Loading

31 March 2011

समाचार News (1) 31.03.2011

मुख्य समाचार :-
  • भारत मोहाली में क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को २९ रन से हराकर फाइनल में। शनिवार को मुंबई में उसका सामना श्रीलंका से।
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा - भारत और पाकिस्तान अपनी समस्याएं हल करने के लिए बीती बातें भुलाएं। दोनों पड़ोसियों के सम्मान और गरिमा के साथ रहने के लिए स्थायी सुलह सफाई जरूरी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने डॉ० मनमोहन सिंह के साथ बातचीत को रचनात्मक बताया, कहा- मूल मुद्दों पर चर्चा हुई।
  • और
  • लीबिया के विदेश मंत्री मूसा कूसा ब्रिटेन गए। उन्होंने गद्दाफी सरकार का प्रतिनिधित्व करने से इंकार किया।
-----
 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में कल भारत ने पाकिस्तान को २९ रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत के २६० रन के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम ४९ ओवर और ५ गेंदों में २३१ रन पर सिमट गई।  पूरे देश में जीत का जश्न क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोला। भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों, राजनीतिक हस्तियों और फिल्मी सितारों के साथ हजारों दर्शकों ने मैच का भरपूर मजा लिया।

 क्रिकेट के उतार-चढ़ाव, खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों के दिलों की डूबती-चढ़ती धड़कनों के बीच कल मोहाली में भारत ने फाइनल का टिकट कटा लिया। सचिन तेंदुलकर के ८५, वीरेन्द्र सहवाग के ३८ और सुरेश रैना के नाबाद ३६ रनों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए २६१ रन का लक्ष्य दिया। लेकिन जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट लेकर पाकिस्तान को २३१ रन पर ही समेट दिया। विश्वकप के ३६ साल के इतिहास में भारत-पाकिस्तान से कभी भी नहीं हारा है। विश्व कप में इंग्लैंड के बाद भारत पहला मेजबान देश है जो अपनी सरज+मीं पर फाइनल खेलेगा। और इसमें जीतने पर वह अपनी धरती पर चैम्पियन बनने वाला पहला देश होगा।
-----
 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को अपनी समस्याएं हल करने के लिए बीती बातें भुला देनी चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी सम्मान और सद्भाव के साथ रह सकें, इसके लिए स्थाई समाधान की जरूरत है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री क्रिकेट विश्व कप का सेमीफाइनल मैच देखने मोहाली आये थे।
 भोज के बाद पाकिस्तान टी वी के साथ बातचीत में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देशों को आपसी मतभेद सुलझाने के रास्ते तलाश करने होंगे।

 दोनों देशों के बीच जो भी मतभेद हैं, उन्हें सुलझाने के तरीके ढूंढने होंगे। गिलानी साहब और मैंने सभी विवादित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और हम दोनों कठिनाइयों के बावजूद सभी मसलों को सुलझाने के ईमानदार प्रयास करने के लिए वचनवद्ध हैं। हम इन कठिनाइयों का मुकाबला करेंगे और मोहाली से हमें यही संदेश मिला है कि भारत और पाकिस्तान की जनता शांति और सद्भावना चाहती है और दोनों प्रधानमंत्री इस दिशा में काम करने को प्रतिबद्ध हैं।
 पाकिस्तानी मीडिया के साथ संक्षिप्त बातचीत में श्री गिलानी ने डॉक्टर मनमोहन सिंह के साथ बातचीत को सकारात्मक बताया और कहा कि दोनों सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं।

 हमने तमाम इश्यूज पे बात की है और हमारा डिटरमिनेशन है कि हम तमाम इश्यूज+ को रिज+ॉल्व करेंगे और इससे पहले जो कम्पोजिट डॉयलोग रिज्यूम हुए हैं, मैं उनका भी वज+ीरेआज+म साहब को मुबारकबाद देता हूं कि ये इनका वादा था थिम्पू में और थिम्पू की स्पिरिट है जो इंटीरियर सेक्रेटरीज की जो मीटिंग हुई है, वो बड़ी कामयाब हुई।
 श्री गिलानी ने प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया।
 बातचीत के बारे में विदेश सचिव निरूपमा राव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आपसी संबंध सामान्य बनाने की पूरी कोशिश करने को कहा है।

 मैं कहना चाहती हूं कि पाकिस्तान के साथ हमने जो वार्ता शुरू की है उसमें और बैठक में खुद प्रधानमंत्री ने कहा है कि दोनों देशों के संबंध सच्चे अर्थों में सामान्य बनाने के लिए हिंसा और आतंक से मुक्त माहौल बनाने की जरूरत है।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि रात्रिभोज में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, आई सी सी के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री शरद पवार और पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक भी शामिल हुए।

 प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पहल क्रिकेट कूटनीति के सकारात्मक परिणाम दिखते हैं। राजनयिक क्षेत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलाने से उनकी चर्चा को सकारात्मक व उत्साहवर्धक कहा जा रहा है। हालांकि दोनों नेताओं की बातचीत के लिए कोई एजेंडा तय नहीं था लेकिन अपनी चर्चाओं के दौरान उन्होंने व्यापार, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी और खेलकूद जैसे उन सभी विषयों को छुआ जिनके संबंध दोनों देशों के लोगों से हैं।
 -----
 अमरीका ने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की क्रिकेट कूटनीति की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे प्रयासों से दोनों देशों को जीत हासिल होगी। श्री यूसुफ रजा गिलानी को मोहाली में विश्व कप सेमीफाइनल देखने के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह के निमंत्रण का जिक्र करते हुए इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास ने आशा व्यक्त की है कि दोनों देश आपसी बातचीत, समझबूझ और सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।
-----
 तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन भरने का काम कल शाम समाप्त होने के बाद अब २३४ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दो हजार ७७३ उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं। राज्य के चुनाव विभाग ने बताया कि कुल ३१३ उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। राज्य में नेताओं ने प्रचार तेज कर दिया है।

 हर कोई जनता से वायदा कर रहा है कि वो पिछली गलतियों को सुधारे ओर उनके जैसे काम करने वाले व्यक्ति को ही जितायें। निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देश भी अपना असर दिखा रहे हैं। शहरों में सड़कों पर नारे लिखी दीवारें नहीं हैं। पोस्टर और नेताओं के कटआउट भी नहीं हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में ऐसा होता दिखाई पड रहा है। निर्वाचन अधिकारियों को भी नेताओं के पीछे पड़ने का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि प्रचार के दौरान कई बार उन पर पक्षपात करने के आरोप मढ़े जा रहे हैं।
-----
 पुदुचेरी में १३ अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अवधि कल शाम समाप्त होने के बाद अब १८७ उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनमें से १६२ उम्मीदवार पुदुचेरी जिले के पुदुचेरी, माहे और यानम क्षेत्रों के हैं जबकि बाकी २५ उम्मीदवार कराइकल जिले के हैं।
-----
 केरल में अगले महीने की १३ तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ९७० उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में प्रचार कार्य तेज हो गया है। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा, कांग्रेसनीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के बीच है, लेकिन अनेक निर्दलीय उम्मीदवार और राज्य स्तरीय पार्टियां भी अपना भाग्य आज+मा रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेता प्रचार में निकलेंगे ।
-----
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान की अधिसूचना कल जारी की गई। इस चरण में २३ अपै्रल को मुर्शिदाबाद, नादिया और बीरभूम जिलों की ५० विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे।
 असम में बराकघाटी की १५ सीटों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है।
-----
 लीबिया के विदेश मंत्री कूसा कोसा देश छोड़कर ब्रिटेन चले गए हैं। उन्होंने कहा कि वे लीबियाई नेता कर्नल गद्दाफी की सरकार का हिस्सा बने रहना नहीं चाहते। लंदन पहुंच कर उन्होंने कई घंटे तक ब्रिटिश अधिकारियों के साथ बातचीत की और कहा कि वे इस्तीफा देना चाहते हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने श्री कूसा के ट्यूनिशिया से लंदन पहुंचने की पुष्टि की है।
 उधर, लीबिया में कर्नल गद्दाफी के सैनिकों के पूर्वी तट की ओर बढ़ने के साथ ही विद्रोहियों ने अपने पुराने ठिकानों से हटना शुरू कर दिया है। महत्वपूर्ण बंदरगाह रास लानूफ और पास का बिन जवाद शहर विद्रोहियों के हाथ से निकल गया है।
-----
 बहरीन में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच वहां की सरकार ने करीब साढ़े तीन लाख भारतीयों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। बहरीन के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद बिन मोहम्मद अल खलीफा ने कल नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने साझा हितों के मुद्दों तथा बहरीन और पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान शेख खालिद ने बहरीन के विकास में भारतीय समुदाय के लोगों के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की। श्री कृष्णा ने आशा व्यक्त की कि बातचीत के जरिए बहरीन में सभी मुद्दों को हल कर लिया जाएगा और वहां सत्‌त आर्थिक विकास का रास्ता साफ होगा।
-----
 जापान ने अपने परमाणु संकट से निपटने की कोशिश में क्षतिग्रस्त फुकुशिमा बिजलीघर के चार रिएक्टर बंद करने की बात कही है। अधिकारियों ने बताया कि परमाणु बिजलीघर की मिट्टी से प्लूटोनियम मिलने के बाद रिएक्टर की इमारतों को विशेष चादरों से ढकने पर विचार किया जा रहा है ताकि विकिरण को सीमित रखा जा सके। व्यापार और उद्योग मंत्री ने ११ मार्च के भूकम्प और त्सुनामी से उत्पन्न परमाणु संकट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए देश के सभी परमाणु रिएक्टरों की जांच के आदेश दिये हैं।
-----
 पाकिस्तान में गड़बड़ी वाले पश्चिमोत्तर इलाके में एक पुलिस चौकी के निकट कल आत्मघाती बम विस्फोट में कट्टरपंथी जमीयते-उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर्रहमान बाल-बाल बच गये। इस घटना दस लोगों की मौत हो गई और १८ घायल हो गये। खैबर-पख्तूनख्वा सूबे के स्वाबी इलाके की एक पुलिस चौकी के पास से मौलाना फजलुर्रहमान के काफिले के गुजरने के कुछ ही मिनट बाद मोटरसाइकिल पर सवार आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया। अधिकतर हताहत जमीयते-उलेमा-ए-इस्लाम के समर्थक थे, जो मौलाना का स्वागत करने पुलिस चौकी पर जमा थे।
-----
 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सेवानिवृत्ति निधि के प्रबंध के लिए निजी कंपनियों के प्रस्ताव ठुकराते हुए अपनी तीन लाख करोड़ रूपये से भी अधिक की निजी का प्रबंध भारतीय स्टेट बैंक को सौंप दिया है।
 नई दिल्ली में केन्द्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक के बाद श्रममंत्री मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि अप्रैल से जून तक तीन महीनों के लिए पूरी सेवानिवृत्ति निधि का प्रबंध सिर्फ स्टेट बैंक करेगा। निधि के चार प्रबंधकों की अवधि आज समाप्त हो रही है। संगठन ने जुलाई-२००८ में पहली बार निजी कंपनियों की सेवाएं ली थीं उससे पहले भविष्य निधि का प्रबंध स्टेट बैंक के हाथ में ही था।
 आई०सी०आई०सी०आई० प्रूडेंशियल, एच० एस० बी० सी० और रिलायंस कैपिटल ने भविष्य निधि प्रबंधक के रूप में अपना कार्यकाल बढ़ाने को कहा था लेकिन उनका प्रस्ताव नामंजूर कर दिया गया।
-----

 मोहाली में पाकिस्तान के साथ विश्वकप सेमीफाइनल में भारत की जीत के उल्लास  से आज के अखबार सराबोर हैं। हिंदुस्तान का नारा है-अब लूट लो लंका। अमर उजाला को लगता है-महायुद्ध जीता, अब श्रीलंका से दो-दो हाथ।  राष्ट्रीय सहारा के अनुसार-मोहाली में डंका, बाकी बस श्रीलंका। नईदुनिया ने सचिन के आदमकद चित्र के साथ रंगारंग कोलाज को सुर्खी दी है-पाक को पटखनी। नवभारत टाइम्स को लगता है-अब लंका फतह की तैयारी, पर कसक रह गई सचिन की सेंचुरी की। इकनॉमिक टाइम्स ने १९८३ में विश्वकप थामे कपिलदेव के चित्र पर सवाली सुर्खी दी है-गौरव का ये लम्हा फिर लौटेगा?
 अखबारों ने सत्ता गलियारों से लेकर सड़क तक क्रिकेट के रंग में रंगे देश के दिलचस्प चित्र और समाचार भी प्रकाशित किए हैं।
 बिजनेस भास्कर ने मुंबई में होने वाले विश्वकप फाइनल के लिए विज्ञापनों की मारामारी का जिक्र करते हुए लिखा है-बीस लाख के रेट पर भी विज्ञापन मुमकिन नहीं हैं, टाइम स्लॉट पूरी तरह फुल हो चुका है।
 मोहाली मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट कूटनीति के चर्चे भी अखबारों में है। हिंदुस्तान लिखता है-मोहाली से बनेगा, मनमोहन के पाक जाने का रास्ता। दैनिक जागरण को भी लगता है-क्रिकेट कूटनीति से बना, नए दौर का रास्ता। नवभारत टाइम्स के अनुसार-सियासत के शॉट खेले प्यार से। नईदुनिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के  इस बयान को अहमियत दी है कि पुरानी दुश्मनी छोड़ आगे बढ़ें। दैनिक भास्कर ने लिखा है-मन मिले-गिला नहीं।
 राजस्थान पत्रिका और देशबंधु ने कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन को आयकर विभाग के इस निर्देश की खबर दी है कि पांच साल पहले पीएफ से पैसा निकालने पर टैक्स काटा जाना चाहिए।
 हिंदुस्तान के बिजनेस पन्ने की खबर के मुताबिक जापान में भूकंप के बाद तबाही से बीमा कंपनियों को करीब ३५ अरब डॉलर तक का भुगतान करना पड़ सकता है। इसकी भरपाई के लिए रीएश्यारेंस कंपनियां १५ प्रतिशत तक प्रीमियम बढ़ाएंगी जिससे सामान्य बीमा का प्रीमियम महंगा हो जाएगा।
 हिंदुस्तान ने दिल्ली वालों को सपना दिखाया है कि एक कॉल पर ऑटोरिक्शा हाजिर होगा आपके घर, अप्रैल के अंत से लागू होगी ये व्यवस्था। पत्र ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को देश के सबसे अच्छे रेलवे स्टेशन का पुरस्कार दिए जाने की खबर भी चित्र के साथ छापी है। पत्र ने भारतीय मूल के उपन्यासकार रोहिंग्टन मिस्त्री का नाम बुकर पुरस्कार के लिए नामांकित १३ लेखकों की सूची में शामिल होने की खबर दी है।
-----

THE HEADLINES:
  • India storm into the final of the ICC Cricket World Cup beating Pakistan by 29 runs in the semi-final at Mohali; Meet Sri Lanka in the summit clash in Mumbai on Saturday.
  • Prime Minister Manmohan Singh says India and Pakistan should put their ancient animosities behind to tackle the two nations' problems; says permanent reconciliation required so that two neighbours live with dignity and honour; Pakistani Premier describes talks with his Indian counterpart as positive; says core issues discussed.
  • Libya's Foreign Minister Moussa Koussa defects to Britain; Says no longer willing to represent Col Muammar Gaddafi's regime.
<><><>
India stormed into the final of the ICC Cricket World Cup beating Pakistan by 29 runs in the second semi-final at Mohali last night.
Batting first after winning the toss,
India were restricted to a modest 260 for nine by their arch-rivals.
Chasing the target of 261, Pakistani batting crumbled against some brilliant bowling by the Indian seamers and spinners. They were all out for 231 runs in 49.5 overs. For
India, five bowlers including Ashish Nehra, Zaheer Khan, Munaf Patel, Harbhajan Singh and Yuvraj Singh claimed two wickets each.
With this victory,
India maintained their unbeaten record against Pakistan in 36 years of World Cup history.
India have outridden the storm eventually as the hype and hysteria involving the much awaited encounter between the two cricketing super-powers from Asia went the best possible way a perfect game of cricket would ever go. It had cheers of joy, shrieks of despair, streaks of luck and strokes of optimism that completed the story in a most satisfying way for the cricket crazy millions of the Indian subcontinent. After Sehwag’s swash buckling 38 comprising 9 fours for the opening stand, it was indeed a scary phase when Gambhir, Kohli and Yuvraj got out cheaply though Man of the Match Sachin rode his luck with 5 dropped catches to score 85 valuable runs when he got out too, missing his hundredth century yet again. It, once again, was a resolute unbeaten stand by Suresh Raina who held the wicket and contributed to see 70 odd decisive runs scored by the Indian tail-enders. In fact, the heroics lay in the superb display of disciplined bowling and fielding by the Indians that ultimately out rivaled Pakistan with their last wicket falling in the last over of the match and this triggered volleys of cheers and clappings and bursting of crackers in almost every nook and corner of the country, as much as the lanes and streets of all the Metros causing the traffic to come to a halt every alternate minute for welcome breaks of spontaneous celebrations by public at large. With this front page win, India are just one step away from winning the championship second time in the history after 28 long years as they now need to beat Srilanka in the final in Mumbai the coming Saturday.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has said that India and Pakistan should put their ancient animosities behind to tackle the problems being faced by the two nations. Speaking at a dinner he hosted for his Pakistani counterpart Yusuf Raza Gilani during the India-Pakistan World Cup semi final match at Mohali last night, Dr Singh said, a permanent reconciliation is required so that the two neighbours live with dignity and honour. 
Later, Dr Singh told the media that whatever be the differences, the two countries have to find ways to resolve them. The Prime Minister said, he held extensive discussions on all outstanding issues with his Pakistani counterpart.
Whatever the differences between our two countries, we have to find pathways to resolve them and Mr. Gilani and I have had extensive discussions on all outstanding issues and we have reaffirmed our resort that there are difficulties in the way but we will make every honest effort to overcome those difficulties.
The message from Mohali is that the people of
India and Pakistan want to live in peace and amity and that the two Prime Ministers have committed their government to work in that direction.
In a brief chat with the Pakistani media after his dinner meeting with Dr Singh in Mohali last night, Mr Gilani described his talks with the Indian Prime Minister as positive and said they discussed all the core issues between the two countries. He said, last night's cricket match brought the peoples and leadership of the two countries together.
Cricket diplomacy initiated by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh seems to have results as his wide range deliberations with his Pakistani counterpart Gilani have been termed as positive and encouraging. It was a one to one meeting without any pre fixed agenda and it has touched several subjects relevant to bilateral relations, including trade, health and information technology which concerned people of both the countries. Foreign Secretary Nirupama Rao has termed Mohali spirit after meeting of two prime ministers and decisions for carry forward the dialogue process between both countries.
Prime Minister  Manmohan Singh reiterated the need for an atmosphere free of violence and terror in order to enable the true normalization of relations between
India and Pakistan.  
Undoubtedly this conversation has created a positive atmosphere and encouraging sprit between two neighbouring countries.
<><><>
The US has lauded the Prime Ministers of India and Pakistan for their role in cricket diplomacy, saying such visionary measures will lead both countries to winning results for all sides. The US Embassy in Islamabad expressed hope that the two nations will continue expanding dialogue, mutual understanding and cooperation.
<><><>
Pakistan's hardline Jamiat Ulema-e-Islam, JUI Chief Maulana Fazlur Rehman escaped an assassination bid by a suicide bomber, who blew himself up near a police post in the country's restive northwest killing at least 10 people and injuring 18 others. The bomber, who was riding a motorcycle, detonated his suicide vest minutes after Rehman's motorcade passed the police post in Swabi area of Khyber-Pakhtunkhwa province. Most of the dead and injured were JUI supporters who had gathered at the police post to greet Rehman.
<><><>
Libya's Foreign Minister Moussa Koussa has defected to the UK, saying he is no longer willing to represent Libyan leader Col Muammar Gaddafi's regime.  Mr. Koussa, who flew to London, spent hours talking to British officials. A British Foreign Office spokesperson confirmed that he arrived from Tunisia and told the British authorities that he is resigning.
His apparent defection comes as rebels in
Libya are retreating from former strongholds along the eastern coast as Colonel Gaddafi's forces advance. The rebels have now lost the key oil port of Ras Lanuf and the nearby town of Bin Jawad, and are also in full retreat from Brega. In the west, the rebel-held town of Misrata is still reportedly coming under attack from pro-Gaddafi troops.
<><><>
Battling to contain its atomic crisis, Japan has said it will scrap four quake hit reactors at its Fukushima nuclear plant. Authorities said they are planning to cover the damaged reactor buildings with special fabric sheets to limit radiation, days after plutonium was found in the soil of the crippled nuclear plant. Trade and Industry Minister Banri Kaieda ordered a check of all nuclear reactors in the country to prevent a recurrence of the atomic crisis triggered by the March 11 magnitude-9 quake and tsunami.
<><><>
In Tamil Nadu, 2,773 candidates have been left in the fray for 234 Assembly constituencies after withdrawal of nominations came to close yesterday. The state election department said, a total of 313 candidates withdrew their nominations. Dr. Radhakrishnan Nagar in Chennai with 31 nominees has the highest number of candidates while Nagapattinam constituency has the lowest number of four candidates. In Tirupur North, where 151 nominations were filed, 81 papers were rejected and 60 candidates withdrew from contest.
As electioneering reaches feverish pitch, negative campaign has come into focus, with various political parties accusing each other of not doing much for the people. The election commission strict orders seem to have had the desired effect in the cities as graffiti, posters, cut-outs are missing, but in some rural areas they are reappearing, as Election Day nears. The returning officers are feeling the heat, as political parties are accusing them of acting in a partisan way. In what is touted to be a close battle, the undecided voter who keeps his cards close to his chest will pick the winner
In Kerala, with 970 candidates left in the fray for the forthcoming assembly elections, the campaign for the April 13 polls has intensified in the state. Despite independents and other state level parties trying their luck, the main tussle is among the ruling CPIM led LDF, Congress led UDF and the BJP. Senior leaders of various political parties are expected to join the campaign in the coming days.
In Puducherry, 187 candidates are left in the fray for the April 13 Assembly Elections, when withdrawal of nominations came to a close last evening. Of the total 187 nominations, 162 are in Puducherry district comprising of Puducherry, Mahe and Yanam and the rest 25 are in Karaikal district.
<><><>
Mumbai’s fast track sessions court  has sentenced Bollywood actor Shiney Ahuja to seven years’ rigorous imprisonment for raping his maid. Despite the victim turning hostile, Judge P M Chouhan yesterday convicted Shiney solely on the basis of the FIR. Earlier, in June 2009, a 20-year-old girl had lodged a police complaint alleging that she was raped by the actor at his residence. Shiney Ahuja was arrested on June 14 and released on bail three months later. During the trial, the girl however, claimed that she had filed the complaint at the behest of the woman who had secured her the job at Shiney’s residence. Shiney, throughout the trial had argued that he was being falsely implicated.
<><><>
Severe flooding across the south of Thailand has killed at least 15 people and stranded thousands of tourists. Victims were either swept away by the rising waters or buried in mudslides caused by the unseasonable downpours. Trains to the region have been cancelled and several airports shut.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
"JOY IS BLUE" as the Mail Today puts it, and all of us, like cartoonist Unny's rooster, in the Indian Express, perched atop the Mohali signpost, can sigh with relief and say "Phew"! India's win in the 'marquee semi-final' to quote the Hindu, against Pakistan, in the ICC Cricket World Cup, dominates the front pages of dailies, along with photographs of the men in blue, and reports of dinner and diplomacy between the leaders of the two countries. The wordy Times of India lead sums up all the action on the pitch--'Pak drop the cup with awful catching. India defend sub-par score with inspired bowling and fielding'.
The Hindu charts the last stop in this thrilling sporting event--'
India meets Sri Lanka in World Cup Final'.
A new 
term entering the diplomatic lexicon----'the spirit of Mohali'--born out of the meeting between the PMs Singh and Gilani, on the sidelines of the match, is referred to by both the Hindustan Times and the Times of India.
Gujarat, the birth place of Mahatma Gandhi, banning Joseph Lelyveld's controversial book on him is widely reported in the papers. The Mahatma's great grandson Tushar Gandhi opposing the ban is reported in the Hindu, while the Hindustan Times carries an opinion piece by Gopal Krishna Gandhi, his grandson, questioning--Does Gandhi really need such protection?
Military rule ending in
Myanmar is reported in the foreign pages.
Beauty may lie in the genes if the ravishing Elizabeth Taylor is an example. The science page of the Times of India reports that the actress had an extra set of eyelashes framing her violet eyes due to a genetic snafu!
<><><>

No comments:

Post a Comment