Loading

21 July 2011

समाचार News 21.07.2011

२१.०७.२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-
  • अमरीका का कहना है कि भारत को एशिया में ज्यादा अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
  • हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने से आठ से अधिक लोगों के बह जाने की खबर।
  • उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया है कि अखिल भारतीय स्तर की सेवाओं में सामान्य तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण नियमों में सरकार कोई फेरबदल नहीं कर सकती।
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने मर्डोक समूह के सम्पादक को अपना मीडिया सलाहकार बनाए जाने पर खेद व्यक्त किया। फोन हैकिंग के मद्देनजर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश मीडिया के तौरतरीकों की जांच के लिए छह विशेषज्ञों की एक समिति बनाई।
  • लंदन के लार्ड्स मैदान में ऐतिहासिक क्रिकेट टेस्ट का दो हजारवां मैच आज भारत और इंग्लैंड के बीच।
-
अमरीका का कहना है कि भारत को एशिया में ज्यादा अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कल चेन्नई में अन्ना सेन्टीनरी लाइब्रेरी में छात्रो ंऔर जानी-मानी हस्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि २१वीं सदी का ज्यादातर इतिहास एशिया में रचा जाएगा, जो भारत और अमरीका की भागीदारी तथा पड़ोसी देशों के साथ उसके संबंधों से प्रभावित होगा।

२१वीं सताब्दी का अधिकांश इतिहास एशिया में लिखा जाएगा और इसके प्रारूप का सबसे अधिक भाग भारत द्वारा और भारत में रह रहे एक अरब तीस लाख लोगों द्वारा लिये गए निर्णयों के अनुसार ढलेगा।
 श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसे देशों से आर्थिक रूप से तालमेल बनाकर अग्रणी भूमिका निभाए। अफगानिस्तान की सहायता के लिए भारत की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि भारत को अफगानिस्तान में जारी सुलह के प्रयासों में मदद करनी चाहिए।

विश्व में भारत की बढ़ती अहमियत की ओर संकेत करते हुए श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि भारत उचित स्थान पर पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि अमरीका का मानना है कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट मिलनी चाहिए।

अमरीका संयुक्त राष्ट्र का सुधारात्मक स्वरूप चाहता है। इसमें भारत स्थाई सदस्य के रूप में शामिल है।  श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि भारत और अमरीका जी-२० के माध्यम से एकजुट होकर काम कर रहे हैं, जो स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन के समाधान तलाशने के लिए अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है।
भारतीय निर्वाचन आयोग की भूमिका को वैश्विक मानकों के अनुरूप बताते हुए श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि ऐसी प्रक्रियाएं इराक और मिस्र में चुनाव कराने में भी सहायक हो सकती हैं।
अफगानिस्तान का हवाला देते हुए अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि वहां तैनात अमरीकी फौज की वापसी २०१४ तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अमरीका अफगानिस्तान को स्थिर, स्वतंत्र और अलकायदा से मुक्त देखना चाहता है।
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद थाना क्षेत्र में नक्सली हमले में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। नक्सलियों ने कल शाम कांग्रेसी नेताओं के काफिले के एक वाहन को बारूदी सुरंग से विस्फोट कर उड़ा दिया। हमले में पांच लोग घायल हुए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि काफिले की अगुवाई कर रहे प्रदेश कांगे्रस इकाई के अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल ने आशंका व्यक्त की है कि हमले में मरने वालों की संख्या ७ से ८ तक हो सकती हैं।

कल की नक्सली वारदात प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की पहली ऐसी घटना थी जिसमें उनके काफीले को निशाना बनाया गया। रायपुर जिले के देवभुत के पास जंगली रास्ते में जाते थे कल शाम कांग्रेस नेताओं के काफिले में सरकारी वाहन बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आ गया। इसमें ड्राइवर समेत चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर कड़ी सुरक्षा के बीच कल शाम सभी वरिष्ठ नेताओं को राजधानी रायपुर लाया गया। प्रदेश में घटित इस बार की पहली किसम की वारदात के पीछे नक्सली मंसा को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञ अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। रायपुर से गिरीश चंद्र दास।
-
केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से कहा है कि वे राज्य के पांच नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षक को हटा दें। हमारे संवाददाता ने बताया है कि केन्द्रीय गृहमंत्री की इस सलाह पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।

केंद्रीय गृहमंत्री पी.चिदम्बरम का झारखंड का मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को सीधे पत्र लिखकर राज्य के पांच पुलिस अधिक्षकों को हटाने की हिदायत देना दो बातों को उजागर करता है। एक तो यह की केंद्रीय गृहमंत्रालय नक्सली हिंसा को रोकने के लिए सतत प्रयासरत है पर दूसरी बात प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब दिल्ली को इल पांच पुलिस अधिक्षकों के क्रियाकलाप की जानकारी हो सकती है और इनमें से कुछ के खिलाफ गंभीर बातें हैं, तो फिर रांची का पुलिस मुख्यालय इन सबसे बेखबर कैसे रहा। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं रांची से राजेश सिन्हा।
-
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा जैसी अखिल भारतीय सेवाओं में सामान्य और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आरक्षण नियमों में सरकार कोई फेरबदल नहीं कर सकती, क्योंकि ये संविधान का उल्लंघन होगा। न्यायमूर्ति आर वी रविन्द्रन्‌ और न्यायमूर्ति ए के पटनायक की खण्ड पीठ ने कहा कि सामान्य, अनसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रोस्टर प्रणाली का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए और निर्धारित कोटा सीमा से ज्यादा आरक्षण अवैध और असंवैधानिक है।
उच्चतम न्यायालय ने आई पी एस अधिकारी और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार जी श्रीनिवास राव की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। श्री राव ने गृह राज्य आंधप्रदेश के बदले मणिपुर-त्रिपुरा संयुक्त कैडर दिए जाने के केन्द्र सरकार के २७ अक्तूबर १९९९ के फैसले को चुनौती दी थी।
-
उत्तर प्रदेश सरकार ने दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों डॉक्टर विनोद कुमार आर्य और डॉक्टर बी पी सिंह की हत्या की सी बी आई जांच की सिफारिश की है।
हमारे संवाददाता ने ख़बर दी है कि सरकार ने लखनऊ में परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्सा कार्यालय की वित्तीय अनियमितताओं की जांच भी सी बी आई को सौंप दी है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह फैसला डॉक्टर सचान की मौत और दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की हत्या के बीच संबंधों का पता लगाने के लिए किया गया है।
-
उत्तर प्रदेश में सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग से सत्तारूढ़+ बहुजन समाज पार्टी के कथित एजेंट के रूप में काम कर रहे अधिकारियों को हटाने की मांग की है। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए यह मांग की गई है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी और निर्वाचन आयुक्त वी एस सम्पत और एच एस ब्रह्‌मा ने कल राजभवन में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। अनेक राजनीतिक दलों ने मतदाता सूची के दोषपूर्ण और अपूर्ण होने की आयोग से शिकायत की।
-
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने मर्डोक समूह के सम्पादक को अपना मीडिया सलाहकार बनाए जाने पर खेद व्यक्त किया है। हाउस ऑफ कामन्स के आपात सत्र को सम्बोधित करते हुए श्री केमरन ने न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के सम्पादक एन्डी कॉलसन को अपना संचार निदेशक नियुक्त करने के लिए अफसोस जाहिर किया।
श्री कैमरन ने यह कहकर एन्डी कॉलसन का बचाव भी किया कि दोष साबित होने तक कॉलसन को निर्दोष माना जाए, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कॉलसन दागी साबित हुए तो वे क्षमायाचना करेंगे।
इस बीच, फोन हैकिंग मामले की जांच कर रही ब्रिटिश पुलिस की टीम के सदस्यों की संख्या ४५ से साठ कर दी गई है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस की उप सहायक आयुक्त सू एकर्स ने कहा कि ये कदम पखवाडे+भर से इस दल पर काम का बोझ बढ़ने की वजह से उठाया गया है।
-
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले में मनाली के पास ढूंडी में बादल फटने से आठ से अधिक लोगों के बह जाने की आशंका है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस दुर्घटना में घायल २० लोगों को मनाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बादल फटने की घटना कुल्लू जिले के मनाली के पास हिन्दी नामक स्थान पर घटी जहां रोहतांग सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा है। रात को जब मजदूर काम कर रहे थे, तो अचानक बेइन्तिहा पानी को अपनी ओर आते देख जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। प्रशासन के अनुसार इस घटना में बहने वाले लोगों की संख्या का पता लगाया जा रहा है। इस बीच घटना के बाद व्यास नदी उफान पर है और जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। कुल्लू में आशीष शर्मा के साथ नन्दनी मित्तल आकाशवाणी समाचार शिमला।
-
उत्तराखंड में कुछ पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ख़बरों के अनुसार भू-स्खलन होने के कारण चार धाम यात्रा सहित कुछ राजमार्ग और कुछ सड़कों का संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटो में और बारिश होने का अनुमान लगाया है।
-
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा है कि उनकी सरकार आतंकवादी संगठन गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। वे इस संबंध में संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने राज्य के नगरिकों से अनुरोध किया कि वे ऐसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई में सरकार को समर्थन दें।
-
भारत और इंग्लैंड के बीच चार क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रंखला का पहला मैच आज से लार्ड्स में शुरू हो रहा है। इस मैच से टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, गौतम गंभीर और जहीर खान की वापसी होगी। वीरेन्द्र सहवाग पहले दो टैस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। और ब्यौरा हमारी खेल संवाददाता से।

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला लार्ड्स का मैदान कई ऐतिहासिक पलों का गवाह बनेगा, जहां इस मैदान पर टेस्ट इतिहास का दो हजारवां मैच होगा, वहीं इस खेल के जनक इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच एक सौवा मुकाबला होगा। साथ ही यह मैदान सचिन तेंदुलकर के १००वें अंतरराष्ट्रीय शतक का गवाह भी बन सकता है। टीम इंडिया को इंग्लैंड के मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सलामी बल्लेबाजों गंभीर और अभिनव मुकुंद से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जहीर खान की वापसी से भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है और वह फॉर्म में चल रहे इशांत शर्मा के साथ भारतीय आक्रमण की अगुआई करेंगे। उधर, इंग्लैंड को कप्तान एंड्रयू स्ट्रास के फॉर्म में लौटने से राहत मिली होगी। एलिस्टेयर कुक और जोनाथन ट्राट की बेहतरीन फार्म भी भारतीय गेंदबाजों की चिंता का सबब है। लवलीन निगम, आकाशवाणी समाचार।
-
सरकार ने राष्ट्रीय खेल संस्थान-एन आई एस पटियाला को भारतीय खेल प्राधिकरण-साई से अलग करने की घोषणा की है। ये कदम संस्थान के अकादमिक स्वरूप को दोबारा निर्धारित करने के लिए उठाया गया है। इस कदम से एन आई एस पटियाला राष्ट्रीय महत्व के एक संस्थान के रूप में उभरेगा।
-
समाचार पत्रों से
अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की भारत यात्रा, नोट के बदले वोट मामले में सुहेल हिंदुस्तानी की गिरफ्तारी, कश्मीर पर भारत विरोधी माहौल बनाने के लिए अमरीकी नेताओं को पाकिस्तान सेना और उसकी खुफिया एजेंसी द्वारा लगभग २० करोड रुपए की रिश्वत दिए जान,े छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, नोएडा और ग्रेटर नोएडा भूमि अधिग्रहण मामले में २६ जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई, खनन घोटाले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और चार मंत्रियों के खिलाफ जांच की सिफारिश आज के अखबारों की सुर्खी है। दैनिक ट्रिब्यून ने अमरीकी विदेश मंत्री का बयान दिया है-मजबूत रिश्तों ने हमारी असहमति को भारी नहीं पड़ने दिया।
अमर उजाला लिखता है-अमरीका ने माना, पाकिस्तान में परमाणु अस्त्र असुरक्षित। नोट के बदले वोट मामले पर नवभारत टाइम्स ने लिखा है-अमर से पूछताछ की मंजूरी, सुहेल हिंदुस्तानी गिरफ्तार। हिंदुस्तान की हेडलाइन है-अब बड़े-बड़ों की बारी।
 राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है-पाक का २० साल पुराना प्लान बेनकाब, कश्मीर के लिए अमरीकी नेताओं को दी रिश्वत। दैनिक भास्कर की हेडलाइन है-अमरीकी नीति बदलने को आईएसआई ने बहाए करोड़ों। नई दुनिया ने लिखा है-आईएसआई के षड्यंत्र का शिकार हुए कई नामी भारतीय। पत्रकार पडगांवकर, कुलदीप नैयर सहित कई हस्तियां जाती थीं फई के बुलावे पर। जनसत्ता ने येदियुरप्पा और चार मंत्रियों के खिलाफ जांच की सिफारिश को अपनी पहली हेडलाइन बनाया है।
देशबंधु ने पहले पृष्ठ पर खबर दी है कि मध्य प्रदेश के रेडियो केंद्र भाबरा से २३ जुलाई से हर दिन भीली भाषा में कार्यक्रमों का प्रसारण होगा और इस रेडियो स्टेशन का संचालन जनजातीय समुदाय करेगा।

MORNING NEWS

0815 HRS
21 July, 2011
THE HEADLINES:
  • United States emphasizes that India should play more of a leadership role in Asia.
  • In Himachal Pradesh, over eight people feared to be washed away in a cloud burst in Kullu district.
  • Supreme Court directs that reservation rules for general and reserved candidates in All India Services cannot be altered by the Government as it would violate the Constitution.
  • British Prime Minister regrets hiring News of the World editor; Appoints six independent experts to form a panel to examine British media practices in the wake of the phone-hacking scandal.
  • Historic 2000th Cricket Test to be played between India and England at Lord's in London.
[]><><><[]
The United States has emphasized that India should play more of a leadership role in Asia. Addressing students and popular personalities at the Anna Centenary Library in Chennai US Secretary of State Hillary Clinton said that much of the history of the 21st century will be written in Asia which in turn will be influenced by the partnership between the US and India and its relationship with neibhbours.
Much of the history of the 21st century will be written in Asia and much of the future of Asia will be shaped by decisions, not only of the Indian government in New Delhi but of governments across India and perhaps most importantly by 1.3 billion people who live in this country.
Hillary Clinton said that it was a time for India to lead by integrating economically with neighbours like Afghanistan and Pakistan. She said that New Delhi should continue dialogue with the Myanmar Government to release other political prisoners. Commenting on the Look East Policy, Mrs. Clinton said that India’s role is not only in East Asia but it goes beyond that to Mobilising strategic cooperation, security, trade and comprehensive trade deals in the region.
Regarding the ASEAN Regional forum, she said that the US-India-Japan dialogue to enhance co operation would be beneficial. Pointing out to India’s growing leadership in the world, she said that India is taking its rightful place. She said that the US has recognized that India should be given a permanent seat in the UN Security Council
United States looks forward to a reformed United Nations Security Council that includes India as a permanent member.
Complimenting the friendly relations between both nations, Hillary said that both countries are abiding by deeper bonds and friendly ties in various sectors. She said that the common interests are stopping terrorism sponsoring broad growth and deepening strategic ties.
[]><><><[]
In Himachal Pradesh, over eight people are feared to have been washed away in a cloud burst in Dhundhi near Manali in Kullu district. Our correspondent reports that twenty people who were injured in the incident have been admitted a the Manali hospital.
The incident took place last night at dhundi area where the construction of rohtang tunnel is in progress. According to the administration it is yet to ascertain the exact no of people washed away in the incident. as the work was in progress last night when the incident took place the laborers ran for their lives as they saw water gushing towards them. after the incident river vyas is at spate and high alert has been sounded in the area. Nandini Mittal, AIR News, Shimla.
[]><><><[]
In Chhattisgarh, the death toll following the Maoists attack has risen to four. The incident took place near Udanti under the Gariabandh police station area when Ultras triggered a landmine blast at one of the vehicles of a convoy of state Congress leaders yesterday. The vehicle was completely smashed in the blast. State Congress President Nand Kumar Patel who was leading the convoy however apprehended that the number of persons killed in the incident might have been around 7 to 8. The Maoists are said to have resorted to firing soon after the blast. Our correspondent reports that Mr. Patel and other senior party leaders escaped unhurt.
Though political leaders often remained the target of the Naxalites, yet it was for the first time in the State that senior leaders of the State Congress had to feel the heat of the Naxal fire powers. As their convoy motored through the jungle patch of Dev Bhog around late afternoon yesterday.A government vehicle came under the impact of the landmine blast. Four persons including the driver were killed in the spot while five others were injured. The Congress leaders who were retained at Mainpur near the spot of the incident were escorted back to Raipur amidst tight security last night.
G.C. Dash, AIR News, Raipur.
[]><><><[]
Union Home Minister P Chidambaram has asked Jharkhand Chief Minister Arjun Munda to remove the Superintendent of Police of five naxal affected districts of the state. This is the first time that any Union Home Minister has written to take action against the district police chiefs as their performances were found unsatisfactory. Acting quickly on the advice of the Union Home Minister, Arjun Munda has asked the concerned authorities to take immediate action.
[]><><><[]
The Uttar Pradesh government has recommended a CBI probe into the murder of two chief medical officers Dr. Vinod Kumar Arya and Dr. B.P. Singh. Our Lucknow correspondent reports that the government has also handed over to the CBI, investigation into the financial irregularities at the office of Chief Medical Officer Family Welfare at Lucknow. It is said that the murder of both CMOs was a fall out of financial irregularities. An official spokes person has said that the state government has decided to hand over both the murder cases to the CBI for further investigation so that the agency could go into the depth of deputy CMO Y S Sachan's death case. The spokesman also said that a decision was taken to find out if there is any connection between the death of Deputy CMO Sachan and the murder of the two CMOs.
[]><><><[]
The Supreme Court has directed that reservation rules for general and reserved candidates in All India Services like the IAS and the IPS, cannot be altered by the Government as it would violate the Constitution. A Bench of Justices R V Raveendran and A K Patnaik in their ruling said that the roster system for general, SC, ST and OBC candidates should be strictly adhered to and reservation in excess of the prescribed quota limit is illegal and unconstitutional.
The apex court passed the ruling while dealing with the petition of G Srinivas Rao, an IPS officer and a general candidate, challenging the Centre's decision to allot him the Manipur-Tripura Joint Cadre in October, 1999, instead of his home cadre Andhra Pradesh.
[]><><><[]
The Government has said that major organs of democracy like the Judiciary, the Executive and the Legislative should strictly confine themselves to constitutional parameters. Talking to reporters yesterday in New Delhi, Finance Minister Pranab Mukherjee said that each one should play the role assigned by the constitution. He said that if the judiciary, executive and legislative do not confine themselves within their parameters then some sort of distortions start coming.
[]><><><[]
British Prime Minister David Cameron regretted the hiring of a former Murdoch group editor as his media adviser. Addressing an emergency session of the House the British Prime Minister offered his regret on hiring former News of the World editor Andy Coulson as his communications director. He, however, defended Coulson, saying he should be held innocent until proven guilty, to loud jeers from the opposition lawmakers. In his showdown with an angry opposition in the House of Commons, Cameron said he had done nothing wrong in the now mothballed Rupert Murdoch bid for BSkyB and also had no dealings with another NOTW hacking suspect Neil Wallis.
Meanwhile Prime Minister David Cameron has appointed six independent experts who will form a panel to examine British media practices in the wake of the raging phone-hacking scandal. Shami Chakrabarti, a prominent Indian-origin human rights activist is included in the expert team. The panel of independent experts will help Lord Justice Leveson examine media practices and is expected to submit its report within 12 months.
[]><><><[]
Cricket lovers across the world are waiting eagerly to see the historic 2000th Test match which will be played between India and England at Lord's in London. The Test match will begin today. It will also be Test number 100 between India and England. Plenty of celebrations and felicitation programmes have been lined up to mark the historic occasion.
The first day of Lord's test not only mark the beginning of one of the most anticipated series in the recent times, but also will be an historic occasion. Both these teams are coming off a very good season. Dhoni has an enviable record as captain and Strauss has sparked a great turnaround in England's fortunes. Lord's wicket in the recent times has been pretty flat, so team winning the toss might choose to bat first. Both the teams are batting heavy, but the performance of the bowlers will determine the outcome of the first test. The historic Lord's test also awaits for Sachin's hundredth ton. How special it would be for him, if he scores his 100th test century in the Mecca of cricket! What a special moment for us when the genius raises his bat to his team mates applauding in the Lord's balcony, doesn't it? With Pratush, this is Lalima Aneja Dang for Sports Desk.
[]><><><[]
The Government has announced the de merger of the National Institute of Sports, NIS, Patiala from the Sports Authority of India, SAI, aimed at reviving the academic character of the Institute. The move would ensure that NIS, Patiala emerge as an Institution of National Importance. Talking to reporters in New Delhi, Sports Minister Ajay Maken said a cabinet note will be moved for introducing a bill to this effect in the winter session of Parliament. The Minister also issued an ultimatum to Hockey India and Indian Hockey Federation to merge by July 25 failing which he warned that the Sports Ministry will take a decision on its own.
[]><><><[]
Eurozone leaders will meet today for a financial crunch summit in Berlin to try to resolve the Greek debt crisis and to prevent any further contagion to other so-called peripheral economies. Policymakers will discuss a range of measures, including a new loan package to Greece and the role of private investors in any debt restructuring.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
Hillary Clinton's address to a large gathering of opinion-makers and students, on her maiden visit to Chennai, finds prominence in today's Press. The Asian Age writes, "US to India: get assertive with China while The Hindustan Times writes "As China looms, US tells India to lead Asia".
The Business Line of the Hindu reports that Finance Minister Pranab Mukherjee - seeking to allay fears of 'policy inaction' or 'reform fatigue' on the part of the UPA government, promised action on key economic bills such as Land Acquisition, Food Security and introduction of the Lok Pal Bill.
"Yeddyurappa in Lokayukta trouble over mining scam" writes the Mail Today, with Lokayukta N Santosh Hegde reportedly indicting the Karnataka Chief Minister in the multi crore illegal mining scam in Bellary district, naming him an 'abettor' of the mining racket. The Asian Age writes that this may leave the BJP with no option but to find a new leader in Karnataka.
"High inflation likely to stay till December" headlines the Hindu, in a grim preview of the country's economic outlook for 2011. The government on Wednesday told the nation not to expect any respite from high inflation, currently at near the 10% mark, till the end of December.
"Mumbai to Delhi in just 7 hours?" The Times of India informs us that if all goes as planned with infrastructure for the Golden Rail Corridor, travel time between the national capital and the commercial capital of India could soon be reduced from the present 16 hours to just six to seven hours, for the 1,400 kilometer long journey.
And finally the Tribune writes that Wendi Murdoch, wife of Media Tycoon Ruperd Murdoch, has emerged as the real hero of this week's series of political dramas when her 'karate-style blow' at her husband's attacker during a British Parliamentary hearing on Tuesday, catapulted her into the global spotlight.
[]><><><[]

२१.०७.२०११
समाचार संध्या
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • छत्तीसगढ़, ओड़िशा, और केरल में लगभग दो हजार तीन सौ तीस करोड़ रुपये की दो राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी। बेनामी सौदों पर कड़े नियंत्रण के लिए एक नया कानून बनाया जायेगा।
  • कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर लगे भूमि घोटाले के आरोपों की जांच के लिए राज्यपाल की मंजूरी को बरकरार रखा।
  • पश्चिम बंगाल में सिंगूर, नन्दीग्राम, आंदोलनों में शामिल लोगों के खिलाफ दर्ज मामले वापस होंगे।
  • वित्तमंत्री ने आने वाले दिनों में कीमतें गिरने की उम्मीद जाहिर की।
  • अमरीकी अंतरिक्ष यान अटलांटिस आखिरी बार धरती पर उतरा।  
  • भारत और इंग्लैण्ड के बीच लॉर्डस में क्रिकेट टेस्ट मैच खराब रौशनी के कारण रूका। चाय तक २ विकेट पर १२७ रन।
----
सरकार ने आज छत्तीसगढ़, ओडिशा और केरल में दो हजार तीन सौ तीस करोड रूपये से अधिक की दो राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी। सरकार इन राज्यों में बुनियादी निर्माण कार्यो में तेजी लाना चाहती है। इनमें से एक परियोजना छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर छह पर छत्तीसगढ़- ओडिशा सीमा पर १५० किलोमीटर लंबे औरांग खंड को चार लेन में बदलने की है। इससे इन दोनों राज्यों के बीच यातायात, खासतौर से भारी यातायात के समय और खर्च में कमी आयेगी।
मंत्रिमंडल की बुनियादी संरचना समिति ने केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग-४७ पर ५४ किलोमीटर लंबे वालायार-वदक्कनचेरि खंड को चार लेन के बनाने की परियोजना को भी मंजूरी दी।
----
सरकार ने बेनामी सौदों पर कड़े नियंत्रण के लिए एक नया कानून बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि बेनामी सौदा निषेध अधिनियम विधेयक-२०११ लाया जायेगा, जो १९८८ में बनाए गए कानून का स्थान लेगा।

पांच-छह बातें हुईं जिन पर काफी धुंधलापन था स्पष्ट नहीं थीं चीजें उन पांच मुद्दों को अब इस नये बिल में स्पष्ट किया गया है क्या पनिशमेंट होगी कौन प्रोपर्टी रख सकेगा और एक और एच ओ एफ में जो को--- होंगे या जो फाइनेशनल पोजिशन होल्ड करते होंगे ट्रस्ट चलाने की उनके नाम पर प्रोपर्टी होगी उसको बेनामी नहीं समझा जायेगा।
पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण एक तिहाई
से बढ़ाकर ५० प्रतिशत करने के संशोधन संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। श्रीमती सोनी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने सीमा शुल्क अधिनियम में संशोधनों को भी मंजूरी दी, जिनके तहत हजारों करोड़ रूपये की कर चोरी के मामलों में अधिकारियों द्वारा जारी कारण बताओ नोटिसों को वैध ठहराया जा सकेगा। सूचना और प्रसारण मंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के १९९७ के प्रोटोकोल में जहाजों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम संबंधी प्रस्तावित विनियमों को स्वीकार करने को भी मंजूरी दे दी।
श्रीमती सोनी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एस बी आई, कमर्शियल एंड इंटरनेशनल बैंक लिमिटेड के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी गई है। यह अधिग्रहण दोनों बैंकों के निदेशक मंडल और भारतीय रिजर्व बैंक की सिफारिश पर किया गया है।
----
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री येडियुरप्पा तथा उनके परिवार के कुछ सदस्यों पर लगाए गए भूमि घोटाले और अधिसूचना रद्द करने के आरोपों के बारे में सिराजुद्दीन बाशा और अन्य के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई लोकायुक्त द्वारा किये जाने का रास्ता साफ कर दिया है। न्यायालय ने श्री येडियुरप्पा के दामाद सोहन कुमार द्वारा इस मामले में दायर याचिका नामंजूर कर दी। न्यायाधीश केशवानारायण ने राज्यपाल द्वारा दी गई मंजूरी और उसके बाद लोकायुक्त अदालत में वकीलों द्वारा दायर शिकायतों को उचित और वैध बताया। न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए यह भी कहा कि सार्वजनिक पदों पर बैठे कुछ लोगों पर भूमि घोटाले के आरोप एक गंभीर मुद्दा है और इसकी जांच कानून के दायरे में आती है।
----
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में विभिन्न जनआंदोलनों खासतौर से सिंगूर, नंदीग्राम और नेतई के आंदोलनों में शामिल लोगों के खिलाफ मामले वापस लेने का फैसला किया है। कोलकाता में आज ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि विभिन्न जेलों में बंद बावन राजनीतिक कैदियों को भी जल्दी ही रिहा कर दिया जायेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार जबरदस्ती जमीन का अधिग्रहण नहीं करेगी।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आशा व्यक्त की है कि देश में आने वाले दिनों में कीमतों में कुछ कमी होगी, वे इस महीने की नौ तारीख को समाप्त हुए सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति की दर तीन हफ्ते में सबसे कम सात दशमलव पांच-आठ प्रतिशत होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने नई दिल्ली में कहा कि अगर मुद्रास्फीति में गिरावट का रूख जारी रहा, तो इससे महंगाई भी कम होगी।
----
मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉक्टर एस० वाई० कुरैशी ने उत्तरप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वे शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता सूचियों में शामिल करें और उन्हें फोटो परिचय पत्र जारी करें। लखनऊ में आज शाम पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य की मतदाता सूचियों से करीब एक करोड़ ७० लाख मतदाताओं के नाम गायब हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव के दौरान मतदान अधिकारियों के निष्पक्ष आचरण के बारे में कोई समझौता नहीं किया जायेगा। डाक्टर कुरैशी ने राज्य के मुख्य सचिव को बताया कि राज्य से अधिसूचना जारी करने से पहले आयोग की स्थानांतरण नीति लागू करने को कहा गया है।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की तिथियां सम्बन्धित राज्यों से विचार-विमर्श के बाद घोषित की जायेंगी। आयोग ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के दौरान धन-बल का दुरूपयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव प्रक्रिया के प्रति जन जागरूकता के लिए तीन सचल वाहनों को आज रवाना किया। उन्होंने लोगों की निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों को दर्ज और दूर करने के लिए एक कॉल सेंटर की भी शुरूआत की। साथ ही भारतीय टीम के कप्तान एम एस धोनी की अपील से युक्त एक प्रचार सीडी को भी आज जारी किया गया। आयोग का तीन दिवसीय राज्य का दौरा आज पूरा हो गया है। हरिलाल के साथ मैं सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
----
झारखण्ड में राज्य मंत्रिमंडल ने २२ अतिरिक्त जिला न्यायाधीशों की बर्खास्तगी को मंजूरी दे दी है। झारखण्ड उच्च न्यायालय ने अप्रैल में, अनियमितताओं के कारण ये नियुक्तियां रद्द करने का आदेश दिया था। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट सचिव आदित्य स्वरूप ने यह जानकारी दी।
----
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण-ए.ए.आई. ने सुरक्षित उड़ानों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रणाली लागू करने की प्रक्रिया आरंभ की है। सरकारी सूत्रों के अनुसार जी पी एस पर आधारित जिओ आगमेंटिड नेवीगेशन सुरक्षा प्रणाली से न केवल भारतीय वायु क्षेत्र में बल्कि दक्षिण-पूर्व एशिया से लेकर अफ्रीकी तटों तक के हिंद महासागर के वायु क्षेत्र पर भी विमानों के संचालन में सुधार होगा।
----
अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने पिछले छह महीनों में पोलियो का सिर्फ एक मामला आने पर भारत की सराहना की है। उनके अनुसार भारत में पोलियो की खुराक पिलाने के उच्चस्तरीय अभियान चलाये गये हैं। लेकिन उन्होंने निराशा व्यक्त की कि अगले साल तक दुनिया को पोलियो मुक्त करने की योजना सफल नहीं हो पाएगी।
----
मणिपुर के श्रम मंत्री फेईरोईजाम परिजात सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार श्रमिकों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं बना रही है। इम्फाल में एक समारोह में उन्होंने कहा कि राज्य श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए स्नातकोत्तर तक शिक्षा का प्रवेश शुल्क राज्य सरकार वाहन करेगी।
----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने आज स्वर्गीय विट्ठल सखाराम पागे पर स्मारक डाक टिकट जारी किया। समाज सेवा, संस्कृति, शिक्षा, साहित्य, अर्थशास्त्र और दर्शन जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
----
अमरीकी अंतरिक्ष यान अटलांटिस अंतिम बार धरती पर फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर में उतर गया है। इसके साथ ही मानव के अंतरिक्ष अभियान में अमरीका के प्रभुत्व का एक दौर समाप्त हो गया है, क्योंकि अमरीकी अंतरिक्ष केन्द्र नासा का तीस वर्षों का अंतरिक्ष कार्यक्रम समाप्त हो गया है। इस दौरान नासा ने अटलांटिस, चैलेंजर, कोलंबिया, डिस्कवरी और एंडेवर नाम के अंतरिक्ष यानों का एक बेड़ा तैयार किया।
----
भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री, आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर, व्यापार सम्बन्धी मुद्दों और आपसी आदान-प्रदान बढ़ाने पर विचार के लिए अगले सप्ताह बातचीत करेंगे। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा और पाकिस्तान की नवनियुक्त विदेश मंत्री हिना रब्बानी खेर के बीच होने वाली यह बैठक अगले बुधवार को नई दिल्ली में होगी। इससे एक दिन पहले दोनों देशों के सचिवों की बातचीत होगी।
----
अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों ने लघमन और वारडक में तलाशी अभियान के दौरान कई आतंकवादियों को मार गिराया है और कई को गिरफ्तार किया है।
----
मिस्र में आज नये मंत्रिमंडल ने पदभार संभाल लिया है। मंत्रियों ने सशस्+त्र सेनाओं की सर्वोच्च परिषद के प्रमुख हुसैन तंतावी के समक्ष शपथ ग्रहण की।
----
मलावी में दंगों के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़पों में कम से कम दस लोग मारे गये हैं। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति बिंगू वा मुथारिका के खिलाफ प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए थे और वे उनसे पद छोड़ने की मांग कर रहे थे।
----
ब्रिटेन में फोन हैकिंग घोटाले की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। पहले की जांच के रिकार्ड की फिर से जांच पड़ताल की जा रही है, जिनमें रूपर्ट मर्डाक के न्यूज इंटरनेशनल के स्वामित्व वाले अखबारों को छोड़कर दूसरे अखबारों को दोषी ठहराया गया था। वर्तमान जांच के सिलसिले में पुलिस ने २००३ में सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा किये गये आपरेशन मोटरमैन की फाइलें मांगी हैं। पिछली जांच से समाचार एकत्र करने के लिए गलत तरीकों का पता चला था ।
----
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा के कारण गंगा, यमुना गोमती और घाघरा सहित कई नदियां उफान पर हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रभावित जिलों में राहत औेर बचाव कार्य चल रहे हैं।

विभिन्न पश्चिमी और पूर्वी जिलों में पिछले २४ घंटों के दौरान १० से ५० मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। बुंदेलखण्ड और तराई के जिलों के कई गांवों में सैंकड़ों एकड़ कृषि भूमि पानी में समा गई है। जबकि दो दर्जन से अधिक गांव की आबादी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रभावित इलाकों में बाढ़ चौकिया चौबीसो घण्टे काम कर रही हैं। जालौन से डायरिया और दूसरे संक्रामक रोग फैलने की खबर मिली है। प्रभावित इलाकों में चिकित्सा टीमें भेजी गई हैं। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।
----
उत्तराखंड में पिछले २४ घंटे के दौरान वर्षा के कारण हुई घटनाओं में दो लोगो ंकी मृत्यु हो गई और सात घायल हो गये। लगातार हो रही वर्षा के कारण गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में चट्टानें गिरने से कई मार्ग बंद हो गए हैं तथा आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। चार धाम यात्रा मार्ग पर कई तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने राज्य में और बारिश की संभावना जताई है।
----
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्डस क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने चाय काल तक दो विकेट पर १२७ रन बना लिए थे। एंड्रयू स्ट्रॉस २२ रन और एलिस्टर कुक १२ रन बनाकर आउट हुए। दोनों ही विकेट जहीर खान ने लिए। खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पडा और चाय का समय घोषित कर दिया गया। अब बारिश शुरू हो गई है और मैच के देर से शुरू होने की संभावना है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर यह दो हजारवां मैच है, जबकि दोनों देशों के सौवां मैच है। 

NEWS AT NINE
2100 HRS
21 July, 2011
THE HEADLINES
  • Union Government approves two highway projects worth over 2,330 crore rupees in Chhattisgarh, Odisha and Kerala; Also approves a proposal to bring in a new legislation for stricter control over benami transactions.
  • Karnataka High Court upholds Governor's sanction to investigate land scam allegations against Chief Minister, Yeddyurappa.
  •  West Bengal Government to withdraw cases against those who were involved at various mass movements particularly Singur, Nandigram.
  • Finance Minister expresses hope that the price situation in the country will improve in the days ahead.
  • US Space Shuttle, Atlantis comes back to Earth after rendering 30 years of service in space exploration.
  • Bad light and rain disrupt first test between India and England at Lord's.
<><><>
The government today gave its approval to two highway projects worth over 2,330 crore rupees covering Chhattisgarh, Odisha and Kerala, with a view to expediting the infrastructure work in these states. This includes the project for development of four laning of 150 km long Chhattisgarh-Odisha Border - Aurang section on National Highway-6 in Chhattisgarh.  This is also aimed at helping reducing the time and cost of travel for traffic, particularly heavy traffic, plying between the two states.The Cabinet Committee of Infrastructure also gave its nod to the development of four laning of 54 km long Walayar - Vadakkancherry section on National Highway-47 in Kerala.
 <><><>
The government today approved a proposal to bring in a new legislation for stricter control over benami transactions. The decision was taken at a Cabinet meeting chaired by Prime Minister Manmohan Singh. Information and Broadcasting Minister Ambika Soni told reporters in New Delhi that Benami transactions (Prohibition) Bill 2011 will be introduced replacing the existing Benami Transactions (Prohibition) Act, 1988. She said that it was found during the process of formulating the rules that there are infirmities in the legislation which could not be possible without a comprehensive legislation by repealing the act.
The Minister said that the Cabinet also approved the proposal for enhancing reservation for women in Panchayats from the present 33 per cent to 50 per cent with the provision being applicable to all seats filled through direct election, office of chairpersons and of offices reserved for SC/ST.
Ms. Soni said Cabinet also approved acquisition of State bank of India commercial and international bank ltd.  by the State Bank of India.
 
<><><>
The Karnataka High Court has cleared the way for the Lokayuktha court to take up hearing in the case filed by Sirajudin Basha and others on land scam and de-notification charges against the Chief Minister Yeddyurappa and some of his family members. The High court today rejected a petition filed by Sohan Kumar, the Son-in-law of Karnataka Chief Minister Yeddyurappa today in the land scam allegation case against them. Justice Keshavanarayana termed the Governor’s sanction and the complaints filed thereafter by advocates in the Lokayukta court as just and in accordance with the law. Pronouncing the judgement today, the Judge also noted that allegations of land scam against people holding pubic offices is a serious matter and a probe in this regard comes within the ambit of legal framework.
<><><>
The Congress today demanded the resignation of Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa  in the wake of the Lokayukta report indicting him and his ministers in the illegal mining scam. Speaking to reporters in New Delhi,  Congress spokesperson Abhishek Manu Singhvi said the immediate resignation of the Chief Minister should be the starting. Talking to the reporters in New Delhi today BJP spokesperson Prakash Javdekar alleged that available facts are selective leaks presenting a biased story only.
 <><><>
The West Bengal Government has decided to withdraw the cases against those who were involved at various mass movements particularly Singur, Nandigram and Netai in the State. Addressing a public rally at Brigade Parade Ground in Kolkata this afternoon, State Chief Minister Ms. Mamata Banerjee said that many people were falsely implicated by the previous Left Front Government for taking part in mass movements and the cases against them will be withdrawn. Ms. Baneree reiterated that 52 political prisoners currently detained at different jails will also be released soon.
<><><>
In Jharkhand, the State Cabinet today approved the dismissal of 22 serving Additional District Judges (ADJs) of the state. The decision was taken in view of an order from the Jharkhand High Court on 7th March 2011, which had cancelled the appointments of these 22 ADJs on grounds of procedural irregularities.

<><><>
India today successfully conducted the first test-fire of its indigenously developed short-range, quick-reaction, tactical missile, Prahaar, from the Integrated Test Range (ITR) of Chandipur, off Odisha coast. The missile was test fired from the Launch Complex-III of the ITR at 8.10 this morning. The 150 km range Prahaar is a single-stage missile and is fueled by solid propellants. The uniqueness of the missile system is that in one salvo, six missiles can be fired with multiple targets. Prahaar is capable of hitting both tactical and strategic targets.
<><><>
Chief Election Commissioner Dr SY Quraishi has called upon the administrative officers of the state to ensure hundred percent enrolment of voter and distribution of Electorate Photo Identity cards EPIC. Talking to media persons at Lucknow this evening he said the names of about one core 70 lakhs voters are still missing from the voter's lists in the state. 

<><><>
The Supreme Court today appointed a five-member expert committee to supervise the unearthing and preservation of assets of the Sree Padmanabhaswamy Temple in Kerala.The committee will be headed by Director General of National Museum C V Ananda Bose and will also consist of representatives of the Archaeological Survey of India and and Reserve Bank of India. A bench headed by justices R V Raveendran and A K Patnaik said that the expert committee would submit its report only to the apex court.  The court also directed that the entire process of unearthing be video graphed and photographed. It also directed media not to speculate on the worth of assets of the temple before its valuation is done .The apex court passed the order on an application filed by Marthanda Varma and his other family members. They challenged the Kerala High Court order of taking over of the assets and management of the shrine by the state government.
<><><>
In UP, several rivers including, Ganga, Yamuna, Ramganga, Gomti and Ghaghra are still in spate due to heavy rain in various parts of the state. AIR correspondent reports that rescue and relief operations in the affected districts are on in full swing.

<><><>
In Uttarakhand two persons were killed and seven other injured in rain related incidenst during the last 24 hours. Incessant rains triggered landslides in Garhwal and Kumaon region, blocking several routes and have affected normal life. Scores of pilgrims were stranded due to frequent landslides on the Chardham yatra routes. The Met department has predicted more rains in the state.
<><><>
The space shuttle Atlantis  today made a perfect landing, bringing an official end to 30 years of U.S. space shuttle missions. The space ship with a crew of four astronauts on board touched the ground at 0556 local time at the Kennedy Space Center in the southern state of Florida. Perfect weather conditions and a crowd of hundreds welcomed the shuttle home. Atlantis' 13-day mission capped off its 33rd and final flight after 26 years in service. The fourth shuttle in NASA's fleet, Atlantis first flew into space in October 1985. The crew departed from the International Space Station on Tuesday after an eight-day visit to deliver a year's worth of supplies, and haul trash and used equipment back to Earth. Atlantis, as well as the other remaining shuttles, will be retired from service and put on public display.

<><><>
The Foreign Ministers of India and Pakistan will meet next week in New Delhi to discuss issues like terrorism, Jammu and Kashmir, trade and promotion of bilateral exchanges. External Affairs Minister S M  Krishna and newly-appointed Pakistan Foreign Minister Hina Rabbani Kher will hold day-long talks on July 27, 2011. The talks will be preceded by a meeting of the Foreign Secretaries on Tuesday. Besides terrorism, a number of issues including Jammu and Kashmir,  Siachen, Sir Creek, trade, confidence-building measures and people-to-people contact will be discussed in the meeting.
<><><>
In Malawi, at least 10 people have been killed in clashes between demonstrators and police during a wave of riots in the southern African nation. The demonstrators had gathered in a protest against president Bingu wa Mutharika.

<><><>
In Egypt,14 new ministers took their oaths today in a Cabinet reshuffle. Meanwhile the spokesman for the Supreme Council of the Armed Forces has announced that the upcoming parliamentary elections will take place in a three-stage process. This will cover both houses of Parliament -the upper Shoura Council and the lower People's Assembly. Spokesman said that Egyptian civil society organisations will be permitted to monitor the elections while international observers will not be allowed for reasons of sovereignty.

<><><>
The Airports Authority of India, AAI  has launched the process of implementing a critical safety system for safe navigation of flights. According to official sources, the GPS Aided Geo Augmented Navigation (GAGAN) safety system will improve air navigation, not only over the Indian airspace but also over the airspace over the Indian Ocean region from Southeast Asia to the African shores. Our correspondent reports that with the implementation of GBAS, India will become the fourth country in the world to adopt this system.
<><><>
Bad light has stopped  play  in the first cricket Test between India and England at the historic Lord's Stadium in London. Earlier, rains delayed the start of the match.

No comments:

Post a Comment