Loading

20 February 2017

पंचों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां के सभागार में नवनिर्वाचित पंचों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी से आये प्रशिक्षकों सतीश कौशिक और बहादुर सिंह ने खंड के चार गांवों चोरमार, ओढ़ां, पन्नीवाला मोटा और जलालआना के पंचों को पंचायतीराज की जानकारी दी। उन्होंने पंचों को हरियाणा पंचायती राज अधिनियम की विशेषताओं, ई-पंचायत, ग्रामसभा व ग्राम पंचायत की बैठकों की जानकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, ग्राम फंड व ग्राम पंचायत की शक्तियों आदि के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पंचों के कर्तव्यों, जिम्मेवारी और ग्रामीण विकास को गति प्रदान करने हेतु उनकी भागीदारी के बारे में बताया ताकि गांवों को सतत् विकास की ओर अग्रसर किया जा सके तथा ग्रामीण भारत शांति व समृद्धि प्राप्त कर नये भारत का निर्माण कर सके। इस मौके पर ग्राम सचिव जगबीर सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment