ओढ़ां
एक आल्टो गाड़ी में सवार होकर आए चार अज्ञात लोग गांव पन्नीवाला मोटा की एक ढाणी निवासी तीन लोगों को बुरी तरह पीटने के बाद उनके मोबाइल लेकर फरार हो गए। पन्नीवाला मोटा निवासी 45 वर्षीय ओमप्रकाश अपनी पत्नी 42 वर्षीय कमलेश व 18 वर्षीय पुत्र मुकेश के साथ ढाणी में था कि आल्टो गाड़ी में आए चार लोगों ने उनकी पिटाई करते हुए दो फायर भी किए तथा उनके मोबाईल लेकर चले गए।
बताया जाता है कि उक्त लोग जींद के गांव कपोली से आए थे, क्योंकि ओमप्रकाश का साला गांव गीगोरानी निवासी सुरेश गांव कपोली से एक लड़की को लेकर भाग गया था तथा उक्त लोगों को शक था कि सुरेश अपने बहनोई ओमप्रकाश के यहां छुपा होगा। ओमप्रकाश के कहने पर भी वे नहीं माने और उनके परिवार की पिटाई करते रहे। हमलावरों के जाने के बाद पड़ोसियों ने तीनों घायलों को ओढ़ां अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें सिरसा रैफर कर दिया गया। इस घटना की जानकारी ओढ़ां पुलिस को दे दी गई है।
इस विषय में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ओढ़ां बलवंत जस्सू ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना किया है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई घायलों के बयान के आधार पर की जाएगी।
No comments:
Post a Comment