Loading

12 April 2011

समाचार News (2) 12.04.2011

मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री ने कहा, भारत और चीन के सम्बन्धों का वैश्विक महत्व ; डॉक्टर मनमोहन सिंह ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन रवाना।
  • प्रवर्तन निदेशालय, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके सहयोगियों की एक अरब ३० करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त करेगा।
  • तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल।  
  • जापान में फुकुशिमा परमाणु बिजलीघर में संकट और गहराया। तोक्यो के चिबा प्रांत में छह दशमलव तीन की तीव्रता का एक और भूकंप।
  • रामनवमी पर पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास का माहौल।
----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका यानी ब्रिक्स देशों के नेता वैश्विक वित्तीय मंदी से उबरने की प्रक्रिया में योगदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व के विभिन्न भागों में हाल की घटनाओं के कारण अनिश्चितता की स्थिति के बावजूद वे ऐसा कर सकते हैं। चीन और कजाकिस्तान की पांच दिन की यात्रा पर रवाना होते समय डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि ब्रिक्स देशों को आपसी सहयोग बढ़ाने से  लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिक्स देश जी-२० और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं और इन मंचों पर परस्पर मिलजुल कर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के सम्बन्धों का वैश्विक महत्व है और वे चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं। डॉक्टर मनमोहन सिंह शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा, चीन के राष्ट्रपति हू चिन्ताओ से राजनीतिक मामलों, व्यापार और सुरक्षा पर बातचीत करेंगे।  नत्थी वीजा और रक्षा के क्षेत्र में आदान-प्रदान फिर शुरू करने पर भी बातचीत हो सकती है। दुनिया में तेजी से विकास कर रहे ये दोनों देश आपसी व्यापार बढ़ाने पर जोर देंगे।  चीन के साथ बढ़ते व्यापार असंतुलन के बारे में भारत की चिन्ताओं के बीच आपसी व्यापार बढ़ाने को प्राथमिकता दी जायेगी। भारत और चीन का व्यापार पिछले वर्ष बढ़कर रिकॉर्ड ६१ अरब, ७० करोड़ डॉलर हो गया था। दोनों देशों ने २०१५ तक एक खरब डॉलर का व्यापार लक्ष्य रखा है। शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के नेता अन्तर्राष्ट्रीय स्थिति, विकास तथा सुरक्षा और भविष्य में सहयोग बढ़ाने जैसे विषयों पर बात करेंगे। चीन के शहर सानया में होने वाले इस शिखर सम्मेलन में लीबिया तथा उत्तर अफ्रीकी क्षेत्र के कुछ अन्य देशों की स्थिति के कारण तेल आपूर्ति में रूकावट और इसकी कीमतों के बारे में भी बातचीत होने की आशा है।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि ब्रिक्स समूह मे दक्षिण अफ्रीका की सदस्यता का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि इससे समूह राष्ट्रो के बीच अफ्रीका को लेकर चर्चा हो सकेगी।

प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन िसह ने कहा है कि ब्रिक्स समूह विश्व अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए बडी भूमिका अदा कर सकते हैं।  भारत चीन संबंधो की चर्चा करते हुए डॉक्टर  मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देशो के बीच संबंध अत्यन्त  महत्वपूर्ण हैं और इसका स्वरूप वैश्विक हो गया है। उन्होंने कहा कि विश्व शिखर वार्ता के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर उनकी चीन के राष्ट्रपति हू चिनताओ से भी चर्चा होगी। ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से भारत के देशो के द्विपक्षीय संबंधों को उत्साहवर्धक और महत्वपूर्ण बताते हुए डाक्टर ंिसंह ने कहा है कि इन देशों के राष्ट्रपतियों से भी उनकी द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा होगी।  कजाकिस्तान की होने जा रही अपनी पहली यात्रा की चर्चा करते हुए  डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि कजाकिस्तान देश मध्य एशिया में भारत का  महत्वपूर्ण सहयोगी रहा है। उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच राजनीति और सुरक्षा सहयोग व्यापार और निवेश, ऊर्जा फर्मास्युटिकल, कृषि और सूचना प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में संबंधो की विस्तार की बहुत सारी संभावनाएं हैं। सुनील शुक्त आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
डॉक्टर मनमोहन सिंह तीन दिन सानया में रहेंगे और रूस के राष्ट्रपति मेदवेदेव और ब्राजील के प्रधानमंत्री रोसैफ तथा दक्षिण अफ्रीका के प्रधानमंत्री जैकब जु+मा के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि कल भी एक अहम बैठक होने वाली है।

बृहत समूहों के पूर्व कल ब्राजील, रूस भारत चीन तथा दक्षिण अफ्रीका के वाणिज्य मंत्रियों की बैठक होगी जिसमें वैश्विक वितीय प्रबंधन के विषय में चर्चा होगी। भारत  की आरे से वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा इस बैठक भाग लेंगे। चीन के सानिया शहर से आकाशवाणी समाचार के लिए नन्दिनी मित्तल।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि कजाकिस्तान के साथ राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की काफी सम्भावनाएं हैं। डॉक्टर सिंह कज+ाकिस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नज+रबायेव से बातचीत के लिए बृहस्पतिवार को राजधानी आस्ताना जायेंगे। व्यापार और  ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देश छह समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इनमें असैन्य परमाणु समझौता भी शामिल है।
----
 प्रवर्तन निदेशालय ने झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा और उनके सहयोगियों की कथित रूप से १३० करोड़ रूपये की सम्पत्ति की कुर्की करने की पूरी तैयारी कर ली है। निदेशालय कोडा और उनके सहयोगियों के खिलाफ, बड़े पैमाने पर गैरकानूनी निवेश और हवाला से संबंधित आरोपों की जांच कर रहा है। निदेशालय कोराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत सम्बद्ध अधिकारी से इस संबंध में मंजूरी का आदेश प्राप्त हो गया है। सूत्रों का कहना है कि निदेशालय को ये पहला आदेश मिला है और कुर्की की और भी कार्रवाइयां हो सकती है, क्योंकि निदेशालय ने जिन सम्पत्तियों का पता लगाया है, उनकी कीमत दो सौ करोड़ रूपये से अधिक है। इनमें से अधिकांश जायदाद मुख्य रूप से झारखण्ड में है और कुछ पास के ही बिहार राज्य में है। जिन सम्पत्तियों की कुर्की होनी है, उनमें बिनोद और विकास सिन्हा जैसे कोडा के सहयोगियों की कथित जायदादें भी शामिल हैं। ये दोनों व्यक्ति न्यायिक हिरासत में हैं। कोडा और उनके सहयोगियों के बारे में विभिन्न एजेंसियां जांच पड़ताल कर रही हैं, जिनमें आयकर विभाग, सीबीआई और झारखण्ड सतर्कता ब्यूरो जैसी जांच एजेंसी शामिल हैं। ये एजेंसियां कथित गैर कानूनी निवेशों के बारे में पता लगा रही हैं।
----
 तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में नई विधानसभाओं के चुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे और इस संबंध में मतदान की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही हैं। तमिलनाडु में मतदान की अंतिम क्षणों की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। मतदान के लिए सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए समूची सरकारी व्यवस्था पूरी तरह तैयार है। निर्वाचन आयोग ने जिला क्लेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि वे किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में अजनबियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी दें। आयोग ने वेब कैमरों के जरिये निगरानी सुनिश्चित की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है और किसी भी समय बिना किसी सूचना के मतदान स्थगन और कोई अन्य कार्रवाई की जा सकती है। तमिलनाडु में १४वीं विधानसभा के चुनाव के लिए साढ़े चार करोड़ मतदाता वोट डाल सकेंगे। कल दो हजार ६१२ पुरूष और १३६ महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि निर्वाचन आयोग ने मीडिया और राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिए हैं।

पिछली बार राज्य विधानसभा चुनाव में करीब ७० प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार चुनाव आयोग के साथ साथ समान सरकारी और गैर सरकारी सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया और उम्मीद है कि इस कारण इस बार भी बडी संख्या में लोग चुनाव में हिस्सा लेंगे। कल से चुनाव को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप  से कराने के लिए  राज्यभर में सुरक्षा कडी कर दी गई है। १४वीं विधानसभा के लिए कल करीब राज्य के करीब साढे चार करोड मतदाता २  हजार ६१२  पुरूष और एक सौ ३६ महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला  करेंगे। एस जॉय के साथ संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार चैन्नई।
 केरल में पहले ही की तरह मुख्य मुकाबला सत्ताधारी एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ के बीच होगा। वहां १४ जिलों में १४० निर्वाचन क्षेत्र है और दो करोड़ ३१ लाख से अधिक लोगों को मताधिकार प्राप्त है। हमारे संवाददाता के अनुसार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों के चुनावी शोर शराबे के बाद आज शांति है। उम्मीदवार कल के बूथ प्रबंधन में जा चुके हैं। वहीं आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है।  करीब एक लाख २५ हजार चुनाव कर्मियों के साथ हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मी राज्यभर में तैनात किये जा रहे हैं। अन्य राज्यों से दर पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं की अधिक संख्या वाले राज्य में ७८ महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ताजा सूचनाओं के आधार पर लगभग ४ हजार पोलिंग बूथ संवेदनशील चिन्हित किये गये हैं जिसमें सर्वाधिक मल्लाहपुरम और न्यूनतम  कोट्टायम में हैं। जहां  माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती के साथ ही वीडियोग्राफी और अन्य एहतियाती उपाय किये जा रहे हैं। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अभाव में मतदाता सूची में पंजीकृत वोटरो के लिए आयोग की ओर से जारी होने वाले फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप के आधार पर मतदान की व्यवस्था की गई है। रामकृष्ण पिल्लै के साथ राघवेश पांडे।
 पुद्दुचेरी में कल शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीने और अन्य मतदान सामग्री मतदान केन्द्रों पर ले जाई गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पुद्दुचेरी के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि मतदान के लिए चुनाव फोटो पहचानपत्र या चुनाव विभाग द्वारा जारी की गई बूथ स्लिप के अलावा कोई अन्य दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पुडुचेरी विधानसभा की ३० सीटों के लिए लगभग आठ  लाख १० हजार मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। चुनाव विभाग द्वारा आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन किये जाने के  कारण यहां नियमों के उल्लंघन के बहुत कम  मामले सामने आये हैं। हालांकि चुनाव विभाग द्वारा  गठित २३ उड़न दस्तों ने अब तक पैसों के बदले वोट के मामलो में तीन लाख रूपये से अधिक की राशि जब्त की है। और साथ ही १८ लोगों को  इन मामलो में गिरफ्तार किया है। सभी मतदान केन्द्रों को आपस में वेब कास्टिंग के जरिये जोड़कर मतदान प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संपन्न कराने की व्यवस्था की गई है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ की १०  कंपनियों के अलावा स्थानीय पुलिस कर्मियों को भी मतदान केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात यिा जा रहा है। इसके १५२ संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों और मतदाताओं के लिए भी सुविधायुक्त मतदान की व्यवस्था की गई है। पुडुचेरी से वी रत्नम के साथ नई दिल्ली से मैं रजतसेन  गुप्ता ।
 पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव में इस महीने की १८ तारीख को पहल चरण का मतदान होगा। प्रचार अभियान पूरे जोर पर है। उस दिन छह जिलों की ५४ विधानसभा सीटों के लिए ९७ लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे। उम्मीदवारों की संख्या ३६४ है। चुनाव उपायुक्त विनोट जुत्शी ने कोलकाता में आज सवेरे चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
----
 केन्द्रीय सर्तकता आयोग ने सरकारी विभागों के मुख्य सतर्कता अधिकारियों से कहा है कि वे उन अधिकारियों की सूची तैयार करें जो राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं के क्रियान्वयन के समय भ्रष्टाचार के मामलों में कथित रूप से शामिल थे।   सभी निकाय और निर्माण एजेंसियों से भी कहा गया  है कि उन्होंने खेल संबंधी जो भी कार्य सम्पन्न किए हैं, उससे संबंधित दस्तावेजों को सीवीसी की वेबसाइट में डाल दें। खेल कार्यों की जांच कर रहे आयोग के विशेष दल को अधिकारियों के खिलाफ ठेका प्रक्रिया में गड़बड़ी और अनुचित जल्दबाजी किए जाने के कथित सबूत मिले हैं।
----
जापान में परमाणु संकट आज और गहरा गया। क्षतिग्रस्त फुकुशिमा संयंत्र में संकट का स्तर बढ़कर सात पहुंच गया है, जो रूस में १९८६ की चेरनोबिल दुर्घटना के बराबर है। देश में भूकम्प के झटके भी लगातार महसूस किये जा रहे हैं। आज सवेरे तोक्यो के ७७ किलोमीटर पूर्व में चिबा प्रान्त में छह दशमलव तीन तीव्रता का भूकम्प आया, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। कल पूर्वोत्तर क्षेत्र में सात दशमलव एक तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया, जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और पांच लोग घायल हुए। जापान को ११ मार्च को आए भूकम्प और त्सुनामी के असर से मुक्त होने के लिए अब भी जूझना पड़ रहा है। इस भूकम्प से देश के पूर्वोत्तर भागों में भारी तबाही हुई थी। फुकुशिमा दाइचि परमाणु बिजलीघर के खतरे का स्तर बढ़ने की घोषणा का फैसला इसलिए करना पड़ा, क्योंकि कई घंटो से संयंत्र में दस हजार टेराबैर्क्यूल्स प्रति घंटे के हिसाब से विकिरण होने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन जापान की परमाणु और औद्योगिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि संयंत्र से विकिरण उत्सर्जन चेरनोबिल दुर्घटना की अपेक्षा बहुत कम है। एजेंसी के अनुसार खतरे का स्तर सात तक इसलिए बढ़ाया गया, क्योंकि हवा, सब्जियों, नल के पानी और समुद्र में विकिरण के रिसाव का बहुत अधिक असर पड़ा है। एक अधिकारी ने कहा है कि स्तर सात का मतलब व्यापक नुकसान वाली बड़ी दुर्घटना से है।
----
 देश भर में भगवान राम के जन्मदिन का त्यौहार रामनवमी आज परम्परागत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसके साथ ही नौ दिन तक किये जाने वाले नवरात्र उपवास का भी समापन हो रहा है। सवेरे से ही आज मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। उत्तर प्रदेश में अयोध्या में पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के बाद हजारों लोग मंदिरो मे पहुच रहे है। सिद्धिदात्री देवी के प्रति  लोगों द्वारा श्रद्धा व्यक्त करने के साथ ही  नौ दिन के नवरात्रि उत्सव समाप्त हो जाएंगे । सुप्रसिद्ध मंदिरों विन्ध्याचल धाम ,शाकुंबरी और देवीपाटन  धाम में श्रद्धालु बड़ी संख्या मे पहुच रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरयू में स्नान और मंदिरों में प्रार्थना करने के लिए पहुंच रही भारी भीड़ कों देखते हुए  व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन ने २५ लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आने का दावा किया है।

अयोध्या में आज देश-विदेश के लाखो श्रद्धालु और भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव  के साक्षी बने देश के कोने कोने से आये श्रद्धालु पुण्य सलिल सरयू में स्नान और अन्य धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करके धीरे धीरे आध्यामिक, सांसारिक और भक्ति परंमरा पर आधारित श्रीराम  जन्म उत्सव में शामिल होने के लिए राम जन्म भूमि मंदिर, कनक भवन, बड़ा स्थान, अशर्फी भवन, श्रीराम बल्लभकुंज और सदूरू शरण गोला घाट  सहित प्रमख मंदिरों मे एकत्र होने लगे। पंचामृत से स्नान और इत्र लेपन के बाद नये वस्त्रों मे शोभाएमान रामलला का १२ बजते ही ज्योही प्राकट्य हुआ भक्त टूट पड़े अपने आराध्य की एक झलक पाने को। कुछ देर के लिए तो भीड़ नियंत्रण प्रशासन के लिए चुनौती बन गया पर धीरे धीरे सब कुछ सामान्य हो गया। लोग एक-दूसरे को गले लगाकर बधाईयां देने लगे और हवा में खूब उड़ाए  अबीर गुलाल। मिठाई के साथ साथ मंिदरों में टॉफी भी बांटे गये। राजेन्द्र सोनी, आकाशवाणी समाचार अयोध्या।
इधर, राजधानी में भी सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।

राजधानी दिल्ली के मंदिरो में आज सैंकड़ों की तादाद में भक्तों ने भगवान राम की पूजा-अर्चना की। रामनवमी के अवसर पर  मंदिरों को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया है और भगवान राम,  सीता और हनुमान जी की मूर्तियों को अनोखे जेवरों से सुसज्जित किया गया है। मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित करने के  लिए विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। घरों में भी विशेष प्रार्थना समारोह आयोजित किये जा रहे है और  कन्याओ को विशेष भोजन खिलाकर आज नवरात्रों का समापन  भी किया जा रहा है। आकाशवाणी समाचार के लिए नई दिल्ली से मैं सुमिता।
ओडिशा में सभी राममंदिरों में आज सुबह से ही श्रीराम, श्री लक्ष्मण और देवी सीता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई हैं। पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर, भुवनेश्वर के श्रीराम मंदिर, ब्रह्‌मपुर के श्री रघुनाथ मंदिर और राउड़किला के श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
 आंध्रप्रदेश में इस अवसर पर मंदिरों के नगर भद्राचलम में भगवान श्रीराम और देवी सीता के विवाह का भव्य आयोजन किया गया। खम्मम जिले का ये शहर दक्षिण अयोध्या के नाम से भी जाना जाता है। परम्परा के अनुसार मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने इस विवाह के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से रेशमी वस्त्र और हीरे जवाहरात भेंट किये। पूरे राज्य और ओड़िशा, छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र से दो लाख से भी अधिक लोग इस विवाहोत्सव को देखने पहुंचे। कल श्रीराम का भव्य राज्याभिषेक आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन १२ वर्ष के अंतराल से हो रहा है और इसमें आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन भाग लेंगे।
-----
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिह पाटील ,उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रामनवमी के अवसर पर देच्चवासियों को शुभकामनाएं दी हैं । राष्ट्रपति ने आच्चा व्यक्त की कि प्रेम, सहनच्चीलता और मानवता से संबंधित भगवान राम के उपदेच्चों पर लोग अमल करने की  कोच्चिच्च करेंगे। उपराष्ट्रपति ने लोगों से कहा है कि वे शांति और सौहार्द बनाने के लिए भगवान राम के उच्च आदर्शों के प्रति अपने को समर्पित कर दें। प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने अपने  संदेच्च में उम्मीद जाहिर की कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर   लोगों में मानवता के प्रति सौहार्द का संकल्प और मजबूत होगा और जीवन सुखमयी होगा।
----
मध्य प्रदेश सरकार इस वर्ष ३५ मीट्रिक  टन गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। हमारे भोपाल संवाददाता ने खबर दी है कि गेहूं खरीद का काम अगले महीने तक चलेगा।

१५ मार्च को गेहू की खरीदी शुरू होने के बाद से अब तक मध्यप्रदेश में आठ लाख से मीट्रिक टन अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है। सर्वाधिक एक लाख ४५ हजार मीट्रिक टन की खरीदी हडर्षा  जिले में हुई है। भुगतान मे किसी भी तरह की गडबडी रोकने के लिए राज्य सरकार ने सीधे किसानो के बैंक खातों में पैसा जमा करने की नई यवस्था लागू की है। अभी तक किसानों के खातों में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की जा चुकी है। इसमे ंराज्य  सरकार द्वारा प्रति क्विंटल पर दिया जा रहा सौ रुपये का बोनस शामिल है। इस वर्ष प्रदेश भर में १८५० से अधिक गेहू खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं।  शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
----
 भारत और सेनेगल ने उर्वरक क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर बातचीत की है। सेनेगल के कृषि उद्योग के वरिष्ठ मंत्री अब्दुलाए बाल्डे ने नई दिल्ली में रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री श्रीकांत जेना से मुलाकात की और सेनेगल के फास्फेट क्षेत्र के विकास में भारत के योगदान की सराहना की। श्री जेना ने कहा कि भारत फास्फेट क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संबंधो को और मजबूत बनाने का इच्छुक है। श्री बाल्डे ने सेनेगल में कृषि क्षेत्र के विकास में भारत से योगदान देने का  आग्रह भी किया।
----
 नेपाल में प्रधान न्यायाधीश राम प्रसाद श्रेष्ठा की अध्यक्षता वाली न्यायिक परिषद ने अपील न्यायालय पोखरा के न्यायाधीश ओम प्रसाद सुबेदी और अपील न्यायाधीश तेज बहादुर करकी को निलंबित कर दिया है। न्यायमूर्ति सुबेदी को निष्ठा से ड्यूटी न करने और आचार व्यवहार अच्छा न होने  के दोष मे निलंबित किया गया है।
----
 सत्य साईबाबा के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पुट्टापार्थी में आज सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में सत्य साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉक्टर ए एन सफाया  ने कहा है कि उनके  लीवर  की तकलीफ में सुधार है। हालांकि वे अब भी वेंटीलेटर पर हैं और कभी-कभी उन्हें डायलेसिस पर भी रखा जाता है। डॉक्टर सफाया ने यह भी बताया कि साईंबाबा के दिल की धड़कन और रक्त चाप लगभग सामान्य है।
---
 कशमीर घाटी के ऊंचे और मैदानी इलाकों में कल रात से रूक-रूक कर  बारिश की वजह से मौसम बेहद ठंडा हो गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दक्षिणी कशमीर और उसके ऊंचे इलाकों पहलगाम, अहारबल, शोपियां और पुलवामा में बारिच्च हुई। किसानों और फल उत्पादकों को आच्चंका है कि बारिच्च और खराब मौसम से फलदार वृक्षों को नुकसान हो सकता है।
----
 दुबई में इस महीने की १७ से १९ तारीख तक वैश्विक ऊर्जा फोरम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के पूर्व महानिदेशक मोहम्मद अल-बरदाई सहित ऊर्जा क्षेत्र के जानेमाने विशेषज्ञ भाग लेंगे।
----
 दिल्ली सरकार ने विकलांगता प्रमाणपत्र देने वाले अस्पतालों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया। उसने १२ से १८ अप्रैल तक लंबित मामलों की लंबी सूची के मद्देनजर यह फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री ए. के. वालिया ने विकलांगता प्रमाणपत्र जारी करने के मामले पर पुनर्विचार किया और अधिकारियों को १५ दिन के भीतर लंबित मामलों को निपटाने के लिए सभी अधिकृत अस्पतालों में विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया।
 ----
 आईपीएल ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट मैचों में आज दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से और मुम्बई इंडियन्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर से होगा। अगर डेयरडेविल्स जीतता है, तो यह उसकी पहली विजय होगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स दूसरी जीत की कोशिश करेगा। उधर, मुम्बई में मुम्बई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर अपनी जीत को जारी रखने का प्रयास करेंगे। 

THE HEADLINES:
  • Prime Minister says, India's relationship with China has acquired global significance; Dr. Manmohan Singh on his way to China to attend BRICS summit.
  • Assembly elections in Tamilnadu, Kerala and Puducherry to take place tomorrow.
  • In Japan, nuclear crisis worsens at Fuskushima Nuclear Plant; another 6.3 magnitude quake rocks Chiba, 77 kms east of Tokyo.
  • The festival of Ram Navami being celebrated with traditional gaiety and fervour across the country.
||<><><>||
Prime Minister Manmohan Singh today said that BRICS leaders can contribute in sustaining the process of global financial recovery, even as fresh uncertainties have emerged due to recent developments in different parts of the world. Dr. Singh who has left on a five-day visit to China and Kazakhstan to meet global leaders said in his departure statement that coordination among the BRICS countries will work to the advantage of the grouping. The key areas of coordination include sustainable development, balanced growth, energy and food security, reform in the international financial institutions besides balance of trade. He asserted that BRICS countries were members of the G-20 and the united nations security council and working with each other at these fora had been positive and holds promise. He said he is looking forward to his meeting with the Chinese president as the relationship has acquired a global significance. Dr.Singh will hold bilateral talks with Hu Jintao on political affairs, trade and security on the side lines of the summit. During the meeting the stapled visa issue and the resumption of defence exchanges is likely to figure. The two fastest growing economies of the world will focus on enhancing bilateral trade. Bilateral trade will be among the priorities amid India's concerns about the increasing trade imbalance between neighbours. India-China trade last year touched a record 61.7 billion US dollars. The two countries have set a trade target of 100 billion dollars by 2015.

Welcoming South Africa’s membership of BRICS, the Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said it will provide an African perspective in summit deliberations. In his departure statement he has said BRICS can make in sustaining the process of global economic and financial recovery of world economy. He has said the India-China relationship is a key relationship which has now acquired global significance and during his stay at Sanya in China he will be meeting with President of China Hu Jintao. He has also said he will have bilateral meetings with Presidents of Russia, Brazil and South Africa at the sidelines of BRICS summit at Sanya as relations with these countries are very warm and substantive. Sunil Shukla, AIR News New Delhi.

BRICS nations account for 40 percent of the global population and 20 percent of the global Gross Domestic Product (GDP). At the BRICS summit, its leaders will discuss their concerns on the international situation, financial, development and security issues and outline future cooperation. The event is the third since the grouping was formed in 2009. The situation in Libya and some other countries in the North African region, causing volatility in oil supplies and prices, is also expected to be discussed at the Sanya summit. Our correspondent Vijay Raina covering the Prime Ministers visit reports that the leaders will discuss and understand each others' viewpoints on the international financial and economic situation, inflation that is affecting several countries and volatility in currency rates.
The five members of united nation security council are meeting at the BRICS summit at Sanya in China. Our correspondent reports, Prime minister Dr Manmohan Singh accompanied by a high level delegation will be reaching Sanya today.

All arrangements have been made for the BRICS summit taking place in the Sanya town of China . Delegates have started arriving and tight security arrangements have been made for the meeting . South Africa president Dr. Jacob Zuma will attend the summit as a member for the first time whereas Dilma Rousseff will be the first woman President of Brazil to share her views with the BRICS leaders. In this back drop Indian Ambassador to china Dr. Subramanium Jai Shankar told on the importance of this submit as well as growing India China relationship….

It is expected that the Sanya summit will enhance consensus among the BRICS countries. Nandini Mittal, Air News form Sanya.
Dr. Manmohan Singh will be in Sanya for three days and will also hold bilateral talks with the presidents of Russia, president Medvedev and their Brazalian and the South African counterparts Rouseff and Jacob Zuma. Dr. Singh will fly to Astana, capital of Kazakhstan on Thursday to hold talks with the President Nursultan Nazarbayev.
||<><><>||
Poll preparations are in full swing in Tamilnadu, Kerala and Puducherry for tomorrow's voting to elect new Assemblies. In Tamilnadu, over 4.6 crore-strong electorate are eligible to cast their votes to decide who will assert political supremacy in the state this time. There are 2773 candidates in the fray. The fate of political heavyweights, whose poll fortune to be decided tomorrow include DMK leader and Chief Minister M Karunanidhi, his arch rival and AIADMK chief Jayalalithaa, Karunanidhi's son and Deputy Chief Minister M K Stalin and DMDK actor-founder Vijayakanth. The ruling DMK is contesting 119 seats in the 234 member Assembly, leaving 63 seats to Congress, 30 to PMK, 10 to Viduthalai Chirutagal Katchi, seven to Kongu Munnetra Katchi, three to IUML and one each to Moovendar Munnetra Kazhagam and Perunthalaivar Katchi. AIADMK is contesting 162 seats and has allocated 41 seats to DMDK, 12 to CPI-M, 10 to CPI, three to Manitha Neya Makkal Katchi, two to All India Samuthuva Makkal Katchi, one each to AIFB, All India Movendar Munnetra Kazhagam, RPI and Kongu Ilaginar Peravai. The entire official machinery is fully geared up to meet are requirement for tomorrow's poll. The election commission has issued strict orders to the media and political parties to strictly adhere to the model code of conduct. More from our correspondent:

During the last assembly elections, more than seventy percent of the voters had taken part in election and this time as the awareness on the importance of voting has been carried out throughout the state, more voters are expected to take part in giving their judgment. To ensure peaceful polling, security has been tightened. Four and a half crore voters in the state would be electing the 14th assembly by deciding the fate of 2612 men and 136 women candidates tomorrow. With Sanjay paratap, Joy for AIR news, Chennai.
In Kerala, the main political battle will be between the rulling LDF and opposition UDF as in the past. All the 140 constituencies in fourteen districts will go to the polls tomorrow in a single phase of election amid tight security. More than 2 crore 31 lakh voters are eligible to exercise their franchise. Distribution of polling materials and setting up booths are on. Our correspondent reports, tight security is in place across the state to ensure free and fair polls.

Female voters outnumber male voters in Kerala. 78 women candidates are fighting the elections. Close to 4000 booths have been identified as sensitive. Malappuram has maximum number of sensitive booths and Kottayam the least. Micro observers or videographers are to be deployed in sensitive booths. In Kerala, voters will have to produce photo identity cards or photographed voters' slips issued by the Election Commission to cast votes. With Raghawesh Pandey, Ram Krishna Pillai ,AIR News, Thiruvanantha puram.

In Puducherry, all necessary arrangements have been made for peaceful polling tomorrow. Electronic voting machines and other poll materials are being taken to the booths this afternoon. All liquor shops in the
Union Territory will remain closed. Puducherry Chief Electoral Officer Belateen Pertin has appealed to the voters to ensure 100 per cent polling in tomorrow's Assembly Polls. He said no other document except the Electoral Photo Identity Card or Booth Slip issued by the Election Department will be accepted. Our correspondent filed this report:

In Puducherry over 8 lakh 10 thousand voters will exercise their franchise tomorrow to elect a 30 member Legislative Assembly. Since the Election Department is strictly implementing the model code of conduct, offences for violations were only a few. The 23 flying squads set up by the Department to check Cash for Vote so far seized more than 3 lakh rupees and arrested 18 offenders. To ensure smooth polling, all the polling booths have been connected through web casting. 10 companies of CRPF along with local police will be deployed in all polling booths to ensure peaceful polling. Additional forces are being deployed in all 152 identified sensitive booths. Special arrangements have also been made for physically challenged and senior citizens. Ratnam, AIR News
In West Bengal, campaigning has reached a feverish pitch for the first phase of Assembly polls to be held on 18th of this month. Over 97 lakh voters in 54 Assembly constituencies spread in 6 districts will cast their votes. 364 aspirants are in the fray in the first phase of polling in the state. Deputy Election Commissioner Vinod Jutshi reviewed the assembly election preparedness in West Bengal with officials of the state election department at a meeting in Kolkata this morning. Our Kolkata correspondent reports that central Para military force have already taken position in all sensitive areas. Vigilance in the inter-state border and international border along-with Indo-Nepal and Indo-Bhutan have been intensified.
||<><><>||
The Enforcement Directorate is all set to attach properties worth 130 crore rupees allegedly belonging to former Jharkhand Chief Minister Madhu Koda and his aides. The Directorate, probing charges of huge illegal investments and hawala transactions against Koda and his associates, got an approval order from the adjudicating authority under the Prevention of Money Laundering (PMLA) Act in the national capital. Sources said this is the first order that the Directorate has got and more such attachments are in the offing as the total cost of the properties ascertained and identified by the ED is more than 200 crore rupees. The ED has identified properties primarily in the state of Jharkhand and a few in adjoining Bihar, the properties to be attached also include those allegedly owned by Koda's associates like Binod and Vikash Sinha, who are in judicial custody. Koda and his associates are facing inquiries by various probe agencies like the Income Tax department, the CBI and the Jharkhand Vigilance Bureau regarding the alleged illegal investments.
||<><><>||
Japan's nuclear crisis worsened today with the severity level at the damaged Fukushima Daiichi plant increasing to a maximum seven level bringing it at par with the 1986 Chernobyl catastrophe in Russia. Earthquakes continue to rock the country, at least six people were killed in the 6.3 magnitude earthquake that struck Chiba prefecture, 77 kms east of Tokyo, this morning. An aftershock of 7.1 had rocked the northeast yesterday killing one person and injuring five others. Japan is still struggling to recover from the March 11 Earthquake and Tsunami that devasted the northern parts of the country. The decision to raise the threat level at the Fukushima Daichi nuclear plant was made after radiation of 10,000 terabequerels per hour had been estimated at the plant for several hours. Japan's Nuclear and Industry Safety Agency however said radiation emissions from the plant, were a tenth of that from the Chernobyl accident. The agency said, the severity level was upgraded to seven as the impact of radiation leaks has been widespread affected the air, vegetables, tap water and the ocean. An official said, level seven signifies a major accident with wider consequences
||<><><>||
Scientists from North and South Korea met today to discuss a joint scientific survey of potential volcanic and seismic activity at the highest mountain on the Korean peninsula. Four scientists from each side met at the North Korean border town of Kaesong to discuss potential research at Mount Paekdu, located along North Korea's border with China. The 2,740-meter high mountain last erupted in 1903, but experts say recent scientific data suggest Paekdu has an active core that, if it erupts, could cause a huge lake to overflow and flood surrounding areas.
||<><><>||
Global Energy Forum will be organized in Dubai from 17 to 19 of this month where leading experts including Former President of India, Dr A. P. J. Abdul Kalam and former Director General of the International Atomic Energy Agency (IAEA) Mohamed ElBaradei will be among those who will attend the Forum. This was announced by Chairman of the Dubai Supreme Council of Energy, Shaikh Ahmed bin Saeed Al Maktoum, in a press conference in Dubai. He said, a series of discussions will be held on energy-related issues under the theme of "Energy Challenges and Opportunities or a Sustainable Future.
||<><><>||
India and Senegal have discussed the possibilities of cooperation in the field of Fertiliser Sector. Senegal's Senior Minister for Agro Industry Abdoulaye Balde met Union Minister of State for Chemical and Fertilizers Srikant Jena in New Delhi and appreciated the contribution of India in developing the Phosphate Sector in Senegal. Mr Jena said India is interested in deepening ties between the two countries in the phosphate sector. Mr. Balde also sought India's support for development of agriculture sector in Senegal.
||<><><>||
In Nepal, the Judicial Council headed by Chief Justice Ram Prasad Shrestha dismissed Appellate Court Pokhara Judge Om Prasad Subedi and Appellate Court Judge Tej Bahadur Karki. Justice Subedi has been dismissed for not performing his duties honestly and lack of moral conduct. Justice Karki has been sacked for lack of honesty, misconduct and poor performance. Four others have been reprimanded on charges of misconduct and incompetence. Our correspondent reports, the decision to take action against the judges comes on the basis of two different probe Committee recommendations.
||<><><>||
In Madhya Pradesh, the state government will procure 35 metric tons of wheat on minimum support price this year. Our correspondent reports wheat procurement will continue till 31st of May.

Over eight lakh metric ton wheat has been procured in the state so far since the wheat procurement began on 15th March. The highest quantity of 1 lakh 45 thousand metric ton has been procured in Harda district. In order to stop irregularities in the payment, the state government has introduced a system of directly depositing the amount in bank accounts of farmers. Over one thousand crore rupees have been deposited in the bank accounts of farmers so far. This amount includes bonus paid at the rate of 100 rupees per quintal by the state government. More than 1850 wheat procurement centers have been set up across the state this year. Shariq Noor Air News Bhopal.
||<><><>||
The Central Vigilance Commission has asked Chief Vigilance Officers of government departments to prepare a list of officials who were allegedly involved in corruption while executing the Commonwealth Games related projects. It has also asked all civic and construction agencies to put documents related to the Games works carried out by them on the CVC's website. A special team of the Commission probing the Games related work for alleged graft has found evidence against senior government officials for rigged tender process, undue haste that led to supply of inferior quality products and poor construction of infrastructure related works. Agency reports quoting Sources said, the Commission will make a department-wise list of such tainted people who were involved in the corrupt practices to take speedy corrective action
||<><><>||
The festival of Ram Navmi is being celebrated with traditional gaiety and fervour across the country today. The festival celebrated as the birth anniversary of Lord Ram also marks the end of the nine days of fasting during Navaratras. In Uttar Pradesh, thousands of people are visiting the temples in Ayodhya, after a bath at the pious Saryu River. Our Correspondent has filed this report:

"As the clock chimed twelve, all the bells and ghantas of famous temples in Ayodhya including Ram Janma Bhumi and Kanak Bhavan started ringing with devotees singing songs of joy and celebrating the birth of the 'Prince of Ayodhya'. Prasads were distributed and people queued up to take a glimpse of vigraha. The devotees coming from as far as Korea and Thailand also took part in the Janmotsava. Ram Navami is being celebrated in every nook and corner of Ayodhya as also across the state. Puja of Siddhidatri Devi will mark the end of Vasantik Navratra today. With Rajendra Soni in Ayodhya, Salman Haider/AIR news / Gorakhpur."
In the national capital, Delhi devotees have been thronging temples across the city to offer prayers since early morning. A report from our Correspondent:

Long queues were witnessed at temples across the city today as hundreds of devotees waited patiently for their turn to offer prayers to Lord Ram. Temples have been tastefully decorated and idols of Lord Ram, Sita and Hanuman have been adorned with sparkling jewellery. Elaborate security arrangements have been made to manage crowd at the temples. Special prayer ceremonies are also being organised in homes and special food is being offered to 'kanjaks' - young girls, to mark the end of the nine days of fasting during the navratras. Sumita Yadav, AIR News, Delhi.
In Andhra Pradesh, the festival of Sri Rama Navami is being celebrated with religious fervour across the state. On the occasion, the celestial wedding of Lord Sri Rama and Goddess Sita has been performed on a grand scale at the temple town Bhadrachalam popularly known as Dakshina Ayodhya in Khammam district. In Odisha, Ram Navmi is being celebrated with religious fervour in all Ram temples. Long queues of devotees are seen in these temples since early this morning to have holy darshan of Sri Ram, Sri Laxman and Devi Sita. President Pratibha Patil, Vice President Hamid Ansari and Prime Minister Manmohan Singh have greeted the people on the occasion of Ram Navami.
||<><><>||
In the IPL Twenty20 cricket tournament today, Delhi Daredevils will clash with Rajasthan Royals while Mumbai Indians will face Royal Challengers Banglore. The Daredevils looking for their first victory while the Royals will be looking forward to a second win in Jaipur. Our Jaipur correspondent reports elaborate security arrangements have been made with more than 1500 policeman deployed for security. In yesterday's match, Kolkata Knight Riders defeated Deccan Chargers by nine runs in an exciting Indian Premier League match in Kolkata. Kolkata Knight Riders made 163 for four in 20 overs with Jacques Kallis hitting 53 and Amit Mishra taking two wickets for 19. Deccan Chargers were 154 for eight in 20 overs.
||<><><>||
Satya Saibaba’s health condition is continued to show improvement as he is responding to the treatment positively. He was admitted in hospital over 15 days ago suffering multiple organ dis-function. In a latest health bulletin released this morning at Puttaparthi, the Director of Satya Sai Institute of Medical Sciences Dr A N Safaya said his liver functions are slowly recovering. According to the Bulletin, he continues to be on ventilator and is undergoing dialysis periodically, even as his kidney and lung function improves.
||<><><>||
In the Kashmir valley, the upper and plain areas experienced intermittent rains last night leading the severe cold conditions. Our correspondent reports that South Kashmir and its upper areas Pahelgam, Aharbal, Sopian and Pulwama were lashed with rainfall.

No comments:

Post a Comment