Loading

31 March 2011

समाचार News (2) 31.03.2011

मुख्य समाचार :

  • जनसंख्या वृद्धि दर में पहली बार उल्लेखनीय गिरावट। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार देश की जनसंख्या एक अरब २१ करोड़ होने का अनुमान। कुल मिलाकर महिलाओं की संख्या और साक्षरता दर में वृद्धि।
  • सरकार का देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से संबंधित नियमों में ढ़ील देने का फैसला।
  • सरकार ने कहा कि देश के समावेशी विकास के लिए अति लघु, छोटे और मध्यम उद्योगों के कारोबार में बढ़ोतरी जरुरी।
  • खाद्य पदाथोर्ं की मुद्रास्फीति घटकर नौ दशमलव पांच प्रतिशत हुई।
  •  शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन बढ़ोतरी जारी। दोपहर बाद के कारोबार में सेन्सेक्स १४२ अंक उछला।
  • पाकिस्तान में खुर्रम एजेंसी में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में आठ तालिबान आतंकवादी मारे गए।
  • जापान में बिजली कंपनियों से परमाणु रिएक्टरों के लिए आपात ऊर्जा स्रोतों के इस्तेमाल के लिए कहा गया।
  • क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर भारत की जीत का देशभर में जश्न।
--
 देश की जनसंख्या की वृद्धि दर में पहली बार उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। आज नई दिल्ली में २०११ की जनगणना की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी करते हुए भारत के महा-पंजीयक और जनगणना आयुक्त डॉ० सी चन्द्र मौली ने कहा कि २०११ की गणना में देश की आबादी में १७ दशमलव छह चार प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई, जबकि २००१ में यह २१ दशमलव एक पांच प्रतिशत थी। डॉ० चन्द्र मौली ने कहा कि उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और ओडिशा जैसे राज्यों में  कई दशकों बाद आबादी की वृद्धि में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। डॉ० चन्द्र मौली ने कहा कि छह सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों- उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश में भी १९९१ से २००१ के मुकाबले २००१ से २०११ के दौरान आबादी की वृद्धि में कमी हुई है। आंध्रप्रदेश में सबसे कम तीन दशमलव पांच प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे अधिक छह दशमलव सात प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। डॉ० चन्द्र मौली ने कहा कि भारत की जनसंख्या इस समय एक अरब २१ करोड़ दो लाख होने का अनुमान है। इनमें ६२ हजार ३७ लाख पुरूष और ५८ करोड़ ६५ लाख महिलाएं हैं। पिछले दस वर्षो में आबादी में १८ करोड़ दस लाख की वृद्धि हुई।
 डॉ० चन्द्र मौली ने कहा कि देश में पुरूषों और महिलाओं के बीच का अन्तर सात अंक बढ़कर एक हजार लड़कों पर ९४० लड़किया हो गया है, जो १९७१ के बाद से सबसे अधिक है। २००१ की जनगणना में ये ९३३ था। लेकिन उन्होंने कहा कि बालक और बालिकाओं का अन्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। ये अनुपात एक हजार लड़कों पर ९१४ लड़किया का हैं।

 यह एक चिंता का विषय है २००१ में भी ६ साल तक के बच्चों के लिंग अनुपात में कमी के बारे में चेताया गया था और यह भी स्थिति और खराब होती गई। देश की स्वाधीनता के बाद ९१४ लिंग अनुपात अब तक का सबसे कम अनुपात है।+
 डा० चन्द्र मौली ने कहा कि सात वर्ष और इससे अधिक आयु की कुल आबादी का ७४ प्रतिशत साक्षर है। उन्होंने कहा कि पुरूषों की साक्षरता दर में छह दशमलव आठ आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है और ये ८२ दशमलव एक चार प्रतिशत हो गई है, जबकि महिलाओं की साक्षरता दर ११ दशमलव सात नौ प्रतिशत बढ़कर ६५ दशमलव चार छह प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि साक्षरता दर में भी पुरूषों और महिलाओं का अन्तर कम हुआ है।
 भारत की आबादी अब अमरीका, इण्डोनेशिया, ब्राजील, पाकिस्तान,  बंगलादेश और जापान की कुल मिलाकर आबादी से ज्यादा है। जनगणना रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरप्रदेश सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र की कुल मिलाकर आबादी अमरीका से ज्यादा है।
 उन्होंने कहा कि दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिला सबसे घनी आबादी वाला है। वहां प्रति वर्ग किलोमीटर ३७ हजार ३४६ लोग रहते हैं, जबकि सबसे कम आबादी वाला इलाका अरूणाचलप्रदेश का दिवांग घाटी है, जहां प्रति स्क्वेयर किलोमीटर केवल एक व्यक्ति रहता है। जनसंख्या विशेषज्ञ अमिताभ  कुंड््‌्‌ऊ के अनुसार लोगों में जागरूकता आई है।

ये निश्चित रूप में देश में एक जागरूकता एजुकेशन लेवल और फैमिली मेनिंग प्लानिंग के प्रति एक जो चेतना आयी है, उसका प्रतीक है। एक और हर्ष की बात है कि महिलाओं की तादाद पुरूषों की तुलना में जो बहुत ही कम हो चुकी थी। लगातार एक-एक सेंसेक्स से घटता चला जा रहा था पिछले दो सेंसेक्स के अलावा  अभी हम देखते है कि उसमें इजाफा हुआ है।
----
 सरकार ने देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश-एफडीआई से संबंधित नियमों में ढील दे दी है। एक सरकारी वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि संबंध पक्षों से विचार विमर्श के बाद सरकार ने पूंजीगत माल, मशीनों और उपकरणों के आयात में सरकारी व्यवस्था के जरिये इक्विटी उपलब्ध कराने की अनुमति देने का फैसला किया है। इस उपाय के जरिये गैर नकदी के माल को इक्विटी में बदलने की शर्तों में ढील दे दी गई है। इससे भारत में कारोबार करने वाली विदेशी कंपनियों का भविष्य काफी बेहतर होने की आशा है। कृषि क्षेत्र के तहत अब बीजों और पौध लगाने की सामग्री के विकास और उत्पादन में एफडीआई की अनुमति होगी और नियंत्रण वाली स्थितियां नहीं रहेंगी।
 सरकार ने सीधे विदेशी निवेश संबंधी नीति के समेकित परिपत्र के तीसरे संस्करण में यह परिवर्तन किये हैं जिसे आज नई दिल्ली में जारी किया गया। वाणिज्य और उद्योगमंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि यह तीसरा संस्करण कार्यविधि को सरल बनाने और एफडीआई को तर्कसंगत रूप देने के लगातार चल रहे प्रयासों का अंग है। इससे निवेशकों में विश्वास पैदा करने में बड़ी मदद मिलेगी।
 सरकार ने एक ही क्षेत्र में मौजूदा संयुक्त उद्यमों और तकनीकी सहयोग के मामले में अपने साझीदारों से पूर्व अनुमति लेने के बारे में विदेशी निवेशकों के सामने रखी गई शर्त को भी खत्म करने का फैसला किया है।
 एफडीआई के नियमों में यह ढील एक ऐसे समय में दी गई है जब इस वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से फरवरी के ग्यारह महीनों में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में २५ फीसदी की गिरावट आई है। आर्थिक विश्लेषक जयंतो राय चौधरी का कहना है कि इन बदलावों से साकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

कुल स्वरूप कह सकते है कि एफडीआई में जो चेंज लाये गये है। ये बहुत महत्वपूर्ण है, पर कुछ-कुछ क्षेत्र में इसके कारण से शायद और अधिक मात्रा में  धन राशि आ पाये। जैसे फार्मा या टेलिकॉम, बैंकिंग वगैरहा।
--
 इस वित्त वर्ष में २६५ छोटे, लघु और मझोले उद्योग समूहों की स्थापना का कार्य पूरा हो गया है। सरकार ऐसे उद्योगों के लिए कर्ज+ देती है, टैक्नोलॉजी को बेहतर बनाने में सहायता प्रदान करती है, पूंजीगत सब्सिडी और अन्य सुविधायें मुहैया कराती है। हमारे संवाददाता विजय रैना से एक विशेष भेंट में छोटे, लघु और मझोले उद्योगमंत्री वीरभद्र सिंह ने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में ऐसे उद्योगों के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए कई उपाय किये जायेंगे। ये उद्योग सकल राष्ट्रीय उत्पाद में आठ फीसदी का योगदान करते हैं और सबसे अधिक संख्या में रोज+गार देने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों की बाज+ार में हिस्सेदारी बढ़ाने की जरूरत है ताकि देश में समावेशी वृद्धि और विकास सुनिश्चित किया जा सके। श्री वीरभद्र सिंह ने भविष्य के उपायों के भी ब्यौरे दिये। उन्होंने कहा कि इनके अंतर्गत राज्यों द्वारा पुनर्वास कोष की स्थापना में मदद देने की योजनायें लागू करना, नई योजनाएं बनाना और आधुनिक तथा स्वच्छ टैक्नोलॉजी को अपनाना शामिल है। श्री सिंह ने बताया कि सूती कपड़े, चमड़े, रत्न, आभूषण और ऑटो उपकरणों के उद्योग वैश्विक आर्थिक मंदी के प्रभाव से उबर गये हैं। यह उद्योग निर्यात लक्ष्य प्राप्त करने में अच्छी प्रगति कर रहे हैं। एक प्रश्न के उत्तर में श्री सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए ऋण की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है लेकिन और अधिक वृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता है। श्री वीरभद्र सिंह ने यह माना कि उन्हें इन उद्योगों के लिए कर्ज मुहैया कराने में भेदभाव बरते जाने की जानकारी मिली है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र के लिए विपणन संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित सभी प्रकार से बराबरी की स्पर्धा के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में परंपरागत हस्तशिल्पों को सुरक्षित रखने और उन्हें बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
---
 खाद्य पदार्थो की मुद्रास्फीति की दर में १९ मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान मामूली गिरावट आई और ये नौ दशमलव पांच प्रतिशत हो गई। इससे पहले के हफ्‌ते में ये दस दशमलव शून्य पांच प्रतिशत थी। मुद्रास्फीति में ये गिरावट मुख्य रूप से दालों के दाम कम होने के कारण आई। हालांकि फल और प्रोटीन युक्त खाद्य वस्तुओं के दाम ज्यादा रहे।
 आज जारी आंकड़ों के अनुसार दालों की कीमत में चार दशमलव चार शून्य प्रतिशत की कमी आई, जबकि सब्जियों के दाम वार्षिक आधार पर पांच दशमलव पांच दो प्रतिशत बढ़े। आलू की कीमत में आठ दशमलव तीन नौ प्रतिशत और प्याज के मूल्य में छह दशमलव दो तीन प्रतिशत वृद्धि हुई। फलों के दाम पिछले वर्ष के मुकाबले २४ दशमलव छह सात प्रतिशत बढ़े। अण्डे, मांस और मछली की कीमत में भी १५ दशमलव तीन चार प्रतिशत की वृद्धि हुई और दूध के दाम पांच दशमलव सात नौ प्रतिशत बढ़े।
  गैर खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति वार्षिक आधार पर २८ दशमलव एक आठ प्रतिशत रही। खनिजों के दामों में १२ दशमलव तीन पांच प्रतिशत और पैट्रोल के दाम में २३ दशमलव एक चार प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।
---
 सरकार ने आशा व्यक्त की है कि ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक बिजली की खपत में पांच प्रतिशत कटौती का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज नई दिल्ली में कहा कि निर्धारित लक्ष्य के तहत सरकार दस हजार मेगावॉट अतिरिक्त क्षमता बढ़ाने के प्रस्ताव को फिलहाल स्थगित करना चाहती है। इससे बिजली के उत्पादन, ट्रांसमीशन और वितरण में लगभग एक लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश बचाने में मदद मिलेगी। श्री शिंदे ने कहा कि छोटे और मझौले उद्यमों में ऊर्जा संरक्षण और कार्य-कुशलता को बेहतर करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
---
 जापान के क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र के निकट समुद्री जल में रेडियोधर्मी आयोडीन का स्तर सामान्य से चार हजार गुना से भी अधिक है। यह मंगलवार के स्तर से भी कहीं अधिक पाया गया है।
 जापान के उद्योग मंत्री ने देश की सभी बिजली कंपनियों से कहा है कि वे अपने परमाणु बिजलीघरों के लिए आपात उर्जा स्रोतों का इस्तेमाल करें। श्री बानेरी केइदा ने कल संवाददाताओं से कहा कि  आपात स्थिति के लिए बिजली हासिल करने में विफलता और रिएक्टरों को ठंडा करने की व्यवस्था में नुकसान होने की वजह से फुकुशिमा दाईची संयंत्र में दुर्घटना हुई। श्री केइदा ने कंपनियों से अनुरोध किया है कि वे आपात स्थिति में बिजली की उपलब्धता के लिए चलते फिरते जनरेटर इस्तेमाल करें।
 इस बीच, ग्यारह मार्च के भूकंप और सुनामी से जापान में ग्यारह हजार चार सौ १७ लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी का कहना है कि इनके अलावा लापता लोगों की संख्या सोलह हजार २७३ है। इस प्रकार मृतकों या लापता लोगों की कुल संख्या करीब २८ हजार हो गई है। पुलिस के अनुसार भूकंप और त्सुनामी पीड़ित लोगों की संख्या और बढ़ सकती है।
--
 उधर, फिजी में आज भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर छह दशमलव चार मापे गये भूकंप में  जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
--
 पाकिस्तान के खुर्रम एजेंसी क्षेत्र में आज सुरक्षाबलों ने कम से कम आठ तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया। खबर है कि इस क्षेत्र के अली शेरज+ाई, चनारक और स्पिरकट स्थानों में सुरक्षाबलों ने गोलाबारी करके आतंकवादियों के छिपने के तीन ठिकानों को भी नष्ट कर दिया। तालिबान ने  इस घटना के बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है।
--
 अमरीकी वित्तमंत्री तिमोथी गेटनर ने चीन के नानजिंग शहर में जी-२० देशों की बैठक के उद्घाटन के साथ ही आह्‌वान किया है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा विनिमय दरों में और अधिक सामांजस्य लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ देशों ने मुद्रा मूल्यों पर जो कड़ा नियंत्रण कर रखा है उससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है।
 अमरीका और अन्य विकसित देश चीन की विनिमय दर नीति की आलोचना करते रहे हैं। उस पर आरोप है कि वह अपने निर्यात में मदद के उद्देश्य से युआन के मूल्य को  अस्वाभाविक ढंग से कम किये हुए है। चीन से बार-बार यह अनुरोध किया गया है कि वह अमरीकी डॉलर के अनुरूप युआन का मूल्य बढ़ने दें।
 बैठक में वित्तीय क्षेत्र के कुछ प्रमुख व्यक्ति भाग ले रहे हैं। श्री गेटनर ने कहा कि ग्रुप-२० में शामिल देश एक ऐसी व्यवस्था कायम करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं जिससे दुनियाभर में विनिमय दरों में एकरूपता लाई जा सकेगी।
-
 विदेश सचिव निरूपमा राव ने कहा है कि कल मोहाली में क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने अलग से अपनी बातचीत में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। डॉ० मनमोहनसिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी के बीच हुई बातचीत के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्रीमती निरूपमा राव ने कहा कि बातचीत बहुत ही रचनात्मक वातावरण में हुई और इससे दोनों देशों के बीच उत्साहजनक माहौल बना।
 श्रीमती राव ने कहा कि दोनों देशों के विदेश सचिवों की इस वर्ष के मध्य में किसी समय बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों देशों के विदेशमंत्रियों की बैठक होगी।
--
 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय बच्चों को सड़क सुरक्षा आचरण सिखाने के उद्देश्य से शैक्षिक पाठ्यक्रम में इसे शामिल कराने के लिए एनसीईआरटी के साथ विचार-विमर्श कर रहा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री सी. पी. जोशी ने आज नई दिल्ली में एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बाल्यकाल से ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने की आवश्कता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरों को सड़कों के डिजाइन तैयार करते समय सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता देनी चाहिए और सुरक्षा को लेकर धन की कमी जैसा कोई बहाना नहीं किया जा सकता। दुर्घटना की आशंका वाले क्षेत्रों के बारे में श्री जोशी ने कहा कि इन इलाकों की पहचान करके वहां पर्याप्त सुरक्षा के उपाय किये जाने चाहिए। उन्होंने सड़कों पर बुरी तरह लदे वाहनों को रोकने की जरूरत पर भी जोर दिया।
--
 बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में १३७ अंकों की वृद्धि हुई। अब से कुछ देर पहले ये ५१ .अंक बढ़कर १९ हजार. ३४२ पर था।
 अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले पांच पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ६९ पैसे बोली गई।
 एशियाई कारोबार में आज तेल के दाम बढ़े। न्यूयॉर्क के लाइट स्वीट तेल का मूल्य २८ सैंट बढ़कर १०४ डॉलर ५५ सैंट प्रति बैरल और ब्रेंट नॉर्थ सी तेल का दाम बीस सैंट बढ़ा और ११५ डॉलर ३३ सैंट प्रति बैरल हो गया।
----
क्रिकेट विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में कल देर-शाम मोहाली में भारत ने पाकिस्तान को २९ रन से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना अब श्रीलंका से होगा।

इसबीच, भारतीय टीम चंडीगड से मुम्बई के लिए रवाना हो चुकी है।  २ अप्रैल को होने वाले फाइनल में भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्द्रा राजपक्षे के साथ मैच देखेंगे।
---
 असम में विधानसभा चुनाव में इस बार ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने भी बड़ी संख्या में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। उसने लगभग हर सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किए है। डिबूू्र्रगढ़ से हमारे संवाददाता ने बताया है कि तृणमूल कांग्रेस के मैदान में उतरने से इस बार यहां कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।

इस बार तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत इन विधानसभा चुनावों में झोंक दी है। टीवी चैनलों पर भी ममता बनर्जी की तस्वीरों सहित अनेक वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से आक्रामक चुनाव प्रचार किया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस ने १२६ विधानसभा सीटों में से ११० पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे है। इससे सत्तारूढ़ कांग्रेस औश्र अन्य विपक्षाी दल अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस वोट काट सकता है और कुछ स्थानों पर सीटों की टक्कर दे सकती है। हालांकि अभी यह दल नया-नया है और इसका कोई आधार भी नहीं है। पहली बार तृणमूल कांग्रेस इतने बड़े पैमाने पर उतरी है। असम में बंगला भाषियों का एक बहुत बड़ा वर्ग रहता है और उसका झुकाव निश्चय ही ममता दीदी की ओर रहेगा।

 राज्य में, राज्य विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। मतदान दो चरणों में अगले महीने की ४ और ११ तारीख को कराया जाएगा।
--
      तमिलनाडु विधानसभा की २३४ सीटों के चुनाव के लिए नाम वापस लेने का कल आखिरी दिन था। अब कुल २७८३ उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे गये हैं। राज्य चुनाव कार्यालय के अनुसार कुल ३१३ उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिये।
---
 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहले चरण के नामाकंन पत्र भरने का आज आखिरी दिन है। कल तक कुल २८४ उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये थे। शनिवार को नामाकंन पत्रों की जांच की जाएगी और चार अपै्रल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। पहले चरण में राज्य के छह उत्तरी जिलों की ५४ सीटों के लिए अगले महीने की १८ तारीख को वोट डाले जाएंगे।
--
 झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखण्ड मुक्ति मोर्चे के अध्यक्ष शिबू सोरेन को रांची में एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूत्रों ने कहा है कि श्री सोरेन की हालत स्थिर है। वे पश्चिम बंगाल में पुरूलिया में चुनाव रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी हालत अचानक खराब हो गई और उन्हें तुरन्त रांची ले जाया गया।
--
 फिल्म अभिनेत्री मीना कुमारी की आज ३८वीं पुण्यतिथि है। महजबीन बानो ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और वे बेबी मीना कहलाने लगीं। बाद में यही बच्ची, हिंदी फिल्मों की बड़ी हस्ती मीना कुमारी के नाम से प्रसिद्ध हुई। उन्होंने साहिब बीबी और गुलाम, काजल, दिल एक मंदिर, पाकीजा सहित ९० से अधिक फिल्मों में अविस्मरणीय अभिनय किया। मीना कुमारी शायर भी थीं और उन्होंने खैयाम के मधुर संगीत के साथ अपनी आवाज के साथ उन्हें रिकॉर्ड भी करवाया।

THE HEADLINES:
  • Significant fall in population growth for the first time; Provisional Census pegs Indian population at  121 crores;  Overall  sex ratio and literacy rate improve.
  • Centre liberalises Foreign Direct Investment norms.
  • Government says, market share of Micro, Small and Medium industries needs to be enhanced to ensure inclusive growth and development.  
  • Food inflation drops to 9.5 per cent for the week ended March 19.
  • Sensex continues to climb for the 8th straight session; Gains  142  points in afternoon trade.
  • Eight Taliban militants killed in Pakistan by security forces in  Kurram Agency Area.
  • Japan asks power companies to secure emergency energy sources for nuclear plants.
  • Frenzied celebrations continue across the country as India defeats arch rival Pakistan in the ICC World Cup semi-final.
||<><><>||
India's population is now estimated at 1,210.2 million including 623.7 million male and 586.5 million female. Releasing the provisional 2011 Census report today in New Delhi, Registrar General of India and Census Commissioner Dr. C. Chandramauli said  country's population growth in 2011 is 17.64 per cent in comparison to 21.15 per cent in 2001. Population has also increased 181 million in the last 10 years.   He said India's population is now bigger than the combined population of USA, Indonesia, Brazil, Pakistan and Bangladesh. The census report says, Uttar Pradesh is the most populous state and the combined population of UP and Maharashtra is bigger than USA.Mr Chandamauli said child sex ratio in 2011 is 914 female against 1,000 male--the lowest since Independence.
Dr. Chandramauli said Delhi's north-east district has the highest population density  as 37,346 persons live per square kilo metre  while the lowest is in Dibang Valley in Arunachal Pradesh with only one person per square kilo metre.
The report says, Jammu and Kashmir, Bihar and Gujarat show decline in sex ratio while 29 states show an  increase.
Mr Chandramauli said literates constitute 74 per cent of the total population aged seven and above. He said the literacy rate has gone up from 64.83 per cent in 2001 to 74.04 per cent in 2011 showing an increase of 9.21 per cent.
||<><><>||
The government has relaxed the rules for foreign direct investment, FDI, in the country. An official statement said that after stakeholder consultations, the government has decided to permit issue of equity, under the government route, in the import of capital goods, machinery, and equipment. This measure, which liberalises the conditions for conversion of non-cash items into equity, is expected to significantly boost the prospects for foreign companies doing business in India. In the agricultural sector, FDI will now be permitted in the development and production of seeds and planting material without the stipulation of having to do so under 'controlled conditions'. The government made these changes in the third edition of the Consolidated FDI Policy Circular, a ready reckoner on foreign investment-related regulations that was released in New Delhi, today. Commerce and Industry Minister Anand Sharma said the Circular is a part of ongoing efforts of procedure simplification and FDI rationalisation, which will go a long way in inspiring investor confidence. The government has further decided to abolish the condition of foreign investors seeking prior approval of their partners in case of existing joint ventures, and technical collaborations in the 'same field'. For downstream investments, companies have also now been classified into only two categories -- 'companies owned or controlled by foreign investors' and 'companies owned and controlled by Indian residents,' instead of the threefold classification, earlier.  The relaxation of FDI rules comes amid a 25 per cent fall in FDI inflows into the country during the 11-month April-February period this fiscal. We spoke to Business Jounalist Jayanto Roy Choudhary about the significance of these measures.
||<><><>||
Governement is considering to provide more incentive to Micro, Small and Medium Enterprises for their inclusive growth. In an exclusive interview to AIR correspondent Vijay Raina the SME  Minister  Virbhadra Singh said a series of measures are being taken next fiscal for better performance of this segment of industrial sector which contributes eight percent to GDP. He said 265 clusters of such enterprises  have been completed in this fiscal and government will provide credit, technology upgradation, capital subsidy and other facilities to them. He said market share of these industries needs to be enhanced to ensure inclusive growth and development in the country.    In reply to a question, Mr. Singh said that the credit to this sector has been included in the priority sector lending  but the  process of providing credit needs have to be accelerated for higher growth.  Mr. Virbhardra Singh conceded that discrepancies have come to his  notice in   providing credit to these enterprises.
||<><><>||
Government is hopeful that the target to reduce energy consumption by 5 percent will be achieved fully by the end of the  11th five year plan. This was revealed by Power Minister Sushil Kumar Shinde in New Delhi today. Under the set target, the Government aims to avoid capacity addition of 10 thousand mega watts. This will help save an additional investment of over one lakh crore rupees in generation, transmission and distribution of power. Mr Shide said that the energy conservation and efficiency improvement in Small and Medium Enterprises is the top priority for the government in the power sector.
||<><><>||
Defence Minister A K Antony today said that the centre is making all efforts to unearth the names of those involved in money stashed away in foreign banks. Addressing poll related meet the press programme at Thiruvanathapuram he said that investigation is progressing in the right direction. No one should harbour any doubt about the intention of the UPA Government on this issue. On Corruption cases of 2G spectrum, Common wealth games and adarsh scam Mr Antony said that CBI investigation under supervision of the Supreme Court is continuing and the truth will emerge. NO corrupt person will be spared, he added. The senior congress leader expressed confidence about Congress led UDF victory in next month's assembly election in Kerala. Unleashing severe criticism on Kerala Chief Minister V S Achuthanandan, Mr Antony said that during the last five years Kerala government has failed to utilize central funds meant for socio-economic development.
||<><><>||
In Tamil Nadu, 2,773 candidates were left in fray in 234 Assembly constituencies after withdrawal of nominations came to an close yesterday. The state election department said a total of 313 candidates withdrew their nominations. Dr. Radhakrishnan Nagar in Chennai with 31 nominees has the highest number of candidates while Nagapattinam constituency has the lowest number of four candidates. In Tirupur North, where 151 nominations were filed, 81 papers were rejected and 60 candidates withdrew from contest.
As campaigning enters a decisive phase, political parties are trying various strategies to catch the attention of the voter and that has led to problems. A whopping 49,000 cases of poll related violations have been registered since the model conduct came into force. Perhaps the lar;gest ever to be registered in an assembly election. The Joint Chief Electoral officer Ms. Amudha has said most cases relate to defacement of walls, misuse of vehicles, though distribution of money and gifts also figure. The strict monitoring of the elections has evoked a mixed response but the Commission is not in a mood to relent, as they continue to book cases by the dozen.
Striking a sudden different note, Senior BJP Leader Mrs Sushma Swaraj today said that sport and diplomacy should not be clubbed. Speaking to newsmen in Chennai, she said sport should remain a sport and should be separated from dialogue and diplomacy.
Mrs  Swaraj  released a campaign CD of the BJP which is contesting the polls in Tamil Nadu independently. She said Tamil Nadu had slipped into the muddle of corruption and non-administration in the last few years.
||<><><>||
In Assam, elaborate arrangements have been made to conduct Assembly polls in a free and fair manner in two phases on 4th and 11th of next month. The Additional Chief Electoral Officer of the State.  Mr. Mukesh Sahu said,  overall 1,292 hamlets have been tagged as vulnerable, 4,126 polling stations as hyper-sensitive and 7,160 as sensitive for the two-phased polls in the State. Video cameras are to be installed in around 2,500 voting centres to monitor the entire poll scenario. 3,055 micro observers, apart from General and Expenditure observers, will monitor the overall poll scenario in both the phases.  Mr. Sahu told newsmen in Guwahati that two helicopters would also be deployed for emergency services during the polls.    
The State election department has made all the necessary arrangements to conduct free and fair polls in the state.A total of 446 companies of para-military forces have been deployed in the state. Meanwhile,the Congress has announced to suspend all its campaign programmes today to condole the death of Mr. Deba Bora,who was the Press Advisor to Chief Minister of Assam.But it is likely to get momentum again tomorrow with the arrival of Party President Sonia Gandhi.According to party sources, Sonia Gandhi will address meetings at Karimganj,Khumtai and Bokajan constituencies.On the other hand Prime Minister,Dr.Manmohan Singh is likely to campaign at Dhokuwakhana on Saturday.Senior BJP leader L.k Advani and Narendra Modi will also address election rallies tomorrow at Rangapara and Lumding.Elections campaigns of other parties are also going on.
  ||<><><>||
In West Bengal, filing of nomination for the first phase assembly elections in the state will come to an end today.  Altogether, 284 nominations were filed till yesterday for this phase of elections.  Nomination papers will be scrutinized on Saturday while last day of withdrawal of candidature is 4th of April.  The first phase assembly poll will take place in 54 seats covering six North Bengal districts on 18th of next month.  AIR Kolkata correspondent reports that filing of nomination are also on for the second phase elections in the state.  This phase election will take place in 50 assembly seats covering Nadia, Murshidabad and Birbhum districts on 23rd of next month.
||<><><>||
Food inflation fell by 0.5 per cent to  9.5 per cent for the week ended March 19. It was 10.05 per cent for the preceding week.  The fall in food inflation rate is mainly due to easing pulses prices, even though fruits and protein-based items remained costly.
Data released today indicates that during the week ended March 19, prices of pulses declined by 4.40 per cent.  However,  vegetables became costlier by 5.52 per cent year-on-year, with potato prices rising by 8.39 per cent and onions by 6.23 per cent during the week under review.
||<><><>||
Continuing its relentless upward march for the eighth straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 137 points, or 0.7 per cent, to 19,428 in opening trade, today. Later, the Sensex remained firm, to stand 142 points, or 0.7 percent in the green, at 19,433, in afternoon deals, a short while ago. Sustained capital inflows by foreign funds, positive regional bourses, and easing inflation concerns following a fall in crude oil prices lifted the domestic market. The Sensex had already rallied almost 1,450 points in the past seven straight sessions.
||<><><>||
In Pakistan, at least eight Taliban militants were killed by security forces in Kurram Agency area today.  Reports say three hideouts of militants were also destroyed after the security forces carried out shelling in Ali Sherzai, Chanarak and Spirkat of Central Kurram Agency. There has been no claim from the Taliban on the incident so far.
||<><><>||
Japan's Nuclear and Industrial Safety Agency says 180 becquerels per cubic centimeter of radioactive iodine-131 has been detected in seawater sampled near damaged Fukushima Daiichi nuclear plant. The level is over 4000 times times higher than the legal standard and far above the levels detected on Tuesday.
Japan's industry minister has urged power companies across the country to secure emergency energy sources for their nuclear power stations.Banri Kaieda told reporters yesterday that the accident at the Fukushima Daiichi plant was due to a failure to secure emergency electricity and a loss of cooling systems at the reactors.Kaieda urged utility companies to secure mobile generators as a source of emergency power that can safely cool nuclear reactors, and to ensure water-supply routes for fire engines. Meanwhile, the death toll from the March 11 quake and tsunami in northeastern Japan rose to 11,417 this morning.The National Police Agency says 16,273 others are listed as missing, bringing the number of dead or missing to nearly 28,000.
||<><><>||
Foreign Secretary Nirupama Rao  said that the Prime Ministers of India and Pakistan  discussed wide range of issues during their meetings at Mohali on the side lines of World Cup Cricket semi Final match between the two countries yesterday. Briefing the media in Chandigarh late last night about discussion between Dr. Manmohan Singh and his Pakistani counterpart Yusuf Raza Gilani, Mrs Rao said the conversations between the two Prime Ministers were held in extremely positive environment and encouraging sprit has been created between two nations.  Mrs. Rao said, Foreign Secretaries of both the countries will hold talks some time in the middle of this year. She said this will be followed by a meeting between External Affairs Ministers of the two countries.
||<><><>||
The Country erupted into frenzied celebrations after the Indian cricket team defeated arch rivals Pakistan in the Semi Final of the ICC Cricket World Cup 2011 to enter the Final. Fans bursted firecrackers, distributed sweets and danced on the streets till the wee hours of the morning. In Delhi, fans took the streets, including the iconic India Gate at the stroke of midnight and lit up the sky with firecrackers. A festive atmosphere prevailed in Mumbai, which will host the final clash with Sri Lanka on Saturday, as also other parts of the country. Meanwhile, for the final match in Mumbai between Srilanka and India the Srilankan President Mahinda Rajapakse is coming to Mumbai. President Pratibha Devi Singh Patil will also be present in the stadium to witness the first all Asian World Cup Final on saturday.
||<><><>||
The Madhya Pradesh legislative assembly today congratulated Indian cricket team for its win in the world cup semi final at Mohali last night. As soon as the proceedings of the House began, the Speaker Ishwardas Rohani said that the Indian cricket team lived up to the expectations of the people. The House offered good wishes to the team for their success in the world cup final to be played at Mumbai.
||<><><>||
In Pakistan, around 30 people including children were injured in firing incidents in Karachi during the World Cup semi-final between Pakistan and India yesterday. Police official Khan Bahadur said people resorted to aerial firing to celebrate an Indian wicket or to cheer a boundary in the Pakistan innings. However, stray bullets hit people around them including children who were taken to hospitals for treatment.
||<><><>||
National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR) today called  the Government to take effective measures in order to facilitate the implementation of the Right to Education(RTE) at ground level. Addressing the media on the first anniversary of the RTE, Dr. Shanta Sinha, chairperson of NCPCR, said that RTE is almost non existant due to lack of infrastructure. Expressing concern on the tardy performance of the state governments, she added that only thirteen states have constituted state level bodies to check the implementation of the RTE.
||<><><>||
Road Transport and Highways Ministry is in talks with NCERT to introduce road safety behaviour in school curricullum. This was revealed by Road Transport and Highways Minister C P Joshi while inaugurating a workshop on Road Safety in New Delhi today. The Minister stressed the need to inculcate safety behaviour in children at a young age.
||<><><>||
Film lovers remember actress Meena Kumari on her 38th death anniversary today. Born as Mahjabeen Bano, she started acting in films at a very young age as baby Meena. She went on to become one of the most prominent actresses of the Hindi films. She starred in more than 90 films including Sahib Biwi aur Ghulam, Kaajal, Dil ek mandir and the iconic Pakeezah. She also wrote poetry and recorded them in her own voice with music by Khayyam.
||<><><>||
The United Nations' agency for humanitarian affairs is seeking greater collaboration with India on issues of emergency relief in the region.It is also keen  to learn lessons from India's own experiences in the field of disaster management. The visiting UN Under-Secretary General for Humanitarian Affairs and Emergency Relief Coordinator Valerie Amos met in New Delhi a number of Indian officials, including the Home Secretary and representatives of India's disaster management authorities to discuss the prospect of greater cooperation.
||<><><>||

समाचार News (1) 31.03.2011

मुख्य समाचार :-
  • भारत मोहाली में क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को २९ रन से हराकर फाइनल में। शनिवार को मुंबई में उसका सामना श्रीलंका से।
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा - भारत और पाकिस्तान अपनी समस्याएं हल करने के लिए बीती बातें भुलाएं। दोनों पड़ोसियों के सम्मान और गरिमा के साथ रहने के लिए स्थायी सुलह सफाई जरूरी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने डॉ० मनमोहन सिंह के साथ बातचीत को रचनात्मक बताया, कहा- मूल मुद्दों पर चर्चा हुई।
  • और
  • लीबिया के विदेश मंत्री मूसा कूसा ब्रिटेन गए। उन्होंने गद्दाफी सरकार का प्रतिनिधित्व करने से इंकार किया।
-----
 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में कल भारत ने पाकिस्तान को २९ रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत के २६० रन के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम ४९ ओवर और ५ गेंदों में २३१ रन पर सिमट गई।  पूरे देश में जीत का जश्न क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोला। भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों, राजनीतिक हस्तियों और फिल्मी सितारों के साथ हजारों दर्शकों ने मैच का भरपूर मजा लिया।

 क्रिकेट के उतार-चढ़ाव, खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों के दिलों की डूबती-चढ़ती धड़कनों के बीच कल मोहाली में भारत ने फाइनल का टिकट कटा लिया। सचिन तेंदुलकर के ८५, वीरेन्द्र सहवाग के ३८ और सुरेश रैना के नाबाद ३६ रनों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए २६१ रन का लक्ष्य दिया। लेकिन जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट लेकर पाकिस्तान को २३१ रन पर ही समेट दिया। विश्वकप के ३६ साल के इतिहास में भारत-पाकिस्तान से कभी भी नहीं हारा है। विश्व कप में इंग्लैंड के बाद भारत पहला मेजबान देश है जो अपनी सरज+मीं पर फाइनल खेलेगा। और इसमें जीतने पर वह अपनी धरती पर चैम्पियन बनने वाला पहला देश होगा।
-----
 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को अपनी समस्याएं हल करने के लिए बीती बातें भुला देनी चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी सम्मान और सद्भाव के साथ रह सकें, इसके लिए स्थाई समाधान की जरूरत है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री क्रिकेट विश्व कप का सेमीफाइनल मैच देखने मोहाली आये थे।
 भोज के बाद पाकिस्तान टी वी के साथ बातचीत में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देशों को आपसी मतभेद सुलझाने के रास्ते तलाश करने होंगे।

 दोनों देशों के बीच जो भी मतभेद हैं, उन्हें सुलझाने के तरीके ढूंढने होंगे। गिलानी साहब और मैंने सभी विवादित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और हम दोनों कठिनाइयों के बावजूद सभी मसलों को सुलझाने के ईमानदार प्रयास करने के लिए वचनवद्ध हैं। हम इन कठिनाइयों का मुकाबला करेंगे और मोहाली से हमें यही संदेश मिला है कि भारत और पाकिस्तान की जनता शांति और सद्भावना चाहती है और दोनों प्रधानमंत्री इस दिशा में काम करने को प्रतिबद्ध हैं।
 पाकिस्तानी मीडिया के साथ संक्षिप्त बातचीत में श्री गिलानी ने डॉक्टर मनमोहन सिंह के साथ बातचीत को सकारात्मक बताया और कहा कि दोनों सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं।

 हमने तमाम इश्यूज पे बात की है और हमारा डिटरमिनेशन है कि हम तमाम इश्यूज+ को रिज+ॉल्व करेंगे और इससे पहले जो कम्पोजिट डॉयलोग रिज्यूम हुए हैं, मैं उनका भी वज+ीरेआज+म साहब को मुबारकबाद देता हूं कि ये इनका वादा था थिम्पू में और थिम्पू की स्पिरिट है जो इंटीरियर सेक्रेटरीज की जो मीटिंग हुई है, वो बड़ी कामयाब हुई।
 श्री गिलानी ने प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया।
 बातचीत के बारे में विदेश सचिव निरूपमा राव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आपसी संबंध सामान्य बनाने की पूरी कोशिश करने को कहा है।

 मैं कहना चाहती हूं कि पाकिस्तान के साथ हमने जो वार्ता शुरू की है उसमें और बैठक में खुद प्रधानमंत्री ने कहा है कि दोनों देशों के संबंध सच्चे अर्थों में सामान्य बनाने के लिए हिंसा और आतंक से मुक्त माहौल बनाने की जरूरत है।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि रात्रिभोज में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, आई सी सी के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री शरद पवार और पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक भी शामिल हुए।

