Loading

03 February 2011

रामां ने मेजबान देसू जोधा को हराकर ट्राफी जीती

. ओढां न्यूज
    गांव देसू जोधा में युवा मंच व गांववासियों के सहयोग से आयोजित नौवें विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रामां पंजाब की टीम ने मेजबान देसू जोधा की टीम को 15 रनों से हराकर ट्राफी जीत ली। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित युवा कांग्रेस के प्रधान कुलदीप सिंह देसू जोधा ने विजेता रामां की टीम को ट्राफी के साथ 91 सौ रुपए और उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 45 सौ रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
    इससे पूर्व टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमों में से रामां की टीम ने डबवाली की टीम को 4 विकेट से तथा देसू जोधा की टीम ने खोखर की टीम को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। इस प्रकार फाइनल मैच रामां और देसू जोधा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें देसू जोधा की टीम ने टॉस जीतकर रामां की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रामां की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए जिसमें टीम के कप्तान विक्की ने 4 छक्कों व 3 चौकों सहित 52 रनों और गोल्डी ने 2 चौकों सहित 24 रनों का योगदान दिया। देसू जोधा के गेंदबाज रणजोत ने 2 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट और निर्मल ने 3 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मेजबान टीम देसू जोधा 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी जिसमें टीम के कप्तान मनू ने 3 छक्कों व एक चौके सहित 35 रनों, दीपा ने 2 चौकों सहित 30 रनों और रणजोत ने एक छक्के व एक चौके सहित 15 रनों का योगदान दिया। रामां के गेंदबाज गोल्डी ने 2 ओवरों में 9 रन देकर एक विकेट और गोदी ने 2 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार रामां की टीम ने यह फाइनल मैच 15 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार रामां के बल्लेबाज विक्की को दिया गया जिसने 52 रन बनाए। इस अवसर पर नवदीप सिंह नंबरदार, पवनदीप, रिंपी, काका सिंह, रुपेंद्र सोनी, फौजा सिंह पंच और लक्खा सिंह सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।

छायाचित्र:  विजेता रामां की टीम एवं उपविजेता देसू जोधा की टीम ट्राफी व मुख्यातिथि के साथ।

No comments:

Post a Comment