दिनांक : १२.०५.२०१२
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना-२०१२ के तहत लगभग १२ लाख युवकों को लाभ मिलेगा और प्रतिवर्ष लगभग बारह सौ करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। प्रतिमाह एक हजार की दर से देय इस भत्ते की धनराशि प्रति तीन माह पर भुगतान की जायेगी। प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों में १५ मार्च तक पंजीकृत युवकों को भत्ते की पात्रता के लिए प्रदेश का निवासी होना चाहिए और उनके परिवार की आय सभी श्रोतों से छत्तीस हजार रुपये वार्षिक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एक बार रोजगार मिल जाने पर संबंधित युवकों को भत्ते का भुगतान नहीं होगा। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार, लखनऊ
समाचार पत्रों से
एन सी ई आर टी की पुस्तक में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के कार्टून पर कल संसद में मचा बवाल आज अखबारों की अहम सुर्खी है। हिंदुस्तान की सुर्खी है अंबेडकर के पुराने कार्टून पर नया पंगा। अमर उजाला और दूसरे अखबारों ने बताया है कि ये कार्टून विख्यात कार्टूनिस्ट केशव शंकर पिल्लई ने १९४९ में बनाया था। पुस्तक से कार्टून हटाने और मानव संसाधन विकास मंत्री के माफी मांगने की खबर भी अखबारों में है। सेना के लिए १४५ अल्ट्रालाइट होवित्जर तोपों की खरीद को मंजूरी की खबर भी कई अखबारों के पहले पन्नों पर है। दैनिक भास्कर ने इस तोप की विशेषता बताते हुए सेना के लिए खरीदे जाने वाले कुल सात हजार करोड़ रूपये के सामान की सूची छापी है। दैनिक ट्रिब्यून के अनुसार-बोफोर्स के २७ साल बार फिर गरजी तोपें। लेह में सैनिकों में हुई झड़प के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के गठन के सेना प्रमुख के आदेश का जिक्र भी अखबारों में है। हरिभूमि ने उपलब्धि शीर्षक से रक्षा सामग्री विकास अनुसंधान प्रयोगशाला कानपुर में ऐसी बुलेटप्रुफ जैकेट के विकास की खबर दी है जिस पर ए के-४७ रायफल की गोली का भी असर नहीं होगा। पिछले कुछ समय से बहुत अधिक चर्चित कन्या भू्रण हत्या से जुड़े विचाराधीन मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रेक अदालतों के गठन पर राजस्थान उच्च न्यायालय की सै+द्धांतिक सहमति राष्ट्रीय सहारा के पहले पन्ने पर है। राजस्थान पत्रिका के अनुसार ऐसे ३०८ मामले विचाराधीन हैं। पत्र ने उच्च न्यायालय के इस सवाल का भी जिक्र किया है कि सोनोग्राफी मशीनों में साइलेंट ऑब्जर्वर क्यों न लगाया जाए। पत्र के अनुसार ये ऐक्सट्रनल डिस्क महाराष्ट्र के कोलाहपुर जिले में लगी है।
पिछले दिनों अपहरण की घटनाओं में कुछ कमी आयी थी, जिसका कारण विभिन्न देशों के जहाजों पर सशस्त्र बलों की तैनाती को माना जा रहा था। जहाजों की सुरक्षा के लिए यूरोपीय संघ के नौसेनिक जहाज हॉर्न ऑफ अफ्रीका में गश्त कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय नौवहन संगठन के अनुसार इस समय सत्रह जहाज और लगभग तीन सौ नाविक सोमाली लुटेरों की गिरफ्त में हैं।
इंडियन पायलट्स गिल्ड ने कहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार है और उसने नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह से बातचीत के लिए समय मांगा है। श्री अजीत सिंह ने पायलटों से काम पर लौटने की अपील की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री पी.चिदम्बरम ने अरूणाचल के लोगों से अपील की है कि वे सीपीआई माओवादी कैडर के लोगों की पहचान कर राज्य पुलिस की मदद करे। उन्होंने बताया कि प्रदेश पुलिस को माओवादी कैडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस के आधुनिकरण के लिए केंद्र धन मुहैया करवा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए भी केंद्र ने गत साल ९२ करोड़ रूपये उपलब्ध करवाएं थे। श्री चिदम्बरम ने कहा कि केंद्र सीमांत क्षेत्रों के लिए हर संभव मदद करने को तैयार है। असम-अरूणाचल सीमा विवाद के बारे में उन्होंने कहा न्यायमूर्ति तरूण चटर्जी इस मामले को देख रहे हैं। जल्द ही इस मसले को हल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती को मंजूरी दी है। आकाश्वाणी समाचार के लिए ईंटानगर से मैं मुरारी गुप्ता।
दिल्ली उच्च न्यायालय का यह फैसला महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पुर्तगाल की संवैधानिक अदालत में सलेम का प्रत्यर्पण मामला आगे बढ़ाने में सी बी आई को सहायता मिलेगी।
ईरान के विवादस्पद परिणाम को लेकर होने वाले अगले दौर की बातचीत के सकारात्मक नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद यूरोपीय संघ ने जताई है। यूरोपीय संघ की विदेशी नीति मामलो की प्रमुख कैथरीन मेरी एस्टन ने बगदाद में कहा कि छह देशों अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, रूस और जर्मनी का प्रमुख मामले को गंभीरता से लेना है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बंद पड़ी बातचीत का सिलसिला १५ महीने बाद इस्तांबुल में अप्रैल में शुरू हुआ और दौर की बातचीत २३ मई को बगदाद में होनी है। ईरान का कहना है कि पश्चिमी देश बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए उसके खिलाफ लगे आर्थिक प्रतिबंधों को पहले हटाए, जबकि पश्चिमी देशों का मानना है कि ईरान को पहले सकारात्मक कदम उठाने होंगे। इस साल की शुरूआत से ही अमरीका और यूरोपीय संघ ने ईरान की ऊर्जा और बैंकिंग क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा रखे है और यूरोपीय संघ ने जुलाई से ईरान के तेल के आयात पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का ऐलान कर रखा है। अतुल तिवारी, आकाश्वाणी समाचार।
राष्ट्रपति प्रतिभा देवींिसंह पाटील ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी पर चिंता व्यक्त की।
राष्ट्रपति १
सभी संबद्ध पक्षों, सरकारी, निजी क्षेत्र और स्वयंसेवी संस्थाओं को मिलकर स्वास्थ्य देखभाल की ऐसी प्रणाली स्थापित करनी होगी, जो पूरे देश की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरी कर सके। नर्सिंग सेवाओं के विकास के लिए नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थाओं की संख्या बढ़ाने और उन्हें मजबूत बनाने के प्रयास भी जरूरी हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आज+ाद ने इस अवसर पर कहा कि सरकार ने पिछले दो वर्षों में नर्सों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए देशभर में दो सौ उनहत्तर सहायक और सामान्य नर्स स्कूलों को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों से देश को हर वर्ष २० हजार अतिरिक्त नर्सें मिलेंगी।
कल रात पुणे में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने पुणे वारियर्स इंडिया को ३५ रन से हराया।
इस समय अंक तालिका में डेल्ही डेयरडेविल्स सबसे ऊपर है। कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर हैं।
इससे पहले कल भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी डबल्स के सेमीफाइल में पहुंची। इस जोड़ी ने पाकिस्तान के एहसामुल हक कुरैशी और हॉलैंड के जयां जूलियन रॉजर को लगातार सेटों में हराया।
०८००
मुख्य समाचार :-
मुख्य समाचार :-
- एयर इंडिया के २५ और हड़ताली पायलट बर्खास्त, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए आपात योजना।
- गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने आतंकवाद से लड़ने के लिए संस्थागत तंत्र की आवश्यकता बताई।
- उत्तर प्रदेश सरकार तीस से चालीस साल के बीच के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देगी।
- ग्रीस में राजनीतिक संकट जारी, सोशलिस्ट पार्टी नेता गठबंधन सरकार बनाने में विफल।
- आई पी एल ट्वैन्टी-ट्वैन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में कल रॉयल चैलेन्जर्स बंगलूर ने पुणे वॉरियर्स इंडिया को ३५ रन से हराया।
------
एयर इंडिया प्रबन्धन ने २५ और हड़ताली पायलट बर्खास्त कर दिये हैं । इसके साथ ही एयरइंडिया का संकट और गहरा गया है। मंगलवार को हड़ताल शुरू होने के बाद से कंपनी अब तक ७१ पायलट बर्खास्त कर चुकी है । २०० से ज्यादा हड़ताली पायलटों के काम पर लौटने से इंकार के बाद प्रबन्धन ने नागर विमानन महानिदेशालय से उन ११ पायलटों के लाइसेंस रद्द करने को कहा है जो इंडियन पायलट्स गिल्ड के पदाधिकारी हैं । नयी दिल्ली में कल रात जारी बयान में एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों की कठिनाई कम करने के लिए आपात योजना बनाई जा रही है। एयर इंडिया ने कल २३ अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ाने रद्द कीं। इस बीच, इंडियन पायलट्स गिल्ड ने बातचीत के लिए सरकार से संपर्क किया है। उच्चतम न्यायालय ने पायलटों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने से इंकार करते हुए एयर इंडिया से हड़ताली पायलटों के साथ बातचीत शुरू करने को कहा था। इंडियन पायलट्स गिल्ड के प्रवक्ता ने बताया कि गिल्ड ने नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह के साथ बातचीत के लिए समय मांगा है। सरकार का कहना है कि वह पायलटों से बातचीत को राजी है लेकिन पायलटों को पहले काम पर लौटना होगा।------
गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि देश में आतंकवाद का खतरा बना हुआ है इसलिए राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र -एन सी टी सी का गठन समय की मांग है। कल मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में श्री चिदम्बरम ने कहा कि एन सी टी सी के गठन में देरी से देश में खतरा बढ़ सकता है।उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए राष्ट्रीय शक्ति के सभी अंगों को मिलाकर बनी संस्था देश की जरूरत है। गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में नक्सलवाद औेर उग्रवाद अब आतंकवाद का रूप लेता जा रहा है। इससे निपटने के लिये देश को एक संस्थागत तंत्र की आवश्यकता है।-----
डाक्टर भीमराव आम्बेडकर के आपत्तिजनक कार्टून को एन सी ई आर टी की ११वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक से हटा दिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कल संसद में यह जानकारी दी।------
एन सी ई आर टी की ११वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान और भारतीय संविधान की पाठ्यपुस्तक से कार्टून को हटा लिया गया है। मंत्रालय ने इस विषय पर तत्काल कार्यवाही की। पुस्तकों के वितरण पर रोक लगा दी गई है। पाठ्यपुस्तकों की समूची सामग्री की समीक्षा के लिए एक समिति बनाई गई है। यह मामला कल संसद में शून्यकाल के दौरान उठाया गया और इस पर उठे विवाद के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बार बार स्थगित करनी पड़ी। कार्टून विवाद के मद्देनजर एन सी ई आर टी की पाठ्य पुस्तकों के सलाहकार योगेन्द्र यादव और सुहास पलशीकर ने इस्तीफा दे दिया है। ------
स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने देश में दवाओं के अनुमोदन की प्रक्रिया के परीक्षण के लिए कल एक समिति नियुक्त की है। तीन सदस्यों की इस समिति में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सचिव डाक्टर वी एम कटोच और राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष डाक्टर पी एन टंडन भी शामिल हैं। यह समिति अपनी रिपोर्ट दो महीने में दे देगी।------
देश में १४ वर्ष से छोटे बच्चों से किसी भी प्रकार की मजदूरी कराने पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार बाल मजदूरी अधिनियम में संशोधन पर विचार कर रही है। श्रम और रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल नई दिल्ली में यह सूचना दी। उन्होंने कहा कि यह कदम शि+क्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाल-मजदूरी को समाप्त करने की भारत की प्रतिबद्धता उतनी ही पुरानी है, जितनी की मानव सभ्यता। ------
मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा में अलग उच्च न्यायालय स्थापित करने संबंधी विधेयक कल लोकसभा में पाारित हो गया। उत्तर पूर्व क्षेत्र पुनर्गठन और अन्य संबद्ध कानून संशोधन विधेयक २०१२ से पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में उच्च न्यायालय की स्थापना का रास्ता साफ हो जायेगा। इनके बाद देश में उच्च न्यायालयों की संख्या २१ से बढ़कर २४ हो जायेगी।-----
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के तीस से चालीस वर्ष की आयु के बीच के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत उन्हीं लोगों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, जिन्होंने कम से कम दसवीं कक्षा पास की हो।उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना-२०१२ के तहत लगभग १२ लाख युवकों को लाभ मिलेगा और प्रतिवर्ष लगभग बारह सौ करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। प्रतिमाह एक हजार की दर से देय इस भत्ते की धनराशि प्रति तीन माह पर भुगतान की जायेगी। प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों में १५ मार्च तक पंजीकृत युवकों को भत्ते की पात्रता के लिए प्रदेश का निवासी होना चाहिए और उनके परिवार की आय सभी श्रोतों से छत्तीस हजार रुपये वार्षिक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एक बार रोजगार मिल जाने पर संबंधित युवकों को भत्ते का भुगतान नहीं होगा। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार, लखनऊ
-----
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में १५ हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण रद्द कर दिया है। मायावती सरकार के कार्यकाल में इस जमीन को रिहायशी कॉलोनियों के निर्माण के लिए लिया गया था। न्यायमूर्ति सुनील अंबावानी और ए एन मित्तल की खंडपीठ ने सितम्बर २००७ और दिसम्बर २०१० में जारी दो अधिसूचनाओं के जरिये किए गये अधिग्रहण को चुनौती देने वाली रिट याचिकाओं को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया। याचिकाकर्ताओं ने भूमि अधिग्रहण को इस आधार पर चुनौती दी थी कि सरकार ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम के प्रावधानों के तहत अति आवश्यकता की धारा लगाकर, उन्हें अपनी आपत्ति दर्ज करने का अवसर नहीं दिया जबकि इस जमीन का अधिग्रहण किसी अति आवश्यक कार्य के लिए नहीं, बल्कि रिहायशी कालोनियों के निर्माण के लिए किया गया था।---
इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतम बुद्ध नगर के भट्टा-पारसोल गांवों के किसानों को भरोसा दिलाया है कि मायावती सरकार ने किसान आन्दोलन के दौरान उन पर जो आपराधिक मामले दर्ज किए थे, वे वापस ले लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में मिलने आए किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में यह आश्वासन दिया। किसानों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले साल जून में बहुजन समाज पार्टी की सरकार ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान आन्दोलन के दौरान उन पर फर्जी मामले दर्ज किए थे।-----
ग्रीस में जारी राजनीतिक अस्थिरता के कारण यूरो क्षेत्र में ग्रीस के भविष्य के बारे में संदेह पैदा हो गये हैं। ग्रीस की सोशलिस्ट पार्टी के नेता का कहना है कि वह रविवार को हुए चुनाव के बाद गठबंधन सरकार बनाने में नाकाम रहे हैं। इवेनगेलोस वेनिज+ोलेस तीसरे पार्टी नेता है जो गठबंधन सरकार बनाने में विफल हुए हैं। राजनीतिक नेताओं में इस बारे में कोई आम राय नहीं बन पाई है कि ग्रीस को खर्च कम करने की शर्तों के साथ अंतर्राष्ट्रीय ऋण समझौतों को मंजूर करना चाहिए या नहीं।------
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन मैरी एश्टन ने उम्मीद जाहिर की है कि ईरान के साथ होने वाली वार्ता के बाद ईरान अपना विवादास्पद परमाणु हथियार कार्यक्रम बन्द कर देगा। बगदाद में २३ मई को होने वाली वार्ता से पहले सुश्री कैथरीन एश्टन ने कहा कि उन्हें वार्ता के इस नये दौर से बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि वह इस वार्ता को बहुत गंभीर प्रयास मानती हैं जिसके ठोस नतीजे निकल सकते हैं। ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में बातचीत लगभग १५ महीने के अंतराल के बाद अप्रैल में तुर्की में शुरू हुई और २३ मई तक बगदाद में जारी रहेगी।------
भारत और कुवैत के बीच विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग से दोनों देशों की साझेदारी और मजबूत हुई है। दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार बारह अरब डॉलर को पार कर गया है। कुवैत में रह रहे प्रवासी भारतीयों की भागीदारी से दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत किया जाएगा। कुवैत की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री के सलाहकार टी के ए नायर ने बृहस्पतिवार को कुवैत में भारतीय दूतावास में आयोजित एक समारोह में यह बात कही। उन्होंने भारत तथा कुवैत के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान की सराहना की। कुवैत में भारतीय राजदूत सतीश सी मेहता ने इस अवसर पर कहा कि कुवैत में छह लाख से अधिक प्रवासी भारतीयों ने हर क्षेत्र में भारत की गरिमा बढ़ाई है।------
सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने अपने एक कट्टरवादी प्रमुख सलाहकार शेख अबु मोहसिन अल ओबेकान को बर्खास्त कर दिया है। शेख अबु मोहसिन सार्वजनिक स्थलों पर पुरूषों और महिलाओं के एक साथ चलने पर लगें प्रतिबंध में ढील देने के विरोधी हैं । हालांकि इस बर्खास्तगी की कोई वजह नहीं बताई गई है। कुछ ही दिन पहले अबु मोहसिन ने बयान दिया था कि मुस्लिम समाज को भ्रष्ट करने के मकसद से इस तरह की ढील दी जा रही है। सउदी शाह ने हाल ही में कहा था कि इस्लाम की रूढ़िवादी व्याख्या को धीरे धीरे उदार बनाया जाना चाहिये ।-----
आईपीएल २०-२० किकेट में कल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने पुणे वारियर्स को ३५ रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाये रखा है। बैंगलोर के १७४ रन के लक्ष्य के जवाब में पुणे की टीम नौ विकेट सिर्फ १३८ रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच क्रिस गेल ने सबसे अधिक ५७ रन की पारी खेली। महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी मैड्रिड मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उधर मॉंस्को में विश्व शतरंज चैंपियनशिप में वर्तमान चैंपियन विश्वनाथन आनंद और बोरिस ग्रेल फ्रंट के बीच पहली बाजी ड्रा रही। वहीं वियतनाम में एशियाई शतरंज चैंपियनशिप के छठे दौर में ग्रैंड मास्टर परिमार्जन नेगी ने चीन की यू यांग ज+ी को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस बीच चीन में विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को पहले दौर में बाई मिली है। आज पहले दौर में साठ किलो में एस सरिता देवी अजरबेजान की एजाना खादियेवक से और पूजा रानी ७५ किलो में अमेरिका की क्लारेजा शिल्ट से खेलेंगी।-----
संसद कल अपनी ६०वीं वर्षगांठ मनाएगी। इस अवसर पर लोकसभा और राज्यसभा की विशेष बैठकें होंगी। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल शाम साढ़े पांच बजे संसद के केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति दोनों सदनों के सचिवालयों के प्रकाशनों को जारी करने के साथ-साथ पांच और दस रूपये के सिक्के भी जारी करेंगी। आकाशवाणी दिल्ली से इस समारोह का सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसे शाम पांच बजकर २५ मिनट से राजधानी चैनल पर सुना जा सकता है।-----
हरियाणा में गेहूं की खरीद के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। अभी तक ८२ लाख २६ हजार मीट्रिक टन गेहूॅं की खरीद हो चुकी है जो अब तक की सर्वाधिक खरीद है। सरकार ने पिछले वर्ष ६९ लाख २८ हजार मीट्रिक टन की खरीद की थी। चंडीगढ़ में कल हरियाणा खाद्य और आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ये जानकारी दी।------
समाचार पत्रों से
एन सी ई आर टी की पुस्तक में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के कार्टून पर कल संसद में मचा बवाल आज अखबारों की अहम सुर्खी है। हिंदुस्तान की सुर्खी है अंबेडकर के पुराने कार्टून पर नया पंगा। अमर उजाला और दूसरे अखबारों ने बताया है कि ये कार्टून विख्यात कार्टूनिस्ट केशव शंकर पिल्लई ने १९४९ में बनाया था। पुस्तक से कार्टून हटाने और मानव संसाधन विकास मंत्री के माफी मांगने की खबर भी अखबारों में है। सेना के लिए १४५ अल्ट्रालाइट होवित्जर तोपों की खरीद को मंजूरी की खबर भी कई अखबारों के पहले पन्नों पर है। दैनिक भास्कर ने इस तोप की विशेषता बताते हुए सेना के लिए खरीदे जाने वाले कुल सात हजार करोड़ रूपये के सामान की सूची छापी है। दैनिक ट्रिब्यून के अनुसार-बोफोर्स के २७ साल बार फिर गरजी तोपें। लेह में सैनिकों में हुई झड़प के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के गठन के सेना प्रमुख के आदेश का जिक्र भी अखबारों में है। हरिभूमि ने उपलब्धि शीर्षक से रक्षा सामग्री विकास अनुसंधान प्रयोगशाला कानपुर में ऐसी बुलेटप्रुफ जैकेट के विकास की खबर दी है जिस पर ए के-४७ रायफल की गोली का भी असर नहीं होगा। पिछले कुछ समय से बहुत अधिक चर्चित कन्या भू्रण हत्या से जुड़े विचाराधीन मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रेक अदालतों के गठन पर राजस्थान उच्च न्यायालय की सै+द्धांतिक सहमति राष्ट्रीय सहारा के पहले पन्ने पर है। राजस्थान पत्रिका के अनुसार ऐसे ३०८ मामले विचाराधीन हैं। पत्र ने उच्च न्यायालय के इस सवाल का भी जिक्र किया है कि सोनोग्राफी मशीनों में साइलेंट ऑब्जर्वर क्यों न लगाया जाए। पत्र के अनुसार ये ऐक्सट्रनल डिस्क महाराष्ट्र के कोलाहपुर जिले में लगी है।
0815 HRS
12th May, 2012
THE HEADLINES;
- Air India sacks 25 more striking pilots; Draws up a contingency plan for its international operations.
- Home Minister P Chidambaram advocates an institutional mechanism to deal with terrorism.
- Uttar Pradesh Government to give an unemployment allowance to youth between 30 and 40 years of age only.
- Political crisis in Greece continues with the socialist party leader failing to form a coalition government.
- Royal Challengers Bangalore defeat Pune Warriors India by 35 runs in a league match at Pune.
<><><>
The crisis in Air India has deepened with the airline management sacking 25 more pilots and asking the Director General, Civil Aviation to cancel the licenses of the 11 dismissed office bearers of the Indian Pilots Guild after over 200 striking pilots refused to return to work. The total number of pilots who have been dismissed since their agitation started on Tuesday has gone upto 71.
In a statement issued in New Delhi last night Air India said, it was charting out a contingency plan for its international operations. The Airlines had cancelled twenty three international and domestic flights yesterday.
The Indian Pilots Guild has however approached the government for talks after the Supreme Court refused to initiate contempt proceedings against them and instead asked the Airlines to talk to the striking pilots. A spokesman of the Indian Pilots Guild, which is spearheading the agitation said, the guild has sought time to hold talks with Civil Aviation Minister Ajit Singh. The government has offered to talk to the pilots but said that they must return to work first.
<><><>
The controversial cartoon on Dr. B.R Ambedkar, which rocked both House of Parliament yesterday, has been withdrawn from the NCERT text book of Class XI. Human Resources Development Minister Kapil Sibal told Parliament that distribution of the book has also been put on hold.
"It has been considered advisable to withdraw the cartoon from the N.C.E.R.T textbooks of Political Sciences, Indian Constitution for class XI. Actions taken in the matter when these be intimated to the Ministry at the earliest. The distribution of both these textbook have been stopped and we have set up a committee to review not just the cartoon but the content of the textbook at length."
Both houses witnessed repeated adjournments yesterday after the issue was raised during question hour.
NCERT text book advisors Yogendra Yadav and Suhas Palashikar have resigned in the wake of the cartoon controversy.
<><><>
Home Minister P Chidambaram has said that the NCTC is the need of the hour as the threat perception of terrorism continues to be high. Addressing a meeting of the Consultative Committee of the Ministry of Home Affairs in New Delhi yesterday, the Home Minister said, delay in setting up the anti-terror hub would increase the risk in the country. Mr. Chidambaram said, the country needed an institutional mechanism by mobilising all elements of national power to tackle the menace of terrorism. The Home Minister said, Naxalism and insurgency in the North East were now becoming terrorist in nature and the country needed an institutional mechanism to deal with this.
<><><>
The Information and Broadcasting Ministry has announced new policy guidelines for empanelment of private cable and satellite TV channels for government advertisements released by Directorate of Advertising and Visual Publicity, DAVP. In a statement issued in New Delhi yesterday, the Ministry said the primary objective of these guidelines is to empanel such Channels and fix their telecast and broadcast rates. It said that the existing criterion of 0.02 per cent that all India channel share for empanelment with DAVP has been done away with under the new guidelines. This will ensure large number of regional channels will be part of the DAVP’s panel. Another key aspect of the new guidelines is the focus on reaching out to regional channels in media campaigns.
<><><>
Union Water Resources Minister Pawan Kumar Bansal has said, the Centre is ready to consider the intra-state river-linking project on a priority basis as water security is intricately linked with full security. Mr. Bansal said in Patna that the state must prepare schemes that conform to guidelines on delay in projects and appraisals adding that such schemes should also lay emphasis on quality and command area development. The Minister also said that the Centre is ready to consider 90 percent up-front payment for flood management.
<><><>
The Uttar Pradesh government has decided to give 1000 rupees per month as unemployment allowance to the youth between 30 and 40 years of age in the state. A decision to this effect was taken at a cabinet meeting, chaired by Chief Minister Akhilesh Yadav. More from our correspondent;
"Finalising the framework for the implementation of the much publicised scheme the government has fixed class 10 as the minimum qualification for the allowance. It has been said that close to ten lakh unemployed will be able to benefit from the scheme and over 1,200 crore rupees will be spend per annum under Uttar Pradesh Berozgari Bhatta Yojna 2012. The allowance would be given to the eligible youths on a quarterly basis. The candidates registered in the employment exchanges till March 15 of this year should be natives of the state and the annual income of their families should not be more than 36,000 rupees from all sources. Once the candidates find an employment their allowance would be discontinued. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
<><><>
The Allahabad High Court has struck down the acquisition of 15 hectares of land in a village of Muzaffarnagar district. It was acquired during the previous Mayawati regime for construction of residential colonies. A Division Bench of the court comprising justices Sunil Ambawani and AN Mittal passed this order while allowing the writ petitions challenging the acquisition through two notifications issued in September, 2007 and December, 2010. The petitioners had challenged the acquisition on the ground that the urgency clause invoked by the government had deprived them of an opportunity to raise their objections as per provisions of Land Acquisition Act though the land was not acquired for any urgent purpose but for constructing residential colonies.
<><><>
An absconding notorious naxal - Pradeep Kumar Singh has been arrested by the Delhi Crime Branch Police from Rohini area. Pradeep Kumar Singh is accused of killing Superintendent of Police of Lohardaga district Ajay Kumar Singh in 2000. Police has also recovered a 7.65 mm pistol and two bullets from the arrested naxal. The naxal was living in hiding in Noida.
<><><>
Parliament will celebrate its 60th Anniversary tomorrow. The Lok Sabha and the Rajya Sabha will hold Special Sittings to mark the occasion. The President Mrs. Pratibha Devi Singh Patil will address members of both Houses in the Central Hall of Parliament at 17.30 hours. The President will release 5-rupee and 10-rupee coins, besides releasing publications of the secretariat of both Houses.
All India Radio, Delhi will broadcast the function live. This can be heard from 5.25 p.m. onwards on the Rajdhani channel i.e. 450.5 meters.
<><><>
In Greece, continuing political uncertainty is casting doubts on the country's future in the Euro zone. Leader of the Greek 'Socialist Party' Evengelos Venezoles says, he has failed to form a coalition Government following Sunday's inconclusive election. Venezoles is the third party leader who has failed to form a coalition government. There has been no consensus among political leaders on whether Greece should accept or reject the International Loan Agreements, with cost cutting conditions. Mr. Venezoles will now return the mandate to form the government to the President, who is expected to summon all party leaders in an attempt to form an emergency government of National Salvation.
<><><>
In Nepal, the four main political parties have claimed that they have come closer to reaching an understanding on the formation of eleven provinces in the restructuring of the country in the new constitution. The UCPN ( maoist), Nepali Congress , CPN-UML and the Samyukta Loktantrik madhesi Morcha met in Kathmandu last evening for over three hours to hammer out an agreement on state restructuring which has been the most disputed issue in the constitution drafting process. A report from our correspondent,
"The main four political forces have been under intense negotiations holding bilateral, trilateral and multi party discussions on the state restructuring which has been a thorny issue. The leaders, claim that there are close to settling to eleven provinces but differences over naming them. Hopes have risen after the Nepali Congress and CPN_UML have reportedly changed their earlier stand on the number of provinces. With sixteen days left for the promulgation of the new constitution, there has been pressure with some groups calling for identity based provinces , while some groups agitating against federalism based on identity. Clashes were reported in the Far West in Kailali district , yesterday between supporters of an undivided region, and the Tharuhat State struggle Committee who are demanding a separate state .The bandh calling for an undivided region has affected life in the nine districts in the far west for the last two weeks. Jane Namchu, AIR News,Kathmandu."
<><><>
And now news from the world of sports;
"Half centuries by Chris Gayle and Tilakaratne Dilshan helped Royal Challengers Bangalore defeat Pune Warriors India by 35 runs in a league match of the IPL Twenty-20 cricket tournament at Pune last night. Bangalore posted a formidable 173 for 3 in the stipulated 20 overs, after opting to bat first. In reply, Pune managed to score just 138 for nine in the alloted 20 overs, falling short by 35 runs. In today's fixtures, Kolkata Knight Riders will take on Mumbai Indians at Kolkata at 4 PM, while Chennai Super Kings will clash with Delhi Daredevils at Chennai at 8 in the evening.
In tennis, the Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna has advanced into the Men's Doubles semi-finals of the ATP Madrid Open Tennis tournament in Spain. In the quarterfinals yesterday, the seventh seeded Indian pair edged past the Pak-Dutch combine of Aisam-ul-haq Qureshi and Jean-Julien Rojer, 7-6, 7-6. And in boxing India's five-time world champion M C Mary Kom yesterday got the seventh seeding and a first-round bye in the draw for the World Women's Boxing Championships in Qinhuangdao, China. This was the first and only qualifying event for the sport ahead of its London Olympics this July. The 29-year-old Mary Kom who clinched the Asian crown last month in 51kg category, will open her campaign tomorrow against winner of the preliminary bout between Asian bronze-medallist Ayako Minowa of Japan and Athina Malefaki of Greece. Savvy Hasan Khan for AIR News."
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
An Ambedkar cartoon in a class XI NCERT text book rocking Parliament yesterday, is given top slot in this morning's Press. "60 year old Ambedkar cartoon halts Parliament" is a Hindustan Times headline. The paper adds it was sketched by noted cartoonist - Keshav Shankar Pillai (popularly known as Shankar).
Air India strike has been noticed on front pages by many papers. Business Line reports as stir continues, "Air India draws up contingency plan".
"Raja doesn't deserve bail" - writes Mail Today, adding that the CBI called for former Telecom Minister A Raja to be kept behind bars - because of his outsized role in the multi crore 2G spectrum scam.
"Supreme Court order CBI inquiring into 'Yeddyurappa-JSW Steel', in the Karnataka mining scam" - headlines the Financial Express for, allegedly, granting undue favors to JSW Steel in lieu of donations to a Charitable Trust run by his kin.
Quoting West Bengal Chief Minister Mamta Bannerjee, a Statesman headline reads - "Early Lok Sabha polls likely: Mamta". She told her party leaders she had information that Lok Sabha elections (due in 2014) may be advanced to 2013.
A scuffle between officers and Jawans of an army artillery unit near the Sino-Indian border last evening, also receives front page coverage in many dailies.
AND FINALLY, The Asian Age carries a photograph of a giant steel sculpture after it was unveiled at the 'Olympic Park' in London, yesterday. Designed by Mumbai born artist Anish Kapur in collaboration with Cecil Balmond, it is called the 'Acelor - Mittal Orbit' and is London's tallest structure - at 114.5 meters.
१२.०५.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :-१४३०
- सोमालिया के समुद्री डाकुओं द्वारा अपहृत लाइबेरिया के तेलवाहक जहाज के नाविकों में ११ भारतीय।
- एयरइंडिया पायलटों की हड़ताल के पांचवें दिन आज दिल्ली और मुम्बई की १६ उड़ानें रद्द।
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सरकारी विज्ञापनों की पहुंच बढ़ाने के लिए निजी केबल और सेटेलाइट टी वी चैनलों के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किये।
- दिल्ली उच्च न्यायालय ने २००६ के वॉर रूम लीक मामले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार नौसेना के दो पूर्व कमान्डरों को जमानत दी।
- आई पी एल क्रिकेट में आज कोलकाता में मुम्बई इंडियन्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से , और चेन्नई में डेल्ही डेयरडेविल्स का चेन्नई सुपरकिंग्स से।
- भारत के लियेन्डर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपनिक मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूषों के डबल्स र्क्वाटर फाइनल से बाहर।
---------
सोमाली समुद्री डाकू फिर सक्रिय हुए हैं। खबर है कि ओमान तट के पास संदिग्ध डाकुओं ने लाइबेरिया के तेलवाहक जहाज एम टी स्माइमी का अपहरण कर लिया है। अपहृत जहाज के नाविकों में ग्यारह भारतीय हैं। यह बहुत बड़ा जहाज था, जो एक लाख ३५ हजार टन कच्चा तेल ले जा रहा था। माना जा रहा है कि यह जहाज ग्रीस की एक कम्पनी का है। मार्च २०१० में सोमाली लुटेरों द्वारा अपहृत जहाज एम वी आइसबर्ग के नाविक अब तक बंधक हैं। यह इन लुटेरों की सबसे लम्बे समय तक चली अपहरण की घटना है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सोमालिया के समुद्री डाकुओ को अकसर अपहृत जहाजों के बंधकों को लौटाने के लिए लाखों डॉलर मिल जाते हैं। सोमालिया में कोई प्रभावशाली केन्द्र सरकार नहीं है।पिछले दिनों अपहरण की घटनाओं में कुछ कमी आयी थी, जिसका कारण विभिन्न देशों के जहाजों पर सशस्त्र बलों की तैनाती को माना जा रहा था। जहाजों की सुरक्षा के लिए यूरोपीय संघ के नौसेनिक जहाज हॉर्न ऑफ अफ्रीका में गश्त कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय नौवहन संगठन के अनुसार इस समय सत्रह जहाज और लगभग तीन सौ नाविक सोमाली लुटेरों की गिरफ्त में हैं।
---------
एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल के पांचवे दिन आज दिल्ली और मुंबई से इसकी १६ उड़ानें रद्द की गईं। वरिष्ठ पायलटों ने इस गतिरोध को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। आंदोलन का समर्थन करते हुए वरिष्ठ पायलटों ने एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि पायलटों की मांगें उचित हैं और उन पर विचार किया जाना चाहिए। इंडियन पायलट्स गिल्ड के तहत करीब दो सौ पायलट मंगलवार से हड़ताल पर हैं। वे ड्रीमलाइनर विमान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में फेरबदल का विरोध कर रहे हैं और पदोन्नति से संबंधित मुद्दों को लेकर हड़ताल पर हैं। एयर इंडिया प्रबंधन ने कड़ा रूख अपनाते हुए कल २५ पायलटों को बर्खास्त कर दिया। इन्हें मिलाकर अब तक ७१ पायलटों को नौकरी से हटाया जा चुका है।इंडियन पायलट्स गिल्ड ने कहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार है और उसने नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह से बातचीत के लिए समय मांगा है। श्री अजीत सिंह ने पायलटों से काम पर लौटने की अपील की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
---------
गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि असम और अरूणाचल प्रदेश के सीमा क्षेत्रों में सी पी आई माओवादियों की उपस्थिति बहुत कम है। मेघालय के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूर्वोत्तर राज्यों विशेषकर तिरप और चांगलांग जिलों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के बाद, इटानगर में पत्रकारों से श्री चिदम्बरम ने कहा कि असम ने उग्रवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री चिदम्बरम आज सवेरे इटानगर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे अरूणाचल प्रदेश की सुरक्षा स्थिति से संतुष्ट हैं।केंद्रीय गृहमंत्री पी.चिदम्बरम ने अरूणाचल के लोगों से अपील की है कि वे सीपीआई माओवादी कैडर के लोगों की पहचान कर राज्य पुलिस की मदद करे। उन्होंने बताया कि प्रदेश पुलिस को माओवादी कैडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस के आधुनिकरण के लिए केंद्र धन मुहैया करवा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए भी केंद्र ने गत साल ९२ करोड़ रूपये उपलब्ध करवाएं थे। श्री चिदम्बरम ने कहा कि केंद्र सीमांत क्षेत्रों के लिए हर संभव मदद करने को तैयार है। असम-अरूणाचल सीमा विवाद के बारे में उन्होंने कहा न्यायमूर्ति तरूण चटर्जी इस मामले को देख रहे हैं। जल्द ही इस मसले को हल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती को मंजूरी दी है। आकाश्वाणी समाचार के लिए ईंटानगर से मैं मुरारी गुप्ता।
---------
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि अरूणाचल प्रदेश सीमा से लगते सादिया क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद अब पूर्वोत्तर क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी और उग्रवादी गुटों के साथ उनकी साठगांठ की बात खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने केन्द्र से अनुरोध किया कि वे पूर्वोत्तर क्षेत्र को भी विशेष योजनाओं और संयुक्त कार्रवाईयों जैसी सहायता दें जैसी कि नक्सलवाद की समस्या से निपटने के लिए नक्सल प्रभावित राज्यों को दी जा रही हैं।--------
इस बीच असम में आज सुबह सुरक्षा बलों ने ग्वालपाड़ा जिले में हवनगिरी में एक पुलिया के नीचे शक्तिशाली विस्फोटक बरामद किया जिसका वजन करीब पांच किलो था। पुलिस ने कहा कि मेघालय के गारो पर्वतीय जिले के सीमा से लगते इस इलाके में सक्रिय गारो नेशनल लिब्रेशन आर्मी के उग्रवादियों ने यह विस्फोटक रखा था।---------
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय-डीएवीपी द्वारा जारी सरकारी विज्ञापनों के बारे में प्राइवेट केबल और सेटेलाइट टीवी चैनलों को सूचीबद्ध करने के लिए नये नीति दिशा-निर्देशों की घोषणा की है। कल नई दिल्ली में जारी एक वक्तव्य में मंत्रालय ने कहा कि इन दिशा-निर्देशों का मुख्य उद्देश्य ऐसे चैनलों की सूची तैयार करना और इन विज्ञापनों को दिखाने और प्रसारित करने के लिए दरें निर्धारित करना है। नये दिशा-निर्देशों से बड़ी संख्या में क्षेत्रीय चैनल भी डीएवीपी के पैनल का हिस्सा बन जाएंगे।---------
भारतीय संसद कल अपनी साठवीं वर्षगांठ मनायेगी। इस अवसर पर लोकसभा और राज्यसभा की विशेष बैठकें होंगी। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील शाम साढ़े पांच बजे संसद के केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी। वे दोनों सदनों के सचिवालयों के प्रकाशनों का लोकार्पण करेंगी और पांच रुपये तथा दस रुपये मूल्य के सिक्के भी जारी करेंगी। इस अवसर पर पहली और तीसरी लोकसभा के सदस्य रिशांग किशिंग और पहली, दूसरी तथा नौवीं लोकसभा के सदस्य रेशमलाल जांगड़े को सम्मानित किया जाएगा। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी समारोह को संबोधित करेंगी। आकाशवाणी के दिल्ली केन्द्र से समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसे शाम पांच बजकर २५ मिनट से राजधानी चैनल पर सुना जा सकता है।---------
रिजर्व बैंक ने बैंकों से किसान क्रेटिट कार्ड योजना के तहत किसानों को संशोधित स्मार्ट कार्ड और ऋण कार्ड जारी करने को कहा है। रिजर्व बैंक ने एक परिपत्र जारी करके कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम सभी बैंकों के लिए नये किसान क्रेडिट कार्डों का डिजाइन तैयार करेगा। इस कार्ड में संबद्ध किसानों के बारे में सभी जरूरी जानकारी होगी और इन कार्डों को एटीएम मशीनों में भी इस्तेमाल किया जाएगा।---------
देश में चालू मौसम में अब तक करीब साढ़े १३ लाख हेक्टेयर जमीन पर दालों की बुआई की गई है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले करीब दस लाख हेक्टेयर अधिक जमीन पर उनकी बुआई की जा चुकी है। कृषि मंत्रालय ने चालू मौसम में करीब साढ़े १७ लाख हेक्टेयर जमीन पर दालों की खेती करने का लक्ष्य रखा है।---------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने २००६ के नौ-सेना वार रूम लीक मामले में कथित रूप से शामिल नौ सेना के दो पूर्व कमांडरों को जमानत दे दी है। कई शर्ते लगाते हुए न्यायमूर्ति वी.के शाली ने कहा कि जब तक ब्रिटेन की अदालत द्वारा प्रत्यर्पण के बारे में फैसला नहीं हो जाता वे रविशंकरन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर सम्पर्क नहीं करेंगे। छह आरोपियों में एक घोषित अपराधी शंकरन के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन में मामला चल रहा है। न्यायालय ने इन दोनों पूर्व नौ सेना कमांडरों को दो लाख रूपये का व्यक्तिगत मुचलका और इतनी ही राशि का बाँड भरने का आदेश दिया है।---------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने माफिया सरगना अबु सलेम के खिलाफ जबरन वसूली के एक मामले में कड़े मकोका आरोप हटाने की पुलिस को अनुमति दे दी है। न्यायालय ने यह फैसला दिल्ली पुलिस की एक याचिका पर दिया है जिसमें अबु सलेम के खिलाफ मकोका के आरोप वापिस लेने की अनुमति न देने के निचली अदालत के आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया गया था।दिल्ली उच्च न्यायालय का यह फैसला महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पुर्तगाल की संवैधानिक अदालत में सलेम का प्रत्यर्पण मामला आगे बढ़ाने में सी बी आई को सहायता मिलेगी।
---------
अमरीकी संसद की गुप्तचर समिति के प्रमुख सदस्यों ने ओबामा प्रशासन से पाकिस्तान स्थित हक्कानी नेटवर्क को तुरंत आतंकवादी गुट घोषित करने का अनुरोध किया है। इन सदस्यों ने विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को लिखे एक पत्र में कहा है कि यह स्पष्ट हो चुका है कि हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान में अमरीका के खिलाफ हमले कर रहा है और यह गुट इस क्षेत्र में निर्दोष लोगों के लिए खतरा पैदा कर रहा है। ये सदस्य पिछले हफ्ते अफगानिस्तान गए थे और उन्होंने वहां राष्ट्रपति हामिद करजई और वरिष्ठ अमरीकी अधिकारियों से मुलाकात की थी।---------
अमरीका के एक वरिष्ठ सेनेटर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ज्यादा सहयोग नहीं करेगा तो अमरीका के पास अपनी मदद खुद करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रह जाएगा। यह चेतावनी सेनेटर जॉन कैरी ने दी है जो सेनेट की शक्तिशाली विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष हैं। पिछले तीन वर्षों में सेनेटर कैरी कई बार समस्याएं सुलझाने पाकिस्तान गए हैं।---------
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन मैरी एस्टन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान के साथ आगामी बातचीत से ईरान के लिए अपने विवादित परमाणु हथियार परियोजना को छोड़ने का आधार तैयार होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बातचीत २३ मई को बगदाद में होगी।ईरान के विवादस्पद परिणाम को लेकर होने वाले अगले दौर की बातचीत के सकारात्मक नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद यूरोपीय संघ ने जताई है। यूरोपीय संघ की विदेशी नीति मामलो की प्रमुख कैथरीन मेरी एस्टन ने बगदाद में कहा कि छह देशों अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, रूस और जर्मनी का प्रमुख मामले को गंभीरता से लेना है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बंद पड़ी बातचीत का सिलसिला १५ महीने बाद इस्तांबुल में अप्रैल में शुरू हुआ और दौर की बातचीत २३ मई को बगदाद में होनी है। ईरान का कहना है कि पश्चिमी देश बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए उसके खिलाफ लगे आर्थिक प्रतिबंधों को पहले हटाए, जबकि पश्चिमी देशों का मानना है कि ईरान को पहले सकारात्मक कदम उठाने होंगे। इस साल की शुरूआत से ही अमरीका और यूरोपीय संघ ने ईरान की ऊर्जा और बैंकिंग क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा रखे है और यूरोपीय संघ ने जुलाई से ईरान के तेल के आयात पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का ऐलान कर रखा है। अतुल तिवारी, आकाश्वाणी समाचार।
---------
आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा है। आधुनिक चिकित्सा देखभाल के क्षेत्र में अग्रणी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन के अवसर पर १२ मई को नर्स दिवस घोषित किया गया है।राष्ट्रपति प्रतिभा देवींिसंह पाटील ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी पर चिंता व्यक्त की।
राष्ट्रपति १
सभी संबद्ध पक्षों, सरकारी, निजी क्षेत्र और स्वयंसेवी संस्थाओं को मिलकर स्वास्थ्य देखभाल की ऐसी प्रणाली स्थापित करनी होगी, जो पूरे देश की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरी कर सके। नर्सिंग सेवाओं के विकास के लिए नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थाओं की संख्या बढ़ाने और उन्हें मजबूत बनाने के प्रयास भी जरूरी हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आज+ाद ने इस अवसर पर कहा कि सरकार ने पिछले दो वर्षों में नर्सों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए देशभर में दो सौ उनहत्तर सहायक और सामान्य नर्स स्कूलों को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों से देश को हर वर्ष २० हजार अतिरिक्त नर्सें मिलेंगी।
-------
हरियाणा में पंचकुला से १५ किलोमीटर दूर रायपुरनी मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में दो लोग मारे गए और १७ लोग घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना हिमाचल प्रदेश में जोगिंदरनगर से बद्रीनाथ जा रही एक बस के तालाब में गिर जाने से हुई।-----------
पश्चिम बंगाल में कोन नगर के पास हुगली नदी में एक नाव के उलट जाने से एक महिला के डूब जाने और दो वर्षीय बच्चे सहित छह लोगों के लापता होने की खबर है। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने फौरन नदी में कूद कर बारह तीर्थयात्रियो को बचा लिया। जिला प्रशासन और पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।-------
आईपीएल ट्वेंटी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में आज कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में शाम चार बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच होगा। दूसरा मैच शाम ८ बजे से चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और डेल्ही डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा।कल रात पुणे में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने पुणे वारियर्स इंडिया को ३५ रन से हराया।
इस समय अंक तालिका में डेल्ही डेयरडेविल्स सबसे ऊपर है। कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर हैं।
-------
स्पेन में मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के लिएंडर पेस और चेकगणराज्य के रैडिक स्टेपनिक पुरूषों के डबल्स क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए हैं। पांचवीं वरियता प्राप्त जोड़ी कल दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर से हार गए।इससे पहले कल भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी डबल्स के सेमीफाइल में पहुंची। इस जोड़ी ने पाकिस्तान के एहसामुल हक कुरैशी और हॉलैंड के जयां जूलियन रॉजर को लगातार सेटों में हराया।
1400 HRS
12th May, 2012
THE HEADLINE:
- Eleven Indians among the crew members of a Liberian oil tanker held captive by Somalian Pirates.
- Sixteen flights from Delhi and Mumbai cancelled as Air India pilots agitation enters 5th day today.
- I&B Ministry unveils new guidelines for empanelment of private cable and satellite TV channels for wider reach of government advertisements.
- Delhi High court grants bail to two former Navy commanders arrested for their alleged role in the 2006 war room leak case.
- Kolkata Knight Riders to clash with Mumbai Indians in IPL cricket in Kolkata; Chennai Super Kings take on Delhi Daredevils at Chennai.
- India's Leander Paes and his Czech counterpart crashed out of the Men's Doubles quarterfinals of Madird Open Tennis tournament at Spain.
{}<<<>>>{}
Suspected Somali pirates have struck again. Liberian oil tanker MT Smymi has been hijacked by the suspected pirates off the coast of Oman. Eleven Indians were among the crew members being held captive. The oil tanker was a Very Large Crude Carrier (VLCC) and was carrying 1,35,000 tonnes of oil. The company owning the vessel is believed to be from Greece. This comes even as the sailors of MV Iceberg-1 remained captive. It has now become the longest-held ship by Somali pirates. These sailors have spent over two years in captivity since March 2010.
{}<<<>>>{}
With the agitation by Air India pilots entering the fifth day today, the national carrier cancelled 16 flights from Delhi and Mumbai even as senior pilots sought the Prime Minister's intervention to end the impasse. Supporting the agitation, senior pilots wrote a letter to the Chairman-cum-Managing Director of AI and Prime Minister Manmohan Singh, saying the demand of the pilots were genuine and they should be looked into. About 200 pilots owing allegiance to the Indian Pilots' Guild IPG are on strike since Tuesday protesting rescheduling of training on Dreamliner and issues related to career progression.
The Air India management yesterday sacked 25 pilots. With this, the total number of pilots whose services have been terminated has gone upto 71. AI has also written to the Directorate General of Civil Aviation asking it to cancel the licenses of 11 office bearers of the IPG whose services have been terminated. The IPG has said that they are ready for talks and have sought time for a meeting with Civil Aviation Minister Ajit Singh. The minister has asked the pilots to return to work and assured them that their demands will be heard.
{}<<<>>>{}
The Information and Broadcasting Ministry has announced new policy for empanelment of private cable and satellite TV channels for government advertisements released by Directorate of Advertising and Visual Publicity (DAVP). In a statement issued in New Delhi, the Ministry has said that the primary objective of these guidelines provide for empaneling such Channels and fix their telecast and broadcast rates.
It is expected that the new guidelines would obtain the widest possible coverage for the media campaigns released by DAVP on behalf of Central government ministries and departments. It said that the existing criterion of 0.02 per cent all India channel share for empanelment with DAVP has been done away with under the new guidelines. This will ensure large number of regional channels to be part of DAVP’s panel.
{}<<<>>>{}
Revising the Kisan Credit Card -KCC Scheme, the Reserve Bank of india-RBI has asked the banks to issue smart card-cum-debit-card to farmers for hassel-free transactions. The RBI in its circular has said that the National Payments Corporation of India (NPCI) will design the card of the KCC to be adopted by all the banks with their branding. The card will store all relevant information of the concerned farmers and it can be used in ATM machines.
All new KCC must be issued as per the revised guidelines of the scheme and farmers must be issued smart card cum debit card at the time of renewal of existing KCC. The KCC scheme aims at providing adequate and timely credit support from the banking system under a single window to the farmers for their cultivation, post harvest expenses consumption requirements of farmer household and working capital for maintenance of farm assets and activities allied to agriculture.
{}<<<<>>>{}
Home minister P. Chidambaram has said, there is minimal presence of CPI (Maoist) in the border areas of Assam and Arunachal Pradesh. Speaking to reporters in Itanagar after assessing the security scenario in the region, specially Tirap and Changlang districts with the Meghalaya Chief Minister and senior officials he said, Assam has started to take stern action against them. He said state police has been directed to take stern action against CPI (Maoist) cadre. He arrived in Itanagar this morning.
Home minister said that he is satisfied with security scenario of the state. He assured the Chief Minister that centre would help to established more police stations and recruit more police personnels in the state. Mr. Chidambaram also assured to provide more money for development of the border areas of the state.
{}<<<>>>{}
Around 13.5 lakh hectares of land have been brought under cultivation of pulses so far during the current sowing season in various parts of the country. According to data released by the Agriculture Ministry, the cultivated area is about ten lakh hectare, more than the corresponding period of the last year. The Ministry has set a target of sowing pulses in nearly 17.5 lakh hectare area for the current season. The highest area of cultivation has been reported from Odisha followed by Bihar.
{}<<<>>>{}
The demand for mobile handsets in the country has grown by 20 per cent to 180 million in 2011 as compared to 150 million for 2010. This information was given by the Minister of State for Communications and Information Technology Milind Deora in Rajya Sabha yesterday in a written reply. Quoting the Indian Cellular Association's estimates, the Minister said the demand will reach upto 200 million Mobile handsets the current year.
{}<<<>>>{}
International Nurses day is being celebrated around the world today. The day is celebrated on the birth anniversary of Florence Nightingale, the Pioneer of modern nursing. Nightingale was a celebrated English nurse, writer and statistician. She came to prominence for her pioneering work in nursing during the Crimean War where she tended to wounded soldiers.
She was dubbed "The Lady with the Lamp" after her habit of making rounds at night. Giving away the National Florence Nightingale awards to nursing personnel at Rasthrapati Bhawan in New Delhi, the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil said that much work is needed to be done to make available healthcare for the underprivileged and margnialized sections of society, particularly women and children.
Lauding the role of nurses, the President said that they are frontline providers of medical assistance. She said nursing is not only a profession and a career but a service to humanity.
{}<<<>>>{}
The Parliament will tomorrow celebrate its 60th Anniversary. The Lok Sabha and the Rajya Sabha will hold Special Sittings to mark the occasion. The President Mrs Pratibha Devi Singh Patil will address the members of both the Houses in the Central Hall of Parliament at 17.30 hours. The President will release 5-rupee and 10-rupee coins besides releasing publications of the Secretariats of both the Houses.
Mr Rishang Keishing, who was a member of the first and the third Lok Sabha and Mr Resham Lal Jangde, a member of the first, second and ninth Lok Sabha, will be felicitated on the occasion. Vice President and Rajya Sabha Chairman, Mohammed Hamid Ansari, Prime Minister Dr Manmohan Singh and the Lok Sabha Speaker, Meira Kumar will address the distinguished gathering. All India Radio, Delhi will broadcast the function live. It can be heard from 5.25 p.m. onwards on Rajdhani channel i.e. 450.5 meters.
{}<<<>>>{}
Two former Navy Commanders, arrested for their alleged role in the 2006 Naval war room leak case, have been granted bail by the Delhi High Court. Imposing various conditions, Justice V K Shali said, they shall not communicate directly or indirectly to Ravi Shankaran till a decision on his extradition is taken by a British court.
One of the six accused, Shankaran, a relative of former Navy Chief Admiral Arun Prakash, who has been declared a proclaimed offender, is currently facing extradition proceedings in the United Kingdom in connection with the case.
{}<<<>>>{}
The Delhi High Court has allowed police to drop stringent MCOCA charges from an extortion case against gangster Abu Salem. The court's judgement came on a petition of the Delhi Police seeking revocation of the lower court's order which had denied it the permission to withdraw the MCOCA charges against the extradited gangster.
The Delhi High Court judgement assumes significance as it would help the CBI in pursuing the Salem's extradition case before the constitutional court in Portugal, where the probe agency have suffered set backs in judicial proceedings.
{}<<<>>>{}
The Supreme Court has put on hold its order directing disposal of toxic wastes lying in the Union Carbide India Ltd (UCIL) plant, now represented by DOW Chemical Company. The apex court deferred the implementation of its April 4 order in the wake of various issues raised by Madhya Pradesh government and some NGOs about the possible fall-out of the trial run for the disposal of wastes.
The Group of Ministers (GoM) considering the issue is yet to take a final decision in the matter. A two judge bench observed that waste disposal has to be carried out without harming any individual. The bench indicated if the GoM comes out with a decision, preferably within two weeks, the matter could be heard during the vacation and a request could be made to the Chief Justice of India for constituting a bench to hear it.
{}<<<>>>{}
In West Bengal, one woman drowned and six others, including a two year-old, are reported missing after a country boat capsized today in Hooghly River near Konnagar.
Police said, the boat with about 19 pilgrims and oarsmen was on its way from Sukhchar in North 24 Parganas district to Konnagar when it capsized near the Baro Mandirtala ghat.
{}<<<>>>{}
About a dozen passengers of the New Delhi-Ranchi Rajdhani Express had fallen sick due to bad food qualities supplied in the train. The train had left New Delhi yesterday at four in the afternoon Those fallen sick also includes MP from Jharkhand Kameshwar Baitha, who was travelling in the train.
{}<<<>>>{}
In Assam, security forces recovered a powerful Improvised Explosive Devise (IED), weighing about five kilograms, under a culvert at Habangiri in Goalpara district this morning. Police said the IED was kept by Garo National Liberation Army (GNLA) militants who are active in the area, bordering Meghalaya’s Garo hills district.
{}<<<>>>{}
A top American Senator has warned Pakistan that the US would have no other option but to resort to self-help if Islamabad does not become more cooperative in the war against terrorism. Such a warning, ahead of the Chicago summit later this month which is expected to take crucial discussions related to Afghanistan, came from none other than Senator John Kerry, Chairman of the powerful Senate Foreign Relations Committee and architect of the Kerry-Lugar-Berman Bill that allotted 7.5 billion USD to Pakistan for five years.
{}<<<>>>{}
The top members of the US Congressional Intelligence Committees have urged the Obama administration to immediately name the Pakistan-based Haqqani Network a terrorist organization. The members wrote in a letter to Secretary of State Hillary Clinton said it was clear that the Haqqani Network continues to launch indiscriminate attacks against US interests in Afghanistan and the group poses a threat to innocent men, women, and children in the region.
{}<<<>>>{}
In Pakistan, one cop was killed and seventeen others injured in a blast that targeted a police convoy near Gulbahar police station at GT Road in Peshawar today. According to police, an improvised explosive device (IED) targeted a police van that was used to transport prisoners. The injured including four cops have been admitted to a hospital in Peshawar.
{}<<<>>>{}
The European Union’s foreign policy chief Catherine Mary Ashton said that she was optimistic that forthcoming talks with Iran would form the basis for Tehran to eventually abandon its controversial nuclear weapons project. She was speaking ahead of talks scheduled for May 23 in Baghdad. More from our West Asia correspondent:
"Hopes are running high that the next round of talks over Iran’s controversial nuclear program would yield a positive outcome. Similar sentiments were shared by the EU Foreign Policy Chief Catherine Ashton. She said she would approach the talks as a serious set of discussions that can lead to concrete results. Ashton represents United States, Russia, China, France, Britain and Germany in the talks with Iran.. Negotiations over Iran’s nuclear program resumed in Istanbul in April after a gap of almost 15 months, and are due to resume on 23rd May in Baghdad. Iran has said it wants the sanctions by the United States and the EU to be scaled back for negotiations to proceed ahead . But Western diplomats say Teheran must first take concrete steps to ease their concerns. The sanctions have targeted Iran’s energy and banking sectors since the beginning of this year, and the EU is preparing for a total embargo on the purchase of Iranian crude oil in July. Atul Tiwary,AIR/World News,
{}<<<>>>{}
Kolkata Knight Riders will clash with Mumbai Indians in a league match of the IPL Twenty-20 cricket tournament at the Eden Gardens in Kolkata this evening. The match will begin at 4 PM. In the other match to be played at 8 pm Chennai Super Kings will take on Delhi Daredevils at Chennai. In last night's match, Royal Challengers Bangalore defeated Pune Warriors India by 35 runs at Pune.
At present, Delhi Daredevils are at the top of the points table, followed by Kolkata Knight Riders at the second spot. Royal Challengers Bangalore are third, while Mumbai Indians are fourth.
{}<<<>>>{}
India's Leander Paes and his Czech partner Radek Stepanek have crashed out from the Men's Doubles quarterfinals in the Madrid Open Tennis tournament at Spain. The fifth seeded Indo-Czech duo lost to the second placed Belarusian-Canadian combine of Max Mirnyi and Daniel Nestor, 3-6, 7-6, 2-10. Yesterday, the Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna stormed into the Men's Doubles semifinals beating the Pak-Dutch tandem of Aisam-ul-Haq Qureshi and Jean-Julien Rojer in straight sets, 7-6, 7-6.
जो भी पायलट्स की समस्या है, उनको बातचीत करनी चाहिए थी। हम आज भी बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने इस बीच में जो कदम उठाया है, जो हाईकोर्ट का जजमेंट आया है। यह इलिगल स्ट्राइक है। पैसेंजर का ध्यान रखते हुए पायलट्स को स्टाइक वापिस ले लेनी चाहिए, जो उनकी समस्याएं थीं, हम उनकी हर समस्या पर बात करने के लिए तैयार हैं।
श्री अजीत सिंह ने कहा कि पायलटों को याद रखना चाहिए कि एयर इंडिया को उबारने के लिए जनता का पैसा इसमें लगाया जा रहा है और इसकी वित्तीय स्थिति सुधारने की प्रक्रिया में कर्मचारियों को धैर्य से काम लेना होगा।
श्री अजित सिंह ने कहा कि सरकार कुछ विमान किराये पर लेने पर विचार कर रही है और ये विमान चालक दल के सदस्यों के साथ ही लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कुछ सेवानिवृत पायलटों से भी बातचीत कर रही है और एयर इंडिया की उड़ानों का फिर से निर्धारण भी कर रही है।
इस बीच, एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल के आज पांचवे दिन दिल्ली और मुंबई से इसकी १६ उड़ानें रद्द की गईं। वरिष्ठ पायलटों ने इस गतिरोध को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
गृहमंत्री ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश सरकार ने तिरप और चांगलांग जिले के लिए डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उनका प्रशिक्षण दो जुलाई से शुरू हो जायेगा। हमारे संवाददाता के अनुसार गृहमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से भर्ती कर रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि राज्य में पुलिस को माओवादियों और उन्हें सहयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की राज्य के लोग माओवादियों की पहचान कर उसका बहिष्कार करेंगे। असम, अरूणाचल सीमा विभाग से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर बातचीत के लिए अगले महीने असम और अरूणाचल के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया जायेगा। उन्होंने साफ किया कि केंद्र सरकार और एनएससीएन के बीच संघर्ष विराम का समझौता केवल नागालैंड के लिए हुआ है। अरूणाचल के लिए ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है। आकाशवाणी समाचार, ईटानगर से मैं मुरारी गुप्ता।
रक्षा सूत्रों के हवाले से हमारे पुंछ संवाददाता दर्शन भारती ने खबर दी है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की कोपरा-एक और एन सी पी पी चौकियों से गोलीबारी की गई। भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तानी गोलीबारी से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
भारतीय संसद अपनी ६० साल पूरे कर रही है। ६०वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने वाली दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल संबोधित करेंगी। उप-राष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति मो. हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी इस समारोह को संबोधित करेगी। इसके अलावा राष्ट्रपति दोनों सदनों के सचिवालयों के प्रकाशनों के लोकापर्ण के साथ-साथ पांच रूपये और दस रूपये मूल्य के सिक्के भी जारी करेंगी। इस अवसर पहली और तीसरी लोक सभा के सदस्य रिशांग सिंह और पहली, दूसरी और नौवीं लोकसभा के सदस्य रेशम लाल जांगड़े का सम्मानित किया जायेगा। सौभाग्यकार के साथ दिल्ली से आकाशवाणी समाचार के लिए आनंद कुमार।
इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा, सितार वादक देबू चौधरी, कर्नाटक संगीत के गायक महाराजापुरम रामचंद्रन, गायिका शुभा मुद्गल और इकबाल खान अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
आकाशवाणी से समारोह का सीधा प्रसारण शाम पांच बजकर २५ मिनट से राजधानी चैनल और एफ एम गोल्ड पर किया जायेगा।
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने केन्द्र की आलोचना करते हुए कहा है कि वह किसानों की परेशानियों के प्रति उदासीनता बरत रही है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों से विचार-विमर्श के बाद तैयार किया जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किसान संसद में श्रीमती स्वराज ने कहा कि अनाज के भंडारण के लिये पर्याप्त सुविधायें नहीं हैं।
श्री बंसल ने बक्सर से फरक्का बांध तक गंगा नदी का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद, पटना में कहा कि अंतर्राज्यीय नदियों को जोड़ने की बजाय एक राज्य की नदियों को आपस में जोड़ना आसान है क्योंकि इसके लिए अन्य राज्य या राज्यों की स्वीकृति की जरूरत नहीं होती।
सरकार के प्रवक्ता ने चंड़ीगढ़ में बताया कि इन निर्देशों का पालन नहीं करने वाले रेडियोलोजिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति की शिनाख्त चैतू उर्फ श्यामसे नेताम के रूप में की गई है।
दो दिन पहले सोमालिया के पूर्व में अरब सागर में इस जहाज का अपहरण कर लिया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय नौवहन संगठन के अनुसार इस समय सत्रह जहाज और लगभग तीन सौ नाविक सोमाली लुटेरों के कब्जे में हैं।
चेन्नई में आई.पी.एल. टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए डेल्ही डेयरडेविल्स ने ताज+ा समाचार मिलने तक १३वें ओवर में ४ विकेट पर ७१ रन बना लिए हैं। अंक तालिका में शीर्ष चार में पहुंचने के लिए चेन्नई को यह मैच जीतना होगा।
आज के पहले मैच में कोलकाता में मुम्बई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को २७ रन से हरा दिया। मुम्बई के १८२ रन के जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम २० ओवर में चार विकेट पर १५५ रन ही बना सकी।
आईपीएल में कल दो मैच खेले जाएंगे। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पुणे वॉरियर्स से होगा, जबकि मोहाली में किंग्स इलैवन पंजाब और डेक्कन चार्जर्स आमने-सामने होंगे।
राजधानी के कई क्षेत्रों में आज शाम हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अगले २४ घंटों में दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने और कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
१२.०५.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -२०४५
- केन्द्र ने एयर इंडिया के पॉयलटों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया। नागर विमानन मंत्री ने कहा-पहले काम पर लौटें फिर बातचीत।
- गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा-अरूणाचल प्रदेश में पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए केन्द्र वित्तीय सहायता देगा।
- कर्नाटक मंत्रिमंडल से पूर्व मुख्यमंत्री येडियुरप्पा के वफादार सात मंत्रियों ने इस्तीफे की धमकी दी।
- जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का फिर उल्लघंन किया।
- भारतीय संसद की हीरक जयंती के अवसर पर कल दोनों सदनों की विशेष बैठकें।
- सोमालिया के समुद्री डकैतों ने लाइबेरिया के तेल टैंकर का अपहरण किया। चालक दल के २६ सदस्यों में ११ भारतीय।
- आईपीएल क्रिकेट में कोलकाता में, मुम्बई इंडियन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को २७ रन से हराया। टूर्नामेंट का दूसरा मैच चेन्नई में डेलही डेयर डविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी।
-----
सरकार ने कहा है कि एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों को पहले काम पर लौटना चाहिए और फिर बातचीत करनी चाहिए। नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि सरकार हड़ताल वापस लेने के बाद सभी मुद्दों पर बातचीत करने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए पायलटों को उनसे माफी मांगनी चाहिए।जो भी पायलट्स की समस्या है, उनको बातचीत करनी चाहिए थी। हम आज भी बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने इस बीच में जो कदम उठाया है, जो हाईकोर्ट का जजमेंट आया है। यह इलिगल स्ट्राइक है। पैसेंजर का ध्यान रखते हुए पायलट्स को स्टाइक वापिस ले लेनी चाहिए, जो उनकी समस्याएं थीं, हम उनकी हर समस्या पर बात करने के लिए तैयार हैं।
श्री अजीत सिंह ने कहा कि पायलटों को याद रखना चाहिए कि एयर इंडिया को उबारने के लिए जनता का पैसा इसमें लगाया जा रहा है और इसकी वित्तीय स्थिति सुधारने की प्रक्रिया में कर्मचारियों को धैर्य से काम लेना होगा।
श्री अजित सिंह ने कहा कि सरकार कुछ विमान किराये पर लेने पर विचार कर रही है और ये विमान चालक दल के सदस्यों के साथ ही लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कुछ सेवानिवृत पायलटों से भी बातचीत कर रही है और एयर इंडिया की उड़ानों का फिर से निर्धारण भी कर रही है।
इस बीच, एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल के आज पांचवे दिन दिल्ली और मुंबई से इसकी १६ उड़ानें रद्द की गईं। वरिष्ठ पायलटों ने इस गतिरोध को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
-----
अरूणाचल प्रदेश के तिरप तथा चांगलांग जिलों, सीमावर्ती नागालैंड और म्यामा में पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए केन्द्रीय सहायता दी जायेगी। गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने आज अरूणाचल प्रदेश में ईटानगर में कहा कि उनका मंत्रालय और थाने स्थापित करने तथा पुलिसकर्मियों की भर्ती की मंजूरी दे चुका है।गृहमंत्री ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश सरकार ने तिरप और चांगलांग जिले के लिए डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उनका प्रशिक्षण दो जुलाई से शुरू हो जायेगा। हमारे संवाददाता के अनुसार गृहमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से भर्ती कर रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि राज्य में पुलिस को माओवादियों और उन्हें सहयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की राज्य के लोग माओवादियों की पहचान कर उसका बहिष्कार करेंगे। असम, अरूणाचल सीमा विभाग से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर बातचीत के लिए अगले महीने असम और अरूणाचल के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया जायेगा। उन्होंने साफ किया कि केंद्र सरकार और एनएससीएन के बीच संघर्ष विराम का समझौता केवल नागालैंड के लिए हुआ है। अरूणाचल के लिए ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है। आकाशवाणी समाचार, ईटानगर से मैं मुरारी गुप्ता।
-----
जम्मू कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन की एक और घटना में आज नियंत्रण रेखा के पार से पुंछ जिले में गोलीबारी की गई। सब्जियान सेक्टर में के. पी. नाला की सीमा चौकी पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की। गोलीबारी दिन में साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुइर्, जो करीब एक घंटे तक जारी रही।रक्षा सूत्रों के हवाले से हमारे पुंछ संवाददाता दर्शन भारती ने खबर दी है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की कोपरा-एक और एन सी पी पी चौकियों से गोलीबारी की गई। भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तानी गोलीबारी से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
-----
लद्दाख में न्योमा के पास जवानों और अधिकारियों के बीच हुई झड़प के बारे में सेना ने, रक्षा मंत्रालय को प्रारंभिक रिपोर्ट भेजी है। सेना ने इस झड़प की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के भी आदेश दिये हैं। रक्षा मंत्रालय ने इसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।-----
भारतीय संसद कल अपनी साठवीं वर्षगांठ मनायेगी। संसद की हीरक जयंती के अवसर पर लोकसभा और राज्यसभा की विशेष बैठकें होंगी। राज्यसभा में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और लोकसभा में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, संसदीय लोकतंत्र के साठ वर्षों के सफर पर विशेष चर्चा शुरू करेंगे। लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार विश्व के सबसे बड़े संसदीय लोकतंत्र के लिए इस विशेष अवसर पर अपने विचार रखेंगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पांच घंटे की इस चर्चा में सभी दलो के प्रमुख सदस्य और निर्दलीय सदस्य भाग लेंगे।भारतीय संसद अपनी ६० साल पूरे कर रही है। ६०वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने वाली दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल संबोधित करेंगी। उप-राष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति मो. हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी इस समारोह को संबोधित करेगी। इसके अलावा राष्ट्रपति दोनों सदनों के सचिवालयों के प्रकाशनों के लोकापर्ण के साथ-साथ पांच रूपये और दस रूपये मूल्य के सिक्के भी जारी करेंगी। इस अवसर पहली और तीसरी लोक सभा के सदस्य रिशांग सिंह और पहली, दूसरी और नौवीं लोकसभा के सदस्य रेशम लाल जांगड़े का सम्मानित किया जायेगा। सौभाग्यकार के साथ दिल्ली से आकाशवाणी समाचार के लिए आनंद कुमार।
इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा, सितार वादक देबू चौधरी, कर्नाटक संगीत के गायक महाराजापुरम रामचंद्रन, गायिका शुभा मुद्गल और इकबाल खान अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
आकाशवाणी से समारोह का सीधा प्रसारण शाम पांच बजकर २५ मिनट से राजधानी चैनल और एफ एम गोल्ड पर किया जायेगा।
----
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने केन्द्र की आलोचना करते हुए कहा है कि वह किसानों की परेशानियों के प्रति उदासीनता बरत रही है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों से विचार-विमर्श के बाद तैयार किया जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किसान संसद में श्रीमती स्वराज ने कहा कि अनाज के भंडारण के लिये पर्याप्त सुविधायें नहीं हैं।
----
कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के समर्थक सात मंत्रियों ने मंत्री पद छोड़ने की धमकी दी है। उनका यह फैसला उच्चतम न्यायालय के कल के उस आदेश के बाद आया है जिसमें अवैध भूमि अधिग्रहण और कुछ बड़ी खनन कंपनियों को फायदा पहुंचाने के मामलों की सीबीआई जांच के आदेश दिये गये थे। उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई से इन मामलों में तीन अगस्त तक रिपोर्ट दायर करने को कहा है। इससे पहले उच्चतम न्यायालय की केन्द्रीय अधिकार प्राप्त समिति ने भी श्री येदियुरप्पा के खिलाफ सीबीआई जांच करने को कहा था।---
ओड़िशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा है कि उन्होंने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी प्रमुख जयललिता के साथ राष्ट्रपति चुनाव के बारे में बातचीत नहीं की है। चेन्नई में सुश्री जयललिता से मुलाकात के बाद भुवनेश्वर में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।---
केन्द,्र बिहार को जल संसाधन प्रबंधन और बाढ़ सुरक्षा में सहायता देगा। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि केन्द्र, राज्य की नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना पर विचार करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जल सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा से जुड़ी हुई है।श्री बंसल ने बक्सर से फरक्का बांध तक गंगा नदी का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद, पटना में कहा कि अंतर्राज्यीय नदियों को जोड़ने की बजाय एक राज्य की नदियों को आपस में जोड़ना आसान है क्योंकि इसके लिए अन्य राज्य या राज्यों की स्वीकृति की जरूरत नहीं होती।
---
हरियाणा सरकार, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून लागू कर रही है। कोई भी रेडियोलोजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ या अन्य डॉक्टर की सिफारिश के बिना गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं कर सकेगा। अल्ट्रासाउंड करवाने वालों को अपनी पहचान के प्रमाण की फोटो कॉपी देनी होगी।सरकार के प्रवक्ता ने चंड़ीगढ़ में बताया कि इन निर्देशों का पालन नहीं करने वाले रेडियोलोजिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
----
ओडिशा में संबलपुर जिले के नकातीदेवला वन क्षेत्र में पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान एक कुख्यात महिला माओवादी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार रियामल थाना क्षेत्र की रेबती नायक नाम की यह माओवादी महिला २००३ से नक्सली गतिविधियों में लिप्त है और उसके खिलाफ संबलपुर तथा देवगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में १८ गैर-जमानती वारंट जारी हैं।--
उधर, महाराष्ट्र में पूर्वी विदर्भ के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में कल तलाशी अभियान के दौरान नक्सली गुट के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया। कुरखेदा न्यायालय में पेशी के बाद उसे पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति की शिनाख्त चैतू उर्फ श्यामसे नेताम के रूप में की गई है।
--
मार्गरेट अल्वा को आज राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई गई। राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूण मिश्र ने जयपुर में राज भवन में आयोजित समारोह में उन्हें यह शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी उपस्थित थे।---
संदिग्ध सोमाली समुद्री डाकू फिर सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने ओमान तट के पास लाइबेरिया के तेलवाहक जहाज एम टी स्माइरनी का अपहरण कर लिया है। जहाजरानी मंत्रालय के अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि डाइनाकॉम टेंकर्स कंपनी के इस अपहृत जहाज पर सवार २६ नाविकों में ग्यारह भारत क,े १४ फिलिपीन्स के और एक रोमानिया का है। उन्होंने बताया कि जहाज में एक लाख ३५ हजार टन कच्चा तेल सोमालिया ले जाया जा रहा था।दो दिन पहले सोमालिया के पूर्व में अरब सागर में इस जहाज का अपहरण कर लिया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय नौवहन संगठन के अनुसार इस समय सत्रह जहाज और लगभग तीन सौ नाविक सोमाली लुटेरों के कब्जे में हैं।
---
भारत और जर्मनी, विज्ञान तथा टेक्नोलॉजी और शिक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ायेंगे। दोनों देशों ने व्यवसायिक प्रशिक्षण, व्यापार और आर्थिक संबंध बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार किया है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने अपनी पांच दिन की जर्मनी यात्रा के दौरान भ्ंउइनतह व्संि ैबीवस्र के पहले मेयर के साथ व्यापार और आर्थिक संबंध बढ़ाने सहित विभिन्न आपसी मुद्दों पर बातचीत की।----
चेन्नई में आई.पी.एल. टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए डेल्ही डेयरडेविल्स ने ताज+ा समाचार मिलने तक १३वें ओवर में ४ विकेट पर ७१ रन बना लिए हैं। अंक तालिका में शीर्ष चार में पहुंचने के लिए चेन्नई को यह मैच जीतना होगा।
आज के पहले मैच में कोलकाता में मुम्बई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को २७ रन से हरा दिया। मुम्बई के १८२ रन के जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम २० ओवर में चार विकेट पर १५५ रन ही बना सकी।
आईपीएल में कल दो मैच खेले जाएंगे। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पुणे वॉरियर्स से होगा, जबकि मोहाली में किंग्स इलैवन पंजाब और डेक्कन चार्जर्स आमने-सामने होंगे।
-----
राजधानी के कई क्षेत्रों में आज शाम हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अगले २४ घंटों में दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने और कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
2100 HRS
12th May, 2012
THE HEADLINES
- Centre takes a tough stand on Air India pilots' strike; Join duty first and then come for talks, says Civil Aviaion Minister.
- Home Minister Chidambaram says, a Central package is in the offing for modernising police forces in Arunachal Pradesh.
- Seven Ministers loyal to Yeddyurappa threaten to quit Karnataka Cabinet.
- Another ceasefire violation by Pakistan in Poonch district of Jammu and Kashmir.
- Parliament to celebrate its Diamond Jubilee tomorrow with special sittings.
- Somali pirates seize a Liberian oil tanker; Eleven Indians among 26 crew on board.
- Mumbai Indians beat Kolkata Knight Riders by 27 runs.
<><><>
The government has asserted that the striking Air India pilots should first report for duty and then come for talks. Taking a tough stand, Civil Aviation Minister Ajit Singh today reassured that the government is ready to talk on anything after that.
The Minister also asked the striking Air India pilots to apologise to passengers. He reminded the pilots that Air India is almost bankrupt and public money is being pumped in to revive the national carrier.
The minister said the process of revival is bound to see many problems and asked the airline employees to be patient. He said, pilots should firmly say their views but not inconvenience the passengers and make Air India lose credibility.
We are still ready to talk. The High Court said that the strike is illegal. Pilots should call off their strike keeping passangers in their mind. Whatever the problems they have, we are ready to discuss.
Mr. Ajit Singh said, the government is mulling taking some aircraft on wet lease, as in such cases the planes come with a crew. He said that the government is also in touch with some retired pilots besides rationalising the flights operated by Air India.
Meanwhile, with the agitation by Air India pilots entering the fifth day today, the national carrier cancelled 16 flights from Delhi and Mumbai even as senior pilots sought the Prime Minister's intervention to end the impasse.
<><><>
A Central package is in the offing for modernising police forces in Arunachal Pradesh's Tirap and Changlang districts, bordering Nagaland and Myanmar. Home Minister Chidambaram said in Itanagar that his Ministry has already sanctioned setting up of more police stations and recruitment of police. Besides, CRPF is being inducted to counter insurgent activities. He was speaking to newsmen after attending a review meeting on security situation of the state.
Mr. Chidambaram said, the Arunachal Pradesh government has already started the process of recruitment for 1,526 police personnel for both the districts. Their training process will start from July 2nd. Of the total sanctioned strength, 400 policemen will be promoted from the existing force. The rest will be recruited. He said the state government is undertaking the recruitment process in a phased manner.
On the reported turf war between NSCN(IM) and NSCN(K) in both the districts, Chidambaram said the ceasefire agreement with the Naga outfit does not extend to Arunachal Pradesh and the state government can take stern action against the cadres of both the factions. A report from our Correspondent:
Union Home Minister P.Chidamabaram said that police have been instructed to take firm action against the Maoists or those who have been extending support to them. He hoped that the people would identify the Maoists ultras and reject them. On the issue of boundry dispute between Arunachal and Assam, he said both the Chief Ministers of Assam and Arunachal will be called to Delhi in next month. The union minister said, th clash should not happen in Arunachal and police will take action if it happens in this soil. He clarified that there was no cease fire agreement for Arunachal Pradesh, the agreement signed between the Central government and NSCN was for Nagaland only. Murari Gupta/AIR News/Itanagar
Union Home Minister P.Chidamabaram said that police have been instructed to take firm action against the Maoists or those who have been extending support to them. He hoped that the people would identify the Maoists ultras and reject them. On the issue of boundry dispute between Arunachal and Assam, he said both the Chief Ministers of Assam and Arunachal will be called to Delhi in next month. The union minister said, th clash should not happen in Arunachal and police will take action if it happens in this soil. He clarified that there was no cease fire agreement for Arunachal Pradesh, the agreement signed between the Central government and NSCN was for Nagaland only. Murari Gupta/AIR News/Itanagar
<><><>
Seven Ministers loyal to Yeddyurappa have threatend to quit the Karnataka Cabinet. Their decision comes a day after the Supreme Court ordered a probe by the CBI against the former Karnataka chief minister for nepotism, illegal land acquisition and favouring top mining companies.
The Ministers have submitted their resignations to Yeddurappa, who will take a final call on the matter on Monday.
The Supreme Court had yesterday asked the CBI to file its report by August 3, asking it to probe the allegations against him. The allegations pertain to Prerna Trust managed by members of Yeddyurappa's immediate family, which received a huge donation from the mining company favoured by him. The role of South West Mining company, a Jindal Group company will also be probed.
The Supreme Court bench headed by Chief Justice S.H. Kapadia also stayed all the proceedings relating to the matter before any court in Karnataka.
Yeddyurappa, while welcoming the Supreme Court order, had said, Political conspiracy hatched against him has made me an accused in illegal mining though it is I who stopped it.
A Central Empowered Committee of the Supreme Court had earlier recommended a CBI probe against Yeddyurappa.
<><><>
In yet another incident of cease fire violation in Jammu and Kashmir, forces from across the Line of Control resorted to firing in Poonch district today. The firing with small and medium range arms took place at K.P Nallah border outpost in Sabzian sector. The firing that started at around 11:30 am, lasted for about an hour.
<><><>
The Army has submitted an initial report to the Defence Ministry about the clash between jawans and officers at a firing range near Nyoma in Ladakh. The army has ordered a Court of Inquiry into a scuffle that broke out between officers and jawans in Ladakh after the Ministry sought a detailed report from it on the incident.
<><><>
The Parliament will celebrate its 60th Anniversary tomorrow. The Lok Sabha and the Rajya Sabha will hold special sittings to mark the Diamond Jubilee celeberations. More from our Correspondent:
Indian Parliament is reaching senior citizenship status sparkling like a diamond in the democratic world. The high dome of the historic central hall will witness the celebrations with President Pratibha Devi Singh Patil addressing the members of both the Houses . The world's largest democracy's " tryst with destiny" in the last 60 years will be recalled by speakers from all the political parties on the occasion. Vice President Mohammed Hamid Ansari, Prime minister Dr Manmohan Singh, Lok Sabha Speaker Meira Kumar will be amongh those who will adress the special session. The President will release 5-rupee and 10-rupee coins along with a stamp besides releasing publications of both the Houses. Rishang Keishing, who was a member of the first and the third Lok Sabha and Resham Lal Jangde, a member of the first, second and ninth Lok Sabh as, will be felicitated on the occasion. Santoor maestro Pandit Shiv Kumar Sharma, Sitarist Debu Chaudhuri and singer Shubha Mudgal will light up the evening with their musical performance. Souvgya for AIR news from New Delhi.
All India Radio, Delhi, will broadcast live the function to commemorate the 60th anniversary of Parliament tomorrow. It can be heard from 5.25 p.m. to 7.45 p.m. on Rajdhani and FM Gold Channels. Due to the live relay of the function, the news based programmes like Market Mantra during this period, stand cancelled.
All India Radio, Delhi, will broadcast live the function to commemorate the 60th anniversary of Parliament tomorrow. It can be heard from 5.25 p.m. to 7.45 p.m. on Rajdhani and FM Gold Channels. Due to the live relay of the function, the news based programmes like Market Mantra during this period, stand cancelled.
<><><>
Suspected Somali pirates have struck again and seized a Liberian oil tanker off the coast of Oman. 11 Indians and 15 others were on board. The vessel MT Smyrni, bearing the Liberian flag, was hijacked two days ago in the Arabian Sea, around 600 miles east of Somalia.
A Shipping Ministry official said in New Delhi that the vessel, managed by Dynacom Tankers, has 26 crew including 11 Indians, 14 Filipinos and one Romanian.
A Shipping Ministry official said in New Delhi that the vessel, managed by Dynacom Tankers, has 26 crew including 11 Indians, 14 Filipinos and one Romanian.
The official said, the ship was carrying 135,000 tonnes of oil to Somalia. According to the International Maritime Organisation, 17 ships and close to 300 crew, are currently being held by Somali pirates.
<><><>
India today assured Norway that foreign investments will be protected. Telecom Minister Kapil Sibal told the Norwegian Trade and Industry Minister, Trond Giske, that New Delhi will make sure that not just Telenor, but all foreign investors have a robust roadmap ahead.
Giske is the representative of Norwegian government on the board of Telenor, which holds 67.25 per cent stake in the telecom operator, Uninor. The balance is held by Unitech.
Uninor's 22 licences were among the 122 licences cancelled by the Supreme Court on February 2, issued during the tenure of the then telecom minister A Raja. Uninor has the permit to operate till September 7.
<><><>
The Centre will provide separate funds to Punjab for upgrading roads in six border districts under the Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana. Announcing this in Chandigarh today, Rural Development Minister Jairam Ramesh said, the roads will be upgraded in the border districts of Amritsar, Gurdaspur, Ferozepur, Fazilka, Taran Taran and Pathankot. He asked the Punjab Government to boost sanitation in the villages as only 200 villages had earned the status of Nirmal Gram Panchyat out of 12500. He said the Centre has decided to remove the BPL or APL condition for providing funds under the rural sanitation programmes of the Ministry to enlarge the scope of beneficiaries.
<><><>
The Centre will help Bihar in water resources management and flood protection. Union Water Resources Minister Pawan Kumar Bansal said, the Centre is ready to consider the intra-state river-linking project on a priority basis as water security is intricately linked with food security.
After making an aerial survey of the river Ganga from Buxar up to Farakka bund, Union Water Resources Minister Pawan Kumar Bansal said in Patna that intra-state linking of rivers is a much easier job than inter-state river linking that involved the consent of two or more states on the water sharing formula.
<><><>
Odisha Chief Minister and BJD president Naveen Patnaik says, he had not discussed the coming Presidential polls with Tamil Nadu Chief Minister and AIADMK Chief J Jayalalitha.
Patnaik, who returned from Chennai last night after meeting Jayalalitha, told media persons at Bhubaneswar today that no decision has yet been taken on the Presidential polls. His meeting with Jayalalithaa triggered speculation of a possible realignment between non-UPA and non-NDA parties with speculation rife about the emergence of a third alternative before the 2014 Lok Sabha polls.
<><><>
Ms. Margaret Alva has been sworn in as the Governor of Rajasthan. Chief Justice of the Rajasthan High Court, Arun Mishra, administered the oath of office to her at a function at Raj Bhavan in Jaipur. Ms. Alva is the 19th Governor of Rajasthan and the third woman Governor of the state.
<><><>
India and Germany are to increase cooperation in science and technology and education. They also discussed ways to increase cooperation in vocational training, trade and economic links between the countries. An official statement said, Commerce and Industry Minister Anand Sharma met the First Mayor of Hamburg Olaf Scholz during his 5 day visit. Mr. Sharma also participated in the inaugural event of 'Days of India in Germany', commemorating the 60th anniversary of diplomatic relations between the two countries.
<><><>
In Syria, a shadowy militant group Al Nusra has claimed responsibility for twin suicide bombings in the capital Damascus on this week that killed 55 people. An online video posted by the group said it has fulfilled its promise to respond with strikes with explosions. The Al-Nusra Front has in the past also claimed responsibility for bombings in Syria through posts on militant websites.
<><><>
In the Indian Premier League, Mumbai Indians defeated Kolkata Knight Riders by 27 runs at the Eden Gardens in Kolkata. Batting to meet the target of 183 runs set by the Mumbai team, the Kolkata team scored 155 for 4 wickets.
The other match between Chennai Super kings and Delhi Daredevils is now in progress in Chennai. Delhi Daredevils were 85 for 5 in 16.2 overs when reports last came in. Earlier, the Chennai team won the toss and opted to field first.
No comments:
Post a Comment