Loading

01 August 2017

हवन यज्ञ में पंद्रहवें दिन श्रद्धालुओं ने डाली 7100 आहुतियां

श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ सम्पन्न
ओढ़ां
गोशाला रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान श्री शनिदेव मंदिर ओढ़ां में समस्त गांववासियों के सहयोग से अखिल विश्व कल्याण एवं रोग शांति हेतु श्रावण मास के पावन अवसर पर आयोजित श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सालासर धाम के पूर्व पुजारी पंडित राजेंद्र बाजपेयी व पंडित दीपक भृगुवंशी ने मुख्य जजमान स्व. आत्माराम गर्ग के सुपुत्र रमेश गर्ग के हाथों पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के मध्य हवन यज्ञ करवाया।
हवन महायज्ञ में 31 जजमानों सिरसा से रमेश गर्ग, ममता गर्ग, नीलम गर्ग, प्रवीण जिंदल रामां, वेदप्रकाश गोयल, भावेश, सालासर यात्री संघ के प्रधान मास्टर हरी राम गोयल, विनोद गोयल, सतीश गर्ग, रतन गर्ग, सुखजीवन सिंगला, सुरेंद्र बांसल, अमृत डीजे, अमित झूंझ, राजू सिंहमार, श्रवण मायला, राधा सोनी, गंगा सोनी, रोशन लाल, मूर्ति देवी, निर्मल भार्गव, सोना भार्गव, लक्ष्मी देवी औलख, रमेश सैन, ओम थोरी, बजीर सिद्धू, बलजीत सिंह, मांगेराम थोरी, सुनील थोरी, गगन, प्रवीण, धोलाराम, मंगल, यश और मोहित द्वारा 7100 आहुतियां एवं पूर्णाहुति मुख्य जजमान रमेश गर्ग व ममता गर्ग द्वारा डाली गई। इस अवसर पर 31 जजमानों द्वारा 11 ज्योर्तिलिंगों का संयुक्त रूप से रूद्राभिषेक किया गया। इससे पूर्व सुबह श्री गणेश गौरी पूजन तथा अंत में सामुहिक आरती एवं यज्ञ भस्म प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर जजमानों की ओर से भंडारा लगाया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment