१६.०७.२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-समाचार प्रभात
०८००
- संचार उपग्रह जीसेट-१२ की सभी प्रणालियों का कामकाज सामान्य।
- काले धन की जांच एसआईटी को सौंपने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पुनिर्वचार के लिए सरकार ने याचिका दायर की।
- उत्तर प्रदेश की लखनऊ जिला जेल में डॉक्टर वाई. एस. सचान की रहस्यमय हत्या के मामले की जांच के लिए सीबीआई ने छह सदस्यों का दल बनाया ।
- प्रधानमंत्री आज सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन करने वाले पांच राज्यों को सम्मानित करेंगे ।
---------
भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसेट-१२ की सभी प्रणालियां सामान्य ढंग से काम कर रही है। इस उपग्रह को कल ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी-१७ ने पृथ्वी ४३की कक्षा में सफलता पूर्वक स्थापित किया। उपग्रह का सौर पैनल पहले से ही तैनात है। उपग्रह जीसेट-१२ को अगले कुछ दिनों में भू-स्थिर कक्षा में स्थापित किए जाने की उम्मीद है। इस उपग्रह के आठ साल तक सक्रिय रहने की संभावना है। १२ विस्तारित सी बैंड ट्रांसपोंडर के साथ यह उपग्रह शिक्षा, चिकित्सा और ग्रामीण संसाधन केन्द्रों की विभिन्न संचार सेवाओं के लिए इनसेट प्रणाली की क्षमता बढ़ाएगा।श्रीहरिकोटा स्थित मिशन नियंत्रण केन्द्र में कल इसे छोड़े जाने के बाद वैज्ञानिक खुशी से झूम उठे। उपग्रह छोड़े जाने के करीब एक हजार दो सौ पच्चीस सैंकेड बाद जीसेट-१२, प्रक्षेपण यान से अलग हो गया और पृथ्वी की कक्षा मे पहुंच गया।
इसके कुछ मिनट बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -इसरो के अध्यक्ष डॉक्टर राधाकृष्णन ने इसके सफलतापूर्वक छोड़े जाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रक्षेपण यान ने उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया है।
यह कहने में हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपणयान-पी एस एल वी सी-१७ मिशन सफल रहा है। प्रक्षेपणयान ने उपग्रह को बहुत ठीक तरीके से योजना के अनुसार सही स्थान पर पहुंचाया है।
डॉक्टर राधाकृष्णन ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री का बधाई संदेश पढ़ा। मिशन नियंत्रण केन्द्र में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी भी मौजूद थे।
---------
केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर करके कालेधन की जांच का काम विशेष जांच दल - एस आई टी को सौंपे जाने के अदालत के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। सरकार ने पुनर्विचार याचिका में कहा है कि किसी अपराध की जांच का काम कानूनी जांच एजेंसी करती है और ऐसी किसी एजेंसी को सेवानिवृत्त न्यायाधीशों, सरकारी अधिकारियों या निजी व्यक्तियों के अधीन नहीं रखा जा सकता क्योंकि इसका मतलब जांच एजेंसी में अविश्वास करना होगा । केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से पांच जुलाई को पारित एस आई टी के गठन के आदेश के पालन पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। सरकार ने इस मामले को एक बड़ी पीठ के समक्ष रखने का भी आग्रह किया है।---------
उच्चतम न्यायालय ने दूरसंचार नियामक - ट्राई को नई इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज व्यवस्था बनाने के लिए तीन महीने का और समय दिया है। मुख्य न्यायाधीश एस. एच. कपाड़िया की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की एक पीठ ने नई व्यवस्था बनाने के लिए ट्राई की अधिक समय मांगने की याचिका स्वीकार कर ली। इंटरकनेक्शन प्रभार दूरसंचार सेवा प्रदाता द्वारा किसी टेलीफोन कॉल को ट्रांसमिट और पूरा करने के लिए दूसरे ऑपरेटरों के नेटवर्क के इस्तेमाल के लिए दिया जाता है।इस बीच, न्यायालय में ट्राई को नये प्रभार तय करते समय पूंजीगत खर्च शामिल न करने के लिए जी एस एम ऑपरेटरों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। उन्होंने अदालत से कहा कि दूरसंचार नियामक निष्पक्ष रूप से काम नहीं कर रहा है।
---------
राज्यसभा के लिए पश्चिम बंगाल से छह सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है। राज्यसभा के लिए नामांकनपत्र वापस लेने के अंतिम दिन कोलकाता में कल यह घोषणा की गई। निर्वाचित सदस्यों में चार तृणमूल कांग्रेस के हैं और एक-एक कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का है। तृणमूल कांग्रेस के निर्वाचित सदस्यों में देवव्रत बंदोपाध्याय, सुखेन्दु शेखर राय, सुरोन्ंजॉय बसु और दारीक-ओ- ब्रिएन शामिल हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी दोबारा चुन लिए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य भी चुने गए हैं। ---------
केंद्रीय जांच ब्यूरो - सीबीआई ने उत्तर प्रदेश की लखनऊ जेल में पिछले महीने की २२ तारीख को डॉक्टर वाई एस सचान की रहस्यमय मृत्यु की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल गठित किया है।डॉ. सचान की पत्नी का आरोप है कि उनके पति की हत्या कुछ ऐसे ताकतवर राजनेताओं और अधिकारियों को बचाने के लिए की गई, जो दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की हत्या और परिवार कल्याण विभाग में अनियमितताओं में शामिल थे।
इस जांच दल में लखनऊ, दिल्ली और देहरादून के सीबीआई जांचकर्ताओं को शामिल किया गया है। जांच एजेंसी ने लखनऊ पुलिस द्वारा गत ११ जुलाई को गुसाईगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हत्या और सुपारी संबंधी प्राथमिकी को अपने पास हस्तांतरित कर लिया है। यह प्राथमिकी शव के पोस्टमार्टम के बाद डॉ सचान की पत्नी डॉ मालती सचान के आवेदन पर दर्ज किया गया था। सीबीआई अधिकारियों ने पुलिस और जेल विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी कर इस मामले से संबंधित सभी अभिलेख तत्काल उपलब्ध करा देने को कहा है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने गत बृहस्पतिवार को सीबीआई को इस मामले में तत्काल जांच शुरू करने के आदेश देते हुए इसे पूरा करने के लिए तीन महीने का समय दिया है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ
---------
बहुजन समाज पार्टी ने अपनी उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष डाक्टर मेघराज को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता ने हमारे लखनऊ संवाददाता को बताया कि बसपा प्रमुख मायावती ने सूरजमल को उत्तराखंड इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में इस महीने की आठ तारीख को विवाह समारोह के दौरान एक लड़की को जबरन उठा ले जाने की घटना में डाक्टर मेघराज के परिवारजनों के कथित रूप से शामिल होने के मद्देनजर सुश्री मायावती ने यह फैसला किया है। ---------
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह आज नई दिल्ली में एक समारोह में वर्ष २०१०-११ में अनाज की अधिक पैदावार के लिए पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों को सम्मानित करेंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अन्य तीन राज्य- ओड़ीशा, असम और त्रिपुरा हैं। पुरस्कार में दो करोड़ रूपये की नकद राशि दी जायेगी। प्रधानमंत्री फसलों की अलग-अलग श्रेणियों में विभिन्न राज्यों को एक-एक करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार भी देंगे। डा० मनमोहन सिंह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के ८३वें स्थापना दिवस समारोह को भी सम्बोधित करेंगे। इसी समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार परिषद का पहला नार्मन बोरलॉग पुरस्कार जलवायु परिवर्तन रणनीतियों में योगदान करने वाले किसी प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक को प्रदान करेंगे। इस पुरस्कार का नाम विख्यात कृषि वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता नार्मन ई० बोरलॉग के नाम पर रखा गया है जो देश में हरित क्रान्ति के जनक माने जाते हैं।आकाशवाणी से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह नौ बजकर पचास मिनट से राजधानी चैनल पर किया जायेगा।
---------
सरकार ने करीब एक करोड़ ५२ लाख टन अनाज की अतिरिक्त भंडारण क्षमता बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। यह काम शुरू में १९ राज्यों में किया जायेगा, जिसके लिए सार्वजनिक तथा निजी भागीदारी पर अमल किया जायेगा। यह फैसला अनाज को सड़ने से बचाने के लिए किया गया है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर-पूर्वी राज्यों में पांच लाख चालीस हजार टन की भंडारण क्षमता की भी योजना बनाई गई है, जिसके लिए ५६८ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।---------
अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन सोमवार को तीन दिन की यात्रा पर भारत आ रही हैं। वे १९ जुलाई को नई दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा के साथ दूसरी भारत-अमरीकी सामरिक वार्ता करेंगी। इस वार्ता में आतंकवाद की रोकथाम और सुरक्षा, असैन्य परमाणु सहयोग, रक्षा, शिक्षा और विज्ञान तथा टेक्नालॉजी में घनिष्ठ सहयोग जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कल नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि श्रीमती क्लिंटन राजधानी में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगी और यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी तथा विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि चर्चा के दौरान आतंकवाद की रोकथाम के उपायों पर विशेष रूप से विचार किया जायेगा। हाल के मुम्बई विस्फोटों के बाद यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है।---------
पजांब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कल से मूसलाधार बारिश हो रही है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-पंजाब के अनंतपुर उपमंडल में और हरियाणा के यमुनानगर जिले के साथ लगते पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा के कारण सतलुज, सोन और यमुना नदियां उफान पर हैं। अनंतपुर उपमंडल के लोदीपुर, मटौर, बुर्ज-निकोवाल, बल्लोवाल, हरिवाल और मेहंदी कलां गावों की कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। सतलुज किनारे बसे लोदीपुर गांव के रिहायशी इलाकों में भी पानी घुस गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों को चौकन्ना कर दिया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हरियाणा में भी कल हथनीकुंड बैराज में ९१ हजार क्यूसिक पानी दर्ज किया गया है। सोम नदी पर बने तीन पुलों के बह जाने से रामपुर गेंडागांव का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। आदि ब्रदीनाथ से केदारनाथ मंदिर का संपर्क भी पूल बहने से कट गया है। प्रशसन ने अधिकारियों को तुरंत ग्रामीणों को मदद करने को कहा है। आकशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ़ से अश्विनी कुमार शर्मा
---------
झारखंण्ड में श्रावणी मेला आज से देवघर वैद्यनाथ मंदिर में शुरू हो गया है। ३० दिन तक चलने वाला सावन के महीने यह सबसे बड़ा धार्मिक मेला है।आज से शुरू हो रहे श्रावण महीने को भारतीय परम्परा में संयमित जीवन शैली और शिव साधना के रूप में देखा जाता है और इन मूल्यों का सबसे प्रबल प्रतीक है देवघर के बाबा बैजनाथ धाम का प्रसिद्ध श्रावणी मेला जिसमें लाखों शिव भक्त प्रति दिन बिहार के उस स्थान से गंगा जल लेते हैं जहां गंगा का बहाव पूर्व से उत्तर होकर पुनः पूर्व हो जाता है। फिर कंधे पर कांवर में पवित्र गंगा जल लेकर नंगे पैर विशेष पोशाक में १०८ किलोमीटर के निर्बाध यात्रा पर स्त्री, पुरूष और बच्चे, बूढ़े निकल पड़ते हैं जो देवघर के प्राचीन शिव मंदिर बैजनाथ धाम में जल अर्पण के साथ समाप्त हो जाता है। कल इस मेले का विधिवत उद्घाटन कर झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर इंतजाम का भरोसा दिलाया है। आकाशवाणी समाचार के लिए रांची से मैं राजेश सिन्हा
---------
जनगणना के ताज+ा आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बालक-बालिका अनुपात में गिरावट आई है। नई दिल्ली में जनसंख्या के अस्थाई आंकड़े जारी करते हुए भारत के महापंजीयक तथा जनगणना आयुक्त सी चन्द्रमौली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति हजार लड़कों पर ९१४ लड़कियां रह गई हैं। शहरी इलाकों में यह अनुपात प्रति हजार बालकों पर ९०६ बालिकाओं से घटकर ९०२ रह गया है।---------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल का वक्तव्य कि इनसे निपटने को चाहिए देश-विदेश स्तर पर कड़े कानूनी उपाय आज समाज की बड़ी सुर्खी है।
जी सेट-१२ के सफल परीक्षण को सचित्र देते हुए देशबंधु ने इसे अंतरिक्ष कार्यक्रम में भारत की एक और छलांग कहा है।
जनगणना के ताजा आंकड़ों के हवाले से दैनिक भास्कर की बैनर हैडलाईन है - १२१ करोड़ लोगों में से ८३ करोड़ गांव में। बकौल नई दुनिया ६९ फीसदी आबादी अब भी गांव में। लेकिन प्रतिशत में गिरावट पर अमर उजाला का कहना है ग्रामीण आबादी में आ रही है कमी।
जनहित याचिकाओं का बचाव करते हुए सुप्रीम कोर्ट का वक्तव्य कि सिर्फ अमीरों के लिए नहीं बनी हैं अदालतें- जनसत्ता की बड़ी खबर है।
विश्व के १९३वें राष्ट्र को दुनियाभर की मान्यता के संदर्भ में नई दुनिया में विशेष आलेख है- दक्षिण सूड़ान के उदय का औचित्य।
मीडिया की समीक्षा के लिए बने वॉच ग्रुप-प्रभाष जोशी स्मृति समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का यह आह्वान आज समाज में विस्तार से है। जनसत्ता की सुर्खी है पत्रकारिता की पेशागत चिंताएं दूर करे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ।
एक ताजा अध्ययन के हवाले से नई दुनिया और बिज+नेस भास्कर की खबर है-इंटरनेट सर्च इंजन के इस्तेमाल से कमजोर हो रही है याददाश्त। बकौल दैनिक जागरण हमारी याददाश्त चट कर रहा है गूगल। नवभारत टाइम्स ने दिमाग पर ताला जड़े व्यक्ति का चित्र देते हुए चुटकी ली है-कहॉं है ताजमहल, जरा बताओ तो गूगल।
दैनिक भास्कर की यह खबर ध्यान खीचती है-पाकिस्तानी के शरीर में धड़का हिंदुस्तानी दिल। चेन्नई के अस्पताल में सफल हृदय प्रत्यारोपण के बाद पाकिस्तान के रियाज+ मोहम्मद ने कहा-शुक्रिया भारत, शुक्रिया! पहले पन्ने के बॉटम पर है लखटकिया कार पेश करने के बाद अब टाटा समूह ३२ हजार रूपये की कीमत वाला घर पेश करने की तैयारी में।
पुट्टपर्थी में कल सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर उमड़े श्रद्धालुओं का चित्र लगभग सभी अखबारों में है।
श्रावणी मेला और कांवड यात्रा की शुरूआत भी सभी अखबारों में सचित्र है।
MORNING NEWS
0815 HRS
16 July, 2011
THE HEADLINES:
- All parameters of communication satellite GSAT-12, are functioning normally.
- Government files review petition in Supreme Court to reconsider its earlier judgement of handing over investigation into black money to SIT.
- CBI sets up six member team to investigate mysterious death of Dr. Y.S. Sachan in Lucknow district jail in Uttar Pradesh.
- Prime Minister Dr. Manmohan Singh to honour five states today for achieving high foodgrain production.
<><><>
The GSAT-12 satellite is functioning well and all operations are proceeding according to plan. Speaking to All India Radio this morning, ISRO spokesperson Satish said the satellite has been injected into the sub Geo synchronous Transfer Orbit with perigee, nearest point to the earth 284 kms and apogee, the farthest point from the earth 21,000 kms. He said the orbit will be raised over the next few days.
Soon after the successful injection of GSAT-12 in the predetermined orbit yesterday, the Director , ISRO Satellite Centre Bangalore Dr. T.K. Alex told a press conference that the solar panels were automatically deployed and were generating power. He said the Master control Facility at Hassan also took control of the satellite and that the telemetry and telecommand systems were working well. He said the perigee of the satellite would be raised in a series of operations. Dr Alex said once the final orbit is attained, the payloads will be tested and operationalised.
The mission control centre at Sriharikota broke into a loud applause amid jubilation as the PSLV C-17 rocket blasted off in a easterly direction in perfect predetermined flight trajectory. About 1225 seconds after lift-off, GSAT-12 separated from the launch vehicle and was injected into the orbit. A few minutes later, a jubiliant ISRO Chairman Dr Radhakrishnan declared the launch successful. He said, the launch vehicle injected the satellite into orbit as planned.
The GSAT-12 satellite is going to serve the people of the country by providing services like tele-medicine, tele-educatution and village resource centre and more importantly supports for the disaster management efforts of the country.
Dr. Radhakrishnan thanked Prime Minister Dr Manmohan Singh for the support lent to ISRO. He also read out a message from the Prime Minister congratulating the ISRO for the success. Governor of Chhattisgarh Shekar Dutt and Minister of State in PMO V Narayanaswamy who were present in the mission control centre also congratulated the ISRO team for the success.
<><><>
The Union government has filed a review petition in the Supreme Court seeking to reconsider its earlier judgement of handing over the investigation in black money case to Special Investigating Team (SIT). The government in its review petition has contended that the job of investigation into an offence is the job of statutory investigation agency and such agency cannot be subjected to the supervision of retired judges, bureaucrats or private individuals and such a course amounts to expressing lack of faith in the investigating agency. The Union government has prayed for stay of the operation of the SIT order passed on the 5th of this month. The government has also pleaded that the matter may be referred to a larger bench.
<><><>
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil said that the war against black money has to be fought both domestically and through cross border measures. Speaking at the concluding ceremony of the year long celebrations commemorating 150 years of Income Tax in the country, Mrs. Patil emphasized for better global co-operation to track down evaders taking shelter in other countries.
The war against black money has to be addressed, both domestically and through cross border measures. The thrust for better global cooperation has to be continued through appropriate agreement on tax information exchange and on mutual cooperation between countries to track down evaders taking shelter in other jurisdiction.
<><><>
US Secretary of State Hillary Clinton is arriving on a three day visit to India on Monday. She will hold the second India-US Strategic Dialogue with her Indian counterpart S.M. Krishna in New Delhi on the 19th of this month. The dialogue will focus on broad spectrum of issues ranging from counter terrorism and security, civil nuclear cooperation, defence and closer cooperation in education and science and technology. Briefing reporters in New Delhi, the External Affairs Ministry spokesman said that during her stay in Delhi, she will call on the Prime Minister Dr. Manmohan Singh and will meet the UPA Chairperson Mrs. Sonia Gandhi and the leader of the Opposition Mrs. Sushma Swaraj.
<><><>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh will honour five states, including Punjab and Uttar Pradesh, for achieving high food grain production in 2010-11 at a function in New Delhi today. According to an official press release the three other states to be awarded are Orissa, Assam and Tripura. The award carries two crore rupees in cash. The Prime Minister will also give away cash awards of one crore rupees to different states in individual crop category. Dr. Singh will also deliver the 83rd Foundation Day lecture of ICAR. Agriculture Minister Sharad Pawar will present ICAR's first Norman Borlaug award to a renowned agricultural scientist for the work having a bearing on climate change strategies. The award has been named after renowned agricultural scientist and noble laureate Norman E Borlaug who was instrumental in ushering green revolution in the country.
All India Radio will broadcast live proceedings of the function on its Rajdhani Channel from 9.50 AM onwards. The programme will also be broadcast on one of the channel by multi-channel stations.
<><><>
The CBI has set up a six member team headed by a Superintendent of Police to investigate the mysterious death case of Dr. Y.S. Sachan in Lucknow district jail in Uttar Pradesh on the 22nd of last month.
Deputy Inspector General of Police CBI Javed Ahmed told our Lucknow correspondent that following judgment of Lucknow bench of the Allahabad High Court, CBI has got the FIR from Lucknow police lodged at Gosaiganj police station by Dr. Malti Sachan wife of Dr. Sachan. Our correspondent reports that after postmortem of the dead body police lodged FIR on the application of his wife on the 11th of this month.
After postmortem of the dead body police had lodged FIR on the application of his wife on 11th of this month against unknown persons for conspiracy and murder. CBI officials have issued notices to concerned police and jail officials for handing over all relevant documents relating to Dr. Sachan's murder inside the District Jail on June 22 this year. The Lucknow bench of the Allahabad High Court had on Thursday ordered the CBI to immediately take over the probe. The court gave three month's time to the central investigating agency to complete the investigation.
Sunil Shukla, AIR News, Lucknow.
<><><>
As life is getting back to Normal after the Wednesday evening Bomb Blasts in Mumbai, 33 injured victims of the Blasts have been discharged from various hospitals while One injured victim succumbed to his injuries last night. The injured are still undergoing medical treatment at various hospitals in Mumbai.
Our correspondent reports that the ATS and Mumbai Crime Branch are probing the case and are yet to achieve a breakthrough in the case.
Two days after the Mumbai serial blasts, 33 injured victims have been discharged from the hospital in Mumbai. Life has returned to normalcy and the spirit of the city continues to keep the city moving. The Chief Minister of Maharashtra Prithviraj Chavan assured that the best possible team consisting of officers from Maharashtra ATS and Mumbai Crime Branch helped by the National Investigation Agency and the NSG are probing the serial blasts.
In all party meeting called by the State Government yesterday in Mumbai, while assuring support from the opposition to the state government, Leader of Opposition in Mahashtra, Mr. Eknath Khadse said that a number of suggestions to improve the state security were discussed.
Abhishek Kumar for AIR News from Mumbai.
<><><>
In Tamilnadu, the AIADMK nominee for the lone Rajya Sabha seat has been declared elected. Popular TV host Mr.William Rabi Bernard has received the certificate of election from the returning officer and Assembly Secretary Mr A.M.P. Jamaludeen.
<><><>
Two senior executives of the media tycoon Rupert Murdoch have resigned following the phone hacking scandal of one of his British newspapers. Both of them were incharge of operations in Britain during the phone hacking period.
Rebekah Brooks, the chief executive of News International was the first to resign followed by Les Hinton who ran the company that owned the Wall Street Journal. Hinton was seen as Rupert Murdoch's right hand man.
<><><>
A strike by BBC journalists has led to several news programmes being cancelled. Other services are however broadcasting normally. The strike is in protest at compulsory redundancies caused by the cutbacks in BBC's funding. The journalists' trade union, the NUJ, says it believes compulsory redundancies are not inevitable.
<><><>
BACK HOME;
In Jharkhand, one of the biggest religious fair - the "Shravani Mela" began at Deoghar Baidyanath Temple today. Our correspondent reports that administration has made all necessary arrangements for the big event.
The beginning of Shrawan month from today has special significance in Indian tradition as it is believed to be a period of disciplined living and meditation over Lord Shiva. Shravani Mela of Deoghar in Jharkhand is the social expression of this religious idea, where lakhs of devotees take water of Ganga from a place in Bihar where the Ganga turns northwards, before resuming its flow eastwards. Then starts a bare foot long journey of 108 kilometres in which men and women of all age groups take part, before it converge at an ancient Shiva temple of Deoghar.
Rajesh Sinha, AIR News, Ranchi
<><><>
Rain has lashed Punjab, Haryana and Chandigarh since yesterday and is continuing this morning in large areas. Our correspondent reports that the Satluj water has entered the agriculture fields of various villages.
The Agriculturd land of the Lodhipura, Pataur, Nikuwal, Balowal and Hariwal, and Mehndikala villages of Anandpur Sahib Sub-division have submerged in water. The water has also entred in the residential area of Lodipur village situated on the bank of Satluj river. The authorities have alerted the villagers and the three bridges on Som river had been washed away. The Rampur Genda village has been disconnected from main road. The link between the Kedarnath temple and the Aditi-Badrinath temple have also been washed away.
Ashwani Kumar Sharm, AIR News, Chandigarh
<><><>
Union Minister Vilasrao Deshmukh defeated former Indian captain Dilip Vengsarkar, by 47 votes to become the president of the Mumbai Cricket Association for the next two next years. While Deshmukh, bagged 182 votes, Vengsarkar got 135.
Professor Ratnakar Shetty and Vijay Patil, were elected as Vice Presidents for the MCA.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The Hindu and the Asian Age have a photograph of PSLV C-17, taking off from Sriharikota yesterday. Captioning the picture 'soaring Success', the Hindu writes that this is the 18th successful flight of the PSLV in a row.
Most leading newspapers report on the aftermath of the Mumbai terror attack 'Scooter used in terror attack identified - but break through eludes sleuths' is the Statesman headline. 'CCTV footage zeroes in on SIMI' writes the Pioneer. 'IB suspects new IM cell behind attacks' reports the Asian Age.
'SC criticises tardy Delhi Police probe' writes the Hindustan Times. This refers to the trust vote faced by the UPA government in 2008, when some BJP members flashed bundles of currency notes in Parliament.
Vilasrao Deshmukh defeating Dilip Vengsarkar to become president of the Mumbai Cricket Association has been noticed by most of the dailies.
Rebekah Brooks resigning as CEO of News International is reported on the front page of most papers. 'double whammy' writes Mail Today, of Murdoch hit by the FBI probe into 9/11 phone hacking, and now his CEO quitting over the hacking scandal. 'Murdochs say they are sorry' reports the Indian Express.
The government moving the Supreme Court aginst the black money SIT order is covered prominently by the Indian Express, The Pioneer and the HIndu. "Centre demands recall of the court order on black money probe' says the Pioneer.
The Tribune reports that according to the 2011 census, Punjab, Kerala and Karnataka are the most urbanised states in the country, while UP leads the rural population tally.
And finally, do you google at the drop of a hat? Well, the Times of India and the Hindustan Times write that a study reveals that search engines are ruining our memory and easy online information makes us forget facts.
[]><><><[]
आज हम अनाज उत्पादन में भले ही आत्मनिर्भर हो गए हों, लेकिन दालों और खाद्य तेल के लिए अभी भी आयात पर निर्भर हैं। हम अभी भी विशेषतः महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या का सामना कर रहे हैं। खाद्य और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और भूख को खत्म करने के लिए, हमारी उच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता है। भूख को मिटाना अभी भी एक राष्ट्रीय प्राधमिकता है।
प्रधानमंत्री ने कृषि वैज्ञानिकों से कहा है कि उन्हें अपने अनुसंधान किसानों की आवश्यकताओं को पूरा करने और अनाज का उत्पादन बढ़ाने पर केंद्रित करने चाहिए। भारत ने २०२०-२१ तक २८ करोड़ टन अनाज के उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार ने पिछले सात वर्षों में कृषि उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।
अनाज उत्पादन ने फिर अपनी जरूरी गति पा ली है। ११वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र सालाना तीन प्रतिशत रहेगी, पर हमें याद रखना होगा कि यह चार प्रतिशत के हमारे लक्ष्य से कम है। हाल के वर्षों में हमें इसका नतीजा अत्याधिक खाद्य महंगाई के रूप देखने को मिला है।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि खेती के विकास में कृषि विज्ञान केन्द्रों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, कृषि क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती है और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा अन्य सरकारी संस्थानों ने इस चुनौती का सामना करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाना, फसलों और कृषि उत्पादों को नई बीमारियों से बचाना और जैव टैक्नोलजी का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल और उत्पादकता में सुधार जैसे कुछ अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं, जिनपर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके अलावा किसानों की आय बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि २०१०-११ में खाद्यान्न का उत्पादन २४ करोड़ १० लाख टन तक पहुंच गया है, जो कि एक रिकार्ड है।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र और राज्य सरकारों के साझा प्रयासों से हमने यह लक्ष्य एक साल पहले ही पा लिया है। यह इतना है कि हमें प्राप्त अनाज के लिए पर्याप्त भंडारण ढूंढने में भी दिक्कतें आ रही हैं। इसी तरह फलों, सब्जियों, दूध, मांस, मछली और अंडों का उत्पादन भी हाल के वक्त में बहुत बढ़ा है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने पंजाब और उत्तर प्रदेश को एक वर्ष में एक करोड़ टन से अधिक अनाज का उत्पादन करने के लिए संयुक्त रूप से कृषि कर्मन पुरस्कार प्रदान किये।
गन्ने की बुआई वाले क्षेत्र में भी पिछले वर्ष के मुकाबले करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है। १५ जुलाई तक ५१ लाख ३६ हजार एकड़ जमीन पर गन्ना लगाया जा चुका है, जबकि पिछले ४९ लाख हेक्टयर जमीन पर गन्ने की खेती की गई थी।
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते ने कोलकाता पुलिस से भी सहायता मांगी है और उससे मुम्बई से कोलकाता जाने वाले रेल यात्रियों की सूची मांगी है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि विस्फोटों के बाद किसी संदिग्ध व्यक्ति ने वहां की यात्रा की थी और क्या कोई संदिग्ध व्यक्ति विस्फोटों के बाद भूमिगत हो गया है?
आतंकवाद निरोधी दस्ता विस्फोटों के दोषियों का सुराग ढूंढ़ने के लिए विस्फोट वाले स्थलों के क्लोज सर्किट टी वी फुटेज की भी पड़ताल कर रहा है।
इस बीच, इन विस्फोटों में घायल एक और व्यक्ति की आज मुम्बई के सैफी अस्पताल में मृत्यु हो गई। इसे मिलाकर विस्फोटों में मरने वालों की संख्या १९ हो गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच संबंध पिछले कुछ वर्षों में बहुत मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण बातचीत के पांच आधार हैं, जिनमें रक्षा, आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष, ऊर्जा और व्यापार के क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग शामिल है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत १३ जुलाई के मुम्बई आतंकी विस्फोटों की जांच में अमरीका की सहायता लेगा, विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि अमरीका सहायता की पेशकश पहले ही कर चुका है। दोनों देशों के बीच, विशेष रूप से २६ नवम्बर के मुम्बई आतंकी हमलों के बाद आतंकी हमलों के खतरों के आकलन और खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान के बारे में पहले से ही काफी सहयोग हो रहा है। सूत्रों ने कहा कि भारत, पाकिस्तान में आतंकवादियों के सुरक्षित शरण स्थलों का मुद्दा फिर उठाएगा, जिनके कारण इस क्षेत्र की स्थिरता को खतरा पैदा हो रहा है।
व्यापार के बारे में सूत्रों ने कहा कि हाल में भारतीय सूचना-टैक्नोलजी कम्पनियों को अपनी परियोजनाओं के लिए पेशेवर कर्मचारियों को भेजने में आ रही कठिनाइयों के बारे में भी बातचीत की जाएगी। अमरीका ने सूचना- टैक्नोलजी पेशेवरों के लिए एच-१ बी वीजा के शुल्क में वृद्धि करने के साथ-साथ ऐसे वीजा जारी करने पर पाबंदियां भी लगाई हैं।
परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के, परमाणु प्रसंस्करण और फिर से इस्तेमाल की टैक्नोलाजी के हस्तांतरण के नियमों को कड़े बनाने के हाल के फैसले के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने कहा कि यह फैसला भारत के खिलाफ नहीं है तथा भारत को इससे छूट देने संबंधी २००८ का समझौता बरकरार रहेगा।
संपर्क समूह के देशों की मान्यता के बाद लीबिया के विरोधी गुट को एक बड़ी कामयाबी मिलने के साथ ही उन्हें भारी वित्तीय ताकत भी हासिल होगी इस गुट को राजनयिक मान्यता मिलने के अलावा उन्हें उस तीस बिलियन डॉलर की संपत्ति पर भी अधिकार हासिल हो जाएगा, जो अब अमरीकी बैंकों में जब्त की गई हैं। अपने वक्तव्य में संपर्क समूह ने भारत तथा ब्राजील से कुछ अन्य देशों का प्रर्यवेक्षक के तौर पर पहली बार बैठक में भी शामिल होने का स्वागत किया। संपर्क समूह की यह चौथी बैठक थी, जिसे इस वर्ष २९ मार्च को लंदन में लीबिया पर अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को समाहित करने के लिए प्रारंभिक किया गया था। धीरेंद्र ओझा, आकाशवाणी समाचार।
इस बीच हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा से कृषि को काफी नुकसान हुआ है। ऊना जिले के निचाई वाले इलाकों में बाढ़ आ जाने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।
उत्तरप्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.एन. गुप्ता ने हमारे इलाहाबाद संवाददाता को बताया कि अगले चौबीस घंटों में राज्य के सभी हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। शारदा नदी खीरी जिले के पालियाकलां में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश सेसड़क यातायात पर विपरीत असर पड़ा है। प्राप्त सूचना के अनुसार ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग नालुपान के पास भू-स्खलन के कारण कल से ही अवरूद्ध है, जबकि बदरीनाथ राजमार्ग छिनका के पास मलबा आने के कारण आज सुबह से बंद है। जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के फंसे होने की खबर है। उधर, टिहरी और पौड़ी जिले में भी कुछ मार्गों पर भू-स्खलन के कारण यातायात बाधित होने की सूचना है। कुमाऊं मण्डल में पिथौरागढ़ के साथ ही कुछ अन्य हिस्सों में भारी वर्षा की वजह से संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दैरान बारिश के कारण हुए हादसों में छह लोगों की मरने की खबर है। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
नुवाकोट जिले के थानसिंग में लगातार हो रही बारिश से एक मकान के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए हैं।
सरकार, इस सत्र में परमाणु दायित्व, महिला आरक्षण और प्रत्यक्ष कर कोड जैसे महत्वपूर्ण विधेयक संसद में पेश कर सकती है।
----
दोपहर समाचार
१६.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
मुख्य समाचार :दोपहर समाचार
१४३०
- प्रधानमंत्री ने कृषि वैज्ञानिकों से अपने अनुसंधान किसानों की आवश्यकताओं के अनुरूप और कृषि उत्पादन बढ़ाने पर केंद्रित करने को कहा। डॉ० मनमोहनसिंह का दूसरी हरित क्रांति का आह्वान।
- देश में खाद्यान्न का उत्पादन २४ करोड़ १० लाख टन का रिकॉर्ड उत्पादन।
- भारत और अमरीका के बीच महत्वपूर्ण बातचीत में हाल के मुम्बई बम विस्फोटों के मद्देनजर सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।
- भारतीय खेल प्राधिकरण के भोपाल केन्द्र में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के छापे।
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान के अनुरोध पर १४ पूर्व तालिबान नेताओं को अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों की सूची से हटाया।
- लीबिया संबंधी कॉन्टेक्ट ग्रुप के मुख्य विपक्षी गुट को वहां की वैधानिक सरकार के रूप में औपचारिक मान्यता।
- उत्तर भारत में मॉनसून फिर सक्रिय।
- नेपाल में वर्षा से चट्टानें खिसकने के कारण १२ लोगों की मृत्यु।
----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि सन् २०२० तक कृषि अनुसंधान और विकास पर निवेश दो से तीन गुना बढ़ाने की जरूरत है। आज नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के ८३वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि खाद्यान्न में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए देश में दूसरी निरन्तर, व्यापक और समग्र हरित क्रांति की जरूरत है।आज हम अनाज उत्पादन में भले ही आत्मनिर्भर हो गए हों, लेकिन दालों और खाद्य तेल के लिए अभी भी आयात पर निर्भर हैं। हम अभी भी विशेषतः महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या का सामना कर रहे हैं। खाद्य और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और भूख को खत्म करने के लिए, हमारी उच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता है। भूख को मिटाना अभी भी एक राष्ट्रीय प्राधमिकता है।
प्रधानमंत्री ने कृषि वैज्ञानिकों से कहा है कि उन्हें अपने अनुसंधान किसानों की आवश्यकताओं को पूरा करने और अनाज का उत्पादन बढ़ाने पर केंद्रित करने चाहिए। भारत ने २०२०-२१ तक २८ करोड़ टन अनाज के उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार ने पिछले सात वर्षों में कृषि उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।
अनाज उत्पादन ने फिर अपनी जरूरी गति पा ली है। ११वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र सालाना तीन प्रतिशत रहेगी, पर हमें याद रखना होगा कि यह चार प्रतिशत के हमारे लक्ष्य से कम है। हाल के वर्षों में हमें इसका नतीजा अत्याधिक खाद्य महंगाई के रूप देखने को मिला है।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि खेती के विकास में कृषि विज्ञान केन्द्रों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, कृषि क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती है और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा अन्य सरकारी संस्थानों ने इस चुनौती का सामना करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाना, फसलों और कृषि उत्पादों को नई बीमारियों से बचाना और जैव टैक्नोलजी का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल और उत्पादकता में सुधार जैसे कुछ अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं, जिनपर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके अलावा किसानों की आय बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि २०१०-११ में खाद्यान्न का उत्पादन २४ करोड़ १० लाख टन तक पहुंच गया है, जो कि एक रिकार्ड है।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र और राज्य सरकारों के साझा प्रयासों से हमने यह लक्ष्य एक साल पहले ही पा लिया है। यह इतना है कि हमें प्राप्त अनाज के लिए पर्याप्त भंडारण ढूंढने में भी दिक्कतें आ रही हैं। इसी तरह फलों, सब्जियों, दूध, मांस, मछली और अंडों का उत्पादन भी हाल के वक्त में बहुत बढ़ा है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने पंजाब और उत्तर प्रदेश को एक वर्ष में एक करोड़ टन से अधिक अनाज का उत्पादन करने के लिए संयुक्त रूप से कृषि कर्मन पुरस्कार प्रदान किये।
----
देश में धान की बुआई वाले क्षेत्र में पिछले वर्ष के मुकाबले एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह एक करोड़ १५ लाख ३६ हजार हेक्टयर हो गया है। सरकारी वक्तव्य में कहा गया है कि दालों और कपास की खेती वाले क्षेत्र में कमी हुई है। धान खरीफ की मुख्य फसल है और पिछले वर्ष १५ जुलाई तक एक करोड़ १४ लाख ८५ हजार हेक्टेयर जमीन पर इसकी बुआई की गई थी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस वर्ष मध्यप्रदेश, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में ज्यादा जमीन पर धान लगाया गया है।गन्ने की बुआई वाले क्षेत्र में भी पिछले वर्ष के मुकाबले करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है। १५ जुलाई तक ५१ लाख ३६ हजार एकड़ जमीन पर गन्ना लगाया जा चुका है, जबकि पिछले ४९ लाख हेक्टयर जमीन पर गन्ने की खेती की गई थी।
----
सरकार ने चार साल से अधिक समय से गेहूं के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है। हालांकि वैश्विक बाजार में कीमतों में नरमी को देखते हुए भारत से गेहूं के निर्यात की संभावनाएं बहुत अच्छी नहीं हैं। कृषि मंत्री शरद पवार ने नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में आयोजित एक कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। सरकार ने घरेलू मांग पूरी करने और महंगाई को रोकने के मकसद से २००७ के शुरू में गेहूं के निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक यह नहीं घोषित किया है कि कितना गेहूं निर्यात किया जायेगा। हाल में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने देश में गेहूं के पर्याप्त उत्पादन को देखते हुए इसके निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने का सिद्धान्त रूप से फैसला किया था। श्री पवार इस समिति के एक सदस्य हैं।----
मध्यप्रदेश में सोयाबीन की खेती के लिए प्रस्तावित लगभग ९० प्रतिशत इलाके में बुआई का काम पूरा हो गया है। मॉनसून शुरू होने के बाद मालवा बेल्ट में बुआई ने जोर पकड़ लिया और यहां लगभग ८० प्रतिशत इलाकें में यह काम पूरा हो गया है। मध्यप्रदेश का करीब ९० प्रतिशत इलाका बारिश पर निर्भर है। इसलिए किसानों को पर्याप्त रूप से मिट्टी गीली होने के लिए बारिश का इंतजार करना पड़ता है। विशेषज्ञ किसानों को सलाह देते हैं कि इस क्षेत्र में तीन से चार इंच बारिश होने के बाद ही बुआई का काम शुरू करें।----
मध्यप्रदेश में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी नाडा ने आज मध्यप्रदेश में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया -साई सेन्टर पर छापा मारा। छापेमारी सुबह से जारी है। साई सेन्टर के क्षेत्रीय निदेशक आर० के० नायडू ने हमारे भोपाल संवाददाता को बताया कि नाडा की एक टीम सेन्टर पहुंच गई है और नमूने इकट्ठे कर रही है। साई सेन्टर बंगलौर और नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ स्पोर्टस पटियाला के बाद भोपाल का साई सेन्टर तीसरा स्पोर्टस सेन्टर है, जहां नाडा ने छापे मारे हैं। इस महीने के शुरूआत में डोपिंग के कई मामले सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। आठ भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के दोषी पाये गये हैं।----
महाराष्ट्र का आतंकवाद निरोधी दस्ता अहमदाबाद और कर्नाटक में जेलों में बंद इंडियन मुजाहिदीन के कथित आतंकवादियों से मुम्बई में बुधवार शाम को हुए विस्फोटों के सिलसिले में पूछताछ करेगा। मुम्बई पुलिस के सूत्रों ने कहा है कि इन विस्फोटों की जांच में सहायता के लिए कर्नाटक से एक पुलिस दल मुम्बई पहुंचा है। २००८ में गुजरात में हुए बम विस्फोटों के सिलसिले में जून में गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के कथित आतंकवादी दानिश रियाज से भी पूछताछ की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते का एक दल जेलों में बंद कुछ आतंकवादियों से पूछताछ करने के लिए उत्तरप्रदेश भी गया है।महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते ने कोलकाता पुलिस से भी सहायता मांगी है और उससे मुम्बई से कोलकाता जाने वाले रेल यात्रियों की सूची मांगी है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि विस्फोटों के बाद किसी संदिग्ध व्यक्ति ने वहां की यात्रा की थी और क्या कोई संदिग्ध व्यक्ति विस्फोटों के बाद भूमिगत हो गया है?
आतंकवाद निरोधी दस्ता विस्फोटों के दोषियों का सुराग ढूंढ़ने के लिए विस्फोट वाले स्थलों के क्लोज सर्किट टी वी फुटेज की भी पड़ताल कर रहा है।
इस बीच, इन विस्फोटों में घायल एक और व्यक्ति की आज मुम्बई के सैफी अस्पताल में मृत्यु हो गई। इसे मिलाकर विस्फोटों में मरने वालों की संख्या १९ हो गई है।
----
भारत और अमरीका के बीच मंगलवार को होने वाली महत्वपूर्ण बातचीत में हाल के मुम्बई बम विस्फोटों के मद्देनजर सुरक्षा के मुद्दे, आपसी व्यापार और अमरीकी वीजा व्यवस्था पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। इस बातचीत में भारत की तरफ से विदेशमंत्री एस एम कृष्णा और अमरीका की तरफ से विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन भाग लेंगी। दोनों पक्ष अफगानिस्तान और पाकिस्तान की स्थिति सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच संबंध पिछले कुछ वर्षों में बहुत मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण बातचीत के पांच आधार हैं, जिनमें रक्षा, आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष, ऊर्जा और व्यापार के क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग शामिल है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत १३ जुलाई के मुम्बई आतंकी विस्फोटों की जांच में अमरीका की सहायता लेगा, विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि अमरीका सहायता की पेशकश पहले ही कर चुका है। दोनों देशों के बीच, विशेष रूप से २६ नवम्बर के मुम्बई आतंकी हमलों के बाद आतंकी हमलों के खतरों के आकलन और खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान के बारे में पहले से ही काफी सहयोग हो रहा है। सूत्रों ने कहा कि भारत, पाकिस्तान में आतंकवादियों के सुरक्षित शरण स्थलों का मुद्दा फिर उठाएगा, जिनके कारण इस क्षेत्र की स्थिरता को खतरा पैदा हो रहा है।
व्यापार के बारे में सूत्रों ने कहा कि हाल में भारतीय सूचना-टैक्नोलजी कम्पनियों को अपनी परियोजनाओं के लिए पेशेवर कर्मचारियों को भेजने में आ रही कठिनाइयों के बारे में भी बातचीत की जाएगी। अमरीका ने सूचना- टैक्नोलजी पेशेवरों के लिए एच-१ बी वीजा के शुल्क में वृद्धि करने के साथ-साथ ऐसे वीजा जारी करने पर पाबंदियां भी लगाई हैं।
परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के, परमाणु प्रसंस्करण और फिर से इस्तेमाल की टैक्नोलाजी के हस्तांतरण के नियमों को कड़े बनाने के हाल के फैसले के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने कहा कि यह फैसला भारत के खिलाफ नहीं है तथा भारत को इससे छूट देने संबंधी २००८ का समझौता बरकरार रहेगा।
----
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान सरकार के अनुरोध पर १४ पूर्व तालिबान नेताओं को अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों की सूची से हटा दिया है। इनमें से चार अफगानिस्तान सरकार द्वारा गठित शांति परिषद में शामिल हैं। इस कदम को वार्ता की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल माना जा रहा है। समझा जाता है कि प्रतिबंध समिति ने कुछ और नाम हटाने से इंकार कर दिया है।----
अफगानिस्तान में नाटो और अफगान सैनिकों के संयुक्त सुरक्षा बल ने कल बल्ख प्रान्त के चाहर बोलक जिले में सुरक्षा अभियान के दौरान एक तालिबानी नेता सहित दो उपद्रवियों को मार गिराया। काबुल में संयुक्त कमान की आज जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उपद्रवियों द्वारा सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड और ए के - ४७ से हमला किये जाने के दौरान हुई मुठभेड़ में ये उपद्रवी मारे गये। इसी इलाके में एक अन्य अभियान में हवाई हमले में दो और उपद्रवी मारे गये। ये उपद्रवी संयुक्त बल पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे।----
लीबिया कॉन्टेक्ट ग्रुप ने नई व्यवस्था होने तक देश के मुख्य विपक्षी गुट को वहां की वैधानिक सरकार के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता दे दी है। कल तुर्की में इस्ताम्बुल में चौथी बैठक के दौरान कॉन्टेक्ट ग्रुप ने यह फैसला लिया। कॉन्टेक्ट ग्रुप ने लीबियाई नेता मोअम्मर गद्दाफी के शासन को अवैध ठहरा दिया है। ३२ देशों के इस कॉन्टेक्ट ग्रुप में अमरीका के अलावा नाटो, यूरोपीय यूनियन और अरब लीग के सदस्य शामिल हैं। अपने सन्देश में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे दोनों दलों को सीधी बातचीत में शामिल करते हुए लीबिया में संकट दूर करने में मदद करें।संपर्क समूह के देशों की मान्यता के बाद लीबिया के विरोधी गुट को एक बड़ी कामयाबी मिलने के साथ ही उन्हें भारी वित्तीय ताकत भी हासिल होगी इस गुट को राजनयिक मान्यता मिलने के अलावा उन्हें उस तीस बिलियन डॉलर की संपत्ति पर भी अधिकार हासिल हो जाएगा, जो अब अमरीकी बैंकों में जब्त की गई हैं। अपने वक्तव्य में संपर्क समूह ने भारत तथा ब्राजील से कुछ अन्य देशों का प्रर्यवेक्षक के तौर पर पहली बार बैठक में भी शामिल होने का स्वागत किया। संपर्क समूह की यह चौथी बैठक थी, जिसे इस वर्ष २९ मार्च को लंदन में लीबिया पर अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को समाहित करने के लिए प्रारंभिक किया गया था। धीरेंद्र ओझा, आकाशवाणी समाचार।
----
नेपाल में बजट दस्तावेजों के लीक होने की घटना की जांच के लिए सात सदस्यों की संसदीय समिति बनाई गई है। नेपाली कांग्रेस के मुख्य सचेतक लक्ष्मण प्रसाद घिमिरे की अध्यक्षता में गठित यह समिति २३ जुलाई तक अपनी रिपोर्ट दे देगी।----
कुछ दिन कमजोर पड़ने के बाद मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने देश के कई भागों में आने वाले सात दिनों तक मॉनसून के सक्रिय रहने का अनुमान व्यक्त किया है। आने वाले दिनों में देश के पश्चिमी तट, मध्य, पूर्वी तथा पूर्वोत्तर राज्यों में अच्छी वर्षा हो सकती है। इस बीच हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा से कृषि को काफी नुकसान हुआ है। ऊना जिले के निचाई वाले इलाकों में बाढ़ आ जाने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।
उत्तरप्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.एन. गुप्ता ने हमारे इलाहाबाद संवाददाता को बताया कि अगले चौबीस घंटों में राज्य के सभी हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। शारदा नदी खीरी जिले के पालियाकलां में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
----
उत्तराखंड में पिछले चौबीस घंटे से हो रही भारी वर्षा से जनजीवन अस्तव्यस्त है। चट्टानें खिसकने से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है। बद्रीनाथ मार्ग सहित गढ़वाल क्षेत्र के कई अन्य मार्गों पर यातायात बंद है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश सेसड़क यातायात पर विपरीत असर पड़ा है। प्राप्त सूचना के अनुसार ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग नालुपान के पास भू-स्खलन के कारण कल से ही अवरूद्ध है, जबकि बदरीनाथ राजमार्ग छिनका के पास मलबा आने के कारण आज सुबह से बंद है। जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के फंसे होने की खबर है। उधर, टिहरी और पौड़ी जिले में भी कुछ मार्गों पर भू-स्खलन के कारण यातायात बाधित होने की सूचना है। कुमाऊं मण्डल में पिथौरागढ़ के साथ ही कुछ अन्य हिस्सों में भारी वर्षा की वजह से संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दैरान बारिश के कारण हुए हादसों में छह लोगों की मरने की खबर है। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
----
असम में धेमाजी और लखीमपुर जिलों में बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मौसम साफ होने के साथ ही नदियों का पानी घटना शुरू हो गया है। रंगनाडी पुल की मरम्मत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग ५२ पर कल रात से यातायात चालू हो गया है। रंगनाडी नदी में अचानक जलस्तर बढने से लखीमपुर जिले के निचले इलाकों में एक सौ गांवों के करीब एक लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। धेमाजी जिले में बाढ़ प्रभावित करीब तीन सौ लोग जोनाई कस्बे के तीन शिविरों में शरण लिए हुए हैं। सियांग नदी में आई बाढ़ से ३० गांवों में पानी घुस गया है। शोणितपुर जिले में जिया धोल नदी में बाढ़ से तेजपुर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुछ हिस्से और गोहपुर संभाग के कुछ गांव भी बाढ़गस्त हैं।----
नेपाल में वर्षा से चट्टानें खिसकने की अलग-अलग घटनाओं में मरने वालों की संख्या १६ हो गयी है। रूकुम जिले के पूर्तिमकाडा गांव में एक ही परिवार के १० सदस्य मारे गए। इसी इलाके में हुई एक अन्य घटना में तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने परिवार के पांच अन्य सदस्यों को बचा लिया है।नुवाकोट जिले के थानसिंग में लगातार हो रही बारिश से एक मकान के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए हैं।
----
ओडीशा में जगत सिंह पुर जिले में पारादीप के निकट प्रस्तावित पॉस्को इस्पात परियोजना क्षेत्र में नौगांव ग्राम पंचायत के मठा साही गांव के लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद तनाव हो गया है। ये ग्रामवासी परियोजना के लिए पेड़ काटे जाने का विरोध कर रहे थे। लाठीचार्ज में कम से कम छह लोग घायल हुए। जिला प्रशासन पुलिस की ऐसी किसी कार्रवाई से इंकार कर रहा है। इस बीच, पॉस्को समर्थक संस्था पॉस्को ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने पुलिस की कार्रवाई को गंभीरता से लिया है और लाठीचार्ज के विरोध में नौलिया साही में एक बैठक हो रही है।----
आंध्रप्रदेश में रयालसीमा और तटवर्ती आंध्रप्रदेश से कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों की आज विजयवाड़ा में बैठक हुई। इस बैठक में करीब आधा दर्जन मंत्री और विधानमंडल के कई सदस्य मौजूद थे। यह बैठक केन्द्र सरकार पर अलग तेलंगाना राज्य न बनाने के लिए जोर डालने की कार्य योजना तैयार करने के वास्ते बुलाई गई।----
उत्तरप्रदेश में फतेहपुर जिले में मालवा के पास रविवार को कालका मेल रेल दुर्घटना में घायल यात्रियों को रेलवे वित्तीय सहायता दे रही है। उत्तर-मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार सत्तर लाख रूपये से भी ज्यादा की सहायता दी जा चुकी है। कई घायलों का अब भी इलाज चल रहा है। दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिजनों को मुआवजा देने का काम चल रहा है।----
संसद का मानसून सत्र पहली अगस्त से शुरू होगा। छः सप्ताह के इस सत्र के ८ सितम्बर तक चलने की संभावना है। राज्यसभा सचिवालय की विज्ञप्ति में यह घोषणा की गयी है। लोकसभा सचिवालय पहले ही इसकी घोषणा कर चुका है।सरकार, इस सत्र में परमाणु दायित्व, महिला आरक्षण और प्रत्यक्ष कर कोड जैसे महत्वपूर्ण विधेयक संसद में पेश कर सकती है।
----
श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों का आह्वान किया है कि वे सुनिश्चित करें कि बीमा योजनाओं का लाभ प्रत्येक बीमाधारी को मिले। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों के सम्मेलन में श्री खड़गे ने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम, विश्व में सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसका लाभ एक करोड़ ४३ लाख लोगों को मिल रहा है।----
MIDDAY NEWS
1400 HRS
16 July, 2011
THE HEADLINES:
- Prime Minister asks Agro-scientists to direct their research to meet the needs of farmers and to increase Agricultural production; Dr. Manmohan Singh calls for a second Green Revolution.
- Country's foodgrain output touches a record 241 million tonnes.
- Security issues, with focus on 13/7 Mumbai blasts, high on the agenda of next week's Indo-US strategic bilateral dialogue in New Delhi.
- National Anti Doping Agency conducts raids at the Bhopal centre of the Sports Authority of India.
- United Nations removes 14 former Taliban leaders from international black list on Kabul's request.
- 32-Nation Contact Group on Libya recognises rebels as legitimate government.
- Monsoon gains strength again in North India; Rain triggered-landslides claim 16 lives in Nepal.
||<><><>||
Prime Minister Dr Manmohan Singh today called for increasing investment on agriculture research and development needs by two to three times by 2020. Addressing the 83rd foundation day of Indian Council of Agricultural Research in New Delhi, Dr Singh asserted that the country needs a second Green Revolution.
The Prime Minister gave a clarion call to the agricultural scientists to direct their research to meet the needs of farmers and to increase foodgrain production.
Dr. Singh underlined that the government took several initiatives in the last seven years to boost agricultural production and productivity. He said, the country's agriculture sector is set to grow by 3 per cent during the 11th five year plan period. Dr. Manmohan Singh, however, added that the country still depends on import of pulses and edible oils.
Saying climate change is a major challenge to agriculture, the Prime Minister focussed on the initiatives taken by ICAR and other government institutions to meet this challenge. This includes National Mission for sustainable agriculture. Dr. Singh said for increasing agricultural performance, protection of crops and farm produce against new and emerging diseases and careful application of bio-technology, alongwith improving productivity are important and immediate areas of attention. Apart from this, he said, it is important to enhance the incomes of farmers.
Speaking on the occasion, Agriculture Minister Sharad Pawar said, country's foodgrain production has touched a record 241 million tonnes in 2010-11 crop year.
Earlier, the Prime Minister gave away the Krishi Karman awards jointly to Punjab and Uttar Pradesh for producing over 10 million tonnes of food grains in a year.
||<><><>||
The paddy cultivation in the country has increased to 115.36 lakh hectares this year so far. It is nearly one per cent more than last year. An official statement says, the acreage of pulses and cotton has gone down. Paddy, the main kharif crop, was grown in 114.85 lakh hectares till July 15 last year. Our correspondent reports, higher acreage of paddy has been reported from Madhya Pradesh, Punjab, Bihar, West Bengal and Haryana. The country also witnessed nearly 5 per cent increase at 51.36 lakh hectare under sugarcane till July 15 against over 49 lakh hectares a year ago.
||<><><>||
In Madhya Pradesh, Soyabean sowing is over in almost 90 per cent of the projected area. With the onset of monsoon, sowing has also gained momentum in the Malwa belt and it is over in about 80% area in the region.
||<><><>||
Security issues with a focus on recent Mumbai bomb blasts, bilateral trade ties and the American visa regime will figure in the talks between India and the US during the strategic bilateral dialogue to be held in New Delhi from Tuesday. The dialogue to be led by External Affairs Minister S M Krishna and his US counterpart Secretary of State Hillary Clinton will also see the two sides taking up regional and international issues of mutual interest, including the situation in Afghanistan and Pakistan. Ms. Clinton will be accompanied by Director of National Intelligence James Clapper and Deputy Secretary, Department of Homeland Security, Jane Lute, among others. She will also call on Prime Minister Manmohan Singh and will meet National Security Advisor Shiv Shankar Menon.
Noting that over the years, Indo-US ties have witnessed a qualitative shift, the spokesperson of External Affairs ministry Vishnu Prakash said that the dialogue is based on five pillars which include strategic cooperation in defence and counter-terrorism, energy and trade. When asked if India will seek assistance from the US in the July 13 Mumbai terror blasts investigations, the sources in the external affairs ministry said that America has already offered its assistance and there is a robust cooperation between the two countries, especially after the 26/11 attacks, including in the area of threat assessment and intelligence sharing.
Sources said that India will reiterate the issue of terror safe havens in Pakistan which pose a threat to the stability of the region.
||<><><>||
The Maharashtra Anti Terrorism Squad is going to Ahmedabad and Karnataka to question the alleged Indian Mujaahidden terrorists lodged in the jails there in connection with the serial blasts that hit Mumbai on Wednesday evening. Police sources said a police team from Karnataka has reached Mumbai to assist in the investigation. Danish Riyaz, an alleged Indian Mujjahidden terrorist arrested in June in connection with the 2008 serial blasts in Gujarat will be also questioned. Sources say, a Maharashtra ATS team is also in Uttar Pradesh to question some terrorists lodged in jails. The Maharashtra ATS has also sought assistance from Kolkatta Police, asking for a list of railway passengers who have travelled to Mumbai from Kolkatta for verification. CCTV footages of Blast affected areas are also being examined by the ATS to find clues about the culprits. Meanwhile, one more victim of the bomb blasts succumbed to his injuries in the saifi hospital today taking the death toll to 19.
||<><><>||
Documents seized by the US Navy SEAL team reveal that the slain Al- Qaeda master mind Osama bin Laden was planning to attack America on the 10th anniversary of 9/11. The documents show the 10th anniversary plot was still in the discussion stage, investigators also discovered a hit list from Bin Laden's compound. US officials said bin Laden and his operations chief talked about who would make up the attack team. Bin Laden wanted to try to fly a small plane into a sporting event to cause mass casualties. He primary target was President Obama. Bin Laden had also hoped to kill Gen. David Petraeus, the then commander of US forces in Afghanistan.
||<><><>||
The monsoon session of Parliament will begin on the 1st of August and is likely to continue for about six weeks. Subject to exigencies of government business, the session is likely to conclude on September the 8th. This was announced by the Rajya Sabha Secretariat. The Lok Sabha Secretariat had made the announcement a couple of days ago. The government, may bring crucial legislations like the Nuclear Liability Bill, the Women's Reservation Bill and a legislation on Direct Tax Code in this session.
||<><><>||
In Madhya Pradesh, a team of National Anti Doping Agency (NADA) today raided Sports Authority of India (SAI) centre in Bhopal . The raid has been on since morning. The regional director of SAI Bhopal R K Naidu confirmed to our Bhopal correspondent that a team of NADA has arrived at the centre and is collecting samples. Bhopal ’s SAI centre is the third sports centre after SAI Bangalore and National institute of Sports Patiala, which is being raided by NADA after a string of doping cases that hit Indian sports earlier this month. Eight Indian track and field athletes had tested positive for banned anabolic steroids.
||<><><>||
In Odisha, tension prevails in the proposed Posco steel project area near Paradip in Jagatsinghpur following lathicharge by police on local villagers at Matha Sahi of Nuagaon gram panchayat who were protesting cutting of trees for the project. At least six persons have been injured in the lathicharge. Our Correspondent reports that the district administration, however, has been denying any such police action.
Pro-Posco body, Posco Joint Action Committee has taken serious note of the police action and a meeting is going on at Nolia Sahi on the lathicharge by the police. The local villagers have been demanding meeting of some of their crucial demands before starting of Posco project work by the government. Anti-Posco body, Posco Pratirodh Sangram Samiti supporters have been continuing their agitation at Gobindpur demanding shifting of Posco project from the area. Prakash Dash, AIR News, Bhubanes
||<><><>||
The Railway has been providing financial assistance to injured passengers of Kalka Mail which met with an accident on Sunday at Malwan in Fatehpur district of Uttar Pradesh. According to North Central Railways spokesperson, more than seventy lakh rupees have been disbursed as initial amount. Many of them injured are still being treated in hospitals. Meanwhile the disbursal of compensation to the kin of those killed is under process.
||<><><>||
The UN Security Council has removed 14 former Afghan Taliban leaders from an International blacklist on the request of the government in Kabul. They include four members of the Peace Council set up by the Afghan government last September to pave the way for talks. But it is understood that the Sanctions Committee refused to remove some other names as requested.
||<><><>||
The Libya Contact Group has formally recognized main opposition group as the country’s legitimate government until a new interim authority is created. During the fourth meeting held in Istanbul in Turkey, the contact group took the decision, which declared Libyan leader Moammar Gadhafi’s regime no longer legitimate. This will potentially free up cash that the rebels fighting Libyan forces urgently need. In addition to the U.S., the 32-nation Contact Group on Libya includes members of NATO, the EU and the Arab League. In his message, UN secretary General Ban Ki-moon appealed to the international community to help to resolve the crisis in Libya by making both parties engaged in direct negotiations. We have more from our West Asia Correspondent:
The recognition of the Libyan opposition as the legitimate government gives Libyan rebels a major financial and credibility boost. Diplomatic recognition of the council means that the U.S. will be able to fund the opposition with some of the more than 30 billion dollars of Gahdafi-regime assets that are frozen in American banks. In the statement, the Contact Group welcomed the participation of India, Brazil and few other countries, which joined the Contact Group in an observer capacity for the first time. It was the fourth meeting of contact group, which was established at the London Conference of 29 March with a view to coordinating international efforts in support of Libya. Three previous meetings of the group were held in Doha, Rome and Abu Dhabi. Dhirendra Ojha, AIR News, Dubai.
Japan's Kansai Electric Power Company says, it plans to manually shut down today the Number One reactor at its Ohi power plant today because of a technical problem. Kansai officials said the reactor, located about 350 kilometers west of Tokyo, will be closed for checks after pressure in a tank containing boric acid water fell briefly last night for unknown reasons. The pressure has since come back up to normal. The shutdown will worsen the power shortage in Japan caused by the meltdown of the Fukushima Number One plant, hit by the March 11 earthquake and tsunami.
||<><><>||
In Afghanistan joint security force of the NATO and Afghan soldiers killed two insurgents, including a Taliban leader during a security operation in Chahar Bolak district of Balkh province yesterday. In another operation in the same province two insurgents were killed by an air weapons team during the operation when they tried to attack the combined force.
||<><><>||
The media tycoon Rupert Murdoch has apologized to the British public for the activities of his newspaper, the News of the World. UK national newspapers are running a full-page advertisement with a signed apology from Rupert Murdoch over serious wrongdoing by the News of the World. Mr. Murdoch also said that News International will take further steps to resolve the issues caused by the phone hacking scandal. Rebekah Brooks, a former editor of the paper, and senior News Corporation executive Les Hinton both resigned on Friday over the phone-hacking scandal.
||<><><>||
Monsoon rain gathered strength after a brief lull with light to heavy showers lashing several parts of northern India, besides triggering landslides and flooding large swathes of cultivated and low-lying areas. Met Department has predicted active monsoon conditions over major parts of the country for next seven days. Rain wreaked havoc in Himachal Pradesh where huge areas of agricultural land and low-lying areas were flooded in Una district and people living near the river banks have been asked to shift to safer places. In Uttar Pradesh, Sharda River in Paliankalan in Khiri district is flowing above the danger mark and poses flood threat in some areas.
||<><><>||
In Assam, the overall flood situation in Dhemaji and Lakhimpur districts improved slightly today. Our Correspondent reports, the water level of the rivers started to recede with improved weather condition. The road communication on the National Highway number 52 was restored since last night after repairing the damaged approach post of the Ranganadi bridge. Nearly one lakh people in around 100 villages were affected in the down hills of Lakhimpur district following sudden rise of water level in the Ranganadi River that flows from neighbouring Arunachal Pradesh. In Dhemaji district around three hundred flood-affected people are taking shelter in three camps at Jonai town. 30 villages were hit by floods in the Siang River. Parts of the Tezpur Central University and some villages in Gohpur Circle are also affected due to floods in Jia Dhol River in Sonitpur district.
||<><><>||
In Uttarakhand, widespread rain during last twenty four hours has thrown life out of gear in the State. Rishikesh-Gangotree national highway has been blocked due to landslides. Where as route to Badri Nath and some other key pilgrimage routes in Garhwal region remained closed for vehicular traffic following the fresh landslides. More from our correspondent:
Most parts of the state have received heavy rainfall after experiencing a dry spell for couple of days trigging landslides at various places. As per reports Rishikesh-Gangotri national highway has been blocked near Nalupani from yesterday, whereas Badrinath route is also disrupted due to debris on roads near Chinka. As a result large numbers of pilgrims have been stranded on these routes. Meanwhile vehicular traffic has been disrupted on some other roads in Tehri and Pauri districts following the landslides. Besides this many link roads in Pithoragarh and another parts of the Kumaon region were damaged following the heavy rains, whereas six persons were reported killed in rain related incident during last 24 hours. Disrtict Magistrate of Champawat Dr. Pankaj Pandey has directed the officials to take precautionary steps keeping in view of possibility of natural calamity due to rain. Raghwesh Pandey, AIR News Dehradun.
Most parts of the state have received heavy rainfall after experiencing a dry spell for couple of days trigging landslides at various places. As per reports Rishikesh-Gangotri national highway has been blocked near Nalupani from yesterday, whereas Badrinath route is also disrupted due to debris on roads near Chinka. As a result large numbers of pilgrims have been stranded on these routes. Meanwhile vehicular traffic has been disrupted on some other roads in Tehri and Pauri districts following the landslides. Besides this many link roads in Pithoragarh and another parts of the Kumaon region were damaged following the heavy rains, whereas six persons were reported killed in rain related incident during last 24 hours. Disrtict Magistrate of Champawat Dr. Pankaj Pandey has directed the officials to take precautionary steps keeping in view of possibility of natural calamity due to rain. Raghwesh Pandey, AIR News Dehradun.
||<><><>||
In Nepal, the death toll in the landslides triggered by continuous rain in two districts has risen to sixteen. In Rukum district , ten members of a same family were killed when their house was buried under a landslide in remote village at Purtimkada. In another incident in the same area three children were killed while five other family members were rescued by police personnel and local villagers. Nine families have been displaced and seven houses buried in the landslides that took place in the early hours of yesterday morning. In Nuwakot district in central Nepal, a landslide swept away a house at Thansing killing three family members and injuring five others. Reports say that landslips have affected nearly fifty households.
||<><><>||
Union Labour Minister Mallikarjun Kharge has called upon Employees' State Insurance Corporation, ESIC officers to sensitize themselves towards the hope and aspirations of each and every insured person. Addressing an ESIC Officers Conclave in New Delhi today, Mr. Kharge said that ESI Corporation is one of the largest social security schemes in the world covering nearly one crore 43 lakhs people. He said the features like cashless, comprehensive and certain cash benefits have made it unique. The Minister said that UPA government is committed to provide all facilities to the unorganized sector. Recently it extended health benefits to people working in the construction sector and street vendors.
||<><><>|| समाचार संध्या
16.07.2011
समाचार संध्या
2045
समाचार संध्या
2045
मुख्य समाचार : -
- प्रधानमंत्री का एक और व्यापक, समग्र और सत्त हरित क्रांति पर जोर।
- दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने जांच एजेंसी को टू-जी घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और दो अन्य से फिर पूछताछ की अनुमति दी।
- लीबिया के बारे में 32 देशों के कॉन्टेक्ट ग्रुप ने मुख्य विरोधी दल को वैधानिक सरकार के रूप में मान्यता दी।
- अफगानिस्तान में फराह प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में सात सुरक्षाकर्मी शहीद और इतने ही उग्रवादी ढेर।
- देश के उत्तरी भागों में मॉनसून फिर सक्रिय।
------
प्रधानमंत्री ने कहा है कि वर्ष 2010-11 में देश में 24 करोड़ दस लाख टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि अनाज की बढ़ती मांग को पूरा करने और इसकी ऊंची कीमतों पर काबू पाने के लिए उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है। डा0 मनमोहन ंिसह ने नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना दिवस समारोह में कहा कि कृषि विकास दर में और वृद्धि करना जरूरी है।11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में विकास की दर सालाना तीन प्रतिशत रहेगी, लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि यह चार प्रतिशत के हमारे लक्ष्य से कम है। हाल के वर्षों में हमें इसका नतीजा अत्याधिक खाद्य महंगाई के रूप देखने को मिला है।
प्रधानमंत्री ने दूसरी हरित क्रान्ति पर जोर दिया, जो व्यापक, सतत और समग्र होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने बताया कि 2020-21 तक देश में खाद्यान्न की मांग बढ़कर 28 करोड़ टन हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इसे पूरा करने के लिए अनाज उत्पादन में सालाना दो प्रतिशत की दर से वृद्धि होनी चाहिए।
आज हम अनाज उत्पादन में भले ही आत्मनिर्भर हो गए हों, लेकिन दालों और खाद्य तेल के लिए अभी भी आयात पर निर्भर हैं। हम अभी भी विशेषतः महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या का सामना कर रहे हैं। खाद्य और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और भूख को खत्म करने के लिए, हमारी उच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता है।
डा0 मनमोहन ंिसह ने कृषि क्षेत्र से और बेहतर परिणाम के लिए नई बीमारियों से फसलों और मवेशियों को बचाने के अलावा उत्पादकता बढ़ाने के लिए जैव प्रौद्योगिकी के सावधानीपूर्वक इस्तेमाल पर जोर दिया।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने रिकॉर्ड खाद्यन्न उत्पादन के लिए पंजाब और उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों को कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया।
कृषि मंत्री शरद पवार ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में ने बताया कि सरकार ने गेहूं के निर्यात पर चार वर्ष से अधिक समय से लगी रोक हटाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गेहूं के दाम में नरमी को देखते हुए सरकार ने गेहूं के निर्यात की मात्रा की अभी घोषणा नहीं की है।
------
दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए0 राजा, पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा और रिलायंस ए डी ए जी गु्रप के प्रबंध निदेशक गौतम दोषी से फिर पूछताछ करने की सीबीआई को अनुमति दे दी है। जांच एजेंसी ने अदालत से कहा था कि मामले के हित में वह मुख्य आरोपियों से सोमवार को फिर पूछताछ करना चाहती है। अदालत ने बचाव पक्ष की इस आपत्ति को खारिज कर दिया कि उन्हें दोबारा पूछताछ करने का कोई कारण समझ में नहीं आता। अदालत ने कहा की यह मामला अदालत तथा जांच एजेंसी के बीच का है और आरोपियों को अपनी दलील पेश करने का कोई अधिकार नहीं है।------
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख राकेश मारिया ने कहा है कि मुम्बई में बुधवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के संदिग्ध लोगों के रेखाचित्र तैयार किए जा रहे है। उन्होंने विस्फोटों को अंजाम देने में आत्मघाती हमलावर के शामिल होने की संभावना से इंकार किया।श्री मारिया ने मुम्बई में पुलिस के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध की गिरतारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आतंकवाद निरोधी दस्ते की टीमें कई राज्यों में भेजी जा रही है।
गुजरात, दिल्ली, यूपी वेरियस स्टेट के साथ में उनके एटीएसएस, उनकी क्राईम ब्रांच, उनकी स्पेशनल ब्रांचेज+ के साथ में हमारा सम्पर्क है और हम उनकी भी मदद ले रहे हैं।
श्री मारिया ने बताया कि सी सी टी वी के फुटेज पूरी तरह से साफ नहीं हैं इसलिए चित्रों को स्पष्ट करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि संदिग्धों की पहचान के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी की जा रही है।
इस बीच, इन विस्फोटों में घायल एक और व्यक्ति की आज मुम्बई के सैफी अस्पताल में मृत्यु हो गई। इसे मिलाकर मृतकों की संख्या 19 हो गई है।
------
केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मुंबई में बुधवार को हुए बम विस्फोटों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि अगर वे समझते हैं कि इस तरह के कारनामों से वे देश को अस्थिर कर देंगे तो यह उनकी गलफहमी है। श्री मुखर्जी ने कोलकाता में संवाददाताओं से बातचीत में विस्फोटों की निन्दा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि देश इस चुनौती से निपटने में सक्षम है। विस्फोटों का शिकार हुए लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से आतंकवाद से निपटने का हमारा संकल्प और मजबूत होगा।------
अफगानिस्तान के फराह प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में चौदह लोग मारे गए हैं। इसमें सात सुरक्षाकर्मी और इतने ही उग्रवादी है। सात सदस्य और सात पुलिस अधिकारी मोहम्मद ग़ौस मालियार ने बताया कि बाला बुलुक जिले के शिवान गांव में कल सेना और पुलिस ने मिलकर अभियान चलाया गया जिसमें अभी तक सात तालिबान उग्रवादी, छह अफगान सैनिक और एक पुलिसकर्मी मारा गया है। उन्होंने बताया कि लड़ाई में बारह तालिबान उग्रवादी और दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। यह अभियान अभी भी जारी है और तब तक चलता रहेगा जब तक इस इलाके से उग्रवादियों को पूरी तरह खदेड़ नहीं दिया जाता।------
लीबिया के बारे में कॉन्टेक्ट ग्रुप ने नई व्यवस्था होने तक देश के मुख्य विराधी दल को वहां की वैधानिक सरकार के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता दे दी है। तुर्की में इस्ताम्बुल में दल की चौथी बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया। कॉन्टेक्ट ग्रुप ने लीबियाई नेता मोअम्मर गद्दाफी के शासन को अवैध ठहरा दिया है। 32 देशों के इस कॉन्टेक्ट ग्रुप में अमरीका के अलावा नाटो, यूरोपीय संघ और अरब लीग के सदस्य शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अपने सन्देश में अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे दोनों दलों को सीधी बातचीत में शामिल करते हुए लीबिया में संकट दूर करने में मदद करें।------
चीन ने कहा है कि संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्य के लिए भारत की उम्मीदवारी पर उसे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह ऐतिहसिक कारणों से जापान की उम्मीदवारी के खिलाफ है। चीन के एक शीर्ष राजनयिक और सरकार के सलाहकार दाई बिंगुओ ने पेइचिंग की यात्रा पर गये मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी से ये बातें कहीं।------
भारत और अमरीका के बीच मंगलवार को होने वाली महत्वपूर्ण बातचीत में हाल के मुम्बई विस्फोटों के मद्देनजर सुरक्षा, आपसी व्यापार और अमरीकी वीजा व्यवस्था पर प्रमुखता से चर्चा होगी। इस बातचीत में भारत की तरफ से विदेशमंत्री एस. एम. कृष्णा और अमरीका की तरफ से विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन भाग लेंगी। दोनों पक्ष अफगानिस्तान और पाकिस्तान की स्थिति सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे। श्रीमती क्लिंटन, प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से भी मिलेंगी।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच संबंध पिछले कुछ वर्षों में बहुत मजबूत हुए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत, मुंबई में बुधवार को हुए विस्फोटों की जांच में अमरीका की सहायता लेगा, विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि अमरीका सहायता की पेशकश पहले ही कर चुका है।
सूत्रों ने कहा कि भारत, पाकिस्तान में आतंकवादियों की शरण स्थली का मुद्दा फिर उठाएगा। इसके अलावा हाल में भारतीय सूचना-टैक्नोलजी कम्पनियों को अपनी परियोजनाओं के लिए पेशेवर कर्मचारियों को भेजने में आ रही कठिनाइयों के बारे में भी बातचीत की जाएगी।
------
सरकार ने अमरीका में नए राजदूत के रूप में विदेश सचिव निरूपमा राव की नियुक्ति की अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार वे जल्द ही यह पदभार ग्रहण करेंगी। श्रीमती राव सुश्री मीरा शंकर का स्थान लेंगी।1973 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी श्रीमती निरूपमा राव, कई देशों में राजनयिक के रूप में काम करने के अलावा चीन और श्रीलंका में भारत की राजदूत भी रहीं। वे विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता भी थीं।
------
देश के उत्तरी इलाकों में मानसून कुछ दिन कमजोर पड़ने के बाद फिर सक्रिय हो गया है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने देश के कई भागों में आने वाले सात दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने का अनुमान व्यक्त किया है। आने वाले दिनों में देश के पश्चिमी तट, मध्य, पूर्वी तथा पूर्वोत्तर राज्यों में अच्छी वर्षा हो सकती है।हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों में पिछले दो दिनों से भारी वर्षा से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अनेक मार्गों पर यातायात बाधित है।
चंबा पठानकोट राजमार्ग पर पंचुकुला में भूस्खलन गिरने से यातायात आज दोपहर से अवरूद्ध है और सैकड़ों गाड़िया सड़क के दोनों किनारे रूके पड़े है। कुल्लु जिले में मणी और रोहतांगपास के बीच रानीनाला में भुस्खलन तथा मलोलत से सेलानियों तथा यात्रियों को हर रोज छह से सात घंटे रूकना पड़ रहा है। प्रदेश के नदी नाले उफान पर है और नदी के आसपास रहने वाले लोगों को नदी के किनारे न जाने की चेतावनी दी गई।
नीरज राणा आकाशवाणी समाचार, शिमला।
------
उत्तराखंड के विभिन्न भागों में मध्यम से भारी वर्षा जारी रहने के कारण राज्य में सड़क मार्ग बाधित हो गया है। इस बीच गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ मार्गों पर बार-बार भूस्खलन होने से आज लगातार चौथे दिन चारधाम तीर्थयात्रा प्रभावित रही।उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़+ और नैनीताल जिले में विभिन्न स्थानों पर पहाड़ियों से सड़कों पर गिर रहे मलबे के कारण सड़क यातायात बाधित हो रहा है। सीमा सुरक्षा बल और जिला प्रशासन चौबीस घंटे मलबों की सफाई के साथ सड़कों को दुरूस्त करने में जुटा हुआ है। राज्य सरकार ने बारिश को देखते हुए सम्भावित आपदा से निपटने के लिए जिलाधिकारियों को ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान कही मध्यम तो कहीं ज्यादा बारिश की संभावना व्यक्त की है।
राघवेश पांडेय, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
------
नेशनल एन्टी डोपिंग एजेंसी-नाडा ने आज मध्य प्रदेश के भोपाल में भारतीय खेल प्राधिकरण के केन्द्र पर छापा मारा। नाडा सदस्यों ने पच्चीस एथलीट और दो कोच के नमूने लिए। इन खिलाड़ियों में पन्द्रह महिला खिलाड़ी शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि नाडा सदस्यों ने इस केन्द्र के 38 कमरों की तलाशी ली और कुछ संदिग्ध दवाएं बरामद की।दल के सदस्यों ने प्रतिबंधित पदार्थों के लिए प्रशिक्षुओं के 38 कमरों की तलाशी ली और कुछ कोचों से पूछताछ भी की। जांच के बाद नाडा के सदस्यों ने बताया कि नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। भोपाल का साई केन्द्र, साई बैंगलोर और राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला के बाद तीसरा खेल संस्थान है, जिसपर देश में डोपिंग के मामले सामने आने के बाद नाडा ने छापा मारा है। अभी तक आठ भारतीय खिलाड़ियों के प्रतिबंधित दवायें लेने की बात सामने आई है।
शारिक नूर आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
------
NEWS AT NINE
2100 HRS
16 July, 2011
THE HEADLINES:
- Prime Minister Dr. Manmohan Singh calls for a broadbased inclusive and sustainable second Green Revolution.
- Special CBI court in Delhi allows the investigating agency to quiz afresh former Telecom Minister A Raja and two others in the 2G scam.
- 32 nation contact group on Libya recognises rebels as legitimate government.
- In Afghanistan, seven security personnel and seven insurgents killed during an operation against militants in Farah province.
- After a brief lull, monsoon again become active in Northern India.
||<><><>||
The Prime Minister today said, there is record production of foodgrain at 241 million tonnes in 2010-11. Dr Manmohan Singh said, the country still needs to produce more to meet the rising demand, besides controlling high food prices. Delivering the foundation day lecture of Indian Council of Agricultural Research, ICAR, in New Delhi, Dr Singh said, the overall growth of agriculture is likely to be 3 per cent during the 11th Five year Plan, which is less than the targeted 4 per cent.
He said, the country is still facing problem of under-nutrition and depends on import of pulses and edible oils. The Prime minister also underlined the need for a second Green Revolution, that is broad-based, inclusive and sustainable.
He stressed on protection of crops, animals and farm produce against new and emerging diseases and careful application of biotechnology to improve productivity, for accelerating agricultural performance. Earlier, the PM gave Krishi Karman awards to five states, including Punjab and Uttar Pradesh, for performance in achieving record foodgrain production. Speaking to reporters later, Agriculture Minister Sharad Pawar said, the government has decided to lift the over four-year-old ban on wheat exports. He said, the government has not announced the quantity of wheat allowed for exports as global prices are very low.
||<><><>||
Three days after the dreadful serial bomb blasts in Mumbai, the Chief of Maharashtra Anti Terrorism Sqaud, ATS, Rakesh Maria today said that the ATS is in the process of making suspects’ sketches which will be prepared soon and he also ruled out the involvement of a suicide bomber in Wednesday’s serial blasts. Addressing a joint press briefing with the Mumbai Police in Mumbai today, Mr. Maria said, so far no suspect has been detained as further investigation is in progress.
Mr. Maria informed that ATS teams have been sent to various states including Karnataka, Gujarat, Andhra Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Uttar Pradesh, West Bengal and Delhi and are looking at all the possible leads.
||<><><>||
In a stern message to the perpetrators of Wednesday's serial blasts in Mumbai, Union Finance Minister Pranab Mukherjee today said that terrorists were utterly mistaken if they believed that their acts could destabilise the country. Condemning the serial blasts, Mr. Mukherjee expressed the confidence that the country has the potential to overcome the challenge. Expressing deep sympathy with the blast victims, the senior Congress leader said, the incident of such nature will only strengthen our resolve to fight terrorism. Mr. Mukherjee was interacting with the reporters on the sidelines of a meeting with revenue officials in Kolkata.
||<><><>||
A Delhi court today allowed the CBI to quiz afresh former Telecom Minister A Raja, former Telecom Secretary Siddhartha Behura and Reliance ADAG Group MD, Gautam Doshi in the 2G scam. Special CBI Judge O P Saini allowed the application of the agency that in the interest of the case, it is required to interrogate the key accused afresh during the on-going probe. The CBI has moved the plea seeking interrogation of Raja and others, who are in judicial custody, in connection with the case on Monday. The Court also trashed the vehement plea of defence lawyers that they were in the dark as to why the agency wanted to interrogate the accused again. The Court said, it is between the Court and the prosecution and the accused has no right to be heard in this regard at this stage.
||<><><>||
A Delhi Court today allowed former Commonwealth Games Chairman Suresh Kalmadi to undergo an MRI brain scan on the Prison Medical Superintendent's advice. Special CBI Judge Talwant Singh directed the Tihar jail authorities to get the scan of 66-year-old Kalmadi done at a government hospital and file the MRI report in the Court by the 21st of this month. Kalmadi, lodged in Tihar jail on corruption charges, had sought permission to get the scan done at a private hospital. The Court on Thursday, had asked for a medical report from the jail on an application moved by Kalmadi for medical examination and treatment.
||<><><>||
The Finance Minister Pranab Mukerjee today asked the CBDT and the CBEC to increase tax collection targets by 10 per cent for the current fiscal. Talking to Media persons after a meeting with the CBDT and CBEC officials in Kolkata, Mr. Mukherjee said, the reason for raising the targets is the demand on the exchequer and to meet subsidies. The government aims at 3.96 lakh crore rupees as the indirect tax collection for the current fiscal. The target of 5.30 lakh crore rupees has been set up for direct tax. The Chairmen of CBDT and CBEC and other officials of the direct and indirect tax departments, along with the revenue secretary, were present at the meeting.
||<><><>||
The Rural Development Ministry will sign an agreement with the World Bank for soft loan worth one billion US dollars. The loan will help the government to implement the National Rural Livelihoods Project (NRLP) under National Rural Livelihood Mission (NRLM). According to an official release, the agreement is expected to be signed in New Delhi on Monday.
||<><><>||
China has said that it has no objection to India's candidature for a permanent seat in the UN Security Council but is firmly opposed to Japan's bid for the same due to historical baggage. Top Chinese diplomat and State Councilor Dai Bingguo conveyed this to visiting CPI(M) leader Sitaram Yechury in Beijing. Mr. Yechury who held a two hour long meeting with Mr. Dai yesterday, said that China has no objection to India becoming a permanent member of UNSC.
||<><><>||
The Libya Contact Group has formally recognized the main opposition group as the country’s legitimate government until a new interim authority is created. During the fourth meeting held in Istanbul in Turkey, the contact group took the decision, which declared Libyan leader Moammar Gadhafi’s regime no longer legitimate. This will potentially free up cash that the rebels fighting Libyan forces urgently need. In addition to the U.S., the 32-nation Contact Group on Libya includes members of NATO, the EU and the Arab League.
||<><><>||
Security issues with a focus on recent Mumbai bomb blasts, bilateral trade ties and the American visa regime will figure in the talks between India and the US during the strategic bilateral dialogue to be held on Tuesday in New Delhi. The dialogue to be led by External Affairs Minister S M Krishna and his US counterpart Secretary of State Hillary Clinton will also see the two sides taking up regional and international issues of mutual interest, including the situation in Afghanistan and Pakistan. External Affairs Ministry spokesperson Vishnu Prakash said in New Delhi today, the dialogue would include strategic cooperation in defence and counter-terrorism, energy and trade.
||<><><>||
In Afghanistan, fourteen people including seven security personnel and seven insurgents have been killed during an operation against militants in Farah province. Deputy to the provincial police chief Mohammad Ghous Malyar today said the operation with the involvement of the army and police was launched in Shiwan village of Bala Buluk district yesterday and so far seven Taliban rebels, six Afghan soldiers and one Afghan police have been killed. He said twelve Taliban insurgents and two policemen have been wounded in the battle. The official said the operation is still underway and would continue until the area is cleaned up of insurgents.
||<><><>||
The government has cautioned that the country's exports may not sustain the growth rate of 40 to 45 per cent in the coming months due to the uncertain economic conditions in the western markets. Addressing a Business Chamber function in New Delhi today, Commerce Secretary Rahul Khullar said, the 40 per cent growth rate is a pipe dream that will not continue for rest the of the year. However, he said that exports would grow at a rate of 20 per cent and it would not come down below that. The average exports growth in the last five months has been over 40 per cent and even touched 57 per cent in May. Exports during April-June, 2011-12, grew by 45.7 per cent to 79 billion US Dollars.
||<><><>||
The Army says, there has been no successful infiltration attempt along the Line of Control, LoC, since January this year as the multi-tier security set up is in place along the Indo-Pak border. The General Officer Commanding, GOC, 16 Corps, Lt. Gen. J P Nehra said, during this period, there were few infiltration attempts which were foiled. He said, About 400 to 450 militants are holed up in around 42 camps close to the Line of Control across the border while 175 Hizb and Lashkar-e-Toiba, LeT ultras are present in the hinterland, with most of them being inactive. The GOC said that as and when they will attempt to infiltrate, they will be neutralized.
||<><><>||
In Madhya Pradesh, a five member team of the National Anti Doping Agency, NADA today conducted a surprise raid on the Sports Authority of India, SAI centre in Bhopal. The team took samples of 25 athletes included 15 girls and two coaches. NADA members inspected 38 rooms in the centre and also recovered some suspicious drugs. Talking to the media after inspection, the team members said that samples have been sent for further investigation.
||<><><>||
The Monsoon has again become active after a brief lull with light to heavy showers lashing several parts of northern India. The Met Department has predicted active monsoon conditions over major parts of the country for the next seven days. Rain wreaked havoc in Himachal Pradesh where huge areas of agricultural land and low-lying areas were flooded in Una district and people living near the river banks have been asked to shift to safer places.
In Uttar Pradesh, the Sharda River in Paliankalan in Khiri district is flowing above the danger mark and poses flood threat in some areas. Continuous moderate to heavy rains in different parts of Uttarakhand, have disrupted road connectivity in the state. Meanwhile, frequent landslides at Gangotri, Yamunotri, Badrinath and Kedarnath routes have badly affected the "Char Dham" pilgrimage for the fourth consecutive day today. More from our correspondent:
In Uttarkashi, Chamoli, Rudraprayag, Pithoragarh and Nainital districts have disrupted the vehicular traffic following the continous rains. However personnel of Border Road Organisation and district administration are working round the clock to clear the debris. State government has directed district authorities to take precutionary steps in view of continuous rains to avoid any mishap. Meanwhile, Met departemnt had predicted more of moderate to heavy rain at few places in coming 24 hours. Raghwesh Pandey AIR NEWS Dehradun.
||<><><>||
No comments:
Post a Comment