Loading

18 April 2017

जलघर से पानी भरने से रोका तो सरिए से हमला

ओढ़ां
पानी की कमी के मद्देनजर खंड ओढ़ां के सभी गांवों की ग्राम पंचायतों ने सहमति से गांवों में कार्यरत जलघर कर्मचारियों को जलघर से पानी के टैंकर भरने देने से मना कर रखा है लेकिन उक्त आदेश को ताक पर रखकर जलघर कर्मियों द्वारा जलघर से पानी भरवाने का काम किया जा रहा है। इसी तरह का एक मामला खंड के गांव नुहियांवाली में देखने को मिला जहां सरपंच द्वारा जलघर से पानी भरने से रोकने पर उन पर हमला करके घायल कर दिया गया।
खंड ओढ़ां सरपंच एसोसिएशन के प्रधान व गांव नुहियांवाली के सरपंच बाबूराम गैदर को सूचना मिली कि नुहियांवाली के जलघर से पानी का टैंकर भरवाया जा रहा है तो उन्होंने मौके पर जाकर जब उनको रोकना चाहा तो उन्हें गाली गलौच व हाथापाई के बाद लोहे का सरिया मारकर घायल कर दिया गया। घायलावस्था में उन्हें ओढ़ां अस्पताल से सिरसा रैफर कर दिया गया। ओढ़ां पुलिस के एएसआई चंदन सिंह ने बताया कि इस मामले में घायल सरपंच बाबूराम गैदर का बयान अभी अधूरा है जिसके पूरा होते ही कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment