ओढ़ां
पानी की कमी के मद्देनजर खंड ओढ़ां के सभी गांवों की ग्राम पंचायतों ने सहमति से गांवों में कार्यरत जलघर कर्मचारियों को जलघर से पानी के टैंकर भरने देने से मना कर रखा है लेकिन उक्त आदेश को ताक पर रखकर जलघर कर्मियों द्वारा जलघर से पानी भरवाने का काम किया जा रहा है। इसी तरह का एक मामला खंड के गांव नुहियांवाली में देखने को मिला जहां सरपंच द्वारा जलघर से पानी भरने से रोकने पर उन पर हमला करके घायल कर दिया गया।
खंड ओढ़ां सरपंच एसोसिएशन के प्रधान व गांव नुहियांवाली के सरपंच बाबूराम गैदर को सूचना मिली कि नुहियांवाली के जलघर से पानी का टैंकर भरवाया जा रहा है तो उन्होंने मौके पर जाकर जब उनको रोकना चाहा तो उन्हें गाली गलौच व हाथापाई के बाद लोहे का सरिया मारकर घायल कर दिया गया। घायलावस्था में उन्हें ओढ़ां अस्पताल से सिरसा रैफर कर दिया गया। ओढ़ां पुलिस के एएसआई चंदन सिंह ने बताया कि इस मामले में घायल सरपंच बाबूराम गैदर का बयान अभी अधूरा है जिसके पूरा होते ही कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment