Loading

26 April 2012

समाचार News 26.04.2012

२६.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • भारत के पहले स्वदेशी रडार इमेजिंग उपग्रह रिसेट-वन का सफल प्रक्षेपण, हर तरह के मौसम में सक्रिय यह उपग्रह कृषि और आपदा प्रबंधन में उपयोगी।
  • छत्तीसगढ़ सरकार की माओवादियों से अपील-सुकमा जिले के जिलाधिकारी को छोड़ने के लिए मांगे मनवाने की समय सीमा बढ़ाई जाए, ओड़ीशा में माओवादी बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका को आज छोड़ेंगे।
  • उच्चतम न्यायालय ने स्वरोजगार और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सड़क दुर्घटना के मामले में ज्यादा मुआवजा देने का आदेश दिया।
  • रिजर्व बैंक ने कम आयवर्ग के लिए आवास सुविधा को प्रोत्साहन के वास्ते प्राथमिकता क्षेत्र के तहत आवास ऋण की सीमा दस लाख रूपए की।
  • आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में कल रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच बारिश के कारण रद्द।
---
भारत ने आज देश में निर्मित सबसे भारी दूरसंवेदी उपग्रह रिसेट-वन का  सफल प्रक्षेपण किया। २१वां धु्रवीय प्रेक्षपण उपग्रह यान सी -१९ आज सुबह पांच बजकर सैंतालीस मिनट पर आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केन्द्र से रिसेट-वन के साथ रवाना हुआ। ये उपग्रह १८ मिनट में ४८० किलोमीटर की अपनी प्रारंभिक कक्षा में पहुंच गया है। भारत ने पहली बार अपना राडार इमेजिंग उपग्रह कक्षा में स्थापित किया है। भारत इससे पहले दो बार इस्राइल के रिसेट उपग्रह छोड़ चुका है।
रिसेट-वन उपग्रह छोड़े जाने के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के अध्यक्ष डॉक्टर के. राधाकृष्णन ने कहा कि सभी चरण निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अलग हुए।

मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पीएसएलवी सी-१९ मिशन बहुत सफल रहा है। यह पीएसएलवी का लगातार बीसवां सफल प्रक्षेपण है और इसने भारत का पहला राडार इमेजिंग उपग्रह कक्षा में स्थापित किया है।
डॉक्टर राधाकृष्णन ने कहा कि रिसेट -वन से मिली जानकारी का खेती और आपदा प्रबंधन में व्यापक उपयोग किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगले तीन दिन में उपग्रह को पांच सौ बत्तीस किलोमीटर की ऊंचाई पर कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इसरो के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल ने इसे भारत की सफलता का सुखद क्षण बताया।
आज छोड़ा गया रिसेट-वन उपग्रह विशेष ढंग से तरंगें छोड़ेगा और परावर्तित किरणों के कुछ हिस्से एकत्र करेगा जिनसे धरती की स्पष्ट तस्वीरें बनाई जा सकेंगी। रिसेट-वन एक हजार आठ सौ अ्‌टठावन किलोग्राम वजन का सबसे भारी दूरसंवेदी उपग्रह है। ये बारिश, धूप, बादल, कोहरे और तूफान हर तरह की मौसमी परिस्थिति में धरती की तस्वीरें ले सकता है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस उपग्रह में सी बैंड सिन्थेटिक अपरचर राडार लगा है जो हर तरह के रेजोल्यूशन में तस्वीरें ले सकता है।

पीएसएलवी सी-१९ आज सुबह श्री हरिकोटा के शीतल वातावरण में रवाना हुआ। सिंदूरी और नीले आसमान में उससे प्रक्षेपित होते देख वहां मौजूद मीडिया, वैज्ञानिकों और उनके परिवारों ने पूरे जोश से अपनी खुशी जाहिर की। सफल प्रक्षेपण के बाद वैज्ञानिकों ने राहत की सांस ली। फिर गौरव का क्षण तब आया जब रिसेट वन उपग्रह अपनी कक्ष में स्थापित हो गया।श्री हरिकोटा से जॉय के साथ, समाचार कक्ष से मैं नईम अख्तर।
---
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने पीएसएलवी के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि पीएसएलवी का लगातार बीसवां सफल प्रक्षेपण देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे साबित होता है कि इसरो ने जटिल प्रक्षेपण वाहन टैक्नोलोजी में महारथ हासिल कर ली है।
---
छत्तीसगढ़ सरकार ने माओवादियों से अपील की है कि सुकमा के जि+ला कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को सुरक्षित छोड़ दें। श्री मेनन को कुछ दिन पहले माओवादियों ने अगवा कर लिया था। उन्हे छुड़वाने के मुद्दे पर जल्दी ही बातचीत शुरू होगी। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कल रात आंतरिक सुरक्षा से संबद्ध मंत्रिमंडल की उप-समिति की बैठक में यह अपील की गई। उप-समिति ने माओवादियों से कलेक्टर को छोड़ने के बदले अपनी मांगे मनवाने की व्यवहारिक समय सीमा तय करने का भी अनुरोध किया है, ताकि बातचीत सकारात्मक माहौल में हो सके। इससे पहले माओवादियों ने जो समय सीमा दी थी वो खत्म हो गई। उप-समिति की बैठक में श्री मेनन को छुड़वाने के लिए किये गए अब तक के प्रयासों और बातचीत की तैयारियों की समीक्षा की। उपसमिति को उम्मीद है कि माओवादियों के मध्यस्थ श्री बी.डी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल बातचीत की रूपरेखा पर चर्चा के लिए आज रायपुर पहुंच जाएंगे।
---
उम्मीद है कि ओड़ीशा में माओवादी आज बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका को छोड़ देंगे। आदिवासी विधायक हिकाका को आज सवेरे दस बजे कोरापुट जि+ले के माओवाद प्रभावित नारायणपटना इलाके के बलीपेटा में छोड़े जाने की संभावना है। सीपीआई माओवादी के एक नेता ने ऑडियो संदेश में कहा है कि वे इस शर्त पर हिकाका को छोड़ने के लिए तैयार हुए हैं कि हिकाका विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे और अपनी सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल की किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।
इस बीच, ओड़ीशा सरकार ने कहा है कि उसे हिकाका को छोड जाने  के बारे में कोई सूचना नहीं है। ओड़ीशा के गृह सचिव यूएन बेहरा ने बताया कि उन्हें केवल मीडिया से ही इस बारे में जानकारी मिली है। बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका का माओवादियों ने पिछले महीने की २४ तारीख को कोरापुट से अपहरण कर लिया था।
---
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि स्वरोजगार या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने या घायल होने की स्थिति में ज्यादा मुआवज+ा पाने के हक़दार हैं। न्यायमूर्ति जी.एस. सिंघवी और सुधांशु ज्योती मुखोपध्याय की पीठ ने कहा कि लोगों की बदलती सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अदालतों को दुर्घटनाओं और भूमि अधिग्रहण से संबंधित फैसलों पर पुनर्विचार करना चाहिए।उच्चतम न्यायालय ने पंजाब में १९९५ में सड़क दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति की पत्नी को मिलने वाले मुआवज+े की राशि बढ़ाकर एक लाख चालीस हजार रुपये करने का फैसला देते समय यह बात कही।
---
भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़े शहरों में कम आय वर्गों के लिए आवास सुविधाएं मुहैय्‌या कराने के इरादे से प्राथमिकता क्षेत्र के तहत आवास ऋण की सीमा दोगुनी बढ़ाकर दस लाख रूपये कर दी है। कल मुम्बई में जारी रिजर्व बैंक की अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। बैंक ने कहा है कि राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा पुनर्वित्त के लिए स्वीकृत गैर सरकारी एजेंसियों को दिये जाने वाले बैंक ऋण की सीमा पांच लाख रूपये से बढ़ाकर दस लाख रूपये करने का फैसला किया गया है। यह राशि अलग-अलग मकानों के निर्माण या पुनर्निर्माण अथवा झुग्गी बस्तियां हटाकर उनके निवासियों के पुनर्वास के लिए बनने वाले मकानों के वास्ते ऋण के रूप में दी जाएगी।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने २०१२-१३ के अपने बजट में प्राथमिकता क्षेत्र में कमजोर वर्गों के लिए मकानों के निर्माण या पुनर्निर्माण के लिए ऋण की सीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर दस लाख रुपये करने का प्रस्ताव किया था।
---
फ्रांस ने कहा है कि अगर सीरिया में हिंसा रुकवाने के लिए कोफी अन्नान की शांति योजना सफल नहीं होती तो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को वहां सैन्य कार्रवाई पर विचार करना चाहिए। फ्रांस के विदेश मंत्री एलेन युप्पे ने यह भी मांग की है कि सीरिया में एक पखवाड़े के भीतर संयुक्त राष्ट्र के तीन सौ प्रेक्षक तैनात किये जाएं। उन्होंने बताया कि फ्रांस ने सीरिया को कोफी अन्नान की शांति योजना लागू करने के लिए पांच मई तक का समय दिया है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-

फ्रांस के विदेश मंत्री एलेन युप्पे ने कहा कि वे सुरक्षा परिषद में अन्य देशों के साथ संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के साथ चैप्टर-७ के प्रावधानों को लागू करने पर बातचीत कर रहे हैं। इसमें संयुक्त राष्ट्र के कदमों के पालन और नागरिकों की जीवन रक्षा के लिये सैनिक कार्रवाई का प्रावधान है। हालांकि पेरिस में विपक्षी सीरियाई नेताओं से बातचीत के बाद एलेन युप्पे ने कहा कि अन्नान शांति योजना सीरियाई सरकार के लिये आखिरी मौका है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी, समाचार
---
अफगानिस्तान में कल रात शब-ए-मादरान यानी ÷माताओं की रात' का आयोजन किया गया जिसका उद्देच्च्य देच्च में प्रसव के समय होने वाली मौतों को कम करना और सुरक्षित प्रसव के बारे में जागरूकता फैलाना था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अफगानिस्तान के स्वास्थ्य, च्चिक्षा, माहिला मामलों, न्याय मंत्रालयों के मंत्रियों सहित १५० से अधिक वरिष्ठ अधिकारी और गण्यमान्य लोग कल शाम काबुल में जननी स्वास्थ्य के इस राष्ट्रव्यापी अभियान के लिए अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए इकट्ठा हुए।

प्रसव के समय होने वाली मौतों की समस्या कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा विश्व स्वास्थ्य संगठन के इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है कि दुनिया में हर साल पांच लाख माताएं प्रसव के दौरान मौत का शिकार होती हैं। जच्चा-बच्चा की सेहत एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें अफगानिस्तान ने अच्छी पहल की है। इससे प्रसव के दौरान होने वाली मौत की दर घटकर एक लाख में से ३२७ रह गई है। सरकार ने मदर्स डे की तर्ज पर हर साल २५ अप्रैल को शबे-मादरान यानी मदर्स नाइट मनाने का जो फैसला किया है, इससे भी ऐसी मौतों को कम करने के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी। राजेंद्र उपाध्याय, आकाशवाणी समाचार, काबुल
---
अफगानिस्तान के ग़ज+नी प्रांत में कल देसी बम फटने से पांच अफगान सैनिक मारे गये और दो घायल हो गये। अफगान रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह विस्फोट प्रांत के शहग़सी गांव में हुआ। घटना का विस्तृत ब्यौरा अभी नहीं मिला है। इस बीच विद्रोहियों के खिलाफ अफगान और अंतर्राष्ट्रीय सेना के अनेक संयुक्त अभियानों में पिछले दो दिनों में २० विद्रोही मारे गये और ११ गिरफ्तार कर लिये गये हैं।
---
आईपीएल २०-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में कल बंगलौर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। मैच के अम्पायर ने लगातार बारिश के कारण कल रात ग्यारह बजे मैच रुकवा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और चैन्नई सुपर किंग्स दोनों के नौ मैचों से आठ-आठ अंक हैं।इससे पहले कल मोहाली में मुम्बई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया।आज पुणे में रात आठ बजे पुणे वैरियर्स का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स से होगा।
---
सायना नेहवाल इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडंिमटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। नई दिल्ली के सिरीफोर्ट स्पोर्टस कॉम्प्लैक्स में सायना ने पहले दौर में हांगकांग की पुइ यिन यिप को २१-१४, २१-६ से हराया।  महिला वर्ग में सायना के अलावा नेहा पंडित और पी वी सिन्धु तथा पुरूष वर्ग में अजय जयराम और पी कश्यप भी अंतिम सोलह में पहुंच गए हैं। 
---
ये समाचार हमारी वेबसाइट-न्यूज ऑन ए आई आर डॉट एन आई सी डॉट आई एन पर भी उपलब्ध हैं। और अब आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ अर्चना साह अग्रवाल।
---
समाचार पत्रों से
आज अधिकांश समाचारपत्रों ने स्वीडन के पूर्व पुलिस प्रमुख के बयान से गरमाई सियासत का आकलन अपने-अपने अनुसार किया है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा- राजीव बेदाग। नेशनल दुनिया ने सुर्खी दी है- बोफोर्स मामले ने राजीव गांधी को दी क्लीन चिट। जनसत्ता ने कानूनमंत्री सलमान खुर्शीद के हवाले से शीर्षक दिया है- बोफोर्स पर माफी मांगे भाजपा, आरोप लगाने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ें।
साख निर्धारण एजेंसी के भारत की रेटिंग घटाने को भी अखबारों ने प्रमुखता दी है। नवभारत टाइम्स ने लिखा है- भविष्य के प्रति नजरिया पहले स्थिर, अब नैगेटिव। हिन्दुस्तान की सुर्खी है- कड़े फैसलों के लिए रहें तैयार। पत्र ने वित्त मंत्री का यह बयान भी साथ दिया है कि हम उच्च आर्थिक वृद्धि हासिल करने के लिए काम करेंगे।
बिजनेस भास्कर ने गेहूं बेचने में किसानों के सामने आ रही समस्याओं और फसल के भंडारण में आ रही दिक्कतों को पहली खबर बनाया है। इकनॉमिक टाइम्स  लिखता है- खाद्यमंत्री ने अधिकारियों को अनाज बरबाद नहीं होने की दी चेतावनी, रिकॉर्ड प्रोडक्शन से टेंशन।अमर उजाला ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट के आज फैसला सुनाने को पहले पन्ने पर दिया है।
आम लोगों से जुड़ी यह खबर भी सभी अखबारों के मुखपृष्ठ पर है कि दुपहिया वाहन के पीछे बैठने वाली महिलाओं को भी अब हेल्मेट पहनना अनिवार्य होगा।   
0815 HRS
26th  April, 2012
THE HEADLINES:
  • India's first indigenous Radar Imaging Satellite RISAT-1 launched successfully; The all-weather satellite to be used for agriculture and disaster management.
  • Chhattisgarh government appeals to Maoists to extend the deadline for release of Sukma District Collector; In Odisha, abducted Biju Janta Dal MLA Jhina Hikaka to be released by Maoists today.
  • Supreme Court orders higher compensation in road accident cases for self-employed and unorganised sector workers.
  • RBI doubles home loan limit to 10 lakh rupees under priority sector lending to promote housing for low income groups.
  • Match between Royal Challengers Bangalore and Chennai Super Kings called off due to rain.
[]><><><[]
The Indian Space Research Organisation, ISRO successfully launched the country's first Radar Imaging Satellite RISAT-1 this morning. Polar Satellite launch Vehicle C-19, carrying the satellite, blasted off from the Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota at 5.47 AM. The vehicle injected the satellite into the desired orbit in 18 minutes. Addressing the media persons, ISRO Chief K Radhakrishnan described the launch a grand success.

"I am extremely happy to announce that the PSLV C-19 mission is a grand success. This is the 20th successful flight of our PSLV and it injected precisely
India's first Radar Imaging Satellite into the desired orbit."
It took ten years to build this remote sensing satellite, which is fitted with radar imaging apertures, a very complex technology. RISAT-1, the heaviest remote sensing satellite weighing 1,858 kilograms, can take pictures of the earth at all times through rain, sun, clouds, fog and cyclones. The data generated by RISAT-1 will be used in agriculture and disaster management. The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has congratulated ISRO scientists for the successful launch of RISAT-1. In a message, he said, the 20th consecutive successful launch of the PSLV is an important milestone in the country's space programme and is testimony to ISRO’s mastery of the complex launch vehicle technology. Our correspondent, who witnessed the launch, has filed this report from Sriharikota,
 
"The cool atmosphere in Sriharikota, where PSLV C-19 roared into the skies this morning, provided a perfect backdrop to the event. The enthusiastic media contingent, scientists and their families, who gathered to witness the event, cheered as the spectacular sight unfolded as the launch vehicle took off amidst a colourful orange fireball and a pleasing blue sky. Scientists heaved a sigh of relief even as the vital parameters showed signs of progress of the launch vehicle was very much in line with the plan. The proud moment came when the satellite RISAT was ejected into the orbit. Joy, AIR NEWS, reporting from Sriharikota."
[]><><><[]
The Chhattisgarh government has appealed to the Maoists to ensure the safe release of the abducted Sukma District Collector Alex Paul Menon. The appeal was made follwing a meeting of the cabinet sub-commettee on internal security, chaired by Chief Minister Raman Singh in Raipur late last night. The state government also requested the Maoists to set a practical deadline for the release of the collector, which may ensure that the talks materialise in a positive atmosphere. The earlier deadline set by the Maoists ended yesterday. The sub-committee reviewed the efforts made so far to secure the release of Mr. Menon as well as the preparation for the talks, which are to begin soon. The sub-committee expects the Maoists nominated mediators, Mr. BD Sharma and Prof. Hargopal, to arrive in Raipur today so that the modalities for the talks can be discussed.
[]><><><[]
In Odisha, the Maoists are expected to release the abducted Biju Janta Dal MLA, Jhina Hikaka today. The tribal MLA is likely to be released at 10 this morning at Balipeta in Maoist-hit Narayanpatna of Koraput district. In an audio message, a leader of the Andhra - Odisha Border Special Zonal Committee of the CPI (Maoist) said, they have agreed to release their hostage with the condition that Hikaka will resign as an MLA and disassociate himself with all activities of his party, the Biju Janata Dal. Meanwhile, the Odisha Government has said, it has no information about the release of Mr Hikaka. Odisha Home Secretary, UN Behera, said he came to know about it from the media. He, however, welcomed the decision of the Maoists and once again appealed to them to release the MLA in good health and unhurt as the family members of the tribal MLA are in great distress. He said, the state government will not go back from its commitments given to the Maoists for the release of the MLA. The Odisha Government has announced that it will withdraw cases against 13 under-trial prisoners of CPI (Maoists) and the Maoist-backed Chasi Mulia Adivasi Sangh. The BJD MLA was kidnapped by Maoists in his home district of Koraput on the 24th of last month.  
[]><><><[]
The Supreme Court has ruled that the self-employed and those engaged in the unorganised sector are also entitled to higher compensation for injuries and deaths in road accidents. A bench of justices GS Singhvi and SJ Mukhopadhayay said judgements relating to accidents and land acquisitions should be revisited by courts in tune with the changing socio-economic conditions of the people. The apex court passed the ruling while enhancing the compensation amount by 1 lakh 40 thousand rupees to a woman, whose husband was killed in a road accident in Punjab in 1995.
[]><><><[]
In a bid to promote housing for low income groups in major cities, the Reserve Bank of India has doubled the limit for home loans to 10 lakh rupees for consideration under priority sector lending. In a notification issued yesterday, the RBI said that it has been decided to increase the limit from 5 lakh rupees to 10 lakh rupees for the bank loans extended to non-governmental agencies, approved by the National Housing Bank for their refinance, for on-lending for the purpose of construction or reconstruction of individual dwelling units or for slum clearance and rehabilitation of slum dwellers. As per the existing norms, banks have to provide 40 per cent of the total credit to the prescribed priority sectors, including housing for weaker section. Loans of such nature fall under indirect finance to housing sector as the final disbursement is done through NHB approved non-governmental agencies.
[]><><><[]
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has constituted an Empowered Group of Ministers, EGoM to effectively deal with drought like situations. The 11-member EGoM, will be headed by Finance Minister Pranab Mukherjee. The EGoM is authorized to review the situation and take quick and timely decisions on policy issues as well as other issues for effective management of drought and related issues.
[]><><><[]
The government has said that the CBI has registered over 2,200 cases of corruption against government officials and individuals in the last three years. In a written reply in the Lok Sabha, Minister of State for Personnel and Public Grievances V Narayanasamy said, of the total 2,262 graft cases registered by the CBI, the maximum of 795 were filed in 2009, while 650 were registered in 2010. He said, the Central Vigilance Commission had recommended disciplinary action against 869 officers in 2011 for their alleged involvement in corrupt practices.
[]><><><[]
The Rohtang Pass has been re-opened to traffic after remaining closed for four and half months. Col. Yogesh Nair, Commander of the 38 BRTF said, the snow on Rohtang Pass, the gateway to the tribal Lahaul Valley, has been cleared and the pass would be open for small vehicles from today, while movement of heavy vehicles would start in the next two or three days.
[]><><><[]
France has said that the UN Security Council should consider military action in Syria if the Annan peace plan fails to halt the violence there.  French Foreign Minister Alain Juppe also demanded that 300 UN Observers be placed in Syria within a fortnight. He said, France has set a deadline of May 5 for Damascus to comply with the Annan peace plan. Our West Asia correspondent has filed this report,

"French Foreign Minister Alain Juppe said,
France has been discussing invoking Chapter-7 of UN charter, which allows for military actions. Speaking after he met with Syrian dissidents in Paris, Juppe told that Annan’s peace plan offers a chance for peace in Syria. He demanded that 300 UN observers should be deployed in Syria within a fortnight. He said, France will wait till 5th May for Damascus to comply with Annan’s peace plan. The UN Special Envoy is scheduled to present a report on the state of a cease-fire in Syria on 5th May. Atul Tiwary, AIR News.".
[]><><><[]
The International Criminal Court has rejected an appeal filed by Libya against the court’s demand that Muammar Gaddafi’s jailed son be transferred to the Hague. In a statement, the court dismissed the appeal by the  Libyan government as inadmissible. Libya had filed the appeal on April 6 against the ICC’s request for the immediate transfer of Seif al-Islam. He is wanted for crimes against humanity and currently is in the custody of a militia in Zintan.
[]><><><[]
And now news from the world of sports:

"In the IPL Twenty-20 cricket tournament, the match between Royal Challengers Bangalore and Chennai Super Kings was called off in Bangalore last night due to heavy downpour. The two on-field umpires Sudhir Asnani and Billy Doctrove called off the match at
11 pm as persistent downpour played a spoilsport. Both, Chennai and Bangalore got a point each from the game and have nine points from eight matches. Earlier, in another match, Mumbai Indians defeated Kings Eleven Punjab by four wickets in a thrilling finish at Mohali. In reply to Punjab's 168 for 3 in the stipulated 20 overs, Mumbai scored 171 for six with just one ball remaining. In today's encounter, Pune Warriors India will take on Deccan Chargers in Pune at 8 in the evening. Onto Badminton, Ace Indian shuttler Saina Nehwal has reached the pre-quarter finals of the India Open Super Series Tournament, being held in New Delhi's Sirifort Sports Complex. Saina yesterday defeated Hong Kong's Key Pui Yin Yip, 21-14, 21-6. Others to reach the pre-quarter finals were Ajay Jayaram and P. Kashyap and women shuttlers Neha Pandit and PV Sindhu. SAVVY HASAN KHAN for AIR NEWS."
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
The scaling down of India's credit rating outlook from stable to negative by global rating agency Standard and Poors is the front page lead in most papers today. The Asian Age says, 'S&P gives India wake-up call'. The Economic Times writes, 'S&P negative on India, but Moody's Fine'. Highlighting the Finance Minister Pranab Mukherjee's reaction, the Hindu's Business supplement reports him as saying, 'A warning, no need to panic'.
The Indian Express, the Tribune and the Asian Age report that Defence Minister AK Anthony has directed ministry officials to obtain a report from the Indian Embassy in
Rome, regarding investigations into the alleged payment of bribes to a consultant for the sale of 12 Italian helicopters to India.
Most papers highlight Bollywood star Amitabh Bachchan's reaction to an interview by retired Swedish Police Chief Sten Lindtstorm exonerating Bachchan of any involvement in the Bofors pay-off case. The Pioneer quotes him as saying, 'Clean chit comes a little too late'.
The hike in airport charges at the
Delhi Airport is widely reported in the press. '345% hike in Delhi airport charges, fares set to soar', reports the Indian Express. The Hindu says, 'Huge hike in charges makes Delhi airport World's Most Expensive'.
The Times of India and the Hindustan Times report on theIr front pages that the government is planning changes in the law that will make sexual intercourse or contact with sexual intent' with any person below 18 years of age illegal. The punishment may range from three years imprisonment to a life term write the papers.
In international news, most papers report that Adolf hitler's autobiography, 'Mein Kamf', not printed in
Germany for the last 67 years, will retrurn to schools in an annotated version after the copyright to the book expires in three years.
२६.०४.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • ओडीशा में माओवादियों ने विधायक झिना हिकाका को ३४ दिन तक बंधक बनाने के बाद आज छोड़ा।
  • बोफोर्स मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित होने के बाद जारी।
  • पाकिस्तान की सुप्रीमकोर्ट ने राष्ट्रपति आसिफ अली ज+रदारी के  खिलाफ भ्रष्टाचार  मामला फिर से खोलने में असफल होने के लिए प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी को न्यायालय की अवमानना के मामले में दोषी ठहराया। अदालत ने कहा - गिलानी को जेल की सजा नहीं।
  • सीरिया के हमा प्रान्त में विस्फोट में १६ लोगों की मौत और कई घायल।
  • सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव॥ रूपया ११ पैसे मजबूत। एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये ४३ पैसे।
  • आईपीएल २०-२० क्रिकेट में आज पुणे वॉरियर्स  का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स से।
----
    ओडीशा में माओवादियों ने बीजू जनता दल के अपहृत विधायक झिना हिकाका को आज छोड़ दिया है। उन्हें कोरापुट जिले के माओवाद प्रभावित नारायणपटना में बालीपेटा में उनकी पत्नी कौशल्या और सी पी आई माओवादी के वकील निहार रंजन पटनायक को सौंपा गया। हमारी संवाददाता ने बताया है कि जनजातीय बहुल कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर से विधायक झिना हिकाका ३४ दिन तक माओवादियों के कब्जे में रहे।

बीजेडी विधायक झिना हिकाका को छोड़े जाने से उनके परिवार सहित राज्य प्रशासन को भी राहत की सांस मिली है। राज्य प्रशासन पर आदिवासी नेता को माओवादियों से छुड़ाने के लिए काफी दबाव था। माओवादियों द्वारा छोड़े जाने के बाद झिना हिकाका थके हुए लग रहे थे। इंतजार कर रही मीडिया से उन्होंने कहा कि वह स्वस्थ हैं और माओवादियों ने अपहरण के दौरान उनके साथ ठीक व्यवहार किया। विधायक के पद और बीजू जनता दल पार्टी से इस्तीफे के माओवादियों को दिये गए उनके आश्वासन पर श्री झिना हिकाका ने कहा कि इस बारे में निकट भविष्य में पता चल जाएगा। बीजेडी विधायक अपनी पत्नी कौशल्या और वकील निहार रंजन पटनायक के साथ सड़क के रास्ते से अपनी पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों सांसदों और विधायकों से मिलने के लिए कोरापुट रवाना हो गए। आकाशवाणी से प्रकाश दास की रिर्पोट केसाथ नई दिल्ली से वर्तिका।

    श्री हिकाका का पिछले महीने की २४ तारीख को उनके पैतृक जिले कोरापुट से सी पी आई माओवादी की आन्ध्र-ओडीशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति ने अपहरण कर लिया था।
    माओवादियों ने विधायक को छोड़ने के लिए ओडीशा की जेलों में बंद २९ विचाराधीन कैदियों को रिहा करने और उनके खिलाफ मामले वापस लेने की मांग की थी, लेकिन ओडीशा सरकार केवल १३ विचाराधीन कैदियों के खिलाफ मामले वापस लेने और २९ में से २५ कैदियों को जमानत पर रिहा करने पर सहमत हुई।
--
    छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के कलैक्टर एलैक्स पॉल मेनन सुरक्षित हैं।  पूर्व विधायक और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के अध्यक्ष मनीष कुंजाम ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। नक्सलियों द्वारा बंधक बनाये गए श्री पॉल को अज्ञात स्थान पर दवाइंया पहुंचाने के बाद सुकमा पहुंचने पर उन्होंने बताया कि श्री पॉल स्वस्थ हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री कुंजाम ने उम्मीद जतायी कि दोनों ओर के मध्यस्थों से बातचीत के बाद श्री पॉल रिहा हो जाने चाहियें।

माओवादियों द्वारा सुझाए गए दो में से एक वार्ताकार बी.डी. शर्मा जो कि एक सेवानिवृत अधिकारी है और छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जिलाधीश रह चुके हैं आज रायपुर पहुंचे। वहीं दूसरी वार्ताकार प्रोफेसर हरगोपाल की भी आज रायपुर में पहुंचने की उम्मीद है। उधर राज्यसरकार द्वारा नियुक्त दोनों मध्यस्थ श्रीमती निर्मला बुच और श्री एस.के.मिश्रा राजधानी रायपुर में ही मौजूद है। कल रात इन दोनों ने आंतरिक सुरक्षा को लेकर गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में शामिल हुई। रायपुर से गिरीश चंद्र दास।
    --
    मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र से राज्य के संवेदनशील इलाकों में भारतीय रिजर्व बटालियन की तैनाती बढ़ाने की अनुमति मांगी है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कल रात मीडिया से कहा कि राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों के लिए सीआरपीएफ की एक अतिरिक्त बटालियन की मांग की है। मंगलवार को कुछ संदिग्ध माओवादियों ने राज्य के छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके, बालाघाट जिले में एक सड़क निर्माण की मशीन को आग लगाकर सड़क निर्माण कार्य में बाधा डाली थी।
----
    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दो बजे के बाद फिर शुरू हो गई है। राज्यसभा में श्रम और रोजगार मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा चल रही है। लोकसभा में रेल मंत्री मुकुल रॉय बहस का जवाब दे रहे हैं।
    इससे पहले, बोफोर्स मुद्दे पर शोर शराबे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी।  लोकसभा में प्रश्नकाल के तुरन्त बाद भारतीय जनता पार्टी के जसवंत सिंह ने यह मुद्दा उठाया। वे इस पूरे मामले की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग बनाने की मांग कर रहे थे। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वासुदेव आचार्य ने भी मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। संसदीय मामलों के मंत्री पी० के० बंसल ने कहा कि बोफोर्स मामले को लेकर २५ वर्षों तक राष्ट्र को गुमराह किया गया। कांग्रेस के संजय निरूपम ने कहा कि विपक्ष संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहा है और कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के अनुसार यह मामला समाप्त हो गया है। कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि इटली के व्यापारी ओतावियो क्वात्रोकी का प्रत्यर्पण न करा सकने और राजीव गांधी को बदनाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। अध्यक्ष मीरा कुमार ने विपक्षी सदस्यों से अपनी सीटों पर बैठने का बार बार अनुरोध किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच आ गये। इस पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।
    राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने यह मुद्दा उठाया और सच्चाई का पता लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी ने रक्षा सौदों में पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बात उठती है तो उसकी पूरी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस के सदस्यों ने विपक्ष के आरोपों को बे-बुनियाद बताया। इस पर दोनों ओर से तीखी नोकझोंक हुई। सदन में शोर शराबा जारी रहने के कारण सभापति ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी। अब दोनों सदनों की कार्यवाही जारी है।
---
    कांग्रेस ने संसद की कार्यवाही में जानबूझ कर बाधा डालने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की आलोचना करते हुए कहा है कि वे सच कहने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्‌यर ने कहा कि उन्हें सच बोलने से रोका गया, जबकि भाजपा सदस्यों ने सदन में बोफोर्स मुद्दे पर गलत बयानी की। श्री अय्‌यर ने कहा कि उन्हें पूरे ब्यौरे की विपक्ष से अधिक जानकारी है और सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर वे यह ब्यौरा पेश करेंगे।
    भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि श्री अय्‌यर इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं और विपक्ष के नेता पर निजी हमला कर रहे हैं।
                        ---
      मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बोफोर्स सौदे में राजीव गांधी को बेवजह बदनाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिब्बल ने कहा कि अगर इन आरोपों में कोई सच्चाई थी तो जब एन डी ए सरकार सत्ता में थी तब उसने इस मामले में कुछ क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि एन डी ए सरकार इस मामले को सिंगापुर की अदालत में ले गई थी जिसने इसके लिए सबूतों की मांग की, लेकिन कोई सबूत पेश नहीं किया गया। इसके बाद सिंगापुर की अदालत ने एन डी ए सरकार के खिलाफ फैसला सुनाया था।
---
    भारतीय वैज्ञानिकों ने समुद्र के पानी को पीने के पानी में बदलने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। भू-विज्ञान मंत्रालय की एक प्रायोगिक परियोजना के तहत समुद्र के पानी को पेयजल में बदलने की टैक्नोलोजी विकसित की गई है। देश में ही विकसित और पर्यावरण के अनुकूल यह टैक्नोलोजी द्वीपों और तटवर्ती इलाकों के लिए बहुत उपयुक्त है। अब तक देश में इसके चार संयंत्र लगाये गये हैं। ये लक्षद्वीप में कवारत्ती, मिनीकॉय और अगाती में तथा चेन्नई में उत्तरी चेन्नई ताप बिजलीघर में हैं। हर संयंत्र की क्षमता प्रतिदिन एक लाख लीटर पेयजल तैयार करने की है। भू-विज्ञान मंत्री डॉक्टर अश्विनी कुमार ने लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे छह और संयंत्र लक्षद्वीप में लगाये जायेंगे। डॉक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि खारे पानी से एक लीटर पेयजल तैयार करने की लागत १९ पैसे आती है। इसकी लागत को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
---
    भारी उद्योग विभाग के तहत एक राष्ट्रीय ऑटोमोटिव बोर्ड के गठन का प्रस्ताव है। भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने आज लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बोर्ड एक स्वायत्त संस्था होगी, जिसमें तकनीकी विशेषज्ञ होंगे, जो ऑटोमोटिव क्षेत्र के विकास के लिए सरकार के प्रयासों को बढ़ावा देने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित बोर्ड का मुख्य कार्य ऑटोमोटिव क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के साथ साथ परीक्षण केन्द्रों के कामकाज को नियंत्रित करना है।
---
    राजस्थान सरकार इस वित्तीय वर्ष के अंत तक सभी ३९ हजार तीन सौ ५७ गांवों को २४ घंटे बिजली मुहैया कराएगी। राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान ऊर्जा मंत्री डॉ० जितेन्द्र सिंह ने आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले साल तक राजस्थान पांच हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर ऊर्जा क्षेत्र में स्वावलंबी हो जाएगा। डॉ० सिंह ने सूचना दी कि ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने के लिए बुनियादी सुविधाएं तैयार हैं और किसानों को रबी की फसल के लिए आठ घंटे की बिजली भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले तीन सालों में एक हजार एक सौ ५६ ग्रिड सब-स्टेशन स्थापित किये गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि आठ हजार तीन सौ ६६ गांवों में बिजली को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने में इसका बीस प्रतिशत नुकसान हो जाता है। बिजली निर्माण करने वाली कंपनियां विभिन्न उपाय अपनाकर इसे कम करने के प्रयास कर रही हैं।
                ----
    नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने दिल्ली हवाई अड्डे पर अगले दो वर्षों के लिए हवाई अड्डा शुल्क बढ़ाने के विमानपत्तन नियमन प्राधिकरण के फैसले को उचित ठहराया है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में श्री अजीत सिंह ने बताया कि यह प्राधिकरण एक न्यायिक संस्था है और इसने सभी पक्षों से विचार विमर्श करने के बाद इस शुल्क में वृद्धि की है।
    विमानन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बारे में पूछे जाने पर श्री अजीत सिंह ने कहा कि सम्बद्ध पक्षों के बीच आम सहमति के बाद ही इस बारे में कोई फैसला किया जायेगा।
---
    प्रधानमंत्री ने दूरसंवेदी उपग्रह रिसेट-वन के साथ पीएसएलवी के सफल प्रक्षेपण की सराहना करते हुए इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि डॉ० मनमोहन सिंह ने अंतरिक्ष विभाग के सचिव और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के अध्यक्ष के.राधाकृष्णन को फोन कर उन्हें तथा अन्य वैज्ञानिकों को इस सफलता के लिए बधाई दी।प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि पीएसएलवी का लगातार बीसवां सफल प्रक्षेपण देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह इस बात का भी प्रमाण है कि इसरो ने जटिल प्रक्षेपण वाहन टेक्नोलॉजी में बेहतरीन सफलता हासिल कर ली है।
    देश में ही विकसित भारत के पहले राडार इमेजिंग दूरसंवेदी उपग्रह रिसेट-वन को आज तड़के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केन्द्र से २१वें धुवीय  प्रक्षेपण उपग्रह यान-पीएसएलवी-सी १९ से छोड़ा गया। यह उपग्रह हर तरह के मौसम और परिस्थिति में धरती की तस्वीरें ले सकता है। इससे कृषि और आपदा प्रबंधन के कार्यों में बहुत सहायता मिलेगी।
                    ---
    रिसेट-वन उपग्रह छोड़े जाने के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के अध्यक्ष डॉक्टर के. राधाकृष्णन ने कहा कि सभी चरण निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अलग हुए।

मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पीएसएलवी सी-१९ मिशन बहुत सफल रहा है। यह पीएसएलवी का लगातार बीसवां सफल प्रक्षेपण है और इसने भारत का पहला राडार इमेजिंग उपग्रह कक्षा में स्थापित किया है।
     डॉक्टर राधाकृष्णन ने यह भी बताया कि अगले तीन दिन में उपग्रह को पांच सौ बत्तीस किलोमीटर की ऊंचाई पर कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इसरो के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल ने इसे भारत की सफलता का सुखद क्षण बताया।
---
    राज्यसभा में सदस्यों ने राडार इमेजिंग सैटेलाइट-वन यानि रिसैट-१ के सफल प्रक्षेपण के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई दी है। सदन में इस सफलता की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि रिसैट-१ भारत का देश में ही निर्मित अब तक का सबसे भारी राडार इमेजिंग उपग्रह है।
---
    पाकिस्तान की सुप्रीमकोर्ट ने प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी को न्यायालय की अवमानना के मामले में दोषी करार दिया है। लेकिन न्यायालय ने श्री गिलानी को केवल सांकेतिक सजा सुनाई और उन्हें जेल की कोई सजा नहीं काटनी होगी। श्री गिलानी आज सुबह सुप्रीमकोर्ट पहुंचे। उन्होंने इस बात से इंकार किया था कि उन्होंने राष्ट्रपति आसिफ अली ज+रदारी के   खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से न खोलकर न्यायालय की अवमानना की है। श्री गिलानी का कहना था कि राष्ट्रपति ज+रदारी को राष्ट्राध्यक्ष होने के कारण छूट प्राप्त है। राष्ट्रपति ज+रदारी पर अपनी घूस की राशि को स्विस बैंक खातों में जमा कराने का आरोप है। उन्होंने कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। तीन महीने तक चला यह मुकदमा अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें पूरी होने के बाद आज समाप्त हुआ। पाकिस्तान के जाने माने विश्लेषक नज्म सेठी ने सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस फैसले से देश में राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ जायेगी।
    केन्द्रीय मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने कहा है कि प्रधानमंत्री सुप्रीमकोर्ट के फैसले के  खिलाफ अपील दायर करेंगे। संवाददाताओं से बातचीत में सुश्री अवान ने कहा कि ऐसे लोगों को सजा दी जा रही है, जिन्होंने संविधान बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
---
    सीरिया में हमा क्षेत्र में हुए एक विस्फोट में १६ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सीरिया की समाचार एजेसी सना ने बताया कि यह विस्फोट हमा के शहर माशा-अल-तैय्‌यर में हुआ। एजेंसी ने बताया कि यह विस्फोटक तक फटा जब आतंकवादी विस्फोटक बनाने के लिए प्रयोग होने वाले एक घर में इसे बना रहे थे। शुरूआती खबरों के अनुसार महिलाओं और बच्चों समेत १६ लोग मारे गए हैं और १२ अन्य घायल हो गए॥ यह धमाका एक रिहायशी इलाके में हुआ। धमाके से पड़ोस के छह घरों को भी भारी नुकसान हुआ है। नागरिक सुरक्षा दल क्षेत्र में बचाव अभियान चला रहे हैं।
                ---
    चीन में कल देर शाम यून्नान क्षेत्र में एक्सप्रैस-वे पर हुई एक रेल दुर्घटना में नौ लोग मारे गए और ३६ घायल हो गए। घायलों में आठ की हालत गंभीर है। स्थानीय मीडिया ने आज बताया कि दुर्घटना के समय ४४ सीटों वाले इस स्लीपर कोच में चालक सहित ४६ लोग सवार थे। नन्हूआ कस्बे में हुई इस दुर्घटना की जांच जारी है।
---
    मिस्र में चुनाव आयोग राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की अंतिम सूची की आज घोषणा करेगा। राष्ट्रपति पद के चुनाव २३ और २४ मई को होंगे।  पूर्व उप-राष्ट्रपति अहमद शफीक के मुबारक सरकार का सदस्य होने के कारण उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने बताया है कि उन्होंने सैनिक शासकों से इस फैसले के खिलाफ अपील की है कि उनका मामला सर्वोच्च संवैधानिक अदालत में विचार के लिए भेज दिया जाए।

विश्व में राष्ट्रपति पद के चुनाव में इस्लामिक पार्टियां कमल दावेदार के रूप में सामने आई है। मुस्लिम ब्रदरहुड की फ्रीडम एडजेंस्टिट पार्टी की प्रमुख मलिक मोहम्मद मोर्सी दौड़ में सबसे आगे है, क्योंकि उनकी पार्टी ने अभी हाल ही के चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें हासिल की। उन्हें चुनौती देने वालों में शामिल है मुस्लिम ब्रदरहुड के पूर्व प्रचारक रहे मॉनिक अब्दुल फतेह और अरब लीग के पूर्व महासचिव रहे आम्रे मूसा। पूर्व प्रधानमंत्री अहमद शफीफ के बारे में जानकारों की राय है कि उन्हें सैनिक शासकों का समर्थन मिल सकता है। हालांकि सैनिक शासक पहले ही कह चुके है कि वे किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे। २३ और २४ मई को वोट डाले जाएंगे और जरूरत पड़ने पर दूसरे दौर का मतदान छह और सात जून को होगा। २१ जून को राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। एक लम्बे अर्से तक विश्व में मुबारक शासन के बाद यह पहला स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होगा। अतुल तिवारी, आकाश्वाणी समाचार।
-----
    मिस्र में संविधान सभा के गठन के लिए विभिन्न गुटों के बीच समझौता हो गया है। इसके तहत सौ सदस्यों की संविधान सभा देश के नये संविधान का प्रारूप तैयार करेगी। यह मिस्र के भावी राष्ट्रपति के अधिकारों की सीमा भी तय करेगी। विभिन्न गुटों के प्रतिनिधियों की एक उच्चस्तरीय मध्यस्थ समिति ने पिछले चार दिनों में कई बैठकों के बाद यह फैसला किया है। समिति के सदस्य अब्दुल मजीद  ;।इकमस डमहनपकद्ध ने कहा है कि संविधान सभा में चालीस प्रतिशत सदस्य राजनीतिक दलों से होंगे, जबकि १५ प्रतिशत न्यायपालिका और  कानूनी विशेषज्ञ होंगे। इसमें दस प्रतिशत सीटें महिलाओं और युवाओं के लिए भी होंगी। संविधान सभा में अन्य पेशेवर संगठनों, चर्च, सेना और पुलिस के लिए भी सीटे तय रहेंगी। संविधान सभा के लिए हुई इस बैठक में फ्रीडम एण्ड जस्टिस पार्टी, अल-नूर पार्टी, इजिप्शियन डेमोक्रेटिव पार्टी और फ्री इजिप्शियन पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। फ्रीडम एण्ड जस्टिस पार्टी के अहमद अब्दुल रहमान  ने कहा कि उनकी पार्टी समाज के सभी वर्गों को सही और उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए सभी राजनीतिक गुटों के बीच आम सहमति चाहती है।
                    -----
    नेपाल में काठमांडु में स्थित यूरोपीय मिशन ने स्विट्जरलैंड, नॉर्वे और ऑस्टे्रलिया के साथ, देश में चल रही शांति प्रक्रिया को लागू करने में हुई वर्तमान प्रगति और एक निश्चित समय सीमा के भीतर संविधान निर्माण पूरा करने की प्रतिबद्धता का स्वागत किया है। एक संयुक्त वक्तव्य में उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र में हुए उच्चस्तरीय समझौतों में हालिया तेजी और प्रगति साथ ही नेपाल का नया सरकारी ढांचा प्रोत्साहित करने वाला है। वक्तव्य में उम्मीद जाहिर की गई है कि इस गति से नये लोकतांत्रिक और समग्र संविधान के पूरा होने में योगदान मिलेगा, जिससे नेपाली लोगों की अकाक्षाओं की पूर्ति होगी।
                    ----
    रूस में सुदूर पूर्वी कामचाटका प्रायद्वीप में शिवेलुख ज्वालामुखी से धुंआ और लावा निकल रहा है। समुद्र तल से करीब ग्यारह किलोमीटर की ऊंचाई पर धुंए के बादल छाए हुए हैं। रूस की इतरतास समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि फिलहाल आस-पास के लोगों को कोई खतरा नहीं है और पड़ोसी गांवों तक ज्वालामुखी की राख नहीं पहुंची है। इस क्षेत्र में पिछले २४ घंटों में भूकंप के दो झटके दर्ज किये गए। शिवेलुख ज्वालामुखी लगभग चार सप्ताह से सक्रिय है और इस वर्ष उसका लावा सबसे अधिक रहा है।
                    ---
    बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में सैन्सेक्स करीब ४२ अंक की वृद्धि के साथ खुला। बाद में इसमें उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहा।  अब से कुछ देर पहले यह  ४६ अंक घटकर .१७ हजार १०४ पर था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी करीब १४ अंक बढ़कर खुला। अब से कुछ देर पहले यह २१ अंक गिरकर पांच हजार .१८० पर था।
    रूपये की कीमत में आज डॉलर के मुकाबले ११ पैसे की मजबूती आई। अर्न्तबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये ४३ पैसे हो गई।
--
    एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव गिरे। जून की डिलीवरी के लिए  न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड १० सेंट सस्ता होकर १०४ डॉलर दो सेंट प्रति बैरल हो गया। ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी २० सेंट की गिरावट आई और एक बैरल ११८ डॉलर ९२ सेंट का हो गया।
--
    हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति-जनजाति प्रतारणा प्रतिरोधक विधेयक १९८९ के अंतर्गत राज्य में अनुसूचित जातियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की रकम बढ़ा दी है। चंडीगढ़ में यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अन्य जातियों के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतारणाओं के शिकार होने वाले अनुसूचित जाति के सदस्यों को दी जाने वाली २५ हजार रूपये की राशि को बढ़ाकर ६० हजार रूपये कर दिया गया है। बलात्कार के मामलों में दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि भी ५० हजार रूपये से बढ़ाकर एक लाख २० हजार रूपये कर दी गई है।
---
    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगर केन्द्र न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए राज्य को सोमवार तक जरूरी संख्या में बोरियां उपलब्ध नहीं कराएगा, तो वे नई दिल्ली में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना देंगे। मध्यप्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी इस धरने में शामिल होंगे।
        ---
    आईपीएल २०-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पुणे में रात आठ बजे पुणे वैरियर्स  का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स से होगा।
    कल बंगलूर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
    दूसरे मैच में कल मोहाली में मुम्बई इंडियंस ने एक रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया। पंजाब ने निर्धारित २० ओवर में ३ विकेट पर १६८ रन बनाए, जिसके जवाब में मुम्बई इंडियंस ने एक गेंद  रहते हुए ६ विकेट खोकर १७१ रन बनाए।
        ---
    राजधानी दिल्ली में मौसम सुहावना बना हुआ है। आज न्यूनतम तापमान २२ दशमलव ६ डिग्री सैलसियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग ने आसमान में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं गरज+ के साथ छींटे पड़ने की संभावना व्यक्त की है। न्यूनतम तापमान २३ डिग्री सैलसियस और अधिकतम तापमान ३६ डिग्री सैलसियस रहने की संभावना है।

1400 HRS
26th April, 2012
THE HEADLINES:
  • Maoists release Odisha MLA  Jhina Hikaka  this  morning after holding him captive for 34 days.
  • Both Houses of Parliament adjourned till 2 pm on Bofors issue.  
  • Pakistan Supreme Court holds  Prime Minister Yousuf Raza Gilani guilty in a contempt of court case for failing to reopen corruption cases against President Asif
  • Ali Zardari; Court says,  Gilani will not have to serve any time in jail.
  • In Syria, at least 16 people killed and several others injured in a blast in Hama province.   
  • Sensex flat in afternoon trade; Rupee appreciates by 11 paise to 52.43  against the dollar in early trade.
  • In Indian Premier League Tournament ,Pune Warriors to  take on Deccan Chargers of Hyderabad in Pune  today.
{}<<<>>>{}
In Odisha, Maoist have released abducted Biju Janata Dal, BJD MLA Jhina Hikaka today. The MLA from Laxmipur in tribal-dominated Koraput district was kept in the captivity of the Maoists for 34 days. He was handed over to his wife Koushalya and lawyer Nihar Ranjan Patnaik at Balipeta in Maoist-hit Narayanpatna of Koraput district. The Maoists agreed to release the MLA with the condition that he would resign as an MLA and disassociate himself with all the activities of his party, the ruling Biju Janata Dal. More from our correspondent;
The release of BJD MLA Jhina Hikaka has brought a sigh of relief not only to his family members of but the state administration which had been under tremeondous pressure from different sections for release of the tribal legislator. After being released, a tired-looking Hikaka said the waiting media persons that he is in good health and the Maoists behaved well during the hostage period. The BJD MLA left for Koraput along with his wife Koushalya and lawyer Nihar Ranjan Patnaik by road to meet senior officials and his party MP and MLAs. Prakash Dash, AIR
The first-time BJD MLA Jhina Hikaka  was kidnapped by Andhra Odisha Border Special Zonal Committee of CPI (Maoist) in his home district of Koraput on 24th of last month. The Maoists then demanded that 29 under-trial prisoners in Odisha jails be released and cases against them be withdrawn in exchange for the MLA's freedom. However, the Odisha Government agreed to withdraw cases against only 13 under-trial prisoners and release 25 of the 29 under-trial prisoners on bail.
{}<<<>>>{}
In Chhattisgarh, the abducted Sukma district Collector Mr. Alex Paul Menon is in safe condition. This was disclosed by Mr. Manish Kunjam, a former MLA and the President of the All India Adivasi Mahasabha to media persons in Sukma a shortwhile ago. Reaching Sukma after two days, after delivering the medicines for Mr. Paul in Naxal captivity at an undisclosed place, he told the media that Mr. Paul’s health is alright. Talking to the press persons Mr. Manish Kunjam expressed the hope that Mr. Paul might be released since talks are being held between the mediators of both sides. We have more from our correspondent;
One of the mediators of the Maoists Mr. B.D.Sharma, a former collector of Bastar arrived in Raipur this morning. The other mediator Prof. Hargopal is expected in Raipur later today. The government interlocutors Mrs. Nirmala Buch and Mr. S.K. Mishra, both retired chief secretaries of Madhya Pradesh and Chhattisgarh respectively, are already in Capital. They had a meeting last night, with the cabinet sub-committee formed to look into all aspects for the safe release of the abducted collector. GIRISH CHANDRA DASH, AIR NEWS,CHHATISGARH
{}<<<>>>{}
Both houses of Parliament have been adjourned till 2.00 pm following uproar over the Bofors issue. In the Loksabha, immediately after the Question Hour, Jaswant Singh of the BJP raised the issue, demanding a judicial commission to be appointed to enquire into the whole matter. Basudev Acharya of CPM, also wanted an independent probe to be conducted into the matter. Parliamentary Affairs Minister P.K Bansal said, the nation was misled for over 25 years on Bofors.
Sanjay Nirupam of the Congress said the Opposition was disrupting the proceedings of the parliament and not willing to listen to reason. He said the matter was closed as per the Supreme Court. The Congress members said, the BJP should apologise for not being able to extradite the Italian businessman Ottavio Quattrochi and also apologise for defaming Rajiv Gandhi.
Despite repeated requests from Speaker Meira Kumar to return to their seats, BJP members trooped in to the well of the house shouting slogans. As they continued to disrupt the proceedings the Speaker adjourned the house till 2.pm.
In the Rajyasabha, leader of the opposition Arun Jaitley who raised the issue underlined the need for unearthing the truth. Sitaram Yechuri of the CPM stressed the need for transparency in defence purchases. Heated exchanges between treasury benches and the opposition followed as the Congress members termed the opposition allegation as baseless. As the uproar continued the Chair adjourned the house till 2.pm.
{}<<<>>>{}
The Congress today lashed out at the BJP saying its members deliberately disrupted the proceedings of  Parliament, to prevent the truth from being spoken. Speaking to the media outside Parliament, Manishanker Iyer of the Congress said, he was prevented from speaking the truth while the BJP members unveiled the untruth on the Bofors issue in the house.
The BJP has demonstrated unerringly today, it is completely cowardly character. They know very will it is one person in the Rajya Sabha who know more about Bofors then the leader of opposition, it is he and it is to prevent me from revealing the truth and there by unveiling the untruth of the leader of the opposition.
BJP Spokesman Prakash Javedekar, alleged that Mr. Iyer was attempting to politicize the issue and lodging personal attacks on the leader of the Opposition.

"But right from the first sentence Manishaker Ayyar charges this worst attack as personal attack and entering into political field, house was  deliberately the provoked by Manishaker Ayyar, but we are very clear."
{}<<<>>>{}
Civil Aviation Minister Ajit Singh today justified the decision of the Airports Economic Regulatory Authority, AERA to hike user development charges at the Delhi airport for the next two years. Talking to reporters outside Parliament, he said AERA is a judicial authority and it has hiked the levy after consulting the concerned parties. Asked about Foreign Direct Investment, FDI, in the aviation sector, Mr. Ajit Singh said any decision will be taken only after a consensus among the concerned groups.
{}<<<>>>{}
A National Automotive Board, NAB, is proposed to be set up under the Department of Heavy Industry. It will be an autonomous society comprising technical and domain experts to speed up the ongoing and new initiatives of the Government for the growth of the automotive sector.
The Minister of Heavy Industries and Public Enterprises, Mr. Praful Patel, gave this information in the Lok Sabha today. He said the main functions of the proposed National Automotive Board will be to regulate the functioning of the testing centres as also to facilitate research and development in the automotive sector.
{}<<<>>>{}
Indian scientists have developed a technology for purifying and filtering contaminated water using nano-silver particles. Nano-silver coated ceramic candles are now available in the market to obtain pure water. These candles have been developed by the International Advanced Research Centre for Powder Metallurgy and New Materials, Hyderabad.
Giving this information in the Lok Sabha today, Science and Technology Minister Ashwani Kumar said IIT-Madras has also developed a similar method using nano-silver particles with other compounds for purifying and filtering contaminated water. 
In reply to another question, the House was informed that the per capita availability of water in the country is 1545 cubic meters as per the 2011 census. It is coming down fast because of the increase in population.
{}<<<>>>{}
The government today said that some business entities and associations from foreign countries have raised issues regarding the proposed amendments to the Income tax Act in the Finance Bill 2012. Giving this information in a written reply in the Rajya Sabha, the Minister of State for External Affairs E Ahmed said the countries like United States of America, the United Kingdom, Canada, France, Mauritius and Japan have raised issues. These issues include the retrospective application of the amendments and concerns about the proposals to introduce General Anti Avoidance Rules.
{}<<<>>>{}
The  Prime Minister Dr. Manmohan Singh today hailed the successful launch of PSLV carrying RISAT-1 and congratulated the scientists associated with the project. The Prime Minister's office said, Dr. Singh called Secretary Department of Space and Chairman Indian Space Research Organisation K. Radhakrishnan to congratulate him and the scientists for the successful launch.
India's first indigenous all-weather Radar Imaging Satellite (RISAT-1), whose images will facilitate agriculture and disaster management, was launched successfully on board the PSLV-C19 from Sriharikota in the early hours today. 
In a message, he said, the twentieth consecutive successful launch of the PSLV is an important milestone in country's space programme and is testimony to ISRO’s mastery of the complex launch vehicle technology. Addressing media persons, ISRO Chief K Radhakrishnan described the launch as a grand success.
"I am extremely happy to announce that the PSLV C-19 mission is a grand success. This is the 20th successful flight of our PSLV and it injected precisely India's first Radar Imaging Satellite into the desired orbit."
It took ten years to build this remote sensing satellite which is fitted with radar imaging  apertures, a very complex technology.   RISAT-1, the heaviest remote sensing satellite weighing 1,858 kg, can take pictures of the earth at all times through rain, sun, clouds, fog and cyclones. The data generated by RISAT-1 will be used in agriculture and disaster management.
{}<<<>>>{}
The Rajya Sabha today congratulated the space scientists on the successful launch of the (RISAT-1) early this morning. Making an announcement in the House, the Minister of State in the Prime Minister’s Office, Mr. V Narayanasamy said RISAT-1 is India’s first indigenously developed Radar Imaging Satellite and is the heaviest satellite launched till date. He said this will enable applications in agriculture and management of natural disasters like floods and cyclones.
{}<<<>>>{}
The Madhya Pradesh government has sought permission from the Centre to raise an Indian Reserve Battalion for deployment in the sensitive areas of the state. Talking to media in Bhopal last night Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that the state government has also demanded an additional CRPF battalion for naxal infested districts.
{}<<<>>>{}
Haryana Government has enhanced the amount of financial assistance being given to the Scheduled Castes under the Scheduled Castes and Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989. Giving this information at Chandigarh, an official spokesman said under this scheme, financial assistance being given to those against whom atrocities of various kinds had been committed by members of other castes has been increased from 25,000 to 60,000 rupees.
Also, in case of rape, the amount of financial assistance has been increased from 50,000 to 1 lakh 20 thousand rupees. He said that, in case of murder of a member belonging to Scheduled Castes by a person of other caste, the amount of financial assistance has been enhanced from two lakh rupees to five lakh rupees.
{}<<<>>>{}
The Pakistan's Supreme Court has found Prime Minister Yousuf Raza Gilani guilty in a contempt of court case.  However, the court gave Mr. Gilani only a symbolic sentence and he will not have to serve any time in jail. Mr. Gilani who arrived in Supreme Court this morning has also denied that he has been in contempt for failing to reopen corruption cases against President Asif Ali Zardari.
Mr. Gilani has argued that the President has immunity as head of state. President Zardari is accused of using Swiss bank accounts to launder bribe money. He said the charges are politically motivated. The three-month trial ended today when defence and prosecution counsels concluded their arguments.
Renowned analyst Najam Sethi, while commenting on the aftermath of the Supreme Court verdict said the verdict will increase political turmoil in the country. Federal Minister Firdous Ashiq Awan said that Prime Minister Gilani will file an appeal against the Supreme Court verdict. 
Speaking to media Ms. Awan said that punishment was being given to those who have made the constitution. She said the Prime Minister will chair a cabinet meeting today.  
{}<<<>>>{}
In Syria 16 persons were killed and several others were injured in a blast in Hama province. Syrian News Agency SANA reported that the blast took place in Masha al Tair City in Hama. It said that an explosive device went off while a terrorist group was setting it up in a house which was used to make explosives.
According to early reports 16 persons were killed including women and children.  12 others were injured in the explosion which caused significant damage to six neighboring houses in the neighborhood, which is a random housing area. Civil Defence teams are still carrying out rescue operations in the area.
{}<<<>>>{}
In Ivory Coast a military official said unidentified gunmen killed at least five people and wounded several others in an overnight attack on a town in the restive southwest bordering Liberia. The unnamed official said yesterday the two-hour assault took place in the remote town of Sakre and that military authorities arrested several men suspected of involvement in the raid.
Witnesses said the attackers torched several houses and looted shops. The attack came a day after Ivory Coast President Alassane Ouattara wrapped up his tour of the western part of the country aimed at healing divisions in the region following a civil war in early 2011. The war was sparked by former president Laurent Gbagbo's refusal to step down after losing presidential elections to Mr. Ouattara in November 2010.
{}<<<>>>{}
In Egypt, the Presidential Election Commission will declare today the final list of candidates. The Commission has allowed the former Prime Minister Ahmed Shafiq to contest the elections. The decision comes a day after he was disqualified on account of being a member of Mubarak regime.
Ahmad Shafiq had appealed against rejection of his candidature and sent a letter to the military council to refer his case to the Supreme Constitutional Court. Our correspondent reports that the election commission did not  give any reasons for accepting Shafiq's appeal.
With a two third majority in the parliament, Islamist parties have emerged as the front runners for the top job in Egypt. Muslim Brotherhood’s Freedom and Justice Party has fielded its Chairman Malik Mohammad Morsey. He will up against a former Muslim Brotherhood ideologue, Moneim Abdel Foutoh. Another strong contender is the former Foreign minister and Arab League Chief Amr Moussa. Many prominent candidates have been disqualified. Salafist candidate Hazem Abu Ismail was disqualified since his mother had a US passport. Former Intelligence Chief Omar Suleiman’s candidature was rejected since more than half of the signatures supporting him were fake. Former Vice President Ahmed Shafiq was disqualified since the Egyptian parliament passed the law barring Mubarak era officials from contesting the Presidential elections. Interestingly, the ban doesn’t apply to Amre Moussa who served as Mubarak’s foreign minister for ten years. The reason- the law is applicable only to former Vice Presidents, Prime Ministers and officials in Mubarak’s National Democratic Party. Atul Tiwary, AIR/World News, Dubai.
{}<<<>>>{}
The Palestinian Authority President , Mahmoud Abbas has said that private visits for prayers at Al Asqa mosque in Jerusalem should not be seen as acceptance of Israel’s grip on the eastern half of the city. He held the view that going to the Al Asqa mosque is not forbidden as argued by some Islamic scholars. Abbas was speaking to an Arab yputh delegation in Ramallah.
Al Asqa is considered to be the third holiest site in Islam. Muslim faithful visit Mecca and Medina with the permission of Saudi Arabia. But seeking Israel’s consent to get to Aqsa is seen by some Muslims as acquiescence in Israeli occupation. Hamas has criticized the statement by the Palestinian President.
Hamas spokesman Sami Abu Zuhri told in Gaza that visit to Jerusalem by Arab officials while it is under occupation is a form of normalization and a gift to the occupation by legitimizing its presence.
{}<<<>>>{}
In Russia, the Shiveluch volcano on Far Eastern Kamchatka Peninsula today ejected an ash cloud to as high as nearly eleven kilometers above the sea level.  The Itar-Tass news agency reported there was no immediate threat for the population, and no emissions of volcanic dust were monitored in neighboring villages.
Two earthquakes were registered at the volcano over the past 24 hours, which was given the highest Red Aviation Code. This was the most powerful eruption of ash registered at Shiveluch this year. Shiveluch has been active for more than four weeks.           
{}<<<>>>{}
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 42 points to 17,193 in early trade, this morning, on covering-up of short positions by speculators for end-of-the-monthly expiry in the derivatives segment. But the Sensex later gave up all its gains, in very volatile trade, and stood just 2 points in negative territory, at 17,149 in afternoon trade, a short while ago.
Elsewhere, reversing initial gains, key stock indices in Japan, China, Singapore, South Korea and Taiwan were down by between 0.1 percent and 0.5 percent, today. Over on Wall Street, the Dow Jones Industrial Average had gained 0.7 per cent in yesterday's trade.
{}<<<>>>{}
The rupee appreciated by 11 paise to 52.43 rupees against the dollar in early trade on the Interbank Foreign Exchange market, as the American currency fell against other currencies overseas. The rupee strengthened by 14 paise to close at 52.55 rupees against the US currency on fresh dollar selling by banks and exporters yesterday.
{}<<<>>>{}
Oil prices fell in Asia today. New York's main contract, light sweet crude for delivery in June, fell 10 cents to 104.02 dollar per barrel. Brent North Sea crude for June delivery shed 20 cents to 118.92 dollar.
{}<<<>>>{}
Pune Warriors will take on Deccan Chargers of Hyderabad in a league match of the Indian Premier League Twenty-20 cricket tournament in Pune at 8 pm. today. The yesterday match between Royal Challengers Bangalore and Chennai Super Kings at Chinnaswamy Stadium was called off due to heavy downpour in Bangalore. The team shared a point each, which has brought Chennai team to third and Royal Challengers team to fourth in the league.
In another match, Mumbai Indians beat Kings' Eleven Punjab by four wickets in a thrilling finish in Mohali. In reply to Punjab's score of 168 for 3 in the stipulated 20 overs, Mumbai Indians scored 171 for six with one ball remaining.
{}<<<>>>{}
Both the houses of Parliament have resumed their business. In the Rajya Sabha discussion is going on regarding working of the Ministry of labour and Employment. In the Lok Sabha, the Rail Minister Mukul Roy is replying to the debate.
{}<<<>>>{}
The Rajasthan Government will provide 24 hour electricity to all 39357 villages by the end of this financial year. Energy Minister Dr. Jitendra Singh today made this announcement in the state assembly during question hour. He said that Rajasthan will become self reliant in the power sector next year by producing 5 thousand MW electricity.
Dr. Singh informed that infrastructure for power supply in rural areas is ready and farmers will get 8 hours electricity for Rabi crop also. He said that 1156 grid sub stations have been installed in the state in last three years. The Energy Minister said that transmission losses are above 20 percent in 8366 villages and power companies are trying to reduce it by adopting various methods.
{}<<<>>>{}
In the National Capital Delhi, people today experienced a pleasant morning as temperatures settled at below normal levels. The minimum temperature was recorded at 22.6 degree celsius, two notches below normal. The maximum yesterday settled at 35.6 degree celsius, three degree below normal. The Met office says that the city will have a partly cloudy sky during the day.
The city may have rain and thunder storms accompanied by squall towards the evening. The maximum and minimum humidity was recorded as 74 and 27 percent. The minimum and maximum temperatures will hover around 23 and 36 degrees Celsius.
{}<<<>>>{}
Japan has provided 2.7 million dollars to Nepal government’s, Poverty Alleviation Fund, project to enhance the opportunities and share of poor rural artisans in the crafts and cultural market. The project, ‘‘Making markets work for conflict affected Nepal” is to be provided through Japan’s Social Development Fund with the World Bank providing the technical support.
The project will be implemented in nine districts, Myagdi, Gorkha, Tehrathum, Rupandehi, Dhanusha, Lalitpur, Bajura, Dailekh, and Kapilvastu. Addressing the launching ceremony of the project in Kathmandu yesterday, Vice Chairman of the Poverty Alleviation Fund, Janak Raj Joshi, said the project aims at addressing a root cause of unrest and distress by enabling the beneficiaries to access sustainable livelihoods by strengthening their traditional skills and make inroads into mainstream markets. 
२६.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार
  • ओड़िशा में अगवा विधायक झीना हिकाका ३४ दिन बाद माओवादियों के कब्जे से मुक्त।
  • छत्तीसगढ़ में अपहृत जिला कलेक्टर अलेक्स पॉल मेनन को सुरक्षित छुड़ाने के लिए सरकार और माओवादियों के वार्ताकारों के बीच बातचीत शुरू।
  • चालू वित्त वर्ष के लिए कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दर आठ दशलव दो पांच प्रतिशत से बढ़ाकर आठ दशमलव छह प्रतिशत हुई।
  • यौन अपराध निरोधक विधेयक को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी।
  • भारत ने अपना पहला रडार इमेजिंग उपग्रह सफलतापूर्वक छोड़ा। भारत चुनिंदा देशों में शामिल।
  • पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री गिलानी को अवमानना का दोषी ठहराया, कैबिनेट ने कहा उन्हें पद से हटने की जरूरत नहीं।
  • लाइबेरिया के पूर्व नेता चार्ल्स टेलर को हत्या और आतंकवाद का दोषी पाया गया।
  • राष्ट्रपति ने क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर और जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री रेखा को राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामित किया।
-----
ओडीशा में माओवादियों ने बीजू जनता दल के अपहृत विधायक झिना हिकाका को आज छोड़ दिया है। जनजातीय बहुल कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर से विधायक झिना हिकाका ३४ दिन तक माओवादियों के कब्जे में रहे। उन्हें कोरापुट जिले के माओवाद प्रभावित नारायणपटना में बालीपेटा में उनकी पत्नी कौशल्या और सी पी आई माओवादी के वकील निहार रंजन पटनायक को सौंपा गया। माओवादी उन्हें इस शर्त पर रिहा करने पर सहमत हुए कि वे विधायक पद से इस्तीफा देंगे और अपनी पार्टी सत्तारूढ़ बीजू जनता दल की सभी गतिविधियों से अपने को अलग कर लेंगे।
-----
छत्तीसगढ़ में अगवा कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को सुरक्षित छुड़ाने के लिए आज रायपुर में सरकार और माओवादियों के वार्ताकारों के बीच पहली बैठक हुई।  तीन घंटे तक चली इस बैठक में सरकार की ओर से सुश्री निर्मला बुच और एस के मिश्रा तथा माओवादियों की ओर से बी डी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल ने हिस्सा लिया।
बाद में सुश्री निर्मला बुच ने वार्ता को सकारात्मक बताते हुए कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने उम्मीद जताई कि  जल्द ही बेहतर नतीजे सामने आयेंगे।

हमारी काफी बातचीत हुई है और काफी कोशिश से बातचीत हुई है और हमारी उम्मीद है कि बहुत जल्दी कोई अच्छा हल मिलेगा। फाइनल बातें कल, कल फिर से बात होगी। अभी जितना कहना था यही है।
इस बीच मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अगवा कलेक्टर मेनन की सुरक्षित रिहाई के लिए माओवादियों से फिर से अपील जारी की है।
-----
महाराष्ट्र में माओवादियों ने आज विदर्भ क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में अपने दो समर्थकों की कथित रूप से हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार माओवादियों के हमले में मारे गये देवराव उसेन्डी और रामसे नरोटे का शव आज सवेरे के धनोरा तालुका के मार्के गांव के नजदीक जंगल में मिला। इनके शवों पर गोलियों के निशान थे। इन्हें कल रात गांव से अगवा किया गया था। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।                                                                                                                                             -                                                             -----
प्रधानमंत्री ने कल गृह मंत्रालय को एक विज्ञप्ति भेजी थी जिसे अधिसूचना के लिए राष्ट्रपति को भेज दिया गया। आज सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
-----
देश में ही विकसित भारत के पहले राडार इमेजिंग दूर संवेदी उपग्रह रिसेट-वन को आज तड़के आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक छोड़ा गया। इसका इस्तेमाल आपदा भविष्यवाणी तथा कृषि कार्यो के लिए किया जायेगा। इसरो के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने उपग्रह छोड़े जाने के बाद कहा कि पी एस एल वी -सी १९ मिशन अत्यंत सफल रहा ।
  
पीएसएलवी का सफल प्रक्षेपण देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह इस बात का भी प्रमाण है कि इसरो ने जटिल प्रक्षेपण वाहन टेक्नॉलाजी में बेहतरीन सफलता हासिल कर ली है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि रिसैट-वन हर तरह के मौसम में, चाहे रात हो या दिन, तस्वीरें लेने में सक्षम है। इससे राष्ट्र की दूर संवेदी क्षमता में एक नया अध्याय जुड़ गया है।
प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने दूरसंवेदी उपग्रह रिसेट-वन के साथ पीएसएलवी के सफल प्रक्षेपण की सराहना करते हुए इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
-----
संसद के दोनों सदनों ने आज राडार इमेजिंग सेटेलाइट-१ यानि रिसैट-१ के सफल परीक्षण के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने दोनों सदनों में एक बयान में कहा कि रिसैट-१ भारत का देश में निर्मित अब तक का सबसे भारी राडार इमेजिंग उपग्रह है। इससे कृषि कार्य गतिविधियों और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन में सहायता मिलेगी।
-----
बोफोर्स मुद्दे पर शोर-शाराबे के कारण संसद की कार्रवाई में रूकावट आई। विपक्षी सदस्यों द्वारा इस मुद्दे की जांच  की मांग को लेकर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के बाद दो बजे तक स्थगित की गई। सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे को लेकर २५ वर्षों से अधिक समय से देश को गुमराह कर रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य चाहते थे कि इस मामले को दोबारा खोला जाए। हमारे संसदीय संवाददाता ने खबर दी है कि इस पर दोनों सदनों में पक्ष और विपक्ष के बीच गरमागर्म बहस हुई। लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के जसवंत सिंह ने और राज्यसभा में सदन के नेता अरूण जेटली ने यह मुद्दा उठाया। सत्ता पक्ष की ओर से कांग्रेस के संजय निरूपम और संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने अपनी राय रखी।
-----
लोकसभा ने आज मौजूदा वित्तवर्ष के लिए रेलवे की अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया। रेलमंत्री मुकुल रॉय ने इस बारे में चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि उच्च विकास और संपत्ति निर्माण के जरिए रेलवे की आर्थिक स्थिति को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है तथा एक समय सीमा के भीतर मानवरहित रेलवे फाटकों को समाप्त कर दिया जाएगा।
-----
सरकार खाना पकाने की गैस-एलपीजी की एजेंसियां देश के हर ब्लॉक में खोलने पर विचार कर रही है। यह जानकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री आर.पी.एन. सिंह ने आज लोकसभा में दी। गांवों में एलपीजी एजेंसियों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने २०१२-१३ से २०१४-१५ के बीच तीन हजार सात सौ छियासी एजेंसियां स्थापित करने की योजना बनाई है।
-----
सरकार ने कहा कि वह  महात्मा गांधी राष्ट्रीय गा्रमीण रोजगार अधिनियम-मनरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी की प्रति वर्ष समीक्षा करेगी। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में इन आरोपों का खंडन किया कि सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में इस कार्यक्रम के तहत आवंटन को कम कर दिया है। श्री जयराम रमेश ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना है कि मनरेगा के तहत काम के नौ घंटे होंगे, जिसमें एक घंटे का अवकाश होगा। उन्होंने कहा कि महिला श्रमिकों के काम के घंटे में बदलाव करने की मांग केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों से आई है और वे उस पर विचार कर रहे हैं।
-----
यूपीए सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिये, खासकर असंगठित क्षेत्र में कई कदम उठाये हैं। इनमेंबाल श्रम उन्मूलन और श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा के प्रावधान शामिल है। श्रम और रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राज्यसभा में अपने मंत्रालय के कामकाज पर बहस का उत्तर देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि घरेलू श्रमिकों के लाभ के लिए भी सरकार एक कानून बनाने की योजना बना रही है। इससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के तपन कुमार सेन ने चर्चा शुरू करते हुए श्रमिक कल्याण कार्यक्रमों को लागू करने की  मांग की। कांग्रेस के मणिशंकर अय्‌यर ने श्रम और रोजगार मंत्रालय से असंगठित क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने को कहा, जो कुल श्रमशक्ति का ९४ प्रतिशत है।
-----
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों से निपटने वाले  एक विधेयक को आज मंजरी दे दी।
-----
कर्मचारी भविष्यनिधि की ब्याज दर चालू वित्तवर्ष में आठ दशमलव दो पांच प्रतिशत से बढ़कर आठ दशमलव छह प्रतिशत हो जाएगी। श्रममंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह जानकारी राज्यसभा में श्रममंत्रालय के कामकाज पर हुई बहस का जवाब देते हुए दी। कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन ने ब्याज दर  २०१०-११ में साढ़े नौ प्रतिशत से घटाकर २०११-१२ में आठ दशमलव दो पांच प्रतिशत कर दी थी। सेवानिवृत्ति कोष संस्था ईपीएफओ ने विशेष जमा योजनाओं में पचपन हजार करोड़ रुपये से अधिक जमा किए हैं। इसका उद्देश्य गैर-सरकारी भविष्यनिधियों और अन्य ऐसी निधियों को बेहतर मुनाफा दिलाना है।
-----
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री युसुफ रजा  गिलानी को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराये जाने के बाद, मंत्रिमंडल ने श्री गिलानी के प्रति पूरा विश्वास व्यक्त किया है। श्री गिलानी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट में श्री गिलानी के आचरण की सराहना की। श्री गिलानी ने कहा कि वे किसी भी रूप में सरकार पर कोई बोझ नहीं बनना चाहते। पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री को दोषी ठहराये जाने के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है।
-----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से स्पष्ट कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंधों में सतत प्रगति के लिए, आतंकवाद के प्रति भारत की जनता की चिंताओं को दूर करना होगा। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने श्री जरदारी की हाल की भारत यात्रा के बारे में राज्यसभा में दिये बयान में बताया कि डॉक्टर मनमोहन सिंह ने श्री जरदारी से कहा है कि मुंबई हमलों के अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना और पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां रोकना जरूरी है।
-----
हेग में विशेष अदालत ने, १९९० में पडोसी देश सिएरालोन में गृह युद्ध से संबद्ध ११ अपराधों में  रिवोल्यूशनरी यूनाइटेड फ्रंट के विद्रोहियों की मदद करने के लिए लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर को दोषी पाया है। अदालत ने उन्हें कुछ हमलों की साजिश रचने का भी अपराधी बताया है। उन्हें युद्ध अपराधों और हत्या, बलात्कार, मारकाट तथा बाल सैनिकों के इस्तेमाल जैसे अपराधों के लिए भी दोषी पाया गया है। टेलर को अगले महीने सजा सुनायी जाएगी।
-----
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून चार दिन की भारत यात्रा पर आज शाम नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। श्री बान इस यात्रा के दौरान मुंबई भी जाएंगे। दिल्ली में वे प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान आपसी हित के विभिन्न मुददों पर विचार विमर्श किये जाने की संभावना है। श्री बान की मून को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्विद्यालय की डॉक्टोरेट की मानद उपाधि प्रदान की जायेगी।
-----
आर्थिक जगत की खबरें
मुम्बई शेयर बाजार का सेसेंक्स आज २१ अंकों की मामुली गिरावट के साथ १७ हजार १३१ पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी १३ अंक गिरकर पांच हजार १८९ पर बंद हुआ।
रूपया में डालर के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ और एक डॉलर की कीमत ५२ रूपए ५५ पैसे दर्ज हुई।
सोना दिल्ली के सर्राफा बाजार में १०० रूपए बढकर २९ हजार ३४० रूपए प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचा। लेकिन चांदी २०० रूपये सस्ती होकर ५६ हजार रूपए प्रति किलो पर आ गयी।
अमेरीका में कच्चे तेल की वायदा कीमत २२ सेंट कम होकर १०३ डालर ९० सेंट प्रति बैरल हो गयी।
-----
वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी - एस एंड पी द्वारा भारत की आउटलुक   घटाकर नकारात्मक कर देने के एक दिन बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश की वित्तीय प्रणाली मजबूत है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के.सी. चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक सिर्फ रेटिंग के आधार पर विदेश मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप नहीं करेगा। मुद्रा बाजार में उच्च उतार-चढ़ाव की स्थिति में ही आरबीआई कोई कदम उठाएगा।
-----
आई.पी.एल. २०-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान पुणे वैरियर्स के साथ डेक्कन चार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए .....१२.......... ओवर में .........३....... विकेट पर ........९४......... रन बना लिए हैं।  
2100 HRS
26th April, 2012
THE HEADLINES:
  • Maoists release Odisha MLA Jhina Hikaka after 34 days of captivity.
  • Official mediators in Chhattisgarh begin talks with Maoists to secure the release of abducted Collector Alex Paul Menon.
  • Employees Provident Fund interest rates raised to 8.60 percent from 8.25 percent for current fiscal.
  • Cabinet approves sexual offences Bill.
  • India successfully launches its first Radar Imaging Satellite ; Joins select groups of nations.
  • Pakistan's Cabinet says Prime Minister Gillani need not step down following his conviction by the Supreme Court.
  • Former Liberian leader Charles Taylor found guilty of murder and terrorism.
  • President approves nomination of Cricket Maestro Sachin Tendulkar and veteran film actress Rekha to the Rajya Sabha.
[]<><><>[]
Odisha MLA Hikaka Hikaka, who was released by the Maoists today, has said that his own efforts helped him to come out from the captivity of the ultras. He said, neither the ruling Biju Janata Dal Government nor the administration took serious intiative in releasing him just because he is a tribal.
Speaking to media persons at Koraput, he however, expressed his gratitude to the media for taking up the abduction issue seriously. The 37-year tribal MLA from Laxmipur of Koraput district was given a rousing welcome at his constituency with his supporters dancing to the tune of tribal instruments. Hikaka became emotional when he returned home and met his old ailing mother and his two minor sons.
Earlier Jhina Hikaka was released by the Maoists and handed over to his wife Koushalya and lawyer Nihar Ranjan Patnaik at Balipeta in Narayanpatna of Koraput district. The Maoists agreed to release the MLA with the condition that he would resign as an MLA and disassociate himself with all the activities of his party, the ruling Biju Janata Dal. The MLA from Laxmipur in tribal-dominated Koraput district was kept in the captivity of the Maoists for 34 days.
[]<><><>[]
In Chhattisgarh, the first ever meeting between the mediators of the state government and the Maoists was held in Raipur today for safe release of Collector Alex Paul Menon. The talks lasted for more than 3 hours The government negotiators Mrs. Nirmala Buch and Mr. S.K.Mishra held talks with the Maoists’ interlocutors Mr. B.D.Sharma and Prof. Hargopal.
Later briefing news persons this evening, Mrs. Nirmala Buch said that the talk were positive and many issues came up for discussion. She expressed the hope that the talks will have a very fruitful outcome. She said that the talks will resume tomorrow.
Meanwhile the chief minister Dr. Raman Singh has renewed the appeal to the Maoists to ensure the safe release of Mr. Menon.
[]<><><>[]
The Union Cabinet today approved cleared a path-breaking bill dealing exclusively with sexual offences against children. The 'sexual offences against children bill' seeks to make sexual intercourse or 'contact with sexual intent' with a child below 18 years - illegal.
The bill proposes stringent provisions ranging from three years' imprisonment to life term for a person who commits sexual harassment, sexual assault, penetrative sexual assault or aggravated penetrative sexual assault. The bill recommends 10 years of imprisonment extendable to life imprisonment and fine for aggravated sexual assault.
It will be treated as an aggravated offence where the child victim is below 12 years or has mental or physical disability or the sexual offence causes grievous hurt or injury to the child with long term adverse effect on the child’s mind and body.
[]<><><>[]
Bofors issue rocked both the Houses of Parliament today leading to their adjournment till 2.pm. The Rajya Sabha was adjourned first till 12 noon and later till 2.pm. The Lok Sabha was adjourned after question hour as opposition demanded an inquiry into the matter. While the members of the ruling party and the government charged the BJP of mis-leading the nation for over 25 years on the issue, the opposition, BJP and CPIM wanted re-opening of the case.
Our parliamentary correspondent reports there were heated exchanges between the treasury and opposition benches in both the Houses. The issue was raised in the Lok Sabha by Jaswant Singh of BJP and in the Rajya Sabha by leader of the opposition Arun Jaitley. Sanjay Nirupam of Congress and Parliamentary Affairs Minister P.K. Bansal spoke on behalf of the ruling side.
[]<><><>[]
Interest rate on employees' provident fund will be increased to 8.60 per cent in the current fiscal from 8.25 per cent now. Labour Minister Mallikarjun Kharge said in the Rajya Sabha while replying a debate on working of Labour Ministry. The Employees' Provident Fund Organisation had brought down the rate of interest to 8.25 per cent for 2011-12 from 9.5 per cent provided in 2010-11.
[]<><><>[]
The Lok Sabha today passed the Demands for Grants for Railways for the current fiscal by a voice vote. Replying to the discussion on the subject, Railway Minister Mukul Roy said, he will take forward the Vision 2020 of the then Railway minister Mamta Banerjee and strive for ensuring inclusive growth. Mr. Roy said, the economic health of the railways will be further strengthened by achieving higher growth and asset creation.
[]<><><>[]

India today successfully launched Radar Imaging Satellite, Risat-1 from Sriharikota in Andhra Pradesh and joined a select group of nations having such an advanced technology. The US, Canada and Europe are having such technology. The indigenously built Risat-1, with a life span of five years, will be used for disaster prediction and agriculture forestry.
The high resolution pictures and microwave imaging from Risat-1 could also be used for defence purposes as it can look through the clouds and fog. The ISRO-made Risat-1 is the heaviest luggage so far ferried by a PSLV since 1993. ISRO chairman K. Radhakrishnan said after the launch that PSLV-C19 mission is a grand success and this is the 20th successive successful flight of PSLV.
The 20th consecutive successful launched the PSLV is an important milestone in our space programme and this testimony too ISRO's mastery of the Polar satellite launch vehicle technology. I have no doubt that RISAT-1 all weather day night imaging ability will significantly contribute to the nation's remote sensing capability.
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today hailed the successful launch of PSLV carrying RISAT-1 and congratulated the scientists associated with the project.
Both houses of Parliament today congratulated space scientists on this morning's successful launch.
[]<><><>[]
A day after global credit rating agency, S&P cut India's outlook to negative, the Reserve Bank of India today said the country's financial system is strong, and sometimes these ratings are discounted by the markets. RBI Deputy Governor K. C. Chakrabarty also said the Reserve Bank will intervene in the forex market only if there is high volatility in the currency market, not just because of the ratings.
[]<><><>[]
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange closed with a small loss of 21 points, or 0.1 percent, at 17,131, after volatile trade, on the expiry of the monthly derivatives contracts, today. The Nifty lost 13 points, or 0.3 percent, to 5,189. Stock markets in Hong Kong, South Korea and Singapore rose between 0.1 percent and 0.8 percent. The rupee closed flat, at 52.55 against the dollar. Gold climbed 100 rupees, to a fresh over 4-month high of 29,340 rupees per ten grams in Delhi. But silver remained weak, and lost 200 rupees, to 56,000 rupees per kilo.And US crude oil futures fell 22 cents, to 103.90 dollars a barrel, while Brent crude stood above 119 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.
[]<><><>[]
Reports say ,Cricket icon Sachin Tendulkar and actress of yesteryears Rekha are among four eminent persons who have been recommended for nomination as members of Rajya Sabha. PTI reports the Prime Minister Manmohan Singh sent a communication to the Ministry of Home Affairs yesterday which has been sent to President Pratibha Patil for notification.
[]<><><>[]
Pakistan's Cabinet today reposed full confidence in Premier Yousuf Raza Gilani following his indictment for contempt by the Supreme Court.Mr. Geelani said that he did not want to be a burden in any way for government.The Cabinet unanimously applauded the conduct of Gilani in the Supreme Court during a meeting chaired by the Prime Minister.
The Pakistan government has decided to appeal against Prime Minister Yousuf Raza Gilani's conviction. The premier's lawyer said that the Supreme Court's verdict is beyond the scope of the charges framed against him. Speaking hours after a seven-judge bench of the apex court convicted Gilani and gave him a symbolic sentence that lasted about 30 seconds, the premier's lawyer, Aitzaz Ahsan, said taht the Prime Minister, the cabinet and the Pakistan People's Party's allies have decided to appeal and he has been authorised to prepare the appeal.
There is no automatic immediate disqualification. The Prime Minister is not disqualified at this moment.
The apex court convicted Gilani of contempt for failing to act on repeated orders to reopen cases of alleged money laundering against President Asif Ali Zardari in Switzerland.
[]<><><>[]
In Syria, 16 persons were killed and several others were injured in a blast in Hama province. Syrian News Agency SANA reported that the blast took place in Masha al Tair City in Hama. It said that an explosive device went off while a terrorist group was setting it up in a house which was used to make explosives.
Meanwhile, Arab League foreign ministers are meeting in Cairo today to discuss the situation in Syria.
[]<><><>[]
India - Iraq direct air links resume tomorrow after a gap of 21 years. Iraqi Airways will start its flights on Baghdad to Mumbai air route from tomorrow. The flight will be operated on Baghdad - Najaf - Mumbai route twice a week to begin with. The flights would be operated every Friday and Monday, taking off from Baghdad to the Iraqi holy city of Najaf and onward to Mumbai. Talking to AIR, India’s Ambassador to Iraq, Suresh K Reddy said, the move is a reflection of warming up of ties between India and Iraq.
[]<><><>[]
Former Liberian leader Charles Taylor has been found guilty of aiding and abetting crimes against humanity, murder, rape and terrorism. He becomes the first former head of state convicted of war crimes by an international court since the Nuremburg trials after World War II. He was convicted of backing rebels who killed tens of thousands during Sierra Leone's 1991-2002 civil war, but was cleared of giving the orders.
[]<><><>[]
U.S. government says there is no change in its visa policy on Gujrat Chief Minister Narendra Modi. The spokesman of the State Department, Victoria Nuland has said that the government will continue to keep distance from Gujarat Chief Minister. Narendra Modi was denied visa by the U.S. government in 2005 for his alleged links to the communal riots in Gujarat in 2002.
[]<><><>[]
The Indian Premier League match between Deccan Chargers and Warriors is in progress in Pune. Deccan Chargers who won the toss and elected to bat, were 122 for 3 in 15 overs.
[]<><><>[]
A Delhi court today reserved its order for 5th of next month on summoning Army Chief Gen. V K Singh and four others named as accused in a criminal defamation case filed by former Lt Gen Tejinder Singh. While deferring his order by nine days, Metropolitan Magistrate Sudesh Kumar, asked Tejinder Singh's counsel to explain the specific roles of the Army Chief and the four other officers in the defamation case.
Tejinder Singh, a former director general of Defence Intelligence Agency had filed a defamation complaint against the Army Chief and four other Army officials trashing the allegations that he had offered a bribe to the Army Chief for clearing a deal for 600 sub-standard vehicles.
[]<><><>[]
A Rajasthan court has summoned Bollywood actor Shah Rukh Khan for smoking at Jaipur's Sawai Mansingh Stadium on 8th of this month. Additional Chief Judicial Magistrate, Jaipur took cognizance of the crime and issued a bailable warrant against the actor today. He has been asked to be present in the court on the 26th of next month. Smoking publicly is banned in Rajasthan under law.
[]<><><>[]
Monsoon will be normal this year according to a meteorological forecast. The rainfall in the country as a whole is likely to be in the range of 96 to 104 per cent Between June and September

No comments:

Post a Comment