 प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पहल क्रिकेट कूटनीति के सकारात्मक परिणाम दिखते हैं। राजनयिक क्षेत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलाने से उनकी चर्चा को सकारात्मक व उत्साहवर्धक कहा जा रहा है। हालांकि दोनों नेताओं की बातचीत के लिए कोई एजेंडा तय नहीं था लेकिन अपनी चर्चाओं के दौरान उन्होंने व्यापार, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी और खेलकूद जैसे उन सभी विषयों को छुआ जिनके संबंध दोनों देशों के लोगों से हैं।
 -----
 अमरीका ने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की क्रिकेट कूटनीति की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे प्रयासों से दोनों देशों को जीत हासिल होगी। श्री यूसुफ रजा गिलानी को मोहाली में विश्व कप सेमीफाइनल देखने के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह के निमंत्रण का जिक्र करते हुए इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास ने आशा व्यक्त की है कि दोनों देश आपसी बातचीत, समझबूझ और सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।
-----
 तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन भरने का काम कल शाम समाप्त होने के बाद अब २३४ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दो हजार ७७३ उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं। राज्य के चुनाव विभाग ने बताया कि कुल ३१३ उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। राज्य में नेताओं ने प्रचार तेज कर दिया है।

 हर कोई जनता से वायदा कर रहा है कि वो पिछली गलतियों को सुधारे ओर उनके जैसे काम करने वाले व्यक्ति को ही जितायें। निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देश भी अपना असर दिखा रहे हैं। शहरों में सड़कों पर नारे लिखी दीवारें नहीं हैं। पोस्टर और नेताओं के कटआउट भी नहीं हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में ऐसा होता दिखाई पड रहा है। निर्वाचन अधिकारियों को भी नेताओं के पीछे पड़ने का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि प्रचार के दौरान कई बार उन पर पक्षपात करने के आरोप मढ़े जा रहे हैं।
-----
 पुदुचेरी में १३ अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अवधि कल शाम समाप्त होने के बाद अब १८७ उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनमें से १६२ उम्मीदवार पुदुचेरी जिले के पुदुचेरी, माहे और यानम क्षेत्रों के हैं जबकि बाकी २५ उम्मीदवार कराइकल जिले के हैं।
-----
 केरल में अगले महीने की १३ तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ९७० उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में प्रचार कार्य तेज हो गया है। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा, कांग्रेसनीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के बीच है, लेकिन अनेक निर्दलीय उम्मीदवार और राज्य स्तरीय पार्टियां भी अपना भाग्य आज+मा रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेता प्रचार में निकलेंगे ।
-----
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान की अधिसूचना कल जारी की गई। इस चरण में २३ अपै्रल को मुर्शिदाबाद, नादिया और बीरभूम जिलों की ५० विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे।
 असम में बराकघाटी की १५ सीटों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है।
-----
 लीबिया के विदेश मंत्री कूसा कोसा देश छोड़कर ब्रिटेन चले गए हैं। उन्होंने कहा कि वे लीबियाई नेता कर्नल गद्दाफी की सरकार का हिस्सा बने रहना नहीं चाहते। लंदन पहुंच कर उन्होंने कई घंटे तक ब्रिटिश अधिकारियों के साथ बातचीत की और कहा कि वे इस्तीफा देना चाहते हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने श्री कूसा के ट्यूनिशिया से लंदन पहुंचने की पुष्टि की है।
 उधर, लीबिया में कर्नल गद्दाफी के सैनिकों के पूर्वी तट की ओर बढ़ने के साथ ही विद्रोहियों ने अपने पुराने ठिकानों से हटना शुरू कर दिया है। महत्वपूर्ण बंदरगाह रास लानूफ और पास का बिन जवाद शहर विद्रोहियों के हाथ से निकल गया है।
-----
 बहरीन में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच वहां की सरकार ने करीब साढ़े तीन लाख भारतीयों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। बहरीन के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद बिन मोहम्मद अल खलीफा ने कल नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने साझा हितों के मुद्दों तथा बहरीन और पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान शेख खालिद ने बहरीन के विकास में भारतीय समुदाय के लोगों के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की। श्री कृष्णा ने आशा व्यक्त की कि बातचीत के जरिए बहरीन में सभी मुद्दों को हल कर लिया जाएगा और वहां सत्‌त आर्थिक विकास का रास्ता साफ होगा।
-----
 जापान ने अपने परमाणु संकट से निपटने की कोशिश में क्षतिग्रस्त फुकुशिमा बिजलीघर के चार रिएक्टर बंद करने की बात कही है। अधिकारियों ने बताया कि परमाणु बिजलीघर की मिट्टी से प्लूटोनियम मिलने के बाद रिएक्टर की इमारतों को विशेष चादरों से ढकने पर विचार किया जा रहा है ताकि विकिरण को सीमित रखा जा सके। व्यापार और उद्योग मंत्री ने ११ मार्च के भूकम्प और त्सुनामी से उत्पन्न परमाणु संकट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए देश के सभी परमाणु रिएक्टरों की जांच के आदेश दिये हैं।
-----
 पाकिस्तान में गड़बड़ी वाले पश्चिमोत्तर इलाके में एक पुलिस चौकी के निकट कल आत्मघाती बम विस्फोट में कट्टरपंथी जमीयते-उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर्रहमान बाल-बाल बच गये। इस घटना दस लोगों की मौत हो गई और १८ घायल हो गये। खैबर-पख्तूनख्वा सूबे के स्वाबी इलाके की एक पुलिस चौकी के पास से मौलाना फजलुर्रहमान के काफिले के गुजरने के कुछ ही मिनट बाद मोटरसाइकिल पर सवार आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया। अधिकतर हताहत जमीयते-उलेमा-ए-इस्लाम के समर्थक थे, जो मौलाना का स्वागत करने पुलिस चौकी पर जमा थे।
-----
 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सेवानिवृत्ति निधि के प्रबंध के लिए निजी कंपनियों के प्रस्ताव ठुकराते हुए अपनी तीन लाख करोड़ रूपये से भी अधिक की निजी का प्रबंध भारतीय स्टेट बैंक को सौंप दिया है।
 नई दिल्ली में केन्द्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक के बाद श्रममंत्री मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि अप्रैल से जून तक तीन महीनों के लिए पूरी सेवानिवृत्ति निधि का प्रबंध सिर्फ स्टेट बैंक करेगा। निधि के चार प्रबंधकों की अवधि आज समाप्त हो रही है। संगठन ने जुलाई-२००८ में पहली बार निजी कंपनियों की सेवाएं ली थीं उससे पहले भविष्य निधि का प्रबंध स्टेट बैंक के हाथ में ही था।
 आई०सी०आई०सी०आई० प्रूडेंशियल, एच० एस० बी० सी० और रिलायंस कैपिटल ने भविष्य निधि प्रबंधक के रूप में अपना कार्यकाल बढ़ाने को कहा था लेकिन उनका प्रस्ताव नामंजूर कर दिया गया।
-----

 मोहाली में पाकिस्तान के साथ विश्वकप सेमीफाइनल में भारत की जीत के उल्लास  से आज के अखबार सराबोर हैं। हिंदुस्तान का नारा है-अब लूट लो लंका। अमर उजाला को लगता है-महायुद्ध जीता, अब श्रीलंका से दो-दो हाथ।  राष्ट्रीय सहारा के अनुसार-मोहाली में डंका, बाकी बस श्रीलंका। नईदुनिया ने सचिन के आदमकद चित्र के साथ रंगारंग कोलाज को सुर्खी दी है-पाक को पटखनी। नवभारत टाइम्स को लगता है-अब लंका फतह की तैयारी, पर कसक रह गई सचिन की सेंचुरी की। इकनॉमिक टाइम्स ने १९८३ में विश्वकप थामे कपिलदेव के चित्र पर सवाली सुर्खी दी है-गौरव का ये लम्हा फिर लौटेगा?
 अखबारों ने सत्ता गलियारों से लेकर सड़क तक क्रिकेट के रंग में रंगे देश के दिलचस्प चित्र और समाचार भी प्रकाशित किए हैं।
 बिजनेस भास्कर ने मुंबई में होने वाले विश्वकप फाइनल के लिए विज्ञापनों की मारामारी का जिक्र करते हुए लिखा है-बीस लाख के रेट पर भी विज्ञापन मुमकिन नहीं हैं, टाइम स्लॉट पूरी तरह फुल हो चुका है।
 मोहाली मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट कूटनीति के चर्चे भी अखबारों में है। हिंदुस्तान लिखता है-मोहाली से बनेगा, मनमोहन के पाक जाने का रास्ता। दैनिक जागरण को भी लगता है-क्रिकेट कूटनीति से बना, नए दौर का रास्ता। नवभारत टाइम्स के अनुसार-सियासत के शॉट खेले प्यार से। नईदुनिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के  इस बयान को अहमियत दी है कि पुरानी दुश्मनी छोड़ आगे बढ़ें। दैनिक भास्कर ने लिखा है-मन मिले-गिला नहीं।
 राजस्थान पत्रिका और देशबंधु ने कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन को आयकर विभाग के इस निर्देश की खबर दी है कि पांच साल पहले पीएफ से पैसा निकालने पर टैक्स काटा जाना चाहिए।
 हिंदुस्तान के बिजनेस पन्ने की खबर के मुताबिक जापान में भूकंप के बाद तबाही से बीमा कंपनियों को करीब ३५ अरब डॉलर तक का भुगतान करना पड़ सकता है। इसकी भरपाई के लिए रीएश्यारेंस कंपनियां १५ प्रतिशत तक प्रीमियम बढ़ाएंगी जिससे सामान्य बीमा का प्रीमियम महंगा हो जाएगा।
 हिंदुस्तान ने दिल्ली वालों को सपना दिखाया है कि एक कॉल पर ऑटोरिक्शा हाजिर होगा आपके घर, अप्रैल के अंत से लागू होगी ये व्यवस्था। पत्र ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को देश के सबसे अच्छे रेलवे स्टेशन का पुरस्कार दिए जाने की खबर भी चित्र के साथ छापी है। पत्र ने भारतीय मूल के उपन्यासकार रोहिंग्टन मिस्त्री का नाम बुकर पुरस्कार के लिए नामांकित १३ लेखकों की सूची में शामिल होने की खबर दी है।
-----

