दिनांक : १५.०७.२०११
०८००
समाचार प्रभात
------
मुख्य समाचार :-०८००
समाचार प्रभात
------
- महाराष्ट्र का आतंकवाद विरोधी दस्ता मुंबई में बुधवार को हुए बम विस्फोटों की जांच करेगा। प्रधानमंत्री और यूपीए अध्यक्ष ने मुंबई जाकर हताहतों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
- भारत के संचार उपग्रह जी-सैट-१२ का श्रीहरिकोटा से आज प्रक्षेपण।
- रेलवे में वर्ष-२०१६ तक कोई भी मानवरहित रेलफाटक नहीं होगा।
- भारत और बंगलादेश ने सीमा से सटे क्षेत्रों में संयुक्त जनगणना शुरू की।
------
महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते-ए टी एस ने मुम्बई में बुधवार को हुए बम धमाकों के सिलसिले में तीन मामले दर्ज किए हैं। इन धमाकों में १८ लोगों की मौत हो गई और १३१ घायल हुए हैं। ए टी एस प्रमुख राकेश मारिया ने कल मुम्बई में बताया कि हमलों की जांच के लिए ए टी एस और अपराध शाखा के १२ संयुक्त दल बनाये गए हैं। केन्द्रीय एजेंसियां भी इस मामलें में सहयोग कर रही हैं।जांच दल, विस्फोट स्थलों के पास लगे सीसीटीवी में दर्ज तस्वीरों की जांच कर रहे हैं। ए टी एस के एक अधिकारी ने कल बताया कि सीसीटीवी के फुटेज की जांच से कुछ लोगों की संदिग्ध हरकतों का पता लगा है। लेकिन जब तक इन लोगों से पूछताछ नहीं होती या इनके बयान दर्ज नहीं होते धमाकों में उनकी भूमिका के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने हमलों में आत्मघाती बम हमलावर के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमलों में मारे गए एक व्यक्ति के शरीर से बिजली के तार वाले सर्किट पाये जाने से संदेह होता है कि हमले मे मानव बम का इस्तेमाल किया गया।
डीजीएनएसवी ने खबर की है कि उनके वहां जो इन्वेस्टीगेटर्स हैं उन्होंने उन्हें सूचित किया है कि एक डेड बॉडी के बॉडी में कुछ सर्किट भी मिली है। जिसका अर्थ यह हुआ कि वह व्यक्ति एक्स्पलॉजन के बहुत नजदीक था।
केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि हमलों को लेकर किसी एक गुट पर शक की उंगली उठाना अभी जल्दबाजी होगी और भारत विरोधी सभी संगठनों की भूमिका की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमले में इस्तेमाल टाइम बमों में अमोनियम नाइट्रेट था।
हमारी आरंभिक जांच में दादर में कम तीव्रता के धमाके जबकि ओपेरा हाउस और झवेरी बाजार में हुए धमाके मध्यम से भारी थे। इससे लगता है कि इसमें अमोनियम नाइट्रेड टाइमर का इस्तेमाल किया गया था। ये तीनों धमाके आठ से दस मिनट के भीतर अलग-अलग अंतराल में हुए।
गृह मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा सचिव यू के बंसल ने बताया कि इंडियन मुजाहिद्दीन के कुछ समय पहले गिरफ्तार किए गए कुछ आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है।
जांच मुम्बई पुलिस द्वारा की जा रही है और इस सिचवेशन के पीछे कई कारण हो सकते हैं। निर्णायक रूप से किसी कान्फिडेंस के साथ ये कहना संभव नहीं है कि इस घटना के पिछे किस मिलिटेंट संगठन का हाथ है।
------
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल शाम मुंबई के सैफी और जे. जे. अस्पताल का दौरा किया और बुधवार को शहर में हुए तीन बम धमाकों में घायलों का हाल-चाल पूछा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हमें इस बात की जांच करनी है कि दोषियों को कैसे सजा दिलाई जाए।केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच आपसी सहयोग के बहुत अच्छे प्रयास किये गए हैं अब हमारा काम दोषियों को ढूंढ निकालना है और यह जानना है कि किस तरह से साथ काम करके हम उन्हें सजा दिला सकते हैं।
हमारी संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री ने इन हमलों में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
बुधवार को हुए बम विस्फोटों के सदमे से उभर रही मुम्बई को सांत्वना देने के लिए कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मुम्बई पहुंचे। प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष ने जे जे अस्पताल और सैफी अस्पताल में जा के घायलों को सांतवना दी। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि गुनेहगारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी। विस्फोटों के एक घंटे के अंदर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार की सराहना की। सुधा आकाशवाणी समाचार मुम्बई।
इस बीच, प्रधानमंत्री ने कल मुम्बई हवाई अड्डे पर आयोजित एक बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और गृहमंत्री आर आर पाटील भी शामिल थे। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि इन हमलों को महज+ एक कायराना हरकत बताने की बजाय इस बात पर ध्यान देना होगा कि चूक कहां हुई ?
------
भारत के अत्याधुनिक संचार उपग्रह जी सैट-१२ को अंतरिक्ष में प्रक्षेपण के लिए धुव्रीय प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी सी-१७ की उल्टी गिनती जारी है। इसे आज शाम चार बजकर ४८ मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र से छोड़ा जायेगा। उपग्रह जी सैट-१२ में १२ विस्तारित सी बैंड ट्रांसपोंडर लगे हैं जिनसे लोगों को टैली-मैडिसन, टैली-एजुकेशन, संचार और मौसम के अनुमान के बारे में सही सूचनाएं मिल सकेंगी। आशा है कि यह उपग्रह सात साल काम करेगा।----
रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रेलवे के आधुनिकीकरण के ११ सूत्री कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा है कि २०१६ तक देश में कोई मानवरहित रेलवे फाटक नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि अभी देश में ३२ हज+ार ६९४ लेवल क्रॉसिंग ंहैं जिनमें १४ हज+ार ८५३ मानवरहित हैं। श्री त्रिवेदी द्वारा घोषित ११ सूत्री एजेंडे में रेलवे की स्वामित्व वाली भूमि का डाटाबेस तैयार करना तथा भारतीय परिवहन क्षेत्र की बढ़ती ज+रूरतों के मद्देनज+र तेज गति की ट्रेनों के परिचालन की परियोजना शामिल हैं।------
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई एस सचान की रहस्यमय मौत की जांच सी बी आई से कराने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति प्रदीप कान्त और ऋतुराज अवस्थी ने कल एक जनहित याचिका पर यह फैसला दिया। उन्होंने १२ जुलाई को इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था। हमारे संवाददाता ने बताया कि सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने इस फैसले का स्वागत किया है।न्यायालय ने सीबीआई से कहा है कि वह इस मामले की जांच तत्काल शुरू करे। न्यायालय ने कहा है कि डॉ. सचान के मृत्यु के कारणों, उद्देश्य और वजहों की एक स्वतंत्र एजेंसी से जांच जरूरी है। न्यायालय ने सीबीआई की निर्देशक को निर्देशित किया है कि वह स्वयं जांच प्रक्रिया पर निगाह रखे। उच्च न्यायाल ने लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के उन निष्कर्शों को संज्ञान में लिया है जिसमें कहा गया है कि डॉ. सचान ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई और उन्हों कई जेल कर्मियों के इस मामले में शामिल होने के भी संकेत दिये हैं। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
-----
सरकार ने सॉलिसीटर जनरल गोपाल सुब्रहमण्यम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने २जी स्पेक्ट्रम मामले में सरकार की ओर से निजी अधिवक्ता रखे जाने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था। सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। श्री सुब्रहमण्यम को १५ जून २००९ को तीन वर्ष के लिये नियुक्त किया गया था।---
भारत और बंगलादेश सीमा विवाद से जुड़े मुद्दे सुलझाने के लिए आज से अपनी-अपनी सीमा के आस-पास के इलाकों में साझा जनगणना शुरू कर रहें हैं। यह काम तीन दिन तक चलेगा और इसके तहत इन इलाकों में रह रहे लोगों की गिनती की जाएगी। दोनों देशों की परस्पर सहमति से बनी सूची के अनुसार बंगलादेश में एक सौ ग्यारह भारतीय बस्तियां है, जबकि भारत में ५१ बंगलादेशी बस्तियां हैं। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने पिछले हफ्ते अपनी बंगलादेश यात्रा के दौरान वहां की विदेश मंत्री डॉक्टर दीपू मोनी के साथ बातचीत में कहा था कि दोनों देश सीमा विवाद के व्यापक समाधान के लिए काम कर रहे हैं।----
संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अफगानिस्तान में आम नागरिकों के मारे जाने की संख्या पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल के पहले छह महीनों में एक हजार चार सौ बासठ नागरिक मारे गए हैं और यह संख्या पिछले साल की तुलना में १५ प्रतिशत ज्यादा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अफगानिस्तान में खून-खराबा रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी तालिबान के संपर्क में हैं।हमारे संवाददाता के अनुसार अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि स्टाफन डी मिस्तूरा ने हिंसा की निंदा करते हुए सभी पक्षों से अपील है कि आम लोगों के जीवन का सम्मान करें।
रिपोर्ट के अनुसार अवधि के दौरान सरकार विरोधी तत्वों की मरने वालों की संख्या में २८ प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है, जबकि सरकार समर्थक सेनाओं की कार्रवाई में मृतकों की संख्या में ९ प्रतिशत की गिरावट आई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विद्रोहियों द्वारा छुपाकर लगाए जाने वाले आई ई डी बम निर्दोष नागरिकों की मौत का सबसे बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। हालांकि यह उम्मीद तो नहीं की जा सकती कि रिपोर्ट के आने के बाद इस तरह के खतरनाक बमों का इस्तेमाल बांद हो जाएगा। मगर संयुक्त राष्ट्र ने स्थिति की गंभीरता की ओर ध्यान दिलाकर एक अच्छी पहल की है। आकाशवाणी समाचार के लिए काबुल से राजेन्द्र उपाध्याय।
-----
असम में लखीमपुर, शोणितपुर, जोरहाट और मोरीगांव जिलों में बाढ़ से तीस हजार लोग प्रभावित हुए है और कृषि भूमि पानी में डूब गई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि असम और पड़ोसी अरूणाचल प्रदेश में हो रही भारी वर्षा से राज्य के दर्जनों गांव डूब गए हैं।मूसलाधार बारिश की वजह से लखीमपुर जिले के कम से कम चालीस गांव प्रभावित हुए हैं। यहां सुअनखेड़ी, सातुई, जेहीन और सिंगरा नदी उफान पर है। इधर ब्रह्यपुत्र की बाढ़ में मरिगांव जिले के मायंग में कुछ गांव को क्षति पहुंचाए है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार निमातीघाट में ब्रह्यमपुत्र शोणितपुर जियावर अली नुहनीगढ़ में धनश्री और बरतिका में बेती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मानस प्रत्युष शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।
------
हरियाणा के यमुनानगर जिले मे कल भारी वर्षा हुई। जिले के सढ़ौरा क्षेत्र में दो सौ मिलीमीटर और विलासपुर में ११० मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुर्ई।------
समाचार पत्रों से मुंबई में बुधवार को हुये सिलसिलेवार बम विस्फोटों की दुनिया भर में निंदा, धमाकों की जांच शुरू हो जाने और प्रधानमंत्री का यह बयान कि इस तरह के हमले रोकने के लिए सब कुछ करेगी सरकार, आज के लगभग सभी समाचारों पत्रों की सुर्खियों में है। हिन्दुस्तान के अनुसार - नहीं बचेंगे गुनाहगार।
मुंबई स्थित ट्रेडरों का नया ठिकाना डायमंड बोर्स - ये समाचार इकोनॉमिक टाइम्स ने बॉक्स में प्रकाशित किया है। उधर, बिजनेस भास्कर में छपी यह खबर भी ध्यान अपनी ओर खींचती है - ब्लास्ट से बेअसर बाजार, शेयर बाजार बेफिक्र, झावेरी बाजार में भी जल्द रौनक की उम्मीद।
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में घर खरीदने वालों के प्रति बिल्डरों ने दिखाई उदारता और निवेशकों को ब्याज समेत रकम लौटाने की घोषणा नई दुनिया की बड़ी खबर है। इसी समाचार को राष्ट्रीय सहारा ने भी महत्व दिया है।
गाजियाबाद पहुंची मेट्रो - इस खबर को अमर उजाला, पंजाब केसरी, हरि भूमि और आज समाज ने अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है। बकौल दैनिक भास्कर - इंतजार हुआ खत्म, गाजियाबाद पहुंची मेट्रो। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है - मिशन वैशाली पूरा, मोहननगर की तैयारी।
नवनियुक्त केंद्रीय मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार ने कहा है कि भ्रष्टाचार से लड़ने में किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा - जनसत्ता और दैनिक ट्रिब्यून की बड़ी खबर है।
थोक महंगाई के नौ दशमलव चार चार प्रतिशत और खाद्य महंगाई के आठ दशमलव तीन एक पर पहुंच जाने को अमर उजाला ने सुर्खी दी है - महंगाई ने फिर दिखाये अपने तीखे तेवर।
इसके अलावा आज के समाचार पत्रों में छपी कुछ और अहम सुर्खियां हैं - विदेश मंत्री एस एम कृष्णा का बयान - पाकिस्तान के साथ होने जा रही शांति वार्ता पर मुंबई की घटना का असर नहीं पड़ेगा। अफगान राष्ट्रपति के सौतेले भाई वली करजई के हत्यारे को सरेआम फांसी।
सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी उच्च न्यायालयों से मांगे स्टे के मामले। महिला आरक्षण विधेयक पर बेनतीजा रही सर्वदलीय बैठक और राजधानी में तीसरा पुश्ता तथा सोनिया विहार में यमुना पर बनेंगे दो नये पुल।
MORNING NEWS
0815 HRS
15 July, 2011
THE HEADLINES:
- Maharashtra Anti-Terrorism Squad takes over investigations into Wednesday's Mumbai blasts case; Prime Minister and UPA Chairperson visit Mumbai to express solidarity with blast victims.
- India's Communication Satellite GSAT-12 to be launched from Sriharikota today.
- Indian Railways to do away with all unmanned level crossings by 2016.
- India and Bangladesh begin joint census in enclave areas along their border.
<><><>
Maharashtra Anti-Terrorism Squad, ATS has taken over the investigations into the Wednesday's serial bombings in Mumbai that left 18 people dead and 131 injured. This was disclosed by ATS Chief Rakesh Maria in Mumbai yesterday. He said, 12 joint teams of ATS and Crime Branch have been formed and Central agencies are assisting them.
Investigators are sifting through the CCTVs installed near the blast sites, particularly the footages at the Opera House which may give some vital clues.
Union Home Secretary RK Singh said that involvement of a suicide bomber can not be ruled out. He said, the discovery of a wired electrical circuit on the body of one of the dead persons raised questions as to whether a human bomb was used to carry out the attack. ATS Chief Rakesh Maria however said, it was too early to say whether a human bomb was used.
As the investigation progresses, the angles, the possibilities narrow down and we are able to pin-point the group or individuals responsible for this. So at the moment it would not be proper to say that we are targetting a particular group or a particular module. All angles are being considered by the investigator at the moment.
The Union Home Minister P Chidambaram said it was too early to point a finger at any one group and all groups hostile to India are on the radar. He said, ammonium nitrate was used in the IED which was triggered by timer devices to carry out the blasts. Secretary, Internal Security in the Home Ministry U K Bansal said, a few Indian Mujahideen militants arrested some time ago are being interrogated.
The Prime Minister reviewed the security situation in Mumbai at a meeting yestrday convened at the city airport. Maharashtra Governor K Sankaranarayanan, Chief Minister Prithviraj Chavan, his deputy Ajit Pawar and Home Minister R R Patil were among those present in the meeting.
Leader of the Opposition in Lok Sabha Sushma Swaraj said, there is a need to introspect on what went wrong instead of just describing it as an act of cowardice.
<><><>
Prime Minister Manmohan Singh and UPA Chairperson Sonia Gandhi visited Mumbai last evening to express solidarity with the blasts victims. The two leaders visited Saifee and J.J. Hospitals and inquired about the health of those injured. The Prime Minister said, the government will do everything at its disposal to prevent Mumbai-like attacks in future. He asked Maharashtra government and Union Home Ministry to coordinate their efforts and resources to relentlessly pursue the perpetrators of this heinous crime. Dr Singh said, those responsible for the act, must be brought to justice quickly.
There has been a remarkable co-ordination of effort between the centre and the state government. Now our task is to find out who the culprits are and how we can, by working together, bring them to book.
Our correspondent has filed this report:
Sharing the pain, anger, anguish and deep sorrow of the people of Mumbai, Prime Minister Dr. Manmohan Singh and Congress President Sonia Gandhi were at Mumbai's hospitals yesterday consoling the injured in the blast. Speaking to media persons outside J.J. Hospital, the Prime Minister said that the injured must recover their normal self. Dr. Manmohan Singh said now the task is to find out who the culprits are and bring them to justice. Mumbai has been lauded for its resilience and its spirit, but the nagging question remains - how many times will Mumbai be tested before it can breathe free?
Alpana Pant Sharma, AIR News, Mumbai
<><><>
The Government has accepted the resignation of Solicitor General Gopal Subramanium. He resigned after he was upset over appointment of a private advocate for representing the government in the 2G spectrum case. Official sources said Prime Minister Manmohan Singh has accepted the resignation. After taking over as Law Minister, Mr. Salman Khurshid had said that he would take a decision only after consulting the Prime Minister. Mr Subramanium was appointed the Solicitor General on June 15, 2009 for a three-year term.
<><><>
the Lucknow Bench of Allahabad High Court has ordered a CBI inquiry into the mysterious death of Deputy Chief Medical Officer Dr. Y.S. Sachan in Lucknow district jail on 22nd of last month. Our correspondent reports that a division bench comprising justices Pradeep Kant and Ritu Raj Awasthi passed this order while hearing a PIL seeking a CBI probe into Sachan's death.
The Court has directed the Central Bureau of Investigation CBI to start investigation into the case. The court has said that the reasons, motive and cause of death of Dr. Sachan required to be investigated by an independent agency and directed the premier probe agency to complete the probe expeditiously within a period of three months. The bench also asked the CBI Director to directly supervise the probe. The High Court took a serious view of the findings of Chief Judicial Magistrate Rajesh Upadhyaya, who not only confirmed that Dr Sachan's death was murder, and not suicide as claimed by the state government, but also raised several questions on the role of jail officials and even suspected their involvement in the cold-blooded murder.
Sunil Shukla, AIR News, Lucknow.
<><><>
The Polar Satellite Launch Vehicle PSLV C-17 is scheduled to launch India’s communication satellite GSAT-12 at 1648 hrs from the spaceport at Sriharikota today. A release from the ISRO said that PSLV C-17 will use PSLV-XL version which has six extended solid strap-on motors each carrying 12 tonnes of solid propellant. Our correspondent reports that GSAT-12, India’s latest communication satellite built by ISRO weighs about 1410 kg at lift-off.
With seventeen consecutively successful satellite launch missions so far, the reliability of the PSLV has already been recognized by the international community. The launch of GSAT-12 is set to further augment the capacity of the Indian National Satellite System which is already one of the largest domestic communication satellite systems in the Asia Pacific region. The success of today’s launch will bear ample testimony to India’s capabilities in advanced
space technology.
space technology.
Daaphne, All India Radio, Chennai
<><><>
After taking over as the new Railway Minister, Dinesh Trivedi has unveiled an 11-point programme to modernise the public-sector behemoth and announced that there will be no unmanned crossings by 2016.
He said currently, there are 32,694 level crossings across the country, of which 14,853 are unmanned. According to official data, 229 people were killed at unmanned level crossings in 2010-11 and 95 in 2011-12. The 11-point agenda, declared by Trivedi includes preparation of a national data base of railway owned land for land use and focuses on exploration of new projects such as high-speed rail to meet growing needs of Indian transport sector, besides forging linkages with other transport hubs.
<><><>
In Assam, the flood has affected 30 thousand people and submerged vast tract of agricultural land in Lakhimpur, Sonitpur, Jorhat and Morigaon districts. Our correspondent reports that incessant rain in Assam and neighbouring Arunachal Pradesh has resulted in flooding of the dozens of villages in Assam.
<><><>
India and Bangladesh are holding a joint census in the enclave areas along the border as a part of the process to resolve the outstanding land boundary issues. The census exercise involving officials from both India and Bangladesh will be conducted over the next three days and is aimed at estimating the number of people living in these areas. According to a mutually reconciled list of enclaves agreed to by both sides, there are 111 Indian enclaves in Bangladesh and 51 Bangladeshi enclaves in India. The External Affairs Minister S.M Krishna who visited Dhaka last week to hold talks with his Bangladeshi Counterpart Dr. Dipu Moni had said that both countries are working towards comprehensive resolution of the land boundary issues. Our Dhaka correspondent has filed this report:
The joint census being conducted in the 162 enclave areas is a step forward towards resolving the outstanding land boundary issues between India and Bangladesh. Apart from the issues related to enclaves, the two countries are also engaged in the process of conducting joint surveys of the Adverse Possession lands in the Meghalaya- Bangladesh border areas. Both the countries are optimistic of reaching an Historic agreement during Prime Minister Manmohan Singh’s visit to Dhaka in September to resolve land boundary issues in the spirit of the 1974 land boundary agreement signed between the two countries.
Senthil Rajan, AIR News, Dhaka
<><><>
The United Nations Assistance Mission in Afghanistan has expressed concern over 15 per cent rise in conflict related civilian deaths in Afghanistan in the first half of 2011. Releasing a report in Kabul yesterday, the Special Representative of the UN Secretary General for Afghanistan, Mr. Staffan de Mistura said that Afghan children, women and men continue to be killed and injured at an alarming rate. The half yearly report entitled Protection of Civilians in Armed Conflict attributes the steep rise mainly to the use of landmine-like improvised explosive devices by Anti-Government Elements as well as air strikes by Pro-Government Forces. Our Kabul correspondent has filed this report:
United Nations Aid Mission in Afghanistan (UNAMA) has documented 1,462 civilian deaths in first six months of this year in armed conflicts, of which 80 per cent were attributed to Anti-Government Elements and 14 per cent to Pro-Government Forces. The report says the improvised explosive devices (IEDs) have become a weapon of choice of insurgents for killing innocent civilians. Though one cannot expect that the report would bring about a sudden change of mind and those using it would stop its use. The United Nations has taken a welcome step in this direction.
Rajendra Upadhyay, AIR News, Kabul.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Investigators were struggling to find clues to identify the perpetrators of Wednesday's serial blast in Mumbai. Most papers this morning have front page stories, with photographs of grieving relatives of victims of the serial blast. "No lead yet on Mumbai blasts" writes the Statesman. All Indian cities vulnerable : PC", writes the Hindustan Times. "Clueless sleuths trip-each other up" opines Mail Today, adding that probe agencies clash over turf and suicide bomber theory on blasts, as the rain washes away the clues.
The other major story in the papers today is the Delhi Metro rolling into the satellite city of Ghaziabad. The 3 km link connecting Anand Vihar with Vashali was thrown open to the public on Thursday. The Hindu, Hindustan Times, Asian Age and most other papers cover this story.
"Monsoon stuns with July lull, after June hope" writes the Pioneer. According to the paper after the good rainfall in June, in July overall rain will remain below normal. The Tribune however adds that monsoon activity is expected to pick up in Punjab and Haryana over the next two days.
In a related story all papers write about "Inflation nearing 10%, making the Aam Aadmi Sweat". According to the Pioneer, with the monsoon unlikely to cushion the economy, the common man is destined to suffer more as inflation could touch 10%.
The Economics Times has an exclusive story about the Railways running on a limb and without cover. According to the paper, The Indian Railway which carries 30 million passengers a day has exposed itself to high losses during accident since it has stopped buying insurance cover that is mandated by law in most modes of transport. By not taking cover the railway saved about 40 crores of rupees over 2 years but paid over 150 crores as compensation for death, injury and lost goods.
[]><><><[]
मंजर इमाम के एक दोस्त दानिश रियाज उर्फ सफी को पिछले महीने वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था। उस पर प्रतिबंधित गुट सिम्मी का सक्रिय कार्यकर्ता होने का आरोप है और अहमदाबाद बम विस्फोट मामले में उसकी तलाश है।
जांच एजेंसियों को पता चला है रियाज ने आतंकवादी गतिविधियां चलाने के लिए कई लड़कों को भर्ती किया था और २५ अलग-अलग ईमेल एकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहा था। उस पर फेसबुक के ज+रिये अपने साथियों से सम्पर्क रखने और आतंकवादी गतिविधियां चलाने का आरोप है।
उन्होंने कल हवाई अड्डे पर एक बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
अब से कोई दो घन्टे बाद श्री हरिकोटा के अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपण यान छोड़ा जाना है। सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र के वैज्ञानिक पूरी स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। यान के सुरक्षित प्रक्षपेण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे अब तक लगातार १७ बार सफलतापूर्वक छोड़ जा चुका है। इसे देखते हुए कई देशों ने अपने उपग्रह भेजने के लिए इसरो से संपर्क किया है। भारत, उन कुछ राष्ट्रों में है, जिनके पास जटिल अंतरिक्ष अभियान भेजने की क्षमता है। आज के जी सेट-१२ के प्रक्षेपण से भारतीय उपग्रह प्रणाली की क्षमता और बढ़ जाएगी। चेन्नई में डेफनी के साथ दिल्ली से मैं राकेश चन्द्र लाल।
भारत के अति आधुनिक संचार उपग्रह जी सैट-१२ में लगे १२ विस्तारित सी-बैंड ट्रांसपोंडर्स, टेली एजुकेशन, टेली मेडीसिन जैसी विभिन्न दूरसंचार सेवाओं और ग्रामीण संसाधन केन्द्रों के लिए इनसैट तंत्र की क्षमता बढाएंगे। यह उपग्रह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने बनाया है।
इसरो के सूत्रों के अनुसार पी एस एल वी जीसैट-१२ को अस्थाई रूप से उप-भूसमकक्ष कक्षा में स्थापित करेगा। उसके बाद इसे वृताकार भूस्थिर कक्षा में भेज दिया जाएगा। यह उपग्रह करीब आठ वर्ष तक सक्रिय रहेगा।
प्रक्षेपण यान के चार चरणों में बारी-बारी से ठोस और तरल ईंधन का इस्तेमाल किया जाएगा। पहले चरण में ठोस ईंधन वाली छह मोटर बंधी हैं, जिनमें से हर एक में लदा १२ टन ईंधन अधिक वजन उठाने में सक्षम है। पी एस एल वी सी-१७ की ऊंचाई ४४ दशमलव चार मीटर और प्रक्षेपण के समय वजन तीन सौ टन से अधिक होगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि देश में स्वेच्छा से कर जमा करने का माहौल विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर दायित्वों को पूरा करने की भावना बच्चों में शुरूआत से ही डाली जानी चाहिए, ताकि वे बड़े होकर देश के जिम्मेदार नागरिक बन सके।
ओड़ीशा भाजपा अध्यक्ष जोएल ओराम ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष से सुन्दरगढ़ के विधायक भीमसेन चौधरी को अयोग्य घोषित करने का औपचारिक अनुरोध किया गया है। श्री चौधरी ने पिछले वर्ष राज्यसभा चुनाव में पार्टी की व्हिप का उल्लंघन किया था।
इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार अमात ने कहा है कि वह भाजपा के अनुरोध पर विचार कर रहे हैं और कानून के अनुरूप आवश्यक कदम उठाएंगे।
एक अन्य दुर्घटना में दमोह में एक मालगाड़ी से कुचलकर तीन बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे दामोह रेलवे स्टेशन के निकट पटरियों से कचरा चुन रहे थे।
भारत ने स्पष्ट किया है कि वह केवल ऐसे शांति समझौते को स्वीकार करेगा जिसमें केवल वही तालिबान शामिल होंगे जो अलकायदा से अपने संबंध तोड़ने को तैयार होगें, हिंसा छोड़ देगें और अफगानिस्तान के संविधान को स्वीकार करेंगे। श्री कृष्णा ने कहा कि भारत अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता चाहता है और उसने अफगानिस्तान के पुनर्वास कार्यो के लिए दो अरब डॉलर सहायता देने का वचन दिया है। दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में निर्माण परियोजना में काम कर रहे चार हजार से अधिक भारतीयों की सुरक्षा के बारे में भी बातचीत की।
दोनों पक्षों के अधिकारियों ने बताया कि बैठकों के दौरान आपसी विश्वास बहाल करने के कई उपाय लागू करने पर सहमति बनी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १३ अंक गिरकर ५ हजार ५८६ पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में दो पैसे की मामूली गिरावट आई। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ५१ पैसे बोली गयी।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस एच कापड़िया की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की पीठ ने प्रतिभूति अपील ट्राइब्यूनल को भी सेबी के खिलाफ सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन की अपील को आठ हफ्ते के अंदर निपटाने का निर्देश दिया।
लखीमपुर जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सुवनश्री, ककोई, जोहिंग, सिंगरा, रमनदी और विक्रम नदी की बाढ़ से कृषि भूमि के साथ कदम, दीपपुरिया और नारायणपुर इलाके में कम से कम सात गांव प्रभावित हैं। दोपरान के तटबंध में दरार पड़ने से २० गांव में बाढ़ आ गई है। बाढ़ प्रभवित जगहों पर सड़क बाधित हुई है। बाढ़ के सोहितपुर,मोरीगांव और हेमंत जिले भी प्रभावित हुए हैं। ब्रहमपुत्रा और इसकी सहायक नदियां लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मानस प्रदीप शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में कल शाम से रूक-रूक कर हो रही तेज बारिश के कारण सीमंत जिलों उत्तर काशी, चमौली और पिथौरागढ़ में कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे इन गांवों का जिलामुखयाल से संपर्क कट गया है। उधर गंगोत्री राजमार्ग नालुपानी में भूस्खलन के कारण अवरूध हो गया है, जबकि गौरीकुण्ड-रूद्रप्रयाग मार्ग बारिश के कारण कुछ स्थानों पर क्षेतिग्रस्त होने के साथ ही मलबा आ जाने के कारण बंद हो गया है। हालांकि देहरादून में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को कल शाम से लगातार हो रही बारिश से राहत मिली है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले २४ घन्टों के दौरान हुई बारिश धान की फसल के लिए लाभदायक होगी। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादूर।
गुरू पूर्णिमा पर आज सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने वाराणसी और इलाहाबाद में गंगा के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की।
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी आज दोपहर साढ़े तीन बजे प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर पहुचेंगे। वे यहां इंदौर ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वर्गीय प्रभाष जोशी की ७५वें जयंती के अवसर पर भाषायी पत्रकारिता समारोह का शुभांरभ करेंगे। इंदौर के रवीन्द्र नाट्य गृह में आज शाम शुरू होने वाले दो दिवसीय इस महोत्सव में राष्ट्रीय परिसंवाद, मीडिया पुरस्कार, पुस्तकों का विमोचन, संगीत संध्या सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। छह सत्रों में चलने वाले इस महोत्सव में देशभर के सौ से अधिक पत्रकार, संपादक, लेखक और समाज सेवी हिस्सा लेंगे। उपराष्ट्रपति के आज के प्रवास को लेकर इंदौर जिला प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्ष इंतजाम किये गए हैं। विमान तल से लेकर रेजिडेंसियल कोठी और आयोजित स्थल पर एक हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए इंदौर से मैं सुनील तिवारी।
१५.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
मुख्य समाचार :दोपहर समाचार
१४३०
- मुम्बई बम विस्फोटों के दोषियों की पहचान के लिए विस्फोट स्थलों के क्लोज सर्किट टीवी फुटेज+ की पड़ताल जारी।
- पी एस एल वी सी-१७ के साथ भारत का अत्याधुनिक संचार उपग्रह जी सैट-१२, अब से कुछ देर बाद श्रीहरिकोटा से छोड़ा जाएगा।
- राष्ट्रपति ने कहा काले धन की समस्या से निपटने के लिए देश और विदेश, दोनों स्तर पर उपाय जरुरी।
- ताजा जनगणना के अनुसार ग्रामीण इलाकों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों के अनुपात में गिरावट।
- अफगानिस्तान की शांति परिषद ने तालिबान के साथ सुलह-सफाई की प्रक्रिया में भारत से सहायता मांगी।
- असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर।
------
गृहसचिव राजकुमार सिंह ने कहा है कि मुम्बई में बुधवार के विस्फोटों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए क्लोज+ सर्किट टीवी फूटेज की जांच की जा रही है। श्री सिंह ने आज सुबह नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि इस फुटेज+ की ११ सीडी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक विस्फोट में इस्तेमाल किए गए स्कूटर के मालिक की पहचान कर ली गई है। यह पूछे जाने पर कि क्या जांच से इनमें सीमापार से किसी का हाथ होने का संकेत मिला है श्री सिंह ने कहा कि एक ई-मेल का पता लगा है जो कहीं ओर से आई थी। गृहसचिव ने जोर देकर कहा कि जांच एजेंसियों ने अभी असली अपराधियों की पहचान नहीं की है।------
राष्ट्रीय जांच एजेंसी और रांची पुलिस ने मुम्बई बम विस्फोटों की जांच के सिलसिले में कल झारखंड में रांची में सिम्मी के कार्यकर्ता मंजर इमाम के घर पर छापा मारा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने हमारे रांची संवाददाता को बताया है कि हालांकि मंजर को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम लौट आयी है लेकिन रांची पुलिस इस मामले पर नजर रखे हुए है।मंजर इमाम के एक दोस्त दानिश रियाज उर्फ सफी को पिछले महीने वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था। उस पर प्रतिबंधित गुट सिम्मी का सक्रिय कार्यकर्ता होने का आरोप है और अहमदाबाद बम विस्फोट मामले में उसकी तलाश है।
जांच एजेंसियों को पता चला है रियाज ने आतंकवादी गतिविधियां चलाने के लिए कई लड़कों को भर्ती किया था और २५ अलग-अलग ईमेल एकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहा था। उस पर फेसबुक के ज+रिये अपने साथियों से सम्पर्क रखने और आतंकवादी गतिविधियां चलाने का आरोप है।
------
इससे पहले, प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और यू पी ए अध्यक्ष सोनियां गांधी ने कल शाम मुंबई के सैफी और जे. जे. अस्पताल में घायलों का हाल-चाल पूछा। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुये बम धमाकों के एक घण्टें के भीतर ही घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवा दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे लोगों का दर्द बांटने के लिए मुम्बई आये है। प्रधानमंत्री ने इन हमलों में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कल हवाई अड्डे पर एक बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
-------
नेपाली कांग्रेस ने मुम्बई बम विस्फोटों की निंदा की है। नेपाल की विपक्षी पार्टी ने आज जारी वक्तव्य में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायल लोगों के जल्दी ठीक होने की कामना व्यक्त की है। पार्टी ने कहा है कि ऐसी आतंकवादी कार्रवाइयां इस क्षेत्र की शांति, लोकतंत्र और विकास के लिए खतरा और चुनौती हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के देशों को आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट रहना चाहिए।------
ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पी एस एल वी सी-१७ आज शाम चार बजकर ४८ मिनट पर आन्ध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से अपने सफर पर रवाना होगा। पी एस एल वी सी-१७ देश में दूरसंचार ट्रांसपोंडर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए संचार उपग्रह जीसैट-१२ को कक्षा में स्थापित करेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इस बार पी एस एल वी श्रृंखला का सबसे शक्तिशाली यान भेज रहा है।अब से कोई दो घन्टे बाद श्री हरिकोटा के अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपण यान छोड़ा जाना है। सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र के वैज्ञानिक पूरी स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। यान के सुरक्षित प्रक्षपेण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे अब तक लगातार १७ बार सफलतापूर्वक छोड़ जा चुका है। इसे देखते हुए कई देशों ने अपने उपग्रह भेजने के लिए इसरो से संपर्क किया है। भारत, उन कुछ राष्ट्रों में है, जिनके पास जटिल अंतरिक्ष अभियान भेजने की क्षमता है। आज के जी सेट-१२ के प्रक्षेपण से भारतीय उपग्रह प्रणाली की क्षमता और बढ़ जाएगी। चेन्नई में डेफनी के साथ दिल्ली से मैं राकेश चन्द्र लाल।
भारत के अति आधुनिक संचार उपग्रह जी सैट-१२ में लगे १२ विस्तारित सी-बैंड ट्रांसपोंडर्स, टेली एजुकेशन, टेली मेडीसिन जैसी विभिन्न दूरसंचार सेवाओं और ग्रामीण संसाधन केन्द्रों के लिए इनसैट तंत्र की क्षमता बढाएंगे। यह उपग्रह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने बनाया है।
इसरो के सूत्रों के अनुसार पी एस एल वी जीसैट-१२ को अस्थाई रूप से उप-भूसमकक्ष कक्षा में स्थापित करेगा। उसके बाद इसे वृताकार भूस्थिर कक्षा में भेज दिया जाएगा। यह उपग्रह करीब आठ वर्ष तक सक्रिय रहेगा।
प्रक्षेपण यान के चार चरणों में बारी-बारी से ठोस और तरल ईंधन का इस्तेमाल किया जाएगा। पहले चरण में ठोस ईंधन वाली छह मोटर बंधी हैं, जिनमें से हर एक में लदा १२ टन ईंधन अधिक वजन उठाने में सक्षम है। पी एस एल वी सी-१७ की ऊंचाई ४४ दशमलव चार मीटर और प्रक्षेपण के समय वजन तीन सौ टन से अधिक होगा।
------
राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटील ने आज कहा कि कालेधन की समस्या से निपटने के लिए देश के भीतर और बाहर दोनों स्तरों पर उपाय अपनाने होंगे। देश में आयकर व्यवस्था के १५० वर्ष पूरे होने के अवसर पर वर्ष भर के आयोजनों के समापन समारोह में उन्होंने कर चोरी करने वाले ऐसे लोगो को पकड़ने के लिए बेहतर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया जिन्होंने देश से बाहर शरण ले रखी है।राष्ट्रपति ने कहा कि देश में स्वेच्छा से कर जमा करने का माहौल विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर दायित्वों को पूरा करने की भावना बच्चों में शुरूआत से ही डाली जानी चाहिए, ताकि वे बड़े होकर देश के जिम्मेदार नागरिक बन सके।
-------
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सरकार काले धन के मामले में विशेष जांच दल बनाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पुनर्विचार याचिका दायर करने के बारे में अगले दो-तीन दिन में फैसला करेगी। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र ने आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा कि वित्त और विधि मंत्रालय विशेष जांच दल नियुक्त करने के उच्चतम न्यायालय के चार जुलाई के आदेश पर विचार कर रहे हैं। न्यायालय ने यह निर्देश भी दिया था कि काले धन के मुद्दे की जांच के लिए सरकार द्वारा नियुक्त उच्चस्तरीय समिति विशेष जांच दल का हिस्सा होगी।--------
भारतीय जनता पार्टी के शिष्टमंडल आज सी बी आई निदेशक ए.पी.सिंह से मुलाकात भेंट की। पार्टी सांसद प्रकाश जावड़ेकर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने पूर्व संचार मंत्री ए.राजा के कार्यकाल में दूरसंचार स्पैक्ट्रम आवंटन में बरती गई अनियमित्ताओं के कारण हुए नुकसान का सही-सही पता लगाने की मांग की। हमारे संवाददाता ने पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शिष्टमंडल ने इस मामले में वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम की भूमिका की जांच का भी अनुरोध किया है।--------
पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग समस्या के हल के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किये जायेंगे। आज कोलकाता में यह घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दार्जिलिंग जिले के सुखना में समझौते पर हस्ताक्षर करने के समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम मौजूद रहेंगे। इस त्रिपक्षीय समझौते से इस क्षेत्र लोगों को ज्यादा स्वायत्ता देने का रास्ता खुलेगा। समझौते पर केन्द्र और राज्य सरकार के तथा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि हस्ताक्षर करेंगे।-------
ओड़ीशा में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार अमात से अनुरोध किया है कि पार्टी से निलंबित विधायक भीमसेन चौधरी को सदन से अयोग्य घोषित कर दिया जाए।ओड़ीशा भाजपा अध्यक्ष जोएल ओराम ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष से सुन्दरगढ़ के विधायक भीमसेन चौधरी को अयोग्य घोषित करने का औपचारिक अनुरोध किया गया है। श्री चौधरी ने पिछले वर्ष राज्यसभा चुनाव में पार्टी की व्हिप का उल्लंघन किया था।
इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार अमात ने कहा है कि वह भाजपा के अनुरोध पर विचार कर रहे हैं और कानून के अनुरूप आवश्यक कदम उठाएंगे।
------
बिहार विधानसभा का एक सप्ताह का मॉनसून सत्र आज शोर-शराबे के साथ शुरू हुआ। विपक्षी सदस्यों ने भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के लिए राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये। विपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सत्र के दौरान विपक्षी दल आम लोगों से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के नव-निर्वाचित विधायक किरण केशरी को शपथ दिलाई। आकाशवाणी के पटना संवाददाता ने खबर दी है कि पिछले सत्र के बाद दिवंगत हुए नेताओं को श्रद्धाजंलि अर्पित करने बाद आज सदन की बैठक स्थगित कर दी गई। सदन ने मुंबई में हाल के विस्फोटों और उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसे के शिकार लोगो को भी श्रद्धाजंलि अर्पित की।------
केरल विधानसभा में, विपक्षी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट-एलडीएफ ने मीडियाकर्मियों पर हमला रोकने में सरकार की कथित नाकामी पर शोर-शराबा किया और बाद में सदन का बहिष्कार किया। तिरूअनन्तपुरम में कल मीडिया पर हमले को लेकर स्थगन प्रस्ताव की अनुमति मांगते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के इ. पी. जयराजन ने कहा कि पुलिस को विद्यार्थियों और इधर कुछ समय से मीडिया पर हमले के लिए उकसाया गया है। आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री उम्मन चांडी ने हमले की कड़ी निंदा की और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का वायदा किया। विपक्ष के नेता वी. एस. अच्युतानन्दन और सदन के उपनेता कोडियरी बालाकृष्णन ने मीडिया की स्वतंत्रता सुनिश्चित नहीं कर पाने के लिए यूडीएफ सरकार की आलोचना की। मामले को राजनीतिक रंग न देने के मुख्यमंत्री के अनुरोध को नजरअन्दाज करते हुए पूरा विपक्ष विरोध में सदन से बाहर चला गया।-------
रक्षा मंत्रालय विशाखात्तनम में हिन्दुस्तान शिपयार्ड में विश्व स्तर के युद्धपोत और पनडुब्बियों के निर्माण की योजना बना रहा है। विशाखापत्तनम में तटवर्ती गश्ती जहाज रानी रशमनी के जलावतरण के अवसर पर रक्षा राज्यमंत्री एम.एम पल्लम राजू ने कहा कि हिन्दुस्तान शिपयार्ड को नवीनतम तकनीक की मदद से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा ताकि रक्षा क्षेत्र, विशेष नौ-सेना और तटरक्षक बल की भावी ज+रूरतों को पूरा किया जा सके।-------
कश्मीर घाटी में कुपवाड़ा जिले के लोलाब में एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। हमारे संवाद्दाता ने बताया है कि लोलोब के मकदूम मोहल्ला में एक मकान में चार से छह आतंकवादी छिपे हुए थे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि सुबह से ही इन आतंकवादियों की तलाश थी। उन्होंने कहा कि गांव के जिस मकान में ये आतंकवादी छिपे हुए थे, उसे घेर लिया गया और निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए। इससे पहले सुरक्षा बलों ने मकान में फंसी एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अंतिम समाचार मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।-------
मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के दुलरिया गांव के निकट कल एक बरसाती नदी में एक जीप के बह जाने से १२ लोगों के मारे जाने की आशंका है। जीप में १४ लोग सवार थे। दो लोग सुरक्षित तैर कर बाहर निकल आये और उन्होंने प्रशासन को घटना की जानकारी दी। घटना के शिकार लोग दादा धोनीवाले दरबार में गुरू पूर्णिमा समारोह में भाग लेने जा रहे थे।एक अन्य दुर्घटना में दमोह में एक मालगाड़ी से कुचलकर तीन बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे दामोह रेलवे स्टेशन के निकट पटरियों से कचरा चुन रहे थे।
-----
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की घटती संख्या को लेकर चिन्तित है। आज सुबह नई दिल्ली में आबादी के बारे में अस्थाई आंकड़े जारी करते हुए महापंजीयक और जनगणना आयुक्त चन्द्रमौली ने कहा कि शहरी क्षेत्रों की बुराई अब गांवों में भी फैल रही है जो चिंता की बात है। आंकड़े जारी होने के बाद आकाशवाणी से बातचीत में श्री चन्द्रमौली ने कहा कि २०११ की जनगणना के अनुसार छह वर्ष तक के आयु वर्ग में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या में काफी कमी हुई हैं। पिछले दशक में इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में १५ अंकों की और शहरी क्षेत्रों में चार अंकों की गिरावट दर्ज की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बाल लिंग अनुपात दिल्ली में सबसे कम और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया, जबकि शहरी क्षेत्रों में हरियाणा में यह अनुपात सबसे कम और नगालैंड में सबसे ज्यादा रहा।--------
अफगानिस्तान सरकार की शांति परिषद के प्रमुख बुरहानुद्दीन रब्बानी ने तालिबान के साथ सुलह सफाई की प्रक्रिया में भारत का समर्थन मांगा है। उन्होने कल नई दिल्ली में विदेशमंत्री एस एम कृष्णा को तालिबान के कथित नरम गुट के साथ चल रही बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने उन्हें अफगानिस्तान की सुरक्षा की स्थिति के बारे में भी बताया जो हाल के दिनों में काफी बिगड़ गई है। श्री रब्बानी ने संवाददाताओं को बताया कि भारत इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण देश है और अफगानिस्तान अपने यहां शांति और सुलह सफाई की प्रक्रिया में उसका सहयोग चाहता है।भारत ने स्पष्ट किया है कि वह केवल ऐसे शांति समझौते को स्वीकार करेगा जिसमें केवल वही तालिबान शामिल होंगे जो अलकायदा से अपने संबंध तोड़ने को तैयार होगें, हिंसा छोड़ देगें और अफगानिस्तान के संविधान को स्वीकार करेंगे। श्री कृष्णा ने कहा कि भारत अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता चाहता है और उसने अफगानिस्तान के पुनर्वास कार्यो के लिए दो अरब डॉलर सहायता देने का वचन दिया है। दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में निर्माण परियोजना में काम कर रहे चार हजार से अधिक भारतीयों की सुरक्षा के बारे में भी बातचीत की।
--------
रूस ने कहा है कि परमाणु सामग्री आपूर्ति करने वाले देशों के समूह में २००८ में भारत को जो छूट दी थी, वो आगे भी जारी रहेगी। रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मॉस्को में कहा कि रूस चाहता है कि ४५ देशों के इस समूह में भारत की पूरी भागीदारी हो और वह ऐसे फैसले का पूरा समर्थन करेगा। दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की कि सहयोग का दायरा बढ़ेगा और भविष्य में यह और मजबूत होगा। दुनिया में परमाणु ऊर्जा से संबंधी सामग्री और टैक्नोलॉजी का कारोबार इसी समूह के नियंत्रण में चलता है। भारत ने पिछले महीने इस समूह के नए दिशा-निर्देशों पर आपत्ति की थी।--------
लघु, छोटे और मझोले उद्योग मंत्री वीरभद्र सिंह ने मोज+ाम्बिक में इस क्षेत्र के विकास के लिए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मोज+ाम्बिक के शिक्षा मंत्री जेफेरिनो एलेक्जान्द्र मार्टिन्स के नेतृत्व मे वहां के प्रतिनिधिमंडल ने कल श्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात की। श्री सिंह ने दोनों देशों के बीच अनुभवों के आदान-प्रदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत के पास उद्यम विकास प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं हैं। उन्होंने मोज+ाबिक के लोगों की उनकी आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराने की पेशकश की। श्री सिंह ने कहा कि लघु, छोटे और मझोले उद्योग मंत्रालय ने मोजाम्बिक के उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। उन्होंने सूचित किया कि संयुक्त समिति की पहली बैठक इस वर्ष सितम्बर में मोजाबिक के मापुतो में होगी।------
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा अमरीका में सी आई ए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दो दिन की बातचीत के बाद आज इस्लामाबाद रवाना हो गये। वर्जीनिया में लैंगले में सी आई ए के निदेशक माइकल मोरेल के साथ जनरल पाशा की कई बैठकें हुई। अधिकारियों ने बताया कि बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी चिंताएं सामने रखीं। समझा जाता है कि आई एस आई प्रमुख ने उनकी एजेंसी को विश्वास में लिए बिना पाकिस्तान में सी आई ए की बढ़ती गतिविधियों का मुद्दा उठाया। दूसरी तरफ सी आई ए ने पाकिस्तान के साथ बांटी गई खुफिया जानकारियों के लीक होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे वहां रह रहे आतंकवादियों को बच निकलने का मौका मिलता है।दोनों पक्षों के अधिकारियों ने बताया कि बैठकों के दौरान आपसी विश्वास बहाल करने के कई उपाय लागू करने पर सहमति बनी।
--------
नेपाल में चट्टानें खिसकने की अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और दस लापता हैं। नुवाकोट जिले के थानसिंग में लगातार हो रही बारिश से एक मकान के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। दूसरी घटना रूकुम जिले के गीताकोट में हुई जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य मारे गए। पांच को इलाज के लिए काठमांडू लाया गया है।---------
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स १०५ अंक की बढ़त के साथ खुला। बाद में इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी और अब से कुछ देर पहले यह ३१ अंक की गिरावट के साथ १८ हजार ५८७ पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १३ अंक गिरकर ५ हजार ५८६ पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में दो पैसे की मामूली गिरावट आई। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ५१ पैसे बोली गयी।
---------
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव बढ़े। न्यूयार्क का लाईट स्वीट क्रूड ३० सेंट महंगा होकर ९५ डॉलर ९९ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत में भी १७ सेंट की वृद्धि हुई। एक बैरल ११६ डॉलर ४३ सेंट का हो गया। -----------
उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह की कंपनी सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन को सेबी के आदेश के खिलाफ प्रतिभूति अपील ट्राइब्यूनल में जाने का निर्देश दिया है। सेबी ने सहारा ग्रुप को आदेश दिया था कि वह पूरी तरह कन्वर्टेबल डिबेन्चर योजना के तहत निवेशकर्ताओं से एकत्र पैसे को तीन हफ्ते के अंदर लौटाये।मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस एच कापड़िया की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की पीठ ने प्रतिभूति अपील ट्राइब्यूनल को भी सेबी के खिलाफ सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन की अपील को आठ हफ्ते के अंदर निपटाने का निर्देश दिया।
--------
असम के कुछ जिलों मे बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रभावित जिलों और अरूणाचल प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और लखीमपुर जि+ले के कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि हजारों लोग बेघर हो गये हैं।लखीमपुर जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सुवनश्री, ककोई, जोहिंग, सिंगरा, रमनदी और विक्रम नदी की बाढ़ से कृषि भूमि के साथ कदम, दीपपुरिया और नारायणपुर इलाके में कम से कम सात गांव प्रभावित हैं। दोपरान के तटबंध में दरार पड़ने से २० गांव में बाढ़ आ गई है। बाढ़ प्रभवित जगहों पर सड़क बाधित हुई है। बाढ़ के सोहितपुर,मोरीगांव और हेमंत जिले भी प्रभावित हुए हैं। ब्रहमपुत्रा और इसकी सहायक नदियां लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मानस प्रदीप शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।
-------
उत्तराखंड में मूसलाधार वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। कई स्थानों पर चट्टाने टूटकर गिर जाने से गंगोत्री, केदारनाथ और नैनीताल-हल्दवानी राजमार्ग बंद है। भारी वर्षा के कारण पहाड़ी इलाके में कई सम्पर्क सड़कों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले २४ घंटों में सामान्य से भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है।प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में कल शाम से रूक-रूक कर हो रही तेज बारिश के कारण सीमंत जिलों उत्तर काशी, चमौली और पिथौरागढ़ में कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे इन गांवों का जिलामुखयाल से संपर्क कट गया है। उधर गंगोत्री राजमार्ग नालुपानी में भूस्खलन के कारण अवरूध हो गया है, जबकि गौरीकुण्ड-रूद्रप्रयाग मार्ग बारिश के कारण कुछ स्थानों पर क्षेतिग्रस्त होने के साथ ही मलबा आ जाने के कारण बंद हो गया है। हालांकि देहरादून में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को कल शाम से लगातार हो रही बारिश से राहत मिली है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले २४ घन्टों के दौरान हुई बारिश धान की फसल के लिए लाभदायक होगी। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादूर।
----------
गुरू पूर्णिमा का पर्व आज पारंपरिक श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। धार्मिक आस्था, ज्ञान और विद्यादान की प्राचीन नगरी वाराणसी में इस दिन का विशेष महत्व है। विभिन्न धार्मिक सम्प्रदायों, संगीत घरानों और संस्कृत विद्ववानों के शिष्य अपने गुरूओं के प्रति आदर व्यक्त करने के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं।गुरू पूर्णिमा पर आज सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने वाराणसी और इलाहाबाद में गंगा के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की।
------
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी आज इन्दौर जा रहे हैं। वे जाने-माने पत्रकार स्वर्गीय प्रभाष जोशी की ७५वीं जयंती के अवसर पर आयोजित भाषायी पत्रकारिता समारोह का शुभारंभ करेंगे।उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी आज दोपहर साढ़े तीन बजे प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर पहुचेंगे। वे यहां इंदौर ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वर्गीय प्रभाष जोशी की ७५वें जयंती के अवसर पर भाषायी पत्रकारिता समारोह का शुभांरभ करेंगे। इंदौर के रवीन्द्र नाट्य गृह में आज शाम शुरू होने वाले दो दिवसीय इस महोत्सव में राष्ट्रीय परिसंवाद, मीडिया पुरस्कार, पुस्तकों का विमोचन, संगीत संध्या सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। छह सत्रों में चलने वाले इस महोत्सव में देशभर के सौ से अधिक पत्रकार, संपादक, लेखक और समाज सेवी हिस्सा लेंगे। उपराष्ट्रपति के आज के प्रवास को लेकर इंदौर जिला प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्ष इंतजाम किये गए हैं। विमान तल से लेकर रेजिडेंसियल कोठी और आयोजित स्थल पर एक हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए इंदौर से मैं सुनील तिवारी।
------
अमरीका की संधीय जांच एजेंसी एफबीआई ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है कि रूपर्ट मर्डोंक के न्यूज कॉरपोरेशन ने ११ सितम्बर के आतंकी हमलों से पीड़ित लोगों के फोन हैक करने की कोशिश की। एफबीआई ने यह फैसला एफबीआई के निदेशक रॉबर्ट म्यूलर को कई सांसदों से मिले अनेक अनुरोधों के बाद किया है।--------
असम में इंसान और हाथी के बीच टकराव खतरनाक स्तर पर बढ़ रहा है। राज्य के वनमंत्री रकीबुल हुसैन ने आज विधानसभा में यह बात स्वीकार की। उन्होने कहा कि हाल में राज्य में हाथियों की संख्या बढ़ जाने से यह समस्या और भी बढ़ गई है। उन्होंने सदन को सूचित किया कि २०११ में हाथियों की संख्या पांच हजार ६२० हो गई जो २००२ में पांच हजार २४६ थी। उन्होंने कहा कि हाथियों के झुंड भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर बाहर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वन क्षेत्र बढ़ाने और जंगलों में ज्यादा घास लगाने के लिए कम और लंबी अवधि के उपाय शुरू किये हैं। इसके अलावा वन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोगों को पेड़ों की कटाई के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने का एक बड़ा अभियान भी शुरू किया गया है। उन्होंने सदन को सूचित किया कि हाथियों के हमले में मारे गए हर व्यक्ति के लिए मुआवजा राशि चालीस हजार से बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दी गई है। लोगों की बस्तियों में प्रवेश करने वाले हाथियों के झुंडों को तितर-बितर करने के लिए वन कर्मचारियों को बन्दूकें, वाहन और लाइटें दी जा रही हैं। राज्य में पिछले कुछ वर्षों में हाथियों के हमले में तीन सौ से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। MIDDAY NEWS
1400 HRS
15th July, 2011
THE HEADLINES: - CCTV footage from the blast sites being scrutinised to identify the people behind the serial bomb explosions in Mumbai.
- India's latest communication satellite GSAT-12 on board PSLV C-17 scheduled to blast off from Sriharikota this evening.
- President Pratibha Devisingh Patil says, war against black money has to be fought both domestically and through cross border measures.
- Latest Census figures indicate declining child sex ratio in rural areas.
- Afghanistan's Peace Council seeks India's support in the ongoing reconciliation process with the Taliban.
- Flood situation remains grim in Assam.
<<>>
The Home Secretary Mr. Rajkumar Singh has said that the CCTV footage are being scrutinised to identify mischievous elements behind Wednesday's Mumbai blast. Talking to newsperson in New Delhi this morning Mr. Singh said that 11 CDs of such kind are to be scrutinised. He said that this will be compared to a data base to identify the suspicious movements.
People who are not recognised by the local people have to be put through a data base, to see whether they match other people. various people are being questioned based on our previous sort of data base and previous sort of linkages. We also have identified the Scooter in which one of the bombs was planted. We have an email which was originated elsewhere. so its being followed up.
Replying to a query whether any thread of the investigation led to cross border hand, Mr. Singh said that an email has been traced which originated elsewhere. The Home Secretary however emphasised that the investigating agencies are yet to zero in on the real culprits.
<<>>
The Nepali Congress has condemned the Mumbai Bomb Blasts. The Opposition Party in a press statement issued today has expressed their sympathy and condolences to the families if the victims and hoped the injured would recover soon .The party has said that such terrorist acts have threatened the peace, democracy and development and become a challenge in the region. The region should always work against terrorism. It has further said that the party believes that terrorists can never become successful against the resolve of the government and people of India.
<<>>
India's latest Communication satellite GSAT-12 onboard PSLV C-17 is going to be launched from Sriharikota in Andhra Pradesh at 04:48 pm today. The Geostationary satellite GSAT-12 will meet the country’s growing demand for communication transponders. Indian Space Research Organization, ISRO, is using the most powerful version of the Polar Satellite Launch Vehicle configuration for this mission. The GSAT-12 has 12 Extended C-band transponders which will augment the capacity in the INSAT system for communication services like Tele-education, Telemedicine and for Village Resource Centres. More from our Correspondent:
With just over two and a half hours to go for the launch time all eyes are focused on Sriharikota. Scientists at Satish Dhawan Space Centre at are closely monitoring the parameters of the satellite and launch vehicle. All efforts are being made to ensure a smooth take-off. Seventeen consecutive PSLV missions have been successful so far. This fact has prompted many countries to approach ISRO for launching their satellites. It has also established India as one of the few countries with the ability to undertake a wide range of complex space missions. Today’s launch of GSAT-12 is set to further augment the capacity of the Indian National Satellite System.Daphne/AIR NEWS/Chennai.
<<>>
The President Mrs.Pratibha Devisingh Patil today said that the war against black money has to be fought both domestically and through cross border measures. Speaking at the concluding ceremony of the year long celebrations commemorating 150 years of Income Tax in the country, Mrs. Patil emphasized for better global co operation to track down tax evaders taking shelter in other countries. The President said an environment of voluntary tax compliance has to be fostered and nurtured in the country. She said, the importance of meeting tax obligations has to be ingrained in the minds of children as they can be made tax responsible citizens of tomorrow. Mrs. Patil said the difficulties being faced by the senior citizens, pensioners and small taxpayers must be taken care off. She said innovation through introspection, experience sharing and discussions should be a continuous process. The President also released a book on the completion of 150 years of Income Tax.
On this occasion, the Finance Minister Pranab Mukherjee said that E governance initiatives are being taken for better management of taxes. He said direct tax collection is about 56 per cent of total tax collection. Mr. Mukherjee said the Direct tax code, DTC, when enacted, will further simplify tax regime and it will be more transparent and tax payer friendly.
<<>>
In West Bengal, the tripartite agreement to settle the Darjeeling crisis will be signed on Monday. Announcing this in Kolkata this afternoon, the Chief Minister Ms. Mamta Banerjee said that the Union Home Minister Mr. P. Chidambaram will be present at the agreement signing function at Sukhna in Darjeeling district. The representatives of the Central and State government and Gorkha Janamukti Morcha will sign the agreement. More from our Correspondent:
Under the Proposed agreement a hill council named as Gorkha Teritorial Administration will be set up in the Darjeeling hill and built to this effect will be placed at the state assembly. After adoption of the bill in the state assembly the council will be formed through election. Meanwhile, few organisations have called 5 days bandh in Darjeeling and Tarai region from today opposing the proposed tripalite agreement. The Chief Minister Mrs. Mamta Banarjee applead to the hill people to maintain calm and peace. Arijit Chakkarborty,air news,Kolkata.
<<>>
National Investigation Agency, NIA, team along with the Ranchi police raided the house of a SIMI and Indian Mujahideen, IM activist Manzar Imam in Bariatu locality of Ranchi in Jharkhand last night night. Speaking to our Ranchi Correspondent, Ranchi SSP Praveen Kumar said that although the arrest of Manzar Imam could not be made and the NIA team has returned, but the Ranchi police will keep vigil over the issue.Danish Riaz alias Safi and a friend of Manzar Imam, from the same locality of Ranchi, was arrested last month from Vadodara railway station . He is allegedly an active member of banned outfit SIMI and a wanted person in the Ahmedabad serial blasts case.Investigating agencies had learnt that Riaz had recruited many boys for the terror outfit and was using 25 different email accounts. He was also active on Facebook to deal with his subordinates and other activists of the terror outfit.
<<>>
In Kashmir valley, two militants have been reportedly killed in an encounter at Lolab in Kupawara district. Our correspondent reports that four to six militants were holed up in a house at Maqdoom Mohalla of Lolab. An official spokesperson said that search operation in the area has been going on since this morning. He also said that the hamlet in which house is located has been cordoned off and all exit points were plugged. Earlier, one woman held hostage by the militants was rescued by the security forces. The operation was still going on when reports last came in.
<<>>
In Madhya Pradesh, twelve people have been feared killed when a jeep carrying 14 people was washed away in a seasonal stream near Dularia village in Betul district late last night. Eight bodies have been recovered so far. Two persons swam safely to the banks and informed the administration about the incident. Victims were going to Khandwa to take part in Guru Purnima function at Dada Dhooniwale Darbaar. In another tragic incident, three children were killed when a goods train ran over them in Damoh. The incident took place near Damoh railway station. The Deceased were collecting waste on the railway tracks.
<<>>
In Odisha, one person was killed and four others injured in police firing today in Kodala of Ganjam district. The incident took place when a group of people demanding release of some arrested villagers threw bombs at the police following which the police had to resort to firing. Earlier,last Wednesday, two persons were killed and two others were injured in a group clash between two communities in Kodala. A large number of houses were set on fire during the group clash.
<<>>
The Ministry of Defence is contemplating to initiate building of world class warships and submarines in the newly acquired Hindustan Shipyard at Visakhapatnam. Speaking on the occasion of the launch of Inshore Petrol Vessel, Rani Rashmoni in Vishakhapatnam, Minister of State for Defence, M.M. Pallam Raju said the Hindustan Shipyard would be modernised.More from our correspondent:
The 275 tonne Inshore Petrol Vessel Rani Rashmoni was launched here ceremonially. The Hindustan Shipyard would be modernised with the latest technology available to meet the future needs of the Defence Sector, particularly the Navy and the Coast Guard. The vessel is capable of attaining a speed of 34 knots per hour and will be deployed with the coast guard to petrol extended country’s economic zone. The Hindustan Shipyard has bagged orders worth of Rs. 800 crore during the past six months Henry/AIR NEWS/Vishakapattanam.
<<>>
The Supreme Court today criticized the callous approach of Delhi Police in probing the 2008 'cash-for-vote scam'. The apex court asked the police why no custodial interrogation has been conducted in the case so far. Expressing dissatisfaction over the probe, a bench of the apex court said no progress has been made by the police in more than two years. It said investigation must move fast and it must be brought to its logical conclusion. The court asked the police to file a fresh status report within two weeks. The court was hearing a petition filed by former Chief Election Commissioner J M Lyngdoh. The petition sought court's directions to the government to take action against politicians involved in the scam which relates to the trust vote faced by the UPA government in July 2008.
<<>>
A BJP delegation today met CBI Director A P Singh . Led by MP Prakash Javdekar, the delegation demanded that the CBI should quantify the entire loss caused due to irregular telecom spectrum allocation during former minister A Raja's time. Our correspondent quoting party sources reports, they also urged the investigating agency to probe the role of all including the then Finance Minister P Chidambaram in the 2G scam.
<<>>
In Kerala, the opposition, Left Democratic Front, created noisy scenes in the state assembly and later walked out of the house protesting against the alleged failure of the government to contain attack on media. Seeking permission for an adjournment motion on attack on media at Thiruvananthapuram yesterday, CPM member E P Jayarajan said that the police is encouraged to attack students and of late media as well. Replying to the allegations chief minister Oommen Chandy severely criticised attack on media and promised legal action against the policemen. Opposition leader V S Achuthanandan and deputy leader Kodiyeri Balakrishnan blamed the United Democratic Front government for not ensuring media freedom. Unyielding to Chief Minister's request not to politicize the issue, the entire opposition walked out of the house in protest.
<<>>
The week-long Monsoon Session of Bihar Assembly began today with a stormy note. Opposition members raised slogans denigrating the state government for rampage corruption and deteriorating law and order situation in the state. Leader of opposition Abdul Bari Siddique said that the opposition party will raise various issues of public concern during the Session. Newly elected BJP legislator Kiran Keshari was today administered oath as a member of House by the Speaker Uday Naraian Choudhary. AIR Patna correspondent reports that the house adjourned for the day after paying tributes to those who died during inter-session period. The House also paid tributes to the victims of the recent Mumbai Blast and train tragedy in Uttar Pradesh.
<<>>
The government is worried over the declining child sex ratio in the rural areas. Releasing the provisional population data in New Delhi this morning, Registrar General and Census Commissioner Chandramauli said that the urban trend has moved to the rural areas which is worrisome. Talking to All India Radio following the release of data, Mr. Chandramauli said Census 2011 marks a considerable fall in child sex ratio in the age group of zero to six years. The fall has been 15 points in the rural areas and four points in urban areas in the last decade. Delhi has recorded the lowest while Andaman and Nocobar islands the highest child sex ratio in rural areas. Haryana has recorded the lowest and Nagaland the highest child sex ratio in urban areas.
The main area of concern is the child sex ratio. whereas the normal sex ratio has gone up by 7 point. The child sex ratio has fallen very very sharply by 15 points in rural area. The problem is that what was first seems to be an urban problem now seems to be spreading to the rural area and the preference for male child seems to be now spreading all across rural and urban areas.
<<>>
In Assam, flood situation remains critical in some districts of the state. The incessant rain in the affected districts and the catchment areas of Arunachal Pradesh has caused floods and inundated several residential localities in Lakhimpur district. Thousands of people have been rendered homeless. More from our Correspondent:
(VOICE CAST - MANAS PRATIM)
The overall flood situation in Lakhimpur district remained grim, some new areas have been submerged by flood water. Suwansiri,Kakoi, Johing, Singra, Ranganadi ,Dikrang river flooded at least 60 villages and acres of agricultural land at Narayanpur,Kadam and Bihpuria areas of the district. Breach in the embankment of Doprang also flooded another 20 villages at Narayanpur area. The surface communication has been disrupted in those areas. Affected people are taking shelter in high and safe places. Flood also affected people in Sonitpur,Morigaon and Dhemaji district. Manas Pratim Sarma/AIR NEWS/Guwahati.
<<>>
Normal life in Uttarakhand has been hit by the torrential rain .Gangotree, Kedarnath and Naineetal-Haldwani highways have been closed due to landslides while many other Link roads in hill areas have been damaged following heavy rain. Met department predicts moderate to heavy rain may occur during the next twenty four hours in the state. More from our correspondent:
Intermittent rains which started last evening are still continue in different parts of the state. As a result many link roads in border district of Uttarkashi, Chamoli and Pithoragarh have been damaged. As per reports a number of villages have been cut off from their respective district headquarters. Meanwhile Gangotri route has been blocked near Nalupani in Uttarkashi district. Whereas Rudrapray ag-Gorikund road has been closed following the landslides. However there was bot of relief for people in Dehradun as they got respite from humidity. Agriculture experts suggest that rains would be benefited for pedi crops.Raghwesh Pandey/AIR NEWS/Dehradun.
<<>>
Head of the Afghan government's peace council Burhanuddin Rabbani has sought New Delhi's support for the ongoing reconciliation process with the Taliban. He held delegation level talks with the external affairs minister SM Krishna in New Delhi yesterday. Mr. Krishana conveyed India's unstinted support for the progress of Afghanistan while Rabbani updated him on the ongoing efforts to accommodate a section of the so-called moderate Taliban. Mr. Rabbani also briefed him on the security situation in that country which has become more precarious recently. He told reporters that India is an important country in the region and Afghanistan seeks its cooperation in peace and reconciliation in that country. India has made it clear that it is ready to accept a peace deal in which only those Taliban who are ready to sever links with the Taliban-Al Qaeda, to renounce violence and accept the Afghan constitution are sought to be accommodated in a future dispensation.
<<>>
The head of Pakistani intelligence agency ISI, Lieutenant-General Ahmad Shuja Pasha today left for Islamabad after two days of intense talks with top officials of the CIA in the United States. A series of meetings was held between Pasha and acting CIA Director Michael Morell in Langley, Virginia. Officials said that during the talks, the two sides shared their concerns about each other. It is understood that the ISI chief raised the issue of increasing CIA activities inside his country without taking the ISI into confidence. The CIA, on the other hand, raised the issue of leaking of intelligence information being shared with Pakistan, which it argued provides escape route to the terrorists inside the country. Noting that the meetings went very well officials from both sides said they agreed to implement on a number of confidence building measures.
<<>>
Russia today said India will continue to enjoy the waiver it received in 2008 from the nuclear suppliers group. Russian foreign ministry spokesman said in Moscow that it wants New Delhi's full participation in the 45 member nation grouping that regulates global atomic commerce. The Russian spokesman said that Moscow continues to advocate for full participation of India in the nuclear suppliers group and is ready to back such a decision. Expressing satisfaction at the development of Indo-Russian civil nuclear cooperation, the spokesman said that Moscow hopes that the ties in this field will further expand and strengthen in the future.
<<>>
The Federal Bureau of Investigation, FBI, in the US has started inquiry into allegations that media mogul Rupert Murdoch's News Corp. tried to hack into the phones of 9/11 terror attack victims. FBI's decision to investigate came after its Director Robert Mueller received many requests in this regard from several lawmakers. New Jersey Senator Frank Lautenberg said, the US law says that any US corporation that bribes a foreign official is subject to severe penalties.
<<>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange opened 105 points higher, at 18,724, this morning, with IT stocks leading the gains, after TCS posted an impressive quarterly net profit. But the Sensex soon surrendered all its initial gains, and stood 53 points n negative territory, at 18,565, in volatile trade, a short while ago. Other markets in Japan, China, Indonesia, Taiwan, and South Korea were up by between 0.1 percent and 1 percent, today.
<<>>
The Rupee depreciated by 2 paise to 44.51 rupees per dollar in opening trade. The rupee had closed at 44.49 rupees against the dollar in the previous session. Forex dealers said, fresh demand for the American currency from banks and importers and weak equity markets mainly put pressure on the rupee.
<<>>
Crude prices were higher in Asian trade today. New York's light sweet crude gained 30 cents to 95.99 dollars per barrel while Brent North Sea crude rose 17 cents to 116.43 dollars per barrel. Analysts said, the oil prices rose due to better-than-expected US retail sales and bargain-hunting following recent market slumps.
<<>>
In Assam, the problem of man-elephant conflict is on the rise alarmingly. This was admitted by the State Forest Minister Rockybul Hussain while replying to a Zero Hour Motion in State Legislative Assembly today. He said, the problem was multiplied of late following increase in the numbers of tuskers in the State. He informed the Assembly that the number of elephants increased to 5,620 as on 2011 while the figure was 5246 in 2002.
<<>>
Guru Purnima is being observed in a traditional way of worship and to mark the respect for the Gurus. In Uttar Pradesh, the ancient city of religious faith and learning Varanasi has a special day today. A large number of disciples of different religious sects, Music Gharanas and Sanskrit scholars have been reaching to pay their respect for their masters. At Swami Keena ram ashram a large number of devotees are assembled to pay their tribute to this spiritual sanit. Many Musicians form different regions are also paying their respect to music maestros’. Varanasi is one of the important seats of learning of classical singing and music in India. As per tradition at some places disciples will also perform their musical talent before the gurus to show their skill and what they had learnt from them. Earlier in morning , a large number of people reached various Ghats of ganga in Varanasi and in Allahabad to take holy bath and offer traditional worships on the occasion of Guru Purnima.
<<>>
मुख्य समाचार : -
इस ऐतिहासिक सफलता के लिए इसरो के अध्यक्ष डॉक्टर राधा कृष्णनन ने इसरो की मदद के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि आज के प्रक्षेपण के लिए देश में विकसित विक्रम कम्प्यूटर का इस्तेमाल किया गया।
यह कहने में हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपणयान-पी एस एल वी सी-17 मिशन सफल रहा है। प्रक्षेपणयान ने उपग्रह को बहुत ठीक तरीके से योजना के अनुसार सही स्थान पर पहुंचाया।
अगले कुछ दिनों में जीसेट-12 को उसकी अन्तिम गोलाकार भूस्थिर कक्षा में स्थापित कर दिया जायेगा। इस उपग्रह के करीब आठ साल तक सक्रिय रहने की संभावना है।
भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसेट-12 का निर्माण इसरो ने किया है इसमें 12 विस्तारित सी बैंड ट्रांसपोंडर लगे हैं, इनसे शिक्षा, चिकित्सा और ग्राम संसाधन केन्द्र जैसी विभिन्न दूरसंचार सेवाओं के लिए इनसेट प्रणाली की क्षमता में वृद्धि होगी।
केन्द्र सरकार ने अपनी पुनर्विचार याचिका में कहा है कि किसी अपराध की जांच का काम सांविधिक जांच एजेंसी द्वारा किया जाता है और इस प्रकार की एजेंसी को सेवा निवृत्त न्यायाधीशों, सरकारी अधिकारियों या निजी व्यक्तियों के अधीन नहीं रखा जा सकता और ऐसी कार्रवाई का मतलब जांच एजेंसी में अविश्वास व्यक्त करना होता है। केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से पांच जुलाई को पारित एस आई टी आदेश के पालन पर स्थगन का अनुरोध किया है। सरकार ने इस मामले को एक बड़ी पीठ के समक्ष रखने का भी आग्रह किया है।
कर चोरी कर दूसरे देशों में शरण लेने वालों का पता लगाने के लिए विश्व स्तर पर बेहतर सहयोग जारी रखना होगा। विभिन्न देशों से समझौते और सहयोग के जरिए कर चोरी करने वालों का पता लगाया जाना चाहिए।
राष्ट्रपति ने देश में स्वेच्छा से कर संबंधी कानूनों का पालन करने का माहौल बनाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि रिटर्न दाखिल करने के इलेक्ट्रोनिक तरीकों को लोकप्रिय बनाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि करों के बेहतर प्रबंधन के लिए ईगवर्नेंस संबंधी उपाय किए जा रहे हैं।
आकाशवाणी से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह नौ बजकर पचास मिनट से राजधानी चैनल से किया जायेगा। यह कार्यक्रम मल्टी चैनल स्टेशनों से भी प्रसारित किया जायेगा।
इस बीच, जांच एजेंसियों ने हाल ही में गिरतार किये गये इंडियन मुजाहिदीन के दो एजेंटों से पूछताछ की। अंडरवर्ल्ड गिरोहों तथा अन्य असामाजिक तत्वों से जुड़े लोगों से भी विस्फोटों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए पूछताछ की गयी।
इस बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को छोड़कर राज्य के अन्य सभी प्रमुख मार्ग आज शाम खोल दिये गये हैं। मौसम विभाग के अनुसार पंतनगर में आज 122 मिलीमीटर की अधिकतम वर्षा दर्ज की गयी है।
बातचीत मुख्य रूप से सामरिक सहयोग, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा, विकास, आर्थिक व्यापार, कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ पर आधारित होगी। इस द्विपक्षीय वार्ता में 18 क्षेत्र शामिल होंगे।
<><><>
15.07.2011
समाचार संध्या
2045
समाचार संध्या
2045
मुख्य समाचार : -
- धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पी एस एल वी सी -17 का सफल प्रक्षेपण, आधुनिक संचार उपग्रह जी सेट-12 परिवर्तित कक्षा में पहुंचा।
- केन्द्र ने, कालेधन की जांच के लिए विशेष जांच दल बनाने के फैसले की समीक्षा के वास्ते उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की।
- राष्ट्रपति ने, कर चोरी करने वालों का पता लगाने के लिए बेहतर विश्व स्तर पर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
- सरकार ने, 150 लाख टन अतिरिक्त अनाज भण्डारण क्षमता बढ़ाने को मंजूरी दी।
- कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा जिले में लश्करे तैयबा के पांच आतंकवादी ढेर, सेना का एक जवान शहीद।
- पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए छह सदस्य निविर्रोध निवार्चित।
-----
भारत का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपणयान - पी एस एल वी सी-17 ने देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसेट-12 को, सब जिओसिंक्रोनस परिवर्तित कक्षा में पहुंचा दिया है। यह पी एस एल वी सी -17 की लगातार 18वीं सफल उड़ान है।इस ऐतिहासिक सफलता के लिए इसरो के अध्यक्ष डॉक्टर राधा कृष्णनन ने इसरो की मदद के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि आज के प्रक्षेपण के लिए देश में विकसित विक्रम कम्प्यूटर का इस्तेमाल किया गया।
यह कहने में हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपणयान-पी एस एल वी सी-17 मिशन सफल रहा है। प्रक्षेपणयान ने उपग्रह को बहुत ठीक तरीके से योजना के अनुसार सही स्थान पर पहुंचाया।
अगले कुछ दिनों में जीसेट-12 को उसकी अन्तिम गोलाकार भूस्थिर कक्षा में स्थापित कर दिया जायेगा। इस उपग्रह के करीब आठ साल तक सक्रिय रहने की संभावना है।
भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसेट-12 का निर्माण इसरो ने किया है इसमें 12 विस्तारित सी बैंड ट्रांसपोंडर लगे हैं, इनसे शिक्षा, चिकित्सा और ग्राम संसाधन केन्द्र जैसी विभिन्न दूरसंचार सेवाओं के लिए इनसेट प्रणाली की क्षमता में वृद्धि होगी।
-----
केन्द्र सरकार ने कालेधन की जांच का काम विशेष जांच दल - एस आई टी को सौंपे जाने के उच्चतम न्यायालय के पहले के फैसले को वापिस लेने और उस पर विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी, और एस. एस. निज्जर की एक खंडपीठ ने कालेधन के मामले की जांच करने के लिए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी. पी. जीवन रेड्डी की अध्यक्षता में एस आई टी की नियुक्ति की थी। उच्चतम न्यायालय के एक अन्य सेवानिवृत्त न्यायाधीश एम. बी. शाह को एस आई टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था और सरकार द्वारा केन्द्रीय राजस्व सचिव की अध्यक्षता में नियुक्त उच्चाधिकार समिति को भी एस आई टी में शामिल कर दिया गया था।केन्द्र सरकार ने अपनी पुनर्विचार याचिका में कहा है कि किसी अपराध की जांच का काम सांविधिक जांच एजेंसी द्वारा किया जाता है और इस प्रकार की एजेंसी को सेवा निवृत्त न्यायाधीशों, सरकारी अधिकारियों या निजी व्यक्तियों के अधीन नहीं रखा जा सकता और ऐसी कार्रवाई का मतलब जांच एजेंसी में अविश्वास व्यक्त करना होता है। केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से पांच जुलाई को पारित एस आई टी आदेश के पालन पर स्थगन का अनुरोध किया है। सरकार ने इस मामले को एक बड़ी पीठ के समक्ष रखने का भी आग्रह किया है।
-----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा है कि काले धन के खिलाफ लड़ाई देश और विदेश दोनों स्तरों पर लड़ी जानी चाहिए। नई दिल्ली में आज उन्होंने देश में आयकर की 150वीं जयंती के सिलसिले में साल भर चले समारोहों के समापन के अवसर पर यह बात कही।कर चोरी कर दूसरे देशों में शरण लेने वालों का पता लगाने के लिए विश्व स्तर पर बेहतर सहयोग जारी रखना होगा। विभिन्न देशों से समझौते और सहयोग के जरिए कर चोरी करने वालों का पता लगाया जाना चाहिए।
राष्ट्रपति ने देश में स्वेच्छा से कर संबंधी कानूनों का पालन करने का माहौल बनाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि रिटर्न दाखिल करने के इलेक्ट्रोनिक तरीकों को लोकप्रिय बनाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि करों के बेहतर प्रबंधन के लिए ईगवर्नेंस संबंधी उपाय किए जा रहे हैं।
-----
कालेधन के बारे में एशिया प्रशांत समूह-एपीजी की वार्षिक बैठक 18 जुलाई को कोच्चि में होगी। बैठक में कालाधन और आतंकवाद के लिए धन जुटाने की रोकथाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों को लागू करने के बारे में उच्चस्तरीय चर्चा और सहयोग का मौका मिलेगा।-----
सरकार करीब एक करोड़ 52 लाख टन अनाज की अतिरिक्त भंडारण क्षमता बढ़ाएगी। यह काम शुरू में 19 राज्यों में किया जायेगा, जिसके लिए सार्वजनिक तथा निजी भागीदारी पर अमल किया जायेगा। आज नई दिल्ली में जारी बयान में कहा गया कि अगले कुछ महीनों में अतिरिक्त क्षमता बढ़ाने की भी संभावना है। यह फैसला अनाज को सड़ने से बचाने के लिए किया गया है। मंत्रालय ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में भंडारण क्षमता में वृद्धि के लिए 5 अरब रुपये की व्यवस्था की है।-----
श्रम और रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि गांव के कामकाजी लोगों को राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। नई दिल्ली में एक कार्यशाला के उद्घाटन में श्री खड़गे ने कहा कि ग्रामीण विकास के बिना राष्ट्रीय विकास संभव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कृषि विकास, ग्रामीण बुनियादी ढ़ांचे के विकास और जल संचय का राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। श्री खड़गे ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून का उद्देश्य अन्य बातों के अलावा कृषि उत्पादकता में निरंतर विकास पर जोर देना है।-----
उच्चतम न्यायालय ने कीटनाशक एंडोसल्फान पर पूर्ण प्रतिबंध या उसके मौजूदा भंडार को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की संभावना पर दो महीने की समय सीमा के अंदर अंतरिम रिपोर्ट दाखिल न करने पर आज गंभीर रुख अपनाया। अदालत ने 13 मई को एंडोसलफान के उत्पादन, उसकी बिक्री और उसके इस्तेमाल पर आठ सप्ताह के लिए पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। न्यायालय ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए छह सप्ताह का समय और दिए जाने की केन्द्र सरकार की मांग को न मानते हुए तीन सप्ताह का समय दिया।-----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल नई दिल्ली में आयोजित समारोह में वित्त वर्ष 2010-2011 में अनाज की अधिक पैदावार के लिए पांच राज्यों को सम्मानित करेंगे। इनमें पंजाब और उत्तर प्रदेश भी हैं। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार शेष तीन राज्य- ओड़ीशा, असम और त्रिपुरा हैं। आई सी ए आर के 83वें स्थापना दिवस पर कल डा0 मनमोहन सिंह समारोह को सम्बोधित भी करेंगे।आकाशवाणी से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह नौ बजकर पचास मिनट से राजधानी चैनल से किया जायेगा। यह कार्यक्रम मल्टी चैनल स्टेशनों से भी प्रसारित किया जायेगा।
-----
जनगणना के ताज+ा आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बालक-बालिका अनुपात में गिरावट आई है। आज नई दिल्ली में जनसंख्या के अस्थाई आंकड़े जारी करते हुए भारत के महापंजीयक तथा जनगणना आयुक्त सी चन्द्रमौली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति हजार लड़कों पर 914 लड़कियां रह गई हैं। जबकि 2001 की जनगणना में लड़कियों की संख्या 927 थी। शहरी इलाकों में यह अनुपात प्रति हजार बालकों पर 906 बालिकाओं से घटकर 902 रह गया है।-----
मुम्बई में जनजीवन के सामान्य होने के बाद अब बम विस्फोटों की जांच पर ध्यान केन्द्रित है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एक निजी टेलीविजन समाचार चैनल को बताया कि महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते और मुम्बई अपराध शाखा के अधिकारियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी - एन आई ए और एन एस जी की मदद से इस मामले की तह तक जाने के लिए टीमें बनाई हैं। श्री चव्हाण ने कहा कि हर कोण से जांच की जा रही है और जांच एजेंसियों को कुछ खास रूझानों और संकेतों का अंदाजा लगा है।इस बीच, जांच एजेंसियों ने हाल ही में गिरतार किये गये इंडियन मुजाहिदीन के दो एजेंटों से पूछताछ की। अंडरवर्ल्ड गिरोहों तथा अन्य असामाजिक तत्वों से जुड़े लोगों से भी विस्फोटों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए पूछताछ की गयी।
-----
जम्मू कश्मीर में घाटी में कुपवाड़ा जिले के लोलाब में एक मुठभेड़ में लश्करे तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गये हैं। मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हुआ जबकि चार सैनिक घायल हुए। सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल रवि थोडके ने बताया कि मुठभेड़ से पहले सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया था।-----
राज्यसभा के लिए पश्चिम बंगाल से छह सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है। इस बारे में आज राज्यसभा के लिए नामांकनपत्र वापस लेने के अंतिम दिन कोलकाता में यह घोषणा की गई। निर्वाचित सदस्यों में चार तृणमूल कांग्रेस के हैं और एक-एक कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का है। तृणमूल कांग्रेस के चुने गए सदस्यों में देवव्रत बंदोपाध्याय, सुखेन्दु शेखर राय, सुरोन्ंजॉय बसु और दारीक-ओ- ब्रिएन शामिल हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी दोबारा चुन लिए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य भी चुने गए हैं।-----
दो दिनों से जारी तेजी का सिलसिला तोड़ते हुए मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 56 अंक गिरकर 18 हजार 562 पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफटी 19 अंक गिरकर पांच हजार 581 हो गया। जापान चीन हांगकांग दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के शेयर बाजारों में फिर मिलाजुला कारोबार रहा। एक डालर की तुलना में रूपया दो पैसे कमजोर होकर 44 रूपये 51 पैसे के स्तर पर दर्ज हुआ। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना रिकार्ड उच्चतम स्तर से सौ रूपये गिरकर 23 हजार 120 रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। अंतर्राष्ट्रीय रूख कमजोर रहने और मौजूदा उच्च स्तरों पर खरीदारी कम रहने के बीच सोने में गिरावट आई। चांदी 800 रूपये की गिरावट से 56 हजार 500 रूपये प्रति किलोग्राम हो गयी।-----
असम में कई नये इलाकों में पानी भर जाने के साथ ही लखीमपुर, धेमाजी और शोणितपुर जिलों में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गयी है। अरूणाचल प्रदेश की पहाड़ियों में लगातार वर्षा के कारण आठ नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। लखीमपुर जिला बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, वहां 70 गांव पानी में डूब गये हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 52 पर रंगनाधी नदी पर बना महत्वूपर्ण पुल बाढ़ में बह गया है। सैकड़ों परिवार बेघर हो गये हैं। सड़क सम्पर्क भंग हो गया है। जिलाधिकारियों ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिये हैं।-----
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान वर्षा से जुड़ी घटनाओं में तीन लोग मारे गये हैं।इस बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को छोड़कर राज्य के अन्य सभी प्रमुख मार्ग आज शाम खोल दिये गये हैं। मौसम विभाग के अनुसार पंतनगर में आज 122 मिलीमीटर की अधिकतम वर्षा दर्ज की गयी है।
-----
हरियाणा में यमुना नगर और इसके आसपास के पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा से यमुना, सरस्वती और सोम नदियों में बाढ़ आ गई है। सोम नदी सामान्य से पच्चीस फीट ऊपर बह रही है। तीन पुलों के बह जाने से रामपुरगेंडा गांव मुख्य सड़क से कट गया है।-----
भारत ने अफगानिस्तान द्वारा शांति और स्थिरता की जारी प्रक्रिया के लिए अपना समर्थन दोहराया है। अफगानिस्तान सरकार की शांति परिषद के प्रमुख बुरहानुद्दीन रब्बानी और विदेशमंत्री एस एम कृष्णा के बीच हुई शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद जारी सरकारी बयान में भारत ने कहा है कि यह प्रक्रिया अफगानिस्तान की खुद की, समावेशी और पारदर्शी होनी चाहिए तथा अफगान सरकार और अतंराष्ट्रीय समुदायों के बीच जो सीमाएं तय हुई हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए।-----
अमरीकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन सोमवार को तीन दिन की यात्रा पर भारत आ रही हैं। वे 19 जुलाई को नई दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा के साथ दूसरी भारत-अमरीकी सामरिक वार्ता करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इस वार्ता में आतंकवाद की रोकथाम और सुरक्षा, असैन्य परमाणु सहयोग, रक्षा, जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।बातचीत मुख्य रूप से सामरिक सहयोग, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा, विकास, आर्थिक व्यापार, कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ पर आधारित होगी। इस द्विपक्षीय वार्ता में 18 क्षेत्र शामिल होंगे।
-----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक '' करन्ट अफेयर्स'' कार्यक्रम प्रसारित करेगा। इसे राजधानी और एफ एम गोल्ड चैनल तथा और अतिरिक्त फिक्वेंसियों चैनलों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकता है।-----
मिस्र में जल्द सुधारों और पूर्व दागी मंत्रियों के खिलाफ तेज सुनवाई की मांग करते हुए काहिरा के तहरीर चौक में एक विशाल रैली हुई। मिस्र की ऑनलाइन मीडिया अल अहराम के अनुसार यह प्रदर्शन, धीमे राजनीतिक सुधारों और भ्रष्टाचार के आरोपों से तीन पूर्व मंत्रियों के बरी होने से बढ़ती हुई निराशा के कारण हुआ। कई राजनीतिक दल और गुट इस प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं।NEWS AT NINE
2100 HRS
15 July, 2011
THE HEADLINES:
- Polar Satellite launch vehicle C-17 successfully places India’s latest communication satellite GSAT-12, in orbit.
- Centre approaches Supreme Court seeking review of Apex Court's judgement handing over the investigation to SIT in black money case.
- President calls for better global co-operation to track down Tax evaders sheltering in foreign countries.
- Government approves creation of additional storage capacity of over 150 lakh tonnes of food grains.
- Five LeT militants killed in an encounter in Kupawar district of the Kashmir Valley. One army jawan also martyred.
- Six candidates elected unopposed to the Rajya Sabha from West Bengal.
<><><>
In a historic achievement, the eighteenth consecutive flight of the Polar Satellite Launch Vehicle PSLV C-17 has successfully placed India’s latest communication satellite GSAT-12, in a Sub Geosynchronous Transfer orbit. The mission control centre at Sriharikota broke into a loud applause amid jubilation as the PSLV C-17 rocket blasted off in a easterly direction in perfect predetermined flight trajectory. All flight parameters were normal. About 1225 seconds after lift-off, GSAT-12 separated from the launch vehicle and was injected into the orbit. A few minutes later, a jubiliant ISRO Chairman Dr Radhakrishnan declared the launch successful. He said, the launch vehicle injected the satellite into orbit as planned. The GSAT-12, India’s latest communication satellite built by ISRO weighs about 1410 kg at lift-off. Dr. Radhakrishnan said, the satellite which has 12 Extended C-band transponders will augment the capacity in the INSAT system for various communication services.
Mission Director Kunhikrishnan said an excellent orbit has been achieved. GSAT -12 Project Director Anuradha said, GSAT- 12 is in right point in the orbit and all parameters are normal. VSSC Director Dr Veeraraghavan said that the PSLV is a proud symbol of self-reliance of India. The solar panels of the satellite are already deployed. He said the payloads will be tested by the end of this month. This is the nineteenth mission of the Polar Satellite Launch Vehicle and the second flight that employs PSLV-XL configuration. It has 4 stages using solid and liquid propulsion systems alternately. Dr. Radhakrishnan thanked Prime Minister Dr Manmohan Singh for the support lent to ISRO. He also read out a message from the Prime Minister Dr Manmohan Singh congratulating the ISRO for today’s success. A report from our correspondent.
<><><>
The Union government today filed a review petition in the Supreme Court seeking to recall and reconsider its earlier judgement of handing over the investigation in black money case to Special Investigating Team (SIT). A bench comprising Justices B Sudarshan Reddy (since retired) and S S Nijjar had appointed SIT headed by former Supreme Court judge B P Jeevan Reddy to investigate the black money case. Another retired Supreme Court judge M B Shah was made the Vice-Chairman of SIT and the government appointed high power committee headed by Union revenue secretary who was also made part of SIT. The Union government in its review petition has contended that the job of investigation into an offence is the job of statutory investigation agency and such agency cannot be subjected to the supervision of retired judges, bureaucrats or private individuals and such a course amounts to expressing lack of faith in the investigating agency. The Union government has prayed for stay of the operation of the SIT order passed on July 5. The government has also pleaded that the matter may be referred to a larger bench.
<><><>
The President today said that the war against black money has to be fought both domestically and through cross border measures. Speaking at the concluding ceremony of the year long celebrations commemorating 150 years of Income Tax, Mrs. Pratibha Devisingh Patil emphasized need for better global co-operation to track down evaders taking shelter in other countries.
<><><>
In Mumbai, focus has now shifted towards the investigation of the bomb blasts after life returned to normal in the megapolis. Maharashtra Chief Minister, Mr. Prithviraj Chauhan while speaking to a private Television news channel said today that the officers of Maharashtra Anti-terrorist Squad and Mumbai Crime Branch helped by National Investigation Agency, NIA and NSG have formed teams to crack the case. Mr. Chauhan said every angle is being probed and the investigating agencies have detected certain patterns and some indicators. He also said that there is a need for further strengthening the informer network in the areas where terrorist activities happen. The procurement of weapons, bullet proof vests and installation of CCTV cameras are to be taken up on an urgent basis. The Government's endeavour is to make sure that no terror attacks happens in Mumbai and Maharashtra again. He said, the Government would strive hard to enhance the intelligence capability and forensic ability. Meanwhile, the investigating agencies questioned two Indian Mujahideen operatives, who were recently arrested.
<><><<>
In Jammu and Kashmir, five militants of the Lashker-E-Toiba have been killed in an encounter with security forces at Makhdoom Mohalla in Lolab district of Kupwara in the Kashmir Valley. One army jawan also lost his life while four jawans suffered injuries in the encounter that ended by dusk. According to an army spokesman, the militants were engaged this morning after receiving specific information regarding them in the village.
<><><>
US Secretary of State Hillary Clinton is arriving on a three day visit to India on Monday. She will hold the second India-US Strategic Dialogue with her Indian counterpart S. M. Krishna in New Delhi on 19th of this month. The dialogue will focus on broad spectrum of issues ranging from counter terrorism and security, civil nuclear cooperation, defence and closer cooperation in education and science and technology. Briefing reporters in New Delhi today, the spokesman of the External Affairs Ministry Vishnu Prakash said that during her stay in the national capital, she will call on the Prime Minister Dr. Manmohan Singh and hold meetings with the UPA Chairperson Mrs. Sonia Gandhi and the leader of the Opposition Mrs. Sushma Swaraj. Mr. Prakash said that talks will focus on bilateral relationship and dialogue mechanisms along five pillars of mutual interest.
Our correspondent reports that counter terrorism is likely to be the focus of discussions, the issue which acquired added importance after the recent Mumbai blasts.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly “Current Affairs” programme tonight will bring you a discussion on “How to combat terror attacks.” This can be heard on Rajdhani, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m. onwards
<><><>
The government has approved creation of additional storage capacity of about 152 lakh tonne foodgrains. It will be taken up in 19 states in the initial phase. It will be done in a public private partnership mode. An official statement said in New Delhi today, that more capacity is likely to be added in the next few months. The capacity enhancement is being done to stop rotting of foodgrains. The ministry has also prepared a plan for augmentation of storage capacity of 5.4 lakh tonnes in the North-Eastern states. An allocation of 568 crore rupees has been made for the purpose. The Centre had announced a scheme for construction of godowns through private investors. It was also decided that PSUs having their own lands can construct godowns under the scheme.
<><><>
The government today raised the export price of onion by 30 US dollar per tonne to 230 US dollar a tonne. The decision to this effect was taken to discourage shipment of the kitchen staple outside the country.
<><><>
Six members have been elected unopposed to the Rajya Sabha from West Bengal. An announcement to this effect was made in Kolkata after the last day of withdrawal of nominations for Rajya Sabha elections today. Out of six elected members, four belong to Trinamool Congress and one each from Congress and CPIM. The winning Trinamool Congress candidates are Mr. Debabrata Bandyopadhyay, Mr. Sukhendu Sekhar Roy, Mr. Srinjoy Basu, Mr. Dareek-O-Brien. Mr. Sitaram Yechuri of CPIM has been re-elected while Pradesh Congress President, Mr. Pradip Bhattacharjee has also won.
<><><>
The Army Court today acquitted Lt. General Prashant Kumar Rath in the Sukna land scam case. The Court has not agreed with the revision order of the Eastern Army Commander. Appreciating the army court's verdict, the defence counsel Major S.S.Pandey said that there was no ulterior motive in the revision order but the court gave its verdict by its conscience. Lt. General Rath was facing seven charges but the General Court Martial in its earlier judgement in January this year had found him guilty on procedural irregularities.
<><><>
The Supreme Court today set aside an order of the Punjab and Haryana High Court that prevented Unitech Wireless and Telenor from carrying out a proposed 6,700 crore rupees rights issue, while asking the lower court to hear the matter afresh. Directing the high court to rehear the plea of Unitech Wireless and Telenor, a bench of Justice R V Raveendran and Justice A K Patnaik held that the interim order passed by a district court on March 1, 2011, in Gurgaon (Haryana) in this matter, would be operational for three weeks. The district court had on March 1, 2011, restrained Unitech Wireless from giving effect to any board resolution regarding the issuance of a rights issue to raise about 6,700 crore rupees.
<><><>
The Supreme Court today gave three-month extension to telecom regulator TRAI for completing formulation of the new Interconnection Usage Charge (IUC) regime. A three-member bench headed by Chief Justice S H Kapadia allowed the urgent plea of the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) seeking more time for new regime.
<><><>
The latest census figures released by the Governement indicates declining child sex ratio in the rural areas. Releasing the provisional population data in New Delhi this morning, Registrar General and Census Commissioner C Chandramauli said the child sex ratio has declined from 927 girls per 1000 male child in 2001 to 914 girls per thousand male child in 2011 .
<><><>
India and Bangladesh are holding a joint census in the enclave areas along the border as part of the process to resolve the outstanding land boundary issues. The census exercise involving officials from India and Bangladesh will be conducted over the next three days. It is aimed at estimating the number of people living in these areas.
<><><>
New Delhi says the end of ethnic conflict in Sri Lanka has offered a historic opportunity and Colombo should avail of it to address issues concerning the minorities in the Island nation. In response to a question, an External Affairs Ministry spokesman said that a fair and reasonable settlement of political issues concerning the minorities in Sri Lanka is of utmost importance.
<><><>
In Britain, reeling under sustained criticism, media baron Rupert Murdoch and his family today promised to apologise to the nation, and accepted the resignation of former News of the World editor Rebekah Brooks. The Murdochs and their media empire have become the focus of criticism and inquiries in Britain as well as in the US and Australia for indulging in dubious news gathering practices.
<><><>
No comments:
Post a Comment