Loading

21 February 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-20.02.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  झज्जर में एक निजी इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी द्वारा एक हजार करोड़ रूपए के निवेष वाला
उद्योग लगाया जाएगा।
ऽ  आज रोहतक में एन डी ए द्वारा आयोजित रैली में विभिन्न नेताओं ने सयुक्त संसदीय
समिति के गठन की मांग दोहराई है।
ऽ  षिरोमणि अकाली दल ने 1984 के दंगो में रिवाड़ी के निकट गांव चिल्लड़ में व्यक्तियों
की हत्या के मामले में तथ्यों की जांच के लिए एक समिति गठित की है।
ऽ  केंद्र सरकार ने अनाज भंडारण के लिए बीस लाख टन अतिरिक्त भंडारण क्षमता उपलब्ध
करवाने की योजना बनाई है।

करीब एक हजार करोड़ रूपए के भारी भरकम निवेष के साथ इलेक्ट्रोनिक के क्षेत्र का
अंतराष्ट्रीय ब्रांड पैनासोनिक देष की पहली इको आइडिया फैक्ट्री झज्जर में स्थापित करने जा
रहा है। झज्जर के दादरीतोए गांव के नजदीक करीब छिहत्तर एकड़ भूमि में लगने वाली इस
फैक्ट्री के नींव तेईस फरवरी को रखी जाएगी। एक वर्ष में ही फैक्ट्री में निर्माण कार्य षुरू हो
जाएगा। सांसद श्री दीपेंदर हुड्डा ने कहा कि इस उद्योग के लगने से झज्जर क्षेत्र में हजारों
लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की औद्योगिक
एवं निवेष नीति के कारण बहुत से लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आ रहे है।
------------------------------------

लोकसभा में विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज ने केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा
है और एक बार फिर संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग की है। वे आज रोहतक में
संयुक्त जनतांत्रिक गठबंधन की महासंग्राम रैली को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने आरोप
लगाया कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के षासनकाल में करोड़ों रूपए के कथित घोटाले हुए हैं
और कांग्रेस सरकार चुप है। ऐसे में सरकार को संयुक्त संसदीय समिति के गठन की विपक्ष की
मांग को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि टू जी घोटाला,
कॉमनवैल्थ घोटाला और आदर्श सोसाइटी घोटाला जनता के सामने है। रैली में संयुक्त
जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक श्री षरद यादव ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को जमकर
कोसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस षासनकाल में आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बी जे पी की हरियाणा प्रभारी श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने
हरियाणा सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर सरकार
को आड़े हाथों लिया। रैली को अकाली दल नेता श्री मंजीत सिंह, शिवसेना नेता श्री संदीप
कुलकर्णी, बी जे पी प्रदेशाध्यक्ष श्री कृष्णपाल गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु और पूर्व
सांसद श्री कीरिट सोमैया ने भी संबोधित किया।
------------------------------------

हरियाणा सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेलों के 168 ग्राउंड मैनेजर
तथा इतनी ही संख्या में ग्राउंड कर्मी नियुक्त करने का फैसला किया है। खेल एवं युवा मामले
मंत्री श्री सुखबीर कटारिया ने आज गुड़गांव के ज्योति पार्क में 50 लाख रूपए की लागत से बने
सामुदायिक केंद्र के भवन का लोकार्पण करने के बाद बताया  कि ये पद कांट्रैक्ट के आधार पर
भरे जाएंगे। इनके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके है। इच्छुक प्रत्याषी अपने आवेदन
निदेषक खेल एवं युवा मामले विभाग को भेज सकते है।
------------------------------------

शिरोमणी अकाली दल अध्यक्ष श्री सुखबीर सिंह बादल ने उन्नीस सौ चौरासी में हरियाणा के
रिवाड़ी जिले के चिल्लड़ गॉव में साठ सिखों की हत्या के विषय में वास्तविकता जांचने के लिए
सात सदस्यों की एक समिति गठित की है। यह समिति यह जांच करेगी कि हरियाणा की
विभिन्न सरकारें इस हत्याकांड की जानकारी क्यों छुपाती रही है।
कल चंडीगढ़ में जारी एक वक्तव्य में पार्टी प्रवक्ता तथा सचिव श्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा
कि श्री बादल द्वारा यह विषय बहुत गंभीरता पूर्वक लिया गया है।
इस समिति की अध्यक्षता पार्टी के महासचिव सांसद श्री बलविंदर सिंह भुंदड़ को सौंपी जाएगी
तथा यह समिति एक पखवाड़े में पार्टी अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट पेष करेगी।
------------------------------------
 हरियाणा के लिए पृथक गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग करने वाले षिरोमणी कमेटी सदस्य श्री
दीदार सिंह नलवी ने वर्ष 1984 में रिवाड़ी जिले के गांव चिल्लड़ में सिखों के कत्ल पर दुख
प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज है
लेकिन कार्यवाही न करने के लिए 1984 के बाद आई विभिन्न राज्य सरकारें जिम्मेवार है।
श्री नलवी ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला चलना चाहिए।
------------------------------------

केंद्र सरकार की अनाज भंडारण के लिए आधुनिक सिलो  बना कर बीस लाख टन अतिरिक्त
भंडारण क्षमता उपलब्ध करवाने की योजना है।
खाद्यान्न भंडारण पर नई दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में खाद्य मंत्री श्री के वी थॉमस ने
कहा कि केंद्रीय भंडारण निगम प्रायोगिक आधार पर दस हजार टन क्षमता की तापमान नियंत्रित
भंडारण सुविधाएं भी तैयार कर रहा हैं उन्होंने कहा कि खाद्यान्न भंडारण तथा उसके लाने ले
जाने पर अध्ययन करने के लिए एक विषेष उद्देष्य वाला वाहन तैयार किया जाएगा। यह वाहन
कोल्ड चैन के मूलभूत ढांचे की आवष्यकता का भी पता लगाएगा और इस प्रयास में निजी क्षेत्र
को भी षामिल करने की कोषिष की जाएगी।
योजना आयोग द्वारा देष में आधुनिक खाद्यान्न भंडारण मूलभूत ढांचे निर्मित करने के उपाय
सुझाने के लिए भी एक व्यापक अध्ययन करवाया जा रहा है।
------------------------------------

हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री पंडित षिवचरण लाल  षर्मा ने फरीदाबद इंडिस्ट्रीज
एसोसिषन के षिष्टमंडल को आष्वासन दिया है कि उद्योग क्षेत्र की समस्याओं का संभव
समाधान किया जाएगा।
प्रमुख उद्योगवति श्री के सी लखानी के नेतृत्व में फरीदाबाद इंडिस्ट्रीज एसोसिषन के षिष्टमंडल
ने आज श्रम मंत्री से भेट की तथा उन्हें उद्योग क्षेत्र की  समस्याओं से अवगत करवाया।
उद्योगपतियों ने मंत्री से इाग्रह किया कि वे गुड़गांव की तर्ज पर फरीदाबाद के उद्योगपतियों को
सरकार से जमीन उपलब्ध करवाए ताकि वे उस पर अपने खर्च  से मकान बनवा कर अपने
श्रमिकों को आवास दे सकें।
------------------------------------

हरियाणा कृषि विष्वविद्याालय ने पंजाब इंडिया उद्योग के साथ एक महत्वपूर्ण करार कर देष में
मक्का उत्पादन की वृद्धि के लिए एक अहम कदम उठाया है।
विष्वविद्याालय के कुलपति डॉक्टर के एस खोख ने बताया कि पी आई इंडस्ट्रीज लिमिटेड नामक
अंतर्राष्ट्रीय उद्याोग के साथ नॉन एस्सक्लूसिव लाइसंेस एग्रीमैंट किया गया हैं। करार के
मुताबिक यह विष्वविद्याालय द्वारा विकसित मक्का की किस्मों  का बीज उत्पादन एवं विपणन
करेगा।
डॉक्टर खोखर ने कहा कि देष में वर्ष दर वर्ष मक्का की मांग बढ़ रही है इस समझौते से
विष्वविद्याालय की आय भी बढ़ेगी तथा देष में मक्का की मांग की पूर्ति भी हो सकेगी।
------------------------------------

स्वर्गीय रवीन्द्रनाथ टैगोर की एक सौ पचासवी जयंती के मौके पर भारतीय रेलवे द्वारा तैयार की
गई। एक विषेष रेल संस्कृति एक्सप्रैस आज पटियाला रेलवे स्टेषन पहुॅची जहा यह मंगलवार
22 फरवरी की रात तक रूकेगी। इस अवसर पर उत्तरी रेलवे के डी आर उम श्री पी के सिंघी
ने पत्रकारों को बताया कि यह गाड़ी गत वर्ष नौ मई को कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेषन से
रवाना हुई थी और देष के विभिन्न भागों से गुजरती हुई 29 अप्रैल को षांति निकेतन पहुॅचेगी।
पटियाला से यह गाड़ी लुधियाना, जम्मू कष्मीर, अमृतसर, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, कालका होते
हुए दिल्ली जाएगी।
------------------------------------

भिवानी रेलवे स्टेषन पर दैनिक रेल यात्री संघ के सदस्यों ने एकत्र हो कर आगामी रेलवे बजट
के लिए हरियाणा में अनेक सुविधाओं की मांग की । इस मौके पर संघ के अध्यक्ष श्री महावीर
डालमिया ने कहा कि राज्य के हमेषा रेल बजट से उम्मीदें रही है लेकिन अब तक कुछ विषेष
प्राप्त नही हुआ है। संघ द्वारा की जा रही विभिन्न मांगों में लोहारू से भिवानी तक नई रेल
बिछाने नए प्लेटफार्म बनाने तथा अनेक महत्तवपूर्ण षहरों तक रेल सेवा के विस्तार की मंागे
षामिल है।
-----------------------------------

No comments:

Post a Comment