Loading

31 January 2014

एक आदमी जिसने किया 225 करोड़ का दान

A man who has donated 225 million
एक पढ़े-लिखे आदमी ने 225 करोड़ का दान कर दिया है। एक व्यक्ति के तौर पर किया गया, यह एक बड़ा दान है।

बेंगलुरू स्थित सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के सहसंस्‍थापक कृष गोपालकृष्‍णन ने 225 करोड़ रुपए का दान एक संस्‍था को किया है।

गोपालकृष्‍णन ने 225 करोड़ का दान सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को किया है। पिछले 105 सालों में‌ किसी एक व्यक्ति की तरफ से इंस्टीट्यूट को दिया गया सबसे बड़ा दान है।

यह धन गोपालकृष्‍णन ने प्रतीक्षा ट्रस्ट के अंतर्गत दी है। यह ट्रस्ट गोपालकृष्‍णन की पत्नी सुधा की तरफ से चलाया जाता है। ट्रस्ट का फंड एजुकेशन, रिसर्च, इनोवेशन और उद्यमशीलता के लिए दिया जाता है।

प्रतीक्षा ट्रस्ट और आईआईएस के बीच समझौते के तहत 10 सालों तक रिसर्च सेंटर को चलाने में मदद की जाएगी। दोनों की मदद से सेंटर फॉर न्यूरोसाइंस और दूसरी अस्पतालों को चलाने में मदद की जाएगी।

इस समझौते के तहत नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर ट्रॉस्टेन वीजल इस सेंटर में वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।

No comments:

Post a Comment