आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा को वर्ष 2010-11 के लिए गेहॅू में उत्पादन और उत्पादकता में शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ
कृषि कर्मन पुरस्कार दिया गया।
* केंद्रीय करागार अंबाला शहर में लगी लोक अदालत ने छोटे मोटे अपराधों में सलिप्त 9 कैदियों की रिहाई
करवाई।
* जिला फतेहाबाद के गांव गोरखपुर में प्रस्तावित परमाणु संयंत्र की स्थापना के विरोध में किसानों का धरना
आज 337 वें दिन में प्रवेश कर गया।
* भाजपा ने कहा है कि यदि केंद्र सरकार रसोई गैस सिलेन्डर पर सबसीडी खत्म करती है तो वह इसका
बड़े स्तर पर विरोध करेगी।
प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने आज नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आई सी ए आर के 83 वें
स्थापना दिवस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सर्वक्षेष्ठ कृषि कर्मन पुरस्कार प्रदान
किया। वर्ष 2010-11 के लिए हरियाणा के गेहॅू उत्पादन और उत्पादकता में शानदार प्रदर्शन के लिए सह पुरस्कार
दिया गया है। यह पहला अवसर है कि हरियाणा को इस प्रकार का पुरस्कार मिला है। पुरस्कार में एक करोड़
रूपए की राशि एक प्रशास्ति पत्र और एक ट्राफी शामिल है। प्रशास्ति पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2010-11 के
रबी मौसम में गेहॅू का अधिकतम उत्पादन और उत्पादकता प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानों ने जो मिसाल
कायम की है। यह पुरस्कार उसी के लिए दिया गया है किसानों को तकनीकी सहायता और सेवाएं प्रदान करने
के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशास्ति पत्र में सराहना की गई हैं बाद में पत्रकारों के साथ
बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुरस्कार का क्षेत्र के मेहनतकश किसानों को जाता है। जिनके परिश्रम से
राज्य आज गेहॅू, दालों और सरसों के उत्पादन में अग्रणी बन गया है। यह उपलब्धि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वैज्ञानिक तरीकों और आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रयोग से हरियाणा कृषि के
क्षेत्र में और अधिक उपलब्धियां प्राप्त करेगा। प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने स्थापना दिवस व्याख्यात देते हुए
कृषि वैज्ञानिकों से दूसरी हरित क्रांति लाने का आग्रह किया। उन्होंने किसानों द्वारा किए जा रहे कड़े परिश्रम की
प्रशंसा करते हुए कहा कि कृषि अनुसंधान और विकास में निवेश को वर्ष 2020 तक दुगने से अधिक करना होगा
ताकि अनाज उत्पादन के 28 करोड़ टन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
------------------------------------
केंद्रीय कारगार अंबाला शहर में आज लगाई गई लोक अदालत व बंदियों के लिये वरदान साबित हुई जिन्हें इस
अदालत के दौरान जेल से मुक्त होने का अवसर मिला चीफ जोडिीअल मजिस्ट्रेट श्री अमरजीत सिंह ने आलत में
मामलों की सुनवाई की और छोटे अपराधो में शामिल व बंदियों को भविष्य में अपराध इनक करने की नसीहत
विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रत्येक ब्यास के बाद केंद्रीय कारागार में ऐसी लोक अदालत लगई जाती
है। जिसमंे जज स्वयं जेल में जाकर सुनवाई करते है और थोड़ी देर में ही बंदी व्यक्ति को जेल से रिहा कर
दिया जाता है। आज रिहा किए गए व्यक्तियों ने न्यायधीश के सामने यह शपथ ली कि वे भविष्य में अपराध नही
करेंगे और मेहनत व ईमानदारी से एक अच्छे नागरिक की तरह जीवन वसर करेंगे।
------------------------------------
हरियाणा कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक 20 जुलाई को दिल्ली में होगी। 17 माह के बाद हो रही इस बैठक के
लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री फुल चंद मुलाना द्वारा समिति सदस्यों को पत्र जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि श्री बी के हरिप्रसाद समिति के अध्यक्ष है जबकि राज्य सभा सांसद श्री वीरेंद्र सिंह सह अध्यक्ष है।
समिति की सदस्यों में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री फूलचंद मुलाना, केंद्रीय मंत्री
कुमारी शैलजा, बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव और राज्य सभा सांसद डा रामप्रकाश शामिल है।
------------------------------------
जिला फतेहाबाद के गांव गोरखपुर में प्रस्तावित परमाणु संयंत्र की स्थापना के विरोध में किसानों का धरना आज
337 वें दिन में प्रवेश कर गया। आंदोलन रत किसानों का क्रमिक अनशन भी आज 84 वें दिन जारी रहा।
फतेहाबाद के लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठे किसानों को आज मार्क्सवादी पार्टी के नेता रामकुमार
बहवलपुरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि परमाणु संयंत्र की स्थापना प्रदेश व देश के लिए हानिकारक है तभी
जर्मनी जैसे देश भी जापान त्रासदी को देखने के बाद ऐसे संयंत्रों को बंद करने पर गंभीरता पूर्व विचार कर रहे
है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपना निर्णय तुरंत वापिस लेकर गोरखपुर के किसानों की उपजाउ भूमि का
अधिग्रहण शीघ्र रोक देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां इंडियन नैशनल
लोकदल एवं हरियाणा जनहित कांग्रेस भी किसानों के समर्थन में परमाणु संयंत्र की स्थापना का विरेध कर रही
है।
------------------------------------
हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल गुज्जर ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में गठित मंत्री
समूह अगले सप्ताह होने वाली अपनी बैठक मतें यदि घरेलू गैस कनैक्शन पर सबसिडी खत्म करने का निर्णय लेता
है तो 6 सिलेण्डरों के बाद मिलने वाले गैस सिलेण्डरों के बाद मिलने वाले गैस सिलेण्डर के आम आदमी को 750
रूपए का भुगतान करना पड़ेगा। जो आम आदमी के साथ भद्दा मजाक होगा और भाजपा इसका बड़े स्तर पर
विरोध करेगी। भिवानी में पत्रकार वार्ता में श्री गुज्जर ने भूमि अधिग्रहण नीति पर हरियाणा सरकार की आलोचना
करने के साथ ही बाढ़ से बचने के लिए हांसी बुटाना नहर के साथ विशाल दीवार खड़ी करने के राज्य के निर्णय
को किसानों के हित में बताया। गौरतलब है कि बड़े स्तर पर जारी इस दीवार के निर्माण कार्य को बंद करवाने
के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल प्रधानमंत्री से गुहार लगा चुके है। हिसार लोकसभा उपचुनाव
के मुद्दे पर श्री गुज्जर ने कहा कि बी जी पी संसदीय बोर्ड चुनावों की घोषणा होने ही अपना उम्मीदवार घोषित
कर देगा। उन्होंने बी जी पी कार्यकर्ताओं का संगठन में मजबूती लाने के लिए आह्वान किया।
------------------------------------
जिला पानीपत के राजनगर के सैकड़ो बुजुर्गो और विधवाओं को बीते चार माह से पेंशन न मिलने पर उन्होंने
समाज कल्याण विभाग के दफतर पर जमकर हंगामा किया। इस संबंध में वे पानीपत उपायुक्त श्री जे एम
अहलावत से मिलने उनके दफतर भी गए। गौरतलब है कि समाज कल्याण निदेशालय की तरफ से बुजुर्गो और
विधवाओं को 550 और 750 रूपए प्रति माह उपलब्ध करवाए जाते है जिसमें हर वर्ष 50 रूपए की बढ़ोतरी की
जाती है।
------------------------------------
बारिश रूकने के बाद यमुना, सोम व पथराला नदी का पानी आज कम होने पर लोगों को कुछ राहत मिली है।
नहरी व सिंचाई विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हथिनी कुंड बैराज पर यमुना का पानी करीब 51
हजार क्यूसिक दर्ज किया गया। बीते कल यह पानी 93 हजार क्यूसिक था। दादुपुर हैड पर सोमनदी और
पथराला नदी का जल स्तर 10 हजार 400 क्यूसिक दर्ज किया गया। इन दोनों नदियां के अंतर्गत इलाके के गांवों
पर बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया हैं। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। बाढ़ राहत
टीमें किसी भी हालत से निपटने को तैयार है।
------------------------------------
हरियाणा पुलिस ने फिरैती एवं हत्या के प्रयास के मामले में वांछित धर्मवीर और बलजीत उर्फ ढ़ोला को दिल्ली में
बिरफतार किया है। हरियाण पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मॉडल टाउन हिसार निवासी मनोहर की शिकायत पर
इस वर्ष 2 जून को मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मनोहर पर गोली चलाने के मामले में चार
आरोपियों राजेश, सुनील, जीतेंद्र एवं कुलबीर को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है। धर्मबीर और बलजीत को
कल हिसार में न्यायमूर्ति सुनीता गुप्ता की अदालत में पेश किया गया और दोनों को 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
भेज दिया गया है। मामले की जांच रिपोर्ट से पता चला है कि धर्मवीर और कुलवीर ने ही षडयंत्र रचा था और
सुनील को अपने साथियों की सहायता से इस अपराध को अंजाम देने के लिए कहा था।
------------------------------------
No comments:
Post a Comment