Loading

06 May 2017

विद्यार्थियों को एचआइवी, एडस्, नशामुक्ति एवं रक्तदान के प्रति जागरूक किया

ओढ़ां
ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ओढ़ां में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया।

संस्थान के प्रधानाचार्य राजकुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए सिविल अस्पताल सिरसा से हैल्थ काउंसलर पवन कुमार ने संस्थान के छात्र छात्राओं को एचआइवी, एडस्, नशामुक्ति एवं रक्तदान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार ने भी छात्र छात्राओं के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें नशों से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के प्रति अत्यधिक रूचि दिखाते हुए विद्यार्थियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने का आग्रह किया। इस मौके पर वर्ग अनुदेशक प्रेम कुमार, मैनपाल, सतनाम सिंह, रणजीत कुमार, दिनेश कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, जगराज सिंह, बाबू सिंह, सुल्तान सिंह, महिंद्र सिंह व ममता रानी सहित सभी स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment