प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार:-02.07.11
मुख्य समाचार:-
* इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना का चोथा चरण हरियाणा में इस माह से शुरु किया
जाएगा।
* हरियाणा बिजली निगमों ने चालू धान के मसिम में बैकिंग और रिटर्न बैकिंग
प्रबन्धों के तहस लगभग 1100 मैंगावाट बिजली का प्रबन्ध किया।
* हरियाणा सरकार ने लाला लाजपत राय प्शु एंव प्शु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार
को अपने अनुसंधानों को गति देने के लिए साढ़े 10 करोड़ रुपए मन्जूर किए।
* पिजौंर में आज से 20वॉ मैंगो मेला शुरु।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग सें इदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
का चौेथा चरण जुलाई में शुरु किया जा रहा है तथा इस चरण के दौरान वर्ष
2011-12 दाखिल हुए तथा पहले जॉच प्रक्रिया से सरकारी तथा निजी स्कूलों के बच्चो
की चिकित्सा जॉच कर जाएगी स्वास्थ्या मंत्री राज नरेंद्र सिंह ने चण्ड़ीगढ ़में बताया कि
सह योजना बच्चों में रोगां शारीरिक कमी तथा बच्चों व अभिभावकों में स्वास्थ्य
जागरुकता लाने के उद्वेश्य से शुरु की गई एक व्यापक योजना है उन्होने बताया कि गत
26 जनवरी को शुरु हुई इस परीयोजना में अब तक 3 सफल चरणो का क्रियान्वयन
किया जा चुका है स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस योजना के चर्चि चरु के अतंर्गत शुरु
किए जा रहे अभियान के तहस 5से जुलाई में 10 जुलाई तक खण्ड़ तक स्तर पर
अध्यापकों के लिए एक प्ररिश्क्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें
ड़ॉक्टर/अध्यापको को बच्चो में अनिमिया अपगता तथा अन्य रोगांे की पहचान संबंधी
प्रशिक्षण देंगें इंदिरा बाल स्वस्थ्य योजना के अंतर्गत सभी स्कूलो में प्रत्येक विद्याथी्र का
अलग से र्हल्थ रजिस्टर भी तैयार करवाया गया है जिसमें विद्यसर्थी का कद वजन व
दृष्टि सहित पूरे शरीर कर विवरज बनाया गया है
हरियाणा बिजली निगमो ने चालू धान के मोसम के दौरान निविदा से बिजली नही
खरीदने का एक नया रिकार्ड बनाने की तैयारी की है जबकि उपभोध्ताओ को इस वर्ष
जून से सितम्बर तक 22586 लाख अतिरिक्त यूनिट से अधिक बिजली आपूर्ति करने का
अनुमान है उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक प्रवकता ने चण्ड़ीगढ़ में बताया
कि निगमों के इतिहास में पहली बार बैकिंग ओर रिटर्न बैकिंग
प््राबंधो के माध्यम से लगभग एक हजार से 1100 मैगावाट बिजली के प्रगंध्य किए गए है
असिलन आधार पर राज्य अन्य राज्यो से लगभग 500 मैगावाट बिजली वापिस प्राप्त कर
रहा है जो उंहे नवमबर दिसम्बर जनवरी ओर फरवरी माह में दी गई थी इसके अतिरिक्त
बैंकिग प््राबंधो से 500से600 मैगावाट बिजली की खरीद की जा रही है जरे हरियाणा
सरकार द्वारा अक्तूबर माह से लौटरनी शुरु कर दी जाएगी एंहसेने कहा कि परम्परागत
रुप से राज्य निविदाआधार पर 6से7 रुवए न्रति यूनिट की लागन से बिजली की खरीद
करता है इस वर्ष बिजली का अग्रिम प्रबंध किया जा रहा है इस प्रकार विवेकपूर्ण बैंकिग
प्रबंधों से लगभग साढ़े 5 अरब रुपए की बचत में सहायता ूिलेगी उंहोंने बताया कि चालू
धान मोसम के दोरान बैंकिग प्रबंधों का यह प्रभाव होगा कि उपभोच्ताओं पर भविष्य में
पयूल सरचाजे समायोजन का भार नही पड़ेगा।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पी जी थोमस की नियुक्ति को रद्व किए जाने के चार माह बाद
रक्षा सचिव श्री प्रदीप कुमार को नया केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है यह
जानकारी सर्वोच्च सरकारी सूत्रो ने नई दिल्ली में दी। नए सी वी सी के नाम पर फैसले
लेने के लिए आज सुबह एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई इसमें प्रधान मंत्री श्री
मनमोहन सिंह गृहमंत्री श्री पी चिदम्बरम और विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज
शामिल थे सूत्रांे ने जानकारी दी है कि प्रधान मंत्री निवास पर हुई यह बैठक 40मिनट
चली और चर्चा के दौरान इस पद के लिए श्री जे के पिल्ले सदस्य रेलवे बोर्ड भी ए पी
मिश्रा ओर श्री नरेश दयाल के नाम उभर कर आए प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पद
के लिए श्री कुमार के नाम पर बैठक में एकमत था बैठक समाप्त होने पर श्री स्वराज ने
बिना नाम के कहा कि इस पद के लिए चुने गए व्यकित की नियुक्ति पर उन्हे कोई
आपति नही है ।
हरियाणा सरकार ने लाला लाजपत राय पशु एंव पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार को
अपने अनुसंधान कार्यो को मजबूत बनाने के लिए लगभग साढ़े 10 करोड़ रुपए की रकम
मंजूर की है विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक ड़ा एस एम चहल ने बताया कि यह
फैसला राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की राज्य स्तरीय खण्ड़ समिति की बैठक में लिया
गया जो हाल ही में हरियाणा सरकार की मुख्य सचिव सुश्री उर्वशी गुलाटी की अध्यक्षता
में सम्पन्न हुइ्र बैठक में जिन योजनाओं को सशक्त बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की
गई उनमें पशू परियोजनाआंे और कुक्कुर रोग से संबंधित बीमारियों का निदान फीड़
और खनिज मिश्रण की गुणवता के लिए प्रयोगशाला सुविधाएं और एमु की खेती व
प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना आदि शामिल है ड़ा चहल ने कहा कि अपने इस कदम से
प्रदेश सरकार ने पशुओं ओर मुर्गियों के उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में नया कदम
उठाया है इसमें विश्वविद्यालय में अनुसंधान गतिविधियों को तथा प्रदेश के किसानों को
विश्वविद्यालय में पशुओं की बीमारी के निदान का अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।
हरियाणा का 20वां मैंगो मेला आज पिंजौर के एतिहासिक यादविन्द्र गार्डन में शुरु हो
गया है मेले का उद्रघाटन मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी छतर सिंह ने किया कल मेले के
समापन पर राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया विजेताओं को किसान भवन में मैंगो
उत्पादन पर एक राष्ट्रीय संगोठनी का आयोजन भी किया जाएगा इस पर सवांदक
अश्विनी कुमार शर्मा की रिपोर्ट बाईट
पिंजौर के यादवेंद्रा गार्डन में शुरु हुए मैंगो मेले में आज आम की 100 से अधिक
दशहरी, तोतापुराी ,लगड़ा मालटा सिदुंरी वगैरह प्रर्दशित की गई है।आम की विभिन्न
किस्मों से सजे स्टालों पर आम से बने अचार ,जूस चटनी वगैरह भी रखे गए हैं मेलें में
शिरकित करने पहुंचे पड़ोसी राज्यो के कई आम उत्पादक आम खाने के शौकीन लोगों
को अपने उत्पाद बेच भी रहे हैं लोगों आमों के साथ 2 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी
लुत्फ उठा रहै हैं मेले में आए लोगों के लिए कई प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया
गया हैं उमड़ी भीड़ को देख लगता है कि हरियाणा के प्रमुख मेंलो में शामिल हो चुका
मेंगो मेला कल समापन तक लोगो के आर्कषण का केंद्र बना रहेगा।
हरियाणा में फुटबॉल को बढावादेने के लिए गुडगांव में प्रदेश की पहली
फुटबॉल अकादमी स्थानिपा की जाएगी यह अकादमी इसी माह से काम करना शुरु कर
देगी यह जानकारी रोहतक के सासद व हरिायणा फुटबॉल सघ के अध्यक्ष श्री दीपेंद्र
हुड़ड़ा पे दी है उंहोने बताया कि बस अकादमी का स्थापना में निजी क्षेत्र की कंपनी एम
और एच मसाले ने अधिक सहयोग दिया है सांसद ने बताया कि दूसरी फुटबॉल अकादमी
रोहतक में खोजी जाएगी इसके इलावा रोहतक गुड़गांव अंबाला और हिसार मंडल में
फुटबॉल पर्सरी विकसित की जाएगी श्री दीनंेड हुड़डा ने बताया कि राज्य में फुटबॉट
को लोकप्रिय बनाने के लिए हरियाणा फुटबॉल सघ पे हार्लड़ के ध्लन ओर फिक्की के
साथ सहमति पक्ष पर भी हस्ताक्षर किए है।
---------------------------------
आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार:-02.07.11
मुख्य समाचार:-
* इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना का चोथा चरण हरियाणा में इस माह से शुरु किया
जाएगा।
* हरियाणा बिजली निगमों ने चालू धान के मसिम में बैकिंग और रिटर्न बैकिंग
प्रबन्धों के तहस लगभग 1100 मैंगावाट बिजली का प्रबन्ध किया।
* हरियाणा सरकार ने लाला लाजपत राय प्शु एंव प्शु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार
को अपने अनुसंधानों को गति देने के लिए साढ़े 10 करोड़ रुपए मन्जूर किए।
* पिजौंर में आज से 20वॉ मैंगो मेला शुरु।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग सें इदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
का चौेथा चरण जुलाई में शुरु किया जा रहा है तथा इस चरण के दौरान वर्ष
2011-12 दाखिल हुए तथा पहले जॉच प्रक्रिया से सरकारी तथा निजी स्कूलों के बच्चो
की चिकित्सा जॉच कर जाएगी स्वास्थ्या मंत्री राज नरेंद्र सिंह ने चण्ड़ीगढ ़में बताया कि
सह योजना बच्चों में रोगां शारीरिक कमी तथा बच्चों व अभिभावकों में स्वास्थ्य
जागरुकता लाने के उद्वेश्य से शुरु की गई एक व्यापक योजना है उन्होने बताया कि गत
26 जनवरी को शुरु हुई इस परीयोजना में अब तक 3 सफल चरणो का क्रियान्वयन
किया जा चुका है स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस योजना के चर्चि चरु के अतंर्गत शुरु
किए जा रहे अभियान के तहस 5से जुलाई में 10 जुलाई तक खण्ड़ तक स्तर पर
अध्यापकों के लिए एक प्ररिश्क्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें
ड़ॉक्टर/अध्यापको को बच्चो में अनिमिया अपगता तथा अन्य रोगांे की पहचान संबंधी
प्रशिक्षण देंगें इंदिरा बाल स्वस्थ्य योजना के अंतर्गत सभी स्कूलो में प्रत्येक विद्याथी्र का
अलग से र्हल्थ रजिस्टर भी तैयार करवाया गया है जिसमें विद्यसर्थी का कद वजन व
दृष्टि सहित पूरे शरीर कर विवरज बनाया गया है
हरियाणा बिजली निगमो ने चालू धान के मोसम के दौरान निविदा से बिजली नही
खरीदने का एक नया रिकार्ड बनाने की तैयारी की है जबकि उपभोध्ताओ को इस वर्ष
जून से सितम्बर तक 22586 लाख अतिरिक्त यूनिट से अधिक बिजली आपूर्ति करने का
अनुमान है उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक प्रवकता ने चण्ड़ीगढ़ में बताया
कि निगमों के इतिहास में पहली बार बैकिंग ओर रिटर्न बैकिंग
प््राबंधो के माध्यम से लगभग एक हजार से 1100 मैगावाट बिजली के प्रगंध्य किए गए है
असिलन आधार पर राज्य अन्य राज्यो से लगभग 500 मैगावाट बिजली वापिस प्राप्त कर
रहा है जो उंहे नवमबर दिसम्बर जनवरी ओर फरवरी माह में दी गई थी इसके अतिरिक्त
बैंकिग प््राबंधो से 500से600 मैगावाट बिजली की खरीद की जा रही है जरे हरियाणा
सरकार द्वारा अक्तूबर माह से लौटरनी शुरु कर दी जाएगी एंहसेने कहा कि परम्परागत
रुप से राज्य निविदाआधार पर 6से7 रुवए न्रति यूनिट की लागन से बिजली की खरीद
करता है इस वर्ष बिजली का अग्रिम प्रबंध किया जा रहा है इस प्रकार विवेकपूर्ण बैंकिग
प्रबंधों से लगभग साढ़े 5 अरब रुपए की बचत में सहायता ूिलेगी उंहोंने बताया कि चालू
धान मोसम के दोरान बैंकिग प्रबंधों का यह प्रभाव होगा कि उपभोच्ताओं पर भविष्य में
पयूल सरचाजे समायोजन का भार नही पड़ेगा।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पी जी थोमस की नियुक्ति को रद्व किए जाने के चार माह बाद
रक्षा सचिव श्री प्रदीप कुमार को नया केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है यह
जानकारी सर्वोच्च सरकारी सूत्रो ने नई दिल्ली में दी। नए सी वी सी के नाम पर फैसले
लेने के लिए आज सुबह एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई इसमें प्रधान मंत्री श्री
मनमोहन सिंह गृहमंत्री श्री पी चिदम्बरम और विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज
शामिल थे सूत्रांे ने जानकारी दी है कि प्रधान मंत्री निवास पर हुई यह बैठक 40मिनट
चली और चर्चा के दौरान इस पद के लिए श्री जे के पिल्ले सदस्य रेलवे बोर्ड भी ए पी
मिश्रा ओर श्री नरेश दयाल के नाम उभर कर आए प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पद
के लिए श्री कुमार के नाम पर बैठक में एकमत था बैठक समाप्त होने पर श्री स्वराज ने
बिना नाम के कहा कि इस पद के लिए चुने गए व्यकित की नियुक्ति पर उन्हे कोई
आपति नही है ।
हरियाणा सरकार ने लाला लाजपत राय पशु एंव पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार को
अपने अनुसंधान कार्यो को मजबूत बनाने के लिए लगभग साढ़े 10 करोड़ रुपए की रकम
मंजूर की है विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक ड़ा एस एम चहल ने बताया कि यह
फैसला राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की राज्य स्तरीय खण्ड़ समिति की बैठक में लिया
गया जो हाल ही में हरियाणा सरकार की मुख्य सचिव सुश्री उर्वशी गुलाटी की अध्यक्षता
में सम्पन्न हुइ्र बैठक में जिन योजनाओं को सशक्त बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की
गई उनमें पशू परियोजनाआंे और कुक्कुर रोग से संबंधित बीमारियों का निदान फीड़
और खनिज मिश्रण की गुणवता के लिए प्रयोगशाला सुविधाएं और एमु की खेती व
प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना आदि शामिल है ड़ा चहल ने कहा कि अपने इस कदम से
प्रदेश सरकार ने पशुओं ओर मुर्गियों के उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में नया कदम
उठाया है इसमें विश्वविद्यालय में अनुसंधान गतिविधियों को तथा प्रदेश के किसानों को
विश्वविद्यालय में पशुओं की बीमारी के निदान का अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।
हरियाणा का 20वां मैंगो मेला आज पिंजौर के एतिहासिक यादविन्द्र गार्डन में शुरु हो
गया है मेले का उद्रघाटन मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी छतर सिंह ने किया कल मेले के
समापन पर राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया विजेताओं को किसान भवन में मैंगो
उत्पादन पर एक राष्ट्रीय संगोठनी का आयोजन भी किया जाएगा इस पर सवांदक
अश्विनी कुमार शर्मा की रिपोर्ट बाईट
पिंजौर के यादवेंद्रा गार्डन में शुरु हुए मैंगो मेले में आज आम की 100 से अधिक
दशहरी, तोतापुराी ,लगड़ा मालटा सिदुंरी वगैरह प्रर्दशित की गई है।आम की विभिन्न
किस्मों से सजे स्टालों पर आम से बने अचार ,जूस चटनी वगैरह भी रखे गए हैं मेलें में
शिरकित करने पहुंचे पड़ोसी राज्यो के कई आम उत्पादक आम खाने के शौकीन लोगों
को अपने उत्पाद बेच भी रहे हैं लोगों आमों के साथ 2 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी
लुत्फ उठा रहै हैं मेले में आए लोगों के लिए कई प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया
गया हैं उमड़ी भीड़ को देख लगता है कि हरियाणा के प्रमुख मेंलो में शामिल हो चुका
मेंगो मेला कल समापन तक लोगो के आर्कषण का केंद्र बना रहेगा।
हरियाणा में फुटबॉल को बढावादेने के लिए गुडगांव में प्रदेश की पहली
फुटबॉल अकादमी स्थानिपा की जाएगी यह अकादमी इसी माह से काम करना शुरु कर
देगी यह जानकारी रोहतक के सासद व हरिायणा फुटबॉल सघ के अध्यक्ष श्री दीपेंद्र
हुड़ड़ा पे दी है उंहोने बताया कि बस अकादमी का स्थापना में निजी क्षेत्र की कंपनी एम
और एच मसाले ने अधिक सहयोग दिया है सांसद ने बताया कि दूसरी फुटबॉल अकादमी
रोहतक में खोजी जाएगी इसके इलावा रोहतक गुड़गांव अंबाला और हिसार मंडल में
फुटबॉल पर्सरी विकसित की जाएगी श्री दीनंेड हुड़डा ने बताया कि राज्य में फुटबॉट
को लोकप्रिय बनाने के लिए हरियाणा फुटबॉल सघ पे हार्लड़ के ध्लन ओर फिक्की के
साथ सहमति पक्ष पर भी हस्ताक्षर किए है।
---------------------------------
No comments:
Post a Comment