०५.०४.२०१२
०८००
०८००
मुख्य समाचार
- ओड़िशा सरकार का बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका और इटली के नागरिक की सुरक्षित रिहाई के लिए २७ लोगों को जेल से रिहा करने का फैसला।
- उच्चतम न्यायालय टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में केंद्र की पुनर्विचार याचिका पर १३ तारीख को खुली अदालत में सुनवाई करेगा।
- वित्त मंत्री ने बजट में उत्पाद शुल्क बढ़ाये जाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए कल नई दिल्ली में आभूषण निर्माताओं की बैठक बुलाई।
- आईपीएल के शुरूआती मैच में कल मुंबई इंडियन ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया। आज कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से।
-------
ओड़िशा सरकार ने कहा है कि वह माओवादियों के कब्जे से बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका और इटली के एक नागरिक की सुरक्षित रिहाई के लिए आठ नक्सलियों सहित २७ लोगों को जेल से रिहा कर देगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि उनकी सरकार ने झिना हिकाका को मुक्त कराने के लिए यह निर्णय लिया है।
हमारी सरकार ने चासी मुलया आदिवासी संघ के १५ सदस्यों को और आठ वामपंथी उग्रवादियों को रिहा करने का फैसला किया है। ये सब भी इस समय मलकानगिरी जिले की कोरापुट जेल में बंद हैं।
पटनायक ने कहा कि इटली के पाओलो बासुस्को को मुक्त कराने के लिए सीपीआई माओवादियों की राज्य संगठन समिति की मांग के अनुरूप चार अन्य लोगों को छोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी। अपहृत विधायक और इटली के नागरिक के बदले रिहा किये जाने वाले माओवादियों की सूची आज जारी की जा सकती है। राज्य सरकार की इस पेशकश के बारे में अभी माओवादियों ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। यह निर्णय बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका को मुक्त कराने के बदले माओवादियों की रिहाई की मांग पर विचार की समय सीमा समाप्त होने से एक दिन पहले लिया गया।
हमारी सरकार ने चासी मुलया आदिवासी संघ के १५ सदस्यों को और आठ वामपंथी उग्रवादियों को रिहा करने का फैसला किया है। ये सब भी इस समय मलकानगिरी जिले की कोरापुट जेल में बंद हैं।
पटनायक ने कहा कि इटली के पाओलो बासुस्को को मुक्त कराने के लिए सीपीआई माओवादियों की राज्य संगठन समिति की मांग के अनुरूप चार अन्य लोगों को छोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी। अपहृत विधायक और इटली के नागरिक के बदले रिहा किये जाने वाले माओवादियों की सूची आज जारी की जा सकती है। राज्य सरकार की इस पेशकश के बारे में अभी माओवादियों ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। यह निर्णय बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका को मुक्त कराने के बदले माओवादियों की रिहाई की मांग पर विचार की समय सीमा समाप्त होने से एक दिन पहले लिया गया।
-------
प्रधानमंत्री ने सैनिक टुकड़ियों के दिल्ली की तरफ बढ़ने के बारे में मीडिया की खबरों को भय फैलाने वाली बताया है। कल नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में पद्म अलंकरण समारोह में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि रक्षामंत्री इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि सेनाध्यक्ष का पद बहुत प्रतिष्ठित है और ऐसा कुछ नहीं किया जाना चाहिए जिससे उसकी गरिमा कम हो। उधर रक्षामंत्री ने विशाखापत्तनम में एक प्रमुख समाचापत्र में छपी इस खबर को निराधार बताया कि जनवरी में सेना की दो महत्वपूर्ण इकाइयां किसी गलत इरादे से दिल्ली की तरफ बढ़ रहीं थी। उन्होंने कहा कि उस दिन सेना की गतिविधि सामान्य और सहज थी। श्री एन्टनी ने सावधान किया कि सेनाओं की देशभक्ति, ईमानदारी और निष्ठा पर उंगली नहीं उठाई जानी चाहिए। रक्षामंत्री ने जोर देकर कहा कि उन्हें भारतीय सेनां पर गर्व है।
सैनिकों की देश भक्ति पर प्रश्न मत उठाइये जो छोटी उम्र में ही देश की रक्षा के लिए शहीद हो जाते है। मुझे भारतीय सेना पर गर्व है। वे लोकतंत्र को कमजोर करने वाला कोई काम नहीं करेंगे। वे सच्चे देशभक्त हैं।
सैनिकों की देश भक्ति पर प्रश्न मत उठाइये जो छोटी उम्र में ही देश की रक्षा के लिए शहीद हो जाते है। मुझे भारतीय सेना पर गर्व है। वे लोकतंत्र को कमजोर करने वाला कोई काम नहीं करेंगे। वे सच्चे देशभक्त हैं।
-------
उच्चतम न्यायालय ने टू-जी स्पैक्ट्रम के १२२ लाइसेंस रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार की केन्द्र की याचिका पर इस महीने की १३ तारीख को खुली अदालत में सुनवाई करने का फैसला किया है। लेकिन न्यायालय ने सात दूरसंचार कंपनियों और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा की याचिकाओं सहित अन्य सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं।
न्यायालय ने केन्द्र की इस दलील को भी खारिज कर दिया है कि वह अपने उन निष्कर्षों पर भी फिर से गौर करें, जिनमें सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी शिकायतें दाखिल होने से पहले भी मांगी जा सकती हैं।
न्यायालय ने केन्द्र की इस दलील को भी खारिज कर दिया है कि वह अपने उन निष्कर्षों पर भी फिर से गौर करें, जिनमें सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी शिकायतें दाखिल होने से पहले भी मांगी जा सकती हैं।
-------
सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में करोड़ों रूपये के घोटाले के सिलसिले में कल चार लोगों के खिलाफ दूसरा आरोप पत्र दाखिल किया। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर राम विभिन्न जिलों में एक सौ चौतीस प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की खरीद से सम्बन्धित निविदा नियमों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार थे। सीबीआई ने जेल में बंद कानपुर के दो वरिष्ठ अधिकारियों अभय कुमार वाजपेयी और संजीव कुमार तथा मुरादाबाद के दवाओं के आपूर्तिकर्ता सौरव जैन को दूसरे आरोप पत्र में शामिल किया है।
-------
उत्तर प्रदेश में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता सहित छह वरिष्ठ इंजीनियरों को कथित रूप से ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लखीमपुर खीरी जिले में शारदा बैराज के निरीक्षण दौरे के बाद विभाग के वरिष्ठतम इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई।
प्रदेश के किसी भी जिले की मुख्यमंत्री अखिलेष यादव के पहले दौरे के दौरान भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर व्यक्त की गई नाराजगी के बाद सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने यह कार्रवाई की है। लखीमपुर खिरी में शारदा बैराज देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है और उसे छिपाने की कोशिश की गई है। लखीमपुर खिरी जिले में बाढ़ से रोक थाम के कामों के लिए १८०० रूपए स्वीकृत करने के साथ ही उन्होंने नहर से शिल्ड की सफाई को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से मानसून शुरू होने के पहले बाढ़ रोक थाम के सभी काम पूरे कर लेने के निर्देश दिए। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार।
प्रदेश के किसी भी जिले की मुख्यमंत्री अखिलेष यादव के पहले दौरे के दौरान भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर व्यक्त की गई नाराजगी के बाद सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने यह कार्रवाई की है। लखीमपुर खिरी में शारदा बैराज देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है और उसे छिपाने की कोशिश की गई है। लखीमपुर खिरी जिले में बाढ़ से रोक थाम के कामों के लिए १८०० रूपए स्वीकृत करने के साथ ही उन्होंने नहर से शिल्ड की सफाई को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से मानसून शुरू होने के पहले बाढ़ रोक थाम के सभी काम पूरे कर लेने के निर्देश दिए। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार।
-------
महाराष्ट्र में मुंबई की एक विशेष अदालत ने करोड़ों रूपये के आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक के एल गिडवानी सहित सात आरोपियो की जमानत याचिका नामंजूर कर दी है। कल याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश एम वी कुलकर्णी ने कहा कि जांच प्रक्रिया निर्णायक स्तर पर चल रही है और ऐसे में जमानत देना उचित नहीं होगा।
-------
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कल नई दिल्ली में आभूषण निर्माताओं की बैठक बुलाई है, जो आम बजट में बिना ब्रांड वाले आभूषणों पर उत्पादन शुल्क में बढ़ोतरी का कड़ा विरोध कर रहे हैं। आभूषण निर्माताओं से कहा गया है कि वे बैठक के लिए अपने दो-दो प्रतिनिधि भेजें। सरकार ने आम बजट में चांदी को छोड़कर अन्य कीमती धातुओं से बने बिना ब्रांड वाले आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने की घोषणा की थी। कारीगरों और स्वर्णकारों सहित आभूषण निर्माताओं का कहना है कि यह उद्योग असंगठित और बिखरा हुआ है और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क कानून के प्रावधान लागू करने में उसे कठिनाई होगी।
-------
देश के १९ परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान ३२ अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम के अनुसार देश में परमाणु ऊर्जा से किया गया यह अब तक का सबसे अधिक बिजली उत्पादन है। कर्नाटक में कैगा परमाणु ऊर्जा केंद्र के सभी चार भारी जल रिएक्टर संतोषजनक तरीके से काम कर रहे हैं और दक्षिणी ग्रिड को साढे छह सौ मेगावाट बिजली उपलब्ध करा रहे हैं।
-------
देश में उन्नत किस्म के बीजों का उत्पादन पिछले वित्त वर्ष में साढे तीन सौ लाख क्विंटल को पार कर गया। अनाज ,तिलहन और दालों के बीजों का अधिकतर उत्पादन सरकारी कंपनियों द्वारा किया गया। सब्जियों, कपास ,मक्का और संकर किस्म के धान के बीजों का अधिकतर उत्पादन निजी कंपनियों ने किया।
-------
आव्रजन को सुविधाजनक बनाने और इसकी निगरानी के लिए सरकार की एक आव्रजन नियमन प्राधिकरण बनाने की योजना है। हमारे पश्चिम-एशिया संवाददाता के अनुसार केन्द्रीय प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने अबु धाबी में भारतीय कामगारों के लिए ऑनलाइन अनुबंध पंजीकरण प्रणाली का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस संबंध में एक विधेयक तैयार किया जा रहा है।
सरकार अब अवैध रूप से विदेश जाने वाले भारतीयों पर लगाम कसने और वहां सही तरीके से जाने वाले लोगों के मदद के लिए एक प्रवासीय नियंत्रक प्राधिकरण का गठन कर रही है।
प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने अबु धाबी में बताया कि प्राधिकरण को अपराधियों को दंडित करने और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के अधिकार दिए जाएंगे। प्रवासीय नियंत्रक प्राधिकरण नौकरी के वास्ते संयुक्त अरब अमारात सहित देशों में भारतीयों के लिए नियम बना रहा है जिससे उनके हितों की रक्षा हो सकेगी। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार अबू धाबी।
सरकार अब अवैध रूप से विदेश जाने वाले भारतीयों पर लगाम कसने और वहां सही तरीके से जाने वाले लोगों के मदद के लिए एक प्रवासीय नियंत्रक प्राधिकरण का गठन कर रही है।
प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने अबु धाबी में बताया कि प्राधिकरण को अपराधियों को दंडित करने और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के अधिकार दिए जाएंगे। प्रवासीय नियंत्रक प्राधिकरण नौकरी के वास्ते संयुक्त अरब अमारात सहित देशों में भारतीयों के लिए नियम बना रहा है जिससे उनके हितों की रक्षा हो सकेगी। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार अबू धाबी।
-------
राष्ट्र आज भूतपूर्व उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री बाबू जगजीवनराम की १०५वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। यह दिन समता दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है। बाबू जगजीवनराम समतावादी समाज के निर्माण और दलितों के सशक्तिकरण के लिए पचास से भी अधिक वर्षों तक संघर्ष करते रहे।
नई दिल्ली में इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और नोबेल पुरस्कार विजेता यमन की सुश्री तवक्कल करमन के स्मृति व्याख्यान का आयोजन भी किया गया है।
नई दिल्ली में इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और नोबेल पुरस्कार विजेता यमन की सुश्री तवक्कल करमन के स्मृति व्याख्यान का आयोजन भी किया गया है।
-------
महावीर जयन्ती आज देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई दी हैं। महावीर जयन्ती राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित देश के कुछ हिस्सों में कल भी मनाई गई।
-------
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष तीर्थ यात्रियों के लिए हैलिकॉप्टर किराये को कम करने का फैसला किया है। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि बालतल-पंचतरणी मार्ग पर चालीस प्रतिशत से अधिक और पहलगाम-पंचतरणी मार्ग पर ३५ प्रतिशत से अधिक किराये में कमी की गई है।
-------
आईपीएल के दूसरे मैच में आज कोलकाता में कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला डेल्ही डेयर डेविल्स से होगा। कल पांचवें संस्करण के उद्घाटन मैच में मुुम्बई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। चेन्नई के ११३ रन के लक्ष्य को मुम्बई इंडियन्स ने १९ गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम १९ ओवर और ५ गेंदों में ११२ रन ही बना सकी।
-------
कल सवेरे तक के मौसम के बारे में अनुमान है कि बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में एक दो स्थानों पर आंधी चलने की संभावना है। असम और मेघालय में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। राजस्थान के कुछ भागों और गुजरात, उत्तरी-मध्य प्रदेश तथा दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में गर्मी पड़+ रही है। देश के अन्य भागों में मौसम आमतौर पर खुष्क रहेगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है समूचे मध्य प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू हो गया है।
तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ पिछले २४ घंटों के दौरान सर्वाधिक तापमान प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में ४३ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान ४० दशमवल सात डिग्री सेल्सियस और इंदौर का ३९ दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस रहा। कल जबलपुर, सागर, ग्वालियर संभागों और कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले ४८ घंटों में रीवा और सागर संभागों में हल्की बारिश होने की संभावना है। सुनील तिवारी, आकाशवाणी समाचार इंदौर।
तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ पिछले २४ घंटों के दौरान सर्वाधिक तापमान प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में ४३ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान ४० दशमवल सात डिग्री सेल्सियस और इंदौर का ३९ दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस रहा। कल जबलपुर, सागर, ग्वालियर संभागों और कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले ४८ घंटों में रीवा और सागर संभागों में हल्की बारिश होने की संभावना है। सुनील तिवारी, आकाशवाणी समाचार इंदौर।
------
समाचार पत्रों से
आज प्रकाशित लगभग सभी अखबारों ने सेना के संबंध में एक समाचारपत्र की रिपोर्ट को बेबुनियाद और भ्रामक बताए जाने के प्रधानमंत्री के बयान को पहली खबर बनाया है। नई दुनिया ने लिखा - मनमोहन ने कहा - सेना का करें सम्मान, हरिभूमि ने रक्षामंत्री के बयान को शीर्षक दिया है- आर्मी की देशभक्ति पर विश्वास। जनसत्ता ने बॉक्स में लिखा है- इंडियन एक्सप्रेस अपनी खबर पर कायम। राष्ट्रीय सहारा ने सेना से जुड़ी भ्रामक खबरों पर भाजपा की चिन्ता को बॉक्स में दिया है।
परमाणु पनडुब्बी आईएनएस चक्र को नौसेना में शामिल किये जाने को अखबारों ने अहमियत दी है। अमर उजाला ने लिखा है- समन्दर में एटमी दबदबा।
टूजी-लाइसेंस रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा करने संबंधी सरकार की याचिका छोड़कर बाकी सभी याचिकाओं को रद्द किये जाने की खबर लगभग सभी अखबारों के मुखपृष्ठ पर है।
पद्म पुरस्कारों के वितरण समारोह के चित्र कई अखबारों ने पहले पन्ने पर दिये हैं।
बिजनेस भास्कर ने दस लाख से ज्यादा आय वाले करदाताओं के लिए इस साल से ऑनलाइन रिटर्न अनिवार्य किये जाने को विस्तार से दिया है। दैनिक भास्कर लिखता है- छोटे शहरों, कस्बों में होगी दिक्कत।
इकानॉमिक टाइम्स ने १९ दिन से हड़ताल कर रहे ज्वैलर्स को वित्तमंत्री के छह अप्रैल को मुलाकात के लिए बुलाने को अहमियत दी है।
अमरीका द्वारा लश्करे तैयबा प्रमुख हाफिज सईद पर ईनाम घोषित करने के बाद सईद की पत्रकारों से बातचीत में अमरीका को चुनौती कि खुद बता दूंगा, कहां हूं गिरफ्तार करके दिखाएं- आज कई अखबारों में हैं।
प्रसिद्ध तिरूपति मंदिर में वीआईपी दर्शन की सुविधा बंद किये जाने की खबर अखबारों के मुखपृष्ठ पर है।
आज प्रकाशित लगभग सभी अखबारों ने सेना के संबंध में एक समाचारपत्र की रिपोर्ट को बेबुनियाद और भ्रामक बताए जाने के प्रधानमंत्री के बयान को पहली खबर बनाया है। नई दुनिया ने लिखा - मनमोहन ने कहा - सेना का करें सम्मान, हरिभूमि ने रक्षामंत्री के बयान को शीर्षक दिया है- आर्मी की देशभक्ति पर विश्वास। जनसत्ता ने बॉक्स में लिखा है- इंडियन एक्सप्रेस अपनी खबर पर कायम। राष्ट्रीय सहारा ने सेना से जुड़ी भ्रामक खबरों पर भाजपा की चिन्ता को बॉक्स में दिया है।
परमाणु पनडुब्बी आईएनएस चक्र को नौसेना में शामिल किये जाने को अखबारों ने अहमियत दी है। अमर उजाला ने लिखा है- समन्दर में एटमी दबदबा।
टूजी-लाइसेंस रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा करने संबंधी सरकार की याचिका छोड़कर बाकी सभी याचिकाओं को रद्द किये जाने की खबर लगभग सभी अखबारों के मुखपृष्ठ पर है।
पद्म पुरस्कारों के वितरण समारोह के चित्र कई अखबारों ने पहले पन्ने पर दिये हैं।
बिजनेस भास्कर ने दस लाख से ज्यादा आय वाले करदाताओं के लिए इस साल से ऑनलाइन रिटर्न अनिवार्य किये जाने को विस्तार से दिया है। दैनिक भास्कर लिखता है- छोटे शहरों, कस्बों में होगी दिक्कत।
इकानॉमिक टाइम्स ने १९ दिन से हड़ताल कर रहे ज्वैलर्स को वित्तमंत्री के छह अप्रैल को मुलाकात के लिए बुलाने को अहमियत दी है।
अमरीका द्वारा लश्करे तैयबा प्रमुख हाफिज सईद पर ईनाम घोषित करने के बाद सईद की पत्रकारों से बातचीत में अमरीका को चुनौती कि खुद बता दूंगा, कहां हूं गिरफ्तार करके दिखाएं- आज कई अखबारों में हैं।
प्रसिद्ध तिरूपति मंदिर में वीआईपी दर्शन की सुविधा बंद किये जाने की खबर अखबारों के मुखपृष्ठ पर है।
0815 HRS
5th April, 2012
THE HEADLINES
- Odisha government decides to free 27 persons from jails to secure release of BJD MLA Jhina Hikaka and an Italian national.
- Supreme Court to hear Centre's review petition in 2G case in an open court on 13th of this month.
- Finance Minister convenes a meeting of jewellery manufacturers in New Delhi tomorrow to discuss Excise duty hike announced in Union Budget.
- Mumbai Indians beat Chennai Super Kings by 8 wickets in the opening match of IPL; Kolkata Knight Riders to take on Delhi Dare Devils today.
[]<<<>>>[]
The Odisha government has said that it would release 27 persons, including 8 Naxals, from jails for securing the release of BJD MLA Jhina Hikaka and an Italian from the captivity of ultra-Left activists. In a statement, Chief Minister Naveen Patnaik said that his government has decided to release eight Left wing extremists and 15 members of the Chasi Mulia Adivasi Sangh for freeing Jhina Hikaka.
"It is been decided by our state government to fecilitate the release of 15 members of the Chasi Moolya Adivasi Sangh and also 8 left wing extremists, who are now lodged in the jails of Koraput and Malkangiri districts."
[]<<<>>>[]
Mr Patnaik said the release of four others as demanded by Odisha State Organising Committee of CPI (Maoists) would also be facilitated for freeing Italian Paolo Bosusco. The list of the Maoists to be released in exchange for the abducted MLA and the Italian citizen is likely to be released today. The Maoists are yet to react to the state government's offer of release of their cadres. The decision has come a day before the deadline set by the Maoists to consider their demand for the release of their cadres in exchange for release of the BJD MLA Jhina Hikaka. The statement said that concerted efforts were made for the release of the two hostages held by two separate groups of Maoists and the state government's repeated appeals to free the hostages were rejected by the Maoists. While 37-year-old Hikaka was abducted by Maoists in Koraput district on March 24, Paolo Bosusco was kidnapped along with another Italian Claudio Colangelo while they were trekking in tribal Kandhamal district on March 14. Colangelo was freed by Maoists as a goodwill gesture on March 25.
[]<<<>>>[]
The Prime Minister has described the media report of army troops being moved to Delhi as alarmist, saying it should not be taken at face value. Talking to media persons on the sidelines of the Padma Awards function at Rashtrapati Bhawan in New Delhi yesterday, Dr. Manmohan Singh said that the Defence Ministry has already clarified the position on the issue in the same news paper which published the report. He asserted that the Army Chief's office is an exalted office and nothing should be done to lower its dignity and respect in the public.
Talking to newsmen on the sidelines of a function in Vishakhapattnam, the Defence Minister, Mr. A.K. Antony described the report as rubbish and warned anyone doubting the patriotism, honesty and integrity of the armed forces. Calling the media reports absolutely baseless, he said that the movement of the forces on the said day was a routine and natural activity. Mr Antony asserted that he was proud of the Indian forces and they will not do anything to undermine patriotism.
"Don't question the patriotism of soldiers who are dying for the country at younger age in the frontiers. I am proud of Indian Army. They will not do any thing undermining the Indian democracy. They are true patriot."
Mr Antony emphatically reiterated that there is no communication gap between the Defence Ministry and the armed forces. The Defence Minister said, he enjoyed a cordial and faithful relationship with the Service Chiefs.
[]<<<>>>[]
The Supreme Court has decided to hear in an open court on the 13th of this month the petition filed by the Centre seeking review of its verdict cancelling 122 licences for 2G spectrum. However it dismissed all other petitions including that of seven telecom companies and former telecom minister A Raja. The court also rejected the Centre's plea to have a re-look into its findings that sanction for prosecution of public servants can be sought even prior to filing of complaints. Telecom Secretary R Chandrashekhar said in New Delhi that the government was happy that its review petition has been accepted by the Supreme Court for hearing.
[]<<<>>>[]
The CBI has filed a second charge sheet in the Ghaziabad based special CBI court in connection with the multi crore scam in the implementation of the National Rural Health Mission in the state. Our correspondent reports that the second charge has named Dr SP Ram, Abhay Kumar Vajpayee, Sanjeev Kumar and Sourabh Jain. The CBI had filed its first charge sheet on Tuesday against seven persons including five senior officers from UP Jal Nigam and two suppliers of medicines and medical equipment.
[]<<<>>>[]
In Uttar Pradesh, 6 senior engineers including Engineer in Chief of the Irrigation Department have been suspended for alleged dereliction of duties. More from our correspondent:
The Irrigation Minister of the state Shiv Pal Singh Yadav has taken action against the senior most engineers of the department after maiden visit of the Chief Minister Akhilesh Yadav to Lakhimpur Kheri to inspect the Sharad barrage and his displeasure over irregularities. The Chief Minister said that large-scale irregularities have been committed by irrigation department engineers and they have also tried to hide them in their own way. He reprimanded the officials for poor desalting and irregularities in use of GEO bags. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
[]<<<>>>[]
Finance Minister Pranab Mukherjee has convened a meeting of jewellery manufacturers in New Delhi tomorrow in the wake of strong protests from jewellery manufacturers on the Excise duty hike on unbranded jewellery as announced in the Union Budget. An official release said the Jewellery manufacturers have been asked to nominate two representatives each for the meeting. The government had announced one percent excise duty on unbranded jewellery of precious metals other than silver as a part of the Union Budget proposals for 2012-13. Several representations had been received in the Finance Ministry on behalf of jewellery manufacturers, including artisans and goldsmiths seeking reconsideration of this proposal on the ground that the industry is unorganised and fragmented and would find it difficult to comply with the provisions of the Central Excise Law.
[]<<<>>>[]
The Government plans to set up an Immigration Regulation Authority to monitor and facilitate migration. Union Minister for Overseas Indian Affairs Vyalar Ravi said in Abu Dhabi that a bill in this regard is being prepared and will be put up for wider consultations in the public domain. He was talking to media persons in Abu Dhabi after the launch of an on line contract registration system for Indian workers in the Emirates. Our West Asia correspondent has filed this report:
"Every year many hapless Indian workers are duped by the fake recruitment agents in the lure of better wages and jobs abroad, only to find themselves being cheated. Curbing such nefarious practices and preventing illegal migration and reaching out to the NRIs is the top priority for the Government. Union Minister for Overseas Indian Affairs Vyalar Ravi told in Abu Dhabi that proposed Immigration Regulatory Authority is the answer. The authority has been provided penal prosecution powers to curb the violations. The Minister said the proposed authority will lay out the rules and regulations to ensure that the migration of workers is hassle free and their rights are protected. Atul Tiwary, Air News, Abu Dhabi".
[]<<<>>>[]
The US Secretary of State, Hillary Clinton has announced easing of sanctions against Myanmar. Her announcement comes within days of the National League for Democracy leader Aung San Suu Kyi winning a seat in Parliament and her party sweeping the by-elections. She said some travel and financial sanctions would be eased. High ranking Myanmar officials will now be able to visit the United States and the US will open a development office in Myanmar. The EU is also considering a similar package. Speaking in London, the British Foreign Secretary, William Hague said, some sanctions may be lifted.
[]<<<>>>[]
Mahavir Jayanti is being celebrated with religious fervour in various parts of the country today. The President, Vice President and the Prime Minister have greeted the people on the occasion. Mahavir Jayanti was celebrated in some parts of the country including Rajasthan and Madhya Pradesh yesterday.
[]<<<>>>[]
The nation pays homage today to veteran freedom fighter and former Deputy Prime Minister and Defence Minister Babu Jagjivan Ram on his 105th birth anniversary. The day is also being celebrated as Samta Diwas. Babu Jagjivan Ram strove for over fifty years to usher in a just and egalitarian society and empowering the underprivileged. Homage will be paid at his samadhi in Delhi, Samta Sthal. A sarva Dharma Prarthna Sabha and a memorial lecture by Nobel Peace Prize winner Ms. Tawakkol Karman of Yemen will be organised to mark the day.
[]<<<>>>[]
Heatwave conditions are prevailing in some parts of Rajasthan and isolated pockets of Gujarat, North Madhya Pradesh and South East Uttar Pradesh. In Madhya Pradesh, the mercury has risen to 43 degree celcius at some places. More from our correspondent:
"Mercury is spiraling in Madhya Pradesh with the tourist spot of Khajuraho recording highest temperature of 43 degrees celsius during the last 24 hours. Light showers were recorded at few places in Jabalpur, Sagar and Gwalior divisions yesterday with Datia registering 1 cm rainfall impacting minor changes in day temperature. Bhopal recorded maximum temperature of 40.4 degrees celsius, Gwalior 39.2 , Indore 39.5, and Jabalpur 39.9 degrees celsius. The weather office forecast light rain at the places in Rewa and Sagar divisions during next 48 hours. Sunil Tiwari, AIR News , Indore."
[]<<<>>>[]
Mumbai Indians beat Chennai Super Kings by 8 wickets in the inaugural match of the Indian Premier League at M.A.Chidambaram Stadium in Chennai last night. Chasing a target of 113 runs, the Mumbai Indians scored 115 for 2 wickets in 16.5 overs. Chennai Super Kings were all out for 112 runs in 19.5 overs. Kolkata Knight Riders will play against Delhi Daredevils in Kolkata today. Nine teams are participating in the fixture which will continue for the next 53 days.
[]<<<>>>[]
NEWSPAPER'S HEADLINES
- Most papers have referred to a Media report on the movement of two army units towards Delhi on the night of January 16th-17th. The Hindu says "Manmohan blasts troop movement story". The Times of India asks "War within : Did Army chief's rivals spook government on troop movements ?" while the Hindustan Times writes "Government trashes coup report, army denies breach of rules."
- "Navy inducts Nuclear Submarine Chakra" writes the Statesman, adding that with the induction of the Russia made nuclear powered submarine, India now joins an elite group of Five nations possessing such sophisticated warships. The Hindustan Times, The Tribune and The Asian Age have all reported this induction on their first page.
- Most papers, on their first page carry the story of the Odisha government giving in to the demands of the Maoists, for the release of the abducted Jhina Hikaka and Paolo Basusco. "Odisha bows Maoists to free prisoners". writes the Hindustan Times. While the Tribune writes Hostage Crisis: Odisha to free 27 prisoners.
- "Deep in Maoist belt army to give jungle ops training", reports the Asain Age, writing that in a strategic move cleared by the Cabinet Committee on security last month, the government has decided to start army run Jungle Warfare Training Schools in the heart of Naxal dominated areas to train paramilitary personnel for armed action against Maoists.
- The Mail Today leads with the story, "Another Adarsh in Mumbai", reporting that a CAG report reveals top politicos rigged up Aashirwad housing complex in Mumbai upscale Andheri by filing false income certificates.
- AND FINALLY, the Times of India writes "85 per cent of Indian helmets unsafe", saying that the market is flooded with substandard products. The paper stresses that stake holders including trauma care experts blame in-adequate legislation and poor enforcement for non compliance of helmet norms in the Country.
- ०५.०४.२०१२मुख्य समाचार :
१४३० - अमरीका ने स्पष्ट किया-लश्करे-तैयबा के संस्थापक और मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता हाफ़िज+ सईद पर ईनाम, उसका पता लगाने के लिए नहीं, कानूनन सज+ा दिलाने के लिए घोषित किया गया।
- ओड़ीशा सरकार, विधायक झिना हिकाका और इटली के नागरिक की सुरक्षित रिहाई के बदले छोड़े जाने वाले २७ कैदियों के नाम आज घोषित करेगी।
- थल सेना अध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने सेना की टुकड़ियों के दिल्ली की ओर बढ़ने की मीडिया की खबरों को मूर्खतापूर्ण बताया।
- राजस्थान में दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौर को गिरफ्तार किया।
- पूर्व उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की १०५वीं जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि।
- देश के विभिन्न भागों में महावीर जयंती धार्मिक श्रद्धा से मनाई जा रही है।
- आईपीएल के दूसरे मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और डेल्ही डेयरडेविल्स का मुकाबला।
अमरीका ने कहा है कि आतंकी गुट लश्करे तैयबा के संस्थापक हाफ़िज+ सईद पर एक करोड डॉलर के इनाम की घोषणा करने का उद्देश्य, उसके ठिकाने का पता लगाना नहीं बल्कि ऐसी जानकारी प्राप्त करना है, जिससे मुंबई आतंकी हमलों के इस मुख्य षडयंत्रकारी को कानूनन दोषी ठहराया जा सके। अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हाफ़िज सईद कहां पर है। पाकिस्तानी अधिकारियों के इस वक्तव्य के बारे मे पूछे जाने पर कि अमरीका को हाफ़िज+ सईद के बारे में ठोस जानकारी देनी चाहिए, श्री टोनर ने कहा कि वे ऐसे लोगों की खोज कर रहे हैं, जो ऐसे सबूत उपलब्ध करा सकें जिनसे पाकिस्तानी सईद को पकड़ सकें और उस पर मुकदमा चला सकें।
अमरीका सरकार ने सोमवार को सईद को गिरतार कराने या उसे दोषी करार देने के लिए जरूरी जानकारी देने वाले को एक करोड़+ डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी। अमरीका ने यह भी स्पष्ट किया था कि सईद पर यह इनाम मुख्य रूप से २००८ के मुंबई आतंकी हमलों मंें उसकी प्र्रमुख भूमिका के कारण घोषित किया गया है और वह उसे न्यायिक व्यवस्था का खुले आम मज+ाक उड़ाने के लिए न्याय के कठघरे में लाना चाहता है।
अमरीका के विदेश विभाग का यह स्पष्टीकरण, पाकिस्तान में सईद के संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किये जाने के कुछ घंटे बाद आया है। सईद ने अमरीका को ललकारा था कि वह उसे अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की तरह मार कर या गिरतार करके दिखाये।
ओडिशा सरकार बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका और इटली के एक नागरिक को माओवादियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए जेलों से रिहा किये जाने वाले २७ कैदियों के नामों की आज घोषणा करेगी। इन नामों की घोषणा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन मे किये जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि कोरापुट के चासी मुलिया आदिवासी संघ के पन्द्रह सदस्यों, आठ माओवादी उग्रवादियों और सीपीआइ माओवादी की ओडिशा राज्य के आयोजन समिति के चार अन्य सदस्यों को छोडा जाएगा। माओवादियों की तरफ से अब तक इस बारे में कोई जवाब दिये जाने की खबर नहीं हैं।
उच्चतम न्यायालय ने टू-जी स्पैक्ट्रम के १२२ लाइसेंस रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार की केन्द्र की याचिका पर इस महीने की १३ तारीख को खुली अदालत में सुनवाई करने का फैसला किया है। लेकिन न्यायालय ने सात दूरसंचार कंपनियों और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा की याचिकाओं सहित अन्य सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं।
न्यायालय ने केन्द्र की इस दलील को भी खारिज कर दिया है कि वह अपने उन निष्कर्षों पर भी फिर से गौर करें, जिनमें कहा गया है कि सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी शिकायतें दाखिल होने से पहले भी मांगी जा सकती हैं।
दूरसंचार सचिव आर. चंद्रशेखर ने नई दिल्ली में बताया कि सरकार को इस बात की खुशी है कि न्यायालय ने सुनवाई के लिए समीक्षा याचिका स्वीकार कर ली है।
महाराष्ट्र में मुंबई की एक विशेष अदालत ने करोड़ों रूपये के आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक के एल गिडवानी सहित सात आरोपियो की जमानत याचिका नामंजूर कर दी है। याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश एम वी कुलकर्णी ने कहा कि जांच प्रक्रिया निर्णायक स्तर पर चल रही है और इस समय जमानत देना उचित नहीं होगा। गिडवानी के अलावा प्रदीप व्यास, अवकाश प्राप्त मेजर जनरल टीके कौल, अवकाश प्राप्त मेजर जनरल ए.आर. कुमार, अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर एमएम वांचू, सेवानिवृत्त रक्षा संपदा अधिकारी आर.सी. ठाकुर और शहरी विकास विभाग में पूर्व उपसचिव पी.वी. देशमुख ने भी जमानत की अर्जी दी है। इन सभी को १७ अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस बीच, जयराज पाठक और रामानन्द तिवारी को इस महीने की १२ तारीख तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो -सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में करोड़ों रूपये के घोटाले के सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ कल दूसरा आरोप पत्र दाखिल किया। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर राम विभिन्न जिलों में एक सौ चौतीस प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की खरीद से सम्बन्धित निविदा नियमों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार थे। सीबीआई ने जेल में बंद कानपुर के दो वरिष्ठ अधिकारियों अभय कुमार वाजपेयी और संजीव कुमार तथा मुरादाबाद के दवाओं के आपूर्तिकर्ता सौरव जैन को दूसरे आरोप पत्र में शामिल किया है। इस आरोप पत्र में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और विधायक आर पी जायसवाल के नाम शामिल नहीं किये गए हैं। ये दोनों गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं।
उत्तर प्रदेश में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता सहित छह वरिष्ठ इंजीनियरों को कथित रूप से ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लखीमपुर खीरी जिले में शारदा बैराज के निरीक्षण दौरे के बाद विभाग के वरिष्ठतम इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कल नई दिल्ली में आभूषण निर्माताओं की बैठक बुलाई है, जो आम बजट में बिना ब्रांड वाले आभूषणों पर उत्पादन शुल्क में बढ़ोतरी का कड़ा विरोध कर रहे हैं। आभूषण निर्माताओं से कहा गया है कि वे बैठक के लिए अपने दो-दो प्रतिनिधि भेजें। सरकार ने आम बजट में चांदी को छोड़कर अन्य कीमती धातुओं से बने बिना ब्रांड वाले आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने की घोषणा की थी।
वित्त मंत्रालय को इस फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कारीगरों, स्वर्णकारों और आभूषण निर्माताओं की ओर से कई अनुरोध मिले हैं, जिनमें कहा गया है कि यह उद्योग असंगठित और बिखरा हुआ है और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क कानून के प्रावधान लागू करने में उसे कठिनाई होगी।
वित्त मंत्रालय को इस फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कारीगरों, स्वर्णकारों और आभूषण निर्माताओं की ओर से कई अनुरोध मिले हैं, जिनमें कहा गया है कि यह उद्योग असंगठित और बिखरा हुआ है और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क कानून के प्रावधान लागू करने में उसे कठिनाई होगी।
सेनाध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह ने इस वर्ष जनवरी के मध्य में सेना की दो यूनिटों के दिल्ली की तरफ बढ़ने से संबंधित खबर को पूरी तरह से मूखर्तापूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार और सेना को बेवजह बदनाम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। नेपाल की तीन दिन की यात्रा पर गये जनरल सिंह ने काठमांडु में संवाददाताओं से यह बात कही।
जनरल सिंह ने आज सवेरे नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई से उनके कार्यालय सिंह दरबार में भेंट की। बाद में उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने संबंध हैं और उनकी इस यात्रा से ये संबंध और मज+बूत होंगे। जनरल सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यो का शिष्टमण्डल काठमांडु गया है। आज सवेरे उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव से भी भेंट की थी। वे उपप्रधानमंत्री तथा रक्षामंत्री बिजय कुमार गछदार से भी मिले।
राजस्थान में, सीबीआई ने आज पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सचेतक राजेन्द्र राठौर को दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरतार कर लिया। सीबीआई की प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने इस गिरतारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि राठौर को जयपुर में सीबीआई की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। दारा सिंह २००६ में एक मुठभेड़ में मारा गया था। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।
प्रदेश भाजपा के नेताओं ने आज एक बैठक में राजेन्द्र राठौर के प्रति समर्थन व्यक्त किया। पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी और सीबीआई के कार्यालय के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी है। दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ मामले के सोलह दोषियों में से सीबीआई १२ को गिरतार कर चुकी है।
जनरल सिंह ने आज सवेरे नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई से उनके कार्यालय सिंह दरबार में भेंट की। बाद में उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने संबंध हैं और उनकी इस यात्रा से ये संबंध और मज+बूत होंगे। जनरल सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यो का शिष्टमण्डल काठमांडु गया है। आज सवेरे उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव से भी भेंट की थी। वे उपप्रधानमंत्री तथा रक्षामंत्री बिजय कुमार गछदार से भी मिले।
राजस्थान में, सीबीआई ने आज पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सचेतक राजेन्द्र राठौर को दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरतार कर लिया। सीबीआई की प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने इस गिरतारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि राठौर को जयपुर में सीबीआई की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। दारा सिंह २००६ में एक मुठभेड़ में मारा गया था। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।
प्रदेश भाजपा के नेताओं ने आज एक बैठक में राजेन्द्र राठौर के प्रति समर्थन व्यक्त किया। पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी और सीबीआई के कार्यालय के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी है। दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ मामले के सोलह दोषियों में से सीबीआई १२ को गिरतार कर चुकी है।
उत्तरप्रदेश में चार सौ तीन नवनिर्वाचित विधायकों को ग्यारह और बारह अप्रैल को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलायी जाएगी। १३ अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि विधानसभा चुनाव परिणामों की अधिसूचना जारी होने के चौंतीस दिन बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा। राज्यपाल बी.एल जोशी ने सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए दो सदस्यों का एक पैनल गठित किया है। पैनल में कांग्रेस विधायक प्रमोद तिवारी और समाजवादी पार्टी विधायक मित्रसेन यादव शामिल हैं।
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज उत्तर प्रदेश में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों का विश्लेषण शुरू किया। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार राज्य में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और सांसदों की दो दिन की बैठक बुलाई गई है। राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश चुनावों की औपचारिक समीक्षा के लिए यह पहली बैठक है। उन्होंने चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी स्वीकार की थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी प्रारंभिक प्रतिक्रिया में कहा था कि पार्टी को राज्य में संगठन की कमजोरी, मजबूत स्थानीय नेतृत्व के अभाव और गलत उम्मीदवारों के चयन के कारण हार का सामना करना पड़+ा।
उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लागू करने की शर्तों मे ढील दी गई है। इस योजना के तहत नक्सल क्षेत्रों में ढाई सौ से अधिक आबादी वाले गांव भी अब मुख्य सड़क से जोड़े जाएंगे। लेकिन राज्य के अन्य क्षेत्रों में पांच सौ से अधिक आबादी वाले गांव ही मुख्य मार्ग से जोड़े जाएंगे। हमारे संवाददाता ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने राज्य सरकार पर ज+ोर दिया है कि राज्य में केन्द्रीय पोषित विकास इस योजना को तेज+ी से लागू किया जाए।
गांवों को शहरों से जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का काम प्रदेश में पिछले दो-तीन वर्षों से रूका पड़ा था। इस योजना के तहत प्रदेश में सात हजार किलोमीटर लम्बी सड़कों का ऊंचीकरण करके गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाना है। अब नक्सल प्रभावित तीन जिलों गिरजापुर, सोनभद्र और चंदोली में योजना की शर्तों में भी लेकर इसे लागू किया जा रहा है। प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन और महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना जैसी केंद्रीय वित्तपोषित योजनाओं में घोटाले के कारण इनका सही लाभ जनता तक नहीं पहुंच सका। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को भरोसा दिलाया है कि योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू किया जाएगा। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गौरखपुर।
गांवों को शहरों से जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का काम प्रदेश में पिछले दो-तीन वर्षों से रूका पड़ा था। इस योजना के तहत प्रदेश में सात हजार किलोमीटर लम्बी सड़कों का ऊंचीकरण करके गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाना है। अब नक्सल प्रभावित तीन जिलों गिरजापुर, सोनभद्र और चंदोली में योजना की शर्तों में भी लेकर इसे लागू किया जा रहा है। प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन और महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना जैसी केंद्रीय वित्तपोषित योजनाओं में घोटाले के कारण इनका सही लाभ जनता तक नहीं पहुंच सका। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को भरोसा दिलाया है कि योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू किया जाएगा। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गौरखपुर।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अरूणाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो हजार अतिरिक्त केन्द्रीय और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने नई दिल्ली से लौटने के बाद यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री पी चिदम्बरम से नई दिल्ली में मुलाकात कर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने का अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य की पुलिस समूचे राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बाद उसका मनोबल और बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने ईटानगर में क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र खोलने के लिए ३६ करोड़ रूपये की मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य की पुलिस समूचे राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बाद उसका मनोबल और बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने ईटानगर में क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र खोलने के लिए ३६ करोड़ रूपये की मंजूरी दी है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सोमवार को ओडिशा में पुरी में मानवाधिकारों के बारे में खुली सुनवाई करेगा। इसमें समाज के कमजोर वर्गों के वे लोग अपनी शिकायतें आयोग के सामने रख सकते हैं जिनके साथ ज्यादतियां हुई हैं या जिनके मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ है। मानवाधिकार आयोग का एक दल ९ से १२ अप्रैल तक ओडिशा के दौरे पर जा रहा है। सोमवार को ये दल आम जनता से मिलेगा। दल के सदस्य राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मानवाधिकारों के मामलों पर विचार करेंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये खुली सुनवाई भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अवकाश प्राप्त अधिकारी के बी सक्सेना की शिफारिशों पर हो रही है। आयोग ने श्री सक्सेना से ओडिशा में अनुसूचित जातियों की समस्याओं का अध्ययन करने को कहा था। श्री सक्सेना ने ये समस्याएं दूर करने के लिए हर साल एक खुली सुनवाई करने का सुझाव दिया था।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये खुली सुनवाई भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अवकाश प्राप्त अधिकारी के बी सक्सेना की शिफारिशों पर हो रही है। आयोग ने श्री सक्सेना से ओडिशा में अनुसूचित जातियों की समस्याओं का अध्ययन करने को कहा था। श्री सक्सेना ने ये समस्याएं दूर करने के लिए हर साल एक खुली सुनवाई करने का सुझाव दिया था।
मध्यप्रदेश में हर जिले में आपदा आपातकालीन बल का गठन किया जाएगा। यह बल किसी भी तरह की आपदाओं से निपटने के लिए काम करेगा। हमारे भोपाल संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस बल के गठन का फैसला किया है।
राज्य आपदा आपतकालीन बल ने हर जिले में ५० से १०० जवान उपलब्ध रहेंगे। बल का गठन नगर सेना के जवानों में से किया जाएगा। बल का इस्तेमाल किसी तरह की आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य के लिए किया जाएगा और उसे सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं शासकीय विभागों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित कर राहत और बचाव कार्य की रूपरेखा भी बनाई जाएगी। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
राज्य आपदा आपतकालीन बल ने हर जिले में ५० से १०० जवान उपलब्ध रहेंगे। बल का गठन नगर सेना के जवानों में से किया जाएगा। बल का इस्तेमाल किसी तरह की आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य के लिए किया जाएगा और उसे सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं शासकीय विभागों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित कर राहत और बचाव कार्य की रूपरेखा भी बनाई जाएगी। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
असम में इस वर्ष फरवरी तक ३५ हजार छह सौ उद्योग थे, जो पिछले वर्ष के मुकाबले करीब एक हजार ज्यादा हैं। २०१०-११ में राज्य में उद्योगों की संख्या ३४ हजार ५०६ थी। सरकारी सूत्रों के अनुसार ३५ हजार ५०८ लघु, छोटे और मझोले उद्योग राज्य उद्योग और वाणिज्य कमिश्नरी के तहत पंजीकृत हैं, इसके अलावा १५२ बडे उद्योग हैं।
हमारे संवाददाता के अनुसार राज्य में इन उद्योगों में दो लाख से अधिक लोग काम कर रहे हैं।
संघ के २७ जिलों में कामरूप में सबसे अधिक नौ हजार पांच सौ उद्योग है। इसके बाद डिबरूगढ़ जिले में तीन हजार दो सौ छोटे बड़े उद्योग है। यहां दो लाख से अधिक लोग मजदूरी कर रहे हैं। असम सरकार ने निमा क्षेत्रों से जुड़े समितियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए १३ योजनाएं लागू कर रहे हैं। इनमें से इन समितियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए सहायता, महिलाओं के लिए प्रसव कालीन जैसी सुविधाएं जैसी योजनाएं है। मानस प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
हमारे संवाददाता के अनुसार राज्य में इन उद्योगों में दो लाख से अधिक लोग काम कर रहे हैं।
संघ के २७ जिलों में कामरूप में सबसे अधिक नौ हजार पांच सौ उद्योग है। इसके बाद डिबरूगढ़ जिले में तीन हजार दो सौ छोटे बड़े उद्योग है। यहां दो लाख से अधिक लोग मजदूरी कर रहे हैं। असम सरकार ने निमा क्षेत्रों से जुड़े समितियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए १३ योजनाएं लागू कर रहे हैं। इनमें से इन समितियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए सहायता, महिलाओं के लिए प्रसव कालीन जैसी सुविधाएं जैसी योजनाएं है। मानस प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि ब्रू आव्रजकों को उनके मूल स्थान पर वापस भेजने का काम जारी रहेगा और केन्द्र इसके लिए मिजोरम सरकार को हरसंभव सहायता देगी। मिजोरम की दो दिन की यात्रा पर गये श्री चिदंबरम ने आज राज्य के मामित जिले में दामदिआई में ब्रू लोगों के मूल स्थान का दौरा किया। गृहमंत्री ने ब्रू लोगों से बातचीत भी की। इस बैठक के बाद गृहमंत्री ने कहा कि उत्तरी त्रिपुरा में शरणार्थी शिविरों में रह रहे ब्रू लोगों की हालत बहुत दयनीय है। उन्होंने कहा कि ब्रू लोगों को सफलतापूर्वक उनके मूल स्थान पर बसाने के लिए ब्रू लोगों और मिजोरम सरकार के बीच बेहतर तालमेल बहुत जरूरी है।
बू्र समन्वय समिति ने गृहमंत्री के सामने अपनीे मांगें भी पेश कीं। उन्होंने मांग की कि मामित और कोलासिब उपायुक्तों के तहत ब्रू अव्रजकों के लिए सेल बनाया जाए। मिजोरम के गृहसचिव और संसदीय सचिव भी गृहमंत्री के साथ थे।
राष्ट्र आज स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री बाबू जगजीवनराम की १०५वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। यह दिन समता दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है। बाबू जगजीवनराम ने समतावादी समाज के निर्माण और दलितों के सशक्तिकरण के लिए पचास से भी अधिक वर्षों तक संघर्ष किया।
इस अवसर पर नई दिल्ली में उनकी समाधि समतास्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया और लालकिले से समता स्थल तक शोभा यात्रा भी निकाली गई।
पांचवे बाबू जगजीवन राम स्मृति व्याख्यान में नोबेल शांति पुरस्कार २०११ की संयुक्त विजेता और समाज सेवी यमन की सुश्री तवक्कल करमान ने समता और समानता पर आधारित विश्व के निर्माण का आह्वान किया है जिसमें सभी नागरिकों की सत्ता में भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि सारी दुनिया में अहिंसा के जरिए आजादी की लड़ाई लड़ने तथा महात्मा गांधी और बाबू जगजीवन राम जैसे महान पुरूषों के कारण भारत का दुनिया भर में नाम है। सुश्री करमान ने कहा कि आजादी और लोकतंत्र की आकांक्षाओं से प्रेरित होकर अरब देशों में भी अहिंसा पर आधारित स्वतंत्रता संग्राम को बल मिला।
उन्होंने बाबू जगजीवन राम के मार्गों पर चलकर सभी प्रकार के भेदभाव और असमानता के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की अपील भी की।
महावीर जयन्ती आज देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई दी हैं।
बिहार में नालंदा जिले से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि महावीर जयंती के अवसर पर कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा जुलूस निकाले जा रहे हैं।
जैन धर्म के २४वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती आज राष्ट्रीय समारोह के रूप में नालंदा जिले के कुंडलपुर में धूमधाम के साथ मनाई गई। भगवान महावीर की जयंती पर आज सुबह कुंडलपुर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें देशभर से काफी संख्या में आए जैन श्रद्धालु शामिल हुए। कुंडलपुर में जन श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की प्रतिमा पर मस्त अभिषेक कर पूजा अर्चना की। राज्य सरकार की ओर से भगवान महावीर की जयंती कुंडलपुर महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। आकाशवाणी समाचार के लिए नालंदा से निरंजन कुमार।
महावीर जयन्ती राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित देश के कुछ हिस्सों में कल मनाई गई।
संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का एक दल आज दमिश्क पहुंच रहा है जहां वो सीरिया में हिंसा समाप्त करने की छह सूत्री योजना लागू करने के बारे में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेगा। ये दल अतर्राष्ट्रीय प्रेक्षक तैनात किए जाने के तौर तरीके तय करेगा। सीरिया सरकार का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस खबर को गलत बताया है कि कुछ शहरों से सैनिकों को हटाया जा रहा है। उनके अनुसार देश में जारी हिंसा में कल ५६ लोग मारे गए हैं।
रेड क्रॉस अंतर्राष्ट्रीय समिति के प्रमुख जैकब कैलेनबर्गर ने कल सीरिया के दक्षिणी प्रांत दरा में मानवीय सहायता की जरूरत का जायज+ा लिया। उन्होंने मिशन पर विश्वास करने और उसे सहायता उपलब्ध कराने के सीरिया सरकार के रवैये की प्रशंसा की और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति ज्यादा से ज्यादा सहायता उपलब्ध करायेगी।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया सरकार से दस अप्रैल तक सेना वापस बुलाने के वायदे को पूरा करने और विपक्षी गुटों से ४८ घंटे के भीतर हिंसक गतिविधियां समाप्त करने की अपील की है।
पाकिस्तान में कराची में एक व्यस्त चौराहे पर आज एक बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।बम विस्फोट कराची के मालिर क्षेत्र के एक बस स्टाप के पास हुआ। कराची में पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई जातीय और राजनीतिक हिंसा में १४ लोगों की मौत हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि बम संभवतः उस मोटरसाइकिल में छुपाकर रखा गया था जिसे फल और दूध की कुछ दुकानों के आगे खड़ा किया गया था।एक खबर में कहा गया कि हो सकता है कि यह हमला एक आत्मघाती हमलावर ने किया हो लेकिन तत्काल इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।
अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने म्यामां के खिलाफ प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की है। संसदीय सीट पर नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता आंग सान सू ची की विजय और उपचुनावों में उनकी पार्टी की भारी जीत के कुछ ही दिनों के भीतर यह घोषणा की गई है। सुश्री क्लिंटन ने कहा कि कुछ यात्रा और वित्तीय प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। म्यामां के वरिष्ठ अधिकारी अब अमरीका का दौरा कर सकेंगे और अमरीका म्यामां में एक विकास कार्यालय खोलेगा।यूरोपीय संघ भी इसी तरह के एक पैकेज पर विचार कर रहा है। लंदन में ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि कुछ प्रतिबंध हटाये जा सकते हैं।
कंबोडिया की राजधानी नॉमपेन्ह में दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन - आसियान की दो दिवसीय शिखर बैठक कल संपन्न हो गई। बैठक के अंत में जारी वक्तव्य में म्यांमा पर लगे आर्थिक प्रतिबंध जल्द हटाने का आह्वान किया गया है। मेज+बान देश कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने समापन समारोह में अध्यक्षीय वक्तव्य जारी किया। इसमें पिछले रविवार को मुक्त और निष्पक्ष संसदीय उपचुनाव का हवाला देते हुए म्यांमा में लोकतंत्र की दिशा में हो रही प्रगति को एक बड़ा क़दम बताया गया है।
आज दुबई में तीन दिवसीय वैश्विक दुबई चाय फोरम २०१२ का सम्मेलन सम्पन्न हो रहा है। इस सम्मेलन में भारतीय टी-बोर्ड और भारतीय चाय निर्यातकों का एक प्रतिनिधिमण्डल भी भाग ले रहा है। इनका उद्देश्य भारत में तैयार नये ब्रांड की चाय का प्रदर्शन करना तथा पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका में भारतीय चाय के नये बाजार तलाश करना है।
आव्रजन को सुविधाजनक बनाने और इसकी निगरानी के लिए सरकार की एक आव्रजन नियमन प्राधिकरण बनाने की योजना है। केन्द्रीय प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने अबु धाबी में कहा कि इस संबंध में एक विधेयक तैयार किया जा रहा है और इसके लिए व्यापक परामर्श किया जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण में आज कोलकाता में डेल्ही डेयर डेविल्स का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा।
कल चेन्नई में मुुम्बई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। सुपर किंग्स के ११३ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई इंडियन्स ने १६ ओवर और ५ गेदों में ही दो विकेट खोकर ११५ रन बना लिये।
बू्र समन्वय समिति ने गृहमंत्री के सामने अपनीे मांगें भी पेश कीं। उन्होंने मांग की कि मामित और कोलासिब उपायुक्तों के तहत ब्रू अव्रजकों के लिए सेल बनाया जाए। मिजोरम के गृहसचिव और संसदीय सचिव भी गृहमंत्री के साथ थे।
राष्ट्र आज स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री बाबू जगजीवनराम की १०५वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। यह दिन समता दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है। बाबू जगजीवनराम ने समतावादी समाज के निर्माण और दलितों के सशक्तिकरण के लिए पचास से भी अधिक वर्षों तक संघर्ष किया।
इस अवसर पर नई दिल्ली में उनकी समाधि समतास्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया और लालकिले से समता स्थल तक शोभा यात्रा भी निकाली गई।
पांचवे बाबू जगजीवन राम स्मृति व्याख्यान में नोबेल शांति पुरस्कार २०११ की संयुक्त विजेता और समाज सेवी यमन की सुश्री तवक्कल करमान ने समता और समानता पर आधारित विश्व के निर्माण का आह्वान किया है जिसमें सभी नागरिकों की सत्ता में भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि सारी दुनिया में अहिंसा के जरिए आजादी की लड़ाई लड़ने तथा महात्मा गांधी और बाबू जगजीवन राम जैसे महान पुरूषों के कारण भारत का दुनिया भर में नाम है। सुश्री करमान ने कहा कि आजादी और लोकतंत्र की आकांक्षाओं से प्रेरित होकर अरब देशों में भी अहिंसा पर आधारित स्वतंत्रता संग्राम को बल मिला।
उन्होंने बाबू जगजीवन राम के मार्गों पर चलकर सभी प्रकार के भेदभाव और असमानता के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की अपील भी की।
महावीर जयन्ती आज देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई दी हैं।
बिहार में नालंदा जिले से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि महावीर जयंती के अवसर पर कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा जुलूस निकाले जा रहे हैं।
जैन धर्म के २४वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती आज राष्ट्रीय समारोह के रूप में नालंदा जिले के कुंडलपुर में धूमधाम के साथ मनाई गई। भगवान महावीर की जयंती पर आज सुबह कुंडलपुर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें देशभर से काफी संख्या में आए जैन श्रद्धालु शामिल हुए। कुंडलपुर में जन श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की प्रतिमा पर मस्त अभिषेक कर पूजा अर्चना की। राज्य सरकार की ओर से भगवान महावीर की जयंती कुंडलपुर महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। आकाशवाणी समाचार के लिए नालंदा से निरंजन कुमार।
महावीर जयन्ती राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित देश के कुछ हिस्सों में कल मनाई गई।
संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का एक दल आज दमिश्क पहुंच रहा है जहां वो सीरिया में हिंसा समाप्त करने की छह सूत्री योजना लागू करने के बारे में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेगा। ये दल अतर्राष्ट्रीय प्रेक्षक तैनात किए जाने के तौर तरीके तय करेगा। सीरिया सरकार का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस खबर को गलत बताया है कि कुछ शहरों से सैनिकों को हटाया जा रहा है। उनके अनुसार देश में जारी हिंसा में कल ५६ लोग मारे गए हैं।
रेड क्रॉस अंतर्राष्ट्रीय समिति के प्रमुख जैकब कैलेनबर्गर ने कल सीरिया के दक्षिणी प्रांत दरा में मानवीय सहायता की जरूरत का जायज+ा लिया। उन्होंने मिशन पर विश्वास करने और उसे सहायता उपलब्ध कराने के सीरिया सरकार के रवैये की प्रशंसा की और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति ज्यादा से ज्यादा सहायता उपलब्ध करायेगी।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया सरकार से दस अप्रैल तक सेना वापस बुलाने के वायदे को पूरा करने और विपक्षी गुटों से ४८ घंटे के भीतर हिंसक गतिविधियां समाप्त करने की अपील की है।
पाकिस्तान में कराची में एक व्यस्त चौराहे पर आज एक बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।बम विस्फोट कराची के मालिर क्षेत्र के एक बस स्टाप के पास हुआ। कराची में पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई जातीय और राजनीतिक हिंसा में १४ लोगों की मौत हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि बम संभवतः उस मोटरसाइकिल में छुपाकर रखा गया था जिसे फल और दूध की कुछ दुकानों के आगे खड़ा किया गया था।एक खबर में कहा गया कि हो सकता है कि यह हमला एक आत्मघाती हमलावर ने किया हो लेकिन तत्काल इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।
अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने म्यामां के खिलाफ प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की है। संसदीय सीट पर नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता आंग सान सू ची की विजय और उपचुनावों में उनकी पार्टी की भारी जीत के कुछ ही दिनों के भीतर यह घोषणा की गई है। सुश्री क्लिंटन ने कहा कि कुछ यात्रा और वित्तीय प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। म्यामां के वरिष्ठ अधिकारी अब अमरीका का दौरा कर सकेंगे और अमरीका म्यामां में एक विकास कार्यालय खोलेगा।यूरोपीय संघ भी इसी तरह के एक पैकेज पर विचार कर रहा है। लंदन में ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि कुछ प्रतिबंध हटाये जा सकते हैं।
कंबोडिया की राजधानी नॉमपेन्ह में दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन - आसियान की दो दिवसीय शिखर बैठक कल संपन्न हो गई। बैठक के अंत में जारी वक्तव्य में म्यांमा पर लगे आर्थिक प्रतिबंध जल्द हटाने का आह्वान किया गया है। मेज+बान देश कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने समापन समारोह में अध्यक्षीय वक्तव्य जारी किया। इसमें पिछले रविवार को मुक्त और निष्पक्ष संसदीय उपचुनाव का हवाला देते हुए म्यांमा में लोकतंत्र की दिशा में हो रही प्रगति को एक बड़ा क़दम बताया गया है।
आज दुबई में तीन दिवसीय वैश्विक दुबई चाय फोरम २०१२ का सम्मेलन सम्पन्न हो रहा है। इस सम्मेलन में भारतीय टी-बोर्ड और भारतीय चाय निर्यातकों का एक प्रतिनिधिमण्डल भी भाग ले रहा है। इनका उद्देश्य भारत में तैयार नये ब्रांड की चाय का प्रदर्शन करना तथा पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका में भारतीय चाय के नये बाजार तलाश करना है।
आव्रजन को सुविधाजनक बनाने और इसकी निगरानी के लिए सरकार की एक आव्रजन नियमन प्राधिकरण बनाने की योजना है। केन्द्रीय प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने अबु धाबी में कहा कि इस संबंध में एक विधेयक तैयार किया जा रहा है और इसके लिए व्यापक परामर्श किया जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण में आज कोलकाता में डेल्ही डेयर डेविल्स का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा।
कल चेन्नई में मुुम्बई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। सुपर किंग्स के ११३ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई इंडियन्स ने १६ ओवर और ५ गेदों में ही दो विकेट खोकर ११५ रन बना लिये।
गौंग
राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है। आज दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान २२ दशमलव २ डिग्री सैलसियस रहा। कल अधिकतम तापमान ३७ दशमलव ६ डिग्री सैलसियस था। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों में न्यूनतम तापमान २१ डिग्री और अधिकतम तापमान ३८ डिग्री सैलसियस रहने का अनुमान लगाया है।
राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है। आज दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान २२ दशमलव २ डिग्री सैलसियस रहा। कल अधिकतम तापमान ३७ दशमलव ६ डिग्री सैलसियस था। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों में न्यूनतम तापमान २१ डिग्री और अधिकतम तापमान ३८ डिग्री सैलसियस रहने का अनुमान लगाया है।
1400 HRS
5th April, 2012
THE HEADLINES:
- US clarifies that reward announced for Lashkar-e-Toiba founder and Mumbai terror attack mastermind Hafiz Saeed is not to locate him but to ensure his conviction in a court of law.
- Odisha government to announce today, the list of 27 prisoners to be freed from jails to secure release of BJD MLA Jhina Hikaka and an Italian national
- Army Chief General V.K.Singh rubbishes the news reports abYUout non notified movement of army troops towards Delhi as absolutely stupid.
- In Rajasthan, CBI arrests BJP leader and former state Minister, Rajendra Rathor in connection with the Dara Singh alleged fake encounter case.
- Nation pays homage to former Deputy Prime Minister Babu Jagjivan Ram on his 105th birth anniversary today.
- Mahavir Jayanti being celebrated with religious fervour in various parts of the country.
- Kolkata Knight Riders to take on Delhi Daredevils in the 2nd match of IPL this evening.
<><><>
The US today underlined that 10 million US dollars bounty for Lashkar-e-Toiba, LeT founder Hafiz Saeed is not about finding his location, but to seek information that can convict the alleged mastermind of the Mumbai terror attacks in a court of law. State Department spokesman Mark Toner said, we all know where he is, adding that his conviction could be in any US or foreign court of law. When asked about the statement from Pakistani officials that the US should provide concrete information on Saeed, Mr. Toner said, they were looking for the people to provide the kind of evidence that the Pakistanis can arrest and try him.
The US Government had on Monday announced an award of upto 10 million US Dollars for information leading to arrest and conviction of Saeed. The US had also made it clear that the bounty on Saeed was primarily due to his key role in the 26/11, 2008 Mumbai terror attacks and that it wanted to bring him to book for brazenly flouting the justice system. The clarification from the State Department came hours after Saeed at a news conference in Pakistan, dared the US to arrest or kill him the way they did with al-Qaeda leader Osama bin Laden.
<><><>
The Odisha government is to announce today the names of the 27 prisoners to be released for securing the release of BJD MLA, Jhina Hikaka and an Italian from the captivity of Maoists. There names are likely to be announced in a press conference to be held by the state Chief Minister Naveen Patnaik. The Chief Minister had yesterday said that 15 activists of the Chasi Mulia Adivasi Sangh of Koraput, eight left wing extremists and four others belonging to Odisha state organizing committee of the CPI-Maoist, would be released. No response has so far been reported from the Maoists' side.
<><><>
The National Human Rights Commission, NHRC, will hold an open hearing on human rights issues at Puri in Odisha on Monday. During the hearing, victims of human rights violations and atrocities belonging to weaker sections of society, can present their experiences and grievances in seeking justice from government agencies.
This will be the first public engagement of a team from the Commission, which will visit the state from the 9th to 12th of this month, to discuss with senior officials the outstanding cases pertaining to the state. Our Correspondent reports that the hearing is being held as per the recommendations of retired IAS officer K B Saxena who was asked by the Commission to carry out a study on the problems faced by the Scheduled Castes. He recommended organising an open hearing every year to tackle these problems.
<><><>
Army Chief General V K Singh today dismissed as "absolutely stupid" a report on the non-notified movement of two army units towards Delhi in mid-January. He said, unnecessary attempts were being made to malign the government and the army. General Singh who is on a three day visit to Nepal, said this to media persons in Kathmandu.
General V. K Singh called on Prime Minister Baburam Bhattarai at his office in Singh Darbar in Kathmandu today. Gen. Singh is in Kathmandu to attend the regional seminar on disaster management and human assistance which concludes today. We have more from our Kathmandu correspondent.
The Army Chief who arrived yesterday had come at the invitation of the chief of Nepal Army Chattraman Singh Gurung for a regional seminar on disaster management and humanitarian assistance. During his calls on the President and Prime Minister both the leaders emphasized the close ties between the two countries, while the visiting chief said his visit is to strengthen the age old ties. The visit comes as Nepal is on the verge of integrating the former maoist Combatants in the Nepal army. Prime Minister Bhattarai also said that the influence of India is strong that the Nepal army is as professional and believes in the democratic process. He also expressed the belief that with the integration of the former Maoist Combatants they will join the mainstream. Jane Namchu, AIR News, Kathmandu.
<><><>
The authorities in Vietnam have charged 18 people with plotting to overthrow the Government for which the highest punishment is the death penalty. State media gave very few details of the plot which is said to have been uncovered in February in the Central Province of Phu Yen.
<><><>
A team of UN peacekeeping mission would arrive in Damascus today to hold talks with the Syrian authorities to discuss the implementation of six point peace plan to end the violence in the country. The team will work out the details of deploying international monitors to supervise the planned ceasefire. The Syrian Opposition activists have contradicted reports that troops had started withdrawing from some cities in accordance with the UN peace plan. The Syrian Government has stated that troops would be withdrawn by the 10th of this month. The activists reported 56 persons were killed yesterday in the ongoing violence in several parts of Syria. Earlier, the International Committee of the Red Cross Chief Jakob Kellenberger assessed the humanitarian need in the restive southern province of Daraa.
<><><>
In Greece, protesters have clashed with riot police in the capital, Athens, hours after a pensioner shot himself dead outside Parliament. The 77-year-old man killed himself in the city's busy Syntagma Square yesterday morning. Greek media reported he had left a suicide note accusing the government of cutting his pension to nothing. Flowers have been laid at the spot where he died and tributes have been paid online.
Hundreds of demonstrators gathered at the square outside Parliament last evening, the scene of many large protests in recent months. Violence erupted and petrol bombs were hurled at police who fired tear gas in response. Depression and suicides are reported to have increased in Greece as the country introduces tough austerity measures to deal with huge debts.
<><><>
China has announced plans to broaden the financial sector reforms by allowing private capital financing. Premier Wen Jiabao said that consensus has emerged among leadership of the ruling Communist Party to let private capital play greater role to reduce, if not break, the state sector's banking monopoly. This is the first time China has acknowledged the monopoly of state-owned banks following last month's announcement of a pilot project to reform the financial sector in Wenzhou, an eastern coastal city with a tradition of entrepreneurship.
Analysts say, the move to open up financial capital was aimed at increasing investment and competition in financial and banking sectors of the world’s second largest economy, giving more scope for its currency Yuan to play bigger role. Economists have long complained about a lack of progress in reform of the state-dominated banking and financial industry and of inadequate service for the country's large number of small and medium-sized enterprises.
<><><>
The US Secretary of State, Hillary Clinton has announced easing of sanctions against Myanmar. Her announcement comes within days of the National League for Democracy leader Aung San Suu Kyi winning a seat in Parliament and her party sweeping the by-elections. Hillary Clinton said some travel and financial sanctions would be eased.
We are prepared to take steps towards seeking our remarks for a fully accredited ambassador in Yangoon in the coming days; Followed by formal announcement of our nominee; Establishing an in-country USAID mission; Beginning the process of a targeted easing of our ban on the exports of US financial services and investments.
Senior Myanmar officials will now be able to visit the United States and US will open a development office in Myanmar. The EU is also considering a similar package. Speaking in London, the British Foreign Secretary, William Hague said, some sanctions may be lifted.
<><><>
In Rajasthan, CBI today arrested former Minister and BJP Whip, Rajendra Rathor in connection with Dara Singh's alleged fake encounter case. CBI spokesperson Dharini Mishra confirmed his arrest and said that Rathor will be produced in local CBI court in Jaipur. Dara Singh was killed in an encounter in 2006 and the Supreme Court handed over this case to CBI. Meanwhile, the state BJP leaders in a meeting today, expressed their support for Rathor. The police made tight security arrangements at the BJP office and CBI office. The CBI has arrested 12 out of 16 accused in this case so far.
<><><>
The Union Home Ministry has approved the demand for deployment of 2000 additional Central and paramilitary forces to maintain law and order in Arunachal Pradesh. This was announced by Chief Minister Nabam Tuki after his arrival from New Delhi. This approval came when the CM had called on Home Minister P Chidambaram in New Delhi and submitted a memorandum for additional security forces.
The Chief Minister further said that state police is working hard to maintain law and order across the state. Deployment of additional paramilitary forces will increase their efficiency and also put to rest concerns over maintenance of law and order in the state, he added. Chief Minister also informed that the Union Ministry of Cultural Affairs approved 36 crore rupees for creation of a regional Cultural Centre at Itanagar.
<><><>
In Madhya Pradesh, State Calamity Emergency Force will be constituted in every district of the state for tackling all kinds of calamities. Our Bhopal Correspondent reports that state’s Calamity Management Authority has taken a decision in this regard.
The State Calamity Emergency Force will comprise 50 to 100 jawans in each district. It will be constituted among Home Guard jawans. The force will be used for relief and rescue works in event of any kind of disaster and will be suitably equipped. Outlines for relief and rescue works would also be chalked out by ensuring participation of government departments, social workers and voluntary organizations. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
<><><>
The National Investigation Agency (NIA), which is probing last year's Delhi High Court blast case, has sought permission from a local court in Mumbai to question four persons arrested in connection with the July 13 Mumbai blasts. NIA wants to question them with regard to the blast in Delhi.
The accused are lodged in Arthur Road jail in Mumbai. The court will hear the application on April 13. The four suspected Indian Mujahideen operatives, Naquee Ahmed, Nadeem Shaikh, Kanwar Pathrija and Haroon Naik were arrested by Maharashtra Anti-Terrorism Squad in connection with three blasts that rocked Mumbai last July, killing 27 persons.
<><><>
In Uttar Pradesh, the norms for implementing the Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana have been relaxed for Naxal infested districts. The villages having a population of over 250 people, will now be connected to main roads in naxal areas under the scheme while for the rest of the state, the norms will be a population of over 500 people. More from our Gorakhpur correspondent:
The work on Pradan Mantri Gram Sadak Yojana was almost stalled for last couple of years. In his recent visit the union rural development Minister Jairam Ramesh urged the state government to speed up the implementation of all centrally sponsored scheme. The naxal infested districts Mirzapur, Sonebhadra and Chandauli will be given priority with relaxed eligibility norms. The flagship programmes of the central government like National Rural Health Mission and Mahatma Gandhi Rashtriya Gramin Rozgar Guarantee Yojana were marred by the scams in the state. Salman Haider, AIR News, Gorakhpur.
<><><>
Assam has registered a total of 35,660 industries as on February this year, an increase of one thousand in comparison to the previous year. In 2010-11, the state has recorded 34 thousand 506 industries. Official sources said that, out of the total industries, 35,508 Micro, Small and Medium Industries have been registered under Commissionerate of state Industries and Commerce. Our Guwahati Correspondent reports that Assam has another 152 number of large industries that have been functioning at different places.
Among the 27 districts of the state, Kamrup has the highest number of industries at around 9 thousand 500, followed by Dibrugarh at 3 thousand 200. over 2 lakh workers, both male and female, have been engaged in these industries. Assam government has also implemented at least 13 schemes for the social security of construction workers. These include financial assistance for education to construction workers children, maternity benefits to female workers, loan for purchase of tools, among others. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati.
<><><>
In Tripura, production of bamboo-based products like handicrafts, furniture and sticks for Agarbatti-making, has grown three-fold to over 93 crore rupees since 2006-07. Expressing satisfaction at the growth rate, state's Forest Minister Jitendra Chowdhury said, there had been a commensurate increase in the revenue also.
The state earned 80 per cent of its profit in bamboo products by making sticks for Agarbatti, which met 60 per cent of the country's total demand for the product. The government had launched the Tripura Bamboo Mission in the year for integrated development of the sector. Bamboo has been identified as a major thrust area by the government for development.
<><><>
The three day Global Dubai Tea Forum 2012 meet comes to close in Dubai today. Tea Board of India is taking part in the meet with a delegation of Indian tea exporters to display the leading Indian tea brands and explore the new markets in the Middle East and North Africa region. A unique feature has been the Tea tasting sessions where a panel of international experts taste the different tea brands and rank them on the basis of certain parameters.
Focus is on the South Indian tea, winner of the Golden Leaf awards in India. Among them the tea brands from Nilgiris, Karnataka, Travancore, Annamali and High ranges are on display at the Global Dubai Tea Forum. These varieties have already marked their presence in the international markets along with the world famous Darjeeling tea. United Planters Association of India, has put up stalls at the venue to share its expertise and marketing potential under the banner of Tea Board of India.
<><><>
In Indian Premier League, IPL Kolkata Knight Riders take on Delhi Daredevils in Kolkata today. Mumbai Indians beat Chennai Super Kings by 8 wickets in the inaugural match of the Indian Premier League at M.A. Chidambaram Stadium in Chennai last night. Chasing a target of 113 runs, the Mumbai Indians scored 115 for 2 wickets in 16.5 overs. Chennai Super Kings were all out for 112 runs in 19.5 overs. Nine teams are participating in the fixture which will continue for the next 54 days.
<><><>
Mahavir Jayanti is being celebrated with religious ferver in various parts of the country today. The President, Vice President and the Prime Minister have greeted the people on the occasion. Mahavir Jayanti was celebrated in some parts of the country including Rajasthan and Madhya Pradesh yesterday.
<><><>
The nation pays homage today to veteran freedom fighter and former Deputy Prime Minister and Defence Minister Babu Jagjivan Ram on his 105th birth anniversary. The day is also being celebrated as Samata Diwas. Special programmes are being organised throughout the country. Babu Jagjivan Ram strove for over fifty years to usher in a just and egalitarian society and for empowering the underprivileged. Homage was paid to him this morning at his samadhi, Samata Sthal, in Delhi. An all religion prayer meeting was also held in New Delhi.
<><><>
Ms. Tawakkol Karman, the joint winner of the 2011 Nobel Prize for peace and Activist of Yemen today called for building a world based on egalitarian values of equality and equal partnership in governance for all citizens. Delivering the fifth Babu Jagjivan Ram memorial lecture in New Delhi today, she said the world admires India for its non violent freedom struggle and the rich legacy left behind by its great sons like Mahatma Gandhi and Babu Jagjivan Ram.
Ms. Tawakkol Karman said, the non violent Arab Spring uprising was due to the aspirations of the youth for freedom and democracy. Ms. Karman said, the presence of terrorists were less in muslim countries that experienced democracy, including Turkey, Malaysia, Indonesia and lebanon. Ms. Tawakkol Karman termed Terrorism and Authoritarianism as the two sides of the same coin. She said, terrorist and dictators also serve each others cause. Saying that only the revolution of the Peaceful Spring can dry all sources of terrorism, Ms. Karman asked the youth to continue their struggle for freedom and dignity. She called on them to carry on the fight against all sorts of discrimination and for equality in the foots steps of Babu Jagjivan Ram.
<><><>
The weather forecast till tomorrow morning is that thunder squalls would occur at one or two places in Bihar, Jharkhand, North Chhattisgarh, Orissa, West Bengal and north-eastern states. Heavy rainfall is likely at one or two places in Assam and Meghalaya. Heatwave conditions are prevailing in some parts of Rajasthan and isolated pockets of Gujarat, North Madhya Pradesh and South East Uttar Pradesh. In Madhya Pradesh, the mercury has risen to 43 degree celcius at some places.
<><><>
Union Home Minister P Chidambaram said that the repatriation of Bru migrants will continue and the Centre will give all possible assistance to the Mizoram government for this. Mr. Chidambaram who was on a two-day visit to Mizoram, today visited the Bru repatriation site in Damdiai in Mamit district of Mizoram. The Home Minister also had an interaction with the Bru migrants.
After the meeting, the Home Minister said, there is no human dignity for Bru people, living in refugee camps in northern Tripura. He said, for successful repatriation, better coordination between Bru people and the Mizoram government is very important. Bru Coordination Committee also submitted their demands to the Home Minister. They demanded that Bru Migrants Facilitation Cell should be set up under Mamit and Kolasib Deputy Commissioners. Mizoram Home Secretary and Parliamentary Secretary for Home Affairs were accompanying the Home Minister.
<><><>
Congress General Secretary Rahul Gandhi today began the task of analysing the outcome of recently held Uttar Pradesh Assembly polls. According to the Congress party sources, newly elected party MLAs, and MPs from the state have been called for the two day meeting. This is the first formal review meeting of the U P polls by Mr. Gandhi who has accepted the responsibility for the defeat. Party chief Sonia Gandhi had in her initial reaction, ascribed the UP poll outcome to poor organisation, absence of strong local leadership as also to wrong selection of candidates.
<><><>
In Pakistan, at least two people killed and five injured in a bomb blast at a traffic roundabout in the port city of Karachi today. The bomb went off near a bus stop in Malir area of the city, which has been rocked by ethnic and political violence over the past few days that has claimed over 14 lives. Witnesses said the bomb was possibly hidden in a motorcycle parked near some stalls selling fruits and milk. One report said the attack may have been carried out by a suicide bomber, but could not be confirmed immediately.
<><><>
Israeli security officials say that a Grad rocket has landed in the southern city of Eilat, but has caused no damage or injuries. The District police chief said the rocket had been fired from Egypt's Sinai peninsula. He said it struck a construction site close to a residential area shortly after midnight. The blast took place as thousands congregated in the resort town for the Jewish holiday of Passover.
<><><>
The UN Security Council has called for an end to hostilities in northern Mali and a return to constitutional rule two weeks after a coup. French diplomats said, a statement adopted by the 15-member council also expressed alarm at the presence of Al-Qaeda in the Islamic Maghreb in the strife-torn African nation.
<><><>
Two Indians are among 16 people selected by the prestigious Yale University in 2012 as its World Fellows. This will bring the total number of fellows from India to 11 since the programme started in 2002. Ayush Chauhan co-founder and managing director of Quicksand and Ruchi Yadav, senior programme officer of the Hunger Project, are the two 2012 Yale World Fellows.
No comments:
Post a Comment