ओढ़ां
गांव पन्नीवाला मोटा के ग्राम सुधार युवा मंडल तथा ओलिंपिक फुटबॉल एवम स्पोर्ट्स युवा क्लब के सदस्यों द्वारा समाज भलाई के कार्यों के अंतर्गत सिरसा स्थित नेकी की दीवार पर जरूरतमंदों के लिए लगभग 150 जोड़े वस्त्र भेंट किए गए।
क्लब प्रधान भजनलाल सिंहमार, संदीप बादल और क्लब प्रवक्ता प्रवीण कस्वां ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए नेकी की दीवार वरदान साबित हो रही है। जरूरतमंद व्यक्ति को यहां से मूलभूत सुविधाओं के रूप में वस्त्र व जूते आदि सामान मिल जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य भी बनता कि यथासंभव कम से कम तथा ज्यादा से ज्यादा वस्तुएं यहां भेंट करें ताकि हमारी सामाजिक परिस्थितियां तथा सहयोग की भावना बनी रहे और समाज हमेशा प्रगतिशील रहे। गौरतलब है कि इसके साथ-साथ क्लब सदस्यों द्वारा लगभग 150 जोड़े वस्त्र गांव के जरूरतमंद व्यक्तियों को भी दिए गए।
No comments:
Post a Comment