ओढां न्यूज.
मरीजों की जांच करते डॉ. हरपाल |
शिव शक्ति क्लब क्लब नुहियांवाली द्वारा श्री राम सहाय चैरिटेबल ट्रस्ट कालांवाली के सहयोग से प्राइमरी स्कूल नुहियांवाली में पांचवां नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन सोहन लाल नेहरा ने रिबन काटकर किया। इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हरपाल सिंह की टीम द्वारा कुल 68 मरीजों की आंखों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी तथा सफेद व काला मोतिया पाए जाने पर 9 मरीजों को नि:शुल्क आप्रेशन की सलाह दी। डॉ. हरपाल ने उपस्थितजनों को बताया कि आंखे हमारे शरीर का अनमोल रतन हैं जिसकी हमें अच्छी तरह साफ सफाई करते रहना चाहिए तथा जरूरत पडऩे पर अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य पुरस्कार विजेता अनिल कुमार ने कहा कि हमें अपनी आंखों को प्रतिदिन ठंडे पानी से धोना चाहिए। आंखों के बिना हमारा शरीर अधूरा है और आंखें है तो जहान है। उन्होंने कहा कि हमें यह प्रण लेना चाहिए कि जब तक जीवित हैं रक्तदान करेंगे और जब मरेंगे तो नेत्रदान करेंगे। इस कैंप को सफल बनाने में क्लब के पूर्व प्रधान विनोद जोशी, स्टेट अवार्डी पवन देमीवाल, अश्विनी परिहार, भूतपूर्व सरपंच हनुमान गैदर, ओमप्रकाश, प्रवीण, हनुमान परिहार और मेजर सिंह आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment