२१ जुलाई, २०१२
०८००
मुख्य समाचार :०८००
- अधिकार प्राप्त मंत्रि समूह ने स्पैक्ट्रम आवंटन के लिए दूरसंचार नियामक -ट्राई द्वारा प्रस्तावित आरक्षित मूल्य से कम मूल्य रखने की सिफारिश की।
- २०१२-१३ मौसम के लिए गन्ने का न्यूनतम मूल्य बढ़ाकर १७० रुपये प्रति क्विंटल किया गया।
- पेट्रोल पम्प डीलरशिप के आबंटन में केन्द्र की अन्य पिछड़े वर्ग के लिए २७ प्रतिशत आरक्षण की घोषणा।
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में निगरानी मिशन की अवधि तीस दिन बढ़ाई।
- पवित्र रमज+ान का महीना आज से शुरू।
- श्रीलंका के हम्बनटोटा में भारत और श्रीलंका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच आज।
- स्पिनर राहुल शर्मा प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के दोषी पाए गए, श्रीलंका दौरे से बुलाए जा सकते हैं वापस।
अधिकार प्राप्त मंत्री समूह ने कुछ विशेष मुद्दो पर बात की। नम्बर एक आरक्षी मूल्य क्या होना चाहिए, नम्बर दो स्पेक्ट्रम के उपयोग शुल्क क्या हो और नम्बर तीन भुगतान के तौर तरीके क्या हो। अधिकार प्राप्त समूह इन तीनों मुद्दों पर कैबीनेट को अपनी सिफारिश भेजेगा ताकि मंत्रीमंडल अंतिम फैसला ले सके।
----
संसद का एक महीने चलने वाला मॉनसून सत्र अगले महीने की आठ तारीख से शुरू होगा। कल नई दिल्ली में यह घोषणा की गई। संसद के दोनों सदनों - लोकसभा और राज्यसभा की उस दिन बैठक शुरू होगी और इस सत्र के सात सितम्बर तक चलने की उम्मीद है।----
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पेट्रोल पम्पों की डीलरशिप के आवंटन में अन्य पिछड़े वर्गों को २७ प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। नई दिल्ली में जारी एक बयान में कहा गया है कि पेट्रोल पम्पों की डीलरशिप संबंधी चयन प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। इसमें संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार आरक्षण नीति अपनाने की व्यवस्था की गई है। मंत्रालय ने कहा है कि पारदर्शिता में सुधार और चयन प्रक्रिया में विवेकाधिकार समाप्त करने के उद्देश्य से पेट्रोल पम्प डीलरशिप का आवंटन ड्रॉ के जरिए किया जाएगा।----
साल में पांच लाख तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को वर्ष २०१२-१३ के आकलन वर्ष में आयकर रिटर्न भरने की जरूरत नहीं है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आयकर रिटर्न दाखिल करने में छूट उन स्थितियों में मिलेगी, जब कर्मचारी की कुल वार्षिक आय पांच लाख रूपए से अधिक नहीं होगी और बचत बैंक खाते से वार्षिक तौर पर अर्जित ब्याज दस हजार रूपए से कम होगा। यह छूट तभी मान्य होगी जब कर्मचारी ने अपने नियोक्ता से कर-कटौती से संबंधित फार्म-१६ प्राप्त किया हो। कर्मचारियों को यह छूट प्राप्त करने के लिए नियोक्ता को अपने बैंक बचत खाते में ब्याज से हुई आय की सूचना देनी होगी। हालांकि रिफंड प्राप्त करने के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करना जरूरी होगा।----
देश के मध्य और पूर्वी भागों में कई स्थानों पर मॉनसून के फिर सक्रिय होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम तट और उससे सटे ओड़िशा तथा पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में हवा के कम दवाब का क्षेत्र बन गया है। इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम में ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ने की संभावना है। इसके परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, ओड़िशा, और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर और झारखंड तथा बिहार के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।----
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों मे पिछले ३६ घंटों के दौरान भारी वर्षा हुई है। वर्षा के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। हमारे इलाहाबाद संवददाता ने खबर दी है कि सिद्धार्थनगर जिले में बूढ़ी, राप्ती और महाराजगंज जिले में रोहिन नदी खतरे के निशान के बिल्कुल निकट पहुंच गई है।लगातार हो रही बरसात से कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। लगातार बरसात से इलाहाबाद कौशाम्बी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, छत्रपति साहुजी महाराजनगर जिलों में सड़क यातायात, दूरसंचार और बिजली व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ा है। इन जिलों में कई स्थानों पर बरसात का पानी स्कूल और सरकारी कार्यालयों के भवनों में भी घुस गया है। हालांकि भारी बरसात से पूरे उत्तर प्रदेश में उमस से लोगों को काफी राहत मिली है। मौसम के जानकारों ने अगले २४ घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर जबकि पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर बरसात की भविष्यवाणी की है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार इलाहाबाद।
----
नौसेना आज मुम्बई स्थित पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय में अपने सबसे अत्याधुनिक युद्धपोत आई.एन.एस. सहयाद्रि को बेड़े में शामिल करेगी। इससे नौसेना की टोही और पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता बढ़ेगी। भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट-१७ का यह अंतिम युद्धपोत है। रक्षामंत्री ए.के. एंटनी एडमिरल निर्मल वर्मा और अन्य वरिष्ठ नौसेना अधिकारियों की उपस्थिति में इस युद्धपोत को बेड़े में शामिल किया जायेगा। आई.एन.एस शिवालिक और सतपुड़ा के बाद आई.एन.एस सहयाद्रि टोही युद्धपोतों के बेड़े का अंतिम पोत है।----
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन की अवधि तीस दिन और बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी है। पन्द्रह देशों की इस परिषद ने कल रात ब्रिटेन द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव को सहमति दी। इससे पहले, रूस और चीन ने एक अन्य प्रस्ताव को वीटो कर दिया। अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता, तो बड़े हथियारों का इस्तेमाल न रोकने और दस दिन के भीतर शहरों और कस्बों से सैनिक न हटाए जाने की स्थिति में राष्ट्रपति बशर अल असद की सत्ता के खिलाफ प्रतिबंध लगाए जा सकते थे। सीरिया में संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन शुरू में नब्बे दिन के लिए अपै्रल में गठित किया गया था जिसकी अवधि कल समाप्त हो गई। इस बीच, राजधानी दमिश्क के कुछ हिस्सों में संघर्ष तेज होने और अलेप्पो शहर में सैनिकों द्वारा विद्रोहियों पर गोलियां चलाए जाने से कल कम से कम एक सौ अट्ठाइस लोग मारे गए। सीरिया में सरकार और विद्रोहियों के बीच लड़ाई तेज होने की स्थिति को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों को सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी है।----
अमरीका के एक सिनेमा हॉल में मास्क पहने एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर १२ लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में ५९ लोग घायल हुए। बंदूकधारी ने सिनेमाहाल के आपात द्वार से प्रवेश करने के बाद दो कनस्तरों से धुआं छोड़ा और फिर स्वचालित राइफल से गोलीबारी शुरू कर दी। हमलावर २४ वर्षीय जेम्स होम्स को सिनेमा हॉल से बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंदी मिट रॉमनी ने इस घटना के मद्देनजर राष्ट्रपति चुनाव का अपना अभियान अस्थाई रूप से रोक दिया है। श्री ओबामा ने इसे एक संवेदनहीन घटना बताया।अगर हमें ये पता चल भी जाता है कि ये सब कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है तो भी हमारे लिए ये समझ से बाहर की बात है कि कोई व्यक्ति अपने साथी इंसानों को इस तरह क्यों आतंकित करता है। इस प्रकार की हिंसा संवेदनहीनता का बयान करती है और इसका कोई आधार नही ंहै।
----
देश में बालकों के अनुपात में कन्याओं की जन्म दर कम होने की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सरकार ने एम.बी.बी.एस डॉक्टरों के लिए सोनोग्राफी केन्द्र खोलने से पहले मान्यता प्राप्त केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है। कल नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाब नबी आजाद की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड की १९वीं बैठक में यह फैसला किया गया। ----
असम पुलिस ने इस महीने की नौ तारीख को एक लड़की के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में कल शाम गुवाहाटी से एक निजी समाचार चैनल के पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि उस पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में पुलिस अब तक १२ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ----
रमज+ान का पाक महीना आज से शुरू हो गया है। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कल देर रात नई दिल्ली में इसकी घोषणा की। लखनऊ में मरकज+ी चांद कमेटी ने भी कल चांद देखने की पुष्टि कर दी। इस्लामी कैलेण्डर के नौवें महीने को रमज+ान के तौर पर मनाया जाता है। हमारे संवाददाता के अनुसार अगले महीने ईद-उल-फितर के साथ ही रमज+ान का महीना समाप्त हो जाएगा। आज रमजान उल मुबारक का पहला रोजा है। आज से अगले ३० दिनों तक सभी इस्लाम धर्मावलंबी सुबह से शाम तक खाने पीने से अपने को दूर रखेंगे जबकि शाम को इफ्तार की इंतजाम में हर गरीब अमीर मशहूल दिखेगा। इबादतों और रियासतों के इस पवित्र रमजान माह का सबको बेस्रबी से इंतजार था। जिसकी आज से शुरूआत हो चुकी है। मिराजुद्दीन खान आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
----
भारतीय स्पिनर राहुल शर्मा का श्रीलंका के साथ एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भाग लेना खटाई में पड़ गया है। मई में मुम्बई में एक रेव पार्टी के दौरान उन्हें नशीली दवाओं के सेवन के लिए पॉजिटिव पाया गया है। राहुल के साथ दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट खिलाड़ी वेयन पॉर्नेल को भी पॉजिटिव पाया गया है।मुम्बई पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि यह दोनों खिलाड़ी उन ४२ लोगों में शामिल हैं जिन्हें नशीली दवाओं के सेवन के लिए दोषी पाया गया है। आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करने से पहले इस मामले की पूरी जांच होगी।
----
सरकार ने कहा है कि जिन किसानों की फसलों को शीतलहर या पाला गिरने से नुकसान पहुंचेगा, उन्हें वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा चीनी मिलों द्वारा गन्ना उत्पादकों को दिया जाने वाला मूल्य बढ़ाकर १७० रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस फैसले का उद्देश्य किसानों की स्थिति में सुधार लाना है। नई दिल्ली में जारी सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आर्थिक मामलों से संबद्ध मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन वर्ष २०१२-१३ के लिए चीनी मिलों द्वारा किसानों के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य १७० रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।----
लंदन ओलंपिक के काउंटडाउन में आज एक नजर वेटलिफ्टिंग में भारत की संभावनाओं पर इस बार उम्मीदों का बड़ा भार लेकर भारत के दो भारोत्तोलक लंदन ओलंपिक में उतर रहे हैं। कर्णम मल्लेश्वरी की साल २००० में सिडनी ओलंपिक में कामयाबी के बाद भारतीय भारोत्तोलन में २००४ में एटलांटा में डोपिंग में प्रतिमा कुमारी और सानामाचा चानू के पकड़े जाने के बाद एक निराशा का लंबा दौर देखा है। इस बार लंदन में पुरूषों के ६९ किलो भार वर्ग में के. रविकुमार और महिलाओं के ४८ किलो भार वर्ग में सोनिया चानू पर न सिर्फ मल्लेश्वरी से बढ़कर प्रदर्शन करने का दबाव होगा बल्कि भारतीय वेटलिफ्टिंग को डोपिंग के दौर के बाद निराशा से बाहर निकालने की भी जिम्मेदारी होगी। इन दोनों को ओलंपिक में एक नई शुरूआत के साथ एक नया इतिहास लिखना होगा। धर्मेन्द्र मणि राजेश आकाशवाणी समाचार दिल्ली
----
भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज हम्बनटोटा में होगा। आकाशवाणी से दोपहर दो बजे से इस मैच का आंखों देखा हाल प्रसारित किया जाएगा।----
समाचार पत्रों सेधन्यवाद लवलीन। गृहमंत्री पी चिदम्बरम् का यह बयान कि कम कीमत पर हो स्पैक्ट्रम की नीलामी को अखबारों ने अलग-अलग शीर्षकों से प्रकाशित किया है। सी बी आई द्वारा फर्जी पासपोर्ट मामले में योगगुरू बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण को गिरफ्तार किए जाने पर अमर उजाला ने लिखा है कि पेश न होने पर सी बी आई कोर्ट ने जारी किया था, गैर जमानती वारंट। मानेसर के मारूती प्लान्ट में हंगामे पर नवभारत टाइम्स का कहना है-मारूती प्लान्ट में ताला लगाने पर विचार। नई ८०० सी सी की कार की लाचिंग में देरी की संभावना। अमर उजाला ने मारूती प्लान्ट में आगजनी की जांच शुरू होने को प्रमुखता दी है। एक जानी मानी फुटवियर कम्पनी के डिप्टी जनरल मैनेजर की हत्या को नवभारत टाइम्स ने पहली खबर बनाते हुए लिखा है-÷÷पुलिस को शक हत्या के पीछे कम्पनी के पुराने वर्करों का गुस्सा मुमकिन।''
देशबंधु के अनुसार अमरीका ने मछुआरा मामले में जांच का दिया भरोसा। अखबार के अनुसार पेन्टागन के प्रवक्ता ने भारतीय मछुआरे के मारे जाने पर खेद भी व्यक्त किया है।
अमरीका के एक सिनेमाघर में एक हमलावर द्वारा बैटमैन सीरीज की ''द डार्क नाइट राइजेज'' के शो के दौरान गोलीबारी में बारह लोगों के मारे जाने को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है। दैनिक भास्कर ने लोगों के इस बयान को प्रकाशित किया है कि सिनेमा हॉल में बैठे लोगों को यह लगा कि यह स्पेशल इफेक्ट है। इसी के साथ अखबारों ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस बयान को छापा है कि मैं दुखी और हैरान हूं।
दैनिक भास्कर की ये खबर ध्यान खींचती है कि भीख मांगकर शिक्षा ले रहे बच्चे। अखबार लिखता है कि झारखंड में क्रिसको प्रखंड के प्रोजेक्ट हाइस्कूल के छात्र हफ्ते में दो दिन भीख मांगकर निकालते हैं पढ़ाई का खर्च।
0815 HRS
21st July, 2012
THE HEADLINES
- Empowered Group of Ministers recommends a lower spectrum allocation reserve price than proposed by telecom regulator.
- Sugarcane price raised to 170 rupees a quintal for crop season 2012-13.
- Centre announces 27 percent reservation to Other Backward Classes in allotment of dealership of Petrol Pumps.
- UN Security Council extends monitoring mission in Syria by 30 days.
- Holy month of Ramadan begins today
- First one dayer of five match series between India and Sri Lanka to be played in Hambantota in Sri Lanka today.
- Spinner Rahul Sharma tests positive for drug; faces recall from Sri Lanka Tour.
{}<><><>{}
The Empowered Group of Ministers, EGoM headed by Home Minister P. Chidambaram yesterday decided to recommend to the Cabinet a price, lower than sector regulator TRAI- proposed reserve price for auction of spectrum. The reconstituted EGoM, which met for the second time this week in New Delhi, firmed up its views on key issues like reserve price, spectrum usage charge and terms of payment. The same are being sent to the Union Cabinet headed by Prime Minister Manmohan Singh for a decision Telecom Minister Kapil Sibal said after a two-and- a-half-hour long meeting. The Telecom Regulatory Authority of India had recommended a base price of 3,622 crore rupees per unit of spectrum, called MegaHertz, for the auction of spectrum vacated from the Supreme Court cancelling 122 licences issued by the then Telecom Minister A Raja in 2008. This base price translated to over 18,000 crore rupees for a pan-India spectrum for new companies.
"Empowered Group of Ministers discussed three specific issues. Number one - What should be the reserve price? Number two - What should be the spectrum usage charges? And, Number three - What should be to the terms of payment? The Empowered Group of Ministers are going to make a specific recommendation on each of these issues to the Cabinet, so that the Cabinet decides on it finally."
{}<><><>{}
The government says farmers will get financial assistance in case of their crop getting damaged due to cold wave or frost, and raised the sugarcane price that mills pay to growers to 170 rupees per quintal, a decision aimed at improving the lot of farmers. An official release in New Delhi said the Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA has approved the Fair and Remunerative Price of sugarcane payable by sugar mill farmers for 2012-13 to be fixed at 170 rupees per quintal. The minimum price to be paid by mills to cane farmers, for 2011-12 marketing year ending September stands at 145 rupees per quintal. In another major decision, the Cabinet also decided that farmers can get financial relief in case of crop damage due to cold wave or frost under the State Disaster Response Fund and National Disaster Response Fund.
{}<><><>{}
Petroleum and Natural Gas Ministry has announced 27 percent reservation to Other Backward Classes in the allotment of dealership of Petrol Pumps. In a statement issued in New Delhi, it said the selection process for Petrol Pump dealership has been revised, applying the reservation policy as per constitutional provisions. The ministry said with a view to improve transparency and remove discretion in the selection process, the allotment of Petrol Pump dealership will be made by draw of lots.
{}<><><>{}
The month-long monsoon session of Parliament will begin on the 8th of next month. This was announced in New Delhi yesterday. Both the Lok Sabha and the Rajya Sabha will meet on that day and the session is likely to conclude on the 7th of September.
{}<><><>{}
Salaried employees who are earning up to 5 lakh rupees a year need not file income tax returns for assessment year 2012-13. According to a release issued by the Ministry of Finance, the exemption from filing I-T returns is applicable in those conditions when total income of the employee does not exceed 5 lakh rupees and the annual interest earned from savings bank account is less than 10 thousand rupees. The exemption will be permitted only if the assessee has received a certificate of tax deduction in Form 16 from the employer. The employees have to report income from interest on savings bank account to the employer to become eligible for exemptions. However, Filing of income tax returns is necessary to claim refunds.
{}<><><>{}
Assam Police have arrested a journalist, working in a private news channel from Guwahati last evening for his alleged involvement in the molestation case of a girl on the 9th of this month. Official sources said that he has been charged under various sections of the Indian Penal Code. Police have so far arrested 12 persons in the case.
{}<><><>{}
The Supreme Court has termed the Airport Development Fees collected from passengers as a little unreasonable. A bench of the apex court made the remarks during the hearing of the petition by an NGO challenging the levying of a fee of 200 rupees for domestic and 1,300 rupees from international passengers at New Delhi's Indira Gandhi International (IGI) Airport. The Supreme Court also suggested that VIPs be charged like in other country for use of special lounges instead of burdening the common travellers.
{}<><><>{}
The UN Security Council has unanimously agreed to extend the UN monitoring mission in Syria for 30 days. The 15 nation Council voted to adopt the British sponsored resolution last night which states that further extension would be considered only if the government and rebels cease the use of heavy weapons and stop violence. Meanwhile, at least 128 people were killed across the country yesterday. As the Syrian conflict between the rebels and the government worsened, India has asked its nationals to avoid travel to Syria.
{}<><><>{}
In the United States, at least 12 people were killed and 59 injured when a masked gunman yesterday turned the much-awaited premiere of the latest Batman movie in a cinema hall into a horrific bloodbath. An earlier report had put the death toll at 14. It was the worst mass shooting incident in the country since 2007. The gunman, dressed in black, wearing a gas mask and a full body armour, marched into the packed theatre in Aurora, a suburb of Denver, Colorado, during a midnight show. He entered the theatre through the emergency exit lobbing two canisters that instantly filled the theatre with smoke and then used his automatic rifle to carry out shooting. US President Barack Obama and his Republican challenger Mitt Romney have temporarily suspended their presidential campaign in view of the tragic killing. Obama called the shooting as senseless and beyond reason.
"Even as we learn how this happened and who is responsible, we may never understand, what leads anybody to terrorise their fellow human beings like this. Such violence, such evil is senseless. Its beyond reason. Never know fully, what causes somebody to take the life of another."
{}<><><>{}
BACK HOME; The Navy will be commissioning one of its most advance warships INS Sahyadri today at Mumbai-based Western Naval Command headquarters. The warship, will be commissioned into service by Defence Minister A K Antony in presence of Admiral Nirmal Verma and other senior naval officials. Talking to our correspondent in Mumbai, Director Shipbuilding of the Mazgaon Dock Ltd Commander Raghunath said that Sahyadri is India's first warship with major stealth feature and a western gas turbine as till now Indian Navy was using a Russian one.
"This ship is very stealthy to start with. Probably the biggest stealth ship in the world. In this range of 6,000 tonnes, nobody has built a stealthier ship. By stealth we mean, the invisibility virtually of the ship to the radar cross sections, to the radar sensors. We have invisibility in the form of infrared signature."
{}<><><>{}
Ramzan, the holy month of fasting for Muslims begins today. The announcement was made by the Shahi Imam of Fatehpuri mosque Maulana Mufti Mukkaram Ahmed in New Delhi late last night . Our correspondent reports that in Lucknow 'Markazi Chand Committee' the apex body of confirmation for moon sight has confirmed the sight of the moon of 1st Ramadhan late last night. The month-long fasting will culminate in the Id-ul-Fitr celebrations next month.
"Today is the first day of fasting month of Ramadhan. All the believers of Islam will abstain whole day from eating and drinking. But everyone will be seen busy making arrangements for Iftar. The much awaited holy month of prayers and special namaz of Taraweeh has finally arrived.Meraj Uddin Khan,AIR NEWS,Lucknow."
{}<><><>{}
The first one day international cricket match of the 5-match series between India and Srilanka will be played at the Mahinda Rajapaksa International Stadium in Hambantota in Srilanka today. All India Radio Delhi will broadcast running commentary on the day and night match from two p.m. onwards in Hindi and English.
{}<><><>{}
Indian spinner Rahul Sharma's participation in the ODI series against Sri Lanka was thrown into jeopardy after he tested positive for consumption of drugs in a rave party in Mumbai in May. On the eve of the series opener at Hambantota, the Indian camp was rocked by the shocking development of the young leg-spinner testing positive along with South African cricketer Wayne Parnell. The BCCI, said it would investigate the matter thoroughly before deciding the future course of action.
{}<><><>{}
And now, a special capsule on what India will look like in Weightlifting at the London Summer Olympics, scheduled to begin on the 27th of July.
"India’s first medal in Weightlifting came in the Sydney Summer Olympics in 2000. By bagging a bronze medal in the 69 kilogram category, Karnam Malleswari not only opened India’s account in Weightlifting, but also became the first Indian woman to clinch an Olympic medal. But since then, Indian lifters have simply failed to make a mark in Weightlifting at the Olympic stage. Two weightlifters are representing India at the upcoming London Summer Olympics. K Ravi Kumar in the Men’s 69 kilogram category and N Soniya Chanu in the Women’s 48 kilogram category. In the 2010 Commonwealth Games held in New Delhi, while Ravi Kumar brought laurels to the country by winning the coveted yellow metal, Soniya Chanu was a Silver medal winner. Will it be a medal for India after 12 years, or will the quest for glory in Weightlifting continue. Only time will tell. SAVVY HASAN KHAN, for AIR NEWS."
Meanwhile, the Olympics flame has reached the host city London, a week before the opening ceremony of the games . It was carried along the castle's ramparts by double Olympic middle-distance gold medallist Kelly Holmes.
Meanwhile, the Olympics flame has reached the host city London, a week before the opening ceremony of the games . It was carried along the castle's ramparts by double Olympic middle-distance gold medallist Kelly Holmes.
{}<><><>{}
NEWSPAPERS HEADLINES
The Congress-NCP standoff is the lead in most newspapers. 'Split wide open' is the Pioneer headline. 'Sulking NCP hands in list of grievances' writes the Economics Times, adding that the party is threatening to pull out of govt. 'NCP ups ante as Sonia, PM reach out to Pawar' writes the Times of India.
The massacre in a US theatre has been covered prominently by the press. '12 killed as gunman attacks Batman premiere' says the Hindu. The Times of India calls it the 'dark night at Denver'.
Maruti likely to declare lockout at its Manesar plant figures on the front pages of many dailies. 'Manesar shutdown to cost Maruti 2,600 crore rupees per month' is the Financial Express headline. 'Modi to help Maruti move?' Asks the Pioneer, adding that the Gujarat CM's Japan visit has spurred this speculation.
The arrest of Balkrishna, a Ramdev aide, in Haridwar, in a fake document case, figures prominently in the Assian Age and the Tribune.
Cricketer Rahul Sharma testing positive for drugs in the Mumbai rave party case finds place in most dailies. 'Rahul may be recalled from tour' writes the Indian Express.
'Poor rains will affect kharif output' says the Business line of The Hindu. The paper quotes the agriculture secretary as saying that contingency plans will be put in place by month end'.
And finally - 'would you spend 18000 dollars on a Prada dress or a weekend in Italy?' asks the Asian Age? The paper says that a study by San Franisco university reveals, that spending money on experiences like travel is far more satisfying than purchasing items like clothes or cars.
२१ जुलाई, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -२०४५
- उप-राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए उम्मीदवार हामिद अंसारी और एनडीए प्रत्याशी जसवंत सिंह के बीच सीधा मुकाबला।
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना कल।
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा है, सत्तारूढ़ यूपीए का हिस्सा बनी रहेगी।
- अच्छी वर्षा न होने, कृषि पर उसके विपरीत असर की स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र की आपात योजना तैयार।
- हम्बनटोटा में पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने ३१५ रन का लक्ष्य रखा। ताजा समाचार मिलने तक श्रीलंका के २६ ओवर में ३ विकेट पर ११८ रन।
------
उप राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए उम्मीदवार मोहम्मद हामिद अंसारी का सीधा मुकाबला एनडीए के जसवंत सिंह से होगा। आज नामांकन पत्रों की जांच में इन दोनों के नामांकन पत्र सही पाए गए। निर्वाचन अधिकारी और लोकसभा महासचिव टी के विश्वनाथन ने जांच के बाद बताया कि ३१ उम्मीदवारों ने ४२ नामांकन-पत्र दाखिल किए थे। उन्होंने बताया कि श्री अंसारी ने नामांकन पत्रों के चार और श्री जसवंत सिंह ने तीन सेट दाखिल किए थे। उन्होंने बताया कि २९ लोगों के नमांकन पत्र रद्द कर दिए गए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री अंसारी ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किए थे और श्री जसवंत सिंह ने कल नामांकन-पत्र भरे। सोमवार तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। देश के १४वें उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अगले महीने की सात तारीख को होने वाले मतदान में सात सौ नब्बे सांसद वोट डाल सकेंगे।------
राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना कल होगी। इस चुनाव में सत्तारूढ़ यूपीए के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी और कुछ विपक्षी दलों के उम्मीदवार पी ए संगमा के बीच मुकाबला है। सभी राज्यों से मतपेटियां कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली लाई जा चुकी हैं। वोटों की गिनती कल सवेरे ११ बजे शुरू होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि नए राष्ट्रपति को बृहस्पतिवार को शपथ दिलाई जायेगी।सबकी निगाहें कल संसदभवन पर रहेगी जहां १९ जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम घोषित होगा। यूपीए उम्मीदवार श्री प्रणव मुखर्जी को सहयोगियों पार्टियों बहार से समर्थन दे रही एसपी, बीएसपी, आरजेडी और जेडीएस के साथ-साथ एनडीए के सहयोगियों जनता दल यूनाइटेड और शिवसेना ने समर्थन किया। सीपीआईएम और वाईएसआर कांग्रेस और फारवर्ड ब्लाक ने भी श्री मुखर्जी के पक्ष में समर्थन किया। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा बीजेडी और ऑल इंडिया अन्ना डीएमके प्रारम्भिक समर्थन के साथ राष्ट्रपति चुनाव मैदान में कूदे। बीजेपी और अकाली दल ने भी उन्हें समर्थन देने का फैसला किया। श्री संगमा ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए एनसीपी छोड़ने का फैसला ले लिया।
कुलश्रेष्ठ कमल आकाशवाणी समाचार दिल्ली
------
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि वह केन्द्र में सत्तारूढ़ यूपीए गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के साथ नई दिल्ली से मुम्बई पहुंचने के बाद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी यूपीए का हिस्सा है और बनी रहेगी। उन्होंने इस बात का खण्डन किया कि पार्टी दबाव डालने की नीति अपना रही है। श्री शरद पवार ने संवाददाताओं से बातचीत नहीं की।------
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी यूपीए के साथ बनी रहेगी। उन्होंने केन्द्र से राज्य को दिए गए ऋण की अदायगी, तीन साल टालने का आग्रह किया। सुश्री बनर्जी ने राज्य में पंचायत चुनाव, दुर्गापूजा समारोह के बाद कराने की घोषणा की। उन्होंने इस महीने की २९ तारीख को दार्जिलिंग में होने वाले गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन चुनाव से अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को हटाने की भी घोषणा की। सुश्री बनर्जी आज कोलकाता में एक रैली को सम्बोधित कर रही थीं। रैली का आयोजन १९९३ में पुलिस गोलीबारी में मारे गए युवा कांग्रेस के तेरह कार्यकर्ताओं की याद में किया गया था।
------
रक्षामंत्री ए के एन्टनी ने नौसेना से देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा है। मुम्बई में पोत आईएनएस सहयाद्रि को भारतीय नौसेना में शामिल करते हुए श्री एन्टनी ने कहा कि नौसेना को थल और समुद्र में भारतीय क्षेत्र तथा समुद्री मार्गो की सुरक्षा पर पूरा ध्यान देना चाहिए। तकरीबन चार हजार नौ सौ टन वजन वाला युद्धपोत आई एन एस सहयाद्रि जमीन से हवा और हवा से हवा में मार करने वाले आधुनिकतम प्रक्षेपास्त्रों से लैस है। यह अपने डेक .पर ध्रुव सी ंिकंग या कमोग जैसी दो हेलीकॉप्टर भी रख सकता है ताकि आपात स्थिति में इनका उपयोग किया जा सके। दुश्मन के युद्धपोतों पर आक्रमणकारी क्षमता के साथ ही सहयाद्रि अपनी पहचान छिपाकर दुश्मन की पनडुब्बियों को ढूंढकर खत्म करने के लिए तॉरपीडो .से भी लैस है। युद्धपोत में ब्रह्मोस प्रक्षेपास्त्र भी लगे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए मुम्बई नौसेना टॉकयार्ड से मणिकान्त ठाकुर।
पोत को नौसेना में शामिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री एंटनी ने कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सेना द्वारा कुछ उपकरणों की खरीद पर भ्रष्टाचार के बारे में उन्होंने कहा कि सीबीआई पहले से ही इस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।
------
रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिस जमीन पर आदर्श हाउसिंग सोसायटी बनाई गई है वह रक्षा मंत्रालय से संबद्ध है। दक्षिणी चीन सागर के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री एंटनी ने कहा कि भारत का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्गों में सभी जहाजों को आवागमन की स्वतंत्रता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिए करना चाहता है। उन्होंने कहा कि सरकार मंदी के बावजूद रक्षा क्षेत्र के खर्च में किसी प्रकार की कटौती नहीं करेगी।------
सरकार ने कहा है कि अच्छी बारिश न होने और कृषि पर उसके विपरीत असर की स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक योजना बना ली गई है। ंइसमें किसानों को दलहन और अल्पकालिक फसलों की खेती के लिए अच्छे किस्म के बीज उपलब्ध कराने जैसे प्रबंध शामिल हैं। हालांकि कृषि सचिव आशीष बहुगुणा का यह भी कहना था कि देश के अधिकतर भागों में फसलों की स्थिति अच्छी है। वे आज नई दिल्ली में मॉनसून के देर से आने से प्रभावित राज्यों- पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र, में फसलों की स्थिति की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।कृषि सचिव ने बताया कि इस सप्ताह देश में मॉनसून में २२ प्रतिशत की कमी रही है। कर्नाटक और महाराष्ट्र में मॉनसून की स्थिति गंभीर बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने इन दो राज्यों में स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन योजना पर अमल शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश के पूर्वी और मध्य भागो ंमें वर्षा अच्छी हुई है। सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है।
------
२६ नवंबर, २००८ के मुंबई आतंकी हमलों का कथित मुख्य अभियुक्त अबू जुंदाल को आज सवेरे मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे इस महीने की ३१ तारीख तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली की एक अदालत द्वारा उसे मुंबई पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते को सौंपे जाने के बाद, जुंदाल को कल रात मुंबई लाया गया था। अदालत ने आतंकवाद रोधी दस्ते को निर्देश दिया है कि जांच पूरी हो जाने के बाद जुंदाल को वापस दिल्ली में पेश किया जाए।इस बीच मुम्बई पुलिस ने एक विशेष दल बनाया है। इसमें मुम्बई हमलों की जांच से जुड़े अधिकारी शामिल किए गए हैं। इसने अबु जिंदाल से पुलिस मुख्यालय में पूछताछ करना शुरू किया है।
------
प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वयलार रवि ने कहा है कि दुबई तट के पास समुद्र में अमरीकी जहाज से की गई गोलीबारी में भारतीय मछुआरे के मारे जाने का मामला दम्भपूर्ण कार्रवाई थी। वे आज कोच्चि में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि क्या भारत इस मामले में भी वैसी ही कार्रवाई करेगा जैसी फरवरी में केरल तट के समीप समुद्र में इटली के जहाज के दो नाविको ंद्वारा, दो भारतीय मछुआरों की गोली मार कर हत्या के सिलसिले में की गई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान घटना संयुक्त अरब अमीरात में घटी है और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार उसी को ही कार्रवाई करनी चाहिए।------
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की अदालत ने फर्जी दस्तावेज मामले में योग गुरू रामदेव के निकट सहयोगी बालकृष्ण की जमानत याचिका आज खारिज कर दी और उन्हें नौ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बालकृष्ण को सी बी आई के एक दल ने कल हरिद्वार से गिरफ्तार किया था। बालकृष्ण की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश योगेन्द्र सागर ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा। मामले की अगली सुनवाई तीस जुलाई को निश्चित की गई है।
------
लंदन ओलंपिक के काउंटडान में आज तीरंदाजी में भारत की संभावनाओं पर एक नजर :-लंदन ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धाओं के लिए भारत ने इस बार तीन पुरूष और तीन महिला तीरंदाजों का कुल छह सदस्यीय दल भेजा है। पुरूष वर्ग में जयंत तालुकदार, राहुल बैनर्जी और तरूणदीप राय तथा महिला वर्ग में लैशराम बॉॅम्बायला देवी, दीपिका कुमारी और चेक्रोवोलु स्वुरो शामिल हैं। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में दुनिया की नम्बर १ खिलाड़ी दीपिका कुमारी से पदक की सर्वाधिक उम्मीदें हैं। दीपिका ने मई में अंताल्या में संपन्न विश्वकप में व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा का स्वर्ण भी जीता। बॉम्बायला देवी २००८ के पेइचिंग ओलंपिक में शिरकत कर चुकी हैं जबकि चेक्रोवोलु इटली के तुरिन में २०११ में संपन्न तीरंदाजी विश्वकप में टीम स्पर्धा में रजत पदक जीत चुकी हैं। पुरूष वर्ग में २०१० के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले राहुल बैनर्जी पर सभी की निगाहें होंगी जबकि तरूणदीप रॉय भी अच्छी खासी चुनौती पेश कर सकते है। हिमांशु कांडपाल आकाशवाणी समाचार दिल्ली
------
हम्बनटोटा में पांच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को ३१५ रन का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका ने ताजा समाचार मिलने तक २९वें ओवर में ४ विकेट पर १३२ रन बना लिए थे। इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली और वीरेन्द्र सहवाग की पारियों की बदौलत ५० ओवर में ६ विकेट पर ३१४ रन बनाए। कोहली ने १०६, जबकि सहवाग ने ९६ रन बनाए।------
भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष आदि गोदरेज के नेतृत्व में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के एक उच्चस्तरीय मिशन ने आज ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार डॉ० गौहर रिज+वी से मुलाकात की। इस दौरान विचार-विमर्श में मुख्य रूप से भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार विस्तार और आपसी पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के अवसरों की पहचान और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाने की जरूरत पर बल दिया गया।भारतीय उद्योग परिसंघ का यह शिष्टमंडल बांग्लादेश की तीन दिन की यात्रा पर रविवार को ढाका गया था।
------
भारत ने, मालदीव के राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे कोई ऐसा कदम न उठायें, जिससे देश की शांति और स्थिरता प्रभावित हो। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत, वर्तमान स्थिति के समाधान में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को शामिल करने के सरकार के प्रयासों का पूरा समर्थन करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ७ फरवरी २०१२ में सत्ता हस्तान्तरण के बाद से भारत, मालदीव की स्थिति पर नजर रखे हुए है।------
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में आज किए गए एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं। पुलिस के अनुसार मारे गए लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। घटना में १५ लोग घायल हुए हैं। खबरों के अनुसार विस्फोट अफगानिस्तान सीमा के पास क़बालयी इलाके कुर्रम में तालिबान विरोधी कमांडर के परिसर में हुआ। इस परिसर का प्रयोग स्थानीय मिलिशिया और स्थानीय आवासीय इकाइयों द्वारा किया जाता है।
------
तमिलनाडु के पेरमबालूर जिले में एक निजी स्कूल के एक १४ वर्षीय छात्र को तीन शिक्षकों द्वारा जबर्दस्ती स्वमूत्र पीने के लिए दबाव डाला गया। छात्र के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि उनके लड़के ने जब टॉयलेट जाने की अनुमति मांगी तो तीनों शिक्षकों ने उसे मना कर दिया। शिकायत में कहा गया कि जब उसने फिर से इसकी अनुमति मांगी तो नाराज शिक्षकों ने उससे पेड़ के पास पेशाब करने और उसे पीने के लिए कहा। छात्र की कथित तौर पर पिटाई भी की गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए स्कूल का दौरा किया।2100 HRS
21st JULY, 2012
THE HEADLINES:
- UPA nominee Hamid Ansari and NDA candidate Jaswant Singh set for a direct fight for Vice President's post.
- Counting of votes in Presidential poll to be held tomorrow.
- Nationalist Congress Party pledges to continue to be part of UPA.
- Center ready with contingency plan in case deficient monsoon affects sowing of crops.
- India sets a formidable target of 315 runs against Sri Lanka in the first ODI at Hambantota; Sri Lanka are 132 for 4 in 29 overs.
<><><>
In the Vice Presidential polls, the main contest will be between UPA nominee Mohammad Hamid Ansari and his NDA counterpart Mr Jaswant Singh. The nomination papers of Mr Ansari and Mr Singh were accepted during scrutiny today. The Returning Officer for the Vice Presidential election and Secretary General of Lok Sabha Mr T K Viswanathan told reporters after the scrutiny that a total of 42 papers were filed by 31 candidates during the 14-day nomination process. He said four sets of papers submitted by Mr Ansari and three sets by Mr Singh were accepted.
The nomination papers of 29 others were rejected on various grounds for failing to meet the requirements. Our correspondent reports that UPA candidate Mr Ansari filed his papers on 18th of this month while NDA candidate Mr Singh filed his papers yesterday, the last day for filing of nomination. The last day for withdrawal of nominations is 23rd of this month.
The Vice-President is elected through a direct ballot by Lok Sabha and Rajya Sabha members including nominated members comprising the electoral college. A total of 790 MPs are eligible to cast their vote on August 7th to elect the 14th Vice President of the country.
<><><>
The counting of votes in the presidential poll will be held tomorrow. Mr. Pranab Mukherjee is the UPA candidate in the contest against Mr P A Sangma, supported by some opposition parties. Our correspondent reports that the ballot boxes from the states have been brought to New Delhi under tight security for counting, which will commence from 11 AM tomorrow.
Parliament House will be the centre of attraction tomorrow where the results of Presidential election will be announced. Besides the UPA and its supporting parties SP, BSP, RJD, JD(S) , NDA partners JD U and Shiv Sena have also extended their support for Mr Pranab Mukherjee. CPIM, YSR Congress and Forward Bloc have also lent their support for the UPA nominee. Former Lok Sabha speaker P A Sangma jumped in to the fray with initial support of the BJD and AIADMK . The BJP and Akali Dal decided to back him. Mr Sangma had quit NCP, the party he founded with Mr Sharad Pawar to contest the presidential election. Kulshrestha Kamal, All India Radio, New Delhi
<><><>
The Nationalist Congress Party (NCP) said in Mumbai today that it will remain an ally of the ruling coalition UPA government at the Centre. Talking to reporters at Mumbai airport upon his arrival from Delhi with NCP Chief Sharad Pawar, Union Minister, Praful Patel said that the NCP is a part of the UPA and will remain so. He also dismissed suggestions that the NCP was resorting to pressure tactics. Sharad Pawar did not speak to the media.
Mr. Patel further added that Congress and NCP are running a coalition government in the state but state NCP leaders are not happy with the co-ordination mechanism between the two parties and the issue was raised prominently in the meeting.
Earlier, in the afternoon NCP Chief Mr.Sharad Pawar had held a meeting with top party leaders of Maharashtra in Mumbai. State congress Chief Manikrao Thakare today said the meeting of co-ordination committee will be called soon and all matters will be discussed with NCP leaders.
<><><>
The Trinamool Congress supremo and West Bengal Chief Minister Ms. Mamta Banerjee has also categorically said that her party will remain in the UPA. Addressing a public rally in Kolkota this afternoon Ms. Banerjee urged the centre to sanction three years moritorium on debt burden of the state. Ms. Banerjee also announced advancing of Panchayat Elections in the state after Durga Puja festival and withdrawal of party candidate from Gorkha land territorial administration election in Darjeeling scheduled to be held on 29th of this month.
Our Kolkata correspondent reports that the rally was organised in the the memory of 13 youth Congress activists who were killed in police firing during the regime of the previous left front government on this day in 1993.
<><><>
A CBI court today rejected the bail application of yoga guru Ramdev's close aide Balkrishna and remanded him to nine-day judicial custody in a fake document case. Hearing the application of Balkrishna, who was arrested by a CBI team yesterday from Haridwar, special CBI judge Yogendra Sagar rejected his plea and sent him in judicial remand.
The next date of hearing in the case has been fixed on Jul 30.Balkrishna was later sent to Suddhowala Jail in Dehradun. Earlier, Balkrishna was taken to the court under tight security even as Ramdev staged a dharna in front of the CBI office to protest against the arrest of his aide.
<><><>
Abu Jundal, the alleged 26/11 Mumbai terror attacks key accused, was produced in a Mumbai court this morning. The court remanded him to police custody till July 31. Jundal was brought to Mumbai late last night after a Delhi court handed over his custody to the Mumbai Police's Anti Terrorism Squad. The court has directed the Mumbai ATS to bring Jundal back in Delhi once the investigation is over.
The suspected Lashkar-e-Taiba (LeT) operative is wanted by the Mumbai Police in various terror cases including the 26/11 Mumbai terror attack case, 2006 Aurangabad arms haul case and German bakery blast case in Pune. Meanwhile, Mumbai Police today formed a special team, comprising officers who were part of the 26/11 probe, that started interrogation of the LeT operative Sayed Zabiuddin Ansari alias Abu Jundal at the highly-guarded cell at the police headquarters in Mumbai.
<><><>
In Assam, night curfew has been imposed in Kokrajhar district today as precautionary measures following stray incidences of violence in the wake of killing of 4 youths last night by unidentified miscreants. Official sources said that another 5 persons died and 7 injured today in separate incidents of violence in the district.
<><><>
The government today said that it is ready with the contingency plan if deficit monsoon continues to affect the agriculture activities in the country. The contingency plan includes providing quality seeds of pulses and other short duration crops to farmers. Agriculture Secretary Ashish Bahuguna, however said, the crops condition as of now has been fairly good in most parts of the country.
He was talking to media persons in New Delhi after reviewing the crop situation in the six states which have been affected with the delayed monsoon. These states are Punjab, Haryana, Rajasthan , Gujarat, Karnataka and Maharashtra.
The Secretary informed that Monsoon across the country is deficient by 22 per cent till this week. Stating that the situation is still worrisome in Karnataka and Maharashtra, he said that the government has initiated contingency plans in these two states.
In a reply to a query he clarified that the area is declared drought affected only when the crop losses is more that fifty per cent. He also said that if required State governments are fully competent to implement State disaster relief fund plans.
<><><>
Incessant rain has disrupted normal life in Bihar and Uttar Pradesh. In Bihar, vast area of West Champaran, Saharsa and Kishaganj districts has been inundated due to flood caused by heavy rain. Some of the rivers flowing through the area have crossed the danger mark. In Uttar Pradesh, heavy rain lashed several parts of the state disrupting normal life during last 24 hours.
Our Allahabad correspondent reports that following incessant rain in eastern districts, water level of many rivers have increased. Budi Rapti river in Siddhartha Nagar and Rohin in Maharajganj district are very close to the danger level. Water level in river Ganga and Yamuna are also increasing as several places.
<><><>
Defence Minister, A.K.Antony has asked the Navy to maintain all time readiness for guarding the national interest. Commissioning stealth frigate INS Sahyadri into the Indian Navy at Western Naval Command Mumbai, Mr. Antony said that the Navy needed to defend mainland and off shore assets and maintain the sea lane of communication. Our correspondent gives an over view of the warship Sahyadri.
"The 4900 tonne INS Sahyadhri is equipped with some of the most advanced surface and air to air missile and can carry two helicopters. Dhruv seeking on board for various missions. Along with the capability to launch offensive on enemy vessels, the warship is also equipped with advanced electronic warfare capability and torpedees to detect and neutrilize enemy submarines. The warship will aslo carry Breamos, antiship cruise missile. The warship will sail with a complement of over 250 officials including 35 officers. It has got an advanced sonar and radar system to keep an eye over any enemy movements in deep sea. Manikant Thakur, Mumbai/AIR NEWS "
Talking to reporters after the commissioning of worship, the Defence Minister A.K Antony asserted that the land on which Adarsh Housing Society has come up belongs to the Defence Minstry.
<><><>
a 14-year-old boy of a private school in Perambalur district of Tamil Nadu was allegedly forced to drink his own urine by three teachers after he sought permission to go to toilet. Parents of the boy claimed that their son asked for permission to go to the toilet which the three teachers monitoring them refused initially.
According to the complaint filed by his parents the boy kept on pestering the teachers when they asked him to urinate under the tree and drink it and later beat him up. Officials of the education department today visited the school to probe the matter.
<><><>
Union Minister for Overseas Indian Affairs Vayalar Ravi said that the killing of an India fisherman in firing from a US Navy ship off Dubai coast was an act of arrogance. Speaking to reporters in Kochi today, he said that the present incident took place in the UAE.
As per international law, UAE should take action. Vayalar Ravi said the incident was serious, and all efforts will be made to bring the body as early as possible. The External Affairs Ministry has been asked to provide assistance to the family of the deceased fisherman.
<><><>
India has asked all political parties in Maldives to exercise restraint and refrain from actions that might adversely impact peace and tranquility in that country. The Ministry of External Affairs said India remains committed to extending "fullest" support to the Government of Maldives in its endeavour to engage the leaders of various political parties in resolving the current situation. MEA spokesman said India has been closely monitoring the situation in the Maldives following the transfer of power on February 7, 2012.
<><><>
And Now, a special Capsule on India's prospects in Archery in London Olympics
"Spearheading India's Archery challenge at this years Olympics is ace Archer and Current World No. 1, Deepika Kumari. This 18 year from Jharkhand old Archer and Current World No. 1 is amongst India's best chances for a medal. Deepkika first cought imagination of the country by winning a gold at the 2010 Commonwealth games. In May this year, Deepika shot into limelight by trouncing Korea's Lee Sung to win her first World Cup individual recurve gold medal. Internationally, it is the Koreans who have dominated the archery circuit over the years. Deepika will carry a billion hopes on her shoulders when she aims for the bulls eye along with her team mates at the London Olympics. Competing for India, is a 6 member contingent -3 men and 3 women. Jayanta Talukdar, Tarundeep Rai and Rahul Banerjee will compete in Men's section while Deekika Kumari, Chekrovolu Swaruo and Baombayla Devi will aim for bull's eye in the women's section. With Varun Bhardwaj this is Suparna Saikia for Air News ."
<><><>
In the first One-Dayer against India at Hambantota, chasing a victory target of 315 runs, Sri Lanka were 152 for 4 in 32 overs, a short while ago. Earlier, electing to bat after winning the toss, India posted a daunting 314 for 6 in the stipulated 50 overs. Virat Kohli recorded his 12th ODI hundred by making a fine 106. Opener Virender Sehwag, however, missed his ton by a whisker when he was run out for 96.
No comments:
Post a Comment