दिनांक : १७.०७.२०११
०८००
समाचार प्रभात
-----
मुख्य समाचार :-०८००
समाचार प्रभात
-----
- महाराष्ट्र आतंकवादरोधी दस्ते का मुंबई बम विस्फोटों के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने का दावा, आत्मघाती हमलावर का हाथ होने से इंकार।
- प्रधानमंत्री ने कहा - देश में अनाज की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए कृषि उत्पादकता बढ़ाने की जरूरत।
- उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में कुर्रम कबायली इलाके में आतंकी हमले में दस लोगों की मौत।
- भोपाल में भारतीय खेल प्राधिकरण के परिसर पर नाडा का छापा।
- उत्तरी और पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून फिर सक्रिय, असम में एक लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित।
-----
महाराष्ट्र आतंकवादरोधी दस्ते ने बुधवार के मुम्बई बम विस्फोटों के बारे में पुख्ता जानकारी मिल जाने का दावा किया है। लेकिन आत्मघाती हमलावर का हाथ होने से इन्कार किया है। दस्ते के प्रमुख राकेश मारिया ने बताया कि मामले की छानबीन निश्चित दिशा में बढ़ रही है लेकिन उन्होंने इसका विवरण देने से इन्कार कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शीघ्र संदिग्ध व्यक्ति का स्कैच तैयार किया जाएगा।महाराष्ट्र के एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने कल शाम में मुम्बई में बताया है कि बुधवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़ी जांच सही दिशा में चल रही है। उन बम धमाकों में किसी भी आत्मघाती हमलेवर के शामिल होने की आशंका को खारिज करते हुए राकेश मारिया ने बताया है कि संदिग्ध लोगों के रेखाचित्र बहुत जल्दी बना लिए जाएंगे। जांच में हुई प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मारिया ने कहा है कि एटीएस की टीमें देश के अनेक राज्यों में भेजी गई है और इस काम में केंद्रीय तथा अन्य राज्यों के जांच दलों की भी सहायता ली जा रही है। उन्होंने बताया है कि बम धमाकों के ठिकानों से बरामद किये गए सीसीटीवी चित्रण की जांच की जा रही है और उसमें दिखने वाले की हर व्यक्ति की पहचान स्थानीय लोगों के मदद से की जा रही है। मारिया ने यह भी कहा है कि बम धमाकों के पीछे अंडरवल्ड का हाथ होने की आशंका पर भी छानबीन की जा रही है। अभिषेक कुमार आकाशवाणी समाचार मुम्बई।
इस बीच, मुम्बई के अस्पताल में एक घायल की मृत्यु के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर १९ हो गई है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मुलापल्ली रामचन्द्रन ने जारी छानबीन पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कोझीकोड में कहा कि सरकार केरल में कुछ संगठनों और लोगों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। कथित रूप से इनके आतंकवादी तत्वों से संबंध होने की बात की जा रही है।
-----
असम में गुवाहाटी के निकट अमीन गांव में पुलिस ने एक बस में लावारिस थैले से शक्तिशाली बम बरामद किया है। कामरूप जिले में गोरेस्वर से गुवाहाटी आ रही बस में नियमित जांच के दौरान तीन किलोग्राम विस्फोटक आईईडी बरामद किया गया। असम पुलिस के विशेषज्ञों ने बाद में बम निष्क्रिय कर दिया।इस बीच, बक्सा जिले के कई भागों से सेना की डोगरा रेजिमेंट की मदद से रांगिया पुलिस ने आदिवासी पीपुल्स आर्मी के तीन कट्टर आतंकवादी गिरफ्तार किये हैं। इनमें इस संगठन के स्वयंभू उप कमांडर-इन-चीफ स्टिफन मुरमू शामिल है। समझा जाता है कि इस दस जुलाई को गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस रेलगाड़ी में हुए विस्फोट में इन आतंकवादियों का हाथ था। इस विस्फोट में ४० से अधिक यात्री घायल हुए थे और रांगिया के निकट भट्टकूची में चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
----
प्रधानमंत्री ने देश में खाद्यान्न की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कृषि पैदावार बढ़ाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती मांग पूरी करने के लिए देश में अधिक खाद्यान्न पैदा करने के जरूरत है इसके अलावा खाद्यान्न की बढ़ती कीमतों पर भी काबू किया जाना चाहिए। कल नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में कृषि विकास दर तीन प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जबकि लक्ष्य चार प्रतिशत का है। डा.मनमोहन सिंह ने व्यापक, समावेशी और टिकाऊ दूसरी हरित क्रान्ति की आवश्यकता पर जोर दिया।
११वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में विकास की दर सालाना तीन प्रतिशत रहेगी, लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि यह चार प्रतिशत के हमारे लक्ष्य से कम है। हाल के वर्षों में हमें इसका नतीजा अत्याधिक खाद्य महंगाई के रूप देखने को मिला है।
प्रधानमंत्री ने रिकॉर्ड अनाज उत्पादन के लिए पंजाब और उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों पंजाब, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, असम और ओड़िशा को कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किए।
कृषि मंत्री शरद पवार ने बताया कि सरकार ने गेहूं के निर्यात पर चार वर्ष से अधिक समय से लगी रोक हटाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गेहूं के दाम में नरमी को देखते हुए सरकार ने गेहूं के निर्यात की मात्रा की अभी घोषणा नहीं की है।
----
दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए० राजा, पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा तथा रिलायंस ए डी ए जी गु्रप के प्रबंध निदेशक गौतम दोषी से फिर पूछताछ करने के लिए सीबीआई को अनुमति दे दी है। विशेष जज ओ० पी० सैनी की अदालत में जांच एजेंसी ने कहा कि मामले के हित में वह मुख्य आरोपितों से सोमवार को फिर पूछताछ करना चाहती है।----
दिल्ली की एक अदालत ने जेल चिकित्सा अधीक्षक की सलाह पर राष्ट्रमण्डल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को एम.आर.आई. बे्रन स्कैन कराने की अनुमति दे दी है। विशेष सी बी आई जज तलवंत सिंह ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को किसी सरकारी अस्पताल में कलमाड़ी का बे्रन स्कैन करवाने और २१ जुलाई तक अदालत में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।----
पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर भाग के कुर्रम कबायली इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक बस पर हमला कर तीन महिलाओं सहित दस लोगों की हत्या कर दी। कुर्रम एजेंसी से खैबर पख्तूनख्वां सूबे के नौसेरा जा रही इस बस पर हथियारबंद लोगों ने हमला किया। तीन महिलाओं सहित सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। पुलिस बलों ने हमलावरों पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस इलाके में पिछले कुछ वर्षों से शिया और सुन्नी समुदाय के कबायली लोगों के बीच जारी झड़पों में सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। ----
चीन ने ओबामा और दलाई लामा की मुलाकात की कड़ी निन्दा की है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वाशिंगटन में हुई मुलाकात चीन के अंदरूनी मामलों में अमरीकी दखलदांजी है।व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करके कहा कि यह मुलाकात तिब्बत के विशिष्ट धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषायी पहचान तथा तिब्बतियों के मानवाधिकार की सुरक्षा के प्रति राष्ट्रपति के जबरदस्त समर्थन को उजागर करती है।
राष्ट्रपति ओबामा इससे पहले दलाई लामा से पिछले साल फरवरी में मिले थे।
---
नई दिल्ली में मंगलवार को भारत और अमरीका के बीच सामरिक द्विपक्षीय वार्ता होगी। इसमें मुम्बई बम विस्फोटों पर ध्यान देते हुए सुरक्षा मुद्दों, आपसी व्यापार संबंधों और अमरीका के लिए वीज+ा व्यवस्था पर बातचीत की जाएगी। वार्ता में विदेशमंत्री एस.एम. कृष्णा और अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन अपने-अपने देश का नेतृत्व करेंगे। दोनों देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान की स्थिति समेत क्षेत्रीय और आपसी हित के अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे रखेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कल नई दिल्ली में बताया कि वार्ता में रक्षा और आतंकवाद पर नियंत्रण, ऊर्जा और व्यापार में सामरिक सहयोग पर चर्चा की जाएगी।
-----
नेशनल एन्टी डोपिंग एजेंसी-नाडा ने कल मध्य प्रदेश के भोपाल में भारतीय खेल प्राधिकरण के परिसर पर छापा मारा। दिल्ली और भोपाल के नाडा अधिकारियों ने साई सेंटर की जांच की।नाडा के सदस्यों ने साई भोपाल में ३८ कमरों की तलाशी ली। दल ने मडिसिन और फूड सप्लिमेंट के नमूने भी लिए। दल के प्रमुख मणिपाल सिंह ने बताया कि नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं और नतीजे एक पखवाड़े में आने की उम्मीद है। भोपाल का साई केन्द्र, साई बैंगलोर और राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला के बाद तीसरा खेल केंद्र है, जिसपर देश में डोपिंग के मामले सामने आने के बाद नाडा ने छापा मारा है। आकाशवाणी समाचार के लिए भोपाल से मैं शारिक नूर।
नाडा ने कहा है कि डोपिंग के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और जहां-जहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है वहां अचानक छापे मारे जायेंगे।
-----
दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तर और उत्तर पूर्व भारत के अधिकांश हिस्सों में फिर सक्रिय हो गया है। असम में पिछले दो दिन से जारी भारी वर्षा से सोनितपुर, लखीमपुर और धेमाजी जिलों के कई गांवों में बाढ़ आ जाने से एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। बाढ़ से लखीमपुर जिले में १०५ गांव प्रभावित हुए हैं।हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों में भारी वर्षा से जन-जीवन प्रभावित हुआ है।
वर्षा से ग्रामीण इलाकों में सड़कों को बेहद नुकसान पहुंचा है और अधिकांश सड़कों पर मलबा आ जाने से ये बंद है। चंबा, पठानकोट सड़क पर चट्टाने खिसकने से यातयात अवरुद्ध हैं और सड़क के दोनों ओर सैकड़ो वाहन रस्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इसी प्रकारा मनाली से लेह जाने वाली सड़क पर भी लगातार चट्टाने खिसक रही हैं। जिससे वाहनों को आठ से दस घंटों तक जाम में फंसना पड़ रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने आने वाले २४ घंटों के दौरान भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। नन्दिनी मित्तल आकाशवाणी समाचार शिमला।
उत्तराखंड के विभिन्न भागों में मध्यम से भारी वर्षा जारी रहने के कारण राज्य में सड़क मार्ग बाधित हो गया है।
पिथौड़ागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमौली और उत्तरकाशी के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन से जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। आपदा प्रबंधन एवं निर्णीकरण के अनुसार यमुनोतरी मार्ग बढ़बोड के बाद बंद है। उधर पिथौड़ागढ़ को जाने वाले विभिन्न मार्गों पर मलबा आ जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है। प्रशासन और सीमा रास्तों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। इस बीच, बारिश की वजह से राज्य की जल-विद्युत परियोजनाओं में विद्युत उत्पादन पर भी असर पड़ा है। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून।
-----
समाचार पत्रों सेमुम्बई विस्फोट के अहम सुराग मिलने के एटीएस के दावे के बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी न होने को नवभारत टाइम्स ने सुर्खी बनाया है। आज समाज ने झवेरी बाजार में कारोबार और चहल-पहल फिर से शुरू हो जाने का समाचार सचित्र प्रकाशित किया है। पंजाब केसरी ने मुम्बई के जख्मों पर सियासत शीर्षक से कांग्रेस और भाजपा के बयान छापे हैं।
नई दुनिया की विशेष टिप्पणी है- मुम्बई के साथ बस्तर के आतंक पर आंसू क्यों नहीं ? पत्र लिखता है कि माओवादी हमलों से हर महीने २५ से ५० लोगों के मारे जाने पर पूरे देश में आक्रोश की आवाज क्यों नहीं उठती?
अमर उजाला का कहना है कि भाखड़ा और रणजीत सागर बांध आतंकी निशाने पर हैं। दैनिक ट्रिब्यून ने पाकिस्तान सीमा के नजदीक ४२ शिविरो में ४० आतंकवादियों के सक्रिय होने की खबर देते हुए लिखा है कि अब मोबाइल पर बात नहीं करते उग्रवादी।
दूसरी हरित क्रांति की जरूरत संबंधी प्रधानमंत्री के बयान को जनसत्ता और देशबंधु ने सुर्खी बनाया है। हिन्दुस्तान ने वैज्ञानिक विधि से खेती पर और राष्ट्रीय सहारा ने २०२० तक तीन गुना अनाज उत्पादन को महत्व दिया है।
चेन्नई में पायलट की सतर्कता से बड़ी विमान दुर्घटना टल जाने की खबर अमर उजाला के पहले पन्ने पर है। राजस्थान पत्रिका ने श्रीगंगानगर के पाकिस्तान सीमा से सटे एक गांव से पौने तीन लाख रूपये के जाली नोट बरामद होने की खबर दी है।
-----
MORNING NEWS
0815 HRS
17 July, 2011
THE HEADLINES:
- The Maharashtra Anti-terrorist Squad claims to gain good lead in Mumbai Blasts case; Rules out involvement of suicide bomber in the attack.
- The Prime Minister calls for raising farm productivity to meet growing demand of food grains in the country.
- Ten killed in a militant attack on a bus in Kurram tribal region of northwestern Pakistan.
- National Anti-Doping Agency raids Sports Authority of India complex at Bhopal in the backdrop of the doping scandal.
- Monsoon is active again in North and North East India; Floods affect over one lakh people in Assam.
<><><>
The Maharashtra Anti-Terrorist Squad has claimed that they have obtained good leads in Wednesday's Mumbai blasts case but ruled out the possibility of a suicide bomber in the attack. The ATS Chief Rakesh Maria said the investigations are moving in a certain direction but refused to elaborate. He said, the sketch of a suspect will be prepared soon based on eye witness accounts and CCTV footage of the blasts site. More from our correspondent:
Addressing a press conference yesterday in Mumbai, Chief of Maharashtra anti terrorist squad, Mr. Rakesh Maria said that according to initial forensic reports, the explosive used in Wednesday's tripple blasts, were kept in metallic containers and the explosive material was ammonium nitrate with digital timer. He said that ATS is in the process of making Suspects’ sketches which will be prepared soon and he also ruled out the involvement of suicide bomber in the Wednesday’s serial blast. Mr. Rakesh Maria also said that Investigation in the Wednesday’s Mumbai blasts is heading in the right direction. He said that ATS teams have been sent to various states and the ATS is also seeking the help of central investigative agencies and other state Anti Terrorist Squads. He informed reporters that the CCTV footages are being examined frame by frame and technical expertise will help to get clear images. Abhishek Kumar, AIR News, Mumbai
Meanwhile, the death toll in the bomb blasts has risen to 19 after one of the victims succumbed to his injuries in a city hospital.
<><><>
In Assam, the police yesterday recovered a powerful bomb from an abandoned bag in a bus at Amingaon, near Guwahati. The three kilogram improvised explosive device, IED was recovered during a routine checking from the bus which was coming to Guwahati from Goreswar in Kamrup district. The bomb was later defused by bomb experts of the Assam Police.
Meanwhile, three hardcore militants of the Adivasi Peoples Army were arrested by Rangiya police with the help of Dogra Regiment of the Army from different parts of Baksa District. They include the self-styled deputy commander-in-chief of the outfit Stiphen Murmu. The militants are suspected to be involved in the Guwahati-Puri Express train blast on the 10th of this month in which more than forty passengers were injured besides derailing four bogies at Bhatkuchi, near Rangiya in Kamrup district.
<><><>
The Prime Minister has called for raising farm productivity to meet the growing demand of foodgrains in the country. Dr. Manmohan Singh said, the country needs to produce more foodgrains to meet the rising demand, besides controlling high food prices.
We need to produce more without depleting our natural resources any further and we look for towards our agricultural scientists for ushering this second green revolution.
The Prime Minister was delivering the foundation day lecture of Indian Council of Agricultural Research, ICAR, in New Delhi yesterday. Dr Singh said, the total demand for foodgrains is projected to touch 280 million tonnes by 2020-21.
The total demands for foodgrains is projected to touch 280 million tonnes by the year 2021. Meeting this demand will necessitate a growth rate of nearly two percent per annum in the food production.
Dr Singh stressed the need for protection of crops, animals and farm produce against new diseases and careful application of biotechnology to improve productivity, for accelerating agricultural performance. He said the inclusive development strategies that the government is following will increase the income of the poorer section of the society thereby raising the demand for not only foodgrains but also fruits, vegetables and animal produce.
Earlier, the Prime Minister gave away Krishi Karman awards to five states Punjab, Uttar Pradesh, Haryana, Assam and Odisha for performance in achieving record foodgrain production.
Addressing the function, the Agriculture Minister Mr. Sharad Pawar said, foodgrain production has reached a record 241 million tonnes in 2010-11. Speaking to reporters later, Mr Pawar said, the government has decided to lift the over four-year-old ban on wheat exports.
<><><>
In Pakistan, ten people, including three women, were killed when suspected militants attacked a bus in Kurram tribal region in the northwest of the country. The bus was going from Kurram agency to Nowshera in Khyber-Pakhtunkhwa province when it was attacked by armed men. Seven persons, including three women, died on the spot while three succumbed to their injuries in a nearby hospital.
Police have launched a massive search operation to trace the attackers. No group has claimed responsibility for the attack so far.
Clashes between rival Shia and Sunni tribesmen in the region have killed hundreds of people over the past few years.
<><><>
Continuing its drive to catch sports drug offenders following the athletics doping scandal, the National Anti-Doping Agency, NADA conducted a raid at the Sports Authority of India facility in Bhopal yesterday. A team of NADA officials from Delhi and Bhopal checked 38 rooms of sportspersons at the hostels. Our correspondent has filed this report:
NADA members inspected 38 rooms of the trainees at the centre. They seized seven samples of medicines and food supplements. The head of the team Manipal Singh told that samples are being sent for further investigations and results are expected in a fortnight. Bhopal's SAI Centre is the third sports centre after SAI Bangalore and National Institute of Sports Patiala, which was raided by NADA after a string of doping cases that hit Indian sports earlier this month. Eight Indian athletes have been tested positive for banned anabolic steroids so far.
Shariq Noor, AIR News, Bhopal
<><><>
The 2011 Military World Games have opened in Rio de Janeiro, Brazil. About 4,900 athletes from 88 countries will be competing in 24 events during the 9-day Games officially known as the 5th CISM Military World Games. A contingent of 149 services personnel will represent the Indian armed forces at the Games. They include a number of National, Commonwealth and Asian Games medallists. India will participate in 12 disciplines and the team include ace shooter Sanjeev Rajpur and star boxers Suranjoy Singh, T. Nanao Singh and Chhote Lall Yadav. The Indian contingent is headed by Air Marshal J.N.Burma, President, Services Sports Control Board.
<><><>
The Southwest monsoon is active again in most parts of north and north-east India.
Heavy rainfall in Arunachal Pradesh and Assam for the last two days has affected Sonitpur, Lakhimpur and Dhemaji districts of Assam flooding a number of villages and hitting over one lakh of the population. Brahmaputra and its tributaries are in a spate causing the first wave of floods in Assam. In Lakhimpur district alone 105 villages have been affected by floods.
Heavy rains lashed parts of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Uttarakhand and Uttar Pradesh during the last two days. The Met Department has predicted active monsoon conditions for the next seven days.
In Himachal Pradesh, Una district is the worst affected. People living near the river banks have been asked to shift to safer places. More from our correspondent:
All major rivers in the state satluj , beas ravi and Yamuna are at spate due to heavy rains and people have been advised not to go near the water bodies . heavy rain has caused considerable damage to the rural roads as most of the roads are closed due to land slides. The water level of Satluj river has risen following opening of flood gates of Nathpa Jakhari Hydel Power project located at Rampur in Shimla district . hundred of vehicles are stranded on chamba - pathankot and manali rohtang road due to land slides leading to disruption of traffic. the metrological department has predicted heavy rain during the next 24 hours. Nandini Mittal, AIR News, Shimla
In Uttarakhand, widespread rains have hit the normal life in hilly areas of Kumaon region. As per the reports, all routes leading to Pithoragarh have been blocked following the landslides due to heavy rain. More from our correspondent:
Continuous rain in different parts of Pithoragarh, Bagheswar, Chamoli and Uttarkashi has hit the road connectivity in hilly areas of the state. According to Disaster Management and Mitigation Centre University route has been blocked near Batkol due to landslide. As per report, many parts of Pithoragarh district has been cut off from the district head quarters following the blockage of road due to rain. Efforts are on to clear the debris.
Raghvesh Pandey, AIR News, Dehradun.
In Uttar Pradesh, the Sharda River in Paliankalan in Khiri district is flowing above the danger mark and poses flood threat in some areas. A report from our correspondent:
Widespread rain and released of water from barrages the Main rivers in the state are also rising. Palliakalan in Khiri has received rainfall throughout night and the water leve of river Sharda crossed the danger mark there. The water level of Ghagra is also rising and touched the warning level in Baharich, Barabanki and in Ayodhya. The Ganga river is rising continuously in Allahabad, Varanasi and Gazipur. In the past forty eight hours different of place of western UP recorded very heavy rain fall. According to met department Etawa recorded more than 190 mm rain fall. Meanwhile, the administration has alert in flood prone areas.
Sanjay Pratap, AIR News, Allahabad
Delhi experienced light showers in some parts of the capital city.
<><><>
Sri Lanka will conduct its first elephant census in nearly a century, amidst apprehensions that the elephant population has been reduced by half in the last 100 years. The head of the Wildlife Department, Chandrawansa Pathiraja, said the census will be conducted for two days starting on the full moon of next month, which falls on August 13th. More from our correspondent:
Sri Lanka is preparing for its first census of this majestic species in the island's forests to help protect the endangered animal against the loss of its habitat. The two day census planned in mid august will help to determine the minimum number of elephants, distribution of its population and the composition of herds, including males, females, babies and tuskers. Wildlife officials estimate Sri Lanka's elephant population between 5,000 to 6,000.
Kanchan Prasad, AIR News, Colombo
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Developments in the investigations in the three gruesome bomb blasts that rocked Mumbai on Wednesday leaving 19 people dead and more than 130 injured, are prominently covered in the front pages all the dailies today. The Hindustan Times banner story reads, "First suspects in Mumbai blasts emerge, sketch soon of suspects", with the main report quoting the Maharashtra ATS Chief, Rakesh Maria as saying " I can confidently say we have good leads and a reasonable assumption of what happened". The Statesman headline is, "Direction to probe" and the story says that investigators have obtained good leads in the terrorist-bombings. The Asian Age story on the subject reports that a nationwide hunt has been launched to track down Indian Mujahideen operatives suspected to be behind the serial blasts in Mumbai. The Pioneer banner story says the Mumbai Bomb Blast could have originated in East-India, with the headline saying that the SIMI operative Manzar Imam of Ranchi, could be the master mind behind the blast and the headline reads, "Manzar lead takes to East-India."
Amongst others stories finding front page coverage today are a report on the US President Barack Obama being on Osama-Bin-Laden's hit list in the Hindustan Times. Also, the US President meeting the Dalai Lama yesterday, has been prominently covered in many dailies. "Obama meets Dalai Lama", Writes the Statesman and the story reports of his genuine concern for human rights in Tibet. The Asian Age report says, "Obama defies Beijing, holds meet with Dalai", ignoring strident warnings from China.
The Indian Express reports the appointment of Nirupama Rao as India's next Ambassador to the US on the front page.
On the Economic front the Prime Minister Dr. Manmohan Singh's concern for the nation's food and nutritional security finds reportage in the Financial Express's lead story.
And finally, a good new for Delhiites, "10,000 fined in Delhi on a Single day for traffic violations", writes the Mail Today. Hope this will create a good traffic sense among the Delhiites.
पुलिस ने घर में देसी बम बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसकी कड़ी पूछताछ शुरू की है। पुलिस के अनुसार यह देसी बम उसी बम के साथ इस तरह से बनाये गये थे और वह ताकत वाले माने जाते हैं। इस घटना का मुबई धमाको से कोई संबंध होने से पुलिस ने इंकार किया है। फिर भी शहर में चौकसी ओर भी तेज कर दी गई है। योगेश पांडया आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद।
फैज उस्मानी के मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु ब्रेन हेमरेज से कल देर रात हुई और उनके शरीर पर किसी भी प्रकार के घाव या जख्म के निशान नहीं पाये गये। फैज के परिवारों वालों का आरोप है पुलिसिया अत्याचार के कारण उनकी मृत्यु हुई, लेकिन पुलिस ने यह आरोप ठुकराते हुए कहा है कि फैज उस्मानी से सिर्फ पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि फैज उस्मानी २००८ में गुजरात में हुए बम विस्फोटों के मुख्य संदिग्ध अफजल उस्मानी के भाई है। अफजल उस्मानी पर इंडियन मुजाहिददीन से जुड़े होने का भी शक है। कल शाम हुए संवाददाता सम्मेलन में महाराष्ट्र के एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने बताया है कि बुधवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़ी जांच नई दिशा में चल रही है। अभिषेक कुमार आकाशवाणी समाचार मुंबई।
बाढ़ प्रभावित लखीमपुर जिले के बहुत स्थानों में एनसेफलाइटिस बीमारी फैलने का समाचार है। १७ मरीजों को लखीमपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। आज एक मरीज मरने का समाचार है। जिला प्रशासन ने बाढ़ पीडितों के बीच राहत सामग्री, पीने के पानी और दवाई आदि वितरण के लिए २५ शिविर लगाया है। शियांग नदी के बाढ में एक बच्चा डूब के मरने का भी समाचार है।रमणीकांत शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी ।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ में अधिकतर स्थानों पर आसमान में बादल बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले २४ घंटों में कई जगह बौछारें और हल्की से दरमियानी वर्षा हो सकती है। उधर, हरियाणा के यमुनानगर जि+ले के बारगर क्षेत्र में स्थिति में काफी सुधार हुआ है। पहाड़ों में वर्षा रूकने से यमुना और सोमनदी का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है।...धोरा क्षेत्र में प्रभावित गांवो की कृषि भूमि में बाढ का पानी लगभग निकल गया है। ग्रामीणो ने प्रशासन ने नदियों के क्षतिग्रस्त किनारो, बाधों और पुलों की तुरंत मरम्मत कराये जाने की मांग की है। आकाशवाणी समाचार के लिए चड़ीगढ से अश्विनी कुमार शर्मा।
प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है। पिछले २४ घंटो के दौरान गुनार, राजगढ,सिसली, खरगौन और खंडवा में जोरदार बारिश हुई। राजधानी भोपाल में केवल दो घंटों में नौ सेंटिमीटर बारिश दर्ज की गई। कई स्थानो ंपर नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं। मौसम केन्द्र भोपाल ने अगले २४ घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने या बौछारें पड़ने की सभावना जताई है। रीवा, सागर और जबलपुर संभागों में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
हल्दवानी और भवाली, कनकपुर, पिथौड़ागढ़ और कुछ अन्य राजमार्गो के साथ ही कई संपर्क मार्ग बारिश के कारण भूस्खलन होने से बंद हैं।कुमांउ मंडल के विभिन्न भागों में परसों से रूक रूक कर लगातार बारिश हो रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार रास्ते बंद होने से सैंकड़ों गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इस बीच भारी वर्षा से पिथौरागढ मे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। जिला प्रशासन सडको को दुरूस्त करने में रात दिन लगा हुआ है। उधर उधमसिंह नगर और नैनीताल में नदियो के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सैंकडो परिवारों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी पी वी आर पुरूषोतम ने भारी बारिश को देखते हुए विशेष सर्तकता को निर्देश दिये हैं।राघवेश पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
लगातार खराब मौसम के बावजूद भी यह यात्रा सूचारू रूप से चल रही है। बहुत सारे श्रद्धालू अब अपने घरो को वापस लौट गये हैं और खराब मौसम और रास्ते के फिसलन के चलते भी यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है। उधर, श्राइन स्थापन बोर्ड ने फिर अपनी ये अपील दोहरायी है कि यात्रा शुरू करने से पहले श्रद्धालु घाटी में व्यापक मौसम की ताजा स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। योगेश शर्मा आकाशवाणी समाचार जम्मू।
उत्तरप्रदेश में सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से हटा दिया है। श्री कुशवाहा ने इस वर्ष अप्रैल में लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० बी.पी. सिंह की हत्या के बाद स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
----
१७.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
मुख्य समाचार :दोपहर समाचार
१४३०
- उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी - सार्वजनिक कार्यों के लिए अधिगृहीत भूमि अन्य लाभार्थियों को फिर आवंटित नहीं की जा सकती।
- गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद से १७ देसी बम बरामद किए। एक व्यक्ति गिरफ्तार।
- महाराष्ट्र आतंकरोधी दस्ते का मुम्बई बम विस्फोटों के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने का दावा।
- सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए भूजल के अत्यधिक दोहन पर नियंत्रण की योजना।
- असम में धेमाजी और लखीमपुर जिलों में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर।
- फ्रैंकफर्ट में महिला विश्वकप फुटबॉल का फाइनल आज जापान और अमरीका के बीच।
-----
उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि सार्वजनिक कार्यों के लिए अधिग्रहित की गई जमीन अन्य लाभार्थियों को फिर आवंटित नहीं की जा सकती। न्यायालय ने दो दशक से भी अधिक समय से मुकदमेबाजी में फंसे जयपुर के भूमि घोटाले में शामिल राजनीतिज्ञों और अधिकारियों की आलोचना की। न्यायाधीश जी.एस. सिंघवी और ए.के. गांगुली की खण्डपीठ ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के बावजूद भूमि आवंटन की मंजूरी के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय को भी फटकार लगाई। उच्चतम न्यायालय ने अपने इस फैसले में कहा था कि भूमि अधिग्रहण कानून के तहत, अधिकारियों को भूमि आवंटन का अधिकार नहीं है, वे केवल दावेदारों को मुआवजा दे सकते हैं। ------
गुजरात में आज सवेरे पुलिस ने अहमदाबाद से १७ देसी बम बरामद किए। हमारे संवाददाता ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि इनमें से दस बम शाह आलम क्षेत्र से और सात चन्दौला झील इलाके से मिले। मुंबई हमलों के बाद अहमदाबाद और राज्य के अन्य इलाकों में पहले से हाई अलर्ट है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हमारे संवाददाता के अनुसार ये देसी बम घर में बनाए गए थे और बहुत कम शक्ति के थे।पुलिस ने घर में देसी बम बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसकी कड़ी पूछताछ शुरू की है। पुलिस के अनुसार यह देसी बम उसी बम के साथ इस तरह से बनाये गये थे और वह ताकत वाले माने जाते हैं। इस घटना का मुबई धमाको से कोई संबंध होने से पुलिस ने इंकार किया है। फिर भी शहर में चौकसी ओर भी तेज कर दी गई है। योगेश पांडया आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद।
----
महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते ने बुधवार को मुंबई में हुए बम विस्फोटों के बारे में पुख्ता सुराग मिलने का दावा किया है। महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते के प्रमुख राकेश मारिया ने मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जांच के सिलसिले में कई टीमें विभिन्न राज्यों में भेजी गई हैं। इनमें कर्नाटक, गुजरात, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगला और दिल्ली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शुरूआती फोरेंसिक रिपोर्टों के अनुसार ये विस्फोटक धातु के डिब्बों में रखे गए थे और इनमें अमोनियम नाइटे्रट विस्फोटक सामग्री तथा डिजिटल टाइमर का इस्तेमाल किया गया था। आतंकवाद रोधी दस्ते के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक संदिग्ध का रेखाचित्र तैयार है। इसे कुछ चुने हुए और बड़े जांच अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस बीच, २००८ के गुजरात विस्फोटों के संदिग्ध अफ़जल उस्मानी के भाई फैज+ उस्मानी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इससे पहले, पुलिस ने मुंबई हमलों के सिलसिले में उससे पूछताछ की थी।फैज उस्मानी के मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु ब्रेन हेमरेज से कल देर रात हुई और उनके शरीर पर किसी भी प्रकार के घाव या जख्म के निशान नहीं पाये गये। फैज के परिवारों वालों का आरोप है पुलिसिया अत्याचार के कारण उनकी मृत्यु हुई, लेकिन पुलिस ने यह आरोप ठुकराते हुए कहा है कि फैज उस्मानी से सिर्फ पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि फैज उस्मानी २००८ में गुजरात में हुए बम विस्फोटों के मुख्य संदिग्ध अफजल उस्मानी के भाई है। अफजल उस्मानी पर इंडियन मुजाहिददीन से जुड़े होने का भी शक है। कल शाम हुए संवाददाता सम्मेलन में महाराष्ट्र के एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने बताया है कि बुधवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़ी जांच नई दिशा में चल रही है। अभिषेक कुमार आकाशवाणी समाचार मुंबई।
-----
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मुलापल्ली रामचन्द्रन ने जारी छानबीन पर संतोष व्यक्त किया है। कोझीकोड में उन्होंने कहा कि सरकार केरल में कुछ संगठनों और लोगों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। कथित रूप से इनके आतंकवादी तत्वों से संबंध होने की बात की जा रही है।----
सरकार, अमोनियम नाइटे्रट की बिक्री के नियमन के लिए कानून बनाने के वास्ते पूरी तरह तैयार है। हाल में मुंबई में हुए बम विस्फोटों की जांच से पता चला है कि इनमें अमोनियम नाइटे्रट का इस्तेमाल किया गया था। गृह मंत्रालय इसके इस्तेमाल को नियमित करने के लिए विस्फोटक कानून १९८४ में संशोधन के लिए तैयार है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये संशोधन विधेयक संसद के मॉनसून सत्र में लाया जा सकता है। पिछले चार सालों में आतंकवादी संगठनों ने बैंगलोर, अहमदाबाद, वाराणसी और जयपुर में किये विस्फोटों में अमोनियम नाइटे्रट का इस्तेमाल किया था। अब इस पर विचार किया जा रहा है कि अमोनियम नाइटे्रट की बिक्री केवल कृषि कार्यों के लिए ही सीमित कर दी जाए और अन्य कार्यों के लिए इसका इस्तेमाल, विस्फोटक कानून के तहत अपराध माना जाए। ----
असम में गुवाहाटी के निकट अमीन गांव में पुलिस ने एक बस में लावारिस थैले से शक्तिशाली बम बरामद किया है। कामरूप जिले में गोरेस्वर से गुवाहाटी आ रही बस में नियमित जांच के दौरान तीन किलोग्राम वजन के विस्फोटक आईईडी बरामद किया गया। असम पुलिस के विशेषज्ञों ने बाद में इसे निष्क्रिय कर दिया। इस बीच, बक्सा जिले के कई भागों से सेना की डोगरा रेजिमेंट की मदद से रांगिया पुलिस ने आदिवासी पीपुल्स आर्मी के तीन कट्टर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। इनमें इस संगठन के स्वयंभू उप कमांडर-इन-चीफ स्टिफन मुरमू शामिल है। समझा जाता है कि दस जुलाई को गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस रेलगाड़ी में हुए विस्फोट में इन उग्रवादियों का हाथ था। इस विस्फोट में ४० से अधिक यात्री घायल हुए थे और रांगिया के निकट भट्टकूची में चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हमारे गुवाहाटी संवाददाता ने खबर दी है कि इस विस्फोट के सिलसिले में पुलिस ने अब तक बीस से अधिक संदिग्ध उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।----
हरियाणा में कुरूक्षेत्र जिले के रऊवां गांव के सरकारी स्कूल के करीब ५० बच्चे दोपहर का भोजन खाने के बाद बीमार हो गए। बच्चों को तुरंत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और फिर वहां से पेहोवा के सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। यह भोजन खाने वाले शेष सौ छात्रों की भी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच की गई। बीमारी के कारणों की जांच के लिए भोजन का नमूना भी ले लिया गया है। कुछ दिन पहले थानेसर के एक सरकारी स्कूल के छात्र भी दिन का भोजन खाने के बाद बीमार पड़ गए थे। -----
केरल में तिरूअनन्तपुरम के श्रीपद्मनाभ स्वामी मन्दिर की अपार सम्पत्ति के आकलन की उच्चतम न्यायालय से मांग करने वाले वकील टी० पी० सुन्दरराजन का आज सुबह देहान्त हो गया। वे ७० वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सुन्दरराजन पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित थे। १९६४ बैच के पूर्व आई पी एस अधिकारी सुन्दरराजन ने उच्चतम न्यायालय में वकालत भी की थी।----
दिल्ली की एक अदालत ने आय से अधिक संपति के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में दलील पूरी करने के लिए एक और अवसर दिया है जो अंतिम अवसर होगा। इस मामले में श्री चौटाला को सजा भी मिल सकती है। श्री चौटाला के वकील के अनुरोध पर विशेष सीबीआई न्यायाधीश पी एस तेजी ने २६ जुलाई को संबंधित दलील पूरी करने की स्पष्ट तिथि तय कर दी है। -----
सरकार सिंचाई और उद्योगों के लिए भू-जल के आवश्यकता से अधिक दोहन को नियंत्रित करने की योजना बना रही है क्योंकि इससे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की योजनाएं भू जल स्रोतों पर ही निर्भर है, लेकिन इनके अधिक दोहन के कारण ये सूख रहे हैं। श्री रमेश पेय जल और स्वच्छता विभाग के भी प्रभारी हैं। उनका कहना है कि उनका मंत्रालय इस समस्या के समाधान की योजना बना रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि केन्द्रीय राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।-----
सरकार जहाजरानी क्षेत्र को वित्तीय तौर पर मजबूत करने के उद्देश्य से जहाजरानी वित्तीय संस्था बनाने पर विचार कर रही है। इसके लिए वह बॉन्ड के माध्यम से करीब १५ हजार करोड़ रूपए जुटने की सोच रही है। राष्ट्रीय जहाजरानी बोर्ड के अध्यक्ष पी वी के मोहन के अनुसार इस प्रकार की संस्था की स्थापना पर निर्णय के लिए सलाह-मश्विरा शुरू हो गया है। बंदरगाह सूत्रों ने बताया है कि बड़े-बड़े बंदरगाहों के न्यासों के पास उपलब्ध धन के कुछ हिस्से को इस्तेमाल करके जहाजरानी वित्तीय संस्था बनाई जा सकती है।------
राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति की लगभग पांच महीनों के अंतराल के बाद कल बैठक हो रही है जिसमें श्री असीम दासगुप्ता के स्थान पर समिति के नये अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। श्री दासगुप्ता पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार चुके हैं। केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी बैठक की अध्यक्षता करेंगे और अन्य बातों के अलावा बहुत दिनों से लंबित वस्तु और सेवा कर के क्रियान्वयन के बारे में सर्वसम्मति बनाने की कोशिश करेंगे। वस्तु और सेवा कर के नए ढांचे को लेकर केन्द्र और कुछ राज्यों के बीच विवाद के कारण वर्षों से कर सुधार की यह व्यवस्था क्रियान्वित नहीं की जा सकी है। वस्तु और सेवा कर संबंधी विधेयक संसद के दो तिहाई सदस्यों और देश के २८ राज्यों में से १४ राज्यों की मंजूरी से ही कानून बन सकता है।-----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बंगलादेश यात्रा से पहले सौहार्द के तौर पर भारत ने इस पड़ोसी देश से सब्जियों, मसालों और वस्त्र आयात पर शुल्क हटाने की अनुमति दे दी है। यह निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू होगा। भारत ने छोटे-मोटे वन्य उत्पादों, लघु उद्योग की वस्तुओं और हल, कुल्हाड़ी, बेलचे तथा छेनी जैसे कृषि उपकरणों के आयात से भी सीमा शुल्क हटा दिया है। डिब्बाबंद खाद्य वस्तुओं, फलों के रस और मेलामाइन उत्पादों को भी आयात शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। प्रधानमंत्री सितंबर में बंगलादेश की यात्रा करने वाले हैं। यात्रा का उद्देश्य आपसी संबंधों को और बेहतर बनाना है। बारह वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली बंगलादेश यात्रा होगी। भारत ने अपने इस पड़ोसी देश से करमुक्त एक करोड़ परिधान आयात करने की पेशकश भी की है।----
अफगान सरकार और विश्व बैंक ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ, अफगानिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों के प्रभावी और पारदर्शी प्रबंधन के लिए पांच करोड़ बीस लाख डॉलर उपलब्ध करायेगा। प्राकृतिक संसाधन सतत विकास की एक अन्य परियोजना के तहत संयुक्त राष्ट्र, अफगानिस्तान के खनन मंत्रालय और राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी की क्षमता में सुधार के लिए मदद करेगी जिससे खनिज और ऊर्जा संसाधनों का विकास और नियमन हो सके।----
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में आतंकवादियों द्वारा नैटो के एक तेल आपूर्ति टैंकर पर हमले और एक अन्य टैंकर पर गोलीबारी में तीन लोग मारे गये और १६ लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कल खैबर जिले से सटे पेशावर के एक बाजार के पास यह घटना हुर्ई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टैंकर में पहले से रखा रिमोट नियंत्रित विस्फोटक टैंकर के कबायली क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही फट गया जिसकी चपेट में पांच बाजार आ गए। आग के नियंत्रण में आने से पहले ही सौ दुकानें जलकर राख हो गईं। इस घटना स्थल से लगभग दस किलोमीटर दूर खैबर कबायली जिले के ही जमरूद शहर में आतंकवादियों ने एक दूसरे तेल टैंकर पर गोलीबारी की जिसमें चालक की मौत हो गई और उसका सहयोगी घायल हो गया।----
दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तर और उत्तर पूर्व भारत के अधिकांश हिस्सों में फिर सक्रिय हो गया है। मॉनसून आज जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और देश के अन्य भागों में भी सक्रिय रहा। ---
असम के धेमाजी और लखीमपुर जिलों में बाढ़ की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। वहां की ज्यादातर नदियॉं उफान पर हैं। बाढ़ के कारण ऊपरी असम के इन दो जिलों में एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। बाढग्रस्त धेमाजी जिले में जोनई के पास पांच राहत शिविर बनाये गये हैं। इन शिविरों में ६३ गांवों के ५० हजार से ज्यादा लोग शरण लिये हुए हैं। कल सियांग नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से पांच मकान बह गये। हमारे संवाददाता ने बताया कि लखीमपुर जिले के उत्तरी लखीमपुर, नाओबोइचा और बिहपुरिया के ६५ गांवों के लगभग ६८ हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।बाढ़ प्रभावित लखीमपुर जिले के बहुत स्थानों में एनसेफलाइटिस बीमारी फैलने का समाचार है। १७ मरीजों को लखीमपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। आज एक मरीज मरने का समाचार है। जिला प्रशासन ने बाढ़ पीडितों के बीच राहत सामग्री, पीने के पानी और दवाई आदि वितरण के लिए २५ शिविर लगाया है। शियांग नदी के बाढ में एक बच्चा डूब के मरने का भी समाचार है।रमणीकांत शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी ।
----
पंजाब और हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिन से भारी वर्षा जारी है। हमारे चंडीगढ़ संवाददाता ने बताया है कि ग्रामीणों ने प्रशासन से नदियों के किनारों की तुरन्त मरम्मत कराने की मांग की है।पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ में अधिकतर स्थानों पर आसमान में बादल बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले २४ घंटों में कई जगह बौछारें और हल्की से दरमियानी वर्षा हो सकती है। उधर, हरियाणा के यमुनानगर जि+ले के बारगर क्षेत्र में स्थिति में काफी सुधार हुआ है। पहाड़ों में वर्षा रूकने से यमुना और सोमनदी का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है।...धोरा क्षेत्र में प्रभावित गांवो की कृषि भूमि में बाढ का पानी लगभग निकल गया है। ग्रामीणो ने प्रशासन ने नदियों के क्षतिग्रस्त किनारो, बाधों और पुलों की तुरंत मरम्मत कराये जाने की मांग की है। आकाशवाणी समाचार के लिए चड़ीगढ से अश्विनी कुमार शर्मा।
----
हिमाचल प्रदेश में ऊना सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानो पर जाने को कहा गया है।---
उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में भारी से मध्यम वर्षा के कारण सभी बड़ी नदियों में बाढ़ आ गई है। लखीमपुरखीरी जिले की शारदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। लखीमपुखीरी, फैजाबाद और बहराइच जिलों में घाघरा का जलस्तर बढ़ रहा है। इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी और गाजीपुर में गंगा उफान पर है। इटावा और औरैया में भी यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। -----
मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश हो रही है। हमारे भोपाल संवाददाता ने बताया है कि पिछले तीन दिन के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम २० लोगों की मौत हो गई है।प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है। पिछले २४ घंटो के दौरान गुनार, राजगढ,सिसली, खरगौन और खंडवा में जोरदार बारिश हुई। राजधानी भोपाल में केवल दो घंटों में नौ सेंटिमीटर बारिश दर्ज की गई। कई स्थानो ंपर नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं। मौसम केन्द्र भोपाल ने अगले २४ घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने या बौछारें पड़ने की सभावना जताई है। रीवा, सागर और जबलपुर संभागों में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
----
उत्तराखंड में मध्यम से भारी वर्षा हुई है जिससे राज्य में सड़क यातयात में बाधा पड़ी है। गंगोतरी, यमनोत्तरी, केदारनाथ और बद्रीनाथ तक के रास्तों पर बार बार चट्टाने खिसकने से चारधाम की तीर्थ यात्रा पर असर पड़ा है।-----
नैनीताल जिले की दबका नदी में दो लोग बह गये हैं। वहां के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश होने से विभिन्न नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि लगातार भूस्खलन से कई सड़+क मार्ग, खासकर कुमाऊं संभाग में बाधित हो गये हैं।हल्दवानी और भवाली, कनकपुर, पिथौड़ागढ़ और कुछ अन्य राजमार्गो के साथ ही कई संपर्क मार्ग बारिश के कारण भूस्खलन होने से बंद हैं।कुमांउ मंडल के विभिन्न भागों में परसों से रूक रूक कर लगातार बारिश हो रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार रास्ते बंद होने से सैंकड़ों गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इस बीच भारी वर्षा से पिथौरागढ मे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। जिला प्रशासन सडको को दुरूस्त करने में रात दिन लगा हुआ है। उधर उधमसिंह नगर और नैनीताल में नदियो के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सैंकडो परिवारों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी पी वी आर पुरूषोतम ने भारी बारिश को देखते हुए विशेष सर्तकता को निर्देश दिये हैं।राघवेश पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
---
इधर, दिल्ली में कल हल्की बारिश हुई । मौमस विभाग का अनुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले २४ घंटों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। ----
जम्मू के आधार शिविर से आज सुबह दो हजार, ५४६ श्रद्धालुओं का एक और जत्था दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू के भगवती नगर आधारशिविर से ७८ वाहनों के काफिले में ये तीर्थयात्री रवाना हुए। हमारे सवाददाता ने बताया है कि इसके साथ ही ५५ हजार ४७५ तीर्थयात्रियों के नौ जत्थे अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो चुके हैं।लगातार खराब मौसम के बावजूद भी यह यात्रा सूचारू रूप से चल रही है। बहुत सारे श्रद्धालू अब अपने घरो को वापस लौट गये हैं और खराब मौसम और रास्ते के फिसलन के चलते भी यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है। उधर, श्राइन स्थापन बोर्ड ने फिर अपनी ये अपील दोहरायी है कि यात्रा शुरू करने से पहले श्रद्धालु घाटी में व्यापक मौसम की ताजा स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। योगेश शर्मा आकाशवाणी समाचार जम्मू।
----
अमरीका में फै्रन्कफर्ट में आज महिला फुटबॉल विश्व कप-२०११ के फाइनल में जापान का मुकाबला अमरीका से होगा। सेमीफाइनल में दोनों ही टीमों को तीन-एक से सफलता मिली है। १९९१ में इस टूर्नामेंट की शुरूआत के बाद से हर विश्व कप में अमरीका पदक जीतता रहा है।उत्तरप्रदेश में सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से हटा दिया है। श्री कुशवाहा ने इस वर्ष अप्रैल में लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० बी.पी. सिंह की हत्या के बाद स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
----
मुंबई विस्फोटों की जांच और फैज उस्मानी की मौत की खबर आप सुन चुके हैं। इस बीच खबर मिली है कि मुंबई पुलिस ने फैज उस्मानी की मौत की सी आई डी जांच कराने के आदेश दिये हैं।----
MIDDAY NEWS
1400 HRS
17 July, 2011
THE HEADLINES
- Supreme Court rules, land acquired for public purpose, cannot be re-allotted to other beneficiaries.
- Gujarat police recovers 17 crude bombs in Ahmedabad; One person arrested.
- The Maharashtra Anti-terrorism Squad claims to gain good lead in Mumbai blasts case.
- Government to regulate over-extraction of groundwater to augment drinking water supply in rural areas.
- In Assam, flood situation continues to remain grim in Dhemaji and Lakhimpur districts.
- Japan to meet the United States in the Women's World Cup final at Frankfurt today.
{}<<>>{}
The Supreme Court has ruled that land acquired for public purpose cannot be re-allotted to other beneficiaries. It criticised politicians and authorities for perpetuating a land racket in Jaipur city which witnessed litigation for over two decades. A bench of justices G S Singhvi and A K Ganguly also chided the Rajasthan High Court for upholding the allotments despite the Supreme Court's earlier rulings that the Land Acquisition Officer under the Land Acquisition Act has no power to allot land but can only grant monetary compensation to the claimants. The Bench said, it was a crude attempt by the concerned political functionaries of the State to legalise what had already been declared illegal by the apex Court.
<<>>
In Gujarat, police recovered 17 crude bombs from Ahmedabad city early this morning. Quoting police sources, our Ahmedabad Correspondent reports, 10 crude bombs were recovered from Shah Alam area and seven more from Chandola Lake area of the city. One person has been arrested and is being interrogated by the police. Police have denied any connection to this incident with the recent Mumbai bomb blast. They claimed that the crude bombs recovered are home-made and of low intensity. High-alert has already been sounded in Ahmedabad and other parts of the State following the recent serial bomb blasts in Mumbai.
<<>>
The Maharashtra ATS has claimed to have gained good leads in the Mumbai blasts case. While addressing the media, at a press conference in Mumbai, the Chief of Maharashtra Anti Terrorist Squad (ATS), Rakesh Maria said that ATS teams have been sent to various states including Karnataka, Gujarat, Andhra Pradesh, Madhya Pradesh, Rajastan, Uttar Pradesh, West Bengal and Delhi and are looking at all possible avenues related with the probe. He said that according to initial forensic reports, the explosive used in Wednesday's tripple blasts, were kept in metallic containers and the explosive material was ammonium nitrate with digital timer. A senior ATS official has said that a sketch of the suspect is ready and it will be circulated among the select and top investigating officials and not be released to the public.
Meanwhile, Faiz Usmani, brother of 2008 Gujarat blast suspect Afzal Usmani, died in a Mumbai hospital after being questioned by police in connection with Wednesday's serial blasts in the city. Faiz Usmani, was picked up for questioning by the Mumbai Police and was admitted to the Hospital after he fell ill last evening. Our correspondent quoting doctors at the Hospital, says that Faiz succumbed to Brain Haemorrhage and there were no external wounds found on his body.
Initial medical reports of Faiz Usmani have confirmed that Faiz was suffering from high blood pressure when he was brought into Mumbai’s Sion Hospital yesterday evening. He died late last night after being questioned by the Mumbai Police in the Serial Blasts Case. While, the family members of the deceased have alleged that Usmani’s death was caused due to, torture by the police, Doctors at Sion Hospital have confirmed that there were no external wounds or marks found on his body. Faiz Usmani has also been identified as the brother of Prime Accused in the 2008 Gujarat blasts, Afzal Usmani who is also a suspected member of the Indian Mujahideen! Meanwhile, while addressing a press conference yesterday in Mumbai, Chief of Anti Terrorist Squad (ATS), Rakesh Maria has said that the ATS has a gained good lead in the Mumbai blast case. He said that ATS teams have been sent to various states including Karnataka, Gujrat, Andra Pradesh,Madhya Pradesh, Rajstan, Uttar Pradesh, West Bengal, Delhi and are looking at all the possible avenues related with the probe.Abhishek kumar,air news/mumbai
<<>>
The government is all set to bring in a legislation to regulate the sale of ammonium nitrate. The investigation into the Mumbai serial blasts have revealed its usage in carrying out the terror attack. A law to regulate the sale of ammonium nitrate has been pending with the Law Ministry. Home Ministry, concerned over the use of ammonium nitrate, a widely available fertilizer which is also used in the mining industry, is vigorously pushing for amendments to the Explosives Act, 1884 for regulating its use. Our correspondent quoting sources reports, the relevant amendments could be taken up in the monsoon session of Parliament.
<<>>
The government is planning to regulate over-extraction of groundwater for irrigation and industry which is seriously affecting drinking water supply in rural areas of the country. According to the Union Rural Development Minister Mr. Jairam Ramesh, drinking water security is facing multiple threats including drying up of groundwater sources and lowering of groundwater level due to its unregulated over-extraction. Most of the of drinking water supply schemes of rural India are dependent on groundwater sources and due to the over extraction these sources are drying up. Mr. Ramesh who is also holding the additional charge of Drinking Water and Sanitation said that it is a serious issue which the ministry is planning to regulate. Our correspondent reports that the objective of the central government's National Drinking Water Programme is to provide every rural person with safe water for drinking and other domestic needs on sustainable basis.
<<>>
The government is contemplating setting up a dedicated financial institution for the maritime sector and raising about 15,000 crore rupees by way of bonds to ease flow of funds into the sector. According to National Shipping Board Chairman P V K Mohan, the process of consultation to decide on the model of the institution has begun. He said, it can be a complete government institution or may be a government-private initiative. A financial institution promoted jointly with private might help in fast rollout and implementation. Port sources said, the government might think of using part of the money available with major port trusts to float the institution. Mr. Mohan said, the bonds would be in line with infrastructure bonds and utilised according to priority areas like coastal shipping, ship acquisition or development of port facilities.
<<>>
Advocate T P Sundararajan who approached the Supreme Court with the demand to assess the huge wealth of Sree Padmanabha Swami temple of Thiruvananthapuram died this morning. He was 70. Family sources said, Sundararajan had been suffering from fever for the last two days. A former IPS officer of 1964 batch, Sundrarajan had also practised as advocate with the Supreme Court. Due to his sustained litigation and subsequent direction of the SC, treasure worth close to one lakh crore has been unearthed from the historical temple recently.
<<>>
In Assam, the overall flood situation in Dhemaji and Lakhimpur districts remained unchanged as most of the rivers are maintaining a steady trend. More than one lakh people in the two upper Assam districts have been affected by the current wave of flood. In the worst-affected Dhemaji district, the authorities have set up five relief camps at Jonai. Over fifty thousand affected people from 63 villages are taking shelter in these camps. Houses of five families were washed away by the high current waters of the Siang river yesterday. In Lakhimpur district, around 68 thousand population in 65 villages have been affected in three revenue circles of North Lakhimpur, Naoboicha and Bihpuria. More from our correspondent.
Reports of spread of encephalities have been reported in several flood-affected villages in Lakhimpur district. 17 encephalities-affected people are admitted in the lakhimpur Civil Hospital for treatment while one person reported to have died due to the disease. The district administration has set up 25 camps for distribution of relief materials, drinking water and medicines to the flood victims. The situation in Lakhimpur district further improved today with receding of water level in the rivers. However, in Dhemaji district the situation remained unchanged for the third day today. The body of a boy who was drowned in Siang river flood, was recovered this morning. Ramani Kanta Sharma, AIR News, Guwahati.
<><><>
Southwest Monsoon today remained active in parts of Jammu and Kashmir, Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Uttarakhnad and other parts of the country. According to the Met Department, Delhi experienced light showers last evening and today the maximum temperature was recorded at 34.8 degrees Celsius, a notch above normal, while the minimum stood at 26.2 degrees Celsius. In Haryana, the flood situation in Ambala district has improved. A report from our correspondent.
<<>>
In Madhya Pradesh, most parts of the state are experiencing light to moderate rainfall. Our correspondent reports, at least twenty people were killed in rain related incidents in the last three days.
Most parts of the state are receiving good rainfall. Guna, Rajgarh, Seoni, Khargone and Khandwa recorded considerable rainfall during the last 24 hours. In capital Bhopal 9 cm rainfall was recorded in just two hours. Rivers and seasonal streams are in spate at several places. The Met department has predicted rains and thunder showers at several places in the state in the next 24 hours. It has warned of heavy downpour at isolated places in Rewa, Sagar and Jabalpur divisions. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
<<>>
In Uttar Pradesh, with heavy to moderate rain in most parts of the state, major rivers are in spate. In Lakhimpur Kheri district water level of river Sharda has crossed the danger mark. Our correspondent reports that maximum 82.8 millimetre rain has been recoded at Barabanki district by this morning.
<<>>
In Uttarkhand, two persons were swept away in Dabka river in Nainital district whereas water-level of various rivers is increasing due to continuous rains in catchment areas. Our correspondent reports that many roads have been blocked following the frequent landslides especially in Kumaon Division.
Haldwani-Bhawali, Tanakpur-Pithoragarh and some other highways including many link roads have been blocked due to landslides following the continuous rains at various places in Kumaon region from day before yesterday. As per reports more then hundred villages have been cut off from their respective district headquarters and many houses were damaged due to rain. District authorities are engaged in clearing the debris and reopening the roads. Meanwhile more than a dozen families have been shifted from river bank areas to secured places in view of the rising levels of the river in Udhamsingh Nagar and Nainital. District magistrate of Udhamsingh Nagar BVR Purshottam has sounded an alert in view of continuous rain. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun.
<><><>
In Pakistan, three people were killed and 16 injured when militants blew up a NATO supply oil tanker and opened fire on another in the troubled northwest. Police said the first incident took place near a market in a suburb of Peshawar, close to the Khyber tribal district, when a remote controlled bomb went off late yesterday triggering a huge fire. Senior police officer Mohammad Ijaz Khan, said, the fire engulfed five markets.
In the second attack, militants late yesterday opened fire on another oil tanker in the town of Jamrud, in the Khyber tribal district, killing the driver and injuring his helper. An intelligence official in Peshawar said both the tankers were carrying fuel for NATO troops in Afghanistan.
<<>>
Egypt's foreign minister has resigned and the prime minister has appointed two deputies. The appointments are the first steps toward a sweeping Cabinet reshuffle aimed at appeasing protesters. Prime Minister Essam Sharaf yesterday accepted the resignation of Mohammed al-Orabi, who was seen as too close to the government of ousted president Hosni Mubarak. Mr. Sharaf also appointed a leader of one of Egypt's oldest political parties and an economist to be his deputies. The prime minister is expected to announce his new Cabinet by tomorrow. Protesters have camped out in central Cairo's Tahrir Square for more than a week demanding speedier reforms.
<<>>
In Vietnam, police today rounded up at least 10 people as they forcibly broke up an anti-China rally in a series of protests over the South China Sea. Around 50 demonstrators were stopped and forced to disperse after they gathered close to the Chinese embassy in the capital Hanoi. It was the seventh in an unprecedented series of protests that have taken place in Hanoi on recent weekends during an escalating maritime dispute in the South China Sea.
<<>>
As a part of this year’s ongoing Amarnath pilgrimage, a fresh batch of 2,546 yatries left the Jammu base camp for the Cave Shrine in South Kashmir this morning. A report:
Meanwhile with over 20,000 yatris performing darshan yesterday the pilgrimage to holy cave shrine of Shri Amarnath Ji in South Kashmir Himalayas was continuing smoothly despite rains and cloudy weather. A total number of about 3.9 lakh pilgrims have had darshans of the self made Ice-Shivlingam in the cave shrine so far in this year’s ongoing pilgrimage that started on June 29. Majority of these pilgrims have s returned their homes and despite the bad weather conditions and slippery track the rush of pilgrims is continuing. Shri Amarnath Shrine Board (SASB) has reiterated his appeal to pilgrims to ascertain the upto-date weather conditions in the yatra area before embarking on pilgrimage. Yogesh Sharma Correspondent, AIR Jammu
<<>>
Ahead of Prime Minister Manmohan Singh's visit to Bangladesh, India, in a goodwill gesture, has allowed zero duty import of vegetables, spices and garments from the neighbouring country, with immediate effect. The revenue department however said, Bangladesh exporters would enjoy the duty concession only if they dispatch the goods through the land route from Balat-Kalaichar region in Meghalaya for sale in Border Haats. Besides, there is a ceiling on quantity of the imports under the scheme. India has also removed customs duty on import of minor local forest produce, cottage industry items and small agriculture equipments. The Prime Minister is scheduled to visit Bangladesh in September with an aim to improve bilateral ties. It would be first visit by an Indian Prime Minister to Bangladesh in 12 years.
<<>>
Japan will meet the United States in the 2011 Women's Football World Cup final at Frankfurt today. Both teams recorded 3-1 victories in their semi-finals. US defeated France at Monchengladbach in a semi-final and secured their passage to a third World Cup final. Japan defeated Sweden in Frankfurt in another semi-final.
<<>>
The government has officially announced the appointment of Foreign Secretary Nirupama Rao as the next Ambassador to the United States. According to an official release, she will take up the assignment shortly.
<<>>
A Delhi Court has granted last opportunity to former Haryana Chief Minister Om Prakash Chautala to conclude the arguments on charges levelled against him in a disproportionate assets case.
17.07.2011
समाचार संध्या
2045
समाचार संध्या
2045
मुख्य समाचार : -
- आयकर विभाग ने राष्ट्रव्यापी जांच में पाया कि तीन सौ पंजीकृत राजनीतिक दलों ने कभी भी आयकर रिटर्न जमा नहीं किया।
- दिल्ली पुलिस ने पूर्व समाजवादी नेता अमरसिंह के नजदीकी संजीव सक्सेना को वोट के बदले नोट मामले में गिरतार किया।
- अवैध खनन पर रोक के लिए केन्द्र का स्वतंत्र प्राधिकरण गठित करने का फैसला।
- अमरीकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन कल से तीन दिन की भारत यात्रा पर, भारत और अमरीका के बीच दूसरी सामरिक वार्ता होगी।
- सरकार ने असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए गुवाहाटी से राष्ट्रीय आपदा कार्य बल के पांच सदस्य भेजे।
- फ्रैंकफर्ट में आज महिला फुटबाल वर्ल्ड कप का फाइनल जापान और अमरीका के बीच।
--------
आयकर विभाग की देशव्यापी जांच में पाया गया है कि करीब 300 पंजीकृत राजनीतिक दलों ने कभी भी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया। निर्वाचन आयोग ने अब आयकर विभाग से इन राजनीतिक दलों को नोटिस जारी करने को कहा है।निर्वाचन आयोग ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सी बी डी टी से इन छोटे दलों द्वारा आयकर कानूनों के कथित उल्लंघन और धन के अवैध लेन-देन को लेकर इनकी वित्तीय स्थिति का पता लगाने को कहा था। जांच रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को सौंप दी गई है। हमारे संवाददाता ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा है कि कई राजनीतिक दलों के स्थायी खाता संख्या - पैन भी नहीं हैं।
निर्वाचन आयोग ने इस साल के शुरू में संदिग्ध राजनीतिक दलों की सूची सीबीडीटी को जांच के लिये भेजी थी। आरोप लगाया गया है कि लोग बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों का गठन कर रहे हैं ताकि करों से बचा जा सकें क्योंकि उनके दिये जाने वाले चंदे को आयकर भुगतान से छूट है।
निर्वाचन आयोग ने आयकर विभाग से इन छोटे दलों की जांच करने और आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है ताकि उनको मिलने वाले पैसे के स्रोत और धन के इस्तेमाल का पता चल सके।
तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर सहित 13 राज्यों में विभिन्न राजनीतिक दलों की आयकर रिटर्न की जांच से पता चला है कि सभी राष्ट्रीय और अन्य प्रमुख दलों ने आयकर रिटर्न नियमित रूप से दाखिल किया है लेकिन छोटे दलों ने ऐसा नहीं किया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि पंजीकृत राजनीतिक दलों में से 75 से 80 प्रतिशत ऐसे हैं जिन्होंने अनेक वर्षों से किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया ।
--------
दिल्ली पुलिस ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के एक नजदीकी संजीव सक्सेना को गिरफ्तार किया है। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि सक्सेना को वोट के बदले नोट घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।उच्चतम न्यायालय ने दो दिन पहले इस घोटाले की जांच में श्ढ़ीला रवैयाश् अपनाने के लिये दिल्ली पुलिस को फटकार लगायी थी और कहा था कि इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ उसने अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से 2008 में हुए इस घोटाले की जांच की प्रगति रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सौंपने के लिये कहा है।
--------
बहुजन समाज पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को आज राष्ट्रीय महासचिव के पद से हटा दिया । सुश्री मायावती के काफी निकट समझे जाने वाले श्री कुशवाहा को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है तथा मुख्यमंत्री के कार्यालय और आवास में प्रवेश तथा पार्टी की बैठकों में शामिल होने से मना कर दिया गया है। श्री कुशवाहा ने इस वर्ष अप्रैल में लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी पी सिंह की हत्या की घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। पर्यवेक्षकों का कहना है कि बसपा प्रमुख ने यह कार्रवाई डाक्टर सचान की हत्या की सी बी आई जांच के बाद पार्टी और सरकार की छवि सुधारने के तौर पर की है।--------
मुंबई में बुधवार को हुए बम विस्फोटों की जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिलने पर महाराष्ट्र की ए टी एस ने प्रत्यक्षदर्शियों के विवरण के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति का स्केच तैयार किया है। आतंकविरोधी दस्ते के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संदिग्ध आतंकवादी की पहचान कराने के लिए इस रेखाचित्र को जांच दलों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वितरित किया जाएगा। इस बीच, बम धमाकों की जांच के लिए हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की कल देर रात अस्पताल में मृत्यु हुई। फैयाज उस्मानी नामक यह व्यक्ति गुजरात में 2008 में हुए विस्फोटों की प्रमुख संदिग्ध अफजल उस्मानी का भाई था। फैयाज की मृत्यु की सीआईडी जांच कराने के आदेश महाराष्ट्र के पुलिस निदेशक अजीत पारसनिस ने दिये हैं।उमेश उजगरे के साथ निवेदिता भोरकर आकाशवाणी समाचार मुम्बई
--------
सरकार, अमोनियम नाइटे्रट की बिक्री के नियमन के लिए कानून बनाने के वास्ते पूरी तरह तैयार है। हाल में मुंबई में हुए बम विस्फोटों की जांच से पता चला है कि इनमें अमोनियम नाइटे्रट का इस्तेमाल किया गया था। गृह मंत्रालय इसके इस्तेमाल के नियमन के लिए विस्फोटक कानून 1984 में संशोधन के लिए तैयार है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये संशोधन विधेयक संसद के मानसून सत्र में लाया जा सकता है।--------
सरकार ने अवैध खनन रोकने के लिए एक स्वतंत्र प्राधिकरण बनाने का फैसला किया है। खनन क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय खनन नियामक प्राधिकरण गठित करने का फैसला हाल में मंत्रीसमूह की बैठक में किया गया। मंत्री समूह का गठन खनन और खनिज विकास तथा नियमन विधेयक 2011 पर मंत्रालयों के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए किया गया था। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में मंत्री समूह ने कहा कि राष्ट्रीय खनन नियामक प्राधिकरण क्षेत्रवार मुद्दों की समीक्षा करेगा और उसे बड़े पैमाने पर अवैध खनन के मामलों की जांच करने तथा कानूनी कार्रवाई करने का उसे अधिकार होगा। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रीसमूह ने अवैध खनन रोकने के लिये राज्य सरकारों से भी इसी तरह के प्राधिकरण गठित करने की सिफारिश की है। प्राधिकरण क्षेत्रवार मुद्दों की समीक्षा करने के अलावा रायल्टी सहित नीतिगत मुद्दों पर सरकार को सलाह भी देगा।--------
सरकार सिंचाई और उद्योगों के लिए भू-जल के जरूरत से ज्यादा दोहन को नियंत्रित करने की योजना बना रही है क्योंकि इससे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की योजनाएं भू जल स्रोतों पर ही निर्भर है, लेकिन इनके अधिक दोहन के कारण ये सूख रहे हैं। श्री रमेश के पास पेय जल और स्वच्छता विभाग का प्रभार भी हैं।--------
उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि सार्वजनिक कार्यों के लिए अधिगृहीत जमीन दूसरे लाभार्थियों को फिर आवंटित नहीं की जा सकती। न्यायालय ने दो दशक से भी अधिक समय से मुकदमेबाजी में फंसे जयपुर के भूमि घोटाले में शामिल राजनीतिज्ञों और अधिकारियों की आलोचना की। न्यायाधीश जी.एस. सिंघवी और ए.के. गांगुली की खण्डपीठ ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के बावजूद भूमि आवंटन की मंजूरी के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय को भी फटकार लगाई है। उच्चतम न्यायालय ने अपने इस फैसले में कहा था कि भूमि अधिग्रहण कानून के तहत, अधिकारियों को भूमि आवंटन का अधिकार नहीं है, वे केवल दावेदारों को मुआवजा दे सकते हैं।--------
राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति की लगभग पांच महीनों के अंतराल के बाद कल बैठक हो रही है जिसमें श्री असीम दासगुप्ता के स्थान पर समिति के नये अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। श्री दासगुप्ता पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार चुके हैं। केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी बैठक की अध्यक्षता करेंगे और अन्य बातों के अलावा बहुत दिनों से लंबित वस्तु और सेवा कर के क्रियान्वयन के बारे में सर्वसम्मति बनाने की कोशिश करेंगे। वस्तु और सेवा कर के नए ढांचे को लेकर केन्द्र और कुछ राज्यों के बीच विवाद के कारण वर्षों से कर सुधार की यह व्यवस्था क्रियान्वित नहीं की जा सकी है।--------
अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन तीन दिन की यात्रा पर कल शाम नई दिल्ली पहुंचेंगी। उनके साथ 25 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है। श्रीमती क्लिंटन नई दिल्ली में मंगलवार को विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के साथ दूसरी भारत-अमरीकी सामरिक वार्ता करेंगीं। वार्ता में आतंकवाद का मुकाबला और सुरक्षा, असैन्य परमाणु सहयोग, रक्षा, शिक्षा और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि श्रीमती हिलेरी क्लिंटन अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह से मिलेंगीं वे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगी।हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता के दौरान आतंकवाद का मुकाबला करने के मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा होगी क्योंकि हाल के मुम्बई विस्फोट के बाद यह मुद्दा अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।
--------
भारत और पाकिस्तान के बीच अधिकारी स्तर की बैठक कल नयी दिल्ली में होगी। बैठक में विश्वास बहाली के उपायों के अलावा नियंत्रण रेखा पर कश्मीर के दोनों हिस्सों के बीच यात्रा और व्यापार की रूप रेखा तैयार की जाएगी। मुंबई के 13 जुलाई के बम विस्फोटों के बाद भारत के विदेश और गृह मंत्रालय के अधिकारियों और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच यह पहली बैठक होगी। भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की आगामी बैठक से एक सप्ताह पहले यह बैठक होने जा रही है।बैठक में भारत सीमापार के व्यापारियों के लिए बैंकिंग चैनल की समुचित व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर देगा। सरकार ने जम्मू कश्मीर में छह महीनों के लिए बहु-प्रवेश परमिट के अलावा नियंत्रण रेखा के पार व्यापार के वास्ते वर्तमान में जारी सप्ताह में दो दिन व्यापार की व्यवस्था के बजाय इसे सप्ताह में चार दिन करने के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी है।
--------
कर्नाटक के अनेक हिस्सों में कल से भारी बर्षा के कारण सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तर कन्नड जिले के उपायुक्त ने कहा कि अनेक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे गांव वालों को स्कूलो और अन्य सार्वजनिक इमारतों में शरण लेनी पड़ी है। आपदा प्रबंधन दल को बचाव और पुनर्वास कार्य के लिये लगा दिया गया है।दक्षिण-पश्चिम रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारी वर्षा और भू-स्खलन के कारण कारवाड़ और मंगलौर के बीच रेलवे सेवा प्रभावित हुई।
--------
दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तर और उत्तर पूर्व भारत के अधिकांश हिस्सों में फिर सक्रिय हो गया है। मॉनसून आज जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और देश के अन्य भागों में भी सक्रिय रहा।उधर, असम के धेमाजी और लखीमपुर जिलों में बाढ़ की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। धेमाजी जिले में जोनई के पास पांच राहत शिविर बनाये गये हैं। इन शिविरों में 63 गांवों के 50 हजार से ज्यादा लोगों ने शरण ली है।
केन्द्र सरकार ने गुवाहाटी में राष्ट्रीय आपदा कार्य बल के पांच दलों को असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर भेजा है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार बाढ के कारण उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यह दल आधुनिक उपकरणों से लैस है। ।
गृह मंत्रालय राज्य सरकार के साथ मिलकर लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।
कल रात वर्षा होने के कारण दिल्ली में आज तापमान में गिरावट हाने से खुशनुमा मौसम रहा। शहर के कुछ इलाकों में आज सुबह भी बुंदा-बांदी हुई।
--------
जर्मनी के फ्रैन्कफर्ट में आज महिला फुटबॉल विश्व कप-2011 के फाइनल में जापान का मुकाबला अमरीका से होगा। सेमीफाइनल में अमरीका ने फ्रान्स को तीन-एक से और जापान ने स्वीडन को भी इतने ही अंतर से हराया। अब तक दो बार यह खिताब जीत चुकी अमरीका की टीम अगर आज का फाइनल जीत जाती है, तो तीन विश्व कप जीतने वाली वह दुनिया की पहली टीम बन जायेगी।आज ही दोहा में भारत और कतर के बीच अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैच खेला जाएगा। इस मैत्री मैच के बाद भारत 21 जुलाई को विश्वकप क्वालीफाइंग मुकाबलों के पहले चरण में संयुक्त अरब अमीरात के साथ खेलेगा।
--------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा कल सोमवार को प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम '' पब्लिक स्पीक'' का विषय है -- निशक्त व्यक्ति, अधिनियम में संशोधन का मसौदा। यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकेगा। NEWS AT NINE
2100 HRS
17 July, 2011
THE HEADLINES
- Income Tax Department found that 300 registered political parties have never filed their income tax returns, country-wide probe conducted.
- Delhi Police arrests Sanjeev Saxena, considered close to former Samajwadi leader Amar Singh in cash for vote scam.
- Centre decides to set up an independent authority to curb illegal mining.
- US Secretary of State Hillary Clinton is arriving on a three day visit to India tomorrow, to hold India-US Strategic Dialogue.
- Government deploys five National Disaster Response Force teams located at Guwahati to flood affected areas of Assam as a precautionary measure.
- Japan to meet the United States in the Women's Football World Cup final at Frankfurt today.
[]<><><>[]
A country-wide probe conducted by the Income Tax Department has found that 300 registered political parties have never filed their income tax returns. The Election Commission has now directed the Income Tax Department to issue notices to them. The EC asked the Central Board of Direct Taxes (CBDT) to ascertain the financial status of these small parties for alleged violation of tax laws and money laundering. The CBDT conducted a probe on this issue and has submitted a report to the election panel. Our correspondent quoting official sources reports, a number of political parties also do not possess permanent account number (PAN). It was alleged that people are floating such political parties in large numbers to evade taxes as the donations to them are exempted from payment of income tax. The EC has asked the Income Tax Department to intensify the probe and to serve show-cause notices to these small parties under the relevant provisions of Income Tax Act and ascertain the source and utility of the funds they received through donations. Chief Election Commissioner S Y Quraishi had observed that almost 75 to 80 per cent of the registered political parties have not participated in any elections for the last several years.
[]<><><>[]
The Delhi Police has arrested Sanjeev Saxena, considered close to former Samajwadi leader Amar Singh. Our correspondent quoting official sources reports, he has been arrested today in connection with cash-for-vote scam. The police action came in two days after the Supreme court came down heavily on Delhi Police for its "callous approach" in probing the scam and asked why it had not taken action so far against those involved in the case. The Apex Court also asked it to file a progress report on the probe in the cash-for-votes scam of 2008 within a week.
[]<><><>[]
The Government has decided to set up an independent authority to curb illegal mining. The decision to set up an independent regulator, the National Mining Regulatory Authority (NMRA), for the mining sector was taken by a Group of Ministers (GoM) formed to iron out inter-ministerial differences on the Mines and Minerals Development and Regulation (MMDR Bill 2011) in its recent meeting. The GoM headed by Finance Minister Pranab Mukherjee had resolved that NMRA will be a body to review sectoral issues and would have the power to investigate and launch prosecution against cases of large-scale illegal mining. An official release said that the ministerial panel also recommended the establishment of similar authorities by state governments at their level to curb illegal mining.
[]<><><>[]
Getting a crucial lead in the investigation of Wednesday’s serial bomb blasts in Mumbai, the Maharashtra ATS has prepared the suspect’s sketch based on eye witnesses’ account. A senior ATS official said that the sketch will be circulated among the select and top investigating officials and will also be shown to the select police informers identify him. He also informed that it will not be released to the public.
In another development today Maharashtra Director General of Police (DGP) Ajit Parasnis has ordered a CID inquiry into the death of Faiz Usmani, brother of Prime Accused in the 2008 Gujarat blasts, Afzal Usmani. Faiz Usmani was being questioned by Crime branch in connection with Wednesday’s bomb blasts. After complaining of a health problem he was admitted to Sion hospital where he succumbed to a brain haemorrhage late last night. WITH UMESH UJGARE NIVEDITA BHORKAR AIR NEWS MUMBAI .
[]<><><>[]
In Gujarat, police recovered 17 crude bombs from Ahmedabad city early this morning. Quoting police sources, our Ahmedabad Correspondent reports, 10 crude bombs were recovered from Shah Alam area and seven more from Chandola Lake area of the city. One person has been arrested and is being interrogated by the police. Police have denied any connection to this incident with the recent Mumbai bomb blast. They claimed that the crude bombs recovered are home-made and of low intensity. High-alert has already been sounded in Ahmedabad and other parts of the State following the recent serial bomb blasts in Mumbai.
[]<><><>[]
The Supreme Court has ruled that land acquired for public purpose cannot be re-allotted to other beneficiaries. It criticised politicians and authorities for perpetuating a land racket in Jaipur city which witnessed litigation for over two decades. A bench of justices G S Singhvi and A K Ganguly also chided the Rajasthan High Court for upholding the allotments despite the Supreme Court's earlier ruling that the Land Acquisition Officer under the Land Acquisition Act has no power to allot land but can only grant monetary compensation to the claimants. The Bench said, it was a crude attempt by the concerned political functionaries of the State to legalise what had already been declared illegal by the apex Court.
[]<><><>[]
In Uttar Pradesh, ruling Bahujan Samaj Party today removed Babu Singh Kushwaha from the post of national general secretary of the party. Our Lucknow correspondent reports that Khshwaha, a one time close associate of the party Chief had resigned from Mayawati Government as Health Minister after killing of the then CMO family welfare Dr. BP Singh at Lucknow in April this year.
[]<><><>[]
US Secretary of State Hillary Clinton is arriving on a three day visit to India tomorrow evening. She will be accompanied by a 25-member delegation drawn from various Departments of US Administration. Ms. Clinton will hold the second India-US Strategic Dialogue with her Indian counterpart S. M. Krishna in New Delhi on Tuesday. The dialogue will focus on broad spectrum of issues ranging from counter terrorism and security, civil nuclear cooperation, defence and closer cooperation in education and science and technology. Briefing reporters in New Delhi the spokesman of the External Affairs Ministry Vishnu Prakash said that during her stay in the national capital, she will call on the Prime Minister Dr. Manmohan Singh and hold meetings with the UPA Chairperson Mrs. Sonia Gandhi and the leader of the Opposition Mrs. Sushma Swaraj.
[]<><><>[]
Former editor of the News of the World, Rebekah Brooks was arrested in London today in connection with the phone-hacking scandal. Brooks, who resigned as chief executive of News International on Friday, was scheduled to appear before the Culture, Media and Sport Committee of the House of Commons on Tuesday. Brooks was arrested by the Scotland Yard on suspicion of conspiring to intercept communications and on allegation of corruption. The police said she was under custody at a London police station.
[]<><><>[]
In Pakistan, a fresh wave of violence claimed 11 lives in last 24 hours and left scores wounded by shootings and indiscriminate aerial firing incidents. The violence was sparked by the killing of a senior Pakistan Peoples Party (PPP) activist in Karachi. Two incidents turned out to be flashpoints for the latest round of violence that began yesterday. A senior leader of the ruling Pakistan Peoples Party, who headed the workers union in the national airlines PIA, Aamir Shah, was gunned down with his friend in a shooting incident in the troubled Gulistan-e-Jauhar area. Shortly afterwards, a protest rally taken out by the Kachi Aman committee was fired upon by unidentified gunmen. At least seven people were wounded in the incident as people ran helter skelter for cover. Nine more deaths were reported from different areas of the city in late night shootings, including three people killed in another troubled area, Baldia town.
[]<><><>[]
The government is planning to regulate over-extraction of groundwater for irrigation and industry which is seriously affecting drinking water supply in rural areas of the country. According to the Union Rural Development Minister Mr. Jairam Ramesh, drinking water security is facing multiple threats including drying up of groundwater sources and lowering of groundwater level due to its unregulated extraction. Mr. Ramesh who is also holding the additional charge of Drinking Water and Sanitation said that it is a serious issue which the ministry is planning to regulate.
[]<><><>[]
An official level meeting between India and Pakistan will be held in New Delhi tomorrow. The meet will chart out confidence building measures along the Line of Control which includes travel and trade between the two parts of Kashmir. The meeting between officials of the External Affairs and Home Ministries and Pakistan foreign ministry is the first engagement after the Mumbai triple blasts on July 13 . It comes more than a week ahead of the Foreign Ministers' meeting between India and Pakistan.
[]<><><>[]
Government has deployed five National Disaster Response Force (NDRF) teams located at Guwahati to flood affected areas of Assam as a precautionary measure. According to an official release these teams are carrying specialized equipment to respond to any eventuality emanating from flood emergencies. The teams are equipped with the flood rescue equipment in sufficient numbers like Deep Diving Equipment (SCUBA sets), Inflatable boats, Life buoys and Life Jackets. Ministry of Home Affairs is constantly monitoring the situation in close coordination with the State Government.
[]<><><>[]
In Assam, the overall flood situation in Dhemaji and Lakhimpur districts remained unchanged as most of the rivers are maintaining a steady trend. More than one lakh people in the two upper Assam districts have been affected by the current wave of flood. Southwest Monsoon today remained active in parts of Jammu and Kashmir, Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Uttarakhnad and other parts of the country. According to the Met Department, Delhi experienced light showers last evening and today the maximum temperature was recorded at 34.8 degrees Celsius.
[]<><><>[]
Japan will meet the United States in the 2011 Women's Football World Cup final at Frankfurt today. Both teams recorded 3-1 victories in their semi-finals. The US defeated France at Monchengladbach in semifinal and secured their passage to a third World Cup final. Japan defeated Sweden in Frankfurt in another semifinal. Today's match between the United States and Japan has all the potential of turning into an intriguing clash of styles. With two World Cup Titles and three Olympic gold medals, the United States has history on its side and the Americans will be looking to become the first team to win three world cups.
[]<><><>[]
The prize money for the winning team at the Second World Cup Kabaddi tournament to be held in various centres of Punjab would be doubled to a whopping Rs 2 crores. Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal announced this today in Chandigarh while reviewing arrangements for the world tournament. He said teams securing second and third positions in the tournament would get Rs 1 crore and Rs 51 lakh respectively . For the women's section, the winning team will get a prize money of Rs 25 lakh, the runners-up will receive Rs 15 lakh while other participating teams will get Rs 10 lakh each. The World Cup Kabaddi is scheduled to be held in the state in the last week of October and first week of November this year. Sixteen countries will take part in the tournament. Mr. Badal further said that the state will also exhibit matches for women teams from five nations - India, USA,Canada, UK and Iran during the World Cup Kabaddi.
No comments:
Post a Comment