Loading

13 March 2012

समाचार News 13.03.2012

दिनांक :१३.०३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • कांग्रेस नेता विजय बहुगुणा आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
  • सरकार ने एक स्वदेशी कंपनी को कैंसर की दवा नेक्सावार बनाने और बेचने की अनुमति दी। इस दवाई की कीमत ९० प्रतिशत कम होगी।
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत और पाकिस्तान के बीच २०११ का विश्वकप सेमीफाइनल फिक्स होने के एक ब्रिटिश अखबार के दावे को निराधार और भ्रामक बताया।
  • एकदिवसीय एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज ढाका में भारत का सामना श्रीलंका से।
...................................
       उत्तराखंड में कांग्रेस नेता विजय बहुगुणा को आज मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा। सूत्रों के अनुसार श्री बहुगुणा आज सुबह देहरादून पहुंचेंगे और  कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने के बारे में अपना पत्र, राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को सौंपेगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उनके साथ छह मंत्रियों को भी आज शाम शपथ दिलाई जा सकती है।

       शपथ ग्रहण समारोह में भीड़ की संभावना को देखते हुए हालांकि परेड ग्राउंड में व्यापक इंतजाम किए गए हैं, लेकिन प्रशासन का मानना है कि मौसम खराब होने पर समारोह किसी हॉल में भी किया जा सकता है। सक्रिय राजनीति में आने से पहले मुम्बई हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति रहे श्री विजय बहुगुणा का जन्म १९४७ में इलाहाबाद में हुआ था। इलाहाबाद विश्वद्यालय से लॉ ग्र्रेजिएट श्री विजय बहुगुणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय हेमन्ती नंदन बहुगुणा के सुपुत्र हैं। उनकी बहन श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा है। राघवेश पाण्डे आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
...................................
       नवनिर्वाचित मणिपुर विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य लैशराम नंदकुमार सिंह को आज इम्फाल में राजभवन में सदन के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। आज साढ़े तीन बजे विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके साथ ही नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हमारे संवाददाता का कहना है कि कांग्रेस विधायक दल के नये नेता की अधिकृत रूप से घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
...................................
       लगभग सभी राज्य, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र-एन सी टी सी जैसा  आतंकवाद विरोधी प्रभावी तंत्र बनाने पर सिद्धांत रूप से सहमत हो गए हैं। कल नई दिल्ली में केन्द्रीय गृहसचिव आर के सिंह की अध्यक्षता में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों तथा पुलिस प्रमुखों की बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र और पुलिस आधुनिकीकरण जैसे मुद्दों पर विचार किया गया। बैठक के बाद श्री आर के सिंह ने कहा कि एन सी टी सी के गठन पर राज्यों की चिंताएं दूर की गई हैं।

एन.सी.टी.सी. की आवश्यकता पर आम सहमति थी। इसके संचालन और खासकर कार्रवाइयों में तालमेल पर उनकी कुछ चिंताएं थीं। इन चिंताओं को हमने दूर किया है, हम उन्हें इस बारे में और समझाएंगे।

       अधिकतर राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों ने, आतंकवाद से निपटने और इसके लिए प्रस्तावित एन सी टी सी के संबंध में राज्यों को प्रभावी पक्ष बनाने की जरूरत पर बल दिया। बैठक में स्थायी परिषद के कार्यों और अधिकारों को बढ़ाने के लिए एन सी टी सी पर और विचार करने का मुद्दा भी उठाया गया।
...................................
       बम्बई उच्च न्यायालय ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में सबूतों के बावजूद किसी भी अभियुक्त को गिरफ्‌तार न करने पर सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई है। न्यायमूर्ति पी बी मजूमदार और न्यायमूर्ति आर डी धानुका की खण्डपीठ ने कहा कि जांच एजेंसी को निर्भय और निष्पक्ष होकर कार्रवाई करनी चाहिए। अदालत ने माना कि कुछ अभियुक्त ऊंचे पदों पर बैठे नेता हैं। लेकिन सीबीआई को उन पर कार्रवाई की पहल करके यह संदेश देना चाहिए कि गलती करने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे कितने भी बड़े पद पर हो उसे सजा दी जाएगी। अदालत ने इस मामले में अभियोग पत्र दाखिल करने के लिए ८ सप्ताह का समय दिया है।
...................................
       मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, दस दिन के होली अवकाश के बाद, आज फिर शुरू होगा। सत्र में आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की हत्या का मुद्दा छाये रहने की संभावना है।
      इस बीच, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस न,े राज्य में  कथित रूप से खराब कानून-व्यवस्था और मुरैना जि+ले में आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की खनन माफिया द्वारा की गई बर्बर हत्या के विरोध में आज राज्यव्यापी बंद का आह्‌वान किया है। कांग्रेस नरेन्द्र कुमार की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है। पार्टी ने कहा है कि बंद तीन बजे तक चलेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और सार्वजनिक परिवहन समेत सभी जरूरी सेवाओं को बंद से अलग रखा गया है।
...................................
       सरकार ने हैदराबाद स्थित एक स्वदेशी कम्पनी नैटको फार्मा को कैंसर के इलाज की दवा नेक्सावार बनाने और उसे सस्ती दरों पर बेचने की अनुमति दे दी है। यह दवा, पेटेंट अधिकार प्राप्त कम्पनी बेयर की दवा की तुलना में ९० प्रतिशत कम दामों पर उपलब्ध होगी। एक कानून के तहत इस दवा निर्माता कम्पनी को १२० गोलियां अधिकतम आठ हजार आठ सौ अस्सी रुपये पर बेचने की अनुमति दी गई है। दवा की यह मात्रा एक महीने के लिए पर्याप्त होती है। बेयर कम्पनी की पेटेंट औषधि नेक्सावार की एक महीने के लिए जरूरी गोलियों की कीमत दो लाख अस्सी हजार रुपये है। सरकार के इस निर्णय से गुर्दे और जिगर के कैंसर रोगियों को काफी फायदा मिलेगा।
...................................
       वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने औद्योगिक उत्पादन में जनवरी में दर्ज हुई छह दशमलव आठ प्रतिशत की विकास दर को मजबूत सुधार का संकेत बताया है। औद्योगिक उत्पादन के बारे में कल जारी नए आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि खनन, भारी मशीनरी, और उपभोक्ता वस्तुओं से संबंधित क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए और प्रयास करने होंगे।
       श्री मुखर्जी ने कहा कि पिछले दिसम्बर में दो दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि के आंकड़े के बाद यह वृद्धि मजबूत सुधार का संकेत देती है। उन्होंने बताया कि आंकड़ों के क्षेत्रवार विश्लेषण से यह भी संकेत मिलता है कि भारी मशीनरी के क्षेत्र में अधिक प्रगति नहीं हुई है और यह चिंता का विषय है। श्री मुखर्जी ने कहा कि इस विकास में दैनिक जरूरत वाले उपभोक्ता सामान का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन उपभोक्ता वस्तुओं के मामले में यह पर्याप्त नहीं है।
       सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में औद्योगिक उत्पादन सात महीने के उच्चतम स्तर छह दशमलव आठ प्रतिशत पर रहा।
...................................
       कृषि क्षेत्र में महिलाओं पर तीन दिन का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-आई सी ए आर - के महानिदेशक एस अय्‌यप्पन ने नई दिल्ली में बताया कि इस सम्मेलन में अनुसंधानकर्ता, नीति-निर्माता, महिला किसान और अन्य संबंधित व्यक्ति, कृषि और खाद्य प्रणाली के मौजूदा और उभरते मुद्दों और उन में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा करेंगे। एक नये बाजार स्थल और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कृषि क्षेत्र में महिलाओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी, उपलब्धियां, ज्ञान और विचार  दर्शाये जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस सम्मेलन में पचास से अधिक देशों के लगभग साढ़े चार सौ प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
...................................
       राज्यों के अल्पसंख्यक आयोगों का वार्षिक सम्मेलन आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। दो दिन के सम्मेलन में पुलिस और अल्पसंख्यकों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। अल्पसंख्यकों के मामलों से निपटने में पुलिस से शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह विषय चुना गया है। राज्य
अल्पसंख्यक आयोग मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे। कुछ स्वयंसेवी संगठन और अल्पसंख्यकों के कल्याण से जुड़े मानवाधिकार कार्यकर्ता भी विचार व्यक्त करेंगे।
...................................
       इस्राइल और फलस्तीनी के बीच गजा पटटी में चार दिन के संघर्ष के बाद युद्धविराम होने की खबर है। दोनों के बीच समझौता मिस्र के   हस्तक्षेप और मध्यस्थता से हुआ है। युद्ध विराम भारतीय समय के अनुसार आज सुबह पांच बजे से लागू हो गया है, लेकिन इस बारे में दोनों पक्षों से अभी कोई बयान नहीं आया है। शुक्रवार से भड़की लड़ाई में इस्राइल के ३० हवाई हमलों में २५ फलस्तीनी मारे गए। जवाब में फलस्तीनी लड़ाकों ने कम से कम सौ राकेट दागे लेकिन किसी इस्राइली के हताहत होने का समाचार नहीं है।
...................................
       अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी ने ब्रिटेन के एक अखबार के इस दावे को खारिज कर दिया है कि २०११ के विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच फिक्स था। आईसीसी ने इसकी जांच कराने से भी इंकार किया है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोरगट ने दुबई में जारी वक्तव्य में कहा है कि ब्रिटेन के अखबार में इस बारे में छपा समाचार आधारहीन है।
       भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने भी इस खबर पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।
       इस अखबार ने दिल्ली के एक सटोरिये पर स्टिंग ऑपरेशन करने के बाद यह समाचार प्रकाशित किया था।
...................................
       चार देशों के एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भारत, श्रीलंका के साथ अपना पहला मैच खेलेगा। यह मैच ढाका में मीरपुर के शेरे बंगला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शनिवार को भारतीय टीम के ढाका पहुंचने पर कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आशा व्यक्त की थी कि वे टूर्नामेंट फिर जीतेंगे। भारत इस प्रतियोगिता को पांच बार जीत चुका है जो एक रिकॉर्ड है।

एशिया कप २०१२ में भारत का पहला मैच श्रीलंका के साथ होना है। आस्टे्रलिया के हाबर्ट में ३२१ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को करारी शिकस्त देने के बाद इस मैच में भी जीत की उम्मीद के साथ भारत मैदान में उतरेगा। भारत पांच बार एशिया कप जीत चुका है। टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने के भाग्य के साथ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बांगलादेश में शेरे बंगला स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के शतक का भी इंतजार रहेगा। ढाका से सेंथिल राजन की रिपोर्ट के साथ मैं दिल्ली से वर्तिका।

       ...................................
       सीरिया के होम्स शहर में लड़ाई में कई नागरिक मारे गए हैं।  सरकार और विपक्ष दोनों ने ही रविवार के इस खून-खराबे के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। सीरिया की विपक्षी स्थानीय समन्वय समितियों के अनुसार होम्स जि+ले के कर्म-अल-जीतून में ४५ महिलाएं और बच्चे मारे गए। इन हत्याओं के लिए असद समर्थक शब्बीहा सैनिकों को जिम्मेदार ठहराया गया है।
       ...................................
समाचार पत्रों से
       संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति का संवोधन अधिकतर अखबारों की पहली प्राथमिकता है। जनसत्ता ने आजीविका और आर्थिक सुरक्षा को मुख्य चुनौतियां बताने के उनके बयान को सुर्खियों में लिया है। जबकि देशबंधु की सुर्खी में है- सरकार ने महंगाई पर लगाई लगाम, देश नौ प्रतिशत विकास दर हासिल करने में सक्षम। हरिभूमि की बैनर हेडलाइन है चुनौतियों का सामना करेगी सरकार।
       सरकार के पास पर्याप्त बहुमत होने के प्रधानमंत्री के दावे पर दैनिक भास्कर की सुर्खी है- नंबर पूरे, खतरा नहीं।
        विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुना जाना अखबारों की दूसरी प्राथमिकता है। बकौल राष्ट्रीय सहारा बहुगुणा को उत्तराखंड का ताज, रावत समर्थक नाराज।
       शर्तों के साथ जाट आंदोलन टलने को दैनिक ट्रिब्यून ने पहले पन्ने पर लिया है।
       घटती कृषि भूमि से प्रभावित खाद्यान्न सुरक्षा पर देशबंधु ने अपने सरोकार पन्ने पर एक पूरे पृष्ठ का आलेख दिया है।
       फरवरी में कारों की बिक्री में उछाल पर नव भारत टाइम्स की टिप्पणी है बजट से पहले टॉप गेयर पर ऑटो सेल्स।
       दिल्ली सरकार का तीनों बिजली कंपनियों के खातों की जांच कैग से कराने के फैसले को पहली खबर बनाते हुए हिन्दुस्तान ने लिखा है-बिजली कंपनियों को करंट।
       विश्व जल फोरम की बैठक से ठीक पहले जारी रिपोर्ट में पानी की बर्बादी को लेकर संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी और पूरी दुनिया को आगाह करना हिन्दुस्तान की बड़ी खबर है। साथ ही पानी संकट दूर करने के कुछ उपायों का भी उल्लेख है।
       दुनिया के २६ देशों में संगीत का प्रशिक्षण दे रहे रॉक स्कूल के अब सिक्किम में अपने संस्थान के दरवाजे खोलने पर जनसत्ता की सुर्खी है अब रॉक संगीत में भी मिलेगी डिग्री।
0815 HRS
13th March, 2012
THE HEADLINES
  • Congress leader Vijay Bahuguna to be sworn in as  Uttarakhand Chief Minister today.
  • India allows an indigenous company to manufacture and sell anti cancer drug Nexavar bringing down its price by about 90 per cent.
  • International Cricket Council calls as baseless and misleading the claim by a British newspaper that the 2011 Cricket World Cup semifinal between India and Pakistan was fixed.
  • Defending Champions India to take on Sri Lanka in the second ODI Cricket match of the Asia Cup in Dhaka today.
[]<><><>[]
Congress leader Vijay Bahuguna will be sworn-in as the Chief Minister of Uttarakhand at the parade ground in Dehradun today. According to sources, he will be arriving in Dehradun this morning. Our correspondent reports that six ministers may also take oath at the swearing in ceremony in the evening.
"In anticipation of a big crowd in swearing ceremony, District administration has made all the arrangements in the Parade Ground which is being decked up for the ceremony. Officials said that the ceremony can be shifted to some indoor venue in case of inclement weather. A law graduate from Allahabad University , Mr. Bahuguna is son of former Chief Minister of Uttar Pradesh and senior Congress leader late Hemwati Nandan Bahuguna. A former judge of the Mumbai High Court, Mr. Vijay Bahuguna was born in 1947 at Allahabad. Raghwesh Pandey/AIR News/Dehradun."
[]<><><>[]
In Manipur, the oldest member of the newly elected state legislators Laishram Nandakumar Singh will be sworn-in as Protem Speaker of the state assembly at Raj Bhavan in Imphal this afternoon. Legislators will also be sworn-in today.  With this, the process for the formation of a new government has begun. Our correspondent reports that the name of new leader of the Congress Legislature Party has not yet been announced officially.
[]<><><>[]
The Government has invoked a law which allows Hyderabad-based Natco Pharma to manufacture and sell cancer-treatment drug Nexavar at a cheaper rate. It will be about 90 per cent cheaper than charged by Bayer for its patented drug. The Pharma has been allowed to sell the drug at a price not exceeding 8,880 rupees for a pack of 120 tablets required for a month's treatment as compared to a whopping 2.80 lakh rupees per month charged by Bayer. The move would be of great relief to the kidney and liver cancer patients.
India Patents Office issued an order as a Compulsory License under Section 84 of the Indian Patent Act, which is in compliance with the Trade-Related Aspects of Intellectual Property Rights, Agreement of the World Trade Organisation. The compulsory licensing is a provision under which government can allow a firm to produce a patented product without the Patent owners consent.
[]<><><>[]
Almost all the states agreed in principle on the need to have an effective anti terrorism mechanism like National Counter Terrorism Centre, NCTC. A high level meeting of the Chief Secretaries and Police Chiefs of the States and Union Territories, was held in New Delhi yesterday . The meeting was chaired by Union Home Secretary R. K. Singh to discuss the issues related to National Counter Terrorism Centre and Police Modernization. Mr Singh said that they have addressed the concerns of the States regarding NCTC.
"There was a consensus that the NCTC is required. They had some issues pertaining to operational aspects, especially about co-ordination in operations. Those concerns, we have addressed them, we will explain to them, we said that we will also incorporate this in our SOPs so that it's clear that this is how it will be."
The States expressed their concern on the modalities and details of the operational coordination between the states and the proposed NCTC. The need to make the States an effective stakeholder in all aspects of Counter-terrorism domain and in the proposed NCTC format, was also raised by most States and Union Territories.
[]<><><>[]
The Finance Minister Pranab Mukherjee has described 6.8 per cent industrial growth in January as an indication of strong recovery. Commenting on the latest data of industrial production released yesterday, the Finance Minister said that efforts will have to be made for promoting mining, capital goods and consumer durables sectors.
Mr. Mukherjee said, there is strong recovery and in the backdrop of last December’s figure where IIP grew by 2.8 per cent. He said, the sectorial analysis of the data however shows there is not much progress in capital goods, which is a matter of concern. He said, Consumer non-durable had contributed substantially in this growth, but not so much in consumer durables.
[]<><><>[]
The Bombay High Court yesterday came down heavily on the CBI for its failure to arrest any of the accused in the Adarsh Housing Society scam despite having evidence. Justice PB Majmudar of the division bench, also comprising Justice RD Dhanuka said that the CBI should take action without fear or favour. Court agreed that some of the accused are high-ranking politicians but by initiating action CBI should send out a message that any wrongdoer, irrespective of who he is, will be punished.
 []<><><>[]
In Madhya Pradesh, the budget session of the state legislative assembly will resume today after a ten day Holi recess. The murder of IPS officer Narendra Kumar is likely to dominate the proceedings. Meanwhile, the main opposition party congress has given a statewide bandh call today against alleged deteriorating law and order situation in the state and to protest the alleged brutal murder of the IPS officer by mining mafia in Morena district.                                                                                                                     
[]<><><>[]
The President Pratibha Devisingh Patil has stressed that the administrative machinery should be geared up to serve the people with dedication. She was speaking at the Y B Chavan Centenary Celebrations at Gateway of India in Mumbai last evening. She emphasized that there is a need to reach the welfare measures of the state to the poor and needy to create an inclusive society. Lauding the contribution of Yashwantrao Chavan to the growth of the nation, she said that the late Yashwantrao Chavan had emphasized equal development of industry and agriculture and this balanced path should be followed even today.
[]<><><>[]
A 3-day global conference on Women in Agriculture begins in New Delhi today. Addressing the media in New Delhi yesterday , the Director General of Indian Council of Agricultural Research, S. Ayyappan said that researchers, policy makers, women farmers and other stakeholders will deliberate on the prevailing and emerging gender issues in agriculture and food systems during the conference. About 450 participants from more than 50 foreign countries will attend the conference.
[]<><><>[]
A truce has been agreed between Israel and Palestinian militants in Gaza after four days of deadly clashes.  An Egyptian official  was quoted as saying that the ceasefire took effect at 5'o Clock IST today.  Israel and Gaza militants have so far made no comments on the reported truce. Reports say that at least 25 Palestinians have  been killed in Israeli air strikes since Friday. Israel says 35 people were injured in Palestinian rocket attacks.
[]<><><>[]
In Syria, scores of civilians were killed in cold blood in the restive city of Homs. Both the Syrian Government and opposition traded charges for the massacre on Sunday. The video footage shown by the activists in Homs and Syrian TV showed gory pictures of corpses on streets and those wrapped in white shrouds. Opposition Local Coordination Committees of Syria said 45 women and children were killed in the Homs district of Karm al-Zeitoun. The activists blamed Assad loyalist shabbiha militiamen for the killings.
UN Special Envoy Kofi Annan told reporters in Ankara that there are grave and appalling reports of atrocities and abuses in Syria. Annan will meet representatives of the opposition Syrian National Council in Ankara today.
[]<><><>[]
The International Cricket Council, ICC has dismissed reports in a British newspaper that Indian bookmakers were fixing the results of English county games and overseas fixtures. The CEO of the ICC Haroon Lorgat, described a report in Britain's Sunday Times that it was probing last year's World Cup semi-final between India and Pakistan as baseless and misleading.
In a statement, he said ICC has no reason or evidence to require an investigation into this match. Lorgat said such spurious claims only cause doubts on the semi-final of one of the most successful ICC Cricket World Cups ever. Meanwhile, BCCI has declined to comment on the report.
The BCCI vice-president Rajiv Shukla, who is also the IPL Chairman, said unless they received something concrete from the ICC or any agency, they will not comment on the issue.
[]<><><>[]
Defending Champions India are all set to take on Sri Lanka this afternoon in the second match of the four-nation Asia Cup 2012. The match will begin at 1.30 p.m IST at the Sher-e-Bangla National Cricket Stadium at Mirpur in Dhaka.
"Defending Champions India are hoping to begin their campaign in Asia Cup 2012 on a positive note with a win against Sri Lanka in their first match. India have won the Asia Cup for a record five times which includes a title victory against Sri Lanka in the finals of the previous edition of the tournament. Apart from the team's fortunes on winning the tournament, the big question on the minds of cricket fans of India and Bangladesh is whether Master Blaster Sachin Tendulkar will get his century of centuries at the Sher-E-Bangla stadium at Mirpur in Dhaka during the tournament to mark a personal milestone and historic moment for India and the world of Cricket. Senthil Rajan/AIR News/Dhaka"
Following the match against Sri Lanka, India is scheduled to play against hosts Bangladesh on March 16th and Pakistan on March 18th.
All India Radio will broadcast running commentary  from 1.30 pm till end of the match. The commentary  can be heard on FM Gold channel and other supporting channels.
[]<><><>[]
In the BNP Paribas Open Tennis, India's Leander Paes and his Czech partner Radek Stepanek will play their Men's Doubles pre-quarterfinal match at the Indian Wells in California today. The seventh seeded Indo-Czech duo will slug it out against the Argentinian-Japanese combine of Juan Monaco and Kei Nishikori for a place in the quarterfinals.
[]<><><>[]
TODAY'S NEWSPAPERS  
  • "All will be well, President tells nation" states The Statesman. The pep talk, writes the paper, comes through the President as the government sought to assure the nation that all will be well, be it the state of its economy or security, both internal and external. The President's address to the members of Lok Sabha and Rajya Sabha have been carried by almost all the dailies.
  • The Times of India under the headline. "India to spread tentacles into Center Asia via Iran" writes that a project "International North South Corridor" envisages a multi-modal transportation network that connects ports on India's west coast to Iran, the Caspian Sea, Azerbaijain and Kazahkistan. Once complete it would connect Asia and Europe and the distance will be covered in 25-30 days as against 45-60 now.
  • The Prime Minister has refused to accept the resignation of India's "Water Man", Magasaysay Award-winner Rajinder Singh and has conveyed to him that he wants him to continue with his "struggle" to rejuvenate India's rivers and water bodies. The Asian Age carries this on its front page under "PM calls Ganga meet, "Water Man" to stay".
  • "Sick" pilots ground 55 Kingfisher flights reports the Hindustan Times on its front page. It elaborates that the crisis in the Indian Aviation industry is deepening by the day, even as country's top full service carries - Kingfisher and Jet Airways - faced fresh problems, manly on account of unpaid dues.
  • Mail Today's front page headline reads "Adarsh Heat on four Ex-Chief Ministers, CBI moves in for the final assault on the multi-crore house scam kingpins". The Paper further adds that it is time for four former Chief Minister of Maharashtra - all alleged perpetrators of the multi-crore Adarsh housing scam- to face up to some truths.
  • And Finally, according to Times of India, "The older we get, the happier we are". It quotes a study conducted by University of Warwick which states that happiness levels form a U-curve, reaching their low point at around 45 but then increasing as we age.
  • १३.०३.२०१२
    १४३०
    मुख्य समाचार :
  • मानवाधिकार उल्लंघन मुद्दे पर श्रीलंका के खिलाफ अमरीका के प्रस्ताव के समर्थन की कुछ विपक्षी सदस्यों की मांग पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा।
  • गृहमंत्री ने कहा- आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र जरूरी और इससे राज्यों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं।
  • मणिपुर में ओकराम इबोबी सिंह कांग्रेस विधायक दल के नेता निर्वाचित।
  • मध्यप्रदेश सरकार का खनन माफिया द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नरेन्द्र कुमार की हत्या की जांच सीबीआई से कराने का फैसला।
  • बंगलादेश में मेघना नदी में एक नौका डूब जाने से कम से कम डेढ़ सौ लोग लापता।
  • सेंसेक्स में वृद्धि का रुख।
  • ढ़ाका में मीरपुर में एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबला जारी।
---
लोकसभा में सदन के नेता वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज सदन को बताया कि सरकार, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव के बारे में कारगर नतीजे हासिल करने के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने इस बारे में डीएमके पार्टी के नेता के. करूणानिधि को जानकारी दी है । डॉ० मनमोहन सिंह ने तमिलनाडू के नेताओं को भी इस संबध में पत्र लिखे हैं। श्री मुखर्जी ने कहा कि केंद,्र श्रीलंका में रहने वाले तमिलों के प्रति चिंतित है। उन्होंने कहा कि अगर सदन के सदस्य जरूरी समझेंगे तो विदेश मंत्री एस एम कृष्णा इस बारे में सरकार की रणनीति का खुलासा करेंगे। कुछ सदस्यों ने, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव के समर्थन के लिए दबाव बनाने के लिए नारेबाजी की।
राज्यसभा में इस मुद्दे को लेकर डीएमके, ऑल इंडिया अन्ना डीएमके और वाम दलों के शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पडी। सदन की कार्यवाही पहले चालीस मिनट के लिए और बाद में दो बजे तक स्थगित कर दी गई। आज सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई डीएमके सदस्यों ने श्रीलंका में  मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ अमरीका समर्थित प्रस्ताव की पृष्ठभूमि में, इस बारे में सरकार का रूख जानना चाहा और इस पर विदेश मंत्री के बयान  की मांग की। इस पर संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि वे इस बारे में विचार विमर्श करेंगे और सरकार अपना बयान देगी। सदस्य इससे संतुष्ट नहीं थे और वे इस मुद्दे पर आश्वासन की मांग करते रहे। इस कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
----
गृहमंत्री पी.चिदम्बरम ने कहा है कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र-एनसीटीसी पर अमल के बारे में विचार करने के लिए अगले महीने की १६ तारीख को मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी। गृहमंत्री ने आज लोकसभा में बताया कि अधिकतर राज्यों ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एनसीटीसी जैसे तंत्र की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन ये एजेंसी किस तरह काम करेगी और इस पर कब अमल होगा, इस बारे में विचार-विमर्श और बातचीत जारी रहेगी। गृहमंत्री ने कहा कि एनसीटीसी की स्थापना एक बहुत अच्छा विचार है और इसे लेकर जो मतभेद हो रहे है, उन्हें दूर किया जा सकता है।

मैं साफ तौर पर मानता हूं कि एनसीटीसी या इसी तरह का केन्द्र आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए बेहद जरूरी है, जिन्होंने एनसीटीसी के कुछ पहलुओं का विरोध किया। उन्होंने भी एनसीटीसी के सिद्धान्तों का समर्थन किया है। मुझे नहीं लगता कि एनसीटीसी से राज्यों के संघीय अधिकारों का उल्लंघन होता है।

श्री चिदम्बरम ने कहा कि ये केन्द्र और राज्यों की संयुक्त जिम्मेदारी है कि वे आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए मिलकर काम करें।
सदन में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के एक प्रश्न के उत्तर में गृहमंत्री चिदम्बरम ने कहा कि गृह सचिव आर.के. सिंह ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने एनसीटीसी के बारे में कल राज्यों के सचिवों और पुलिस प्रमुखों की बैठक में कोई प्रतिकूल वक्तव्य नहीं दिया है, जैसा कि एक अखबार में छपा है।
----
लोकसभा ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कर दी है। बहस शुरू करते हुए कांग्रेस की गिरिजा व्यास ने कहा कि आतंकवाद एक गंभीर समस्या है, जो समाज की शांति के लिए खतरा पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए कानूनों को मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद ३५५ का हवाला भी दिया, जिसके तहत राज्यों को बाहरी हमलों और आतंरिक गड़बड़ी से बचाने की जिम्मेदारी केन्द्र की है। श्रीमती व्यास ने कहा कि भारत को अपने संघीय ढ़ांचे और धर्म निरपेक्ष स्वरूप पर गर्व है।
श्रीमती व्यास ने कहा कि देश आर्थिक विकास के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है और पूरी दुनिया की नजर हम पर है। उन्होंने कहा कि जैसा कि राष्ट्रपति ने उल्लेख किया था हमें उच्च वृद्धि दर हासिल करनी है और इसके लिए १२वीं पंचवर्षीय योजना में हमें पूरी कोशिश करनी होगी।
----
केन्द्र देश में मवेशियों की आबादी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय मवेशी नीति तैयार कर रही है। इस नीति के तहत राज्यों को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए दिशा निर्देश उपलब्ध कराये जाएगे। कृषि राज्यमंत्री चरणदास महंत ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नीति का उद्देश्य, पशु पालने वाले किसानों को खाद्य और आजीविका सुरक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि उनका सामाजिक-आर्थिक उत्थान हो सकें। इसका उद्देश्य मवेशी पालकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना भी है। श्री महंत ने बताया कि राष्ट्रीय मवेशी नीति का मसौदा सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को उनके विचार जानने के लिए भेजा गया और उनकी तरफ से कुछ सुझाव भी प्राप्त हुये हैं।
----
छत्तीसगढ विधानसभा में आज बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा की आत्महत्या के मुद्दे को लेकर काफी शोर-शराबा हुआ। विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सदस्यों ने इस पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि उन स्थितियों की जांच की जानी चाहिए जिनके कारण इस युवा आईपीएस अधिकारी को आत्महत्या करनी पडी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कराई जा रही मजिस्ट्रेट से जांच को अपर्याप्त बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि हो सकता  है कि कोयला और खनन माफिया के दबाव के कारण श्री शर्मा को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पडा हो। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष के शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पडी और प्रश्नकाल भी नहीं हो सका।
----
जम्मू कश्मीर विधानमंडल के दोनों सदनों में आज जोरदार हंगामा हुआ। विधानसभा में आज जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य खड़े हो गये और पार्टी अध्यक्ष डॉक्टर फारूख अब्दुला पर विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों द्वारा लगाये गये आरोपों का विरोध करने लगे। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, श्री अब्दुला पर जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पैसे में हेराफेरी करने का आरोप लगा रही है। एक रिपोर्ट-

दोनों दलों के सदस्यों ने सदन में एक दूसरे पर आरोप लगाते शोर शराबा आरंभ किया, जो आधे घंटे तक जारी रहा। स्पीकर को विधानसभा की देखरेख करने वाले स्टॉफ को उस समय स्वतंत्र सदस्य इंजीनियर अब्दुल रशीद को सदन से बाहर करने का आदेश देना पड़ा, जब वह अध्यक्ष के निर्देशों के पश्चात भी अपनी सीट पर नहीं लौटा। विधान परिषद में भी सुबह सदन की कार्रवाई शुरू होते ही नेका सदस्यों ने पीडीपी सदस्यों द्वारा डॉक्टर फारूख अब्दुला पर लगाये गये कथित आरोपों पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ऐसे में नेका और पीडीपी के बीच सदस्यों के बीच हंगामे और शोर शराबे के चलते अध्यक्ष को आधे घंटे के लिए सदन की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा। बाद में जब दोबारा सदन का कार्य शुरू हुआ तो सदस्यों ने हंगामा जारी रखा, जिसके लिए चैयरमैन को पूरे दिन के लिए सदन की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा। योगेश शर्मा, आकाशवाणी समाचार, जम्मू।
----
मणिपुर के मौजूदा मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी को कांग्रेस विधायक दल का फिर नेता चुना गया है। इम्फाल में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के महासचिव लुईजिन्हो फलेरियो ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इबोबी सिंह को नया नेता नियुक्त किया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक सात मार्च को हुई थी जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से कांग्रेस हाईकमान पर नये नेता का चुनाव करने का फैसला छोड़ दिया था।
----
आज ही मणिपुर में विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई्र जाएगी। आज श्री लैशराम नंदकुमार सिंह को  विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई जायेगी। इसके बाद वे  विधायको को शपथ दिलायेंगे।
उधर, पजाब में, प्रकाश सिंह बादल कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे,  विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल- भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के लगातार दूसरी जीत के बाद, सरकार की कमान संभाल रहे हैं।  श्री बादल पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। उनके साथ कई मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
----
उत्तरप्रदेश की निवर्तमान मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये। इससे पहले उन्होंने राज्यसभा के आगामी द्विवार्षिक चुनावों पर विचार-विमर्श करने के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।
नामांकन पत्र भरने के बाद सुश्री मायावती ने कहा कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद से राज्य में हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है, इसलिये उनकी पार्टी ने फैसला किया है कि संसद में ये मुद्दे जोरदार ढंग से उठाएगी।
----
मध्यप्रदेश सरकार ने मुरैना जिले में खनन माफिया द्वारा युवा आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की कथित हत्या की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराने का फैसला किया है। भोपाल में आज संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि यह फैसला विपक्षी कांग्रेस के दबाव में लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पुलिस अधिकारी की आई ए एस पत्नी मधु तेवतिया ने भी टेलीफोन पर उनसे सी बी आई जांच का अनुरोध किया था। श्री चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस घटना का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है।उधर मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, दस दिन के होली के अवकाश के बाद, आज फिर शुरू हुआ।  आज आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की हत्या का मुद्दा छाया रहा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस घटना की सी बी आई से जांच की मांग को लेकर कांग्रेस के सदस्यो ंने सदन में हंगामा किया।
----
मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के राज्यव्यापी बंद का मिला जुला असर रहा।  कांग्रेस ने राज्य में  कथित रूप से खराब कानून-व्यवस्था और मुरैना जिले में आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की खनन माफिया द्वारा की गई कथित हत्या के विरोध में आज राज्यव्यापी बंद का आह्‌वान किया है।  राजधानी भोपाल में प्रमुख बाजार, दुकानें और पैट्रोल पम्प बंद हैं। अब तक बंद शांतिपूर्वक चल रहा है।स्वास्थ्य, शिक्षा और सार्वजनिक परिवहन समेत सभी जरूरी सेवाओं को बंद से अलग रखा गया है।
----
सरकार ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यकों से सबंधित मामलों में निष्पक्ष और तेजी से न्याय दिलाने के लिए पुलिस सुधारों के साथ-साथ न्यायिक सुधारों की भी आवश्यकता है। आज नई दिल्ली में राज्यों के अल्पसंख्यक आयोगों के दो दिन के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधि और न्याय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि पुलिस को कानून और व्यवस्था से सबंधित मुद्दों से निपटते समय अल्पसंख्यकों के प्रति अपनी धारणा में परिवर्तन करना होगा। श्री खुर्शीद ने कहा कि कई राज्य सरकारें इस बात पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही है कि पुलिस तंत्र में सुधार करने के लिए क्या किया जा सकता है? उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत से संसाधनों राजनीतिक इच्छा और  आम सहमति बनाने की जरूरत है।हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस वर्ष सम्मेलन का विषय है पुलिस और अल्पसंख्यक। इस सम्मेलन में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए काम कर रहे मानवाधिकार कार्यकर्ता और कुछ गैर सरकारी संगठन भी भाग ले रहे हैं।
----
राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से तलाबों, नदियां और बांधों जैसे जल संसाधनों पर अवैध कब्जों पर नजर रखने और उन्हें रोकने के लिए जिला स्तर पर समितियां बनाने को कहा है। न्यायमूर्ति मनीष भंडारी ने एक अंतरिम आदेश में राज्य सरकार से २३ अप्रैल तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है। अंतरिम आदेश के अनुसार ये समितियां जल संसाधनों के जल ग्रहण क्षेत्रों में जबरन कब्जों के मामलों पर कार्रवाई करेंगी। न्यायालय ने इस समितियों से विभिन्न जिलों के बीच जल विवादों को हल करने को भी कहा है।
---
बम्बई उच्च न्यायालय ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में सबूतों के बावजूद किसी भी अभियुक्त को गिरफ्‌तार न करने पर सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई है। न्यायमूर्ति पी बी मजूमदार और न्यायमूर्ति आर डी धानुका की खण्डपीठ ने कहा कि जांच एजेंसी को निर्भय और निष्पक्ष होकर कार्रवाई करनी चाहिए। अदालत ने माना कि कुछ अभियुक्त ऊंचे पदों पर बैठे नेता हैं। लेकिन सीबीआई को उन पर कार्रवाई की पहल करके यह संदेश देना चाहिए कि गलती करने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे कितने भी बड़े पद पर हो उसे सजा दी जाएगी। अदालत ने इस मामले में अभियोग पत्र दाखिल करने के लिए ८ सप्ताह का समय दिया है।
----
बम्बई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र में शिरडी सांई ट्रस्ट, शिरडी की नई प्रबंधन समिति गठित करने का आदेश दिया है। न्यायालय की औरंगाबाद पीठ ने एक श्रद्धालु द्वारा दायर जनहित याचिका पर यह फैसला सुनाया।
----
सरकार ने हैदराबाद में नैटको फार्मा को कैंसर के इलाज की दवा नेक्सावार बनाने और उसे सस्ती दरों पर बेचने की अनुमति दे दी है। यह दवा, पेटेंट अधिकार प्राप्त कम्पनी बेयर की दवा की तुलना में ९० प्रतिशत कम दामों पर उपलब्ध होगी। एक कानून के तहत इस दवा निर्माता कम्पनी को १२० गोलियां अधिकतम आठ हजार आठ सौ अस्सी रुपये पर बेचने की अनुमति दी गई है। दवा की यह मात्रा एक महीने के लिए पर्याप्त होती है। बेयर कम्पनी की पेटेंट औषधि नेक्सावार की एक महीने के लिए जरूरी गोलियों की कीमत दो लाख अस्सी हजार रुपये है। सरकार के इस निर्णय से गुर्दे और जिगर के कैंसर रोगियों को काफी फायदा मिलेगा।
----
अरूणाचल प्रदेश में राजधानी ईटानगर के आसपास के पर्वतीय इलाकों के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के उपायों पर विचार के लिए राज्य सरकार ने कल एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इस इलाके में पिछले दो दिन से आग लगी हुई है। समूचे राजधानी क्षेत्र को इसी इलाके से पानी मिलता है इसलिए यह चिंता की बात बनी हुई है। राज्य सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए एक संचालन समिति और कार्यदल बनाया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री नाबम तुकी ने स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से तुरंत प्रभावी उपाय करने को कहा है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो सके।

उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों ने कहा कि जंगलों में लगाई गई ये आग राज्य में पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरा है। गौर तलब है कि राजधानी क्षेत्र के आसपास का जंगल और पहाड़ वन्यजीव अभ्यारण्य का हिस्सा होने के साथ-साथ संरक्षित क्षेत्र में आते है। लेकिन जागरूकता की कमी , राजधानी क्षेत्र के विस्तार, बढ़ती आबादी और राज्य में जुम खेती के प्रकरण के चलते लोग आग लगाकर जंगलों को साफ कर रहे है। मुरारी गुप्ता, आकाशवाणी समाचार, ईटानगर।
----
बंग्लादेश में एक नौका के डूब जाने से कम से कम डेढ़ सौ लोगों के लापता होने की खबर है। नौका में करीब ढ़ाई सौ लोग सवार थे। दुर्घटना राजधानी ढाका से करीब पचास किलोमीटर दूर मेघना नदी में हुई। पुलिस के अनुसार ढाका से शरियतपुर जा रही डबल डैकर नौका अंधेरे में तेल लदी नौका से टकरा गई। १८ शव बरामद हो गए हैं जबकि पचास यात्री तैरकर  सुरक्षित बच निकले हैं। तटरक्षक बल, दमकल गाड़ियां और पुलिस बचाव कार्यों में जुटी है।
----
इस्राइल और फलीस्तीनी मिलिशिया गज+ा पट्टी में हिंसा बंद करने पर सहमत हो गए हैं। मिस्र के अधिकारियों के शांति प्रयासों से चार दिन से चल रही यह हिंसा समाप्त करने का फैसला किया गया। फलीस्तीनी, दक्षिणी इस्राइली शहरों पर रॉकेट दागने बंद करने पर सहमत हो गए जबकि इस्राइल ने कहा कि वह हवाई हमलों में फलीस्तीनी उग्रवादियों को निशाना नहीं बनायेगा। इस लड़ाई में २३ फलीस्तीनी मारे गए जबकि ७८ से अधिक फलीस्तीनी और इस्राइली घायल हुए। पिछले हफ्‌ते एक उग्रवादी नेता की इस्राइल द्वारा हत्या के बाद लड़ाई भड़क उठी थी।
----
मालदीव के अहमद सलीम ने सार्क के महासचिव का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कल काठमांडू में यह पद ग्रहण किया। वे संगठन के ११वें महासचिव है। उनका कार्यकाल दो मार्च २०१४ तक होगा। श्री सलीम २६ वर्ष तक मालदीव की विदेश सेवा से जुड़े रहे हैं।
----
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अफगानिस्तान में एक अमरीकी सैनिक द्वारा १६ अफगान नागरिकों की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना के कारण, अफगानिस्तान से अंतर्राष्ट्रीय सेनाओं को फौरन नहीं निकाल लिया जाना चाहिए। श्री ओबामा ने पत्रकारों से कहा कि सेनाओं की वापिसी एक जिम्मेदार तरीके से होनी चाहिए।  अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में पिछले दिनों की इस घटना से अफगान नागरिकों और विदेशी सैनिकों के बीच संबंधों में और तनाव आ गया है। अफगान सांसदों ने एक प्रस्ताव पास कर कहा है कि अफगान लोगों का सब्र समाप्त हो गया है। तालिबान ने इस घटना का बदला लेने के लिए कार्रवाई करने की धमकी दी है। पिछले महीने काबुल में नाटो सेनाओं के एक ठिकाने पर पवित्र कुरान की प्रतियां जलाये जाने के बाद अमरीका विरोधी भावनाएं पहले से ही भड़की हुई हैं।श्री ओबामा का कहना था कि अंतर्राष्ट्रीय सेनाओं को सुनिश्चित करना होगा कि अफगानिस्तान के लोग अपनी सीमाओं की सुरक्षा कर सकें और अलकायदा के तत्वों को फिर से अपने देश में न घुसने दें।
----
सीरिया के होम्स शहर में लड़ाई में कई नागरिक मारे गए हैं।  सरकार और विपक्ष दोनों ने ही रविवार के इस खून-खराबे के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। होम्स में नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं के वीडियो फुटेज, और सीरिया के टेलिवीजन पर, सड़कों पर पड़े और सफेद कफन में लिपटे शव दिखाए गए।सीरिया की विपक्षी स्थानीय समन्वय समितियों के अनुसार होम्स जि+ले के कर्म-अल-जीतून में ४५ महिलाएं और बच्चे मारे गए। इन हत्याओं के लिए असद समर्थक शब्बीहा सैनिकों को जिम्मेदार ठहराया गया है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने आरोप लगाया है कि आतंकवादियों के हथियारबंद गुटों ने होम्स में नागरिकों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी और उनके शव क्षत-विक्षत कर दिये। इसके बाद समाचार माध्यमों द्वारा दिखाए जाने के वास्ते उन्होंने इसकी फिल्म भी बनाई।इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नन ने तुर्की में अंकारा में संवाददाताओं से कहा कि सीरिया में ज्यादतियों और मानवाधिकार हनन के बारे में गंभीर सूचनाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों की हत्याओं पर रोक लगनी चाहिए और इस बारे में स्पष्ट संदेश जाना चाहिए कि यह सब स्वीकार्य नहीं है।
----
बम्बई शेयर बाजार में आज वृद्धि का रूख है। शुरूआती कारोबार में ही सेन्सेक्स में १७२ अंक  का उछाल रहा। विदेशी फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बाजार में यह तेजी आई। पिछले लगातार दो कारोबारी सत्रों में सेन्सक्स में ४४२ अंक की वृद्धि दर्ज हुई है। अब से कुछ देर पहले यह २४४ अंक की बढत के साथ १७ हजार ८३१ पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी ७५ अंक बढ़कर ५ हजार ४३५ पर था।अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया १५ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये ८२ पैसे बोली गई।
----
एशियाई बाजारों में आज कच्चा तेल महंगा हुआ। अप्रैल की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ५६ सेंट महंगा होकर १०६ डॉलर ९० सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी ४८ सेंट की वृद्धि हुई और एक बैरल १२५ डॉलर ८२ सेंट का हो गया।
----  
अभी आप सुन रहे थे-  कृषि और ग्रामीण विकास पर समाचार फीचर। कल आप इसी समय सुन सकते हैं- स्वास्थ्य और चिकित्सा पर समाचार फीचर।
----
उत्तरप्रदेश में पूर्वी, पश्चिमी और बुंदेलखण्ड क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में हुई वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। हमारे गोरखपुर संवाददाता ने मौसम विभाग के हवाले से खबर दी है कि राज्य के पूर्वी जिलों में तेज हवा के साथ ओले पड़ने से दलहन और गेहूँ की फसल को नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। दिन के तापमान में दो से चार डिग्री सैलसियस की गिरावट आई है।
----
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज तड़के हल्का भूकम्प आया। रिक्टर स्केल पर तीन दशमलव पांच की तीव्रता के इस भूकम्प का केन्द्र पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बागपत में था। अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली में पांच मार्च को भी चार दशमलव नौ की तीव्रता का भूकम्प आया था।
-----
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें बेहतर शिक्षा देने की जरूरत पर बल दिया है।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सिलसिलें में नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उन्होंने महिलाओं के लिए बनी योजनाओं को निचले स्तर पर उचित तरीके से लागू करने का सरकार से आग्रह किया।  यह समारोह एक सप्ताह तक चलेंगे। आयोग ने महिला अधिकारों के क्षेत्र मे उल्लेखनीय काम करने वाली बीस महिलाओं को सम्मानित किया।
----
ढाका में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे एक दिवसीय मैच में श्रीलंका के साथ खेलते हुए भारत ने ताजा समाचार मिलने तक २०  ओवर में एक  विकेट पर ८७ रन बना लिये है। श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने को कहा। दोनों टीमें इस प्रतियोगिता में अपना पहला मैच खेल रही है। प्रतियोगिता के पहले मैच में पाकिस्तान ने मेज+बान बंगलोदश को पराजित कर दिया था।
----
आगामी लंदन ओलम्पिक खेलों के लिए एथलीटों के प्रशिक्षण का काम चल रहा है। खेल मंत्रालय ने इसके लिए ओपेक्स २०१२ नाम से परियोजना शुरू की है। इसके तहत एथलीटों को देश और विदेशों में जबर्दस्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें समय-समय पर अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भी भेजा जा रहा है, ताकि उनमें प्रतियोगिता की भावना को बढ़ावा दिया जा सकें। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए पैसों और सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। खेल मंत्री अजय माकन ने आज लोकसभा में यह जानकारी दी।
----
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी ने ब्रिटेन के एक अखबार में छपी खबर को खारिज कर दिया है कि २०११ के विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच फिक्स था। आईसीसी ने इसकी जांच कराने से भी इंकार किया है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोरगट ने दुबई में जारी वक्तव्य में कहा है कि ब्रिटेन के इस अखबार में इस बारे में छपा समाचार आधारहीन है।
1400 HRS
13th March, 2012
THE HEADLINES:

  • Both Houses of Parliament witness noisy  scenes over the demand by some opposition members to support the US sponsored resolution against Sri Lanka for human rights violations.
  • Home Minister P. Chidambaram says National Counter Terrorism Centre is necessary to fight terrorism and does not violate rights of states.
  • In Uttarakhand, Congress leader Vijay Bahuguna to be sworn-in as Chief Minister this evening.
  • In Manipur, Okram Ibobi Singh elected as the leader of Congress Legislature Party.
  • Madhya Pradesh Government decides to recommend a CBI probe into the alleged murder of IPS Officer Narender Kumar by mining Mafia.
  • At least 150 people missing after a ferry sank in Meghna River in southern Bangladesh.
  • Sensex gains more than 200 points in afternoon trade.
  • India were 19 for 1 against Sri Lanka in Asia cup at Mirpur in Dhaka.
    
<<<<>>>>

The leader of the Lok Sabha, Finance Minister, Mr. Pranab Mukherjee today informed the House that Centre is concerned about Tamilians living in Sri Lanka. He said Prime Minister, Dr. Manmohan Singh  has written two letters to the Chief Minister of Tamil Nadu, Ms. Jayalalitha and DMK leader, K. Karunanidhi on the issue. Mr. Mukherjee informed the House that the External Affairs Minister, Mr. S.M. Krishna will unveil the strategy of the government on this issue if members feel it necessary. Mr. Mukherjee made this statement after some agitated members raised the issue.

 A resolution is likely to come in the Human Rights Commission in Geneva.  The date has not yet been fixed.  And traditional position of  India has always been that we normally do not support any country specific resolution.  But what view on this issue will be taken, will be determined as and when the date is finalised of the meeting of Human Rights Commission.
 The issue led to an uproar in the Rajya Sabha after DMK and AIADMK members with support from the Left forced an adjournment in the House. The House was first adjourned for 40 minutes and later till 2 pm. As the House met for the day, DMK members were on their feet wanting to know the Government's approach towards Sri Lanka in the backdrop of a US supported resolution against the violation of human rights in the island nation. Responding to the demand of members that the External Affairs Minister must make a statement on the issue the Parliamentary Affairs Minister, Mr. PK. Bansal said that he will get in touch with him and government will come with a statement. This did not satisfy the members who wanted assurance on the issue, leading to the adjournment of the House.

Home Minister P. Chidambaram today said a meeting of the Chief Ministers has been scheduled on the 16th of next month to discuss the implementation of the National Counter Terrorism Centre, NCTC. Replying to questions in the Lok Sabha during Question Hour, the Home minister said, most of the States had agreed to the necessity of having a Counter Terrorism mechanism like the NCTC. However consultations and discussions will continue on how the agency will function and on its operationalistion.  The Home minister said, the NCTC is an excellent idea and differences on it can be narrowed down. He said, a similar Centre to counter terrorism is also an absolute necessity.
   
I am quite clear in my mind that NCTC or a similar centre is an absolute necessity to fight terrorism.  A number of states yesterday supported NCTC.  Even those who opposed certain aspects of it,  supported the principle of NCTC.  I do not  think   NCTC, violates federal rights of the state.

The Home Minister also said he believed that the NCTC will not infringe on the rights of the States or affect the federal structure of the country. He reminded that, it is the shared responsibility of the Centre and the States to work jointly to effectively counter terrorist activities.
In reply to a query by the Leader of the Opposition in the Lok Sabha, Ms. Sushma Swaraj, Home Minister Chidambaram said Home Secretary R.K Singh had clarified that he had not made any adverse statement in yesterdays meeting of Secretaries and Police Chiefs on NCTC, as claimed and reported by a newspaper.
<<<<<<>>>>

      The Centre proposes to formulate a National Livestock Policy to increase cattle population in the country. Under the policy, the States will be provided guidelines to implement specific programmes. This information was given by the Minister of State for Agriculture, Dr. Charandas Mahant in a written reply in the Lok Sabha today. He said the proposed livestock policy aims at providing food and livelihood security to cattle farmers to improve their socio-economic status. It also aims at ensuring a clean environment for them. The Minister informed the House that the draft National Livestock Policy has been circulated to all States and Union Territories for their views. Some feedback has also been received.
<<<<<>>

India has the potential to produce about one million tonnes of dry seaweed. This is the outcome of a study conducted by the Central Marine Fisheries Research Institute. The government has agreed to provide financial aid for seaweed cultivation through the National Fisheries Development Board.  This information was given by the Minister of State for Agriculture, Dr. Charan Das Mahant in reply to a question in the Lok Sabha today.
<<<<<>>>.

In Uttarakhand, Congress leader Vijay Bahuguna will be sworn-in as new Chief Minister at the parade ground in Dehradun today. We have more from our correspondent.
   

     A delegation including party vice president Subbodh Uniyal and MLAs Vijay Pal Singh Sanjwan and Kunwar Pranav Singh among others, have called on Governor Mrs. Margret Alva this morning and handed over  a letter naming Mr, Bahuguna as the CLP leader and the designated Chief Minister of the state. The delegation urged Mrs. Alva to invite Mr. Bahuguna to form the new government and administer the oath to him this evening. The swearing-in ceremony will   take place at the Parade Grounds in Dehradun around five P.M. Meanwhile supporters of Mr. Hareesh Ravat has expressed unhappiness over the  Party High command decision regarding CLP leader in Uttarakhand. Raghwesh Pandey/air news/Dehradun.

The Congress today denied that there is any problem in selection of the  candidate for the Chief Ministership of Uttarakhand. Briefing reporters in New Delhi, party spokesman Rashid Alvi said that the party central leadership has already announced the name of Vijay Bahuguna  for the post and the decision should be accepted by all party workers. Mr Alvi said that Mr Bahuguna will be sworn - in as the new Chief Minister of Uttarakhand  today.
In Punjab, veteran politician Prakash Singh Badal will be sworn-in as Chief Minister tomorrow. He led the Shiromani Akali Dal -BJP alliance to victory second time in a row and will become the Chief Minister of Punjab for the 5th time. Several other Ministers will also be sworn-in.

In Manipur, Laishram Nandakumar Singh is being sworn-in as Protem Speaker of the state assembly at Imphal this afternoon. He will later give oath to the newly elected Members of Legislative Assembly. With this, the process for the formation of a new government will be set in motion.

Present Manipur Chief Minister, Okram Ibobi Singh has been re-elected as the leader of the Congress Legislature party of Manipur.  In a media briefing in Imphal AICC General Secretary Luizinho Faleiro said that Congress President Sonia Gandhi has appointed Mr. Ibobi Singh as the new CLP leader. The meeting of the Congress Legislature party was held on March 7. The newly elected legislature of the state had unanimously decided to authorise Congress High Command to appoint the new CLP leader to lead the next government in the state.
<<<>>>

Outgoing Uttar Pradesh Chief Minister and BSP president Mayawati today filed her nomination for the Rajya Sabha. She had earlier held meetings of party leaders to discuss the coming biennial polls to the Upper House.
After filing her papers, Mayawati said her party has decided that as the Lok Sabha elections are drawing nearer and ever since Samajwadi Party got absolute majority in UP, there has been a spurt in incidents of atrocities and violence in the state and it has become necessary to raise these issues in the Parliament in a forceful manner.
<<<<<>>>.

Government has said that there is a need for judicial reforms to go hand in hand with police reforms to ensure fair and speedy delivery of justice in cases related to the minorities in the country. Addressing the 2-day annual conference of the States Minorities Commissions in New Delhi today, Law and Justice minister Salman Khurshid called for a change in perception towards the minorities by the police when dealing with law and order related issues in the society and vice versa. Mr. Khurshid said several state governments are now seriously reflecting on what can be done to improve the police machinery. He said that in this direction, a lot of resources, political will and consensus building is required. He said conceptual clarity, for example  about the term minority, is a problem in the country and needs to be tackled.
Our correspondent reports that this year the theme of the conference is-- ‘Police and Minorities’. Some NGOs and human rights activists working for minority welfare are also participating in the conference.
<<<<>>>>

In Madhya Pradesh, the state government has decided to recommend a CBI inquiry into the alleged murder of young IPS Narendra Kumar by the mining mafia in Morena district. Talking to media in Bhopal today chief minister Shivraj Singh Chouhan clarified that this decision was not taken under the pressure of the opposition Congress. He said that the IAS wife Madhu Tewatia of slain police officer had requested a CBI inquiry during a telephonic conversation with him.
<<<<>>>

Meanwhile, the statewide Bandh called by the main opposition Congress against alleged deteriorating law and order situation in the state and to protest the brutal murder of IPS Narendra Kumar by mining mafia in Morena district evoked mixed response today. In capital Bhopal , major markets, shops and petrol pumps are closed. Bandh is peaceful across the state so far. All the essential services including health, education and public transport have been kept out of the ambit of bandh.
<<<<<>>>

The Chhattisgarh assembly today witnessed uproarious scenes over the suicide of the Superintendent of Police of Bilashpur district Mr. Rahul Sharma yesterday. The agitated opposition members of the Congress demanded CBI inquiry into the entire situation that led to the suicide of a young IPS officer. Terming as inadequate the magisterial inquiry into the incident ordered by the state government, the Congress members went to the extent of alleging that the S. P Mr. Sharma might have taken this extreme step due to the pressure mounted by the coal and mining mafia.
Due to incessant sloganeering by the Congress members, the house had to be adjourned twice following which the question hour could not be conducted.
<<<<<>>>
Both the Houses of Jammu and Kashmir Legislature today witnessed noisy scenes . As soon as the question hour of the Legislative Assembly began, ruling National Conference MLAs stood up from their chairs and protested against the allegation levelled by opposition Peoples Democratic members (PDP) against National Conference president Dr. Farooq Abdullah for alleged embezzlement of funds in Jammu and Kashmir Cricket Association.

Members from both the parties entered into a verbal duel and the uproarious scenes in the House continued for about half an hour.  The Speaker had to   ask Assembly watch and ward staff to take the independent MLA Er. Abdul Rashid out from the House when despite directions by the Speaker, he continued to create noisy scenes.  In the Legislative Council too as soon as the House met in the morning, the National Conference members demanding action against the PDP Members for lavelling allegations against Dr. Farooq Abdullah. In view of subsequent verbal duel between NC and PDP members and the pandemonium, the Chairman had to adjourn the House for half an hour. When the House met again, the members again created uproar forcing the Chairman to adjourn the House for the day. Yogesh Sharma/air news /JAMMU.
<<<<<>>
The Bombay High Court has ordered to form a new Management Committee of Shirdi Sai Trust in Maharashtra. This has been done as the tenure of the present committee will be over today. A PIL was filed in this regard in  the court by a Devotee.
<<<<>>>

The Chairperson of National Commission for Women, Mamta Sharma today  emphasized the need of  better education to  women for their empowerment.  Addressing a function on International Women’s Day in New Delhi, she urged the government for proper implementation of scheme for women at grass root level. The celebrations will continue for a week. The commission honored twenty women for their    outstanding work symbolizing indomitable spirit of fighting against adversities and dedicated their lives to work for rights of women. During the programme a report called, Understanding Gender Equality in India 2012 has  also been released.
 <<<<>>>>

The Rajasthan High Court has asked the State Government to form district level committees to monitor and check encroachments at water sources like ponds, rivers and dams. In the interim order Justice Manish Bhandari directed the govt to present a detail action taken report on the 23rd April. According to the interim order these committees will take action in cases of encroachments on catchment areas of water sources. Chief Secretary C K Mathew has also been summoned by the court. The court asked the committees to resolve inter district water disputes.
<<<<<>>>>

In Arunachal Pradesh, the Government convened a high-level meeting at Itanagar yesterday to find ways and means to control forest fire at the hill top around the Capital region. The fire in the hills around Itanagar, the only source of potable water to the entire capital region continued since last two days, causing alarm. Our correspondent reports that government constituted a state level Steering committee and Task Force for the state capital region to prevent forest fire.

In the meeting, the officials agreed on the fact that forest fire, mostly triggered by human, is a serious threat that needs to be tackled collectively. It evolved that almost all the forests and hills around the state capital are parts of a wildlife sanctuary making these as Protected Areas (PA). However, due to lack of awareness and other circumstances like population growth, migration and extension of the state capital, settlements have been coming up within these protected areas. With human settlements, activities of jhum cultivation have been growing fast resulting in setting up of fire to clear jungles. Murari Gupta/air news/Itanagar.
<<<<<>>>

In Bangladesh, at least 150 people are missing after a ferry sank in southern part of the country. It was carrying about 250 passengers when it capsized in the Meghna river. Police say the double-decker ferry was coming to Dhaka from neighbouring Shariatpur district when the mishap happened. The vessel sank after colliding with an oil laden barge in the dark on the Meghna river.  Eyewitness account say most of the passengers were asleep when the accident happened. Our Dhaka Correspondent reports, about 50 passengers managed to swim to safely.  Coast Guard, fire brigade and police are carrying out rescue operations. The accident happened about 50 kilometres south-east of the capital Dhaka.
<<<<<>>>>
Israel and Palestinian militia in Gaza have agreed to end the violence in Gaza strip. The move follows a ceasefire brokered by Egyptian officials after four days of violence. The Palestinians have agreed to stop launching rockets at southern Israeli cities while Israel agreed to stop targeting militants in air strikes. 23 Palestinians were killed while more than 78 Palestinians and Israelis were injured in the fighting. The tit for tat shelling and rocket fires disrupted the lives of over one million Israelis in the rocket range. The fighting was triggered by Israel's killing of a militant leader last week.
Meanwhile, Government officials and missile experts in Israel have praised the performance of Iron Dome, an Israeli-made system designed to shoot down short-range rockets like those fired from Gaza. Iron Dome has been rolled out over the past year.
<<<<<>>>>
Bitter wrangling between the US and Russia dominated a high-level meeting of the UN Security Council on Syria as the two sides differed sharply over who is to blame for the violence in that country, and what should be the international community's approach in dealing with Bashar Al Assad's regime. US Secretary of State Hillary Clinton told the 15-nation Council that while America believes firmly in the sovereignty and territorial integrity of nations, that this council should not stand silent when governments massacre their own people, threatening regional peace and security in the process.
Ms. Clinton said it is critical that the Assad government end the violence against its own people, adding that it is not
right to expect that the defenceless citizens of Syria should not defend themselves in the face of artillery assaults unless there is a commitment by the Assad regime to stop the violence.   
Russian Foreign Minister Sergey Lavrov however said while Russia agrees that Syrian authorities bear a huge share of responsibility, opposition fighters and extremists including al-Qaeda are also responsible for the violence in Syria.
On the ground scores of civilians have been killed in the restive city of Homs in Syria
<<<<<<<>>>

Rajya Sabha adjourned for the day amid DMK, AIADMK uproar on Sri Lankan Tamils issue.
<<<<<>>>>

In the second one day international of the Asia Cup tournament 2012 at Mirpur in Dhaka, India were 43 for 1 in 10.2 overs against Sri lanka when reports last came in.
Earlier the Lankans won the toss and elected to bowl first. Both the teams are playing their first match of the tournament at  Sher-e-Bangla National stadium in Dhaka. This match is crucial for India after the bitter defeat of the Men in Blue in CB series in Australia. India who were trounced in the last series are desperate to restore their lost reputation with a win against Sri Lanka. Today’s match will also provide a chance to Master Blaster Sachin tendulkar to end his long lingering quest for a 100th century.
Earlier, talking to reporters on the team's arrival in Dhaka on Saturday, Indian skipper Mahendra Singh Dhoni had expressed hope that his team would perform consistently to win the tournament. Admitting that Sehwag will be missed as he is one of the most dangerous openers, Dhoni said that the place may go to somebody like Yusuf Pathan so that the team can balance the flair and the firepower and the stability that’s needed.
<<<<<<<>>>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange surged 172 points, or 1 per cent, to 17,760 in opening trade, today, on sustained buying by funds and retail investors, as higher industrial production in January, and positive regional markets buoyed trading sentiment. Afterwards, the Sensex rose further, and stood 215 points, or 1.2 percent in the positive zone, at 17,803 in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex has already climbed more than 440 points in the past two trading  sessions.
<<<<<<>>>
Oil price was higher in Asian trade today, supported by improved sentiment on the US economy and continued concerns over tensions between Iran and the West. New York's main contract crude for delivery in April, gained 56 cents to 106.90 dollars per barrel.

<<<<>>>>>
And now news from the world of - Agriculture and Rural Development. 

That was news from the world of - Agriculture and Rural Development. 

Tomorrow at the same time, you can listen to a news capsule on - HEALTH AND MEDICINE.
१३.०३.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • श्रीलंका में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित। इस मुद्दे पर राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित।
  • विजय बहुगुणा ने उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • मणिपुर में ओकराम इबोबी सिंह कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
  • बंगलादेश में मेघना नदी में एक स्टीमर डूब गया जिसमें ढ़ाई सौ लोग सवार थे। ३५ शव बरामद।
  • सेंसेक्स २२६ अंकों के उछाल के साथ १७ हजार ८१४ पर बंद।
  • ढाका में एशिया कप क्रिकेट कप टूर्नामेंट में भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए ३०५ रन का लक्ष्य रखा।
-----
राज्यसभा में आज डीएमके तथा ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के सदस्यों द्वारा श्रीलंका में तमिलों के मुद्दे पर  शोर-शराबा किए जाने के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पूर्व,भोजनावाकाश के पहले सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी । दोनों पार्टियों के सदस्यों के अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य भी इस  पर सरकार से आज ही बयान देने की मांग कर रहे थे। संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल की इस अपील के बावजूद  कि विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा, कल सदन में बयान देंगे, उत्तेजित सदस्य शांत नहीं हुए और सदन के बीचोंबीच आ गये, जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। श्री कृष्णा इस समय दिल्ली से बाहर हैं।
यह मुद्दा लोकसभा में भी उठा। कुछ सदस्यों की मांग पर सदन के नेता और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि केन्द्र श्रीलंका में रह रहे तमिलों की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बारे में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता तथा डीएमके नेता करूणानिधि को पत्र लिखे हैं। श्री मुखर्जी ने कहा कि यदि सदस्य चाहे तो विदेश मंत्री एस एम कृष्णा इस मुद्दे पर सदन को सरकार के रूख से अवगत कराएंगे।
-----
अन्य दलों के सदस्यों ने भी धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भाग लिया। चर्चा अधूरी रही।
-----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार देश की सभी जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने तथा आतंकवाद सहित सभी संभव खतरों से उनकी रक्षा करने के प्रति वचनबद्ध है। संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज लोकसभा में कांग्रेस के शशि थरूर ने कहा कि यूपीए सरकार की नीतियां देश को आर्थिक सफलता के रास्ते पर ले जा रहीं हैं और एक समग्र विकास की शुरूआत हुई है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत ग्रामीण इलाकों के लोगों खासतौर से महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है।
इससे पहले, बहस शुरू करते हुए कांग्रेस की ही गिरिजा व्यास ने कहा है कि आतंकवाद एक बड़ी समस्या है जिससे समाज के शांतिपूर्ण अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है।

केंद्र राज्य बहु सरकारें ये राज्य का सब्जेक्ट है, लेकिन यह केंद्र का कंसर्न है। यह देश का कंसर्न है। यह संसद का कंसर्न है। यह प्रत्येक व्यक्ति का कंसर्न है। हम संवेग रूप में संवेग स्वर में आतंकवाद का न विरोध करें बल्कि आंतकवाद और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हम खड़े हो।
भारतीय जनता पार्टी के राजनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्र को राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी केन्द्र के क्रियान्वयन पर राज्यों की चितांओं को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया।

एग्रीकल्चर पालिसी के बारे में गंभीरतापूर्वक विचार करने के लिए संसद का एक सात दिन दस दिन का एक स्पेशल सेंशन बुलाया जाना चाहिए कि एग्रीकल्चर पालिसी में क्या-क्या चेंजेज लाए जा सकते हैं। इस पर एक गंभीरतापूर्वक विचार हो सके। उसके लिए एक स्पेशल सेंशन की आवश्यकता है।
-----
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि देश में मध्यावधि चुनाव की संभावना नहीं के बराबर है। आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रश्नों का जवाब देते हुए  पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को अभी लोकसभा में पूर्ण बहुमत है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी बाहर से समर्थन दे रहीं हैं।
-----
श्री विजय बहुगुणा ने आज उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने देहरादून में श्री बहुगुणा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कांग्रेस के केंद्रीय प्रेक्षक और केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, पार्टी के प्रदेश प्रभारी चौधरी वीरेन्द्र सिंह, सांसद सतपाल महाराज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्या, पूर्व मुख्यमंत्री एन. डी. तिवारी और बी. सी. खंडूरी भी मौजूद थे।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने श्री बहुगुणा का विरोध किया है। श्री बहुगुणा ने आज अकेले शपथ ली।

इस अवसर पर निर्दलियों और उक्रांत सिंह के साथ ही पार्टी के करीब १८ विधायक उपस्थित थे। लेकिन मुख्यमंत्री क दौड़ में शामिल प्रमुख कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत और डॉ. इंन्द्रा हदयेश अनुपस्थित रहे। सियासत इस अनुपस्थिति को राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस भी कथित मतभेद से जोड़ रहे हैं। इस बीच श्री बहुगुणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर अगर कोई असंतोष है तो पार्टी नेतृत्व उसे शीघ्र ही हल कर लेगा। ७० सदस्यीय राज्य विधानसभा में ३२ सदस्यों वाली कांग्रेस को बसपा और निर्दलीयों के तीन-तीन सदस्यों के साथ ही यूकेडीपी के एक सदस्य के एक सदस्य का समर्थन प्राप्त है। राघवेश पांडेय, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
-----
मणिपुर में ओकराम ईबोबी सिंह कल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इम्फाल में आज दोपहर बाद संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस महासचिव और मणिपुर के पार्टी प्रभारी लुईजिनहो फलेरो ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्री ईबोबीसिंह को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता नियुक्त किया है। बाद में श्री सिंह ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया।
उधर, नवनिर्वाचित वयोवृद्ध विधायक लाइसराम नंद कुमार सिंह को आज विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष की शपथ दिलाई गई।
श्री सिंह दसवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन में कल दिन में ११ बजे शपथ दिलाएंगे।
-----
बंगलादेशं में आज तड़के मुंशीगंज के पास मेघना नदी में एक स्टीमर पलट गया। इसमें दो सौ ५० से अधिक लोग सवार थे। यह दुर्घटना स्टीमर के एक मालवाहक जहाज से सीधे टकराने के कारण हुई। स्टीमर ढाका के सदरघाट टरमिनल जा रहा था। खबरों में बताया गया है कि लगभग पचास यात्री आसपास की मछली पकड़ने की नावों और अन्य स्टीमरों के जरिए तैर कर सुरक्षित बाहर आ गए जबकि कई अन्य लोग अभी भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। आज शाम छह बजे तक पैंतीस शव निकाले जा चुके थे। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
-----
पाकिस्तान का एक १२ सदस्यीय न्यायिक आयोग २००८ के मुंबई आतंकी हमले के गवाहों का बयान दर्ज करने के लिए कल दिल्ली पहुंच रहा है और बृहस्पतिवार को मुंबई जाएगा। पाकिस्तानी आयोग मुंबई में एस्प्लेनेड कोर्ट में गवाहों का बयान दर्ज करेगा। आतंकवाद विरोधी अदालत में मुंबई आतंकी हमले के सिलसिले में लश्करे तैयबा के जकी उर रहमान लखवी और छह अन्य संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ मुकद्दमा चल रहा हैं।
-----
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अमरीकी ड्रोन हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं। खबरों के अनुसार यह घटना उत्तर वजीरिस्तान कबायली इलाके में आज दोपहर बाद हुई।
-----
भारत ने इस्रराइल -फलस्तीन मुद्दे के समाधान का आह्‌वान किया है और पश्चिम एशिया में बढती हिंसा पर चिंता व्यक्त की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पश्चिम एशिया की स्थिति पर अपने संबोधन में संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस क्षेत्र के अन्य घटनाक्रंम के चलते इस्रराइल-फलस्तीन की समस्या की अनदेखी नहीं होनी चाहिए।
-----
कृषिमंत्री शरद पवार ने आज लोकसभा में आश्वासन दिया कि किसानों के नुकसान की कुछ भरपाई के लिए एक योजना बनाई गई है। किसानों द्वारा कुछ राज्यों में कम कीमत के कारण प्याज और आलू को फेंके जाने की खबरों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री पवार ने कहा कि कृषि और बागवानी की फसलों की खरीदारी की जरूरतों पर राज्य सरकारों से प्रस्ताव मिलने के बाद उनके मंत्रालय ने एक बाजार हस्तक्षेप योजना यानी मारकेट इंटरवेनशन स्कीम  बनाई है। इस योजना के तहत केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच नुकसान की भरपाई पचास प्रतिशत के अनुपात में होंगी।

आज भारत सरकार ने एक स्कीम इंक्रिज की है जहां नुकसान हो गया तो नुकसान की जिम्मेदारी ५० प्रतिशत भारत सरकार लेती है और ५० प्रतिशत राज्य सरकार लेती है।
-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सरकार यूरो जोन के सरकारी ऋण संकट पर कड़ी नजर रखे हुए है ताकि जरूरत पड़ने पर नीतिगत हस्तक्षेप किया जा सके। आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता में वित्तीय स्थिरता तथा विकास परिषद की एक उप समिति स्थिति पर नजर रखे हुए है।
-----
सरकार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली और केन्द्र की विभिन्न कल्याण योजनाओं के तहत जारी किये जा रहे खाद्यान्न पर से सब्सिडी में कटौती पर विचार नहीं कर रही है। उपभोक्ता मामलो ंके मंत्री के. वी. थॉमस ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
-----
केन्द्र ने राज्यों से मनरेगा के तहत परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार और अनियमितताओं की रोकथाम के लिए  एक मजबूत सामाजिक ऑडिट तंत्र विकसित करने को कहा है। आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की सलाह से मनरेगा ऑडिट ऑफ स्कीम रूल्स २०११ की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
-----
सरकार चालू बजट सत्र में भारतीयों द्वारा विदेशों में जमा काले धन पर श्वेत-पत्र ला सकती है। वित्त राज्य मंत्री एस एस पलानीमणिकम ने एक लिखित उत्तर में यह जानकारी राज्यसभा को दी।
-----
मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज २२६ अंकों की बढत के साथ १७ हजार आठ सौ चौदह पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्‌टी में भी ७० अंकों की बढत दर्ज हुई और यह पांच हजार चार सौ तीस पर रहा।
-----
ढाका मे ंएशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए ३०५ रन का लक्ष्य दिया है।  श्रीलंका ने ताज+ा समाचार मिलने तक ......४३........ ओवर में ...........८..... विकेट पर ......२४४.............. रन बना लिए हैं।  मैच में भारत की जीत निश्चित लग रही है क्योंकि श्रीलंका को .......४२....... गेंद में ............६१... रन बनाने हैं और उसके दो विकेट बाकी हैं।
टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा।
-----
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी कल लोकसभा में वर्ष २०१२-१३ के लिए रेल बजट पेश करेंगे। इस सिलसिले में आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग दिन में ११ बजकर ३० मिनट से हिंदी और अंग्रेजी में रेल बजट पेश किए जाने से पहले सीधी परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसके साथ ही ११ बजकर ५५ मिनट से संसद में रेल मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट भाषण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। बजट भाषण के बाद दोपहर बाद दो बजे तक परिचर्चा का प्रसारण जारी रहेगा। इसे इंद्रप्रस्थ, सहित सभी चार एफ एम गोल्ड चैनलों और अतिरिक्त फ्रीक्वेंसियों पर ११ बजकर ३० मिनट से सुना जा सकेगा।
-----
सरकार ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इस वर्ष पहली जुलाई से केबल टेलीविजन नेटवर्क में डिजिटल एडरेसेबल सिस्टम, डीएएस लागू करने का फैसला किया है। यह वर्तमान केबल प्रणाली का स्थान लेगा। आज नई दिल्ली में इसकी घोषणा करते हुए सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राजीव टकरू ने कहा कि उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए पर्याप्त संख्या में सेट टॉप बॉक्स की व्यवस्था कर ली गई है।
-----
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने केबल टी वी के डिजिटल करने की प्रक्रिया से जुड़ी जटिल प्रणालियों की समझ बढ़ाने के लिए पहली बार फेसबुक अकाउंट शुरू किया है। कोई भी व्यक्ति फेसबुक.कॉम ध् डिजिटल इंडिया एम आई बी पर लॉग ऑन कर अपने विचार भेज सकते हैं।
-----
जाने माने हिन्दी साहित्यकार अमरकांत को आज इलाहाबाद में एक समारोह में ४५वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर हिन्दी के प्रख्यात विद्वान और आलोचक प्रोफेसर नामवर सिंह ने श्री अमरकांत को पांच लाख रुपए का चेक, प्रशस्तिपत्र और मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट की। श्री अमरकांत को यह पुरस्कार हिन्दी साहित्य में उनके लाइफ टाइम योगदान के लिए दिया गया है। ८६ वर्षीय साहित्यकार अमरकांत ने कई उपन्यास और युगांतकारी कहानियां लिखी हैं।
-----
ग्रामीण विद्युतीकरण निगम आर ई सी सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में शहरी क्षेत्र में लगभग सौ मॉडल प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र खोलेगा। साढ़े दस करोड़ रूपये की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों के २२० प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों में सुधार भी लाया जाएगा। आकाशवाणी से बातचीत में आर ईसी के उप महाप्रबंधक अजय गुप्ता ने बताया कि इससे शिक्षा में लैंगिंक और क्षेत्रीय विषमता कम करने में मदद मिलेगी।             
2100 HRS
13th March, 2012
THE HEADLINES:
  • Proceedings in Both Houses of Parliament disrupted on the issue of alleged human rights violations in Sri Lanka; Rajya Sabha adjourned on the issue for the day.
  • Vijay Bahuguna sworn in as the new Chief Minister of Uttarakhand.
  • In Manipur,  Okram Ibobi Singh to be sworn in as Chief Minister tomorrow.
  • In Bangladesh, a ferry with 250 people capsizes  in Meghna River; 35 bodies recovered.
  • Sensex gains 226 points  to close at 17814.
  • India set a victory target of 305  runs for Sri Lanka in their opening match of the Asia Cup cricket tournament at  Dhaka.
<><><>
DMK and AIADMK members today stalled the proceedings in the Rajya Sabha forcing its adjournment finally for the day on the issue of Tamils in Sri Lanka. Earlier, the House witnessed three adjournments in the pre-lunch session. When the House re-assembled at 2 PM, the situation was the same with the MPs from both the parties, supported by the CPI, insisting that the government should make a statement today itself. The agitating members were not satisfied by the repeated appeals of Parliamentary Affairs Minister, P. K. Bansal, who said that the External Affairs Minister Mr S M Krishna, who is away from Delhi, will make a statement in Parliament tomorrow. The members trooped into the well every time the House reassembled.
Raising the issue, Tiruchi Shiva of the DMK wanted to know whether New Delhi will support the US backed Resolution on Sri Lanka for its war crimes against Tamil people in the United Nations Human Rights Council meeting in Geneva. He said, the resolution is supported by France and Norway. AIADMK and CPI members insisted on a statement from the Prime Minister on the issue.
BJP members urged the government to respond immediately on the issue. Mr Gnanadesikan of the Congress, however, cautioned that any hasty measure against Sri Lanka will endanger the Tamil population in the island nation.
The issue also figured in the Lok Sabha. Responding to the demand by some members, Leader of the House and Finance Minister Pranab Mukherjee said the Centre is concerned about Tamilians living in Sri Lanka. He said  the External Affairs Minister S M Krishna will unveil the strategy of the government on the issue if members feel it necessary.
"A resolution is likely to come in the Human Rights Commission at Geneva.  The date has not yet been fixed.  And traditional position of  India has always been not only in respect of this case that we normally do not support any country specific resolution.  But what view on this issue will be taken, will be determined as and when the time will be finalised in respect of the meeting of the Human Rights Commission." 
<><><>
The UPA government under Prime Minister Manmohan Singh is committed to meeting the aspirations of its citizens and also safeguard them from all possible threats including terrorism. Speaking in the Lok Sabha on the motion of thanks to the President's address to the joint sitting of both Houses of Parliament, Congress MP Shashi Tharoor said, the policies of the UPA government have embarked the country on the path of economic success ushering in overall development and inclusive growth.
Mr. Tharoor pointed out that 18 terrorist modules were dismantled last year.He also said, the political differences between the States and the Centre on the modus operandi of Counter Terrorism mechanism will be overcome.
Earlier initiating the discussion, Ms. Girija Vyas of the Congress, said that terrorism is a major concern threatening the peaceful existence of society.
Senior BJP leader Rajnath Singh said, the Centre should take on board the concern of the States on the implementation of the National Counter Terrorism Centre. He also urged for convening a special session to discuss the problems being faced by agriculturists and farmers.
<><><>
Several Members from other political parties also participated in the discussion in the Lok SAbha on the Motion of Thanks to the Presidential Address to the jont sitting of Parliament. The discussions was not complete today and will continue. 
<><><>
The Railway Minister, Dinesh Trivedi will present the Rail Budget for 2012-13 in the Lok Sabha tomorrow. In this connection, the News Services Division of All India Radio will bring you a bilingual pre-rail budget live discussion from 11.30 a.m. The discussion will be followed by a live relay of the Railway Minister’s speech from 1155 hours onwards. After the speech, the live bilingual discussion will continue till 1400 hrs. This can be heard on the Indraprastha, all four FM Gold channels and additional frequencies from 11.30 a.m.
<><><>
Tehri MP, Vijay Bahuguna today took over as the seventh Chief Minister of Uttarakhand to lead the Congress government  after Governor Margaret Alva administered the oath of office and secrecy to him at Parade Grounds in Dehradun this evening. Union Minister Ghulam Nabi Azad, State Party incharge Chaudhary Birendra Singh, MP from Pauri Garhval, Satpal Maharaj were also present on this occasion. 
"65-year-old Sh. Bahuguna, son of late Congress stalwart Hemvati Nandan Bahuguna, was the lone minister to take the oath of office and secrecy at a brief ceremony. Around 18 MLAs of Congress, UKD-P and independents attended the function. However, Prominent Congress leaders Mr. Harak Singh Rawat and Dr. Indra Hridayesh, who were themselves aspirants for the Chief Minister's post, were conspicuous by their absence. Meanwhile talking to media Mr. Bahuguna said that the said displeasure over his selection will be resolved by the central leadership soon. The Congress, which won 32 seats in the 70-member Assembly, one more than BJP's 31, has managed to get the support of three independents and an equal number of BSP MLAs and that of UKD(P) MLA. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun." 
<><><>
In Manipur, Okram Ibobi Singh will take oath as the new Chief Minister of the state tomorrow. Earlier in the afternoon, AICC General Secretary and Manipur in-charge of the Party, Luizinho Faleiro declared in a press conference at Imphal that Congress President Sonia Gandhi has appointed Ibobi Singh as the new leader of the Congress Legislature Party in the Tenth Manipur Legislative Assembly. Later, the new CLP Leader staked claim to form the new Ministry in the state.
"The swearing in ceremony of the Chief Minister will be held tomorrow afternoon. The Governor has asked Ibobi Singh to submit the list of his new Council of Ministers. Congress has a total strength of 42 seats in the 60-member state assembly. Before staking claim to form the new government, Ibobi Singh told media persons at Imphal that power and water supply will now be in the top priority of his government this time. Ibomcha Sharma, AIR News, Imphal."
<><><>
In Bangladesh, a passenger launch reportedly carrying more than 250 passengers onboard, capsized in the Meghna river near Munshiganj early this morning.  Our correspondent reports that about fifty passengers managed to swim to safety while many are still reported missing.
"The ill fated double decker launch MV.Shariatpur was on its way to Dhaka when it reportedly collided with another cargo vessel around 2:30 am today morning and sunk in the Meghna river. Salvage vessel MV Rustam of the Bangladesh Inland water transport Authority reached the accident site in the morning to help in the rescue operations being conducted by the personnel of the Coast guard, fire service and Rapid Action Battalion. Another rescue vessel MV Hamza is also on the way to the accident site to assist in efforts to salvage the launch which is reported to be 70 feet underwater. The Bangladesh Shipping Ministry has constituted a five member committee headed by a Joint Secretary of the ministry to probe the accident and submit its report within five days. C.Senthil Rajan, AIR NEWS, Dhaka"
<><><>
In Syria, over 40 people, including women and children, have been killed over the past 24 hours by armed groups in the central Homs province. Reports say armed groups kidnapped and killed 25 people and another 18 people were killed in al-Qarabis neighborhood for refusing to host the armed group members. Meanwhile, Syrian Information Minister Adnan Mahmoud accused Qatar and Saudi Arabia  of supporting the attacks.
<><><>
Israel says Palestinian militants have fired at least five rockets toward southern Israel since an Egyptian-brokered cease-fire took effect from today. Officials said no injuries have been reported from the rockets, which landed in open areas.  Earlier, Egypt said it had negotiated a truce between Israel and the Palestinian militants in the Gaza Strip, after four days of back-and-forth aerial attacks killed at least 25 Palestinians.
<><><>
In Pakistan, at least eight people have been killed as a vehicle in which they were travelling, was hit by U.S. drone missiles in the north-west of the country. According to reports, the incident took place this afternoon in the North Waziristan tribal area.
<><><>
A 12-member Judicial Commission from Pakistan will arrive in Delhi tomorrow and will be in Mumbai on Thursday  to record the statements of witnesses in connection with  26/11 Mumbai terror attack case.
Special public prosecutor Ujjwal Nikam, who represented the Maharashtra government in the trial against Kasab, has been appointed to assist the Commission which will examine the witnesses at the Esplanade court in Mumbai.
<><><> 
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
"Rising for the third straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange gained a good 226 points, or 1.3 percent, to 17,814, today, as improved corporate earnings prospects for this quarter, and firm global markets boosted investor sentiment. The Nifty rose 70 points, or 1.3 percent, to 5,430.
Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore rose between 0.1 percent and 1 percent.
The rupee appreciated 4 paise, to 49.93 against the dollar.
Gold fell 95 rupees, to 28,170 rupees per ten grams in Delhi. Silver lost 500 rupees, to 57,500 per kilo.
And US crude oil futures added 79 cents, to 107.13 dollars a barrel, while Brent crude neared 126 dollars a barrel.
<><><>
The government has decided to introduce Digital Addressable System, DAS, in cable television networks from 1st of July this year in Delhi, Kolkata, Mumbai and Chennai.  This will replace the existing cable system. Announcing this in New Delhi today, Additional Secretary of Information and Broadcasting Ministry, Mr. Rajiv Takru said, set-top boxes have been arranged in adequate numbers to meet customer demands.
Meanwhile, in a major initiative to enhance the understanding of critical issues associated with the digitalization process of cable TV, the Ministry of Information and Broadcasting has for the first time launched a Facebook account on the subject. According to an official release, the objective of this initiative is to facilitate a two way flow of information between the ministry and key stakeholders. In this direction, the Ministry has launched a new and dedicated facebook"Any person can log in to http://www.facebook.com/DigitalIndiaMIB" to send his or her views. 
<><><> 
India defeated Sri Lanka by 50 runs in their opening Asia Cup cricket match at Mirpur in Dhaka today.  After setting a sizeable victory target of 305 runs,  India dismissed Sri Lanka for 254 in 45.1 overs. Irfan Pathan was the highest wicket-taker with four wickets.
Earlier, put in to bat, title holders India made  304  for three in the stipulated 50 overs.  Opener Gautam Gambhir and Virat Kohli slammed sparkling centuries.  In the process,  both the batsmen completed their tenth ODI hundreds.  While Gambhir made 100, Kohli was out for 108.   Sachin Tendulkar fell cheaply for six runs in the sixth over of the innings.  Tendulkar's quest for a 100th international century has now extended for more than a year.

No comments:

Post a Comment