Loading

25 July 2012

समाचार News 25.07.2012

 २५ जुलाई, २०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • श्री प्रणब मुखर्जी आज १३वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।
  • सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा - प्राकृतिक संसाधनों के आवंटन को सिर्फ नीलामी के जरिये करने तक सीमित नहीं किया जा सकता।
  • असम में सर्वदलीय शिष्टमण्डल आज हिंसा प्रभावित कोकराझार जिले का दौरा करेगा।
  • आंध्रप्रदेश के खम्मम जिले में एक सौ चालीस से अधिक माओवादियों ने समर्पण किया।
  • हम्बनटोटा में दूसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका ने भारत को नौ विकेट से हराया।
---
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी आज देश के १३वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस एच कापड़िया उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण करने से पहले श्री प्रणब मुखर्जी राजघाट, शांति वन, विजयघाट, शक्ति स्थल और वीरभूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
आकाशवाणी के साथ विशेष बातचीत में श्री मुखर्जी ने देश के युवाओं से आग्रह किया कि वे लोकतंत्र को मजबूत करें ताकि देश प्रगति कर सके।

संदेश यह है कि लोकतंत्र को मजबूत करें। लोकतंत्र के कारण ही एक छोटे और दूर गांव का लड़का, देश का प्रथम नागरिक बनने जा रहा है। इससे भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का पता चलता है।
शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस एच कापड़िया, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, सांसद तथा प्रमुख प्रशासनिक और सैनिक अधिकारी केन्द्रीय कक्ष में मौजूद रहेंगे।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रस्मी काफिले में केन्द्रीय कक्ष पहुंचेंगे।  शपथ लेने के बाद श्री मुखर्जी को २१ तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भाषण देंगे।
केन्द्रीय कक्ष में समारोह सम्पन्न होने के बाद वे राष्ट्रपति भवन रवाना होंगे, जहां सेना के तीनो अंगों की टुकड़ी उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर पेश करेगी और निवर्तमान राष्ट्रपति श्रीमती पाटील को सम्मानपूर्वक विदाई दी जाएगी।
आकाशवाणी से शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण सुबह दस बजकर ५० मिनट से किया जाएगा। इसके कारण दोपहर बारह बजकर तीस मिनट से एक बजे तक प्रसारित होने वाले तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा के बुलेटिनों का समय बदला गया है।
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के कारण नॉर्थ और साउथ ब्लॉक तथा उनके आसपास की इमारतों में आज दोपहर तक प्रवेश बंद रहेगा। इनमें संसद भवन, रेल भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन शामिल हैं। संसद भवन के आसपास यातायात पर भी कुछ प्रतिबंध लागू रहेंगे। केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और खान मार्किट मैट्रो स्टेशन सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक बंद रहेंगे, लेकिन केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन से मैट्रो बदली जा सकेगी।
---
निवर्तमान राष्ट्रपति ने सरकार और जनता से कहा है कि मजबूत, प्रगतिशील, संगठित और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए मिलकर कार्य करें। कल शाम राष्ट्र के नाम अपने विदाई संदेश में श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि राष्ट्र निर्माण सामूहिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक नागरिक को इसमें योगदान करना चाहिए।

किसी भी बहुलवादी समाज में सबसे बडी ताकत उसकी एकता में होती है। हरेक चुनौती पर तभी विजय पा सकेंगे। जब हममे एकता होगी। फुट डालने वाले किसी भी विचार को अपने विचारों में न बसने दें और न ही उससे स्वयं को विचलित होने दें।
---
सरकार ने उच्चतम न्यायालय में बताया है कि वह प्राकृतिक संसाधनों का आवंटन सिर्फ नीलामी के जरिये करने तक सीमित नहीं कर सकती। आवंटन का तरीका इस बात पर निर्भर करेगा कि उसका उद्देश्य क्या है।
महाधिवक्ता जी. ई. वाहनवती ने प्रधान न्यायाधीश एस. एच. कापड़िया की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के सामने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि किसी मामले में आवंटन का कौन सा तरीका उपयुक्त है, इसका फैसला करने से पहले यह देखना होगा कि उस संसाधन या संपत्ति को क्यों आवंटित किया जा रहा है।
संविधान पीठ, टू-जी स्पैक्ट्रम आवंटन मामले में दो फरवरी के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर राय मांगने के राष्ट्रपति के अनुरोध पर सुनवाई कर रही है। इस फैसले में उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि सभी क्षेत्रों में सभी प्राकृतिक संसाधनों का आवंटन नीलामी के जरिये होना चाहिए।
---
गृहमंत्री पी चिदम्बरम की अध्यक्षता में दूरसंचार से संबंधित मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने राय मांगने के राष्ट्रपति के अनुरोध पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक मौजूदा दूरसंचार सेवा कंपनियों पर एकबारगी स्पैक्ट्रम शुल्क लगाने का फैसला टाल दिया है। कल नई दिल्ली में मंत्री समूह की बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने पत्रकारों को बताया कि सारे मुद्दे मंत्रियों के सामने रखे गए। उन्होंने कहा कि मंत्री समूह ने फैसला किया कि उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ के निर्णय का इंतजार किया जाए और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाए।
---
असम में विधायकों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल स्थिति का जायजा लेने कोकराझार जाएगा। प्रशासन ने कोकराझार जिले में सुबह आठ बजे से दोपहर १२ बजे तक कफ्‌र्यू में ढील देने का फैसला किया है लेकिन धुबरी और चिरांग के कुछ हिस्सों में अनिश्चितकाल के लिए कफ्‌र्यू लागू रहेगा।
न्यू बोंगाईगांव से अलीपुरद्वार के बीच रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कल लम्बी दूरी की ११ रेलगाड़ियां रद्द कर दी और कई रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल कर दिया जिसके कारण हजारों यात्री फंस गए हैं। रेल मंत्री मुकुल राय ने केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम और असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई  से आग्रह किया है कि हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में रेलों की सुरक्षित आवाजाही के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए।
इस बीच, कोकराझार और चिरांग जिलों में जारी हिंसा में मृतकों की संख्या ३२ हो गई है। सेना और अर्द्धसैनिक बल हिंसा से प्रभावित जिलों में लगातार गश्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने अपने सभी सहयोगी मंत्रियों और राज्य के वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे प्रभावित जिलों में जाकर राहत और पुनर्वास कार्यों की देखरेख करें।
कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्थिति का जायजा लिया।
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री तरूण गोगोई से बात करके स्थिति की जानकारी ली। केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम और रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने भी कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद के लिए राज्य सरकार को पूरी मदद का भरोसा दिलाया।     गृहसचिव आर के सिंह ने असम सरकार को आश्वासन दिया है कि केन्द्र इस मामले में पूरी मदद करेगा।

हमने २९ कंपनियां भेज दी है और इसके अलावा सेना की कुछ यूनिट भी वहां लगाई गई है। हमारे संयुक्त सचिव भी वहां जा रहे हैं। जब से यह समस्या शुरू हुई है, मैं मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक के लगातार संपर्क में हूं। मैंने उनसे कहा है कि उनकी जो भी आवश्यकता होगी वो पूरी की जाएगी।
---
आंध्र प्रदेश में माओवादी और प्रतिबंधित संगठनों के १४८ सदस्यों ने राज्य के खम्मम जिले में भद्राचलम में पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक हरि कुमार ने बताया कि समर्पण करने वाले उग्रवादियों में तीन महिलाएं भी हैं। ये लोग जिले के तीन मण्डलों में सक्रिय संगठनों के सदस्य हैं।

१५ से २३ वर्ष के बीच के उम्र वाले यह सदस्य वेंकटापुरम चेल्ला और भद्राचलम मंडलों के गिरदन गांवों में रहते हुए कई वर्ष से माओवादियों को मदद कर रहे हैं। पुलिस का यह कहना कि माओवादी इन लोगों को कई विनाशकार्यों में शामिल किये हैं। हवाले हुए सदस्य में कुछ लोगों सड़कों को खोदना, कन्सट्रक्शन इक्वीप्मेंट को जलाने जैसे अपराधों में भी शामिल हैं। जि+ला पुलिस ने कहा कि इन सभी सदस्यों को स्वरोजगार लेके सामान्य जीवन बिताने के लिए सरकारी एजेंसी द्वारा पूरा मदद मिलेगा। हनि कुमार के साथ लक्ष्मी हैदराबाद से।
---
उत्तर प्रदेश में बरेली शहर और आंवला कस्बे में हुई झड़पों के सिलसिले में पांच एफ आई आर दर्ज की गई हैं और दो सौ पचास से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्‌तार किया गया है। कल रात कफ्‌र्यू वाले इलाकों से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। अधिकारियों ने विभिन्न चरणों में कफ्‌र्यू में दो-दो घंटे की ढील देने का फैसला किया है।
---
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय बाल नीति में पहली बार संशोधन किया है। यह नीति १९७४ से शुरू की गई थी। मंत्रालय ने नीति के मसौदे में १८ वर्ष की आयु से कम व्यक्ति को बालक माना है।  नीति को अंतिम रूप देने से पहले इस बारे में लोगों की राय मांगी गई है। मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि यह नीति बच्चों संबंधी सभी कानूनों, नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों तथा १८ वर्ष से कम उम्र की जनसंख्या के संबंध में राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय प्रशासन की अन्य सभी गतिविधियों का मार्गदर्शन करेगी।
मसौदे में बताई गई प्राथमिकताओं में  हर बच्चे को जीवन रक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, विकास, शिक्षा, सुरक्षा और भागीदारी का अधिकार देना शामिल है।
---
राजस्थान उच्च न्यायालय ने चौदह वर्ष पहले काले हिरन के शिकार के मामले में अभिनेता सलमान खान और उनके साथियों पर आरोपों में संशोधन किया है। अब इस मामले की सुनवाई शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। अभियुक्तों पर लगाए गए कुछ आरोप हटाने के लिए एक सत्र न्यायालय के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर फैसला सुनाते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि सलमान खान पर वन्य जीव अधिनियम की धारा ५१ और भारतीय दण्ड संहिता की धारा १४९ के तहत आरोप तय किए जाएंगे।
वन्य जीव अधिनियम की धारा ५१ के तहत तीन वर्ष तक की जेल या जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं।
---
लंदन ओलंपिक विशेष श्रृंखला में आज एक नज+र कुश्ती में भारतीय पहलवानों की संभावनाओं पर-

२०१० के विश्व चैम्पियन सुशील कुमार इस बार भारतीय चुनौती की अगुवाई कर रहे हैं। पेईचिंग ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में हार का मुंह देखने वाले योगेश्वर इस बार पदक हासिल कर अपनी उन कड़वी यादों को भुलाना चाहेंगे। अमित कुमार और नरसिंह यादव भी चौकाने वाले परिणाम दे सकते हैं। १८ साल के अमित ने एशियन क्वालीफाईंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है जबकि नरसिंह यादव २०१० के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हैं। चार पुरुष पहलवानों के अलावा महिला वर्ग में गीता फोगाट से भी काफी उम्मीदें हैं। वे भारत की पहली ऐसी महिला पहलवान हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। इस बार अगर पेईचिंग ओलंपिक से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए हमारे पहलवान पदक जीतकर चमकते हैं तो कुश्ती में भी नई लहर का संचार हो सकता है। लवलीन निगम, आकाशवाणी समाचार।
---
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बर्खास्त  अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को इस साल ऑलिम्पिक खेलों के लिए लंदन जाने से रोकने संबंधी याचिका पर अपना फैसला आज तक के लिए सुरक्षित रखा है। कार्यवाहक न्यायाधीश ए के सीकरी के नेतृत्व में पीठ ने खेलों के लिए उनकी लंदन की प्रस्तावित यात्रा के खिलाफ याचिका पर कल दो घंटे चली बहस के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा।
---
हम्बनटोटा में दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका ने भारत को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में एक-एक की बराबरी कर ली है।
दोनों देशों के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच शनिवार को कोलम्बो में खेला जाएगा।
---
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों से
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच की दरार पर जनसत्ता का कहना है-विवाद सुलझाने की कोशिशें जारीं।
श्री प्रणव मुखर्जी के आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेने का उल्लेख सभी अखबारों में है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति के नया फर्नीचर न खरीदने के निर्देश पर हिन्दुस्तान ने लिखा है- दादा से पहले रायसीना पहुंचा खर्च कटौती का मंत्र।
वहीं राष्ट्रपति पद छोड़ने की पूर्व संध्या पर श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल का राष्ट्र के नाम सम्बोधन सभी अखबारों में प्रमुखता से है। जनसत्ता और देशबंधु की सुर्खी में हैं- भ्रष्टाचार के खिलाफ साझा लड़ाई की जरूरत।
मानसून की सामान्य से कम वर्षा पर अमर उजाला और हरिभूमि ने लिखा है '' कृषि क्षेत्र में बड़े संकट की आहट''। अकाल की राजनीति शीर्षक से राष्ट्रीय सहारा की टिप्पणी है- फसलों के लिए आज भी मॉनसून पर निर्भरता हमारी नाकामी का काला पन्ना बना हुआ है।
कृषि जिंसों की निर्यात की निगरानी के लिए समिति गठित करने पर बिजनेस भास्कर  का कहना है -सूखे की आहट भांप केन्द्र सरकार ने बढ़ाई सक्रियता। सूखे से निपटने की आपात योजना पर हिन्दुस्तान की सुर्खी है- सूखा सिर पर और तैयारी फाइलों में।
द इकोनामिक टाइम्स की पहली सुर्खी है-फिलहाल नहीं बढ़ेंगे डीजल, रसोई गैस और केरोसिन के दाम, फ्‌यूल सब्सिडी कम करने पर फिर ठिठकी सरकार जबकि दैनिक भास्कर का कहना है-मानसून सत्र करेगा डीजल, एलपीजी को मंहगा।
सुप्रीम कोर्ट का टाइगर रिजर्व के भीतरी इलाकों में पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश और कोर क्षेत्रों को अधिसूचित करने के निर्देश का पालन न करने पर राज्यों को फटकार अमर उजाला और नैशनल दुनिया में प्रमुखता से है। बकौल नवभारत टाइम्स - बाघों के अपने इलाके में टूरिज्म नहीं।

0815 HRS
25th July, 2012
THE HEADLINES:
  • Pranab Mukherjee to be sworn-in as the 13th President of India today.
  • The Government tells Supreme Court it cannot restrict itself to auction route only in allocating natural resources.
  • A delegation of all political parties to visit violence hit Kokrajhar district of Assam today.
  • More than 140 Maoists surrender before authorities in Khammam district of Andhra Pradesh.
  •  Sri Lanka beat India by 9 wickets in the second One-dayer at Hambantota.
<><><>

Pranab Mukherjee will take over as the 13th President of India today. The Chief Justice of
India Justice SH Kapadia will administer the oath of office at the Central Hall of Parliament. Amongst those present at the swearing-in ceremony will be Vice President Hamid Ansari, Prime Minister Manmohan Singh, Lok Sabha Speaker Meira Kumar, Members of Council of Ministers, Governors, Chief Ministers, Heads of Diplomatic Missions, Members of Parliament and Principal Civil and Military Officers of the Government of India.
All India Radio will broadcast live the swearing-in ceremony from
10.50 AM. An official release said, the President Pratiba Devisingh Patil and President-elect Pranab Mukherjee will arrive at the Central Hall in a ceremonial procession. After the President-elect takes the oath, a 21-Gun Salute will be given. He will then deliver an address. Mr Mukherjee will be given by an inter-services guard of honour in the forecourt of Rashtrapati Bhawan and courtesies will be extended to the outgoing President. Our corespondent takes a look at Mr Mukherjee's political career spanning over four decades:

"Veteran Politician Pranab Mukherjee embarked on his political career with the Indian National Congress in 1969 under the then Prime Minister Indira Gandhi. Mr Mukherjee held several important cabinet portfolios including Commerce, Finance and External Affairs. He was also honoured with Padma Vibhushan, the second highest civilian award in 2008.  Mr. Mukherjee's wide experience and tall standing in the field of politics also led him to heading a large number of committees of Ministers in the government. Asserting his priorities as the President of
India, Mr. Mukherjee enumerated protecting, defending and preserving  the country's constitution as his foremost responsibility.
President of
India is to discharge constitutional responsibility to protect, preserve and defend the constitution. And exactly I will do this".

Government offices located in the buildings in and around North Block and South Block will remain closed for the first half today. Traffic restrictions will also be in place around Parliament House.
<><><>
President Pratibha Devi Singh Patil has called on both the government and the people to jointly build a strong, progressive, cohesive and corruption free India. In her farewell address to the nation last evening, Mrs. Patil termed corruption as the enemy of development and of good governance. She also said that the nation building is a collective responsibility and every citizen has a valuable contribution to make.
  "Nation building is a collective endeavour and each one has a role to play and contribute according to his and her might. Each one will have to work hard, to maintain harmony and e disciplined for the growth of the nation and the well being of the society."

The outgoing President said, the expectations of the people are also rising and people are seeking quicker responses to their problems.
<><><>
The government told the Supreme Court that it cannot restrict itself to the auction route in allocating natural resources which will depend upon the objectives for which they are alienated. Attorney General G E Vahanvati told a five-judge Constitution bench, headed by Chief Justice SH Kapadia that in deciding which method of allocation is appropriate in a given case, one has to ask why the property or entitlement in question is being disposed of in the first place. The method of allocation will depend on the government's objectives which will, in turn, depend on the reason for disposing of the asset in question.
<><><>
The Empowered Group of Ministers, EGoM on Telecom, which met in New Delhi yesterday, has deferred a decision on the one-time spectrum fee on existing telecom operators till the outcome of Presidential Reference. Telecom Minister Kapil Sibal told reporters that the EGoM has decided to wait for the outcome of the Presidential Reference and then decide on these issues. The government had in April, filed a Presidential Reference in the Supreme Court to understand the impact of apex court's judgement that cancelled 122 telecom licences.
<><><>
An all party delegation will visit the violence affected Kokrajhar district of Assam today. The Deputy Commissioner of Kokrajhar district said, authorities will relax curfew in the district today from 8 AM to 12 noon. But indefinite curfew will continue in some parts of Dhubri and Chirang districts. The death toll has risen to 32 in the ongoing violence in Kokrajhar and Chirang districts of Assam. Army and Para military forces have intensified patrolling in the violence hit districts. Train services have been disrupted between New Bongaigaon and Alipurduwar. Thousands of passengers are stranded as North East Frontier Railway cancelled 11 long distance trains yesterday and rescheduled several others. Railway Minister, Mukul Roy has urged Home Minister P. Chidambaram and Assam Chief Minister Tarun Gogoi to provide security assistance to ensure the safe movement of trains in the violence hit areas.
The Prime Minister Manmohan Singh yesterday took stock of the situation in
Assam following ethnic clashes. A PMO spokesperson said that the Prime Minister has asked the Assam Chief Minister to do everything possible to control the situation and take effective steps for relief and rehabilitation of affected people.
Home Secretary RK Singh assured all help to the
Assam government in maintaining law and order in the state.

 "We have sent 29 companies and apart from that there are some army units as well. My Joint Secretary is going there. I have been in touch with the Chief Secretary and the DGP continuously right from the time this problem began. I told them that anything more which they require, that will be given".
<><><>

In Andhra Pradesh, 148 Maoists have surrendered before the police at Bhadrachalam in Khammam District. The District Superintendent of Police Hari Kumar said, the surrendered naxals included three women. Here is more from our correspondent:

"According to police, all of them belonged to tribal villages under Charla, Venkatapuram and Bhadrachalam mandals of Khammam district. Police alleged that Maoists had involved these people in destructive works and some of them played major role in offences like digging roads, setting ablaze construction equipment and felling trees. District police said all possible support will be provided from Government agencies to enable them to take up self-employment and lead normal life. WITH PHANI KUMAR, LAK
SHMI, AIR NEWS, HYDERABAD".
<><><>
 The Women and Child Development Ministry has revised the National Policy for Children for the first time since it was adopted in 1974. It has now put the draft policy, which defines any individual below the age of 18 years as child, in public domain. It has invited views before this is finalised. The ministry officials said that the policy will guide and inform all laws, policies, plans and programmes affecting children and other actions of national, state and local governments in relation to the population below 18 years.
<><><>
In an initiative to help tax payers file returns, the Income Tax Department has offered to provide expert services at door-steps in the four metros and some major cities like Bangalore, Jaipur and Patna. An official release said, the department has also started 'Online Tax Help' to provide professional services to resolve tax-filing related queries by tax experts through email or phone within 24 hours.
To avail of these facilities, a taxpayer will have to visit the website 'www.trpscheme.com'. Under the 'Register for Home Visit' initiative, the Tax Return Preparer, TRP will visit the residence of the assessee to provide assistance in return filing. TRPs are allowed to collect fee from the taxpayers as per the TRP notification subject to a maximum of 250 rupees per return preparation.
<><><>
India has asked all remaining Indian nationals to leave Syria as soon as possible. An MEA spokesperson Syed Akbaruddin said families of the Indian officials posted at the mission in Damascus are being evacuated back to India. Out of the remaining 100 Indians, about 30 belong to the Embassy. Finally the Embassy with a staff of 13 will be left in Syria.
<><><>
 Sri Lanka humbled India by defeating the visitors by nine wickets in the second ODI in Hambantota. Having dismissed India for 138 in the 34th over yesterday, Sri Lanka openers raced to chase the target of 139 and the islanders achieved it in just 19.5 overs for the loss of one wicket. Sri Lanka has thus levelled the 5 ODI series 1-1. Earlier, India won the toss and elected to bat. Thisara Perera and Angelo Mathews took three wickets each and Lasith Malinga claimed two wickets to help Sri Lanka bowl out India for 138. Gautam Gambhir with 65 was the lone Indian batsman, who stood firm while wickets kept falling on the other hand.
<><><>


    "The star of the 2008
Beijing Games Sushil Kumar will be India’s flag bearer at the London Summer Olympics, coming at your doorsteps this 27th. Along with shooter Abhinav Bindra and pugilist Vijender Singh, Sushil Kumar did wonders in Beijing as he got India a medal in Wrestling after 56 years. It was the 1952 Helsinki Games, when KD Jadhav became the first man from India to clinch a medal in Wrestling. And in the last edition of the Games, Sushil Kumar bagged a bronze medal, ending India’s decades long wait. Besides leading India’s largest ever challenge to the Olympics, Sushil Kumar is heading the 5-player wrestling contingent, which also features India's first ever female wrestler, Geeta Phogat. A lot has been said about India’s chances at the London Games. Who-so-ever wins, the Olympic motto ‘Citius, Altius and Fortius’, which is Latin for ‘Faster, Higher and Stronger’ - will reverberate in the hearts of every player present at the bigge­st sporting extravaganza of 2012. SAVVY HASAN KHAN, FOR AIR NEWS."

<><><>

NEWSPAPERS HEADLINES
Most papers of the day covered the increasing violence in
Assam and the arson and curfew in Kokrajhar.
Supreme Court banning the core area tourism in Tiger Parks is the other major story noticed by the papers.
"
India staring at drought", reports Hindustan Times in a front page story. In a related story, the Economic Times says that farmers stare helplessly at parched fields and are furious with the Indian Meteorological Department for predicting a normal monsoon.
"Pranab takes austerity drive to Rashtrapati Bhavan", under that headline Hindustan Times writes that according top government sources, Mr. Pranab Mukherjee, who maintains a simple lifestyle, has already issued instructions against large-scale decorations or buying of whole new furniture for the presidential household.
"Time's almost up for the UPA, warns NCP", under that headline the Pioneer writes about the tension between the UPA and NCP. The Economic Times, however, says that the NCP is likely to remain a part of the UPA but will bargain for more clout in the ruling coalition.
Anna Hazare will sit on an indefinite fast at Jantar Mantar along with his team from Wednesday write most papers.
A Hindustan Times's headline reads, "File FIR on missing kids, High Court tells cops". Another story in the paper says, "Voice on 26/11 tapes is mine confirms Jundal."
And finally, a study carried out by British and Dutch researchers found that just two slices of cheese a day or 55 grams of yoghurt, cuts the risk of Type-II diabetes by 12 per cent. The Hindu, the Asian Age and the Times of India have reported the story. 

 १४३०
मुख्य समाचार : -
  • श्री प्रणब मुखर्जी देश के १३वें राष्ट्रपति बनें।
  • राष्ट्रपति ने कहा- देश की प्रगति पर भ्रष्टाचार को हावी नहीं होने दिया जाएगा, आधुनिक भारत से गरीबी मिटाना जरूरी।
  • प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस से बातचीत को तैयार।
  • असम में कोकराझार में जातीय संघर्ष में मरने वालों की संख्या ३५ हुई। सेना का हिंसा प्रभावित इलाकों में फलैग मार्च।
  • पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ रिश्वत के मामले फिर खोलने के लिए प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को स्विटजरलैण्ड के अधिकारियों से सम्पर्क करने के लिए आठ अगस्त तक का समय दिया।
  • घाना के राष्ट्रपति जॉन अट्टा मिल्स का निधन।
  • सेंसेक्स में गिरावट का रूख। डॉलर के मुकाबले रूपया १८ पैसे कमजोर। एक डॉलर ५६ रूपये २९ पैसे का हुआ।
    
----
श्री प्रणब मुखर्जी आज देश के १३वें राष्ट्रपति बन गये हैं। संसद के ऐतिहासिक केन्द्रीय कक्ष में एक शानदार समारोह में भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति सरोश होमी कापड़िया ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।
प्रणब-शपथ
श्री मुखर्जी ने तालियों की गड़गड़ाहट और मेजो की थपथपाहट के बीच अंग्रेजी में शपथ ली। इस अवसर पर खचाखच भरे केन्द्रीय कक्ष में उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद असांरी, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, प्रधानमंत्री  मनमोहनसिंह और निवर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील भी मौजूद थें। शपथग्रहण समारोह में अन्य प्रमुख लोगों में केन्द्रीय मंत्री, विपक्ष के नेता, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद और राजनयिक शामिल थे।
श्री मुखर्जी के शपथ लेने के तुरन्त बाद २१ तोपों की सलामी दी गई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री मुखर्जी ने कहा कि देश के वास्तविक विकास के लिए ये जरूरी है कि देश के गरीब से गरीब लोग भी ये महसूस करें कि वे उभरते भारत का हिस्सा हैं और आधुनिक भारत के शब्दकोष से गरीबी शब्द पूरी तरह से समाप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि सुविधाओं को धीरे धीरे नीचे तक लाने के सिद्धान्तों से गरीबों की न्यायसंगत आकांक्षाओं का समाधान नहीं हो सकता। हमें उनका उत्थान करना होगा, जो सबसे गरीब हैं।

भूख से बड़ी कोई पीड़ा नहीं होती सपन्नता के धीरे-धीरे रिसने के सिद्धांत से गरीबों की आकांक्षाओं का न्यायसंगत समाधान नहीं हो सकता। हमें सबसे वंचित लोगों का उत्थान करना होगा, ताकि आधुनिक  भारत के शब्दकोष से गरीबी शब्द ही मिट जाए।

श्री मुखर्जी ने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसी बुराई है, जो देश की मनोदशा में निराशा भर सकती है और इसकी प्रगति में बाधा डाल सकती है। श्री मुखर्जी ने जोर देकर कहा कि कुछ लोगों के लालच के कारण हम अपनी प्रगति की बलि नहीं दे सकते।

भ्रष्टाचार एक ऐसी बुराई है जो देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। देश हित पर कुछ लोगों का लालच हावी नहीं होने दिया जा सकता।

श्री मुखर्जी ने कहा कि आतंकवाद चौथा विश्वयुद्ध है, जिसका सामना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत, अन्य देशों को इसके खतरनाक परिणामों के बारे में पता चलने से पहले से ही इसके खिलाफ संघर्ष कर रहा है। श्री मुखर्जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो लोग हिंसा और नफरत भड़का रहे हैं और उसे बढ़ावा दे रहे हैं, उन्हें ये बात समझनी चाहिए कि वर्षो के युद्ध के मुकाबले शांति के कुछ क्षणों से कहीं अधिक उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारत अपने मिशन में आतंकवाद फैलाने वाले खतरनाक लोगों के कारण विचलित नहीं होगा।

आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई चौथा विश्व युद्ध है, आतंकवाद दुनिया में कहीं भी सिर उठा सकता है। भारत बहुत पहले से ही इसका मुकाबला कर रहा है, जबकि दूसरे देशों को इसकी जघन्यता और बुरे परिणामों के बारे में बाद में पता चला है ।

श्री मुखर्जी ने कहा कि देश ने कृषि, उद्योग और सामाजिक ढांचे के क्षेत्र में बहुत उपलब्धि हासिल की है। लेकिन ये सब उसके मुकाबले कुछ भी नहीं है, जो आने वाले दशकों में भारत की अगली पीढ़ियां हासिल करेंगी।
राष्ठ्र निर्माण में अहिंसा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि हिंसा मानवीय प्रवृति के अनुकूल नहीं है। स्वामी विवेकानंद का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत का उदय शरीर की ताकत से नहीं, बल्कि मन की ताकत से होगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा शपथ रजिस्टर पर हस्ताक्षर किये जाने के बाद २१ तोपों की सलामी दी गई। इस संक्षिप्त शपथ ग्रहण समारोह के बाद श्री मुखर्जी और श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील को ढोल और नगाड़ों की ध्वनि के बीच केन्द्रीय कक्ष से बाहर ले जाया गया। श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील को राष्ट्रपति भवन में गॉर्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।
----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से संबंधित मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है। नई दिल्ली में एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार सहयोगी  दलों की समन्वय समिति बनाने पर विचार करने को तैयार है।
----
असम में सेना ने हिंसाग्रस्त कोकराझार और चिरांग तथा पड़ोसी धुबरी जिलों सहित बोडोलैण्ड प्रादेशिक क्षेत्र जिले में फ्‌लैगमार्च शुरू कर दिया है। तेज+पुर में सेना के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना की १३ टुकड़ियां तैनात की गई हैं। आज चिरांग जिलें में तीन और शव बरामद किये गये। इन्हें मिलाकर मरने वालों की संख्या ३५ हो गई है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि दंगाइयों को देखते ही गोली मार दी जाए और आज सुबह चिरांग में अनिश्चितकाल का कर्फ्‌यू लगा दिया गया। लेकिन कोकराझार में आज सुबह आठ बजे से दोपहर १२ बजे तक कर्फ्‌यू में ढील दी गई। बड़ी संख्या में लोग आवश्यक सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले। धुबरी जिले के कुछ इलाकों में भी कर्फ्‌यू जारी है।
राज्य विधानसभा का एक सर्वदलीय शिष्टमण्डल आज स्थिति का जायजा लेने के लिए कोकराझार जिले का दौरा कर रहा है। गृहमंत्रालय के तीन सदस्यों का एक दल भी हिंसाग्रस्त कोकराझार का दौरा करेगा।
इस बीच, बड़ी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं, क्योंकि हिंसा के कारण रेल सेवाओं पर असर पड़ा है। पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के सूत्रों ने कहा कि बीस हजार से अधिक लोग फंसे हुए हैं, क्योंकि आज लंबी दूरी की दस रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं। रेलवे अधिकारी और स्थानीय लोग कुछ स्थानों पर यात्रियों को भोजन और पीने का पानी उपलब्ध करा रहे हैं।
मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों और वरिष्ठ पार्टी नेताओं से हिंसाग्रस्त जिलों का दौरा करने और राहत और पुनर्वास कार्यो पर नजर रखने को कहा है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल तैनात किये गये हैं। घर छोड़कर जाने वाले करीब एक लाख ७० हजार लोगों को राहत शिविरों में शरण दी जा रही है।
----
केन्द्र ने देशभर में सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए चार सौ पचास जिलो ंके लिए आपात योजना तैयार की है। नई दिल्ली में कृषि और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केन्द्रीय कृषि शुष्क भूमि अनुसंधान संस्थान ने राज्य सरकारों और जिला कृषि विभाग के सहयोग से योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति का जायजा लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। श्री रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पहले ही मंत्रालयों और विभागों को मॉनसून की वर्षा की कमी वाले इलाकों के प्रति सचेत रहने के निर्देश दिये हैं।
-----
सरकार ने इंडिगो एयरलाइन्स के इन आरोपों का पुरजोर खण्डन किया है कि वह उसके खिलाफ भेदभाव कर रही है और कुछ एयरलाइन्स के लिए उड्डयन नीति में बदलाव कर रही है। नागरिक विमानन मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, मंत्रालय विभिन्न एयरलाइन्स के बीच कोई भेदभाव न करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है। सरकार की नीति है कि एयरलाइन्स को वित्तीय मजबूती देकर और किरायों को उचित दर पर रखकर देश में नागरिक विमानन क्षेत्र को विकसित किया जाए।
उड़ान मार्गों के आवंटन में पक्षपात के आरोपों के मद्देनज+र मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि मार्गों का निर्धारण बिना किसी पूर्वग्रह के सभी एयरलाइन्स के आवेदनों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष रूप से किया गया है। इंडिगो को उसके आवेदन के मुताबिक अन्तर्राष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान के अधिकार दिए गए हैं। इसके अलावा उसे सिंगापुर, बैंकाक, जेद्दा, और काठमांडू के मार्गों पर उड़ानों का अधिकार दिया गया है।
मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि निजी क्षेत्र के संचालकों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी प्रकार की वित्तीय सहायता नहीं दी जा रही है, लेकिन उन्हें बाजारों दरों के मुताबिक किराया निर्धारण करनी की अनुमति है। 
----
आकाशवाणी से आप हर घंटे समाचार बुलेटिन सुन सकते हैं। मोबाइल फोन पर ताजा समाचार जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें न्यूज और भेज दें-५ ६ ७ ६ ७ ४ ४  पर।                  
---
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को कुछ राहत देते हुए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ रिश्वत के मामले फिर खोलने के लिए स्वीटजरलैण्ड के अधिकारियों से सम्पर्क करने की समय सीमा आठ अगस्त तक बढ़ा दी है। न्यायालय ने इससे पहले प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर खोलने के लिए आज तक का समय दिया था।
आज की सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता इरफान कादिर ने अनुरोध किया कि इस मामले को इदुल फित्र के बाद तक के लिए स्थगित कर दिया जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की न्यायामूर्ति आसिफ सईद खान खोसा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने उनके इस अनुरोध को नामंजूर कर दिया और मामले की अगली सुनवाई दो हफ्‌ते के लिए स्थगित कर दी। इसी मामले को लेकर पिछले प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी को पद छोड़ना पड़ा था।
----
घाना के राष्ट्रपति जॉन अट्टा मिल्स का निधन हो गया है। वे ६८ वर्ष के थे। वे गले के कैंसर से पीड़ित थे। उपराष्ट्रपति जॉन ड्रॉमनी को घाना की राजधानी अकरा में कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिला दी गई है। श्री अट्टा मिल्स २००९ से घाना के राष्ट्रपति थे।
----
सरकारी टेलीविजन के अनुसार ताजिकिस्तान के गोरनो-बदाक्शां इलाके में लड़ाई के दौरान कम से कम बारह सैनिक और तीस विद्रोही मारे गए हैं। अपुष्ट समाचारों के अनुसार मृतकों की संख्या इससे अधिक है।
शनिवार को एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी की हत्या के बाद सेना ने स्थानीय नेता तोलिब अयोमबेकोव के विरुद्ध कार्रवाई शुरु कर दी है।ताजिकिस्तान की राजधानी दोशाम्बे के एक अस्पताल के कर्मचारी ने बीबीसी को बताया कि मंगलवार को कम से कम दो सौ से अधिक लोग मारे गए हैं।
-----
सीरिया में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच होम्स और अलेप्पो नगरों में झड़पें जारी हैं, जबकि राजधानी दमिश्क में शांति बहाल हो गई है।
संवाददाताओं के अनुसार विदेशी शक्तियों द्वारा समर्थित सीरिया के आतंकवादी गुटों ने अलेप्पो में सुरक्षा बलों के कई चेक पोस्ट पर आक्रमण किए हैं, जबकि होम्स में भी झड़पें जारी हैं। अलेप्पो में भी सुरक्षा बलों को सफलताएं मिल रही हैं और अनेक उग्रवादियों ने हथियार डाल दिए हैं। इस बीच, सीरियाई सेना ने कुछ पड़ोसी देशों से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशें विफल कर दी हैं।
सीरिया में मार्च २०११ से अशांति जारी है, जबकि राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं।
------
नैटो के नेतृत्व वाली अंतर्राष्ट्रीय सेना ने अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में हाल में सीमा पार से हुए हमलों की निंदा की है। काबुल में अंतर्राष्ट्रीय सेना मुख्यालय के जारी बयान में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय सेना ऐसे हमलों को रोकने के लिए अफगानिस्तान और पाकिस्तान सरकार के साथ मिलकर काम करना जार रखेगी। बयान में यह भी कहा गया है कि तीनों पक्षों के बीच जारी वार्ता से अफगानिस्तान के सामने मौजूद अवसरों और चुनौतियों ने निपटने में एकजुट होकर काम करने की जरूरत का पता चलता है। बयान के अनुसार त्रिपक्षीय आयोग अफगानिस्तान की संप्रभुता और अफगान लोगों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए कार्य करने के साथ साथ अफगानिस्तान में शांति, स्थिरता और खुच्चहाली के साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्य करता रहेगा।
अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में पिछले शुक्रवार की रात को सीमा पार से गोलाबारी में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गये थे। अफगान सरकार ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा की थी और इस बारे में पाकिस्तान को अपनी गंभीर चिंताओं से अवगत कराया था।
-----
नेपाल में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि ने कुछ युवाओं द्वारा स्कूलों पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय समन्वयकर्ता रॉबर्ट पाइपर, यूनीसेफ के प्रतिनिधि हाना सिंगर और यूनेस्को के प्रतिनिधि एलेक्स प्लेथ ने कहा है कि कुछ युवाओं द्वारा स्कूलों पर हमलों में वृद्धि चिन्ता की बात है। इससे बच्चों के जीवन को खतरा पैदा हो रहा है और उनकी शिक्षा के अधिकार में बाधा आ रही है। वक्तव्य में कहा गया है कि वे इस तरह की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि अधिकारी इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाएंगे। वक्तव्य में कहा गया है कि स्कूल और स्कूली बसों पर हमलों और आगजनी की ये घटनाएं स्कूलों को शांति का स्थान मानने की भावना के खिलाफ है।
सीपीएन माओवादी का मोहन वैद्य के नेतृत्व वाला छात्र संघ प्राइवेट कॉलेजों और कुछ स्कूलों पर हमले कर रहा है। उनका आरोप है कि ये स्कूल और कॉलेज बहुत अधिक फीस ले रहे हैं। सोमवार को इस छात्र संघ के सदस्यों ने सुन्सारी जिले में धारन के दिल्ली पब्लिक स्कूल की बसों पर धावा बोला और उन्हें आग लगा दी थी।
-----
म्यांमा में विपक्षी नेता आंग सांग सू ची ने संसद में अपने पहले भाषण में अल्पसंख्यक जातीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की। उन्होंने संसद के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे सभी को समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श करें ताकि देश को सही मायनों में आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित लोकतांत्रिक संघ बनाया जा सके।
----
इंडोनेशिया के विदेशमंत्री डाक्टर मार्टी एम नतालेगावा भारत के दौरे पर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को विदेशमंत्री स्तर के संयुक्त आयोग के चौथे दौर की बैठक में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों देश आपसी संबधांें और भविष्य मे ंसहयोग के क्षेत्रों का पता लगायेंगे। इंडोनेशिया के विदेश मंत्री नई दिल्ली में विश्व मामलों की भारतीय परिषद को सबोधित करेंगे। भारत और इंडोनेशिया के संबंध सदियों पुराने हैं और यह सांस्कृतिक तथा व्यापारिक संबंधों पर आधारित है।
वर्ष २००५ में नीतिगत भागीदारी समझौते के बाद दोनों देशों के संबंधों में  और मजबूती आई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इंडोनेशिया भारत की पूूर्वोन्मुख नीति में आसियान संगठन का एक महत्वपूर्ण सदस्य है। दोनों देशों के बीच व्यापार बीस अरब डॉलर तक पहुंच गया है। भारत और इंडोनेशिया निवेश, ऊर्जा, कृषि, विज्ञान और टैक्नोलॉजी, अंतरिक्ष, कोयला, तेल तथा गैस और रक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग कर रहे है। 
----
फिलीपिंस की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति गलोरिया अरोयो की जमानत मजूंर कर ली है। अदालत ने कहा है कि उनके खिलाफ लगे चुनावीं धांधली के आरोपों में दम नहीं है। इन आरोपों के सिलसिले में उन्हें आठ महीने पहले हिरासत में ले लिया था। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि अरोयो को सेना के अस्पताल से रिहा किया जा सकता है, जहां उन्हें हिरासत में रखा गया था। अदालत ने उन्हें देश छोड़कर न जाने के निर्देश दिए हैं।
----
सुदूर उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित ग्रीनलैंड में इस महीने काफी बड़े इलाके में बर्फ पिघल गई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले तीन दशकों में उपग्रह से प्राप्त जानकारी की तुलना में इस महीने सर्वाधिक बर्फ पिघली है। ग्रीनलैंड के सर्वाधिक ठंडे इलाके में भी बर्फ पिघल रही है। इस बार आठ जुलाई के आसपास ९७ प्रतिशत बर्फ पिघल गई। आमतौर पर गर्मी के महीने में आधी बर्फ पिघल जाती है। लेकिन इस वर्ष बर्फ के पिघलने में तेजी आई है और इसे असामान्य माना जा रहा है।
----
इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा द्वीप में रिक्टर पैमाने पर छह दशमलव चार का भूकंप आया। इससे भगदड़ मच गई और लोग घरों से बाहर भागने लगे। भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार स्कूल सहित अनेक भवनों को नुकसान पहुंचा है।
---
कश्मीर घाटी में भी आज तड़के भूकम्प के हल्के झटके आए। जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया है कि भूकम्प का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दू कुश क्षेत्र में था। कश्मीर घाटी भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील सिस्मिक जोन पांच पर है और यहां अक्सर मामूली तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।
----
सेना १९९९ के करगिल युद्ध का आज विजय दिवस मना रही है। यह समारोह दो दिन तक चलेगा। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक तथा सांसद और भारतीय ध्वज संस्थान के अध्यक्ष नवीन जिन्दल ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर जनरल परनायक ने जम्मू कश्मीर में द्रास सैक्टर में भारतीय सेना के अभूतपूर्व शौर्य का उल्लेख किया।  श्री जिन्दल ने कहा कि सभी भारतीयों को तिरंगे से प्रेरणा मिलती है। यु+द्ध में शहीद हुए अफसरों और जवानों के परिजन भी समारोह में शामिल हुए। हमारे लेह संवाददाता ने खबर दी है कि दो दिन तक चलने वाले विजय दिवस समारोह मे ंयुद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के अलावा पोलो मैच, बैंड प्रदर्शन तथा बीटिंग रिट्रीट जैसे आयोजन होंगे।
----
कर्नाटक सरकार ने सूखे से प्रभावित किसानों के पच्चीस हजार रूपए तक के फसल ऋण माफ कर दिए हैं। मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने विधानसभा में यह घोषणा की। राज्य सरकार के इस फैसले से १६ लाख किसानों को लाभ होगा और सरकारी खजाने पर तीन हजार पांच करोड़ रूपये का भार पड़ेगा। सरकार की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सदन में विपक्ष के उपनेता जयचन्द्र ने सरकार से मांग की  है कि ऋण माफी की योजना पिछले साल अगस्त की बजाय पहली अप्रैल २०११ से लागू की जाए।
----
लेखक-निर्देशक बी आर इशारा का आज सवेरे मुम्बई में निधन हो गया। वे तपेदिक रोग से पीड़ित थे और उन्हें जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इशारा अपने पीछे पत्नी अभिनेत्री रेहाना सुलतान को छोड़ कर गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज विले पार्ले में किया जाएगा।
----

बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में ६८ अंक की गिरावट आई। एशियाई बाजारों में कमजोरी के रूख के बीच फंडों और छोटे निवेशकों की मुनाफवसूली से सेन्सेक्स में यह गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह ७० अंक की गिरावट के साथ १६ हजार ८४७ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १७ अंक गिरकर ५ हजार १११ पर था।
एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूख है। हांगकांग के हैंगसैंग में शून्य दशमलव नौ-सात प्रतिशत और जापान के निक्केई में शून्य दशमलव नौ-एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। अमेरिका का औद्योगिक सूचकांक डाऊजोंस कल शून्य दशमलव आठ-दो प्रतिशत की गिरावट के साथ बन्द हुआ था।
उधर अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज अठारह पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर ५६ रूपये २९ पैसे का हो गया।
----
और अब लंदन ओलंपिक विशेष श्रृंखला में कुश्ती में भारतीय पहलवानों की संभावनाओं पर एक खास रिपोर्ट :-

भारत को हॉकी के अलावा अगर किसी खेल में पहली बार पदक मिला तो कुश्ती। १९५२ के हैलसिंकी ओलंपिक में जाधव ने काँस्य पदक जीता और उसके बाद  २००८ में पेईचिंग में सुशील कुमार ने सफलता की यह कहानी दुहराई थी और ६६ किलो वजन वर्ग में काँस्य पदक जीता था। सुशील ने इसके बाद २०१० में विश्व चैम्पियन बनकर इतिहास रचा था। हालांकि इसके बाद उनके कंधे में चोट लगी लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट हैं और लंदन में पेईचिंग से बड़ी कामयाबी हासिल करने के लिए तैयार हैं। इस बार यह भी उम्मीद की जा रही है कि ६० किलो वजन वर्ग में उतर रहे योगेश्वर दत्त अपने तीसरे ओलंपिक में एक पदक जरूर जीतेंगे। पिछली बार पेईचिंग में क्वार्टर फाइनल में योगेश्वर ने एक गलती की थी पदक उनसे दूर रह गया था। चोट ने उन्हें भी परेशान किया लेकिन एशियाई चैम्पियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब वे ओलंपिक के लिए तैयार हैं। पुरुषों के ७४ किलोग्राम भार वर्ग में नरसिंह यादव और ५५ किलो भार वर्ग में अमित कुमार भी भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। इन दोनों ने भी पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद की जा रही है कि डिफेंस और अटैक में माहिर यह चारों पहलवान इस बार लंदन में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर वापस लौटेंगे। भारत की चुनौती महिला वर्ग में भी है। जहां ५५ किलो भार वर्ग में गीता फोगाट दुनियाभर के पहलवानों की ताकत को आजमाने के लिए तैयार हैं। गीता ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर एक इतिहास रचा है। वे भारत की पहली महिला पहलवान हैं जो ओलम्पिक में उतर रही हैं। एशियाई क्वालीफायर में गीता ने विश्व और एशियाई चैम्पियन को हराकर तहलाक मचाया था। उम्मीद है कि यह सिलसिला लंदन में भी जारी रहेगा। अगर भारत के पहलवान इस बार लंदन में पोडियम तक पहुंचने में कामयाब रहे तो इस बात में कोई शक नहीं कि भारतीय कुश्ती की तस्वीर बदल जाएगी। -धर्मेन्द्र मणि राजेश आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
----
बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए आज सुबह ढाका से लंदन रवाना हुईं। उनके साथ ३८ सदस्यों का शिष्टमण्डल भी गया है। शेख हसीना ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले २७ जुलाई को बर्किंघम पैलेस में महारानी एलिजाबैथ द्वितीय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भी भाग लेंगी।
----
गृहमंत्री पी चिदम्बरम की अध्यक्षता में दूरसंचार से संबंधित मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने राय मांगने के राष्ट्रपति के अनुरोध पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक मौजूदा दूरसंचार सेवा कंपनियों पर एकबारगी स्पैक्ट्रम शुल्क लगाने का फैसला टाल दिया है। कल नई दिल्ली में मंत्री समूह की बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने पत्रकारों को बताया कि सारे मुद्दे मंत्रियों के सामने रखे गए। उन्होंने कहा कि मंत्री समूह ने फैसला किया कि उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ के निर्णय का इंतजार किया जाए और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाए।
----
आंध्र प्रदेश में माओवादी और प्रतिबंधित संगठनों के १४८ सदस्यों ने राज्य के खम्मम जिले में भद्राचलम में पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक हरि कुमार ने बताया कि समर्पण करने वाले उग्रवादियों में तीन महिलाएं भी हैं। ये लोग जिले के तीन मण्डलों में सक्रिय संगठनों के सदस्य हैं।
1400 HRS
25th  July, 2012  
THE HEADLINE
  • Mr. Pranab Mukherjee sworn in as the 13th President of India.
  • Corruption cannot be allowed to hijack the progress of the nation; Poverty needs to be erased from the dictionary of modern India, says the President in his acceptance speech.
  • Congress ready to discuss issues with NCP,  says the Prime Minister.
  • Death toll in Kokrajhar ethnic clash in Assam goes upto 35; Army stages flag march in affected areas.
  • Pakistan Supreme Court extends  till 8th August the deadline for Prime Minister Raja Pervez Ashraf to approach Swiss authorities  to revive graft cases against President Asif Ali Zardari.
  • Ghana President John Atta Mills dies in Accra. 
  • Sensex loses over 90 points in afternoon trade; Rupee depreciates 18 paise to 56 rupees 29 paise against the dollar in early trade.
{}<><><>{}
Mr. Pranab Mukherjee today became the 13th President of India. He was administered the oath of office by Chief Justice of India Sarosh Homi Kapadia at an impressive ceremony in the historic Central Hall of Parliament.

The veteran leader took the oath in English in the name of God to a thunderous applause and thumping of desks by those in the packed Central Hall that included Vice President Hamid Ansari, Speaker Meira Kumar, Prime Minister Manmohan Singh and outgoing President Pratibha Patil. The gathering also included Cabinet Ministers, leaders of opposition, UPA Chairperson Sonia Gandhi, senior BJP leader L. K. Advani, Governors, Chief Ministers, MPs and  diplomats. Just after he took oath, he was offered a 21 gun salute marking the assumption of office of the highest Constitutional post in the country.
In his address, Mr. Mukherjee called corruption an evil that can depress the nation's  mood and sap its progress the new President affirmed that the greed of a few cannot be allowed to hijack the progress of the nation.

"Corruption is an evil that can depress the nation`s mood and sap its progress. We cannot allow our progress to be hijacked by the greed of a few."
Mr. Mukherjee also asserted that for the real development of the country, poorest of the land must feel that they are part of the narrative of rising India and poverty erased from the dictionary of modern India.

"There is no humiliation more abusive than hunger. Trickle-down theories do not address the legitimate aspirations of the poor. We must lift those at the bottom so that poverty is erased from the dictionary of modern India."
Terming terrorism as the fourth world war that the international community is facing, Mr. Mukherjee said that India has been on the frontlines of this war long before many others could recognize its consequences.  Mr. Mukherjee sounded firm in his opinion that those who instigate violence and perpetuate hatred need to understand the truth that few minutes of peace will achieve far more than many years of war. He reiterated that India will not be deflected in its mission by noxious practitioners  of terror.
        
"The war against terrorism is the fourth; and it is a world war because it can raise its evil head anywhere in the world. India has been on the frontlines of this war long before many other recognized its vicious depth or poisonous consequences."
Mr. Mukherjee said that the country has achieved much in the field of agriculture, industry and social infrastructure, but it is nothing compared to what India, led by the coming generations,  will create in the decades ahead.  
Highlighting the importance of non-violence in nation building, Mr. Mukherjee said that violence is external to human nature.  Quoting Swami Vivekanand, he said that India will rise not with the power of flesh but with the power of spirit.

"Bring all the forces of good together. Do not care what be your colour-green, blue or red, but mix all the colours up and produce that intense glow of white, the colour of love. Ours is to work, the results will take care of themselves."
Our correspondent reports that Mr. Mukherjee was given a 21-gun salute  after which he signed the oath register amid thunderous applause and thumping of desks.  After the short ceremony Mr. Mukherjee and Mrs. Patil were escorted out of the Central Hall amid the roll of drums and blowing of trumpets. Mrs. Pratibha Devisingh Patil was given the last Guard of Honour at Rashtrapati Bhawan.
{}<><><>{}    
Prime Minister Manmohan Singh today said Congress is ready to discuss  issues that concern NCP with them . Speaking to Private T V Channel in New Delhi today  Dr. Singh said that government is ready to discuss formation of Coordination Committee with the ally.
{}<><><>{}
The Centre is ready with a contingency plan for 450 districts across the country to deal with any sort of drought situation. This was informed by the Minister of State for Agriculture and Parliamentary Affairs Harish Rawat in New Delhi. Mr Rawat said the plan has been set up by the Central Research Institute for Dryland Agriculture in consultation with the state governments and the district agriculture departments. The minister further said the government has also been playing an important role in assessing the situation. He said the Prime Minister Dr Manmohan Singh had already directed the ministries and departments to be vigilant in case of a deficient monsoon.
{}<><><>{}
The government has strongly refuted allegations made by Indigo Airlines that it is discriminating against the airline and changing the aviation policies for a select few airlines. A Ministry of Civil Aviation release says, the ministry is performing its functions in an objective, fair and transparent manner without discrimination against any airlines. Regarding allegations of favourtism in traffic route allocations, the ministry has clarified that all requests in this regard have been dealt with objectively and in a fair manner so that every applicant airline gets its share as per its demand without prejudice.
{}<><><>{}
In Bihar, Scheme of free gas connection to BPL families in villages is expected to be started at the end of this month. Bihar Food and Consumer Protection Minister Shyam Rajak held meeting with officials of various oil companies and discussed the scheme of free gas connection to BPL families in villages. He said that in the first phase 25,000 BPL families would be benefited by this scheme. The minister said that the BPL families would not have to pay 1,250 rupees for cylinder and Rs 150 security money for a regulator. These families will have to pay for the gas only, he said.
{}<><><>{}
In Karnataka, the State Government has announced waiver of crop loans upto 25,000 rupees for farmers hit by drought. Chief Minister Jagadish Shetter made this announcement in the legislative Assembly. This will burden the exchequer by 3,500 crore rupees benefiting around 16 lakh farmers in the state.
{}<><><>{}
Indonesian Foreign Minister Dr. Marty M. Natalegawa is visiting India for the fourth round of Joint Commission Meeting at the Foreign Minister level on Friday. An External Affairs Ministry  release says that both sides will take stock of the bilateral relationship and identify areas for future cooperation between the two countries. Foreign Minister Natalegawa will also address the Indian Council of World Affairs in New Delhi on Indonesian views of the world today on the same day. The  bilateral trade between the two countries has touched 20 billion dollars.
{}<><><>{}
In Assam, the army has started flag march in Bodoland Territorial Areas District, BTAD, including violence hit Kokrajahr and Chirang and neighbouring Dhubri district. Army PRO in Tezpur said that 13 columns of the army have been deployed to maintain law and order situation. Three more bodies recovered today in Chirang district. With this, death toll has gone up to 35. District administration issued shoot-at-sight order and also clamped indefinite curfew in Chirang this morning. However, it was relaxed in Kokrajhar district from 8 AM to 12 noon. People in good numbers came out of their homes to buy essential commodities. Curfew also continued in some areas of Dhubri district. Official sources said that additional Para-military forces have been deployed. Around 1 lakh 70 thousand people who left their homes are being sheltered at relief camps.    
An all party delegation of state Legislative Assembly will visit Kokrajhar district later in the day to take stock of the situation. A three member-team of Home Ministry will also visit the violence hit Kokrajhar. Our correspondent has filed this report;

"Thousands of passengers are stranded at various Railway stations as train movement has been affected due to the ongoing violence. North East Frontier Railway sources said that more than 20 thousand people are stranded .Eight long distance trains from Guwahati including Rajdhani Express have been cancelled today. Railway authority and local people provided food and drinking water to the passengers at some places. Chief Minister Tarun Gogoi instructed all his ministerial colleagues and senior party leaders to visit violence hit districts to monitor relief and rehabilitation works. Manas Pratim Sarma,Guwahati,AIR NEWS."
{}<><><>{}
The Army today began the two-day celebrations of the 13th anniversary of its victory in the 1999 Kargil war in Drass in Jammu and Kashmir. Lt General K T Parnaik, GoC Northern Command and Flag Foundation of India chairman and Member of Parliament Naveen Jindal hoisted the tri colour. Speaking on the occasion, Gen Parnaik remembered the valiant job done by the Indian army during the epic battle. Mr Jindal said all Indians should get inspiration from the tri-colour. Relatives of slain army officers and soldiers attended the function.
{}<><><>{}
Pakistan Premier Raja Pervez Ashraf today got a temporary reprieve as the Supreme Court extended till August the 8th the deadline for him to approach Swiss authorities to revive graft cases against President Asif Ali Zardari, a case that had cost his predecessor his job. The court had earlier directed the Premier to comply with its directive to reopen the corruption cases against the President by today.
During today's hearing, Attorney General Irfan Qadir requested that the case be put off till after Eid-ul-Fitr but a five-judge bench headed by Justice Asif Saeed Khan Khosa rejected his plea and adjourned the matter for two weeks.
{}<><><>{}
In Pakistan, the Supreme Court to resume hearing in various identical petitions challenging Contempt of Court Act again today. Yesterday, the Chief Justice Iftikhar Muhammad Chaudhry observed that the new Contempt of Court Act 2012 seemed to be against the delivery of justice. While the earlier law was intended to ensure the implementation of court orders.
{}<><><>{}
The US Secretary of State Hillary Clinton says the United States is increasing its efforts to help Syrian rebels fighting to topple President Bashar al-Assad.  She gave no details, but she said that the U.S. is giving such non-lethal aid as medical and communications support. Clinton said Washington is working outside of the U.N. Security Council, where Russia and China have vetoed three resolutions that would have taken strong action against the Assad government.
{}<><><>{}
The President of Ghana John Atta Mills, who was suffering from throat cancer, has died in hospital in the capital, Accra. A statement from his office said the 68-year-old died a few hours after being taken ill, but did not give details. Mr Atta Mills has ruled the West African country since 2009.  John Dramani Mahama, his vice-president, has been sworn in as President at a ceremony in the capital.
{}<><><>{}
The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell 68 points, or 0.4 per cent, to 16,850 in early trade, this morning, as funds and retail investors booked profits, amid  weak regional Bourses. Later, the Sensex continued weak, and stood 92 points, or 0.5 per cent in the red, at 16,826 in afternoon deals a short while ago.
{}<><><>{}
The rupee depreciated by 18 paise to 56 rupees 29 paise against the dollar in early trade, extending its losing streak for the fourth straight session. In yesterdays's trade, the domestic currency had ended lower by 14 paise to 56 rupees 11 paise due to continued dollar buying by importers.
{}<><><>{}
The first event in the 2012 London Olympics begins today, two days before the games are officially opened. Britain play New Zealand in the women's football competition at the Millennium Stadium in Cardiff. Earlier, the Chairman of the Organising Committee of the Games Sebastian Coe promised a magical atmosphere.  He said the preparations will focus on the needs of the competitors and so far the feedback from the athletes village has been positive. The President of the IOC Jacques Rogge hailed the preparation phase as a big success.   
{}<><><>{}
And now, a special news capsule on India's prospects in wrestling at the London Olympics.

"One of the three medal winners for India at the 2008 Beijing Games, Wrestler Sushil Kumar will be India’s flag bearer at the London Olympics. Sushil's Bronze in 2008 was a historical moment for Indian wrestling which came after a long wait of 56 years. It was the 1952 Helsinki Games, when KD Jadhav had became the first man from India to clinch a medal in Wrestling. This time Sushil Kumar is heading the 5-player wrestling contingent, which also features India's first ever female wrestler, Geeta Phogat. Geeta had won a gold in Asian qualifying event in the run up to the Olympics. Yogeshwar Dutt, taking part in his third Olympics, will have another shot at making History in London after having narrowly missed a medal in Beijing where he lost in the Quarterfinals. Amit Kumar and Narsingh Yadav are the other two grapplers from the Men’s section who hold promise for India. PAWAS KUMAR, FOR AIR NEWS.
{}<><><>{}
Sri Lanka humbled India by defeating the visitors by nine wickets in the second ODI in Hambantota. Having dismissed India for 138 in the 34th over yesterday, the Sri Lankan openers raced to chase the target of 139 and the islanders achieved it in just 19.5 overs for the loss of one wicket. Sri Lanka has thus levelled the 5 ODI series 1-1. Earlier, India won the toss and elected to bat. Thisara Perera and Angelo Mathews took three wickets each and Lasith Malinga claimed two wickets to help Sri Lanka bowl out India for 138. Gautam Gambhir with 65 was the lone Indian batsman, who stood firm while wickets kept falling on the other side.  
{}<><><>{}
A 6.4-magnitude earthquake struck off the west coast of Indonesia's Sumatra island today, sending terrified residents fleeing from homes and buildings. One man collapsed and died of shock while rushing out of his home, while several schools and other buildings suffered various degrees of damage, authorities said.
{}<><><>{}
A mild intensity quake shook Kashmir Valley in the early hours today.  There is no report of any damage due to it. An official of Disaster Management Cell said the epicentre of the tremor was in Hindukush region of Afghanistan.  Kashmir Valley lies in highly active Seismic Zone V and has been experiencing slight to moderate earthquakes at regular intervals.  
{}<><><>{}
In Uttar Pradesh, five FIRs have been lodged against the culprits allegedly involved in clashes.  Over 250 people have been arrested in connection with the violence in Bareilly city and Aonla town of the district.  No incident was reported from curfew bound areas during last night.   The authorities have decided to give two hours relaxation in a phased manner.
{}<><><>{}
In Uttar Pradesh the Allahabad High Court has ruled that to levy entertainment tax on entertainment provided by either cable TV network or DTH services or any other emerging technology by the state is not illegal. Dismissing a bunch of writ petitions filed by leading direct-to-home services providers challenging the state government's decision to levy entertainment tax on sale of its equipments as well as on recharge coupons the court has said that the state legislature is not denuded by its powers to levy entertainment tax.
{}<><><>{}
The National Pharmaceutical Pricing Authority has  revised the prices of 154 drug formulation packs as on 19th July, 2012. Of these, Ceiling Prices have been fixed in respect of 138 drug formulation packs, which are applicable to all manufacturers. Company specific Non-ceiling prices have been fixed in case of 16 packs of drug formulation. The prices have been fixed for the first time in respect of 33 drug formulation packs. No price increases have been allowed in respect of 17 packs keeping the consumer interest in view.
The revised prices have been fixed strictly per the provisions of the Drugs (Prices Control) Order (DPCO), 1995 and the guidelines in this regard.
{}<><><>{}
The mortal remains of the Indian fisherman killed in firing by a US Ship off the UAE Coast are being sent to his family in Trichy from Dubai today. Indian Ambassador to UAE, M.K. Lokesh said that the remains of Aru mugam Sekhar will be sent to Trichy airport as the family had requested the body be sent there.
{}<><><>{}
The International Monetary Fund (IMF) has warned that the worsening debt crisis in the eurozone poses a key risk to China's growth. The IMF added that China also faces domestic risks, not least from a sharper-than-anticipated decline in the property market. The IMF said that it expects China's economy to grow by 8 per cent in the current financial year, but warned that a lack of response to the deteriorating crisis in the eurozone, may cut that number by half.  Growth in China's economy slowed to a three-year low in the second quarter.
{}<><><>{}
A Philippine court today granted bail to former president Gloria Arroyo, saying the charge of vote fraud for which she has been detained for eight months is weak.  The Pasay City regional trial court, which is hearing the case, said Arroyo could be released from the military hospital where she is being detained.  However the court said she could not leave the country. Arroyo, 65, was arrested at an exclusive hospital shortly after immigration authorities blocked her at Manila airport while trying to leave the country in November.  
{}<><><>{}
Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina left Dhaka today morning for London to attend the opening ceremony of the Olympic Games 2012. Sheikh Hasina is leading a 38-member delegation.  Apart from attending the opening ceremony of the Olympic Games in London, Sheikh Hasina will also attend a reception to be hosted by Queen Elizabeth II at Buckingham Palace on July 27th.
{}<><><>{}
Myanmar opposition leader Aung San Suu Kyi today called for laws to protect the rights of ethnic minorities in her first ever speech to the country's fledgling parliament. She urged all members of parliament to discuss the enactment of the laws needed to protect equal rights of ethnicities to become a truly democratic union with a spirit of the union, equal rights and mutual respect.
{}<><><>{}
NASA says Greenland's massive ice sheet has melted this month over an unusually large area. Scientists said the unprecedented melting took place over a larger area than ever detected in three decades of satellite observation. Melting even occurred at Greenland's coldest and highest place, Summit station. The thawed ice area jumped from 40 per cent of the ice sheet to 97 per cent in just four days from 8th July.  Although about half of Greenland's ice sheet normally melts over the summer months, the speed and scale of this year's melting surprised scientists, who described the phenomenon as extraordinary.
{}<><><>{}
In Nepal, the United Nation representative have condemned the increasing number of attacks on schools by some youth activists. In a joint statement , issued by the UN Resident Coordinator Robert Piper, UNICEF Representative Hanaa Singer and UNESCO Representative Axel Plathe said it was deeply concerned at the increasing number of attacks on schools by some youth activists that are endangering the lives of children and jeopardising their right to education.
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • श्री प्रणब मुखर्जी ने देश के तेरहवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति ने कहा - आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष एक विश्व युद्ध है, क्योंकि यह दुनिया में कहीं भी सिर उठा सकता है।
  • असम में हिंसाग्रस्त चार जि+लों में सेना का फ्लैगमार्च जारी। मरने वालों की संख्या चालीस हुई।
  • कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, यूपीए के सहयोगी दलों की शिकायतें दूर करने के लिए समिति बनाने पर सहमत।
  • पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति आसिफ अली ज+रदारी के खिलाफ रिश्वत के मामले फिर खोलने के लिए प्रधानमंत्री को स्विटज+रलैंड के अधिकारियों से संपर्क के वास्ते और समय दिया।
  • सैंसेक्स ७२ अंकों की गिरावट के साथ सोलह हजार आठ सौ छियालीस पर। रुपया पांच पैसे कमज+ोर, एक डॉलर की कीमत ५६ रुपये सोलह पैसे।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के साथ फिर संबंध जोड़े।

-----
श्री प्रणब मुखर्जी आज देश के १३वें राष्ट्रपति बन गये हैं। संसद के ऐतिहासिक केन्द्रीय कक्ष में एक शानदार समारोह में भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति सरोश होमी कापड़िया ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।
श्री मुखर्जी ने तालियों की गड़गड़ाहट और मेजो की थपथपाहट के बीच अंग्रेजी में शपथ ली। इसके बाद उन्हें २१ तोपों की सलामी दी गई।
अपने संबोधन में श्री मुखर्जी ने कहा कि आतंकवाद एक विश्वयुद्ध है, जिसका सामना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत अपने मिशन में आतंकवाद फैलाने वाले खतरनाक लोगों के कारण उसके खिलाफ अपने अभियान में विचलित नहीं होगा।
आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई चौथा विश्व युद्ध है, आतंकवाद दुनिया में कहीं भी सिर उठा सकता है। भारत बहुत पहले से ही इसका मुकाबला कर रहा है, जबकि दूसरे देशों को इसकी जघन्यता और बुरे परिणामों के बारे में बाद में पता चला है।
श्री मुखर्जी ने कहा कि देश के वास्तविक विकास के लिए ये जरूरी है कि देश के गरीब लोग भी ये महसूस करें कि वे उभरते भारत का हिस्सा हैं।


भूख से बड़ी कोई पीड़ा नहीं होती सपन्नता के धीरे-धीरे रिसने के सिद्धांत से गरीबों की आकांक्षाओं का न्यायसंगत समाधान नहीं हो सकता। हमें सबसे वंचित लोगों का उत्थान करना होगा, ताकि आधुनिक भारत के शब्दकोष से गरीबी शब्द ही मिट जाए।
श्री मुखर्जी ने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसी बुराई है, जो देश की प्रगति में बाधा डाल सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ लोगों के लालच के कारण देश अपनी प्रगति की बलि नहीं दे सकता।


भ्रष्टाचार एक ऐसी बुराई है जो देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। देश हित पर कुछ लोगों का लालच हावी नहीं होने दिया जा सकता।
श्री मुखर्जी ने कहा कि देश ने कृषि, उद्योग और सामाजिक ढांचे के क्षेत्र में बहुत उपलब्धि हासिल की है।
इस संक्षिप्त शपथ ग्रहण समारोह के बाद श्री मुखर्जी और श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील को ढोल नगाड़ों के बीच केन्द्रीय कक्ष से बाहर ले जाया गया। श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील को राष्ट्रपति भवन में गॉर्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।

-----
सरकार ने सुश्री ओमिता पॉल को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सचिव नियुक्त किया है। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने १९७३ बैच की भारतीय सूचना सेवा की अधिकारी सुश्री पॉल की पुनर्नियुक्ति को अनुबंध आधार पर मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति के कार्यकाल तक रहेगी।

-----
असम में हिंसाग्रस्त कोकराझार, चिरांग और धुबरी सहित बोडोलैण्ड प्रादेशिक क्षेत्र जिले में सेना फ्लैगमार्च कर रही है। तेज+पुर में सेना की १३ टुकड़ियां तैनात की गई हैं। आज आठ और शव मिलने से मरने वालों की संख्या चालीस हो गई है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि दंगाइयों को देखते ही गोली मार दी जाए। आज सुबह चिरांग में भी कर्फ्यू लगा दिया गया, लेकिन कोकराझार में सवेरे आठ बजे से दोपहर १२ बजे तक कर्फ्यू हटाया गया। धुबरी जिले के कुछ इलाकों में भी कर्फ्यू जारी है।
राज्य विधानसभा का एक सर्वदलीय शिष्टमण्डल स्थिति का जायजा लेने के लिए कोकराझार जिले का दौरा कर रहा है। गृहमंत्रालय के तीन सदस्यों का दल भी वहां का दौरा करेगा।
इस बीच, पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के सूत्रों ने कहा कि बीस हजार से अधिक लोग रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं, क्योंकि आज लंबी दूरी की दस रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं।
मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों और वरिष्ठ पार्टी नेताओं से हिंसाग्रस्त जिलों का दौरा करने और राहत और पुनर्वास कार्यो पर नजर रखने को कहा है।

-----

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी ने कहा है कि यूपीए के सहयोगी दलों की शिकायतों के निवारण के लिए एक समन्वय समिति बनाई जाएगी। पार्टी प्रमुख शरद पवार ने आज शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक की। एनसीपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी भाग लिया बाद में उन्होंने बताया कि केंद्र में यूपीए सरकार के सहयोगी दलों और महाराष्ट्र में कांग्रेस तथा एनसीपी के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया गया।
बैठक के बाद जारी एनसीपी के बयान में कहा गया है कि केंद्र में एक कारगर समन्वय तंत्र स्थापित किया जाएगा, जिसके तहत सहयोगी दल नीतिगत और अन्य मुद्दों पर फैसला लेने के लिए महीने में एक बार मिलेंगे। श्री पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र में भी इसी तरह की समिति बनाई जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार और दोनों दलों के केंद्रीय नेतृत्व के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। श्री पटेल ने कहा कि एनसीपी, यूपीए के साथ बनी रहेगी।

-----
सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा है कि सरकार भ्रष्टाचार और सशक्त लोकपाल के मुद्दे पर पहले से काम कर रही है। वे राष्ट्रीय राजधानी में जंतर-मंतर पर टीम अन्ना के धरने के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं। टीम अन्ना के आंदोलन को व्यर्थ बताते हुए श्रीमती सोनी ने कहा कि लोग अब इस नाटक को समझ चुके हैं, क्योंकि इस बारे में सरकार के प्रयास जारी हैं।


लोकायुक्त, लोकपाल बिल लोकसभा के द्वारा पारित हो चुका है लेकिन राज्यसभा में क्योंकि वो मुकम्मल रूपरेखा नहीं थी उसकी एक सौ से ऊपर संशोधन हुए तो उसको स्लेक्ट कमेटी में भेजा गया। तो ये बार-बार लोगों को इकट्ठा करना लोग भी थोड़े से उब जाते हैं के आगे बढ़ने का एक रास्ता निर्धारित करना चाहिए।
यूपीए सरकार भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कई उपायों की पहले ही घोषणा कर चुकी है। भ्रष्टाचार उन्मूलन पर पिछले साल जनवरी में गठित मंत्री-समूह की दो रिपोर्टों के बाद सरकार ने निर्देश दिया है कि मुकदमा चलाने की अनुमति के अनुरोध पर सक्षम अधिकारी को तीन महीने के भीतर फैसला करना होगा।

-----
केन्द्र ने देशभर में सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए चार सौ पचास जिलो ंके वास्ते एक आपात योजना तैयार की है। नई दिल्ली में कृषि और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केन्द्रीय कृषि शुष्क भूमि अनुसंधान संस्थान ने राज्य सरकारों और जिला कृषि विभाग के सहयोग से यह योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि सरकार, स्थिति का जायजा लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। श्री रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री, पहले ही मंत्रालयों और विभागों को मॉनसून की वर्षा की कमी वाले इलाकों पर ध्यान देने के निर्देश दे चुके हैं।

-----
सरकार ने कहा है कि वह उन कृषि उत्पादों के वायदा कारोबार पर रोक लगा सकती है, जिनके मूल्यों में भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री के. वी. थॉमस ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो भारी उतार-चढ़ाव वाले कृषि उत्पादों को वायदा बाजार से बाहर लाया जा सकता है। वायदा बाजार आयोग को कुछ जिंसों के दाम पर नज+र रखने को कहा गया है। आयोग, आलू, चना, सोयाबीन, सोया तेल और सरसों की कीमत में उतार-चढ़ाव पर पहले ही नज+र रख रहा है।

-----

कर्नाटक सरकार ने सूखे से प्रभावित किसानों के पच्चीस हजार रूपए तक के फसल ऋण माफ कर दिए हैं। मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने विधानसभा में यह घोषणा की। राज्य सरकार के इस फैसले से १६ लाख किसानों को लाभ होगा।

-----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम ÷÷चर्चा का विषय है÷÷ के अंतर्गत वर्षा में कमी से निपटने की तैयारी विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढ़े नौ बजे से इन्द्रप्रस्थ चैनल, एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।

-----
आर्थिक जगत की खबरें

बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज में मानसून की चिंता और एशियाई बाजारों में गिरावट के कारण आज सेंसेक्स ७२ अंक गिरकर १६ हजार ८४६ पर बंद हुआ। १८ जून के बाद यह सबसे नीची क्लोजिंग है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी १९ अंक फिसल कर पांच हजार ११० पर जा पहुंचा। इधर देश में डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर हुआ। लगातार चौथे दिन कमजोर होते हुए एक डॉलर का मूल्य ५६ रुपये १६ पैसे रहा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का मूल्य २६० रुपये बढ़कर ३० हजार १६० रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी का मूल्य सौ रुपये बढ़कर ५२ हजार ६५० रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचा।

-----

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को कुछ राहत देते हुए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर रिश्वत के मामले फिर खोलने के लिए स्वीटजरलैण्ड के अधिकारियों से सम्पर्क करने की समय सीमा अगले महीने की आठ तारीख तक बढ़ा दी है। न्यायालय ने इससे पहले प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर खोलने के लिए आज तक का समय दिया था।

-----
घाना के राष्ट्रपति जॉन अट्टा मिल्स का निधन हो गया है। वे ६८ वर्ष के थे। वे गले के कैंसर से पीड़ित थे। उपराष्ट्रपति जॉन ड्रॉमनी को घाना की राजधानी अकरा में कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिला दी गई है।

-----
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कपिलदेव पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने आपसी मतभेद दूर कर लिये हैं। बोर्ड के अनुसार उसे भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव से पत्र मिला है, जिसमें कपिलदेव ने बताया है कि उन्होंने आई सी एल से इस्तीफा दे दिया है। २००७ में आईसीएल से जुड़ने के बाद बोर्ड और कपिल देव के रिश्तों में खटास आई थी। कपिलदेव ने आज मुंबई में बी सी आई के मुख्यालय जाकर बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात की। कपिलदेव की वापसी का स्वागत करते हुए बी सी सी आई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा है कि उन्हें त्वरित प्रभाव से एकमुश्त लाभार्थ भुगतान के तौर पर डेढ करोड़ रूपये दिये गए हैं।

-----

शुक्रवार को लंदन ओलंपिक के औपचारिक उद्घाटन से पहले आज से महिलाओं के फुटबॉल मुकाबले शुरू हो रहे हैं। पहले मैच में आज कार्डिफ में मेजबान इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। आज ही फ्रांस की टीम अमरीका से, जापान -कनाडा से, कैमरून -ब्राजील से, स्वीडन-दक्षिण अफ्रीका से जबकि कोलंबिया उत्तर कोरिया के साथ खेलेगी।

-----
लंदन ओलंपिक के सिलसिले में आज नई दिल्ली में चार डाक टिकटों का सैट और एक स्मारिका जारी की। इनमें खिलाड़ियों को वालीबाल ,नौकायन और बैडमिंटन खेलते दिखाया गया है।

-----
सेना १९९९ के करगिल युद्ध का आज विजय दिवस मना रही है। यह समारोह दो दिन तक चलेगा। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक तथा सांसद और भारतीय ध्वज संस्थान के अध्यक्ष नवीन जिन्दल ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर जनरल परनायक ने जम्मू कश्मीर में द्रास सैक्टर में भारतीय सेना के अभूतपूर्व शौर्य का उल्लेख किया। श्री जिन्दल ने कहा कि सभी भारतीयों को तिरंगे से प्रेरणा मिलती है।
2100 HRS
25th  JULY, 2012

THE HEADLINES:
  • Mr. Pranab Mukherjee sworn in as the 13th President of India; The war against terrorism is a world war as it can raise its evil head anywhere asserts the new President.
  • In Assam, army flag march in four violence hit districts; Death toll rises to 40.
  • Congress and NCP agree to set up a committee to address the grievances of allies of the UPA.
  • Pakistan Supreme Court extends its deadline for Prime Minister Ashraf to approach Swiss authorities to revive graft cases against President Zardari.
  • Sensex sheds 72 points to close at 16,846; Rupee weakens five paise to close at 56.16 against the dollar.
  • Board of Control for Cricket in India, renews its partnership with former cricketer Kapil Dev for his contribution to the game.
<><><>
Mr. Pranab Mukherjee today became the 13th President of India. He was administered the oath of office by the Chief Justice of India Sarosh Homi Kapadia at an impressive ceremony in the historic Central Hall of Parliament.
In his address, Mr. Mukherjee asserted that for the real development of the country, the poorest of the land must feel that they are part of the narrative of rising India and poverty erased from the dictionary of modern India.
There is no humiliation more abusive than hunger. Trickle-down theories do not address the legitimate aspirations of the poor. We must lift those at the bottom so that poverty is erased from the dictionary of modern India."
Terming terrorism as the fourth world war that the international community is facing, Mr. Mukherjee said that India has been on the frontline of this war long before many others could recognize its consequences.
The war against terrorism is the fourth; and it is a world war because it can raise its evil head anywhere in the world. India has been on the frontline of this war long before many other recognized its vicious depth or poisonous consequences."
The President called corruption an evil that can depress the nation's mood and sap its progress. The new President affirmed that the greed of a few cannot be allowed to hijack the progress of the nation.
Mr. Mukherjee said that the country has achieved much in the field of agriculture, industry and social infrastructure, but it is nothing compared to what India, led by the coming generations, will create in the decades ahead.
The veteran leader took the oath in English in the name of God to a thunderous applause and thumping of desks by those in the packed Central Hall that included Vice President Hamid Ansari, Speaker Meira Kumar, Prime Minister Manmohan Singh and outgoing President, Pratibha Devisingh Patil. The gathering also included Cabinet Ministers, UPA Chairperson Sonia Gandhi, leaders of opposition, senior BJP leader L. K. Advani, Governors, Chief Ministers, MPs and diplomats. Just after he took oath, he was offered a 21 gun salute marking the assumption of office of the highest Constitutional post in the country.
<><><>
In Assam, with more bodies being recovered today in Chirang district, the death toll has mounted to 40 and more than 20 people have been injured in the ongoing violence. The State Home Secretary has confirmed this. While curfew continued in Kokrajhar and Chirang districts, it was relaxed at Dhubri and Bilasipara sub division from 5 to 10 pm tonight.
A 16-member team of the state Legislative Assembly today visited violence hit Kokrajhar district and took stock of the situation. They also visited relief camps at Bhotgaon and Patakata. Condemning the incidents, all the members of the team urged the people to maintain peace and harmony. A two member team of the Home Ministry also visited Kokrajhar. The team also met senior government officials and took stock of the law and order situation.
The army has started flag marches in the violence hit districts. One thousand 300 army personnel and 44 additional companies of Para-military forces have been deployed at Kokrajhar, Dhubri and Chirang districts along with the Assam Police and the Assam Forest Protection Force. 128 relief camps have been set up by the district administrations where 1 lakh, 80 thousand people have taken shelter.
<><><>
The Nationalist Congress Party, NCP today said that a Coordination Committee will be set up to address the grievances of the allies of the UPA. NCP Chief Sharad Pawar held discussions with Prime Minister Manmohan Singh and Congress President Sonia Gandhi in New Delhi this evening.
Briefing newsmen, Senior NCP leader Praful Patel who had also accompanied Mr. Pawar in the meetings, said there was emphasis on good coordination in the UPA government in Delhi and in the Congress-NCP alliance in Maharashtra so that a positive face of the coalition is shown to the people.
Mr. Patel said, whatever happened during the last few days, has come to an end. An NCP statement issued after the meeting, said an effective coordination mechanism would be set up under which allies would meet once a month to decide on policy and other issues.
This mechanism would ensure that the UPA allies meet atleast once a month to discuss policy and other issues. In addition it was decided to activate the coordination machinery to ensure the smooth functioning of Congress NCP coalition government in Maharashtra.
<><><>
Minister for Information and Broadcasting, Ms. Ambika Soni today wondered why Team Anna was holding repeated demonstrations and fasts on one issue. Speaking to newsmen, Mrs. Soni said, the government is already working on the issue of corruption and a strong Lokpal Bill. She said, the Lokpal Bill was passed by the Lok Sabha while in the Rajya Sabha, it was referred to a select committe due to several suggestions. Reacting to Team Anna's agitation at Jantar Mantar in the national capital, Mrs. Soni said, Team Anna's demonstration seemed to be a futile exercise and the people have understood the gimmick.
The Lok Pal bill has been passed in the Lok Sabha but because it was not complete and had a lot of ammendments it could not go through the Raj Sabha and was sent to the Select Committee.
Union Minister Salman Khurshid said, Team Anna were raising issues which have been rejected by the Supreme Court and if they did not have any faith in it, they could approach the United Nations.
Our Correspondent reports, the UPA Government has taken several measures to tackle the menace of corruption.
<><><>
Pakistan Prime Minister Raja Pervez Ashraf today got a temporary reprieve as the Supreme Court extended till August the 8th the deadline for him to approach Swiss authorities to revive graft cases against President Asif Ali Zardari, a case that had cost his predecessor his job. The court had earlier directed the Premier to comply with its directive to reopen the corruption cases against the President by today.
In today's hearing, Attorney General Irfan Qadir requested that the case be put off till after Eid-ul-Fitr but a five-judge bench headed by Justice Asif Saeed Khan Khosa rejected his plea and adjourned the matter for two weeks.
<><><>
Turkey has closed all its border gates with Syria from today because of escalating tensions. The closure will halt the passage of vehicles between Turkey and Syria. Refugees from Syria, who have been fleeing into Turkey in their thousands to escape the conflict, cross the border through smuggling routes. Syrian rebels seized control of several gates on the Syrian side of the frontier over the last week in their 16-month-old uprising against President Bashar al-Assad. The Syrian opposition Syrian National Council, SNC has claimed that Syria’s ambassador to the UAE has defected from President Bashar al-Assad’s regime. The SNC Spokesman Mohammad Sarmini said that Ambassador Abdelatif al-Dabbagh is now in Qatar.
<><><>
NOW NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 72 points, or 0.4 percent, to 16,846--its lowest closing since June 18--on monsoon concerns, and in line with falling Asian markets, today. The Nifty fell 19 points, or 0.4 percent, to 5,110.Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore lost between 0.1 percent and 1.4 percent. Falling for the fourth straight day, the rupee lost 5 paise, to close at a four-week low of 56.16 against the dollar. Gold shot up 260 rupees, to 30,160 rupees per ten grams in Delhi. Silver rose 100 rupees, to 52,650 rupees per kilo.And Brent crude oil futures slipped under 103 dollars a barrel, while US crude fell 70 cents, to 87.80 dollars a barrel.Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
The country is remembering the martyrs of the 1999 Kargil war. A ceremonial function was held at the martyrs' memorial at Drass near Kargil today. Rich tributes were paid to all those jawans who sacrificed their lives while clearing the Kargil heights and defeating Pakistani infiltrators. Among others, General Officer Commanding Northern Command, Lt. General Parnaik also paid glowing tributes to the heroes of Kargil war.
<><><>
The Board of Control for Cricket in India - BCCI today renewed its partnership with legendary cricketer and captain of the 1983 world cup winning team, Kapil Dev. This announcement came after Kapil Dev informed the Board that he has resigned from Essel Sports Private Limited and the defunct Indian Cricket League - ICL.
The BCCI will now release the one-time benefit of 1.5 crore rupees to Kapil Dev for playing more than 100 Tests and he will again be eligible for monthly gratis of 35,000 rupees from the Board. In a press release issued in Mumbai, BCCI President N. Srinivasan said the board acknowledges Mr. Kapil Dev’s immense contribution to Indian cricket and looks forward to a fruitful association with him in the years to come.
Kapil Dev, who served as executive Chairman of the ICL Board in 2007, was banned by the BCCI for being part of an unsanctioned league.
<><><>
Now a special capsule on India' chances in Hockey in the London Olympics 2012.
On the eve of the Olympics beginning this Friday, India Post today released a set of four commemorative postage stamps and a souvenir sheet in New Delhi. The stamps are a stylized portrayal of sportsmen engaged in volleyball, rowing, sailing and badminton. The stamps will be available in Philatelic Bureaus across the country.
Our Correspondent reports, the stamps released are in keeping with India Post's tradition of issuing postage stamps on the Olympics since 1968. It has been commemorating national and international events by releasing commemorative and special postage stamps.
<><><>
The results of the written part of the Indian Police Service Limited Competitive examination have been declared. The results are available on the UPSC website -www.upsc.gov.in. An official release says, the Ministry of Home Affairs will intimate the successful candidates about the date, time and venue of the medical examination to be conducted by them. The tentative date for personality test is from the 6th of next month.

No comments:

Post a Comment