Loading

01 August 2017

दक्षेश, तर्शप्रीत और ऋतिक ने बनाई सबसे सुंदर राखी

राजेंद्रा पब्लिक स्कूल में हुआ राखी बनाओ कंपीटीशन
ओढ़ां
राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना में राखी बनाओ और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा चतुर्थ तक के सभी विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने अति सुंदर राखियां बनाई।


सामान्य ज्ञान पर आधारित सवालों के जवाब विद्यार्थियों ने जीके प्रतियोगिता में दिए। निर्णायक मंडल द्वारा कक्षा दूसरी के दक्षेश, तीसरी के तर्शप्रीत तथा चौथी के ऋतिक की राखी सबको पसंद आई तथा उनकी राखियों तथा सामान्य ज्ञान के सवालों को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। इस अवसर पर प्राधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी ने विजेता विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्धियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे विद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में इसी प्रकार बढ़ चढ़कर भाग लें क्योंकि इससे उनमें छिपी प्रतिभा जागृत होती है तथा उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment