Loading

10 March 2018

ओढ़ां के कन्या महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में डीएड व बीएड के शैक्षणिक सत्र 2017-18 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के तौर पर माता हरकी देवी एजूकेशन सोसाइटी के सचिव मंदर सिंह सरां उपस्थित हुए।



सर्वप्रथम बीएड प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मंदर सिंह सरां ने अपने संबोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना, अनुशासन व एकाग्रता के साथ खेलना चाहिए। प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल मुकाबले तथा लम्बी कूद व गोला फेंक के सेमीफाइनल मुकाबले करवाये गए। रस्साकशी मुकाबले में लक्ष्मीबाई हाउस व गार्गी हाउस की टीमों के मध्य भिडंत में लक्ष्मीबाई हाउस, कुस्तुरबा हाउस व प्रगति हाउस की टीमों के मध्य हुए मुकाबलों में प्रगति हाउस की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबला जीता। शनिवार को सभी खेलो में फाइनल मुकाबले करवाये जाएंगे। इस अवसर पर समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।

छायाचित्र: रस्साकशी व लंबी कूद में भाग लेती छात्राध्यापिकाएं।

No comments:

Post a Comment