Loading

07 January 2020

शिविर के छठे दिन का शुभारंभ ईश्ववंदना के साथ

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में आज सोमवार को शीतकालीन सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन का शुभारंभ ईश्ववंदना के साथ किया गया। 


आज स्वयंसेवकों ने स्मार्ट रूम, सांईस लैब, कम्प्यूटर लैब व पुस्तकालय की साफ सफाई की। शिविर प्रभारी पवन देमीवाल ने बताया कि स्वयंसेवक स्वयं चाय और दोपहर का खाना बनाते है और सर्व करते है। सुबह चाय के साथ बिस्कुट, लड्डू, बर्फी व ब्रेड दिए जाते है। इस मौके पर शिविर प्रभारी पवन कुमार, रोहताश, बलविन्द्र सिंह, महावीर मल्हान और माडूराम आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र: नुहियांवाली कैंप में भोजन बनाती स्वयंसेविकाएं।

No comments:

Post a Comment