खाली पड़ी भूमि पर पार्क बनेगा
ओढ़ां-खंड के गांव जगमालवाली में शुक्रवार को बीआरजीएफ के तहत करवाए गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करने और आगामी बजट के बारे में विचार विमर्श करने के उद्देश्य से गांव के सरपंच जगसीर सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। गांव में स्थित पंचायतघर में आयोजित इस बैठक में इस बैठक में पशु अस्पताल व मेघवाल चौपाल के भवन का निर्माण करने, पंचायत भवन के आगे खाली पड़ी भूमि में भरत डालकर पार्क बनाने, गांव में सोलर लाइट लगाने, चोरमार रोड पर स्थित जोहड़ की चारदीवारी और गऊघाट बनाने, पुराने पक्के खालों की मुरम्मत करने और साइडों में कमट्टी लगाने, शमशानघाट में बरामदा और शैड का निर्माण करन, ढानियों में बिजली व पानी पहुंचानेे तथा बूस्टर स्टेशन लगाने व जलघर की पुरानी मोटर को बदलने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। ग्राम सचिव प्रेम कंबोज, एबीपीओ सुनील कुमार, जगजीत सिंह, जीवन सिंह पंच, सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
ओढ़ां-खंड के गांव जगमालवाली में शुक्रवार को बीआरजीएफ के तहत करवाए गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करने और आगामी बजट के बारे में विचार विमर्श करने के उद्देश्य से गांव के सरपंच जगसीर सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। गांव में स्थित पंचायतघर में आयोजित इस बैठक में इस बैठक में पशु अस्पताल व मेघवाल चौपाल के भवन का निर्माण करने, पंचायत भवन के आगे खाली पड़ी भूमि में भरत डालकर पार्क बनाने, गांव में सोलर लाइट लगाने, चोरमार रोड पर स्थित जोहड़ की चारदीवारी और गऊघाट बनाने, पुराने पक्के खालों की मुरम्मत करने और साइडों में कमट्टी लगाने, शमशानघाट में बरामदा और शैड का निर्माण करन, ढानियों में बिजली व पानी पहुंचानेे तथा बूस्टर स्टेशन लगाने व जलघर की पुरानी मोटर को बदलने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। ग्राम सचिव प्रेम कंबोज, एबीपीओ सुनील कुमार, जगजीत सिंह, जीवन सिंह पंच, सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
बुजुर्गों के सम्मान को ठेस पहुंचा रही कांग्रेस: भारद्वाज
सिरसा (2५ जून 2011): जननायक ताऊ देवीलाल ने कहा था कि बुजुर्ग समाज के मार्गदर्शक होते हैं, उन्हें बुढ़ापे में सम्मान की आवश्यकता होती है। ताऊ देवीलाल ने जब बुजुर्गों के लिए सम्मान स्वरूप पेंशन देने की योजना का क्रियान्वन किया था। उस वक्त ताऊ देवीलाल ने यह कतई न सोचा होगा कि बुजुर्गों को सम्मान भत्ता पाने के लिए भी मुसीबतों का सामना करना होगा। यह बात आज इनेलो के वरिष्ठ नेता आरके भारद्वाज ने आज जारी प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बुजुर्गों को सम्मान पूर्वक दी जाने वाली पेंशन के लिए धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बुजुर्गों को भीषण गर्मी में पेंशन पाने के लिए रोजाना बाबूओं के कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। श्री भारद्वाज ने कहा कि सरकार व प्रशासनिक लापरवाही से पेंशन धारकों के सम्मान को आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तटस्थ होकर यह सब देख रहा है और कांग्रेसी नेता झूठी वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा आमजन से धोखा किया है व उनके सम्मान को ठेस पहुुंचाई है। उन्होंने कहा कि पेंशनधारकों में इस लापरवाही के प्रति गहरा रोष व्याप्त है व वे कांग्रेस राज को कोसने पर मजबूर है। इनेलो के वरिष्ठ नेता नेे कहा कि बुजुर्गों व पेंशनधारकों के साथ-साथ आमजन को भी आज जननायक ताऊ देवीलाल की याद आ रही है कि आज ताऊ होते तो उन्हें ये दिन नहीं देखने पड़ते।
सिरसा (2५ जून 2011): जननायक ताऊ देवीलाल ने कहा था कि बुजुर्ग समाज के मार्गदर्शक होते हैं, उन्हें बुढ़ापे में सम्मान की आवश्यकता होती है। ताऊ देवीलाल ने जब बुजुर्गों के लिए सम्मान स्वरूप पेंशन देने की योजना का क्रियान्वन किया था। उस वक्त ताऊ देवीलाल ने यह कतई न सोचा होगा कि बुजुर्गों को सम्मान भत्ता पाने के लिए भी मुसीबतों का सामना करना होगा। यह बात आज इनेलो के वरिष्ठ नेता आरके भारद्वाज ने आज जारी प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बुजुर्गों को सम्मान पूर्वक दी जाने वाली पेंशन के लिए धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बुजुर्गों को भीषण गर्मी में पेंशन पाने के लिए रोजाना बाबूओं के कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। श्री भारद्वाज ने कहा कि सरकार व प्रशासनिक लापरवाही से पेंशन धारकों के सम्मान को आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तटस्थ होकर यह सब देख रहा है और कांग्रेसी नेता झूठी वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा आमजन से धोखा किया है व उनके सम्मान को ठेस पहुुंचाई है। उन्होंने कहा कि पेंशनधारकों में इस लापरवाही के प्रति गहरा रोष व्याप्त है व वे कांग्रेस राज को कोसने पर मजबूर है। इनेलो के वरिष्ठ नेता नेे कहा कि बुजुर्गों व पेंशनधारकों के साथ-साथ आमजन को भी आज जननायक ताऊ देवीलाल की याद आ रही है कि आज ताऊ होते तो उन्हें ये दिन नहीं देखने पड़ते।
जातिसूचक जनगणना में सुथार-जांगड़ा लिखवाएं
सिरसा (2५ जून 2011): अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज सभा के प्रदेश उपप्रधान रोहताश जांगड़ा ने अपने प्रतिष्ठान जांगड़ा स्टील वक्र्स पर एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में जिलाभर से सुथार-जांगड़ा समाज के अनेक लोग आए हुए थे। बैठक में राजकुमार रोहलीवाल के भाई सुभाष रोहलीवाल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। रोहलीवाल के निधन पर ओमप्रकाश सुथार ने कहा कि उनके जाने से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है, सभा में प्रर्थाना की गई कि परमपिता परमात्मा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।
इस बैठक को संबोधित करते हुए रोहताश जांगड़ा ने कहा कि आगामी जुलाई माह से दिसंबर 2011 तक देशभर में जाति आधारित गणना हो रही है। जिसमें समाज के सभी लोग अपनी पहचान हेतू सुथार-जांगड़ा शब्द लिखवाएं। उन्होंने कहा कि जांगड़ा-सुथार समाज केे लोग अपने नाम के पीछे शर्मा या चौधरी जैसे अनेेक शब्दों का प्रयोग करते हैं। इससे समाज की पहचान गौण हो रही है। उन्होंने बताया कि सभा की ओर से देशभर में समाज के लोगों को आह्वान किया गया है कि वे अपनेे नाम के पीछे सुथार-जांगड़ा शब्द जोड़ें। उन्होंने कहा कि समाज के लोग आपसी एकता कायम रखकर प्रेरणात्मक समाज का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुथार-जांगड़ा समाज ने अनेक कुरितियों जैसे दहेज, गोद भराई, मृत्यु भोज आदि को मिटाने का संकल्प लिया है। जिसका अुनसरण आज विभिन्न समाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुथार-जांगड़ा समाज के गणमान्य जन समाजसेवा में अग्रसर हैं व समाज की युवा पीढि़ को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा समाज की पहचान है, उन्हें सुशिक्षित व सुयोग्य बनाने में बड़े-बुजुर्ग मार्गदर्शक बनें। इस सभा में सभा के पूर्व जिला प्रधान पृथ्वी राज सुथार, कृष्ण जांगड़ा, पवन जांगड़ा, अजित सुथार, आदराम सुथार, मास्टर मोहन लाल जांगड़ा, बलबीर जांगड़ा, बृजलाल सुथार, विनोद सुथार, कमल जांगड़ा, वकील सुथार, सुलतान सुथार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
सिरसा (2५ जून 2011): अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज सभा के प्रदेश उपप्रधान रोहताश जांगड़ा ने अपने प्रतिष्ठान जांगड़ा स्टील वक्र्स पर एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में जिलाभर से सुथार-जांगड़ा समाज के अनेक लोग आए हुए थे। बैठक में राजकुमार रोहलीवाल के भाई सुभाष रोहलीवाल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। रोहलीवाल के निधन पर ओमप्रकाश सुथार ने कहा कि उनके जाने से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है, सभा में प्रर्थाना की गई कि परमपिता परमात्मा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।
इस बैठक को संबोधित करते हुए रोहताश जांगड़ा ने कहा कि आगामी जुलाई माह से दिसंबर 2011 तक देशभर में जाति आधारित गणना हो रही है। जिसमें समाज के सभी लोग अपनी पहचान हेतू सुथार-जांगड़ा शब्द लिखवाएं। उन्होंने कहा कि जांगड़ा-सुथार समाज केे लोग अपने नाम के पीछे शर्मा या चौधरी जैसे अनेेक शब्दों का प्रयोग करते हैं। इससे समाज की पहचान गौण हो रही है। उन्होंने बताया कि सभा की ओर से देशभर में समाज के लोगों को आह्वान किया गया है कि वे अपनेे नाम के पीछे सुथार-जांगड़ा शब्द जोड़ें। उन्होंने कहा कि समाज के लोग आपसी एकता कायम रखकर प्रेरणात्मक समाज का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुथार-जांगड़ा समाज ने अनेक कुरितियों जैसे दहेज, गोद भराई, मृत्यु भोज आदि को मिटाने का संकल्प लिया है। जिसका अुनसरण आज विभिन्न समाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुथार-जांगड़ा समाज के गणमान्य जन समाजसेवा में अग्रसर हैं व समाज की युवा पीढि़ को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा समाज की पहचान है, उन्हें सुशिक्षित व सुयोग्य बनाने में बड़े-बुजुर्ग मार्गदर्शक बनें। इस सभा में सभा के पूर्व जिला प्रधान पृथ्वी राज सुथार, कृष्ण जांगड़ा, पवन जांगड़ा, अजित सुथार, आदराम सुथार, मास्टर मोहन लाल जांगड़ा, बलबीर जांगड़ा, बृजलाल सुथार, विनोद सुथार, कमल जांगड़ा, वकील सुथार, सुलतान सुथार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
पुलिस समाचार
सिरसा। जिला की शहर डबवाली पुलिस ने बीती 23 जून को दर्ज हुए हत्या के मामले में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उनसे घटना से जुड़ी तमाम पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की जा सके। पकड़े गए आरोपियों में मृतक बलदेव निवासी सिरसा की पत्नी सुरती बाई, सास ठईया बाई तथा साला बाजार नाथ निवासी पन्नीवाला मोटा हाल गांव डबवाली के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक बलदेव की बहन शिमला बाई पत्नी लाहौर नाथ निवासी बरनाला रोड सिरसा की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध भादसं की धारा 302 व 34 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। घटना के चौथे आरोपी अंग्रेज नाथ पुत्र चौधरी नाथ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि मृतक बलदेव पुत्र लेखनाथ निवासी सिरसा गांव डबवाली में अपनी ससुराल में आया था और सुबह मृत पाया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर इस संबंध में मृतक की बहन शिमला की शिकायत पर उसकी पत्नी समेत चार आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना के चौथे आरोपी को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
शहर थाना पुलिस ने बीती 12 मई को भादरा बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर छीना झपटी करने के आरोप में घटना के चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भोला सिंह पुत्र सुभाष निवासी गौशाला मोहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी को सिरसा अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। इस घटना के तीन आरोपियों आकाश, रोशन व मंगलदीप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस संबंध में दुकान संचालक दीपक पुत्र रामकुमार निवासी नोहरिया बाजार की शिकायत पर अभियोग दर्ज हुआ था।
थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को 315 बोर के अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दलजीत सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी प्रतापनगर ऐलनाबाद के रूप में हुई है। शहर थाना के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पर आधारित एक पुलिस टीम सांगवान चौक क्षेत्र में मौजूद थी। उसी दौरान उक्त युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने का प्रयास किया। शक की बिनाह पर आरोपी को रोककर तलाशी ली तो उससे एक पिस्तौल बरामद हुआ। उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को सिरसा अदालत में पेश किया, जहां से उसे सिरसा अदालत में भेज दिया है।
वहीं एक अन्य घटना में शहर सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में मनोज कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा को एडिशनल मंडी सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1010 रुपये की सट्टा राशि बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। सिरसा। जिला की शहर डबवाली पुलिस ने बीती 23 जून को दर्ज हुए हत्या के मामले में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उनसे घटना से जुड़ी तमाम पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की जा सके। पकड़े गए आरोपियों में मृतक बलदेव निवासी सिरसा की पत्नी सुरती बाई, सास ठईया बाई तथा साला बाजार नाथ निवासी पन्नीवाला मोटा हाल गांव डबवाली के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक बलदेव की बहन शिमला बाई पत्नी लाहौर नाथ निवासी बरनाला रोड सिरसा की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध भादसं की धारा 302 व 34 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। घटना के चौथे आरोपी अंग्रेज नाथ पुत्र चौधरी नाथ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि मृतक बलदेव पुत्र लेखनाथ निवासी सिरसा गांव डबवाली में अपनी ससुराल में आया था और सुबह मृत पाया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर इस संबंध में मृतक की बहन शिमला की शिकायत पर उसकी पत्नी समेत चार आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना के चौथे आरोपी को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
शहर थाना पुलिस ने बीती 12 मई को भादरा बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर छीना झपटी करने के आरोप में घटना के चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भोला सिंह पुत्र सुभाष निवासी गौशाला मोहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी को सिरसा अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। इस घटना के तीन आरोपियों आकाश, रोशन व मंगलदीप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस संबंध में दुकान संचालक दीपक पुत्र रामकुमार निवासी नोहरिया बाजार की शिकायत पर अभियोग दर्ज हुआ था।
थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को 315 बोर के अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दलजीत सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी प्रतापनगर ऐलनाबाद के रूप में हुई है। शहर थाना के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पर आधारित एक पुलिस टीम सांगवान चौक क्षेत्र में मौजूद थी। उसी दौरान उक्त युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने का प्रयास किया। शक की बिनाह पर आरोपी को रोककर तलाशी ली तो उससे एक पिस्तौल बरामद हुआ। उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को सिरसा अदालत में पेश किया, जहां से उसे सिरसा अदालत में भेज दिया है।
वहीं एक अन्य घटना में शहर सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में मनोज कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा को एडिशनल मंडी सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1010 रुपये की सट्टा राशि बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है।
सिरसा। जिला की शहर डबवाली पुलिस ने बीती 23 जून को दर्ज हुए हत्या के मामले में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उनसे घटना से जुड़ी तमाम पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की जा सके। पकड़े गए आरोपियों में मृतक बलदेव निवासी सिरसा की पत्नी सुरती बाई, सास ठईया बाई तथा साला बाजार नाथ निवासी पन्नीवाला मोटा हाल गांव डबवाली के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक बलदेव की बहन शिमला बाई पत्नी लाहौर नाथ निवासी बरनाला रोड सिरसा की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध भादसं की धारा 302 व 34 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। घटना के चौथे आरोपी अंग्रेज नाथ पुत्र चौधरी नाथ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि मृतक बलदेव पुत्र लेखनाथ निवासी सिरसा गांव डबवाली में अपनी ससुराल में आया था और सुबह मृत पाया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर इस संबंध में मृतक की बहन शिमला की शिकायत पर उसकी पत्नी समेत चार आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना के चौथे आरोपी को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
शहर थाना पुलिस ने बीती 12 मई को भादरा बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर छीना झपटी करने के आरोप में घटना के चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भोला सिंह पुत्र सुभाष निवासी गौशाला मोहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी को सिरसा अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। इस घटना के तीन आरोपियों आकाश, रोशन व मंगलदीप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस संबंध में दुकान संचालक दीपक पुत्र रामकुमार निवासी नोहरिया बाजार की शिकायत पर अभियोग दर्ज हुआ था।
थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को 315 बोर के अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दलजीत सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी प्रतापनगर ऐलनाबाद के रूप में हुई है। शहर थाना के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पर आधारित एक पुलिस टीम सांगवान चौक क्षेत्र में मौजूद थी। उसी दौरान उक्त युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने का प्रयास किया। शक की बिनाह पर आरोपी को रोककर तलाशी ली तो उससे एक पिस्तौल बरामद हुआ। उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को सिरसा अदालत में पेश किया, जहां से उसे सिरसा अदालत में भेज दिया है।
वहीं एक अन्य घटना में शहर सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में मनोज कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा को एडिशनल मंडी सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1010 रुपये की सट्टा राशि बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। सिरसा। जिला की शहर डबवाली पुलिस ने बीती 23 जून को दर्ज हुए हत्या के मामले में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उनसे घटना से जुड़ी तमाम पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की जा सके। पकड़े गए आरोपियों में मृतक बलदेव निवासी सिरसा की पत्नी सुरती बाई, सास ठईया बाई तथा साला बाजार नाथ निवासी पन्नीवाला मोटा हाल गांव डबवाली के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक बलदेव की बहन शिमला बाई पत्नी लाहौर नाथ निवासी बरनाला रोड सिरसा की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध भादसं की धारा 302 व 34 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। घटना के चौथे आरोपी अंग्रेज नाथ पुत्र चौधरी नाथ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि मृतक बलदेव पुत्र लेखनाथ निवासी सिरसा गांव डबवाली में अपनी ससुराल में आया था और सुबह मृत पाया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर इस संबंध में मृतक की बहन शिमला की शिकायत पर उसकी पत्नी समेत चार आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना के चौथे आरोपी को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
शहर थाना पुलिस ने बीती 12 मई को भादरा बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर छीना झपटी करने के आरोप में घटना के चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भोला सिंह पुत्र सुभाष निवासी गौशाला मोहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी को सिरसा अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। इस घटना के तीन आरोपियों आकाश, रोशन व मंगलदीप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस संबंध में दुकान संचालक दीपक पुत्र रामकुमार निवासी नोहरिया बाजार की शिकायत पर अभियोग दर्ज हुआ था।
थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को 315 बोर के अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दलजीत सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी प्रतापनगर ऐलनाबाद के रूप में हुई है। शहर थाना के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पर आधारित एक पुलिस टीम सांगवान चौक क्षेत्र में मौजूद थी। उसी दौरान उक्त युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने का प्रयास किया। शक की बिनाह पर आरोपी को रोककर तलाशी ली तो उससे एक पिस्तौल बरामद हुआ। उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को सिरसा अदालत में पेश किया, जहां से उसे सिरसा अदालत में भेज दिया है।
वहीं एक अन्य घटना में शहर सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में मनोज कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा को एडिशनल मंडी सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1010 रुपये की सट्टा राशि बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है।
द्विवार्षिक चुनावोको लेकर एक आम सभा हुई
सिरसा 24 जून आज स्थानीय माघोसिंघाना बिजलीघर में एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन के सब युनिट स्तरीय द्विवार्षिक चुनावोको लेकर एक आम सभा हुई जिसकी अध्यक्षता युनिट प्रधान राज मन्दिर शर्मा ने की। जिसमें सभा में युनिट सचिव देवी लाल बिरडा बतौर चुनाव अधिकारी उपस्थ्ति हुए । सभा में सर्व सम्मति से दौलत राम ए० एफ ० एम० को प्रधान, देवी लाल ए० एल० एम० को उप प्रधान, सचिव जीत सिंह लाईन मैन को सचिव, मांगे राम ए०एल० एम० को सह सचिव, देवेन्द्र चोपडा एल० डी० सी० को कैश्यिर, अश्वनी कुमार व हरविन्द्र को संगठनकर्ता नियुक्त किया गया है और बलवान लाईन मैन व राम प्यारे ए० एफ ० एम० को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया । सभी चयनित पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में कर्मचारियों को युनियन व कर्मचारी हित में काम करने का विश्वास दिलवाया । चुनाव अधिकारी युनिट सचिव देवी लाल बिरडा ने सभी चुने हुए पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई व सभा को राज मंदिर शर्मा देवी लाल, सुरेन्द्र शर्मा व सुरेश कुमार वित सचिव शहरी युनिट कनिष्ठ अभियन्ता, बलबीर सैनी, आदि ने सम्बोधित किया,
जारीकर्ता:- राज मन्दिर शर्मा, युनिट प्रधान 94163-56729
सिरसा 24 जून आज स्थानीय माघोसिंघाना बिजलीघर में एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन के सब युनिट स्तरीय द्विवार्षिक चुनावोको लेकर एक आम सभा हुई जिसकी अध्यक्षता युनिट प्रधान राज मन्दिर शर्मा ने की। जिसमें सभा में युनिट सचिव देवी लाल बिरडा बतौर चुनाव अधिकारी उपस्थ्ति हुए । सभा में सर्व सम्मति से दौलत राम ए० एफ ० एम० को प्रधान, देवी लाल ए० एल० एम० को उप प्रधान, सचिव जीत सिंह लाईन मैन को सचिव, मांगे राम ए०एल० एम० को सह सचिव, देवेन्द्र चोपडा एल० डी० सी० को कैश्यिर, अश्वनी कुमार व हरविन्द्र को संगठनकर्ता नियुक्त किया गया है और बलवान लाईन मैन व राम प्यारे ए० एफ ० एम० को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया । सभी चयनित पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में कर्मचारियों को युनियन व कर्मचारी हित में काम करने का विश्वास दिलवाया । चुनाव अधिकारी युनिट सचिव देवी लाल बिरडा ने सभी चुने हुए पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई व सभा को राज मंदिर शर्मा देवी लाल, सुरेन्द्र शर्मा व सुरेश कुमार वित सचिव शहरी युनिट कनिष्ठ अभियन्ता, बलबीर सैनी, आदि ने सम्बोधित किया,
जारीकर्ता:- राज मन्दिर शर्मा, युनिट प्रधान 94163-56729
बेहतहाशा के दाम बढ़ा अपने जनविरोधी होने का प्रमाण दिया
सिरसा, 25 जून। केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा पेट्रो पदार्थों के साथ कैरोसिन व रसोई गैस की कीमतों के बेहतहाशा के दाम बढ़ा अपने जनविरोधी होने का प्रमाण दिया है। यह बात आज युवा इनेलो अध्यक्ष धर्मवीर नैन व युवा इनेलो के पूर्व जिलाध्यक्ष महाबीर बागड़ी ने संयुक्त रूप से जारी एक ब्यान में कही। इनेलो नेताओं ने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता संभाली है इस प्रकार की नीतियां बनाई जा रही है जिससे देश भर के उद्योगपति जगत को ही लाभ मिल सके। कांग्रेस का किसी भी मायने में देश की गरीब व मध्यवर्गीय जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बार-बार बढ़ाए जाने वाले पेट्रो पदार्थों के दाम इस बात को प्रमाणित करते है। इनेलो नेताओं ने कहा कि कम्पनियों के ऊपर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अधिभार का लोक दिखावा कर आम आदमी पर महंगाई पर इतना अधिक बोझ डाल दिया है कि आम आदमी दो वक्त की रोटी सहज तरीके से नहीं खा सकता। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा बार-बार दाम बढ़ाने से अपनी पूंजीपति समर्थक होने की मानसिकता साबित होती है।
श्री नैन व श्री बागड़ी ने कहा कि आज देश व प्रदेश का आम नागरिक बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार से बेहद तंग और परेशान है और सरकार लोगों को राहत देने की बजाय आए दिन उन्हें बर्बाद करने के लिए नित नए जनविरोधी फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि डीजल, रसोई गैस व केरोसिन की कीमतें बढ़ते ही हर चीज के दाम बढ़ जाते हैं और महंगाई रुकने के बजाय और बढऩे लगती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भ्रष्ट हुड्डा सरकार से निजात पाने के लिए उचित अवसर की तलाश में है और समय आते ही न सिर्फ सरकार को करारा सबक सिखाएगी बल्कि सत्ता से बाहर करके ही दम लेगी। इनेलो नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा जनता पर जो बोझ डाला जा रहा है युवा इनेलो इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और पार्टी हाईकमान के आदेशानुसार इसका जोरदार विरोधी करेगी।
सिरसा, 25 जून। केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा पेट्रो पदार्थों के साथ कैरोसिन व रसोई गैस की कीमतों के बेहतहाशा के दाम बढ़ा अपने जनविरोधी होने का प्रमाण दिया है। यह बात आज युवा इनेलो अध्यक्ष धर्मवीर नैन व युवा इनेलो के पूर्व जिलाध्यक्ष महाबीर बागड़ी ने संयुक्त रूप से जारी एक ब्यान में कही। इनेलो नेताओं ने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता संभाली है इस प्रकार की नीतियां बनाई जा रही है जिससे देश भर के उद्योगपति जगत को ही लाभ मिल सके। कांग्रेस का किसी भी मायने में देश की गरीब व मध्यवर्गीय जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बार-बार बढ़ाए जाने वाले पेट्रो पदार्थों के दाम इस बात को प्रमाणित करते है। इनेलो नेताओं ने कहा कि कम्पनियों के ऊपर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अधिभार का लोक दिखावा कर आम आदमी पर महंगाई पर इतना अधिक बोझ डाल दिया है कि आम आदमी दो वक्त की रोटी सहज तरीके से नहीं खा सकता। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा बार-बार दाम बढ़ाने से अपनी पूंजीपति समर्थक होने की मानसिकता साबित होती है।
श्री नैन व श्री बागड़ी ने कहा कि आज देश व प्रदेश का आम नागरिक बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार से बेहद तंग और परेशान है और सरकार लोगों को राहत देने की बजाय आए दिन उन्हें बर्बाद करने के लिए नित नए जनविरोधी फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि डीजल, रसोई गैस व केरोसिन की कीमतें बढ़ते ही हर चीज के दाम बढ़ जाते हैं और महंगाई रुकने के बजाय और बढऩे लगती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भ्रष्ट हुड्डा सरकार से निजात पाने के लिए उचित अवसर की तलाश में है और समय आते ही न सिर्फ सरकार को करारा सबक सिखाएगी बल्कि सत्ता से बाहर करके ही दम लेगी। इनेलो नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा जनता पर जो बोझ डाला जा रहा है युवा इनेलो इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और पार्टी हाईकमान के आदेशानुसार इसका जोरदार विरोधी करेगी।
बढ़ाए गए दामों ने जनता की जेब पर डाका मारने का काम किया है
सिरसा, 25 जून। सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका देते हुए डीजल, रसोई गैस और पीडीएस वाले केरोसिन के दाम बढ़ा दिए हैं। डीजल का दाम 3 रुपए प्रति लीटर, रसोई गैस 50 रुपए प्रति सिलेंडर और कैरोसिन तेल के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की कड़ी निंदा करते हुए इनेलो जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने कहा है कि बढ़ाए गए दामों ने जनता की जेब पर डाका मारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आधी रात से डीजल, रसोई गैस और केरोसिन की कीमतों में वृद्धि करके कांगेस सरकार ने लोगों की दुखती रग पर हाथ रख दिया है।
उन्होंने कहा कि आज आम आदमी को कमरतोड़ महंगाई की मार झेलने पर मजबूर कर रही कांग्रेस की खाद्य पदार्थों को लेकर बनाई गई खोखली नीतियों के कारण ही गरीब आदमी के मुंह से निवाला भी छिनता जा रहा है। जबकि किसान लागत के आधार पर कृषि उपज का दाम पाने के लिए आज आरपार की लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर इसी तरह से महंगाई बढ़ती रही तो लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। इसलिए अब समय आ गया है कि आम आदमी कांग्रेस के असली चेहरे को पहचाने और इनेलो की नीतियों से जुड़े ताकि आने वाले समय में आम आदमी की इनेलो सरकार बन सके।
सिरसा, 25 जून। सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका देते हुए डीजल, रसोई गैस और पीडीएस वाले केरोसिन के दाम बढ़ा दिए हैं। डीजल का दाम 3 रुपए प्रति लीटर, रसोई गैस 50 रुपए प्रति सिलेंडर और कैरोसिन तेल के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की कड़ी निंदा करते हुए इनेलो जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने कहा है कि बढ़ाए गए दामों ने जनता की जेब पर डाका मारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आधी रात से डीजल, रसोई गैस और केरोसिन की कीमतों में वृद्धि करके कांगेस सरकार ने लोगों की दुखती रग पर हाथ रख दिया है।
उन्होंने कहा कि आज आम आदमी को कमरतोड़ महंगाई की मार झेलने पर मजबूर कर रही कांग्रेस की खाद्य पदार्थों को लेकर बनाई गई खोखली नीतियों के कारण ही गरीब आदमी के मुंह से निवाला भी छिनता जा रहा है। जबकि किसान लागत के आधार पर कृषि उपज का दाम पाने के लिए आज आरपार की लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर इसी तरह से महंगाई बढ़ती रही तो लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। इसलिए अब समय आ गया है कि आम आदमी कांग्रेस के असली चेहरे को पहचाने और इनेलो की नीतियों से जुड़े ताकि आने वाले समय में आम आदमी की इनेलो सरकार बन सके।
पशु स्वास्थ्य जांच शिविर में 21 पशुओं का इलाज किया
ओढ़ां-गांव चकजालू में जोहड़ के नजदीक मुख्य चौक में पशु चिकित्सा कैंप लगाया गया जिसमें कुल 21 पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इन पशुओं में चार और पांच वर्ष की 14 भैंसे बांझ तथा 7 रीपीटर पाई गई। इन पशुओं की जांच के बाद पशुपालकों को नि:शुल्क दवाएं दी गई। वेटनरी सर्जन डॉ. ज्ञानचंद ने पशुपालकों को पशुओं कर देखभाल करने और उनके रहन सहन के बारे में बताते हुए कहा कि दुधारू पशुओं को दिन में दो बार नहलाना चाहिए और हवादार कमरों में बांधना चाहिए। उन्होंने बताया कि पशुओं को खनिज लवण और कैल्शियम प्रतिदिन 50 ग्राम अवश्य देना चाहिए जिससे पशुओं को बीमारी से बचाया जा सके और दूध की मात्रा भी बढ़ सके। इस अवसर पर गांव गंगा के पशु चिकित्सक राजेंद्र कुमार, डॉ. ज्ञानचंद, बिज्जूवाली के वीएसडीए ओमप्रकाश, भालाराम, ठाकुर राम और गांव के सरपंच देवी लाल, ओमप्रकाश, रामकुमार, साहिब राम, बुधराम और ख्याली राम सहित अनेक पशुपालक उपस्थित थे।
ओढ़ां-गांव चकजालू में जोहड़ के नजदीक मुख्य चौक में पशु चिकित्सा कैंप लगाया गया जिसमें कुल 21 पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इन पशुओं में चार और पांच वर्ष की 14 भैंसे बांझ तथा 7 रीपीटर पाई गई। इन पशुओं की जांच के बाद पशुपालकों को नि:शुल्क दवाएं दी गई। वेटनरी सर्जन डॉ. ज्ञानचंद ने पशुपालकों को पशुओं कर देखभाल करने और उनके रहन सहन के बारे में बताते हुए कहा कि दुधारू पशुओं को दिन में दो बार नहलाना चाहिए और हवादार कमरों में बांधना चाहिए। उन्होंने बताया कि पशुओं को खनिज लवण और कैल्शियम प्रतिदिन 50 ग्राम अवश्य देना चाहिए जिससे पशुओं को बीमारी से बचाया जा सके और दूध की मात्रा भी बढ़ सके। इस अवसर पर गांव गंगा के पशु चिकित्सक राजेंद्र कुमार, डॉ. ज्ञानचंद, बिज्जूवाली के वीएसडीए ओमप्रकाश, भालाराम, ठाकुर राम और गांव के सरपंच देवी लाल, ओमप्रकाश, रामकुमार, साहिब राम, बुधराम और ख्याली राम सहित अनेक पशुपालक उपस्थित थे।
बिजली की ढीली तारों के कारण बिजली उपकरण जले
ओढ़ां-बिजली की ढीली तारों के आपस में टकराने के कारण अनेक उपभोक्ताओं के बिजली से चलने वाले उपकरण जल गए जिसके कारण उनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया। गांव बनवाला में गोगामैड़ी के निकट लगे ट्रांसफार्मर से दी गई बिजली सप्लाई की तारें काफी ढीली हैं। शुक्रवार की रात ये ढीली तारें आपस में टकराने के कारण उपभोक्ता भूप चौधरी व इंद्र जाखड़ के फ्रिज, कूलर और पंखे, जीता राम जाखड़ का इंवर्टर और पंखा, राजा राम का कूलर और पंखा, साहिब राम नंबरदार के बल्व और ट्यूब लाइट, रामकुमार और रामकिशन के पंखे तथा आसपड़ोस के अनेक लोगों के बिजली उपकरण व दूध बिलोने वाली मधानियां खराब हो गई। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं, उनके बार बार कहने पर सुनवाई नहीं करते, बिजली की तारें लोगों के घरों की छतों पर डाल रखी हैं, काम करने की बजाय मात्र कागजी कार्रवाई करते हैं तथा जो 15 से 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है उसका जिम्मेदार बिजली विभाग है।
इस विषय में बिजली विभाग डबवाली के कनिष्ठ अभियंता गुरबख्श सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि बिजली की तारें ढीली होने के कारण उनके आपस में टकरा जाने से उपकरण जले होंगे लेकिन ढीली तारों के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि ढीली तारों को शीघ्र ही ठीक करवा दिया जाएगा।
ओढ़ां-बिजली की ढीली तारों के आपस में टकराने के कारण अनेक उपभोक्ताओं के बिजली से चलने वाले उपकरण जल गए जिसके कारण उनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया। गांव बनवाला में गोगामैड़ी के निकट लगे ट्रांसफार्मर से दी गई बिजली सप्लाई की तारें काफी ढीली हैं। शुक्रवार की रात ये ढीली तारें आपस में टकराने के कारण उपभोक्ता भूप चौधरी व इंद्र जाखड़ के फ्रिज, कूलर और पंखे, जीता राम जाखड़ का इंवर्टर और पंखा, राजा राम का कूलर और पंखा, साहिब राम नंबरदार के बल्व और ट्यूब लाइट, रामकुमार और रामकिशन के पंखे तथा आसपड़ोस के अनेक लोगों के बिजली उपकरण व दूध बिलोने वाली मधानियां खराब हो गई। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं, उनके बार बार कहने पर सुनवाई नहीं करते, बिजली की तारें लोगों के घरों की छतों पर डाल रखी हैं, काम करने की बजाय मात्र कागजी कार्रवाई करते हैं तथा जो 15 से 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है उसका जिम्मेदार बिजली विभाग है।
इस विषय में बिजली विभाग डबवाली के कनिष्ठ अभियंता गुरबख्श सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि बिजली की तारें ढीली होने के कारण उनके आपस में टकरा जाने से उपकरण जले होंगे लेकिन ढीली तारों के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि ढीली तारों को शीघ्र ही ठीक करवा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment