Loading

28 July 2012

समाचार News 28.07.2012

२८ जुलाई, २०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • २०१२ के ओलम्पिक खेल लंदन में शुरू। उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व पहलवान सुशील कुमार ने किया
  • असम में हिंसाग्रस्त इलाकों में स्थिति सामान्य, प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह आज कोकराझार जिले का दौरा करेंगे।
  • हक्कानी नेटवर्क को आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करने का  प्रस्ताव अमरीकी सीनेट में सर्वसम्मति से पारित।
  • भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच आज कोलम्बो में।
-----
ओलिंपिक-२०१२ का लंदन में शुभारंभ हो गया है। ओलिंपिक पार्क स्थित मुख्य स्टेडियम में हजारों दर्शकों, खिलाड़ियों, अधिकारियों तथा विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में तीन घंटे तक रंगारंग उद्घाटन समारोह में भारतीय गींत संगीत की भी धूम रही। समारोह की झलकियों के साथ शिवेन्द्र चतुर्वेदीतीसवें ग्रीष्म कालीन ओलिम्पिक खेल लंदन में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हो चुके हैं। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय ने इन खेलों के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की।
    -----
इसके साथ ही लंदन इन खेलों का तीसरी बार आयोजन करने वाला दुनिया का पहला शहर बन गया है। उद्घाटन समारोह में परम्परा के अनुसार ग्रीस मार्च पास्ट में प्रवेश करने वाला पहला देश था। भारतीय दल का नेतृत्व पेइचिंग ओलिम्पिक खेलों के कांस्य पदक विजेता सुशील कुमार ने किया।
   -----
मेजबान देश ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी मार्च पास्ट में सबसे पीछे रहे। अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति के अध्यक्ष जैक्स रोगे ने इस अवसर पर तीसरी बार ओलिम्पिक खेलों की मेजबानी के लिए लंदन को मुबारकबाद दी।
   -----
लंदन ओलिम्पिक खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सैबेस्टियन को ने स्टेडियम में मौजूद एथलीटों का स्वागत किया।
    -----
ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के निर्देशक डैनी बॉएल ने ओलिम्पिक के इस शानदार उद्घाटन समारोह की रूपरेखा तैयार की थी। भारत के प्रख्यात संगीतकार ए. आर. रहमान ने भी उद्घाटन समारोह के दौरान अपने निर्देशन में तैयार पंजाबी धुन का प्रस्तुतिकरण किया।लंदन के पूर्वी छोर पर बनाए गए अत्याधुनिक ओलिम्पिक पार्क में इस अवसर पर हजारों की संख्या में लंदन के सामान्य नागरिक, गणमान्य व्यक्ति, विदेशों से आये पर्यटक और अमरीकी राष्ट्रपति की पत्नी मिशल ओबामा सहित कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मौजूद थे।
----
ओलिंपिक तीरंदाजी प्रतियोगिता के रैंकिंग राउंड में कल लंदन में भारतीय पुरूष और महिला रिकर्व तीरंदाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर पुरूष टीम १२ टीमों में अंतिम स्थान पर और महिला टीम नौवें स्थान पर रही।अब एलिमिनेशन राउंड में भारत को मजबूत टीमों से मुकाबला करना होगा। पुरूष वर्ग में आज स्वर्ण पदक का फैसला हो जाएगा।
----
आज पुरूषों के तीरंदाज+ी टीम मुकाबले में तरूणदीप रॉय, राहुल बैनर्जी और जयंत तालुकदार की तिकड़ी भारतीय चुनौती पेश करेगी। बॉक्सिंग में पेइचिंग ओलिम्पिक खेलों के कांस्य पदक विजेता विजेन्द्र सिंह ७५ किलोग्राम वर्ग में और शिव थापा ५६ किलोग्राम वर्ग के शुरूआती दौर के मुकाबले में उतरेंगे। वेटलिफ्टिंग में सोनिया चानू ४८ किलो वर्ग में तथा बैडमिंटन में ज्वाला गुट्टा और वी दीजू की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में और ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी महिला डबल्स के पहले दौर में खेलेगी।
----
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह असम के हिंसाग्रस्त इलाकों में स्थिति पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए आज कोकराझार जिले का दौरा करेंगे। वे राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। डाक्टर मनमोहन सिंह दो राहत शिविरों का दौरा कर सकते हैं। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे।कैबिनेट सचिव अजीत सेठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के मुख्य सचिव के साथ राहत और चिकित्सा प्रबंधों की समीक्षा की।उन्होंने खाद्य और अन्य रोजमर्रा की चीजों की पर्याप्त उपलब्धता की भी समीक्षा की। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि केन्द्र ने असम के हिंसाग्रस्त इलाकों में डाक्टरों और नर्सों के दो दल भेजे हैं।
-----
हिंसाग्रस्त कोकराझार, चिरांग और धुवरी जिलों में स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है। श्री गोगोई ने कल बताया कि बाक्सा जिले में दो मामलों को छोड़ कर कहीं से किसी नई हिंसक घटना की खबर नहीं है। श्री गोगोई ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असम पुलिस के अलावा सेना की १३ और अर्धसैनिक बलों की ६५ कंपनियां तैनात की गई हैं। लगभग तीन लाख ९२ हजार लोग २७० राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। राहत शिविरों में खाद्य और पेयजल तथा अन्य राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।गुवाहटी से मानस प्रतिम शर्मा की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से राजेश पाण्डेय।
----
केंद्र सरकार गरीबों को किफायती दामों पर दवाएं उपलब्ध कराने की कोशिश में मंहगी पेटेंट औषधियों की कीमतें नियंत्रित करने पर विचार कर रही है। कल मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में रसायन और उर्वरक मंत्रालय में औषधि विभाग के सचिव दिलशेर सिंह काल्हा ने कहा कि सरकार न्यूनतम मूल्य या निर्धारित मूल्य प्रणाली लागू कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में एक समिति ने एक प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है और सरकार इसे जल्दी ही सार्वजनिक करेगी।दवाओं को किफायती मूल्यों पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र ने इससे पहले घोषणा की थी कि जरूरतमंद लोगों को जेनेरिक दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए सरकार पांच अरब चालीस करोड़ रूपये की एक योजना लागू करेगी।
----
केन्द्र ने देश में मानसून की कम वर्षा से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सभी उपाय किए हैं।खाद्य और उपभोक्ता कार्य मंत्री के वी थॉमस ने कल चेन्नई में एक समारोह में कहा है कि प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कृषि से जुड़े मुद्दों पर विचार के लिए कृषि मंत्री शरद पवार की अध्यक्षता में अधिकार प्राप्त समिति बनाई है। श्री थॉमस ने बताया कि सूखे की स्थिति से निपटने के उपायों और देश में खाद्यान्न भंडार का जायजा लेने के लिए मंगलवार को बैठक होगी। अब तक लगभग २३ प्रतिशत कम बारिश होने पर चिंता प्रकट करते हुए प्रोफेसर थॉमस ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात अधिक प्रभावित होंगे।
----
सरकार भारतीय मॉनसून भविष्यवाणी प्रणाली का विकास करने पर जोर देगी ताकि मॉनसून की अस्थिरता के कारणों को समझा जा सके। पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. अश्विनी कुमार ने कल कहा कि १२वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत इस प्रणाली के विकास की योजना बनाई गई है।डॉ. अश्विनी कुमार ने कहा कि यह प्रणाली ग्लेशियरों की स्थिति पर नजर रखेगी और जलवायु परिवर्तन के विभिन्न कारणों की जांच करेगी।
----
अमरीकी सीनेट ने एक प्रस्ताव पारित कर विदेश विभाग से अनुरोध किया है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अपनी गतिविधियां चला रहे आतंकवादी गुट-हक्कानी नेटवर्क  को आतंकवादी संगठनों की अमरीकी सूची में शामिल किया जाए।  पिछले सप्ताह प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पास होने के बाद इस पर सीनेट में मतदान कराया गया।  अब इसे लागू करने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की मंजूरी लेनी होगी।सदन की खुफिया समिति के अध्यक्ष माइक रोजर्स ने सीनेट में प्रस्ताव पारित होने को महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान में आतंकवादी गतिविधियां चला रहा है। ये आतंकवादी साजिश रचकर अमरीकी और सहयोगी देशों के सैनिकों तथा निर्दोष महिलाओं और बच्चों सहित अफगान नागरिकों की हत्या कर रहे हैं।विदेशी मामलों के जानकार श्री राहुल जलाली ने इसे अमरीका द्वारा उठाया गया एक आवश्यक कदम बताया।
-----
अखिरकार अमरीका ने हक्कानी बंधुओं का जो एक गुट है। उसे टेररिस्ट लिस्ट पर लिया है। यह हो सकता है कि अमरीका ने बड़ी देर से यह काम किया। कई सालों से अमरीका पाकिस्तान से यह कह रहा है कि हक्कानी बंधुओं के गुट को पाकिस्तान की आईएसआई डाइरेक्टिली सपोर्ट कर रही है और चलाती है, पर यही काफी नही है। अमरीका जबतक आईएसआई के खिलाफ और खासकर आईएसआई के वो तत्व जो जुड़े हैं आतंकवादी गुटों के साथ इनके खिलाफ जब तक एक्शन नहीं लेगा दुनिया में शांति आना बहुत मुश्किल है।
----
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आपसी संबंध मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान यात्रा का न्यौता दिया है। नवंबर में गुरू नानक जयंती के अवसर पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डॉ मनमोहन सिंह के पैतृक गांव की यात्रा का भी डॉ सिंह को निमंत्रण दिया गया है।नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग के जरिए डॉक्टर मनमोहन सिंह को भेजे गए पत्र में श्री जरदारी ने कहा है कि उनकी पाकिस्तान यात्रा से दोनों देशों को आपसी संबंधों की स्थिति का जायजा लेने का अवसर मिलेगा।
----
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफतौर पर कहा है कि वह केंद्र द्वारा पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि की किसी भी कोशिश का विरोध करती रहेगी। पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के बोलपुर में एक समारोह में सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र को आम आदमी पर और अधिक बोझ नहीं डालने देगी। किसानों की परेशानियां कम करने के लिए अपनी सरकार की कोशिशों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी ३४१ खंडों में किसान बाजार खोलेगी। इससे किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल सकेगा और उन्हें बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी।
----
उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिमा तोड़ने के मुख्य आरोपी को कल नोएड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि घटना के बाद इस मामले में उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी का नाम सामने आया था। वह गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस संगठन की राज्य इकाई के अध्यक्ष कासिम चौधरी को लखनऊ में गोमती नगर से गिरफ्तार किया गया।  इस मामले में अब तक  छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने प्रतिमा को हुए नुकसान के बारे में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
----
भारत और श्रीलंका के बीच पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच आज कोलम्बो में खेला जाएगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों-देखा हाल हिन्दी और अंग्रेजी में बारी-बारी से दोपहर दो बजे से प्रसारित किया जाएगा। यह प्रसारण एफ. एम. गोल्ड और राजधानी चैनल पर उपलब्ध होगा। दोनों टीमें श्रृंखला में एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। भारत ने हम्बनटोटा में पहले मैच में २१ रन से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में उसे नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
-----
समाचार पत्रों से
लंदन ऑलिम्पिक की भव्य श्ुारूआत उद्घाटन समारोह के रंगारंग चित्रों के साथ लगभग सभी अखबारों के पहले पन्ने पर हैं।  दैनिक भास्कर ने इसे सपनो का सूर्योदय बताया है। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार-रहमान ने बांधा समा, सुशील ने थामा तिरंगा। लगभग सभी अखबारों ने भारतीय खिलाड़ियों के आज के मुकाबलों की सूची छापी है। हरि भूमि को उम्मीद है- नई इबारत लिखेंगे हम। नेशनल दुनिया ने १८२ देशों में एक अरब पौण्ड का सट्टा लगने की खबर दी है।शुक्रवार को शेयर बाजार में उछाल पर बिजनेस भास्कर की सुर्खी है-तेजी की राह पर बाजार। पत्र के अनुसार यूरो जोन का कर्ज संकट कम करने का ई सी बी का संकल्प भी बाजार को चढ़ाने में मददगार रहा। हिन्दुस्तान के बिजनेस पन्ने की खबर है-मंदी के माहौल में उपभोक्ता काट रहे हैं, छूट की चांदी।अमर उजाला सहित कई अखबारों ने अमरीका में भारतीय राजदूत निरूपमा राव के हवाले से लिखा है-भारतीय आई टी कम्पनियों ने अमरीका में पिछले वर्ष दो लाख अस्सी हजार लोगों को नौकरियां दी हैं।मॉनसून की बेरुखी पर सरकार की चिन्ता का जिक्र नवभारत टाइम्स के आर्थिक पन्ने पर है। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार पूरी बरसात न होने के कारण बांध और नदियों में भी पानी कम हो रहा है। हिन्दुस्तान का कहना है -कम बारिश से खरीफ की फसले प्रभावित हो रही हैं। देशबंधु के अनुसार-मॉनसून ने बढ़ाई बैंकों की चिन्ता।
आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ग्यारह मेट्रो स्टेशनों पर आपदा प्रबंधन अभ्यास किए जाने की खबर, अमर उजाला और नवभारत टाइम्स सहित कई  अखबारों में है। अखबारों का कहना है कि इस अभ्यास के दौरान एक घंटे तक मेट्रो के संचालन और उन स्टेशनों पर आने-जाने में कुछ दिक्कत हो सकती है। पूर्वी दिल्ली में आज इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतदान का अभ्यास किए जाने की खबर भी अखबरों में है।दैनिक भास्कर और अमर उजाला  के अनुसार-अब शुगर की जांच के लिए स्ट्रिप पांच रुपए में मिलेगी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् ने इसके लिए दिल्ली टैक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी को एक करोड़ ४५ लाख रुपए का प्रोजेक्ट सौंपा है। ये काम दो साल में पूरा होना है।

0815 HRS
28th July, 2012
THE HEADLINES:
  • 2012 Olympic Games begin in London; Wrestler Sushil Kumar leads Indian contingent at the opening ceremony.
  • Situation improves in violence affected areas of Assam; Prime Minister to visit Kokrajhar district today.
  • US Senate unanimously passes a resolution to put Haqqani network on the list of terrorist groups.
  • Third one dayer between India and Sri Lanka to be played in Colombo today.
<><><>
The London Olympics 2012 kicked off with a splendid three and a half hour opening ceremony. Head of State Queen Elizabeth II declared the Games open, amidst thunderous cheers from the capacity crowd of 80,000, signaling the launch of the biggest sporting spectacle, which returned to Britain after a gap of 64 years.

Following the tradition, Greece was the first to enter the arena for the march past, while Great Britain, as host nation, was the last contingent to enter the stadium. Beijing Bronze winner wrestler Sushil Kumar led the largest ever Indian contingent, holding high the Indian tri-colour.

In his brief speech after the arrival of participating nations into the stadium, Chairman of the London Organising Committee of the Olympic Games, Sebastian Coe said,

London presented a vibrant picture of Great Britain's rich heritage and culture as a colourful opening ceremony marked the inauguration of the 30th Olympic Games at the Olympic stadium. Oscar-winning 'Slumdog Millionaire' director Danny Boyle masterminded the show, costing 27 million pounds, less than half the estimated spending on the Beijing equivalent in 2008 and dramatically different in style. A report from our correspondent;

The eagerly awaited opening ceremony began with a mass countdown and the chime of a giant bell, ushering in an exuberant celebration of British history, art and culture. The centre of the stadium was transformed into an English pastoral idyll complete with grassy meadows, fences, hedges, a water mill, maypoles and even a cottage with smoking chimney. A cast including shepherdesses, sheep, geese, dogs and a village cricket team filled the stage during the one-hour prologue to the show that included a dramatic, low-level fly-past by jets of the Royal Air Force's Red Arrows stunt team. About 80,000 spectators crowded into the state-of-the-art arena at the Olympic Park, built in a previously run-down area of the city's East End. Over a billion more people tuned in around the world for the extravaganza. Among the crowd were celebrities, ordinary Londoners, visitors from abroad and dignitaries including U.S. First Lady Michelle Obama as well as Presidents, Prime Ministers and European royalty. For the next 17 days, the drama of sporting contest takes hold as more than 10,000 athletes from 204 nations will aim to achieve their ultimate dream - Olympic gold. SAVVY HASAN KHAN, for AIR NEWS."
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh will visit the violence hit Kokrajhar district of Assam today to review the steps taken to control the situation. He is also likely to visit two relief camps and will review the relief and rehabilitation measures taken by the state government. Assam Chief Minister Tarun Gogoi will accompany the Prime Minister.
The Centre has deputed two teams of doctors and nurses to the violence-hit areas in the state. Cabinet Secretary Ajit Seth reviewed the relief and medical arrangements for the victims of violence in a video conference with Assam Chief Secretary Naba Kumar Das. He also reviewed arrangements to ensure that food and other supplies were available in adequate measures. Our correspondent takes a look at the latest situation:
The situation is limping back to normalcy in the violence hit districts of Kokrajhar, Chirang and Dhubri. Talking to newsmen in Guwahati, Chief Minister Tarun Gogoi said that there are no reports of any fresh incidents except for the two cases in Baksa district. He urged all sections of people to maintain peace and harmony. The death toll has mounted to 48. Night curfew continued in the violence hit districts as a precautionary measure. Thirteen columns of Army, Assam Police and 65 companies of Para-military forces have been deployed to maintain law and order situation. Flat marches by the army and patrolling by the Assam Police and the para-military forces have been intensified. Three lakh 92 thousand people are being sheltered in 270 relief camps. Food and drinking water and other relief materials are being provided in the relief camps. Five truck loads of medicines are being sent to Bongaigaon, Kokrajhar, Kaksa, Chirang and Dhubri districts. With Manas Pratim Sharma in Kokrajhar, Lalima Aneja Dang, AIR news, New Delhi.
<><><>    
The government has made detailed road maps for the various flagship infrastructure project in key sectors. These sectors include shipping, civil aviation and railways. An official release said the projects have been approved by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh. The projects are moving ahead smoothly and detailed timelines have been drawn up for intermediate stages. Mechanism, have also been put in place for regular monitoring and problem solving.
<><><>    
The government is focussing to develop an Indian Monsoon Forecasting System to understand the causes of monsoon variability, both spatially and temporally. The Minister of State for Earth Sciences, Dr. Ashwani Kumar said, during the 12th five year plan the development of this system is being taken up in mission mode.
The Minister said, the system will also monitor glaciers for better understanding of the various aspects of climate change. He also gave away the awards to `Scientists and Saturday, July 28, 2012 8:09:18 AM employees on the 9th foundation day of the Earth Science Ministry yesterday.
Talking to reporters on the sidelines of the function, Dr Ashwani Kumar said, the government is ready with the contingency plan in case of any deficiency in Monsoon.
<><><>
The Karnataka government has failed to ensure proper social audit of expenditure incurred by Panchayats since 2007. A Comptroller and Auditor General of India report tabled in the legislative Council yesterday made this observation with reference to the implementation of MGNREGA in the state. The report covering last year ending March 2011, observes that review of the Employment Guarantee Scheme has revealed a number of lapses.
The non-maintenance of mandatory control registers and other control omissions led to misappropriation of Scheme funds of 61.63 crore rupees in the districts of Tumkur and Koppal. There was also delay in payment of wages and failure to provide 100 days of employment.
<><><>
In an effort to make medicines affordable to the poor population, the Union Government is planning to control prices of expensive patented drugs. Speaking to reporters in Mumbai yesterday, Dilsher Singh Kalha, Secretary, Department of Pharmaceuticals in the Ministry of Chemicals and Fertilisers said that the Government may bring in reference pricing or the fixed-pricing system. He added that a committee has finalised a proposal in this regard and the government will soon put it out in the public domain. Currently, patented drugs are free of price control, but there are restrictions on the prices of 348 essential drugs.
<><><>
Pakistan President Asif Ali Zardari has formally invited Prime Minister Manmohan Singh to visit Pakistan to bolster bilateral ties and also make a trip to his ancestral village in Punjab province on the occasion of Guru Nanak Jayanti in November.  In a letter to Dr. Singh sent through the Pakistani High Commission in New Delhi, Zardari said the visit will provide both countries an opportunity to take stock of their bilateral relations. The Prime Minister had in the past accepted in principle the invitation to visit Pakistan but made it clear that he would do so only if there is some tangible outcome. Zardari recalled his meeting with Dr. Singh in New Delhi during his private visit to Ajmer in April and expressed satisfaction over the forward movement in the bilateral dialogue process that resumed last year.
India and Pakistan resumed their peace process early last year after a gap of over two years in the wake of the 2008 Mumbai terror attacks.
<><><>
The US Senate unanimously passed a resolution urging the State Department to put the Haqqani network, which operates in Afghanistan and Pakistan, on the US list of terrorist groups. Last night's voting followed the passing of a resolution in the House of Representative last week. It now requires President Barack Obama's signature to come into force.
The chairman of the House Intelligence Committee, Mike Rogers has called the resolution's approval by the Senate a significant development. He said the Haqqanis are engaged in a reign of terror in Afghanistan. They actively plot and kill US and allied soldiers and routinely harm innocent Afghan civilian men, women and children. We spoke to senior journlist Rahul Jalali about the latest US move against the Haqqani network.
<><><>
The third cricket one dayer between India and Sri Lanka will be played in Colombo today. All India Radio will broadcast a running commentary on the match from 2 p.m. It will be available on Rajdhani Channel, FM Gold and additional frequencies. Cricket updates will also be broadcast at regular intervals on these channels from 3.15 pm.
India have won the first one dayer by 21 runs while received a nine-wicket crushing defeat in the second ODI at Hambantota.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The 2012 London Olympics opening ceremony figures in every newspaper. "The 14.8 billion dollar show begins' writes the Economic Times. "Londoners let hair down for big party' is the Hindu headline. "Legally blind Korean archer sees bull's eye' says the Pioneer, of Im Dong-hyun, who smashed two world records before the opening. What is interesting is that he is near blind, with a 20/200 vision in his left eye and 10/100 vision in the right, writes the paper. "India off to a bad start' says the Hindustan Times, referring to the Indian archers.
As trouble still continues in Assam, a blame game seems to have started between the Chief Minister and the center. "Gogoi says central forces reached late' writes the Indian Express. "Forces fiddled as Assam burned' says Mail Today. Although Chief Minister Tarun Gogoi says that the situation is limping back to normal, the Hindustan Times quotes an inmate as saying 'we want to be home, not like animals in camps'.
Its bad news for former UP Chief Minister. 'ND Tiwari becomes a father at 86 years' is how the Times of India puts it, of the DNA test, which nailed him in a paternity suit.
Many papers have reported of Zardari's invitation to Indian Prime Minister. 'Zardari invites Manmohan' says the Hindu, and quotes him as saying 'visit your ancestral village on Guru Nanak Jayanti.'
Team Anna's listless agitation does not get much coverage today, except for the Hindustan Times and Times of India mentioning that Ramdev was the actual crowd puller.
And finally, what with soaring petrol prices -- 'Dream come true?' asks the Times of India, as it reports a Pakistani engineer, successfully developing a car, which runs on water!
२८.०७.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम के हिंसा प्रभावित कोकराझार जिले में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। पीड़ितो को हर संभव सहायता का आश्वासन। हिंसा की घटनाओं में अब तक ५० लोगों की मृत्यु।
  • रंगारंग समारोह के साथ आज से लंदन ओलम्पिक की शुरुआत। भारत आज मुक्केबाजी, निशानेबाजी, टेनिस, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस और नौकायन मुकाबलों में हिस्सा लेगा।
  • सीरिया के एलेप्पो शहर में और हिंसा की खबरें।
  • श्रीलंका से रिहा किये गए तमिलनाडु के २३ मछुआरे भारत लौटे।
  • कोलम्बो में भारत के साथ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला।
----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह असम के हिंसाग्रस्त कोकराझार जिले की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां पहुंच गये हैं। उनके साथ असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई भी हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि श्री तरूण गोगोई ने प्रधानमंत्री को हिंसाग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति तथा वहां किये जा रहे राहत कार्यों की जानकारी दी। 

कोकराझार में प्रधानमंत्री की एक झलक को देखने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। कर्फ्यू में १२ घंटे की ढील के चलते बाजार और दुकानें सुबह से ही खुले हैं। पूरे जिले में किसी भी आवंछित घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बल बढ़ा दिये गये हैं। केन्द्र ने हिंसाग्रस्त जिलों में डॉक्टर और  नर्सो के दो दल नियुक्त किये हैं। वे प्रभावित जिलों में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। असम सरकार  भी राहत शिविरों में शरण लिये लोगों के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता सुविधाएं मुहैया कराने पर ध्यान दे रही है। स्वास्थ्य विभाग ने २८२ राहत शिविरों में १५६ डॉक्टर नियुक्त किये हैं। हिंसाग्रस्त जिलों में  पर्याप्त दवाइयों के  साथ २२ अतिरिक्त एंबुलेंस और चलती फिरती चिकित्सा इकाईयां भी तैनात कीं  गईं हैं। कोकराझार से मानस प्रतिम शर्मा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से वर्तिका।

डॉक्टर मनमोहन सिंह ने राहत शिविरों का दौरा किया और वहां लोगों से मुलाकात कीं। उन्होंने हरसम्भव सहायता का आश्वासन दिया है। राज्य में, विशेष रूप से कोकराझार और चिरांग जिलों में व्यापक स्तर पर हुई हिंसा में अब तक पचास लोगों की जानें गई हैं। करीब ५७ लोग घायल हुए हैं और १० लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने बारझार हवाई अड्डे पर विपक्षी ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रन्ट के नेता से मुलाकात की। श्री गोगोई ने कहा कि हिंसा प्रभावित कोकराझार, चिरांग और धुबरी जिलों में करीब चार लाख लोग विस्थापित हुए हैं।

इससे पहले, आज सुबह प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर को गुवाहाटी से कोकराझार जिले के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद तकनीकी खराबी के कारण रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा। यह हेलीकॉप्टर गुवाहाटी के लोकप्रिय बारदोलोई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के १५ मिनट बाद ही लौट आया।
----
समाजवादी पार्टी ने शाहिद सिद्दीकी को अपना नेता मानने से इंकार कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने एक बयान जारी कर उन्हें पार्टी से बे-दखल कर दिया है। शाहिद सिद्दीकी के उर्दू साप्ताहिक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का साक्षात्कार छपने के बाद यह कदम उठाया गया है। हमारे इलाहाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद इस वर्ष जनवरी में पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने बिजनौर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से प्रचार किया था।
----
रक्षामंत्री ए० के० एंटनी, सेना अध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह के साथ कश्मीर घाटी की सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर की दो दिन की यात्रा पर हैं। वे आज शाम एकीकृत कमान की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। रक्षा मंत्री और सेनाध्यक्ष राज्य के अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों से भी बातचीत करेंगे। श्री एंटनी के राज्य सरकार और सेना के अधिकारियों के साथ सशस्त्र सेना विशेष अधिकार कानून पर भी विचार विमर्श किये जाने की उम्मीद है। श्री एंटनी, राज्यपाल एन० एन० वोरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी बातचीत करेंगे।  
----
श्रीलंका की नौसेना द्वारा रिहा किये गये तमिलनाडु के २३ मछुआरे आज तडके रामेश्वरम के निकट मडप्पम में लौट आये। इन मछुआरों को पिछले शनिवार को श्रीलंका की नौसेना ने गिरफ्‌तार कर लिया था। उस समय ये मछुआरे अन्तर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा पार कर श्रीलंका के जल क्षेत्र में मछली पकड रहे थे।

इस बीच रामेश्वरम में मछुआरों ने अपना काम फिर शुरू कर दिया है। वे श्रीलंका की नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों को पकड़े जाने के विरोध में दो दिन से हड़ताल पर थे।
---
लंदन ओलिंपिंक के बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स में भारत के वी. दीजू और ज्वाला गुट्टा की जोड़ी ग्रुप-सी के अपने प्रारंभिक मुकाबले में इंडोनेशिया के तोंतोवी अहमद और लिलियाना नात्सिर की जोड़ी से १६-२१, १२-२१ से हार गई है। कल भारतीय जोड़ी का मुकाबला डेनमार्क के थॉमस लेबोर्न और कैमिला रिट्टरजुल की जोड़ी से होगा। महिला डबल्स में ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी आज पहले दौर में खेलेंगी। पुरूष सिंगल्स में भारत के के.पी. कश्यप ग्रुप-डी के अपने प्रारंभिक मुकाबले में बेल्जियम के तान युहान से खेलेंगे। ब्यौरा अरविंद थपलियाल से-

तीरंदाजी मुकाबलों के एलिमिनेशन राउंड में आज भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए जापान को हराना होगा। तरूणदीप रॉय, राहुल बैनर्जी और जयंत तालुकदार की तिकड़ी भारतीय चुनौती पेश करेगी, जबकि जापान की ओर से ताकाहारू फुरूकावा, हिदेकी किकुची और यू इशिज+ू मैदान में उतरेंगे। पुरूष वर्ग में आज ही स्वर्ण पदक का फैसला हो जाएगा।
   
बॉक्सिंग में आज विजेन्द्र सिंह ७५ किलोग्राम वर्ग में कजाकस्तान के सुझानोव से और शिव थापा ५६ किलोग्राम वर्ग में मैक्सिको के औस्कर वाल्डेज फियरो से भिड़ेंगे। वेटलिफ्टिंग में सोनिया चानू ४८ किलो वर्ग में तथा टेबल टेनिस में सौम्यजीत घोष और अंकिता दास सिंगल्स में खेलेंगे। टेनिस में सानिया मिजर्+ा और रूश्मि चक्रवर्ती महिला डबल्स के पहले राउंड में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

विम्बलडन चैंपियन रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स भी आज ही अपनी चुनौती पेश करेंगे। फेडरर का मुकाबला कोलम्बिया के एलेजान्द्रो फाला से और सेरेना का मुकाबला सर्बिया की येलेना यांकोविच से होगा। तैराकी मुकाबलों में माइकल फेल्प्स और रेयान लोचे ४०० मीटर व्यक्तिगत मैडले में आज हिस्सा लेंगे।

इससे पहले कल, लंदन के ओलिंपिक पार्क स्थित मुख्य स्टेडियम में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय ने तीसवें ओलिंपिक खेलों के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। हजारों दर्शकों, खिलाड़ियों, अधिकारियों तथा विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में तीन घंटे के रंगारंग उद्घाटन समारोह में भारतीय गीत संगीत की भी धूम रही।
संगीत

ताजा समाचार के अनुसार तीरंदाजी मुकाबलों के एलिमिनेशन राउंड में भारतीय पुरूष टीम जापानी टीम से हारकर क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।
----
सीरिया के सबसे बड़े शहर एलेप्पो में सेनाओं ने जमीनी और हवाई कार्रवाई शुरू कर दी है। विरोधी कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारी गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने एलेप्पो में खून-खराबे की आशंका के प्रति गंभीर चिंता प्रकट की है। विद्रोहियों का कहना है कि टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां एलेप्पो के निकट सलाहद्दीन की ओर बढ़ रही हैं। बहुत से लोगों के हताहत होने की भी खबर है। डॉक्टरों को आपात सेवा के लिए सलाहद्दीन भेजा जा रहा है। विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने अनेक टैंकों को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन उनके दावे की अभी पुष्टि नहीं हुई है। सरकारी सेनाओं का कहना है कि उन्होंने एक और इलाके में प्रवेश कर लिया है और भारी गोलीबारी हो रही है। बड़े पैमाने पर खून-खराबे की आशंका से भयभीत लोग ट्रकों और कारों में एलेप्पों से भाग रहे हैं।
----
उधर, सीरिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन के पूर्व प्रमुख जनरल रॉबर्ट मूड ने कहा है कि राष्ट्रपति बशर-अल-असद की सरकार का पतन अब कुछ समय की बात है, क्योंकि सीरिया सरकार विद्रोहियों के खिलाफ बड़ी सैन्य ताकत का इस्तेमाल कर रही है, जिससे विद्रोह बढ़ रहा है। जनरल मूड ने कहा कि फिलहाल सेना के बल पर सीरिया की सरकार भले ही सुरक्षित दिखाई देती हो, लेकिन कुछ ही महीनों में इसका गिरना तय है। संयुक्त राष्ट्र मिशन के ४०० सदस्यों का नेतृत्व कर चुके जनरल मूड ने स्वीकार किया कि वे सीरिया में हिंसक घटनाओं को रोकने में विफल रहे हैं। अब जनरल मूड की जगह लेफ्टिनेंट जनरल बाबाकार गाये संयुक्त राष्ट्र मिशन के नए प्रमुख बनाए गए।
----
अमरीका ने कहा है कि वह भारत के साथ रक्षा कारोबार बढ़ाना चाहता है और इस बारे में भारत की किसी भी चिंता को दूर करेगा। इस वर्ष के शुरू में संयुक्त वार्ता के लिए भारत आए, अमरीकी शिष्टमंडल के नेता और राजनीतिक - सैन्य ब्यूरो के विदेश उप मंत्री एंड्रू जे. शपीरो ने कहा कि इस बातचीत का प्रमुख उद्देश्य रक्षा कारोबार बढ़ाना ही था। उन्होंने कहा कि अमरीका अपनी कार्य-प्रणाली से भारत को बेहतर ढंग से परिचित कराना चाहता है और यदि इस विषय में उसकी कोई चिंताएं हों, तो उन्हें दूर करना चाहता है। श्री शपीरो ने कहा कि अमरीका का मानना है कि रक्षा सौदों को व्यापक सामरिक लक्ष्यों के साथ जोड़ने से दोनों देशों को फायदा होगा।
----
भारत ने ब्रिटेन के साथ अपने पेशेवर लोगों के सामने आने वाली वीजा संबंधी समस्याओं और उनके कारण आपसी व्यापार और निवेश पर हो रहे असर का मुद्दा उठाया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने लंदन में ब्रिटेन के व्यापार, नवाचार और कौशल से संबंधित मंत्री विन्स केबल के साथ बैठक में यह मुद्दा उठाया। श्री शर्मा ने ब्रिटिश सरकार से कहा है कि अपनी अर्थव्यवस्था में भारत के कुशल पेशेवरों के योगदान को ध्यान में रखे। उन्होंने कहा कि बे-वजह प्रतिबंध लगाने से लगभग सात सौ भारतीय कंपनियों की उत्पादकता प्रभावित होगी, जो ब्रिटेन में बहुत से लोगों को रोजगार उपलब्ध कराती हैं। श्री शर्मा ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग से भी वीजा मामले पर चर्चा की। श्री हेग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मामले पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाएगा।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि ब्रिटेन ने भारतीयों तथा अन्य गैर-यूरोपीय संघ के देशों के छात्रों को पढ़ाई खत्म करने के बाद काम करने की सुविधा देने वाला वीजा समाप्त कर दिया है। इस सुविधा से वे अपनी स्नातक और स्नातकोत्तर पढ़ाई के बाद दो वर्ष तक ब्रिटेन में काम कर सकते थे। श्री शर्मा, ब्रिटेन के वित्त मंत्री जॉर्ज ऑस्बोर्न से भी मिले, जिन्होंने उन्हें भारतीय व्यापारियों के लिए निवेश के उपयुक्त माहौल मुहैया करने का आश्वासन दिया।
----
ईरान ने कहा है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में दुनिया के बड़े देशों के साथ तब तक बातचीत जारी रखने को तैयार है जब तक इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकल जाता। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार अली अकबर विलायती ने सरकारी समाचार एजेन्सी इसना को बताया कि ईरान परमाणु वार्ता का रचनात्मक और ठोस परिणाम निकलने तक बातचीत जारी रखेगा। यूरोपीय संघ के प्रवक्ता माइकल मैन ने ब्रुसल्स में कहा कि यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एस्टन, ईरान के मुख्य परमाणु वार्ताकार सईद जलीली से जल्दी ही इस बारे में बातचीत करेंगी। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस बातचीत की तारीख का फैसला अभी नहीं किया गया है।

ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लेकर चल रहे गतिरोध को दूर करने की कोशिशों के तहत एक और दौर की बातचीत के आसार नजर आ रहे हैं। मंगलवार को इस्ताबूल में दोनों पक्षों के अधिकारियों की इस मामले पर बैठक हुई थी। अब तक इस्ताबूल, बगदाद और मॉस्को में पिछले तीन दौर की बातचीत में दोनों पक्ष अपनी मांग पर अडे रहे हैं, जिससे कुछ खास प्रगति नहीं हुई है। पश्चिमी देशों की मांग है कि ईरान यूरेनियम संवर्द्धन का काम बंद करें और क्रोम में परमाणु संवर्द्धन संयंत्र हटाये और अब तक संवर्द्धित यूरेनियम को दूसरे देशों को भेजे। ईरान का कहना है कि वह यूरेनियम संवर्द्ध्रन के अधिकार को नहीं छोडेगा और पश्चिमी देश उसके ऊपर लगाये गये, आर्थिक प्रतिबंधों को हटाये। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
----
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज राजधानी के ११ मेट्रो स्टेशनों पर किसी भी आपदा से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से अभ्यास का आयोजन किया। डी डी एम ए की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अभ्यास सरकारी और निजी अस्पतालों तथा एम्बुलेंस सेवाओं की तैयारी की समीक्षा के लिए किया गया। अभ्यास के दौरान पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाहनों और अस्पतालों की नर्सों तथा अर्द्ध-चिकित्साकर्मियों को किसी भी आपात स्थिति में पूरी तरह तैयार रहने का प्रशिक्षण भी दिया गया। आपात स्थिति से निपटने की व्यवस्था की जांच करने के लिए बम विस्फोट, भूकंप और आतंकवादी हमलों की नकली घटनाएं भी आयोजित की गईं।

जिन मेट्रो स्टेशनों पर यह अभ्यास किया गया, उनमें केंद्रीय सचिवालय, पीतमपुरा, आजादपुर, द्वारका सेक्टर-११, कीर्तिनगर, करोलबाग, नोएडा सिटी सेन्टर और गुड़गांव का गुरू द्रोणाचार्य स्टेशन भी शामिल थे।   
----
भारतीय वायुसेना के पर्वतारोहण दल ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस दल ने लद्दाख क्षेत्र की तीन ऐसी चोटियों पर चढ़ने में कामयाबी हासिल की है, जिन पर अभी तक कोई नहीं चढ़ सका था। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एन. ए. के. ब्राउन ने विंग कमांडर नमित रावत के नेतृत्व में १८ जांबाजों के इस दल की अगवानी की। हाल में इस दल को भारतीय पर्वतारोहण परिसंघ से मंजूरी मिली थी। माना जा रहा है कि वायुसेना इन तीनों चोटियों को भारतीय वायुसेना के तीन महानायकों- एकमात्र परमवीर चक्र विजेता एयर मार्शल अर्जन सिंह, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह और एकमात्र पांच सितारा रैंक अधिकारी तथा पहले भारतीय वायुसेना प्रमुख सुब्रोतो मुखर्जी के नाम दिए जाने के लिए भारतीय पर्वतारोहण परिसंघ से अनुरोध करेगी।

वायुसेना का यह पहला अभियान था, जिसमें बीस हजार एक सौ १२ फुट, २१ हजार दो सौ फुट और २१ हजार दस फुट ऊंचाई वाली तीनों चोटियों को फतह किया गया।
----
कोलम्बो में भारत के साथ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका ने ताजा समाचार मिलने तक तीसरे ओवर में एक विकेट पर ९ रन बना लिए थे। टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने राहुल शर्मा और अशोक डिंडा को टीम में शामिल किया है, जबकि प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव नहीं खेल रहे हैं। श्रीलंका की टीम में भी एक बदलाव है। लाहिरू थिरीमाने की जगह जीवन मेंडिस को अंतिम एकादश में रखा गया है।

पांच मैचों की श्रृखंला में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर अब तक बराबरी पर हैं। भारत ने हम्बनटोटा में पहले मैच में २१ रन से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में उसे नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
1400 HRS
28th  July, 2012  
THE HEADLINES:
  • Prime Minister Manmohan Singh reaches violence hit Kokrajhar in Assam to review the situation;  Death toll in the violence rises to 50.
  • Dazzling display of 21st century technology, lights and fire- works mark the opening of London Olympic games early this morning; India to participate in Boxing, Shooting, Tennis, Badminton, Weightlifting, Table Tennis and Rowing events of London Olympics today.
  • More violence reported in Aleppo city of Syria.
  • Twenty three fishermen from Tamil Nadu, freed by Sri Lankan Navy, return to India.
  • Third one day international match between India and Sri Lanka begins shortly in Colombo.
{}<><><>{}
Prime Minister Dr.Manmohan Singh arrived in violence hit Kokrajhar today to take stock of the situation. He was accompanied by Assam Chief Minister Tarun Gogoi. Dr. Singh visited relief camps and also met the inmates. 
Mr. Tarun Gogoi  briefed Dr. Singh on the overall situation in the affected areas and relief works being undertaken. Large scale violence, which has rocked the state, particularly Kokrajhar and Chirang districts, has claimed 50 lives so far. Another 57 people sustained injuries while 10 are still reported missing.
Earlier, the Prime Minister met the leader of opposition All India United Democratic Front  at Barjhar Airport. Mr. Gogoi said that the violence displaced around 4 lakh people in Kokrajhar, Chirang and Dhubri districts. A report from our Correspondent:
"A good number of people queuing up in Kokrajhar town to have a glimpse of the Prime Minister. Shops and markets are kept open from morning as curfew has been relaxed for 12 hours. Security forces have intensified across the district to prevent any untoward incidents. The centre has deputed two teams of doctors and nurses to the violent hit districts. They are rendering their services in the affected areas. Assam government has also given emphasise in providing health care and sanitation facilities to the people being sheltered at relief camps. Health department deputed 156 doctors at 282 relief camps. Additional 22 ambulances and Mobile Medical Units along with sufficient medicines are also being engaged in violence hit districts. MANAS PRATIM, AIR NEWS, KOKRAJHA."    
Earlier, Prime Minister Manmohan Singh's helicopter returned midway to Guwahati from a flight to strife-torn Kokrajhar district  due to a technical problem. Official sources said, the helicopter returned 15 minutes after take off from the Lokopriyo Bordoloi International Airport in Guwahati.
{}<><><>{}
Defence Minister A K Antony accompanied by Army Chief General Bikram Singh is on a two-day visit in Srinagar today to review the security situation in the Valley. He will chair a unified command meeting this evening. Defence Minister and army chief will also interact with troops deployed in the forward locations in the state.
Mr. Antony is also expected to discuss Armed Forces Special Powers Act (AFSPA) with the government and army officials during the visit. Antony will also hold interactions with Chief Minister Omar Abdullah and Governor N N Vohra.
{}<><><>{}
The US says, it is looking to increase defence trade with India and it will seek to address any concern of New Delhi in this regard. The Assistant Secretary of State for Bureau of Political-Military Affairs, Andrew J Shapiro, who had led a US delegation to India for the joint Political Military Dialogue early this year, said one of the major goals during these talks was to make progress in advancing the defense trade. He said, his country sought to better familiarise the Indian government with its system and to address any concerns they may have. Mr. Shapiro said, Washington thinks, the US-India defence and trade relationship would benefit from linking defence sales with broader strategic goals.  
Meanwhile, referring to bilateral defence trade between the two countries, a top Pentagon official has said that India wants a relationship with the US which not just remains limited to mere business activities, but also enriches its proud technological heritage.
Deputy Secretary of Defence, Ashton Carter, who visited India early this week, said during his visit, he discussed with the Indian government ways to strengthen and deepen the technological cooperation between the two nations.
{}<><><>{}
New Delhi has raised with the UK, the issue of visa problems being faced by its professionals and the way they are affecting bilateral trade and investments. Commerce and Industry Minister Anand Sharma touched upon the issue at a meeting with British Secretary of State for Business, Innovation and Skills Vince Cable in London.
Mr Sharma said India wants to make sure that business visitors are able to travel to the UK without facing visa-related problems. He said any unreasonable cap would affect the productivity of around 700 Indian companies which provide substantial employment in the UK. Mr Sharma also raised the visa issue with British Foreign Secretary William Hague who assured him of looking into the issue at the earliest.
Our correspondent reports, the UK stopped the facility of Post Study Work Visa to Indians and other non-European Union students. It allowed them to work for two years after graduation and post graduation. Mr. Sharma also met British Chancellor of the Exchequer George Osborne who assured him to provide an open investment climate for Indian business.
{}<><><>{}
A dazzling display of 21st century technology, lights and fireworks combined with Britain of the old and a surprise first acting role for Queen Elizabeth alongwith 'James Bond' Daniel Craig marked the opening of the London Olympic Games early this morning.
Queen Elizabeth II declared the Games open amid thunderous cheers from the capacity crowd signalling the launch of the biggest sporting spectacle which returned to Britain after a gap of 64 years, giving the country the distinction of holding the mega event for an  unprecedented third time. A report.
"Queen Elizabeth II declared the Games open amid thunderous cheers from the capacity crowd signalling the launch of the biggest sporting spectacle which returned to Britain after a gap of 64 years, giving the country the distinction of holding the mega event for an unprecedented third time. The largest-ever Indian contingent, hoping to make a significant impact after their path-breaking show in the Beijing Games, got a rousing welcome as they walked into the stadium with the men attired in blue blazers and women wearing yellow saris.  Once the Games were declared open, the Olympic Flag was then carried into the Stadium and hoisted into the air as the respective Anthem was played. The Olympic Charter states that each flag must fly for the entire duration of the Games - placed in a prominent position in the main Stadium. THIS IS MALA TATERWAY, FOR AIR NEWS, NEW DLEHI."
         
The largest ever Indian contingent this time with record of a group of 81 persons. In Archery, the very first day of the event, it was a great disappointment for both Men's and Women's Indian team in Recurve Ranking round. Women's team landed in 9th rank whereas Men's team ranked last among 12 teams. In the elimination round, India's Tarundeep Rai, Rahul Bannerjee and Jayant Talukdar will have to face tough teams today to decide medals in Men's competition. 
In Boxing, India's Vijender Singh will take on Danabek Suzhanov of Kazakhstan in the men's 75 kilogram category, while Shiva Thapa will face Mexican Oscar Valdez Fierro in the 56 kilogram division.   
In Shooting, Vijay Kumar will be competing in the 10 metre Air Pistol event. The medal in this event will be decided today.
In Tennis, the duo of Sania Mirza and Rushmi Chakraborthy will meet the pair of Su Wei Hsieh and Chia-Jung Chuang of Taipei in the Women's Doubles opening round. Wimbledon Champion Roger Federer and Serena Williams will also have to face their first matches today. Federer will take on Alejandro Falla of Columbia while Serena will face Jelena Yankovic of Serebia.   
In Badminton, P. Kashyap will clash with Yuhan Tan of Belgium in the Men's Singles first round.
In Weightlifting, Soniya Chanu will begin her campaign in the Women's 48 kilogram section. 
In Table Tennis, Soumyajit Ghosh will play Gustavo Tsuboi of Brazil in the Men's Singles opening round, while Ankita Das will clash with Sara Ramirez of Spain in the Women's Singles category.
In Rowing, Swaran Singh will begin his challenge in Men's Singles Scull Heats.       
In Swimming competitions, Michel Phelps and Ryan Lochte will participate in individual 400 meter event.
{}<><><>{}
India's badminton campaign in the Olympics was off to a disappointing start as the mixed doubles pair of Jwala Gutta and V Diju went down in straight games to Indonesia's Tontowi Ahmad and Liliyana Natsir in their opening group match. Jwala and Diju lost 16-21 12-21 in just 25 minutes at the Wembley Arena.
The Indians will now be up against the Danish combination of Thomas Laybourn and Kamilla Rytter Juhl in their next match tomorrow. The top two teams from each group will qualify for the quarterfinals.
{}<><><>{}
The International Judo Federation has said that one of the female members of Saudi Arabia's Olympic team will compete in the Judo event of the London Games without a Hijab. The President of the Federation Marius Vizer has confirmed that Wodjan Ali Seraj Abdulrahim Shahrkhani will not be wearing a headscarf in the Judo competition. The Judo has banned use of Hijab for safety reasons.     
Shahrkhani in Judo and Sarah Attar, an 800 metre runner, are the two competitors from Saudi Arabia for this years Olympic Games.

{}<><><>{}
The Syrian forces have launched ground and air attacks against rebels in parts of Aleppo.  Activists say heavy gunfire has been heard in Syria's largest city Aleppo. The international community has expressed great concern about a possible bloodbath in Aleppo. The rebels say tanks and armoured vehicles started to advance towards Salaheddin, one of the neighbourhoods in Aleppo. 
Many casualties have been reported and an emergency call has gone out to doctors  to come to Salahaldin and help. The rebels say they have destroyed a number of tanks, but their claim cannot be independently verified.
Pro-government forces are said to have entered another area too and the sound of heavy machines can be heard all around. Cars and trucks packed with families  are heading out from Aleppo to the countryside, fearing there will be a massacre in the city. 
{}<><><>{}
The former Chief of the UN Observer Mission in Syria, General Robert Mood said that it is only a matter of time before President Bashar al-Assad's government falls because its use of massive force is mobilizing insurgents. The Norwegian General who left Damascus on July 19th after the 90 day mandate of the mission, said in Oslo that the Syrian regime is using heavy military power and disproportional violence against the civilian population. He said that every time 15 people are killed in a village, 500 additional sympathizers are mobilized, roughly 100 of whom are fighters.
{}<><><>{}
Iran says, it is willing to continue talks with world powers over its nuclear program until they reach a conclusion.  The Adviser to Supreme leader Ayatollah Ali Khamenei, Ali Akbar Velayati told the official News Agency ISNA that Iran will pursue nuclear talks until a positive and constructive conclusion.  The European Union spokesman Michael Mann said in Brussels that EU Foreign Policy Chief Catherine Ashton will discuss the matter with chief Iranian nuclear negotiator Saeed Jalili soon and the dates are yet to be decided.
Ashton's deputy Helga Schmid held talks on Tuesday in Istanbul with Iran's deputy nuclear negotiator, Ali Bagheri, to pave the way for another high-level meeting.  Iran and six major world powers have been engaged in three rounds of talks this year in Istanbul, Baghdad and Moscow, but there has not been any significant progress. Our West Asia Correspondent has filed this report:
"Ali Akbat Velayati, an influential Iranian leader said Teheran will pursue nuclear talks till a positive conclusion . The lead negotiator for five permanent members of UN Security Council plus Germany , the EU Foreign Policy Chief Catherine Marie Ashton will soon be holding talks with the top Iranian nuclear negotiator, Saeed Jalili. The dates are yet to be decided. Ashton’s deputy Helga Schmid held talks on Tuesday in Istanbul with Iran’s deputy nuclear negotiator, Ali Bagheri, to pave the way for another high-level meeting. Iran and six major world powers have been engaged in three rounds of talks this year in Istanbul, Baghdad and Moscow, without a significant progress. Both the sides have stuck to their stands. The P5+1 group has asked Teheran to stop enrichment, to close down the enrichment facility in Qom and to export the uranium enriched so far. Iran has been insisting on recognition of its right to uranium enrichment and a lifting of the sanctions. Atul K Tiwary,AIR NEWS."
{}<><><>{}
At least 15 people, including an Indian, were killed when an Indian jeep they were travelling in veered off some 100 meters down the road in western Nepal's Palpa district early today. Earlier reports had said that all those killed were Indians.
{}<><><>{}
In Thailand, militants shot dead four soldiers and injured two  early today in the country's volatile south.  Army spokesman Col. Pramote Prom-in said the group of six soldiers was attacked as they patrolled a road in the Mayo district of Pattani province.  He said about 20 armed militants on three pick up trucks opened fire at a team of soldiers once they came close to them.  The incident comes after five policemen were killed in nearby Yala province by a roadside bomb on Wednesday. 
{}<><><>{}
Twenty three fishermen from Tamil Nadu, freed by Sri Lankan Navy returned to Mandapam, near Rameswaram early today. The fishermen were apprehended by Sri Lankan Navy last Saturday when they were fishing in Lankan waters after crossing the international maritime border. Meanwhile, fishermen from Rameswaram resumed their fishing activities today. They were on strike for two days in protest against Lankan Navy apprehending Tamil Nadu fishermen.
{}<><><>{}
The Samajwadi Party today disowned its leader Shahid Siddiqui. The Samajwadi Party national General Secretary and spokesperson Ramgopal Yadav  issued a statement disowning him in the wake of his interview of Gujarat Chief Minister Narendra Modi for his Urdu weekly.  Our Allahabad correspondent reports that former Rajya Sabha MP Mr. Siddiqui had joined Samajwadi Party in the presence of party Chief Mulayam Singh Yadav in January this year after his expulsion from Bahujan Samaj Party. He had contested the Lok Sabha poll as BSP nominee from Bijnore seat. After joining SP he had campaigned for the party in Assembly elections.
{}<><><>{}
Four days before the conclusion of the annual Amarnath yatra, the smallest batch till now, comprising 320 pilgrims today left for the cave shrine. A police officer said, 232 men, 85 women and 3 children left in a cavalcade of 18 vehicles from Bhagwati Nagar base camp in Jammu at around 5 am, with CRPF escorting them. So far, over 6 lakh pilgrims have offered prayers since the annual pilgrimage commenced on June 25. The yatra will conclude on August 2nd, coinciding with Raksha Bandhan.
{}<><><>{}
An Indian Air Force, IAF, mountaineering team has achieved an extraordinary milestone by safely and successfully summiting three unclimbed peaks in the Ladakh region. The team of 18 highly motivated Air Warriors led by Wing Commander Namit Rawat was flagged-in by the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal NAK Browne.
The Air Force is likely to approach Indian Mountaineering Federation, IMF, for naming the peaks after IAF's three heroes, including the sole Paramvir Chakra awardee, Marshal of the Air Force, Arjan Singh, Flying Officer Nirmaljit Singh, and the sole five star rank officer and its first Indian chief, Subroto Mukherjee. This was IAF's first ever expedition to unclimbed peaks with altitudes ranging from 20,112 to 21,200 feet. All these were successfully summited in one expedition. The team consisted of 11 first time climbers and an Air Force civilian.
{}<><><>{}
         
The Delhi Disaster Management Authority, DDMA, today conducted mock drill at 11 Delhi Metro stations to check disaster preparedness. According to an statement issued by DDMA said, the exercise was to check the medical preparedness and response of government, private hospitals and ambulances services.
It also offered training exercise for police control room vans, nurses in hospitals and other paramedical staff to be fully prepared for emergency. Mock incidents like bomb-blast, strong earthquakes and terrorist strikes were enacted to check the response mechanism. Our correspondent reports people travelling on all lines of Metro rail faced inconveniences as the services were delayed around an hour.
{}<><><>{}
Sri Lanka won the toss and elected to bat first against India in the third one day cricket match of the 5-match series at Colombo in Sri Lanka. All India Radio, Delhi is broadcasting running commentary of the match in Hindi and English on Rajdhani Channel, FM Gold and additional frequencies. In the first one dayer, India defeated Sri Lanka by 21 runs, while in the second one day international, Sri Lanka equalled the series 1-1, beating the visitors by 9 wickets.
२८ जुलाई, २०१२
समाचार संध्या
२०४५

मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री ने असम के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों के लिए तीन सौ करोड़ रूपए की राहत पैकेज की घोषणा की। कहा, केन्द्र और राज्य सरकार प्रभावित जिलों के लोगों की सुरक्षा के लिए मिलकर काम कर रही है।
  • केन्द्र ने सरकारी बैंकों से पूर्वात्तर राज्यों के स्व सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराने को कहा।
  • सीरिया के सबसे बड़े शहर अलप्पो में सेना और विद्रोहियों के बीच घमासान लड़ाई की खबर।
  • खेलों में,लंदन ओलम्पिक में चीन को निशानेबाजी में पहला स्वर्ण पदक मिला।
  • कोलम्बो में श्रीलंका ने तीसरे एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत के सामने जीत के लिए २८७ रन का लक्ष्य रखा।

-----
प्रधानमंत्री ने असम के हिंसा प्रभावित जिलो ंके लिए तीन सौ करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। सबसे अधिक प्रभावित कोकराझार जिले के राहत शिविर के दौरे के दौरान डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि हिंसा के कारणों की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि इस समय लोगों को सांत्वना और मदद की जरूरत है।

डॉ० ंिसह ने हिंसा में मारे गये लोगों के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पचास-पचास हजार रुपये, और जिनके मकान पूरी तरह तबाह हो गए हैं उन्हें तीस-तीस हजार रुपये दिए जायेंगे। जिनके मकान को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है उन्हें बीस-बीस हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है। डा० सिंह ने हिंसा को राष्ट्र के माथे पर कलंक बताया और कहा कि इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

प्रधानमंत्री द्वारा असम के लिए घोषित तीन सौ करोड़ रुपये के पैकेज में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में राहत और पुनर्वास के लिए सौ करोड़ रुपये की रकम भी शामिल है। डा० सिंह ने कहा कि सौ करोड़ रुपये दंगा प्रभावित क्षेत्रों में विकास कायोर्ं के लिए खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शेष एक सौ करोड़ रुपये प्रभावित क्षेत्रों में इंदिरा आवास योजना के तहत दिए जायेंगे। डा० मनमोहन सिंह ने कहा कि हिंसा प्रभावित जिलों के लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए केन्द्र, राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को राहत पहुंचाने की हरसंभव कोशिश की जायेगी।

बोडो लैंड टेरीटोरिएल कौंसिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हगरामा महीलारी ने प्रधानमंत्री को दिए ज्ञापन में, घरों के निर्माण, स्वच्छता और जीवन यापन की न्यूनतम आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पुनर्वास अनुदान के तौर पर प्रत्येक परिवार को पांचलाख रुपये दिए जाने की मांग की है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सभी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में दिन का कर्फ्यू हटाने से स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है।

प्रधानमंत्री ने आज केकराझार में भोटगांव-काशीपारा और कॉमर्स कॉलेज स्थित दो राहत केन्द्रों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया। डाक्टर सिंह ने सर्किट हाउस में तीस से ज्यादा संगठनों के नेताओं से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन्हें सारे क्षेत्र में शांति बहाली के लिए हर प्रयास करने का भरोसा दिलाया। कोकराझार चिरांग, धुबरी और बसका जिलों में किसी भी घटना की सूचना नहीं हैं और धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती रही है। प्रशासन ने सरकारी राहत केन्द्रों में राहत के उपाय तेज कर दिए हैं। करीब चार लाख लोगों ने २८० कैंपों में शरण ले रखी है। स्वास्थ्य और सफाई को सबसे ज्यादा तव्वज्जों दी जा रही है। १५० से ज्यादा डाक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दवाईयों के साथ लगाया गया है। हिंसाग्रस्त जिलों में सेना और अर्द्धसैनिक बलों ने गश्त बढ़ा दी है। अब तक हिंसा में ५३ लोगों ने जान गई है।
केकराझार से मानस प्रतिम सर्मा की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं योगेन्द्रपाल सिंह।

-----

केन्द्र ने असम सरकार को हिंसाग्रस्त जिलों में अर्द्धसैन्य बल के और ग्यारह हजार से अधिक जवान तैनात करने के लिए अधिकृत किया है। केन्द्र सरकार ने एक विमान में चिकित्सा दल और राहत सामग्री भी वहां भेजी है। अब तक अर्द्धसैन्य बलों के सात हजार तीन सौ कर्मी अन्य राज्यों से कोकराझार, चिरांग और धुबरी में तैनात किए गए हैं। इनके अलावा, हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य बनाने के लिए अर्द्धसैन्य बलों के ग्यारह हजार छह सौ कर्मियों को ड्यूटी पर लगाने के लिए राज्य सरकार को अधिकृत किया गया है। गृह सचिव आर. के. सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल की टीमे भी भेजी गई हैं। इनमें पेयजल और साफ-सफाई के विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

-----
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कहा है कि देश के पूर्वोत्तर के राज्यों के स्व-सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराने पर ज्यादा ध्यान दें। वे आज नयी दिल्ली में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि केवल बैंकों ने ही चार राज्यों के स्वसहायता समूहों को कर्ज+ के रूप में लगभग १७ हजार करोड़ रुपये दिए हैं। पिछले एक वर्ष में देश के पांच सौ छब्बीस जिलों में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खोले गए हैं।

५२६ जिलों में रूरल सेल्फ इम्पलोइमेंट ट्रेटिंग इंस्टीट्यूट आरसीटी खोले है और इसमें हम हरेक आरसीटी को एक करोड़ रूपये देते है। राज्य सरकार करीब एक या डेढ़ एकड़ जमीन देता है और जिम्मेदारी इस आरसीटी को चलाने के बैंकों की होती है। इसका यह मकसद है कि जो इंडियन के परिवार के नौजवान है उनको प्रशिक्षण दिया जाये।

-----
रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने आज श्रीनगर में जम्मू कश्मीर की समस्त सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संयुक्त कमांडरों की बैठक की भी अध्यक्षता की, जिसमें ताजा स्थिति के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों की इस बैठक से पहले उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी बातचीत की।
इस बैठक के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम को हटाये जाने के मुद्दे पर भी बातचीत हुई।
इससे पहले राज्य के दो दिन की यात्रा पर श्रीनगर पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री ने उड़ी सेक्टर के अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा किया।

-----

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में आज अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप भारत और पाकिस्तान के बीच चार सौ मीटर लम्बी सुरंग का पता लगाया है। सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इसरार खॉन ने सांबा में संवाददाताओं को बताया कि सीमा सुरक्षा बल की चिल्लयारी सीमा चौकी के निकट वर्षा के कारण दो-तीन जगहों पर जमीन धंस गई थी जिससे इस सुरंग का पता चला। उन्होंने बताया कि तीन फीट चौड़ी और तीन फीट ऊंची ये सुरंग चिल्लयारी सीमा चौकी और पाकिस्तान की नुम्बेरियाल के बीच पाई गई है।

-----
सीरिया में सेना ने एलेप्पो के दक्षिणी और पश्चिमी उपनगरों पर दोबारा कब्जे के लिए जोरदार हमले शुरू कर दिए हैं। इन उपनगरों पर विद्रोहियों ने कब्जा कर रखा है। विद्रोही फ्री सीरियन आर्मी ने दावा किया है कि सेना के टैंक सालाह-अल-दीन जिले में दाखिल हो गए हैं। पिछले ४८ घंटों के दौरान शहर के आसपास हजारों सैनिक जमा हो गए हैं। खबरों में कहा गया है कि विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सीरिया की सेना रूक रूककर गोलाबारी कर रही है। विद्रोहियों का दावा है कि शहर पर हेलीकॉप्टर से गोलीबारी की जा रही है। लोग गोलीबारी का मुकाबला करते हुए शहर के उत्तरी भागों में पलायन कर गये हैं। मानवाधिकारों पर निगरानी रखने वाली संस्था ने कहा है कि लड़ाई के दौरान एलेप्पो में सीरिया के दस सैनिक और छह विद्रोही लड़ाकू मारे गए। सरकारी समाचार एजेंसी सना ने फुरकान जिले में लड़ाई की खबर दी है। लड़ाई में दो आतंकवादी मारे गए और तीन को हिरासत में ले लिया और उनके हथियार और वाहन जब्त कर लिए गए।
अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रीसेंट ने बढ़ती हिंसा को देखते हुए एलेप्पो में अपनी गतिविधियां स्थगित कर दी है।
सीरिया की हिंसा अब लेबनान तक पहुंच गई है। शुक्रवार की देर रात त्रिपोली में हुई गोलीबारी में कम से कम १२ लोग घायल हुए हैं। वहां राष्ट्रपति बसर-अल असद के खिलाफ विद्रोह को लेकर पड़ोसियों में लड़ाई हो गई थी। लड़ाई में आधुनिक राइफलें और रॉकेटों से छोड़े जाने वाले हथगोले इस्तेमाल किए गए। लेबनानी सेना ने इस क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं।

इस बीच, रूस के विदेश मंत्री सरगेई लैवरोफ ने आज चेतावनी दी है कि सीरिया के विद्रोहियों को अंतर्राष्ट्रीय समर्थन दिए जाने से बहुत ज्यादा खून-खराबा होगा और न ही सरकार के विद्रोहियों के सामने झुकने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि एलेप्पो शहर में जबरदस्त त्रासदी घट सकती है और इसके लिए जिम्मेदार विद्रोही भी होंगे।

-----

लंदन ओलिम्पिक का पहला स्वर्ण चीन के नाम रहा। रॉयल आर्टिलरी बैरक्स में निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की १० मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण चीन की यी सिलिंग ने हासिल किया। शूटिंग में पुरुषों की १० मीटर एयर पिस्टल में दक्षिण कोरिया के जोन्हो जिन ने ६७७ दशमलव चार अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों की रोड रेस साइकिलिंग में कज+ाख्स्तान के एलेग्ज+ेंडर विनोकोरोव ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
खेल कमेंटेटर संजय बैनर्जी ने बताया कि बैडमिंटन के महिला डबल्स के ग्रुप-बी के पहले मैच में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए आज का दिन कुल मिलाकर निराशाजनक रहा।

अबतक तक एकमात्र कामयाबी बैंडमिंटन में फारूख अली कश्यप के हाथ लगी। जिन्होंने बैल्जियम के वाईट्रेड को ३८वें मिनट में २+-० से शिकस्त दी। ज्याला गुट्टा और वी दीजू की जोड़ी ने हाल फिलहाल में देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और इसी लिए उनसे उम्मीदे भी थी लेकिन उनसे जुड़ी आशा सिर्फ २७ मिनट में निराशा में तबदील हो गई। इंडोनेशिया की अहमद तोंतोवी और नात्सिर लिलियाना की जोड़ी ने ज्वाला और दीजू को सिर्फ २७ मिनट में शिकस्त दे डाली। सारे देश को आज उम्मीदें तीरंदाजी में पुरूषों के रिकररिवेंट मे थी। लेकिन इस उम्मीद को किस्मत का सहारा न मिल सका और जापान के साथ २१४-२१४ अंक की बराबरी के बाद शूट आउट में भारत को २७ और ३० से हार झेलनी पड़ी। मुक्केबाजी में शिव थापा मैक्सिकों के वाल्डेज फियरों से ९-१४ से हार गये, पहले दो राउंड में सघर्ष के बाद तीसरे राउंड में ऐसा लगा जैसे थापा हिम्मत हार गये हो। टेबलटेनिस में अंकिता दास पुरूषों के १० मीटर एयर फिस्टल में क्वालिफिकेशन राउंड में विजय कुमार को भी निराशा झेलनी पड़ी।

आकाशवाणी के लिए लंदन से मैं संजय बैनजी।

-----
अमरनाथ यात्रा के अंतिम चरण में आज छड़ी मुबारक को पवित्र गुफा के लिए रवाना किया गया। महंत दीपेन्द्र गिरि के नेतृत्व में कुछ साधू और श्रद्धालु इसे श्रीनगर में दशनामी अखाड़ा से पहलगाम ले जा रहे हैं। रास्ते में कई मंदिरों में इसकी पूजा अर्चना की गई। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि छड़ी मुबारक, शेषनाग और पंचतरणीं में रुकते हुएं बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन के दिन पवित्र गुफा पहुंचेगी। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा संपन्न होगी।

अमरनाथ यात्रा अनंतनाग वाले ४५ किलोमीटर के पारम्परिक पहलगांव और गांदरवल बाले १६ किलोमीटर के बालटल दोनों रास्तों से २५ जून को शुरू हुई थी और अभी तक छह लाख पांच हजार श्रधालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ स्थापन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन के. चौधरी ने बताया है कि कल शाम तक छह लाख ५७ सौ यात्री पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर चुके थे। गत वर्ष इस समय तक यह संख्या छह लाख ९७ सौ थी। इस वर्ष की यात्रा में अभी तक ९३ श्रधालुओं की मृत्यु हुई है, जिसमें २२ महिलाएं भी शामिल है।

योगेश शर्मा आकाशवाणी समाचार चिन्नौर।

-----

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-डी डी एम ए ने आज राजधानी के ११ मेट्रो स्टेशनों पर किसी भी आपदा से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से अभ्यास का आयोजन किया। यह अभ्यास सरकारी और निजी अस्पतालों तथा एम्बुलेंस सेवाओं की तैयारी की समीक्षा के लिए किया गया।

-----
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ ३० जून, २०१२ को समाप्त तिमाही में २२.८४ प्रतिशत घटकर चार अरब २३. करोड़ ७७ लाख रुपये रह गया। येन के मुकाबले रुपये में गिरावट और खर्चे बढ़ने से कंपनी के लाभ में गिरावट आई।
कंपनी के एक बयान में बताया गया है कि पिछले साल इसी अवधि में उसे ५४९ करोड़ रुपये से ज्यादा का शुद्ध लाभ हुआ था।
मारुति के मानेसर संयंत्र में हाल की हिंसा की घटना के बाद कंपनी ने इस संयंत्र में तालाबंदी की घोषणा कर रखी है जिसका असर उसके दूसरी तिमाही के कामकाज पर पड़ सकता है।

2100 HRS.
JULY 28, 2012

  THE HEADLINES:
  • Prime Minister visits violence marred areas of Assam; Announces 300 crore rupees relief package for victims of violence; Says Centre and State government working closely to provide protection to the people in affected districts.
  • Centre urges public sector banks to focus on giving credit to Self Help Groups in north and eastern states.
  • Heavy fighting between government forces and rebels reported in Syria's largest city Aleppo.
  • China bags the first gold medal in shooting in the London Olympics.
  • Sri Lanka set a victory target of 287 for India in the third one dayer at Colombo.
                                                            <><><>
The Prime Minister has announced a compensation package  of three hundred crore  rupees for the violence hit people of Assam. During the visit to a relief camp in worst hit Kokrajhar district, Dr.Manmohan Singh said that an inquiry is needed to look into the causes of violence.
 
We must address the the cause of the conflict.  If the conflict has been instigated, the guilty must be punished.  The Central government will work closely with the state government to ensure this.

The Prime Minister said a healing touch is the need of the hour.
Dr. Singh announced two lakh rupees from the PM's National Relief Fund to next of the kin of those families  killed in the violence. Fifty thousand rupees have also been announced for the seriously injured and thirty thousand for those whose homes have been  damaged . People whose homes have been partially damaged will get twenty thousand rupees.

Dr. Singh termed violence as a blot on the face of the nation and  said it is unacceptable.  The 300 crore rupees package for Assam announced by Prime Minister Manmohan Singh includes 100 crore rupees for relief and rehabilitation in the worst affected strife-torn districts. Dr Singh said, 100 crore rupees is earmarked for development works in the violence-hit areas and another 100 crore rupees will  be made available under the Indira Awas Yojana for the affected areas.
He said,  both Centre  and State governments are working closely to provide security to the people in the violence-marred districts.

We will work closely with the state government to provide a sense of security to all affected areas to ensure that they can go back to their houes securing the knowledge that their life and livelihood are secure.
Chief Executive Officer of Bodoland Territorial Council Hagrama Mahilary submitted a memorandum to the Prime Minister and demanded five lakh rupees per family as rehabilitation grant for construction of homes, sanitation and minimum livelihood.
Our Guwahati correspondent reports that the situation is fast returning to normal with day curfew lifted from all violence affected areas. Patrolling by army and para-military forces has intensified. The death toll have gone up to 53 in the violence.
The Prime Minister visited two relief camps at Commerce College and Bhotgaon Kashipara in Kokrajhar.Dr. Singh also met leaders of more than 30 organisations at Circuit House. The Prime Minister assured them to do everything to restore peace throughout the area. The overall situation in Kokrajahr, Chirang, Dhubri and Baksa district is limping back to normalcy  as no untoward incidents have been reported in this districts.Administartion has intensified relief measures at government run relief camps .Around 4 lakh people have taken shelter at above 280 camps.  More than 150 doctors, nurses and Para-medical staffs have been deputed with necessary medicines. Manas Pratim Sarma, AIR News,Guwahati.
<><><>
         
The Centre has authorised the Assam government to deploy more than 11,000 paramilitary personnel in the violence-hit districts of the state and also dispatched a C-135 heavy lift aircraft with medical teams and supplies for relief work.  7,300 personnel of paramilitary forces have been deployed so far in strife-torn Kokrajhar, Chirang and Dhubri districts after moving them from other states. 
         
In addition, the state has been authorised to use 11,600 men of paramilitary forces to bring back normalcy in the worst affected areas. Home Secretary R K Singh said teams of the National Disaster Relief Force, NDRF, along with experts in drinking water and sanitation issues have been rushed to the affected areas in the same aircraft.          
         
Cabinet Secretary Ajit Seth and Assam Chief Secretary Naba Kumar Das during a video conference last evening reviewed the relief and medical  arrangements for the victims. 
<><><>
Defence Minister A K Antony today took stock of the overall security situation in Jammu and Kashmir in Srinagar. He Chaired a meeting of unified commanders in which all aspects  of the latest situation  were deliberated upon. Prior to this meeting with the senior officers of Army and other security agencies he also had a meeting with state Chief Minister Omar Abdullah.  During the meeting the issue of revocation of armed forces special power act from parts of the state was also discussed.
        
Earlier after his arrival in Srinagar on a two day visit of the state the Defence Minister visited some forward areas in Uri sector.
<><><>
Authorities today discovered a 400-meter long tunnel, running between India and Pakistan, along the International Border in Samba district of Jammu and Kashmir. SSP (Samba) Israr Khan told reporters that the tunnel was detected after an area caved-in at two or three places due to rains near the BSF's Chillayari Border Out Post, BOP. He said that the tunnel, with a dimension of 3x3-ft, is running between Chillayari BOP and Pakistan's Numberiyal B OP.
<><><>
Union Rural Development Minister Jairam Ramesh today called upon the public sector banks to focus on giving credit to Self Help Groups, SHGs, in Northern and Eastern States of the country. Mr Ramesh was talking to the media after a national meet of Rural Self Employment Training Institutes,  Stakeholders for Recognition of Best Performers in New Delhi. He said banks alone have  provided a credit of 80 per cent out of 17000 crore rupees to SHGs in four states of Andhra Pradesh,  Tamil Nadu, Karnataka and Kerala.
<><><>
In Syria, the Government forces have launched their offensive to reclaim the southern and western suburbs of Aleppo where the rebel are reported to have managed a strong foothold. The Rebel Free Syrian Army claimed that tanks have rolled into the district of Salah al deen. Thousands of government troops have massed around the city over the last 48 hours.
Intermittent firing and shelling has been reported in the rebel held pockets by the Syrian troops. The rebels claimed that helicopter gunships were used for firing in the city. Civilians caught up in the firing have fled to the northern parts of the city.
 
The opposition Syrian Observatory for Human Rights said 10 Syrian soldiers and 6 rebel fighters were killed in the fighting in Aleppo.The Syrian Official news agency SANA reported fighting in Furqan district where a terrorist group was terrorizing residents. It said two terrorists had been killed and three others were detained, and their arms and vehicles had been seized.
 
Russian Foreign Minister Sergei Lavrov today warned that international support for Syrian rebels would lead to more blood shed and the government could not be expected to willingly give in to its opponents.
<><><>
New Delhi has raised with the UK, the issue of visa problems being faced by its professionals and the way they are affecting bilateral trade and investments. Commerce and Industry Minister Anand Sharma touched upon the issue at a meeting with British Secretary of State for Business, Innovation and Skills Vince Cable in London. Mr Sharma said India wants to make sure that business visitors are able to travel to the UK without facing visa-related problems.
<><><>
The Delhi Disaster Management Authority, DDMA, today conducted mock drills at 11 Delhi Metro stations to check disaster preparedness. A statement issued by DDMA said, the exercise was to check the medical preparedness and response of government, private hospitals and ambulances services. It also offered training exercise for police control room vans, nurses in hospitals and other paramedical staff to be fully prepared for emergency.
It was perhaps for the first time that the Delhi Disaster Management Authority undertook such a major exercise without making public the exact timing of the drill. Thousands of passengers were stranded at various metro stations and trains were delayed. But, constant announcements were made both on trains and at stations about the exercise. Trains stopped on tracks for over 45 minutes as the exercise was conducted. Mock incidents like bomb-blasts, strong earthquakes and terrorist strikes were enacted to check the response mechanism.  Zakir Malik, AIR News, Delhi
                                                            <><><>
The Amarnath yatra entered its last leg as 'Chhari Mubarak', the holy mace of Lord Shiva, today left for the holy cave shrine in south Kashmir Himalayas, even as the number of pilgrims paying obeisance to the ice-lingam crossed six lakh.  Our Correspondent reports that  the saffron-robed mace was taken from its Dashnami Akhara abode in Srinagar to Pahalgam by a group of sadhus and pilgrims led by its custodian Mahant Deependra Giri.
The Amarnath yatra commenced on June 25 from the twin tracks -- traditional 45-km Pahalgam route in Anantnag district and 16-km Baltal route in Ganderbal district. Meanwhile, Chief Executive Officer of Shri Amarnathji Shrine Board (SASB) Navin K Choudhary has said that about 6 lakh 57 hundred yatris had performed 'darshan' at the shrine by last evening as compared to about 6 lakh 97 hundred yatris who had paid obeisance at the sanctum sanctorum during the corresponding period of Yatra last year. He said 93 pilgrims including 22 women had lost their lives during the ongoing Yatra due to accidents and medical reasons.Yogesh Sharma, AIR News, Jammu
<><><>
NEWS FROM THE LONDON OLYMPICS

China's Yi Siling has become the first gold medallist of the 2012 London Olympic Games.   Yi  Siling won the 10 metre air rifle shooting event.  Two other Gold medals were also decided today.  Men's 10 metre air pistol gold went to South Korea's Jonoh Jinn and in Men's cycling Road race event, Kazakhstan claimed the yelllow metal through Alexander Vinokorov. 
For India,  Shuttler Parupalli Kashyap first round win in Men's singles over Yuhan Tan of Belgium was the sole saving grace on the first day of competitions today. 

Off the field, the presence of an unidentified lady beside flagbearer Sushil Kumar in the Indian contingent during yesterday's opening ceremony prompted the country's miffed officials to take up the issue with the Games organisers.

Acting chef de mission of the Indian contingent Brig P K Muralidharan Raja said the lady had no business to walk in with the Indian contingent and said the Indian contingent is taking up the issue with the organisers.
<><><>
India were 165 for 2 in 31.5 overs against Sri Lanka in the third one dayer at Colombo when reports last came in.       
Earlier batting first after winning the toss, the hosts made 286 for 5 against the visitors.

No comments:

Post a Comment