ओढ़ां
साक्षर भारत मिशन के तहत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में खंड के सभी स्कूलों के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मधु जैन और साक्षर भारत मिशन के जिला मिशन समन्वयक हरमेल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बुनियादी परीक्षा 25 मार्च 2018 को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कि वे निरक्षरों की पहचान कर उनका पंजीकरण फार्म भरें और परीक्षा में बैठाने का प्रयास करें। 25 मार्च को बुनियादी परीक्षा हरियाणा के 11 जिलों में आयोजित की जाएगी जिसमें कोई भी निरक्षर बैठ सकता है। इस परीक्षा में जो निरक्षर बैठते हैं उन्हें ओपन इंस्टीटयूट ऑफ ओपन लर्निंग की तरफ से ओपन लर्निंग का प्रमाण पत्र दिया जाता है। इस स्कीम के खंड समन्वयक दीपक सिंगला द्वारा सभी नोडल अध्यापकों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
छायाचित्र: बैठक लेते मधु जैन व हरमेल सिंह एवं उपस्थित नोडल अधिकारी।
No comments:
Post a Comment