Loading

03 April 2017

क्लब सदस्यों ने बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा

ओढ़ां
गांव पन्नीवाला मोटा और नुहियांवाली में ग्राम सुधार युवा मंडल एवं ओलंपिक फुटबॉल एवं स्पोर्ट्स युवा क्लब तथा शिवशक्ति युवा क्लब नुहियांवाली के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को पालियो की दवा पिलाने में सराहनीय योगदान दिया।
क्लय सदस्यों ने वार्ड नंबर 8 की महिला पंच कांता देवी के नेतृत्व में चिकित्सकों, नर्सों व आशा वर्करस के साथ सहयोग करते हुए शून्य से पांच वर्ष तक आयु के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई। क्लब संरक्षक प्रदीप कुमार, प्रधान भजनलाल तथा स्पोर्ट्स कल्ब प्रधान संदीप बादल ने उपस्थित ग्रामीणों को बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पोलियोरोधी दवा का महत्व बताते हुए कहा कि अपने 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को दवा पिलाने के साथ साथ अन्य लोगों को भी बताएं तथा हर बच्चे को पोलियोरोधी दवा पिलाने के अभियान में सहयोग दें। इस मौके पर क्लब उपप्रधान प्रवीन कस्वां, समाजसेवी दीपक महेश्वरी, सुरेन्द्र डूडी, रमन कस्वां, आंगनबाड़ी वर्कर सरना देवी, संतोष देवी, सुमित्रा देवी, कैलाश रानी, राज रानी, धापा देवी, नीलम देवी व सलमा सहित अनेक बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment