Loading

03 February 2011

सात दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

  ओढां न्यूज.
   सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में 27 जनवरी से जारी अध्यापकों के शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर के दूसरे कैंप का बुधवार को समापन हो गया। इस शिविर में एसएसए व एनएचआइएल द्वारा मास्टर ट्रेनर प्रह्लाद सिंह व शर्मिला यादव ने अध्यापकों को बाल मनोविज्ञान व शिक्षण तकनीकी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शिविर में आज अंतिम दिन मास्टर ट्रेनरों द्वारा पाठ योजना व मूल्यांकन कार्य के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें अध्यापकों ने विशेष रुचि दिखाई व सात दिवसीय प्रशिक्षण के अंत में फीडबैक हेतु कार्य योजना तैयार करवाई गई।
    दोपहर बाद समापन समारोह के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मंजू जायसवाल ने अध्यापकों से इस शिविर में ग्रहण की गई नई तकनीक व विधियों को अपनाकर पढ़ाने की सलाह दी ताकि विद्यार्थी जल्दी सीख सकें। उन्होंने प्रशिक्षण लेने आए अध्यापकों से कहा कि आप मेहनत व लगन के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाएं क्योंकि परीक्षाएं नजदीक हैं इसलिए अपनी विषयवस्तु जल्दी से जल्दी पूरी करवा दें। इस प्रशिक्षण शिविर में खंड के विभिन्न स्कूलों से पहुंचे 74 अध्यापकों ने भाग लिया। कैंप के संचालन में राजकुमार, प्रह्लाद मल्हान, मनोज कुमार व सुनीता रानी ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment