केंद्रीय मंत्रिपरिषद में आज फेरबदल किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि फेरबदल शाम पांच बजे होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच कल बैठक हुई। समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने प्रस्तावित बदलाव को अंतिम रूप दिया।
सरकार ने खाद्य सुरक्षा विधेयक को मंजूरी दे दी है। इसके तहत गरीबों को कानूनी अधिकार के रूप में बहुत कम कीमत पर गेहूं और चावल दिया जाएगा। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व वाले मंत्रियों के समूह ने यूपीए सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव के मसौदे को मंजूरी दी। इसके तहत ७५ प्रतिशत ग्रामीण आबादी और ५० प्रतिशत शहरी आबादी को सस्ती दर पर अनाज दिया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सात किलोग्राम की दर से अनाज मिलेगा। चावल तीन रुपये किलो और गेहूं दो रुपये किलो की दर से दिया जाएगा।
सरकार ने भारी अनाज भंडारण को देखते हुए १० लाख टन गैर-बासमती चावल निर्यात करने की अनुमति दे दी है। यह निर्णय कल नई दिल्ली में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले अधिकार प्राप्त मंत्रियों के समूह की बैठक में लिया गया। गेहूं के निर्यात की अनुमति पर फैसला स्थगित रखा गया है। २००८ में गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी गई थी। गेहूं के निर्यात पर वर्ष २००७ से रोक है।
सरकार ने मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली की समीक्षा के लिए एक कार्यबल गठित करने का फैसला किया है। यह कार्यबल राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उपाय सुझाएगा।
१३ सदस्यीय यह कार्यबल पूर्व कैबिनेट सचिव नरेश चंद्रा की अध्यक्षता में गठित किया गया है। इसके सदस्यों में सर्वश्री पी सी हल्दर, के सी वर्मा, सेवा निवृत्त एडमिरल अरूण प्रकाश, सेवा निवृत्त एयर चीफ मार्शल एस कृष्णास्वामी, जी पार्थासारथी और डॉ० अनिल काकोदकर शामिल हैं।
सरकार ने मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि वे विदेश यात्रा पर अंकुश लगाएं और पांच सितारा होटलों में बैठकों से परहेज करें।
वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार विभागों और मंत्रालयों से कहा गया है कि वे न तो नये वाहन खरीदें और न ही नये पद सृजित करें। नये पद केवल उन्हीं संगठनों के लिए बनाएं जिनकी स्थापना आगामी वर्ष में की जाएगी।
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि अधिकारी अध्ययन दौरों, कार्यशालाओं, सम्मेलनों में भाग लेने और अपने शोधपत्र प्रस्तुत करने के लिए सरकारी खर्च पर विदेश नहीं जाएंगे। केवल प्रायोजित यात्रा पर विदेश जाने की इजाजत दी जाएगी।
सरकार ने अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों तथा विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित पदों को भरने का अभियान शुरू किया है। केंद्रीय, कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री वी नारायणस्वामी ने हाल ही में इन वर्गों के रिक्त पदों की समीक्षा की। सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे इन वर्गों की खाली जगहों को अगले वर्ष मार्च के अंत तक भरें।
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता श्री हुसैन दलवई ने राज्यसभा के उपचुनाव के लिए पर्चा भरा है। श्री पृथ्वीराज चव्हाण के अप्रैल में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हुई थी। अगर आज किसी अन्य उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा तो श्री दलवई निर्विरोध चुन लिये जाएंगे।
गोआ से एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार शांताराम नाइक ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके लिए २२ जुलाई को चुनाव कराया जाएगा।
रेल सुरक्षा के मुख्य आयुक्त प्रच्चांत कुमार कल से कालका मेल रेल दुर्घटना मामले की जांच करेंगे। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन रेल विभाग ने सभी सम्बद्ध अधिकारियों को निर्देच्च दिए हैं कि कानपुर के रेल कार्यालय में आयुक्त के सामने पेच्च हों। रेल सूत्रों ने आकाच्चवाणी को बताया कि इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल किसी भी हालत में इतनी बड़ी दुर्घटना का कारण नहीं हो सकता। रेल प्रवक्ता ने घायल रेल चालकों के हवाले से कहा कि उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाये थे।
इस बीच, क्षतिग्रस्त रेल पटरियों पर मरम्मत का काम पूरे जोरों पर है। उत्तर-मध्य रेलवे के प्रवक्ता संदीप माथुर ने बताया कि पटरियों से मलबा हटा लिया गया है। उम्मीद है कि हावड़ा-दिल्ली रेल लाईन पर आज यातायात बहाल हो जाएगा। हमारे इलाहाबाद संवाददाता ने फोन पर खबर दी है कि मलवां से डाउन लाइन आंशिक रूप से चालू कर दी गई है।
जहां एक ओर रेलवे को उम्मीद है कि हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग आज से रेल यातायात के लिए सामान्य हो जएगा, वहीं घायल यात्रियों का कानपुर, फतेहपुर और इलाहाबाद के अस्पतालों में चल रहा है। ३७ घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वहीं रेलवे सूत्रों ने बताया है कि तमाम अज्ञात शवों में से ज्यादातर छतिग्रस्त हुए दो सामान्य डिब्बों के यात्री हैं। अभी तक करीब चालीस रेल गाड़ियां रद्द की जा चुकी है, जबकि पिछले दो दिनों में ८० से ज्यादा रेल गाड़ियों को मार्ग बदला गया है। संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार इलाहाबाद।
उत्तर प्रदेश में, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सी जे एम राजेश कुमार उपाध्याय ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई. एस. सचान की रहस्यमय मृत्यु के बारे में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के हवाले से हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि सी जे एम ने जिला और सत्र न्यायाधीश, जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस प्रमुख को कल अपनी रिपोर्ट सौंपी। यह रिपोर्ट शायद आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ को सौंपी जाएगी।
डॉ. सचान लखनऊ जेल अस्पताल के बाथरूम में २२ जून को मृत पाए गए थे। राज्य के सभी प्रमुख विपक्षी दलों और डॉ. सचान के परिवार के सदस्यों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। राष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोगों और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने इस संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी किये हैं।
उच्चतम न्यायालय आज टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रतन टाटा की याचिका पर सुनवाई करेगा। नीरा राडिया के साथ फोन पर अपनी बातचीत के टेप आयकर विभाग द्वारा जारी किए जाने के बाद श्री टाटा ने गोपनीयता के अधिकार का दावा करते हुए यह याचिका दाखिल की थी।
न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ श्री टाटा द्वारा उठाए गए मुद्दों की जांच करेगी, जिनमें संविधान द्वारा नागरिकों को दिए गए गोपनीयता तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार भी शामिल हैं।
इससे पहले, न्यायालय ने केन्द्र सरकार और ओपन तथा आउटलुक पत्रिकाओं को नोटिस जारी किए थे। इन पत्रिकाओं ने श्री टाटा सहित कई लोगों के साथ नीरा राडिया की बातचीत के कुछ अंच्च प्रकाच्चित किए थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी माओवाद से प्रभावित ÷जंगल महल' की दो दिन की यात्रा पर कल रात पश्चिमी मेदिनीपुर पहुंचीं। सुश्री बनर्जी पश्चिमी मेदिनीपुर और बांकुड़ा जिले में आदिवासियों के लिए कुछ वित्तीय पैकेजों की घोषणा करेगी। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी माओवाद प्रभावित इलाके की यह पहली यात्रा है।
केन्द्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने कहा है कि डोपिंग के संबंध में संसद के मॉनसून सत्र में नया विधेयक पेश किया जाएगा। श्री माकन ने दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में कहा कि डोपिंग के मामलों से निपटने के लिये खेल मंत्रालय संसद के अगले सत्र में विधेयक पेश करना चाहता है, जिसमें विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी, वाडा के नियम शामिल होंगे। विधेयक में साथ ही यह भी प्रावधान है कि अगर किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था के नियम वाडा से अलग होते हैं तो वह उस संस्था के नियमों का पालन करेगा। श्री माकन ने एथलीटों और खेल अधिकारियों को कडी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे डोपिंग के दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मेने नाडा से और छापे मारने और डोप अधिकारियों को बदलने को कहा है। जहां भी खेल परिषद में डोप संबद्ध सामान पाया गया वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी सात अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी गई है। जस्टिस मुदगल इसकी जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी नाडा ने डोपिंग के खिलाफ अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए कल बंगलौर में ミारतीय खेल प्राधिकरण, साई के दक्षिण केन्द्र परिसर में छापे मारे और जांच के लिए एथलीटों के नमूने लिए।
इस बीच, डोपिंग के आरोपो से घिरी दो एथलीटों अश्विनी अकुंजी और प्रियंका पवार के बी-नमूनों की जांच में भी उन्हें प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया है। नमूनों में मिथेन डायोनोन की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। इन दोनों पर दो साल का प्रतिबंध लग सकता है। अश्विनी अंकुजी अब लंदन ओलिम्पिक में नहीं खेल पाएंगी।
ब्रिटेन में न्यूज इंटरनेशनल कारपोरेशन के मालिक रूपर्ट मर्डोक पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। कल आखिरी बार छपे कंपनी के साप्ताहिक समाचार पत्र ÷÷न्यूज ऑफ द वर्ल्ड÷÷ पर अब पुलिस अधिकारियों को पैसे देकर ब्रिटिश राजघराने के बारे में निजी जानकारियां जुटाने का आरोप लग रहा है। इसके अलावा इसी समूह के एक अन्य अखबार ÷÷द संडे टाइम्स'' पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन की निजी वित्तीय जानकारी गैरकानूनी तरीके से एकत्रित करने के आरोप भी लगे हैं।
खाद्य सुरक्षा विधेयक पर सरकार की मुहर लगभग सभी अखबारों की प्राथमिकता है। बकौल अमर उजाला -हर गरीब को सात किलो अनाज।
रेल दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण करते हुए हिंदुस्तान की टिप्पणी है-दोगुने बोझ के दबाव से जानलेवा हो रही हैं रेल पटरियां, क्षमता का दो सौ फीसदी तक दोहन हो रहा है। राजस्थान पत्रिका ने पूछा है-कब तक होते रहेंगे हादसे ? सुरक्षा पर भारी खर्च के बावजूद होता कुछ नहीं।
हिंदुस्तान के मुखपृष्ठ पर है-एक लाख छात्रों की ट्यूशन फीस माफ, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग और प्रबंधन कॉलेजों में गरीब तबके के पांच फीसदी छात्रों को शिक्षण शुल्क से छूट दी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में आज संभावित फेरबदल पर नई दुनिया का कयास है-छह नए चेहरे हो सकते हैं शामिल। नवभारत टाइम्स का आकलन है-लाइम लाइट रहेगी यूपी पर। बकौल हिंदुस्तान कुछ को पुरस्कार, कुछ पर तलवार।
हरिभूमि ने सार्क देशों के सांसद सम्मेलन के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के इस बयान को महत्व दिया है कि लोकतंत्र को मजबूत करना संसदविदों की जिम्मेदारी।
विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली की खबर देते हुए जनसत्ता की बड़ी सुर्खी है-दिल्ली सरकार का भ्रूण हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने पर विचार।
सूचीबद्ध कंपनियों की आय और खर्च के विश्लेषण के हवाले से बिजनेस भास्कर की विशेष खबर है-सामाजिक दायित्व निभाने में ओएनजीसी सबसे आगे, जबकि जबर्दस्त लाभ कमाने वाली कई कंपनियां महाकंजूस साबित हुईं।
इकनॉमिक टाइम्स की विशेष खबर है-अगले १५ साल में बदलेगा डाक विभाग का चेहरा, विभाग ने नए बिल का ड्राफ्ट कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा।
अगले पन्ने पर है-छोटे शहरों को ज्यादा हवाई सेवाएं दिलाने की तैयारी में कंेंद्र, पहले से बेहतर होगी कनेक्टिीविटी।
आज समाज के आर्थिक पन्ने पर है-अक्तूबर से सस्ता होगा विदेश जाना, कम किराया वसूलने वाली विमान कंपनियां सिंगापुर, दुबई और बैंकॉक के लिए शुरू करेगी हवाई सेवा।
पुरी के विशाल जन समुदाय को समेटे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की बाहुड़ा यात्रा का चित्र आज समाज के मुखपृष्ठ पर सबसे ऊपर है।
The grouping of top five emerging countries vowed yesterday to help the world's poorest nations to fight disease and to improve access to low-cost and effective lifesaving medicines. Meeting in Beijing, the Health Ministers from Brazil, Russia, India, China and South Africa known as the BRICS countries said their cooperation will help strengthen public health systems. १२.०७.२०११ दोपहर समाचार १४३०
- केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल। आठ नये चेहरे, सात को हटाया।
- कांग्रेस के वी किशोर चन्द्र देव, जयंती नटराजन, पबन सिंह घाटोवार, मिलिंद देवड़ा, राजीव शुक्ला, चरणदास महन्त और जितेन्द्र सिंह को आज शाम पांच बजे शपथ लेंगे।
- तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी नए रेल मंत्री। तीन राज्य मंत्रियों बेनीप्रसाद वर्मा, दिनेश त्रिवेदी और जयराम रमेश को केबिनेट मंत्री का दर्जा।
- हावड़ा-दिल्ली मार्ग पर रेल यातायात फिर शुरू।
- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजाई के भाई अहमद वली करजई की उसके अंगरक्षक ने हत्या की।
- सेन्सेक्स में भारी गिरावट। डॉलर के मुकाबले रूपया २३ पैसे कमजोर।
----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने अपनी मंत्रिपरिषद में वी० किशोर चन्द्र देव और सात अन्य नये चेहरों को पहली बार शामिल करने का फैसला किया है। इन में जयन्ती नटराजन, पवन सिंह घाटोवार, मिलिन्द देवड़ा, राजीव शुक्ला, चरणदास महन्त और जितेन्द्र सिंह शामिल हैं। कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन तथा सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री मनोहर सिंह गिल सहित सात मंत्रियों के त्यागपत्र राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिए है। जिन अन्य मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार किये गये हैं उनमें मुरली देवड़ा, बी० के० हांडिक, कान्ति लाल भूरिया, ए० साईं प्रताप और अरूण एस० यादव शामिल हैं।
तीन राज्य मंत्रियों बेनी प्रसाद वर्मा, दिनेश त्रिवेदी और जयराम रमेश का दर्जा बढ़ाकर उन्हें केबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी को रेलमंत्री का कार्यभार सौंपा जा रहा है। किशोर चन्द्र देव को जनजातीय कार्य और पंचायती राज विभाग और जयराम रमेश को ग्रामीण विकास मंत्रालय दिया जा रहा है।
पांच मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन किया गया है । सलमान खुर्शीद को अल्पसंख्यक कार्यं के अलावा विधि और न्याय मंत्रालय, विलास राव देशमुख को विज्ञान और टैक्नोलोजी तथा भू विज्ञान विभाग दिया जा रहा है। एम० वीरप्पा मोइली कम्पनी मामलों के नये केबिनेट मंत्री होंगे। आनन्द शर्मा को वाणिज्य तथा उद्योग के अलावा कपड़ा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है। पी० के० बंसल को संसदीय कार्य के साथ जल संसाधन का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है। ई० अहमद, विदेश विभाग के साथ साथ मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री भी होंगे। श्रीकांत जेना को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन के अतिरिक्त रसायन और उवर्रक मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार भी दिया जा रहा है। गुरदास कामत को पेयजल और स्वच्छता विभाग, वी० नारायणसामी को कार्मिक जन शिकायत और पेंशन विभाग तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री बनाया जा रहा है। हरीश रावत को कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और संसदीय कार्य, मुकुल रॉय को जहाजरानी और अश्विनी कुमार को योजना, विज्ञान और टैक्नोलोजी तथा भू-विज्ञान विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया है।
प्रमुख मंत्रालयों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्रालय पी० चिदम्बरम, रक्षा मंत्रालय ए० के० एंटनी और विदेश विभाग एस० एम० कृष्णा के पास ही रहेगा। कपिल सिब्बल सूचना और टैक्नोलॉजी के साथ साथ मानव संसाधन विकास मंत्री रहेंगे।
नये मंत्रियों को आज शाम पांच बजे राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी।
-----
उत्तरप्रदेश में कालका मेल दुर्घटना से प्रभावित हावड़ा-दिल्ली मार्ग पर रेल यातायात फिर शुरू हो गया है। उत्तर-मध्य रेलवे के प्रवक्ता संदीप माथुर ने हमारे इलाहाबाद संवाददाता को बताया कि इलाहाबाद-कानपुर रेल खण्ड पर रेलगाडियां आने-जाने लगी हैं। क्षतिग्रस्त रेललाइन के ठीक हो जाने के बाद आशा है कि इस रेलमार्ग पर यातायात अगले एक दो दिनों में पूरी तरह से सामान्य हो जायेगा। हालांकि इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को हादसे से उबरने में जरूर वक्त लगेगा। हवाड़ा-दिल्ली रेलमार्ग करीब ४८ घंटे तक बंद रहा। इस दुर्घटना में कारणों का सही पता तो जांच के बाद ही सामने आ सकेगा लेकिन इस घटना को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। अस्पतालों में अभी भी एक सौ ७० से ज्यादा घायल यात्री भर्ती हैं। रेल दुर्घटना में न सिर्फ सुरक्षित रेल यात्रा को लेकर सवाल खड़े किए है बल्कि ऐसे हालात में निपटने में सरकारी मशीनरियों के कामकाज के तरीकों पर भी उंगली उठी है। रेलवे ने हालांकि किसी तरह ठिलाई से बार बार इंकार किया है लेकिन देर से राहत और बचाव कार्यों होने को लेकर कई शिकायतें हैं। सेना, वायुसेना और राष्ट्रीय आपदा सहायता तीनों ने जरूर सहायता अभियान को तेजी से पूरा करने की कोशिश की। संजयप्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।उत्तर-मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक तीस षवों की षिनाख्त की जा चुकी है। दुर्घटना में लगभग ढाई सौ लोग घायल हो हुए।
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आज कानपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कालका मेल दुर्घटना में घायल यात्रियों को देखने गये। कालका मेल के ६२ घायल यात्रियों का कानपुर के इस अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से २६ की हालत गंभीर है।
----
वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि फिज+ूलखर्ची को रोकने के लिए किफायत बरतने के उपाय जारी रहेंगे। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक-नाबार्ड के २९वें स्थापना दिवस पर बैंक की बोर्ड बैठक को सम्बोधित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने फिज+ूलखर्ची पर काबू पाने और इस पैसे का इस्तेमाल विकास कार्यों पर खर्च करने के उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
श्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि राजस्व से आय, उम्मीद के अनुसार हो रही है लेकिन खनिज तेल जैसी वस्तुओं के दाम में उतार-चढ़ाव और खाद्य पदार्थों तथा उरर्वकों पर सबसिडी के रूप में दी जा रहे पैसे की भरपाई फिजूलखर्ची को रोक कर करनी होगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि नाबार्ड ने ग्रामीण बैंकिंग के लिए एक महत्वकांक्षी योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि बैंक ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए १० लाख स्व-सहायता समूह नियुक्त करेगा।
----
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि सेना को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सिर्फ प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सेना को इस क्षेत्र में अभियान के दौरान आत्म रक्षा के लिए दिशा-निर्देश दिये गए हैं। आज नई दिल्ली में एक समारोह से अलग संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छत्तीसगढ़ में नारायण गढ़ में सैनिक दस्तों को भेजने का उद्देश्य नक्सलियों से लड़ना नहीं है।
---
उत्तर प्रदेश में, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार उपाध्याय ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई. एस. सचान की रहस्यमय मृत्यु के बारे में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि जांच रिपोर्ट की प्रतियां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने लखनऊ के जिला अधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख को भी भेजी हैं। लखनऊ के तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा ए के शुक्ला को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक द्वारा लगभग तीन माह पूर्व दर्ज कराई गई इस रिपोर्ट के सिलसिले में गिरफतार किया गया है। उन्हें लखनड स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर से आज सुबह गिरफ्तार किया गयां इस मामले में तत्कालीन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वाई एस सचान, प्रशासनिक अधिकारी सी एस यादव और वरिष्ठ लिपिक वी पी सी वर्मा को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था। डा० सचान की लखनऊ की जिला जेल में पिछले महीने रहस्मय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। मायावती सरकार के दो मंत्रियों बाबू सिंह पशवारा और अनंत कुमार मिश्रा ने वित्तीय अनयिमिताओं के प्रकाश में आने के बाद त्यागपत्र दे दिया था। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊराज्य के सभी प्रमुख विपक्षी दलों और डॉ. सचान के परिवार के सदस्यों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। राष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोगों और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने इस संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी किये हैं।
----
आंध्र प्रदेश में तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन जारी हैं। तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति की अपील पर भाजपा कार्यकर्ता, तेलंगाना राष्ट्रीय समिति और अन्य दलों के लोग राजमागोर्ं और अन्य सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दूसरी तरफ राज्य को एकजुट रखने की मांग को लेकर रायलसीमा क्षेत्र में श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शिक्षण संस्थाओं ने आज बंद रखा है। सीमांध्र क्षेत्रों में समाइक्यांध्रा संयुक्त कार्रवाई समिति भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
---
ऊर्जा मंत्रालय ने १२वीं योजना के दौरान एक लाख मेगावाट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज नई दिल्ली में ऊर्जा क्षेत्र की चुनौतियों पर आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में अतिरिक्त उत्पादन का लक्ष्य योजना आयोग द्वारा तय किया जाता है, लेकिन मंत्रालय ने खुद ही इस लक्ष्य को हासिल करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि १२वीं योजना शुरु नहीं हुई है, लेकिन मंत्रालय ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। श्री शिंदे ने कहा कि देश में बिजली की कुल स्थापित क्षमता लगभग एक लाख ७८ हजार मेगावाट है। इसमें से ३८ हजार मेगावाट क्षमता मौजूदा योजना में बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष २०१०-११ में १२ हजार मेगावाट बिजली का अतिरिक्त उत्पादन हुआ है जो पहले की किसी भी योजना के मुकाबले सबसे अधिक है।
श्री शिंदे ने बताया कि सबसे अधिक मांग के समय बिजली की औसत कमी २४ प्रतिशत से घटकर आठ प्रतिशत रह गई है। बिजली मंत्री ने ताप बिजली परियोजनाएं शुरु करने के लिए कोयला संयंत्र, राख निपटान संयंत्र और जल शोधन जैसे संयंत्रों को समय पर स्थापित करने की जरुरत पर भी जोर दिया।
----
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के भाई और दक्षिणी अफगानिस्तान के एक ताकतवर नेता माने जाते थे। पुलिस के अनुसार अहमद वली करजई इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कंधार की प्रान्तीय सरकार के प्रवक्ता ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है। प्रवक्ता के अनुसार उनकी हत्या उनके घर में की गई। बताया जाता है कि उन्हीं के अंगरक्षक ने उन पर हमला किया, जब वे अपने घर में कुछ मेहमानों के साथ व्यस्त थे। अहमद वली करजई पर पहले भी कई जानलेवा हमले किये गये थे।
----
पाकिस्तान में उत्तर पश्चिम कबाइली इलाके में २४ घंटे से भी कम समय में दो ड्रोन हमलों में कम से कम १४ लोग मारे गए और तीन घायल हो गए। खबरों में बताया गया है कि दक्षिण वजीरिस्तान के ड्रे-नश्तर इलाके में मिसाइल हमलों में १० लोग मारे गए। कल रात पाकिस्तान- अफगानिस्तान सीमा पर उत्तरी वजीरिस्तान के गोराविक इलाके में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए हमले में चार लोग मारे गए। अपुष्ट खबरों में मरने वालों की संख्या इससे अधिक बताई गई है। अमरीका इस क्षेत्र को अलकायदा और तालिबान विद्राहियों गढ़ मानता है।
-------
भारत श्रीलंका के नुवारा एलिया जिले में व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों को आधुनिक बनाने में मदद देगा। कल कोलम्बो में श्रीलंका के मंत्री डलास एलहापेरूमा
संींचचमतनउंद्ध और भारतीय उच्चायुक्त अशोक कंठ ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत भारत, श्रीलंका को २० करोड़ रूपये की सामग्री और सुविधाएं देगा। भारत, जाफना, वावुनिया, बट्टीकलोवा और त्रिंकोमाली जिलों में व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए २६ लाख रूपये की मदद भी देगा।
---
बांग्लादेष सरकार ने कल एक ट्रक दुर्घटना में ४४ स्कूली बच्चों के मरने और पन्द्रह के घायल होने की जांच के लिए तीन सदस्यों की समिति गठित की है। चटगांव के मीरसराय उपजिले में इन बच्चों को ले जा रहा ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया था। ये बच्चे एक अंतरस्कूल फुटबाल टूर्नामेंट जीतकर लौट रहे थे, जब चालक ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा और वह गड्ढे में गिर गया। दुर्घटना के समय ट्रक में साठ से अधिक छात्र थे।
बांग्लादेष के राष्ट्रपति जि+ल्लुर रहमान और प्रधानमंत्री षेख हसीना ने दुर्घटना में बच्चों के मरने पर षोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को निर्देष दिया है कि घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करें।
----
ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के उभरते समूह ब्रिक्स देशों ने बीमारी से निपटने और सस्ती तथा प्रभावकारी जीवन रक्षक दवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए विश्व के सबसे गरीब देशों की मदद करने का संकल्प लिया है। पेइचिंग में ब्रिक्स देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने कहा कि उनके सहयोग से सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इन मंत्रियों ने कहा कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य समूहों जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूएन एड्स के साथ सहयोग करेंगे ताकि एचआईवी एड्स और तपेदिक जैसी बीमारियों के लिए सस्ती दवाओं और टीकों तक पहुंच बढ़ाई जा सके।
----
मिस्र के प्रधानमंत्री ऐसाम शराफ ने एक हफ्ते के भीतर सरकार में फेरबदल करने की घोषणा की है। सुधारों की गति धीमी होने को लेकर प्रधानमंत्री को काफी दबाव का सामना करना पड़ रहा है।
सरकारी टेलीविजन पर एक संदेश में श्री शराफ ने कहा कि उन्होंने उन पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की अंतिम समय सीमा १५ जुलाई तय की है, जिन पर फरवरी में राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को अपदस्थ करने के लिए हुए विद्रोह के दौरान प्रदर्शनकारियों को मारने का आरोप है।
प्रधानमंत्री ने न्यायपालिका से कहा कि वे ऐसे सभी अधिकारियों और हत्या के आरोपियों पर खुला मुकदमा चलाए ताकि लोगों का विश्वास हासिल किया जा सके।
मार्च में श्री शराफ की नियुक्ति का सभी ने स्वागत किया था, लेकिन मुबारक के अपदस्थ होने के बाद सशस्त्र सेनाओं की सर्वोच्च परिषद के सत्ता संभालने पर उन्हें कमजोर बताते हुए भारी आलोचना झेलनी पड़ी है। राजनीतिक बदलाव की मांग को लेकर काहिरा, एलेक्जेंड्रिया और स्वेज शहर में राष्ट्रव्यापी रैलियों और धरनों के बाद श्री शराफ ने यह घोषणा की है।
----
इस्राइल और जॉर्डन को गैस की सप्लाई करने वाली मिस्र की पाइप लाईन में जबरदस्त विस्फोट हुआ है। मिस्र की मीना समाचार एजेंसी ने बताया कि साइनाई प्रायद्वीप के उत्तर में अल अरीश शहर के पास हुए इस विस्फोट से दस मीटर ऊंची लपटें उठने लगीं। विस्फोट के जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए इलाके की तलाशी ली जा रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि विस्फोटक में किस सामग्री का इस्तेमाल किया गया। इस साल फरवरी के बाद, इस पाइप लाईन पर, यह चौथा हमला है।
-----
रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने आज राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है। रविवार को वोल्गा नदी में पर्यटकों से भरी एक नौका के उलट जाने से १२५ लोग मारे गए थे। बचाव दल ने अब तक ६४ शव बरामद किये हैं और उनका कहना है कि किसी के जीवित बचने की उम्मीद नहीं है। मरने वालों में अनेक बच्चे भी थे। श्री मेदवेदेव ने कल इस घटना की जांच की मांग की।
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल श्री मेदवेदेव के साथ फोन पर बातचीत की और दुर्घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की।
----
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव से कहा कि अमरीका लीबिया में रूस की मध्यस्थता को समर्थन देने के लिए तैयार है बशर्ते लोकतांत्रिक परिवर्तन के साथ मुअम्मर गद्दाफी की रवानगी हो। श्री मेदवेदेव ने श्री गद्दाफी से पद से हटने का आग्रह किया है।
फ्रांस ने लीबिया में विद्रोहियों को प्रत्यक्ष सहायता दी है और वह लीबिया की सरकारी सेना के खिलाफ नेटो हवाई हमलों में भाग ले रहा है।
---
विश्व खाद्य कार्यक्रम का कहना है कि अफ्रीका में भीषण अकाल के कारण एक करोड़ लोग भोजन के लिए तरस सकते हैं। सोमालिया, केन्या और इथियोपिया से बड़े पैमाने पर लोग भाग रहे हैं जिसके कारण बहुत बड़े शरणार्थी शिविर बनाने पड़ रहे हैं।
सोमालिया में स्थिर सरकार नहीं होने और इस्लामी विद्रोही गुट अल शबाद के प्रबल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों को सोमालिया में बचे लोगों को सहायता प्रदान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
-----
सरकार ने खाद्य सुरक्षा विधेयक को मंजूरी दे दी है। इसके तहत गरीबों को कानूनी अधिकार के रूप में बहुत कम कीमत पर गेहूं और चावल दिया जाएगा। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में मंत्रियों के समूह ने यूपीए सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव के मसौदे को मंजूरी दी। इसके तहत ७५ प्रतिशत ग्रामीण आबादी और ५० प्रतिशत शहरी आबादी को सस्ती दर पर अनाज दिया जाएगा। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सात किलोग्राम की दर से अनाज मिलेगा। चावल तीन रुपये किलो और गेहूं दो रुपये किलो की दर से दिया जाएगा।
----
सरकार ने भारी अनाज भंडार को देखते हुए १० लाख टन गैर-बासमती चावल निर्यात करने की अनुमति दे दी है। यह फैसला कल नई दिल्ली में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में अधिकार प्राप्त मंत्रियों के समूह की बैठक में लिया गया। गेहूं के निर्यात की अनुमति पर फैसला स्थगित रखा गया है। २००८ में गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी गई थी। गेहूं के निर्यात पर वर्ष २००७ से रोक है।
फिलहाल सरकारी गोदामों में साढ़े छह करोड़ टन से अधिक अनाज है।
----
सरकार ने मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि वे विदेश यात्रा पर अंकुश लगाएं और पांच सितारा होटलों में बैठकों से परहेज करें।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार विभागों और मंत्रालयों से कहा गया है कि वे न तो नये वाहन खरीदें और न ही नये पद सृजित करें। नये पद केवल उन्हीं संगठनों के लिए बनाएं जिनकी स्थापना आगामी वर्ष में की जाएगी।
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि अधिकारी अध्ययन दौरों, कार्यशालाओं, सम्मेलनों में भाग लेने और अपने शोधपत्र प्रस्तुत करने के लिए सरकारी खर्च पर विदेश नहीं जाएंगे। केवल प्रायोजित यात्रा पर विदेश जाने की इजाजत दी जाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि केवल व्यापार संवर्धन की प्रदर्शनियों के अलावा विदेश में प्रदर्शनी लगाने, संगोष्ठियां और सम्मेलन आयोजित करने को भी प्रोत्साहित न किया जाये।
---
सरकार ने अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों तथा विकलांग व्यक्तियों के लिए नौकरियों में खाली जगहों को भरने का अभियान शुरू किया है। केंद्रीय, कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन राज्य मंत्री वी नारायणस्वामी ने हाल ही में इन वर्गों की खाली जगहों की समीक्षा की। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे इन वर्गों की खाली जगहों को अगले वर्ष मार्च के अंत तक भरें।
----
केन्द्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने कहा है कि डोपिंग के संबंध में संसद के मानसून सत्र में नया विधेयक पेश किया जाएगा। श्री माकन ने दिल्ली में कहा कि डोपिंग के मामलों से निपटने के लिये खेल मंत्रालय संसद के अगले सत्र में विधेयक पेश करना चाहता है, जिसमें विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी, वाडा के नियम शामिल होंगे। विधेयक में साथ ही यह भी प्रावधान है कि अगर किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था के नियम वाडा से अलग होते हैं तो वह उस संस्था के नियमों का पालन करेगा।
----
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जंगलमहल के लोगों से हिंसा छोड़कर विकास प्रक्रिया में हिस्सा लेने का आग्रह किया है। माओवाद से प्रभावित दक्षिणी मिदनापुर जिले में नयाग्राम में एक समारोह में सुश्री बनर्जी ने दक्षिणी मिदनापुर, बाकुड़ा और पुरुलिया जिलों के जनजातीय लोगों के लिए अनेक विकास पैकेजों की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जंगलमहल के ६० साल की उम्र वाले ७५ हजार लोगों को इस साल पहली सितम्बर से पेंशन योजना के अंतर्गत लाया लाएगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि अगले तीन महीनों में क्षेत्र के दस हजार लोगों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक बल, होम गार्ड और पुलिस में नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री बनने के बाद माओवाद प्रभावित इलाके में सुश्री ममता बनर्जी की यह पहली यात्रा है।
-----
भारत ने गरीबी में कमी लाने में महत्वपूर्ण योगदान किया है। सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों पर संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में गरीबी की दर १९९० में ५१ प्रतिशत से घटकर २०१५ में २२ प्रतिशत हो जाएगी। भारत और चीन में वर्ष १९९० से २००५ के बीच घोर गरीबी में रहने वालो की संख्या में ४५ करोड़ ५० लाख की कमी आई है। वहीं अनुमान है कि वर्ष २०१५ तक इन दोनों देशों में ३२ करोड़ और लोग घोर गरीबी की स्थिति से बाहर आ जाएंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष २००८-२००९ के आर्थिक संकट के बावजूद विश्व में गरीबी में कमी लाने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिए जाने की आशा है। वर्ष २०१५ तक वैश्विक गरीबी दर १५ प्रतिशत से भी नीचे आ जाएगी, जबकि लक्ष्य २३ प्रतिशत कम करने का है। पर्यावरण, खासतौर से वनों के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, चीन और वियतनाम में बड़े पैमाने पर वनरोपण कार्यक्रम चलाने के कारण पिछले १० वर्षों के दौरान वन क्षेत्र में प्रति वर्ष २२ लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। एशिया में शिशु और माताओं के स्वास्थ्य में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है, लेकिन भारत सहित दक्षिण एशिया के कई देश पोषण, स्वच्छता और पुरूष-महिला समानता के क्षेत्र में पीछे हैं। राजनीति में महिलाओं की भागीदारी में सुधार के बावजूद चालू वर्ष में दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में केवल १८ प्रतिशत संसदीय सीटें महिलाओं के पास हैं।
------
देवास मल्टीमीडिया ने सरकारी कंपनी अंतरिक्ष निगम के साथ अपने एस-बैंड स्पेक्ट्रम समझौते को रद्द किये जाने के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय पंचाट न्यायालय में शिकायत दर्ज की है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने अंतर्राष्ट्रीय पंचाट न्यायालय से अंतरिक्ष द्वारा समझौते को भंग किये जाने के मुद्दे को हल करने की अपील की है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि देवास ने अंतर्राष्ट्रीय पंचाट न्यायालय से अनुरोध किया है कि वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरों की व्यावसायिक इकाई अंतरिक्ष को समझौते को पूरी तरह से लागू करने का निर्देश दें। अंतरिक्ष ने देवास को इसरो द्वारा छोड़े जाने वाले दो उपग्रहों पर १२ वर्ष के लिए एस-बैंड क्षमता को पट्टे पर देने का समझौता किया था। सुरक्षा से जुड़ी कैबिनेट कमेटी ने फरवरी में रणनीतिक कारणों का हवाला देते हुए इस समझौते को रद्द कर दिया था।
------
रक्षा राज्य मंत्री एम.एम. पल्लम राजू ने कहा है कि उनका मंत्रालय भ्रष्ट सैन्यकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि भ्रष्ट सैन्यकर्मियों की संख्या बहुत कम है, तो भी यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके रैंक का ख्याल किये बिना, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डॉ० पल्लम राजू ने पंजाब में कपूरथला में सैनिक स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोहों के दौरान मीडिया से बातचीत में यह बातें कहीं। पंजाब के रक्षा सेवा कल्याण मंत्री कैप्टन बलबीर सिंह बाथ समारोह के मुख्य अतिथि थे।
--------
पांच भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इंग्लैण्ड के दौरे के लिए आज तड़के लंदन रवाना हुए। ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज+ के साथ हाल में सम्पन्न टैस्ट श्रृंखला में खेलने वाली भारतीय टीम में शामिल नहीं थे। ये खिलाड़ी हैं-गौतम गम्भीर, युवराज सिंह, ज+हीर खान, एस० श्रीसंत और वृद्धिमान साहा । ये खिलाड़ी चोट लगने या बीमार होने के कारण वेस्टइंडीज+ का दौरा करने वाली भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके थे।
सचिन तेंदुलकर पहले से ही इंगलैण्ड में हैं और कंधे की चोट के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे वीरेन्द्र सहवाग बाद में भारतीय टीम में शामिल होंगे। टीम के अन्य खिलाड़ी वेस्टइंडीज+ से सीधे इंग्लैण्ड जायेंगे।
भारतीय टीम इंग्लैण्ड में ४ टैस्ट मैच, एक ट्वेन्टी ट्वेन्टी मैच और पांच एकदिवसीय मैच खेलेगी।
----
बम्बई शेयर बाजार के सेन्सेक्स में आज भारी गिरावट आई है। षुरूआती कारोबार में ही यह २६० अंकों से अधिक लुढ़क गया। बाद के करोबार में भी इसमें गिरावट का सिलसिला जारी रहा। अब से कुछ देर पहले ये ३४९ अंक गिरकर १८ ...हजार ३७२ .हो गया।
नेषनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी शुरूआती कारोबार में ८० से अधिक अंकों की गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले ये १०४ अंकों की गिरावट के साथ पांच हजार...५१२..पर आ गया।
रूपया, डॉलर के मुकाबले २३ पैसे कम हुआ। मुद्राबाजार में एक अमरीकी डॉलर ४४ रूपये ७० पैसे का बोला गया।
----
डाक विभाग की सचिव सुश्री राधिका दोरयस्वामी ने कल नई दिल्ली में नवीनीकरण किये गये, राष्ट्रीय टिकट संग्रहालय का उद्धाटन किया। इस मौके पर दोरयस्वामी ने कहा कि इसमें रूचि रखने वाले लोग इससे आकर्षित होंगे। यह संग्रहालय महात्मा गांधी और भारत के प्रधानमंत्रियो सहित स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित किया गया है। इस संग्रहालय में टॉक शो और प्रस्तुतीकरण के लिए एक थिएटर भी है। यह संग्रहालय आम जनता के लिए सोमवार से शुक्रवार तक सुबह १० बजे से शाम के पांच बजे तक खुला रहेगा। हालांकि स्कूली बच्चों के आग्रह पर इसे शनिवार को भी खोला जाएगा।
MIDDAY NEWS
1400 HRS
12th July, 2011
THE HEADLINES:
- Prime Minister reshuffles his Cabinet; Inducts eight new faces and drops seven Ministers.
- Congress leaders V Kishore Chandra Deo, Jayanti Natarajan, Pawan Singh Ghatowar, Milind Deora, Rajeev Shukla, Charandas Mahant and Jeetendra Singh are the new faces to be sworn at 5 pm today.
- Trinamul Congress leader Dinesh Trivedi would be the new Railway Minister; Three Ministers of State, Beni Prasad Verma, Dinesh Trivedi and Jairam Ramesh elevated to Cabinet rank.
- Train services in the rail accident affected Howara-Delhi section restored.
- Afghanistan President Hamid Karzai's brother, Ahmed Wali Karzai killed by his bodyguard.
- Sensex slumps over 380 points in afternoon trade; Rupee depreciates by 23 paise.
{}<<>>{}
Prime Minister Manmohan Singh has decided to induct V Kishore Chandra Deo and seven other new faces in the Council of Ministers and elevated three others to the Cabinet rank. The other new faces are Jayanti Natarajan and Pawan Singh Ghatwar, Milind Deora, Rajeev Shukla, Charandas Mahant and Jeetendra Singh. Resingnations of seven Ministers including that of Textiles Minister Dayinidhi Maran and Statistics and Programme Implementation Minister Dr. M S Gill have been forwarded to President for acceptance. Three Ministers of State - Beni Prasad Verma, Dinesh Trivedi and Jairam Ramesh have been elevated to the Cabinet rank. According to a Press Release issued by the PMO, Dinesh Trivedi of Trinamool Congress is to succeed Ms. Mamata Benerjee in Railways, Kishore Chandra Deo gets Tribal Affairs and Panchayati Raj and Jairam Ramesh, Rural Development. Portfolios of five Ministers have been changed. While Salman Khursheed is being given Law and Justice besides Minority Affairs, Vilasrao Deshmukh is being shifted to Science and Technology and Earth Sciences. M Veerappa Moily is the new Cabinet Minister for Corporate Affairs, Anand Sharma: Commerce and Industry and additional charge of Textiles; P K Bansal: Parliamentary Affairs and additional charge of Water Resources. E Ahmed will be Minister of state for Human Resource Development besides External Affairs. Srikant Jena with Independent charge, will hold the charge of Chemicals and Fertilizers in addition to Statistics and programme implementation; Gurdas Kamat gets Drinking Water and Sanitation. V Narayanasamy: Personnel, Public Grievances and Pensions; and Prime Minister’s Office; Harish Rawat: Agriculture and Food Processing Industries and Parliamentary Affairs; Mukul Roy: Shipping; Ashwani Kumar: Planning, Science and Technology and Earth Sciences. Other Ministers whose resignations have been forwarded for acceptance are: Murli Deora, B K Handique, Kanti Lal Bhuria, A Sai Prathap and Arun S Yadav.
There is no change in the major Ministries. Pranab Mukherjee continues to hold Finance, P Chidambarm: Home, A K Antony: Defence and S M Krishana: External affairs. Kapil Sibal will continue to hold Human Resource Devolpment in addition to IT. The new Ministers will be administered the oath of office and secrecy at Rashtrapati Bhawan at 5 PM.
<<>>
The President Ms Pratibha Devi Singh Patil has accepted the resignations of seven Ministers of Union the Cabinet including that of DMK's Dayanidhi Maran.
<<>>
The rail traffic between Howara-Delhi route is completely restored. The North-Central Railway spokesperson Sandeep Mathur told our Allahabad Correspondent that both up and down line near Malwa station in Fatehepur, between Allahabad-Kanpur rail section, has become operational. The Railway spokesperson said that one passenger train has also passed from this section after the opening of this track. Earlier, the down line was opened this morning. The rail traffic was completely blocked on this route after derailment of Kalka Mail on Sunday afternoon. More from our correspondent;
As railway track has been restored today morning, Though the families who lost their dear ones would certainly take long time to come out of their grief. The Howrah-Delhi route was blocked almost for last 48 hours. The real cause of accident is still unknown. Although, many theories are on the air but the truth would reveal only after the railway inquiry. There are still more than 170 injured passengers are undergoing treatment in various hospitals and many are in serious condition. Sanjay Pratap Singh/air news/Allahabad
<<>>
Congress General Secretary Rahul Gandhi visited Kanpur Medical College Hospital today and met the injured passengers of Kalka Mail and enquired about their health. He was in the hospital for more than half an hour and also spoke to the attending doctors. 62 passengers of Kalka Mail accident are being treated in Kanpur hospital, out of them 26 are stated to be serious.
<<>>
Defence Minister A K Antony today said that the Army was venturing into the naxal-infested areas of Chhattisgarh only for training. He said, Army had been provided with guidelines for self-defence while operating in the region. Speaking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi, Mr Antony stressed that the purpose of locating Army units in the Narayangarh ranges of Chhattisgarh, was not to engage naxals.
<<>>
The Supreme Court will today hear Tata Group Chairman Ratan Tata's plea on the right to privacy after the leakage of his telephonic conversations with corporate lobbyist Niira Radia tapped by the Income Tax Department. A bench headed by Justice G S Singhvi will examine the issues raised by Tata, including the questions of right to privacy and right to freedom of speech and expression as envisaged under the Constitution. Earlier the court had issued notices to the Centre and news magazines 'Open' and 'Outlook' which had published some portions of the trans of Radia's conversations with several people including Tata.
<<>>
The Sports Ministry is planning to bring a new law to deal with the doping menace in the forthcoming Monsoon Session of Parliament. Minister for Sports and Youth Affairs Ajay Maken, said this on the sidelines of a workshop on population day held at Vigyan Bhawan in New Delhi yesterday. He said that the sports Ministry is going to the Cabinet in this regard and wish to bring a specific law on doping in the Monsoon Session of Parliament.
<<>>
The Power Ministry has set a target of generating one lakh mega watt electricity in the 12th year plan. The Union Minister of Power, Sushil Kumar Shinde said this while speaking at the National Conference on Balance of Plants in Power Sector, organised in New Delhi today. He said, the target for capacity addition in power is set by the Planning Commission, but the Ministry itself has decided to achieve this target. He said, the12th plan has not begun yet but the Ministry is working towards it. Mr Shinde said, the total installed capacity in the country is about one lakh, 78 thousand mega watt, out of which 38,000 mega watt is the capacity addtion in the current Plan. He said that 12,000 mega watt capacity addition work was carried out in the year 2010-11 which is ever the highest addition in any previous plan. Speaking on the peak hour electricity demand, Mr Shinde said that average energy shortage in the peak hour has reduced to 8 per cent from the earlier shortage of 24 per cent. The Minister also emphasized the need for timely installation of balance of plants like Coal handling plant, Ash handling plant and water treatment plant to start the thermal project.
<<>>
The government has asked ministries and departments to restrict foreign travel and refrain from holding meetings in five-star hotels. According to an official memorandum issued by the Finance Ministry ,the departments and ministries have also been asked not to purchase new vehicles or create new posts, except for organisations which are to be set up during the course of the year. The memorandum further said that officials will not go abroad on study tours, workshops, conferences and presentation of paper at government expenses. Only those whose visit is funded by sponsors would be permitted to travel abroad. According to the memorandum, holding of exhibitions, seminars and conferences abroad should be strongly discouraged except in cases of exhibitions for trade promotion.
<<>>
In Uttar Pradesh, former Chief Medical Officer of Lucknow, Dr. A.k.Shukla was today arrested by police in connection with alleged financial irregularities in the state of Health department. More from our correspondent.
Former Chief Medical Officer Dr A K Shukla has been arrested from the trauma centre of Lucknow based Chhatrapati Sahuji Maharaj Nagar Medical University this morning in connection with a FIR lodged three months earlier by Joint Director of the health and family welfare department. Police had arrested then Deputy CMO, YS Sachan, administrative officer C S Yadav and senior clerk PC Verma immediately after filing of the report. Dr. Sachan was found dead on June 22 inside Lucknow district jail hospital. Two ministers Babu Singh Khushwaha and Anant Kumar Mishra had resigned on moral grounds after the financial irregularities were detected. Meanwhile chief Judicial Magistrate Lucknow has submitted its judicial probe report into the mysterious death of Deputy Chief Medical Officer Dr. YS Sachan. The CJM has submitted his report to the District and Sessions Judge and forwarded its copies to District Magistrate and district police chief Lucknow. Sunil Shukla/air news/Lucknow
<<>>
In Andhra Pradesh, protest demonstrations, both for and against Statehood for Telangana, are underway in all the three regions of the state today. Responding to the call given by Telangana Joint Action Committee, activists of BJP, Telangana Rastra Samithi and others are holding demonstration on highways and roads. On the other hand, demanding to keep the state united, educational institutes are observing Bandh today under the aegis of Sri Venkateswara University in Rayalaseema region.
<<<>>
In Assam, the major opposition, All India United Democratic Front, AIUDF today staged a walk-out in the State Legislative Assembly following the Speaker’s rejection of an adjournment motion. The Motion was jointly raised by AIUDF and the Asom Gana Parishad, AGP to discuss the issue of police firing incident at Dispur on the 22nd of last month where three protestors of eviction-affected families, including a child died. Several members of both the parties earlier pleaded the Speaker Pranab Gogoi to allow discussion on the Adjournment Motion, canceling all other businesses of the day. Speaking on the admissibility of the matter, former Chief Minister Prafulla Kumar Mahanta criticized the Government for using lethal weapons by the police to control the mob. He also demanded the State Government to evaluate a clear-cut Land Allotment Policy for the landless people in the state.
<<>>
Afghanistan President Hamid Karzai’s brother Ahmed Wali Karzai has been killed in an attack in the south of the country. Police said that Wali Karzai was injured in the attack but succumbed to injuries before reaching the hospital. Ahmad Wali Karzai was the head of Kandahar Provincial Council and was one of the most powerful men in southern Afghanistan. Provincial government spokesman Zalmay Ayubi confirmed that he has been martyred. He said that Ahmad Wali was killed inside his house. Reports say that he was killed by his bodyguard while entertaining guests at home. Ahmad Wali Karzai had survived several attempts on his life before.
<<>>
In Pakistan, at least 14 people have been killed and three injured by two drone attacks in less than 24 hours in the north-western tribal region. Reports say that missiles struck the Drey Nashtar area of South Waziristan today, killing 10 people. Last night, four people were killed when a drone targeted a vehicle in the Gorwick area of North Waziristan along the Pak-Afghan border. Some unconfirmed reports have put the death toll much higher. The US considers the region as home to al-Qaeda and Taliban insurgents.
<<>>
The Russian President Dmitry Medvedev has declared today as a national day of mourning for more than 125 people killed when a tourist boat sank on the Volga river on Sunday. Rescuers have recovered 64 bodies so far and say there is no hope of finding anyone else alive. Many of the victims were children who were in a playroom on the aging cruise ship, the Bulgaria, when it sank. Mr. Medvedev yesterday demanded an investigation into the sinking. The U.S President Barack Obama expressed his condolences on the accident in a telephone conversation with Mr. Medvedev yesterday.
<<>>
An Egyptian pipeline supplying gas to Israel and Jordan has been hit by a strong explosion. Egypt's MENA news agency said, the blast occurred today near the town of al-Arish in the north of the Sinai peninsula, causing flames up to 10 metres high. MENA said, the area is being searched to find those behind the explosion and the type of explosives used. This is the fourth attack on the pipeline since February.
<<>>
In Bolivia, the worst snow storms in the last 20 years, have left thousands of people stranded. The snow took farmers and tourists by surprise in the usually dry highlands of Potosi, a vast area in the south-west of the country. Farmers have lost their crops and more than 50,000 people are without food, after their farmlands were covered by a thick layer of snow. Roads remain closed and rescue efforts have been hampered by poor weather. The Bolivian government has appealed for help from neighbouring countries. Reports say, given the vastness and isolation of the territory affected, it will be very difficult to clear up the roads soon.
<<>>
Four earthquakes with magnitudes ranging from 5 to 6.2 on the Richter Scale, hit the Negros Occidental province in central Philippines early this morning. The latest took place at 6.49 am local time with a depth of 33.9 kilometres from the ground surface. Earlier, two quakes measuring 5.5 and 5.7 magnitude hit the area. The first strongest one was recorded at 4.47 am at 83 kilometres west of Cauayan city. Last night Negros in the Philippines was hit by another quake of 6.6 magnitude. No damages or casualties have been reported yet.
<<>>
India is to help Sri Lanka in upgrading its vocational training centres in the Nuwara-Eliya district. An agreement to this effect was signed by the Sri Lankan Minister Dallas Alahapperuma and the Indian High Commissioner Ashok K.Kanth in Colombo yesterday. Under the agreement, India will provide equipment and facilities worth 200 million rupees to Sri Lanka. India will also provide more than 2.6 million rupees to develop vocational training centres in Jaffna, Vavuniya, Batticaloa and Trincomalee districts as well.
<<<>>>
Israel Parliament has passed a controversial law that will punish any Israeli individual or organisation boycotting West Bank settlements. After failed attempts to delay debate, it was voted through 47-36. It follows several Israeli calls to boycott institutions and individuals linked to Jewish settlements on occupied Palestinian land. The settlement are deemed illegal under international law, although Israel disputes this. Recent peace talks with the Palestinians were derailed over the issue and continued building in settlements. The Palestinians want the West Bank as part of a future state. The new law has been strongly opposed by the rights groups in Israel. They say, the legislation stifles freedom of speech and compromises Israeli democracy.
<<>>
Egyptian Prime Minister Essam Sharaf has announced a government reshuffle within one week. The PrimeMinister faces mounting pressure from protesters over the slow pace of reform. In a recorded address on state television, Sharaf said that he also set a deadline of July 15 for the dismissal of police officers accused of killing protesters during the uprising that ousted president Hosni Mubarak in February. The prime minister also called on the judiciary to proceed with open trials for all former regime officials and those accused of killing protesters so that the trials are swift in order to reassure the people. Sharaf, whose appointment was widely celebrated in March, has come under increased criticism for being too weak in the face of the Supreme Council of the Armed Forces which took power when Mubarak was ousted. His speech comes as sit-ins continue in Cairo, Alexandria and the canal city of Suez following nationwide rallies on Friday to demand political change.
<<>>
The World Food Programme says it expects more 10 million people will be in need of food and as the worst drought in decades continues to devastate the Horn of Africa. The drought is centred in the triangle where the nations of Somalia, Kenya and Ethiopia meet. It has produced a mass migration of starving citizens and created the largest refugee camps in the world. International agencies face difficulties in providing aid to those who remain in Somalia which lacks a functioning government and whose territory is dominated by the Islamist rebel group, al-Shabad.
<<>>
The West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has urged people of Jangal Mahal to take part in the development process and shun violence. Addressing a function at Nayagram in Maoist dominated West Midnapur District today, Ms. Banerjee announced several developmental packages for the tribals residing in West Midnapur, Bankura and Purlia districts. Ms. Banerjee announced that 75 thousand families of Jangal Mahal who have attained the age of 60 years, will be brought under pension schemes from September this year. The Chief Minister assured that 10 thousand jobs will be given to the people of the region in National Volunteer Force, Home Guard and Police in next three months. This is the first visit of Mamata Banerjee to the Maoist-zone after becoming the Chief Minister.
<<>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 261 points, or 1.4 per cent, to 18,460 within the first few minutes of trade, this morning, on sustained selling by investors, after disappointing quarterly results by IT major, Infosys, and a fall in stock markets across the globe. Later, after the release of poor industrial output data, the Sensex extended its losses, and stood a hefty 382 points, or 2 percent in negative territory, at 18,339, in afternoon trade, a short while ago. IT stocks were the biggest loser, with the IT sectoral index at the Bombay Stock Exchange slumping as much as 3.4 percent. Elsewhere, key stock indices in Japan, Hong Kong, China, Indonesia, Singapore, South Korea and Taiwan down by between 1 percent and 2 percent, today, as worries about the spread of the European Union's debt crisis rattled investors. Over in the US, the Dow Jones Industrial Average had declined 1.2 per cent, overnight.
<<>>
The Indian rupee depreciated by 23 paise to 44 Rupees 70 paise against the US dollar in early trade at the Interbank Foreign Exchange today.
<<>>
Five Indian cricketers, who were not part of the national side in the just-concluded test series against the West Indies, left for London in early hours today to participate in the upcoming tour of England. Gautam Gambhir, Yuvraj Singh, Zaheer Khan, S Sreesanth and Wriddhiman Saha, who had all skipped the Caribbean tour due to injuries and health concerns, boarded a British Airways flight from Mumbai this morning. Batting maestro, Sachin Tendulkar is already in England while Virender Sehwag, who is recuperating from a shoulder injury, will join the team later. The other members of the team will directly travel to England from the West Indies. India will play four Tests, one T-20 and five ODIs in England from the 21st of this month to the 16th of September.
<<>>
The Finance Minister Pranab Mukherjee has said that austerity measures for wasteful expenditure will continue. Talking to media after addressing Board meeting of National Agriculture Bank and Rural Development -NABARD on its 29th foundation day, he said, the Prime Minister has approved his proposal to curb the wasteful expenditure and to utilise it for development works. Mr. Pranab Mukherjee said, however, revenue earning is on expected line, but volatility of international commodities such as crude oil, and a part of subsidy for food fertilizers has to be met from savings from wasteful expenditures. The Minister said Nabard has started an ambitious plan to help rural banking. He said the Bank will appoint 10 lakh Self Help Groups, SHGs to meet the requirement of rural and regional areas.
<<>>
In far western Nepal, the indefinite transport strike has crippled normal life for the second day today. The strike has been called by the Far Western Regional Committee of the federation of Nepal Transportation. They are demanding that the registration of the new transportation committee at the Dadeldhura administration office be scrapped at the earliest. The strike continued as the talks convened between the transport committees could not reach any conclusions.
12.07.2011
समाचार संध्या
2045
मुख्य समाचार : -- केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में आठ नये मंत्री शामिल किए गए। कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल। सात मंत्री हटाए गए।
- वित्त, गृह, रक्षा और विदेश मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं।
- प्रधानमंत्री ने कहा-डीएमके0 पार्टी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए दो सीटे छोड़ी गईं।
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पेश न्यायिक जांच रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वाई.एस. सचान की हत्या हुई।
- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के भाई अहमद वली करजई की उनके अंगरक्षक ने गोली मारकर हत्या की। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली।
- सेंसेक्स तीन सौ दस अंकों की गिरावट के साथ तीन सप्ताह में सबसे कम 18 हजार चार सौ 12 पर।
----
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में आठ नए मंत्री शामिल किए गये हैं कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। नए मंत्रियों को आज शाम राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
तीन राज्यमंत्रियों का दर्जा बढ़ाकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। सात मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। विधिमंत्री वीरप्पा मोइली को कंपनी मामलों का मंत्री बनाया गया है। श्री सलमान खुर्शीद उनकी जगह पर विधिमंत्री बने हैं। तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी का दर्जा बढ़ाकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है और उन्हें रेलमंत्रालय दिया गया है। इस्पात मंत्रालय में राज्यमंत्री बेनीप्रसाद वर्मा को इसी मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है।
मैं, मैं बेनी प्रसाद वर्मा ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुत्ता और अखण्डता अक्षुण रखूंगा।
श्री जयराम रमेश का दर्जा बढ़ाकर उन्हें भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वे ग्रामीण विकास मंत्रालय का काम काज देखेंगे।
सुश्री जयंती नटराजन को पर्यावरण तथा वन मंत्रालय, डिब्रूगढ़ से सांसद पवन सिंह घटोवर को उत्तर-पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंधोपाध्याय को स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण, अलवर से सांसद जीतेंद्र सिंह को गृह, और मिलिंद देवड़ा को संचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री बनाया गया है। राजीव शुक्ला को संसदीय कार्य राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है।
मैं, मैं राजीव शुक्ल सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं संघ के राज्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंतकरण से निर्वहन करूंगा।
श्री हरिश रावत को भी संसदीय कार्य राज्य मंत्री बनाया गया है। वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री आनंद शर्मा को कपड़ा और संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल को जलसंसाधन मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
आंध्रप्रदेश से जाने-माने सांसद वी.किशोरचंद्र देव पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं। श्री चरणदास महंत को कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री बनाया गया है।
ग्रामीण विकास मंत्री विलासराव देशमुख के विभाग में परिवर्तन कर उन्हें विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री बनाया गया है। संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्यमंत्री वी.नारायणसामी और अश्विनी कुमार से उनके विभाग ले लिए गए हैं।
जहाजरानी और रेल राज्यमंत्री मुकुल रॉय को संसदीय कार्य मंत्रालय भी दिया गया है। अब मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या अड़सठ हो गई है।
श्री दयानिधि मारन सहित सात मंत्रियों को मंत्रीपरिषद् से हटाया गया है। गृह, वित्त, रक्षा और विदेश मंत्रियों के विभागों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
शपथ ग्रहण समारोह में अन्य लोगों के अलावा उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य, यू.पी.ए. अध्यक्ष, लोकसभा में विपक्ष की नेता मौजूद थीं।
----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि डीएमके पार्टी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए दो सीटें खाली रखी गई हैं। डॉ0 मनमोहन सिंह ने कहा कि आम चुनाव से पहले मंत्रिपरिषद का यह अंतिम फेर बदल है। श्री जयराम रमेश का विभाग बदले जाने के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय में उनकी सेवाओं का बेहतर उपयोग होगा। श्री राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर डा. मनमोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और किसानों की समस्याओं को जानने के लिए विभिन्न जगहों का दौरा कर रहे हैं।
----
इस बीच, डीएमके पार्टी प्रमुख एम. करूणानिधि ने कहा है कि मंत्रिमंडल फेरबदल में किसी भी मंत्री पद के लिए उनसे पूछा नहीं गया।
----
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के सौतेले भाई अहमद वली करजई की कंधार में उनके निवास पर आज हत्या कर दी गई। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि अहमद वली को उनके अंगरक्षक ने गोली मार दी और अन्य अंगरक्षकों ने उस अंगरक्षक को मार गिराया।
यह हत्या ऐसे समय हुई है जब अफगानिस्तान के सुरक्षाबल अपने देश और उसके नागरिकों की हिफाजत की जिम्मेदारी खुद संभालने की तैयारी कर रहे हैं। अफगानिस्तान से अपने 33 हजार फौजी अगले साल सितम्बर तक वापस बुलाने की राष्ट्रपति ओबामा की घोषणा के बाद नेटो के कई सहयोगी देश भी अपने सैनिक वापस बुलाने की तैयारी में हैं। आज ही अफगानिस्तान की यात्रा पर आये फ्रांसिसी राष्ट्रपति निकोल सरकोजी ने अगले साल के अंत तक अपने एक हजार सैनिकों की वापसी की घोषणा की। ऐसा लगता है कि विद्रोहियों ने इस वारदात के लिए यह समय जान बुझकर चुना है ताकि अफगान सुरक्षाबलों को कोई मौका न मिल सके। आकाशवाणी समाचार के लिए काबुल से राजेन्द्र उपाध्याय।तालिबान ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के भाई की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति करज+ई को लिखे अपने पत्र में उन्होंने भारत की जनता और सरकार की ओर से उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
----
रक्षामंत्री ए.के. एंटनी ने सेना के लिए हथियार और उपकरणों के आपूर्तिकर्ताओं को भ्रष्ट तरीके अपनाने के प्रति आगाह किया है। उन्होंने रक्षा खरीद में किसी प्रकार की राजनीतिक दखल-अंदाजी से भी इंकार किया। आज नई दिल्ली में सेना के लिए खरीद पर अंतरराष्ट्रीय सेमीनार में उन्होंने कहा कि हथियार और उपकरणों की खरीद में गुणवत्ता तथा कीमत एकमात्र मानदंड है। रक्षामंत्री ने आपूर्तिकर्ताओं से भ्रष्ट और लोभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में जानकारी देने को भी कहा है। खरीद प्रक्रिया में निजी क्षेत्र को शामिल किए जाने के बारे में श्री एंटनी ने कहा कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्र को साथ-साथ काम करने की काफी गुंजाइश है।
----
बंबई उच्च न्यायालय ने पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या की सी.बी.आई. जांच के लिए दायर जनहित याचिका पर महाराष्ट्र सरकार के वकील की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा है। सी.बी.आई. जांच की मांग का विरोध करते हुए महाधिवक्ता रवि कदम ने दलील दी कि सिटी पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है और यह लगभग पूरी हो गई है। इस मामले में गिरतार आठ व्यक्तियों के खिलाफ मकोका की कठोर धाराएं लगाई गई हैं। ज्योतिर्मय डे की 11 जून को पवई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
----
हावड़ा-दिल्ली मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह बहाल हो गया है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता संदीप माथुर ने बताया कि इलाहाबाद-कानपुर रेल खण्ड पर फतेहपुर में मलवां स्टेशन के पास अप और डाउन दोनों मार्गों पर रेलगाड़ियां चलने लगी हैं। रविवार को कालका मेल के पटरी से उतर जाने के कारण ये रेल मार्ग ठप्प हो गया था।
----
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के पास हुई कालका मेल रेल दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के एक निकटतम संबंधी को नौकरी देने की घोषणा की है। श्री त्रिवेदी आज ही नये रेलमंत्री बनाये गये हैं। वे स्थिति की समीक्षा के लिए सीधे दुर्घटना स्थल पहुंचे।
इस बीच, रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त प्रशांत कुमार कालका मेल रेल दुर्घटना की कल से जांच शुरू करेंगे। वे रविवार को इस रेल दुर्घटना पर, संबंधित सभी रेल कर्मचारियों से मिलेंगे और जानकारी प्राप्त करेंगे। आम जनता, रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त को दुर्घटना से संबंधित जानकारी 15 जुलाई तक उपलब्ध करा सकते हैं।
----
लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश उपाध्याय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सरसरी तौर पर लगता है कि डॉक्टर वाई.एस. सचान की हत्या की गई थी। डॉक्टर सचान का शव पिछले महीने की 22 तारीख को संदिग्ध अवस्था में लखनऊ जिला जेल के अस्पताल में मिला था। यह रिपोर्ट आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय में डॉक्टर सचान की मौत की सी.बी.आई. जांच की मांग के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान पेश की गई। न्यायमूर्ति प्रदीप कांत और ऋतुराज अवस्थी की खंडपीठ ने बृहस्पतिवार के लिए अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
डॉक्टर सचान को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में इस वर्ष अप्रैल में गिरतार किया गया था। वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.पी. सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी भी थे। सी.बी.आई. जांच की मांग को खारिज करते हुए उत्तरप्रदेश सरकार और पुलिस ने दावा किया है कि डॉक्टर सचान की मौत का मामला आत्महत्या का है। हालांकि पोस्टमार्टर रिपोर्ट के अनुसार उनके शव पर जख्म के नौ निशान थे।
----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने फिजूलखर्ची रोकने के सरकार के उपायों को सही बताया है। उन्होंने कहा कि विदेश यात्राओं और अन्य खर्चों पर अंकुश का उद्देश्य फिजूलखर्ची रोकना और वित्तीय घाटे पर काबू पाना है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक-नाबार्ड के उनतीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक के बोर्ड की बैठक के बाद श्री मुखर्जी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने फिजूलखर्ची रोकने के उपायों को मंजूरी दे दी है।
----
भारत ने चीन से आयात होने वाले कुछ सस्ते रसायनों के आयात पर डंपिंग निरोधी शुल्क लगा दिया है, ताकि घरेलू व्यापारियों के हितों की रक्षा की जा सके। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार यह शुल्क औद्योगिक सफाई और सेरेमिक्सक के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रसायनों पर लगाया गया है। सोडियम ट्रायपोली फॉस्फेट के आयात पर प्रतिकिलो ग्राम शून्य दशमलव पांच पांच छह डॉलर का शुल्क पांच वर्ष की अवधि के लिए लगाया जायेगा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि वाणिज्य मंत्रालय के तहत प्रमुख एजेंसी - डंपिंग विरोधी और संबंद्ध शुल्कों के निदेशालय- डीजीएडी ने जांच के बाद ये शुल्क लगाने की सलाह दी थी। जांच में पाया गया कि चीन द्वारा इस उत्पाद को बड़े पैमाने पर भारत भेजने से घरेलू उद्योग को बहुत क्षति पहुंची थी। कपडे+, धागे, नायलॉन टायर कोर्ड और अन्य कई रसायनों के आयात पर ऐसा शुल्क पहले ही लगाया जा चुका है।
----
वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर नौ हजार सात सौ 74 करोड़ रुपये की लागत वाली छह सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। नई दिल्ली में आज वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि आर्थिक मामलों के सचिव आर. गोपालन की अध्यक्षता वाली सार्वजनिक-निजी भागीदारी अनुमोदन समिति ने ये मंजूरी दी है। पांच राज्यों में बनने वाली इन छह परियोजनाओं के प्रस्ताव सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दिए थे।
----
विनिर्माण और खनन क्षेत्रों के निराशाजन प्रदर्शन के कारण देश की औद्योगिक विकास की दर पिछले वर्ष मई के साढ़े आठ प्रतिशत के मुकाबले गिरकर इस वर्ष इस अवधि में पांच दशमलव छह प्रतिशत दर्ज हुई। अप्रैल-मई 2011 में औद्योगिक विकास की औसत दर पांच दशमलव सात प्रतिशत रही, जो पिछले वर्ष दस दशमलव आठ प्रतिशत थी।
----
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 310 अंक लुढ़कर तीन सप्ताह के न्यूनतम स्तर 18 हजार 412 पर बंद हुआ। प्रमुख आई टी कंपनी इन्फोसेस के पहली तिमाही के परिणाम निराशाजनक रहने औद्योगिक उत्पादन के कमजोर आंकड़ों और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मंदी के बाद निवेशकों द्वारा की गई भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स में यह गिरावट आई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक दशमलव छह प्रतिशत की गिरावट से 90 अंक फिसलकर पांच हजार पांच सौ 26 पर बंद हुआ। रुपया डॉलर के मुकाबले 22 पैसे कमजोर हुआ और एक डालर का मूल्य 44 रुपये 71 पैसे दर्ज हुआ।
----
श्रीमती सुष्मिता गांगुली थॉमस तुर्की में भारत की अगली राजदूत होंगी। वे फिलहाल सनफ्रांसिस्को में भारत की महावाणिज्य दूत है। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार उनके जल्द कार्यभार संभालने की उम्मीद है।
----
आकाशवाणी के पूर्व अपर महानिदेशक समाचार शंकु सुबन्ना का काल रात नई दिल्ली में देहांत हो गया। वे 71 वर्ष के थे। वे भारतीय सूचना सेवा 1966 बैच के अधिकारी थे और अपनी सेवाकाल के दौरान अनेक मीडिया इकाइयों से सम्बद्ध रहे।
----
भारत और कोरिया, तकनीक के आदान-प्रदान और निवेश समेत, सड़क क्षेत्र में सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों की पहचान के लिए एक कार्यदल बनाएंगे। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार दोनों देशों ने आपसी सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने के लिए एक कार्यदल के गठन पर सहमति कर ली है, ताकि वे समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर पायें। आपसी सहयोग के क्षेत्रों में तकनीक का आदान-प्रदान, प्रशिक्षण और निवेश शामिल हैं।
इस बात पर भी सहमति हुई कि भारत खुली प्रतिस्पर्धात्मक बोली का रास्ता अपनाते हुए सड़क परियोजनाओं में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को और बढ़ावा देगा।
----
नेपाल में पुलिस ने छह तिब्बतियों को गिरतार किया है। ये लोग चीन के प्रशासन वाले तिब्बत से नेपाल में दाखिल हो रहे थे। ये सभी 20 से 30 वर्ष की आयु के हैं और बिना दस्तावेज के यात्रा कर रहे थे। खबर है कि ये लोग लामाबगार, दोलाखा जिले से नेपाल में दाखिल हुए थे। खबरों में कहा गया है कि ये लोग बिना गिरतारी के छह पुलिस चौकियों से निकलने में कामयाब हो गये थे।
----
सीरिया ने अमरीका की विदेशमंत्री के बयान की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा है कि यह सीरिया के आंतरिक मामले में अमरीका के खुल्लम-खुल्ला हस्तक्षेप का एक और सबूत है। सीरिया ने कहा है कि देश के राजनीतिक नेतृत्व की वैधता अमरीका या किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं है। यह वैधता सीरिया की जनता की इच्छा से मिली है।
----
NEWS AT NINE
2100 HRS
12 July, 2011
THE HEADLINES:
- Union Council of Ministers reshuffled with eight new faces; Seven ministers dropped.
- No change in Finance, Home, Defence and External Affairs ministries.
- Prime Minister says, two seats being kept to accommodate coalition ally DMK in the Cabinet.
- The judicial probe report placed before the Allahabad High Court says, Deputy CMO Lucknow, Dr. YS Sachan was murdered.
- Afghanistan President Hamid Karzai's brother shot dead by his bodyguard; Taliban claims responsibility.
- Sensex sheds 310 points to settle at three week low of 18,412.
<><><>
The Union Council of Ministers has been reshuffled with eight new faces in it. The new Ministers were administered oath of office and secrecy by the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil at an impressive function at Rashtrapati Bhavan this evening. In the reshuffle, three ministers were elevated to cabinet rank and the resignation of the seven ministers has been accepted. Jairam Ramesh is the new Rural Development Minister who replaces Vilasrao Deshmukh. M Veerappa Moily has been shifted from Law to Corporate Affairs and Salman Khursheed brought in his place. Trinamool Congress leader Dinesh Trivedi has been elevated to Cabinet rank and given the Railways portfolio.
Beni Prasad Verma is now a Cabinet Minister for Steel, a portfolio he earlier held as Minister of State with Independent charge. Veteran Parliamentarian from Andhra Pradesh V Kishore Chandra Deo makes his entry into the Cabinet for the first time, making him the second minister from the state after S Jaipal Reddy. The other new faces in the Council of Ministers include Jayanthi Natarajan, who has been assigned the portfolio of Environment and Forests.
Paban Singh Ghatowar will be heading Ministry of Development of North Eastern Region, Sudip Bandopadhyaya -Health and Family Welfare, Jitendra Singh -Home, Milind Deora-Communication and IT, Rajiv Shukla -Parliamentary Affairs, Charan Das Mahant MoS in Agriculture and Food Processing have also made their debut. Anand Sharma has been given additional charge of Textiles and P.K.Bansal Water Resources. Anand Sharma however retains Commerce and Industry and Bansal Parliamentary Affairs. Human Resorce Devlopment, HRD Minister Kapil Sibal continues to hold additional charge of Telecom, while Overseas Indian Affairs Minister Vayalar Ravi continues to hold additional charge of Civil Aviation. Rural Development Minister Vilasrao Deshmukh has been shifted to Science and Technology and Earth Sciences. Minister of State for External Affairs E Ahamed has been given the additional charge of HRD, V Narayanasamy and Ashwani Kumar shed Parliamentary Affairs portfolios which have gone to new entrant Rajiv Shukla and Mukul Roy who was holding portfolio of MoS Railways. Harish Rawat, retains MoS for Agriculture and Food Processing. Minister of State for Shipping and Railways Mukul Roy, also gets parliamentary affairs. Seven Ministers including Dayanidhi Maran have been dropped. Two ministers Sri Kant Jena and Gurudas Kamat did not take oath today. There is no change in portfolios of Finance, Home, Defence and External Affairs ministries. With this the strength of the Council of Ministers has gone up to 68.The Vice President Mohd. Hamid Ansari, the Prime Minister Dr. Manmohan Singh, senior Cabinet Ministers, UPA Chairperson Mrs. Sonia Gandhi and leader of opposition in the Lok Sabha Sushma Swaraj were among the dignitaries who were present at the swearing in ceremony.
<><><>
The DMK Chief Mr. M. Karunanidhi has said that he had not asked for any ministerial berth in the reshuffle. Reacting on the Union Cabinet reshuffle today, Mr. Karunanidhi said that his discussions during the recent visit of the Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee would be taken up at the Party’s general council meeting.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said that two seats have been kept vacant to accommodate DMK in the Union Cabinet. Talking to reporters after swearing-in ceremony this evening, he said, this is the last reshuffle before the general elections in the country. In reply to a question on shifting Jairam Ramesh, he said, his services will be better utilised in the Rural Development Ministry.
<><><>
The Bombay High Court, hearing a Public Interest Litigation seeking a CBI probe into the murder of senior journalist Jyotirmoy Dey today reserved its order after hearing the arguments of the Maharashtra Government. Opposing CBI probe into the case, Advocate General Ravi Kadam argued that the Crime Branch of city police has probed the matter. The investigation is almost coming to an end. The stringent provisions of the Maharashtra Control of Organised Crime Act have been applied against the eight arrested accused Kadam said.
<><><>
In Uttar Pradesh, the judicial probe report suggests, deputy CMO, Dr. YS Sachan was murdered. The chief judicial magistrate in his report placed before the Lucknow bench of Allahabad High court today said, prima facie deputy CMO, Dr. YS Sachan was murdered in Lucknow district jail hospital where he was found dead under mysterious circumstances on the 22nd of last month. The judicial probe was conducted by the CJM Rajesh Upadhyaya. The Bench comprising justices Pradeep Kant and Ritu Raj Awasthi has reserved its order for Thursday. Dr. Sachan was arrested in April this year on charges of financial irregularities in the health and family welfare department. He was also named as the key accused in the murder case of CMO B P Singh following the arrest of three alleged killers.
<><><>
In Afghanistan, Ahmad Wali Karzai step brother of President Hamid Karzai, was killed in Kandhar at his residence today. A spokesman for Kandahar governor said that he was shot dead by his own body guard. Ahmad Wali Karzai, Head of the Kandhar Provincial Council was a powerful leader of the Province. The assassination came just before the Afghanistan President received French President Nicolas Sarkozy who reached Kabul on an unscheduled visit to Afghanistan. During a joint press conference with Mr Sarkozy, President Karzai expressed shock and distress at the incident and hoped that the miseries of the Afghan people will end one day. Taliban have claimed responsibility for the assassination.
<><><>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has expressed ‘deep shock and sorrow at the tragic assassination of’ Ahmad Wali Karzai, the brother of Afghanistan President. In a letter to Hamid Karzai, the Prime Minister conveyed heartfelt condolences, on behalf of the people and Government of India. Apart from the personal bereavement, Dr. Singh said that the people of Afghanistan have lost a prominent public figure. The United States has also condemned the the incident.
<><><>
India and Korea are to set up a task force to identify areas of bi-lateral cooperation in the road sector, including technology transfer and investments. An official release said that both the countries agreed for the formation of a task force to identify such areas in which both the countries could cooperate with each other, for signing of Memorandum of Understanding. The areas of mutual cooperation include technology transfer, training and investment.
<><><>
The banned United Liberation Front of Assam, ULFA, today declared unilateral ceasefire for an indefinite period with a view to create a conducive atmosphere for political dialogue to settle their issues with the government. In an e-mailed statement to the media in Guwahati today, the outfit ‘Chairman’ Arabinda Rajkhowa said the ceasefire will be effective with immediate effect and it will be binding on all cadres of the outfit.
<><><>
A former Additional Director General of News, All India Radio, Shanku Subanna, died last night in New Delhi. He was 71. He belonged to 1966 batch of the Indian Information Service. He served several media units with distinction.
<><><>
Poor performance of the manufacturing and mining sectors dragged the country's industrial growth down to 5.6 per cent in May, this year, from 8.5 per cent in the same month last year. Industrial growth during April and May, this year, averaged 5.7 per cent, compared to 10.8 per cent in the same period last year. The manufacturing sector grew by just 5.6 per cent in May, this year, against 8.9 per cent in the same month last year. The mining sector grew by just 1.4 per cent in May 2011, against 7.9 per cent in May last year. Commenting on the May IIP numbers, Finance Minister Pranab Mukherjee called them not encouraging. Speaking to reporters in New Delhi Mr. Mukherjee, however, said the monthly figures should not be seen as a trend-setter, and that at least the quarterly figures will have to be taken into account.
<><><>
Concerned over the decline in foreign direct investment and slowdown in the manufacturing sector growth, Commerce and Industry Minister Anand Sharma has called a meeting with industry chambers tomorrow to review the bottlenecks. An official said, Sharma, who was given the additional responsibility of the textiles portfolio in a Cabinet reshuffle today, will meet leaders from FICCI tomorrow and the CII on July 14. He said, issues relating to FDI inflows, manufacturing and other industry concerns will be discussed in the meeting.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
Falling for the third straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange slumped 310 points, or 1.7 percent, to a three-week low of 18,412, today. The Sensex fell on heavy selling by investors, after disappointing quarterly results from IT major, Infosys, poor industrial output data, and weak global markets. The Nifty slipped 90 points, or 1.6 percent, to 5,526. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea, and Singapore dropped between 1.5 percent and 3 percent, as concerns that Europe's debt crisis could spread spooked investors. The rupee weakened 22 paise, to 44.71 against the dollar. Gold gained 165 rupees, to 22,810 rupees per ten grams in Delhi. But silver plunged 1,320 rupees, to 53,200 rupees per kilo. Pradeep Kumar, AIR News)
<><><>
Railway Minister Dinesh Trivedi has announced one job each to the next of kin of those killed in the Kalka Mail train accident near Fatehpur in Uttar Pradesh. Mr. Dinesh Trivedi, who took oath as the new Railway Minister today, headed straight to the Accident site and has reached the spot to take stock of the situation.
<><><>
The Defence Minister Mr. A K Antony has warned the defence vendors to refrain from corrupt practices. He also ruled out any political interference in military acquisitions. Addressing an international seminar on defence acquisition in New Delhi today, he said quality and price would be the only criterion for buying equipment.
The Defence Minister also asked the sellers of defence equipment to inform the Ministry about the corrupt and greedy persons they come across during such deals.
On participation of the private sector in the acquisition process, he said, there is a lot of space for private and public sectors to coexist. He asserted that in the years to come, both public and private sectors would have to work together to meet the country's demand.
<><><>
Ms Sushmita Gongulee Thomas has been appointed as the next Ambassador to Turkey. She is Consul General of India to San Francisco at present. Accoding to Ministry of External Affairs release, she is expected to take up her assignment shortly.
<><><>
In Odisha, more than 10 lakh devotees have congregated at the holy city of Puri this evening to see the 'Suna Besha' or the 'Golden Attire' of Lord Jagannath, Lord Balabhadra and Devi Subhadra. The 'Suna Besha' started at 5 this evening and will continue till midnight. The three deities have been decorated with golden ornaments weighing more than two quintals.
<><><>
In Nagaland, incessant medium to heavy downpour has caused landslides in all the districts and damaged roads, cultivated lands and other property. National Highway-29, the lifeline of Nagaland and Manipur, was damaged following the heavy rains along the highway between Kohima and Dimapur districts. The Border Road Task Force, BRTF personnel are working almost round-the-clock to clear the slide earth.
No comments:
Post a Comment