Loading

16 March 2011

समाचार News (1) 16.03.2011

मुख्य समाचार :
  • जापान में फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के रिएक्टर में फिर आग लगी, उत्तर पूर्व जापान में एक बार फिर भूंकप के झटके। भारतीय दूतावास के अधिकारी २५ हजार भारतीयों के प्रतिनिधियों से मिले। हर संभव सहायता का आश्वासन।
  • टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में सीबीआई इस महीने के अंत तक पूर्व संचार मंत्री ए राजा तथा दो अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल करेगी। मामले की सुनवाई के लिए अलग अदालत गठित करने की अधिसूचना २९ मार्च तक जारी होगी।
  • सरकार ने जाट नेताओं से आंदोलन स्थगित करने को कहा, केन्द्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण की उनकी मांग पर विचार के लिए तीन दिन का समय मांगा।
  • बिहार के गया जिले में माओवादियों ने एक सरकारी स्कूल की इमारत और मोबाइल टावर का कंट्रोल रूम उड़ाया।
  • बहरीन में आपात स्थिति लागू होने के बाद सुरक्षाबलों ने मनामा के पर्ल चौक में प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध अभियान शुरू किया।
  • सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में २०० अंक चढ़ा।
  • आई सीसी क्रिकेट विश्व कप में आज बंगलुरू में कनाडा ऑस्ट्रेलिया से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा।
----
जापान में शुक्रवार के भीषण भूकम्प के बाद भी रह रहकर झटके महसूस किये जा रहे हैं। अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार आज दिन में एक बजे मुख्य हांेंशु द्वीप के तट के पास तोक्यो से ९५ किलोमीटर पूर्वोत्तर में छह की तीव्रता का भूकम्प आया। कल भी दो बार तोक्यो में छह और छह से अधिक तीव्रता के भूकम्प के झटकों में इमारतें झूलती रहीं।
उधर, फुकुशिमा के पहले परमाणु संयंत्र के चौथे रिएक्टर में आज बड़े सवेरे आग लगने की खबर आई। इस संयंत्र की संचालक तोक्यो इलैक्ट्रिक पावर कंपनी टेपको के प्रवक्ता ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। कल भी संयंत्र में धमाके और आग लगने से छत में दरार आ गई थी। इसी संयंत्र के दूसरे रिएक्टर के परमाणु ईंधन कंटेनर को नुकसान होने की भी खबर है। टेपको के अधिकारियों ने बताया था कि दूसरे रिएक्टर का कूलिंग पम्प खराब हो जाने के कारण ईंधन छड़ें बाहर दिखने लगी हैं।
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का भी कहना है कि पहले और तीसरे रिएक्टर में धमाके के बाद ईंधन कंटेनर सुरक्षित रहा, लेकिन १४ मार्च को दूसरे रिएक्टर में धमाका होने से कंटेनर को नुकसान होने की आशंका है। तीनों धमाके हाइड्रोजन गैस के दबाव से हुए। एजेंसी ने फुकुशिमा के पहले परमाणु बिजलीघर की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की है। इस बिजलीघर के पहले, दूसरे और तीसरे रिएक्टर को ठंडा रखने के लिए समुद्र का पानी भरा जा रहा है। इस पूरे बिजलीघर को बिजली की सप्लाई फिर देने की कोशिश भी जारी है। एन एच के में कार्यरत सुश्री लोचनी अस्थाना ने ये रिपोर्ट भेजी है।

फुकुशिमा परमाणु बिजली घर के रिएक्टर नम्बर दो में आज रेडियोधर्मिता का स्तर बढ़ जाने से कुछ समय के लिए वहां से हटाना पड़ा। जापान के समयानुसार १० बजकर चालीस मिनट पर संयंत्र के मुख्य द्वार पर रेडिएशन १० मिलीसिवर्स तक पहुंच गया था लेकिन २० मिनट में ही यह दो दशमलव सात मिलीसिवर्ड प्रतिघंटा पर आ गया। रिएक्टर के दबाव नियंत्रण प्रणाली यानी सप्रेक्षण पूल को नुकसान पहुंचा है। परमाणु संयंत्र में पैदा हुई इन नई समस्याओं के बावजूद टोकियो का शेयर बाजार आज संभला और सभी शेयरों में मजबूती आई। बैंकॉक जापान तीन दिन से लगातार बाजार में पैसा लगा रहा है। आज बाजार बंद होने तक निक्केई औसत का सूचकांक एक बार फिर नौ हजार से ऊपर पहुंच गया। उधर, सुनामीग्रस्त इलाकों में सोलह लाख मकानों में अभी तक पानी नहीं है सरकार ने करीब तीन सौ ट्रक पानी इन इलाकों के लिए भेजा है। कुदरत के इस कहर में ३ हजार ७०० से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है जबकि नौ हजार से अधिक लापता हैं। इस कहर में बचे लोगों को आबकारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है।क्योंकि तापमान जमाव बिन्दु तक जा पहुंचा है। कई इलाकों में कल रात से बर्फबारी हो रही है। इसलिए आश्रयस्थलों में शरण लिए लोगों के स्वास्थ्य को लेकर नई चिंता पैदा हो रही है।
इस बीच, भारत से त्सुनामी पीड़ितों की मदद के लिए भेजी गई सहायता की पहली खेप आज तोक्यो पहुंच रही है। प्रधानमंत्री ने २५ हजार कम्बल भेजने की घोषणा की थी। नई दिल्ली में जापानी दूतावास के प्रवक्ता के अनुसार जापान के प्रधानमंत्री ने भारत के सहयोग की सराहना की है।
जापान के सम्राट अकिहितो ने शुक्रवार के भूकम्प और विनाशकारी त्सुनामी के बाद देश में उत्पन्न संकट पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। सम्राट ने परम्परा से हटकर टेलीविजन पर प्रसारित संदेश में कहा कि वे जनता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस त्रासदी पर सम्राट ने पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है।
उधर तोक्यो में भारतीय राजदूत आलोक प्रसाद ने आज जापान में रह रहे २५ हजार भारतीयों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया। राजदूत ने इन प्रतिनिधियों से पूछा कि उनकी आगे क्या योजना है और वे सरकार से किस तरह की मदद चाहते हैं। विदेशमंत्री एस एम कृष्णा और विदेश सचिव निरूपमा राव ने तोक्यो में भारतीय राजदूत से बात की है और बताया है कि जापान में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। श्री कृष्णा ने कहा कि उनकी मदद के लिए एक हैल्पलाइन शुरू की गई है। रविवार को त्सुनामी से तबाह तानीदा में तीस भारतीयों को एक होटल में रखा गया।
भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों, इनफोसिस, टीसीएस और विप्रो ने जापान में अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे चाहें तो भारत लौट सकते हैं इधर, नई दिल्ली में सरकार ने कहा है कि जापान में विकिरण से भारत को किसी तरह का खतरा नहीं है। संसदीय कार्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार ने संसद के बाहर पत्रकारों को बताया कि भारत का समुद्री तट जापान से छह सात हजार किलोमीटर दूर है और इस समय फुकुशिमा से निकले विकिरण का भारत पर असर होने की आशंका बहुत कम है।
---
सीबीआई ने आज उच्चतम न्यायालय को बतया कि वह टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन के मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और दो कंपनियों के खिलाफ ३१ मार्च तक आरोप पत्र दाखिल करेगी। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और ए के गांगुली की पीठ के सामने बंद लिफाफे में पेश की गई स्थिति रिपोर्ट में सीबीआई ने इस घोटाले की जांच के दौरान मिले कुछ नये तथ्यों की जानकारी दी है। सीबीआई की ओर से वरिष्ठ वकील के के वेणुगोपाल ने कहा कि मुख्य आरोपपत्र ३१ मार्च तक दाखिल कर दिया जाएगा। कई अन्य लोगों और कंपनियों के खिलाफ आरोपपत्र बाद में दाखिल किये जाएंगे। श्री वेणुगोपाल ने न्यायालय को बताया कि एक दूरसंचार कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित अनेक व्यक्तियों से पूछताछ की गई है और इस मामले में अवैध धन का पता लगाने के लिए कुछ देशों को भी अनुरोध पत्र भेजे गये हैं। मॉरीशस के मामले में भी कुछ प्रगति हुई है। रिपोर्ट देखने के बाद न्यायालय ने सीबीआई को निर्देश दिया कि आयकर विभाग ने कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के जो फोन टेप किये हैं, उस बातचीत का पूरा आलेख २९ मार्च को अगली सुनवाई के दौरान पेश किया जाए। केन्द्र सरकार ने पीठ को सूचित किया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने पत्र भेजकर सूचित किया है कि वे टू जी स्पैक्ट्रम मुकदमे की सुनवाई के लिए अलग अदालत के गठन पर सहमत हैं। महाधिवक्ता गुलाम ई वाहनवटी ने सूचित किया कि केन्द्र सरकार २९ मार्च को या उससे पहले उपयुक्त अधिसूचना जारी कर देगी, ताकि न्यायालय सीबीआई के आरोपपत्र का संज्ञान ले सके।
---
सरकार ने जाट नेताओं से कहा है कि वे केन्द्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर अपना आंदोलन स्थगित कर दें। केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम और सामाजिक न्याय मंत्री मुकुल वासनिक ने आज सुबह पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र के आंदोलनकारी जाट नेताओं से बातचीत की। जाट प्रतिनिधिमंडल के मुख्य नेता यशपाल मलिक ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करने के लिए तीन दिन का समय मांगा है क्योंकि उन्हें इस मुद्दे पर विधि मंत्रालय से विचार विमर्श करना होगा। अपना आंदोलन स्थगित करने के बारे में उन्होंने कहा कि आज शाम या कल उनकी कोर समिति की बैठक में इस बारे में फैसला किया जाएगा। उधर, उत्तर प्रदेश के काफुरपुर स्टेशन में रेल पटरियों पर आज १२वें दिन भी जाट आंदोलन जारी है। दिल्ली-मुरादाबाद सेक्शन की कई रेलगाड़ियां अब भी रद्द है। उत्तर रेलवे के अनुसार अनेक रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्गो से चलाई जा रही है। मुरादाबाद, हिसार, फिरोजपुर, अलवर, भिवानी सैक्शनों पर रेल यात्री कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं। उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद और वाराणसी स्टेशनों पर हैल्प लाइन शुरू की है।
---
बिहार के गया जिले में माओवादियों ने दो अलग-अलग स्थानों पर एक सरकारी स्कूल की इमारत और एक मोबाइल टावर के नियंत्रण कक्ष में विस्फोट किया। पुलिस के अनुसार ५० से अधिक सशस्त्र माओवादियों ने बांके बाजार थाना क्षेत्र के तहत खजुराही गांव में कल देर रात डायनामाइट से विस्फोट करके स्कूल की इमारत को उड़ा दिया। नक्सलवादियों ने इमामगंज थाना क्षेत्र में लखुआ गांव में बीएसएनएल के टावर के नियंत्रण कक्ष में भी आग लगा दी। नक्सलवादियों को पकड़ने के लिए इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
---
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है। श्री प्रणब मुखर्जी और सुश्री ममता बैनर्जी ने कल रात कोलकाता में इस बारे में बातचीत की थी। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। बाद में श्री मुखर्जी ने बताया कि गतिरोध दूर करने के लिए दुबारा बातचीत होगी। लेकिन सुश्री ममता बैनर्जी ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। समझा जाता है कि दोनों पक्षों के बीच गठबंधन पर तो सहमति हो चुकी है, लेकिन कुछ सीटों पर अभी मतभेद हैं।
---
केरल में सत्तारूढ़ लेफ्‌ट डेमाक्रेटिक फ्रंट-एलडीएफ द्वारा विधानसभा चुनावों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। विपक्ष के नेता ओमान चांडी और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश चेनिताला पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए आज दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ बैठक कर रहे हैं। हमारे संवाददाता का कहना है कि सत्तारूढ़ एलडीएफ के कई मंत्रियों के नाम हटाये जा सकते हैं। राजनीतिक पार्टियों के बीच सीटों के बटवारे को लेकर चली बातचीत खत्म होने के बाद पार्टियों को उम्मीदवारों की सूची को जल्द से जल्द अंतिम रूप देना है और चुनाव अभियान में जुट जाना है। सूत्रों ने बताया है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दोनों ही अपने कुछ मंत्रियों को मैदान में उतारने को इच्छुक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की चालीस उम्मीदवारों की पहले से जारी सूची के अलावा सत्तर और उम्मीदवारों की सूची को राज्य इकाई ने मंजूरी दे दी है। इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी और आयोग के अन्य सदस्य चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर कल केरल पहुंच रहे हैं।
----
तमिलनाडु में चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण करने के बाद ये पहले विधानसभा चुनाव हैं। पिछले चुनाव में अधिकतर निर्वाचन क्षेत्रों में त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन इस बार दोनों द्रविड दलों के बीच मुख्य रूप से मुकाबला होगा। भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। लेकिन राज्य में इन दलों का आधार न होने के कारण इनका असर ज्यादा नहीं होगा। एमडीएमके और ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के बीच बातचीत का फैसला न होने के कारण ऑल इंडिया अन्ना डीएमके ने आगे की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक बुलाई है। एमडीएमके को छोड़कर अन्य सभी दलों ने अपनी सीटों के बटवारे का फैसला कर लिया है। डीएमके पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में ६३ सीटों पर कांग्रेस, ३० पर पीएमके, १० पर वीसीके और तीन सीटों पर इंडियन मुस्लिम लीग के उम्मीदवार खड़े होंगे। एक-एक सीट एमएमके और पीएमके के लिए छोड़ी गई है जो डीएमके के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। डीएमके ११९ सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी।
---
पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं, कांग्रेस और ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के नेतृत्व वाले प्रमुख गठबंधन अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों के बटवारे के बारे में अभी कोई फैसला नहीं कर पाए हैं। हालांकि प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बातचीत के कई दौर हो चुके हैं। लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस के कोर ग्रुप ने डीएमके की समिति के साथ बातचीत की लेकिन सीटों के बटवारे के बारे में कोई सहमति नहीं हुई है। ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के नेतृत्व वाले मोर्चे में पार्टी महासचिव जयललिता के प्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री और नवगठित ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस के प्रमुख एन रंगास्वामी से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार बातचीत का ब्यौरा सुश्री जयललिता को दे दिया गया है जो इस बारे में अंतिम फैसला करेंगी। इस बीच, मुख्यमंत्री वैद्यलिंगम सहित प्रमुख नेताओं ने अपने सभावित निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।
----
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने आज जोरहाट जिले में तीताबोर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए। श्री गोगोई लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ेंगे। गुवाहाटी में प्राप्त खबरों के अनुसार विभिन्न दलों के बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन भरने का कल आखिरी दिन है। इस चरण में बराकघाटी के तीन जिलों और दो पर्वतीय जिलों करबी आंगलांग और उत्तरी कछार सहित कुल १३ जिलों में ४ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
----
अभी अभी खबर मिली है कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के सहायक सादिक बाचा ने चेन्नई में कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार बाचा मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। सीबीआई ने टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सिलसिले में उसके कार्यालय और आवास पर छापे मारे थे।
----
राज्यसभा की कार्रवाई दिन में तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। गुजरात मुद्दे पर शोरशराबा चलते रहने के कारण सदन की कार्रवाई आज चौथी बार रोकनी पड़ी है। जैसे ही प्रश्नकाल की कार्रवाई शुरू हुई, उत्तेजित विपक्षी सदस्य नारे लगाते हुए सदन के बीचो बीच पहुंच गये। सभापति ने कहा कि उन्हें मजबूरन कहना पड़ रहा है कि सदस्यों के इस असाधारण व्यवहार से पता चलता है कि भारत में लोकतंत्र किस ढंग से चल रहा है। उत्तेजित सदस्य चाहते थे कि गुजरात सरकार तथा स्वदेशी और विदेशी कम्पनियों के बीच हुए समझौता ज्ञापनों के बारे मे ंजारी आयकर विभाग के नोटिस पर स्पष्टीकरण के लिए वित्तमंत्री को सदन में आना चाहिये।
लोकसभा में कार्रवाई दिन में साढ़े १२ बजे तक स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि कर्नाटक में भ्रष्टाचार की कथित खबरों के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवगोड़ा की टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई। भाजपा, समाजवादी और राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों के बीच काफी नोंक-झोंक हुई। बाद में भाजपा सदस्य नारे लगाते हुए सदन के बीचो-बीच चले गये। इस पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन कार्रवाई स्थगित कर दी।
----
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आयकर विभाग की ओर से गुजरात सरकार को लिखे पत्र के मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक रंग दे रही है। पार्टी के सांसद राजीव शुक्ला ने संसद के बाहर पत्रकारों को बताया कि इस वर्ष जनवरी में हुए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मीट में हुए समझौतों ज्ञापनों के बारे में सूचना एकत्रित करना नियमित कार्रवाई है।
---
भारत ने पाकिस्तान से फिर आग्रह किया है कि वह अपने यहां से चल रही आतंकवादी गतिविधियां खत्म कराए। लोकसभा में विदेश मंत्रालय की अनुदान मांगों पर बहस का जवाब देते हुए विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि सीमा पार से जारी आतंकवाद से भारत चिन्तित है। उनका कहना था कि जिन देशों ने अपनी धरती पर आतंकवाद को पनपने दिया, वे अब पछता रहे होंगे, भले ही वे ये स्वीकार करने को तैयार न हों। नेपाल के मामले में उनका कहना था कि देश की सुरक्षा का उसके साथ सीधा संबंध है और भारत हर उस देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था चाहता है, जहां जनता इसकी मांग करती हो। विदेशमंत्री ने बताया कि बंगलादेश में शेख हसीना की सरकार के साथ संबंध सुधरे हैं, जिससे दोनों देशों को लाभ मिला है। श्री कृष्णा ने कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता दिलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन बढ़ रहा है।
---
बहरीन में सुरक्षाबलों ने मनामा के पर्ल-स्कवायर में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरू की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राजनीतिक असंतोष समाप्त करने के उद्देश्य से वहां कल तीन महीने के लिए आपातकाल लगाने की घोषणा की गई है।

एक महीने से ज्यादा समय के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद बहरीन ने तीन महीनों के आपातकाल की घोषणा की, जबकि सरकार की मदद के लिए सउदी नेतृत्व में खाड़ी सहयोग परिषद की सेनाएं देश में पहुंच गयी हैं। इसका विरोध करते हुए ई्ररान द्वारा अस्वीकार्य बताने और ईरानी संसद द्वारा बहरीन में विद्रोह के समर्थन के बाद ईरान और बहरीन के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव के बीच बहरीन ने अपने तेहरान में स्थित राजदूत को वापस बुला लिया है। बहरीन के राजनीतिक संकट को विश्लेषक क्षेत्र में खाड़ी के अरब देशों और शिया बहुमत वाले ईरान के बीच बढ़ते तनाव के प्रमाण के रूप में देख रहे हैं। जानकारों का विचार है कि खाड़ी शासक विशेषकर सउदी अरब को यह भय है कि बहरीन में शासक वर्ग का पता क्षेत्र में नई क्रांति को जन्म देने के साथ उसके अपने पूर्वी भाग में शिया अल्पसंख्यकों को विरोध के लिए प्रेरित कर सकता है। खबर है कि राजधानी मनामा के दक्षिण में शिया लोगों के एक गांव में कल शाम हुई झड़प में दो सौ से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।
----
मुम्बई शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद आज दूसरे एशियाई बाजारों के उछाल का असर दिखाई दिया। आज दो सौ अंक के उछाल के साथ बाजार १८ हजार ३६८ पर खुला। तेल, गैस, धातु और बैंकिंग शेयरों की जमकर लिवाली हुई। अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स. २०४ अंक के उछाल के साथ..१८ ...हजार...३७२..पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी..६४.अंक के उछाल के साथ...५..हजार...५१३ पर था। उधर, भूकम्प, त्सुनामी और फिर परमाणु विकिरण की मार झेल रहे जापान के निक्केई ने दो दिन की गिरावट के बाद आज जबर्दस्त पलटी खाई और लगभग पांच प्रतिशत की तेजी देखी गई। जापानी मुद्रा येन में डॉलर के मुकाबले मजबूती का दौर भी जारी है। हालांकि हांगकांग का हेंगसेंग कुछ नीचे खुला। अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपया आज पांच पैसे मजबूत हुआ। अब से कुछ देर पहले एक डॉलर का भाव ४५ रूपये २० पैसे था।

क्रिकेट विश्वकप के ग्रुप-ए में बंगलौर में कनाडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ताजा समाचार मिलने तक कनाडा ने चौथे ओवर में एक विकेट के पर .४१रन बना लिए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया आज विश्वकप में अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगा। दोनों ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया ही एक टीम बची है जो अब तक अनबीटन है और यह सिर्फ इस टूर्नामेंट की ही कहानी नहीं है, बल्कि कंगारू टीम ने वर्ल्डकप में पिछले ३३ मैचों से जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है। चार बार वर्ल्ड चैम्पियन रही ऑस्ट्रेलियाई टीम यकीनन फैब्युलस है और कनाडा के मुकाबले उसकी बैटिंग लाइन-अप कहीं ज्यादा एग्रेसिव भी है। शेन वाटसन, माइकल क्लार्क और ब्रैड हैडिन अपने बेहतरीन टच में हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया को अगर टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन फील्डिंग युनिट कहा जाए तो यह कहीं से भी गलत नहीं होगा। लेकिन कनेडियन टीम को पता है कि इस दसवें वर्ल्डकप में उसका यह आखिरी मैच होगा। कप्तान आशीष बगई, लेग स्पिनर बालाजी रॉव और विस्फोटक बल्लेबाज जॉन डेविसन शायन अब कभी वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर नहीं आएं और एैसे में आज वह अपना सबकुछ झोंक देना चाहेगा। वर्ल्डकप में वैसे दोनों टीमों की आखिरी मुलाकात १९७९ में हुई थी और तब कनाडा को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। डिफैंडिग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के साथ होने वाले बिग मैच और नॉकआउट स्टेज से पहले अपनी सभी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगा। वहीं कनाडा के कप्तान आशीष बगई की चाहत है, वो इस वर्ल्डकप का समापन जीत के साथ करें। लेकिन सच यह है कि कनाडा ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक के सामने अगर पचास ओवर भी खेल ले तो भी उसके लिए यह किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा।
---
विश्व चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने अम्बर ब्लाइंड-फोल्ड एंड रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में रूस के एलेक्जेंडर ग्रीस्चुक को हरा दिया हैं। मोनाको में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में आनंद ने ग्रीस्चुक को आधे के मुकाबले डेढ़ अंक से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में अब भी सात दौर यानी १४ मुकाबले बचे हुए हैं। अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और नार्वे के मैगनस कार्लसन छह..छह अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि आनंद उनसे आधा अंक पीछे हैं।
--
अयोध्या में आज रंग भरी एकादशी के साथ होली का त्यौहार शुरू हो गया है।अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी से मंदिर का एतिहासिक निशान लेकर नागा साधुओं की एक टोली बाजे-गाजे के साथ नाचते गाते और करतब दिखाते निकली। होली के रंग में रंगा समूचा माहौल जहां धार्मिकता का परिवेश ओढे था, वहीं मानव-मानव के बीच प्रेम के रूप में होली के त्यौहार को स्थापित कर रहा था। इसके बाद नागा साधुओं ने अयोध्या की पंच कोसी परिक्रमा भी की। कहते हैं, होली को अग्नि में न जलने का वरदान मिला था पर होलिका ने भक्त प्रहलाद को जलाने की कोशिश की, तो वह खुद ही जल गयी, जबकि प्रहलाद का बाल बांका न हुआ और हुई असत्य पर सत्य की विजय। इसी खुशी में हनुमान जी सहित सभी देवताओं ने फाल्गुन एकादशी को रंग भरी होली खेली, तभी से यह परम्परा चली आ रही है।

THE HEADLINES:
  • In Tsunami-hit Japan, fresh fire breaks out in reactor no.4 of the Fukushima  nuclear power plant;  Another earthquake of 6.0 magnitude rattles northeast Japan; Indian Embassy officials  meet representatives of 25,000 strong Indian community and  assure all assistance.
  • CBI  to file  charge sheet against former telecom minister A Raja and two others by this month end in the 2G spectrum case; Centre to issue notification constituting an exclusive court for trial of 2G spectrum cases by 29th of this month. 
  • Government asks Jat leaders to suspend their agitation; Seeks three days time to look into their demands for reservation in central government jobs. 
  • In Bihar, armed Maoists blast a state-run school building and a control room of a mobile tower in Gaya district.
  • In Bahrain, a day after the imposition of emergency, security forces launch crackdown on protestors at the Pearl Square in Manama.
  • Sensex rises 200 points in opening trade.
  • And in icc cricket world cup, Australia take on Canada in  a day and night Group A match at Bangalore.
||<><><>||
In Tsunami-hit Japan, a fresh fire broke out at a reactor at the Fukushima No 1 nuclear power plant early today. Smoke was bellowing out  from the roof of the number-four reactor at the plant. A Tokyo Electric Power (TEPCO) spokesman said efforts are on to contain the fire. A fire and an explosion had hit the same reactor yesterday, causing a crack in the roof.  Damage has also been reported to part of the container shielding the number-two reactor at Fukushima 250 kilometres northeast of Tokyo. TEPCO officials had said earlier, that fuel rods at the number-two reactor were almost fully exposed after a cooling pump there temporarily failed.  The UN atomic watchdog the IAEA has said that  the primary containment vessel of one of the reactors at the quake-hit Fukushima nuclear plant in Japan may have been affected  by an explosion there. The International Atomic Energy Agency said that, after explosions at both units 1 and 3, the primary containment vessels of both units are reported to be intact.  The IAEA said, all three explosions were due to an accumulation of hydrogen gas.
The IAEA said, it remains concerned over the status of the Fukushima Daiichi nuclear power plant, where sea water injections to cool the reactors in units 1, 2 and 3 are continuing. Attempts to return power to the entire Daiichi site are also continuing. The US Nuclear Regulatory Commission said, it has sent nine additional experts to Tokyo to provide assistance as requested by the Japanese government. The first members of the team left the US Monday evening and were due to arrive in Tokyo this afternoon. Meanwhile, the first tranche of relief offered by India to tsunami-hit Japan is set to reach Tokyo today.  Prime Minister Manmohan Singh had announced that India will despatch 25,000 blankets to Japan as part of its initial contribution to the relief efforts in the quake-and-tsunami hit Tohuku district. A Japanese embassy statement said in New Delhi that Prime Minister Naoto Kan has appreciated the cooperation offered by India.
Meanwhile, aftershocks continue and a new earthquake of 6.0 magnitude rattled northeast Japan today. Scores of strong aftershocks have followed the 9.0 magnitude Friday's earthquake that caused a devastating tsunami. The US Geological Survey said the new aftershock struck today near the coast of Honshu in northeast Japan 95 kilometres from the capital, Tokyo. Two aftershocks had swayed buildings in Tokyo yesterday. The quakes were measured at 6.0 and 6.2 magnitude.
||<><><>||
The Indian Embassy in quake-hit Japan today met representatives of the 25,000-strong Indian community there to ascertain their views about their plans and assistance needed by them in the wake of last Friday's disaster. Official sources said, the Indian Ambassador in Japan Alok Prasad had an interaction with the community representatives to know about their future plans and how the government could help them. External Affairs Minister S M Krishna and Foreign Secretary Nirupama Rao had spoken to Prasad and said all Indian national were safe as per the available information. Mr. Krishna had said the embassy will do whatever is possible to help the Indians and a helpline has been set up there for assistance.
On Sunday, 30 Indians in Tanida, one of the tsunami-hit areas in Japan, had been shifted to a hotel. The Indian community is concentrated in and around Tokyo. With Japan facing the danger of nuclear radiation, IT majors TCS, Infosys and Wipro have offered their employees there, the option of coming back home while allowing local workers to shift to safer locations.
||<><><>||
Meanwhile,Venezuelan President Hugo Chavez says he is suspending his country's plans to develop nuclear energy in the light of continuing problems at a Japanese nuclear complex.  In a televised speech, President Chavez said events in Japan after Friday's earthquake and subsequent tsunami show the risks associated with nuclear development.  He said he has no doubt that the disaster will strongly alter plans to develop nuclear energy elsewhere in the world. Venezuela had signed a deal with Russia last year to build the South American country's first nuclear power plant.
||<><><>||
The CBI today told the Supreme court that it will file a charge sheet against former telecom minister A Raja and two companies by the 31st of this month for their  involvement in the 2G spectrum allocation case. In its latest status report filed in a sealed envelope before a bench of justices G S Singhvi and A K Ganguly, the CBI submitted that many new facts have come out during the probe into the scam. Senior advocate K K Venugopal, appearing for the investigating agency, said, the main charge sheet will be filed against A Raja and two companies by March 31. This is only the beginning and many people and companies would also be chargesheeted later on. Venugopal told the court that many people, including the CEO of a telecom company, have been examined by the agency and Letters Rogatory have been sent to some countries for probing the money trail. He said some progress had been made in case of Mauritius. After going through the status report, the court directed the investigating agency to place before it trans of corporate lobbyist Niira Radia's telephonic conversation tapped by the IT department on the next date of hearing on March 29. The Centre informed the bench that it has got the letter from Chief Justice of Delhi High Court who has agreed to set up an exclusive court for holding trial in the 2G case.
Attorney General Ghulam E Vahanvati informed the court that appropriate notification would be issued by the Centre on or before March 29 so that charge sheet filed by CBI could be taken cognisance of this court.
||<><><>||
The Rajya Sabha has been adjourned till 2 P.M. with the Opposition BJP taking serious exception to an order issued by Income Tax department to Gujarat government seeking information on MoUs signed by the state. The issue led to the adjournment of the House for the third time amidst heated exchange of words between opposition and treasury benches. As the Rajya Sabha met for the day, the Leader of Opposition, Mr Arun Jaitley took up the issue. He alleged that  the communication issued on 17th of last month sought details from the state government on the number of investors, both private and foreign companies. He described it as a huge assault on the country's federal character. The Leader of Opposition demanded action against the concerned officer for dereliction of duties.
The Lok Sabha was also adjourned till 12.30 P.M. as BJP took strong exception to the reported comments being made by former Prime Minister H.D. Deve Gowda about alleged reports of corruption in Karnataka. There were heated exchange of words between BJP, SP and RJD members. Later the BJP members also trooped into the well raising slogans forcing the Speaker Mrs. Meira Kumar to adjourn the House.
||<><><>||
Congress today charged BJP of politicizing the issue of a letter written to the Gujarat Government by the Income Tax Department. Talking to reporters outside Parliament, Party MP Rajiv Shukla said that it was a routine exercise to collect information on the MoUs signed under the Vibrant Gujarat Global Investment Meet held in January this year. He said it was not a notice or enquiry. He added that Finance Minister Mr Pranab Mukherjee may make a statement in the house after he comes back to Delhi.
||<><><>||
New Delhi today renewed its call to Islamabad to eliminate cross border terrorism emanating from Pakistani soil. Replying to the debate on the demands for grants for his ministry in the Loksabha,  the External Affairs Minister Mr. S.M. Krishna said that cross border terrorism continues to be a matter of concern for India. The Minister said those who allowed terrorism to grow on their soil must be repenting now, though they may not say so. He said that India is pursuing a path of dialogue with Pakistan to reduce the trust deficit and resolve all outstanding issues in a spirit of openness.
||<><><>||
 India will raise the issue of detention of Fishermen in Pakistani jails during forthcoming Home Secretary level talks between India and Pakistan on 28th and 29th March at New Delhi. In a written reply in the Lok Sabha today the Minister of External Affairs Mr. S.M. Krishna said that India has released 20 Pakistani fishermen this year, but Pakistan has not reciprocated the gesture as 243 Indian fishermen are still lodged in Pakistani jails.
||<><><>||
The Government today asked the Jat leaders to suspend their agitation on the issue of reservation in Central Government jobs. The Home Minister P Chidambarm and Social Justice Minister Mukul Wasnik held talks with the agitating Jat leaders from Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Jammu and Kashmir and Maharashtra this morning. The main leader of the Jat delegation Yashpal Malik said that government has sought three days time to look into their demands as they have to consult the Law Ministry on the issue. About the suspension of ongoing agitation, he said that their core committee will meet this evening or tomorrow to take a decision on the subject.
||<><><>||
In Uttar Pradesh, the Jats are still continuing their dharna on the railway track at the Kafurpur station for consecutive 12thday today. Several trains remain cancelled on the Delhi-Moradabad section. According to Northern railway several trains are running through diverted routes. Rail passengers are facing problems at Moradabad, Hisar, Firozpur, Alwar Bhiwani sections. Northern railway has also opened a helpline in New Delhi, Lucknow, Moradabad and Varanasi stations.
||<><><>||
In Bahrain, reports say that security forces have launched a crackdown on protestors at the Pearl Square in Manama, a day after the imposition of three-month state of emergency yesterday to quell political unrest. Earlier Saudi-led GCC military force arrived in Bahrain on Monday to help the rulers. Reports quoting medical sources said that more than 200 people were injured in clashes last evening in a Shiite village south of the Bahraini capital.
After more than a month of anti government demonstrations, Bahrain has declared three-months of emergency in the country to quell the unrest. Saudi led GCC forces have also reached kingdom to help Bahraini rulers to control the uprising. Meanwhile, the diplomatic tension between Iran and Bahrain has escalated after Bahrain has recalled its ambassador in Tehran following Iranian Foreign Ministry’s objection to the presence of foreign forces and terming it unacceptable. Iranian Parliament also expressed its support for the uprising in Bahrain. Bahrain’s political crisis is increasingly viewed as an extension of the region's rivalries between the Gulf Arab states and Shia Majority Iran. Analysts say that Gulf rulers, particularly Saudi Arabia, fear that the collapse of Bahrain's monarchy could encourage further revolts across the region and embolden the Saudi Shiite minority in the Eastern part of country.
||<><><>||
Concerned over increasing acts of sectarian violence by all groups in Bahrain, US Secretary of State Hillary Clinton has called for calm and restraint by all sides in the country. Mr.Clinton said at a news conference in Cairo that the use of force and violence from any source will only worsen the situation and create a much more difficult environment to arrive at a political solution.  She said, America's advice to all sides, is that they must take steps now to negotiate toward a political resolution. Ms. Clinton also spoke to her Saudi counterpart over phone to discuss the current situation in Bahrain as Saudi Arabia has sent troops to Bahrain.
||<><><>||
Government today said that number of patients suffering from HIV-AIDS have decreased by fifty percent in the last decade. There are over two million AIDS patients in the country as compared to that of five million, ten years ago. Talking to reporters in New Delhi today the Union Health and Family Welfare Minister Ghulam Nabi Azad said that under the infectious diseases control programme, the government has been able to avert more than three million deaths due to communicable diseases. He added that the country has also achieved 68 percent reduction in mortality deaths in the past ten years. Reitrating the government's commitment to provide health facilities to every citizen of the country, Mr Azad said that over 250 million US dollars will be spent in the coming two years to establish premier Health Institutions in the under developed regions of the country. Expressing concern over the shortage of Doctors in the country, he said that over ten thousand seats will be added in post graduate medical courses in coming three years. He added that government will spend over thirty million US dollars to  create additional infrastructure in the existing state owned medical institutes in order to increase the student intake. He also said that government is planning to fix  Hospital bills by defining the upper and lower limit of the medical charges according to the infrastructure possessed by the institutes.
||<><><>||
In Bihar, armed Maoists blasted a state-run school building and a control room of a mobile tower at two different places in Gaya district. Police said, over fifty ultras triggered the dynamite blast at Khajurahi village under Banke Bazar police station to blow up the school building late last night. The naxalites also burnt the control room of the BSNL tower at Lakhua village under Imamganj thana. Raids were on in the area to nab the ultras.
||<><><>||
The Kerala High Court today observed that prima facie the Election Commission has no power to interfere with the State Government order to supply rice for 2 rupees per Kilogram.  The observation was made by a Division Bench headed by Chief Justice J Chelameswar on a petition filed by Rajaji Mathew Thomas, MLA from Ollur assembly constituency challenging the decision of the Election Commission to stop the implementation of the Government order to supply rice at Rs.2 per Kg. The bench also directed the Election Commssion to file a statement by March 18th. The bench observed that it appears that the Government order was issued earlier to the coming into force of the model code of conduct.   The Court  said benefits of larger interest cannot be restrained by the model code of conduct.
||<><><>||
In Kerala,  the ruling LDF is likely to finalise the final list of candidates today. The main parties of the Front, CPIM and CPI are holding state level meeting at Thiruvananthapuram to finalise candidates for next month's assembly election.
Meanwhile, opposition leader Oommen Chandy and KPCC president Ramesh Chennithala are also meeting the Congress High Command in Delhi today to finalise the party candidates.
As marathon seat sharing discussions are over political parties will have to finalise list of candidates quickly and get into election campaign in a big way. Sources indicate that both CPIM and CPI are not keen to field some of the ministers again. Apart from already announced list of list of 40 candidates, BJP state unit has approved another 70 candidates.Meanwhile, Chief Election Commissioner S.Y Khureshi and other members of the commission are reaching Kerala tomorrow on a two day visit to review poll preparedness.
||<><><>||
The Assam Chief Minister Mr. Tarun Gogoi today submitted his nomination papers at his home constituency-Titabor in Jorhat district as an Indian National Congress nominee. Mr. Gogoi is seeking to retain the seat for the third consecutive term. He had earlier won the seat with big margins in last two Assembly elections held in the State on 2001 and 2006. Reports reaching Guwahati said a large number of candidates from various parties today filed their papers in respective districts. Tomorrow is the last day of filing nominations for the first phase of elections in the State to be held on 4th of next month.
||<><><>||
With only a couple of days left for issue of notification for the assembly elections in Puducherry, major alliances led by the Congress and AIADMK are yet to formalize seat sharing arrangements with their allies. Though the leaders of the major political parties have had several rounds of talks, sharing the 30 seats has been the contentious issue.
||<><><>||
Seat sharing talks between the Congress and the Opposition Trinamul Congress  for the fortchcoming assembly polls in West Bengal remained inconclusive.  Congress leader Mr. Pranab Mukherjee and Trinamul Congress Chief Ms. Mamta Banerjee met in Kolkatta last night to settle the issue.  The meeting which lasted for over an hour did not yield any positive result.  After the meeting, Mr. Mukherjee said that both the parties will sit again to resolve the stalemate.  However, Ms. Banerjee refused to comment.  AIR Kolkatta Correspondent reports that Mr. Mukherjee and Mr. Shakeel Ahmed, AICC observers, incharge for West Bengal and Mr. Janardan Poojari have left for Delhi along with Mr. Mukherjee this morning.  It is learnt that both the sides have reached  a pre-consensus on formation of the alliance but few seats are still creating hurdles to resolve the matter.  The Congress is sticking to its demand for 67 to 68 seats from the Trinamul Congress.  Both the sides are likely to discuss  the matter once again over phone.
||<><><>||
In Tamilnadu, election fever is catching up in the state following the matching up of alliances. This is the first assembly election after delimitation. Last election it was a three cornered contest in most of the constituencies. This time it will be a two cornered contest between the two Dravidian parties. Though BJP and BSP have decided to go alone it will not have much impact considering the baseline in the state.
||<><><>||
News just in, The Rajya Sabha was adjourned till 3.pm soon after it met after the lunch break. It is the fourth adjournment during the day on the issue of Income Tax department taking information on MOUs from the Gujarat Government.
||<><><>||
In the ongoing Cricket World Cup, Australia are going to play Canada at the Chinnaswamy Stadium, Bengaluru in a short while from now.  Australia are the overwhelming favourites to win the game today while Canada are going to play their last game in this World Cup.
AIR correspondent adds that Australia are all set to annexe the top spot in group 'A' after their likely win today.
With no bearing on the next round prospects, both the teams are playing a game of academic interest today as Canada are already out of the knockout round and Australia are about to take another stride towards finishing at the top of the group 'A'  after their penultimate group game today. While Australia have won all their matches except the abandoned one against Srilanka on a rainy Colombo afternoon earlier this month, Canada are playing their fare-well game today after losing their all but one  against Kenya which they won by 5 wickets. The closest this North American side came to causing an upset was against Pakistan who, after passing through an unexpected phase of anxiety, did beat Canada by 46 runs earlier in the championship. Now that Kenya, Canada and Zimbabwe are all out of contention for the next round the game between Australia and Pakistan the coming Saturday will decide the top slot in group 'A', though the story about the other group has a lot more interest still left, with the 4th qualifier for the next round from group 'B' yet to emerge clear and clean.
||<><><>||
The Sensex that opened over 200 points up this morning as trading 236 points up at 18401 points  a shortwhile ago. Similarly, the wide-based National Stock Exchange Nifty index also moved up by 71 points at 5521 points.
||<><><>||
The Indian Rupee strengthened by 5 paise to Rs 45.20 per dollar at the Interbank Foreign Exchange today.
||<><><>||
Russia's Mission Control says the Soyuz TMA-M spacecraft has undocked from the International Space Station and is returning to earth.  The Mission Control said the capsule and its crew of three, Russian cosmonauts and a US astronaut  are expected to land in Kazakhastan later today. Russian officials said the trio carried out several spaces walks and more than 40 scientific experiments, during their five months in orbit.
||<><><>||
Afghan Chamber of Commerce and Industries (ACCI) has warned that Afghanistan will stop making trade deals with Pakistan if transit problems linger on. Deputy Head of ACCI Khan Jan Alokozai said Afghan neighbours aim to make trouble and disconnect them from the international markets so that they use their own products.
||<><><>||

No comments:

Post a Comment