Loading

27 February 2014

  • उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा राजीव गांधी के शेष चार हत्यारों की रिहाई पर अगले आदेश तक रोक लगाई।

  • कश्मीर में राष्ट्रीय रायफल्स के जवान ने पांच सैनिकों की गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या की।
  • लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस प्रचार समिति की बैठक। राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर सलमान खुर्शीद की टिप्पणी को खारिज किया।
  • नौसेना पनडुब्बी दुर्घटना में लापता दो अधिकारियों की मौत। दुर्घटना की जांच रियर एडमिरल रैंक के अधिकारी करेंगे।
  • एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज अफगानिस्तान का मुकाबला मौजूदा चैम्पियन पाकिस्तान से।
-----
उच्चतम न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चार और हत्यारों की रिहाई पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने इनकी रिहाई के खिलाफ केन्द्र सरकार की याचिका पर तमिलनाडु सरकार और चारों दोषियों को नोटिस भी जारी किए हैं।

इससे पहले उच्चतम न्यायालय इस मामले में तीन दोषियों की रिहाई पर भी रोक लगा चुका है। आज के फैसले से राजीव गांधी हत्या मामले के सभी सात अभियुक्तों को उच्चतम न्यायालय की अनुमति के बिना रिहा नहीं किया जा सकता। १९९१ में २१ मई को तमिलनाडु में एल टी टी ई के आतंकवादियों ने आत्मघाती हमले में राजीव गांधी और उनके चौदह सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी।
-----
कश्मीर के गंदरबल जिले में १३ राष्ट्रीय रायफल्स के सैन्य शिविर में एक जवान ने पांच साथियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। इस घटना में एक जवान घायल भी हुआ है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि संतरी की ड्यूटी कर रहे एक जवान ने तड़के करीब दो बजे बैरक में घुसकर सो रहे अपने साथियों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। यह घटना साफापुरा के सैन्य शिविर में हुई। मामले की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
-----
लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस प्रचार समिति की आज नई दिल्ली में बैठक हुई। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों ने भाग लिया। इनमें सर्वश्री ए.के. एंटनी, सुशील कुमार शिंदे, पी चिदम्बरम, गुलाम नबी आजाद और जयराम रमेश शामिल हुए। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पचास सदस्यों वाली इस समिति के सह-अध्यक्ष हैं।

कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बैठक के बाद बताया कि बैठक में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को टिकट न देने का सुझाव आया। उन्होंने कहा कि बैठक में चुनाव प्रचार को अधिक प्रभावी बनाने पर भी विचार किया गया।
-----
कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव गांधी ने भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के बारे में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की टिप्पणी को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि वे ऐसी भाषा को ठीक नहीं समझते। श्री गांधी आज नई दिल्ली में कांग्रेस प्रचार समिति की बैठक से अलग पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि सलमान खुर्शीद ने श्री नरेंद्र मोदी को गुजरात में २००२ के सांप्रदायिक दंगों को रोकने में विफल रहने के कारण नपुंसक बताया था। लेकिन श्री खुर्शीद ने स्पष्ट किया कि नपुंसक शब्द से उनका अभिप्राय केवल श्री मोदी की राजनीतिक अक्षमता से था क्योंकि उन्होंने स्थिति को उचित ढ़ंग से नहीं संभाला था।
-----
तेलंगाना राष्ट्र समिति टीआरएस शनिवार को अपने पोलितब्यूरो और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित करेगी। आज हैदाराबाद में जारी प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार टीआरएस पोलितब्यूरो, संसदीय तथा विधायी दल और राज्य के कार्यकारी अधिकारी संसद में तेलंगाना विधेयक पारित होने के बाद पार्टी की आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे। बैठक में टीआरएस के कांग्रेस में विलय या उससे गठबंधन की संभावना पर भी विचार किया जायेगा।
-----
तेलुगुदेशम पार्टी ने केन्द्र सरकार से, अलग तेलंगाना राज्य के गठन के लिए कोई तारीख तय नहीं करने का आग्रह किया है। पार्टी ने कहा है कि केन्द्र को इस बारे में जल्दबाजी में आगे कार्रवाई नहीं करनी चाहिए और तब तक इंतजार करना चाहिए जब तक उच्चतम न्यायालय आन्ध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक की संवैधानिक मान्यता को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं का निपटारा नहीं कर देता। पार्टी ने कहा है कि आन्ध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में कई याचिकाएं लंबित हैं। उसने कहा कि विधेयक की वैधता और संवैधानिकता के बारे में उच्चतम न्यायालय ही फैसला करेगा।
-----
आई एन एस सिंधुरत्न पनडुब्बी दुर्घटना की जांच, रियर एडमिरल रैंक के अधिकारी करेंगे। नौसेना सूत्रों ने बताया कि रियर एडमिरल रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में दुर्घटना की जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि जांच में दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जायेगा और पनडुब्बियों की सुरक्षा के उपाय सुझाये जायेंगे।

इस बीच नौ-सेना सूत्रों ने बताया है कि आईएनएस सिंधुरत्न की दुर्घटना में लापता दो अधिकारी मृत पाए गए हैं। तलाशी अभियान के दौराना इनकी मौत की पुष्टि की गई। सूत्रों ने यह भी बताया कि इन अधिकारियों के परिवार को इस त्रास्दी की सूचना दे दी गयी है। दुर्घटनाग्रस्त पनडुब्बी को मुम्बई बन्दरगाह लाया गया है। सात घायलों की हालत स्थिर बताई गई है।
आईएनएस सिंधुरत्न कल सवेरे जब सामान्य प्रशिक्षण के लिए मुंबई तट के पास था, तभी पनडुब्बी से धुंआ निकलने की खबर आई थी ।
-----
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी का इस्तीफा स्वीकार करने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत की थी। एडमिरल जोशी ने पनडुब्बी दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। आज सेवेरे नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में श्री एंटनी ने बताया कि इस समूची घटना पर उन्हें दुःख है। श्री एंटनी ने कहा है कि एडमिरल जोशी ने कल स्वयं उनसे मिलकर अपना त्यागपत्र सौंपा था और तुरंत प्रभाव से उसे स्वीकार करने का आग्रह किया था।
 
उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इस्तीफा सौंपा और मुझसे इसे तुरंत स्वीकार करने का अनुरोध किया। उन्होंने नये नौसेना प्रमुख की नियुक्ति तक आर के धवन को कार्यवाहक नौसेना प्रमुख बनाने का सुझाव दिया। श्री जोशी के इस्तीफें के बाद नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल रॉबिन धवन को कार्यवाहक नौसेना प्रमुख बनाया गया है।
-----
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इंडियन न्यूज पेपर सोसायटी से देश में निष्पक्ष और जवाबदेह मीडिया का प्रतिनिधि बने रहने का आह्‌वान किया है। वे इंडियन न्यूज पेपर सोसायटी की स्थापना की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर आज नई दिल्ली में आयोजित समारोह को संबोंधित कर रहे थे। श्री मुखर्जी ने मीडिया से अनुरोध किया कि वह पेड न्यूज+ की गलत परंपरा को जड़ से खत्म करें। उन्होंने कहा कि सनीसनीखेज+ समाचार किसी भी चीज के सही आंकलन का विकल्प नहीं हो सकते। राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया के दूसरे हिस्सों में जहां अखबार उद्योग काफी मुश्किल भरे समय से गुजर रहा है, वहीं भारत में यह उद्योग १० प्रतिशत की दर से विकास कर रहा है। राष्ट्रपति ने प्रेस की स्वतंत्रता को लोकतंत्र का प्र्रमुख आधार बताते हुए कहा कि जीवंत मीडिया राष्ट्र की महत्वपूर्ण संपत्ति है।ं इसके जरिये लोगों को विभिन्न मुद्दों को कई तरीके से देखने का मौका मिलता है।
-----
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू करने की दृष्टि से सोशल मीडिया पर नियंत्रण और नियमन करना एक बड़ी चुनौती होती है। श्री देव आज नई दिल्ली मे ंआकाशवाणी के वरिष्ठ संपादकों और संवाददाताओ के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। श्री देव ने कहा कि चुनावों की घोषणा की तारीख से आचार संहिता लागू हो जाती है और उसके बाद सोशल मीडिया पर दिखाई जाने वाली सभी प्रचार सामग्री हटाना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर होने वाला खर्च भी चुनावी खर्च का ही हिस्सा है।
 
हम उम्मीदवारों के द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर खर्चों के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। इन खर्चों का ब्यौरा और अपने सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी देने के लिए उम्मीदवारों को कानूनी रूप से बाध्य किया जायेगा।
-----
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ दो दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगे। श्री ज+रीफ दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ बनाने के लिए वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। बातचीत के दौरान अफगानिस्तान की घटनाओं, हिंसा और आतंकवाद से निपटने सहित क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मसलों तथा भारत के साथ व्यापारिक और आर्थिक संबंध बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। ईरान, कच्चे तेल के निर्यात के बारे में भी भारत से बात करेगा।
-----
भारत और सऊदी अरब ने रक्षा क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और भारत यात्रा पर आए सऊदी अरब के युवराज सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के बीच बातचीत के बाद समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

रक्षा सहयोग समझौते के तहत सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा सैन्य प्रशिक्षण और शिक्षा समेत सुरक्षा से जुड़े अन्य क्षेत्रों में सहयोग का प्रावधान किया गया है।
-----
महाशिवरात्रि का पर्व आज देश के विभिन्न भागों में परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भगवान शिव की पूजा के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महाशिवरात्रि को भगवान शिव और पार्वती के विवाह का दिन माना जाता है।

उत्तर प्रदेश में वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश में सात दिन तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध मंडी शिवरात्रि मेला आज से मंडी नगर में शुरू हो रहा है। तमिलनाडु में शिवरात्रि के अवसर पर चिदम्बरम, तंजावुर और तिरूवरूर में नृत्य समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।
-----
विदेशों से भी महाशिवरात्रि का पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाये जाने के समाचार मिल रहे हैं। नेपाल, श्रीलंका, इंडोनेशिया, म्यामां, अफगानिस्तान और मारीशस सहित पश्चिम एशिया के कई देशों में हिंदू श्रद्धालुओं की मंदिरों में भीड़ लगी है।
-----
फातुल्ला में एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में अफगानिस्तान से खेलते हुए पाकिस्तान ने ताजा समाचार मिलने तक ग्यारह ओवर में बिना विकेट खोये ५२ रन बना लिए थे। इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पाकिस्तान की टीम में बिलावल भाटी की जगह अनवर अली को रखा गया है। अफगानिस्तान की टीम पहली बार एशिया कप में खेल रही है। पाकिस्तान अपना पहला मैच श्रीलंका से हार गया था। भारत का अगला मैच श्रीलंका से होना है।
-----
बंगलादेश में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत ११५ उपजिला परिषद के लिए आज हो रहे मतदान में सत्तारूढ़ अवामी लीग और उसकी विरोधी बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी के बीच फिर मुकाबला हो रहा है। करीब दो करोड़ मतदाताओं के आज मतदान में हिस्सा लेने की संभावना है। एक हजार ३ सौ ७६ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
-----
दुबई में चल रहे खानपान मेले - दुबई फूड २०१४ में भारतीय खाद्य निर्यातकों और आतिथ्य क्षेत्र को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मे ंचल रहे इस पांच दिवसीय मेले में भारत की तीन सौ से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय मंडप में खासतौर से बासमती और गैर बासमती चावल, जड़ी-बूटियां, मसाले, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, पोल्ट्री और डेयरी उत्पाद, मांस और तैयार खाद्य पदार्थ समेत कई किस्म के खाद्य पदार्थ प्रदर्शित किये गए हैं।
 
इलायची, काली मिर्च, सौंफ, जीरा, धनिया, हल्दी आदि मसालों के लिए भारत शुरू से ही जाना जाता रहा है। अप्रैल से नवम्बर २०१३ के दौरान भारत के मसालों के निर्यात में पिछले साल की तुलना में २८ फीसदी का इजाफा हुआ। इस दौरान भारत से मसालों का निर्यात ३ दशमलव नौ-आठ लाख मीट्रिक टन से बढ़कर पांच लाख मीट्रिक टन हो गया। जबकि मसालों के निर्यात से होने वाली आमदनी ५७३२ करोड़ से बढ़कर ८३७७ करोड़ रूपये हो गई। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।
-----
रूस के राष्ट््रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के सीमावर्ती क्षेत्र सहित समूचे रूस में सैन्य इकाइयों के लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण अभ्यास शुरू करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने देश की सैन्य सुरक्षा के लिये संभावित खतरे की स्थिति में कार्रवाई के लिए सेनाओं की क्षमता की तैयारी की समीक्षा करने की जिम्मेदारी सशस्त्र बलों के प्रमुख को सौंपी है।

इस बीच नाटो के रक्षा मंत्रियों ने आज यूक्रेन की सम्प्रभुता और स्वतंत्रता का समर्थन किया। उन्होंने कहा है कि नाटो यूक्रेन में लोकतांत्रिक सुधारों में सहायता और समर्थन जारी रखेगा। अमरीका ने भी एक बयान जारी करके यूक्रेन में सैन्य हस्तक्षेप के प्रति चेतावनी दी है और कहा है कि इसका करारा जवाब दिया जायेगा।
-----
हिमाचल प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में आज तड़के से हिमपात और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के कुछ भागों में रूक-रूककर बर्फ गिर रही है।
----
  • Supreme Court stays release of remaining four convicts by Tamil Nadu Government in the Rajiv Gandhi assassination case. Five soldiers shot dead by a Rashtriya Rifles' Jawan in Kashmir; the soldier kills himself also.


  • Congress Campaign Committee meets to finalise poll strategy; Rahul Gandhi disapproves Salman Khurshid's remark on Narendra Modi.
  • Two Officers missing in the Sub-marine mishap are reported dead; a Rear Admiral-rank officer to inquire into the accident.
  • And In Asia Cup Cricket minnows Afghanistan take on defending champion Pakistan today.
{}>><><<{}
The Supreme Court today stayed till further orders the release of remaining four killers of Rajiv Gandhi. A bench headed by Chief Justice P Sathasivam also issued notices to Tamil Nadu government and the four prisoners on the Centre's plea against their release. The Centre had filed petition seeking to restrain Tamil Nadu government from releasing these convicts who are undergoing life imprisonment. Earlier, the apex court stayed the release of three others. Now none of the seven convicts in Rajiv Gandhi assassination case can be released without permission of the Supreme Court. Rajiv Gandhi was killed along with 14 security personnel on May 21, 1991 in a suicidal bomb attack by LTTE militants in Tamil Nadu.
{}>><><<{}
In Kashmir, an army soldier today shot dead five of his colleagues when they were sleeping before committing suicide in Ganderbal district. An army spokesman said, the Rashtriya Rifles unit soldier ran amok in the wee hours. The incident took place inside the army camp of 13 Rashtriya Rifles at Safapora. A court of inquiry has been ordered into the incident. The soldier, who was posted on sentry duty at the camp, entered one of the barracks at around 2 AM and opened indiscriminate firing. Five soldiers were killed and another injured in the firing before the jawan went on to shoot himself.
{}>><><<{}
The Congress Campaign Committee met in New Delhi today to finalize strategy for the upcoming Lok Sabha polls. The meeting chaired by party President Sonia Gandhi was attended among others by the Prime Minister, senior Cabinet Ministers including A K Antony, Sushilkumar Shinde, P Chidambaram, Ghulam Nabi Azad and Jairam Ramesh. Party Vice President Rahul Gandhi is the co-chairman of the 50-member committee. Talking to reporters after the meeting, Congress leader Satyavrat Chaturvedi said a suggestion was made at the meeting to deny tickets to those who are facing allegations of corruption or have criminal background. He said it was also discussed in the meeting how to make poll campaign more effective.
{}>><><<{}
Congress Vice President Rahul Gandhi has disapproved of External Affairs Minister Salman Khurshid's remark on BJP leader Narendra Modi. He said he does not appreciate such kind of language. Gandhi was talking to reporters on the sidelines of Congress Campaign Committee meeting in New Delhi today. Our correspondent reports, Salman Khurshid had described Narendra Modi as impotent for failing to control communal riots in Gujarat in 2002. Khurshid, however, clarified that by the word impotent, he only meant political incompetence of Modi who, he said did not handle the situation properly.
{}>><><<{}
Telangana Rashtra Samithi TRS, will hold a meeting of its politburo and office bearers on 1st of next month. A press release issued in Hyderabad today said that a joint meeting of TRS politburo, parliamentary and legislature party, and state executive will discuss the future course of action of the party in the wake of the passage of Telangana Bill in Parliament. The meeting will also discuss the possible merger or alliance of TRS with Congress.
{}>><><<{}
The Telugu Desam Party today requested the Centre not to fix an appointed date for formation of Telangana state. The party said Centre should not proceed in haste and wait till the Supreme Court fully disposes petitions challenging the constitutional validity of the AP Reorganisation Bill. It said many petitions are pending in the Supreme Court against the bifurcation of Andhra Pradesh and the apex court will determine the legal and constitutional status of AP Reorganisation Bill.
{}>><><<{}
President Pranab Mukherjee has called upon the Indian Newspaper Society to remain torch bearer of free and responsible media in the country. Addressing the platinum jubilee celebrations of the society in New Delhi today, Mr Mukherjee urged the media to weed out the aberrations of paid news. He said sensationalism cannot become a substitute of objective assessment. Mr Mukherjee said even as the newspaper industry is witnessing tough times in other parts of world, Indian newspaper industry is growing at ten per cent. He said that free press is a critical component of democracy.
"Media has assumed different roles of being a facilitator, protector and enabler of democratic institutions and process. Our vast, varied and vibrant media is a national asset. A media as a whole not only keeps people informed but also performs a very crucial function of presenting ideas as alternative in the domain of policy formulation and implementation."
{}>><><<{}
Chief Electoral Officer, Delhi, Mr Vijay Dev has said that control and regulation of social media is a major challenge during the election process in terms of enforcement of model code of conduct. He was addressing the National Workshop for senior editors and correspondents of All India Radio in New Delhi today. Mr Dev said that all the publicity material put on social media need to be removed after the model code of conduct comes into effect. The expenditure on social media comes with in the expenditure limit.
We are also now calculating the expenditure incurred by the candidates through the use of social media and in that it has been now enjoined upon by law through an affidavit on all the contesting candidates to mandatorily disclose their social media accounts.
{}>><><<{}
Maharashtra cabinet has approved a proposal to regularise the slums upto the year 2000, extending the earlier cut-off date by five years. The decision is expected to benefit nearly 3.75 lakh illegal shanties in Mumbai. The Maharashtra government has also announced a "slum transfer policy" that will protect all slums that have come up before 1995. While announcing the slum transfer policy in both the house of the state legislature yesterday, Maharashtra Chief Minister Prithviraj Chavan said that the transfer of the protected structure will be legalised and will go a long way in making Mumbai slum-free.
{}>><><<{}
Indian Navy has constituted a high level inquiry headed by an officer of the rank of Rear Admiral to establish the cause of the INS Sindhuratna submarine accident. In a release issued in Mumbai, the Navy said, the inquiry has immediately commenced its proceedings. The aim of the enquiry is to ventilate the submarine and recommend steps for continuing safe operations of submarines.
Meanwhile, Navy sources said the two missing officers in INS Sindhuratna found dead. The sources said the death of the two officers were confirmed during the search operation. Sources further told that their families have been informed about this tragedy.
The ill-fated submarine has been brought back to Mumbai harbour and the condition of the seven seriously injured personnel, are reported to be stable. INS Sindhuratna was at sea off Mumbai for routine training in the early hours of yesterday when smoke was reported in the sailors' accommodation by the submarine.
{}>><><<{}
Defence Minister A K Antony has said that he had met Prime Minister Manmohan Singh before accepting the resignation of Admiral D K Joshi as Navy Chief. Admiral Joshi yesterday resigned taking moral responsibility of the accident. Talking to reporters in New Delhi this morning, the Defence Minister said he is sad about the whole development.
He personally handed over the letter and he requested me to accept this letter with immediate effect and he has suggested till final arrangement is taken to appoint present vice chief Admiral R.K. Dhowan officiating Naval chief. He was very much disturbed at the whole development. He is a very fine human being and a very good admiral.
Navy Vice Chief Vice Admiral Robin Dhovan has been made the acting Navy chief after Joshi's resignation.
{}>><><<{}
The government has invited bids for auction of three coal blocks in Jharkhand and West Bengal for captive use by steel, cement and sponge iron companies. An official statement said, while two blocks are in Jharkhand, one is in West Bengal. The auction will feature mines that have total reserves of 500 million tonnes. This is for the first time that the government has initiated auction of coal blocks through competitive bidding for specified end-uses. The move comes after the Centre drew flak for delaying the auction and the Comptroller and Auditor General saying that allotment of 57 mines to private firms without auction resulted in a notional loss of 1.8 lakh crore rupees to the exchequer.
{}>><><<{}
RBI has asked banks to play a proactive role in detecting bad loans and to focus on improving their credit risk management systems. In a notification issued yesterday, RBI has asked the Board of Directors of banks to take all necessary steps to arrest their deteriorating asset quality.
{}>><><<{}
The Central Board of Direct Taxes has extended the time-limit for filing ITR-5 Forms for Assessment Years 2009-10, 2010-11 and 2011-12, for returns that have been e-filed with refund claims till 31st of next month. An official release said that taxpayers concerned are advised to take benefit of this relaxation so as to enable the tax authorities to further process their otherwise valid refund claims.
{}>><><<{}
The Centre has informed the Supreme Court that it has no plan to execute the 1993 Delhi bomb blast convict Devender Pal Singh Bhular given his precarious mental health. The Attorney General GE Vahanvati also sought two weeks time to place the mercy papers regarding the Bhullar case to the President. The Attorney General was presenting Delhi Lt. Governor's favourable recommendation on a mercy plea filed by Bhullar's wife before the apex court.
{}>><><<{}
In Bangladesh, ruling Awami League and arch rival BNP face another political battle for popularity today as elections to 115 upazila parishad are being held in the second phase of the local-body polls today. Around 20 million voters will exercise their franchise. There are around 1376 candidates in the fray.
{}>><><<{}
Russian President Vladimir Putin has ordered a massive training exercise for military units across Russia, including along the border with Ukraine. He has assigned the head of the armed forces to review the combat preparedness of the troops for action in case of resolving crisis situations threatening the military security of the country. Meanwhile, NATO Defence Ministers today supported the Ukrainian sovereignty and independence. It said NATO will stand ready to continue assisting Ukraine in its democratic reforms. The United States has also released a statement, warning that any military intervention into Ukraine will be met with a strong response.
{}>><><<{}
NATO Secretary General Anders Fogh Rasmussen says the United States may have to wait for Afghan President Hamid Karzai's successor to sign a deal to authorize US troops on its territory beyond 2014. He said that all NATO troops will withdraw if no legal framework is in place. The NATO Secretary General said President Karzai is not likely to sign the security agreement but he is optimistic that Karzai's successor, to be elected in an April vote, would sign it. Meanwhile, US President Barack Obama has ordered the Defence department to draw up plans for a full withdrawal of US troops. He warned Karzai of the possibility of pull out. But Karzai reportedly told Obama that he cannot sign the deal unless peace negotiations with the Taliban have begun.
{}>><><<{}
Pakistan were 37 for no loss in 8.5 overs against the Afghanistan in the Asia Cup Cricket tournament at Fatullah, when reports last came in. Earlier Afghanistan won the toss and elected to field. Pakistan have made one change to their team, Anwar Ali comes in for Bilawal Bhatti. Afghanistan are playing for the first time in the Asia Cup. Pakistan had lost their first match against Sri Lanka. India will take on Srilanka tomorrow at Fatullah .
{}>><><<{}

22 February 2014

अरुणाचल में खडे़ होकर मोदी ने चीन को दी चुनौती

'चीन के दबाव में नहीं आना'

'चीन के दबाव में नहीं आना'

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया की कोई भी ताक़त अरुणाचल प्रदेश को भारत से नहीं छीन सकती है। नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में भाजपा की एक रैली को संबोधित कर रहे थे।


चीन बराबर अरुणाचल प्रदेश पर अपनी दावेदारी जताता रहा है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश का हर आदमी भारत की मजबूती से रक्षा करता है, इसलिए यहां के लोगों को चीन के दबाव में नहीं आना चाहिए।


भाजपा नेता ने कहा कि अब दुनिया में कहीं भी विस्तारवादी राजनीति नहीं होती है, इसलिए चीन को भी अपनी विस्तारवादी मानसिकता को छोड़ना होगा।
 
विस्तारवादी मानसिकता

विस्तारवादी मानसिकता

मोदी ने कहा कि 'भाजपा विकासवाद की पक्षधर है। भारत का भला न तो परिवारवाद से होगा और जातिवाद से। भारत का विकास भी विकासवाद से ही करना होगा।' उन्होंने कहा कि 2014 में होने वाला लोकसभा का चुनाव विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा।


नरेंद्र मोदी ने कहा कि अरुणाचल की हर समस्या का एक ही इलाज है, वह है विकास। उन्होंने कहा कि हर्बल, हार्टिकल्चर (बागबानी) और हैंडिक्राफ़्ट (हस्तशिल्प) के क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश के लिए अपार संभावनाएं हैं। इससे अरुणाचल को नई शक्ति दी जा सकती है।


अरुणाचल प्रदेश के बौद्ध मठों और हिमालय की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि इस राज्य में पर्यटन और पर्यावरण के क्षेत्र में अपार संभवानाएं हैं, इसके लिए केवल सपना देखने की ज़रूरत है। इससे अरुणाचल को पर्यावरण का वैश्विक राजधानी बनाया जा सकता है।
पूर्वोत्तर का विकास

पूर्वोत्तर का विकास

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने हर विभाग को कुल बजट का 10 फ़ीसद हिस्सा पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए आबंटित करने को कहा था। भाजपा नेता ने कहा कि अगर वो प्रधानमंत्री बने तो वो पूर्वोत्तर के लिए वाजपेयी सरकार की नीतियों को ही आगे बढ़ाएंगे।


प्रदेश में सरकार चला रही कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने 2012 में हुए मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने उस सम्मेलन में केंद्र की कांग्रेस सरकार पर ही कई आरोप लगाए थे।


उन्होंने लोगों से दिल्ली में एक ऐसी सरकार बनाने की अपील की जो कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों की आवाज़ सुनें।
  • उत्तर प्रदेश में मनरेगा की राशि में कथित धांधली के संबंध में सीबीआई ने पांच मामले दर्ज किए।

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्ष पर संसद में भ्रष्टाचार रोधी विधेयक पारित कराने में असहयोग का आरोप लगाया। भाजपा ने इसका विरोध किया और कहा कि उसने सदन में सार्थक चर्चाओं में भाग लिया।

  • सरकार निजी भागीदारी से मणिपुर के सेनापति जिले में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना करेगी।

  • भारत इस वर्ष श्रीलंका में गृह युद्ध से विस्थापित लोगों के लिए १६ हजार और मकान बनायेगा।

  • बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शकीबुल हसन के तीन एकदिवसीय मैचों में खेलने पर रोक लगाई।


----------
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना-मनरेगा की राशि में कथित धांधली के सिलसिले में पांच मामले दर्ज किए हैं। ये मामले मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी सरकार के शासन के दौरान हुए। सीबीेआई सूत्रों ने बताया कि गोंडा, बलरामपुर, सोनभद्र, महोबा और कुशीनगर जिलों में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आपराधिक षड़यंत्र, वित्तीय अनियमितता, धोखाधड़ी, जालसाजी और सरकारी पदों के दुरूपयोग के मामले दर्ज किए गए हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि इन जिलों में वर्ष २००७ से २०१० के बीच योजना को लागू करने से सीधे तौर पर जुड़े अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। हमारे लखनऊ संवाददाता ने सीबीआई सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि एजेंसी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के निर्देश पर जांच शुरू कर दी है।

सीबीआई द्वारा मनरेगा के कथित घोटाले के लिए दर्ज किए गए इन केसों से आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बहुजन समाजवादी पार्टी की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं। लगभग पांच सौ करोड़ रुपये के इस घोटाले में २० से अधिक आईएएस और ४० से अधिक पीसीएस अधिकारियों के संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। इनके अलावा सैकड़ों ग्राम प्रधान , ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष समेत मनरेगा की कार्यदायी संस्थाओं के सैकड़ों इंजीनियर और कर्मचारी भी शक के घेरे में हैं।  इस बीच सीबीआई ने राज्य सरकार से महात्मा गांधी मनरेगा से जुड़े सभी दस्तावेजों को संरक्षित और सुरक्षित करने की मांग की है। मेजराजुद्दीन आकाशवाणी समाचार लखनऊ।

----------
आयकर विभाग ने ऐसे २१ लाख ७५ हजार लोगों की पहचान की है, जिन्होंने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं की है और सभी करदाताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी सही आय बताए तथा उपयुक्त कर अदा करे।
नई दिल्ली में जारी वित्त मंत्रालय के वक्तव्य के अनुसार, रिटर्न दाखिल न करने वालों के बारे में जानकारी आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर कंप्लायंस मॉड्यूल के जरिए उपलब्ध हुई है। विभाग ने पैन नंबर वाले ऐसे लोगों की सूची बनाने की योजना पिछले साल फरवरी में शुरू की थी जो रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे। फिलहाल विभाग ने ५० हजार लोगों को पत्र भेजे है। उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है जिन्होंने २०१०-११ और २०११-१२ में बड़े सौदे किए थे।
सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रत्यक्ष कर के जरिये ६ लाख ६८ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।

----------
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में असहयोग कर रहा है और समर्थन नहीं कर रहा है, हालांकि विपक्षी नेता कहते रहते है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ है और इसके खिलाफ लड़ना चाहते है।
श्री गांधी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को विपक्ष का समर्थन मिलेगा, लेकिन जब भ्रष्टाचार के खिलाफ संसद में विधेयक पारित करने का समय आया तो उन्होंने इसका समर्थन नहीं किया।
नई दिल्ली में कल पत्रकारों के सवाल के जवाब में श्री गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार रोधक विधेयक संसद में पारित कराने के लिए अध्यादेश का रास्ता अपनाने की संभावना पर उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की है।   

-----------
भाजपा नेता अरूण जेटली और सुषमा स्वराज ने भ्रष्टाचार विरोधी विधेयकों पर बयानबाजी को लेकर श्री राहुल गांधी की आलोचना की है। नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में इन दोनों नेताओं ने कहा कि इससे पहले तो कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के बारे में कभी कुछ नहीं कहा था।

-----------
भारतीय जनता पार्टी ने संसद में लोकपाल विधेयक और तेलंगाना विधेयक पारित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। आज तीसरे पहर दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी नेता सुषमा स्वराज ने कांग्रेस सांसदों पर तेलंगाना विधेयक के दौरान बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया।

दूसरी तरह की बाधा यहां दिखाई दी, जो पहले शायद किसी लोकसभा में नहीं हुई होगी। वो थी जो बाधा सत्तापक्ष के ही सांसदों द्वारा ही पैदा की गयी और एक दो बार नहीं या एक दो दस दिन के लिए तीन सत्र तेलंगाना विरोध की भेंट चढ़ गये, जिसमें केवल कांग्रेस के सांसदों ने और कांगे्रस के मंत्रियों ने बाधा पैदा की।

श्रीमती स्वराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को संतोष है कि उसने अर्थव्यवस्था, संघवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर महत्वपूर्ण चर्चाओं में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण विधेयकों का समर्थन किया।

----------
भारत के निर्वाचन उपायुक्त आलोक शुक्ला लोक सभा चुनाव के सिलसिले में पूर्वोत्तर राज्यों की चुनाव तैयारी और तालमेल का जायजा लेने के लिए कल असम जाएंगे। असम के संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी एम.एल. सुरेका ने बताया कि श्री शुक्ला कल गुवाहाटी में उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें सभी पुलिस उपायुक्त और अधीक्षक भी शामिल होंगे। पूर्वोत्तर राज्यों के अन्य अधिकारियों के भी इस समीक्षा बैठक में आने की संभावना है।

----------
मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने कहा है कि सेनापति जिले में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दल ने अभी राज्य का दौरा किया था और संस्थान की स्थापना के बारे में चर्चा की थी।

----------
ओड़ीशा के पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश्वर मोहन्ती की हालत स्थिर होने की खबर है। उन्हें कल रात अज्ञात हमलावरों ने पुरी शहर में उनके आवास के पास गोली मार दी थी। उनका इलाज भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। आज उनका ऑपरेशन किया गया और उनकी पसलियों में फंसी गोली निकाल दी गयी है। पुरी के पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना की जांच चल रही है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस से कहा है कि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने के उपाय करे।

----------
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज सवेरे अरूणाचल प्रदेश में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरूआत की। पूर्वी सियांग जिले में अरूणाचल के सबसे पुराने शहर, पासीघाट में विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और उसे बाहरी तत्वों से सुरक्षित रखने के सभी संभव उपाय किये जाएंगे।

----------
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इस वर्ष मध्य प्रदेश में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए ४३ करोड़ रूपये की राशि को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि शहरी तंग बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।

केन्द्र सरकार से मिली मंजूरी के अनुसार हर पचास हजार की जनसंख्या पर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे और हर पांच लाख की आबादी पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किये जाएंगे। वहीं शहरों में हर पांच सौ की आबादी पर मोहल्ला आरोग्य समितियों का गठन होगा। राज्य में चार हजार आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी, वहीं ८७ डॉक्टरों की भी नियुक्ति होगी। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।     

----------
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण राज्य के पांच वर्ष तक की उम्र के सभी लोगों के लिए जल्द ही आधार कार्ड जारी करेगा। राज्य के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने कहा कि आधार कार्ड जारी करने की प्रक्रिया मार्च, २०१५ तक चलेगी।

----------
भारत इस वर्ष श्रीलंका में गृह युद्ध से विस्थापित लोगों के लिए १६ हजार और मकान बनायेगा। सरकार ने २०१० में श्रीलंका के विस्थापितों के पुनर्वास के लिए पचास हजार मकानों के निर्माण की परियोजना की घोषणा की थी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इसके लिए प्रारंभिक तौर पर तेरह अरब पचास करोड़ रूपये आवंटित किए गए थे।

परियोजना के तहत पिछले वर्ष दस हजार घर बनाये गए। इस वर्ष सोलह हजार घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें १२ हजार उत्तरी प्रांत में और चार हजार देश के मध्य प्रांत के  चाय बागानों में काम कर रहे भारतीय मूल के तमिल लोगों के लिए होंगे, ये परियोजना भारत सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता से किसी भी देश में चलाई जा रही सबसे बड़ी परियोजना है। इसका स्थानीय नागरिकों से लेकर श्रीलंका सरकार तक सभी ने सराहना की है। अभिषेक दयाल आकाशवाणी समाचार कोलंबो।

----------
सीरिया में मानवीय सहायता पहुंचाने के काम में तेजी लाने संबंधी प्रस्ताव पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान होने की उम्मीद है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये कार्रवाई ऐसे समय पर हो रही है जब संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता एजेंसी ने सुरक्षा परिषद से अनुरोध किया है कि सीरिया में अधिक मानवीय सहायता पहुंचाने के उपाय किए जाएं।

सीरिया में व्यापक मानवीय सहायता के संयुक्त राष्ट्र के ताजा प्रस्ताव का मसौदा ऑस्ट्रेलिया, जॉर्डन और  लक्जमबर्ग ने मिलकर तैयार किया  है। प्रस्ताव के मसौदे ने सीमा पार तक मानवीय मदद पहुंचाने और हिंसा फौरन रोकने और बमबारी बन्द करने की बात की गयी है। रूस और चीन का कहना है कि सीमा पार तक मदद पहुंचाने जैसा कोई भी प्रस्ताव  सीरिया सरकार की सहमति से ही किया जाना चाहिए, जो अन्तर्राष्ट्रीय कानून सम्मत है। उधर संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी के मुताबिक सीरिया में करीब ९३ लाख लोगों को तुरन्त मानवीय सहायता की जरूरत है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार दुबई।

----------
बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शकीबुल हसन के तीन एकदिवसीय मैचों में खेलने पर रोक लगा दी है। इस सप्ताह ढ़ाका में बंगलादेश और श्रीलंका के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच के टेलीविजन प्रसारण के दौरान अभद्र आचरण के कारण उन पर तीन लाख टका का जुर्माना भी किया गया है। बोर्ड के इस निर्णय के कारण शकीब आज श्रीलंका के साथ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में नही खेल सकेंगे। एशिया कप के दो मैचों में भी वे नही खेल पायेंगे, जिसमें एक मैच भारत के साथ होना है।

----------
हॉकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल मुकाबले आज शाम रांची में खेले जाएंगे। पहले मैच में दिल्ली वेव राइडर्स का मुकाबला उत्तर प्रदेश विजडर्स से होगा और दूसरा मैच पिछले चैम्पियन रांची राइनोज और जेपी पंजाब वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा।

----------
दुबई में १९ वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों की विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में इंगलैंड के साथ खेलते हुए भारत ने ताजा समाचार मिलने तक ४४ ओवर में सात विकेट पर १६७ रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। इसके बाद कप्तान विजय जोल और दीपक हुडा ने पांचवें विकेट के लिए ८७ रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। भारत की टीम लीग मैचों में पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी को हराकर ग्रुप-ए में सबसे ऊपर है। आज का दूसरा र्क्वाटर फाइनल मैच शारजाह में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है।

----------
दुबई-फूड कार्निवाल की शुरूआत के साथ २३ दिन के व्यंजन समारोह का आरंभ हो गया है। समारोह के रंगारंग उद्घाटन पर आतिशबाज+ी की गई और भारत सहित विश्वभर के देशों के विशेष व्यंजन प्रदर्शित किए गए। कार्निवाल में प्रमुख रेस्टोरेंटों ने विशेष मेन्यू तैयार किए है और अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अनेक ऑफर भी दे रहे हैं।

----------
अमरीका ने उक्रेन में राजनीतिक संकट समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति विक्टर यान्कोविच और विपक्षी नेताओं के बीच हुए समझौते का स्वागत किया है और कहा है कि इस समझौते को तेजी से लागू किया जाना चाहिए। समझौते के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता वाली कार्यवाहक सरकार बनाई जाएगी और दिसंबर में राष्ट्रपति चुनाव कराए जाएंगे।

----------
इटली में श्री मैट्टो रेंज+ी ने नई सरकार का नेतृत्व संभालने का जनादेश स्वीकार कर लिया है। उन्हें आज प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलायी जाएगी। वे देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले उनकी पार्टी के एनरिको लेट्टा ने इटली का नेतृत्व किया था। ३९ वर्षीय श्री रेंज+ी फ्‌लोरेंस शहर के मेयर रह चुके हैं। श्री रेंज+ी ने कहा है कि उनका गठबंधन देश में आर्थिक स्थिरता लाने का प्रयास करेगा।

----------
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को दोनों देशों की समस्याओं के समाधान के लिए समान शर्तों पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। श्री मदुरो ने आरोप लगाया कि अमरीका में कंजरवेटिव लोग और मीडिया संगठन उनकी सरकार के खिलाफ साजिश कर रहे है।

----------
भारतीय मूल के सात अमरीकियों को विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अलफ्रेड पी स्लोअन फाउण्डेशन की ओर से प्रतिष्ठित फेलोशिप कार्यक्रम के लिए चुना गया है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सातों युवा भारतीय अमरीकी उन १२६ लोगों में शामिल हैं जिन्हें अपने शोध कायोर्ं के लिए फाउण्डेशन की ओर से ५० हजार डालर का अनुदान मिलेगा। फेलोशिप की शुरूआत वर्ष १९५५ में हुई थी।

----------
चीन के विरोध और दोनों देशों के बीच संबंधों को गंभीर नुकसान के खतरे के बावजूद अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तिब्बती धर्म गुरू दलाईलामा के साथ मुलाकात की। श्री ओबामा और दलाई लामा  के बीच यह तीसरी बैठक है। इससे पहले, दोनों फरवरी, २०१० और जुलाई, २०११ में मिले थे। दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में चीन के लगातार आक्रामक तेवरों पर अमरीका की चिंता के बाद यह बैठक हुई।
इस बीच, चीन ने कल पेइचिंग में अमरीकी राजदूत को बुला कर राष्ट्रपति ओबामा और दलाई लामा की बीच बैठक पर कड़ा ऐतराज जाहिर किया।
  • CBI registers five cases in connection with alleged misappropriation of funds in MGNREGA in Uttar Pradesh.

  • Congress Vice President Rahul Gandhi accuses opposition of non-cooperation on anti-corruption bills in Parliament.

  • Government to set up Indian Institute of Information Technology at Senapati in Manipur under Public Private Partnership.

  • India to build another 16 thousand houses for internally displaced persons in Sri Lanka this year.

  • Bangladesh Cricket Board suspends top cricketer and former captain Shakib al Hasan for 3 ODIs. 

{}>><><<{}   
Congress Vice President Rahul Gandhi has accused the Opposition of non-cooperation and looking the other way in fight against corruption.
Unfortunately, on the matter of corruption which is the central issue in this country, the opposition has frankly looked the other way and on the matter of disability as well.
Mr. Gandhi said those in the opposition have said that they are against corruption and want to fight it. He said, he had expected that on the matter of corruption, the government would get support from the Opposition. But when the time came to pass the Bills against corruption in Parliament, they did not support, the government. Replying to a query by newsmen in New Delhi yesterday, Mr Gandhi said he had talked to Prime Minister Manmohan Singh and Congress President Sonia Gandhi on the possibility of taking the Ordinance route to bring in these anti-graft bills pass in parliament.
{}>><><<{}  
The Central Bureau of Investigation, CBI has registered five cases in connection with alleged misappropriation of funds in Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme, MNREGA in Uttar Pradesh. The misappropriation of funds happened during the rule of Mayawati-led BSP government. CBI sources said cases of criminal conspiracy, financial irregularities, cheating, forgery, and misuse of officials position under the Prevention of Corruption Act have been registered in Gonda, Balrampur, Sonbhadra, Mahoba and Kushinagar districts. Sources also said FIRs have been registered against officials who were directly linked with the implementation of the scheme in these districts during 2007-10. Our correspondent reports that the agency has started an investigation on the orders of the Lucknow bench of the Allahabad High court to investigate the misappropriation of funds MNREGA in seven districts of the state.
"In view of forthcoming Lok Sabha elections, the FIRs filed by CBI are bound to aggravate the problems for Mayawati and her Bahujan Samaj Party. In the alleged embezzlement of nearly 500 crore Rupees, more than twenty IAS officers and around forty PCS officers of the state government are suspected to be involved. Hundreds of village Panchayat heads, Zila Panchayat chairman, Block Pramukh, several engineers and employees of agencies which carried out the works under MGNREGA, are also in the CBI's suspect list. The CBI has categorically asked the state government to preserve and protect all the documents of Mahatma Gandhi Narega scheme in the state. MERAJ UDDIN KHAN,AIR NEWS, LUCKNOW.
{}>><><<{}
The Uttar Pradesh government has said that Unique Identification Authority of India UIDAI will issue Aadhaar card to all the people of state upto five years of age. State chief secretary Javed Usmani said the process of issuing Adhar card will continue till March 2015. He said a total of 10 thousand registration centers would be set-up in the state by the authority.
{}>><><<{}
The BJP today expressed happiness that Parliament passed the Lokpal and the Telangana Bill. Addressing a press conference in New Delhi this afternoon, party leader Sushma Swaraj, however, accused Congress MPs for disruptions on the Telanagan bill. She said three important session were wasted due to unnecessary ruckus in Parliament. She said the BJP is satisfied that it has contributed to some important debates on the economy, federalism, national security and corruption. She said her party rose above partisan considerations and supported legislations such as the Food Security and Land Acquisition Bill.
{}>><><<{}
In Arunachal Pradesh, BJP’s Prime Ministerial candidate Narendra Modi kicked off the party’s election campaign in the state this morning. Addressing a rally in Pasighat in East Siang district, Mr Modi reiterated that Arunachal is an inseparable part of India and assured to take up every step to safeguard it from outside forces. More from our correspondent:
Addressing the BJP rally attended by more than ten thousand people, Narendra Modi hailed the Arunachalees as the best examples of “desh bhakt” saying that even after the Chinese Aggression of 1962, the Arunachalees continue to give their unstinted love and devotion to the country. On constructions of mega dams in Arunachal, Modi said the government should focus more on mini dams instead of going for big ones as the state is in the earthquake zone. This is Sonikumar Konjengbam for AIR News Itanagar.
{}>><><<{}
Deputy Election Commissioner of India Alok Shukla will visit Assam tomorrow to take stock of the poll preparedness and coordination between North East states during the forthcoming Lok Sabha polls. Joint Chief Electoral Officer of Assam M L Sureka said that he will attend a high level meeting tomorrow in Guwahati. All the Deputy Commissioners and SPs will attend the meeting. He said that officials from other North Eastern states are likely attend the review meeting.
{}>><><<{}
Manipur Chief Minister Okram Ibobi Singh has said an Indian Institute of Information Technology will be set up in Senapati in Manipur under Public Private Partnership. He said a delegation of the Union Ministry of Human Resource Development recently visited the state and discussed establishing such an institute there.
{}>><><<{}
The condition of Odisha Tourism and Culture Minister, Maheshwar Mohanty, is reported to be 'stable. He is undergoing treatment in a private hospital at Bhubaneswar for bullet injuries. He was operated upon today and the bullet lodged in his ribs was removed. The Minister was shot at by unidentified assailants last night in his home town Puri. According to Puri Superintendent of Police, investigation was in progress and some people were being interrogated.  State Chief Minister Naveen Patnaik has also asked the police to take steps to nab the attackers at the earliest.
{}>><><<{}
The National Health Mission has given administrative sanction of 43 crore rupees to Madhya Pradesh for urban health programmes this year. Our correspondent reports that initiative is being taken in the state to provide health facilities to the larger section of population in urban slums.
 As per sanction received from the Central Government, urban primary health centre will be opened on every 50 thousand population. Urban community health centres will be established on every 5 lakh population and Mohalla Arogya Samitis will be set up on every 500 population in the cities. 4000 ASHA workers will be recruited in the state. Besides, 87 doctors will be appointed. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
{}>><><<{}
The Income Tax Department has said it has identified 21.75 lakh new potential non-filers, and urged all tax payers to disclose their true income and pay appropriate taxes. The Finance Ministry in a statement issued in New Delhi has said, the information relating to the new non-filers has been made available on the Compliance Module on the e-filing portal of the I-T Department. The department had initiated a business intelligence project in February last year to identify PAN holders who have not filed their I-T Returns. It has already sent letters to the 50 thousand potential non-filers in the first batch. The I-T department is spreading its net over people who conducted high-value transactions in 2010-11 and 2011-12. The government is trying to meet its revenue collection target of over 6.68 lakh crore rupees from direct taxes in this financial year.
{}>><><<{}
India plans to build another 16 thousand houses for the internally displaced persons in Sri Lanka this year. This target follows the successful completion of 10 thousand houses built in the Tamil majority Northern Province under the programme last year. In the current phase, the category of beneficiaries has been expanded to include 4 thousand houses for Indian origin Tamils settled in the central part of the country as plantation laborers. More from our correspondent:
The prestigious Indian Housing project has a target of constructing 50 thousand houses for the Sri Lankan citizens affected by the 30 year long civil war. The first phase saw successful completion of 10 thousand houses last year. These were built involving the beneficiaries directly in all stages of the process. This year 16 thousand houses are to be built under the programme which is the single largest full grant assistance programme of Indian government anywhere in the world. There has been a huge demand in the country for getting the benefit of this highly successful scheme. In the project, the beneficiaries are selected carefully in consultation with the Sri Lankan government and the construction is done by select international agencies. These agencies work under the supervision of the beneficiaries themselves. ABHISHEK DAYAL/ AIR NEWS/COLOMBO.
{}>><><<{}
The UN Security Council is expected to vote today on a resolution to boost humanitarian aid access in Syria. The move comes at a time when UN humanitarian aid agency has urged the Security Council to act to increase humanitarian access in Syria. More from our West Asia Correspondent:
The UN resolution on increased humanitarian aid access in Syria has been jointly authored by Australia, Jordan and Luxembourg. It calls for cross-border access to aid and an end to shelling and aerial bombardment, including barrel bombs. The draft says further steps would be taken in the event of non-compliance. Western and Arab nations are pushing for the resolution so that the aid reaches out to those trapped in the violence across the country. Russia and China have said cross-border aid deliveries should be organized with the consent of Syrian Government in accordance with the International Humanitarian Law. Atul K Tiwary/ AIR NEWS.
{}>><><<{}
Matteo Renzi is expected to become Italy's youngest-ever Prime Minister. He will be sworn in later today. He formally accepted the mandate to lead a new government. He ousted Prime Minister and party colleague Enrico Letta in a vote earlier this month.  Renzi, 39, came to prominence as the Mayor of the city of Florence, but he has no experience of government at the national level. He said his coalition would give hope to the economically-stagnant country.
{}>><><<{}
Venezuelan President Nicolas Maduro has invited President Obama to join him and negotiate on equal terms, to find solutions to the problems between the two nations. Mr. Maduro accused the conservative sectors in the United States including its media organisations of plotting against his government.
{}>><><<{}
The White House has welcomed an agreement signed by President Viktor Yanukovych and opposition leaders on ending the political crisis in Ukraine. It said the swift implementation of the deal was key. A US official said President Obama has spoken to his Russian counterpart Vladimir Putin, who said Russia wanted to be part of implementing the deal. Under the deal, a caretaker government would be installed and elections will be held in December.
{}>><><<{}
Pope Francis will appoint 19 new Roman Catholic Cardinals at a ceremony in Rome today. This is the first such appointment of his Papacy. The Argentine Pope has selected Churchmen from 12 different countries, including five from Latin America and the Caribbean.
{}>><><<{}
The Bangladesh Cricket Board has suspended  top cricketer and former captain Shakib al Hasan for 3 ODIs.  The Board also fined him 3 lakh takas for making a rude gesture on live television during the second ODI between Bangladesh and Sri Lanka in Dhaka this week. The decision means Shakib will miss today's third and final ODI against Sri Lanka, as well as the first two Asia Cup games against India. This is the first such major action against a national cricketer since the match-fixing related ban on Mohammad Ashraful.
{}>><><<{}
India were 151 for 06 in 41 point 04 overs against England in the quarterfinals of the Under-19 Cricket World Cup at Dubai when reports last came in.  Earlier India won the toss and elected to bat. The toss was delayed by half an hour due to foggy conditions. The Indian colts had topped Group-A, after recording superb victories over Pakistan, Scotland and Papua New Guinea in the league stage.  In the other quarterfinal today the match between  Pakistan and Sri Lanka is underway at Sharjah.
{}>><><<{}
In the second edition of Hockey India League semi final fixtures are to be played in Ranchi this evening. Delhi Waveriders will take on Uttar Pradesh Wizards in the first semifinal match and the other semi final will showcase Defending Champions Ranchi Rhinos playing against Jaypee Punjab Warriors. Though Delhi missed out on the top slot in the points table, still they are favorite to beat the Wizards and qualify for the finals while Uttar Pradesh Wizards will still have last year's semi-final match against Ranchi Rhinos fresh in their minds and this time around they will be in no mood to miss out on the bus to the Finale.  On the other hand, the Jaypee Punjab Warriors are pitted against the defending champions Ranchi Rhinos who will go all out to defend the title in front of their home crowd.
{}>><><<{}
The 23 day long Dubai Food fiesta got underway with the launch of Dubai Food Carnival at the Festival city in Dubai. The inaugural edition got off to a colorful and tasteful start with fireworks and culinary delights from all over the world including India spread for the visitors. Leading restaurants have created special set menus along with value-for-money meals, special offers and promotions at the Carnival.

लोकसभा चुनाव के साथ ही दिल्ली में होंगे चुनाव!

reelection in delhi with loksabha elections
मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद से दिल्ली में दोबारा चुनाव की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं।

इन अटकलों के बीच चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है। आयोग विधानसभा चुनाव की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है।

दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराना बहुत कठिन काम नहीं है। 

मतदाता सूची और पोलिंग स्टेशनों की संख्या वही रहेगी। सिर्फ लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में बदलाव होगा।

इस स्थिति में इलेक्ट्रॉनिग वोटिंग मशीनों के साथ केवल मैन पावर बढ़ाना होगा। मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखकर पोलिंग स्टेशनों की संख्या भी बढ़ेगी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में चुनाव अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की फर्स्ट लेवल चेकिंग का काम पूरा हो चुका है। दूसरे राउंड की चेकिंग जल्द शुरू होगी।

इसके साथ ही पोलिंग स्टेशन वाइज मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखकर उसका रेशनेलाइजेशन भी हो रहा है। मतदाता सूची को भी अपडेट करने का काम जारी है।

21 February 2014

अरबों के वॉट्स-ऐप के पीछे किसका था दिमाग़?

सुर्खियों में आ नाम

सुर्खियों में आ 

नाम

जैसी ही यह ख़बर आई कि सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक 19 अरब डॉलर में वॉट्स-ऐप को ख़रीद रही है, जेन कोयूम और उनके क़ारोबारी साझेदार ब्रियन एक्टन का नाम सुर्खियों में आ गया। जेन की उम्र 37 वर्ष है और ब्रियन 42 साल के हैं।
 फेसबुक ने नौकरी से किया खारिज

फेसबुक 

ने 

नौकरी से 

किया 

खारिज

बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि जेन और ब्रियन ने जब फेसबुक में नौकरी के लिए आवेदन किया था, तब उनकी उम्मीदवारी को ख़ारिज़ कर दिया गया था।
वॉट्स-ऐप को विकसित करने की प्रेरणा

वॉट्स-ऐप 

को 

विकसित 

करने की 

प्रेरणा

फॉर्ब्स पत्रिका की माने तो जेन जब 16 साल के थे, तब यूक्रेन का माहौल रास नहीं आने की वजह से अपनी मां के साथ अमरीका चले गए थे।


निवेशक जिम गोएट्ज़ का यह तक कहना है कि यूक्रेन के उस समय के साम्यवादी माहौल ने जेन को वॉट्स-ऐप को विकसित करने की प्रेरणा दी थी।
नौकरी से मोहभंग

नौकरी से 

मोहभंग

अमरीका में ही जेन की मुलाक़ात ब्रियन से हुई। दोनों की दोस्ती साल 1997 में तब हुई जब वह याहू के लिए काम कर रहे थे।


वायर्ड यूके की माने तो ब्रियन के पिता गोल्फ़ के शौक़ीन थे और उनकी मां हवाई-परिवहन से जुड़े क़ारोबार में सक्रिय थीं। साल 2007 में ही जेन और ब्रियन याहू से मोहभंग हुआ और उन्होंने विज्ञापन की दुनिया की ओर रुख़ किया।

ट्विटर ने भी नकारा

ट्विटर ने

 भी नकारा

इससे पहले दोनों को ही नौकरी के लिए ट्विटर नक़ार चुका था।


लेकिन दो साल बाद ही वर्ष 2009 में दोनों के दिमाग में वॉट्स-ऐप विकसित करने का ख़्याल आया जिसमें उन्हें सिलिकॉन वैली की दुनिया का अनुभव बड़ा काम आया।


और यही से वॉट्स-ऐप का उनका सफ़र आरंभ हुआ जो अब फेसबुक तक पहुंच चुका है। वॉट्स-ऐप का दावा है कि हर दिन बड़ी संख्या में नए लोग उसके साथ जुड़ते जा रहे हैं।