भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की बैठक
सिरसा, 11 फरवरी। देश में परिवारतंत्र नहीं, बल्कि लोकतंत्र है। यहां चाय
बेचने वाला, जुता बनाने वाला, अध्यापक का बेटा यानि कोई भी काम करने वाला
किसी भी जाति, धर्म, मजहब का व्यक्ति जनता का जनादेश लेकर प्रधानमंत्री बन
सकता है। ये शब्द भारतीय जनता पार्टी, सिरसा के नगर प्रधान सतपाल मेहता ने
गत दिवस जनता भवन में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल, सिरसा की बैठक में
कहें। मेहता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 11 फरवरी से घर-घर
जाकर पार्टी के कार्यक्रम ‘‘एक नोट कमल पर वोट’’ का शुभारंभ करेंगे व
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के हक में वोट की अपील करेंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले 60 दिन का समय पार्टी को दो,
ताकि देश कांग्रेस मुक्त किया जा सके और एक भारत, श्रेष्ठ भारत, समृद्ध
भारत का सपना साकार किया जा सके, ताकि देश की योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर
बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। इस बैठक में हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी के
नवनियुक्त सदस्य श्री शाम बजाज का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। इस अवसर
पर समाजिक न्याय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहताश जांगड़ा, गुरदेव सिंह
राही, प्रहलाद राय मीणा, नगर मंत्री राजेश बजाज, आशा जैन, राजेंद्र लोहिया,
राजकुमार, बाबू राम सैनी, रवि गर्ग, सुरेश पंवार, राम कुमार फौजी, हर्ष
अग्रवाल, रमेश जैन, ओम प्रकाश, शीशेवाला, युवा जिलाध्यक्ष तरूण गुलाटी,
महामंत्री मुकेश मेहता, महिला प्रधान शलेंद्रा चौधरी, राजरानी गुंबर,
हरपिंद्र शर्मा, ललित सोनी, जगत कक्कड़, अशोक सोनी, ओम प्रकाश सामा, बिट्टू
डेयरीवाला व राजकुमार सिघांनिया सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित
थे।
No comments:
Post a Comment