Loading

21 February 2012

समाचार News 21.02.2012

दिनांक : २१.०२.२०१२
 ०८००
मुख्य समाचार :-
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार आज शाम समाप्त। 
  • दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो नाविक तीन दिन की पुलिस हिरासत में।
  • महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पटाखा फैक्टी में विस्फोट से पांच महिलाओं की मौत।
  • यूरोपीय संघ के छह और देशों को तेल निर्यात में कटौती की ईरान की धमकी।
  • तीन देशों की एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में आज ब्रिसबेन में भारत का सामना श्रीलंका से।
  • समाचार प्रभात के साथ मैं शुभ्रा शर्मा।
-
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो रहा है। इस चरण में आगरा, अलीगढ़, कानपुर, झांसी और चित्रकूट धाम डिवीजनों के १३ जि+लों के ४९ निर्वाचन क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में ८४ महिलाओं समेत ८४० उम्मीदवार चुनाव मैदान है। सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं जबकि कांग्रेस ने फिरोजाबाद जिले में टून्डला सीट अपनी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ी है। हमारे संवाददाता की रिपोर्ट

सभी प्रमुख दलों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री नितिन गटकरी ने कानपुर और महोबा में जनसभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कानपुर में लम्बा रोड शो किया है। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने ओरैया, रमाबाई नगर और हमीरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। बसपा अध्यक्ष मायावती इस चरण के लिए अपना अभियान पूरा कर चुकीं हैं। उन्होंने मथुरा और हाथरस में पार्टी उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कीं। मथुरा की एक जनसभा में पैसे के लेन-देन संबंधी खबरों का संज्ञान लेकर निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता और मांथ से पार्टी उम्मीदवार जैन चौधरी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस दिया है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
-
केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने निर्वाचन आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है। अल्पसंख्यकों को आरक्षण के बारे में श्री बेनी प्रसाद वर्मा के बयान के बाद आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में शनिवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

आयोग ने इस नोटिस में कहा था कि वीडियो रिकार्डिंग देखने के बाद वह पहली नज+र में इस बात से संतुष्ट हैं कि श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है और उनके बयान से इस बात का प्रमाण मिलता है कि वे अपने बयान से आचार संहिता का उल्लंघन होने के बारे में भलीभांति परिचित थे। फिर भी उन्होंने जानबूझकर ऐसा बयान दिया। निर्वाचन आयोग ने श्री वर्मा को यह स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।

केन्द्रीय इस्पात मंत्री के बयान पर आज आयोग की बैठक में विचार-विमर्श होने की संभावना है। बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी और दोनों निर्वाचन आयुक्त वी एस सम्पत तथा एच एस ब्रह्मा शामिल होंगे।
-
गोवा में तीन मार्च के मतदान के लिए प्रचार अभियान धीरे-धीरे तेज हो रहा है। विभिन्न पार्टियां और उसके उम्मीदवार घर-घर जाकर प्रचार और नुक्कड़-सभाएं कर रहे हैं।
-
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से भोपाल में शुरू हो रहा है। यह स+त्र राज्यपाल रामनरेश यादव के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। ४४ दिन के सत्र में कुल २५ बैठकें होंगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है।
-
ओड़ीशा विधानसभा का बजट सत्र भी आज से शुरू हो रहा है। सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है, क्योंकि विपक्षी कांगे्रस और भाजपा पुरी जिले में एक दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और कटक तथा खोर्धा जिले में जहरीली शराब पीने से ३६ लोगों की मौत के मामले उठा सकती है।
-
दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के एनरिका लैक्सी जहाज के दो सुरक्षाकर्मियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों को कल कड़ी सुरक्षा के बीच कोल्लम जिले में करूणागापल्ली में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट के. पी. जॉय ने दोनों आरोपियों को अगले महीने की पांच तारीख तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लेकिन और जांच के लिए पुलिस की अपील को मानते हुए दोनों को जांच अधिकारियों को सौंप दिया।
भारत और इटली के बीच कई दिनों की राजनीतिक गतिविधियों के बाद दोनों आरोपियों को रविवार को कोच्चि से गिरफ्‌तार किया गया था। केरल पुलिस ने दोनों के खिलाफ आई पी सी की धारा तीन सौ दो के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इस बीच, जहाजरानी मंत्री जी के वासन ने कहा है कि इटली के जहाज के सुरक्षाकर्मियों द्वारा दो भारतीय मछुआरों की हत्या माफ करने योग्य अपराध नहीं है।
-
सरकार, आज राष्ट्रव्यापी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी करेगी। इसे अब मासिक आधार पर जारी किया जाएगा। नए सूचकांक से, खुदरा मूल्यों के उतार-चढ़ाव की बेहतर तस्वीर सामने आ सकेगी। इससे रिजर्व बैंक को बढ़ती मुद्रास्फीति से निपटने के कारगर मौद्रिक नीति संबंधी फैसले लेने में सहायता मिलेगी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, थोक मूल्य सूचकांक का स्थान लेगा। विशेषज्ञों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक से खर्चों की सही अभिव्यक्ति नहीं होती थी, क्योंकि उपभोक्ता जिस कीमत पर वस्तुएं खरीदता है उसे नहीं दिखाया जाता था।

नए आंकडें, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय तैयार करेगा। इसके अलावा कृषि, ग्रामीण तथा औद्योगिक श्रमिको के लिए खुदरा मूल्य संकेतक भी तैयार किये जाएंगे। इन्हें श्रम मंत्रालय तैयार करेगा।
-
केंद्र ने अरूणाचल प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से कई परियोजनाओं की घोषणा की है। कल ईटानगर में २५वें अरूणाचल प्रदेश दिवस पर आयोजित पांच दिन के समारोह का उद्घाटन करते हुए रक्षामंत्री ए के एंटनी ने कहा कि अरूणाचल स्काउट्स की दूसरी बटालियन का गठन किया जाएगा। उन्होंने दिरांग में राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान की स्थापना की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य में बुनियादी ढांचे में सुधार और विकास के लिए सीमा सड़क संगठन ने पिछले छह वर्षों में २९ अरब रूपये खर्च किए हैं। श्री एंटनी ने कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था को मज+बूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहें हैं।

हम अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मज+बूत कर रहे हैं। कुल मिलाकर सीमा पर शांतिपूर्ण माहैल है। साथ ही हर तरह की चुनौती से राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए भारत अपनी क्षमताओं को सुदृढ़ बनाने की कोशिश कर रहा है।
-

ईरान ने कहा है कि अगर यूरोपीय संघ के देश उसका विरोध जारी रखते हैं, तो वह कुछ और देशों को तेल के निर्यात में कटौती कर सकता है। ईरान के तेल उपमंत्री और सरकारी तेल कंपनी के प्रमुख अहमद क़लेबानी ने कहा कि स्पेन, ग्रीस, इटली, पुर्तगाल, जर्मनी और हॉलैंड को तेल का निर्यात बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान से तेल का आयात करने वाले देशों को दीर्घकालीन अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने होंगे। यूरोप की कंपनियों को दो से पांच वर्ष का अनुबंध करना होगा, जिसमें कोई पूर्व शर्त नहीं होगी। फ्रांस और ब्रिटेन को तेल का निर्यात बंद कर दिया गया है। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत नौ महीने में सर्वाधिक हो गई है। कल यह एक सौ इक्कीस डॉलर प्रति बैरल तक चली गयी। पिछले साल मई के बाद यह सबसे ऊंची कीमत है।
-
यमन में उपराष्ट्रपति अब्द रब्बू मनसूर हादी के, नये राष्ट्रपति के रूप में औपचारिक चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। श्री हादी राष्ट्रपति पद के लिए एक मात्र दावेदार हैं। वे राष्ट्रपति सालेह के हटने के बाद देश की सत्ता संभाल रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वे दो वर्ष के लिए अंतरिम राष्ट्रपति बनेंगे।

यमन में राष्ट्रपति चुनाव निर्धारित समय से पहले होने की वज+ह है पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के सत्ता छोड़ने और उप राष्ट्रपति मंसूर हादी को कमान सौंपने का समझौता जो खाड़ी सहयोग परिषद ने करवाया। करीब एक लाख सैनिक यमन की इक्कीस प्रांतों में शांति और सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। दक्षिणी यमन के अलगाववादी गुट और अलकायदा समर्थक आतंकी गुटों ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। यूरोपीय यूनियन ने यमन में चुनाव कराने के लिए नौ मिलियन डॉलर की सहायता दी है और निष्पक्ष पर्यवेक्षकों को यमन भेजा है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी सामाचार।
-
लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार अपनी पाकिस्तानी समकक्ष फहमीदा मिर्जा के निमंत्रण पर एक शिष्टमंडल के साथ आधिकारिक दौरे पर आज इस्लामाबाद जा रही हैं। श्रीमती मीरा कुमार का पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संसद के निचले सदन और ऊपरी सदन के प्रमुखों से मिलने का कार्यक्रम है। भारतीय शिष्टमंडल के सदस्य लाहौर भी जायेंगे जहां वे पंजाब के गवर्नर, मुख्यमंत्री और प्रांतीय असेम्बली के अध्यक्ष से मिलेंगे।
-
जॉर्डन ने भारत के उद्योग जगत को निवेश और व्यापार के लिए आमंत्रित किया है। दुबई में भारत और जार्डन की व्यवसाय परिषदों के प्रतिनिधियों की बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्य बढ़ाने पर सहमति हुई। इस कदम से भारत और जॉर्डन के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी।
-
महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के भलवानी गांव में कल पटाखों के एक कारखाने में हुए भयंकर विस्फोट में ५ महिला कर्मियों की मौत हो गई और ९ घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ कामगार विस्फोट के कारण ध्वस्त हुए कारखाने के मलवे के नीचे दबे हो सकते हैं। उन्होंने  बताया कि पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले बारूद में आग लगने से ये दुर्घटना हुई। पुलिस
-
दिल्ली में ओलंपिक हाकी क्वालीफायर प्रतियोगिता में आज पुरूष टीम का फ्रांस से और महिला टीम पोलैंड से मुकाबला होगा। भारतीय पुरूष टीम ने सिंगापुर और इटली को बडे अंतर हराया हैं। महिला टीम ने यूके्रन के साथ ड्रॉ और कनाडा को हराया था।
-
ब्रिसबेन में तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में आज भारत का सामना श्रीलंका से होगा। महेन्द्र सिंह धोनी एक मैच के प्रतिबंध के कारण नहीं खेलेंगे, उनकी जगह वीरेन्द्र सहवाग का कप्तान बनना लगभग तय है।
आकाशवाणी से आज के मैच का आंखों देखा हाल सुबह साढ़े आठ बजे से प्रसारित किया जाएगा।
-
समाचार पत्रों से
गोलीबारी में मछुआरों की मौत के मामले में भारत और इटली आमने-सामने, राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है। देशबंधु ने लिखा है- इटली ने दी धौंस, मछुआरों की मौत की जांच उसे मिले। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है- इटली-भारत में टकराव बढ़ा।
किंगफिशर को राहत पैकेज देने से सरकार के इंकार को जनसत्ता ने पहली खबर बनाया है। अमर उजाला लिखता है- चौतरफा घिरी किंगफिशर, जबकि पंजाब केसरी की सुर्खी है-किंगफिशर कंगाली के कगार पर।
कच्चे तेल के दाम में उफान- हिन्दुस्तान की अहम सुर्खी है। बिजनेस भास्कर की सुर्खी है- नैनो जाएगी बंगलादेश। पत्र ने लिखा है कि टाटा मोटर्स की किफायती और भरोसेमंद नैनो कार का अगले साल के प्रारम्भ से बंगलादेश के बाजार में उतरना तय है। अमर उजाला ने मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के हवाले से खबर दी है-पुरानी कीमत पर ही मिलेगा नया आकाश टैबलेट।
हरिभूमि ने जाट आरक्षण पर वार्ता विफल रहने का समाचार दिया है। राष्ट्रीय सहारा  ने लिखा है- रेलवे ट्रैक पर जाटों का धरना, कई ट्रेनें प्रभावित।
महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना कई अखबारों के पहले पन्ने पर है। जनसत्ता ने गुजरात के जूनागढ़ मेले में मची भगदड़ का समाचार सचित्र प्रकाशित किया है। दैनिक ट्रिब्यून ने लुधियाना में आयोजित एक धार्मिक समारोह में बिजली का करंट लगने से तीन लोगों के मरने और चार के झुलसने की खबर दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम में सलामी बल्लेबाजों के रोटेशन की पॉलिसी की कई अखबारों के पहले पन्ने पर खबर है। नई दुनिया ने इस नीति पर सवाल उठाया है,  नवभारत टाइम्स ने कपिल देव के इस बयान को सुर्खी बनाया है कि सचिन को २०११ का विश्वकप जीतने के बद ही वनडे से सन्यास ले लेना चाहिए था।-
0815 HRS
21st February, 2012
THE HEADLINES:
  • Campaigning for the fifth phase of Assembly elections in Uttar Pradesh ends today.
    Two arrested Italian naval guards involved in the killing of two Indian fishermen remanded to three days police custody.
  • Five women killed in a firecracker factory blast in Solapur district of Maharashtra.
    Iran threatens to cut oil exports to six more European Union Nations.
  • India take on Sri Lanka in the tri-series ODI Cricket at Brisbane today.
[]><><><[]
Campaigning for the fifth phase of Assembly elections in Uttar Pradesh will end today. 49 constituencies spread over central, western and Bundelkhand regions will go to polls in this phase on Thursday. 894 candidates including 87 women are in the fray for this phase. Campaigning has reached feverish pitch in 13 districts going to the polls in this phase. All parties have pressed their star campaigners to woo the voters. More from our correspondent.
"Addressing public meetings at Kanpur and Mahoba BJP president Nitin Gadkari launched a scathing attack on the Congress holding it responsible for the plight of the people of the country. Congress leader Rahul Gandhi has conducted a long road show at Kanpur. Addressing election rallies in Auraiyya, Rama Bai Nagar and Hamirpur districts Samajwadi Party president Mulayam Singh Yadav has alleged that no single work for public welfare was done by the Mayawati government and the money meant for the poor was blatantly used in constructing parks, memorials and erecting statues. BSP supremo Mayawati has already completed her canvassing for this phase. Taking cognizance of media reports and camera footage showing Mathura MP and Rashtriya Lok Dal candidate from the Manth Assembly constituency Jayant Chaudhary receiving cash during a meeting, the Election Commission has served notice on him for violating the model code of conduct. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
[]><><><[]
In Kerela, the two Italian naval guards of Vessel  Enrica Lexie charged with the killing of two Indian fishermen off Kerala coast were remanded to three-day police custody. The Naval guards - Latore Massimiliano and Salvatore Girone -  were produced before Judicial Magistrate at his residence at Karunagapally in Kollam District amidst tight security yesterday.
First Class Judicial Magistrate K P Joy remanded the two accused to judicial custody till March 5, but handed them over to investigators accepting a police plea for further questioning. Both the accused have been taken back to Kochi. More from our correspondent:
"The two Italian marines, charged with the murder of the fishermen have been brought back to Kochi for interrogation after they were remanded to police custody till Thursday. They have been lodged at the CISF Guest House at Wellington Island in Kochi and will be subjected to further interrogation by the police. Meanwhile fishermen, who had planned to lay a siege to the Cochin Port today to press their demand for exemplary punishment of the Italian marines, have called off the move, following a request from the police authorities Italian vessel Enrica Lexie, which was shifted yesterday to the outer seas, is now anchored 6.5 nautical miles off Kochi. The vessel is being constantly monitored by the Coast Guard and the Vessel Traffic Management System of the Cochin Port Trust. Raj Mohan, AIR News, Kochi."
[]><><><[]
In Maharashtra, five women workers were killed and nine others injured in a major blast at a firecracker factory in Bhalwani village in Solapur district. Police said the toll is likely to go up as some workers are feared trapped under the debris of the structure which caved in under the impact of the explosion. They said that the blast took place at Sagar firecracker factory after the gun powder used in making crackers caught fire yesterday.  Police said, the intensity of the explosion was so high that eight rooms of the factory collapsed.
[]><><><[]
Two Naxals including a women suspected to have been involved in various offences in North Gadchiroli and Gondia district of Maharashtra were arrested from the forest area near Etapalli yesterday. Police sources said, the Maoists have been identified as Prakash alias Devidas Gawde hailing from Mardhur in Bhamragad taluka and Rashmi alias Janni Kowase belonging to Meltola village in Parwanjur taluka of Kanker district in Chhattisgarh.
[]><><><[]
The Centre has announced several projects for infrastructure development and job opportunities in Arunachal Pradesh. Inaugurating the five- day long celebration of the completion of 25 years of statehood of Arunachal Pradesh at a function in Itanagar yesterday, Defence Minister AK Antony announced raising of 2nd Battalion of Arunachal Scouts. He also announced the decision to set up the National Institute of Mountaineering and Adventure Sports at Dirang. Describing Arunachal Pradesh as the future power house of the country, Antony said when various power projects become operational over the decade next, the revenue earnings of the State would be to the extent of 10,000 crore rupees annually.
This will make Arunachal Pradesh, the richest State in the country in terms of per capita income. He cautioned that the people of the State must remain vigilant against letting vested interests take over.
 "We are strengthening our security apparatus. By and large, border is peaceful. At the same time India is taking care of strengthening of capabilities to protect out national interest from any kind of challenges."
[]><><><[]
Beginning today, the government will release the nation-wide Consumer Price Index on a monthly basis. It will better reflect the retail price movement and will help the RBI take effective monetary policy steps to deal with inflation.
The new Consumer Price Index, according to experts, will eventually replace the Wholesale Price Index, WPI for policy actions to deal with the price situation.  As of now, Inflation is calculated on the basis of Wholesale Price Index as the bench mark. But experts said, the Consumer Price Index uses defined basket of goods and services that represents purchasing pattern of a particular household. Since this is driven from the consumption side, it provides a relatively realistic view on how consumers are affected.
[]><><><[]
The budget session of Madhya Pradesh Assembly begins today in Bhopal. Our correspondent reports that the session is likely to be stormy one. The budget session of Odisha Assembly also begins today. The opposition Congress and BJP set to raise issues like gang rape of a dalit girl at Pipli in Puri district and the hooch tragedy that killed 36 people in Cuttack and Khordha districts of Odisha.
[]><><><[]
Lok Sabha Speaker Meira Kumar will arrive in Islamabad today on an official visit to Pakistan. She is scheduled to meet President Asif Ali Zardari, Prime Minister Yousuf Raza Gilani, National Assembly Speaker Fehmida Mirza and Chairman of Senate Farooq Naek. She will also travel to Lahore to meet Punjab Governor Latif Khosa, Chief Minister Shahbaz Sharif and the Speaker of the provincial assembly.

[]><><><[]
Iran will cut oil exports to six more European Union nations if they remain hostile.  Deputy Oil Minister Ahmad Qalebani, who heads Iran's state oil company, said that the exports to Spain, Greece, Italy, Portugal, Germany and the Netherlands would be stopped. Qalebani also said that any country wanting Iranian oil will be required to sign long term contracts. The oil ministry announced it had halted exports to France and Britain.  Meanwhile, crude oil prices hit nine-month high in the international market yesterday after Iran halted sales to France and Britain.
[]><><><[]
The European Union has shrugged off Iran's threat to cut oil to hostile EU nations, saying the bloc was capable of coping with any halt in supplies. EU policy chief Catherine Ashton's spokesman Sebastien Brabant said that in terms of immediate security of stocks, the EU is well stocked with oil and petroleum products to face a potential disruption of supplies.
[]><><><[]
Yemen goes to polls today to formally elect Vice President Mansur Hadi as its new President. Haadi is the sole contender and he has been ruling the country since the ouster of President Saleh. He will be the interim President for two years. More from our correspondent:
The early Presidential elections in Yemen are taking place in the wake of the peace deal signed in November by the outgoing president, Ali Abdullah Saleh, and the opposition. Under the deal brokered by GCC, Saleh agreed to hand over powers to his deputy, Hadi in exchange for immunity from prosecution. Vice President Hadi is the sole contender for the Presidential post and is all set to assume the responsibility.  About 12 million voting cards have been printed for election. The Southern Movement, which is pushing for the separation of southern Yemen and terror outfits linked to Al-Qaeda in Yemen have given a call for boycott elections. Atul Tiwary, AIR News.
[]><><><[]
The International Committee of the Red Cross, ICRC, says it is in talks with all those concerned in Syria's conflict to negotiate a ceasefire. The group says it wants to negotiate a brief truce in the most affected areas to allow it to deliver aid packages. Thousands have died there in an 11-month uprising against the government.  ICRC spokesman Bijan Farnoudi said the group is discussing several possibilities to enable humanitarian aid to be delivered.  The spokesman said the aim of the discussions is to facilitate swift Syrian Arab Red Crescent and ICRC access to the people in need.
[]><><><[]

Jordan has invited the captains of industry from India for investment and trade with the country. At a meeting of the representatives of the Indian and Jordanian Business Councils in Dubai the two sides agreed to work together to enhance trade and commerce between the two countries. The move will give a boost to Indo-Jordanian trade and investment.
The CEO of the Jordanian Development Corporation, Yarob Al Qdha said Jordan is the gateway to Iraq, Syria, Libya and Egypt and any entry will facilitate entry into the regional markets. The meeting was also attended by a delegation of Jordanian trade and business leaders. The meeting was organized by the Jordanian Consulate in Dubai.
[]><><><[]
Albanian officials say Afghan police opened fire on international troops yesterday in southern Afghanistan killing two Albanian soldiers. The Albanian Defence Ministry said authorities arrested 11 Afghan police officers after the shooting, which left an Albanian captain and corporal dead and another foreign soldier wounded.
[]><><><[]
India will take on Sri Lanka in the tri-series ODI Cricket match in Brisbane today. Virender Sehwag is set to lead the Indian team in the absence of Mahendra Singh Dhoni, who will sit out in the match against Sri Lanka. Dhoni was handed a one-match ban after the Indian team was penalized for slow over rate in the match against Australia in Brisbane on Sunday. All India Radio will broadcast a running commentary on the match from 8.30 AM. Commentary will be available on Rajdhani and FM Gold Channel.
[]><><><[]

 Today's Newspapers
  • Most papers this morning have covered the plight of the cash-strapped Kingfisher Airlines. "50 pilots resign in one week, leave Kingfisher high and dry", writes the Times of India." "Staff Exodus, empty coffers sapping life out of Kingfisher", says Hindustan Times. "Kingfisher on a wing & a prayer", writes Mail Today.
  • "Government moves to take conduct code out of EC purview," under that headline the Indian Express writes that after its senior leaders defied Election Commission strictures over the model code of conduct, the Congress-led UPA government has started working quietly on giving the code statutory backing. If the move succeeds, the code violations would be covered by law and hence be tried in a court rather than being left to the discretion of the Election Commission, as is the case now, says the paper.
  • The Pioneer's headline quizzes, "Was NRHM probe cop shunted or did he opt out?" The paper further reports a top CBI officials claim that Kaul, the investigating officer, was overburdened with the probe and had himself volunteered to take up the investigation of the Sehla Masood murder case.
  • The Times of India reports that  a day after a Lamborghini-crash killed a young businessman in Delhi, another speeding car crushed a senior executive of a multinational company and his friend who were out on a morning walk on Siri Fort road in the city. "Car cleaner borrows car, kills two," write Hindustan Times, the Pioneer, the Hindu and other papers.
  • The world's first hamburger made with synthetic meat protein derived from bovine stem cells will be publicly consumed this October. The Times of India reports that Mark Post of Maastricht University in the Netherlands said the anonymous backer of this research had not yet decided who would be the first to eat this world's most expensive hamburger. "First Test tube hamburger to be ready this fall," writes the Asian Age adding that this hamburger will cost 250 thousand Euros.
[]><><><[]
The technology to detect Urea in Milk developed in Haryana has been granted a Patent. The technology has been developed by the College of Veterinary Sciences of the newly established Lala Lajpat Rai University of Veterinary and Animal Sciences in Hisar. This Milk Testing Kit has been available for common public use since last year. This technique is very simple and does not require any costly equipment. 
२१.२.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • सरकार ने यात्रियों को और परेशानी से बचाने के लिए किंगफिशर एयरलाइन्स को अपनी उड़ानों का संशोधित कार्यक्रम जारी करने के लिए चौबीस घंटे का समय दिया।
  • अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर जनवरी में सात दशमलव छह-पांच प्रतिशत।
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में पिछले वर्ष हुए बम विस्फोट के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
  • उच्चतम न्यायालय ने १९९२ में विदेश से अवैध रूप से तीन लाख डॉलर प्राप्त करने के मामले में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को नोटिस जारी किया।
  • कर्नाटक में बेलगाम के पास एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत।
  • चीन में इस्पात कारखाने में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या १३ हुई।
  • सेन्सेक्स में तीसरे पहर के कारोबार में एक सौ अंक से अधिक का उछाल। डॉलर के मुकाबले रूपया १७ पैसे मजबूत। एक डॉलर ४९ रूपये १० पैसे का हुआ।
  • ब्रिसबेन में तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में भारत ने  जीत के लिए २९० रन के लक्ष्य के जवाब में ताजा समाचार मिलने तक तीन विकेट पर ८४ रन बनाए। 
----
सरकार ने निजी एयरलाइन्स किंगफिशर को अपनी उड़ानों का संशोधित कार्यक्रम जारी करने के लिए २४ घंटे का समय दिया है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो सके। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में नागर विमानन महानिदेशक भारत भूषण ने कहा कि इस एयरलाइन्स से यात्रियों की परेशानियों को कम से कम करने को कहा गया है। किंगफिशर एयरलाइन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल ने भी  आज नागर विमानन महानिदेशालय को किंगफिशर की उड़ानों में बड़े पैमाने पर आ रही बाधा समाप्त करने की अपनी योजना और एयरलाइन्स के आर्थिक संकट के बारे में बताया। निदेशालय ने किंगफिशर की उड़ानें अचानक रद्द करने और यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए एयरलाइन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताने के लिए बुलाया था।
इससे पहले, नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने किंगफिशर को आर्थिक संकट से उबारने के लिए किसी तरह का सहायता पैकेज देने से इंकार किया था।हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि किंगफिशर ने आज अपनी और उड़ानें रद्द की। मुम्बई से १३, कोलकाता से आठ और दिल्ली से चार उड़ाने रद्द की गई हैं, जिससे बहुत से यात्री वहां फंसे हुए हैं। मुम्बई-दिल्ली का मुख्य मार्ग सबसे अधिक प्रभावित है जिस पर सबसे अधिक उड़ानें रद्द की गई हैं या विभिन्न उड़ानों को मिलाया गया है। किंगफिशर ने कल तीस उड़ानें रद्द की थी जिनमें बैंकाक, सिंगापुर, काठमांडु और ढाका की उड़ानें शामिल थीं। इससे देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर सैंकड़ों यात्री फंस गए थे। एयरलाइन्स को कल और समस्याओं का सामना करना पड़ा। उसके ३४ पायलट नौकरी छोड़कर चले गए और बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नोटिस दिया जा रहा है।
---
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में पिछले वर्ष हुए बम विस्फोट के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पिछले वर्ष सात सितम्बर को हुए इस विस्फोट में कम से कम १५ लोग मारे गए थे। मोहम्मद अयूब नाम के इस व्यक्ति को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में गिरफ्तार किया गया। इस मामले में गिरफ्‌तार मेडिकल छात्र वसीम अकरम से पूछताछ के दौरान इस व्यक्ति का नाम आया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस मामले में वसीम अकरम को मुख्य आरोपी मान रही है। अयूब पर कथित रूप से हिजबुल मुजाहिदीन के कमान्डर जहांगीर के लिए सिम कार्ड खरीदने का  आरोप है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस विस्फोट की साजिश के सिलसिले में जिन आतंकवादियों की तलाश कर रही है उनमें जहांगीर शामिल है।
इस सिलसिले में एक अन्य व्यक्ति जुनैद अकरम मलिक की तलाश में किश्तवाड़ के ऊपरी इलाकों में जबरदस्त तलाशी चल रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी, जुनैद और उसके दो साथियों, शाकिर हुसैन उर्फ छोटा शकील और आमिर अली खान उर्फ आमिर के बारे में जानकारी देने के लिए दस-दस लाख रूपये के ईनाम की घोषणा पहले ही कर चुकी है। जुनैद का भाई वसीम अकरम इस समय न्यायिक हिरासत में है।
----
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जायेगा। इस चरण में १३ जिलो ंके ४९ निर्वाचन क्षेत्रों में बृहस्पतिवार  को वोट डाले जायेंगे। कुल मिलाकर आठ सौ ४० उममीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें ८४ महिलाएं हैं।  सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी और विपक्षी समाजवादी पार्टी और भाजपा ने सभी निर्वाचन क्षेत्रो में अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। कांग्रेस ४८ सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एक सीट उसने अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेता मतदाताओं को अपने उम्मीदवारों को पक्ष में करने के आखिरी प्रयास में आज चुनाव रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

बुदेलखंड क्षेत्र में लगातार पड़ने वाले सूखे से आज किसानों का नौकरी की तलाश में पलायन होता रहा है। कांग्रेस एक ओर जहां केंद्रीय रोजगार योजनाओं का हवाला दे रही है, वहीं बसपा केंद्र पर आरोप लगा रही है कि उसने विकास के लिए मांगी गई धनराशि नहीं दी। जालोन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महुबा जिलों की १३ सीटें बुदेलखंड में आती है। इस बार बुदेलखंड कांग्रेस राष्ट्रीय लोकमंच और पीस पार्टी ने भी अपने क्षेत्र में उम्मीदवार खड़े किये। मैनपुरी की चार में से तीन सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती थी। इस बार सत्तारूढ़ और बसपा विपक्ष के सभी दल अपने २००७ के प्रदर्शन को सुधारने की पुरजोर कोशिश करेंगे। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गौरखपुर।
---
मैनपुरी समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव का गण माना जाता रहा है। वह इस जिले से सांसद भी है। पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने तीन सीटें जीती थी। जिले में पांच विधानसभा की सीटें होती थी। लेकिन परिसीमन के बाद इनकी संख्या घटकर चार रह गई है। छह महिलाओं सहित कुल ५८ उम्मीदवार मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी को सभी क्षेत्रों में विद्रोहियों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक को मैनपुरी सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया है। मायावती सरकार के मंत्री जयवीर सिंह पहली बार जिले के कलहर से मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक सुब्रहम सिंह यादव को फिर से दांव पर लगाया है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने समाजवादी पार्टी के विद्रोहियों को अपना उम्मीदवार बनाया है। किश्नी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी विधायक बहुजन पार्टी विधायक में शामिल हो गई हैं। पुरू सांसद सचिदानंद साक्षी महाराज भोगांव क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार है। भारतीय जनता पार्टी के नीतिन गडकरी, उमाभारती, राजनाथ सिंह, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह श्री सतपाल सिंह महाराज, समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती सहित कई प्रमुख नेताओ ंने इस जिले में प्रचार अभियान चलाया है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
---
कांग्रेस ने कहा है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर दर्ज एफआईआर रद्द कराने के लिए उच्च न्यायालय में जायेगी। पार्टी  का कहना है कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री मायावती के कहने पर की गई है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कानपुर में कहा है कि वे स्पष्ट करना चाहते है कि पार्टी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर किसी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है।
राहुल गांधी के खिलाफ जिले के अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज की है जिसमें कहा गया है कि कानपुर में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान समयसीमा और तय रास्ते का उल्लंघन किया गया।
---
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट अधिवेशन आज भोपाल में राज्यपाल राम नरेश यादव के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान राज्य ने दस प्रतिशत की ज+बरदस्त विकास दर हासिल की है। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र की विकास दर भी राष्ट्रीय औसत से अधिक है। श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार की दूर दृष्टि वाली नीतियों के कारण यह संभव हुआ है।
स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण राज्यपाल ने अपने भाषण का केवल पहला और अंतिम पैरा ही पढ़ा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य अपनी पार्टी की विधायक कल्पना पारूलेकर की गिरफ्‌तारी के विरोध में काली पट्टियां लगाए हुए थे।

सत्र के दौरान राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण विधेयक लाए जाएंगे। सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, भ्रष्टाचार, किसानों द्वारा आत्म हत्या, अवैध उत्खनन, सड़कों की खराब हालात और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करने का कोई प्रयास नहीं छोड़ेगी। कांग्रेस विधायक कल्पना परूलेकर की गिरफ्तारी उमारिया मे ंएक पत्रकार और उसके परिजनों की हत्या और इंदौर और शिवपुरी में सामूहिक बलात्कार की घटनाओं को लेकर सदन में हंगामा होने के आसार है। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल
---
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर जनवरी में सात दशमलव छह-पांच प्रतिशत थी।  सरकार ने आज पहली बार राष्ट्रव्यापी खुदरा मुद्रास्फीति आंकड़े जारी किये। खाने पीने की चीजों के दामों में वार्षिक आधार पर जनवरी में चार दशमलव एक-एक प्रतिशत की वृद्धि हुई। ईधन, कपड़े, बिस्तर और जूतों की मुद्रास्फीति की दर दहाई में रही।
जनवरी में कुल खुदरा मुद्रास्फीति ग्रामीण क्षेत्रों में सात दशमलव तीन-आठ प्रतिशत और शहरी इलाकों में आठ दशमलव दो-पांच प्रतिशत रही। जनवरी में सब्जियों के दाम पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले करीब २४ प्रतिशत कम हुए जबकि खाने पीने की अन्य चीजों के दाम बढ़े।  खाद्य पदार्थों के मूल्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में चार दशमलव एक-आठ प्रतिशत और शहरों में तीन दशमलव आठ-नौ प्रतिशत वृद्धि हुई।
वार्षिक आधार पर दूघ और दूध से बनी वस्तुएं १६ दशमलव पांच-तीन प्रतिशत मंहगी हुईं जबकि खाद्य तेलों और घी के दाम १३ दशमलव चार-सात प्रतिशत बढ़े। मसालों की कीमतों में ११ दशमलव आठ-तीन प्रतिशत और फलों के दामों में दस दशमलव छह-दो प्रतिशत वृद्धि हुई। नया राष्ट्रव्यापी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने तैयार किया है और यह थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर मुद्रास्फीति का आकलन करने की व्यवस्था का स्थान लेगा।   
नया  सूचकांक श्रम मंत्रालय द्वारा तैयार तीन  खुदरा मूल्य सूचकांकों के अतिरिक्त है। ये तीन खुदरा मूल्य सूचकांक कृषि मजदूरों, ग्रामीण श्रमिकों और औद्योगिक श्रमिकों के बारे है।
---
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि देश को दहाई अंकों में विकास दर हासिल करने का लक्ष्य रखने की जरूरत है। आज नई दिल्ली में औद्योगिक परिसंघ एसोचैम के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की कठोर मौद्रिक नीति और वैश्विक वित्तीय समस्याओं के चलते अर्थव्यवस्था की गति धीमी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अर्थव्यवस्था की धीमी गति एक अस्थाई घटना और देश आने वाले वर्षों में उच्च विकास दर हासिल करने में सक्षम हो जाएगा।
चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर पिछले वर्ष की आठ दशमलव चार प्रतिशत की तुलना में तीन वर्षों के न्यूनतम छह दशमलव नौ प्रतिशत पर आ गई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि पूंजी पर नियंत्रण में ढील के लिए हाल के महीनों में उठाए गए नीतिगत उपायों से बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध होंगे।
---
विदेशी बैंकों में जमा धन पर सम्पत्ति कर लगाया जा सकता है। काले धन का पता लगाने के सरकार के प्रयासों के तहत यह प्रस्ताव प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक का हिस्सा है। इस विधेयक के मसौदे पर संसदीय समिति विचार कर रही है। वित्तमंत्रालय के अनुसार यह काले धन का पता लगाने के नये ठोस उपायों में से एक है।
विधेयक में नागरिकों को देश के बाहर अपने निवेश और उस पर मिलने वाले अन्य लाभों का ब्यौरा देना अनिवार्य होगा। ंएक करोड़ रूपये से अधिक की कुल सम्पत्ति पर एक प्रतिशत सम्पत्ति कर लगाने का भी प्रस्ताव है।
यह विधेयक अगस्त २०१० में लोकसभा में पेश किया गया था। इसका उद्देश्य पचास वर्ष पुराने आयकर कानून को बदलना है।
---
उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई की अपील पर  तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी है जिसके तहत १९९२ में अमरीका से कथित रूप से तीन लाख डॉलर की रकम अवैध रूप से प्राप्त करने के लिए सुश्री जयललिता के खिलाफ दर्ज मामला खारिज कर दिया गया था।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री को नोटिस जारी करते हुए न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर और एस एस निज्जर  की पीठ ने मद्रास उच्च न्यायालय के तीस सितम्बर २०११ के फैसले पर स्थगन आदेश नहीं दिया। मद्रास उच्च न्यायालय ने सुश्री जयललिता की अपील पर यह आदेश दिया था। उन्होंने अपने खिलाफ दायर एफआईआर खारिज कराने की अपील की थी।
सीबीआई का कहना है कि सुश्री जयललिता ने १९९२ में न्यूयार्क में एक बैंकर ट्रस्ट कंपनी से जारी तीन लाख डॉलर का डिमान्ड ड्राफ्ट प्राप्त किया था जो ए एन जेड ग्रिडलेज+ बैंक, सेंट हेलियर जर्सी में देय था। सीबीआई के अनुसार इतनी बड़ी रकम अवैध लेनदेन के तहत ली गई थी जिसकी जांच चल रही थी। कथित अपराध के समय सुश्री जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री थीं।
---
उच्च्तम न्यायालय ने २००२ में हुए दंगों के मृतकों के शव अवैध रूप से कब्र से निकालने में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की कथित भूमिका की जांच के गुजरात सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है। न्यायालय का कहना है कि उन्हें तंग करने के लिए ये फर्जी मामला बनाया गया है। सुश्री सीतलवाड़ की जांच कराने के लिए राज्य सरकार की आलोचना करते हुए न्यायालय ने कहा कि इससे किसी भी तरह से गुजरात की साख नहीं बढ़ती। इसके अलावा गुजरात सरकार ने दंगो से जुड़े अन्य मामलों में भी तीस्ता सीतलवाड़ पर आपराधिक मुकदमे लगा रखे हैं।
---
कर्नाटक में, एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है। बेलगांव के निकट एक बैलगाड़ी नहर में गिर गई। मरने वालो में सभी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह लोग कल रात शिवरात्री पूजा के बाद बैलगाड़ी से लौट रहे थे। गोताखोरो ने चार शवों को नहर से बाहर निकाल लिया गया है और बाकी शवों को निकालने की कोशिश जारी है।
---
तमिलनाडु के तिरूपुर शहर में कल रात आभूषणों के एक बड़े शोरूम से १४ किलोग्राम सोने के आभूषण और दो किलोग्राम हीरे चुरा लिये गये, जिनकी कीमत १४ करोड़ रूपये से अधिक है। शोरूम  के कर्मचारियों ने आज सुबह जब दुकान खोली तब चोरी का पता चला। पुलिस ने बताया कि डकैतों ने दुकान के पिछले हिस्से से एक्जॉस्ट फैन हटाकर अन्दर प्रवेश किया और चोरी को अन्जाम दिया। जिला पुलिस अधीक्षक वी बालकृष्णन ने हमारे संवाददाता को बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पांच विशेष दल गठित किये गये हैं।
---
सरकार देश में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पीने के पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर ध्यान देगी। पेयजल तथा स्वच्छता मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष में पेयजल से जुड़े स्वास्थ्य मुद्दों का हल प्राथमिकता के तौर पर करने के लिए अपने प्रयासों में परिवर्तन लाएगी।
आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय पेयजल तथा स्वच्छता परिषद की दूसरी बैठक की अध्य+क्षता करते हुए श्री जयराम रमेश ने जिला और उप-जिला स्तर पर पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित करने की आवश्यकता बताई।
श्री जयराम रमेश ने कहा कि सरकार व्यक्तिगत वित्तीय सहायता के स्थान पर अब सामुदायिक शौचालय बनाने और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने पर ध्यान देगी। बैठक में अन्य मंत्रालयों के अधिकारी भी शामिल हुए।
---
राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की कल नई दिल्ली में बैठक होगी जिसमें देशभर में विज्ञान और इंजीनियरिंग के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए एक प्रवेश परीक्षा कराने के केन्द्र के प्रस्ताव पर फैसला किया जायेगा। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि देश के ११ शिक्षा बोर्डों ने इस प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन किया है और सरकार अब अन्य बोर्डों के विचार भी जानना चाहती है। एक ही प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था २०१३ में लागू किए जाने के बारे में श्री सिब्बल ने कहा कि सरकार अन्य बोर्डों को उनके विचार जानने के लिए पत्र लिखेगी। उनसे यह भी पूछा जायेगा कि क्या एक ही प्रवेश परीक्षा कराने में उन्हें कोई समस्या है। श्री सिब्बल ने कहा कि सभी बोर्डों के १२वीं कक्षा के अंकों को एक समान लाने का मुख्य मुद्दा हल कर लिया गया है। यह मुद्दा भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा तैयार फार्मूले के अनुसार हल किया गया गया है और इससे आईआईटी व्यवस्था  में राज्यों को और प्रतिनिधित्व मिलेगा।
---
गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित राज्यों में स्थिति का जायजा लेने और इस समस्या से निपटने की रणनीति बनाने के लिए वहां के पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों की कल बैठक बुलाई है। छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल , महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक इस बैठक में भाग लेंगे। इसमें केन्द्र तथा राज्य पुलिस  के बीच तालमेल और नक्सलियों के खिलाफ रणनीति मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विचार किया जा सकता है। बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों की समीक्षा भी की जाएगी और इन कार्यक्रमों को तेजी से लागू करने के तथा इन्हें अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के उपायों  पर विचार किया जाएगा।
---
राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक परिषद के गठन के खिलाफ बढ़ रहे विरोध के बीच सरकार ने कहा है कि वह इस बारे में राज्यों की किसी भी आशंकाओं और चिंताओं को दूर करने के लिए बातचीत को तैयार है। आज लखनऊ में संवाददाताओ से बातचीत में केन्द्रीय दूरसंचार और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर इस बारे में कोई आशंका या संदेह है तो केन्द्र उसे बातचीत के जरिये दूर करेगा।
---
मुम्बई पुलिस की अपराध नियंत्रण शाखा ने वरिष्ठ पत्रकार जे डे की हत्या के सिलसिले में एक महिला पत्रकार जिग्ना वोहरा के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। मुम्बई के एक प्रमुख दैनिक के वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर जे डे को पिछले वर्ष ११ जून को गोली मार दी गई थी।
जिग्ना पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून मकोका और हथियार कानून के कड़े प्रावधानों के अलावा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत हत्या, आपराधिक षडयंत्र और सबूत मिटाने के आरोप लगाये गए हैं। विशेष मकोका अदालत ने आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए सभी आरोपितों की हिरासत १२ मार्च तक बढ़ा दी। जिग्ना मामले में ११वीं आरोपित हैं।पिछले वर्ष तीन दिसम्बर को १२ लोगों के खिलाफ पहला आरोपपत्र दाखिल किया गया था जिसमें भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन शामिल है। लेकिन पिछले वर्ष २५ नवम्बर को गिरफ्तार जिग्ना का नाम पहले आरोपपत्र में नहीं था।
मुम्बई के एक प्रमुख दैनिक की उप ब्यूरो प्रमुख जिग्ना को मृत पत्रकार की मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट और पता राजन को देने के आरोप में मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस को शक है कि जे डे के साथ पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के कारण इस हत्या में जिग्ना का हाथ हो सकता है। अपराध नियंत्रण शाखा के सूत्रों के अनुसार हत्या से पहले जिग्ना ने कई बार छोटा राजन से फोन पर बात की थी।
---
हरियाणा में हिसार जिले के मेयर और रामायण गांवों के पास रेल पटरियों पर धरना दे रहे अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदर्शनकारियों ने धरना हटाने से इंकार कर दिया है। समिति के महासचिव ने कहा कि आज शाम तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती है तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा। हिसार के उपायुक्त अमित कुमार अग्रवाल ने प्रदर्शनकारियों से बिना शर्त धरना उठाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।
---
चीन में, एक सरकारी इस्पात संयंत्र में कल रात हुए विस्फोट मे मरने वालों की संख्या १३ हो गई है। दस लोगों को आज सुबह मृत पाया गया, जबकि बचाव दल ने बाद में तीन और मजदूरों के शव बरामद किये, जिन्हें पहले लापता बताया गया था। विस्फोट में घायल अन्य १७ लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना चीन के पूर्वोत्तर प्रांत लॉयनिंग में हुई और इसकी जांच चल रही है।
---
पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपतियों के बीच बैठक के बाद, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ बातचीत की। दोनों राष्ट्रपतियों के बीच वार्ता के बाद श्री करजई ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार अमरीका के साथ मिलकर या उसके बिना भी तालिबान के साथ बातचीत कर रही है।
---
यूरोजोन के वित्त मंत्री कर्ज में डूबे ग्रीस के लिए महत्वपूर्ण दूसरे पैकेज पर सहमत हो गए हैं। ब्रुसेल्स में १३ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद इस पैकेज पर सहमति बनी। इसके तहत ग्रीस को १७० अरब डॉलर से अधिक का ऋण मिलेगा। ग्रीस को अपने कर्जों के भुगतान के लिए इतनी बड़ी राशि की जरूरत है।
 ---
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में शुरूआती कारोबार में एक सौ छह अंकों से अधिक की वृद्धि हुई। फंडो और निवेशकों की लिवाली और एशियाई बाजारों में मजबूती के रूख के बीच सेंसेक्स में यह वृद्धि हुई। अब से कुछ देर पहले संवेदी सूचकांक १५९  अंक बढ़कर १८ हजार ४४८  पर था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३३ अंकों से अधिक की वृद्धि के साथ खुला और अब से कुछ देर पहले यह ४९ अंक बढ़करपांच हजार ६१४ पर था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया आज सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले १७ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये दस पैसे बोली गई।
---
ब्रिसबेन में तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में आज श्रीलंका ने भारत के सामने २९० रन का लक्ष्य रखा है। ताजा समाचार मिलने ने भारत ने २६ ओवर में तीन विकेट पर १२६ रन बना लिए हैं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर दो सौ उन्नासी रन बनाए। भारत की ओर से इरफान पठान और रवि चंद्रन आश्विन ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि उमेश यादव और सुरेश रैना को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय टीम में तीन परिवर्तन किए गए महेन्द्र सिंह धोनी की जगह पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा की जगह वीरेन्द्र सहवाग और ज+हीर खान की जगह रवि चंद्रन आश्विन खेल रहे हैं। पिछले मैच में धीमी ओवर गति के कारण कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसलिए आज वीरेन्द्र सहवाग कप्तानी कर रहे हैं।
---
दिल्ली में ओलंपिक हाकी क्वालीफायर प्रतियोगिता में आज भारत की  पुरूष टीम का फ्रांस से और महिला टीम पोलैंड से मुकाबला होगा। भारतीय पुरूष टीम ने सिंगापुर और इटली को बडे अंतर हराया हैं। महिला टीम ने यूके्रन के साथ मैच ड्रॉ किया और कनाडा को हराया था।
---
ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में दो बार विश्व कप जीताने वाले रिकी पोंटिंग ने आज स्वीकार किया कि उनका एक दिवसीय मैचों का करियर समाप्त हो गया है। हालांकि पोंटिंग ने वनडे प्रारूप से औपचारिक सन्यास की घोषणा नहीं की। ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय मैचों की टीम से बाहर किये जाने के एक दिन बाद ३७ वर्षीय रिकी पोंटिंग ने सिडनी में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की लेकिन उन्होंने कहा कि टैस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे।
---
एयरपोर्ट मैट्रो बृहस्पतिवार से नई दिल्ली और शिवाजी स्टेशनों पर ही अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों चैक इन की व्यवस्था कर रहा है। एयरपोर्ट मैट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि इस सुविधा से अंतर्राष्ट्रीय विमान यात्री अपना सामान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए मैट्रो गाड़ी पकड़ने से पहले इन दोनों स्टेशनों पर जमा करवा लेंगे। यात्रियों को स्टेशनों पर ही बोर्डिंग पास मिल जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सुविधा की शुरूआत एयर इंडिया से हो रही है और निजी विमान कंपनियां बाद में इसे लागू करेंगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि निजी कंपनियों के साथ एयरपोर्ट मैट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के चैकइन के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के बारे में बातचीत चल रही है।
1400 HRS
21th February, 2012
THE HEADLINES: 
  • Government sets a 24 hour deadline for Kingfisher airlines to come out with a revised schedule of flights to avoid any further hardship to passengers.
  • Inflation based on All India Consumer Price Index stood at 7.65 per cent in January reveals first nation wide retail Inflation data.
  • One person detained by National Investigation Agency in connection with last years Delhi High Court bomb blast.
  • Supreme Court issues notice to Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalitha in a case for allegedly receiving an illegal remittance of 3 lakh dollars in 1992.
  • Eight people killed in a road accident near Belgaum in Karnataka.
  • In China, the death toll rises to 13 from a blast at a state-owned steel plant last night.
  • Sensex gains more than 100 points afternoon trade; Rupee appreciates 17 paise to 49.10 rupees against dollar.
  • AND IN CRICKET:
  • Chasing a victory target of 290, India were  83 for 3 against Srilanka in the eighth ODI of the tri-nation series at Brisbane, when reports last came in. 
   
{}<<<>>>{}
The government has given an ultimatum of 24 Hours to the private airlines Kingfisher to come out with a revised schedule of flights to avoid any hardship to passengers.  Speaking to reporters in
New Delhi, Director General of Civil Aviation (DGCA) Bharat Bhusan said the airline has been asked to ensure passengers difficulties are minimised.

"We have directed kingfisher to come with a revised schedule for these 28 Aircraft which are airworthy. We have given them time till tomorrow to come to us with clear schedule of which are the schedule which they have been operate with these 28 aircraft. so far, refund are concern for flight which are cancelled, the refund there are guidelines which the DGCA has issued as to how these refund should be done".
Kingfisher Airline's CEO Sanjay Aggarwal briefed the aviation regulator, about their plans to end the large-scale disruptions of flights and their financial troubles. Concerned over the sudden cancellations and passenger inconvenience, DGCA had summoned the airline's CEO and top officials to appear before them to explain the large-scale disruptions in the operations and the reasons. Earlier, Civil Aviation minister Mr Ajit Singh ruled out any bail out package  for the private airline. Our correspondent reports, carrier cancelled more flights today. While 13 flights were cancelled from Mumbai, 8 were cancelled from Kolkata and four from Delhi leaving many passengers stranded. The major air route of Mumbai-Delhi was the worst-hit with maximum cancellations and clubbing of flights. The carrier had yesterday cancelled 30 flights including those to Bangkok, Singapore, Kathmandu and Dhaka, leaving hundreds of passengers stranded at various airports across the country. The Airlines faced fresh problems yesterday with 34 pilots quitting and a large number of staff being put on notice.
{}<<<>>>{}
One person has been detained by the National Investigation Agency (NIA) in connection with the Delhi High Court bomb blast last year. At least 15 people were killed in the blast outside the Delhi High Court on September seven last year. The person identified as Mohammed Ayub has been detained in Kishtwar in
Jammu and Kashmir. His name had figured during the interrogation of Wasim Akram, a medical student who is being said to be the main accused in the case by the probe agency. Ayub is alleged to have purchased a SIM card for a known Hizbul Mujahideen commander - Jehangir -- one of the terrorists whom the NIA was looking for in connection with the conspiracy.
 Meanwhile, a massive search operation is underway in the higher reaches of Kishtwar for Junaid Akram Malik, wanted in connection with the case.NIA has already announced a cash reward of 10 lakh rupees each for information leading to the arrest of Junaid and his two accomplices -- Shakir Hussain alias Chota Shakeel and Amir Ali Khan alias Amir. Junaid's brother Wasim Akram is at present in judicial custody.
{}<<<>>>{}
With the chorus against the formation of National Counter-Terrorism Council turning louder, government today said it is ready for a dialogue to remove any misgivings or concerns of the states opposing it. Union Telecom and HRD Minister Kapil Sibal said each state is already represented in the central council of NCTC and if there was any misgiving, the Centre would remove it through dialogue. He was speaking to reporters in
Lucknow.

After the Kargil war a group of Ministers review the internal security systems in our country and recommended a Multi Agency Centre, MAC, thats number one the also recommended a permanent joint task force on intelligence JTFI a Joint Task Force of Intelligence which is permanent task force and an interstate intelligence support systems this is what was recommended by the group of ministers.
{}<<<>>>{}
The Home Ministry has convened a meeting of top police and civil officers of Maoist-affected states tomorrow to take stock of anti-Naxal operations and fine tune the strategy. Chief Secretaries and Directors General of Police of Chhattisgarh, Jharkhand, Bihar, Orisha, West Bengal, Maharashtra, Andhra Pradesh and Madhya Pradesh will take part in the meeting for in-depth deliberations on the security situation in the Maoist belt.
Coordination among state police and central police forces and firming up a strategy against  the Naxals are some of the issues which are likely to be discussed during the meeting. The meeting will also review the development programmes being carried out in Naxal-affected districts and ways to speed them up to reach the maximum number of people.
{}<<<>>>{}
Education Ministers of states will meet in New Delhi tomorrow to decide on the Centre's move to hold a single entrance test for admissions to under graduate science and engineering programmes across the country. The Human Resource Development Minister Mr. Kapil Sibal says 11 education boards in the country have unanimously supported the move and the government now intends to seek the views of other boards in this regard. Responding to a question whether the single entrance test would come into force by 2013 as planned he said in New Delhi that the government intends to write to other Boaards in the country asking them to give their views and explain whether they have any problem with regard to conduct of the single test. He said the main issue of bringing about equalisation of the Class XII marks across the boards has been sorted out by a formula designed by the Indian Statistical Institute that would give more representation to states in the IIT system.
{}<<<>>>{}
Electioneering in 49 assembly seats in 13 districts of Uttar Pradesh comes to a close this evening. This is the fifth phase of elections in the state in which 840 candidates are trying their political fortune. They include 84 women candidates. Over 16 thousand seven hundred polling booths are being set up for 1 Crore 53 Lakh eligible voters. Our correspondent reports, there is multi-cornered contest at every seat with ruling BSP and opposition SP and BJP fielding their candidates in all the constituencies. The Congress is contesting 48 seats, leaving one to its political ally Rashtriya Lok Dal. Our correspondent adds that star campaigners of political parties are addressing election rallies today to make a last bid to woo the voters. The elections will be held in two more phases to complete the voting process in all the 403 seats.

“The job related migration is a major problem in Bundelkhand area. Farmers are forced to quit farming due to repeated drought in the region. Congress is banking upon the employment schemes launched by the centre in Bundelkhand while the ruling BSP is alleging the centre did not sanction special package for Bundelkhand. 13 seats of Jalaun,
Jhansi, Lalitpur, Hamirpur and Mahoba fall in Bundelkhand region. In 2007 assembly elections the ruling BSP was a major stakeholder with 9 seats. Congress and Samajwadi Party had two seats each. This time newly emerged Bundelkhand Congress, Rashtriya Lokmanch and Peace Party are also staking their claim in the area. Salman Haider/AIR news/ Gorakhpur.”

In Goa, political leaders are addressing election rallies to seek the support of voters. Votes will be cast on the 3rd of March for the 40 member assembly. Counting will take place on the 6th of next month.
{}<<<>>>{}
In Uttar Pradesh all eyes are set at Mainpuri district.  where polling will be held on Thursday in phase five elections. A report.

Mainpuri district has been treated as strong hold of Mulayam Singh Yadav. He represents this seat in parliament. In last assembly elections Samajwadi Party had won three seats. In the 2007 elections in this district, there were five assembly seats but after delimitation, it came down to four. A total of 58 candidates including 6 women are in fray from all four constituencies. BJP has denied its sitting MLA from Mainpuri seat. In this election rebels are challenging Samajwadi party's supremacy in the district. Sunil Shukla, AIR News
Lucknow.

{}<<<>>>{}
A combative Congress today asserted that it will move the High Court seeking quashing of the FIR lodged against Rahul Gandhi for alleged violation of poll code, saying the action was taken at the behest of Chief Minister Mayawati. Congress  general secretary Digvijay Singh told reporters in
Kanpur that he wanted to clearify that the party has not received any notice regarding violation of Model Code of Conduct.The FIR was lodged against Rahul Gandhi by the district authorities which said his road show in Kanpur had breached the time limit and the route map set by them.
{}<<<>>>{}In Madhya Pradesh, the budget session of the assembly began in Bhopal today. The session began with the traditional address of Governor Ramnaresh Yadav. Our correspondent reports that the opposition Congress members were wearing black badges in the House to protest the arrest of their party MLA Kalpana Parulekar.

"The 44 day budget session will have in all 25 sittings. The state government will present its budget for the financial year 2012-13 on the 28th of this month. For the first time, a separate agriculture budget will be a part of it. The state government will also table a separate agriculture survey for the first time. Several crucial bills will be presented by the state government during the session. The session is likely to be stormy. The main opposition party Congress will leave no stone unturned to put the state government in the dock over the issues like alleged corruption in government circles, suicides of farmers, illegal mining, bad conditions of roads and deteriorating law and order situation.  Shariq Noor, AIR News,
Bhopal".
{}<<<>>>{}
In Karnataka, eight people have been killed in a road accident. The accident occurred when the bullock cart carrying them fell into a Canal near
Belgaum. Those killed are all women and children. Police sources said that the accident occurred when the ox tied to the cart was scared away from the narrow road by street dogs. The villagers were returning to their house after performing Shivaratri puja last night. The diseased belonged to Mugulihaala village. Hunt is on to fish out the remaining bodies, as the divers had not taken out  four of them when reports last came in.
{}<<<>>>{}
Inflation based on the all India Consumer Price Index stood at 7.65 per cent in January, as per the first nationwide retail inflation data released by the government today. While food and beverages reported a moderate rate of price rise of 4.11 per cent year-on-year in January, the inflation numbers for fuel and light, and clothing, bedding and footwear segments were in double-digits. Overall retail inflation in rural and urban areas stood at 7.38 per cent and 8.25 per cent respectively in the same month. Vegetables were cheaper by over 24 per cent on a nationwide basis in  January over the same month last year. However, other food and beverages reported a rise in prices. In rural and urban areas, inflation in the category stood at 4.18 per cent and 3.98 per cent respectively. Milk and milk products became 16.53 per cent more expensive on an annual basis, while price of oils and fats went up by 13.47 per cent in January. Condiments and spices became dearer by 11.83 per cent and fruits by 10.62 per cent in the month.
The all India
CPI will be in addition to the three retail price indices -- for agricultural labourers, rural labourers and  industrial workers -- prepared by the Ministry of Labour. The new nationwide CPI is being prepared by the Ministry of Statistics and Programme Implementation (MOSPI) and is eventually expected to replace the Wholesale Price Index (WPI) as the benchmark inflation.
{}<<<>>>{}
Deposits in banks located outside the country may attract wealth tax, as part of government's drive to unearth black money. The proposal is part of the Direct Taxes Code (DTC) bill. The draft legislation is being scrutinised by a Parliamentary panel. According to the Finance ministry  this is one of specific new measures for unearthing black money. The Bill also proposes a reporting requirement making it obligatory on the part of resident assesses to furnish details of their investment and interest in any entity outside
India. It also calls for imposing a wealth tax of 1 per cent on the net assets  exceeding 1 crore rupees. The Bill, introduced in the Lok Sabha in August 2010, has the objective to overhaul the over 50 years old Income Tax Act.
{}<<<>>>{}
Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalitha was today issued notice by the Supreme Court on a CBI appeal challenging the Madras High Court verdict, which had quashed a case, registered against her for allegedly receiving an illegal remittance of 3 lakh dollars in 1992. While issuing notice to the Tamil Nadu CM, a bench of justices Altmas Kabir and S S Nijjar, however, refrained from staying the September 30, 2011 judgement of the Madras High Court, delivered on a plea by Jayalalitha for quashing the FIR against her. The case of the CBI is that Jayalalitha had received a remittance of three lakh US dollars in 1992 through a demand draft issued by banker's trust company in New York, drawn on ANZ Grindlays bank. According to the CBI, the receipts of such a huge money  was part of an illegal transaction, which was being probed. Jayalalitha was the chief minister of the state at the time of the alleged offence.
{}<<<>>>{}
The CBI today opposed dentist couple, Nupur and Rajesh Talwar's plea in the Supreme Court for transferring from Ghaziabad to Delhi the trial in the  case of murder of their daughter Aarushi and a domestic help against them.     Additional Solicitor General Haren Raval, appearing for the agency, submitted before a bench headed by Justice B S Chauhan, that there were some hidden motives behind filing of the plea. He hinted that the petition for transfer of the case might have been filed as section 438 of the Criminal Procedure Code (relating to anticipatory bail) is not applicable in Uttar Pradesh. The bench after hearing his arguments asked him to file   the response of the Central Bureau of Investigation (CBI) by Thursday and listed the matter for further hearing on Monday.
 
 {}<<<>>>{}
The Supreme Court today questioned the Gujarat government for initiating a probe against social activist Teesta Setalvad for her alleged role in a case of illegal exhumation of the bodies of the 2002 riot victims, saying it is a spurious case to victimise her. While criticising the state government for beginning the probe against Setalvad, it added, this type of case does no credit to the state of
Gujarat in any way. Besides this case, the Gujarat government has also lodged criminal proceedings against her in other riot-related cases.
{}<<<>>>{}
The government will focus on  quality to ensure safe drinking water to rural as well as urban people of the country. The Minister of Drinking water and sanitation Jairam Ramesh today said that government is going to make strategic changes in its approach and  Health  issues related to water will be dealt firmly in the coming fiscal year. He emphasised that  water supplied for drinking has to be free of any health hazard.


A very distinct separate focus on water quality and on the water supply related issues that are linked with water born diseases. So the health sector certainly there is a case for very strong convergence and the 2nd area in which you will see some results on the ground, is in the convergence between water supply and sanitation the fact that you know expand water supply facility to schools and you expand sanitation, schools and aanganwari centre.
Chairing the 2nd National Drinking Water and Sanitation council meeting in
New Delhi, the Minister stressed the need to create pool of resources to establish water testing laboratories at district and sub divisional levels.

{}<<<>>>{}
Delhi government has decided to make the national capital slum free in the next three years.  Addressing a press conference Delhi Chief Minister Ms Sheila Dikshit said that her government is implementing Rajiv Ratan Awas Yojna to provide housing to the weaker sections of society.  She said that this year the focus is towards making the city one of the cleanest cities of the country.
 
{}<<<>>>{}
In
China, the death toll from a blast at a state-owned steel plant last night has risen to 13. Ten people were found dead early today, while rescuers later also recovered the bodies of three workers who were previously reported as missing. Another 17 people were injured in the blast and they are receiving medical treatment in a local hospital.  The mishap took place in China's north-eastern Liaoning Province. The cause of the accident is under investigation.
{}<<<>>>{}
In
Yemen, voting has begun to formally elect Mansur Haadi as the new President of the country. Early reports indicate voter turnout has been slow to begin with. It is expected to pick up as the day progresses. One lakh troops have been deployed across 21 districts to ensure peaceful polls. The Southern Movement, which is pushing for the separation of southern Yemen and terror outfits linked to Al qaeda in Yemen have given a call to boycott elections. The elections are being supervised by independent international monitors by European Union.
{}<<<>>>{}
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 107 points, or 0.6 per cent, to 18,396 in early trade, today, on sustained buying by funds and retail investors. Later, the Sensex continued firm, and stood 136 points, or 0.7 percent in the positive zone, at 18,425 in afternoon deals, a short while ago.     Other Asian markets in
Japan, China, Indonesia, Hong Kong, Singapore, Taiwan, and South Korea were trading mixed, today, after euro-area finance ministers agreed on a second bailout for Greece.
   
{}<<<>>>{}
The rupee appreciated by 17 paise to 49.10 rupees against dollar in early trade today on increased foreign fund inflows, amid firm equity markets. The domestic currency had closed flat at 49.27 rupees against the
US currency in the previous session on Friday.
{}<<<>>>{}
Oil prices extended gains in Asian trade today after eurozone finance ministers sealed a deal on a massive new bailout for Greece.
New York's main contract, light sweet crude for delivery in March was 1.78 dollars higher at 105.02 dollars per barrel, and Brent North Sea crude for April delivery gained eight cents to 120.13 dollars per barrel in morning trade.
{}<<<>>>{}                      
Chasing a victory target of 290, India were 78 for 3 in 17 overs against Sri Lanka in the eighth one day international cricket match of the tri-nation series at Brisbane, when reports last came in. Earlier today, after opting to bat first, Sri Lanka got off to a flying start, with a 95-run opening partnership from Skipper Mahela Jayawardene and Tillakaratne Dilshan. After the wickets of both the openers, the run flow stemmed and
Sri Lanka were left at 195 for 4 in 39 overs. India's inability to capitalise in the slog overs showed today as well, as Sri Lanka scored 94 runs in the last 11 overs. Middle-order batsman Lahiru Thirimanne and all-rounder Angelo Mathews led the Sri Lankan assault, steering Sri Lanka to compile a competitive 289 for 6 at the end of stipulated 50 overs. Thirimanne scored 62, while Mathews made a brilliant 49 not out. For India, Pacer Irfan Pathan and Spinner Ravichandran Ashwin bagged two wickets each.
Virender Sehwag is leading the Indian side today in the absence of MS Dhoni, who was handed one match ban for slow over rate in the last match against
Australia on Sunday.
{}<<<>>>{}
Australia's two-time World Cup winning cricket captain Ricky Ponting today conceded that his one-day career is over but stopped short of announcing a formal retirement from the format. The 37-year-old announced his decision at a press
conference in
Sydney, a day after he was dropped from Australia's one-day squad but said he would continue to play in the Test version of the game.
{}<<<>>>{}
In Hockey,
India will play its third Olympics Qualifying match, in both Men's and Women's categories, at the Major Dhyan Chand National Stadium in New Delhi today. Men's team will play with France, while the Women's team will clash with Poland.
In their previous match on Sunday, Indian Men continued their splendid form and defeated
Italy 8-1 in a lop-sided contest. Sandeep Singh found the board thrice for India. On the other hand, Indian women also registered an impressive victory on Sunday, as they trounced Canada, 4-1. Soundarya Yendala, Rani Rampal, Sushila Chanu and Anuradha Devi were the scorers.
{}<<<>>>{}
In the Dubai Tennis Championships, India's Sania Mirza and her Russian partner Elena Vesnina will today clash with Oman's Fatma Al Nabhani and Slovakia's Andreja Klepac in the pre-quarterfinals of the Women's Doubles main draw event. The Indo-Russian pair has been seeded second in the tournament, while the American pair of Leizel Huber and Lisa Raymond are the top seeds this time around.

{}<<<>>>{}
People from across the country thronged the Sri Aurobindo Ashram in Puducherry today and offered prayers on the occasion of the 134th birth anniversary of The Mother. They later participated in a mass meditation around the samadhis of The Mother and Sri Aurobindo, her spiritual mentor. 


No comments:

Post a Comment