Loading

16 March 2017

कमिशनर ने किया मनरेगा कार्य का औचक निरीक्षण

ओढ़ां
हिसार डिवीजन के कमिशनर राजीव रंजन ने बृहस्पतिवार को खंड के गांव ओढ़ां व रोहिडांवाली में मनरेगा के तहत चल रहे जोहड़ से गाद निकालने के कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रीतपाल सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया और एबीपीओ सुनील कंबोज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।





इस अवसर पर कमिशनर राजीव रंजन ने मौके पर काम कर रहे मनरेगा मजदूरों से स्वयं बातचीत करते हुये उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने रोहिडांवाली के मनरेगा मजदूर रोहताश से पूछा कि आपको कितना काम करने के कितने पैसे किस रूप में किसके द्वारा दिये जाते हैं तो रोहताश ने बताया कि काम की पैमाइश के हिसाब से उसको 259 रूपये बैंक के जरिये मिलते हैं। इस अवसर पर उन्होंने मस्टरोल भी चैक किया तथा पूरी कार्य प्रणाली का अपने तरीके से जायजा लिया तथा चल रहे कार्य के प्रति संतुष्टि व्यक्त की। इस मौके पर ओढ़ां की सरपंच लखबीर कौर व रोहिडांवाली के सरपंच महेंद्र सिंह सहित पंचायत सदस्य, गणमान्य लोग तथा काफी संख्या में मनरेगा मजदूर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment