Loading

25 July 2011

समाचार News 25.07.2011

 २५.७.२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री ने कहा, विभिन्न परियोजनाओं को पर्यावरण संबंधी अनुमति देने के लिए स्वतंत्र राष्ट्रीय पर्यावरण मूल्यांकन प्राधिकरण बनाने का काम जारी।
  • राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील की आज सोल में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ वार्ता। असैन्य परमाणु और आर्थिक सहयोग पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।
  • कांग्रेस के साथ डी एम के का गठबंधन जारी रहेगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद भारी प्रशासनिक फेरबदल किया।
  • और लॉर्ड्स में इंग्लैंड के साथ पहला क्रिकेट टैस्ट मैच बचाने के लिए भारत का संघर्ष।
-
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि एक स्वतंत्र राष्ट्रीय पर्यावरण मूल्यांकन प्राधिकरण स्थापित करने की दिशा में काम चल रहा है। डॉक्टर सिंह ने कहा है कि ये प्राधिकरण देश की विभिन्न परियोजनाओं के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी की प्रक्रिया को सुचारु बनाएगा। नई दिल्ली में एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉक्टर सिंह ने कहा कि लाइसेंस परमिट राज को वापस लाये बिना ही ये प्राधिकरण भौगोलिक पर्यारवरण के संरक्षण के लिए सहायक सिद्ध होगा।

हम जल्द ही एक स्वतंत्र नियामक तंत्र, एक राष्ट्रीय पर्यावरण मूल्यांकन और निगरानी प्राधिकरण स्थापित करने जा रहे हैं। इससे पर्यावरण संबंधी मंजूरी देने की प्रक्रिया में पूरी तरह बदलाव आएगा। इस प्राधिकरण में समर्पित विशेषज्ञ काम करेंगे और पर्यावरण संबंधी निगरानी के बेहतर और निष्पक्ष मानदंड स्थापित किए जा सकेंगे।

प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में पर्यावरण के मुद्दों के कारण परियोजनाओं को अदालती कार्रवाइयों से जूझना नहीं पड़ेगा। डॉक्टर सिंह ने कहा कि यू पी ए सरकार ने अपने दूसरे कार्र्यकाल के दौरान एक करोड़ हेक्टेयर वन भूमि को हरा-भरा करने की योजना बनाई है ताकि भारत को हरा-भरा बनाने के राष्ट्रीय मिशन के तहत गरीबों की आय में भी वृद्धि हो।
-
सरकार ने भूमि अधिग्रहण विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया है। इसमें जमीन खरीदने से पहले ८० प्रतिशत जमीन मालिकों की रजामंदी अनिवार्य की गयी है। कल नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के साथ बैठक के बाद बातचीत में श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद-एन ए सी के सदस्य एन. सी. सक्सेना ने कहा कि कुछ दिनों में ही नया विधेयक पेश कर दिया जाएगा। प्रस्तावित विधेयक के अंतर्गत परियोजना के अनुसार राज्य सरकारें सौ प्रतिशत तक भी भूमि अधिग्रहण कर सकती हैं। श्री सक्सेना ने कहा कि  अनुसूचित जनजातियों की भूमि के अधिग्रहण के लिए विधेयक में विशेष प्रावधान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि मंत्रालय राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की इस सिफारिश पर सहमत हो गया है कि भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास के विभिन्न विधेयकों को शामिल करके एक ही विधेयक बनाया जाए।
-
खाद्य और सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री प्रोफेसर के वी थॉमस ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक को विधि मंत्रालय की स्वीकृति के बाद सार्वजनिक चर्चा के लिये रखा जायेगा। श्री थॉमस ने नई दिल्ली में कहा कि विधेयक के मसौदे को इंटरनेट पर रखा जायेगा ताकि मंत्रिमंडल को भेजने से पहले इस पर लोगों की राय ली जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र १९ राज्यों में डेढ़ करोड़ मीट्रिक टन से अधिक भंडारण की अतिरिक्त क्षमता हासिल करने के लिये कदम उठा रहा है। श्री थॉमस ने राज्य सरकारों को सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिये और गोदाम खोलने की सलाह दी है।
-
डी एम के पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रखेगी। पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि ने कल कोयम्बतूर में कहा कि इस मुद्दे पर स्थिति बरकरार रहेगी। पार्टी की आम परिषद् की दो दिन की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी डी एम के सदस्यों के इस्तीफे के बाद खाली हुए मंत्री पदों को भरने के लिए नहीं कहेगी और न ही यू पी ए मंत्रिमंडल से अपने मंत्रियों को वापस बुलाएगी। हमारे संवाददाता ने बताया कि बैठक में २५ प्रस्ताव पारित किये गए।

बैठक के आखीरी सत्र में केंद्रीय मंत्री आला गिरी अनुपस्थित रहे। पार्टी की सर्वोच्च निर्णायक परिषद ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कैबिनेट में फेरबदल और कनिष्ठ नेताओं के प्रौन्नति पर कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि बैठक में २५ प्रस्ताव पारित किये गए। इनमें श्रीलंकाई तमिलों को समान अधिकार देने, लोकपाल विधेयक के दायरे में प्रधानमंत्री को लाने और लोकसभा, राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को ३३ प्रतिशत आरक्षण देना शामिल है। बैठक में आरोप लगाया गया कि सीबीआई टू-जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर भेदभाव कर रही है। पार्टी को मजबूत करने की जरूरत पर भी चर्चा हुई। बिजली की कमि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी और मीडिया के दुष्प्रचार को हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार का मुख्य कारण माना गया। कोयम्बतूर से पोन्नमन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं वर्तिका।
-
उत्तर प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सरकार ने प्रशासनिक सेवा के तीस वरिष्ठ प्रांतीय अधिकारियों और २४ अतिरिक्त अधीक्षकों तथा ४९ पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिये हैं। गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्प्रेस वे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रतापगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट का भी तबादला कर दिया गया है।
-
लोकायुक्त न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने अवैध खनन के बारे में कर्नाटक सरकार को अपनी अंतिम रिपोर्ट देने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है। मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा लोकायुक्त की रिपोर्ट के असर के बारे में आज पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। श्री येदियुरप्पा मॉरिशस में छुट्टियां बिताने के बाद आज बैंगलोर पहुंच रहे हैं। राज्यपाल एच आर भारद्वाज ने कल पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि लोकायुक्त की रिपोर्ट मिलने के बाद वह राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील को रिपोर्ट भेजेंगे।
-
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यूंग बाक के बीच आज होने वाली बातचीत में रक्षा और सुरक्षा के अतिरिक्त आर्थिक और परमाणु क्षेत्र से संबंधित समझौते प्रमुख रहेंगे। दो देशों की यात्रा के पहले चरण में श्रीमती पाटील के कल शाम सोल पहुंचने पर कोरिया में भारत के राजदूत श्री एस आर तयाल ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच मुख्य रूप से इन मुद्दों पर बातचीत होगी। राष्ट्रपति की यात्रा को कवर करने गए हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आशा है कि श्रीमती पाटील, कोरिया के साथ असैन्य परमाणु समझौते को अंतिम रूप देने के लिए वार्ता करेंगी।
यात्रा के दूसरे चरण में राष्ट्रपति मंगोलिया जाएंगी।
-
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित होने वाले कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है- विशिष्ट पहचान संख्या आधार से जुड़े सवाल यानी - प्ेनमे  त्मसंजमक ज्व ।क्भ्।त्  यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर-०११- २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डी टी एच-डी डी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
-
महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र आज से मुंबई में शुरू हो रहा है। इस सत्र में कानून व्यवस्था सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
-
राजस्थान सरकार ने अगले तीन वर्ष में गरीबी रेखा से नीचे के दस लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री बी पी एल आवास योजना की शुरूआत की है। आज पंचायत मुख्यालयों में इस योजना के पहले लाभार्थियों को मकान का आवंटन पत्र और सबसिडी राशि दी जाएगी। इस वर्ष चार लाख ३७ हजार मकानों का निर्माण किया जाएगा।
-
लॉर्ड्‌स में इंग्लैंड के साथ पहले क्रिकेट टैस्ट मैच को बचाने के लिए भारत संघर्ष करेगा। मैच के चौथे दिन ४५८ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक विकेट पर ८० बना लिए।
-
समाचार पत्रों से
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का यह बयान कि पर्यावरण मंजूरी के लिए स्वतंत्र नियामक होगा और भारत जलवायु संरक्षण के लिए आम सहमति का इंतजार नहीं करेगा को जनसत्ता ने पहली खबर बनाया है।
नोएडा में जमीन अधिग्रहण रद्द होने के बाद किसानों, निवेशकों और बिल्डरों से संबंधित खबरें आज भी अखबारों में छाई हुई हैं। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- जमीन के विवाद पर खड़ी हुई सुप्रीम उलझन। हरिभूमि लिखता है- भूमि अधिग्रहण पर नए विधेयक का मसौदा तैयार।
भारतीय निकाल रहे हैं स्विस बैंकों से धन- इस खबर को हिन्दुस्तान ने पहले पन्ने पर जगह दी है। कुछ अखबारो के अनुसार स्विस बैंक में भारतीयों के ११ हजार करोड़ रूपये से ज्यादा धन जमा है। दैनिक भास्कर कहता है- अब दुबई और सिंगापुर में जमा हो रहा है कालाधन।
डॉक्टरों के स्नातकोत्तर और सुपर स्पेशिलिटी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब कॉमन एंटरेंस टेस्ट की अनिवार्यता- को अधिकांश अखबारों ने पहले पन्ने पर स्थान दिया है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है- परीक्षा के पैटर्न और मॉडल प्रश्नपत्र इस साल अगस्त में वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
दैनिक हिन्दुस्तान की यह खबर ध्यान खींचती है कि कभी गजल गायिकी में महारथ रखने वाली गायिका आज मुफलिसी का जीवन जीने को मजबूर है। अखबार ने इसे शीर्षक दिया है- कब आएगी किसी को मुबारक बेगम की याद।
केन्द्र सरकार की पायलट योजना के तहत सिर्फ एक लाख ८५ हजार रूपये में मकान देने को आज समाज और अमर उजाला ने पहले पन्ने पर जगह दी है। अखबारों के अनुसार इस योजना के तहत उत्तरप्रदेश में अमेठी और हरियाणा के पिंजोर में २४ मकान बनाए जा चुके हैं।

MORNING NEWS

0815 HRS
25 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister says work is on to establish an independent national environmental appraisal authority to streamline the granting of environmental clearances to various projects.
  • President Pratibha Devi Singh Patil to hold talks with her South Korean counterpart in Seoul today; Civil nuclear and economic cooperation high on their agenda.
  • DMK to continue its ties with Congress party.
  • Uttar Pradesh government effects a major bureaucratic reshuffle following Election Commission's direction.
  • India struggle to save the first test against England at Lords.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has said that the work is on to establish an independent national environmental appraisal authority. Dr Singh said, the authority will streamline the process of granting environmental clearances to various projects in the country. Addressing an international seminar in New Delhi yesterday, Dr Singh said the regulator will help and protect ecology without bringing back the license permit raj. The Prime Minister also expressed hope that in future there will not be much litigation in projects due to environmental issues.
Today we have a great deal of understanding from global experience and best practices in environmental management. We need to compliment this understanding with our own Indian way of looking at nature to get the most acceptable outcome.
Speaking on the occasion, Chief Justice of India Justice S H Kapadia suggested that there should be a price regulatory mechanism for mineral exports as several private companies in the states are flouting norms and depriving government of huge royalty.
The Regulatory mechanism should not be only in charge of appraisal but also in charge of pricing. Today, what we find over the period of six years that all the norms are there, all the mining plants are there, but at the state level they are being flouted for some reasons.
<><><>
Economic and nuclear agreements besides defence and security are likely to top President Pratibha Devisingh Patil's agenda when she holds talks with South Korean President Lee Myung-bak today. This was disclosed by India’s Ambassador to Korea SR Tayal. Mrs. Patil arrived in Seoul last evening in the first leg of her week-long visit to South Korea and Mongolia. Our correspondent covering the President’s visit reports, Mrs. Patil is expected to push the final stage of civil nuclear negotiations, with a view to wrapping up the nuclear deal with India.
The two sides sealed nuclear negotiations during Prime Minister Dr.Manmohan Singh's visit to Seoul in October last year, but some finer details remain to be worked out and these will be discussed now. Since the 46-nation Nuclear Suppliers Group granted a waiver to New Delhi in September 2008 reopening doors of global commerce, India has sealed over half a dozen civil nuclear accords with various countries, including the US, France, Russia, Kazakhstan, Britain, Canada and Namibia. If the deal goes through , Korea will be India’s ninth partner in nuclear cooperation and it will pave the way for Korea to export nuclear power plants to New Delhi. India currently operates 19 reactors and plans to build 40 more by 2032. With Girdhari Mohanty,this is Manikant Thakur from Seoul in South Korea for All India Radio News.
The President will visit Mongolia in the second and last leg of her visit.
<><><>
DMK will continue its alliance with the Congress. Party Chief M. Karunanidhi said in Coimbatore yesterday that status quo will be maintained on this issue. He was talking to newspersons after the two day General Council meeting of the party. Mr. Karunanidhi said, the party will not ask for filling up the vacant Ministerial berths arising due to the resignations of the party members. He said, the party will also not withdraw the present Ministers from the UPA Cabinet. Our correspondent has filed this report:
The two day General Council meeting of DMK went up to 8pm in the night. The absence of Union Minister Aligiri in the last session was noted out. The General Council top decision making body of the party keeps mum on issues like alliance with the congress, replacement of cabinet berths and elevation of junior leader to the top. However the meeting adopted 25 resolutions. Giving equal rights to Srilankan Tamils bring Prime Minister under Lokpal Bill and 33 percent reservation for women in the Loksabha and State assembly. The meeting alleged that CBI is taking a bias stand in the 2G Spectrum case. Power shortage, price hike of essential commodities and media propaganda are adjudged as the main reasons for the defeat of the party in the last assembly election. Ponnumon reporting for AIR News from Coimbatore.
<><><>
In a major administrative reshuffle in Uttar Pradesh, the government has shifted 30 senior Provincial Civil Service officers and 24 Additional Superintendents and 49 Deputy Superintendents of Police. Chief Executive Officer, Yamuna Express Way Industrial Development Authority in Gautam Buddha Nagar and District Magistrate of Pratapgarh have also been transferred. Our correspondent has filed this report:
In Uttar Pradesh, transfer and posting of administrative and police officers has speed up in view of the forthcoming assembly election next year. The Election Commission during its recent visit to Lucknow to review the poll preparedness had instructed the state government for implementing Commission’s transfer policy with immediate effect. The Commission has directed the officers posted in their home towns and more than three years in one district must be transferred to insure free and fair elections. The Commission has said that transfers process of officials should be completed much before the issuance of election notification as it will be useful to conduct the elections in an effective manner. Sunil Shukla, AIR News, Lucknow.
<><><>
The Government has firmed up the draft of Land Acquisition Bill that makes consent of 80 per cent land owners mandatory before purchase of the land. Briefing reporters after a meeting with Rural Development Minister Jairam Ramesh in New Delhi yesterday, N C Saxena, member of Sonia Gandhi-led National Advisory Council, NAC said that the new Bill is expected to be unveiled in the next few days. He added that the ministry has improved the draft by raising the consent bar of land owners to 80 percent which was kept at 70 percent by the NAC.
<><><>
The monsoon session of Maharashtra Assembly begins today. Chief Minister Prithviraj Chavan said, all important issues including law and order situation, MHADA Housing scheme, affordable houses for mill workers, road development projects and rain disaster management of Mumbai will be discussed during the session. Our correspondent has filed this report:
The Monsoon Session of the Maharashtra Legislative Assembly beginning today, is going to be dominated by the recent serial blasts in Mumbai and Journalist J Dey's murder. Other contentious issues, likely to figure in the proceedings include the Adarsh Society Scam, the proposed Nuclear Power Project in Jaitapur, permissions for private power projects in Vidharbha, the housing problems of textile mill workers in Mumbai and the Black Magic Bill. The issue of decisions taken by the Chavan Government, to gain control over civic bodies, is also likely to be raised by the opposition benches. ALPANA PANT SHARMA, AIR NEWS, MUMBAI.
<><><>
The Rajasthan government has started an ambitious Mukhyamantri BPL Avas Yojna to provide houses to 10 Lakh BPL families over the next three years. The first lot of beneficiaries will be given allotment letters and subsidy amount today. A total of 4 lakh, 37 thousand houses will be constructed this year. A report from our correspondent:
UPA Chairperson Mrs Sonia Gandhi launched this scheme last month from tribal dominated Banswara. HUDCO is giving 3400 Crore Rupees loan to the state govt for construction of 10 lac houses to BPL families. It will true the dream of lacs of poor people of having their own roof. This year 1400 Crore Rupees would be spent on the scheme. The state government will provide subsidy up to 50,000 Rupees also. Minister in charge will supervise this work.This scheme will reduce the huge waiting list of Indira Avas Yojna in which 14 Lac BPL families are waiting for their home. Anurag Vajpeyi, AIR News, Jaipur.
<><><>
In Uttar Pradesh, water level in Ghaghra and Sharda rivers continue to rise due to discharge of water from barrages and rain in Nepal. Our correspondent reports people are being shifted to safer places in several areas:
Around 100 families have been shifted to safer places where Ganga is in spate. Around 1000 bighas of cultivable land is submerged in flood water in Jyotibaphule Nagar. The crop of Mentha has suffered heavy damage in the district. The Saryu river has started eroding its embankment at Guptar Ghat. Boats have been pressed into service in the affected districts. Salman Haider, AIR News, Gorakhpur.
In Uttarakhand, national highways leading to Badrinath and Kedarnath shrines have been blocked due to landslides following rains at different places. According to officials, Rishikesh-Badrinath highway has been blocked near Chinka due to debris whereas Kedarnath route has been closed due to frequent landslides in Rudhraprayag district this morning. Meanwhile, rain occurred in various parts of the state during the last 24 hours.
<><><>
Bangladesh will honour former Prime Minister Indira Gandhi this evening with the country’s Highest Honour - the "Swadhinata Sanmanona" in recognition of her contributions to the country’s liberation war. UPA Chairperson and Congress President Sonia Gandhi who reached Dhaka last night will accept the award on behalf of Indira Gandhi. A report from our correspondent:
It will be day of hectic engagements for UPA Chairperson Sonia Gandhi in Dhaka today. She will begin her day by paying tributes at the National Memorial in Savar and also visiting the Bangabandhu Museum in Dhaka. Later she will join the first ever multinational international conference on autism in South Asia as the Chief Guest. Apart from Sonia Gandhi, the conference is being attended by other high profile special guests, which include the First lady of Sri Lanka Shiranthi Rajapakse, Speaker of the Pakistan National Assembly Mrs. Fehmida Mirza and health ministers and experts from several countries. In the evening at a special ceremony in Bangabhavan, Bangladesh President will present to Sonia Gandhi, the Swadinata Sanmanona being given to honour Former Prime Minister Indira Gandhi. This is Senthil Rajan, for AIR News, from Dhaka.
<><><>
India were left with the arduous task of batting out the entire fifth day to save the first cricket Test after England recovered from a top-order collapse to set a daunting target of 458 at the Lords in London yesterday.
The Indians lost opener Abhinav Mukund early as they reached 80 for one at stumps on the penultimate day which saw wicketkeeper-batsman Matt Prior hit a heroic unbeaten 103 to pull England out of trouble. At close of play, Rahul Dravid was batting at 34 and VVS Laxman at 32.
On the final day today, India will have to bat a minimum of 90 overs on a track which has all along helped the seamers.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The Hindustan Times, The Statesman and the Indian Express show people at a special memorial service in Oslo, as a tribute to the victims of the bomb explosion. 'Norway mourns, killer claims he acted alone- suspect to be in court today- faces 21 years in jail - toll rises to 93' writes the Asian Age. 'It was necessary, says Norway killer: was needed to end centuries long Muslim colonisation of Europe' says the Hindustan Times, quoting the accused.
The DMK story has been covered prominently by the Statesman and the Indian Express. 'Karunanidhi to stay party leader' says the Statesman, while the Indian-Express writes 'Shaken DMK avoids stir, no pulling out of UPA'.
'Matt's the man' says the Hindustan Times as it shows England cricketer Matt Prior celebrating his ton yesterday. The Asian Age has a picture of Ishant Sharma jubilating after taking the wicket of Kevin Pieterson.
Vastanvi sacked as Darul Uloom VC is the lead story in the Hindu. 'Made to pay for praising Narendra Modi' reads the Tribune. 'He cries foul' writes the Hindustan Times. 'Vastanvi sees a conspiracy' writes the Hindu.
There seems to be a thaw in India China relations, as the 2 countries resumed defence exchanges. 'Beijing backs big role for India in Asia club' writes the Times of India.
The Statesman and the Asian Age report of a case filed against Baba Ramdev aide Acharya Balakrishna on charges of getting his passport made by submitting forged documents.
On the controversial Karnataka CM, the Asian Age writes 'BJP asking Yeddy to go, may let him pick a successor'.
Driving in Delhi" Well, first being just high was an offence, and now its high beams too! The Hindustan Times reports on its front page that 1200 motorists were fined in the last 2 days for driving with headlights on high beam.
And, finally, a news item in the Mail Today sets one thinking that love and marriage have nothing to do with age. As New York became the sixth state in the US to legalise gay marriage, two grannies in love tied the knot. Phyllis 76, and Connie 84, who was in a wheelchair, got married yesterday in Manhattan.
<><><>

   २५.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • भारत और दक्षिण कोरिया के बीच असैन्य परमाणु सहयोग के लिए ऐतिहासिक समझौता।
  • यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा - सरकार, विकलांगता की परिभाषा को व्यापक बनाने के लिए नये राष्ट्रीय विधेयक की तैयारी में।
  • पाकिस्तान के साथ विदेशमंत्री स्तर की बैठक में, भारत का बातचीत का दायरा बढ़ाने का विचार।
  • कश्मीरी लॉबिस्ट गुलाम नबी फई की गिरफ्‌तारी के लिए भारत, अमरीका के सम्पर्क में।
  • पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले में अपने बचाव में कहा-उसने पिछले दूरसंचार मंत्रियों की नीतियों का पालन किया।
  • कर्नाटक में अवैध खनन पर लोकायुक्त की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री येडियुरप्पा का त्यागपत्र देने से इन्कार।
  • लॉडर्स क्रिकेट टैस्ट के आज अंतिम दिन भारत के सामने बड़ी चुनौती।
  • संदीप सेजवाल २०१२ के लंदन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले तैराक बने।
-------
 भारत और दक्षिण कोरिया ने असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जिससे भारत में ऊर्जा की लगातार ब+ढ़ती मांग को पूरा करने के लिए परमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।  इस समझौते पर दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ई+ म्योंग बाक के बीच शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद हस्ताक्षर किये गये। विदेश मंत्रालय में सचिव श्री संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि दोनों नेताओं का मानना था कि सभी क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ा है। वे राजनीति, सुरक्षा और रक्षा उद्योग क्षेत्रों में सहयोग और बढ़ाने पर सहमत थे।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने भारत में उपग्रह छोड़ने की विश्व स्तरीय सुविधाओं का जि+क्र करते हुए जोर दिया कि दक्षिण कोरिया भारतीय रॉकेटों से अपने उपग्रह छोड़े।

आज संधि पर हस्ताक्षर होने के बाद दक्षिण कोरिया भारत के असैनिक परमाणु कार्यक्रम का नौंवा भागीदार बन चुका है। इसके साथ ही कोरिया भारत को परमाणु संयंत्र की भी आपूर्ति कर पाएगा। ३० वर्षों से परमाणु बनवास के बाद २००८ में ४६ परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के द्वारा भारत के उपर से पाबंदी हटा देने के बाद भारत आठ देशों से परमाणु समझौते कर चुका है, जिसमें ब्रिटेन, अमरीका, फ्रांस, रूस, कजाकिस्तान, अर्जेंटीना और नबिमिया और कनाडा शामिल है। भारत में फिलहाल २० परमाणु उर्जा संयंत्र चालू हालत में है। छह निर्मार्णाधीन है और २०३२ तक ४० नये संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य तय किया गया है। रूस, फ्रांस और अमरीका भारत में पहले से ही परमाणु संयंत्रों की स्थापना में लगा हुआ है। कोरिया सरकार की कंपनी कोरिया एलेक्ट्रिक पावर कोर्पोरेशन द्वारा भारत सरकार के न्यूक्लिअर पावर कोर्पोरेशन से परमाणु संयंत्रों की स्थापना पर बातचीत जारी है। गिरधारी मोहांती के साथ साउथ कोरिया से आकाशवाणी समाचार के लिए मैं मणिकांत ठाकुर।
 दोनों नेता मुक्त व्यापार समझौते के लिए मौजूदा व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते को आगे बढ़ाने पर भी सहमत थे। उनका कहना था कि दोनों देशों के बीच और सीधी उड़ानें शुरू करने के लिए विमानन समझौता, जहाजरानी समझौता और दोहरी कर व्यवस्था को रोकने की संधि जल्दी करने के लिए मिलकर कोशिश करनी चाहिए।
 दोनों देशों के राष्ट्रपति यह भी चाहते हैं कि इस वर्ष सांस्कृतिक सम्पर्क वर्ष के सिलसिले में अनेक आयोजनों में घनिष्ठ सहयोग किया जाये और लोगों के बीच सम्पर्क बढ़ाने के कार्यक्रम चलाये जायें।
 इसके अलावा मीडिया के स्तर पर सम्पर्क और सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़े दो समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए।
 राष्ट्रपति श्रीमती पाटील ने गुरूदेव रबीन्द्र नाथ ठाकुर की डेढ़ सौवीं जयन्ती के अवसर पर दोनों देशों की ओर से सोल में लगाई गई गुरूदेव की  कांस्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील कल सोल पहुंची थी और बुधवार को मंगोलिया रवाना होंगी।
-------
 भारत, बुधवार को नई दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बैठक में दोनों देशों के बीच बातचीत का दायरा बढ़ाने की कोशिश करेगा। विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों की कल नई दिल्ली में बातचीत होगी। वे अब तक हुई बातचीत की समीक्षा करेंगे और मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए कार्यसूची तैयार करेंगे। नई दिल्ली में सरकारी सूत्रों ने बताया है कि भारत २६ नवम्बर के मुम्बई आतंकी हमलों के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करेंगा और कश्मीरी अलगाववादियों के साथ आई एस आई के संबंधों का मुद्दा उठाएगा। दोनों पक्ष नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार और लोगों का आवागमन बढ़ाने के लिए विश्वास कायम करने के उपायों की घोषणा करेंगे। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार, श्री एस.एम कृष्णा से बातचीत के लिए कल नई दिल्ली पहुंच रही हैं। सूत्रों ने बताया कि श्रीमती रब्बानी ने प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से मुलाकत करने का अनुरोध किया है।
 सरकारी सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों के बीच सार्थक बातचीत के लिए आतंकवाद से मुक्त वातावरण बहुत ज+रूरी है और दोनों पक्ष इस प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे और आगे का रास्ता तय करेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भूटान में थिम्पू में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपनी मुलाकात के दौरान अपने विदेश मंत्रियों और विदेश सचिवों से दोनों देशों के बीच विश्वास बहाल करने के तौर-तरीके और सभी मुद्दों पर ठोस बातचीत का रास्ता तय करने का प्रयास करने को कहा था।
-------
 भारत, पाकिस्तानी एजेन्ट गुलाम नबी फई की गिरफ्‌तारी पर अमरीका के सम्पर्क में है। अमरीका ने अवैध लॉबिंग के मामले में कश्मीरी अमरीकी फई को गिरफ्‌तार किया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार इससे लंदन और ब्रसल्स से सक्रिय अलगाववादियों के साथ पाकिस्तान के रिश्ते उजागर हो सकते हैं। दिल्ली में जानकार सूत्रों ने बताया कि भारत को बहुत पहले से फई की गतिविधियों की जानकारी थी और उसकी काउंसिल को पाकिस्तान से अच्छी खासी रकम मिलती थी। सूत्रों का कहना है कि अब इन संगठनों की हरकतों पर नजर रखी जायेगी और इनके लिए मुश्किलें बढ़ती जायेंगी। फई की गिरफ्‌तारी से ऐसे संगठनों को मिलने वाले धन की भी जांच पड़ताल की जायेगी।
-------
 संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन और कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा है कि सरकार विकलांगता की परिभाषा का दायरा बढ़ाने के लिए नया विधेयक तैयार कर रही है। बंगलादेश की राजधानी ढाका में एक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस नये विधेयक में ऑटिज्+ाम स्पेक्ट्रम विकार से पीड़ित व्यक्तियों को भी बराबर नागरिक का दर्जा दिया जायेगा। सम्मेलन का विषय है- बंगलादेश और दक्षिण एशिया में ऑटिज्+ाम स्पेक्ट्रम विकार और विकास सम्बन्धी विकलांगता। ऑटिज्+ाम को दक्षिण एशियाई देशों के लिए चुनौती बताते हुए उन्होंने इस बारे में जागरूक जनमत तैयार करने और इससे पीड़ित लोगों के लिए उत्तम देखभाल सेवायें प्रदान करने के लिए समाज की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया।

ओटोजिमो के मरीजों में बहुत से ऐसे है, जिन्हें सही सहारा मिल जाए, तो वो सामान्य जिंदगी जी सकते हैं। उनमें से बहुत से लोगों में आसाधारण योग्यता और प्रतिभा होती है। अगर समाज उन पर सही ढंग से ध्यान दें, तो उससे दुगुना लाभ मिलेगा।
  उन्होंने ऑटिज्+ाम के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने के लिए  अनुसंधान और सहयोग के कार्यक्रम चलाने के लिए दक्षिण एशियाई देशों में संस्थाओं की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने बंगलादेश के प्रति भारत के विशेष स्नेह और सम्मान को दोहराते हुए कहा कि दोनों के इतिहास और संस्कृति में बहुत समानता है।
 बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सम्मेलन में ऑटिजम से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए दक्षिण एशियाई देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
-------
 ५७वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन आज से लंदन में शुरू हो रहा है। सम्मेलन में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार कर रही हैं। चार दिन के इस सम्मेलन में राष्ट्रमंडल देशों की संसदो और विधानमंडलों के छह सौ से अधिक सदस्य भाग ले रहे हैं। इसमें वैश्विक राजनीतिक मुद्दों और संसदीय व्यवस्था से संबंधित घटनाक्रम के बारे में विचार विमर्श किया जायेगा। सम्मेलन का विषय है - लोकतंत्र को मज+बूत करना।
-------
 पूर्व दूरसंचार मंत्री ए० राजा ने टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में उनपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को नामंज+ूर करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। वे तो अपने से पहले के दूरसंचार मंत्रियों और एन डी ए सरकार की नीतियों का ही पालन कर रहे थे। ये बात उन्होंने आज सी बी आई के विशेष न्यायाधीश ओ० पी० सैनी की अदालत में कही।
 श्री राजा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील सुशील कुमार ने कहा कि अगर किसी नीति पर अमल करने के लिए राजा पर मुकदमा चलाया जा रहा है तो १९९३ से सभी दूरसंचार मंत्रियों पर मुकदमा चलना चाहिए क्योंकि उन सभी ने उसी नीति पर अमल किया था।
 टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के सिलसिले में २ फरवरी को गिरफ्‌तार ए० राजा ने आज अपने ऊपर लगे धोखाधड़ी, जालसाज+ी और आपराधिक षड्यन्त्र के आरोपों का जवाब देना शुरू किया।
 सी बी आई ने २१ जुलाई से २३ जुलाई तक राजा और तीन दूरसंचार कम्पनियों के प्रतिनिधियों सहित १६ अन्य अभियुक्तों पर आरोप तय करने के बारे में दलीलें दीं। डी एम के सांसद कणिमोरी सहित सभी १४ आरोपी इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं।
-------
 तमिलनाडु में वरिष्ठ डी.एम के नेता और पूर्व मंत्री वीरापंडी अरूमुगम ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उनसे कथित रूप से भूमि हथियाने के दो मामलों के सिलसिले में तीन दिन तक हिरासत में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि अरूमुगम ने मद्रास उच्च न्यायालय के २२ जुलाई के आदेश के बाद आत्मसमर्पण किया है।
-------
 समाजवादी पार्टी के सांसद रेवती रमण सिंह, आज २००८ के नोट के बदले वोट मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए।  पिछले दस दिनों में वे चौथे ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे पूछताछ की गयी है। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने जांच में ढील बरते जाने के लिए दिल्ली पुलिस की कड़ी आलोचना की थी।
 जांचकर्ताओं ने तीन दिन पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह से भी पूछताछ की थी। अमर सिंह के पूर्व सहयोगी संजीव सक्सैना तथा अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के बीच कथित सम्पर्क सूत्र सुहेल हिन्दुस्तानी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पुलिस रेवती रमण और अन्य लोगों को पहले ही एक तरह क्लीन चिट दे चुकी है। उसका कहना है कि केवल सुहेल हिन्दुस्तानी ने ही यूपीए सरकार के पक्ष में वोट देने के लिए सांसदों से सौदेबाजी करने की कोशिश की थी।
-------
 कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी० एस० येदियुरप्पा ने अवैध खनन मुद्दे पर उन्हें दोषी ठहराने वाली लोकायुक्त की रिपोर्ट के मद्देनजर त्यागपत्र देने से इंकार किया है। मॉरिशस में छुट्टियां बिताने के बाद बंगलौर लौटने पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ने सरकार को अधिकारिक तौर पर अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है। श्री येदियुरप्पा ने कहा कि वे लोकायुक्त की रिपोर्ट मिलने के बाद ही सभी सवालों का जवाब दे सकेंगे।
 मुख्यमंत्री ने लोकायुक्त न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े का फोन टेप किए जाने पर खेद व्यक्त किया है और कहा कि उनकी सरकार का इसमें कोई हाथ नहीं है।
 इस बीच लोकायुक्त ने कहा है कि राज्य में गैर-कानूनी खनन पर बुधवार को सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी।
 एक अन्य घटनाक्रम में कर्नाटक उच्च न्यायालय की एक बड़ी पीठ ने मुख्यमंत्री की उस याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है जिसमें मुख्यमंत्री ने उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर भूमि घोटाले के आरोपों के मामले में राज्यपाल द्वारा जारी प्रतिबंध आदेश से राहत मांगी है।
 मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने आज प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लोकायुक्त संतोष हेगड़े के टेलीफोन टेप करने के आरोपों की जांच के लिए विदेश मंत्री एस.एम कृष्णा की अध्यक्षता में एक समिति बनाने का अनुरोध किया है। फोन टेपिंग के आरोपों को खारिज करते हुए श्री येदियुरप्पा ने अपने पत्र में गैर कानूनी खनन पर लोकायुक्त की रिपोर्ट लीक होने में हाथ होने से भी इंकार किया है।
 श्री येदियुरप्पा ने कड़ा रुख अपनाते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से भी स्पष्ट किया है कि वे अपना पद नहीं छोड़ेंगे। एक पत्र में उन्होंने श्री गडकरी से उनकी सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों की जांच के लिए समिति बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस समिति अवैध खनन,  विवेकाधीन कोटे के तहत जी-श्रेणी के स्थलों के आवंटन और अन्य मुद्दों के बारे में उन पर लगाए गए आरोपों की जांच करने को भी कहा जाए।
-------
 महाराष्ट्र विधानमंडल का मॉनसून अधिवेशन आज मुम्बई में विधान भवन में शुरू हुआ।
 अधिवेशन शुरू होने पर १३ जुलाई को मुम्बई में हुए तीन विस्फोटों में मृत मासूम लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया। शोक प्रस्ताव रखने की मांग विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे ने रखी, जिसे विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वालसे पाटिल ने स्वीकार कर लिया।
 हमारे संवाददाता के अनुसार इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश किये जायेंगे।

महाराष्ट्र विधानमंडल का वर्षा कालीन सत्र आज से शुरू हुआ। इस सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक सदन में पेश होने की सरकार को उम्मीद है। इन विधेयकों में मुंबई दुकान तथा स्थापन विधेयक शिक्षा शुल्क नियंत्रण में है। तथा अतिआवश्यकता सेवा देखभाल विधेयक जैसे विधेयक शामिल हैं। महाराष्ट्र राज्य सरकार इस सत्र में साई बाबा संस्थान विधेयक तथा महानगर निगम जैसे प्रलम्भ विधेयक भी पेश करेगी। मुंबई और होने वाले आतंकी हमले पत्रकार ज्योर्तिमय डे की हत्या महंगाई तथा सूखा राहत कार्यो जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को आड़े हाथ लेने की तैयारी में हैं। अभिषेक कुमार आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
-------
 राजस्थान सरकार ने अगले तीन वर्ष में गरीबी रेखा से नीचे के दस लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री बी पी एल आवास योजना की शुरूआत की है। आज पंचायत मुख्यालयों में इस योजना के पहले लाभार्थियों को मकान का आवंटन पत्र और सबसिडी राशि दी जाएगी। इस वर्ष चार लाख ३७ हजार मकानों का निर्माण किया जाएगा।

 यूपीए अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी ने पिछले महीने आदिवासी बहुल बासवाड़ा से इस महत्वकांक्षी योजना की शुरूआत की थी। हड को इसके लिए राज्य सरकार को तीन हजार चार सौ करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध करवा रहा है जिससे अगले तीन सालों में गरीबी की रेखा से नीचे गुजर कर रहे राज्य के दस लाख परिवारों के लिए उनकी अपनी छत होने का सपना साकार हो सकेगा। इस साल इस योजना पर एक हजार चार सौ करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। राज्य सरकार इन मकानों के लिए गरीब परिवारों को पचास हजार तक की सब्सीडी भी दे रही है। आज प्रदेश के सभी पंचायत मुख्यालयों पर विशेष समारोह आयोजित होंगे जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि गरीब परिवारों को इस योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता की पहली किस्त वितरित करेंगे। अनुराग वाजपयी आकाशवाणी समाचार जयपुर।
-------
 उत्तरप्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों ने अपनी अधिगृहीत ज+मीन में से पांच प्रतिशत विकसित ज+मीन वापस पाने के लिए अधिकारियों को और पांच दिन का समय दिया है।
 हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि ५० से अधिक गांवों के किसान अपने आन्दोलन के पांचवें दिन महापंचायत के लिए जमा हुए और नोएडा के अधिकारियों से मिले।

भूमि अधिग्रहण से आंदोलित किसानों में वर्ष २००५ के बाद से अधिकृत जमीन का मुआवजा जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित - के आधार पर दिये जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो वे सेक्टर ७४ और ७८ में भवन निर्माताओं के काम को ठप्प करा देंगे। किसानों को आश्वस्त करते हुए नोएडा के नवनीत चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलविंदर कुमार का कहना है कि पांच प्रतिशत विकसित भूमि वापस करने की मांग उनकी न्यायउचित है और इसका समाधान शीघ्र ही कर लिया जाएगा। किसानों ने कहा है कि उनकी मांगों पर विचार करने के आश्वासन को ध्यान में रखकर उन्होंने काम बंद करवाने का समय ५ अगस्त तक बढ़ा दिया है। इस बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा इलाकों में खरीदारों में अपनी एक समिति बनाकर इलाहबाद उच्चन्यायालय में एक याचिका दायर की है और न्यायालय से अनुरोध किया है कि भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले में उन्हें भी पक्षकार बनाया जाए। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
-------
 जम्मू और कश्मीर में १९९९ के करगिल युद्ध में विजय की १२वीं वर्षगांठ के सिलसिले में सेना ने आज से दो दिन के समारोहों का आयोजन किया है। आज उमपा ला रिज पर युद्ध के बारे में एक प्रस्तुति की गई, जिससे द्रास के आसपास के अधिकतर मोर्चों का नजारा मिलता है। यह जगह श्रीनगर से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच दुर्घश परिस्थितियों में घमासान लड़ाई हुई थी।
 इस अवसर पर द्रास में आजकल तैनात अधिकारियों और जवानों के साथ करगिल युद्ध में शामिल अधिकारी और सैनिक भी मौजूद थे। युद्ध में शहीद हुए अधिकारियों और जवानों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया था। शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
-------
 जम्मू-कश्मीर में पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के विशेष अभियान दल ने जम्मू डिवीजन के पुंछ और रियासी जिलों में आतंकवादियों के दो ठिकानों को नष्ट कर वहां से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार पुंछ के खानीतर वन क्षेत्र और रियासी जिले के डाबड़ी में ये छापे मारे गए।
-------
 लॉडर्स क्रिकेट टैस्ट में भारत को हार से बचने के लिए आज पांचवें दिन ३७८ रन बनाने हैं। इंग्लैण्ड ने कल दूसरी पारी में शुरूआती झटकों के बावजूद मैट प्रायर के शानदार १०३ रन की बदौलत भारत के सामने ४५८ रन की चुनौती रखी। कल का खेल समाप्त होने के समय राहुल द्रविड़ ३४ और वीवीएस लक्ष्मण ३२ रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय टीम को कल गौतम गंभीर को चोट लग जाने के कारण अंतिम समय में अभिनव मुकुंद के साथ राहुल द्रविड को ओपनिंग के लिए भेजना पड़ा। सचिन तेंदुलकर पहले से बुखार में हैं और वे बहुत जल्द बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाएंगे। भारत को कम से कम ९० ओवर खेलने होंगे।
-------
 संदीप सेजवाल ने २०१२ में होने वाले लंदन ओलम्पिक्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वे ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक हैं। शंघाई में कल फ़िवा विश्व चैम्पियनशिप में संदीप ने एक सौ मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक की हीट्स में एक मिनट दो दशमलव छह-दो सेकेन्ड का समय लिया जबकि मुकाबले का न्यूनतम समय एक मिनट दो दशमलव नौ-दो सेकेन्ड था। दिल्ली के तैराक संदीप के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि वे राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में पदक नहीं जीत सके थे।
 इस बीच, वीरधवल खड़े ने ५० मीटर बटरफ्‌लाई मुकाबले में २४ दशमलव छह-पांच सेकेन्ड का समय लिया और सेमीफाइनल से चूक गये। अब वे ५० मीटर और सौ मीटर फ्री-स्टाइल मुकाबलों में पूरा जोर लगायेंगे ताकि ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई कर सकें।
-------
 बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में ५१ अंक की गिरावट आई। कुछ समय तक सेन्सेक्स में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहने के बाद तीसरे पहर के कारोबार में इसमें सुधार हुआ और अब से कुछ देर पहले यह १७७ अंक की बढ़त के साथ १८ हजार ९०० पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ५६ बढकर अंक ५ हजार ६९० पर था।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया ५ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ४० पैसे बोली गयी।
 उधर एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के भाव गिरे। न्यूयार्क का लाइट स्वीट क्रूड एक डॉलर आठ सेंट सस्ता होकर ९८ डॉलर ७९ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत भी ६० सेंट घटी और एक बैरल ११८ डॉलर सात सेंट का हो गया।
-------
 दक्षिण कोरिया की इस्पात कम्पनी पॉस्को और ओड़ीशा सरकार के बीच ओडीशा में पारादीप के निकट ५२ हजार करोड़ रूपये की इस्पात परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन के नवीकरण में और देरी होने की संभावना है।  पॉस्को और ओड़ीशा सरकार के बीच कच्चे माल के लेनदेन और पहले के समझौता ज्ञापन में रखी गयी कई अन्य शर्तों को लेकर मतभेदों के कारण इसका नवीकरण नहीं हो रहा है। पहले के समझौता ज्ञापन की अवधि पिछले वर्ष २१ जून को समाप्त हो गयी थी।
 ओड़ीशा के इस्पात और खान मंत्री श्री रघुनाथ मोहंती ने आज फिर कहा कि पॉस्को के साथ समझौता ज्ञापन का नवीकरण जल्दी ही किया जाएगा। राज्य सरकार इसके नवीकरण के लिए पहले निर्धारित दो समय-सीमाओं का पालन नहीं कर पायी है।
 इस बीच पर्यावरणविदों और परियोजना क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने नुवांगांव ग्राम पंचायत इलाके में पॉस्को के लिए बिना किसी वैध समझौता ज्ञापन के ओड़ीशा सरकार के अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर पेड़ काटे जाने की वैधता पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पॉस्को प्रतिरोध संग्राम समिति, पॉस्को परियोजना को रद्द करने के लिए गोबिन्दपुर में अपना आंदोलन जारी रखे हुए है। देश में सीधे  विदेशी निवेश की सबसे बड़ी पॉस्को इस्पात परियोजना के लिए करीब आठ लाख पेड़ काटे जाने की संभावना है। दूसरी तरफ ओड़ीशा सरकार ने दावा किया है कि वह पेड़ काटकर कुछ भी गलत नहीं कर रही है क्योंकि पर्यावरण और वन मंत्रालय ने पॉस्को परियोजना के लिए मंजूरी दी हुई है।
-------
 उत्तरप्रदेश में घाघरा और शारदा नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नेपाल में वर्षा होने और वहां के बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण इन नदियों का जलस्तर बढ़ा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि गोंडा जिले के तर्बगंज तहसील के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं।
 
वर्तमान स्थिति पहाड़ियों से वर्षा का पानी शारदा, घाघरा और उसकी सहायक नदी में आने के कारण पेदा हुई है। ज्योतिबाफुले नगर और गोंडा मेनसा और खरीफ की दूसरी फसलों को बाढ़ के कारण नुकसान हुआ है। हालांकि फौरी तौर पर आबादी को कोई खतरा नहीं है, लेकिन प्रशासन ने निचले इलाकों में ग्रामीणों के आनेजाने के लिए नावों का बंदबस्त किया है। कुछ परिवार ऐतियात के तौर पर उंचाई वाले स्थानों पर चले गए है। कुछ पश्चिमी जिलों में आज हल्की वर्षा हुई है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गौरखपुर।
-------
 उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में रूक-रूक कर हो रही बारिश से लगातार हो रहे भू-स्खलन के कारण आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस बीच, आपदा प्रबंधन विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर बाईस राहत दल तैनात किए हैं। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान कहीं-कहीं तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की है।

प्रदेश के सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली के सुदूरवर्ती क्षेत्रों पिछले कुछ दिनों से बारिश और भू-स्खलन के कारण रास्ते बंद होने से जन-जीवन बुरी तरह बाधित हो गया है। वहां दूध और सब्जियों आदि जैसे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो गई है। इस बीच, बामेश्वर में भू-स्खलन में क्षतिग्रस्त मकान में रह रहे चार परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। राज्य आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला ने बताया कि राहत कार्य के लिए करीब वा सौ कर्मचारियों की विशेष रूप से तैनाती की गई हैं। इसके अलावा सीमा सडत्रक संगठन और लोक निर्माण विभाग ने सड़कों से मलबा हटाने और यातायात सुचारू करने के लिए विभिन्न स्थानों पर दर्जनों डोजर लगाए हैं। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
-------
  अमरनाथ यात्रियों की संख्या इस बार पिछले रिकार्डों से बहुत अधिक हो गई है। ४६ दिनों की यात्रा के दौरान साढे पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र हिमलिंग के तक दर्शन कर चुके हैं और रक्षा बंधन तक इनकी संख्या सात लाख हो जाने की संभावना है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस वर्ष यात्रा के दौरान ८२ यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। इससे प्रबंधको में चिंता व्याप्त है।

वार्षिक अमरनाथ यात्रा में अब तक सबसे अधिक संख्या में यात्रियों का शामिल होना, जहां स्वागत योगी है। वहीं इससे यात्रा को ज्यादा बेहतर और सुचारू ढंग से चलाने की आवश्यकता भी सामने आई हैं। इस वर्ष यात्रा के दौरान ८२ यात्रियों की वजह से भी इस आवश्यकता की ओर ध्यान केंद्रित हुआ है। अधिकारी मानते है कि यात्रा के पूरे रास्ते पर चिकित्सा की व्यापकता व्यवस्था है और कठिन यात्रा पर जाने वालो की चिकित्सक जांच की कोई प्रभावित प्रक्रिया नहीं। श्री अमरनाथ स्थापन बोर्ड की चीफ एक्ज्यूगेटिव ऑफिसर यात्रा के उपस्थित सभी लोगों से आह्‌वान करके कि वो इस कठिन यात्रा पर निकलने से पहले अपनी व्यापक चिकित्सा जांच कराए। मुश्ताक अहमद तांत्रे, आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर।

MIDDAY NEWS

              1400 HRS              
25-07-2011
MIDDAY NEWS.

THE HEADLINES:
  • India and Korea sign the landmark Civil Nuclear Cooperation Agreement.
  • UPA Chairperson Sonia Gandhi says, the government is working on a new National Bill to broaden the definition of disability.
  • New Delhi seeks to expand the scope of talks with Islamabad in the ensuing Foreign Ministers meeting in New Delhi. 
  • India is in touch with the US over the arrest of Kashmiri American Ghulam Nabi Fai, involved in illegal lobbying.
  • Former Telecom Minister A Raja defends himself in the 2G scam; Says he followed the policies pursued by his predecessors.
  • Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa rules out his resignation in the wake of the Lokayukta report  on illegal mining.
  • India to resume their second innings with an overnight score of  80 for one against England in the Lord's Cricket test.
  • Sandeep Sejwal becomes the first Indian swimmer to qualify for the 2012 London Olympics.
<><><>
India and Korea today signed the landmark civil nuclear cooperation agreement paving the way for New Delhi’s ambitious plans for enhancing nuclear energy production to meet its ever increasing energy demands. The pact was signed in the Korean capital of Seoul following the delegation level talks between the President Mrs.Pratibha Devisingh Patil and her Korean counterpart Lee Myung-bak. Briefing newspersons , Secretary East Mr.Sanjay Singh said , both the leaders shared the view that cooperation between the two countries have been enhanced in all areas and agreed to further expand cooperation in political, security and defence industry sectors. Our correspondent reports that President Patil pitched for launching Korean satellites abode Indian rockets by highlighting world class facilities available with India for the same.
With the signing of the agreement , Korea becomes India’s ninth partner in nuclear cooperation . The agreement has paved the way for Seoul to export nuclear power plants to New Delhi . Following the waiver by the the 46-nation Nuclear Suppliers Group to New Delhi in September 2008 after thirty years on nuclear isolation of global commerce, India has sealed over half a dozen civil nuclear accords with various countries, including the US, France, Russia, Kazakhstan, Britain, Canada, Namibia and Argentina. India now has 20 power-generating nuclear reactors in operation, six under construction and plans to build about 40 more by 2032 . Russia, France and the United States have been active in India's nuclear power plant construction projects. Seoul's state-run Korea Electric Power Corp. has been seeking cooperation with Nuclear Power Corporation of India Limited to get into India's nuclear power plant construction market.With Giridhari Mohanty ,this is Manikant Thakur from Seoul in Korea for AIR News".
Both the leaders also agreed to upgrade the existing comprehensive economic partnership agreement to free trade agreement. The two sides agreed to work together to conclude negotiations on an aviation pact for introduction of more direct flights, a maritime shipment accord and a double-taxation prevention treaty at an early date.The leaders also agreed to cooperate closely on a series of events to mark the year of cultural exchanges between the two countries this year and carry out projects to promote public understanding and people to people contacts. The other two agreements include media exchanges and administrative arrangements for social security. Mrs.Patil paid tributes at a bronze bust sculpture of Gurudeb Rabindranath Tagore that was recently erected in central Seoul by the two countries to mark the 150th birth anniversary of the poet. Mrs.Patil arrived in Seoul yesterday and will leave for Mongolia on Wednesday.
<><><>
UPA chairperson and Congress President Sonia Gandhi today said that the government is working on  a New National Bill to broaden the definition of disability. Addressing an international conference on "Autism Spectrum Disorder and Developmental Disabilities in Bangladesh and South Asia" Mrs. Sonia Gandhi said that the New National Bill will include within its ambit persons with Autism Spectrum condition as equal citizen.
Describing Autism as a challenge in South Asian countries, Mrs. Sonia Gandhi stressed on the need for active participation of civil society to shape and sensitize opinion, and to provide quality care and services. Sonia Gandhi also emphasized the need to create institutions in South Asian countries to undertake research and collaborative project on various facets of Autism. The Congress President also reaffirmed India's special affection and enduring respect for Bangladesh with which it shares history and commonality of a composite culture. Addressing the conference,  Bangladesh Prime Minister Shiekh Hassina underlined the need for greater cooperation among South Asian nations to tackle problems relating to Autism.
<><><>
New Delhi will seek to expand the scope of talks with Islamabad in the forthcoming Foreign Ministers meeting in New Delhi on Wednesday.  The meeting  will be preceded by talks between Foreign Secretaries of the two countries tomorrow.  They will review the talks held so far and prepare the agenda for the ministerial level meeting.  Government sources said in New Delhi that India will push for justice for 26/11 victims and will raise the issue of ISI's link with Kashmir separatism in the talks.  The two sides will announce a series of confidence building measure aimed at expanding trade and travel between the two parts of Kashmir.  Pakistan's Foreign Minister Hina Rabbani Khar will reach New Delhi tomorrow for talks with her Indian counterpart S.M. Krishna.  Sources said that Ms. Rabbani has also sought a meeting with the Prime Minister Dr. Manmohan Singh.  Government sources added that the need for an atmosphere free from terror is important for meaningful talks and the two sides will review the process and chart the way forward.  Our correspondent reports that the meetings are taking place after the two Prime Ministers asked Foreign Ministers and Foreign Secretaries in Thimpu, Bhutan,  to work out modalities for restoring trust and confidence and pave the way for a substantial dialogue on all issues of concern.
<><><>
India is in touch with the United States over the arrest of Kashmiri American Ghulam Nabi Fai, a Pakistani agent involved in illegal lobbying.  Government sources said, it may  lead to exposing Pakistan link separatists operating from London and Brussels.  The  sources disclosed in Delhi that India had known about Fai's activities for a long time and that the council he headed received substantial funding from Pakistan.  The sources said the focus of attention will be paid to the activities of these groups and it is going to become increasingly difficult for them to operate now. They said, the arrest of Fai will lead to investigation of funding of such organisations.
<><><>
India has opposed attempt by western countries to discuss climate change issues outside United Nations Framework Convention on Climate Change and UN general assembly. United States and European nations want the issue of climate change to be discussed in the UN Security Council saying the global warming can pose threat to international peace and security. Indian envoy in United Nations Hardeep Puri said these issues needed a broader approach entrenched in development, adaptive capacity and institutional built-up. Environment Minister Jayanti Natarajan at a recent meeting with US climate negotiators made it clear  emissions cuts was not acceptable to India. She said any climate treaty should be based on the principles of equity and right to sustainable development.
<><><>
The 57th Commonwealth Parliamentary conference begins in London today. Lok Sabha Speaker Meira Kumar is heading the Indian delegation. More than 600 Parliamentarians from 175 Commonwealth Parliaments and Legislatures are attending the four day conference to exchange views on global political issues and developments in the parliamentary system."Reinforcing Democracy" is the theme of the conference.
<><><>
An Mi-8 helicopter with five people onboard crashed in east Russia today, killing three and injuring the other two. According to the the Far Eastern Crisis Management Center, the helicopter, owned by a local air carrier, was on an inspection flight of radio-navigation posts along the northern border of the Chukotka autonomous district. One of the helicopter's engines failed when the helicopter was making a landing. The aircraft crashed into the ground and caught fire.
<><><>
In Afghanistan,  a NATO helicopter crashed in eastern Afghanistan today. A news release issued by International Joint Command in Kabul says, as the coalition rescue forces were approaching the crash site, they came under enemy fire. Coalition forces returned fire, with small arms, while working to secure the site of the crash. All passengers and crew members of the crashed helicopter are safe and have been transported to a nearby base. An inquiry is on to determine further facts.
<><><>
The United Nations food agency is hosting emergency talks in Rome today on the drought crisis in the Horn of Africa. More than 10 million people are thought to be at risk of starvation. The UN has already declared famine in two areas of southern Somalia. UN Secretary General Ban Ki-moon has urged donor countries to supply an extra 1.6 billion US dollars in aid. Earlier the Red Cross said it delivered food to one of Somalia's worst-hit areas, controlled by Islamists.  Working through a local committee, the Red Cross delivered lorry-loads of food for 24,000 people.
<><><>
Malaysia will have the right to veto any asylum seekers Australia wishes to relocate there under the terms of the refugee agreement signed in Kuala Lumpur today. The long-awaited swap deal, first announced by Prime Minister Julia Gillard and Immigration Minister Chris Bowen nearly three months ago, means Australia will send 800 asylum seekers to Malaysia and accept 4,000 verified refugees in return. It is understood the agreement document says Australia will pay for all costs associated with deal including transport, welfare, health and education.
<><><>
Former Telecom Minister A Raja today defended himself against corruption charges in the 2G scam and said, he had not done anything wrong and was merely following the policies pursued by his predecessors and the NDA government. The 47-year-old DMK MP pleaded before Special CBI Judge O P Saini that there was nothing wrong in his decision of not auctioning 2G spectrum as he had implemented only what he had inherited. Senior Advocate Sushil Kumar, appearing for Raja, said if Raja is being prosecuted for following a certain policy then all Telecom Ministers since 1993 are liable to be prosecuted as they too followed the same policy. Raja, who was arrested on February 2 for his alleged role in the 2G scam, today began his arguments opposing charges of cheating, forgery and criminal conspiracy against him. CBI had begun its arguments on framing of charges against Raja and 16 others, including three telecom firms, from July 21 and had completed its arguments on July 23. All the 14 accused including DMK MP Kanimozhi are presently lodged in Tihar Jail.
<><><>
Embattled Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa today ruled out his resignation in the wake of the Lokayukta report indicting him on the illegal mining issue. Talking to reporters in Bangalore on his  return from holiday in Mauritius he said, Lokayukta so far officially has not submitted the report to the Government.  Yeddyurappa said, he will be able to reply to all the queries only after he receives the report from Lokayukta.  The Chief Minister regretted phone tapping of Lokayuktha Justice Santosh Hegde and said his Government has no hand in it. Meanwhile, the Lokayuktha has said the final report on illegal mining in the state will be submitted to the Government on Wednesday. In another development a larger bench of Karnataka High Court has taken up the petition of the Chief Minister seeking solace from sanction order issued by the Governor regarding land scam charges faced by him and his family members.
<><><>
In Uttar Pradesh,  farmers from New Okhla Industrial Development Authority NOIDA and Greater NOIDA areas have extended their deadline by five days for return of five per cent land developed after acquiring it. They have threatened to stop construction work on housing projects if the authorities failed to meet their demands. Our Lucknow correspondent reports that farmers from more than 50 villages reassembled  on the 5th day of their agitation for the Maha Panchayat and met authorities pushing their demands.  Farmer’s leaders have said that in view of the government's promise that their demands are being looked into, the Panchayat has decided not to stop work at builders' projects till August 5. 
Meanwhile,  home buyers in NOIDA and Greater NOIDA areas have filed a petition in the Allahabad court urging that they be considered as a party in the petitions challenging land acquisition in Gautam Buddha Nagar district. The high court's next hearing is likely to  be held tomorrow.
<><><>
Samajwadi Party MP Rewati Raman Singh today appeared before Delhi Police for questioning in connection with the 2008 cash-for-vote scam. he is the fourth person to be quizzed in the past 10 days after the Supreme Court came down heavily on investigators for carrying out a shoddy probe. The questioning of Rewati Raman comes three days after his former party colleague Amar Singh was questioned by the investigators. Two persons Sanjeev Saxena, former aide of Amar Singh, and Suhail Hindustani, an alleged go-between Amar Singh and BJP sought to be bribed, were arrested after quizzing.
<><><>
In Tamilnadu, senior DMK leader and former minister Veerapandi Arumugam today surrendered before police for three-day custodial interrogation in connection with two cases of alleged land grabbing lodged against him. Police said, Arumugam surrendered following a directive from the Madras High Court on 22nd of this month.
<><><>
Army today began the two-day celebrations of the 12th anniversary of its victory in the 1999 Kargil war in this sub-sector of Jammu and Kashmir. A presentation was held, marking the beginning of the two-day fiesta, about the war at the Umpa La ridge, which provides a panoramic view to most of the battlefields around Drass town. It is 150 kms from summer capital Srinagar, where Indian and Pakistan forces battled each other in rough terrain and extreme conditions.  The presentation was witnessed by officers and soldiers, who are currently posted at Drass and by those officers and soldiers who were part of the Indian army during the war. Relatives of slain army officers and soldiers also attended the presentation ceremony. A two-minute silence was also observed by the participants to pay tribute to the officers and soldiers who sacrificed their lives in the battle.
<><><>
In Jammu and Kashmir, security forces smashed two terrorist hideouts in Poonch and Reasi districts of Jammu Division and recovered a huge cache of arms and ammunition. According to official sources, the Special Operation Group of the State Police and troops of Rashtriya Rifles busted a hideout in Khanetar top forest area in Poonch. Two Chinese-made pistols, 28 Pika gun rounds, 115 ammunition rounds of AK rifle, a magazine and four radio sets were recovered from the hideout. In another operation, Rashtriya Rifles troops smashed a hideout in Dabri area of Reasi district and seized some arms and ammunition. The seizure included a Chinese grenade and two detonators.
<><><>
The monsoon session of the Maharashtra State Legislature began today at the Vidhan Bhavan in Mumbai.
Maharashtra Government hopes to get several important bills presented during the monsoon session of the legislative assembly which began today. The Maharashtra state Government faces some major challenges as the opposition parties have decided to go on the offensive on the sensitive issue of repeated terrorist attacks in Mumbai, killing of senior Journalist Jyotirmoy Dey, drought relief work in rural areas and inflation .  ALPANA PANT SHARMA, AIR NEWS, MUMBAI
<><><>
The renewal of Memorandum of Understanding (MoU) between South Korean steel major Posco and Odisha Government for the   52,000 crore-rupee steel project near Paradip of Odisha is likely to be delayed further. The MoU is not being renewed due to push and pull between Posco and the Odisha Government over swapping of raw materials and many other conditions laid down in the earlier MoU that expired on the 21st of June of last year. Odisha's Steel and Mines Minister, Raghunath Mohanty, today reiterated that renewal of MoU with Posco will be done soon. However, the state Government had failed to meet two of its earlier deadlines for renewal of MoU with Posco.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange benchmark fell 51 points, or 0.3 percent, to 18,671 within the first few minutes of trade today, as investors booked profits, amid weakness in other Asian bourses.  Later, the Sensex swung between positive and negative territory, in volatile trade, to stand 25 points, or 0.1 percent in the positive zone, at 18,747 in  afternoon deals, a short while ago.Other regional markets in Japan, Hong Kong, Singapore, South Korea and Taiwan were all in the red.  China's key stock index tumbled almost 3 per cent, on concerns about a slowdown in that country's manufacturing sector.
<><><>
India will resume their second innings with an overnight score of  80 for one against England in the Lord's test on the 5th day today. The visitors are left with the arduous task of batting out the entire fifth day to save the first cricket Test after England recovered from a top-order collapse to set a daunting target of 458.  On the final day today, India will have to bat a minimum of 90 overs on a track which has all along helped the seamers.
<><><>
Sandeep Sejwal has become the first Indian swimmer to qualify for the 2012 London Olympics. At the FINA World Championships in Shanghai yesterday, Sandeep clocked 1 minute 2.62 seconds in the heats of the 100 metre breaststroke event where the invitation time was 1 minute 2.92 seconds. It was certainly a big feat for the Delhi swimmer, who missed out on medals in the Commonwealth Games as well as the Asian Games. Sandeep will now also be aiming to qualify for the Olympics in the 50 and 200 metres in the breaststroke category.
<><><>
Uruguay has won the Copa America football tournament in Buenos Aires for the record 15th time. Diego Forlan netted twice, after an early strike from Luis Suarez, as Uruguay defeated Paraguay 3-0 in a sensational Copa America final yesterday. With two goals, Diego Forlan has not only taken his international goal tally to 31 but has also bagged an emotional triumph, following his father and grand-father into the record books as a Copa America winner. In the semi-finals, Uruguay defeated Peru while Paraguay beat Venezuela. Earlier, favourites Argentina and Brazil had made shock exits from the tournament in the quarter-final stage.
<><><>
The National Disaster Management Authority, NDMA is prepared to deal with any impending flood situation across the country. Teams of National Disaster Response Force, NDRF have already been dispatched to Assam and teams are prepostioned in Bihar and Uttar Pradesh. T Nand Kumar, Incharge of Flood Control Division of NDMA told AIR that the flood situation is under control and various Central Agencies are in constant touch with the State Governments  for prior warnings. He added that the states of Uttarkhand and Manipur will be provided adequate support when needed.
<><><>
25.07.2011
समाचार संध्या
2045

मुख्य समाचार : -
  • बांगलादेश ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार स्वतंत्रता सम्मानना से सम्मानित किया। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज ढाका में सम्मान ग्रहण किया।
  • भारत और कोरिया के बीच असैन्य परमाणु सहयोग के लिए ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर, मौजूदा व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते को आगे बढ़ाने का फैसला।
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का फोन टैपिंग के मामले में अपने खिलाफ आरोपों की जांच के लिए प्रधानमंत्री से उच्चस्तरीय समिति गठित करने का आग्रह।
  • उच्चतम न्यायालय का योग गुरू रामदेव और उनके समर्थकों पर रामलीला मैदान में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का वीडियो फुटेज+ देखने का फैसला।
  • घरेलू और विदेशी बाजारों में सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंचे। सेंसेक्स एक सौ उन्नचास अंक उछला।
  • लार्ड्स में इंग्लैंड से पहला क्रिकेट टेस्ट मैच बचाने को भारत संघर्षरत।
-----
बंगलादेश के राष्ट्रपति जि+ल्लुर रहमान ने आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को बंगलादेश मुक्ति संग्राम में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश के सर्वोच्च पुरस्कार स्वाधीनता सम्मानना से सम्मानित किया। यूपीए तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति रहमान ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी को बंगलादेश द्वारा सम्मानित करना एक विशेष और ऐतिहासिक क्षण है, जिसे स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाना चाहिए। बंगलादेश के मुक्ति संग्राम में श्रीमती इंदिरागांधी के योगदान को स्पष्ट और विशेष बताते हुए उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में बंगलादेश के उदय के लिए उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था।
श्रीमती इंदिरा गांधी को बांग्लादेश की मुक्ति संग्राम में अनेक महान योगदान के लिए सम्मानित करते हुए वास्तव में हम स्वयं को सम्मानित कर रहे हैं। उन्होंने न केवल लाखों बाग्लादेशियों के लिए भारत के द्वार खोले बल्कि हमारी निर्वासित सरकार का मनोबल बढ़ाया और साजो-सामान के रूप में भी सहयोग दिया।
राष्ट्रपति रहमान ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की कारावास से सुरक्षित रिहाई के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग जुटाने में इंदिरा गांधी की भूमिका की चर्चा की।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से सम्मान ग्रहण करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आज यदि वे होती तो इस सम्मान को ग्रहण करके अभिभूत हो उठतीं। श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि निर्भीकता और साहस श्रीमती इंदिरा गांधी की विशेषता थी और एक स्वतंत्र बंगलादेश, इस देश के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी जीत थी और इंदिरा गांधी के लिए यह एक स्वर्णिम क्षण था।

श्रीमती इंदिरा गांधी के बारे में काफी कुछ कहा और लिखा गया है। जो सबसे बड़ा गुण उनमें था वह था निडर होना। यह गुण, उन्हें अपने पिता जवाहर लाल नेहरू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से विरासत में मिला था जिस पर वे जीवन भर चलती रहीं।
श्रीमती सोनिया गांधी ने इस अवसर पर बंगलादेश के साथ घनिष्ठ सम्बन्ध बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
-----
भारत और दक्षिण कोरिया ने असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जिससे भारत में ऊर्जा की लगातार ब+ढ़ती मांग को पूरा करने के लिए परमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस समझौते पर दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ई+ म्योंग बाक के बीच शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद हस्ताक्षर किये गये। बाद में विदेश मंत्रालय में सचिव संजय सिंह ने कहा कि दोनों नेताओं का मानना था कि सभी क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ा है। वे राजनीति, सुरक्षा और रक्षा उद्योग क्षेत्रों में सहयोग और बढ़ाने पर सहमत थे।
दोनों नेता मुक्त व्यापार समझौते के लिए मौजूदा व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते को आगे बढ़ाने पर भी सहमत थे।
इसके अलावा मीडिया के स्तर पर सम्पर्क और सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़े दो समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील कल सोल पहुंची थी और बुधवार को मंगोलिया रवाना होंगी।
-----
भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बातचीत से पहले गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि भारत 2008 के मुम्बई हमलों के मुद्दे को नजरंदाज नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को सज+ा दिलाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किये हैं।
विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा और पाकिस्तान की नई विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच बुधवार को वार्ता होगी। इससे पहले, कल दोनो ंदेशों के विदेश सचिवों की बैठक होगी जिसमें मंत्रिस्तरीय बैठक का एजेंडा तय किया जायेगा।
-----
पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर ने कहा है कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान, भारत के साथ सहयोग करेगा। वाघा-अटारी सीमा चौकी से एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ भारत पहुंचे श्री बशीर ने पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है क्योंकि वह खुद भी आतंकवाद का सामना कर रहा है और उसे आतंकवाद के पीड़ितों को दर्द पता है।
-----
रियान क्रोकर ने अफगानिस्तान में अमरीकी राजदूत का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद श्री क्रोकर ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थायी सैनिक अड्डे बनाने में न तो अमरीका की कोई दिलचस्पी है और न ही वह पड़ोसी देशों पर प्रभाव डालने के लिए अफगानिस्तान को एक प्लेटफार्म के रूप में इस्तेमाल करना चाहता है। उन्होंने कहा कि अमरीका का कोई छिपा एजेंडा नहीं है। हम यहां तब तक रहेंगे, जब तक हम इसकी जरूरत समझते हैं, उससे एक दिन भी अधिक नहीं।
-----
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने फोन टैपिंग के मामले में अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए प्रधानमंत्री से एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का आग्रह किया है। बंगलौर में आज संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर फोन टैपिंग के आरोप सिद्ध हो जाते हैं, तो वे मुख्यमंत्री पद को ही नहीं, बल्कि राजनीति को भी छोड़ देंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा की अध्यक्षता में समिति गठित करने को लिखा है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा और लोकायुक्त संतोष हेगड़े को सदस्य बनाने का आग्रह किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ सभी आरोपों की जांच करने के लिए एक अन्य समिति गठित करने का भी अनुरोध किया है।
-----
आंध्रप्रदेश में तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायकों ने तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिये जाने के मुद्दे पर एक बार फिर अपने इस्तीफे दे दिये हैं। सभी ग्यारह विधायकों ने अपने इस्तीफे फैक्स द्वारा विधानसभा अध्यक्ष एन. मनोहर के कार्यालय को भेज दिये हैं, जबकि वे पहले इन्हें नामंजूर कर चुके थे। एक बार फिर इस्तीफे देने का फैसला आज हैदराबाद में पार्टी विधायकों के साथ पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर राव की बैठक के दौरान लिया गया।
-----
गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने इस बात से इंकार किया है कि 2007 में दूरसंचार कम्पनियों यूनिटेक और स्वान को स्पेक्ट्रम बेचा गया था। उन्होंने कहा कि यह अतिरिक्त पूंजी लाकर हिस्सेदारी को कम करने का प्रयास था। उन्होंने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि इन दोनों कम्पनियों ने नये शेयर जारी करके विदेशी साझेदारों को शामिल किया था। उन्होंने कहा कि 2007 में वित्तमंत्री के रूप में उन्होंने और प्रधानमंत्री ने केवल इस मुद्दे पर गौर किया था कि कम्पनियो ंने शेयर का विनिवेश किया था या हिस्सेदारी कम की थी। श्री चिदंबरम का यह बयान इस विषय में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के अदालत में दिए बयान के बाद आया है, जिसमें राजा ने दिल्ली की एक अदालत को बताया है कि स्पेक्ट्रम लाईसेंस धारक कम्पनियों द्वारा पूंजी के बेचे जाने के मुद्दे पर 2007 में प्रधानमंत्री और श्री चिदम्बरम के साथ चर्चा की गयी थी।
उधर, दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने इस मामले में सरकार का बचाव करते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के बयानों के आधार पर भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पी.चिदंबरम के इस्तीफे की मांग कर रही है।

एक आरोपी के बयान और उसकी अदालत में बहस में जो उसने कहा है उसको एक राजनीतिक दल पू्रफ मानकर चले और फिर आवाज उठाये के प्रधानमंत्री जी को या उस समय के वित्तमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए मैं समझता हूं कि इरिस्पोंसिबल मैं नहीं समझता कि राजनीतिक दल को ऐसी बातें करनी चाहिए।
-----
कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को अदालत में विचाराधीन मामलों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आज नई दिल्ली में कहा कि भाजपा को टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले के आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के बयानों के राजनीतिकरण से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की निष्ठा पर उंगली उठाने से पहले भाजपा को अपने मन में झांकना चाहिए।

मुझे नहीं लगता कि एक अभियुक्त के बयान के ऊपर जबकि मामला अदालत के विचाराधीन हो कोई टिप्पणी देना उचित रहेगा पर हां मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री मनमोहन सिंह जी सच्चाई, इंसाफ और स्वच्छता का एक प्रतिबिम्ब हैं।
उधर, भाजपा ने टू-जी मामले में गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आरोप लगाया कि वित्तमंत्री की सहमति के बिना इस प्रकार के फैसले को लागू नहीं किया जा सकता।

ये एविडेंस जो राजा साहब ने दिया है इट क्लीयरली इंटिकेट देट वन लाख 76 थउसेंड करोड़ का जो स्कैंडल हुआ है ये डॉ. मनमोहन सिंह जी और चिदम्बरम जी की सहमति से हुआ है और इसलिए उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए ये हमारी मांग है।
-----
समाजवादी पार्टी के सांसद रेवती रमण सिंह और भाजपा के सांसद अशोक अर्गल आज 2008 के नोट के बदले वोट मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए।
जांचकर्ताओं ने तीन दिन पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह से भी पूछताछ की थी। अमर सिंह के पूर्व सहयोगी संजीव सक्सैना तथा अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के बीच कथित सम्पर्क सूत्र सुहेल हिन्दुस्तानी को पूछताछ के बाद गिरतार कर लिया गया था।
-----
उच्चतम न्यायालय ने आज योग गुरू रामदेव और उनके समर्थकों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का वीडियो फुटेज+ देखने का फैसला किया। न्यायमूर्ति बी.एस. चौहान और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की पीठ पूरी घटना की दो घन्टे की वीडियो रिकार्डिंग पांच अगस्त को देखेगी।
न्यायालय ने इस मामले में गृह मंत्री पी. चिदम्बरम को शामिल करने की रामदेव की मांग अस्वीकार करते हुए कहा कि हम मामले का दायरा बढ़ाना नहीं चाहते हैं और केवल उन परिस्थितियों की जांच करना चाहते हैं, जिनके कारण चार जून की यह घटना हुई।
-----
इस बीच, सीबीआई ने योग गुरू रामदेव के एक सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ एक मामला दर्ज करने के बाद लुक आउट नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने पहले कहा था कि बालकृष्ण ने पासपोर्ट बनवाने के लिए जाली डिग्री का इस्तेमाल किया था। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि जांच एजेंसी ने बालकृष्ण के खिलाफ लुक आउट नोटिस इसलिए जारी किया है, ताकि वे देश से बाहर न जा सकें।
-----

मुंबई के शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी आयी। टेलीकोम सेक्टर के शेयरों के महंगा होने की वजह से सेंसेक्स 149 अंक बढकर पिछले दो सप्ताह के सबसे उंचे स्तर 18 हजार 871 पर जा पहुंचा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफटी 46 अंक बढकर 5 हजार 680 हो गया। देश में एक डालर का मूल्य रूपए के पांच पैसे कमजोर होने की वजह से 44 रूपए 40 पैसे रहा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 200 रूपए महंगा होकर 23 हजार 620 रूपए प्रति दस ग्राम के अब तक के सबसे उंचे मूल्य पर जा पहुंचा।
-----
इंग्लैंड के साथ लॉर्ड्स क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत हार से बचने के लिए संघर्ष कर रहा है। चार सौ अट्ठावन रन के लक्ष्य की तलाश में भारत ने पांचवें और अंतिम दिन ताजा समाचार मिलने तक छह विकेट पर 227 रन बना लिए हैं। सुरेश रैना 60 और हरभजन सिंह एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। आज भारत ने दूसरी पारी में कल के स्कोर एक विकेट पर 80 रन से आगे खेलना शुरू किया। वी वी एस लक्ष्मण 56, राहुल द्रविड़ 36, गौतम गंभीर 22, सचिन तेंदुलकर 12 और महेन्द्र सिंह धोनी 16 रन बनाकर आउट हुए।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित किये जाने वाले कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है- विशिष्ट पहचान संख्या आधार से जुड़े सवाल यानी - यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर- 2 3 3 1 4 4 4 4 पर सवाल पूछ सकते हैं। कार्यक्रम दूरदर्शन की डी टी एच सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
-----

NEWS AT NINE
           2100 HRS            
25-07-2011
NEWS AT NINE.

THE HEADLINES
  • Bangladesh honours India's former Prime Minister Indira Gandhi with country's highest honour ,the " Swadhinata  Sammanana"; UPA Chairperson Sonia Gandhi receives the award in Dhaka today.
  • India and Korea sign landmark civil nuclear cooperation pact; decide to upgrade the existing comprehensive economic agreement.
  • Karnataka Chief Minister Yeddyurappa requests Prime Minister to constitute a high level committee to probe allegations of telephone tapping against him.
  • Supreme Court to view video footage of Delhi Police crackdown on yoga guru Ramdev and his followers at Ramlila Maidan.
  • Domestic and global gold prices shine at new record highs; Sensex jumps 149 points.
  • India are struggling to save the first cricket test against England at Lords.
<><><>
Bangladesh President Zillur Rehman today presented the country’s highest award the Swadhinata Sammanona to honour Former Prime Minister Indira Gandhi for her enormous contribution to the liberation of Bangladesh. UPA Chairperson and Congress President Sonia received the award on behalf of Former Prime Minister Indira Gandhi. Addressing the gathering at the award ceremony, Bangladesh President Zillur Rehman said that it was a special and historic moment to be written in golden letters as Bangladesh pays homage to Indira Gandhi. He described Indira Gandhi’s contribution to the liberation of Bangladesh as distinct, unique and crucial for the birth of Bangladesh as a nation.
The Bangladesh President recalled the role played by Indira Gandhi to mobilize international support and ensure the safe release of Bangabandhu Sheikh Mujibur Rehman from prison. Recalling her association with Indira Gandhi, an emotionally charged Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina paid rich tributes to the Former Prime Minister for the support she provided to the liberation struggle and humanitarian aid to millions of refugees. In her acceptance speech on behalf of former Prime Minister Indira Gandhi, Congress President Mrs. Sonia Gandhi said that Indira Gandhi would have been overwhelmed by the award being conferred upon her. She said that fearlessness and courage were synonymous with Indira Gandhi.
<><><>
India and Korea today signed the landmark civil nuclear cooperation agreement paving the way for New Delhi’s ambitious plans for enhancing nuclear energy production to meet its ever increasing energy demands. The pact was signed in the Korean capital of Seoul following the delegation level talks between the President Mrs.Pratibha Devisingh Patil and her Korean counterpart Lee Myung-bak. Briefing newspersons , Secretary East Mr.Sanjay Singh said , both the leaders shared the view that cooperation between the two countries have been enhanced in all areas and agreed to further expand cooperation in political, security and defence industry sectors. President Patil pitched for launching Korean satellites aboard Indian rockets by highlighting world class facilities available with India for the same. Both the leaders also agreed to upgrade the existing comprehensive economic partnership agreement to free trade agreement. The other two agreements include media exchanges and administrative arrangements for social security. Mrs.Patil arrived in Seoul yesterday and will leave for Mongolia on Wednesday.
<><><>
As a counter measure against allegations made against him on phone tapping, Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa has requested Prime Minister to constitute a high level Committee to probe the charges. Speaking to the media persons in Bangalore today, the Chief Minister said he will not only resign as Chief Minister but also from politics if the charges of phone tapping are proved. He informed that he has written to the Prime Minister to constitute the committee headed by External Affairs Minister S M Krishna, also making former Prime Minister Deve Gowda and Lokayuktha Santhosh Hedge as its members. The Chief Minister also said that he has requested BJP National President to constitute another committee to probe all charges against him and his family members. Charging the Opposition of mud slinging, the Chief Minister said a series of public meetings will be organized next month to make things clear to the people.
<><><>
In Andhra Pradesh the Telangana Rastra Samithi MLAs have again put in resignation papers on the statehood issue. All eleven MLAs have faxed their resignation letters to the office of Speaker N. Manohar even as he rejected them earlier.
<><><>
Home minister P Chidamabaram today denied that Spectrum was sold to telecom companies Unitech and Swan in 2007 and said it was only dilution of stake by bringing in additional equity. Talking to journalists in New Delhi, he said foreign partners were inducted by the two companies by way of issue of fresh shares. He also said that the only issue examined by him as the finance minister in 2007 and by the prime minister was wether it was divestment of shares by the companies or mere dilution. Chidambaram's comments came soon after former telecom minister A Raja told a Delhi court that the issue of sale of equity by spectrum licencees was discussed with the PM and Chidambaram in 2007.  Meanwhile, Telecom Minister Kapil Sibal strongly defended the government saying it was unfortunate that BJP was demanding resignation of Prime Minister Manmohan Singh and Home Minister P Chidambaram on the basis of arguments made by former telecom minister A Raja, who himself is an accused in 2G scam case.
<><><>
The Supreme Court today decided to view the video footage of Delhi Police crackdown on yoga guru Ramdev and his followers on 5th of August . A two judge bench turned down Ramdev's plea to implead  Chidambaram, who had defended the Delhi Police action. The bench said it is not making the Home Minister a party to have his say in the case at this stage but will keep the issue open.Expressing concern over the incident, the bench said,   innocent persons should not be beaten up by whosoever.
<><><>
Rising for the second straight session,  the Sensex at the Bombay Stock Exchange climbed 149 points, or 0.8 percent, to a 2-week high of 18,871, today, amid a rally in telecom stocks. The Nifty rose 46 points, or 0.8 percent, to 5,680. The rupee depreciated 5 paise, to 44.40 against the dollar. Gold gained 200 rupees, to touch a new record high of 23,620 rupees per ten grams, in Delhi. Overseas, gold hit a fresh record above 1,624 dollars an ounce, after US lawmakers failed to reach an agreement on raising the government's debt ceiling. And U.S. crude oil futures dropped 57 cents, to 99.30 dollars a barrel, while Brent crude slipped below 118 dollars a barrel.  Pradeep Kumar, AIR News DELHI
 <><><>
The Government has set a target of generating an additional one lakh megawatt of electricity in the next five years. Union Power Minister Sushil Kumar Shinde said in New Delhi today that the work has already started on projects that will generate over eighty thousand megawatts of power. The minister informed that Centre has also awarded four ultra mega power projects to private players with an aggregate capacity of sixteen thousand megawatt.
<><><>
India's cotton production rose close to 38 per cent in 2010-11 mainly due to Bt cotton output which accounts for  90 per cent of total cotton output in country. According to the latest government data, total land under cotton cultivation stood at 111.42 lakh hectares in 2010-11. 
<><><>
The Union minister of state for Agriculture and food processing Dr Charandas Mahant has expressed concern over the dwindling agricultural lands consequent upon rapid industrialization. Speaking with reference to Chhattisgarh as an agrarian state, the minister said that too much industrialization  eats up agricultural lands which is not good for its future.
<><><>
The Army today began the two-day celebrations of the 12th anniversary of its victory in the 1999 Kargil war. A presentation was held, marking the beginning of the two-day fiesta, about the war at the Umpa La ridge,  in rough terrain and extreme conditions. The presentation was witnessed by officers and soldiers, who are currently posted at Drass and by those officers and soldiers who were part of the Indian army during the war.
<><><>
Ahead  of talks between Indo- Pak Foreign Ministers, Home Minister P Chidambaram today said that India cannot take its eyes of the ball on the issue of 26/11 terror attacks.He said that Pakistan has done very little to bring to justice those behind the carnage.
Meanwhile a five member Pakistani delegation headed by Foreign Secretary of Pakistan Mr. Salman Basheer today reached India through Wagah-Attari border road post . The Talking to newsmen after crossing over to India border,Mr. Salman Basheer hoped that talks between the two countries will be held in cordial atmosphere. 
<><><>
In Norway, the public and the media are to be excluded from the court hearings of the man accused of carrying out attacks on Friday that killed more than 90 people. A judge in Norway has decided it should be a closed door hearing.
<><><>
Meanwhile the country  today held a minute of silence to mourn the victims of last week's bombing and shooting attacks that killed as many as 93 people. Thousands of norwegians  bowed their heads in silence outside Oslo's main university at a ceremony led by Norway's prime minister, Jens Stoltenberg, and King Harald V who then signed a book of condolences inside.
<><><>
Mr. Ryan Crocker has assumed the charge of the new U.S. Ambassador to Afghanistan. A member of United States foreign service in the U.S. Embassy in Kabul administered him oath of office today.  
<><><>
Myanmar's pro-democracy leader Aung San Suu Kyi has held her first formal meeting with a  minister of the army-backed civilian government. The talks with labour minister Aung Kyi, which lasted just over an hour, took place at a state guesthouse in the main city of Rangoon. With Aung San Suu Kyi standing beside,  Aung Kyi read out a statement saying the discussions were focused on possibilities for co-operating in the interests of the people.
<><><>
Pirates in the Gulf of Guinea have hijacked an Italian fuel tanker with 23 crewmembers on board. The Italian news agency ANSA said that three pirates seized control of the RBD Anema e Core yesterday.
<><><>
At Lord's, India are struggling to save the first Cricket Test against England.     Resuming at their overnight second innings score of 80 for one, they were 240 for 6  when reports last came in  on the fifth and final day today.  Suresh Raina on 63  and Harbhajan Singh on 9 were at the crease. The batsmen out in the Indian innings today are:   Rahul Dravid for 36, V.V.S. Laxman - 56, Gautam Gambhir - 22 , Sachin Tendulkar -12 and  Skipper M.S. Dhoni for 16. The hosts had set a victory target of 458 runs for the visitors on the penultimate day yesterday.The scores so far: England 474 for eight declared and 269 for six declared.India   -  286 and 240 for 6
<><><>
Sandeep Sejwal has become the first Indian swimmer to qualify for the 2012 London Olympics. At the FINA World Championships in Shanghai yesterday, Sandeep clocked 1 minute 2.62 seconds in the heats of the 100 metre breaststroke event where the invitation time was 1 minute 2.92 seconds.
<><><>

No comments:

Post a Comment