१४.०६.२०१२
०८००
मुख्य समाचार : -०८००
- राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर राजनीतिक दलों का विचार विमर्श जारी।
- बंगलौर में सीबीआई की विशेष अदालत में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस येडियुरप्पा और उनके संबंधियों की अवैध खनन मामले में अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर।
- आंध्रप्रदेश में सरकारी नियंत्रण वाले विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में विस्फोट और उसके बाद लगी आग में ११ लोगों की मौत।
- सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों से छोटे शहरों और कस्बों में शाखाएं खोलने को कहा।
- भारत में पहला एक हजार मेगावाट क्षमता का अमरीकी परमाणु रियेक्टर लगाने के लिए भारत और अमरीका ने समझौते पर हस्ताक्षर किये।
- यूरो कप फुटबॉल चैम्पियनशिप में पुर्तगाल ने डेनमार्क को तीन दो से और जर्मनी ने हॉलैंड को दो एक से पराजित किया।
...........................
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच विचार-विमर्श जारी है। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल शाम नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में चर्चा की। बैठक के बाद सुश्री बनर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने श्रीमती गांधी के साथ व्यापक चर्चा की। उन्होंने बताया कि श्रीमती गांधी ने वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी और उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी के नामों की पेशकश की है।सोनिया जी ने मेरे को जो बताया कि सोनिया जी के पास जो दो-चार एलाइट्स के साथ मीटिंग हुआ और कांगे्रस पार्टी का उसका च्वाइस है प्रणव मुखर्जी और अंसारी। प्रणव मुखर्जी फस्ट च्वाइस है सेकेंड च्वाइस है अंसारी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के साथ बैठक के बाद सुश्री बनर्जी ने कहा कि दोनों दल राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे. अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के नाम पर भी सहमत हैं। श्री यादव के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि अगर इन तीन नामों में से किसी एक पर सहमति बन जाती है, तो यह देश के लिए अच्छा रहेगा। उन्होंने इन तीन नामों में से किसी एक को तरजीह देने से इनकार कर दिया।
...........................
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस को पहले, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सुझाये गये तीनों नामों पर अपना रूख साफ करना चाहिए। कल नई दिल्ली में पार्टी महासचिव अनन्त कुमार ने कहा कि कांग्रेस द्वारा नाम तय किए जाने के बाद एनडीए की बैठक होगी और कोई निर्णय लिया जाएगा।भारतीय जनता पार्टी के मायने में कांग्रेस पार्टी को रिस्पांड करना चाहिए। हम एनडीए की बैठक बुलाएंगे और भारतीय जनता पार्टी के और एनडीए के हम राय रखने वाले हैं।
...........................
बेंगलौर में सी.बी.आई की विशेष अदालत ने अवैध खनन मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येडियुरप्पा की अग्रिम जमानत नामंजूर कर दी है। न्यायाधीश डी.आर. वेंकट सुदर्शन ने येडियुरप्पा के दो पुत्रों - बी.वाई.राघवेन्द्र और विजयेन्द्र तथा दामाद आर.सोहन कुमार की जमानत याचिकाएं भी खारिज कर दी। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सी.बी.आई अवैध खनन मामले की जांच कर रही है। येडियुरप्पा और उनके रिश्तेदारों पर खनन कंपनियों से रिश्वत लेने का आरोप है।इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय ने कल सी.बी.आई अदालत में याचिका दायर कर, कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जर्नादन रेड्डी से अवैध खनन के बारे में पूछताछ की अनुमति मांगी है। रेड्डी को इस समय बेंगलौर सेंट्रल जेल में रखा गया है।
...........................
सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों से कहा है कि अपनी शाखा का पुनर्गठन करें और बिना देरी किए छोटे शहरों और कस्बों में कार्यालय खोलें। नई दिल्ली में कल बीमा कंपनियों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इससे बीमा सेवाएं नए इलाकों तक पहुंच सकेंगी। उन्होंने कहा कि देश में पिछले कुछ वर्षों में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है और छोटे शहरों में भी बड़ी संख्या में लोग बचत कर रहे हैं तथा बीमा कराने को उत्सुक हैं।श्री मुखर्जी ने बीमा कंपनियों से आग्रह किया कि तत्काल इलेक्ट्रॉनिक पद्धति अपनाएं और सुनिश्चित करें कि सभी नई-पुरानी पॉलिसियां ऑनलाइन उपलब्ध हों। आम आदमी बीमा योजना और जनश्री बीमा योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए जीवन बीमा निगम की सराहना करते हुए श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि उसे किसान बीमा योजना भी शुरू करनी चाहिए।
...........................
आंध्र प्रदेश में सरकारी नियंत्रण वाले विशाखापतनम इस्पात संयंत्र में कल रात शक्तिशाली विस्फोट और उसके बाद लगी आग से ग्यारह लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट इस्पात ढलाई कारखाने के निकट ऑक्सीजन नियंत्रण इकाई में हुआ। कारखाने के सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि इसका कारण इकाई में असामान्य दबाव बनना हो सकता है। पेश है हमारे संवाददाता की रिपोर्ट- मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि १० से ज्यादा लोगों को ८० प्रतिशत से ज्यादा जली हालत में निगम के अस्पताल और सरकारी किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब संयंत्र में इस्पात के बड़े ब्लॉक बनाये जा रहे थे, जिन्हें ब्लूम्स कहते हैं। इस संयंत्र का विस्तार किया जा रहा है और तीसरे चरण का काम प्रगति पर है। कुछ इकाइयों में उत्पादन शुरू भी हो गया है। दुर्घटना के बाद एहतियात के तौर पर संयंत्र की बिजली काट दी गई है। मृत कर्मचारियों और अधिकारियों के शवों को निगम के अस्पताल में रखा गया है। डीजीएम स्तर के तीन अधिकारियों की पहचान कर ली गई है हालांकि कई शवों की पहचान संभव नहीं है। सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के समय ३५ से ज्यादा लोग स्टील मशीन शॉप-दो काम कर रहे थे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी आज विशाखापत्तनम पहुंच रहे हैं। उन्होंने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं। विशाखापत्तनम से हेनरी की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं आनंद श्रीवास्तव।
...........................
अमरीकी कंपनी वेस्टिंगहाउस इलैक्ट्रिक और न्यूक्लियर पॉवर कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने भारत -अमरीका असैन्य परमाणु समझौते के तहत एक आरंभिक कार्य समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इससे भारत में पहला एक हजार मेगावॉट क्षमता वाला अमरीकी परमाणु रिएक्टर लगाने का रास्ता साफ हो गया है। यह समझौता गुजरात के भावनगर जि+ले के मिथिविरधी में परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों के निर्माण से संबद्ध है।इन्हीं दिनों अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और भारत के विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के बीच तीसरी भारत -अमरीकी महत्वपूर्ण वार्ता हो रही है।
...........................
अमरीकी विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में साझा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेशमंत्री एस. एम. कृष्णा ने कहा कि अमरीका के साथ तीन साल से जारी महत्वपूर्ण समझौता भारत के लिए बेहद लाभकारी रहा है।श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि दोनों देशों को मुक्त, स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी, वैश्विक आर्थिक प्रणालियों की जरूरत है। उन्हें दक्षिण एशिया और एशिया प्रशांत में सुरक्षा और स्थायित्व तथा हिंसक उग्रवाद तथा अन्य वैश्विक चुनौतियों की प्रतिक्रिया में समन्वित अंतर्राष्ट्रीय प्रक्रिया के महत्व को समझने की जरूरत है।
...........................
उत्तर प्रदेश में नगर-निगमों, नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के पहले दो चरण की तैयारियां जोरो पर हैं। इन दो चरणों के तहत ३५ जि+लों में २४ और २७ जून को मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और आज नाम वापस लेने का अंतिम दिन है। चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी और १६ जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।...........................
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह आज देहरादून में स्वाधीनता सेनानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में स्वाधीनता सेनानियों के कल्याण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इनमें मूल सम्मान पेंशन में महंगाई राहत के कुछ हिस्से को जोड़ना और दुरंतो तथा गरीब रथ रेलगाड़ी से यात्रा की सुविधा देना भी शामिल है। इसके अलावा सम्मान पेंशन पाने वाले की मृत्यु के बाद उसके आश्रित व्यक्ति को पारिवारिक पेंशन देने की प्रक्रिया को और सरल बनाने और अतिरिक्त आश्रितों की अर्हता तय करने जैसे मुद्दों पर भी विचार किया जा सकता है।...........................
यूरो कप फुटबॉल चैम्पियनशिप में कल ग्रुप-बी में पुर्तगाल ने डेनमार्क को दो के मुकाबले तीन गोल से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। ८७ वें मिनट में सिलवेस्त्रो वेरेला के गोल की बदौलत पुर्तगाल ने जीत दर्ज की। पहले मैच में विश्व कप विजेता हॉलैंड को हराकर उलटफेर करने वाले डेनमार्क और पुर्तगाल दोनों के तीन-तीन अंक हैं।एक अन्य मैच में जर्मनी ने हॉलैण्ड को दो एक से पराजित किया। दोनों गोल मारियो गोमेज ने किये।
दोनों मैच जीत चुके जर्मनी को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए डेनमार्क के साथ रविवार को आखिरी मैच में सिर्फ ड्रॉ की जरूरत रहेगी। वहीं पहले दोनों मैच हारकर हॉलैंड क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है।
...........................
साइना नेहवाल और पी बी सिन्धू इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज के सिंगल्स प्री क्वाटर फाइनल में पहुंच गई हैं। कल जकार्ता में पहले दौर में साइना ने जापान की साइका सातो को पराजित किया। सिन्धू ने इंडोनेशिया की मारिया फेबो को हराया।इससे पहले सिंगल्स में अजय जयराम और पी कश्यप ने तथा मिक्स्ड डबल्स में वी दीजू और ज्वाला गुट्टा की जोड़ी ने भी अंतिम सोलह में प्रवेश किया।
...........................
एच्चिया के प्रमुख देच्चों का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आज अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुरू हो रहा है। अफगानिस्तान सरकार द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में हार्ट ऑफ एच्चिया के अंतर्गत आने वाले पन्द्रह देच्चों के साथ-साथ इस्ताम्बुल प्रक्रिया में शामिल देच्चों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के च्चिष्टमंडल हिस्सा ले रहे हैं।...........................
ओपेक से संबद्ध तेल निर्यात करने वाले १२ देशों के तेल मंत्रियों की आज ऑस्ट्रिया के वियना में बैठक हो रही है। समझा जाता है कि इस बैठक के सदस्य देशों के लिए प्रतिदिन तीन करोड़ बैरल तेल के उत्पादन की सीमा बरकरार रखी जाएगी।...........................
समाचार पत्रों से आज प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के मुद्दे पर हो रही हलचल और उस पर अपने-अपने अनुमान सुर्खियों में दिये हैं। हिंदुस्तान ने पांच उम्मीवारों के कयास को शीर्षक दिया है-प्रथम नागरिक के लिये पंच परमेश्वर। नेशनल दुनिया ने मुलायम और ममता के सियासी दांव-पेंच को अहमियत दी है तो इसे नवभारत टाइम्स ने लिखा-उम्मीदवारी के मुद्दे पर नया ट्विस्ट। राष्ट्रीय सहारा ने इसे नाटकीय मोड़ बताया है। बिजनेस भास्कर लिखता है-कांग्रेस ने खोले पत्ते, प्रणब पहली पसंद।
जनसत्ता के मुख पृष्ठ पर खबर है-पिछले दो दिन में संघर्ष विराम का उल्लंघन करके पाकिस्तान ने फिर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।
हिमाचल प्रदेश से आठ संदिग्ध चीनी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनसे नकदी सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद करने की खबर अमर उजाला, हरिभूमि और दैनिक ट्रिब्यून में पहले पन्ने पर है।
अब तो बस ख्वाबों में मिल सकेंगे शहंशाह-ए-ग़ज+ल'' लोगों के दिलों पर अपनी एक खास जगह बनाने वाले मेहंदी हसन के देहांत पर आज सभी अख़बारों ने श्रद्धांजलि दी है। राजस्थान पत्रिका ने झुंझनू में जन्मे ग़ज+ल के इस बादशाह को याद करते हुए लिखा है-भले ही बंटवारे के बाद वे पाकिस्तान चले गये, लेकिन भारत से मुहब्बत कभी कम नहीं हुई। दैनिक ट्रिब्यून ने इस खबर को शब्द दिये हैं-फिर से मुझे छोड़के जाने के लिए आ। हिंदुस्तान ने बॉक्स में गज+ल गायक अनूप जलोटा के शब्द दिये हैं-अपने फन की यूनिवर्सिटी थे मेहदी साहब।
नेशनल दुनिया की यह खबर ध्यान आकर्षित करती है-बस थोड़ा इंतजार, मिलेगी जाली करेंसी से निजात, देश में जल्द ही शुरू होगी फाइबर करेंसी।
0815 HRS
14th June, 2012
THE HEADLINES:
- Parleys among various political parties continue in the run up to finalize the name of the next Presidential candidate.
- A CBI Special Court in Bangalore rejects the anticipatory bail plea of the former Chief Minister of Karnataka, B. S. Yeddyurappa and his kin in the illegal mining case.
- 11 people killed in an explosion and fire at the state-owned Visakhapatnam steel plant in Andhra Pradesh.
- Government asks Public Sector Insurance Companies to open offices in smaller towns of the country.
- India and US sign an agreement for the installation of the first 1,000 MW American nuclear reactor in India.
- And in the Euro Cup football tournament: Portugal beat Denmark 3-2 while Germany defeat Holland 2-1.
{}<<<>>>{}
Parleys among various political parties are on in the national capital to finalize the name of the next Presidential candidate. Trinamool Congress Chief and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee met Congress Chief Sonia Gandhi in New Delhi last evening to discuss the nominee for the Presidential Candidate. Talking to reporters after the meeting, Ms. Banerjee said that she had a detailed discussion on the issue with Mrs. Gandhi. She said that Mrs Gandhi had proposed the names of Finance Minister Pranab Mukherjee and Vice President Hamid Ansari.
After meeting with Samajwadi Party Chief Mulayam Singh Yadav, Ms Banerjee said that both parties have agreed on the names of former President APJ Abdul Kalam, Prime Minister Dr Manmohan Singh and former Lok Sabha Speaker Somnath Chatterjee for the post of next President. Talking to reporters in a joint press conference with Mr Yadav, Ms Mamata Benerjee said, if consensus on one of these three names emerges, it will be good for the country.
Mr Yadav, however denied giving priority to any of the three names.
We have discussed three names . The first name is A P J Abdul Kalam, second name is Manmohan Singh and the third name is Somnath Chatterjee.
Talking to reporters in New Delhi, BJP General Secretary Anant Kumar said that the Congress should first disclose its view on the three names for Presidentship as jointly proposed by TMC and SP.
After meeting with Samajwadi Party Chief Mulayam Singh Yadav, Ms Banerjee said that both parties have agreed on the names of former President APJ Abdul Kalam, Prime Minister Dr Manmohan Singh and former Lok Sabha Speaker Somnath Chatterjee for the post of next President. Talking to reporters in a joint press conference with Mr Yadav, Ms Mamata Benerjee said, if consensus on one of these three names emerges, it will be good for the country.
Mr Yadav, however denied giving priority to any of the three names.
We have discussed three names . The first name is A P J Abdul Kalam, second name is Manmohan Singh and the third name is Somnath Chatterjee.
Talking to reporters in New Delhi, BJP General Secretary Anant Kumar said that the Congress should first disclose its view on the three names for Presidentship as jointly proposed by TMC and SP.
According to BJP, Congress should now respond to this. We will convene a meeting of NDA and put forth the views of BJP and NDA after that.
{}<<<>>>{}
A CBI Special Court in Bangalore has rejected anticipatory bail to the former Chief Minister of Karnataka, B. S. Yeddyurappa in the illegal mining case. Judge D.R. Venkata Sudarshan yesterday also rejected the anticipatory bail pleas of Yeddyurappa’s two sons, B.Y Raghavendra and B.Y. Vijayendra and son-in-law R. Sohan Kumar. His lawyers said they would move the High Court for bail. The mining bribery case is being probed by the CBI on the directive of the Supreme Court. Yeddyurappa and his kin are accused of taking kickbacks from mining companies in return for favours.
Meanwhile, the Enforcement Directorate yesterday filed a petition in the CBI court seeking permission to question mining baron and former Karnataka minister G Janardhan Reddy on illegal mining. Reddy is currently lodged in Bangalore Central Prison at Parappana Agrahara on the city outskirts.
Meanwhile, the Enforcement Directorate yesterday filed a petition in the CBI court seeking permission to question mining baron and former Karnataka minister G Janardhan Reddy on illegal mining. Reddy is currently lodged in Bangalore Central Prison at Parappana Agrahara on the city outskirts.
{}<<<>>>{}
In Andhra Pradesh, eleven people were killed last night in a major explosion and fire that broke out at the state-owned Visakhapatnam steel plant of Rashtriya Ispat Nigam Limited. The explosion occurred at the oxygen control unit near the Steel Melting Shop at the plant. Security sources at the plant said that the explosion could have been caused due to abnormal build up of pressure in the unit. Our correspondent has filed this report:
The death toll could increase as more than 10 people have been rushed to a corporate hospital, and Government King George Hospital in the city with more than 80 per cent burn injuries. The mishap occurred while the plant was in production with long steel blocks which are called “blooms”. Vizag Steel is in its expansion mode with its phase-3 work already in progress and some of the projects being initiated into production. The power lines have been put off in the plant as a precautionary measure soon after the incident. According to sources more than 35 people were in the Steel Machine Shop -2 when the mishap occurred. The Chief Minister of Andhra Pradesh N. Kiran Kumar Reddy is rushing to Visakhapatnam today and he has asked for an enquiry into the tragedy. Henry/AIR News/Visakhapatnam.
The death toll could increase as more than 10 people have been rushed to a corporate hospital, and Government King George Hospital in the city with more than 80 per cent burn injuries. The mishap occurred while the plant was in production with long steel blocks which are called “blooms”. Vizag Steel is in its expansion mode with its phase-3 work already in progress and some of the projects being initiated into production. The power lines have been put off in the plant as a precautionary measure soon after the incident. According to sources more than 35 people were in the Steel Machine Shop -2 when the mishap occurred. The Chief Minister of Andhra Pradesh N. Kiran Kumar Reddy is rushing to Visakhapatnam today and he has asked for an enquiry into the tragedy. Henry/AIR News/Visakhapatnam.
{}<<<>>>{}
The Government has asked the Public Sector Insurance Companies to reorganise their branch network and open offices in smaller towns of the country without any further delay. Addressing the Chairpersons of PSU Insurance companies in New Delhi yesterday, Finance Minister Pranab Mukherjee said, this will help in increasing insurance penetration in unserved areas. He highlighted that the per-capita income has grown over the years and a large number of people in smaller towns are saving and are looking for insurance products.
Mr. Mukherjee also urged the insurers to immediately take the e-governance route and ensure that all policies, both new and renewal are available online. He said, this will help in tapping the growing segment of insurable population who is IT savvy. He asked insurance companies to appoint business correspondents as insurance agents to tap the huge potential in rural areas.
Mr. Mukherjee also urged the insurers to immediately take the e-governance route and ensure that all policies, both new and renewal are available online. He said, this will help in tapping the growing segment of insurable population who is IT savvy. He asked insurance companies to appoint business correspondents as insurance agents to tap the huge potential in rural areas.
{}<<<>>>{}
The UPA government has focussed on balanced and inclusive social and economic growth in the country and providing equal opportunities to each and every citizen to live a life of dignity and fulfillment. Addressing a press conference at Ahmedabad yesterday, Union Home Minister P. Chidambaram said that a fair and clean approach has been adopted to empower people for greater economic prosperity and social justice.
The Central Government allocates funds in a number of schemes. We are not discriminating against any states governments. I face this question in all Non Congress States but I am sure when the NDA was in office the finance minister or whatever minister in that government would have faced similar question from Non NDA States. This is the part of political dialogue that goes on this country. Don't take it too seriously.
Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said that for the welfare of women and children, the UPA government has extended maximum assistance to each state government where the malnutrition percentage is high. Mrs. Soni said that it is the prime duty of each state government to think about women's safety and should provide them adequate security.
It is the duty and responsibility of the Government to provide safety to every citizen. We promise the safety to every children and women. It is the duty of the government to create a feeling of safety.
The Central Government allocates funds in a number of schemes. We are not discriminating against any states governments. I face this question in all Non Congress States but I am sure when the NDA was in office the finance minister or whatever minister in that government would have faced similar question from Non NDA States. This is the part of political dialogue that goes on this country. Don't take it too seriously.
Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said that for the welfare of women and children, the UPA government has extended maximum assistance to each state government where the malnutrition percentage is high. Mrs. Soni said that it is the prime duty of each state government to think about women's safety and should provide them adequate security.
It is the duty and responsibility of the Government to provide safety to every citizen. We promise the safety to every children and women. It is the duty of the government to create a feeling of safety.
{}<<<>>>{}
The US firm Westinghouse Electric and the Nuclear Power Company of India Ltd. NPCIL have signed a preliminary pact for an Early Works Agreement, EWA for the installation of the first 1,000 MW American nuclear reactor in India under the historic 2008 Indo-US civil nuclear deal. The signing of the MoU, coincides with the third Indo-US Strategic Dialogue headed by US Secretary of State Hillary Clinton and External Affairs Minister S M Krishna. The MoU relates to negotiating an EWA supporting future construction of 1,000 MW nuclear power reactors at the Mithivirdi site in Bhavnagar district in Gujarat. Speaking at a joint press conference in Washington with External Affairs Minister, S.M. Krishna, the US Secretary of State Hillary Clinton said this is a significant step towards fulfillment of our landmark civil nuclear cooperation agreement.
I am very excited and appreciative for all the work that has been done by members of both of our governments to move our strategic dialogue further an to broaden and deepen our cooperation.
External Affairs Minister, S.M. Krishna said, this should put at rest some of the interpretations and some of the confusion that was prevailing in the immediate aftermath of signing the accord. He expressed the hope that India and the United States are moving forward to forge a mature phase of ties.
The strategic dialogue is a unique opportunity to bring together all the threads of our cooperation that constitute the extra ordinarily rich tapestry of our relationship . Our two sides have a shared vision that our global strategic partnership could be one of the most important for defining relationship of the 21st century.
I am very excited and appreciative for all the work that has been done by members of both of our governments to move our strategic dialogue further an to broaden and deepen our cooperation.
External Affairs Minister, S.M. Krishna said, this should put at rest some of the interpretations and some of the confusion that was prevailing in the immediate aftermath of signing the accord. He expressed the hope that India and the United States are moving forward to forge a mature phase of ties.
The strategic dialogue is a unique opportunity to bring together all the threads of our cooperation that constitute the extra ordinarily rich tapestry of our relationship . Our two sides have a shared vision that our global strategic partnership could be one of the most important for defining relationship of the 21st century.
{}<<<>>>{}
North India is in the grip of a severe heat wave as maximum temperatures soared at most places of the region. Intense heat wave continues to sweep entire Uttar Pradesh where the maximum temperature has gone up by 7 degrees Celsius above normal. Two women died of heat stroke in Kaushambi district yesterday. The Heat wave continued in some parts of Rajasthan where Churu was recorded as the hottest place registering a maximum of 45 degrees Celsius.
The National capital Delhi recorded a maximum of 43.2 degrees Celsius, four notches above normal and a minimum of 30.4 degrees Celsius.
The National capital Delhi recorded a maximum of 43.2 degrees Celsius, four notches above normal and a minimum of 30.4 degrees Celsius.
{}<<<>>>{}
In Jharkhand, five persons, including a woman and two children, were killed when lightning struck them at different places in Dumka district last night. The District Superintendent of Police said that three persons were killed at Raksha village when hit by lightning while standing under a tree due to rain. He said two others lost their lives at Bailidhab and Khirghana villages when struck by lightning while they were working in the fields.
{}<<<>>>{}
In a Euro Cup football match yesterday at Lviv, substitute Silvestre Varela's goal gave Portugal a 3-2 win over Denmark and revived his team's hopes of reaching the quarterfinals. Varela scored from short range three minutes after coming on as a substitute in the 84th minute.
In another match yesterday, Germany defeated Holland 2-1 with Mario Gomez's two goals and are on the verge of the quarter-finals.
In another match yesterday, Germany defeated Holland 2-1 with Mario Gomez's two goals and are on the verge of the quarter-finals.
{}<<<>>>{}
In Indonesia Badminton Super Series Premier at Jakarta, Saina Nehwal yesterday defeated Sayaka Sato of Japan 21-12, 14-21, 21-17 in the women's singles first round encounter. Parupalli Kashyap, India's lone men's singles representative at London Games, Ajay Jayaram and mixed doubles pair of Valiyaveetil Diju and Jwala Gutta made it to the second round.
{}<<<>>>{}
NEWSPAPERS HEADLINES
Almost all papers of Delhi lead with stories on the Presidential Poll Race. "UPA allies push for Manmohan as President, new twist in race opines Hindustan Times; "A dramatic twist to Presidential race" writes the Hindu. While the Pioneer writes "Team M-M bowls a doosra".
The Times of India reports that in the worst ever accident in the history of the state owned Vishakapatnam steel plant, at least 16 officials and workers were burned alive and 15 injured in an explosion.
The Supreme Court's refusal to stay the Andhra High Court orders on the controversial sub quota issue has also received wide coverage in the papers. "S C Nixes Muslim Quota on whiff of communalism: says - basis for it seems just religion", writes the Times of India.
The passing away of Mehdi Hassan, India born ghazal legend Mehdi Hassan, at Karachi's Aga Khan hospital has been reported by papers on their front pages "Hassan, shanshah of ghazal, dies at 84" says the Asian Age, the Hindu writes about him under the headline "A voice that knew no border".
"As dark clouds loom, monsoon a silver lining", writes The Economic Times, saying that the monsoon advanced gently beyond the costal belt, soaking parched fields, and that the weather office now expects rain-bearing clouds to advance vigorously from June 17th.
And finally on a meditative note the Times of India writes that Saints and Yogis have been saying since ages and now a new study has reinforced their claim that meditation can alter your brain wiring within a month, a finding that could lead to the development of new treatments for several mental disorders.
डॉक्टर मनमोहन सिंह के बारे में हम यूपीए-दो के समय पहले से कह चुकें हैं कि २०१४ तक डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहेंगे। वे हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।
श्री द्विवेदी ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बैनर्जी और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा सुझाए गए दो अन्य नामों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यूपीए का अध्यक्ष होने के नाते यह श्रीमती सोनिया गांधी की जिम्मेदारी है कि वे सहयोगी दलों से विचार-विमर्श करें, चाहे वे छोटी पार्टियां हों या बड़ी। उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों के साथ बातचीत के पहले दौर के बाद वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का नाम उभर कर आया था। उन्होंने कहा कि अब तक किसी नाम पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
जब पहली, पहले चक्र की बातचीत हुई तो उसमें ये दो नाम उभरकर सामने आये। प्रणब मुखर्जी साहब का और हामिद अंसारी साहब का जब ममता जी उनसे मिलीं तो कांग्रेस अध्यक्ष श्री ने कहा कि मैंने जो सहयोगी दलों से बातचीत की है उसमें ये दो नाम उभरकरके समाने आएं हैं, जब दो नाम उभरकरके समाने आएं हैं तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं निकलता कि कांग्रेस ने कोई एक नाम तय कर लिया है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने निवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की। वे इस बारे में यूपीए के सहयोगी दलों से भी विचार-विमर्श कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के जिन वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की उनमें वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, रक्षा मंत्री ए.के एंटनी और गृहमंत्री पी चिदम्बरम शामिल हैं। श्रीमती गांधी के साथ बैठक के बाद डी एम के नेता टी आर बालू ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता एम करूणानिधि ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अपनी पार्टी की पसंद पहले ही बता दी है। उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी जल्दी ही नाम की घोषणा कर सकती हैं।
कल तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सुश्री बैनर्जी ने कहा कि श्रीमती गांधी ने वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के नामों का प्रस्ताव रखा। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद सुश्री बैनर्जी ने कहा कि ये दोनों दल राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के नाम पर सहमत हैं।
इस बीच वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला यूपीए सरकार और कांग्रेस करेगी। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री मुखर्जी ने कहा कि उम्मीदवार की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी।
श्री चिदम्बरम ने कहा कि केन्द्र ने पिछड़े क्षेत्रों के विकास को गति देने के लिए धन देने के वास्ते ढ़ाई सौ पिछड़े क्षेत्रों की सूची में २२ और जिले शामिल करने का फैसला किया है। चार और जिलों को चालू वित्त वर्ष में समेकित कार्य योजना के अन्तर्गत लाया जाएगा। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने सीसीटीएनएस प्रौजेक्ट का कार्यकाल इस वर्ष ३१ मार्च से तीन वर्ष के लिए बढ़ाकर ३१ मार्च २०१५ तक करने को भी मंजूरी दे दी। श्री चिदम्बरम ने बताया कि चार सौ अठारह करोड़ रूपये से अधिक की राशि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अन्तर्गत करीब चार लाख चौवन हजार कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है, जबकि लक्ष्य ११ लाख चौतीस हजार का है।
मंत्रिमंडल की समिति ने कक्षा नौ और दस में पढ़ रहे अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की केन्द्र प्रायोजित योजना शुरू करने की भी मंजूरी दी। गृहमंत्री ने बताया कि वित्त मंत्री ने २०११-१२ के बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। इसे इस वर्ष पहली जुलाई से लागू किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने चण्डीगढ़ हवाई अड्डे के असैनिक टर्मिनल के विस्तार के लिए केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ प्रशासन और भारतीय वायुसेना के बीच ढ़ाई एकड़ ज+मीन के आदान-प्रदान के बारे में रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
उन्होंने कहा कि लोगो में यह आम धारणा है कि न्याय प्रक्रिया में ज्यादा समय लगने के कारण ऐसे लोग चुनाव लड़कर विधायक और सांसद बन जाते हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक आरोप होते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यवस्था में सुधार लाने के उपाय करने होंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ यह पूरा इंटरव्यू आज रात साढ़े नौ बजे एफ एम गोल्ड चैनल पर हमारे कन्ट्रीवाइड कार्यक्रम में सुना जा सकेगा।
मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को एक-एक लाख रूपये और घायलों को ५०-५० हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
असम में पिछले चुनाव में स्थानीय निकाय में महिलाओं के प्रतिनिधित्व की वृद्धि दर्ज की गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ग्राम पंचायतों में ३८ प्रतिशत आंचलिक पंचायतों में ३७ और जि+ला परिषदों में ३५ प्रतिशत महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। प्रदेश में अगले पंचायत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह भी घोषणा की है कि पचास प्रतिशत से अधिक महिलाएं प्रतिनिधित्व करने वाले निकायों को सम्मानित किया जाएगा। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवहाटी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ५६ अंक गिरकर पांच हजार ६५ पर आ गया।एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में आज कमजोरी का रूख है। हांगकांग के हैंगसैंग में शून्य दशमलव छह-छह प्रतिशत और जापान के निक्केई में शून्य दशमलव छह-नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। अमेरिका का औद्योगिक सूचकांक डाऊजोन्स कल शून्य दशमलव छह-दो प्रतिशत की गिरावट के साथ बन्द हुआ था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रूपया नौ पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत ५५ रूपए ७७ पैसे हो गई। लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और एक डालर ५५ रूपये ६८ पैसे का हो गया।
लेकिन पुरूष सिंगल्स में भारत के अजय जयराम टूर्नामेंट से बाहर हो गये। उन्हें प्री-क्वार्टर फाइनल में इण्डोनेशिया के डायोनिशियस हयोम रूम्बाका ने २१-१५, २१-१४ से पराजित किया। भारत के चार अन्य खिलाड़ी आज प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे। महिला सिंगल्स में पी वी सिंधू का मुकाबला जर्मनी की जुलियाने शेंक से होगा। पुरूष सिंगल्स में पी कश्यप पहली वरीयता प्राप्त चीन के लोंग चैन से भिड़ेंगे।
मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए वी दिजू और ज्वाला गुट्टा की भारतीय जोड़ी चीन के ताओ जियामिंग और जिया हुआन से खेलेगी।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यह वित्तीय सहायता शहरी खेल बुनियादी विकास योजना के तहत मंजूर की गई है।
सम्मेलन में हार्ट ऑफ एच्चिया के अंतर्गत आने वाले पन्द्रह देच्चों के साथ-साथ इस्ताम्बुल प्रक्रिया में शामिल देच्चों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के च्चिष्टमंडल हिस्सा ले रहे हैं। ये देच्च हैं- अफगानिस्तान, भारत, ईरान, कजाखस्तान, किरगिजिस्तान, पाकिस्तान, अजरबैजान, चीन, रूस, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और उजबेकिस्तान। इस्ताम्बुल प्रक्रिया में शामिल जो देच्च सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं, उनमें अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इटली, मिस्र, जर्मनी और यूरोप के कई देच्च शामिल हैं।
इस बीच, पेरिस स्थित अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार में आपूर्ति अच्छी है और ओपेक के लिए कच्चे तेल का उत्पादन वर्तमान स्तर पर रखना उचित होगा। ब्यौरा हमारे संवाददाता से
तेल निर्यातक देशों के समूह-ओपेक की बैठक ऐसे समय हो रही है। जब एक महीने के भीतर तेल के दाम चौबीस फीसदी नीचे गिर गए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक ईरान और वेनेजुएला उत्पादन लक्ष्य में कटौती चाहते हैं। जिससे तेल की ऊंची कीमतें मिलें। मगर सऊदी अरब सहित अनेक ओपेक देश तेल उत्पादन को मौजूदा स्तर पर बनाए रखने के हक में हैं जिससे वैश्विक आर्थिकमंदी से निपटा जा सकेगा। जानकारों की राय में यूरो जॉन के आर्थिक संकट ईरान पर लगे तेल निर्यात पर लगी पाबंदियों, सऊदी अरब, इराक और लीबिया में लक्ष्य से ज्यादा तेल उत्पादन से तेल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सौ डॉलर से नीचे थमीं है जो आर्थिक मंदी से निपटने में मददगार सबित हो सकता है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
दूसरी संयुक्त परीक्षा को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति आर. के. मेराथिया और न्यायमूर्ति डी. एन. उपाध्याय की खंडपीठ ने एक महिला को छोड़कर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों मे तैनात सभी अधिकारियों को सीबीआई की जांच पूरी होने तक काम बंद करने के आदेश दिये हैं।
केरल सरकार ने अन्य राज्यो की नौकाओं को भी प्रतिबंध लागू होने से पहले राज्य के समुद्र तट से दूर जाने के आदेश दिये हैं। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि प्रतिबंध के दौरान बेरोजगार मछुआरों को निःशुल्क राशन दिया जाएगा।
राज्य में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध पहली बार १९८८ में लगाया गया था। उसके बाद हर साल यह प्रतिबंध लगाया जाता है। इसे अरब सागर में मछलियों के विकास को प्रोत्साहन देने का महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। मानसून के दौरान मछली पकड़ने की अनुमति नहीं होती क्योंकि इससे मछलियों के प्रजनन में बाधा उत्पन्न होती है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ई-मेल और सोशल मीडिया के जरिये जुड़े रक्तदाताओं का राष्ट्रव्यापी डाटाबेस तैयार करने की योजना बना रहा है। मंत्रालय रक्तदान को प्रोत्साहन देने के लिए भारतीय रेड क्रास सोसायटी के स्वयंसेवकों की सेवा भी ले रहा है।
The Times of India reports that in the worst ever accident in the history of the state owned Vishakapatnam steel plant, at least 16 officials and workers were burned alive and 15 injured in an explosion.
The Supreme Court's refusal to stay the Andhra High Court orders on the controversial sub quota issue has also received wide coverage in the papers. "S C Nixes Muslim Quota on whiff of communalism: says - basis for it seems just religion", writes the Times of India.
The passing away of Mehdi Hassan, India born ghazal legend Mehdi Hassan, at Karachi's Aga Khan hospital has been reported by papers on their front pages "Hassan, shanshah of ghazal, dies at 84" says the Asian Age, the Hindu writes about him under the headline "A voice that knew no border".
"As dark clouds loom, monsoon a silver lining", writes The Economic Times, saying that the monsoon advanced gently beyond the costal belt, soaking parched fields, and that the weather office now expects rain-bearing clouds to advance vigorously from June 17th.
And finally on a meditative note the Times of India writes that Saints and Yogis have been saying since ages and now a new study has reinforced their claim that meditation can alter your brain wiring within a month, a finding that could lead to the development of new treatments for several mental disorders.
१४.०६.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार : -१४३०
- कांग्रेस ने कहा - डाक्टर मनमोहन सिंह २०१४ तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे। पार्टी जल्दी ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी।
- खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में काफी वृद्धि।
- मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा - राजनीति से अपराधिकरण समाप्त करने के लिए आवश्यक चुनाव सुधार किये जायेंगे।
- गुजरात में साणंद-विरामगाम राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में आठ बच्चों सहित २४ लोगों की मृत्यु।
- मुद्रास्फीति की दर मई में मामूली वृद्धि के साथ सात दशमलव पांच-पांच प्रतिशत हुई। अप्रैल में यह सात दशमलव दो-तीन प्रतिशत थी।
- सेंसेक्स में गिरावट।
- इण्डोनेशियाई ओपन बैडमिंटन में सायना नेहवाल महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में।
---
कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के नाम से इंकार किया है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस महासचिव और मुख्य मीडिया प्रवक्ता जर्नादन द्विवेदी ने कहा कि यूपीए का दूसरा कार्यकाल शुरू होने के समय पार्टी ने घोषणा की थी कि डॉक्टर मनमोहन सिंह २०१४ तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे। डॉक्टर मनमोहन सिंह के बारे में हम यूपीए-दो के समय पहले से कह चुकें हैं कि २०१४ तक डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहेंगे। वे हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।
श्री द्विवेदी ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बैनर्जी और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा सुझाए गए दो अन्य नामों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यूपीए का अध्यक्ष होने के नाते यह श्रीमती सोनिया गांधी की जिम्मेदारी है कि वे सहयोगी दलों से विचार-विमर्श करें, चाहे वे छोटी पार्टियां हों या बड़ी। उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों के साथ बातचीत के पहले दौर के बाद वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का नाम उभर कर आया था। उन्होंने कहा कि अब तक किसी नाम पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
जब पहली, पहले चक्र की बातचीत हुई तो उसमें ये दो नाम उभरकर सामने आये। प्रणब मुखर्जी साहब का और हामिद अंसारी साहब का जब ममता जी उनसे मिलीं तो कांग्रेस अध्यक्ष श्री ने कहा कि मैंने जो सहयोगी दलों से बातचीत की है उसमें ये दो नाम उभरकरके समाने आएं हैं, जब दो नाम उभरकरके समाने आएं हैं तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं निकलता कि कांग्रेस ने कोई एक नाम तय कर लिया है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने निवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की। वे इस बारे में यूपीए के सहयोगी दलों से भी विचार-विमर्श कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के जिन वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की उनमें वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, रक्षा मंत्री ए.के एंटनी और गृहमंत्री पी चिदम्बरम शामिल हैं। श्रीमती गांधी के साथ बैठक के बाद डी एम के नेता टी आर बालू ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता एम करूणानिधि ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अपनी पार्टी की पसंद पहले ही बता दी है। उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी जल्दी ही नाम की घोषणा कर सकती हैं।
कल तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सुश्री बैनर्जी ने कहा कि श्रीमती गांधी ने वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के नामों का प्रस्ताव रखा। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद सुश्री बैनर्जी ने कहा कि ये दोनों दल राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के नाम पर सहमत हैं।
इस बीच वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला यूपीए सरकार और कांग्रेस करेगी। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री मुखर्जी ने कहा कि उम्मीदवार की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी।
---
केन्द्र ने २०१२-१३ की खरीफ फसल के विभिन्न अनाजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बहुत अधिक वृद्धि का फैसला किया है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने आज सुबह नई दिल्ली में इस आशय का फैसला किया। बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य एक हजार ८० रूपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर एक हजार दो सौ पचास रूपये कर दिया गया है। ज्वार का मूल्य नौ सौ अस्सी रूपये से बढ़ाकर पन्द्रह सौ रूपये कर दिया गया है। बाजारा, मक्का, रागी और उड़द के मूल्य भी बढ़ाए गए हैं। सरकार इसी दाम पर यह अनाज खरीदेगी। मूंग और तूर की दाल को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। श्री चिदम्बरम ने कहा कि केन्द्र ने पिछड़े क्षेत्रों के विकास को गति देने के लिए धन देने के वास्ते ढ़ाई सौ पिछड़े क्षेत्रों की सूची में २२ और जिले शामिल करने का फैसला किया है। चार और जिलों को चालू वित्त वर्ष में समेकित कार्य योजना के अन्तर्गत लाया जाएगा। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने सीसीटीएनएस प्रौजेक्ट का कार्यकाल इस वर्ष ३१ मार्च से तीन वर्ष के लिए बढ़ाकर ३१ मार्च २०१५ तक करने को भी मंजूरी दे दी। श्री चिदम्बरम ने बताया कि चार सौ अठारह करोड़ रूपये से अधिक की राशि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अन्तर्गत करीब चार लाख चौवन हजार कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है, जबकि लक्ष्य ११ लाख चौतीस हजार का है।
मंत्रिमंडल की समिति ने कक्षा नौ और दस में पढ़ रहे अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की केन्द्र प्रायोजित योजना शुरू करने की भी मंजूरी दी। गृहमंत्री ने बताया कि वित्त मंत्री ने २०११-१२ के बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। इसे इस वर्ष पहली जुलाई से लागू किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने चण्डीगढ़ हवाई अड्डे के असैनिक टर्मिनल के विस्तार के लिए केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ प्रशासन और भारतीय वायुसेना के बीच ढ़ाई एकड़ ज+मीन के आदान-प्रदान के बारे में रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
---
मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस सम्पत ने कहा है कि राजनीति से अपराधिकरण समाप्त करने पर जोर दिया जाएगा और चुनाव सुधारों को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा। आकाशवाणी को दिये विशेष इंटरव्यू में श्री सम्पत ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में व्यापक सुधारों के तहत संविधान और मौजूदा कानूनों में संशोधन लाए जाएंगे, जिनमें जन-प्रतिनिधित्व कानून १९५१ में संशोधन भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि लोगो में यह आम धारणा है कि न्याय प्रक्रिया में ज्यादा समय लगने के कारण ऐसे लोग चुनाव लड़कर विधायक और सांसद बन जाते हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक आरोप होते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यवस्था में सुधार लाने के उपाय करने होंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ यह पूरा इंटरव्यू आज रात साढ़े नौ बजे एफ एम गोल्ड चैनल पर हमारे कन्ट्रीवाइड कार्यक्रम में सुना जा सकेगा।
---
गुजरात में अहमदाबाद में साणंद-विरामगाम राजमार्ग पर आज एक सड़क दुर्घटना में आठ बच्चों सहित २४ लोग मारे गये और १५ घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह साढे पांच बजे नमक के बोरों से लदे ट्रक के सड़क पर फिसल जाने से हुई। रातभर बारिश के कारण सड़क पर फिसलन हो गई थी। मृतकों में से ज्यादातर मज+दूर थे जो ट्रक पर बैठे थे। पुलिस ने बताया कि छह घायलों को वी. एस. अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी घायलों को साणंद अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। ट्रक चालक फरार है। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को एक-एक लाख रूपये और घायलों को ५०-५० हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
---
आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के विशाखापत्तनम इस्पात कारखाने में कल की आग दुर्घटना में ग्यारह लोग मारे गये हैं और अस्सी प्रतिशत से अधिक जले आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर है और चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। ---
असम सरकार द्वारा स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण मौजूदा तैतीस प्रतिशत से बढ़ाकर पचास प्रतिशत किए जाने की संभावना है। कल गुवाहाटी में पंचायत महिला शक्ति अभियान की सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री रकीबुल हुसैन ने कहा कि ऐसा स्थानीय निकायों के कामकाज में सुधार के लिए किया जाएगा। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्व-सहायता समूहों के सक्रिय योगदान से राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में एक लाख सत्तर हजार स्व-सहायता समूह हैं। असम में पिछले चुनाव में स्थानीय निकाय में महिलाओं के प्रतिनिधित्व की वृद्धि दर्ज की गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ग्राम पंचायतों में ३८ प्रतिशत आंचलिक पंचायतों में ३७ और जि+ला परिषदों में ३५ प्रतिशत महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। प्रदेश में अगले पंचायत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह भी घोषणा की है कि पचास प्रतिशत से अधिक महिलाएं प्रतिनिधित्व करने वाले निकायों को सम्मानित किया जाएगा। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवहाटी।
---
उच्चतम न्यायालय के आदेश को देखते हुए आईआईटी और अन्य केन्द्रीय सहायता प्राप्त शिक्षा संस्थान, अल्पसंख्यकों का उपकोटा अभी नहीं भरेंगे। इस वर्ग के विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जा चुकी है, लेकिन उन्हें अपनी पसंद का पाठ्यक्रम या संस्थान शायद न मिले। आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा संगठन समिति के अध्यक्ष प्रो० जी बी रेड्डी ने बताया कि अल्पसंख्यक कोटा इस वर्ष लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन उन सभी विद्यार्थियों को अन्य पिछडा वर्ग कोटे की सूची में स्थान मिल जाएगा, जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है। सीटो के आवंटन की पहली सूची जल्दी ही जारी की जाएगी। विभिन्न आईआईटी संस्थानों में कुल नौ हजार छह सौ सैतालीस सीटे हैं, जिनमें से चार हजार सात सो बाइस सीटें सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए हैं। इस वर्ष काउंसलिंग के लिए १७ हजार ४६४ उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किये गये हैं। प्रस्तावित उपकोटा के तहत ४४१ सीटें अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित की गई थीं, लेकिन कुल ३२५ उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए थे।---
मुद्रास्फीति की दर इस वर्ष मई में मामूली वृद्धि के साथ सात दशमलव पांच-पांच प्रतिशत हो गई जो अप्रैल में सात दशमलव दो-तीन प्रतिशत थी। ऐसा आलू और दालों के दाम बढ़ने के कारण हुआ, हालांकि प्याज और फलों के दामों में गिरावट आई। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर पिछले वर्ष मई में नौ दशमलव पांच-छह प्रतिशत थी। मई में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर दस दशमलव सात-चार प्रतिशत हो गई जो अप्रैल में दस दशमलव चार-नौ प्रतिशत थी। आलू के दाम वार्षिक आधार पर ६८ दशमलव एक प्रतिशत बढ़े, दालें १६ दशमलव छह-एक प्रतिशत और गेहूँ ६ दशमलव आठ एक प्रतिशत महंगा हुआ, लेकिन सब्जियों की मुद्रास्फीति की दर मई में ४९ दशमलव चार-तीन प्रतिशत रही जो अप्रैल में ६१ प्रतिशत थी। अंडे, मांस और मछली के दामों में मई में १७ दशमलव आठ-नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई। आज जारी सरकारी आँकड़ों के अनुसार दूध की कीमत में ११ दशमलव नौ प्रतिशत, चावल के दाम में पांच दशमलव शून्य-सात प्रतिशत और मोटे अनाज के दामों में पांच दशमलव सात-तीन प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन प्याज के दाम सात दशमलव दो-तीन प्रतिशत गिरे। गैर-खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति में मामूली कमी हुई और यह मई के महीने में पांच दशमलव शून्य-दो प्रतिशत रही जो अप्रैल में पांच दशमलव एक-दो प्रतिशत थी। ---
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में ३६ अंक की गिरावट के आई। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स १७० अंक की गिरावट के साथ १६ हजार ७१० पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ५६ अंक गिरकर पांच हजार ६५ पर आ गया।एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में आज कमजोरी का रूख है। हांगकांग के हैंगसैंग में शून्य दशमलव छह-छह प्रतिशत और जापान के निक्केई में शून्य दशमलव छह-नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। अमेरिका का औद्योगिक सूचकांक डाऊजोन्स कल शून्य दशमलव छह-दो प्रतिशत की गिरावट के साथ बन्द हुआ था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रूपया नौ पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत ५५ रूपए ७७ पैसे हो गई। लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और एक डालर ५५ रूपये ६८ पैसे का हो गया।
---
भारत की सायना नेहवाल इण्डोनेशियाई ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। पांचवीं वरीयता प्राप्त सायना ंने प्री-क्वार्टर फाइनल में इण्डोनेंशिया की अप्रिला यसवंदरी को २१-१७, १४-२१, २१-१३ से हराया। लेकिन पुरूष सिंगल्स में भारत के अजय जयराम टूर्नामेंट से बाहर हो गये। उन्हें प्री-क्वार्टर फाइनल में इण्डोनेशिया के डायोनिशियस हयोम रूम्बाका ने २१-१५, २१-१४ से पराजित किया। भारत के चार अन्य खिलाड़ी आज प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे। महिला सिंगल्स में पी वी सिंधू का मुकाबला जर्मनी की जुलियाने शेंक से होगा। पुरूष सिंगल्स में पी कश्यप पहली वरीयता प्राप्त चीन के लोंग चैन से भिड़ेंगे।
मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए वी दिजू और ज्वाला गुट्टा की भारतीय जोड़ी चीन के ताओ जियामिंग और जिया हुआन से खेलेगी।
---
लंदन में ऐगोन टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना, ब्रिटेन के जेमी मरे और साइप्रस के मारकोस बागदातिस से खेलेंगे। भारत के लिएण्डर पेस और दक्षिण अफ्रीका के केविन एण्डरसन की जोड़ी को पुरूष डबल्स के पहले राउण्ड में फ्रांस के निकोलस महुत और जुलियन बेनेट्यू से खेलना है और विजेता का मुकाबला क्वार्टर फाइनल के लिए सर्बिया के नेनाद जिमोनजिच और जेंको तिपसेराविच की जोड़ी से होगा। ---
यूरो कप फुटबॉल चैम्पियनशिप में आज ग्रुप सी में इटली का मुकाबला क्रोएशिया से और पिछले चैम्पियन स्पेन का मुकाबला आयरलैंड से होगा। ---
केन्द्र ने चार राज्यों में बुनियादी खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए २३ करोड़ रूपये के प्रस्ताव मंजूर किये हैं। खेल मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोण्डा गांव जनजातीय जिले में बहुद्देश्यीय हॉल बनाया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार को छह करोड़ रूपये दिये जाएंगे। हरियाणा में हिसार के खेल परिसर में सिंथेटिक हॉकी मैदान बनाने के लिए राज्य सरकार को पांच करोड़ रूपये दिये जाएंगे। राजस्थान के करौली जिले और मणिपुर के सेनापति जिले में बहुदेश्यीय इन्डोर हॉल १२ करोड़ रूपये की लागत से बनाए जाएंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यह वित्तीय सहायता शहरी खेल बुनियादी विकास योजना के तहत मंजूर की गई है।
---
हार्ट आफ एच्चिया' यानी एच्चिया के प्रमुख देच्चों का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आज अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुरू हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने भाग लेने वाले देशों का इस्ताम्बुल प्रक्रिया का समर्थन करने पर आभार व्यक्त किया। राष्ट्रपति करजई ने ठोस नतीजे प्राप्त करने के उद्देश्य से सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि अफगानिस्तान की सुरक्षा, शांति और समृद्धि के लिए पड़ोसी देशों और विश्व समुदाय का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा प्रक्रिया बदल रही है, लेकिन इसके लिए उसे पड़ोसी देशों और दोस्तों के सहयोग की जरूरत होगी। श्री करजई ने कहा कि स्थाई शांति के लिए अफगानिस्तान को देश में सहमति प्रक्रिया कायम करने की जरूरत है। सम्मेलन में हार्ट ऑफ एच्चिया के अंतर्गत आने वाले पन्द्रह देच्चों के साथ-साथ इस्ताम्बुल प्रक्रिया में शामिल देच्चों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के च्चिष्टमंडल हिस्सा ले रहे हैं। ये देच्च हैं- अफगानिस्तान, भारत, ईरान, कजाखस्तान, किरगिजिस्तान, पाकिस्तान, अजरबैजान, चीन, रूस, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और उजबेकिस्तान। इस्ताम्बुल प्रक्रिया में शामिल जो देच्च सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं, उनमें अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इटली, मिस्र, जर्मनी और यूरोप के कई देच्च शामिल हैं।
---
तेल का निर्यात करने वाले देशों के संगठन ओपेक के १२ देशों के तेल मंत्रियों की आज वियना में बैठक हो रही है। इस बैठक में सदस्य देशो के लिए प्रतिदिन तीन करोड़ बैरल तेल उत्पादन की सीमा बनाए रखने की संभावना है। इस बीच, पेरिस स्थित अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार में आपूर्ति अच्छी है और ओपेक के लिए कच्चे तेल का उत्पादन वर्तमान स्तर पर रखना उचित होगा। ब्यौरा हमारे संवाददाता से
तेल निर्यातक देशों के समूह-ओपेक की बैठक ऐसे समय हो रही है। जब एक महीने के भीतर तेल के दाम चौबीस फीसदी नीचे गिर गए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक ईरान और वेनेजुएला उत्पादन लक्ष्य में कटौती चाहते हैं। जिससे तेल की ऊंची कीमतें मिलें। मगर सऊदी अरब सहित अनेक ओपेक देश तेल उत्पादन को मौजूदा स्तर पर बनाए रखने के हक में हैं जिससे वैश्विक आर्थिकमंदी से निपटा जा सकेगा। जानकारों की राय में यूरो जॉन के आर्थिक संकट ईरान पर लगे तेल निर्यात पर लगी पाबंदियों, सऊदी अरब, इराक और लीबिया में लक्ष्य से ज्यादा तेल उत्पादन से तेल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सौ डॉलर से नीचे थमीं है जो आर्थिक मंदी से निपटने में मददगार सबित हो सकता है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
---
पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में आज अमरीकी ड्रोन हमले में कम से कम तीन उग्रवादी मारे गये। अधिकारियों ने बताया है कि उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मुख्य शहर मीरांशाह के बाजार में एक इमारत पर ड्रोन विमान से दो मिसाइलें दागी गईं। अमरीकी अधिकारी उत्तरी वजीरिस्तान इलाके को तालिबान और अलकायदा का गढ़ मानते हैं। ---
तुर्की में दक्षिण-पूर्व भाग में आज पांच दशमलव पांच तीव्रता का भूंकप आया। भूकंप से एक मस्जिद की मीनार क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन जानमाल के नुकसान की कोई खबर नही ंहै। कांदिली भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज सुबह करीब पांच बजकर ५२ मिनट पर आये भूकंप का केन्द्र सीरिया की सीमा से चार किलोमीटर दूर पिनारोनु में था। ---
ऑस्ट्रेलिया ने अपने तट के निकट सत्रह लाख वर्ग किलोमीटर समुद्री क्षेत्र के संरक्षण के लिए दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बनाने की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण मंत्री टोनी बुर्के ने इस योजना की घोषणा की। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित नेटवर्क के तहत पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में तेल और गैस के अन्वेषण को सीमित किया जाएगा तथा पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में समुद्री इलाके के पुनः संरक्षण पर बल दिया जाएगा।---
झारखंड उच्च न्यायालय ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई को उन उम्मीदवारों के चयन की जांच करने का निर्देश दिया है जिन्हें कुछ वर्ष पहले झारखंड लोक सेवा आयोग की दूसरी संयुक्त परीक्षा के जरिये चुना गया था। दूसरी संयुक्त परीक्षा को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति आर. के. मेराथिया और न्यायमूर्ति डी. एन. उपाध्याय की खंडपीठ ने एक महिला को छोड़कर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों मे तैनात सभी अधिकारियों को सीबीआई की जांच पूरी होने तक काम बंद करने के आदेश दिये हैं।
---
केरल में समुद्री तट पर मछली पकड़ने पर डेढ़ महीने तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये प्रतिबंध आज रात से लागू हो जाएगा और ३१ जुलाई तक लागू रहेगा। इस दौरान राज्य में चार हजार से अधिक नौकाएं समुद्र तट पर खडी रहेंगी। केरल सरकार ने अन्य राज्यो की नौकाओं को भी प्रतिबंध लागू होने से पहले राज्य के समुद्र तट से दूर जाने के आदेश दिये हैं। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि प्रतिबंध के दौरान बेरोजगार मछुआरों को निःशुल्क राशन दिया जाएगा।
राज्य में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध पहली बार १९८८ में लगाया गया था। उसके बाद हर साल यह प्रतिबंध लगाया जाता है। इसे अरब सागर में मछलियों के विकास को प्रोत्साहन देने का महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। मानसून के दौरान मछली पकड़ने की अनुमति नहीं होती क्योंकि इससे मछलियों के प्रजनन में बाधा उत्पन्न होती है।
---
मुम्बई में जन्मीं भारतीय डॉक्टर सुचित्रा होलगर्सन और उनके साथी डॉक्टरों ने दस वर्ष की एक लड़की के शरीर में जैविक ऊतक से तैयार पहली नस का प्रत्यारोपण करने में सफलता प्राप्त की है। चिकित्सा विज्ञान में इसे एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। दस वर्ष की यह लड़की नस में रूकावट की समस्या से जूझ रही थी। चिकित्सा पत्रिका द लान्सेट में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस प्रत्यारोपण से दस वर्ष की उस लड़की का जीवन सुखद हो सका है। जैविक ऊतक से तैयार नस रोगी की अपनी स्टैम कोशिकाओं से विकसित की गई है। रिपोर्ट के अनुसार स्वीडन की सरकार से प्राप्त धन की मदद से डॉक्टरों के दल ने टैस्ट टयूब में नस विकसित की और इसे स्वीडन की इस लड़की के शरीर में लगा दिया। ---
सुरक्षित रक्त आपूर्ति की आवश्यकता के बारे मे जागरूकता बढ़ाने के लिए आज विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जा रहा है। यह जीवन बचाने के लिए रक्तदान के महत्व पर जनता का ध्यान आकर्षित करने के अवसर के रूप मे मनाया जाता है। इस वर्ष रक्तदाता दिवस की थीम है-हर रक्तदाता हीरो है। यह थीम जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने वालों के साहस का सम्मान करती है और सभी स्वस्थ लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करती है। यह स्वेच्छा से रक्तदान के प्रयासों को समर्थन देने के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने के महत्व पर भी बल देती है। इस अवसर पर सुरक्षित रक्त चढ़ाने और रक्तदान के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ई-मेल और सोशल मीडिया के जरिये जुड़े रक्तदाताओं का राष्ट्रव्यापी डाटाबेस तैयार करने की योजना बना रहा है। मंत्रालय रक्तदान को प्रोत्साहन देने के लिए भारतीय रेड क्रास सोसायटी के स्वयंसेवकों की सेवा भी ले रहा है।
---
मिस्र का सर्वोच्च संवैधानिक न्यायालय, राष्ट्रपति पद के एक उम्मीदवार अहमद शफीक को अयोग्य ठहराने के बारे में आज सुनवाई करेगा। श्री अहमद शफीक हुस्नी मुबारक के शासन के दौरान अंतिम प्रधानमंत्री रहे हैं। मिस्र में ऐतिहासिक चुनाव के अंतिम दौर के मतदान से दो दिन पहले यह सुनवाई हो रही है।1400 HRS
14th June, 2012
THE HEADLINES:
- Congress says Prime Minister Dr Manmohan Singh will continue as Prime Minister till 2014. The party will announce the name of the Presidential candidate soon.
- Centre hikes minimum support price of Kharif crops.
- Chief Election Commissioner says necessary electoral reforms being put in place to check criminalisation of politics.
- In Gujarat, 24 people, including 8 children killed in a road accident on Sanand-Viramgam Highway.
- Inflation rises slightly to 7.55 per cent in May as against 7.23 per cent in April.
- Sensex loses over 70 points in afternoon trade.
- Saina Nehwal storms into the quarterfinals of Women's Singles category of Indonesian Open Badminton tournament in Jakarta.
{}<<<>>>{}
Congress today ruled out Prime Minister Dr Manmohan Singh's name as a Presidential Candidate. Talking to reporters in New Delhi, Party General Secretary and Chief Media spokesperson Janardan Dwivedi said that at the beginning of UPA - 2 , party had announced that Dr. Singh will be the Prime Minister till 2014.
Mr. Dwivedi rejected the other two names suggested by Trinamool Congress Chief Ms. Mamta Benerjee and Samajwadi Party Chief Mulayam Singh Yadav. He said as a UPA Chairperson, it is the duty of Mrs. Sonia Gandhi to consult its allies whether they are small or big political parties. He said after first round of talks with allies, the names of Finance Minister Pranab Mukherjee and Vice President Hamid Ansari emerged. He catagorically said that no name is finalized so far.
Earlier, Congress President Sonia Gandhi today met senior party leaders at her residence in New Delhi to discuss the name of Presidential candidate. She is also holding discussions with UPA allies on the issue.
Talking to reporters after meeting with Mrs Gandhi, DMK leader T R Balu said that his party leader M Karunanidhi has already conveyed DMK's choice for the next presidential candidate. He said Mrs Gandhi may announce the name soon.
Yesterday, Trinamool Congress Chief and West Bengal Chief Minister Ms. Mamata Benerjee met Congress Chief Sonia Gandhi in New Delhi on the Presidential candidate issue. Talking to reporters after the meeting, Ms. Banerjee said that she had a detailed discussion on the issue with Mrs. Gandhi.
She said that Mrs. Gandhi had proposed the names of Finance Minister Pranab Mukherjee and Vice President Hamid Ansari. After meeting with Samajwadi Party Chief Mulayam Singh Yadav, Ms. Banerjee said that both parties have agreed on the names of former President APJ Abdul Kalam, Prime Minister Dr. Manmohan Singh and former Lok Sabha Speaker Somnath Chatterjee for the post of next President.
Meanwhile, Finance Minister Pranab Mukharjee today said UPA government and congress have to decide over Presidential candidate. Talking to reporters in New Delhi,Mr. Mukharjee said Congress candidate for the post will be announced shortly.
{}<<<>>>{}
The Centre today decided to increase Minimum Suppport Price for Kharif season of 2012-13 for various food grains. A decision to this effect was taken at the Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA which met in New Delhi this morning. Briefing media persons on the decisions taken at the meeting Union Home Minister Mr. P. Chidambaram said the price of paddy has been raised from one thousand 80 to one thousand 250 per quintal. Jawar from 980 to 1,500, the MSP of Bajra, Maize, Ragi and Urad have also been increased. He said Moong and tur pulses are not included in the list of increased MSP.
Minimum support price for the season 2012-13 Kharif on the following revisions have been approved. So we have accepted the recommendation of the CACP. This will be for the Kharif 2012-13 season.
Mr. Chidambaram said the Centre has also decided to expand to include 22 additional districts in the list of 250 backward regions grant fund to give thrust to development in backward areas. Four additional districts will be also brought under the Integrated Action Plan in the current fiscal. The CCEA also approved the extension of duration of the Crime and Criminal Tracking network and Systems CCTNS project, scheduled to end on 31st March of this year, by another three years upto 31st of March, 2015.
Mr. Chidambaram said that funds to the tune of over four hundred eighteen crore rupees have been released to the State and Union Territories. He said about 4 lakh fifty four thousand personnel have been trained under capacity building against a target of about 11 lakh thirty four thousand personnel. He said CCTNS is a project which aims at creating a comprehensive and integrated system for enhancing the efficiency and effectiveness of policing at the Police Station level.
In another decision, CCEA approved the introduction of a new Centrally-sponsored scheme of Pre-Matric Scholarship for SC students studying in classes ninth and tenth. He said the Finance Minister had announced about the scheme in his budget speech for 2011-12, the Minister said the scheme will be implemented from 1st of July this year.
The Union Cabinet today approved the proposal of the Ministry of Defence for mutual exchange of 2.50 acres of land between the Administration of the Union Territory of Chandigarh and Indian Air Force, IAF under Ministry of Defence for expansion of Civil Air Terminal at Chandigarh Airport.
{}<<<>>>{}
Jharkhand High Court today directed the CBI to investigate selection of candidates through the second combined examination conducted by the Jharkhand Public Service Examination (JPSC) a few years ago.
Hearing a batch of petitions challenging the second JPSC examinations, a division bench of justices R K Merathia and D N Upadhyay ordered all officers posted in various state departments, barring a lady, to stop work till the CBI concludes its probe as the combined competitive examination was found to be tainted.
The bench also directed that salaries to the officers should be stopped until the process of the probe was completed. After the selection of the candidates through the JPSC, they were posted in various departments of police, the education and other administrative departments.
{}<<<>>>{}
The Chief Election Commissioner Mr. V.S. Sampath has said electoral reforms will be pursued relentlessly with emphasis being on decriminalization of politics. In an exclusive interview to AIR, Mr. Sampath said comprehensive reforms in the electoral process will involve bringing amendments to the constitution and existing legislations including changes in the Representation of the People’s Act, 1951.
He said there is a general perception among the people that those facing serious criminal charges contest in elections and become legislators due to the delay in the dispensation of justice. He said corrective steps will be taken to cleanse the system.
Some of the main thrust areas of their reforms led to the de-criminalisation of politics. Under the present loss only the people who are convicted for a certain period or convicted for certain offences, only they are barred from contesting election, whereas for various reasons including delays in the dispensation of justice people who have committed crimes against whom criminal proceedings are pending in various stages, for years, they are able to take advantage of the delays in the system.
The full interview can be heard tonight in our countrywide programme at 9.30 p.m. on FM Gold channel.
{}<<<>>>{}
The Government has asked the Public Sector Insurance Companies to reorganise their branch network and open offices in smaller towns of the country without any further delay. Addressing the Chairpersons of PSU Insurance companies in New Delhi, Finance Minister Pranab Mukherjee said, this will help in increasing insurance penetration in unserved areas. He highlighted that the per capita income has grown over the years and a large number of people in smaller towns are saving and are looking for insurance products. Mr. Mukherjee also urged the insurers to immediately take the e-governance route and ensure that all policies, both new and renewal are available online.
{}<<<>>>{}
The Indian Institute of Technology, IITs and other centrally-funded educational institutions will have to put on hold the minorities sub-quota, following the Supreme Court order. Students in this category, who had already been counselled, are likely to lose their choice of course or the IIT. IIT-JEE Organizing Committee Chairman Prof. G B Reddy said that the minority quota will not be implemented this year but all the students who have been shortlisted will be accommodated in the OBC quota list.
The first list for allocation of seats will be released soon. There are a total of 9,647 seats in different IITs including 4,722 for the general category students. A total 17,464 candidates were shortlisted for counselling this year. Under the proposed sub-quota, 441 seats were reserved for minorities, but only 325 candidates were shortlisted.
{}<<<>>>{}
In Andhra Pradesh, the death toll in the yesterday’s fire accident that occurred in the Vizag Steel Plant, the public sector undertaking of Rashtriya Ispat Nigam Limited (RINL), stands at 11. Eight persons with more than 80 per cent burn injuries were admitted in the hospital. Their condition is said to be serious and are under continued medical supervision. More from our correspondent:-
The fire accident, a major one in the history of the steel plant occurred when the oxygen house in the Steel Melt Shop-2 exploded due to failure of its pressure regulating monitoring system. It is feared that the death toll could increase further. The bodies of the deceased are being handed over to their next and kin after conducting post-mortem in the King George Hospital. Opposition parties in the state are demanding the government for an ex-gratia to the families of the deceased and those seriously injured. The district authorities have informed that the Chief Minister, N. Kiran Kumar Reddy is coming this after-noon to visit the plant where the tragedy occurred and would call on the injured. The opposition leader in the state, N. Chandrababu Naidu is also arriving in this afternoon. While the State CPM secretary, BV Raghavulu is already in town. Henry, AIR News Visakhapatnam.
{}<<<>>>{}
In Gujarat, 24 people, including 8 children, were killed and 15 others injured in a road mishap on the Sanand-Viramgam Highway in Ahmedabad today. Police said, the mishap took place at 5.30 am when the vehicle, laden with salt sacks, skidded off the road, which was slippery due to overnight rains. Most of the victims were labourers travelling on the truck.
Police added that six out of the 15 injured persons were admitted to VS Hospital in the city and others at Sanand hospital. Police have described negligence of the driver as the cause of the accident, adding that the driver is absconding.
Chief Minister Narendra Modi has announced an ex-gratia of one lakh rupees each for the kin of those killed and 50,000 rupees for those injured.
{}<<<>>>{}
The Centre has approved the proposals worth 23 crore rupees to create sports infrastructure facilities in four states. A Sports Ministry release says, a multi-purpose hall will be constructed in the tribal district of Kondagaon in Chhattisgarh for which six crore rupees will be provided to the state government.
In Haryana, five crore rupees will be provided to the state government to lay a synthetic hockey playfield in the sports complex at Hisar. A multi-purpose indoor hall one each in Karauli district of Rajasthan and Senapati district of Manipur will be constructed at a cost of twelve crore rupees.
Our correspondent reports that the financial assistance has been approved under the Urban Sports Infrastructure. scheme. The grant-in-aid will be released to the states in instalments.
{}<<<>>>{}
Assam Government is likely to increase reservation for women in local bodies to 50 per cent, up from the current 33 per cent. Addressing the gathering at Panchayat Mahila Shakti Abhiyan at Guwahati Rural Development Minister Rockybul Hussain said, the move has been taken to ensure better functioning of the local bodies. Chief Minister Tarun Gogoi said that active participation of women self -help groups in rural areas boost up the state’s economy. The state has 1 lakh 70 thousand women Self Help Groups. Our Correspondent files this report:-
Assam has considerably recorded an increase of women representation in local bodies. Official data revealed that in the last local bodies election, women candidates won 38 percent in gram panchayts, 36 percent in anchalik panchayats and 35 percent in zilla parishads. As the next panchayat poll in the state is scheduled for next year, government also announced that panchayat bodies with over 50 percent representation will be awarded. Last year, 6 panchayats, which are adequately represented by women, awarded for their performances. Manas Pratim Sarma,AIR News,Guwahati.
{}<<<>>>{}
Inflation rose slightly, to 7.55 per cent in May this year, from 7.23 per cent in April, because of a spurt in the prices of potatoes and pulses, although onions and fruits showed a declining trend. Inflation, as measured by the Wholesale Price Index, had stood at 9.56 per cent in May last year.
Overall food inflation rose to 10.74 per cent in May, from 10.49 per cent in April. Potatoes turned costlier by 68.1 per cent during May, on an annual basis. Pulses were 16.61 per cent costlier, and wheat 6.81 per cent more expensive. But inflation in vegetables declined to 49.43 per cent in May, compared to 61 per cent in April.
Prices of eggs, meat and fish rose 17.89 per cent in May, official data released today showed. Milk prices rose 11.9 per cent, while rice turned costlier by 5.07 per cent and cereals by 5.73 per cent. But onion prices declined 7.23 per cent in May. Non-food manufactured inflation also eased slightly, to 5.02 per cent in May, from 5.12 per cent in April.
{}<<<>>>{}
The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell 36 points to 16,845 in early trade, today, as funds and retail investors booked profits after recent gains, and amid weakness on the other Asian bourses. Later, the Sensex lost some more ground, and stood 73 points, or 0.4 percent in the red, at 16,807 in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex had gained over 210 points in the past two trading sessions.
Meanwhile, at the interbank foreign exchange market, the rupee recovered from initial weakness, and was trading flat, at 55.68 rupees per dollar in late morning deals. Earlier, however, the rupee had opened weaker, at 55.75 rupees per dollar, compared to yesterday's closing level of 55.68 rupees per dollar.
{}<<<>>>{}
World blood donor day is being observed today across the globe to create an awareness about the need for safe and secure blood supplies. The day provides an opportunity to draw public attention to the importance of blood donation for saving lives. This year's theme is “Every blood donor is a hero”.
The theme acknowledges the heroic gesture of donating blood to save lives and encourage all healthy people to voluntarily donate blood. It also draws attention to the importance of mobilizing adequate resources to support efforts to achieve voluntary blood donations. Various programmes are being organized across the country to generate public awareness of safe blood transfusion and blood donation.
Our correspondent reports the Union Health Ministry is planning a nationwide database of blood donors connected through email and social media. It is also roping in volunteers from the Indian Red Cross Society to encourage blood donations.
{}<<<>>>{}
The Ministerial conference of the ‘Heart of Asia’ countries began in Afghanistan’s capital Kabul this morning. Inaugurating the conference Afghan President Hamid Karzai said his country is passing through security transition process, but it will need continued support from neighbors and friends. Mr. Karzai said Afghanistan needs reconciliation process in the country to bring lasting peace. He invited countries of the world to invest in Afghanistan.
Delegations of fifteen Heart of Asia countries and the countries supporting Istanbul Process along with regional and international organizations are participating in the conference. India is among the fifteen Asian countries under the heart of Asia region.
{}<<<>>>{}
The Amnesty International in its current report accused the Syrian Government of war crimes and crimes against humanity. Amnesty said, its researchers had spoken to more than two hundred residents in 23 Syrian towns and villages since mid-April.
In the last week of May, Amnesty says in a town, it watched uniformed security forces and plain clothed militia firing live rounds on peaceful demonstrators killing and injuring protesters and passers-by including children. The report says, the army crackdown has been targeting places seen as opposition strongholds. Amnesty International says, there is pressing need for international action.
{}<<<>>>{}
The British Prime Minister, Mr. David Cameron, is due to appear in a few hours time before the Inquiry into Media Standards to answer questions about his contacts with the tycoon Rupert Murdoch. Inquiry is expected to probe Mr. Cameron about his close relationship with a number of Mr. Murdoch's top executives.
{}<<<>>>{}
Oil Ministers of the 12 oil exporting nations from OPEC meet in Vienna today. The meeting is expected to maintain the ceiling of 30 million barrels oil production per day for the member nations. Meanwhile the Paris based International Energy Agency in its report said that market is better Supplied and it would be prudent for OPEC to maintain the crude output at the existing levels. Our Correspondent has filed this report.
OPEC meeting comes in the backdrop of 24 percent decline in crude oil prices over the last one month. Brent Crude slipped close to $83 a barrel on Wednesday amid speculations that OPEC will maintain its output at 30 million barrels per day. Iran and Venezuela are reported to be in favour of a reduction in the output to boost the prices. But Saudi Arabia and most of the other OPEC nations have said they won’t disturb the current levels of oil production to help the global economic recovery. Low oil prices could ease fuel costs, eventually freeing up consumer spending in net crude importers such as the U.S., Europe and emerging economies like China and India. Atul Tiwary, AIR Dubai
{}<<<>>>{}
In Pakistan, a US drone today targeted a building in the heart of the restive North Waziristan tribal region, killing at least three militants. Officials said that the unmanned spy planed fired two missiles at a building in the market of Miranshah, the main town of North Waziristan Agency. The agency is described by US officials as a hub for Taliban and Al-Qaeda elements.
{}<<<>>>{}
India and the US have said their ties now have entered a phase of maturity in which there is no longer need for dramatic breakthroughs that was seen earlier. In a joint press conference with the US Secretary of State Hillary Clinton at the Foggy Bottom headquarters of the State Department in Washington, External Affairs Minister S M Krishna told reporters that the shared interests and convergence of views on a range of regional and global issues provided a new momentum for India-US global strategic partnership.
Ms. Clinton said, both the countries need open, free, fair and transparent global economic systems; and understand the critical importance of a coordinated international response to violent extremism and other shared global challenges. She said the effectiveness of India-US partnership hinges on their ability together to convert common interests into common actions.
{}<<<>>>{}
India's shuttle queen Saina Nehwal today stormed into the quarterfinals of the Women's Singles category of the Indonesian Open Badminton tournament in Jakarta. In the pre-quarterfinals, fifth seeded Saina defeated Aprilla Yuswandari of Indonesia, 21-17, 14-21, 21-13, making it to the last eight stage.
Meanwhile, in the Men's Singles section, India's Ajay Jayaram has crashed out of the tournament. In the pre-quarterfinals played a short while ago, Jayaram lost to Dionysius Hayom Rumbaka of Indonesia, 21-15, 21-14.१४ जून, २०१२
२०४५
२०४५
मुख्य समाचार:
- राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर फैसले के लिए यूपीए की बैठक कल, विपक्षी एनडीए की भी बैठक कल।
- कांग्रेस ने कहा-डाक्टर मनमोहन सिंह २०१४ तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे, पार्टी का राष्ट्रपति पद की उनकी उम्मीदवारी से इन्कार।
- खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोतरी। तिलहन और दलहनों के समर्थन मूल्य में ३७ प्रतिशत तथा धान में १६ प्रतिशत की वृद्धि।
- भारत ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान की समस्याओं के हल के लिए इस्तांबुल प्रक्रिया का समर्थन किया।
- सेंसेक्स, दो सौ से अधिक अंक गिरा, सोने की कीमत रिकार्ड उच्चतम स्तर पर।
- सायना नेहवाल तथा पी० कश्यप इण्डोनेशियाई ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में।
-----
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्ताधारी यूपीए तथा उसके सहयोगी दलों और विपक्षी एनडीए तथा अन्य दलों के बीच विचार-विमर्श का दौर तेज हो गया है। उम्मीदवार तय करने के लिए कल नई दिल्ली में यूपीए के घटक दलों की बैठक होगी। इस बीच, कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी और यूपीए के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में विचार-विमर्श किया। पार्टी के जिन नेताओं ने श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात की, उनमें वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, रक्षा मंत्री ए के एंटनी और गृह मंत्री पी चिदम्बरम शामिल हैं। राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने आज श्रीमती गांधी से भेंट की। कांगे्रस कोर कमेटी की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई। इस बीच, कांगे्रस ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम की संभावना से इंकार किया है। नई दिल्ली में पार्टी महासचिव और मुख्य प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि यूपीए ने अपने दूसरे कार्यकाल के शुरू में घोषणा की थी कि डाक्टर मनमोहन सिंह २०१४ तक प्रधानमंत्री रहेंगे।हम यूपीए-दो के समय पहले से कह चुकें हैं कि २०१४ तक डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहेंगे। कांग्रेस बीच में इस तरह का कोई निर्णण नहीं ले सकती। अंग्रेजी में कहूं तो वी केन नॉट अफोर्ड टू स्पेयर डाक्टर मनमोहन ंिसह जी एट प्राईममिनिस्टर। श्री द्विवेदी ने तृणमूल कांगे्रस प्रमुख ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा सुझाये गये दो अन्य नामों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने सभी छोटे-बड़े सहयोगी दलों से बातचीत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सहयोगी दलों के साथ पहले दौर की बातचीत के बाद वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के नाम उभर कर सामने आये। उन्होंने साफ कहा कि अभी कोई नाम तय नहीं किया गया है। कांगे्रस नेता और सूचना तथा प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी यूपीए के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए काम कर रही हैं।
अंबिका सोनी
यह एक संवैधानिक पद है और इस पर देश के प्रमुख नियुक्त होता है। लोगों को विनम्रता नहीं छोड़नी चाहिए। देश के लोगों को हैरानी होती होगी कि राजनीतिक पार्टियां इस तरह की रणनीति क्यों अपना रही है? श्रीमती गांधी के साथ बैठक के बाद डी एम के पार्टी नेता टी आर बालू ने कहा कि उनके पार्टी नेता करूणानिधि , राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिये पार्टी के सुझाव पहले ही दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी जल्द उम्मीद्वार के नाम की घोषणा कर सकती हैं।
उधर, राष्ट्रपति चुनाव पर गैर -एनडीए पार्टियों से पहली बार संपर्क करते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज चेन्नई में आल इंडिया अन्ना डी एम के प्रमुख जयललिता से बातचीत की। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव पर विचार -विमर्श के लिये कल एन डी ए की बैठक होगी।
-----
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि वह फिलहाल राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में ÷रूको और नजर रखो÷ की नीति अपनाए हुए है। पार्टी नेता ए. बी. बर्धन ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए २१ जून को वाम दलों की बैठक होगी।-----
सरकार ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोतरी की है। सरकार इसी मूल्य पर किसानों से कृषि उत्पाद खरीदती है। तिलहन और दलहनों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ३७ प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसका उद्देश्य देश में उत्पादन बढ़ाना और आयात पर निर्भरता कम करना है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य एक हजार अस्सी रूपये से बढ़ाकर एक हजार दो सौ पचास रूपये प्रति क्विंटल किया गया है। यह वृद्धि १६ प्रतिशत है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के इस फैसले की जानकारी गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने दी। उन्होंने बताया कि उड़द का समर्थन मूल्य बढ़ा कर चार हजार तीन सौ रूपये प्रति क्विंटल किया गया है। मुख्य दालों-तूर और मूंग के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडलीय समिति ने कक्षा नौ और दस में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना को मंजूरी दी है।-----
हार्ट आफ एच्चिया' यानी एच्चिया के प्रमुख देच्चों का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आज अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुरू हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा प्रक्रिया बदल रही है लेकिन इसके लिए उसे पड़ोसी देशों और दोस्तों के सहयोग की जरूरत होगी। राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व के अनेक देशों के साथ किये गये सामरिक भागीदारी के समझौतों से उसके अपने पड़ोसी देशों से संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। श्री करजई ने विश्व के सभी देशों को अफगानिस्तान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। सम्मेलन में कानून, न्याय और अल्पसंख्यकों के मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत और अफगानिस्तान के बीच पुराने संबंधों की चर्चा करते हुए इस्ताम्बुल प्रक्रिया के प्रति समर्थन दोहराया और कहा कि यह अफगानिस्तान द्वारा नियंत्रित होनी चाहिए। क्षेत्रीय देशों में विश्वास बहाली के उपायों की जरूरत पर जोर देते हुए श्री खुर्शीद ने कहा कि कट्टरवाद, आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी को समाप्त करने के लिए उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने २८ जून को भारत में होने वाले अफगानिस्तान निवेश शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।-----
मिस्र के उच्चतम संवैधानिक न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि मुबारक शासन के दौरान अंतिम प्रधानमंत्री अहमद शफीक, राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वायुसेना के पूर्व जनरल मुस्लिम ब्रदरहुड के मोहम्मद मुर्सी के खिलाफ शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के आखिरी दौर में आमने-सामने होंगे।अदालत ने मिस्र की संसद के उस फैसले का रद्द कर दिया, जिसमें मुकारक सरकार ने किसी भी पद पर रहे व्यक्ति के चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी गई थी। एक दूसरे अहम फैसले के तहत अदालत ने मिस्र की संसद की एक तिहाई सांसदों की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया। ये सीधे निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए थी और इन पर पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को खड़ा कर दिया था। सर्वोच्च न्यायालय के उप प्रमुख महेरसामी ने कहा कि इस फैसले से संसद के दोनों सदन भंग हो गये हैं। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
-----
म्यामां की लोकतंत्र समर्थक नेता ऑग सान सू ची ने म्यामां में लोकतांत्रिक सुधारों को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहायता और निवेश की जरूरत पर जोर दिया है। वे यूरोप की यात्रा पर जिनेवा में हैं। अपनी दो सप्ताह की यात्रा के दौरान सुश्री सू ची ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, फ्रांस और नार्वे जायेंगीं जहां वे १९९१ का नोबेल शांति पुरस्कार ग्रहण करेंगी।-----
आर्थिक जगत की खबरें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज २०३ अंक गिरकर १६ हजार ६७८ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ६७ अंक गिरकर पांच हजार ५५ पर पहुंच गया।
एक डॉलर की तुलना में रूपया १२ पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत ५५ रूपये ८० पैसे दर्ज हुई।
दिल्ली सार्राफा बाजार में सोना १३० रूपये उछलकर ३० हजार ५५० रूपये प्रति दस ग्राम के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी सौ रूपये बढ़कर ५५ हजार सात सौ रूपये प्रतिकिलो हो गई।
-----
सरकार ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की दर साढ़े छह से साढ़े सात प्रतिशत के आसपास रहेगी और आपूर्ति में रूकावटों को दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज नई दिल्ली में आशा व्यक्त की कि यदि मॉनसून अच्छा रहा, तो मुद्रास्फीति के दबाव को कम करना संभव होगा।प्रणब मुखर्जीमुझे विश्वास है कि पूरे वर्ष महंगाई दर साढ़े छह से साढ़े सात प्रतिशत के बीच रहेगी। अगर मॉनसून अच्छा रहा तो इस तरह की समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।
-----
मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस सम्पत ने कहा है कि राजनीति से अपराधिकरण समाप्त करने पर जोर दिया जाएगा और चुनाव सुधारों को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा। आकाशवाणी को दिये विशेष इंटरव्यू में श्री सम्पत ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में व्यापक सुधारों के तहत संविधान और मौजूदा कानूनों में संशोधन लाए जाएंगे, जिनमें जन-प्रतिनिधित्व कानून १९५१ में संशोधन भी शामिल होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ यह पूरा इंटरव्यू आज रात साढ़े नौ बजे एफ एम गोल्ड चैनल पर कन्ट्रीवाइड कार्यक्रम में सुना जा सकेगा।-----
जकार्ता में चल रहे इंडोनेशियाई सुपर सीरीज बैडमिंडन टूर्नामेंट में भारत के पी. कश्यप ने बड़ा उलटफेर करते हुए पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। कश्यप ने दुनिया के तीसरे नम्बर के खिलाड़ी और इस टूर्नामेंट में पहली वरीयता प्राप्त चीन के चेन लॉन्ग को लगातार सेट में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसी वर्ग में अजय जयराम को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है। उधर, सायना नेहवाल भी महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। दो बार की चैंपियन सायना ने इंडोनेशिया की एप्रिला युस्वांदरी को हराया। अगले दौर में सायना का सामना चीन की शिजियान वांग से होगा।-----
यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में आज गु्रप-सी में दो मैच खेले जाएंगे। पोजनैन में इटली की टीम क्रोएशिया के साथ खेलेगी, जबकि डैंस्क में स्पेन का मुकाबला आयरलैंड होगा। क्रोएशिया का अब तक एक मैच से तीन अंक हैं, जबकि इटली ने एक मैच के बाद एक अंक जुटाया है। विश्व चैम्पियन स्पेन का भी एक मैच से एक अंक है, जबकि इटली की टीम एक मैच खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल सकी है।-----
कल की अग्नि दुर्घटना के बाद केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा आज विशाखापतनम पहुंचे। विजाग इस्पात संयंत्र की ढलाई कार्यशाला में लगी इस आग में ११ लोग मारे गए थे और कई अन्य बुरी तरह झुलस गए थे। दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों के निकटतम संबंधियों को बीस-बीस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।-----
अमरनाथ यात्रियों की मदद के लिए मौसम विभाग, शेषनाग, पंचतरणी और पवित्र गुफा पर तीन उन्नत मौसम प्रणालियां स्थापित कर रहा है। ये प्रणालियां इस महीने की बीस तारीख से काम करना शुरू कर देंगी। मौसम विभाग बालताल और नुनवान आधार शिविरों पर भी मौसम सूचना बोर्ड भी लगा रहा है।-----
हिमाचल प्रदेश में दो मामलों में एक भारतीय नागरिक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के बयान में बताया गया है कि गिरफ्तार भारतीय नागरिक और ताइवान के आठ नागरिकों को १६ जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। ताइवानी नागरिकों पर विदेशी नागरिक अधिनियम के प्रावधानों के उल्लघंन का आरोप है।-----
बंगलौर के पास रामनगरम की एक अदालत ने विवादास्पद धर्मगुरू नित्यानंद को आज जमानत दे दी। उन्होंने कल अदालत में समर्पण कर दिया था और उन्हें एक दिन की हिरासत में भेज दिया गया था। उनके खिलाफ यौनाचार की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने नित्यानंद को गिरफ्तार करने और उनके आश्रम को सील करने का आदेश दिया था।-----
राष्ट्रीय एकता के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार सलाहकार समिति ने २७वें राष्ट्रीय एकता इंदिरा गांधी पुरस्कारों के लिए अगले महीने की ३१ तारीख तक प्रस्ताव मांगे हैं। यह पुरस्कार राष्ट्रीय अखंडता, विभिन्न धर्मो, समुदायों, जातीय समूहों, संस्कृतियों, भाषाओं और परम्पराओं के बीच सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय एकजुटता की भावना को मजबूत करने के लिए दिया जाता है।-----
भारतीय रिजर्व बैंक ने कई और सेवाओं को प्री-पेड कार्डों के दायरे में रखा है। आज जारी एक अधिसूचना में रिजर्व बैंक ने कहा है कि अब इन कार्डों से स्कूल और कालेज फीस दी जा सकेगी, रेल और विमान टिकटें खरीदी जा सकेंगी और करों का भुगतान भी किया जा सकेगा। कार्डधारक बिजली, पानी, टेलीफोन, मोबाइल के बिलों और बीमे की किस्त, रसोई गैस का भुगतान, इंटरनेट शुल्क, केबल या डीटीएच सेवाओं के शुल्क का भुगतान भी कर सकेंगे। इन कार्डों पर अधिकतम दस हजार रुपये का मूल्य डाला जा सकेगा। इस बीच, रिजर्व बैंक ने कहा है कि भारतीय संसद के साठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर पांच और दस रुपये की सिक्के भी जल्द जारी किए जायेंगे।-----
सरकार ने सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अन्य पिछड़े वर्गों के क्रीमी लेयर की आय-सीमा साढ़े चार लाख रूपये से बढ़ाकर छह लाख रूपये करने के सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय के प्रस्ताव पर निर्णय स्थगित रखा है। मंत्रालय ने अधिकतम आय-सीमा में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया था। 2100 HRS
14th June, 2012
THE HEADLINES:
- United Progressive Alliance to meet tomorrow to decide presidential candidate; NDA is also meeting to consider their stand.
- Congress says, Dr Manmohan Singh to continue as Prime Minister till 2014; rules out his candidature for Presidentship.
- Minimum support price of agriculture produce for Kharif season substantially raised; support price of Oil seeds and pulses goes up by 37 per cent and paddy by 16 per cent.
- New Delhi supports Istanbul Process seeking an Afghan led solution to the on-going crises in the war torn country.
- Sensex plunges by over 200 points, Gold hits a new high.
- Saina Nehwal and P. Kashyap reach quarter finals in the Indonesian Open.
<><><>
As the race for Rashtrapati Bhawan gains momentum, UPA partners are meeting in new Delhi tomorrow to decide their candidate for the Presidential poll. Congress President Sonia Gandhi had further discussion today with leaders of her party and UPA allies on the Presidential candidate.
Senior party leaders who met Sonia Gandhi include Finance Minister Pranab Mukherjee, Defence Minister A K Antony and Home Minister P Chidambaram. NCP leader Sharad Pawar also met her. Congress core committee also met and discussed.
Meanwhile, Congress today ruled out Prime Minister Dr Manmohan Singh's name as a Presidential Candidate. Talking to reporters in New Delhi, Party General Secretary and Chief Media spokesperson Janardan Dwivedi said that at the beginning of UPA - 2, the party had announced that Dr. Singh will be the Prime Minister till 2014.
"At the beginning of UPA-II, we made it clear that Dr. Manmohan Singh will remain Prime Minister till 2014. The Congress cannot take any decision in between in this regard. We cannot afford to spare Dr. Manmohan Singh Ji as Prime Minister."
Dwivedi rejected the other two names suggested by Trinamool Congress Chief Mamata Banerjee and Samajwadi Party Chief Mulayam Singh Yadav. He said after first round of talks with allies the names of Finance Minister Pranab Mukherjee and Vice President Hamid Ansari have emerged. He categorically said that no name is finalized so far.
Congress leader and Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said party chief Sonia Gandhi is still working towards evolving a consensus over the name of UPA's Presidential candidate. She said disclosing three names including that of the Prime Minister of India is something which does not make any political or ethical sense.
"It is a constitutional post, he heads the Government of India. One desists from such lack of courtesy. In fact people of our country would wonder why such tactics are being adopted by political parties."
Talking to reporters after meeting with Sonia Gandhi DMK leader T R Balu said that his party leader Karunanidhi has already conveyed DMK's choice for the next presidential candidate.
The NDA partners are also meeting tomorrow to discuss their stand on the Presidential candidate. Making BJP's first move to reach out to non-NDA parties on the Presidential poll, party leader L K Advani today discussed the issue with AIADMK chief Jayalalithaa in Chennai.
<><><>
The government has substantially raised the Minimum Support Price of agricultural produce for the Kharif season. The minimum Support price- MSP - of oilseeds and pulses has been raised sharply by 37 per cent. MSP of paddy has gone up by about 16 per cent.
Announcing the decision of the Cabinet Committee of Economic Affairs, CCEA, Home Minister P Chidambaram said that the MSP has been revised on the suggestion of Commission for Agriculture Costs and Prices.
"for the season 2012-13 Kharif, the following revisions have been approved. Paddy from 1080 to 1250 per quintal. Bazra 980 rupees, now it will be 1175 rupees. Maize, it was 980 rupees, now will be 1175 rupees. Sunflower seed, it was 2800, now it will be 3700 rupees. Cotton medium staple 2800 will now be 3600 and long staple it was 3300, it will be now 3900 rupees."
In another decision, the CCEA brought 22 more districts under backward regions grant fund. With this the number of districts under the Backward Regions Grant Fund, BRGF has gone upto to 272.
The CCEA also approved the extension of duration of the Crime and Criminal Tracking network and Systems project, scheduled to end on 31st March of this year, by another three years.
In yet another decision, CCEA approved the introduction of a new Centrally-sponsored scheme of Pre-Matric Scholarship for SC students studying in ninth and tenth classes.
"Under the scheme, which is 100 per cent centrally sponsored scheme, the day scholars will be given 150 rupees a month and hosteler will be given 350 rupees in a month for ten months. And for buying books etcetera, day scholars will get a grant of 750 rupees every year and hosteler will get 1000 rupees every year."
<><><>
Election Commission says corrective steps will be taken to stop entry of criminal elements in the electoral politics. In an exclusive interview to AIR, Chief Election Commissioner V S Sampath said, delay in the dispensation of justice has created a perception that people facing serious charges become legislators.
Under the present laws only the people, who are convicted for a certain period or convicted for certain offences, only they are barred from contesting election, whereas for various reasons, including delays in the dispensation of justice people, who have committed crimes against whom criminal proceedings are pending in various stages, for years, they are able to take advantage of the delays in the system.
Mr Sampath said, comprehensive reforms in electoral process is the need of the hour. This he said includes bringing amendments to the constitution and existing legislation including changes in the representation of people's act.
The full interview of the Chief Election Commissioner can be heard at 9.30 pm in the Programme Countrywide on FM Gold Channel.
<><><>
India has voiced its strong support to the Istanbul Process to resolve the Afghan tangle. Addressing the " Heart of Asia ministerial conference on Afghanistan, which concluded in Kabul this evening, Minister of Law Justice and Minority Affairs, Salman Khurshid said the process should be Afghan owned. He called for measures to root out extremism, terrorism and drug trafficking. He invited countries of the world to participate in forthcoming Afghanistan Investment Summit to be held in India on 28th of this month.
Earlier inaugurating the conference Afghan President Hamid Karzai emphasized upon the need for result oriented co-operation among the regional countries. Our correspondent reports that the conference ended with a commitment to build greater trust and confidence and fight common threats to the security of the region.
<><><>
Sri Lanka’s former Army commander Sarath Fonseka who was released last month from jail after a presidential pardon, today called to defeat what he called the “corrupt” government of Sri Lankan President Mahinda Rajapaksa. Addressing his first press conference after his release, Sarath Fonseka said that opposition political parties needed to unite against the president, whose three brothers and son are seen as controlling the government. Sarath Fonseka spelt out his political manifesto which included the abolition of the executive presidency.
<><><>
The Syrian government today released 192 detainees who were arrested during the 15- month-old unrest but have not been involved in homicide. A group of UN observers supervised the release process in Fahammeh neighborhood in the capital Damascus. More than 3,000 detainees have been released over the past six months as part of the government's efforts to quell the anti- government movement.
<><><>
In Egypt, the Supreme Court has ruled that Ahmed Shafiq, the last premier in the Mubarak regime can contest the Presidential elections. The former Air force General is pitted against Muslim Brotherhood’s Mohammed Mursi in the final round of Presidential election on Saturday and Sunday.
The court has over ruled a law passed by the Islamist dominated parliament under which anyone who had worked under the ousted Mubarak regime couldn’t stand for any high office. The decision has cleared the decks for the run offs which otherwise would have been cancelled.
<><><>
India's exports have fallen by 4.16 per cent. Imports too declined by 7.36 per cent last month. Director General of Foreign Trade Anup Pujari said exports came down to 25.68 billion US dollars in May compared to 26.7 billion US dollars in the same month last year.
Slowdown in demand from the Western markets are the main cause for the fall. Imports totaled to 41.9 billion US dollars in May 2012 down from 45.2 billion US dollars on year-on-year basis. He said the trade deficit in May has shrunk to 16.3 billion US dollars from 18.5 billion US Dollars.
<><><>
Inflation for the current fiscal will be around 6.5 to 7.5 per cent. Finance Minister Pranab Mukherjee said in New Delhi that steps will have to be taken to address supply constraints.
"I am confident that the range of inflation will be around 6.5 to 7.5 per cent throughout the year and I hope that if Monsoon is quite good that this type of problems will be sorted out."
He was commenting on the Wholesale Price Index, which inched up to 7.55 per cent in May a marginal increase of 0.32 percent from April.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD:
“Snapping two days of gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 203 points, or 1.2 percent, to 16,678, as inflation concerns dampened rate cute hopes, and as Asian and European markets lost ground, today. The Nifty dropped 67 points, or 1.3 percent, to 5,055. Stock markets in Japan, Hong Kong, China and Singapore lost between 0.2 percent and 1.2 percent. The rupee depreciated 12 paise, to 55.80 against the dollar. Gold rose 130 rupees, to a fresh all-time high of 30,550 rupees per ten grams in Delhi. Silver gained 100 rupees, to 55,700 rupees per kilo. And US crude oil futures fell 10 cents, to 82.52 dollars a barrel, while Brent crude dropped below 97 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
In Badminton, two-time champion Saina Nehwal and World number 26 P Kashyap have reached quarter finals of the Indonesian Open. In the biggest upset in the tournament, P Kashyap showed the exit door to the top seed Long Chen of China in the pre-quarter finals. In another pre-quarter final match of the Men's singles sections, India's Ajay Jairam had to bow out of the tournament.
Meanwhile shuttle queen Saina Nehwal waltzed into the quarterfinals of the Women's Singles category with a 21-17, 14-21, 21-13 victory over Aprilla Yuswandari of Indonesia. On the other hand, PV Sindhu crashed out of the tournament, with a 14-21, 14-21 loss to Germany's Juliane Schenk in the pre-quarterfinals.
<><><>
In Andhra Pradesh, all arrangements have been made for counting of votes polled in one Lok Sabha and 18 Assembly constituencies in by-elections held on Tuesday. State Chief Electoral Officer Bhanwar Lal said there will be 13 counting centres in all in the 12 districts where by-polls were held. As many as 3,000 personnel are being used for the counting process.
<><><>
A special CBI court in Delhi, has sentenced eight suspended officials of Municipal Corporation of Delhi,MCD and three contractors to three years in jail for irregularities in award of tenders for retro-reflective signboards. The court sentenced them to undergo rigorous imprisonment of three years with a fine ranging from 50,000 to 1.25 lakh rupees. An official release said, they had caused a loss of around 7.70 lakh rupees to the MCD by making fraudulent payments to the contractors.
<><><>
The IIT faculty federation today met senior PMO officials and sought a roll back of the decision for holding common entrance for admission in IITs. After meeting PM's advisor T K A Nair , secretary of All India IIT Faculty Federation A K Mittal said that they are encouraged with the meeting and are hopeful of a positive outcome.
No comments:
Post a Comment