Loading

03 March 2012

समाचार News 03.03.2012

३.३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार
  • गोवा में नई विधानसभा के चुनाव का मतदान शुरू, उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी।
  • आंध्रप्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले वर्ष अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार के खिलाफ वोट देने वाले १६ कांगे्रसी विधायकों और प्रजा राज्यम पार्टी के एक विधायक को सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया।
  • अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने परमाणु हथियार बनाने पर ईरान के खिलाफ सैनिक कार्रवाई की धमकी दी।
  • ए टी पी दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप के पुरूषों के डबल्स मुकाबले में भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना फाइनल में।
  •  श्रीलंका, तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को नौ रन से हराकर फाइनल में पहुंचा, भारत श्रृंखला से बाहर।
--
गोवा विधानसभा चुनाव में ४० सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। आज उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शााम पांच बजे तक चलेगा।
गोवा में स्वंतत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये हैं। ४० विधानसभा क्षेत्रों के लिए नौ महिलाओं सहित कुल २१५ उम्मीदवार  मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी निर्चाचन क्षेत्रों में नई चुनाव निगरानी प्रणाली का इस्तेमाल कर रहा है।

सभी ४० सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला है और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
उत्तर प्रदेश में इस चरण में मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ मंडलों के १० जिलों की ६० सीटों पर मतदान हो रहा है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि लगभग एक करोड़ ८२ लाख मतदाता १०० महिलाओं सहित ९६२ उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में जिन जिलों में वोट डाले जाएंगे वे हैं- बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, रामपुर, ज्योतिबा फूले नगर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी।
अंतिम चरण का मतदान लगभग सभी प्रमुख राजनीति दलों के लिए महत्वपूर्ण है । भाजपा के सांसद वरूण गांधी और उनकी माता मेनका गांधी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। रामपुर-मुरादाबाद पट्टी को समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम खां का गढ़ माना जाता है।
मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गये हैं। अर्धसैनिक बल, पीएसी और राज्य पुलिस की ७७० से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं। नेपाल से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा और उत्तराखंड के साथ राज्य की सीमा सील कर दी गई है। बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, बदायूं और रामपुर जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गये हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदान  प्रतिशत बढ़ाने के कई उपाय किए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में लगभग ५१ प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि लोकसभा चुनाव में केवल ४७ प्रतिशत वोट पड़े थे। मतदान के दौरान महिला मतदाताओं को प्राथमिकता देने के निर्देश जारी कर दिए गये हैं। ९८ प्रतिशत से अधिक फोटो पहचान पत्र बांट दिए गये हैं।
आज के मतदान के साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मतदान का सिलसिला खत्म हो जाएगा। उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में चुनाव पहले ही संपन्न हो चुका है। सभी पांच राज्यों के चुनावों की मतगणना छह मार्च को होगी।
--
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के १६ विधायकों और प्रजा राज्य पार्टी के एक विधायक को पिछले वर्ष अविश्वास मतदान के दौरान सरकार के खिलाफ वोट देने के कारण सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विधानसभा अध्यक्ष एन मनोहर ने दलबदल रोकने के प्रावधान वाली संविधान की १०वीं अनुसूची के तहत कल शाम इन विधायकों की अयोग्यता के बारे में फैसला किया।

आंध्र प्रदेश विधानसभा के इतिहास में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में कांग्रेस के १६ विधायकों को और प्रजा राज्यम पार्टी के एक सदस्य को आयोग्य घोषित कर दिया गया है। ये सभी १७ विधायक पिछले कई महीनों से कांग्रेस से निष्कासित और कड़प्पा से लोकसभा सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी के साथ हैं। सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राज शेखर रेड्डी का नाम आने के विरोध में पिछले वर्ष अगस्त में इन सभी विधायकों ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा था, तब कांग्रेस विधायक दल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए तीन सदस्यों को अयोग्य घोषित करने की याचिका दाखिल की थी। इस निर्णय के बाद २९४ सदस्यों वाली विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायकों की संख्या १५४ से घटकर १३७ हो गई है, लेकिन फिलहाल इसका रेड्डी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उसे १७ सदस्यों वाली प्रजाराज्यम पार्टी और ७ सदस्यों वाली एमआईएम पार्टी का समर्थन हासिल है। हालांकि इस निर्णय का असर सात सीटों के आगामी उपचुनाव के अलावा आगे भी राजनीतिक परिदृष्य में देखने को मिलेगा। आकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं बलबीर गुलाटी।
--
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय -डी जी सी ए के एक उच्च अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इस अधिकारी पर आरोप है कि उसने देशभर के २८ फ्‌लाइंग स्कूलों को अनुचित लाभ पहुंचाया।  डी जी सी ए के संयुक्त महानिदेशक ए के सरन और दो कनिष्ठ कर्मचारियों प्रवीण कुमार और डी एस सादा को सरकार को एक सौ ९० करोड़ रूपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में निलंबित किया गया है। २००७ में फ्‌लाइंग स्कूलों को अनुचित लाभ पहुंचाने से संबंधित मामलों की जांच के बाद यह आदेश नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने दिया। केंद्रीय सतर्कता आयोग ने भी इस मामले की जांच की थी।
--
मुंबई की स्थानीय अदालत ने शहर में पिछले साल १३ जुलाई को हुये बम धमाकों के सिलसिले में गिरतार इंडियन मुजाहिदीन के दो कथित आतंकवादियों की हिरासत बढ़ा दी है।  अदालत ने हारून नायक और कथित हवाला कारोबारी कुंवर नैन वजीर चंद परतीजा की हिरासत इस महीने की नौ तारीख तक बढ़ा दी है। महाराष्ट्र के आतंक विरोधी दस्ते ए टी एस ने अदालत को बताया था कि वह दिल्ली से मिली कुछ सूचनाओं और कुछ फोन कॉल के ब्यौरे के बारे में इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करना चाहता है।
--
भारत ने मालदीव के सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने देश की मौजूदा घटनाओं के मद्देनजर संयम बनाए रखे और स्वीकार्य कार्य योजना के तहत शांतिपूर्ण और व्यवहारिक समाधान के लिए विचार विमर्श जारी रखें। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नई दिल्ली में मालदीव के घटनाक्रम पर  पूछे गये सवाल के जवाब में यह बात कही। मालदीव में बृहस्पतिवार को हिंसा की ताजा घटनाएं हुई थी। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मालदीव की जनता को  देश की मौजूदा स्थिति का शांतिपूर्ण हल ढूंढने के लिये  सर्वदलीय सलाहकार समिति और संसद के अंतर्गत बातचीत जारी रखनी चाहिए।
--
मिस्र की तीन दिन की यात्रा पर गये विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा आज काहिरा में पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका क्षेत्र के भारतीय राजनयिक मिशनों के प्रमुखों को संबोधित करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उनका अरब लीग प्रमुख नबील-अल-अरबी के साथ बातचीत का भी कार्यक्रम है।

मिस्र में पिछले साल शुरू हुए जन आंदोलन के बाद भारतीय विदेश मेंत्री का मिस्र का यह पहला दौरा है। इस दौरान अनेक समझौतों पर दस्तखत होंगे। हालांकि बैठक में जोर आर्थिक और व्यापारिक सहयोग बढ़ाने पर रहेगा, लेकिन यह मौका मिस्र के नये चुने गए नेताओं से बातचीत का भी होगा। पहले दिन विदेश मंत्री पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका में भारतीय राजदूतों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। काहिरा की होल ऑफ पोएट्री में विदेश मंत्री शाम को गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार काहिरा
--
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अगर ईरान परमाणु हथियार बनाता है तो उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर गम्भीरता से विचार किया जाएगा। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर दुनियाभर में फैली चिन्ता और इस्राइल की ओर से ईरान के खिलाफ किसी कार्रवाई की आशंकाओं के बीच ओबामा का ये बयान आया है।
--
ईरान में संसद के २९० सदस्यों के लिए कल मतदान हुआ। मतदान लगभग १६ घंटे तक चला। मतदान के तुरंत बाद तेहरान में गृह मंत्रालय के दफ्‌तर और प्रांतों के गर्वनर कार्यालयों में मतगणना शुरू हो गई। वोट डालने का काम सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और इसे शाम छह बजे तक समाप्त होना था लेकिन गृह मंत्रालय ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़  देखते हुए इसे  रात में छह घंटे तक बढ़ा दिया गया।
--
मेलबर्न में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को नौ रन से हराकर तीन देशों के एक दिवसीय क्रिकेट मैचों के टूर्नामेंट के बेस्ट ऑफ थ्री के फाइनल्स में जगह बना ली है। श्रीलंका की इस जीत के बाद भारत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था।