THE HEADLINES:
  • India storm into the final of the ICC Cricket World Cup beating Pakistan by 29 runs in the semi-final at Mohali; Meet Sri Lanka in the summit clash in Mumbai on Saturday.
  • Prime Minister Manmohan Singh says India and Pakistan should put their ancient animosities behind to tackle the two nations' problems; says permanent reconciliation required so that two neighbours live with dignity and honour; Pakistani Premier describes talks with his Indian counterpart as positive; says core issues discussed.
  • Libya's Foreign Minister Moussa Koussa defects to Britain; Says no longer willing to represent Col Muammar Gaddafi's regime.
<><><>
India stormed into the final of the ICC Cricket World Cup beating Pakistan by 29 runs in the second semi-final at Mohali last night.
Batting first after winning the toss,
India were restricted to a modest 260 for nine by their arch-rivals.
Chasing the target of 261, Pakistani batting crumbled against some brilliant bowling by the Indian seamers and spinners. They were all out for 231 runs in 49.5 overs. For
India, five bowlers including Ashish Nehra, Zaheer Khan, Munaf Patel, Harbhajan Singh and Yuvraj Singh claimed two wickets each.
With this victory,
India maintained their unbeaten record against Pakistan in 36 years of World Cup history.
India have outridden the storm eventually as the hype and hysteria involving the much awaited encounter between the two cricketing super-powers from Asia went the best possible way a perfect game of cricket would ever go. It had cheers of joy, shrieks of despair, streaks of luck and strokes of optimism that completed the story in a most satisfying way for the cricket crazy millions of the Indian subcontinent. After Sehwag’s swash buckling 38 comprising 9 fours for the opening stand, it was indeed a scary phase when Gambhir, Kohli and Yuvraj got out cheaply though Man of the Match Sachin rode his luck with 5 dropped catches to score 85 valuable runs when he got out too, missing his hundredth century yet again. It, once again, was a resolute unbeaten stand by Suresh Raina who held the wicket and contributed to see 70 odd decisive runs scored by the Indian tail-enders. In fact, the heroics lay in the superb display of disciplined bowling and fielding by the Indians that ultimately out rivaled Pakistan with their last wicket falling in the last over of the match and this triggered volleys of cheers and clappings and bursting of crackers in almost every nook and corner of the country, as much as the lanes and streets of all the Metros causing the traffic to come to a halt every alternate minute for welcome breaks of spontaneous celebrations by public at large. With this front page win, India are just one step away from winning the championship second time in the history after 28 long years as they now need to beat Srilanka in the final in Mumbai the coming Saturday.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has said that India and Pakistan should put their ancient animosities behind to tackle the problems being faced by the two nations. Speaking at a dinner he hosted for his Pakistani counterpart Yusuf Raza Gilani during the India-Pakistan World Cup semi final match at Mohali last night, Dr Singh said, a permanent reconciliation is required so that the two neighbours live with dignity and honour. 
Later, Dr Singh told the media that whatever be the differences, the two countries have to find ways to resolve them. The Prime Minister said, he held extensive discussions on all outstanding issues with his Pakistani counterpart.
Whatever the differences between our two countries, we have to find pathways to resolve them and Mr. Gilani and I have had extensive discussions on all outstanding issues and we have reaffirmed our resort that there are difficulties in the way but we will make every honest effort to overcome those difficulties.
The message from Mohali is that the people of
India and Pakistan want to live in peace and amity and that the two Prime Ministers have committed their government to work in that direction.
In a brief chat with the Pakistani media after his dinner meeting with Dr Singh in Mohali last night, Mr Gilani described his talks with the Indian Prime Minister as positive and said they discussed all the core issues between the two countries. He said, last night's cricket match brought the peoples and leadership of the two countries together.
Cricket diplomacy initiated by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh seems to have results as his wide range deliberations with his Pakistani counterpart Gilani have been termed as positive and encouraging. It was a one to one meeting without any pre fixed agenda and it has touched several subjects relevant to bilateral relations, including trade, health and information technology which concerned people of both the countries. Foreign Secretary Nirupama Rao has termed Mohali spirit after meeting of two prime ministers and decisions for carry forward the dialogue process between both countries.
Prime Minister  Manmohan Singh reiterated the need for an atmosphere free of violence and terror in order to enable the true normalization of relations between
India and Pakistan.  
Undoubtedly this conversation has created a positive atmosphere and encouraging sprit between two neighbouring countries.
<><><>
The US has lauded the Prime Ministers of India and Pakistan for their role in cricket diplomacy, saying such visionary measures will lead both countries to winning results for all sides. The US Embassy in Islamabad expressed hope that the two nations will continue expanding dialogue, mutual understanding and cooperation.
<><><>
Pakistan's hardline Jamiat Ulema-e-Islam, JUI Chief Maulana Fazlur Rehman escaped an assassination bid by a suicide bomber, who blew himself up near a police post in the country's restive northwest killing at least 10 people and injuring 18 others. The bomber, who was riding a motorcycle, detonated his suicide vest minutes after Rehman's motorcade passed the police post in Swabi area of Khyber-Pakhtunkhwa province. Most of the dead and injured were JUI supporters who had gathered at the police post to greet Rehman.
<><><>
Libya's Foreign Minister Moussa Koussa has defected to the UK, saying he is no longer willing to represent Libyan leader Col Muammar Gaddafi's regime.  Mr. Koussa, who flew to London, spent hours talking to British officials. A British Foreign Office spokesperson confirmed that he arrived from Tunisia and told the British authorities that he is resigning.
His apparent defection comes as rebels in
Libya are retreating from former strongholds along the eastern coast as Colonel Gaddafi's forces advance. The rebels have now lost the key oil port of Ras Lanuf and the nearby town of Bin Jawad, and are also in full retreat from Brega. In the west, the rebel-held town of Misrata is still reportedly coming under attack from pro-Gaddafi troops.
<><><>
Battling to contain its atomic crisis, Japan has said it will scrap four quake hit reactors at its Fukushima nuclear plant. Authorities said they are planning to cover the damaged reactor buildings with special fabric sheets to limit radiation, days after plutonium was found in the soil of the crippled nuclear plant. Trade and Industry Minister Banri Kaieda ordered a check of all nuclear reactors in the country to prevent a recurrence of the atomic crisis triggered by the March 11 magnitude-9 quake and tsunami.
<><><>
In Tamil Nadu, 2,773 candidates have been left in the fray for 234 Assembly constituencies after withdrawal of nominations came to close yesterday. The state election department said, a total of 313 candidates withdrew their nominations. Dr. Radhakrishnan Nagar in Chennai with 31 nominees has the highest number of candidates while Nagapattinam constituency has the lowest number of four candidates. In Tirupur North, where 151 nominations were filed, 81 papers were rejected and 60 candidates withdrew from contest.
As electioneering reaches feverish pitch, negative campaign has come into focus, with various political parties accusing each other of not doing much for the people. The election commission strict orders seem to have had the desired effect in the cities as graffiti, posters, cut-outs are missing, but in some rural areas they are reappearing, as Election Day nears. The returning officers are feeling the heat, as political parties are accusing them of acting in a partisan way. In what is touted to be a close battle, the undecided voter who keeps his cards close to his chest will pick the winner
In Kerala, with 970 candidates left in the fray for the forthcoming assembly elections, the campaign for the April 13 polls has intensified in the state. Despite independents and other state level parties trying their luck, the main tussle is among the ruling CPIM led LDF, Congress led UDF and the BJP. Senior leaders of various political parties are expected to join the campaign in the coming days.
In Puducherry, 187 candidates are left in the fray for the April 13 Assembly Elections, when withdrawal of nominations came to a close last evening. Of the total 187 nominations, 162 are in Puducherry district comprising of Puducherry, Mahe and Yanam and the rest 25 are in Karaikal district.
<><><>
Mumbai’s fast track sessions court  has sentenced Bollywood actor Shiney Ahuja to seven years’ rigorous imprisonment for raping his maid. Despite the victim turning hostile, Judge P M Chouhan yesterday convicted Shiney solely on the basis of the FIR. Earlier, in June 2009, a 20-year-old girl had lodged a police complaint alleging that she was raped by the actor at his residence. Shiney Ahuja was arrested on June 14 and released on bail three months later. During the trial, the girl however, claimed that she had filed the complaint at the behest of the woman who had secured her the job at Shiney’s residence. Shiney, throughout the trial had argued that he was being falsely implicated.
<><><>
Severe flooding across the south of Thailand has killed at least 15 people and stranded thousands of tourists. Victims were either swept away by the rising waters or buried in mudslides caused by the unseasonable downpours. Trains to the region have been cancelled and several airports shut.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
"JOY IS BLUE" as the Mail Today puts it, and all of us, like cartoonist Unny's rooster, in the Indian Express, perched atop the Mohali signpost, can sigh with relief and say "Phew"! India's win in the 'marquee semi-final' to quote the Hindu, against Pakistan, in the ICC Cricket World Cup, dominates the front pages of dailies, along with photographs of the men in blue, and reports of dinner and diplomacy between the leaders of the two countries. The wordy Times of India lead sums up all the action on the pitch--'Pak drop the cup with awful catching. India defend sub-par score with inspired bowling and fielding'.
The Hindu charts the last stop in this thrilling sporting event--'
India meets Sri Lanka in World Cup Final'.
A new 
term entering the diplomatic lexicon----'the spirit of Mohali'--born out of the meeting between the PMs Singh and Gilani, on the sidelines of the match, is referred to by both the Hindustan Times and the Times of India.
Gujarat, the birth place of Mahatma Gandhi, banning Joseph Lelyveld's controversial book on him is widely reported in the papers. The Mahatma's great grandson Tushar Gandhi opposing the ban is reported in the Hindu, while the Hindustan Times carries an opinion piece by Gopal Krishna Gandhi, his grandson, questioning--Does Gandhi really need such protection?
Military rule ending in
Myanmar is reported in the foreign pages.
Beauty may lie in the genes if the ravishing Elizabeth Taylor is an example. The science page of the Times of India reports that the actress had an extra set of eyelashes framing her violet eyes due to a genetic snafu!
<><><>

समाचार News (2) 30.03.2011

मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी के बीच मोहाली में रात्रि भोज के अवसर पर महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत।
  • मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप का सेमीफाइनल रोचक स्थिति में। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 261 रन का लक्ष्य।
  • सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार द्वारा सभी राशनकार्ड धारकों को 2 रूपये प्रति किलोग्राम चावल उपलब्ध कराने की अनुमति दिए जाने के केरल उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाई।
  • म्यामां में पांच दशकों के बाद असैन्य सरकार ने सत्ता संभाली।
  • जापान, फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के चार रिएक्टरों को बंद करेगा, संयंत्र के नजदीक समुद्र के पानी में विकिरण अब तक के उच्चतम स्तर पर।
  • शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन मजबूती के साथ सेंसेक्स 169 अंकों की वृद्धि के साथ 19 हजार 290 पर बंद हुआ।
----
भारत-पाकिस्तान विश्व कप सेमीफाइनल के अवसर पर मोहाली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के साथ विचार-विमर्श किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि नई दिल्ली में कल दोनों देशों के गृह सचिवों के बीच हुई सफल बातचीत के संदर्भ में इस वार्ता का महत्व और बढ़ गया है।
प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सईद युसुफ रजा गिलानी भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान लगभग पूरे समय स्टेडियम में बने रहे। स्टेडियम में अगल-बगल बैठे दोनों नेताओं को बीच-बीच में बातचीत करते हुए देखा गया। थोड़ी देर के विश्राम के बाद फिर से मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच गए। दोनों नेताओं की रात भोज के दौरान मुलाकात के समय आपसी क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत की संभावना व्यक्त की जा रही है। लेकिन आधिकारिक प्रवक्ता किसी पूर्व विचारता से लगातार इंकार कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि इनकी बातचीत के लिए कोई एजेंडा तय नहीं है। डॉ. मनमोहन सिंह के साथ विदेश सचिव निरूपमा राव राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और योजना आयोग के अध्यक्ष मोंटेक सिंह आहुवालिया भी मौजूद है। जबकि गिलानी के साथ लगभग सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल है। जबकि उनके सरकार के गृह, रक्षा, सूचना और खेलकूद मंत्री भी शामिल हैं। डॉ. सिंह ने गिलानी का स्वागत मोहाली स्टेडियम में किया। इसके पूर्व चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने आगवानी की। अब सबकी निगाहें इस बात पर लगी है। डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किए गए इस शांति पहल का आखरी नतीजा क्या निकलता है। दोनों देशों के बीच समग्र वार्ता प्रक्रिया नवम्बर 2008 में मुम्बई आतंकवादी हमलों के दो साल बाद शुरू हुई है। समग्र वार्ता को फिर से शुरू करने की पहल पिछले महीने थिम्फू में शिखर स्तर की बातचीत के बाद की गई है। अब, विदेश सचिव स्तर की वार्ता से पहले वाणिज्य और जल संसाधन सचिवों की बैठक होगी। भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को वार्ता के लिए नई दिल्ली आने का निमंत्रण दिया है। वार्ता की तारीखें तय की जा रही हैं।
----
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मोहाली में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ डा0 मनमोहन सिंह की वार्ता की पहल का स्वागत किया है। पार्टी महासचिव ए.बी. वर्द्धन ने तिरूअनन्तपुरम में संवाददाताओं से कहा कि दो पड़ोसियों के बीच सम्बन्ध सुधारने की दिशा में यह एक अच्छा कदम है।
----
मोहाली में भारत के साथ विश्वकप क्रिकेट का दूसरा सेमीफाइनल रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। 261 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने ताजा समाचार मिलने तक 28 ओवर में 4 विकेट पर 13 रन बना लिये थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पचास ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाये। विस्तृत ब्यौरे के साथ लवलीन निगम। ताजा समाचार मिलने तक 29वें ओवर में 4 विकेट पर 117 रन बना लिये थे।
घरेलू संरजमीं और खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों के जबर्दस्त उत्साह के बीच टॉस जीतकर टीम इंडिया ने आक्रामक शुरूआत की। वीरेन्द्र सहवाग ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 38 रन बनाये। सचिन तेंदुलकर ने गौतम गंभीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। कुछ जीवनदान पाने के बाद, सचिन सर्वाधिक 85 रन बनाकर आउट हुए। जबकि गौतम गंभीर ने 27 और कप्तान धोनी ने 25 रन की पारी खेली। निचले क्रम में सुरेश रैना ने 39 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर चुनौती पूर्ण लक्ष्य रखा। हालांकि एक समय लग रहा था कि भारत तीन सौ का आंकड़ा पार कर लेगा, लेकिन बीच के ओवरों में वहाब रियाज+ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत की रन गति पर ब्रेक लगाकर पांच विकेट लिये। आलम ये था कि तीसवें ओवर में चौके के बाद अगले चौके के लिए भारतीय बल्लेबाजों को 45वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। बहरहाल पाकिस्तान के लिए त्मुनपतक रन रेट 6 से आगे होती जा रही है रनों में बढ़ते रन रेट के दबाव और लगातार गिरते विकटों के बीच उसके लिए लक्ष्य हासिल करना हर अगले लम्हें के साथ कठिन होता जा रहा है।
---
केन्द्र ने कहा है कि समझौता एक्सप्रेस बम विस्फोटों के सभी दोषियों का पता लगाने के लिए जांच अभी जारी है। भारत और पाकिस्तान के गृह सचिवों की बैठक के बाद गृह मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एन. आइर्. ए. ने 2007 के इस बम हमले के मामले में जांच की। इस वार्ता के दौरान पाकिस्तान ने इस मामले की प्रगति के बारे में जानकारी लेनी चाही थी। फारेंसिंक जांच के अनुसार इन विस्फोटों में कम तीव्रता वाली विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था जिसे सूटकेसों में रखा गया था। इनके साथ प्लास्टिक की बोतलों में ज्वलनशील तेल भी रखा गया था।
----
उच्चतम न्यायालय ने आज केरल उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें सभी राशन कार्डधारकों को 2 रुपये प्रति किलो चावल देने के लिए राज्य सरकार को अनुमति दी गई थी। न्यायाधीश अल्तमस कबीर और न्यायाधीश सीरियक जोसफ की पीठ ने केरल उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली निर्वाचन आयोग की एक याचिका पर केरल सरकार को नोटिस जारी किया। उच्च न्यायालय न,े इस योजना पर अमल नहीं करने के लिए राज्य सरकार को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये निर्देश को नामंजूर कर दिया था। निर्वाचन आयोग ने उच्च न्यायालय के इस फैसले को चुनौती देते हुए सोमवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी।
----
पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर हैं। केरल में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में नामांकन पर्चे वापिस लेने का आज आखिरी दिन था। निर्वाचन आयोग ने एक हजार तीन सौ 73 पर्चों में एक हजार एक सौ 86 पर्चों को जांच के बाद सही पाया। राज्य विधानसभा की 140 सीटों के लिए अगले महीने की 13 तारीख को वोट डाले जाएंगे। इस बीच, चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान की अधिसूचना जारी की गई। इस चरण में अगले महीने की 23 तारीख को मुर्शिदाबाद, नदिया और वीरभूम जिलों की 50 सीटों के लिए चुनाव होंगे। असम में बराकघाटी की 15 सीटों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रचार में विकास का मुद्दा मुख्य है। उधर, तमिलनाडु में पहली बार चुनाव विभाग मतदाताओं को पूरे राज्य में मतदाता पर्चियां दे रहा है।
----
निर्वाचन आयोग ने आन्ध्रप्रदेश में कडप्पा लोकसभा सीट और पुलीबेन दुला विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 08 मई की तारीख निर्धारित की है। इन दोनों ही सीटों के लिए 11 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी और 18 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे।
----
सत्‌त लिवाली के समर्थन के कारण बम्बई शेयर बाजार में आज लगतार सातवें दिन भी मजबूती बनी रही। सेंसेक्स एक सौ 69 अंक बढ़कर 19 हजार 290 पर बंद हुआ। यह 12 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी 51 अंक की मजबूती के साथ 5 हजार सात सौ 88 पर बंद हुआ।
जापान, हांकांग, दक्षिणी कोरिया और सिंगापुर के शेयर बाजारों में भी एक प्रतिशत से ढाई प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई।
----
दूरसंचार नियामक, ट्राई अगले महीने मोबाइल मूल्यवर्द्धित सेवाओं के बारे में एक परामर्श-पत्र जारी करेगा। यह जानकारी आज फिक्की में एक सभा को सम्बोधित करते हुए ट्राई प्रमुख जे0 एस0 शर्मा ने दी। ट्राई ने मूल्यवर्द्धित सेवाओं के क्षेत्र में विकास के अवसरों के बारे में मोबाइल ऑपरेटरों से राय मांगी थी। इसमें नीतिगत और समर्थन ढांचे शामिल हैंं जिनसे समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा। श्री शर्मा ने कहा कि ग्रीन टेलीकाम के बारे में सिफारिशें अगले हफ्‌ते आयेंगी।
----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कर दिया है। लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने कल दोनों सदनों का सत्रावसान किया। संसद का बजट सत्र 21 फरवरी को शुरू हुआ था और 25 मार्च को इसका समापन हो गया। पहले इस सत्र का दूसरा चरण अप्रैल में निर्धारित किया गया था लेकिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए दूसरे चरण को रद्द कर दिया गया। हाल के वर्षों में सबसे छोटे इस बजट सत्र में सी0वी0सी0 विवाद से लेकर कथित वोट के बदले नोट घोटाले जैसे विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंक-झोंक हुई। महीने भर के इस सत्र में 23 बैठकें हुईं।
----
जापान ने कहा है कि वह त्सुनामी से तबाह फुकुशिमा दाइचि परमाणु संयंत्र के चार रिएक्टरों को बंद कर देगा, क्योंकि समुद्र के पानी में रेडियोधर्मी आयोडीन की मात्रा तीन हजार तीन सौ 55 गुना से भी ज्यादा पाई गई है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि वे विकिरण पर काबू पाने के लिए रिएक्टर के क्षतिग्रस्त भवन को फाइब्रिक की विशेष चादरों से घेरने का विचार कर रहे हैं। परमाणु संयंत्र की मिट्टी से प्लूटोनियम पाये जाने के बाद ऐसा किया जा रहा हैं।
---
म्यामां के सैनिक शासकों ने लगभग 50 वर्ष बाद असैन्य सरकार को आज सत्ता सौंप दी। म्यामां के सरकारी टेलीविजन ने खबर दी है कि सैनिक सरकार की शांति और विकास परिषद-ैच्क्ब् को आधिकारिक रूप से भंग कर दिया गया है। श्री ऊ था शिन को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई है। दो उपराष्ट्रपतियों- ऊ थी आंग मिन ऊ तथा डॉक्टर साइ मौक खाम को भी पद की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह आज नई राजधानी छ।ल् च्ल्प् ज्।ॅ नेपीडा में हुआ, जिसमें संसद सदस्य शामिल हुए। इस बीच, जनरल मिन आंग हेलिंग को सेना का नया कमांडर इन चीफ नियुक्त किया गया है।
सरकारी रेडियो और टेलीविजन के अनसुार राष्ट्रपति ऊ थी शिन ने रक्षामंत्री, गृहमंत्री और विदेशमंत्री सहित कुल 30 केबिनेट मंत्री नियुक्त किए हैं।
-----
बहरीन ने भारत को वहां रह रहे भारतीय समुदाय के करीब साढ़े तीन लाख लोगों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। बहरीन में इन दिनों सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे है। बहरीन के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद बिन मोहम्मद अल खलीफा ने नई दिल्ली ने आज विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा से मुलाकात की और साझा हितों के मुद्दों के अलावा बहरीन तथा पश्चिम एशिया की ताजा स्थिति पर विचार-विमर्श किया।
---
मुम्बई की एक फास्टटै्रक अदालत ने फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा को अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार करने के मामले में सात साल की सश्रम कैद की सजा सुनाई है। न्यायाधीश पी0 एम0 चव्हाण ने आज मुख्य रूप से इस मामले में दर्ज एफआईआर. के आधार पर आरोपी को सजा सुनाई। अदालत ने नौकरानी के इस कथन को स्वीकार नहीं किया कि उसके साथ बलात्कार नही हुआ था क्योंकि न्यायाधीश ने महसूस किया कि उसने झूठी गवाही दी।
---
प्रवर्तन निदेशालय को हसन अली खान से आर्थर रोड जेल की बजाय अपने कार्यालय में ही पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है। मुम्बई के सत्र न्यायालय के न्यायाधीश के0 पी0 पुरोहित ने अनुमति देते हुए प्रवर्तन निदेशालय से कहा कि वह हसन अली से अपने दक्षिणी मुम्बई कार्यालय में पहली अप्रैल तक हर दिन सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पूछताछ कर सकता है।
---
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय है के अन्तर्गत ''खेल-कूद के जरिए भाईचारा'' विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढ़े नौ बजे से आकाशवाणी के इन्द्रप्रस्थ चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।

THE HEADLINES:
  • Prime Minister Dr. Manmohan Singh and Pak Premier Yousuf Raza Gilani exchange views on important bilateral issues, over dinner at Mohali.
  • Crucial Indo-Pak cricket world cup semifinal poised evenly; Pakistan chasing a victory target of 261 runs.
  • Supreme Court stays Kerala High Court order allowing the state government to provide rice at two rupees per kg to all ration card holders.
  • A civilian government takes charge in Myanmar after five decades.
  • Japan to scrap its four reactors at Fukushima nuclear plant as radiation in seawater near the plant reaches highest level yet.
  • And rallying for the seventh day in a row, Sensex rises 169 points to close at 19,290.
 ||<><><>||
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh exchanged views with his Pakistani counter-part Yusuf Raza Gilani this evening on the sidelines of India-Pak cricket semi final at Mohali.  Dr. Singh hosted a dinner in honour of the visiting dignitary where the two leaders are believed to have exchanged views on important bilateral issues.  Nothing has so far been said officially about the meeting.  Foregin Affairs Rajiv Sikri says, this will give impetus to people to people contact in ahort term.
The discussion assumes significance as they were held in the back drop of successful Home Secretary level talks between the two countries in New Delhi yesterday. Before his departure for Chandigarh this morning, Pakistan Prime Minister said the idea behind his visit is to promote cricket and friendship with India.  AIR correspondent adds that Pakistan has agreed to allow an Indian Commission to visit that country in connection with Mumbai terror attack probe.  The two countries have also decided to set up a hot line between the two Home Secretaries to share real time information on terrorist threats.
The composite dialogue process between the two countries has started two years after the Mumbai terror attacks in November, 2008.  The new initiative of resuming the composite dialogue flowed from summit level talks in Thimpu last month. Now Commerce and Water Resource Secretaries are set to meet before the foreign secretary level talks. India has invited Pakistan's foreign minister to New Delhi for talks and dates are being worked out for the talks. Meanwhile, the crucial cricket tie between the India and Pakistan is now under way. India have set a target of 261 runs for Pakistan to win the semi final of the world cup. Pakistan were 132 for 4 in 31 overs when reports last came in.  
||<><><>||
Earlier, electing to bat after winning the toss, India were off to a good start through an opening partnership of 48 between Sachin Tendulkar and Virender Sehwag. 
||<><><>||
The Centre today said, the probe into the Samjhauta Express train bomb blasts, is still on to find out the identities of all perpetrators of the crime. A day after the Indo-Pak Home Secretary level talks, where Islamabad wanted to know the progress of the case, the Home Ministry said, the National Investigation Agency, NIA conducted investigation in the 2007 bomb attack case.
||<><><>||
The Supreme Court today stayed the Kerala High Court order allowing the state government to provide rice at two rupees per kg to all ration card holders. A Bench comprising Justices Altamas Kabir and Cyriac Joseph issued a notice to Kerala government on the petition filed by the Election Commission challenging the March 21st order of the High Court rejecting its plea to restrain the state government from implementing the scheme.
||<><><>||
The Election Commission today announced bye-elections to Kadapa Lok Sabha seat in Andhra Pradesh, held by former Congress MP Y S Jaganmohan Reddy and Bastar Parliamentary seat will be held on May 8, An official release says, bypolls to three assembly seats one each in Andhra Pradesh, Uttar Pradesh and Nagaland will also be held on the same day.
||<><><>||
 The Enforcement Directorate was today granted permission to question Hasan Ali in their office rather than in Arthur Road jail. Mumbai’s Sessions Court Judge K P Purohit today granted the permission and asked ED to question Hasan Ali in their south Mumbai office every day between 10.30 am to 5.30 pm till April 1. The interrogation would be video-recorded as per the Supreme Court's order. Ali has been remanded to judicial custody till 8th of April.
||<><><>||
The Myanmar's military today handed power to a nominally civilian government after almost 50 years in power, as the military regime was disbanded and a new President was appointed. Myanmar state television reported that the regime's State Peace and Development Council has been officially dissolved. The TV quoted an order signed by Senior General Than Shwe.  U. Thein Sein has been sworn-in as President.  Besides two Vice-Presidents also took oath. President U Thein Sein has named 30 Cabinet Ministers.
||<><><>||
Japan today said it will scrap four stricken reactors at its Fukushima nuclear plant, as radiation seeping into seawater reached its highest level yet - 3,355 times the usual amount. Authorities also said that they were mulling plans to cover the damaged reactor buildings with special fabric sheets to limit radiation, days after plutonium was found in the soil of the crippled nuclear plant, situated 220 km northeast of Tokyo. Trade and Industry Minister Banri Kaieda ordered a check of all nuclear reactors in the country to prevent a recurrence of the atomic crisis triggered by the monster magnitude-9 quake and tsunami on 11th of this month that left nearly 30,000 people dead.
||<><><>||
At least seven people were killed and 18 others injured today in a suicide bombing in Pakistan. The hardline JUI chief Maulana Fazlur Rehman escaped the assassination bid by a suicide bomber, who blew himself up near a police post in the country's restive north-west. District administration chief Syed Abdul Jabar Shah reporters that the bomber, who was riding a motorcycle, detonated his suicide vest minutes after Rehman's motorcade passed the police post in Swabi area of Khyber-Pakhtunkhwa province.
||<><><>||
Bahrain today assured India that it would ensure the safety and security of the 3.5-lakh strong Indian community in that country, which is witnessing wide-spread anti-government protests. Bahrain's Foreign Minister Shaikh Khalid Bin Ahmed Bin Mohamed Al-Khalifa met External Affairs Minister S M Krishna in New Delhi and held discussions on issues of mutual interest, including recent developments in Bahrain and the region.
||<><><>||
New Delhi says, India stands ready to support the Egyptian people and nation during its transition period. The Minister of State for External Affair, E. Ahmed, in a statement in Cairo, welcomed the choice by the people of Egypt and noted that remarkable changes were being achieved through peaceful means.
||<><><>||
Rebels in Libya are struggling to hold their front line after Col Muammar Gaddafi's forces recaptured several towns in the east of the country. The rebels have now lost the key oil port of Ras Lanuf and the nearby town of Bin Jawad.  However reports say, the fighting is continuing in the area. In the west, the rebel-held town of Misrata is still coming under attack from pro-Gaddafi troops. US President Barack Obama earlier said he did not rule out arming the rebels. Mr Obama also told reporters that Col Gaddafi had been greatly weakened by the coalition air strikes and would ultimately step down.  In a separate development, an international conference on Libya in London has agreed to set up contact group involving Arab governments to co-ordinate help for a post-Gaddafi Libya.
||<><><>||
In Thailand, flooding across  the southern part of the country   has killed 11 people and stranded thousands on storm-swept holiday islands. Thousands were stranded on the tourist islands of Koh Samui and Koh Tao in the Gulf of Thailand as ferries were cancelled in the rough weather. Deputy prime minister Suthep Thaugsuban   said the government had sent its only aircraft carrier to rescue around 1,000 people stuck on Koh Tao island.
||<><><>||