Loading

03 January 2011

गांवों में गठित की जाएंगी कांग्रेस कमेटियां

  ओढ़ां न्यूज़
    युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शीशपाल केहरवाला और सिरसा लोकसभाप्रभारी भूपेंद्र बैनिवाल ने रविवार को गांव पिपली, जगमालवाली, असीर, जलालआनाऔर माखा सहित अनेक गांवों का दौरा करने के बाद ओढ़ां में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओंकी एक बैठक ली।
     इस बैठक में अब तक सदस्यता से वंचित कार्यकर्ताओं के सदस्यताफार्म भरवाते हुए उन्होंने कहा कि जिन गांवों में युवा कांग्रेस की कमेटियां गठित नहीं कीगई हैं उनमें कमेटियां गठित की जाएं। उन्होंने कहा कि युवा कार्यकर्ता कांग्रेस व राहुलगांधी की नीतियां लोगों तक पहुंचाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन के साथजोड़ें। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य अब युवाओं के ही हाथ में है इसलिए युवाओं कोचाहिए कि वे सामाजिक कार्यों जैसे रक्तदान, पौधारोपण सहित सभी प्रकार केसामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लें। 
    इस अवसर पर उनके साथ कुलदीप सिंहदेसूजोधा प्रधान युवा कांग्रेस, महासचिव सुखदेव सिंह, बलजिंद्र सिंह माखा, अमनदीप जगमालवाली, सुखदेव राम ओढ़ां, रामनिवास, मुकेश, सुभाष और कुलदीप गुडियाखेड़ा सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment