Loading

16 March 2017

समाचार:-

  • गोआ में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली भाजपा गठबंधन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत जीता।
  • कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री शनिवार को शपथ लेंगे।
  • निर्वाचन आयोग ने कहाइलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ के दावे में कोई दम नहीं। आयोगइनकी प्रमाणिकता को लेकर पूरी तरह संतुष्ट।
  • वस्तु और सेवा कर परिषद ने राज्य जीएसटी और केंद्रशासित प्रदेश जीएसटी विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी। 
  • भारत ने कहा- गिलगित बल्तिस्तान को पांचवां प्रांत घोषित करने के पाकिस्तान के प्रयास का कोई वैधानिक आधार नहीं होगा। संपूर्ण जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग।
  • स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहाराष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य सभी को किफायती खर्च पर गुणवत्तापूर्ण इलाज की व्यवस्था कराना। 
  • रांची में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट टैस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट पर 299 रन।

--------------------------------
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में 16 के मुकाबले 22 मतों से विश्वासमत जीत लिया है। इसके लिए आज विधानसभा की विशेष बैठक बुलाई गई थी। महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी के तीनगोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य सहित तीन निर्दलीय विधायकों ने पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन सरकार का समर्थन किया है। गोवा विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष ने  सदन की कार्यवाही 22 मार्च तक स्थगित कर दी।
एक अन्य राजनीतिक घटनाक्रम में आज वालपोई विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे ने सदन की सदस्यता के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा गोवा विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष सिद्धार्थ कुनकोलिएंकर ने स्वीकार कर लिया है। 
वाडपोई निर्वाचन क्षेत्र ने निर्वाचित कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे ने विधानसभा सदस्यत्व की शपथ तो ली, लेकिन मुख्यमंत्री के विश्वासमत के दौरान वे अनुपस्थित रहे।  बाद में विश्वजीत राणे ने सदन सदस्यत्व का इस्तीफा कार्यभार सभापति को भेज दिया।  उन्होंने कांग्रेस पक्ष के सदस्यत्व का भी इस्तीफा दिया है।  विश्वजीत राणे पक्ष के कार्य से नाराज थे।  मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उनकी सरकार अगले माह अपने गठबंधन सरकार के विकास, रोजगार और गोवा की अस्मिता के संवर्धन पर आधारित समान कार्यक्रम जारी करेगी।  मुकेश थलीस/आकाशवाणी समाचार/पणजी/गोवा। 
--------------------------------
पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाल लिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि चंडीगढ़ में राजभवन में आज सुबह राज्यपाल वीपीसिंह बडनोर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 
मुख्यमंत्री ने 12 वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के भी तबादले किये हैं, जिनमें मुख्य सचिव भी शामिल हैं।  कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव दौरान किये वादे पूरे करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि परसों को होने वाली मंत्रीमंडल की बैठक में इस सम्बन्ध में अहम फैसले लिये जायेंगे।  उन्होंने राज्य में नशीले पदार्थों की बुराई को चार हफ्ते में खतम करने के लिये विशेष टास्क फोर्स बनाने का वादा दोहराया। जसविंदर सिंह रंधावा/आकाशवाणी समाचार/चंडीगढ़। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। 
--------------------------------
उत्तराखंड में नई सरकार के मुख्यमंत्री शनिवार को शपथ लेंगे। राज्य भाजपा प्रमुख अजय भट्ट ने देहरादून में पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। हालांकि नये मुख्यमंत्री के नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है।
--------------------------------
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए चुने गये नये सदस्यों की बैठक 18 मार्च को होगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र सिंह यादव ने पत्रकारों को बताया कि वे स्वयं और पार्टी के वरिष्ठ नेता केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू बैठक में पार्टी प्रेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे।
--------------------------------
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ के दावे में कोई दम नहीं है और ऐसे आरोप निराधार हैं। आयोग ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में आश्वस्त किया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती और आयोग इनकी प्रमाणिकता को लेकर पूरी तरह संतुष्ट है। निर्वाचन आयोग के अनुसार ये मशीनें किसी भी तरीके से किसी नेटवर्क से जुड़ी नहीं होती हैइसलिए आंकड़ों में फेरबदल संभव ही नहीं है। उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने भी पहले ऐसे आरोपों को खारिज कर चुके हैं। 
हाल ही में पांच राज्यों के चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कुछ राजनीतिक दलों ने इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं।
--------------------------------
वस्तु और सेवा कर - जी एस टी परिषद ने राज्य जी एस टी और केंद्रशासित प्रदेश जी एस टी विधेयकों के प्रारूप को इस वर्ष पहली जुलाई से नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के तहत लागू करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जी एस टी परिषद की 12वीं बैठक के बाद आज नई दिल्ली में कहा कि जी एस टी कानून से संबंधित प्रारूप को अब कैबिनेट की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा और उसके बाद संसद में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। वस्तु और सेवा कर व्यवस्था के लिए नियम बनाने के वास्ते जी एस टी परिषद की अगली बैठक 31 मार्च को होगी। 

वित्त मंत्री ने कहा कि नई जी एस टी प्रणाली में चालीस प्रतिशत तक कर लिये जाने का प्रावधान होगाजिसमें केन्द्र और राज्य की हिस्सेदारी बीस प्रतिशत तक होगी।
जीएसटी परिषद द्वारा उपकर की अधिकतम सीमा को मंजूर किए जाने के बाद विलासितापूर्ण वस्तुओं और शराब पर 28 प्रतिशत के अतिरिक्त और 15 प्रतिशत कर लगाया जा सकता है। श्री जेटली ने कहा कि विलासितापूर्ण वस्तुओं पर वास्तविक उपकर अधिकतम सीमा से भी कम होगा ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसमें वृद्धि की जा सके। 
--------------------------------
भारत ने कहा है कि सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर राज्य देश का अभिन्न अंग है और बना रहेगा। पाकिस्तान द्वारा गिलगित-बलतीस्तान को अपना पांचवां प्रांत घोषित करने की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि इस तरह के एक तरफा परिवर्तन के प्रयास का कोई वैधानिक आधार नहीं होगा। श्री बागले ने कहा कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले हिस्से में मानवाधिकारों के उल्लंघन और स्वतंत्रता के दमन को छिपा नहीं सकता।
--------------------------------
भारत ने देश की न्याय प्रणाली सहित अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के पाकिस्तान के प्रयासों और इरादों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। समझौता एक्सप्रेस मामले में असीमानंद के बरी किए जाने पर पाकिस्तान के चिंता व्यक्त करने पर श्री गोपाल बागले ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र और न्याय प्रणाली वाले भारत को किसी के उपदेशों की जरूरत नहीं है।
--------------------------------
विदेश मंत्रालय ने डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने के तीसरे चरण की घोषणा की है। नई दिल्ली में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि विदेश मंत्रालय और डाक विभाग ने गोवापंजाबउत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में ऐसे 19 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का फैसला लिया है।
--------------------------------
स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना-2017 को देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य के इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इसके अन्तर्गत व्यापक और एकीकृत प्रयास की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस नीति को मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। श्री नड्डा ने कहा कि किफायती खर्च पर सभी को गुणवत्तापूर्ण इलाज की व्यवस्था की है। 
मुख्यत: यह हेल्थ पॉलिसी एक तरफ से आउट-ऑफ-पॉकेट एक्सपेन्डीचर को रिड्यूस करने वाली, समाज के सभी वर्गों को हेल्थ केयर पहुंचाने के लिये वहां प्राइवेट को इंगेज कर सकते हैं, गैप्स को फुलफिल करने वाली और इसके साथ-साथ पेशेन्ट का सैक्ट्री, पेशेन्ट को इम्पावर करना।  यह इस हेल्थ पॉलिसी को आगे बढ़ाने की योजना है। 
--------------------------------
रांची में आज से शुरू हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत के साथ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर आज पहली पारी में 4 विकेट पर 299 रन बना लिये थे। कप्तान स्टिवन स्मिथ 117 और ग्लेन मैक्सवैल 82 रन बनाकर क्रीज़ पर थे। चार मैचों की श्रृंखला में फिलहाल दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं।
--------------------------------
आर्थिक जगत की खबरों के साथ मनोज पाठक:-
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 188 अंक बढकर दो वर्षों के उच्चतम स्तर 29 हजार 586 पर बंद हुआ। निफ्टी 69 अंक बढकर अब तक के सर्वोच्च स्तर नौ हजार 154 पर पहुंच गया। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रूपया 28 पैसे मजबूत होकर 16 महीने के उच्चतर स्तर 65 रूपये 4पैसे पर बंद हुआ।
--------------------------------
भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सी के प्रसाद ने कहा है कि मीडिया को सरकार का गुणगान नहीं करना चाहिए। उन्होंने मीडिया के लिए आचार संहिता की आवश्यकता पर भी बल दिया। हैदराबाद में एक सम्मेलन में न्यायमूर्ति प्रसाद ने कहा कि मीडियाकर्मी विश्वास के यौद्धा है और सरकार तथा अधिकारियों के साथ उनका टकराव स्वाभाविक है।
--------------------------------

No comments:

Post a Comment