Loading

17 July 2011

प्रादेशिक समाचार 17.07.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा को मिले गेहॅू में सर्वश्रेष्ठ कृषि कर्मन पुरस्कार के लिए मुख्यमंत्री ने किसानों और कृषि विभाग के
कर्मचारियों को बधाई दी है।
* पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने
बहस पूरी करने के लिए आखिरी मौका देते हुए 26 जुलाई की तारीख निश्चित की है।
* पंजाब कांग्रेस ने हांसी बुटाना नहर के साथ कंक्रीट की दीवार के निर्माण से हरियाणा को न रोक पाने के
लिए शिरोमणी अकाली दल की आलोचना की है।
* हरियाणा के स्कूलों तथा कॉलेजों में रोजगार उन्मुख कोर्स शुरू करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा वर्ष 2010-11 के लिए प्रदेश को मिले गेहॅू में सर्वश्रेष्ठ कृषि कर्मन
पुरस्कार के लिए प्रदेश के मेहनत कश किसानों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई दी
है।
श्री हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के किसानों ने गेहॅू के उत्पादन और उत्पादकता में जो शानदार प्रदर्शन किया है
वह अपने आप में एक कीर्तीमान हैं उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार का श्रेय हरियाणा के मेहनतकश किसानों को
जाता है जिनके परिश्रम से हरियाणा आज गेहॅू दालों और सरसों को उत्पादन में एक अग्रणी राज्य हैं।
मुख्यमंत्री ने किसानों को तकनीकी सहायता और सेवांए प्रदान करने के लिए प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा किए गए
प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मृदा स्वास्थ्य ग्राम स्तर पर मिट्टी की उत्पादकता संबंधी विवरण तैयार
करना जल प्रबंधन गेहॅू के प्रमाणिक बीजों का शत प्रतिशत उपचार फफंूदी वाली बीमारी रोगों का प्रभावी नियंत्रण
संसाधनों को बचाने के लिए तकनीकों को बढ़ावा बड़ी मात्रा में पुराने बीजों की जगह नए बीजों की उपलब्धता
आदि जैसे उपायों से वर्ष 2010-11 के दौरान राज्य में गेहॅू के उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि हुई है।
------------------------------------
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला जिन पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकछ्मा चल
रहा है को दिल्ली की एक अदालत ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर बहस पूरी करने का आखिरी मौका
दिया है।
श्री चौटाला के वकील द्वारा बहस पूरी करने के लिए एक और तारीख मांगे जाने से उकताए विशेष सी बी आई
जज श्री पी एस तेजी ने मामले को 26 जुलाई के लिए निसत किया है और स्पष्ट किया है कि बहस उसी दिन
पूरी की जानी है। श्री चौटाला के वकील ने आरोप पर लिखित बहस प्रस्तुत की है और कहा है कि बहस पूरी
करने के लिए एक और तारीख की जरूरत है। अदालत ने कहा कि अभियुक्त के वकील के अनुरोध पर बहस पूरी
करने के लिए मामला 26 जुलाई तक स्थगित है पिछले मौके पर भी अदालत को अभियुक्त के वकील की
उपलब्धता न होने के कारण बहस पर सुनवाई टाल देने पड़ी थी।
------------------------------------
कुरूक्षेत्र जिले के रूआं गांव के सरकारी स्कूल के लगभग 50 बच्चे दोपहर का भेजन खाने के बाद बीमार हो गए
। बच्चो को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर वहां से पेहोवा के सिविल अस्पताल में भर्ती
करवा दिया गया। यह भेजन खाने वाले बाकी के 100 छात्रो की भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए
भोजन का नमूना भी ले लिया गया है कुछ दिन पहले थानेसर के एक सरकारी स्कूल के छात्र भी दिन का भोजन
खाने के बाद बीमार पड़ गए थे।
------------------------------------
पंजाब के कांग्रेसी नेताओं ने सत्ताधारी शिरोमणी अकाली दल को इस बात पर लताड़ लगाई है कि वह हरियाणा
सरकार को हांसी बुटाना नहर के साथ साथ कंक्रीट की दीवार के निर्माण से रोकने के लिए कोई कदम नही रोक
पाई। उनका कहना है कि इस दीवार के निर्माण से राज्य के पटियाला तथ संगरूर जिलो में भीषण बाढ़ का
खतरा उत्पन्न हो सकता है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जिनमें इन जिलो से संबंध रखने पंजाब वाले कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री लाल सिंह
तथा महासचिव श्रभ् अरंविंद खन्ना ष्शामिल है ने एक संयुक्त बयान में सरकार की इस बात पर भी आलोचना की
है  िकवह पी सी सी अध्यक्ष कैप्टन अमरंिदर सिंह की उस सलाह पर भी अमल नही कर पाई जिसमें उन्होंने इस
मुद्दे पर सरकार को पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा था।
पी सी सी अध्यक्ष के बयान की शिरोमणी अकाली दल द्वारा आलोचना किए जाने का जिक्र करते हुए इन दोनों
नेताओं ने सरकार की सलाह दी  िकवे कैप्टन अमरिंदर सिंह की बात माने औश्र उसी प्रकार सीधे कार्रवाई करें
जैसे उन्होंने जल में हिस्सेदारी के सभी समझौतो को निरस्त करने के समय की थी और यह तथ्य अकाली दल ने
भी अपने उसी बयान में स्वीकार भी किया है। कांग्रेस नेताओं ने शिरोमणी अकाली दल से पूछा है कि क्या वह
वास्तव में ऐसा ही कड़ा प्रत्यक्ष एवं निर्णायक कदम उठाने का दावा कर सकता है जिसने पानी तो बचाया ही और
पंजाब के मालवा इलाके के सैंकड़ो हजारों किसानों के जीचन की रक्षा की।
------------------------------------
हरियाणा शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा है कि स्कूलों तथा कॉलेजों में रोजगार
उन्मुख कोर्स शुरू करवाने की रूप रेखा तैयार की जा रही है ताकि शिक्षा प्राप्ति के साथ ही छात्रों को रोजगार
के अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति को लेकर अंगूठे के
निशान को पायलट प्रॉजैक्ट के रूप में शुरू किया गया है। उन्होंने तबादला नीति के मुताबिक शिक्षकों के तबादले
किए जाने की बात भी कहीं। उन्होंने आज बहादूरगढ़ वैश्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन की वरिष्ठ प्राध्यापिका शिक्ष
विद डॉटर आशा शर्मा की पुस्तक अई ई सी पैकेज ऑन एड्स अवेयरनैस एम्पॉवरमैंट ऑफ डिस एड्वांटेज का
विमोचन किया। एड्स रोग के प्रति जागरूकता को लेकर लिखी गई इस पुस्तक के बारे में उन्होंने कहा कि
समाज के उत्थान में हर वर्ग की सक्रिय भूमिका है ऐसे में किसी भी प्रकार से लोगों में सामाजिक कुरीतियों के
खिलाफ जनचेतना पैदा करते हुए आगे बढ़ना सराहनीय कार्य है इसमें हर शख्स को अपनी सक्रिय भूमिका अदा
करनी चाहिए।
पुस्तक की लेखिका डॉक्टर आशा शर्मा ने शिक्षा मंत्री को बताया कि इस पुस्तक का मूल उद्देश्य आम जनमानस
को एड्स रोग को लेकर गंभीरता से विचार कर इस रोग को लेकर गंभीरता से विचार कर इस रोग के प्रति
जागरूक करते हुए रोग को दूर भगाना है।
-----------------------------------
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर नगर निगम सदर अंबाला छावनी द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों
से दुकानदारों और मकान मालिकों द्वारा सरकारी जमीन पर नाजायज ओर अनाधिकृत कब्जों को हटाने का काम
पिछले तीन चार दिन से जारी है।
सूत्रों के मुताबिक हलवाई बाजार , सब्जी मंडी निकलसन रोड और दुर्गा चरण रोड पर कई दुकानदारों ने दस
दस फुट तक की सरकारी जमीन पर अपनी दुकाने बढ़ा रखी है। जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित होता है।
इसके अलावा कई बैंकों और दुकानदारों ने सरकारी जमीन पर साइलैंट जेनरेटर लगा कर भी यातायात को
सुचारू रूप से चलाने में बाधा उत्पन्न की है।
आम जनता की मांग है कि दुकानदारों तथ मकान मालिकों द्वारा किए गए अवैध कब्जों से निजात दिलाने के लिए
निगम द्वारा भेदभाव किए बिना अविलम्ब कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि शदर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो
सके।
------------------------------------
कैथल के न्यायिक परिसर में बीते कल वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित मामले तथा शिकायते निपटाने के लिए विशेष
लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवाएं
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आर एस बासवाना ने की । इस अवसर पर सी जे एम एवं सचिव जिला विधिक सेवांए
प्राधिकरण श्री राजेश गर्ग ने बताया कि विशेष लोक अदालत में 30 मामलों का मौके पर ही निपटान किया गया।
इनमें तीन मामले दीवानी एक चैक बाउस तथा मोटर वाहन चालान के 26 मामले ष्शामिल है। उन्होंने बताया कि
24 जुलाई को गांव कुराड़ में ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएाग। जिसमें गांव कुराड़, कौलेख,
सज्मा, सांधन, हरीपुरा, नंद सिंहवाला गुहण और कलायत के लंबित मामलों का मौके पर ही निपटान किया
जाएगा तथा कानून से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
------------------------------------
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने हरियाणा एक्स सर्विसिज लीग को स्थायी और अस्थायी तौर पर बिजली
के कनैक्शन काटने का काम देने का निर्णय लिया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री अरूण कुमार ने चंडीगढ़ में बताया कि क्षेत्रीय कार्यालयों में स्टाफ की कमी के कारण
और बिजली के बिलों की अदायगी न करने वालों के बिजली कनैक्शन नियमित रूप से काटना सुनिश्चित करने के
दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि ये पूर्व सैनिक डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से वसूली भी करेंगे।
-----------------------------------
चंडीगढ़ एमैच्योर बॉक्सिंग एसोसिशन के मानव सचिव तथा आई बी एफ के उपाध्क्ष डॉक्टर सी के जैरथ का चयन
इस माह की 20 से 31 तारीख तक अस्ताना कजाकिस्तान में होने वाली जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में
भारतीय दल के प्रबंध्क के रूप में किया गया है।
केंद्र सरकार के खेल विभाग ने इस चैपियनशिप में भाग लेने के लिए 13 सदस्यों वाले दल को मंजूरी दी है।
जिसमें आठ मुक्केबाज तीन कोच एक डॉक्टर तथा एक प्रबंधक शामिल है।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment