मुख्य समाचारः
ऽ सिरसा जिले के कालूआना गांव की पंचायत को वर्ष 2009-10 के लिए महात्मा गांधी
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत सर्वक्षेष्ठ आठ पंचायतों में षामिल है।
ऽ वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने सभी विभागों को बेहतर वित्तीय वित्तीय के
निर्देष दिए है।
ऽ दिल्ली की एक विषेष अदालत ने मिर्चपुर के दंगा पीड़ित दलित परिवारों को केंद्रीय
सुरक्षा प्रदान करने के आदेष दिए है।
ऽ यमुनानगर के एक प्लाईवुड कारखाने में बॉयलर फटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है
तथा 14 अन्य घायल हुए है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत सिरसा जिले के कालूआना गांव
की पंचायत को वर्ष 2009-10 के लिए देष की सर्वक्षेष्ठ 8 पंचायतों में चुना गया हैं दिल्ली के
विज्ञान भवन में आज यू पी ए के अध्यक्ष सोनीया गांधी तथा देष के प्रधानमंत्री डा मनमोहन
सिंह ने आज कालूआना पंचायत को सम्मानित किया है। पंचायत विभाग के प्रवक्ता ने बताया है
कि यह सम्मान गांव के सरपंच जगदेव सहारण ने प्राप्त किया । यह कार्यकम महात्मा गांधी
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना की पांचवी वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया
गया। सिरसा जिले में यह योजना 2 फरवरी 2006 को गांव भावदीन से षुरू की गई थी।
------------------------------------
हरियाणा के वितत मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने विभागध्यक्षों मंडल तथा उपायुकतों को
वित्तीय स्वीकृति पर नियंत्रण रखने के निर्देष दिए है। इस का उद्देष्य अंतिम तिमाही में विषेष
का मार्च में अप्याधिक खर्चे से बचा जा सके और वर्ष के दौरान खर्च का नियमित प्रवाह
सुनिष्चित हो सके। उन्होंने कहा है कि कुछ विभागों को फरवरी और मार्च में जल्द बाजी में
खरीद प्रसताव भेजने की प्रवृति है जिससे प्रषासनिक असुविधा होती है। यह बात वित्तीय
प्रबंधन की दृष्टि से सही नही है।
------------------------------------
हरियाणा सरकार बी पी एल कार्ड धारकों की जांच कराएगी। यह जानकारी सहकारिता और
खाद्य आपूति मंत्री श्री हर मोहिन्द्र सिंह चट्ठा ने यमुनानगर में संवाददाताओं के साथ बातचीत
के दौरान दी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करना उनकी सवोच्च प्राथमिकता रहेगी।
श्री चट्ठा ने दावा किया कि राज्य कह हुड्डा सरकार जनता की आषओं और आकांक्षाओं के
अनुरूप कार्य कर रही है।
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्य कारिणी के सदस्य पूर्व मंत्री रामबिलाष षर्मा ने
यमुनानगर में ही कहा है कि देष की यू पी ए और हरियाणा की कांग्रेस सरकार लोगों की
उम्मीदों पर खरी नही उतरी। उन्होंने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है और
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह में आकर काम कर रहे है।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने कनीना षहर में पेयजल मल निकासी योजनाओं के लिए 19 करोड़ रूपए
स्वीकार किए है। निविदाएं आमंत्रित की गई है और सप्ताह के अंत तक खुल जाएॅगी। यह
जानकारी देते हुए मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती अनीता यादव ने चंडीगढ़ में कहा है कि कनीना
अटेली सड़क की मजबूती का काम षीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
------------------------------------
हरियाणा के 8 षहरों गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, यमुनानगर, रोहतक, करनाल, पानीपत और
पंचकुला में राज्य पुलिस अपना आधुनिकीकरण करेगा तथा सर्वक्षण पद्धति को बढ़ावा देगी। इस
उद्धेष्य से अपराधिकों पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेष हरियाणा सीमा मुख्य सड़क चौराहों
बड़े बड़े षॉपिंग माल्ज तथा भीड़ भाड़ वाले मुख्य यातायात स्थानों पर 5000 कैमरे लगाए
जाएॅगे। संर्वक्षण पद्धति की स्थापना के लिए गुड़गांव और फरीदाबाद में फाईबर नैट बिछाया
जाएगा। इस पद्धति में भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों पर नजर षनाख्त वाली वस्तुओं की चेतावनी देने
की क्षमता होगी। एक छिमाही में यह सिलसिला षुरू हो जाएगा और इस से संवेदनषील कानून
व्यवस्था के लिए प्रभावों कार्यषैली उपलब्ध हो जाएगी।
------------------------------------
हिसार के मिर्चपुर गांव में दलित परिवारों को दी जा रही सुरक्षा और पुख्ता होगी। वहां पर
तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल गांवों की दलित उत्पीड़न प्रकरण वाली बस्तियों में सुरक्षा को
लेकर विषेष तौर पर सतर्क रहेगा, और दलितों पर हुए अत्याचार की जांच कर रहा अधिकारी
इस मामले के खत्म होने तक मासिक रिपोर्ट देगा। गौरतलब है कि मिर्चपुर में प्रभावित परिवारों
ने अनुसूचित जाति व जनजाति संबंधित विषेष जज़ की अदालत में अर्जी दाखिल कर राज्य
सरकार को उन्हें और गवाहों को सुरक्षा मुहैया करवाने संबधी निदेष जारी करने की अपील की
थी। दलित परिवारों ने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकाया जा रहा है और पुलिस ठीक तरह
से कार्रवाई नही कर रही।
उनकी अर्जी पर जज़ कामिनी लाउ ने हरियाणा सरकार को निर्देष जारी किए है कि
मिर्चपुर में पहले से तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को घटना वाले स्थान पर तैनात किया जाए
और वे वहां तब तक सुरक्षा मुहैया करवाए जब तक की इस मामले में गवाहों से संबंधित
अदालती कार्रवाई पूरी न हो जाए। जज़ ने गांवों में सी आर पी एफ देर से की गई तैनाती पर
भी टिप्पणी की और कहा है कि यह आदेष प्रभावित लोगों के मन से दहषत दूर करने और
उनमें सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए दिए गए है। अदालत ने दिल्ली सरकार द्वारा इस
मामले में विषेष सरकारी वकील नियुक्त करने में कोताही बरतने पर भी अंसतुष्टि प्रकट की है।
------------------------------------
हरियाणा के खाद्य उवं आपूर्ति विभाग ने पिछले वर्ष दिसंबर में आवष्यक वस्तु वितरण में
अनियमितताओं के दोष में 19 डिपों धारकों के लाईसेंस रद्द किए है तथा 59 डीलरों को 92
हजार रूपए की प्रतिभूति जब्त कर ली है। हरियाणा में 9 हजार 305 उचित मूल्य को दुकानों के
माध्यम से आवष्क वस्तुओं का वितरण किया जाता है।
------------------------------------
हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी ने वर्ष 2010 के साहित्य पुरस्कारों को घोषणा की हैं
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं पुरस्कार समिति के निदेषक
डाक्टर के के खण्डेलवाल ने आज चंडीगढ़ में बताया कि सिरसा के अमरीक सिंह को हरियाणा
पंजाबी गौरव पुरस्कार, फरीदाबाद की श्रीमती अरकमल कौर को भाई संतोख सिंह पुरस्कार,
कुरूक्षेत्र के डा जीवन बख्षी को बाबा षेख फरीद पुरस्कार तथा पंचकुला के गुरबख्ष सिंह सैनी
को संत तरण सिंह रहमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र के स्वर्गीय डा अमर जीत सिंह कंग को पंजाबी साहित्य के अध्यापन
कार्य में दिए गए प्रषंसनीय योगदान के लिए एक विषेष पुरसकार भी दिया जाएगा।
------------------------------------
आज दोपहर जगाधरी स्थित एक प्लाईवुउ फैक्टरी का बॉयलर फटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो
गई हैं तथा अन्य 14 व्यक्ति गमभीर रूप से घायल हुए है। इनमें से पाचं को उपचार के लिए
पी जी आई चंडीगढ़ भेजा गया है। इसी बीच कल जिला यमुनानगर को विविध सड़क
दुर्घटनाओं में चार व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
इसी बीच टोहना गोदाम में बीती रात आग लगने से 360 बोरी चावल जल कर राख हो गया
दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
------------------------------------
हरियाणा के अंबाला जिले के नारायाणगढ़ के बड़ी रसौर गांव के एक निवासी को बंडाला गंाव
में एक किलो 360 ग्राम चरस के साथ गिरफतार कर लिया गया है। हैं और मामला दर्ज कर
लिया गया है।
------------------------------------
ऽ सिरसा जिले के कालूआना गांव की पंचायत को वर्ष 2009-10 के लिए महात्मा गांधी
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत सर्वक्षेष्ठ आठ पंचायतों में षामिल है।
ऽ वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने सभी विभागों को बेहतर वित्तीय वित्तीय के
निर्देष दिए है।
ऽ दिल्ली की एक विषेष अदालत ने मिर्चपुर के दंगा पीड़ित दलित परिवारों को केंद्रीय
सुरक्षा प्रदान करने के आदेष दिए है।
ऽ यमुनानगर के एक प्लाईवुड कारखाने में बॉयलर फटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है
तथा 14 अन्य घायल हुए है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत सिरसा जिले के कालूआना गांव
की पंचायत को वर्ष 2009-10 के लिए देष की सर्वक्षेष्ठ 8 पंचायतों में चुना गया हैं दिल्ली के
विज्ञान भवन में आज यू पी ए के अध्यक्ष सोनीया गांधी तथा देष के प्रधानमंत्री डा मनमोहन
सिंह ने आज कालूआना पंचायत को सम्मानित किया है। पंचायत विभाग के प्रवक्ता ने बताया है
कि यह सम्मान गांव के सरपंच जगदेव सहारण ने प्राप्त किया । यह कार्यकम महात्मा गांधी
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना की पांचवी वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया
गया। सिरसा जिले में यह योजना 2 फरवरी 2006 को गांव भावदीन से षुरू की गई थी।
------------------------------------
हरियाणा के वितत मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने विभागध्यक्षों मंडल तथा उपायुकतों को
वित्तीय स्वीकृति पर नियंत्रण रखने के निर्देष दिए है। इस का उद्देष्य अंतिम तिमाही में विषेष
का मार्च में अप्याधिक खर्चे से बचा जा सके और वर्ष के दौरान खर्च का नियमित प्रवाह
सुनिष्चित हो सके। उन्होंने कहा है कि कुछ विभागों को फरवरी और मार्च में जल्द बाजी में
खरीद प्रसताव भेजने की प्रवृति है जिससे प्रषासनिक असुविधा होती है। यह बात वित्तीय
प्रबंधन की दृष्टि से सही नही है।
------------------------------------
हरियाणा सरकार बी पी एल कार्ड धारकों की जांच कराएगी। यह जानकारी सहकारिता और
खाद्य आपूति मंत्री श्री हर मोहिन्द्र सिंह चट्ठा ने यमुनानगर में संवाददाताओं के साथ बातचीत
के दौरान दी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करना उनकी सवोच्च प्राथमिकता रहेगी।
श्री चट्ठा ने दावा किया कि राज्य कह हुड्डा सरकार जनता की आषओं और आकांक्षाओं के
अनुरूप कार्य कर रही है।
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्य कारिणी के सदस्य पूर्व मंत्री रामबिलाष षर्मा ने
यमुनानगर में ही कहा है कि देष की यू पी ए और हरियाणा की कांग्रेस सरकार लोगों की
उम्मीदों पर खरी नही उतरी। उन्होंने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है और
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह में आकर काम कर रहे है।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने कनीना षहर में पेयजल मल निकासी योजनाओं के लिए 19 करोड़ रूपए
स्वीकार किए है। निविदाएं आमंत्रित की गई है और सप्ताह के अंत तक खुल जाएॅगी। यह
जानकारी देते हुए मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती अनीता यादव ने चंडीगढ़ में कहा है कि कनीना
अटेली सड़क की मजबूती का काम षीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
------------------------------------
हरियाणा के 8 षहरों गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, यमुनानगर, रोहतक, करनाल, पानीपत और
पंचकुला में राज्य पुलिस अपना आधुनिकीकरण करेगा तथा सर्वक्षण पद्धति को बढ़ावा देगी। इस
उद्धेष्य से अपराधिकों पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेष हरियाणा सीमा मुख्य सड़क चौराहों
बड़े बड़े षॉपिंग माल्ज तथा भीड़ भाड़ वाले मुख्य यातायात स्थानों पर 5000 कैमरे लगाए
जाएॅगे। संर्वक्षण पद्धति की स्थापना के लिए गुड़गांव और फरीदाबाद में फाईबर नैट बिछाया
जाएगा। इस पद्धति में भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों पर नजर षनाख्त वाली वस्तुओं की चेतावनी देने
की क्षमता होगी। एक छिमाही में यह सिलसिला षुरू हो जाएगा और इस से संवेदनषील कानून
व्यवस्था के लिए प्रभावों कार्यषैली उपलब्ध हो जाएगी।
------------------------------------
हिसार के मिर्चपुर गांव में दलित परिवारों को दी जा रही सुरक्षा और पुख्ता होगी। वहां पर
तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल गांवों की दलित उत्पीड़न प्रकरण वाली बस्तियों में सुरक्षा को
लेकर विषेष तौर पर सतर्क रहेगा, और दलितों पर हुए अत्याचार की जांच कर रहा अधिकारी
इस मामले के खत्म होने तक मासिक रिपोर्ट देगा। गौरतलब है कि मिर्चपुर में प्रभावित परिवारों
ने अनुसूचित जाति व जनजाति संबंधित विषेष जज़ की अदालत में अर्जी दाखिल कर राज्य
सरकार को उन्हें और गवाहों को सुरक्षा मुहैया करवाने संबधी निदेष जारी करने की अपील की
थी। दलित परिवारों ने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकाया जा रहा है और पुलिस ठीक तरह
से कार्रवाई नही कर रही।
उनकी अर्जी पर जज़ कामिनी लाउ ने हरियाणा सरकार को निर्देष जारी किए है कि
मिर्चपुर में पहले से तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को घटना वाले स्थान पर तैनात किया जाए
और वे वहां तब तक सुरक्षा मुहैया करवाए जब तक की इस मामले में गवाहों से संबंधित
अदालती कार्रवाई पूरी न हो जाए। जज़ ने गांवों में सी आर पी एफ देर से की गई तैनाती पर
भी टिप्पणी की और कहा है कि यह आदेष प्रभावित लोगों के मन से दहषत दूर करने और
उनमें सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए दिए गए है। अदालत ने दिल्ली सरकार द्वारा इस
मामले में विषेष सरकारी वकील नियुक्त करने में कोताही बरतने पर भी अंसतुष्टि प्रकट की है।
------------------------------------
हरियाणा के खाद्य उवं आपूर्ति विभाग ने पिछले वर्ष दिसंबर में आवष्यक वस्तु वितरण में
अनियमितताओं के दोष में 19 डिपों धारकों के लाईसेंस रद्द किए है तथा 59 डीलरों को 92
हजार रूपए की प्रतिभूति जब्त कर ली है। हरियाणा में 9 हजार 305 उचित मूल्य को दुकानों के
माध्यम से आवष्क वस्तुओं का वितरण किया जाता है।
------------------------------------
हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी ने वर्ष 2010 के साहित्य पुरस्कारों को घोषणा की हैं
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं पुरस्कार समिति के निदेषक
डाक्टर के के खण्डेलवाल ने आज चंडीगढ़ में बताया कि सिरसा के अमरीक सिंह को हरियाणा
पंजाबी गौरव पुरस्कार, फरीदाबाद की श्रीमती अरकमल कौर को भाई संतोख सिंह पुरस्कार,
कुरूक्षेत्र के डा जीवन बख्षी को बाबा षेख फरीद पुरस्कार तथा पंचकुला के गुरबख्ष सिंह सैनी
को संत तरण सिंह रहमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र के स्वर्गीय डा अमर जीत सिंह कंग को पंजाबी साहित्य के अध्यापन
कार्य में दिए गए प्रषंसनीय योगदान के लिए एक विषेष पुरसकार भी दिया जाएगा।
------------------------------------
आज दोपहर जगाधरी स्थित एक प्लाईवुउ फैक्टरी का बॉयलर फटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो
गई हैं तथा अन्य 14 व्यक्ति गमभीर रूप से घायल हुए है। इनमें से पाचं को उपचार के लिए
पी जी आई चंडीगढ़ भेजा गया है। इसी बीच कल जिला यमुनानगर को विविध सड़क
दुर्घटनाओं में चार व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
इसी बीच टोहना गोदाम में बीती रात आग लगने से 360 बोरी चावल जल कर राख हो गया
दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
------------------------------------
हरियाणा के अंबाला जिले के नारायाणगढ़ के बड़ी रसौर गांव के एक निवासी को बंडाला गंाव
में एक किलो 360 ग्राम चरस के साथ गिरफतार कर लिया गया है। हैं और मामला दर्ज कर
लिया गया है।
------------------------------------
No comments:
Post a Comment