महेश भूपति और रोहन बोपन्ना एटीपी दुबई ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष डब्ल्स के फाइनल में आज फ्रिस्टनबर्ग और माट्कोवस्की की जोड़ी से खेलेंगे। कल सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रिया के जूलियन नोल और एलेक्जेंडर पेया को ७-६, ७-६ से हराया। बोपन्ना विश्व रैंकिंग में ११वें स्थान पर और भूपति पंद्रहवें स्थान पर मौजूद हैं। लंदन ओलंपिक में सीधे प्रवेश के लिये किसी एक को शीर्ष दस में जगह बनानी होगी। चोटी के दस डबल्स खिलाड़ियों को ओलंपिक में अपना जोड़ीदार चुनने की छूट मिलेगी।
इधर, पटना में महिलाओं की पहली विश्व कप कबड्डी में भारतीय टीम क्वाटर्र फाइनल में पहुंच गई है। कल दूसरे लीग मैच में भारत ने चीनी ताइपे को १८ के मुकाबले ४३ अंकों से पराजित किया। आज आखिरी लीग मैच में भारत का सामना मैक्सिको से होगा।टूर्नामेंट में १६ टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा।
--
समाचार पत्रों से

रक्षामंत्री के दफतर में जासूसी का शक और रक्षा मंत्रालय द्वारा इसके खंडन की खबर आज के लगभग सभी अखबारों की सुर्खियों में है।  आरुषि हत्याकांड मामले को गाजियाबाद से दिल्ली स्थानांतरित किये जाने से सुप्रीम कोर्ट के इंकार को देशबंधु ने सुर्खी दी है- तलवार दम्पत्ति पर लटकी तलवार। इसी समाचार को नवभारत टाइम्स, अमर उजाला, नई दुनिया, हरिभूमि और वीर अर्जुन ने भी महत्व दिया है।वोडाफोन फैसले में नुक्ताचीनी पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी जनसत्ता के पहले पृष्ठ पर है।शहला हत्याकांड में जाहिदा परवेज की सहेली सबा फारुखी की गिरफ्‌तारी - को पंजाब केसरी  ने प्रमुखता दी है।  सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह का इस्तीफे की संभावना से इंकार- राष्ट्रीय सहारा और हिन्दुस्तान में है।मुम्बई कांग्रेस के पूर्व प्रमुख कृपा शंकर सिंह के ठिकानों पर छापों की खबर भी आज के कई समाचारपत्रों में है।डायरेक्ट टैक्स कोड- प्रत्यक्ष कर संहिता की जांच कर रही वित्तीय मामलों की संसदीय समिति ने आयकर छूट सीमा तीन लाख रूपये करने की आखिरी सिफारिश कर दी है, इस खबर को दैनिक भास्कर, बिजनेस भास्कर और अमर उजाला ने विस्तार से प्रकाशित किया है।बरसाना की प्रसिद्ध लट्ठमार होली से समूचा ब्रज मंडल अबीर गुलाल से सराबोर हो जाने को राजस्थान पत्रिका ने शीर्षक दिया है- रंगों की फुहार, लट्ठों के प्रहार।
अब राष्ट्रीय सहारा के मुट्ठी में दुनिया- पन्ने पर छपी ये खबर- प्रमुख वैश्विक परामर्शक संस्था एक्सचेंजर द्वारा कराए गए एक सर्वे में पाया गया है कि भारत में महिला कर्मचारी पुरुष सहयोगियों की तुलना में अपने मौजूदा पद, कामकाज और संगठन को लेकर कहीं ज्यादा खुश हैं।
0815 HRS
03rd March, 2012
THE HEADLINES
  • Polling begins in Goa to elect a new Assembly; Voting is also on for final phase of Assembly elections in Uttar Pradesh.
  • Andhra Pradesh Assembly Speaker disqualifies 16 Congress MLAs and one Praja Rajyam Party legislator for voting against the government during a No Confidence motion last year.
  • US President threatens military action against Iran if Tehran builds a nuclear weapon.
  • Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna enter the finals of Doubles event at ATP Dubai Open Tennis championship.
  • Sri Lanka enter the finals of the tri-nation ODI Cricket series beating Australia by 9 runs; India is out of the series.
<><><>
Polling has begun for Assembly elections in Goa. A total of 215 candidates are in fray for 40 seats. The polling, which began at 7 AM, will end at 5 PM. The main contest is likely between the ruling Congress-NCP alliance and the BJP-Maharashtrawadi Gomantak Party combine. The Congress has fielded 33 candidates, while the BJP is contesting 28 seats. The Election Commission has made elaborate arrangements to ensure free and fair polls. The Commission is using innovative Poll Monitoring System in all 40 Assembly segments. This is being used for the first time in the country. Photo Identity cards have been issued to all voters in the state. In addition to this, the eligible voters have been given Voters’ slips. It is mandatory for the voters to bring either the photo identity cards issued by the Commission or the Voters’ slips at the time of voting.
<><><>
In Uttar Pradesh, voting is underway for the final phase of Assembly elections. Polling is being held in 60 Assembly constituencies spread over ten districts of Lucknow, Bareilly and Muradabad divisions. The polling, which began at 7 AM, will end at 5 PM. 962 candidates, including 100 women are in the fray for this phase. 18 thousand 927 polling stations have been set up for over 1 crore 82 lakh voters. Elaborate security arrangements have been made for smooth conduct of polls.    Repolling is also progressing smoothly at two polling booths in Rasara assembly constituency of Ballia district and one booth in Modinagaar assembly segment of Gaziabad district.
Counting of votes in all five states - Uttar Pradesh, Uttarakhand,
Punjab, Manipur and Goa will take place on Tuesday.
<><><>
Andhra Pradesh Assembly Speaker N. Manohar has disqualified 17 MLAs including 16 belonging to the Congress for voting against the government during a No Confidence motion in December last year. The Assembly Speaker held a prolonged hearing during January over disqualification petitions filed by the Legislature Parties of the Congress and the Praja Rajyam Party, PRP. Our correspondent has filed this report:

"All these 17 MLAs are sailing with the expelled Congress leader and sitting Kadapa Lok Sabha Member Y
S Jaganmohan Reddy for past several months. These MLAs tendered resignations to the Speaker in the month of August last year protesting against mentioning the name of former Chief Minister Y S Rajasekhara Reddy in a charge sheet filed by CBI in an irregularities case. The Congress Legislature Party then filed a petition seeking disqualification of three members for their alleged anti-party activities. The CLP filed another petition seeking disqualification of 16 members this time when they defied party whip and voted against Government when the house discussed no-trust motion in December last year. Though this verdict brings down the strength of the ruling congress party in the assembly from 154 to 137 in a house of 294, there is no immediate threat as the Government is enjoying the support of 24 more MLAs from PRP and MIM. Lakshmi, AIR News, Hyderabad."
<><><>
A top officer of Director General of Civil Aviation - DGCA - has been suspended for granting undue concessions to 28 flying schools across the country. DGCA's Joint Director General A K Saran and two other junior staff members - Parveen Kumar and Assistant D S Sada have been suspended on charges of causing a loss of 190 crore rupees to the public exchequer by their action. The order was passed by Civil Aviation Minister Ajit Singh after his review of the case relating to granting of concessions to the flying schools in 2007.
<><><>
A local court in Mumbai has extended the custody of two alleged operatives of Indian Mujahideen, arrested in connection with the 13/7 Mumbai blasts. The custody of Haroon Naik and alleged hawala operator Kanwar Nain Wazeer Chand Partija has been extended till 9th March. Maharashtra ATS told the court that they want to interrogate the accused with regard to some leads received from Delhi apart from verifying some phone details.
<><><>
The US President Barack Obama says, he is serious about military actions against Iran, if Tehran builds a nuclear weapon. In an interview to an Atlantic magazine, President Obama said that all options are open, including military action. Mr. Obama's comments come amidst global concerns over Iran's nuclear programme and possible pre-emptive action by Israel.
<><><>
In Iran, elections for 290 member Parliament ended yesterday after almost 16 hours of polling. Counting of votes has begun immediately in the Interior Ministry in Tehran and governor's offices in the provinces. The polls opened at 8 am  and were supposed to be closed at 6 pm but the Interior Ministry said that the huge turnout of voters at polling stations required a six-hour extension until midnight. Results from the provinces are expected to gradually start coming from today, with vote counts from the big cities, including the Tehran district, in the coming days. The main outcome of the elections will be out after the results of the big cities, especially the 30 seats in the capital Tehran, come in.
<><><>
India has urged all political parties in Maldives to exercise restraint and to continue discussions to find a peaceful and viable solution as agreed upon under the roadmap. An External Affairs Ministry Spokesman said this in New Delhi while replying to a question about the developments in Maldives that witnessed fresh violence on Thursday. An official release said, the Maldivian people should continue necessary discussions under the All Party Consultative Committee and the People's Majlis  to find a peaceful and viable solution to the present situation in the country. The spokesman reiterated India's position that this is an internal matter of Maldives and should be resolved by the people in a peaceful and democratic manner.
Commonwealth has appointed its former Secretary General Sir Donald Mckinnon as Special Envoy to
Maldives. Commonwealth Secretary General Kamalesh Sharma said in a statement in London that the Commonwealth Ministerial Action Group is deeply concerned and is committed to working with Maldives in a constructive and positive way.
<><><>
External Affairs Minister SM Krishna will address the Heads of Indian Diplomatic Missions in West Asia and North Africa region at Cairo today. Mr Krishna, who is on a three day visit to Egypt, is accompanied by a high level delegation. His visit is aimed at enhancing bilateral co-operation in trade and economy between India and Egypt. More from our correspondent:
"This is the first high-level visit to Egypt by the External Affairs Minister after the popular uprising in the country. A number of agreements are likely to be signed during the visit. The focus is on trade and economic co-operation between the two sides. It will be an opportunity to engage with the new leadership in Egypt and the Arab League. Sri Krishna will have a luncheon meeting with the Arab League Chief Nabil El Araby. As a part of Gurudev Rabindranath Tagore’s 150th birth anniversary, he will unveil a portrait of Tagore in Cairo. Later in the evening, he will interact with the Indian community at a reception hosted by the Indian Ambassador in Egypt. Atul Tiwary for AIR News in Cairo".
<><><>
NEWS FROM THE WORLD OF SPORTS:

”In Tennis, the Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna has stormed into the finals of the Men's Doubles category in the
Dubai Open ATP Championships. In the semi-finals yesterday, the fourth seeded Indian pair defeated the Austrian duo of Julian Knowle and Alexander Peya 7-6, 7-6. The final match will be played today. In the final, Bhupathi and Bopanna will take on the third seeded Polish combine of Marcin Matkowski and Mariusz Fyrstenberg. In the first women's World Cup Kabbadi championships at Patna, India yesterday defeated Chinese Taipei 43-18 in a preliminary match of Pool 'A' to virtually seal its berth in the quarter-finals. India will take on Mexico in their third and final preliminary league match today. And in Cricket, Sri Lanka yesterday defeated Australia by 9 runs in their last league match of the tri-nation ODI series at the Melbourne Cricket Ground. With this win, Sri Lanka have booked a place in the finals and India's chances to make it to the final two have been shattered. Both Australia and Sri Lanka will clash in the best of three finals, first of which begins at Brisbane on Sunday. SAVVY HASAN KHAN FOR AIR NEWS."
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
"Centre seeks review of ruling in 2G case" reads the Hindu headline. The Tribune writes about the government filing a review petition in the Supreme Court. The Hindustan Times front page story reads "Raja finally moves court, wants his story to be heard - seeks review of apex court's verdict canceling 122 licences". The Indian Express writes of Raja saying that basic principles of justice and fairplay were ignored, and that he has answers to every charge in the February 2nd verdict.
"Lawyers turn on scribes in
Bangalore" writes the Pioneer, of the scuffle between them in Bangalore. The Asian Age and the Statesman have published photographs of the scuffle between the lawyers and mediamen. "Judge, 86 others hurt as lawyers run riot in Bangalore" says the Times of India.
Many newspapers have covered the bug scare in the Defence Minister A.K.Antony's office. "
Antony's office in a 'Bugging' mystery" writes the Mail Today. A stray pin shaped device in his office caused chaos, writes the Tribune, but the paper adds that an IB check revealed nothing and called it a false alarm.
"SC jolt for Talwars in Aarushi case" writes the Statesman. "Talwar's plea rejected, trial to continue in
Ghaziabad" inform the Pioneer.
The Times of India has given prominence to the Shehla Masood murder case. "Love triangle behind murder of RTI activist?" says the paper. Clues from Zahida's diary clearly point out, that Shehla may have been killed for closeness to BJP MLA" adds the paper.
"Kripashankar in trouble" writes the Hindustan Times of the Mumbai Congress leader, "19 properties searched, BMW's seized", says the Asian Age.
Are you on Facebook? It's a great way to connect with friends, we all know. But now the Economic Times writes "Bank on facebook for your financial transactions - banks, brokers lure customers, by offering some basic services on the social media site". 
०३.०३.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में ६० सीटों और गोआ विधानसभा की सभी ४० सीटों के लिए तेज मतदान।
  • पहले छह घंटों में उत्तर प्रदेश में लगभग ४० प्रतिशत और गोआ में ५० प्रतिशत वोट पड़े। मतगणना मंगलवार को।
  • प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायण सामी ने कहा कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना के विरोधियों के खिलाफ विभिन्न आरोपों में १५६ मामले दर्ज।
  • ईरान में २९० सदस्यों वाली संसद के चुनाव की मतगणना जारी। आरंभिक नतीजे आज आने की संभावना।
---------

    उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के अन्तिम चरण  और गोआ विधानसभा चुनाव में तेज+ मतदान की खबर है। पहले छह घंटों में गोआ में ५० प्रतिशत से अधिक और उत्तरप्रदेश में ४० प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। गोआ में मतदान की ताजा स्थिति जानने के लिये हम चलते हैं अपने संवाददाता सुनील डबीर के पास।
सुनील आप कहां हैं?

 
जी शुभ्रा जी मैं अपने साथी बालाजी प्रभुगांवकर के साथ पणजी के एक मतदान केन्द्र में खड़ा हूं। यहां पर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। मतदान का शुरूआत में तो धीमे गति में मतदान हुआ, लेकिन बाद में मतदान की गति बढ़ी और मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। जगह-जगह पर अभी मतदार लम्बी कतारों में खड़े पाये गए हैं। मतदाताओं में एक खासा उत्साह नज+र आ रहा है और दोपहर एक बजे तक लगभग पचास प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया है। मतदान प्रक्रिया की देखरेख के लिए विशेष मोनिटरिंग प्रणाली का देश में पहली बार  आज गोवा में उपयोग किया गया। चुनाव आयोग द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान सम्पन्न कराने हेतु मतदान के साथ-साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है और अब तक किसी प्रकार के अनुचित घटना का कोई समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। इससे लगता है कि मतदान के प्रतिशत में आज बढ़ौतरी होगी। पिछली चुनाव की तुलना में भी। जी शुभ्रा जी।
    गोआ में  एक हजार ६१२ मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। ४० महिलाओं सहित २१५ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
    उत्तरप्रदेश में एक करोड़, ८२ लाख मतदाताओं के लिए लगभग १९ हजार मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। हमारे लखनऊ संवाददाता ने बताया है कि  साठ में से ३१ सीटों पर ४० प्रतिशत से अधिक वोट डाले जा चके हैं।

ज्योतिबाफूले नगर जिले में सबसे ज्यादा ४५ प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जबकि सबसे कम ४८ प्रतिशत से अधिक मतदान मुरादाबाद, बदायूं और शाहजहांपुर में हुआ है। पीलीभीत के बिजलपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक ४५ प्रतिशत मतदान हो चुका है, जबकि ज्योतिबाफूले नगर के धनौरा और नवगांव सात-आठ विधानसभा क्षेत्रों में ४६ प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। मतदान वाले साठ विधानसभा क्षेत्रों में से ३१ में से चालीस प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। रामपुर के ददरौल और ज्योतिबाफूले नगर के अमरोहा और हसनपुर क्षेत्रों में ४५ प्रतिशत तक मतदान का समाचार है। आज के मतदान में नौ सौ ६२ उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होना है। इसमें सौ महिलाएं शामिल हैं। रूहेलखंड और ट्राई क्षेत्र के इस चुनाव में सत्तारूढ़ बहुजन समाजपार्टी, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने सभी क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि कांग्रेस ने नौ सीटें अपने सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ दिया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्कवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी छह क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कुछ मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में तकनीकि गड़बड़ी आने जाने से देर से मतदान शुरू होने की खबर है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
    और हमारे इलाहाबाद संवाददाता संजय प्रताप सिंह लखीमपुरखीरी विधानसभा क्षेत्र में हैं।

संजय क्या हाल है वहां चुनाव का ?

संजय प्रताप सिंह
शुभ्रा जैसा कि पूरे प्रदेश में माहौल है ठीक वैसा ही दृश्य हखीमपुर खीरी में भी मुझे आज दिखाई पड़ रहा है और आज में यहां शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगातार घूम रहा हूं। ग्रामीण इलाकों में गोलांकोकर विधानसभा क्षेत्र है और वहां पर मैं अभी पिछले एक डेढ़ घंटे से कई मतदान केन्द्रों पर गया हूं और जिस समय मैं जिस जगह खड़ा हूं, जिस मतदान केन्द्र पर वहां भी लोगों की लम्बी कतारे लगीं हुई है। मैंने थोड़ी देर पहले यहां के जिला निर्वाचन अधिकारी से भी मुलाकात की थी। वह एक मतदान केन्द्र में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे, तो उन्होंने भी यही कहा कि हर जगह से उन्हों जो सूचना मिल रही है। मतदान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और हर जगह मतदाताओं की अच्छी खासी संख्यां में लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं।
लोकतंत्र के इस पर्व के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए धन्यवाद संजय।
     आज के मतदान के साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मतदान का सिलसिला खत्म हो जाएगा। उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में चुनाव पहले ही संपन्न हो चुका है। सभी पांच राज्यों के चुनावों की मतगणना छह मार्च को होगी।
    उत्तरप्रदेश में सभी ७५ जिलों में मतगणना के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी मतगणना केन्द्रों पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए जा रहे हैं।  हमारे गोरखपुर संवाददाता ने खबर दी है कि मतगणना लगभग ३२ दौर में सम्पन्न होगी। दिन में दस बजे से   रूझान मिलने शुरू हो जाएंगे। चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया है कि मतगणना केन्द्रों पर मीडियाकर्मियों को ही मोबाइल फोन उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। गोआ और अन्य चुनाव वाले राज्यों में मतगणना के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
---------
    भारत के पांच राज्यों में जहां चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया चल रही है, वहीं केरल में ५० रूसी नागरिकों ने अपने नये राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए रूस में कल मतदान होगा।
---------
    ईरान में २९० सदस्यों वाली संसद के चुनाव के लिए कल डाले गये वोटों की गिनती जारी है। मतदान के तुरन्त बाद तेहरान में गृह मंत्रालय तथा प्रान्तों में गर्वनरों के कार्यालयों में मतगणना शुरू हुई। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और इसे शाम छह बजे समाप्त होना था लेकिन मतदाताओं की भारी भीड़ को देखते हुए इसकी अवधि छह घंटे बढ़ाकर आधी रात तक कर दी गई थी। प्रान्तों से आज से नतीजे मिलने लगेंगे। तेहरान सहित बड़े शहरों के परिणाम कुछ दिनों में प्राप्त हो जायेंगे। बड़े शहरों विशेष रूप से राजधानी तेहरान की ३० सीटों के परिणाम आने के बाद चुनाव की तस्वीर साफ हो जायेगी।
---------
  प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी० नारायणसामी ने कहा है कि कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र में प्रवेश करने से वैज्ञानिकों को रोकने सहित विभिन्न आरोपों में परियोजना का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ १५६ मुकदमे दर्ज किये गये हैं। उन्होंने आज चेन्नई में बताया कि विदेशों से प्राप्त धन को दूसरे मद में खर्च करने के आरोप में चार गैर सरकारी संगठनों के खिलाफ भी मामले दर्ज किये गये हैं। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि इस धन का इस्तेमाल कुडनकुलम परियोजना विरोधी प्रदर्शनों को बढ़ावा देने के लिए तो नहीं हुआ है।
    श्री नारायणसामी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा गठित दो समितियों ने संयंत्र में सुरक्षा व्यवस्था को उच्चतम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बताया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार के सहयोग से परमाणु ऊर्जा संयंत्र जल्द ही काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भारी बिजली संकट को देखते हुए केन्द्र ने राज्य को कुडनकुलम संयंत्र से बिजली की आपूर्ति बढ़ाकर एक हजार मेगावाट करने का फैसला किया है।
---------
    सरकार ने फिर कहा है कि वे निजी विमानन कम्पनी किंगफिशर एयरलाइन्स को वित्तीय संकट से उबारने के लिए कोई पैकेज नहीं देगी। नई दिल्ली मे ंसंवाददाताओं से बातचीत में नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा कि केन्द्र कजर्+ में डूबी किंगफिशर एयरलाइन्स को ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंकों पर दबाव नहीं बनाएगा। उन्होंने कहा कि किंगफिशर एयरलाइन्स को अपनी निर्धारित समय-सारणी का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।
---------
    खान राज्य मंत्री दिनशा पटेल ने विभिन्न उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए खनिज भंडारों की खोज की गुणवत्ता में सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। आज नई दिल्ली में अपने मंत्रालय से सम्बद्ध संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि खोज का विस्तृत ब्यौरा तैयार करने से देश में कई भंडारों से खनिज निकालने का काम शुरू हो सका है और इससे कोयला और लिग्नाइट जैसे ऊर्जा से जुड़े खनिजों का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिली है।
---------
    मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने आज दावा किया कि ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में वे निर्दोष हैं और कानून के अनुसार वे मुकदमा लड़ेंगे। मुंबई में आज पत्रकारों से उन्होंने कहा कि वे फरार नहीं है, उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया अनुचित ढंग से उनको निशाना बना रहा है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कल मुंबई में श्री सिंह और उनके परिवार वालों की एक दर्जन से अधिक चल और अचल संपत्तियों को जब्त किया था। उच्चतम न्यायालय ने भी बंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश पर कल अंतरिम रोक लगाने से इंकार कर दिया था, जिसमें मुंबई पुलिस को श्री सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाने और उनकी संपत्ति जब्त करने के लिए कहा गया था।
---------
    मध्यप्रदेश में इन्दौर की विशेष सी बी आई अदालत ने आर टी आई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के मामले में सबा फारूखी को इस महीने की ६ तारीख तक सी बी आई की हिरासत में भेज दिया है। आरोप है कि सबा, कथित रूप से हत्या की साजिश रचने वाली ज+ाहिदा परवेज की मित्र है और उसने इस साजिश में मदद की थी।
    इससे पहले सी बी आई ने इस मामले में भोपाल की इंटीरियर डिज+ाइनर ज+ाहिदा परवेज और साकिब अली को गिरफ्‌तार किया था। ये दोनों इस महीने की ६ तारीख तक सी बी आई हिरासत में हैं।
    सी बी आई अधिकारियों ने हत्या के दौरान अपराधियों द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल कार भी बरामद की है।
---------
    विदेशी मंत्री एस. एम कृष्णा अपनी विदेशी यात्रा के पहले चरण में मिस्र में पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र के भारतीय मिशनों के प्रमुख की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बाद में उनका अरब लीग के प्रमुख नबील अल अरबी से मुलाकात का कार्यक्रम है।

अतुल तिवारी
विदेशमंत्री श्री एस एम कृष्णा पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में भारत के राजनयिक मिशनों के प्रमुखों के सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। काहिरा में हो रही बैठक में मिस्र, इस्राइल, जॉर्डन, मोरक्को, अलजीरिया, लेबनॉन, सीरिया और फलस्तीन में भारत के राजदूत भाग ले रहे हैं। एजेन्डे में प्रमुख हैं-इस क्षेत्र में तेज+ी से बदलते घटनाक्रम को लेकर भारत की भूमिका तय करना और यहां रह रहे प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा करना। मिस्र, सीरिया और अरब जगत की घटनाओं पर गम्भीरता से चर्चा होने के आसार हैं। बाद में श्री एस एस कृष्णा अरब लीग के प्रमुख नोबी-अल-अराबी से लंच पर मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच बातचीत में अरब जगत में भारत की भूमिका को बढ़ाने और नये राजनीतिक नेतृत्व से सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, काहिरा।
---------
    संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक दल ने पाकिस्तान में जारी हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि ये हत्याएं वहां आम बात हो गई है और सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में विफल रही है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान सरकार हिंसा रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम नहीं उठाती है, तो स्थिति और बिगड़ सकती है।
---------
    अमरीका के इंडियाना , केन्टकी और ओहायो राज्यों में आये तूफान से कम से कम २७ लोगों की मृत्यु हो गई है। स्थानीय पुलिस ने  इंडियाना प्रान्त में १३, केन्टकी में १२ और ओहायो में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।  इससे पहले भी चक्रवाती तूफान ने अलबामा में भारी तबाही मचायी थी।
---------
    दुबई एटीपी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के ंपुरूष डब्ल्स के फाइनल में आज भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी का  मुकाबला फ्रिस्टनबर्ग और माट्कोवस्की की जोड़ी से होगा। कल सेमीफाइनल में भूपति और बोपन्ना ने जूलियन नोल और एलेक्जेंडर पेया को हराया था।
    आज ही पुरूष सिंगल्स के फाइनल में एंडी मरे का मुकाबला रोजर फेडरर से होगा। सेमीफाइनल में एंडी मरे ने नोवाक जोकोविच को और रोजर फेडरर ने जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराया।
1400 HRS
3rd March, 2012
THE HEADLINES:
  • Brisk polling is on in Goa and in the final phase of Uttar Pradesh Assembly Elections.  
  • About 40 per cent votes cast in Uttar Pradesh in the first six hours of polling; Goa records 50 per cent of polling so far; Counting to take place on Tuesday.
  • 156 cases registered on various charges against the protesters of Kundankulam nuclear power project, says Minister in PMO V. Narayansamy.
  • In Iran counting of votes  for electing the 290 Member of Parliament is in progress; Initial results expected later in the day.
  • Storms and tornadoes kill at least 27 people in Indiana, Kentucky

{}<><><>{}
Brisk polling is in progress in Goa and in the final phase of Utter Pradesh Assembly elections when reports last came in.  Above 50 per cent votes were cast in Goa in the first six hours and more tan 40 percent in the last phase of Utter Pradesh in the same period .  Our team of correspondents covering  elections report the voting which started at a dull note at many places gathered momentum later. 
In
Goa, 1612 polling stations have been set up.  215 candidates are in the fray including 40 women.  All major political parties have fielded their candidates. More from our Correspondent:
"The polling is progressing smoothly for the State Assembly elections in the tiny coastal state of
Goa. While it was the moderate turnout of voters at the polling centers at some places, the process picked speed later and the voters were seen standing in queues and at one p.m. over fifty per cent voters had exercised their franchise. The Election Commission has made exhaustive preparations so as to ensure free and fair polling all over the state. No untoward incident has been reported so far. The Election Commission is making use of the innovative Poll Monitoring System (PMS) in all the 40 Assembly Constituencies of Goa for the Assembly polls. This is the first such occasion in the electoral history of the country. "
In Uttar Pradesh, 19,000 polling centers have been set up for one crore 82 lakh voters. Electoral fate of 962 candidates including 100 women will be decided in this final phase.  Our Lucknow Correspondent adds ruling BSP, SP and BJP have fielded their candidates from all constituencies while Congress has left 9 seats to its ally RLD. Left Parties CPI and CPIM have also fielded their nominees in 6 segments.

"Several prominent leaders including Union Minister Jitin Prasad, MPs Jaya Prada, Mohammad Azaharuddin and Mukhtar Abbas Naqui have also cast their votes for last phase of elections. Electoral fate of 962 candidates including 100 women will be decided in this phase of elections. This phase cover assembly seats in Ruhelkhand and Tarai regions. Ruling BSP, SP and BJP have fielded their candidates from all constituencies while Congress has left 9 seats to its ally RLD. Left Parties
CPI and CPIM have also fielded their nominees in 6 segments. At some place voting was started little late as technical snag were developed in electronic voting machines but they were removed immediately. Similarly at several places people have lodged complaints for missing their names from voter’s lists. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
As the election for seventh phase of election is in progress in Utter Pradesh, the district administration in 75 districts is busy in finalizing the preparations for counting to be held on 6th of March.
Our Gorakhpur correspondent reports that strict security arrangements have been made for counting. Control rooms are being set-up at each counting centre. 
Our correspondent reports that the counting will be completed in approximately 32 rounds. The trends will start pouring in after 10 am. The election office sources told our correspondent only media will be allowed to use mobile phones in the counting centers. Preparations are also in full swing in Goa for counting on Tuesday next.

{}<><><>{}
Even as five Indian states are in the grip of the democratic process and polling,  Fifty Russian nationals exercised their franchise in Kerala to elect their next President . Voting will be held elect new Russian President tomorrow.
"For the first time polling was held in Kerala to elect the next Russian President. Fifty Russian citizens, most of them tourists voted to elect their next president two days ahead of their fellow citizens in Russia. All of them were excited by the unique practice and tremendous media attention. Chief Minister Oomen Cahandy also turned up to witness the unusual voting. Russia is one of the very few countries providing voting facilities for its citizens in other parts of the world. At the same time, 30 Russian scientists attached to Kudankulam nuclear project casted their vote on Thursday. The ballots would reach Russia through diplomatic bags from Chennai. ram krishna pillai/t'puram/air news"

{}<><><>{}
 Union Minister for state in the Prime Minister’s office Mr. V. Narayanasamy has said 156 cases have been filed against those participating in the protests against Kudankulam power plant on various charges including preventing entry of scientists into the plant. He said in Chennai that cases have been filed against 4 NGO’s for diverting funds and enquiry is on to find out whether the diverted money had been utilized to fuel the anti- nuclear protests in kudankulam. He said the two committees constituted by the centre and state governments have said that the safety mechanism in place at the plant is of the highest international standard. Mr. Naryanasamy expressed the hope that the plant would be commissioned soon, with the co-operation of the state government. He said taking into consideration the acute power crisis in the state, the centre has decided to enhance the quantum of power to be given to Tamil Nadu from the Kudankulam plant to 1000 Mw.

{}<><><>{}
Andhra Pradesh Assembly Speaker N. Manohar has disqualified 17 MLAs including 16 belonging to the Congress for voting against the government during a No Confidence motion in December last year. The Assembly Speaker held a prolonged hearing during January over disqualification petitions filed by the Congress and Praja Rajyam Party.

{}<><><>{}
Minister of State for Mines, Dinsha Patel has underlined the need for quality exploration of raw materials to meet the urgent requirement of various industries. He said this while addressing the Parliamentary Consultative Committee Meeting of the Ministry of Mines in New Delhi. Mr. Dinsha said, the detailed exploration  has led to opening of several mines in the country and has made a sizeable contribution in exploration inputs for energy minerals like coal and lignite. The Minister informed that the lignite deposits established by MECL in Rajasthan and Tamil Nadu, have been developed for setting-up power plants in coal deficient regions of the country.

{}<><><>{}
The government today reiterated its stand that it will not bailout any private airlines. Talking to reporters in New Delhi, Civil Aviation Minister Ajit Singh said that the Centre will not persuade banks to lend money to cash-strapped Kingfisher Airlines. He said, the airline must stick to its schedule.

{}<><><>{}
Former Mumbai Regional Congress Committee chief Kripashankar Singh, facing charges of amassing assets disproportionate to his known sources of income, today claimed  that he is innocent and will fight the case as per the law. Speaking to reporters in Mumbai today, Singh said he was not absconding as reported in some sections of media and also accused media of unfairly targeting him. The Economic Offences Wing of Mumbai Police had attached more than a dozen movable and immovable properties of Singh and his family in the metropolis yesterday. The Supreme Court had also refused yesterday to grant interim stay on the Bombay High Court’s order asking Mumbai Police to prosecute and attach Singh’s properties in the case.  

{}<><><>{}
In Madhya Pradesh, a special CBI court at Indore today sent Saba Farooqui in CBI remand till the 6th of this month in RTI activist Shehla Masood murder case. Saba is allegedly believed to be a friend of the alleged conspirator Zahida Pervez in the killing and is understood to be aware of the crime and believed to be assisting in the conspiracy. The CBI had earlier arrested Bhopal-based Interior Designer Zahida Pervez and another person Saqib Ali in connection with the killing of Shehla Masood. Both are presently in CBI custody up to the 6th March. In Bhopal, CBI officials’ recovered a car today, allegedly used by the accused during the murder. Shehla Massod was shot dead outside her residence in Bhopal on the 16th  of August last year.

{}<><><>{}
One powerful IED blast took place at Wangkhei under Porompat Police Station in Imphal East this morning. The incident took place at 6:15 am at the residence of the Congress candidate from Yaiskul Assembly constituency which went to polls on January 28 last. No casualty has been reported from the blast site. The area has been cordoned off and security has been tightened.

{}<><><>{}
The Counting of votes after yesterday’s elections 290 member Parliament in Iran is now on. Counting began immediately in the Interior Ministry in Tehran and governor's offices in the provinces after the polls. The polls opened at 8 am and were supposed to be closed at 6 pm but the Interior Ministry said that the huge turnout of voters at polling stations required a six-hour extension until midnight 12am. Results from the provinces are expected to gradually come in on Saturday, with vote counts from the big cities, including the Tehran district, in the coming days. The main outcome of the elections will be out after the results of the big cities, especially the 30 seats in the capital Tehran, are reported.

{}<><><>{}
A series of powerful storms in the American states of Indiana, Kentucky and Ohioand tornadoes have killed at least 27 people. Local police confirmed that 13 people died as tornadoes swept across three counties in the worst hit Indiana. Twelve more lost their lives in Kentucky, with two fatalities reported from Ohio. Earlier, tornadoes hit Alabama, causing widespread damage.  

{}<><><>{}
US President Barack Obama says, he is serious about military actions against Iran, if Tehran builds a nuclear weapon. In an interview to an Atlantic magazine, President Obama said that all options are open, including military action. Mr. Obama's comments come amidst global concerns over Iran's nuclear programme and possible pre-emptive action by Israel.

{}<><><>{}
More than three and a half thousand Australians have been ordered to evacuate their homes because of the threat of flooding in New South Wales after heavy rainfall.  Most heavily affected is north-west Sydney where thousands of people have been ordered to go to higher ground.

{}<><><>{}
Expressing concern over the continued sectarian violence in Pakistan, a group of UN human rights experts has said, targetted killings have become a recurrent practice in the country, which is failing to protect the security of religious minorities. The experts warned that sectarian violence threatens to worsen if the Pakistani government does not respond swiftly and decisively to confront it. UN Independent Expert on minority issues Rita Izsak said in a statement that Sectarian violence has sadly become a recurrent practice in Pakistan, and urged the Pakistan Government to identify and prosecute the perpetrators and do everything possible to establish strengthened security measures. At least 18 Shia Muslims have been killed in a February 28 attack on a bus in Kohistan in northern Pakistan by unidentified gunmen.

{}<><><>{}
In Assam, Sualkuchi is poised to take a more vigorous role to uplift the rural economy of the state. Sualkuchi which is a weaving village that produces some of the best silk in the country, provides employment to more than 25 thousand people. Official sources said, with proper implementation of various schemes, the industry has achieved an annual turnover of 150 crore rupees. In a bid to expedite the development process, the Assam government has recently inaugurated a textile park in Sualkuchi. A report from our Correspondent:
"The gentle click-clacking sounds of traditional bamboo looms of Suaclkuchi exude a charm like no other. Known as the Manchester of the East, Sualkuchi is situated 35 kms away from Guwahati.The silk of the craft village comprises three major types-golden era, white pat and warm eri silk. There are about 17 thousand silk looms that produce an eclectic range of silk products. Most of the Sualkuchi’s silk is woven into traditional mekhela -chadar and gamosa.Considering the potential of the industry, Assam government with the North Eastern Council has already set -up Sualkuchi Institute of Fashion Technology under the aegis of the Ministry of Textiles to impart fashion-related curriculum and to create professionals to meet the varied manpower demands. Manas Pratim Sarma,AIR News, Guwahati."
{}<><><>{}
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) has begun  process to buy nearly 500 train coaches for the phase-III. It has floated global tenders  to buy trains that would have several new features and will be faster and less noisier than the existing ones. A total of 81 six-coach trains will be assembled from 486 carts and they will be put on Line 7 ( Mukundpur-Yamuna Vihar) and Line 8 (Janak Puri West-Kalindi Kunj). Once the trains are assembled, 52 will be for Line 7 and 29 for Line 8. Delhi Metro's Phase-III envisages bringing another 103 kms under the Metro map and is expected to be completed by 2016. The coaches will start arriving from the latter half of 2014 and will be put in service after commissioning.
०३.०३.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • गोवा में ८१ प्रतिशत और उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में ६२ प्रतिशत से अधिक मतदान।
  • सीबीआई ने उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में करोड़ों रूपये के घोटाले में राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बहुजन समाज पार्टी के विधायक राम प्रसाद जायसवाल को गिरतार किया।
  • दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवादियों को पैसा देने के आरोप में हुर्रियत नेता गिलानी के एक निकट सहयोगी और तीन अन्य पर आरोप तय किये।
  • लेटिनेंट जनरल बिक्रम सिंह नये सेनाध्यक्ष होंगे।
  • भूपति और रोहन बोप्पना की जोड़ी ने दुबई ओपन एटीपी टेनिस का पुरूष डबल्स का खिताब जीता।
-----
गोवा विधानसभा की चालीस सीटों के चुनाव में ८१ प्रतिशत और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में ६० सीटों के लिए ६२ प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए।
-----
गोवा में इक्यासी प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इससे पहले १९८९ के चुनाव में बहत्तर दशमलव चार सात प्रतिशत और पिछले चुनाव में लगभग सत्तर प्रतिशत वोट पड़े थे। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, विपक्ष के नेता मनोहर पारिकर, विधानसभा अध्यक्ष प्रताप सिंह राणे, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर विल्फ्रेड डिसूज+ा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष शिरोडकर शामिल हैं।

इस चुनाव में कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के सत्तारूढ़ गठबंधन का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी तथा महाराष्ट्रवादी गोमंटक पार्टी से हो रहा है। ४० सीटों के लिए कुल २१५ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें ७४ निर्दलीय तथा ९ महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब इलेक्ट्रानिक यंत्रों में बद हो चुका है और जनादेश के बारे में जानने के लिए उन्हें मंगलवार को सुबह शुरू होने वाली मतगणना की प्रतीक्षा करनी होगी। आकाशवाणी समाचार के लिए पणजी से बालाजी प्रभुगांवकर के साथ मैं सुनील दबीर।
देश के चुनावी इतिहास में पहली बार मतदान प्रक्रिया की प्रभावी निगरानी करने के लिए सभी निर्वाचन क्षेत्रों में आज नई पोल मॉनिट्रिंग प्रणाली का उपयोग किया गया।
-----
उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस चरण में सौ महिलाओं सहित नौ सौ बासठ उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया है।

ज्योतिबाग फुले नगर में सबसे अधिक ६७ प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जबकि सबसे कम ५९ प्रतिशत मतदान बदायु जिले में हुआ है। ज्योतिबाग फुले नगर के हसलपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा ७२ प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि पीलीभीत जिले के परखेड़ा और पीलीभीत जिलों में कुल ६७ प्रतिशत वोट डाले गये हैं। मतदान वाले ६० विधानसभा वाले क्षेत्रों में से ४५ में ६० से ६६ प्रतिशत तक मतदान हुआ। बिजनौर, ज्योतिबाग फुले नगर, भीमनगर और शाहजहांपुर जिलों के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में ६० प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज के मतदान के साथ ही प्रदेश में सात चरणों वाला विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो गया। सभी ४०३ विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती ६ मार्च को होगी। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
लखीमपुर खीरी के निर्वाचन क्षेत्रों में हुए मतदान के बारे में हमारे इलाहबाद संवाददाता की रिपोर्ट-

लखीमपुर जिले के मतदाताओं ने आज पिछले चुनाव के अपने सभी रिकार्ड तोड़ दिये। जैसाकि राज्य के बाकी छह चरणों में मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया था वो आज भी बाकी जिलों की तरह लखीमपुर में भी चरम पर रहा। सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से शाम तक मतदाताओं का पोलिंग बूथों पर तांता लगा रहा।  कई ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं की लम्बी कतारें देखने को मिली। सभी आठ विधानसभा सीटों पर ६० प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े। ७१ विधानसभा क्षेत्र में करीब ६८ प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि गोला गोकड़नाथ, पलिया और मोहदी विधानसभा सीट पर करीब ३५ प्रतिशत वोट डाले गये। पिछले विधानसभा चुनाव में लखीमपुर जिले में करीब ४७ प्रतिशत वोट पड़े थे। श्यामजी अग्निहोत्री के साथ संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार लखीमपुर खेरी।
-----
मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई कुरेशी ने नई दिल्ली में बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हुआ। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पांच राज्यों के एक सौ २२ जिलों की छह सौ नव्बे विधानसभा सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो गए हैं। जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं वे हैं उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर। श्री कुरेशी ने बताया कि मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों में मतदान प्रतिशत बढा+ है। मणिपुर में २००७ में ८४ दशमलव आठ-तीन प्रतिशत की तुलना में इस बार ७९ दशमलव चार-एक प्रतिशत मतदान हुआ।

मैं आपको यह खुशखबरी दूंगा कि आज पांचों स्टेट के इलेक्शन खत्म हुए बंद हुए। टोटली पीसफूल टोटली फ्री एण्ड फेयर एण्ड टोटली इंस्टीडेंट फ्री एक्सेप्ट एक इंसीटेंड जो मणिपुर में हुआ था विच वी हेव आल रेडी रिपोटिड।
मंगलवार को होने वाली मतगणना की तैयारियों के बारे में श्री कुरेशी ने बताया कि हर विधानसभा सीट के लिए अलग-अलग कमरों में मतों की गिनती होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
-----
उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाला में अभियुक्त मायावती सरकार में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बहुजन समाज पार्टी विधायक राम प्रसाद जायसवाल को गिरफ्‌तार किया है। इन्हें आज नई दिल्ली में गिरफ्‌तार किया गया। सीबीआई के संयुक्त निदेशक जावेद अहमद ने हमारे लखनऊ संवाददाता को बताया कि इन दोनों नेताओं को आज सीबीआई के मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इन्हें गाजियाबाद की सीबीआई अदालत में पेश गया। अदालत ने उन्हें दस दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सीबीआई ने इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और उनसे कई बार पूछताछ की गई। इससे पहले सीबीआई ने पिछले दिनों इस सिलसिले में राज्य में कई स्थानों पर छापे मारे और कुछ चिकित्सा अधिकारियों को गिरफ्‌तार किया।
-----
दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने के मामले में हर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के एक निकट सहयोगी और तीन अन्य गिरतार लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। ये लोग प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को धन की व्यवस्था कराने के लिए कथित रूप से हवाला के कारोबार से जुड़े हैं। उन पर १६ अप्रैल से मुकदमा चलाया जाएगा।
जिला जज एच एस शर्मा ने अवैध गतिविधियां निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गुलाम मोहम्मद भट्ट और तीन अन्य लोगों-मोहम्मद सिद्दीक गनई, गुलाम गिलानी लीलू और फारूख अहमद डग्गा, के खिलाफ आरोप तय किए हैं। माना जाता है कि गुलाम मोहम्मद भट्ट, गिलानी का नजदीकी सहयोगी है। ये लोग इस समय तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। न्यायाधीश ने कहा कि सभी आरोपियों को विस्तार से आरोपों की जानकारी दे दी गई है और उन्होंने अपना अपराध कबूल नहीं किया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष इन चारों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किए थे और उन पर हवाला के जरिए चार करोड़ ५७ लाख रूपये पाकिस्तान से प्राप्त करने का आरोप लगाया गया था। इस पैसे का उपयोग घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाना था। इन लोगों के पास से हवाला से प्राप्त २१ लाख रूपये बरामद किए गए थे।
-----
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रीय आतंक-रोधी केंद्र-एनसीटीसी के मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ अपने रवैये में कुछ नरमी दिखाई है। आज भुवनेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस विषय पर नई दिल्ली में बुलाई गई। बैठक में राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव भाग लेंगे, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद एक राष्ट्रीय और संवेदनशील मुद्दा है तथा इस पर उच्चतम स्तर पर चर्चा होनी चाहिए। श्री पटनायक ने कहा कि एनसीटीसी पर अंतिम निर्णय लेने के पहले प्रधानमंत्री को सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलानी चाहिए।
-----
अवैध खनन के मामले में कर्नाटक के पूर्व पर्यटन मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी से सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है। पीटीआई के अनुसार,सीबीआई द्वारा श्री रेड्डी को इस महीने की १२ तारीख तक हिरासत में लेने के बाद आज सुबह पूछताछ शुरू की गई। श्री रेड्डी और बीस अन्य लोगों पर अवैध खनन में शामिल होने का आरोप है।
-----
मध्यप्रदेश में इन्दौर की विशेष सी बी आई अदालत ने आर टी आई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के मामले में सबा फारूखी को मंगलवार तक सी बी आई की हिरासत में भेज दिया है। आरोप है कि सबा, हत्या की कथित रूप से साजिश रचने वाली ज+ाहिदा परवेज+ की मित्र है। उसे अपराध के बारे में जानकारी थी तथा उसने साजिश में मदद भी की थी।
इस बीच, सी बी आई के अधिकारियों ने हत्या के दौरान अपराधियों द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल कार भोपाल में बरामद की।
-----
लेटिनेंट जनरल बिक्रम सिंह भारत के नए सेनाध्यक्ष होंगे। वे ३१ मई को सेवानिवृत्त हो रहे सेनाध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह का स्थान लेंगे। लगभग चालीस साल के अपने लंबे और शानदार करियर में लेटिनेंट जनरल बिक्रम सिंह ने सेना के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया।
वे नब्बे के दशक के प्रारंभ में कांगो में बहुराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के उप कमांडर और निकारागुआ तथा अल सल्वाडोर में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक के रूप में भी काम कर चुके हैं।
-----
भारत और अरब लीग ने सीरिया संकट के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया है। आज मिस्र की राजधानी काहिरा में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और अरब लीग के महासचिव नबील अल-अराबी के बीच इस संबंध में चर्चा हुई।
श्री कृष्णा ने कहा कि भारत का मानना है कि सीरिया के संकट का समाधान सीरिया की अगुवाई में सभी संबद्ध पक्षों से बातचीत के जरिये होना चाहिए। इस मामले में कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
दोनों पक्षों ने आबू धाबी में २२ और २३ मई को भारत-अरब जांच परियोजना की मेजबानी करने के बारे में भी सहमति जताई।
-----
सरकार ने नकदी के संकट से जूझ रही निजी विमान कंपनियों को राहत देने से फिर इंकार कर दिया है। विमानन मंत्री अजीत सिंह ने सरकार के इस रूख को दोहराते हुए, कहा कि सरकार आर्थिक संकट से ग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस को उधार देने के लिए बैंकों से नहीं कहेगी। उन्होंने कहा कि एयरलाइन को अपने उड़ान कार्यक्रमों का पालन करना होगा।

अजीत सिंह
एयरलाइन्स ने अपने जिस उड़ान कार्यक्रम की घोषणा की है और नागरिक विमानन महानिदेशालय को जो प्रतिबद्धता व्यक्त की है उसका उन्हें पालन करना होगा। यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। अगर उनके खाते जब्त किये जाते हैं तो यह उनके और आयकर विभाग के बीच का मामला है। उन्हें बैंकों से पैसा मिलता है या नहीं यह भी उनके और बैंकों के बीच की बात है। जहां तक सरकार का सवाल है वह उन्हें सहायता पैकेज नहीं देगी।
-----
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने दुबई ओपन टेनिस चैम्पियनशिप का डबल्स ख्+ािताब जीत लिया है। अब से कुछ देर पहले समाप्त हुए फाइनल में भूपति और बोपन्ना ने पोलैंड के मारिश्ज फ्रिस्टनबर्ग और मार्सिन मत्कोवस्की की जोड़ी को ६-४, ३-६, १०-५ से हराया। यह भारतीय जोड़ी पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।
-----
ब्रिस्बेन में तीन देशों की क्रिकेट प्रतियोगिता के बैस्ट ऑफ थ्री के पहले फाइनल में कल ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला श्रीलंका से होगा। विश्वकप उपविजेता श्रीलंका और वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल्स में जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है। श्रीलंका ने पिछले तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है।
-----
अखिल भारतीय छात्र संघ-आइसा ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के चुनाव में सभी चार शीर्ष  पदों पर कब्जा कर लिया है। उसे परिषद में भी बहुमत मिल गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि चार वर्ष बाद हुए जेएनयू छात्र संघ के चुनाव में तीस सीटों के लिए एक सौ २३ उम्मीदवार खड़े हुए थे।
2100 HRS
3rd March, 2012
THE HEADLINES
  • A record polling of over 81 percent in Goa Assembly Elections; Above 62 per cent voting in the last phase of polling in Uttar Pradesh.
  • CBI arrests former Uttar Pradesh Health Minister Babu Singh Kushwaha and MLA Ram Prasad Jaiswal of BSP in the multi-crore National Rural Health Mission scam.
  • A Delhi Court frames charges against a close aide of Hurriyat leader Geelani for alleged terror funding.
  • Lt. General Bikram Singh will be the next Army Chief.
  • Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna win the Men's Doubles title in the Dubai Open ATP Tennis Championship.
[]<><><>[]
A record  81 percent polling has been recorded in Goa Assembly elections and above 62 percent  in the last and 7th phase of Uttar Pradesh polls today. The polling was held  for the 40 member Assembly in Goa and the remaining  60 seats spread over 10 districts of from Moradabad, Bareilly and Lucknow divisions of Uttar Pradesh. Details from AIR correspondent:

"The Election Commission utilised the innovative Poll Monitoring System in all the 40 Assembly Constituencies of
Goa for the Assembly polls. This is the first such occasion in the electoral history of the country. There are 215 candidates in fray for total 40 seats engaged mostly in the multi-cornered contests including 74 independents and nine women with Sunil Dabir, Balaji Prabhugaonkar from Panaji."
Chief Electoral officer of Uttar Pradesh  Umesh Sinha told AIR Lucknow correspondent, that polling percentage may go up as voting at several places was on even after 5 PM.  AIR correspondent reports that maximum above 67 percent voters exercised their franchise in Jyoti Ba Phole Nagar district while minimum above 59 percent polling has taken place in Badaun district.
"45 constituencies out of poll bound 60 segments have recorded 60 to 66 percent voting. Most of the constituencies from Bijnore, Jyoti Ba Phole Nagar, Bheem Nagar and Shahjahanpur districts have poled more than 60 percent. This phase cover assembly seats in Ruhelkhand and Terai regions. Ruling BSP, SP and BJP have fielded their candidates from all constituencies while Congress has left 9 seats to its ally RLD. Left Parties CPI and CPIM have also fielded their nominees in 6 segments. Electoral fate of 962 candidates including 100 women has now been sealed in electronic voting machines. Shunil Shukla AIR News Lucknow."
Briefing reporters in New Delhi, The Chief Election Commissioner S.Y Quraishi said that election in these assembly constituencies  remained totally fair, peaceful and incident free. He said, with the completion of today's elections, polling for all 690 Assembly Constituencies spread over 122 Districts in Five States was completed. Five states - Manipur, Uttarakhand, Punjab, Goa and Uttar Pradesh went to the polls this time.  Mr. Quraishi said that the voters turnout is the highest ever.
"Highest ever turn out in history was recorded in these elections in all states except Manipur where the turn out was lower. Very interesting achievement is the highest turn out of women voters. Women were higher than men in UP, in Uttarakhand and in Manipur."
[]<><><>[]
 The CBI today arrested former Mayawati government Minister Babu Singh Kushwaha and BSP MLA Ram Prasad Jaisawal in the NRHM scam in Uttar Pradesh. They have been arrested at New Delhi. Joint Director CBI Javed Ahemad told AIR Lucknow correspondent that the both the leaders were called at CBI head quarter for interrogation and they were taken into custody after that. 
He said both the arrested leaders were produced at CBI court at Ghaziabad and the court  sent them to CBI remand for 10 days. CBI had recently lodged four fresh FIRs against senior officers from medical department and some medicine and medical equipment suppliers in the state. CBI had also conducted raids at several places in the state a couple of days earlier and detained some medical officers.
[]<><><>[]
CBI has also begun interrogating former Karnataka Tourism Minister G Janardhan Reddy in the illegal mining case. PTI says, the interrogation began this morning a day after Reddy was remanded  to CBI custody till March 12. Additional Civil and Sessions Court Judge B M Angadi remanded him to CBI custody.Reddy and 20 others are facing charges for their alleged involvement in illegal mining. CBI  filed an FIR against them in October last.
Associated Mining Corporation  and Deccan Mining Syndicate  owned by Reddy and his wife Aruna Lakshmi have been facing probe over charges of illegal mining. Both the firms were also involved in illegal transport of iron ore.
[]<><><>[]
A Delhi Court today framed charges against a close aide of Hurriyat leader Syed Ali Shah Geelani and three others arrested for terro funding. They have been allegedly running a hawala racket to fund banned terrorist outfit Hizbul Mujahideen in Kashmir Valley. Their trial will begin from the 16th of next month.
 District Judge H S Sharma framed charges under various sections of the Unlawful Activities (Prevention) Act against Ghulam Mohd Bhat, said to be Geelani's close aide and threeothers -  Mohd Siddiq Ganai, Ghulam Jeelani Liloo and Farooq Ahmed Dagga. They are  presently in Tihar jail under judicial custody.
The National Investgation Agency had last year filed charge sheet against the four, indicting them for procuring over 4.57 crore rupees from Pakistan through hawala channels within three years after 2008 for funding terrorist activities in the Valley.
[]<><><>[]
Lt General Bikram Singh will be the next Army Chief. An official press statement says that Lt Gen Bikram Singh will succeed Gen V.K. Singh, who retires on  May 31st of this year. Lt General Bikram Singh was commissioned into the Sikh Light Infantry Regiment on March 31st 1972. During his long and distinguished career, spanning nearly 40 years, Lt Gen Singh had served in a variety of command and staff appointments.
He has also served as Deputy Force Commander of a multi-nation UN Peace Keeping Mission in Congo and as UN Observer in Nicaragua and El Salvador during the early 90s.
[]<><><>[]
The government has again declined to bail out  private airlines facing cash crunch. Reiterating its stand, Civil Aviation Minister Ajit Singh said in New Delhi that the centre will not pursuade banks to  lend money to cash-strapped Kingfisher Airlines. He said the airline must stick to its schedule.
"They have to meet their schedule, whatever they have annouced, whatever they have comiitted to DGCA. And passenger's safey cannot be compromised whather their accounts are seized or not, that is between them and IT. Whather they get the money from banks or not,  that's between them and the banks. There is no bail out as far as Government is concerned."
Singh said the beleaguered Kingfisher Airlines cannot be closed down just because it is making losses and that banks are not helping it out with funds.
[]<><><>[]
India and the Arab League have called for  a peaceful solution to the crisis in Syria. This  came up for a discussion during the visit of   External Affairs Minister S.M.Krishna and the Arab League Secretary General Nabil al Arabi in Cairo today. The two leaders shared views on a wide range of issues in the Arabic world and West Asia  region.
Earlier, addressing Indian Ambassadors and Heads of Mission of the region S.M.Krishna called for evolving  a new mechanism for timely redressal of  the grievances of Indians facing distress situations. More from AIR West Asia Correspondent:
"All the Indian embassies and consulates will designate two hours every week to meet Indian nationals. Designated welfare offices will be at the each embassy who will be assessible all the time on specific open days every week. Ambassador will monitor the responses according to new accountablity  system giving a humane touch to handle such cirsis, faced by the expatriate Indians, S.M. Krishna  urged all the expatriates and embassies, to improve the quality and timely delivery of services at the Indian consulates and embassies. The meeting was attend by the Indian ambassadors from Egypt, Syria, Lebanon, Morocco, Algeria, Jordan of Palestinian authorities among other. Atul Tiwari AIR News Cairo, Egypt."
[]<><><>[]
Syrian troops shelled several districts in the flashpoint city of Homs today where a standoff continued between authorities and Red Cross workers trying to deliver medical supplies and food to those stranded in the area.
United Nations Secretary-General Ban Ki-moon has called on Syria to give humanitarian workers immediate access to people who desperately need aid in its besieged cities.
In other violence, the state-run SANA news agency says a suicide car bomber killed two people in an explosion in the southern city of Deraa.
[]<><><>[]
Partial results from Iran's parliamentary elections show loyalist supporters of Supreme Leader Ayatollah Khamenei have taken the lead. Early returns from provincial towns Saturday show conservative rivals of President Mahmoud Ahmadinejad are winning seats in several constituencies across the country. The election will have little impact on Iran's foreign or nuclear polices, but will strengthen  Khamenei's position ahead of next years presidential election. Some 3,400 candidates ran for seats in the 290-member parliament.
[]<><><>[]
In the United States, at least 27 people were killed  in tornadoes and a series of powerful storms in Indiana, Kentucky and Ohio. Local police confirmed that 13 people died as tornadoes swept across three counties in the worst hit Indiana. Twelve more lost their lives in Kentucky, with two fatalities reported from Ohio. Earlier, tornadoes hit Alabama, causing widespread damage.
[]<><><>[]
In Kerala, naval divers have sighted the wreck of Don I, the fishing boat that sunk into the sea after it was hit by a merchant vessel last Thursday. AIR Correspondent reports that the boat was located last night by INS Sarvekshak, using side scan sonars.
" The wreck was found by a 10-member Navy Clearance Diving team from the Southern Naval Command this evening. It was found lying 45 meters beneath the sea, where the merchant vessel hit the fishing boat. The cabin of the boat was found damaged and its fuel was still leaking. The boat's hull was however intact. The naval divers will be attempting to locate the bodies of the missing fishermen inside the boat tomorrow. RAJ MOHAN AIR NEWS
KOCHI."
[]<><><>[]
States have asked the Centre for adequate compensation for their revenue loss due to reduction in the Central Sales Tax -CST. Otherwise, they say the levy should be increased to the earlier rate of 4 per cent. The Empowered Committee of the State Finance Ministers in New Delhi  also finalised a negative list of 35 services, which will not be taxed under proposed Goods and Services Tax - GST regime.
Bihar Deputy Chief Minister and Finance Minister Sushil Kumar Modi told reporters later that  if the government does not release compensation then Center should revert to the CST levy of 4 per cent from the present 2 per cent level.
The Centre is trying to phase-out the CST to usher in  the new GST regime with a single tax merging  excise, service tax and states tax, like value-added tax, entry tax and purchase tax.
[]<><><>[]
Chief Minister of Odisha, Naveen Patnaik, has softened his stand against the Centre over the issue National Counter Terrorism Centre  - NCTC. Speaking to media persons at Bhubaneswar today, Patnaik said the Director General of Police and Chief Secretary of Odisha will attend the NCTC meeting convened by Union Ministry of Home Affairs scheduled to be held at New Delhi.
He, however, said terrorism being a national and sensitive issue must be discussed at the highest level. He said terrorism is not only an issue for the states but for the country. He said Prime Minister Dr Manmohan Singh must convene a meeting of all the chief ministers before taking a final decision on NCTC.
[]<><><>[]
The Sensex at the Bombay Stock exchange ended unchanged at 17,637 points, today, in a special, one and half hour trading session. The Bombay Stock Exchange tested its Disaster Recover Site with this special trading session. The Nifty of the National Stock Exchange also ended flat at 5,359.
[]<><><>[]
The Indian pair of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna have claimed the Men's Doubles title in the Dubai Open ATP Championships. They beat the Polish duo  of Marcin Matkowski and Mariusz Fyrstenberg in the finals  6-4, 3-6, 10-5 in Dubai this evening. This is the first time that an Indian pair reached any International Tennis finals.
The title clash of the event in the Men's Singles  between
Britain's Andy Murray and Swiss Roger Federer will also take place today.
[]<><><>[]
The teams of India, Japan, Thailand and Iran have entered the semi-finals of the first Women's World Cup Kabaddi championship being held in Patna. India thrashed Indonedsia today in the first quarter finals 66-20 and Japan defeated Bangladesh 17-15.  In the second quarter finals, Thailand defeated Sri Lanka 30-18 and Iran beat South Korea 40-16.
[]<><><>[]
The new building of the Afghan National Radio-TV station at Nangarhar was jointly inaugurated today by Minister of Information and Culture Dr. Sayed Makhdoom Raheen and India Ambassador Gautam Mukhopadhyay.

1 comment:

  1. Really awesome post thanks a lot for sharing with us.

    ReplyDelete