Loading

24 February 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी (तिथिः-23.02.2011)

मुख्य समाचारः

 ऽ  हरियाणा गृह विभाग ने अभिभावकों की इच्छा के  विरूद्ध षादी करने वाले
दम्पत्तियों को वैधानिक अधिकार देने के निर्देष जारी किये है।
ऽ  एक बहुराष्ट्रपति कम्पनी झज्जर जिले के गांव दादरी तोई में 1000 करोड़ रूपए
का निवेष करेगी।
ऽ  गांव छूछकवास के समीप टाटा सूमों और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत
और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
ऽ  रांची में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की महिला हॉकी टीम ने उड़ीसा को
3-1 से पराजित कर फाईनल में जगह बनाई।


हरियाणा गृह विभाग ने अभिभावकों की इच्छा के विरूद्ध षादी करने वाले दम्पतियों को
वैधानिक अधिकार प्रदान करने के लिए निर्देष जारी किये हैं और उन्हें सुरक्षा प्रदान
करने के लिए राज्य में जिला एवं सत्र न्यायाधीष से संपर्क कर सकते है।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि पुलिस अधिकारियों को ऐसे दंपत्तियों
को जान से मारने की धमकियों देने वाले अभिभावकों, रिष्तेदारों तथा समाज के अन्य
सदस्यों जो कानून एवं व्यवस्था की स्थिति भंग करने की चेष्टा करते है के विरूद्ध सख्ती
से पेष आने के निर्देष दिये गये है।
उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने निर्देष दिये है कि राज्य द्वारा
विभिन्न षपथ पत्रों में दर्षायें गए संरक्षण केंद्रों का संचालन उचित तरीके से सुनिष्चित
किया जाये ताकि घर छोड़कर भागने वाले दंपतियों को संरक्षण दिया जा सके। इसके
अलावा सरकार सुनिष्चित करें कि प्रत्येक संरक्षण केंद्र में सप्ताह में कम से कम एक
निर्धारित दिन या तिथि को विवाह रजिस्ट्रार का दौरा  सुनिष्चित हो। हालांकि केंद्र
षासित प्रदेष चंडीगढ़ में विवाह रजिस्ट्रार का दौरा एक सप्ताह में कम से कम तीन दिन
होना चाहिए । राज्य विधिक सेवा अयोग या जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को भी
निर्देष दिये गये है कि ऐसे केंद्रों में सप्ताह में कम से कम तीन बार कानूनी सहायता
उपलब्ध करवाने के लिए किसी विधि परामर्षी को नियुक्त करें।
------------------------------------

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज झज्जर जिले के दादरी तोई गांव में पैनासॉनिक
कम्पनी की निर्माण परियोजना की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया। तकरीबन 76 एकड़
क्षेत्र में स्थापित की जा रही इस निर्माण इकाई में अगले पंाच वर्षों में एक हजार करोड़
रूपए खर्च किए जाएगे और इसमें आगामी अप्रैल महीने से निर्माण कार्य षुरू हो जाएगा।
इस कारखाने से प्रतिवर्ष लगभग दस लाख सैंट ए सी, चार लाख वॉषिग मषीन और 25
हजार वैल्डिग और कटिंग मषीने बनाई जाएगी। सांसद श्री हुड्डा ने कहा कि झज्जर
जिले के विकास में यह परियोजना मिल का पत्थर साबित होगी और इससे लोगों को
बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त होगा।
------------------------------------

आकाशवाणी का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह परसों चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में
आयोजित होगा जिसमें पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रषासक षिवराज पाटिल
विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। पुरस्कार स्थापना के बाद पहली बार ये समारोह चंडीगढ़
में हो रहा है। समारोह की अध्यक्षता  केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका
सोनी करेंगी जबकि प्रसार भारती की चेयर पर्सन श्रीमती मृणाल पांडे इस मौके पर
विषेष सम्मानित अतिथि होंगी। पुरस्कार वितरण के बाद पंजाब, हरियाणा और हिमाचल
प्रदेष की संस्कृति को दर्षाता एक रंगारंग और नृत्य का कार्यक्रम भी होगा। इस वर्ष
प्रोग्राम इंजीनियरिंग संगीत और  आकाषवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से संबंधित
लगभग 30 वर्गो से जुड़े व्यक्तियों के ये पुरस्कार दिये जाने है।
-----------------------------------
 झज्जर दादरी रोड पर आज छूछकवास सुबह एक जीप और ट्रक की टक्कर में 6 लोग
मारे गए और 6 अन्य घायल हो गए। जीप में कुल 12 लोग सवार थे जिसमें से
अधिकतर स्कूल षिक्षक थे। घायलों को रोहतक मैडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भेज
दिया गया है। मिली सूचना के मुताबिक जींप ड्राइवर एक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा
और जींप सीधे जा टकराई। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त चंद्र प्रकाष ने घटना
स्थल का दौरा किया।
------------------------------------

महर्षि दयानंद विष्वविद्याालय रोहतक से संबद्ध बी फॅार्मा संस्थानों को छोड़ कर, सोनीपत
जिले के सभी तकनीकी संस्थान, षिक्षा सत्र 2011-12 से दीन बंधु छोटू राम विज्ञान एवं
प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय मुरथल से संबद्ध किए गए है। दीन बंधु छोटू राम विज्ञान एवं
प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय मुरथल के कुलपति एच एस चहल के अनुसार तकनीकी षिक्षा
विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार जिले के 40 प्रबंधन,
इंजीनियरिग और वास्तुकला संस्थानों के नाम संबंद्धता सूची में षामिल है। 
------------------------------------

जिला यमुनानगर के चार गांवों को निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना के तहत राष्ट्रपति द्वारा
सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुण् अतिरिक्त जिला उपायुक्त गीता भारती ने
बताया कि जिले की ग्राम पंचायत हिरण छप्पर, कांजनू, आहलुवाला व हरनौल को
राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। हरियाणा से कुल 21 पंचायतों को राष्ट्रपति
सम्मानित करेंगे।
------------------------------------

रॉंची में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की महिला हॉकी टीम उड़ीसा को 3-1 से
हराकर फाइनल में प्रवेष कर गई है। मध्यान्तर तक हरियाणा की टीम ने दो-एक से
बढ़त ले ली थी। हरियाणा की ओर से सेन्टर फॉरवर्ड सुरेन्द्र कौर ने दो गोल किए
जबकि राइट इन जसजीत ने एक गोल किए। फाइनल मैच, पच्चीस फरवरी को खेला
जाएगा। 
------------------------------------


रोहतक में गैस सिलेंडर बुक कराने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन होगी। उपायुक्त विकास
गुप्ता ने बताया कि सिलेंडर बुक कराने की प्रक्रिया को  पारदर्षी बनाने के लिए एक
साफ्टवेयर लागू किया जाएगा, जिससे धारक अपनी गैस एजेंसी से इंटरनेट के द्वारा
जुड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि यह देखने में आया है कि एक व्यक्ति ही द्वारा
अलग-अलग गैस एजेंसियों में कई कनेक्षन लिए जाते हैं। इस खामी को दूर करने के
लिए इंटरनेट पर उपभोक्ताओं के सभी गैस कनेक्षन के रिकॉर्ड डालकर उसे अपडेट
किया जाएगा। इसके अलावा उपभोक्ता, घर बैठे ही इंटरनेट सुविधा की सहयता से
अपनी बुकिंग और इसकी स्थिति, ऑनलाइन चैक कर सकेगा।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment