१४.०३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार:- संसद में आज वर्ष २०१२-१३ का रेल बजट पेश किया जाएगा।
- पंजाब और मणिपुर में नए मुख्यमंत्री पदभार संभालेंगे। श्री प्रकाश सिंह बादल रिकॉर्ड पांचवीं बार पंजाब के और श्री ओकराम इबोबी सिंह लगातार तीसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
- आवास गणना २०११ के अनुसार आवास सुविधाओं में पिछले दस वर्ष में ३० प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई।
- ढाका में मीरपुर में एकदिवसीय एशिया कप क्रिकेट मैच में भारत ने श्रीलंका को ५० रन से हराया।
-------
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी लोकसभा में वर्ष २०१२-१३ के लिए आज अपना पहला रेल बजट पेश करेंगे। रेल बजट आमतौर पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में पेश किया जाता है लेकिन इस बार पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। ज्यादातर लोगों को उम्मीद है कि रेल मंत्री माल भाडे में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करेंगे।मेरा नाम विशाल गौतम है और मैं मेरठ में मार्केटिंग लाइन में काम करता हूं। रेल बजट से मैं आशा करता हूं कि आम पब्लिक पर बोझ नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि आम आदमी महंगाई से पहले ही जूझ रहा है तो कम से कम किराये बढ़ोतरी न हो यह मेरी आशा है रेल बजट से और मैं जो उम्मीद करता हूं कि हमारी सरकार रेलों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दे।
कुछ लोगों की चिन्ता है कि पिछले वर्षों के रेल बजट में घोषित रेलवे लाइन तथा अन्य रेल परियोजनाएं अभी तक लागू नहीं हो पाईं हैं। एक बड़ा वर्ग रेलवे के कामकाज से खुश है मगर रेलगाड़ियों में सफाई और सुरक्षा को लेकर कुछ असंतोष भी है।
कट-दीपा और दूसरी महिला (बजट प्रतिक्रिया)
मेरा नाम दीपमाला है। मैं यूपी में टीचर हूं। रेल बजट से ये उम्मीद रखती हूं कि यातायात में जो महिलाओं की असुरक्षा बढ़ती जा रही है। महिलाएं यात्रा करते समय अपने आप को बिल्कुल भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं हैं। सरकार से उम्मीद रखती हूं कि वो सर्व प्रथम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कदम उठाये।
-------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग रेल बजट पेश किए जाने से पहले दिन में ११ बजकर ३० मिनट से हिंदी और अंग्रेजी में परिचर्चा प्रसारित करेगा। ११ बजकर ५५ मिनट से संसद में रेल मंत्री के बजट भाषण का सीधा प्रसारण होगा। बजट भाषण के बाद दोपहर दो बजे तक परिचर्चा का प्रसारण जारी रहेगा। इसे इंद्रप्रस्थ, सहित सभी चार एफ एम गोल्ड चैनलों और अतिरिक्त फ्रीक्वेंसियों पर सुना जा सकेगा।-------
संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में आज दूसरे दिन भी बहस जारी रहेगी। कल बहस में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस सदस्य शशि थरूर ने कहा कि यूपीए सरकार ने देश को आर्थिक सफलता के रास्ते पर ले जाते हुए सभी क्षेत्रों में विकास किया और समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया। आर्थिक संकट के दौरान डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से ग्रामीण जनता और विशेष रूप से महिलाएं सशक्त हुईं हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केन्द्र-एनसीटीसी को लागू करते समय राज्यों को विश्वास में लेना चाहिए।राज्यसभा में डीएमके और अन्ना डीएमके पार्टी के सदस्य सरकार से मांग करते रहे कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन की जिनेवा में होने वाली बैठक में तमिलों पर युद्ध अपराधों के बारे में अमरीका समर्थित प्रस्ताव पर सरकार अपना रूख स्पष्ट करे। सरकार ने बार-बार कहा कि विदेश मंत्री इस मुद्दे पर बयान देंगे मगर सदस्य सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा ड़ालते रहे जिसके कारण आखिरकार सदन को दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा। लोकसभा में भी इस मुद्दे पर बहस हुई
-------
पंजाब में श्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में १८ सदस्यों के मंत्रिमंडल को आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। श्री बादल रिकॉर्ड पांचवी बार राज्य के मुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे। श्री सुखबीर सिंह बादल उप मुख्यमंत्री होंगे और गठबंधन के सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी के चार मंत्री होंगे। शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ के पास मोहाली में होगा। श्री चरणजीत सिंह अटवाल को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।राज्यपाल शिवराज सिंह पाटिल ८४ वर्षीय श्री प्रकाश सिंह बादल को राज्य के बीसवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायेंगे। शपथ ग्रहण समारोह मोहली के बंदा सिंह बहादुर जंगी इतिहासकार चप्पड़ चिड़ी में हो रहा है। इससे पहले श्री बादल चार बार १९६९, ७०, ९७ और २००७ में मुख्यमंत्री बने और करीब चौदह साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पूरा १८ सदस्य मंत्रिमंडल एक ही बार में शपथ ले रहा है क्योंकि विधानसभा के ११७ सदस्य हैं। मंत्रियों के विभागों की घोषणा शपथ ग्रहण समारोह के बाद किए जाने की संभावना है। जसविंदर सिंह रंधावा, आकाशवाणी समाचार, चंडीगढ़।
-------
मणिपुर में ओकराम इबोबी सिंह लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालेंगे। राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों ने केन्द्रीय प्रेक्षकों के साथ बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री के चयन का अनुरोध किया था। श्रीमती गांधी ने श्री इबोबी सिंह को विधायक दल का नेता नियुक्त किया। उन्हें आज शपथ दिलाई जाएगी। ओकराम इबोबी सिंह की मणिपुर के नये मुख्यमंत्री के रूप में ताज पोशी आज दोपहर तीन बजे राजभवन में होगी। ऐसा माना जा रहा है कि आज के शपथ ग्रहण समारोह में फिलहाल इबोबी सिंह अकेले ही शपथ लेंगे। इबोबी सिंह यह बात पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनके मंत्रिमंडल का विस्तार नई दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व कें साथ विचार-विमर्श के बाद ही किया जाएगा। हाल ही में खत्म हुए राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने ६० में से ४२ सीटें जीती हैं। इस बीच मणिपुर की १०वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को आज सुबह ग्यारह बजे प्रोटेम स्पीकर लाइश्रम नन्दाकुमार शपथ दिलायेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए इम्फ़ाल से इबोमचा शर्मा के साथ राजीव रूस्तगी।
-------
उत्तराखंड में नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस के कुछ नेताओं और विधायकों के असंतोष को नजर अंदाज करते हुए पार्टी के फैसले के अनुसार श्री विजय बहुगुणा ने राज्य के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें कल शाम देहरादून में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कुछ कांग्रेसी नेता जान-बूझ कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए।-------
देश में आवास सुविधाओं में ३० प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ौत्तरी हुई है। वर्ष २००१ में देश में २५ करोड़ मकान थे, जिनकी संख्या २०११ में बढ़कर ३३ करोड़ हो गई है। नयी दिल्ली में गृहसचिव आर के सिंह द्वारा जारी सामाजिक-आर्थिक मानदंडो पर आधारित गणना में यह जानकारी दी गई है । इस दस्तावेज में लोगो के जीवन स्तर में सुधार के आंकडे दिए गए हैं। ८७ प्रतिशत परिवार पेयजल के मुख्य स्रोत के रूप में ट्यूब वेल, हैंडपम्प और ढके कुओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। करीब ३६ प्रतिशत परिवारों को अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में पांच सौ मीटर के दायरे में मौजूद स्रोत से पानी लाना पड़+ता है जबकि शहरी इलाकों में पानी के लिए सौ मीटर तक की दूरी पर जाना पड़ता है। लगभग ५० प्रतिशत लोगों के पास शौचालय की सुविधा उपलब्ध है लेकिन खुले में शौच का चलन जारी रहना अब भी गंभीर समस्या बना हुआ है।-------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने कहा है कि शैक्षिक संस्थाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों के लिए रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। मुंबई के रूइया कॉलेज के एक समारोह में उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थाओं को प्रशिक्षण की पद्धतियों और पाठ्यक्रम में लगातार सुधार लाते रहना चाहिए और उद्यमिता कौशल पर ध्यान देना चाहिए। इससे पहले राष्ट्रपति ने वेलिंगकर प्रबंध, विकास और अनुसंधान संस्थान में डी-मैजिक्स प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।-------
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने ७ मई को संसदीय चुनाव कराने का आदेश जारी किया है। इस बीच कल देश के विभिन्न हिस्सों मे हुई हिंसा मे कम से कम ४५ लोग मारे गयें हैं जिनमें २३ सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। सरकार समर्थक एक दैनिक अखबार अल वतन ने बताया है कि सरकारी सेनाओं ने फिर से इदलीब शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने आम लोगों पर हो रहे अत्याचार का ब्यौरा जुटाने के लिए सीरिया की सीमा से लगे देशों में मानवाधिकार निरीक्षक तैनात करने का फैसला किया है।सीरिया में चुनाव की घोषणा को राष्ट्रपति बशर अल असद का संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अनन्ना को जवाब के रूप में देखा जा रहा है। सन २००० में राष्ट्रपति असद के सत्ता में आने के बाद से यह तीसरा संसदीय चुनाव होगा। सात मई के चुनाव नये संविधान के तहत कराये जाएंगे जिसमें सत्ता पर बाथ पार्टी के एकाधिकार खत्म करने का प्रावधान है। एक सर्वोच्च संवेधानी आदालत की देख-रेख में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराये जाएंगे। नये चार्टर के तहत राष्ट्रपति सात साल का दो कार्यकाल ही कर पाएंगे। धार्मिक और क्षेत्रिय राह पर पार्टियां चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
-------
जाने माने हिन्दी साहित्यकार अमरकांत को कल इलाहाबाद में एक समारोह में ४५वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर हिन्दी के प्रख्यात विद्वान और समालोचक प्रोफेसर नामवर सिंह ने श्री अमरकांत को पांच लाख रुपए का चेक, प्रशस्तिपत्र और मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट की। श्री अमरकांत को यह पुरस्कार हिन्दी साहित्य में आजीवन योगदान के लिए दिया गया है। ८६ वर्षीय साहित्यकार अमरकांत ने इन्हीं हथियारों से, सूखा पत्ता और ग्राम सेविका जैसे उपन्यास और डिप्टी कलेक्टरी, दोपहर का भोजन और जिन्दगी और जोंक जैसी प्रसिद्ध लघु कथाएं लिखी हैं। ज्ञानपीठ पुरस्कार स्वर्गीय श्रीलालशुक्ल और अमरकांत को संयुक्तरूप से दिया गया है। श्रीलालशुक्ल को यह पुरस्कार उनके देहांत से ठीक पहले लखनऊ में प्रदान किया गया था।-------
भारत ने एशिया कप क्रिकेट के अपने प्रारंभिक मैच में श्रीलंका को कल रात ५० रन से हरा दिया। ढाका के मीरपुर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पचास ओवर में ३ विकेट पर ३०४ रन बनाए और फिर श्रीलंका को ४५ ओवर और एक गेंद में ही २५४ रन पर समेट दिया। इरफान पठान ४ विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे। भारत की ओर से गौतम गंभीर और विराट कोहली ने धमाकेदार शतक जड़े और उन्होंने एकदिवसीय मैचों में अपने दस शतक भी पूरे किये। कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। गंभीर ने सौ रन बनाए जबकि कोहली १०८ रन बनाकर आउट हुए।-------
उत्तराखण्ड में विजय बहुगुना का मुख्यमंत्री पद की शपथ लेना अधिकांश अखबारों की पहली प्राथमिकता है। देशबंधु, हिंदुस्तान और हरिभूमि ने लिखा है-बगावत के बीच ताजपोशी। बकौल दैनिक भास्कर उत्तराखण्ड में कांग्रेस खण्ड-खण्ड। जनसत्ता के बॉक्स में है-भारी पड़ सकती है बगावत। नवभारत टाइम्स का कहना है-पहाड़ पर सियासी बादल, गर्मी बढ़ी।समाचार पत्रों से
रेल बजट आज अखबारों की दूसरी प्राथमिकता है। नवभारत टाइम्स के अनुसार-दोराहे पर रेलवे, किराए बढ़ाएं या न बढ़ाएं। राष्ट्रीय सहारा का कयास है-आधुनिकीकरण पर होगा ज र, जबकि दैनिक भास्कर को लगता है-ममतामयी बजट में लगेगा त्रिवेदी का तड़का। द इकनॉमिक टाइम्स का कहना है-रेल बजट की पटरी पर फिर दौड़ेगी जनता मेल।
कृषि की स्थिति पर तैयार रिपोर्ट संसद में पेश किए जाने के संदर्भ में देशबंधु की बड़ी ख्+ाबर है-सहजता से ऋण उपलब्ध कराने के मकसद से अगले वित्त वर्ष के अंत तक सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की योजना है।
कैंसर की सस्ती दवा उपलब्ध कराने के सरकार के निर्देश पर नई दुनिया की टिप्पणी है-फैसला उन दवा कंपनियों के लिए चेतावनी है, जो अब तक सीमित मात्रा में दवाएं उपलब्ध करा कर भारी मुनाफाखोरी करती आई हैं।
वैश्विक अनुसंधान फर्म इप्सॉस के सर्वेक्षण के हवाले से दैनिक भास्कर में है-दुनिया नौकरी के लिए परेशान जबकि ७१ प्रतिशत भारतीयों की चिंता भ्रष्टाचार।
सेंसेक्स में फिर उछाल पर बिज+नेस भास्कर की बैनर हैडलाइन है-दलाल स्ट्रीट पर तेज+ दौड़।
प्रख्यात साहित्यकार अमरकांत को कल इलाहाबाद में ४५वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाज+े जाने को सभी अखबारों ने प्राथमिकता दी है।
0815 HRS
14th March, 2012
THE HEADLINES
- Rail Budget for 2012-13 to be presented in Parliament today.
- Punjab and Manipur to get new Chief Ministers; Prakash Singh Badal to take over as Chief Minister of Punjab for record fifth time; Okram Ibobi Singh to be sworn in as Chief Minister of Manipur for third successive term.
- Census 2011 shows more than 30 per cent increase in number of houses in last 10 years.
- India beat Sri Lanka by 50 runs in Asia Cup Cricket at Mirpur in Dhaka.
<><><>
Railway Minister, Dinesh Trivedi will present his maiden Rail Budget for 2012-13 in the Lok Sabha today. While most of the people expect the Railway Minister not to increase freight charges, some of them are concerned over non-implementation of rail projects including laying of railway lines announced in the earlier railway budgets. Though, a large section of people are happy with the performance of the railways, some of them expressed their dissatisfaction over cleanliness and safety in trains. We spoke to some commuters about their expectations from the Rail Budget:
Economic experts believe that the minister may move some proposals to mop up resources for speedy completion of rail projects.
The rail budget is normally presented in the last week of February but this year it was postponed due to Assembly elections in five states.
The News Services Division of All India Radio will bring a bilingual pre-rail budget live discussion from 11.30 to 11.55 AM. This will be followed by a live relay of the Railway Minister’s speech. After the speech, the live bilingual discussion will continue till 2 PM. This can be heard on the Indraprastha, FM Gold and additional frequencies from 11.30 AM.
Economic experts believe that the minister may move some proposals to mop up resources for speedy completion of rail projects.
The rail budget is normally presented in the last week of February but this year it was postponed due to Assembly elections in five states.
The News Services Division of All India Radio will bring a bilingual pre-rail budget live discussion from 11.30 to 11.55 AM. This will be followed by a live relay of the Railway Minister’s speech. After the speech, the live bilingual discussion will continue till 2 PM. This can be heard on the Indraprastha, FM Gold and additional frequencies from 11.30 AM.
<><><>
In Punjab, an 18-member cabinet led by Prakash Singh Badal will be administered the oath of office and secrecy today. This is for the first time that any incumbent government in the state has returned to power. Mr. Badal is assuming office of the chief minister for a record fifth time. Sukhbir Singh Badal will be the Deputy Chief Minister and the alliance partner BJP will have four ministers. The swearing in will take place at Mohali near Chandigarh. Mr. Charanjit Singh Athwal has been appointed Protem Speaker. More from our correspondent:
"Governor Shivraj P Patil will administer oath of office to 84 year old Akali stalwart as the 20th Chief Minister of the state in the premises of historic Bandha Singh Bahadur war memorial of Chapar Chili at Mohali. The entire 18 member cabinet is being sworn-in at one go as the total strength of assembly is 117. In the new cabinet 10 will be new faces, five are given to the members of previous cabinet. Portfolios will be announced after the swearing-in ceremony. Jaswinder Singh Randhawa, AIR News, Chandigarh."
In Manipur, Okram Ibobi Singh will assume the charge of Chief Minister for the third successive term today. Mr. Ibobi Singh was appointed leader of the Congress Legislature Party by the Party President Sonia Gandhi after the newly elected members of the Assembly pleaded for it during their interaction with the observers. More from our correspondent:
In Manipur, Okram Ibobi Singh will assume the charge of Chief Minister for the third successive term today. Mr. Ibobi Singh was appointed leader of the Congress Legislature Party by the Party President Sonia Gandhi after the newly elected members of the Assembly pleaded for it during their interaction with the observers. More from our correspondent:
"The swearing-in ceremony will be held at Raj Bhavan, Imphal at three this afternoon. Raj Bhavan sources say that Mr. Ibobi Singh alone will be sworn-in as Chief Minister in today’s swearing in ceremony. Mr. Singh has already expressed that the expansion of his ministry will be taken only after consultations with the Party High Command in New Delhi. In the just concluded state assembly elections, Congress won 42 seats in the 60-member Assembly. Ibomcha Sharma, AIR News, Imphal."
Ignoring reports of dissatisfaction among some party leaders and legislators on the issue of leadership, Vijay Bahuguna has taken over as the Chief Minister of Uttarakhand. He was administered the oath of office and secrecy at a function in Dehradun last evening.
Ignoring reports of dissatisfaction among some party leaders and legislators on the issue of leadership, Vijay Bahuguna has taken over as the Chief Minister of Uttarakhand. He was administered the oath of office and secrecy at a function in Dehradun last evening.
<><><>
The Lok Sabha will continue the discussion on the Motion of Thanks to the President's address to the joint sitting of Parliament on the second day today. Participating in the debate, Congress member Shashi Tharoor said that the UPA government has led the country on the path of economic success ushering in overall development and inclusive growth. Hailing the leadership of Dr. Manmohan Singh during the economic crisis, he said the Rural Development Scheme, MGNREGA has empowered rural people particularly women.
Senior BJP leader Rajnath Singh said, the centre should take on board the states for implementation of the National Counter Terrorism Centre. He also called for convening a special session of Parliament to discuss the problems in the agriculture sector.
The Rajya Sabha could not take up the discussion due to adjournments. DMK and AIADMK members urged the government to make its stand clear on a US backed resolution on Sri Lanka at the UN Human Rights Council in Geneva. Despite repeated pleas by the government that the External Affairs Minister will make a statement, the agitated members stalled the proceedings leading to its final adjournment for the day. The issue also figured in the Lok Sabha.
Senior BJP leader Rajnath Singh said, the centre should take on board the states for implementation of the National Counter Terrorism Centre. He also called for convening a special session of Parliament to discuss the problems in the agriculture sector.
The Rajya Sabha could not take up the discussion due to adjournments. DMK and AIADMK members urged the government to make its stand clear on a US backed resolution on Sri Lanka at the UN Human Rights Council in Geneva. Despite repeated pleas by the government that the External Affairs Minister will make a statement, the agitated members stalled the proceedings leading to its final adjournment for the day. The issue also figured in the Lok Sabha.
<><><>
There is over 30 percent increase in housing facilities across the country. In 2001 there were 25 crore houses. The number rose to 33 crores in 2011. According to the socio-economic census released by the Home Secretary R.K. Singh in New Delhi yesterday the census shows improvement in the quality of life. It says 2/3rd's of the households in the country have access to phones and LPGs. Over 63 percent people have telephones. About 87 percent of households now use tap, tube well, hand pump and covered wells as the main sources of drinking water. But, around 36 percent households still have to fetch water from source located within 500 meters in rural areas and 100 meters in the urban areas. About 50 percent people have latrine facilities but defecation in the open continues to be a serious problem.
<><><>
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil has asked educational institutions to focus on reducing the low employability ratio of our higher education graduates. She was speaking at the Platinum Jubilee function of the Ramnarain Ruia College in Mumbai yesterday. Addressing the huge gathering, Mrs. Patil said that educational institutions should constantly upgrade their training methodologies and curriculum and focus more on developing vocational and entrepreneurial skills for creating large scale employment opportunities.
<><><>
In Syria, President Bashar al-Assad has issued a decree setting 7th May as the date for parliamentary elections even as 45 people including 23 members of the security forces were killed in violence on Tuesday. A pro-Government daily, Al Watan said Government troops re-captured the north western city of Idlib. Arab League Chief Nabil Al Arabi has said the killings by security forces in Syria amounts to crimes against humanity and called for an international probe. The UN High Commission for Human Rights has decided to deploy human rights monitors in countries bordering Syria for documentation of atrocities on civilians. Our West Asia Correspondent has filed this report:
"The parliamentary elections are being seen as a response from President Assad to UN Special envoy Kofi Annan’s initiative. This would be the third election for parliament since President Bashar Al Assad came to power in Syria in 2000. The elections would be held as per the new constitution adopted by a referendum in February. The constitution allows for an end to Baath party monopoly on power. The new charter states that the president can serve only two seven-year terms and a Supreme Constitutional Court will oversee free and fair elections. Atul Tiwary, AIR News, Dubai."
"The parliamentary elections are being seen as a response from President Assad to UN Special envoy Kofi Annan’s initiative. This would be the third election for parliament since President Bashar Al Assad came to power in Syria in 2000. The elections would be held as per the new constitution adopted by a referendum in February. The constitution allows for an end to Baath party monopoly on power. The new charter states that the president can serve only two seven-year terms and a Supreme Constitutional Court will oversee free and fair elections. Atul Tiwary, AIR News, Dubai."
<><><>
A US drone targeted a vehicle in the restive South Waziristan tribal region of Pakistan yesterday, killing at least eight militants. Officials said in Islamabad that the US plane fired missiles at the vehicle in Barmal area of South Waziristan Agency, where the Pakistan Army had conducted a major offensive to flush out militants three years ago. Al-Qaeda recently confirmed that a strike in North Waziristan last month killed military commander Badr Mansoor, accused of being a mastermind of many suicide attacks.
<><><>
US retail sales made their biggest gain in five months in February as consumers bought more cars, clothes and appliances. Economists watch retail sales closely because consumer demand drives about 70 percent of US economic activity. A Commerce Department report says overall retail sales rose 1.1 percent last month. Officials also said sales in the previous two months were higher than first estimated. The increased sales follow several months of gains in the job market that increased consumer confidence. While the world's largest economy is recovering from the worst recession in decades, other data show some weaknesses. Unemployment, for example, remains at 8.3 percent, which is high by US standards.
<><><>
India beat Sri Lanka by 50 runs in their opening Asia Cup cricket match at Mirpur in Dhaka yesterday. After setting a sizeable victory target of 305 runs, India dismissed Sri Lanka for 254 in 45.1 overs. Irfan Pathan was the highest wicket-taker with four wickets.
Earlier, put in to bat, title holders India made 304 for three in the stipulated 50 overs. Opener Gautam Gambhir and Virat Kohli slammed sparkling centuries. In the process, both the batsmen completed their tenth ODI hundreds. While Gambhir made 100, Kohli was out for 108. Sachin Tendulkar fell cheaply for six runs in the sixth over of the innings. Virat Kohli was declared Man of the Match.
Earlier, put in to bat, title holders India made 304 for three in the stipulated 50 overs. Opener Gautam Gambhir and Virat Kohli slammed sparkling centuries. In the process, both the batsmen completed their tenth ODI hundreds. While Gambhir made 100, Kohli was out for 108. Sachin Tendulkar fell cheaply for six runs in the sixth over of the innings. Virat Kohli was declared Man of the Match.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Political developments in Uttarakhand where a section of the newly elected Congress legislators is opposing the selection of Vijay Bahuguna over Harish Rawat as the new Chief Minister, dominate the front pages of most papers. "Revolt erupts in Uttarakhand as Rawat denied CM post" says the front page lead in the Times of India. Questioning the longevity of Mr Bahuguna's government The Pioneer describes it as a "Pyrrhic vijay for Bahuguna".
Union Finance Minister Pranab Mukherjee's request to UPA allies Trinamool Congress and DMK to withdraw the amendments they have moved to the President's speech is widely noticed. The Times of India writes "Cooperate on President speech: Congress to allies". The Indian Express reports "Again, Pranab appeals to UPA ally TMC: Don't give Opposition a handle".
The National Investigation Agency (NIA) filing a chargesheet in connection with the Delhi high Court blast last September is prominently noticed. Highlighting the intentions of the alleged mastermind Wasim Akram Malik, the Indian Express reports "Leaderless Jihadi Wasim wanted to save Afzal Guru, says NIA". The Mail Today says "HC blast was Hizbul threat to judiciary".
With former UP Chief Minister Mayawati filing her nomination papers for the Rajya Sabha elections; her declared assets are highlighted in most papers. "Maya assets shoot up by 24 crore rupees in just 2 years" reports the Hindustan Times. and the Times of India writes "Maya assets doubled to 112 crore rupees as CM".
In a front page exclusive, titled "Baba black Sheep", the Mail Today reports that the Enforcement Directorate has uncovered dubious overseas transactions by Baba Ramdev running into several crores of rupees.
And finally, a different kind of music to our ears...The Hindu's Business line reports how two brothers in a local market in Beijing have been selling flutes made from bamboos and Chinese panpipes from carrots. And a show on television fetches them 5000 to 8000 dollars.
श्री त्रिवेदी ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के रेलवे बजट में साठ हजार एक सौ करोड़ रूपये का योजना व्यय रखा गया है जिसमें से २४ हजार करोड़ रूपये बजटीय सहायता होगी। रेल मंत्री ने कहा कि यात्री किराये में उपनगरीय और साधारण द्वितीय श्रेणी के लिए २ पैसे प्रति किलोमीटर, मेल और एक्सप्रैस रेलगाड़ियों में द्वितीय श्रेणी के लिए तीन पैसा प्रति किलोमीटर, स्लीपर श्रेणी के लिए पांच पैसे प्रति किलोमीटर तथा वातानुकूलित कुर्सी यान और एसी थ्री टीयर के यात्री किराये में १० पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि का प्रस्ताव है। एसी टू टीयर यात्री किराये में १५ पैसे प्रति किलोमीटर और एसी प्रथम श्रेणी के किराये मे ३० पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की जायेगी। न्यूनतम किराया और प्लेटफार्म टिकट पांच रूपये का होगा।
रेल मंत्री ने जो प्रस्ताव किये है। यदि वह पूरी तरह से कार्यान्वित होते हैं तो निश्चित रूप से रेलवे की कई क्षेत्रों में विस्तार की क्षमता बढ़ जायेगी।
तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने बढ़े हुए किराए को तुरंत वापस लेने की मांग की। रेल मंत्री से जब इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि हर पार्टी की अपनी विचारधारा होती है। श्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि सुश्री ममता बनर्जी ने कभी रेल मंत्रालय के काम में दखल नहीं दिया और उन्हें यात्री किराए में वृद्धि के बारे में तो कोई जानकारी ही नहीं थी।
जस्टिफाई नहीं होता तो हम कर देंगे। देखिए हर वक्त क्या होता है कि फेड के किराया बढ़ जाए और एक समय आएगा। फेड का किराया इतना बढ़ जायेगा कि फेड वाले भी बोलेंगे कि टाटा गुड बाय। तो हमको कहीं न कहीं तो संतुलन बनाना पड़ेगा। एक संतुलन नहीं बनाओगे तो पूरी सिस्टम तहस नहस हो जायेगा। सरकार भी ग्रांड न दें। सबको नई रेलगाड़िया चाहिए। सबको १०० प्रतिशत सुरक्षा चाहिए। सबको डबलिंग चाहिए। सबको ड्रिपल लाइन चाहिए, हॉल चाहिए। कैसे होगा थोड़ा तो यू हेव टू रिजनेबल।
डीजल, पेट्रोल आदि वर्ल्ड वाई जो हमारा इंकरिज हो रहा है। उसके आधार पर बहुत थोड़ा सा और लोगों की जेब पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। ये रेलवे हमारी देन है और इसको जिंदा रखना जरूरी है जिसके लिए आश्वयकता है।
भारतीय जनता पार्टी ने रेल बजट को जन-विरोधी बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनन्त कुमार ने कहा कि मालभाड़े और यात्री किराये में की गई बढ़ोतरी से आम आदमी अधिक प्रभावित होगा।
हर चीज का इन्होंने दर बढ़ाया है। पूरा देश इस कारण मंहगाई बढ़ेगी आम आदमी के खिलाफ के बजट में
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता बासुदेव आचार्य ने कहा कि रेल मंत्री को यात्री किराये में बढ़ोतरी के बजाए माल-ढुलाई की क्षमता बढ़ाकर राजस्व में वृद्धि करनी चाहिए थी।
रेल भाड़ा में यात्री भाड़ा में वृद्धि का हम विरोध कर रहे हैं। ये बढ़ाना उचित नहीं है। हमारा जो सुझाव है। भाड़ा न बढ़ाकर रेल अपना..ट्रेफिक बढ़ाकर अपना आमदनी बढ़ा सकता है।
पूर्व रेल मंत्री और आर जे डी प्रमुख लालू प्रसाद ने भी कहा कि यात्री किराये में बढ़ोतरी उचित नहीं है।
भारतीय रेल का जो बजट आया है। यह बिल्कुल आश्यर्च हैं। इस मंहगाई के समय में देश की जनता देश के लोग सभी तबका सहित वर्ग के लोग एक तरफ एयर का भाड़ा रेल का भाड़ा नीचे से लेकर ऊपर तक का एकाउंटी सब होगा। यह बहुत बड़ा बोझ पड़ गया हम लोगों के सामने।
बहुजन समाज पार्टी ने रेल बजट को निराशाजनक बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सिंह ने कहा कि यात्री किराया बढ़ाकर रेलवे की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं की जा सकती।
रेलवे बजट से काफी निराशा हुई है। ये जो पैंसेंजर फेयर इन्होंने जो बढ़ाया है। इससे रेलवे की जो रिक्यारवमेंट हैं उसका में समझता हूं १० प्रतिशत भी नही साल्व होने वाला।
मणिपुर की राजधानी इंफाल में आज आयोजित शपथग्रहण समारोह में ओकरम इबोबी सिंह को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल का विस्तार कांग्रेस के शिष्य नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विस्तार राज्य विधानसभा के बजट सत्र शुरू होने से पहले किया जाएगा। मणिपुर विधानसभा का बजट सत्र १९ मार्च से शुरू होने की संभावना है। राज्य विधासभा चुनावों में कांग्रेस को लगातार तीसरी जीत दिलाने वाले ६३वर्षीय इबोबी सिंह ने कहा कि वह राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और राज्य में बिजली , पानी, उग्रवाद की समस्या का समाधान की पूरी कोशिश करेंगे। इंफाल से इबोम्चा शर्मा के राजीव रस्तोगी
मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शून्य दशमलव छह प्रतिशत की बढत से १०६ अंक उछलकर १७ हजार ९१९ के स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार में मजबूती से घरेलू बाजार में उत्साह रहा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफटी भी शून्य दशमलव छह प्रतिशत की बढत से ३४ अंक बढकर ५ हजार ४६४ के स्तर पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार में रूपए में आज दो पैसे की मामूली मजबूती आयी और एक डालर ४९ रूपए ९१ पैसे के स्तर पर दर्ज हुआ। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना स्टेन्डर्ड दो सौ अस्सी रूपए की गिरावट से २७ हजार ८९० रूपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। चांदी भी ५०० रूपए की गिरावट से ५७ हजार रूपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुई।
विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है कि श्रीलंका सरकार अपने देश में तमिलों के कल्याण के लिए बनी सुलह-सफाई समिति की प्रमुख सिफारिशों पर अमल करे। उन्होंने राज्यसभा में यह आश्वासन देते हुए कहा कि सुलह-सफाई और जवाबदेही पर आधारित परिणाम हासिल करने के लिए सरकार सभी पक्षों के सम्पर्क में है।
Union Finance Minister Pranab Mukherjee's request to UPA allies Trinamool Congress and DMK to withdraw the amendments they have moved to the President's speech is widely noticed. The Times of India writes "Cooperate on President speech: Congress to allies". The Indian Express reports "Again, Pranab appeals to UPA ally TMC: Don't give Opposition a handle".
The National Investigation Agency (NIA) filing a chargesheet in connection with the Delhi high Court blast last September is prominently noticed. Highlighting the intentions of the alleged mastermind Wasim Akram Malik, the Indian Express reports "Leaderless Jihadi Wasim wanted to save Afzal Guru, says NIA". The Mail Today says "HC blast was Hizbul threat to judiciary".
With former UP Chief Minister Mayawati filing her nomination papers for the Rajya Sabha elections; her declared assets are highlighted in most papers. "Maya assets shoot up by 24 crore rupees in just 2 years" reports the Hindustan Times. and the Times of India writes "Maya assets doubled to 112 crore rupees as CM".
In a front page exclusive, titled "Baba black Sheep", the Mail Today reports that the Enforcement Directorate has uncovered dubious overseas transactions by Baba Ramdev running into several crores of rupees.
And finally, a different kind of music to our ears...The Hindu's Business line reports how two brothers in a local market in Beijing have been selling flutes made from bamboos and Chinese panpipes from carrots. And a show on television fetches them 5000 to 8000 dollars.
१४.०३.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -२०४५
- वर्ष २०१२-१३ के रेल बजट में यात्री किराये में मामूली बढ़ोत्तरी, लेकिन मालभाड़े में वृद्धि नहीं, ७५ नई एक्सप्रेस रेलगाड़ियां शुरू करने, गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को रियायतें देने,पर्यावरण के अनुकूल रेलवे स्टेशनों की स्थापना करने और रेल सुरक्षा प्राधिकरण बनाने का भी प्रस्ताव।
- प्रधानमंत्री ने रेल बजट को दूरदृष्टि वाला बताया। भारतीय जनता पार्टी ने बजट को जन विरोधी कहा।
- मणिपुर में ओकराम इबोबी सिंह, लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने।
- प्रकाश सिंह बादल ने पांचवी बार, पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
- बंगलादेश में मेघना नदी में नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या ११२ हुई।
- मुद्रास्फीति की दर पिछले महीने बढ़कर छह दशमलव नौ पांच हुई।
- सेंसेक्स १०६ अंक बढ़कर १७ हजार ९१९ पर बंद।
----
अगले वित्तवर्ष के रेल बजट में मालभाडे में कोई वृद्धि नहीं की गई है, लेकिन यात्री किराये में मामूली बढोत्तरी की गई है। ७५ नई रेलगाडियां चलाने का प्रस्ताव है। देश के कम विकसित इलाकों में नई लाइनों का निर्माण, रेलवे का आधुनिकीकरण, यात्रियों की सुरक्षा आपदा प्रबंधन के लिए एक नये प्राधिकरण का गठन, गंभीर बीमारियों वाले मरीजों के लिए रियायतें और पर्यावरण के अनुकूल रेलवे स्टेशनों की स्थापना रेल बजट की मुख्य विशेषताएं हैं। रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज लोकसभा में यह बजट पेश करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नई सुरक्षित और आधुनिक यात्री तथा माल परिवहन रेल व्यवस्था देश के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान, मौजूदा एक प्रतिशत से बढ़ाकर ढाई प्रतिशत करने में सक्षम होगी और इससे रोजगार के अवसर भी बढेंगे।श्री त्रिवेदी ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के रेलवे बजट में साठ हजार एक सौ करोड़ रूपये का योजना व्यय रखा गया है जिसमें से २४ हजार करोड़ रूपये बजटीय सहायता होगी। रेल मंत्री ने कहा कि यात्री किराये में उपनगरीय और साधारण द्वितीय श्रेणी के लिए २ पैसे प्रति किलोमीटर, मेल और एक्सप्रैस रेलगाड़ियों में द्वितीय श्रेणी के लिए तीन पैसा प्रति किलोमीटर, स्लीपर श्रेणी के लिए पांच पैसे प्रति किलोमीटर तथा वातानुकूलित कुर्सी यान और एसी थ्री टीयर के यात्री किराये में १० पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि का प्रस्ताव है। एसी टू टीयर यात्री किराये में १५ पैसे प्रति किलोमीटर और एसी प्रथम श्रेणी के किराये मे ३० पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की जायेगी। न्यूनतम किराया और प्लेटफार्म टिकट पांच रूपये का होगा।
----
प्रधानमंत्री कहा है कि रेल बजट में आगे की सोच दिखाई देती है। इसमें सुरक्षा और आधुनिकीकरण पर विशेष जोर दिया गया है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने ट्वीट किया है कि रेल बजट १२वीं पंचवर्षीय योजना की मांग को पूरा करने की जिम्मेदारी की पृष्ठभूमि में तैयार किया गया है।----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने रेल बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अगर इस बजट से रेलगाड़ियों के संचालन की लागत में कमी आई, तो यह बहुत बड़ा सुधार होगा।रेल मंत्री ने जो प्रस्ताव किये है। यदि वह पूरी तरह से कार्यान्वित होते हैं तो निश्चित रूप से रेलवे की कई क्षेत्रों में विस्तार की क्षमता बढ़ जायेगी।
----
तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने रेल किराए में वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध किया है। आज पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यात्री किराए में वृद्धि के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पार्टी संसदीय दल पहले ही इस प्रस्ताव का विरोध कर चुका है।तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने बढ़े हुए किराए को तुरंत वापस लेने की मांग की। रेल मंत्री से जब इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि हर पार्टी की अपनी विचारधारा होती है। श्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि सुश्री ममता बनर्जी ने कभी रेल मंत्रालय के काम में दखल नहीं दिया और उन्हें यात्री किराए में वृद्धि के बारे में तो कोई जानकारी ही नहीं थी।
जस्टिफाई नहीं होता तो हम कर देंगे। देखिए हर वक्त क्या होता है कि फेड के किराया बढ़ जाए और एक समय आएगा। फेड का किराया इतना बढ़ जायेगा कि फेड वाले भी बोलेंगे कि टाटा गुड बाय। तो हमको कहीं न कहीं तो संतुलन बनाना पड़ेगा। एक संतुलन नहीं बनाओगे तो पूरी सिस्टम तहस नहस हो जायेगा। सरकार भी ग्रांड न दें। सबको नई रेलगाड़िया चाहिए। सबको १०० प्रतिशत सुरक्षा चाहिए। सबको डबलिंग चाहिए। सबको ड्रिपल लाइन चाहिए, हॉल चाहिए। कैसे होगा थोड़ा तो यू हेव टू रिजनेबल।
----
कांग्रेस ने रेल बजट का स्वागत किया है। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए, पार्टी की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास ने कहा कि यात्री किराए में प्रस्तावित वृद्धि बहुत मामूली है, इसका आम आदमी पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।डीजल, पेट्रोल आदि वर्ल्ड वाई जो हमारा इंकरिज हो रहा है। उसके आधार पर बहुत थोड़ा सा और लोगों की जेब पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। ये रेलवे हमारी देन है और इसको जिंदा रखना जरूरी है जिसके लिए आश्वयकता है।
भारतीय जनता पार्टी ने रेल बजट को जन-विरोधी बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनन्त कुमार ने कहा कि मालभाड़े और यात्री किराये में की गई बढ़ोतरी से आम आदमी अधिक प्रभावित होगा।
हर चीज का इन्होंने दर बढ़ाया है। पूरा देश इस कारण मंहगाई बढ़ेगी आम आदमी के खिलाफ के बजट में
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता बासुदेव आचार्य ने कहा कि रेल मंत्री को यात्री किराये में बढ़ोतरी के बजाए माल-ढुलाई की क्षमता बढ़ाकर राजस्व में वृद्धि करनी चाहिए थी।
रेल भाड़ा में यात्री भाड़ा में वृद्धि का हम विरोध कर रहे हैं। ये बढ़ाना उचित नहीं है। हमारा जो सुझाव है। भाड़ा न बढ़ाकर रेल अपना..ट्रेफिक बढ़ाकर अपना आमदनी बढ़ा सकता है।
पूर्व रेल मंत्री और आर जे डी प्रमुख लालू प्रसाद ने भी कहा कि यात्री किराये में बढ़ोतरी उचित नहीं है।
भारतीय रेल का जो बजट आया है। यह बिल्कुल आश्यर्च हैं। इस मंहगाई के समय में देश की जनता देश के लोग सभी तबका सहित वर्ग के लोग एक तरफ एयर का भाड़ा रेल का भाड़ा नीचे से लेकर ऊपर तक का एकाउंटी सब होगा। यह बहुत बड़ा बोझ पड़ गया हम लोगों के सामने।
बहुजन समाज पार्टी ने रेल बजट को निराशाजनक बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सिंह ने कहा कि यात्री किराया बढ़ाकर रेलवे की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं की जा सकती।
रेलवे बजट से काफी निराशा हुई है। ये जो पैंसेंजर फेयर इन्होंने जो बढ़ाया है। इससे रेलवे की जो रिक्यारवमेंट हैं उसका में समझता हूं १० प्रतिशत भी नही साल्व होने वाला।
----
मणिपुर में कांग्रेस नेता ओकरम इबोबी सिंह ने लगातार तीसरी बार आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्यपाल गुरबचन जगत ने आज तीसरे पहर इम्फाल में राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।मणिपुर की राजधानी इंफाल में आज आयोजित शपथग्रहण समारोह में ओकरम इबोबी सिंह को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल का विस्तार कांग्रेस के शिष्य नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विस्तार राज्य विधानसभा के बजट सत्र शुरू होने से पहले किया जाएगा। मणिपुर विधानसभा का बजट सत्र १९ मार्च से शुरू होने की संभावना है। राज्य विधासभा चुनावों में कांग्रेस को लगातार तीसरी जीत दिलाने वाले ६३वर्षीय इबोबी सिंह ने कहा कि वह राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और राज्य में बिजली , पानी, उग्रवाद की समस्या का समाधान की पूरी कोशिश करेंगे। इंफाल से इबोम्चा शर्मा के राजीव रस्तोगी
----
श्री प्रकाश सिंह बादल ने पांचवी बार पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल शिवराज वी. पाटील ने आज चंडीगढ के निकट मोहाली में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुखबीर सिंह बादल को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। राज्य मंत्रिमंडल में शामिल १८ मंत्रियों में से १४ शिरोमणि अकाली दल के और ४ भारतीय जनता पार्टी के है।----
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि वे जल्दी ही अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगें और राज्य के समग्र विकास का खाका बनाएंगे। आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। बाद में वे राज्य कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले। श्री बहुगुणा ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने आज शाम राज्यपाल मारग्रेट अल्वा से भी मुलाकात की।----
समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांगे्रस सहित सभी प्रमुख दलों ने उत्तर प्रदेश की निवर्तमान मुख्यमंत्री औेर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की संपत्ति की व्यापक जांच की आज मांग की। उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा कि सुश्री मायावती ने राज्यसभा के लिये नामांकन दाखिल करते समय अपने शपथ पत्र में स्वयं स्वीकार किया है कि उन्होंने करीब एक सौ बारह करोड रूपये की संपत्ति अर्जित की है। कांगे्रस प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी और भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने भी इसकी जांच की मांग की है।----
केरल के अंबालापुड़ा के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्टे्रट ने सिंगापुर के झंडे वाले जहाज एम वी प्रभु दया के कप्तान गोर्डन चार्ल्स पेरेरा को आज १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। संदेह है कि इस महीने के शुरू में इस जहाज ने अलपुड़ा के पास समुद्र में मछुआरों की एक नौका को टक्कर मारी थी। इस घटना में पांच मछुआरे मारे गये थे।----
मुद्रास्फीति, लगभग पांच सप्ताह की गिरावट के बाद, पिछले महीने मामूली बढत के साथ छह दशमलव नौ पांच प्रतिशत दर्ज हुई। यह इससे पिछले महीने यानि जनवरी में ६ दशमलव पांच पांच प्रतिशत थी। खाने-पीने की वस्तुओं, खासकर सब्जियों और प्रोटीन आधारित वस्तुओं की कीमत बढ़ने से मुद्रास्फीति की दर में बढ़ोत्तरी हुई है।----
आर्थिक जगत की खबरें मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शून्य दशमलव छह प्रतिशत की बढत से १०६ अंक उछलकर १७ हजार ९१९ के स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार में मजबूती से घरेलू बाजार में उत्साह रहा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफटी भी शून्य दशमलव छह प्रतिशत की बढत से ३४ अंक बढकर ५ हजार ४६४ के स्तर पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार में रूपए में आज दो पैसे की मामूली मजबूती आयी और एक डालर ४९ रूपए ९१ पैसे के स्तर पर दर्ज हुआ। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना स्टेन्डर्ड दो सौ अस्सी रूपए की गिरावट से २७ हजार ८९० रूपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। चांदी भी ५०० रूपए की गिरावट से ५७ हजार रूपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुई।
विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है कि श्रीलंका सरकार अपने देश में तमिलों के कल्याण के लिए बनी सुलह-सफाई समिति की प्रमुख सिफारिशों पर अमल करे। उन्होंने राज्यसभा में यह आश्वासन देते हुए कहा कि सुलह-सफाई और जवाबदेही पर आधारित परिणाम हासिल करने के लिए सरकार सभी पक्षों के सम्पर्क में है।
----
बंगलादेश की राजधानी ढाका से लगभग तीस किलोमीटर दूर मुंशीगंज के पास मेघना नदी में कल की नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या एक सौ बारह हो गई है। आज ७६ और शव निकाले गए। यह नाव एक मालवाहक जहाज से टकरा कर पलट गई थी। बताया जाता है कि नाव पर ढाई सौ से अधिक यात्री थे। अब भी कई लोग लापता हैं। घटना की जांच के लिए पांच सदस्यों की समिति बनाई गई है।----
सूचना और प्रसारण सचिव उदय कुमार वर्मा ने कहा है कि सरकार, विभिन्न कार्यक्रमों की प्रसारण श्रृंखला, विशेषकर केबल टीवी से घरों तक कार्यक्रम पहुंचाने की श्रृंखला में समयबद्ध तरीके से परिवर्तन करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज मुंबई में फिक्की फ्रेम्स-२०१२ का उद्घाटन करते हुए बताया कि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में केबल टीवी के सभी कार्यक्रम जुलाई २०१२ तक डिजिटल हो जाएंगे।----
इंडियन वेल्स में एटीपी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में आज सानिया मिर्जा और रूस की एलिना वेसेलिना का मुकाबला अर्जेंटीना की गिसेला डुल्को और पाओला सुआरेज की जोड़ी से होगा। पुरूष डबल्स में लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपनिक की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में स्पेन के मार्क लोपेज+ और रफेल नडाल से मुकाबला करेगी।2100 HRS
14th March, 2012
THE HEADLINES:
- Railway Budget 2012-13 proposes moderate hike in passenger fare but no hike in freight, proposes 75 new express trains, concession for patients suffering from serious ailments, setting up of green railway stations and a Railway Safety Authority.
- Prime Minister describes the railway budget forward looking;
- BJP terms it anti-people.
- Okram Ibobi Singh sworn-in as Chief Minister of Manipur for the third consecutive term.
- Prakash Singh Badal takes oath as Punjab Chief Minister for the fifth time.
- Inflation rises to 6.95 per cent in February.
- Sensex gains 106 points to close at 17,919.
<><><>
The Railway Budget 2012-13 was today presented in the Parliament.
Moderate hike in passenger fare, introduction of 75 new express trains, construction of new lines in underdeveloped parts of the country, modernisation of railways, a new body to ensure passenger safety and disaster management, setting up of more railway lines and infrastructure through Public private partnership, better passenger amenities, concessions for patients suffering from serious ailments and setting up of green railway stations are some of the highlights of the rail budget presented in the Lok Sabha today.
In his maiden Rail Budget, Mr. Trivedi said passenger fares will be increased by 2 paise per kilometer for suburban and ordinary second class, 3 paise per kilometer in the second class of mail and express trains, 5 paise per kilometer for sleeper class and 10 paise per kilometer for AC chair car, AC 3 tier and first class. However, the minister said for AC 2 tier the increase will be 15 paise per kilometer and 30 paise per kilometer for AC first class. The Minister said minimum fare and platform tickets will cost five rupees. No increase has been proposed in freight rates.
The Railway Minister said 75 new express trains will be introduced while run of 39 trains will be extended and frequency of 23 trains is proposed to be increased. 21 new passenger, 9 DEMU and 8 MEMU services will be introduced. The budget also proposes introduction of 187 additional sub-urban services in Mumbai, Chennai and Kolkata.
The Minister said 50 per cent concession will be given to patients of Aplastic Anaemia and Sickle cell Anaemia in different classes.
Mr. Trivedi proposed to set up a Railway safety authority to ensure better security for passengers. Integrated Security System will be installed at all 202 identified stations. Escorting of trains by railway protection force and government railway police has been extended to 3500 trains.
As part of the Green Initiative, the Minister proposed 72 mega watt capacity windmill plants to be set up in Andhra Pradesh, Karnatka, Kerala, Tamil Nadu and West Bengal. He also proposed to set up 200 remote railway stations as green energy stations powered entirely by solar energy and providing solar lighting system at 1000 manned level crossing gates. He also announced commissioning of two bio diesel plants at Raipur and Tondiarpet besides introduction of a green train to run through the pristine forests of North Bengal.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has called the railway budget a forward looking one. Finance Minister Pranab Mukherjee today hailed the Railway Budget saying if the exercise succeed in cutting operating costs, it would be a major improvement.
"The proposals Railway minister has made if they are effectively implemented then surely it will provide the elbow room to railway to build up the capacity in various areas."
The Trinamool Congress however demanded withdrawal of rail fare hike. The West Bengal Chief Minister and Trinamool Congress Supremo, Ms. Mamata Bannerjee said that her party is against the increase in passenger fares.
The Congress today welcomed the Rail Budget .Talking to reporters outside Parliament, party leader Ms Girija Vyas said the proposed rise in passenger fares is very minimal and is not going to have any impact on the common man.
The BJP, on the other hand, termed the Rail budget as anti-people. Senior Party leader, Anant Kumar said that the hike in freight and passenger fare will largely impact the common man.
" Prices and tariffs of freight and passenger which have been raised will spiral the price rise more and aam admi will suffer. It is anti aam admi rail budget."
Senior CPIM leader Basudev Acharia opposed the move saying that it is not proper to hike the fares the way it has been done.
"The increase in passenger fare is unprecedented. I have never seen such huge increase in the passenger fare."
Former Railway Ministers Lalu Prasad Yadav and Ram Vilas Paswan also expressed disappointment over the hike in passenger fare. The Railway Minister Mr. Dinesh Trivedi justified his proposals in the new rail budget. Mr Trivedi told AIR that he has taken a conscious decision on the issue.
" I had to take a consensus decision and I have consulted cross section of the people. And today the whole parliament is happy about it. And they are representative of the people. So I must have done something right. safety and modernization are the two sides of the same coin. And in times to come you have got to understand. Today our neighbouring countries are 50 years ahead of us in railways we can not remain behind."
<><><>
The Rajya Sabha today took up the discussion on the Motion of Thanks on the President’s Address to the Joint Sitting of both Houses of Parliament. Moving the Motion, Mr Satyavrata Chaturvedi of the Congress underlined how the national economy withstood the global downturn. Outlining the progress in different sectors, he called upon the government to raise the loan amount to farmers to five lakh rupees from three lakh rupees at present. He urged the government to work out a mechanism to protect the interests of cotton growers in the country. These measures will go a long way in preventing suicidal tendencies among cotton growers. Mr Chaturvedi also demanded a speedy growth in the manufacturing sector. His party colleague, Dr. E M S. Natchiappan, who seconded the Motion, called for close coordination between the Centre and the States for better implementation of various projects. The Lok Sabha resumed discussion on the Motion with Mr Shanwaz Hussain of the BJP demanding a better deal for the weavers in the country.
<><><>
In Manipur, the Congress leader Mr Okram Ibobi Singh was today sworn-in as Chief Minister of the state for the third consecutive term. The State Governor, Mr Gurbachan Jagat, administered the oath of office and secrecy to Mr Ibobi Singh at a ceremony held at Raj Bhavan in Imphal this afternoon.
"In today’s swearing-in ceremony, no minister was sworn-in other than Mr. Ibobi Singh. However, the Chief Minister said that he will expand his ministry after consultations with the Party High before the budget session of the state assembly which is likely to begin from the 19th of this month. The soft-spoken 63-year old Ibobi Singh is credited with bringing political stability to the state where very few Chief Ministers could complete full terms. The Chief Minister said that he will try his best to usher in all round development in the state and address the problems of power, water supply and insurgency. Ibomcha Sharma, AIR News, Imphal."
<><><>
In Punjab, Governor Shiv Raj V. Patil administered the oath of office and the secracy to Prakash Singh Badal as Chief Minister and Sukhbir Singh Badal as Deputy Chief Minister of the State at Mohali near Chandigarh today. The Total strength of Cabinet is 18 among which 14 belong to Shiromony Akali Dal and 4 to the Bhartiya Janata Party. This will be the 5th term for Mr Prakash Singh Badal as Chief Minister of the state.
<><><>
In the Shehla Masood murder case, the CBI today conducted polygraph test on BJP MLA from Madhya Pradesh,Dhruv Narayan Singh. He was subjected by the CBI to a lie-detection test in New Delhi in connection with the murder of RTI activist Shehla Masood,even as he professed innocence.
Emerging out of the laboratory, Singh told reporters that the allegations levelled against him by architect Zahida Parvez, an accused in the case, are baseless and that he is completely innocent.
<><><>
Inflation rose to 6.95 per cent in February because of a sharp increase in food prices, especially vegetables and protein-based items. As per official data released today, food inflation was 6.07 per cent in February against minus 0.52 per cent in January.
Pulses turned expensive by 7.91 per cent and vegetables by 1.52 per cent during February. The Price of vegetables had declined by 43.13 per cent in January. The headline inflation numbers for December was revised upwards to 7.74 per cent, from the provisional estimate of 7.47 per cent.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD.
Rising for the fourth straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 106 points, or 0.6 percent, to a 3-week high of 17,919, amid firm European markets, today. The Nifty rose 34 points, or 0.6 percent, to 5,464. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore ended mixed. The rupee appreciated 2 paise, to 49.91 against the dollar. Gold dropped 280 rupees, to a seven-week low of 27,890 rupees per ten grams in Delhi. Silver declined 500 rupees, to 57,000 rupees per kilo. And US crude oil futures added 12 cents, to 106.83 dollars a barrel, while Brent crude breached 126 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
Information & Broadcasting Secretary, Mr. Uday Kumar Verma today said that the Government is committed to time bound transformation of the broadcast chain. Giving a Vision Statement for the Information and Broadcasting sector at the inauguration of FICCI Frames 2012 in Mumbai, Mr. Verma said cable services will switch to a digital mode in Mumbai, Delhi, Kolkata and Chennai as early as July 2012 and the whole country will go digital by December 31st, 2014.
<><><>
In Kerala, a Court at Ambalapuzha today remanded the captain of MV Prabhu Daya, Gordon Charles Pereria, to 14 days judicial custody. The merchant vessel, MV Prabhu Daya, is suspected to be involved in a collision with a fishing boat off the coast of Alappuzha early this month.
<><><>
In Bangladesh, the death toll in the ferry accident in the Meghna river on Tuesday has gone up to 112. The launch was reportedly carrying more than 250 passengers onboard when it capsized.
"The search and rescue operations over the last thirty seven hours ended in just tragic news for the relatives of the passengers as the divers pulled out bodies after bodies from the site of the accident site and different parts of the sunken ship. Most of the passengers died trapped in the sinking ship as they were sleeping when the accident occurred in the night. In some cases, all the members of a family had been killed while in some cases, a few managed to survive only to suffer the agony and pain of learning that their near and dear ones had drowned to death in one of Bangladesh's worst boat tragedies in recent times. Senthil Rajan, AIR News,Dhaka"
<><><>
The External Affairs Minister has said that New Delhi is committed to ensure that the Sri Lankan government implement the major recommendations of the Lessons Learnt and Reconciliation committee set up by Colombo for the welfare of Tamils in the island nation. Giving this assurance in the Rajya Sabha, Mr. S M Krishna also said that New Delhi will take a final view of the Indian stand on the resolution proposed to be moved at the UN Human Rights Council meeting at Geneva on the 23rd of this month.
<><><>
The Indo-Russian pair of Sania Mirza and Elena Vesnina will face the Argentine duo of Gisela Dulko and Paola Suarez later tonight in the quarter-finals of the WTA Indian Wells Premier tennis event in the United States.
No comments:
Post a Comment