- अमरीकी प्रतिबंधों के बाद रूस ने अमरीका के 755 राजनयिकों से देश छोड़ने को कहा।
- भारत और पाकिस्तान सिंधु-जल संधि के तहत पन-बिजली परियोजनाओं पर आज वाशिंगटन में बातचीत करेंगे।
- राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने आतंकी फंडिंग के मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नईम ज़फर गिलानी को तलब किया।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा- केन्द्र अगले वर्ष से हेपेटाइटस-सी का टीका नि:शुल्क उपलब्ध करायेगा।
- आयकर रिटर्न भरने की आज आखिरी तारीख। समय-सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।
- राजस्थान में बाढ़ की स्थिति गंभीर। ओडि़सा में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर सात। गुजरात के मुख्यमंत्री आज बाढ़ग्रस्त जिले पाटण का दौरा करेंगे।
----
रूस पर नए अमरीकी प्रतिबंधों के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अमरीका के सात सौ पचपन राजनयिकों को रूस छोड़ कर जाना होगा। अमरीका के विदेश विभाग ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई बताया है।
रूस के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को रूस में अमरीकी राजनयिकों की संख्या में सितम्बर तक कमी करने का आदेश दिया था। मंत्रालय ने कहा था कि दूतावासों और वाणिज्यिक दूतावासों में अमरीकी राजनयिकों की संख्या कम कर 455 की जानी चाहिए।
श्री पुतिन ने एक टेलीविजन चैनल से भेंट में कहा कि अब समय आ गया है कि उनका देश अमरीकी प्रतिबंधों का समुचित जवाब दे।
----
भारत और पाकिस्तान आज सिंधु-जल संधि के तहत पन-बिजली परियोजनाओं पर वाशिंगटन में बातचीत करेंगे। विश्व बैंक मुख्यालय में भारत की दो पन-बिजली परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होगी।
केंद्रीय जल संसाधन सचिव अमरजीत सिंह भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे।
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर की दोनों परियोजनाओं की रूपरेखा पर अपनी चिंता को लेकर पिछले वर्ष विश्व बैंक से सम्पर्क किया था।
----
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण - एन.आई.ए. ने आतंकी फंडिंग के मामले में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बड़े बेटे नईम ज़फर गिलानी को आज अपने मुख्यालय में तलब किया है। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले गिलानी के दूसरे बेटे और अलगाववादी गुट तहरीक-ए-हुर्रियत का प्रमुख नसीम गिलानी को बुधवार को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था।
जांच एजेंसी ने आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के सिलसिले में जम्मू में गिलानी के निकट सहयोगी के दो स्थानों पर कल छापे मारे थे। आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामले में जम्मू में दूसरी बार छापा मारा गया।
----
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू - कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर कल रात भारतीय चैकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का फिर उल्लंघन किया । राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कल रात साढ़े 10 बजे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की।
----
इस बीच, सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले में दो आतंकवादियों को मुठभेड में मार गिराया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तहाब गांव में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान शुरू करने के बाद यह मुठभेड़ हुई।
----
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि सरकार अगले साल से हेपेटाइटस-सी का टीका मुफ्त उपलब्ध करायेगी। इससे लीवर संबंधी बीमारियों से निपटने में मदद मिलेगी। श्री नड्डा ने शिमला में भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए बजट में ढाई हजार तीन हजार करोड़ रूपये की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम आदमी के फायदे के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाएं शुरू की हैं।
----
आयकर रिटर्न भरने की समय-सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। वित्त वर्ष 2016-17 का आयकर रिटर्न भरने का आज अंतिम दिन है। पीटीआई के अनुसार आयकर विभाग ने कहा है कि अब तक दो करोड़ से अधिक रिटर्न इलेक्ट्रोनिक रूप से भरे जा चुके हैं और अवधि बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।
ऑनलाइन रिटर्न भरने में आ रही दिक्कत की खबरों पर आयकर विभाग के अधिकारी ने कहा कि अनुरक्षण प्रक्रिया के कारण एक-दो बार की बाधाओं के अलावा विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट को लेकर किसी कठिनाई की सूचना नहीं है।
इस वर्ष पहली जुलाई से आयकर रिटर्न भरने के लिए स्थाई खाता संख्या- पैन के साथ आधार संख्या जोड़ना अनिवार्य किया गया है।
----
राजस्थान में जालौर, पाली, सिरोही और बाड़मेर सहित बाढ़ग्रस्त जिलों में बचाव और राहत कार्य जारी हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जवाई बांध से पानी छोड़े जाने के बाद पाली और सिरोही जिलों के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
बाड़मेर जिले में लोनी नदी उफान पर होने से लगभग 60 गांव का सम्पर्क टूट गया है। बाड़मेर के जिला कलेक्टर ने बताया कि इन गांवों से दो हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। जिले में चार स्थानों पर राहत शिविर स्थापित किए गये हैं। जिले में अभी कई स्थानों पर बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एन.डी.आर.एफ. और जिला प्रशासन जुटा हुआ है। मुरारी गुप्ता, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान जोधपुर और उदयपुर मंडलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।
----
ओडिसा में बाढ़ में मरने वालों की संख्या सात हो गई है। राज्य में ब्राह्मणी, बैतरणी और सुबर्णरेखा नदियों की सहायक नदियां भी अनेक स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर हैं। अंगुल जिले में रिंगाली बांध से पानी छोड़े जाने के बाद ब्राह्मणी नदी में बाढ़ आ गई है। बैतरणी और सुबर्णरेखा नदियां भी भारी बारिश के कारण उफान पर हैं। जाजपुर जिले में पचास गांव पानी में डूबे हैं। केंद्रपाड़ा जिले में बाढ़ के कारण 40 गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है।
----
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आज बाढ़ से दूसरे सर्वाधिक प्रभावित जिले पाटण का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी अगले चार दिन तक बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेंगे।
श्री रूपाणी ने कल कंकरेज तालुका में बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित गांवों का दौरा किया जो अब भी पानी में डूबे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी नुकसान का जायजा लेने के लिए अधिकारियों को भेजा गया है।
----
पश्चिम बंगाल में अधिकांश नदियों में जलस्तर कम होने से बाढ़ की स्थिति में और सुधार हो रहा है।
----
भारतीय महिला फुटबॉल टीम आज क्वालालम्पुर में मलेशिया के साथ मैत्री मैच खेलेगी। मैच शाम सवा छह बजे शुरू होगा। नए कोच मेमॉल रॉकी की देखरेख में यह पहला मैच होगा।
----
ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की दो धावक दूती चंद और जौना मुरमू को विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई करने पर पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।
विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुक्रवार से लंदन में शुरू हो रही है।
----
अमरनाथ तीर्थ यात्रियों का 31वां जत्था आज कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से रवाना हुआ। इस जत्थे में 173 तीर्थ यात्री हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जत्था तड़के लगभग तीन बजे छह वाहनों में भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।
----
बूढ़ा अमरनाथ के लिए भी 590 यात्रियों का तीसरा जत्था आज सवेरे 6 बजे जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से पुंछ के लिए रवाना हुआ।
----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : भारत में खेल : चुनौतियां और समाधान। कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर आज रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टोल फ्री नंबर 1 8 0 0-1 1-5 7 6 7 पर स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। स्टूडियो में 011-2331-4444 पर भी कॉल कर सकते हैं। ट्वीटर हैंडल @airnews alerts पर भी #tag आस्क एआईआर का इस्तेमाल करते हुए सवाल पोस्ट किए जा सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन की डीटीएच सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
----
.
समाचार पत्रों से
आतंकी फंडिंग के मामले में हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी वकील के परिसर पर छापे अखबारों की बड़ी खबर है।हिन्दुस्तान की सुर्खी है- गिलानी के दस्तख्त वाले भारत विरोधी सबूत मिले। एन आई ए के छापे में मिला कलैंडर, पथराव और हिंसा का पूरा खाका।
चीनी सेना के स्थापना दिवस के अवसर पर अहम परेड में चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग का बयान अखबारों के मुखपृष्ठ पर है। अमर उजाला की सुर्खी है- डोकलाम विवाद के बीच राष्ट्रपति बोले सेना हर जंग को तैयार।
आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर राष्ट्रीय सहारा लिखता है- पीएम का नया नारा- गरीबी, गंदगी, आतंकवाद, जातिवाद, सम्प्रदायवाद और भ्रष्टाचार छोड़ो भारत।
अन्न की बर्बादी का सचित्र उल्लेख करते हुए दैनिक जागरण लिखता है- पंजाब में आठ साल में साढ़े पांच लाख टन गेंहू खराब। गोआ जैसे राज्य का चार साल तक भर सकता था पेट। 18 करोड़ लोग रोज भूखे पेट सोने पर मजबूर।
हिन्दुस्तान की विशेष खबर है- नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था जी एस टी में ग्राहक के बजाय कंपनियां डकार रहीं हैं छूट का लाभ। छूट के खेल पर पत्र लिखता है- मंत्रालय को मिली अधिक कीमत वसूलने की 55 प्रतिशत शिकायतें।
बिहार की राजनीतिक हलचल का उल्लेख करते हुए देशबंधु का कहना है- नीतीश के भाजपा के साथ होने पर जनता दल युनाइटेड में जारी है असंतोष, शरद यादव पर बढ़ा राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने का दबाव। उधर, राजस्थान पत्रिका के कयास हैं- उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से अभी और टूट सकते हैं एम एल सी। प्रदेश में भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग शुरू।
----
No comments:
Post a Comment