Loading

29 April 2011

प्रादेशिक समाचारः-29.04.2011

मुख्य समाचारः
* हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम की
अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये मॉनिटरिग व विजीलेंस कमेटी का गठन किया
है।
* देश के कृषि विश्वविद्यालयों के बेहतर वित्तीय प्रबंधन पर विचार हेतु हिसार कृषि
विश्व विद्यालय में वार्षिक सम्मेलन शुरू।
* राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने सांप्रदायिक और जातीय दंगों को रोकने संबंधी
विधेयक के मसौदे को अंतिम रूप दिया।
* हरियाणा के लोकपाल ने जनसाधारण से अपनी शिकायतों को पूरे दस्तावेजों के
साथ भेजने की अपील की है।

हरियाणा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 का
अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये सरकार ने राज्य स्तर पर एक मॉनिटरिंग एवं
विजीलंस कमेटी का गठन किया है तथा इस अधिनियम को तत्पराता से निपटाने के लिए
अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है। आज चंडीगढ़ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया
कि उक जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने आज
शिमला में इस अधिनियम के क्रियान्वयन के लिये गठित समीक्षा समिति की बैंठक में दी।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में इस अधिनियम की अनुपालिका के लिये प्रधान सचिव स्तर
के एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा अतिरिक्त जिला व सत्र
न्यायाधीश को इस अधिनियम के तहत विशेष सुनवाई के लिये नियुक्त किया गया है।
पुलिस अधिकारियों को ऐसे मामलों को शीघ्र निपटाने व दोषियों के खिलाफ कड़ी
कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।

हरियाणा सरकार ने सभी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के उन कर्मचारियों जो सात हजार
रूपये जमा ग्रेड पे ले रहे है को गेहॅू खरीद के लिये आठ हजार रूपये का ब्याज रहित
ऋण देने का निर्णय किया हैं वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया कि ऋण की
वसूली दस समान मासिक किश्तों में की जायगी पति पत्नि दोंनों के कर्मचारी होने की
सुविधा में एक को ही यह सुविधा मिलेगी। वर्क चार्ज एवं दैनिक वेतन भोगियों को यह
सुविधा नहीं होंगी।

देश कृषि विश्वविद्यालयों के बेहतर वित्तीय प्रबंधन के आह्वान के साथ आज हिसार
कृषि विश्वविद्यालय में वित्तीय नियंताओं का वार्षिक सम्ेलन आरम्भ हुआ जिसका
उद्घाटन भारतय कृअि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक डा अरविंद कुमार ने किया
जबकि अध्यक्षता हिसार विश्वविद्यालय के कुलपति डा के एस खोखर ने की। इस मौके
पर बोलते हुये डा अरविंद कुमार ने कहा कि देश को कृषि उत्पादन विश्वविद्यालयें की
भूमिका अहम है पर यह चिंतन का विषय है कि देश के कुल कृषि घरेलू सकल उत्पाद
का एक प्रतिशत से भी कम हिस्सा भारतीय कृषि अनुसंधान व विस्तार के लिये मुहैया
कराया जा रहा है जो काफी नहीं है। कुलपति डा खोखर ने कहा कि विश्वविद्यालयों
का अधिकांश बजट वेतन व पेंशन अािद पर व्यय हो जाता है और अनुसंधान के लिये
आवश्यक संसाधन नहीं मिल पा रहा है जिससे तकनीकी विकास प्रभावित है।

हरियाणा की मंडियों में अब तक 54 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहॅू की आवक हुई हैं
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि लगभग 53 जाख 94 हजार टन गेहॅू
6 सरकारी एजेंसियों ने खरीदा है तथा शेष गेहूॅ निजी व्यापारियों ने खरीदा है। प्रवक्ता
के अनुसार इस मौसम में राज्य में बाढ के कारण हुये नुकसान के बावजूद मंडियों में
प्रतिदिन दो से तीन लाख टन गेहॅू आ रहा है।

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने सांप्रदायिक और जातीय दंगों को रोकने संबंधी विधेयक के
मसौदे को अंतिम रूप दे दिया हैं प्रस्तावित विधेयक में अनुसूचित जातियों, जनजातियों
तथा धार्मिक व आषायी अल्पसंख्यकों पर हमलों से निपटने के प्रावधान भी शामिल है।
साथ ही दंगों के दौरान जिम्मेदारी निभाने में विफल रहने को अपराध माना है और
सरकारी लोगों को जवाब देह बनाने का प्रावधान है। परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी
की अध्यक्षता में हुई बैंठक में फैसला लिया गया कि विधेयक के मसौदे को सार्वजनिक
करने हेतु इस पर जनता के विचार लिये जायेंगे जिन पर 25 मई को होने वाली बैंठक
में विचार किया जायगा।

प्रदेश लोकपाल ने जनसाधारण से अपील की है कि वो अपनी शिकायतों में कोई कमी न
छोड़े ताकि उन पर तुरंत कार्रवाई हो सके। आम तौर पर लोकपाल कार्यालय में प्राप्त
शिकायतों में शपथ पत्र न होना फीस के रूप में हजार रूपये का जुडीशियल स्टैम्प पेपर
न लगा होना, शिकायत कर्ता का हस्ताक्षर न होना तथा अन्य प्रासंगिक दस्तावेंजों का
अभाव पाया जाता हैं जिससे उस पर कार्रवाई नहीं हो पाती है फीस न दे सकने के
स्थिति में व्यक्ति फीस माफी की अर्जी दे सकता है। साथ में उसे बी पी एल राशन कार्ड
की प्रति लगानी होगी। झूठी व जानबूझ कर की गई शिकायत पर व्यक्ति को तीन वर्ष
की सजा अथवा दस हजार रूपये जुर्माने का प्रावधान है।

राज्य के सार्वजनिक स्थलों जैसे रेस्टोरेंट कॉफी घर और होटलों में हुक्का अथवा
निकोटीन के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है। इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि
सार्वजनिक स्थलों पर हुक्का निकोटीन के प्रयोग को उच्च न्यायालय ने गंभीरता से लिया
है। इन आदेशों की अनुपालना के लिये जिला अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं
साथ ही सरकारी कार्यलयों में धूम्रपान निषेध कानून को भी कड़ाई से लागू करने को
कहा गया है।

हरियाणा के कल विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जायगा। इस अवसर पर गुड़गांव के
झाड़सा, वजीराबाद और बादशाहपुर के पशु चिकित्सालयों में कुन्तों की रेबीज की बीमारी
की रोकथाम के लिये मुफत टीकारकरण होगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में
बताया कि यी कैंप सेवानिवृत डाक्टरस फोरम की सहायता से लगाया जा रहा है।

प्रदेश सरकार कैथल जिले में जनता को कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक करने का
एक से 15 मई तक विशेष अभियान चलायेगी। जिसके तहत भजन पार्टियों, ड्रामा
पार्टियों, गीतों, भजनों, नाटकों व सिनेमा के माध्यम से जिले के सभी गांवों में प्रचार
किया जायगा।

अंबाला कैंट के अर्जुननगर नन्हेंड़ा में एक गोदाम में लगी भीषण आग से 15 लाख रूपये
कीमत का रिफाइड आयल जल गया और एक व्यक्ति घायल हो गया। मालिक अमित
कुमार के अनुसार उनके भाई विकास शार्ट सर्किट से लगी आग के बाद महत्वपूर्ण
कागजात निकालने आग के पास गये और झुलस गये। गोदाम में रखा सारा माल जल
गया। दो दमकलों ने दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।

राज्य शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों के लिये समय सारिणी संशोधित की
है पहली मई से लागू हो रही नई समय सारिणी में स्कूल सुबह सात बजे खुलेंगे और
दोपहर ढ़ाई बजे बंद होंगे।

No comments:

Post a Comment